Homeopathy Clinic in Hyderabad for Mental Retardation – Holistic Child Care

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for mental retardation? Get safe, natural, and personalized care to support your child’s learning and development.

Mental retardation, also called intellectual disability, is a developmental condition that affects a child’s ability to learn, communicate, and manage daily tasks. Children with this condition often face challenges in academics, memory, social skills, and self-care. These difficulties can also impact family life emotionally and socially. Early detection, consistent support, and proper care are essential to help children reach their potential.

Parents seeking a trusted homeopathy clinic in Hyderabad often prefer gentle, natural, and holistic treatment approaches. A professional homeopathy clinic in Hyderabad provides personalized care tailored to a child’s physical, emotional, and cognitive development.

Symptoms of Mental Retardation

Children with mental retardation may experience:

  • Delayed speech and language development
  • Difficulty learning new concepts
  • Poor memory and concentration
  • Slow motor skill development
  • Challenges with social interaction
  • Dependence on caregivers for daily activities
  • Behavioral issues such as anxiety, irritability, or hyperactivity

Causes of Mental Retardation

Mental retardation can arise from genetic disorders, chromosomal abnormalities, complications during pregnancy, premature birth, lack of oxygen at birth, brain infections, or early childhood injuries. In some cases, the cause remains unknown.

Homeopathy Treatment for Mental Retardation

Homeopathy provides a safe, holistic, and natural approach to support children with intellectual disabilities. At a reputable homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is customized to the child’s overall health, emotional state, and developmental needs. Homeopathy can help improve learning ability, memory, focus, emotional balance, social interaction, and overall growth.

Choosing a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures long-term monitoring, personalized care, and early intervention. When combined with therapies like special education, speech therapy, and occupational therapy, homeopathy can help children become more independent and confident.

Spiritual Homeopathy – Compassionate Pediatric Care

Spiritual Homeopathy is a trusted clinic offering personalized care for children with developmental and intellectual challenges. The clinic emphasizes holistic treatment plans, emotional support, and long-term improvement. Families searching for a reliable homeopathy clinic in Hyderabad can trust Spiritual Homeopathy for professional, ethical, and compassionate care.

Call to Action

Support your child’s growth and development with expert homeopathic care.

असहाय परिवार का सहारा बना NSCT – प्रदीप कुमार वर्मा 'नन्दवंशी'

प्रयागराज । जनपद के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जन्म लेकर आज संपूर्ण भारत के प्रदेशों में पैर फैलाती राष्ट्रीय संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट गरीब,असहाय, निर्बल परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। संस्था के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नंदवंशी ने कहा कि हमारे सम्मानित समस्त पदाधिकारीगण एवं एडमिन पैनल नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (NSCT) को लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहें हैं।निःसंदेह यह पावन और पारदर्शी मंच NSCT अपने प्रत्येक रजिस्टर्ड,वैधानिक दिवंगत साथी के असहाय परिवार के आँसू पोंछने का कार्य कर रहा है।इस पुनीत अभियान में समाज के असंख्य दानवीर साथी निष्काम भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।यह कार्य जमीनी स्तर पर होने वाली सच्ची सेवा है— जहाँ केवल आत्म संतोष मिलता है,पुण्य मिलता है,पर यहाँ राजनीतिक महत्वाकांक्षा,मंच,माला और माइक का कोई स्थान नहीं।इसी भावभूमि को सुदृढ़ करने के लिए आप सभी से विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि आप NSCT की मूल भावना,उद्देश्य और सामाजिक सुरक्षा कवच अपने परिवार, सगे-सम्बन्धियों,नातेदारों और प्रत्येक मिलने वाले समाजबंधु तक पहुंचाएं और निरंतर संवाद और चर्चा के माध्यम से साझा करें।किन्तु जब तक उनकी स्पष्ट सहमति न हो, किसी को भी‌ संस्था,समूह में न जोड़ा जाए।क्योंकि यह मंच संख्या नहीं,संकल्प से चलता है।अंत में एक सत्य- जिस समाज के उत्थान के लिए आप दिन-रात पवित्र मन से जुटे हैं,वह समाज सोया नहीं है…वह केवल जागने की प्रतीक्षा में है।जिस समाज का नेतृत्व स्वार्थ से मुक्त,त्याग से युक्त और उद्देश्य के प्रति समर्पित हाथों में होता है,वहाँ सैकड़ों संगठन भी एक दिशा,एक लक्ष्य और एक भावना में जुड़ जाते हैं।NSCT वही चेतना,NSCT वही संकल्प, NSCT समाज की सामूहिक सुरक्षा है।नंदवंशी ने कहा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है,सहयोग अलर्ट 09 वां मानवीय संवेदना हेतु आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है।यह सहयोग स्वर्गीय -मदन कुमार (NSCT0304)पंजिकरण तिथि 09 अप्रैल 2021है जो गृह जनपद -अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु तिथि -05 दिसंबर 2025 को हुआ।

मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती पिंकी हैं जिनके बैंक खाते में सीधे सहयोग दिया जा रहा है।

श्रेया शेट्टी ने लिया भांडुप पश्चिम के वार्ड 112 को मॉडल वार्ड बनाने का संकल्प

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव की सरगर्मियों के बीच भांडुप पश्चिम के वार्ड क्रमांक 112 में कांग्रेस ने अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रेया शेट्टी के नेतृत्व में निकाली गई रैलियों और जनसभाओं में बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। प्रचार अभियान के दौरान श्रेया शेट्टी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 112 को एक आदर्श और मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सड़क, जलनिकासी, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विकास कागजी वादों से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम से संभव होगा। इस अवसर पर उनके पति एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा मुंबई कांग्रेस के महासचिव राकेश शेट्टी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और वार्ड 112 को उसका न्यायोचित विकास अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस को निर्णायक जनादेश देने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं—जैसे टूटी सड़कें, अपर्याप्त ड्रेनेज व्यवस्था और स्वच्छता की कमी—को सामने रखा। इस पर श्रेया शेट्टी ने भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

रैली और जनसभाओं में उमड़ा उत्साह और समर्थन यह संकेत दे रहा है कि वार्ड 112 में कांग्रेस का अभियान जनता के बीच प्रभाव छोड़ रहा है और चुनावी मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है।
महालक्ष्मी केंद्र में विशेष रूप से सक्षम युवाओं हेतु टॉयलेट ब्लॉक का पुनर्निर्माण

मुंबई। विशेष रूप से सक्षम युवाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं गरिमापूर्ण जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, Sangam Foundation के सहयोग से Om Creations Trust के महालक्ष्मी डे-केयर केंद्र में टॉयलेट ब्लॉक का सफलतापूर्वक पुनर्निर्माण किया गया। इस सराहनीय सामाजिक पहल का मार्गदर्शन संगम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्रजी रूइया,उपाध्यक्ष सुशील गाड़िया, सचिव सुरेश पासरी तथा कोषाध्यक्ष सुनील पटवारी द्वारा किया गया। इस कार्य में फ़ाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों बंकेश अग्रवाल एवं सुभाष गाड़िया का भी सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई देते हुए मुख्य अतिथि डॉ मंजू लोढ़ा ने अपने प्रेरणादायी एवं संवेदनशील शब्दों के माध्यम से महालक्ष्मी केंद्र के विशेष रूप से सक्षम युवा वयस्कों को आत्मविश्वास, आत्मबल और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। उनके विचारों ने युवाओं को गहराई से प्रेरित किया और वातावरण को आशा एवं ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी – डॉ. राधिके खन्ना ने संगम फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल एक संरचना का निर्माण नहीं है, बल्कि विशेष रूप से सक्षम युवाओं के दैनिक जीवन में सुविधा, सुरक्षा और गरिमा जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नव-निर्मित टॉयलेट ब्लॉक को महालक्ष्मी केंद्र में आने वाले विशेष रूप से सक्षम युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुलभ, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है, जिससे उनकी दिनचर्या और स्वावलंबन को सशक्त समर्थन मिल सके।

यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता, सहयोग और साझा उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है।
25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
*नगदी व चांदी के जेवर भी हुए बरामद

गोंडा।जिले की नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दौलत खान को गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान आरोपी के बायें पैर में गोली लगी है।पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक व 40 हजार रुपए नगद बरामद किया है।दौलत खान 23 दिसंबर को तिवारी बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का मुख्य आरोपी था और इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर के पास पुलिस व एसओजी टीम ने दौलत खान को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया उसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दौलत खान घायल हो कर गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।घायल दौलत खान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये नगद और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।दौलत खान मूल रूप से बरेली जनपद का निवासी है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि दौलत खान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले में कई दुकानों और घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।उसके खिलाफ रामपुर, शाहजहांपुर,उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और जिले के नगर व देहात कोतवाली में कुल सात गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार दौलत खान के विरुद्ध पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बंटा हुआ फैसला, जानें अब क्या होगा?

#supremecourtverdict2018provisioninantigraftlaw

भ्रष्टाचार रोधी कानून के 2018 के प्रावधान की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खंडित आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए की संवैधानिक वैधता पर विभाजित फैसला सुनाया, जिसके तहत किसी लोक सेवक के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले सरकार की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है।

जस्टिस बीवी नागरत्ना ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथ की बेंच ने अलग-अलग फैसला सुनाया। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 17ए असंवैधानिक है, जिसे निरस्त करने की जरूरत है। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि पूर्वानुमति की आवश्यकता भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विरुद्ध है; इससे जांच में रुकावट आती है और भ्रष्टाचारियों को बचने का मौका मिल जाता है।

जस्टिस विश्वनाथन का क्या फैसला?

जबकि न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन ने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 17ए को संवैधानिक करार देते हुए ईमानदार अधिकारियों को बचाने की जरूरत रेखांकित की।जस्टिस विश्वनाथन ने इस प्रावधान को इस शर्त के साथ बरकरार रखा कि पूर्व स्वीकृति देने का निर्णय कार्यपालिका से स्वायत्त किसी संस्था द्वारा लिया जाना चाहिए, जैसे कि लोकपाल या लोकायुक्त (राज्य सरकार के कर्मचारी के मामले में) इस प्रावधान की सुरक्षा से ईमानदार अधिकारियों को मजबूती मिलेगी और साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित किया जाए। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि प्रशासनिक तंत्र राष्ट्र की सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करे।

अब सीजेआई के समक्ष जाएगा यह मामला

अब यह मामला भारत के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसे सुनवाई के लिए एक वृहद पीठ के सामने रखा जा सके और अंतिम निर्णय लिया जा सके। साल 2018 में पेश की गई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी लोकसेवक पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उच्चतम न्यायालय ने एनजीओ ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (सीपीआईएल) की जनहित याचिका (पीआईएल) पर यह निर्णय सुनाया है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संशोधित धारा 17ए की वैधता को चुनौती दी गई थी।

झारखंड: पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से रंगदारी की मांग, पुलिस अधिकारी बनकर अपराधी ने दी धमकी

भाजपा के दिग्गज नेता और खूंटी के पूर्व सांसद, पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात अपराधी ने पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दी है. यह पहला मौका है, जब 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह का फोन आया है.

कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर बार-बार कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पैसे की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है.

डॉ. निर्मल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने मामले को लेकर पुलिस व मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया. उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा अस्वस्थ चल रहे हैं. ऐसे में इस तरह कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. इन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

एसपी मनीष टोप्पो ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डॉ. सिंह की शिकायत पर रांची के साइबर थाने में FIR दर्ज हो चुकी है. मामले में जांच तेजी से चल रही है. रंगदारी मांगने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस साइबर अपराध की गहन जांच में जुटी है. बता दें कि कड़िया मुंडा वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे खूंटी से पूर्व सांसद भी रहे हैं.

किसानों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष  कार्रवाई की मांग की


बहसुमा। मेरठ।भूमि संरक्षण विभाग मेरठ में किसानों की भूमि सुधार के नाम पर वर्ष 2024–25 में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन की निकासी की गई, जबकि धरातल पर कार्य नहीं हुए।

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों द्वारा अक्टूबर माह में एडीएम को शिकायत पत्र दिया गया था। इसके बाद 18 नवंबर को संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन के पश्चात एडीएम द्वारा एसडीएम सदर एवं मवाना को जांच के लिए नामित किया गया, लेकिन दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस जांच शुरू नहीं हो सकी है। किसानों का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

किसानों ने बताया कि इस प्रकरण में 28 नवंबर को एक किसान द्वारा आरटीआई भी दायर की गई थी, जिसका अब तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

किसानों की मांग है कि वर्ष 2024–25 में आई एवं जसोड़ा विकास खंड, मुजफ्फरनगर सैनी विकास खंड, किरनपुर खुर्द विकास खंड किला परीक्षितगढ़, पसवाड़ा विकास खंड माछरा तथा हस्तिनापुर कोड़ान विकास खंड में कराए गए भूमि सुधार कार्यों की तकनीकी टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही जिन कृषकों के यहां कार्य दर्शाए गए हैं, उन्हें जांच में शामिल कर उनके बयान दर्ज किए जाएं।

किसानों ने यह भी मांग की है कि सभी कार्यों की जियो टैगिंग व वीडियोग्राफी कराई जाए तथा कार्य से पूर्व और पश्चात की फोटोग्राफी की स्थल पर प्रमाणिकता की जांच की जाए। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024–25 में गत वर्ष के कार्यों पर दिए गए फसलोत्पादन अनुदान की भी जांच कराए जाने की मांग की गई है।

किसानों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा-अभिलाष
सुलतानपुर,स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, उनके आदर्शों तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रेरक भूमिका से परिचित कराना रहा। संगोष्ठी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष ने“विवेकानंद : विद्यार्थी जीवन और राष्ट्र निर्माण में भूमिका” विषय पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाशक्ति को जागृत करने का संदेश देता है। उनका आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का विचार आज भी विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का मार्ग दिखाया। उनका स्पष्ट संदेश था – “पहले स्वयं को पहचानो, तभी राष्ट्र को पहचान सकोगे।” उन्होंने कहा कि विवेकानंद का संपूर्ण जीवन चरित्र निर्माण, सेवा और संकल्प की प्रेरणा देता है। आज आवश्यकता है कि विद्यार्थी केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझें। जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा। विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में परिवर्तन करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बताया। यदि युवा उनके विचारों को आत्मसात करें तो एक सशक्त और संस्कारित राष्ट्र का निर्माण निश्चित है। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानंद का संदेश “उत्तिष्ठत, जाग्रत, प्राप्य वरान्निबोधत” आज भी राष्ट्र के नव निर्माण का उद्घोष है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मबल, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरु बनाने में सहभागी बनें। इस अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, डॉ. विवेक सिंह, राज मिश्रा, अर्चिता सिंह, महक श्रीवास्तव, ऋषिका, शिखर पाठक, हर्ष सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
मुख्यमंत्री आवास में जमी JMM की चौपाल: हेमंत सोरेन ने की रांची जिला संगठन की समीक्षा, दिए पैनी धार देने के निर्देश

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवासीय सभागार में सोमवार को रांची जिला और महानगर संगठन की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला, प्रखंड और वार्ड स्तर तक के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जहाँ संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तैयार की गई।

संगठन की समीक्षा और भावी लक्ष्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय हेमंत सोरेन ने संगठन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत उसके कार्यकर्ता और बूथ स्तर की समितियां हैं। बैठक में सांगठनिक विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय ने किया।

वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी इस सांगठनिक बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय सचिव श्री अभिषेक प्रसाद "पिंटू", केंद्रीय सदस्य श्री पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, अंतु तिर्की, समनूर मंसूरी और हेमलाल मेहता उपस्थित रहे।

वार्ड और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का जमावड़ा बैठक में रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के साथ महिला नेतृत्व से नयनतारा उरांव, संध्या गुड़िया, सुषमा वरदेवा और अंकिता वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा रांची जिला और महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव तथा महानगर के सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार साझा किए।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Mental Retardation – Holistic Child Care

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for mental retardation? Get safe, natural, and personalized care to support your child’s learning and development.

Mental retardation, also called intellectual disability, is a developmental condition that affects a child’s ability to learn, communicate, and manage daily tasks. Children with this condition often face challenges in academics, memory, social skills, and self-care. These difficulties can also impact family life emotionally and socially. Early detection, consistent support, and proper care are essential to help children reach their potential.

Parents seeking a trusted homeopathy clinic in Hyderabad often prefer gentle, natural, and holistic treatment approaches. A professional homeopathy clinic in Hyderabad provides personalized care tailored to a child’s physical, emotional, and cognitive development.

Symptoms of Mental Retardation

Children with mental retardation may experience:

  • Delayed speech and language development
  • Difficulty learning new concepts
  • Poor memory and concentration
  • Slow motor skill development
  • Challenges with social interaction
  • Dependence on caregivers for daily activities
  • Behavioral issues such as anxiety, irritability, or hyperactivity

Causes of Mental Retardation

Mental retardation can arise from genetic disorders, chromosomal abnormalities, complications during pregnancy, premature birth, lack of oxygen at birth, brain infections, or early childhood injuries. In some cases, the cause remains unknown.

Homeopathy Treatment for Mental Retardation

Homeopathy provides a safe, holistic, and natural approach to support children with intellectual disabilities. At a reputable homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is customized to the child’s overall health, emotional state, and developmental needs. Homeopathy can help improve learning ability, memory, focus, emotional balance, social interaction, and overall growth.

Choosing a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures long-term monitoring, personalized care, and early intervention. When combined with therapies like special education, speech therapy, and occupational therapy, homeopathy can help children become more independent and confident.

Spiritual Homeopathy – Compassionate Pediatric Care

Spiritual Homeopathy is a trusted clinic offering personalized care for children with developmental and intellectual challenges. The clinic emphasizes holistic treatment plans, emotional support, and long-term improvement. Families searching for a reliable homeopathy clinic in Hyderabad can trust Spiritual Homeopathy for professional, ethical, and compassionate care.

Call to Action

Support your child’s growth and development with expert homeopathic care.

असहाय परिवार का सहारा बना NSCT – प्रदीप कुमार वर्मा 'नन्दवंशी'

प्रयागराज । जनपद के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जन्म लेकर आज संपूर्ण भारत के प्रदेशों में पैर फैलाती राष्ट्रीय संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट गरीब,असहाय, निर्बल परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। संस्था के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नंदवंशी ने कहा कि हमारे सम्मानित समस्त पदाधिकारीगण एवं एडमिन पैनल नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (NSCT) को लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहें हैं।निःसंदेह यह पावन और पारदर्शी मंच NSCT अपने प्रत्येक रजिस्टर्ड,वैधानिक दिवंगत साथी के असहाय परिवार के आँसू पोंछने का कार्य कर रहा है।इस पुनीत अभियान में समाज के असंख्य दानवीर साथी निष्काम भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।यह कार्य जमीनी स्तर पर होने वाली सच्ची सेवा है— जहाँ केवल आत्म संतोष मिलता है,पुण्य मिलता है,पर यहाँ राजनीतिक महत्वाकांक्षा,मंच,माला और माइक का कोई स्थान नहीं।इसी भावभूमि को सुदृढ़ करने के लिए आप सभी से विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि आप NSCT की मूल भावना,उद्देश्य और सामाजिक सुरक्षा कवच अपने परिवार, सगे-सम्बन्धियों,नातेदारों और प्रत्येक मिलने वाले समाजबंधु तक पहुंचाएं और निरंतर संवाद और चर्चा के माध्यम से साझा करें।किन्तु जब तक उनकी स्पष्ट सहमति न हो, किसी को भी‌ संस्था,समूह में न जोड़ा जाए।क्योंकि यह मंच संख्या नहीं,संकल्प से चलता है।अंत में एक सत्य- जिस समाज के उत्थान के लिए आप दिन-रात पवित्र मन से जुटे हैं,वह समाज सोया नहीं है…वह केवल जागने की प्रतीक्षा में है।जिस समाज का नेतृत्व स्वार्थ से मुक्त,त्याग से युक्त और उद्देश्य के प्रति समर्पित हाथों में होता है,वहाँ सैकड़ों संगठन भी एक दिशा,एक लक्ष्य और एक भावना में जुड़ जाते हैं।NSCT वही चेतना,NSCT वही संकल्प, NSCT समाज की सामूहिक सुरक्षा है।नंदवंशी ने कहा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है,सहयोग अलर्ट 09 वां मानवीय संवेदना हेतु आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है।यह सहयोग स्वर्गीय -मदन कुमार (NSCT0304)पंजिकरण तिथि 09 अप्रैल 2021है जो गृह जनपद -अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु तिथि -05 दिसंबर 2025 को हुआ।

मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती पिंकी हैं जिनके बैंक खाते में सीधे सहयोग दिया जा रहा है।

श्रेया शेट्टी ने लिया भांडुप पश्चिम के वार्ड 112 को मॉडल वार्ड बनाने का संकल्प

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव की सरगर्मियों के बीच भांडुप पश्चिम के वार्ड क्रमांक 112 में कांग्रेस ने अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रेया शेट्टी के नेतृत्व में निकाली गई रैलियों और जनसभाओं में बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। प्रचार अभियान के दौरान श्रेया शेट्टी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 112 को एक आदर्श और मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सड़क, जलनिकासी, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विकास कागजी वादों से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम से संभव होगा। इस अवसर पर उनके पति एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा मुंबई कांग्रेस के महासचिव राकेश शेट्टी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और वार्ड 112 को उसका न्यायोचित विकास अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस को निर्णायक जनादेश देने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं—जैसे टूटी सड़कें, अपर्याप्त ड्रेनेज व्यवस्था और स्वच्छता की कमी—को सामने रखा। इस पर श्रेया शेट्टी ने भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

रैली और जनसभाओं में उमड़ा उत्साह और समर्थन यह संकेत दे रहा है कि वार्ड 112 में कांग्रेस का अभियान जनता के बीच प्रभाव छोड़ रहा है और चुनावी मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है।
महालक्ष्मी केंद्र में विशेष रूप से सक्षम युवाओं हेतु टॉयलेट ब्लॉक का पुनर्निर्माण

मुंबई। विशेष रूप से सक्षम युवाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं गरिमापूर्ण जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, Sangam Foundation के सहयोग से Om Creations Trust के महालक्ष्मी डे-केयर केंद्र में टॉयलेट ब्लॉक का सफलतापूर्वक पुनर्निर्माण किया गया। इस सराहनीय सामाजिक पहल का मार्गदर्शन संगम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्रजी रूइया,उपाध्यक्ष सुशील गाड़िया, सचिव सुरेश पासरी तथा कोषाध्यक्ष सुनील पटवारी द्वारा किया गया। इस कार्य में फ़ाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों बंकेश अग्रवाल एवं सुभाष गाड़िया का भी सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई देते हुए मुख्य अतिथि डॉ मंजू लोढ़ा ने अपने प्रेरणादायी एवं संवेदनशील शब्दों के माध्यम से महालक्ष्मी केंद्र के विशेष रूप से सक्षम युवा वयस्कों को आत्मविश्वास, आत्मबल और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। उनके विचारों ने युवाओं को गहराई से प्रेरित किया और वातावरण को आशा एवं ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी – डॉ. राधिके खन्ना ने संगम फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल एक संरचना का निर्माण नहीं है, बल्कि विशेष रूप से सक्षम युवाओं के दैनिक जीवन में सुविधा, सुरक्षा और गरिमा जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नव-निर्मित टॉयलेट ब्लॉक को महालक्ष्मी केंद्र में आने वाले विशेष रूप से सक्षम युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुलभ, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है, जिससे उनकी दिनचर्या और स्वावलंबन को सशक्त समर्थन मिल सके।

यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता, सहयोग और साझा उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है।
25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
*नगदी व चांदी के जेवर भी हुए बरामद

गोंडा।जिले की नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दौलत खान को गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान आरोपी के बायें पैर में गोली लगी है।पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक व 40 हजार रुपए नगद बरामद किया है।दौलत खान 23 दिसंबर को तिवारी बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का मुख्य आरोपी था और इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर के पास पुलिस व एसओजी टीम ने दौलत खान को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया उसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दौलत खान घायल हो कर गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।घायल दौलत खान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये नगद और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।दौलत खान मूल रूप से बरेली जनपद का निवासी है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि दौलत खान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले में कई दुकानों और घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।उसके खिलाफ रामपुर, शाहजहांपुर,उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और जिले के नगर व देहात कोतवाली में कुल सात गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार दौलत खान के विरुद्ध पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बंटा हुआ फैसला, जानें अब क्या होगा?

#supremecourtverdict2018provisioninantigraftlaw

भ्रष्टाचार रोधी कानून के 2018 के प्रावधान की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खंडित आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए की संवैधानिक वैधता पर विभाजित फैसला सुनाया, जिसके तहत किसी लोक सेवक के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले सरकार की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है।

जस्टिस बीवी नागरत्ना ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथ की बेंच ने अलग-अलग फैसला सुनाया। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 17ए असंवैधानिक है, जिसे निरस्त करने की जरूरत है। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि पूर्वानुमति की आवश्यकता भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विरुद्ध है; इससे जांच में रुकावट आती है और भ्रष्टाचारियों को बचने का मौका मिल जाता है।

जस्टिस विश्वनाथन का क्या फैसला?

जबकि न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन ने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 17ए को संवैधानिक करार देते हुए ईमानदार अधिकारियों को बचाने की जरूरत रेखांकित की।जस्टिस विश्वनाथन ने इस प्रावधान को इस शर्त के साथ बरकरार रखा कि पूर्व स्वीकृति देने का निर्णय कार्यपालिका से स्वायत्त किसी संस्था द्वारा लिया जाना चाहिए, जैसे कि लोकपाल या लोकायुक्त (राज्य सरकार के कर्मचारी के मामले में) इस प्रावधान की सुरक्षा से ईमानदार अधिकारियों को मजबूती मिलेगी और साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित किया जाए। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि प्रशासनिक तंत्र राष्ट्र की सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करे।

अब सीजेआई के समक्ष जाएगा यह मामला

अब यह मामला भारत के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसे सुनवाई के लिए एक वृहद पीठ के सामने रखा जा सके और अंतिम निर्णय लिया जा सके। साल 2018 में पेश की गई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी लोकसेवक पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उच्चतम न्यायालय ने एनजीओ ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (सीपीआईएल) की जनहित याचिका (पीआईएल) पर यह निर्णय सुनाया है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संशोधित धारा 17ए की वैधता को चुनौती दी गई थी।

झारखंड: पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से रंगदारी की मांग, पुलिस अधिकारी बनकर अपराधी ने दी धमकी

भाजपा के दिग्गज नेता और खूंटी के पूर्व सांसद, पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात अपराधी ने पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दी है. यह पहला मौका है, जब 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह का फोन आया है.

कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर बार-बार कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पैसे की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है.

डॉ. निर्मल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने मामले को लेकर पुलिस व मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया. उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा अस्वस्थ चल रहे हैं. ऐसे में इस तरह कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. इन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

एसपी मनीष टोप्पो ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डॉ. सिंह की शिकायत पर रांची के साइबर थाने में FIR दर्ज हो चुकी है. मामले में जांच तेजी से चल रही है. रंगदारी मांगने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस साइबर अपराध की गहन जांच में जुटी है. बता दें कि कड़िया मुंडा वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे खूंटी से पूर्व सांसद भी रहे हैं.

किसानों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष  कार्रवाई की मांग की


बहसुमा। मेरठ।भूमि संरक्षण विभाग मेरठ में किसानों की भूमि सुधार के नाम पर वर्ष 2024–25 में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन की निकासी की गई, जबकि धरातल पर कार्य नहीं हुए।

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों द्वारा अक्टूबर माह में एडीएम को शिकायत पत्र दिया गया था। इसके बाद 18 नवंबर को संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन के पश्चात एडीएम द्वारा एसडीएम सदर एवं मवाना को जांच के लिए नामित किया गया, लेकिन दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस जांच शुरू नहीं हो सकी है। किसानों का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

किसानों ने बताया कि इस प्रकरण में 28 नवंबर को एक किसान द्वारा आरटीआई भी दायर की गई थी, जिसका अब तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

किसानों की मांग है कि वर्ष 2024–25 में आई एवं जसोड़ा विकास खंड, मुजफ्फरनगर सैनी विकास खंड, किरनपुर खुर्द विकास खंड किला परीक्षितगढ़, पसवाड़ा विकास खंड माछरा तथा हस्तिनापुर कोड़ान विकास खंड में कराए गए भूमि सुधार कार्यों की तकनीकी टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही जिन कृषकों के यहां कार्य दर्शाए गए हैं, उन्हें जांच में शामिल कर उनके बयान दर्ज किए जाएं।

किसानों ने यह भी मांग की है कि सभी कार्यों की जियो टैगिंग व वीडियोग्राफी कराई जाए तथा कार्य से पूर्व और पश्चात की फोटोग्राफी की स्थल पर प्रमाणिकता की जांच की जाए। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024–25 में गत वर्ष के कार्यों पर दिए गए फसलोत्पादन अनुदान की भी जांच कराए जाने की मांग की गई है।

किसानों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा-अभिलाष
सुलतानपुर,स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, उनके आदर्शों तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रेरक भूमिका से परिचित कराना रहा। संगोष्ठी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष ने“विवेकानंद : विद्यार्थी जीवन और राष्ट्र निर्माण में भूमिका” विषय पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाशक्ति को जागृत करने का संदेश देता है। उनका आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का विचार आज भी विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का मार्ग दिखाया। उनका स्पष्ट संदेश था – “पहले स्वयं को पहचानो, तभी राष्ट्र को पहचान सकोगे।” उन्होंने कहा कि विवेकानंद का संपूर्ण जीवन चरित्र निर्माण, सेवा और संकल्प की प्रेरणा देता है। आज आवश्यकता है कि विद्यार्थी केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझें। जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा। विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में परिवर्तन करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बताया। यदि युवा उनके विचारों को आत्मसात करें तो एक सशक्त और संस्कारित राष्ट्र का निर्माण निश्चित है। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानंद का संदेश “उत्तिष्ठत, जाग्रत, प्राप्य वरान्निबोधत” आज भी राष्ट्र के नव निर्माण का उद्घोष है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मबल, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरु बनाने में सहभागी बनें। इस अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, डॉ. विवेक सिंह, राज मिश्रा, अर्चिता सिंह, महक श्रीवास्तव, ऋषिका, शिखर पाठक, हर्ष सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
मुख्यमंत्री आवास में जमी JMM की चौपाल: हेमंत सोरेन ने की रांची जिला संगठन की समीक्षा, दिए पैनी धार देने के निर्देश

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवासीय सभागार में सोमवार को रांची जिला और महानगर संगठन की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला, प्रखंड और वार्ड स्तर तक के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जहाँ संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तैयार की गई।

संगठन की समीक्षा और भावी लक्ष्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय हेमंत सोरेन ने संगठन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत उसके कार्यकर्ता और बूथ स्तर की समितियां हैं। बैठक में सांगठनिक विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय ने किया।

वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी इस सांगठनिक बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय सचिव श्री अभिषेक प्रसाद "पिंटू", केंद्रीय सदस्य श्री पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, अंतु तिर्की, समनूर मंसूरी और हेमलाल मेहता उपस्थित रहे।

वार्ड और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का जमावड़ा बैठक में रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के साथ महिला नेतृत्व से नयनतारा उरांव, संध्या गुड़िया, सुषमा वरदेवा और अंकिता वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा रांची जिला और महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव तथा महानगर के सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार साझा किए।