Nov 24 2021, 20:38
राजधानी में मिलें डेंगू 10 नए मरीज,5 घरों को नोटिस जारी
लखनऊ। राजधानी में बुध
राजधानी में मिलें डेंगू 10 नए मरीज,5 घरों को नोटिस जारी
लखनऊ। राजधानी में बुधवार को डेंगू 10 नए मरीज मिलें। यह मरीज इन्दिरानगर, अलीगंज, एनके रोड, टूडियागंज, चन्दरनगर, सिल्वर जुबली, रेडक्रास, बीकेटी,में पाये गये। सीएमओ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने बताया घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव के लिए ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
वहीं खरिका प्रथम, आलमनगर, बालागंज, त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज, इन्दिरानगर वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया गया। बुधवार को कुल 4077 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल पांच घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
वहीं दूसरी तरफ
जीका वायरस रोगियों के क्षेत्रान्तर्गत नगर सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र रेडक्रास,की टीम द्वारा सफदलबाग/कुर्मी टोला क्षेत्र में कुल 18 टीमों द्वारा 415 घरों में 2368 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। सीएचसी चन्दरनगर, आलमबाग,की टीम द्वारा एलडीए कालोनी क्षेत्र में कुल 12 टीमों के माध्यम से द्वारा 181 घरों में 905 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया तथा आजादनगर क्षेत्र में कुल 12 टीमों के माध्यम से द्वारा 210 घरों में 1043 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव तथा नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया।
Nov 24 2021, 20:40