Azamgarh

11 hours ago

आजमगढ़:राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा तहबरपुुुुर का छात्र लहराया परचम
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में कंपोजिट विद्यालय धनियाकुंडी का छात्र ने अपना परचम लहराया है। उसने 14 वीं रैंक लाकर जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह इण्टर तक 1000 रुपया छात्र वृत्ति मिलेगी।

तहबरपुुुुर शिक्षा क्षेत्र में पड़ने वाले कम्पोजिट विद्यालय धनियां कुन्डी का छात्र अरुण यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव ने राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा 2024 में 14 वीं रैंक  प्राप्त किया क जिससे विद्यालय के साथ साथ जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह 1000 रुपए इण्टर मीडिएट तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। अरुण यादव राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार परीक्षा 2024 में ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
अरुण यादव की सफलता पर उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय व राजेश यादव ने बधाई दी है।

sultanpur

11 hours ago

*मोदी सरकार गरीबों को हैं समर्पित : सांसद मेनका*
*3800 करोड़ से सुलतानपुर को किया चमकाने का काम : सांसद मेनका*

*अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल को दें वोट : सांसद मेनका*

*हर पात्र गरीब को मिलेगा मकान : सांसद मेनका*

*सांसद ने सदर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 21वें दिन सदर जयसिंहपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में अपना रिपोर्ट कार्ड देते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने 3800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सुलतानपुर को चमकाने का काम किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र, पालिटेक्निक स्कूल,हर गांव में पानी टंकी का निर्माण,हर घर नल से जल योजना,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों कों बदलना,गरीबों को आवास, सड़कों का जाल विछाना व पुलों का निर्माण समेत कामों की लम्बी फेहरिस्त गिनाई।उन्होंने कहा घबराओं मत जीतने के बाद गरीबों के लिए 1 लाख आवास और लाएंगे।हर पात्र गरीब को मकान मिलेगा। शौचालय,विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं भी होंगी। मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में हर पन्द्रह दिन में एक सौगात लेकर आई।हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर वोट मांग रहें हैं। जाति- कौम पर वोट करने से आपका भविष्य खराब होगा।आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल निशान पर वोट दें।श्रीमती गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के मछुआरों ने छूटने के बाद फोन किया कि हम तों छूट गए पर हमारी नांव और लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं।मैंने वहां के कमिश्नर से बात की और छोड़ने के लिए कहा। कमिश्नर का आज फोन आया बताया की नांव और लाइसेंस भी बहाल कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा जो भी मुसीबत में होता है हम बिना कुछ पूछे सबकी मदद करते हैं। मेरे पास इस तरह की पचासों मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के उदाहरण है। जिसमें हमने मदद की है। विभिन्न सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यशैली की सराहना की।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने बुधवार को सदर विधानसभा के जोगीवीर,देवदासपुर, अरवल कीरी करवत, ममरखा,भीखूपुर, इसूर, श्रीराम नगर,विनवन, खड़सडा,राईबीगो, नानेमऊ,बहाउद्दीनपुर,बरूई,मिश्रौली एवं शहर के सुदर्शन पार्क समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सडा जाकर पवन मिश्रा की पुत्री एवं बौरही मोतिगरपुर में हौसला प्रसाद निषाद की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।वही ईश्वर में कंगाल प्रसाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही बौरही गांव में लाल बहादुर निषाद के घर आग लग जाने की सूचना मिलने पर पहुंचकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने आल्हा सम्राट फौजदार से भी मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा,शशीकांत पाण्डे, नन्दन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह, विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, शोभनाथ‌ यादव व हरिशंकर वर्मा, प्रदीप सिंह हालापुर, काली सहाय पाठक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह,अरविंद वर्मा,नितीश अग्रहरि, रामसेवक विश्वकर्मा प्रधान, राजकुमार गुप्ता प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान लोकेपुर सुरेश कसौधन प्रधान कुरेभार, ओमप्रकाश कोरी प्रधान निदुरा, पिंटू कोरी प्रधान सैदखानपुर, राम भवन मौर्य, राम सजीवन वर्मा,राम अजोर गौतम,अभिषेक सिंह,गौरव मौर्य राजमणि मौर्य,प्रशांत श्रीवास्तव , शिवम गुप्ता बूथ,बद्री प्रसाद निषाद, श्याम लाल वर्मा प्रधान देवनारायण प्रजापति, रामदेव निषाद, बृजेश निषाद, रतनेश तिवारी, सूबेदार यादव प्रधान, वकील खां, सरीफुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Apr 25 2024, 09:37

भाजपा नेताओं के हिंदू विरोधी रवैया से हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल शहिद भगत सिंह एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल के आवास पर किया गया l आज की सभा की अध्यक्षता हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल नवीन गुड मंडी के अध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा की गई । आज की सभा के मुख्य अतिथि हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार रहे एवं सभा का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।

2 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ रोड पर गांव शेर नगर मैं सिद्ध पीठ के महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज के साथ गांव के मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा अभद्रता की गई एवं गांव में होली की जमीन पर लगाए गए तार ,खंबे के साथ-साथ वहां पर लगे झंडे को भी विशेष समुदाय के द्वारा खंडित किया गया । इससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है l इसकी सूचना जब हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार को लगी तो वे अपने कुछ हिंदू वीरों के साथ गांव शेर नगर पहुंचे और उन्होंने महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज से जानकारी प्राप्त कर नई मंडी थाने से संपर्क किया जिस पर नई मंडी पुलिस द्वारा विशेष समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार किया गया ।

लेकिन कुछ समय बाद ही किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता के दबाव में उस युवक को नई मंडी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया । इस घटना से हिंदू समाज अत्यधिक आहत हुआ जिस कारण आज हिंदू संघर्ष समिति की इस बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी 25 दलों की उपस्थिति रही एवं सभी ने एक मत होकर इस घटना का विरोध किया एवं महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज को और आश्वासन दिया कि सभी हिंदू संगठन आपके साथ हैं किसी भी सूरत में आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।

हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर ऐसी विधर्मी मानसिकता के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करेगा आज की सभा मेंमहंत कन्हैयादास गिरी जी महाराज,नवीन मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार,अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप,अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष देशराज चौहान, शहीद भगत सिंह एकता मंच जिलाध्यक्ष पवन मित्तल,एकल चलो अभियान जिला संयोजक अमित गुप्ता,विश्व हिन्दू महासंघ से जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा-जिलामहामंत्री एड. वैभव यादव-जिला उपाध्यक्ष सुबोध वर्मा-जिला मंत्री विनोद गर्ग-धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पं.धर्मेंद्र मिश्रा-गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति,अंजेश गुर्ज़र पूर्व नगरध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच,गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष संजय बाल्मीकि,शाकुम्भरी सेवा समिति राजीव धीमान,चमन लाल कुक्की,नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर अनुज चौधरी,हरीश पालीवाल,भ्र्ष्टाचार निवारक समिती अध्यक्ष मनोज पाटिल चौधरी सुरेंद्र सिंह पूर्व कोऑपरेटिव चैयरमेन शिव वाल्मीकि अभिषेक गर्ग राजवीर सिंह सुखबीर सिंह अभिषेक कुमार शेखर कुमार मनीष कुमार ।

Prayagraj

Apr 24 2024, 17:21

मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं: स्वतंत्र देव सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को फूलपुर लोकसभा 51 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय जार्ज टाउन क्लब में सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता का सीधा जुड़ाव सोशल मीडिया से है और कोई भी बात घटना तुरंत लोगों तक पहुंच जाती है। भाजपा के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और चुनाव के इस काल में उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। जनता तक पार्टी एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं एवं उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की है।

कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा के इतिहास को बताते हुए कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेई जैसे ऋषियों मुनियों के व्यक्तित्व वालों के त्याग बलिदान से खड़ी हुई पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं अपितु कार्यकर्ता निर्माण का सिद्धांत है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने परिवार के लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, कन्नौज से सपा अध्यक्ष ने अपने भाई को टिकट दिया है इससे सिद्ध होता है कि वंशवाद की बेल को पालने पोसने वाले कौन हैं। जबकि भाजपा में एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम कार्यकर्ता पार्टी में उच्च पद प्राप्त कर सकता है। अनुशासन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मंच सपा बसपा में टूटते हैं जबकि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अयोध्या की सूरत बदल गई है। आज अयोध्या पहुंचने पर लगता है की जापान पहुंच गए हैं।

मोदी योगी की शान में कसीदे पढ़ते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगीदिन रात देश के लिए काम करते हैं उनका चले तो जनता को चम्मच से भोजन कराएं। मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं। आज कश्मीरी मुस्लिम लड़कियां डाक्टर इंजीनियर बन रही हैं और कश्मीरी मुस्लिम पुलिसवाला देश के लिए बलिदान हो रहा है। कश्मीर की आबोहवा बदल चुकी है। विपक्ष का कथित एजेंडा नहीं चलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी संसद में अटल जी का उपहास उड़ाया था आज वही कांग्रेस हाशिए पर है। इस पार्टी ने हिंदुओं और हिंदू धर्म से संबंधित स्थलों को हमेशा नष्ट करने का कुचक्र रचा है। 2014 के पहले देश में कहीं भी बम विस्फोट आतंकवादी हमले का भय रहता था लेकिन 2014 के बाद केन्द्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं अब देश में अमन चैन का माहौल है। योगी सरकार में यूपी में अब अंधेरे में भी मातृ शक्ति सुरक्षित है।

भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ताओं के लिए मां समान है और मां पर कोई आंच न आए इसके लिए कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। आज दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान चुकी है। कतर में भारतीय नौ सैनिकों की फांसी की सजा रद्द हुई तो ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दम था। हम पूरे विश्व की चिंता करते हैं क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम् हमारा ध्येय है।

संचालन समिति की बैठक "घर घर कुंडी खटखटाएंगे कार्यकर्ता

सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चिंतन मंथन किया। भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय में जार्ज टाउन क्लब में आहूत की गई बैठक में स्वतंत्र देव सिंह ने संचालन समिति को चुनाव तक चैन से न बैठने की अपील की और पूरे जी जान से चुनाव अभियान में जुट जाने का आह्वाहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के बलबूते ही चुनाव जीता जा सकता है इसलिए बूथ अध्यक्ष युद्ध स्तर पर जुट जाएं।

कार्यकर्ता घर घर कुंडी खटखटाएं और ये अभियान विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक चलना चाहिए। पार्टी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चाय पर चर्चा का अभियान चलाएं और एक दिन में कम से कम 25 घरों में चाय पर चर्चा के लिए संपर्क करें। फूलपुर लोकसभा के कुल 25 मंडलों में ये अभियान चलाया जायेगा। जिले के पदाधिकारी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर संपर्क करेंगे। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी जाए।प्रचार सामग्री को बूथ व शक्ति केंद्र तक पहुंचाया जाय। विधानसभा प्रभारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में दौरा कर चाय पर चर्चा करेंगे।लोकसभा फूलपुर के कुल 415 स्थानों पर नुक्कड़ सभा की योजना तैयार की गई है। जातिगत आधार पर की वोटर(key voter) निकालने की रणनीति बनाई गई।

कैबिनेट मंत्री का स्वागत

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ से प्रयागराज आते समय तेलियरगंज चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, निर्मला पासवान, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, अनुज सिंह परिहार, अनीता त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी, अनामिका चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक हनुमान पांडेय, नीरज पांडेय, पीयूष जायसवाल, राम जी शुक्ला, देवेश सिंह, आनंद जायसवाल, देवेंद्र नाथ मिश्र, राजेश पटेल, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, शिवा त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, अविनाश दुबे, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jharkhand

Apr 24 2024, 15:34

29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करेगी नामांकन

वहीं दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेगी नामांकन

झारखंड डेस्क

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भी शुरू हो जायेगा।

29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ‘INDIA’ गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के कई मंत्रियों समेत JMM के राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहेंगे।

कल्पना सोरेन के पर्चा दाखिल करने के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड़ में चम्पाई सोरेन की जनसभा भी होगी।

जानकारी के अनुसार के प्रस्तावक गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के बनने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे प्रस्तावक का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

इनके अलावा दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी।

अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसके बाद एक जनसभा का भी आयोजन होगा। गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा तीन मई को पर्चा दाखिल करेंगे।

Katihar

Apr 24 2024, 14:55

कटिहार में बड़ा हादसा टला : सेना के जवानों को ले जा रहा बस कॉलेज के गेट से टकराया, बाल-बाल बचे जवान

कटिहार : जिले में बड़ा हादसा टला। सेना के जवानों को ले जा रहा बस के पीछे वाला हिस्सा कॉलेज गेट में टकराने से गेट की ऊपरी हिस्सा टूटकर बस के ऊपर गिर गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी की कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो चुनाव कार्य को लेकर बस में सेना के जवान एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे। इस दौरान बस घुमाते समय सहायक थाना क्षेत्र के ह्रदयगंज सीताराम चमरिया कॉलेज के गेट में टकराने से यह हादसा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Aurangabad

Apr 24 2024, 13:16

नबीनगर में पवन सिंह के रोड शो और जनासभा पहुंचे हजारों के तदाद में लोग, जीटी रोड पर लगा भीषण जाम

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा शामिल हुए। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था। 

  

पवन सिंह के इस रोड शो मे हजारों गाड़ियां थी जिससे लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम भीषण लग गया। स्थिति यह रही कि जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को रद्द करना पड़ा।

बता दें काराकाट संसदीय क्षेत्र इन दिनों हॉट केक बना हुआ है। जहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वे औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किए थे। 

वहीं बीते मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:30 बजे बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जो रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। 

पवन सिंह नबीनगर में पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वह सभा स्थल पहुंचे जहां से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नवयुवकों की भीड़ से मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैशलाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

 

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। जाम इतना जोरदार था कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त हैं लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था। 

  

जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल बस को रद्द करना पड़ा। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेने जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों का भी जाम में ही रात गुजर गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

lucknow

Apr 24 2024, 08:31

एसटीएफ ने सात जालसाजों को किया गिरफ्तार ,फर्जी दस्तावेज पर जमानत कराते थे,काम के बदले में चालीस हजार रुपये लेते थे

लखनऊ । एसटीएफ ने सात जालसालों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में अपराधियों की जमानत कराते थे। एसटीएफ अब उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपी अश्चनी से पूछताछ में सामने आया कि जेल में बंद आरोपियों की जमातन के लिए तीस से चालीस हजार रुपये लेता था। इसके बाद फर्जी रूप से जमानतदार लगाकर लोगों को जमानत दिलाता था।

फर्जी दस्तावेज में आधार कार्ड, खतौनी थाने और तहसील की रिपोर्ट लगाई जाती थी। मेराज हुसैन फर्जी जमानतदार लाता था। अश्वनी फोटो, नाम पता, थाने और तहसील की रिपोर्ट देता था। इसके बाद मेराज हुसैन अपने लैपटाप से कूटरचित दस्तावेज बनाकर अश्वनी को देता था। बंटी उर्फ उमाशंकर और प्रहलाद कुमार फर्जी जमानती बनने पर पांच सौ रुपये और खाने-पीने को मिलता था। मोहित गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि अश्वनी कागज पर नाम पता लिखकर दे देता था, जिसे मंयक गुप्ता से सुनील से मोहरे तैयार कराकर अश्वनी को देता था।

अश्वनी ने पूछताछ में बताया कि हरीओम निवासी फतेहाबाद आगरा, कमल निवासी शिव निकुंज कालोनी, आगरा, आशोक निवासी थाना एत्मादौला, आगरा और ममता पत्नी जीवनमंडी आगरा फर्जी नाम पता से जमानत देते हैं। कुछ दिनों पहले गैंगस्टर एक्ट थाना सदरबाजार आगरा बनाम अजय निवासी मामले में भी फर्जी तरीके से जमानत करा दी थी। जमानत के आधार कार्ड में कमल और हरीओम के फोटो लगाई गई। इसके अलावा वकील राजू तिवारी, वकील चमन प्रकाश माहौर द्वारा भी फर्जी दस्तावेज से जमानत कराने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपी अश्वनी के खिलाफ आगरा के थानों में दो मुकदमा दर्ज है।

आरोपियों के पास 129 फर्जी आधारकार्ड, 24 मोहर, 35 वर्क रजिस्ट्रेशन और बीमा, एक लैपटाप, प्रिंटर, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, थाने, तहसील और बैंक के आठ दस्तावेज, 21 खतौनी, 49 बीमा और फर्जी खतौनी, नौ एटीएफ और क्रेडिट कार्ड, दस मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल और 26 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। एसटीफ ने कमलानगर, आगरा के रहने वाले मयंक गुप्ता, सुनील कुमार, मोहित गुप्ता, प्रहलाद कुमार और ताजगंज, आगरा के रहने वाले बंटी, मेराज हुसैन को गिरफ्तार किया है, जबकि अश्वनी कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

06071979skmi

Apr 23 2024, 22:07

पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा मोदी परिवार आजमगढ़ के इच्छापूरन बालाजी मंदिर में लगा भक्तों का मेला, कलकत्ता के कपड़ो से होता है श्रृंगार
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा स्थित इच्छापूरन बालाजी महाराज मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1959 में तेजपाल पूरनमल फतेहचंद मोदी ने की थी। इस मंदिर में श्री बालाजी महाराज के साथ श्रीराम दरबार, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं। 1959 से लगातार इस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर भक्त लाल कपड़े, नारियल और सिक्के को मंदिर में बांधकर अपने मन की मुराद इच्छापूरन बालाजी से मांगते हैं। भक्तों की मुराद इच्छापूरन बालाजी पूरी करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर पर भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। कलकत्ता के वस्त्रों से होता है श्रृंगार इस मंदिर की स्थापना 1959 में की गई। तब से लगातार यहां पर श्रीराम नवमी को मेला, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री बालाजी जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों में भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। दीपा मोदी का कहना है कि परिवार के बड़ी संख्या में लोग कलकत्ता, सूरत, वाराणसी में रहते हैं पर इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होते हैं। कलकत्ता और वाराणसी से भगवान की पोशाक मंगाई जाती है। भगवान श्री इच्छापूरन बालाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। दीपा मोदी का कहना है कि प्रभु सारे काम हम लोगों से ऐसा करवाते हैं। ऐसा लगता है जैसे खुद करते हों हम लोग ऐसा महसूस करते हैं। यहां पर भक्तों के साथ श्री बालाजी ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। पूर्वजों की परंपरा का कर रहा निर्वहन दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक संजय मोदी का कहना है कि प्रति वर्ष मंदिर में धूमधाम के साथ श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से मोदी परिवार के लोग उल्लासपूर्वक शामिल होते हैं। संजय मोदी का कहना है कि इनके पूर्वजों ने निभाई और बनाई उसका निर्वहन किया जा रहा है। वर्तमान समय बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अपने पूर्वजों की बनाई परंपरा को आगे निभा रहे हैं। संजय मोदी का कहना है कि परदादा तेजपाल की मंशा की थी। 2007 में मंदिर का पुर्ननिर्माण हुआ। मंदिर की जमीन खोदी जा रही थी। वहीं कुंए में मूर्ति मिली थी। बच्चों को किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरित श्री बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेंसल, टिफिन और पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस बारे में संजय मोदी का कहना है कि आज के दिन इन बच्चों में हमें भगवान नजर आते हैं। यही कारण है कि यह बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकें इस कारण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़ी चीजों का वितरण बच्चों के बीच वितरित किया।

Bihar

Apr 23 2024, 17:34

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, आप भी पढ़िए

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे है। 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बिहार के जनता के नाम पत्र में लिखा है जिसमें उन्होंने जहां 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के पहले और सत्ता संभालने के बाद बिहार की स्थिति का वर्णन किया है। 

सीएमन नीतीश कुमार ने पत्र मे लिखा है कि “प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात तक करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे। और तो और, चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी”।

सीएम ने आगे लिखा, “बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया। और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया। आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। बिहार का नव-निर्माण किया। बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया है। बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है”।

उन्होंने लिखा कि, “किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है। हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है। आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है। बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी। बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा”।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं। लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं। पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं”।

उन्होंने लिखा है “हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए। बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं। राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं। बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है। किसानों की आय बढ़ी है"।

मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि, "सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है। बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। इस पत्र के आखिर में मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं। आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। इसके अलावा, आप मेरी तरफ से अपने परिचितों, रिश्तेदारों, पास-पड़ोस के लोगों से भी एनडीए प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए आग्रह करें"।

Azamgarh

11 hours ago

आजमगढ़:राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा तहबरपुुुुर का छात्र लहराया परचम
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में कंपोजिट विद्यालय धनियाकुंडी का छात्र ने अपना परचम लहराया है। उसने 14 वीं रैंक लाकर जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह इण्टर तक 1000 रुपया छात्र वृत्ति मिलेगी।

तहबरपुुुुर शिक्षा क्षेत्र में पड़ने वाले कम्पोजिट विद्यालय धनियां कुन्डी का छात्र अरुण यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव ने राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा 2024 में 14 वीं रैंक  प्राप्त किया क जिससे विद्यालय के साथ साथ जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह 1000 रुपए इण्टर मीडिएट तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। अरुण यादव राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार परीक्षा 2024 में ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
अरुण यादव की सफलता पर उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय व राजेश यादव ने बधाई दी है।

sultanpur

11 hours ago

*मोदी सरकार गरीबों को हैं समर्पित : सांसद मेनका*
*3800 करोड़ से सुलतानपुर को किया चमकाने का काम : सांसद मेनका*

*अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल को दें वोट : सांसद मेनका*

*हर पात्र गरीब को मिलेगा मकान : सांसद मेनका*

*सांसद ने सदर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 21वें दिन सदर जयसिंहपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में अपना रिपोर्ट कार्ड देते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने 3800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सुलतानपुर को चमकाने का काम किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र, पालिटेक्निक स्कूल,हर गांव में पानी टंकी का निर्माण,हर घर नल से जल योजना,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों कों बदलना,गरीबों को आवास, सड़कों का जाल विछाना व पुलों का निर्माण समेत कामों की लम्बी फेहरिस्त गिनाई।उन्होंने कहा घबराओं मत जीतने के बाद गरीबों के लिए 1 लाख आवास और लाएंगे।हर पात्र गरीब को मकान मिलेगा। शौचालय,विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं भी होंगी। मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में हर पन्द्रह दिन में एक सौगात लेकर आई।हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर वोट मांग रहें हैं। जाति- कौम पर वोट करने से आपका भविष्य खराब होगा।आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल निशान पर वोट दें।श्रीमती गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के मछुआरों ने छूटने के बाद फोन किया कि हम तों छूट गए पर हमारी नांव और लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं।मैंने वहां के कमिश्नर से बात की और छोड़ने के लिए कहा। कमिश्नर का आज फोन आया बताया की नांव और लाइसेंस भी बहाल कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा जो भी मुसीबत में होता है हम बिना कुछ पूछे सबकी मदद करते हैं। मेरे पास इस तरह की पचासों मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के उदाहरण है। जिसमें हमने मदद की है। विभिन्न सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यशैली की सराहना की।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने बुधवार को सदर विधानसभा के जोगीवीर,देवदासपुर, अरवल कीरी करवत, ममरखा,भीखूपुर, इसूर, श्रीराम नगर,विनवन, खड़सडा,राईबीगो, नानेमऊ,बहाउद्दीनपुर,बरूई,मिश्रौली एवं शहर के सुदर्शन पार्क समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सडा जाकर पवन मिश्रा की पुत्री एवं बौरही मोतिगरपुर में हौसला प्रसाद निषाद की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।वही ईश्वर में कंगाल प्रसाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही बौरही गांव में लाल बहादुर निषाद के घर आग लग जाने की सूचना मिलने पर पहुंचकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने आल्हा सम्राट फौजदार से भी मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा,शशीकांत पाण्डे, नन्दन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह, विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, शोभनाथ‌ यादव व हरिशंकर वर्मा, प्रदीप सिंह हालापुर, काली सहाय पाठक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह,अरविंद वर्मा,नितीश अग्रहरि, रामसेवक विश्वकर्मा प्रधान, राजकुमार गुप्ता प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान लोकेपुर सुरेश कसौधन प्रधान कुरेभार, ओमप्रकाश कोरी प्रधान निदुरा, पिंटू कोरी प्रधान सैदखानपुर, राम भवन मौर्य, राम सजीवन वर्मा,राम अजोर गौतम,अभिषेक सिंह,गौरव मौर्य राजमणि मौर्य,प्रशांत श्रीवास्तव , शिवम गुप्ता बूथ,बद्री प्रसाद निषाद, श्याम लाल वर्मा प्रधान देवनारायण प्रजापति, रामदेव निषाद, बृजेश निषाद, रतनेश तिवारी, सूबेदार यादव प्रधान, वकील खां, सरीफुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Apr 25 2024, 09:37

भाजपा नेताओं के हिंदू विरोधी रवैया से हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल शहिद भगत सिंह एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल के आवास पर किया गया l आज की सभा की अध्यक्षता हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल नवीन गुड मंडी के अध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा की गई । आज की सभा के मुख्य अतिथि हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार रहे एवं सभा का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।

2 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ रोड पर गांव शेर नगर मैं सिद्ध पीठ के महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज के साथ गांव के मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा अभद्रता की गई एवं गांव में होली की जमीन पर लगाए गए तार ,खंबे के साथ-साथ वहां पर लगे झंडे को भी विशेष समुदाय के द्वारा खंडित किया गया । इससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है l इसकी सूचना जब हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार को लगी तो वे अपने कुछ हिंदू वीरों के साथ गांव शेर नगर पहुंचे और उन्होंने महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज से जानकारी प्राप्त कर नई मंडी थाने से संपर्क किया जिस पर नई मंडी पुलिस द्वारा विशेष समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार किया गया ।

लेकिन कुछ समय बाद ही किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता के दबाव में उस युवक को नई मंडी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया । इस घटना से हिंदू समाज अत्यधिक आहत हुआ जिस कारण आज हिंदू संघर्ष समिति की इस बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी 25 दलों की उपस्थिति रही एवं सभी ने एक मत होकर इस घटना का विरोध किया एवं महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज को और आश्वासन दिया कि सभी हिंदू संगठन आपके साथ हैं किसी भी सूरत में आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।

हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर ऐसी विधर्मी मानसिकता के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करेगा आज की सभा मेंमहंत कन्हैयादास गिरी जी महाराज,नवीन मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार,अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप,अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष देशराज चौहान, शहीद भगत सिंह एकता मंच जिलाध्यक्ष पवन मित्तल,एकल चलो अभियान जिला संयोजक अमित गुप्ता,विश्व हिन्दू महासंघ से जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा-जिलामहामंत्री एड. वैभव यादव-जिला उपाध्यक्ष सुबोध वर्मा-जिला मंत्री विनोद गर्ग-धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पं.धर्मेंद्र मिश्रा-गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति,अंजेश गुर्ज़र पूर्व नगरध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच,गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष संजय बाल्मीकि,शाकुम्भरी सेवा समिति राजीव धीमान,चमन लाल कुक्की,नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर अनुज चौधरी,हरीश पालीवाल,भ्र्ष्टाचार निवारक समिती अध्यक्ष मनोज पाटिल चौधरी सुरेंद्र सिंह पूर्व कोऑपरेटिव चैयरमेन शिव वाल्मीकि अभिषेक गर्ग राजवीर सिंह सुखबीर सिंह अभिषेक कुमार शेखर कुमार मनीष कुमार ।

Prayagraj

Apr 24 2024, 17:21

मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं: स्वतंत्र देव सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को फूलपुर लोकसभा 51 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय जार्ज टाउन क्लब में सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता का सीधा जुड़ाव सोशल मीडिया से है और कोई भी बात घटना तुरंत लोगों तक पहुंच जाती है। भाजपा के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और चुनाव के इस काल में उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। जनता तक पार्टी एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं एवं उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की है।

कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा के इतिहास को बताते हुए कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेई जैसे ऋषियों मुनियों के व्यक्तित्व वालों के त्याग बलिदान से खड़ी हुई पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं अपितु कार्यकर्ता निर्माण का सिद्धांत है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने परिवार के लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, कन्नौज से सपा अध्यक्ष ने अपने भाई को टिकट दिया है इससे सिद्ध होता है कि वंशवाद की बेल को पालने पोसने वाले कौन हैं। जबकि भाजपा में एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम कार्यकर्ता पार्टी में उच्च पद प्राप्त कर सकता है। अनुशासन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मंच सपा बसपा में टूटते हैं जबकि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अयोध्या की सूरत बदल गई है। आज अयोध्या पहुंचने पर लगता है की जापान पहुंच गए हैं।

मोदी योगी की शान में कसीदे पढ़ते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगीदिन रात देश के लिए काम करते हैं उनका चले तो जनता को चम्मच से भोजन कराएं। मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं। आज कश्मीरी मुस्लिम लड़कियां डाक्टर इंजीनियर बन रही हैं और कश्मीरी मुस्लिम पुलिसवाला देश के लिए बलिदान हो रहा है। कश्मीर की आबोहवा बदल चुकी है। विपक्ष का कथित एजेंडा नहीं चलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी संसद में अटल जी का उपहास उड़ाया था आज वही कांग्रेस हाशिए पर है। इस पार्टी ने हिंदुओं और हिंदू धर्म से संबंधित स्थलों को हमेशा नष्ट करने का कुचक्र रचा है। 2014 के पहले देश में कहीं भी बम विस्फोट आतंकवादी हमले का भय रहता था लेकिन 2014 के बाद केन्द्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं अब देश में अमन चैन का माहौल है। योगी सरकार में यूपी में अब अंधेरे में भी मातृ शक्ति सुरक्षित है।

भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ताओं के लिए मां समान है और मां पर कोई आंच न आए इसके लिए कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। आज दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान चुकी है। कतर में भारतीय नौ सैनिकों की फांसी की सजा रद्द हुई तो ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दम था। हम पूरे विश्व की चिंता करते हैं क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम् हमारा ध्येय है।

संचालन समिति की बैठक "घर घर कुंडी खटखटाएंगे कार्यकर्ता

सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चिंतन मंथन किया। भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय में जार्ज टाउन क्लब में आहूत की गई बैठक में स्वतंत्र देव सिंह ने संचालन समिति को चुनाव तक चैन से न बैठने की अपील की और पूरे जी जान से चुनाव अभियान में जुट जाने का आह्वाहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के बलबूते ही चुनाव जीता जा सकता है इसलिए बूथ अध्यक्ष युद्ध स्तर पर जुट जाएं।

कार्यकर्ता घर घर कुंडी खटखटाएं और ये अभियान विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक चलना चाहिए। पार्टी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चाय पर चर्चा का अभियान चलाएं और एक दिन में कम से कम 25 घरों में चाय पर चर्चा के लिए संपर्क करें। फूलपुर लोकसभा के कुल 25 मंडलों में ये अभियान चलाया जायेगा। जिले के पदाधिकारी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर संपर्क करेंगे। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी जाए।प्रचार सामग्री को बूथ व शक्ति केंद्र तक पहुंचाया जाय। विधानसभा प्रभारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में दौरा कर चाय पर चर्चा करेंगे।लोकसभा फूलपुर के कुल 415 स्थानों पर नुक्कड़ सभा की योजना तैयार की गई है। जातिगत आधार पर की वोटर(key voter) निकालने की रणनीति बनाई गई।

कैबिनेट मंत्री का स्वागत

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ से प्रयागराज आते समय तेलियरगंज चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, निर्मला पासवान, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, अनुज सिंह परिहार, अनीता त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी, अनामिका चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक हनुमान पांडेय, नीरज पांडेय, पीयूष जायसवाल, राम जी शुक्ला, देवेश सिंह, आनंद जायसवाल, देवेंद्र नाथ मिश्र, राजेश पटेल, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, शिवा त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, अविनाश दुबे, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jharkhand

Apr 24 2024, 15:34

29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करेगी नामांकन

वहीं दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेगी नामांकन

झारखंड डेस्क

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भी शुरू हो जायेगा।

29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ‘INDIA’ गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के कई मंत्रियों समेत JMM के राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहेंगे।

कल्पना सोरेन के पर्चा दाखिल करने के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड़ में चम्पाई सोरेन की जनसभा भी होगी।

जानकारी के अनुसार के प्रस्तावक गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के बनने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे प्रस्तावक का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

इनके अलावा दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी।

अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसके बाद एक जनसभा का भी आयोजन होगा। गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा तीन मई को पर्चा दाखिल करेंगे।

Katihar

Apr 24 2024, 14:55

कटिहार में बड़ा हादसा टला : सेना के जवानों को ले जा रहा बस कॉलेज के गेट से टकराया, बाल-बाल बचे जवान

कटिहार : जिले में बड़ा हादसा टला। सेना के जवानों को ले जा रहा बस के पीछे वाला हिस्सा कॉलेज गेट में टकराने से गेट की ऊपरी हिस्सा टूटकर बस के ऊपर गिर गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी की कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो चुनाव कार्य को लेकर बस में सेना के जवान एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे। इस दौरान बस घुमाते समय सहायक थाना क्षेत्र के ह्रदयगंज सीताराम चमरिया कॉलेज के गेट में टकराने से यह हादसा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Aurangabad

Apr 24 2024, 13:16

नबीनगर में पवन सिंह के रोड शो और जनासभा पहुंचे हजारों के तदाद में लोग, जीटी रोड पर लगा भीषण जाम

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा शामिल हुए। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था। 

  

पवन सिंह के इस रोड शो मे हजारों गाड़ियां थी जिससे लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम भीषण लग गया। स्थिति यह रही कि जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को रद्द करना पड़ा।

बता दें काराकाट संसदीय क्षेत्र इन दिनों हॉट केक बना हुआ है। जहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वे औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किए थे। 

वहीं बीते मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:30 बजे बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जो रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। 

पवन सिंह नबीनगर में पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वह सभा स्थल पहुंचे जहां से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नवयुवकों की भीड़ से मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैशलाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

 

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। जाम इतना जोरदार था कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त हैं लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था। 

  

जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल बस को रद्द करना पड़ा। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेने जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों का भी जाम में ही रात गुजर गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

lucknow

Apr 24 2024, 08:31

एसटीएफ ने सात जालसाजों को किया गिरफ्तार ,फर्जी दस्तावेज पर जमानत कराते थे,काम के बदले में चालीस हजार रुपये लेते थे

लखनऊ । एसटीएफ ने सात जालसालों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में अपराधियों की जमानत कराते थे। एसटीएफ अब उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपी अश्चनी से पूछताछ में सामने आया कि जेल में बंद आरोपियों की जमातन के लिए तीस से चालीस हजार रुपये लेता था। इसके बाद फर्जी रूप से जमानतदार लगाकर लोगों को जमानत दिलाता था।

फर्जी दस्तावेज में आधार कार्ड, खतौनी थाने और तहसील की रिपोर्ट लगाई जाती थी। मेराज हुसैन फर्जी जमानतदार लाता था। अश्वनी फोटो, नाम पता, थाने और तहसील की रिपोर्ट देता था। इसके बाद मेराज हुसैन अपने लैपटाप से कूटरचित दस्तावेज बनाकर अश्वनी को देता था। बंटी उर्फ उमाशंकर और प्रहलाद कुमार फर्जी जमानती बनने पर पांच सौ रुपये और खाने-पीने को मिलता था। मोहित गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि अश्वनी कागज पर नाम पता लिखकर दे देता था, जिसे मंयक गुप्ता से सुनील से मोहरे तैयार कराकर अश्वनी को देता था।

अश्वनी ने पूछताछ में बताया कि हरीओम निवासी फतेहाबाद आगरा, कमल निवासी शिव निकुंज कालोनी, आगरा, आशोक निवासी थाना एत्मादौला, आगरा और ममता पत्नी जीवनमंडी आगरा फर्जी नाम पता से जमानत देते हैं। कुछ दिनों पहले गैंगस्टर एक्ट थाना सदरबाजार आगरा बनाम अजय निवासी मामले में भी फर्जी तरीके से जमानत करा दी थी। जमानत के आधार कार्ड में कमल और हरीओम के फोटो लगाई गई। इसके अलावा वकील राजू तिवारी, वकील चमन प्रकाश माहौर द्वारा भी फर्जी दस्तावेज से जमानत कराने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपी अश्वनी के खिलाफ आगरा के थानों में दो मुकदमा दर्ज है।

आरोपियों के पास 129 फर्जी आधारकार्ड, 24 मोहर, 35 वर्क रजिस्ट्रेशन और बीमा, एक लैपटाप, प्रिंटर, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, थाने, तहसील और बैंक के आठ दस्तावेज, 21 खतौनी, 49 बीमा और फर्जी खतौनी, नौ एटीएफ और क्रेडिट कार्ड, दस मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल और 26 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। एसटीफ ने कमलानगर, आगरा के रहने वाले मयंक गुप्ता, सुनील कुमार, मोहित गुप्ता, प्रहलाद कुमार और ताजगंज, आगरा के रहने वाले बंटी, मेराज हुसैन को गिरफ्तार किया है, जबकि अश्वनी कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

06071979skmi

Apr 23 2024, 22:07

पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा मोदी परिवार आजमगढ़ के इच्छापूरन बालाजी मंदिर में लगा भक्तों का मेला, कलकत्ता के कपड़ो से होता है श्रृंगार
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा स्थित इच्छापूरन बालाजी महाराज मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1959 में तेजपाल पूरनमल फतेहचंद मोदी ने की थी। इस मंदिर में श्री बालाजी महाराज के साथ श्रीराम दरबार, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं। 1959 से लगातार इस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर भक्त लाल कपड़े, नारियल और सिक्के को मंदिर में बांधकर अपने मन की मुराद इच्छापूरन बालाजी से मांगते हैं। भक्तों की मुराद इच्छापूरन बालाजी पूरी करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर पर भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। कलकत्ता के वस्त्रों से होता है श्रृंगार इस मंदिर की स्थापना 1959 में की गई। तब से लगातार यहां पर श्रीराम नवमी को मेला, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री बालाजी जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों में भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। दीपा मोदी का कहना है कि परिवार के बड़ी संख्या में लोग कलकत्ता, सूरत, वाराणसी में रहते हैं पर इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होते हैं। कलकत्ता और वाराणसी से भगवान की पोशाक मंगाई जाती है। भगवान श्री इच्छापूरन बालाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। दीपा मोदी का कहना है कि प्रभु सारे काम हम लोगों से ऐसा करवाते हैं। ऐसा लगता है जैसे खुद करते हों हम लोग ऐसा महसूस करते हैं। यहां पर भक्तों के साथ श्री बालाजी ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। पूर्वजों की परंपरा का कर रहा निर्वहन दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक संजय मोदी का कहना है कि प्रति वर्ष मंदिर में धूमधाम के साथ श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से मोदी परिवार के लोग उल्लासपूर्वक शामिल होते हैं। संजय मोदी का कहना है कि इनके पूर्वजों ने निभाई और बनाई उसका निर्वहन किया जा रहा है। वर्तमान समय बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अपने पूर्वजों की बनाई परंपरा को आगे निभा रहे हैं। संजय मोदी का कहना है कि परदादा तेजपाल की मंशा की थी। 2007 में मंदिर का पुर्ननिर्माण हुआ। मंदिर की जमीन खोदी जा रही थी। वहीं कुंए में मूर्ति मिली थी। बच्चों को किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरित श्री बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेंसल, टिफिन और पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस बारे में संजय मोदी का कहना है कि आज के दिन इन बच्चों में हमें भगवान नजर आते हैं। यही कारण है कि यह बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकें इस कारण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़ी चीजों का वितरण बच्चों के बीच वितरित किया।

Bihar

Apr 23 2024, 17:34

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, आप भी पढ़िए

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे है। 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बिहार के जनता के नाम पत्र में लिखा है जिसमें उन्होंने जहां 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के पहले और सत्ता संभालने के बाद बिहार की स्थिति का वर्णन किया है। 

सीएमन नीतीश कुमार ने पत्र मे लिखा है कि “प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात तक करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे। और तो और, चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी”।

सीएम ने आगे लिखा, “बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया। और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया। आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। बिहार का नव-निर्माण किया। बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया है। बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है”।

उन्होंने लिखा कि, “किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है। हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है। आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है। बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी। बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा”।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं। लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं। पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं”।

उन्होंने लिखा है “हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए। बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं। राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं। बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है। किसानों की आय बढ़ी है"।

मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि, "सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है। बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। इस पत्र के आखिर में मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं। आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। इसके अलावा, आप मेरी तरफ से अपने परिचितों, रिश्तेदारों, पास-पड़ोस के लोगों से भी एनडीए प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए आग्रह करें"।