नीलगाय से बचने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर

गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।

प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण
*सफाई व्यवस्था में खामियों पर जिम्मेदार अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना नगर में साफ-सफाई व्यवस्था की जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निगम लखनऊ के जोन 8 के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई श्रीमती मीरा राव सहित सभी संबंधित के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के भी निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड में पहुंचे, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष जाहिर किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद मंत्री जी ने खरिका द्वितीय वार्ड का दौरा किया, जहाँ उन्होंने काशीराम कॉलोनी में जलनिकासी और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सफाई अभियान तेज करने और नालियों का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या न बढ़े, इसके लिए समय पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसके बाद जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड पहुंचे जहां स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। यहां सफाई व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति देखकर मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कड़े निर्देश दिए कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा कतई न की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दायित्व प्रत्येक मोहल्ले और गांव में समान रूप से सेवा उपलब्ध कराना है। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार, अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को कई समस्याएं दिखाई दीं। यहां स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला उफनता पाया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नाला तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने से जुड़ी समस्या भी मंत्री के संज्ञान में रखी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले के पानी की निकासी को सुचारू करने के लिए जल्द ही उचित समाधान लागू किया जाएगा।

जोन 8 के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। यहां स्थानीय लोग व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। माननीय मंत्री जी ने संतोष जताते हुए कहा कि अन्य वार्डों में भी इसी स्तर की कार्यकुशलता दिखनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता प्रोत्साहन समिति को तत्काल बहाल किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शीला श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्नी वियोग में पति ने दिया जान,घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मी ने पत्नी वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी विक्रम उर्फ कुन्ने ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताते चलें कि परिवार के सदस्यों ने सुबह जब कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो विक्रम उर्फ कुन्ने फांसी पर लटका मिला।बताया जा रहा है कि विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी था और उसकी शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा निवासिनी पिंकी से हुई थी।दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे जिसके कारण पिंकी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी।पत्नी पिंकी के जाने के बाद से विक्रम लगातार परेशान चल रहा था।विक्रम के दो बेटे और दो बेटियां हैं।पत्नी के चले जाने के बाद विक्रम ही बच्चों की देखभाल कर रहा था।

परिजनों की मानें तो बच्चों की परवरिश के कारण ही वह तनाव में रहता था,जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया।वहीं मृतक की मां शोभा ने बताया कि मेरा बेटा यहीं कांशीराम कालोनी में रहता है और नगर पालिका गोंडा में सफाईकर्मी का काम करता है।मैं और उसकी बड़ी वाली बेटी मेरे साथ मनकापुर में रहती है।मेरे बेटे की शादी रानी पुरवा में हुई थी और दोनों में बनती नहीं थी आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसके कारण वह मेरे बेटे को छोड़कर चली गयी थी।मेरा बेटा दिन भर लेटर ही लिखता रहता था और प्रतिदिन शराब पीता था यह तो मुझे मालूम है।

मैं आईटीआई कालोनी मनकापुर में रहती हूँ और रक्षाबंधन से पहले मैं अपने बेटे से मिलने यहां आई थी उसके बाद नहीं आई हूँ।मेरा बेटा पिछले तीन चार दिन से फोन नहीं कर रहा था।आज सुबह हमें उसके मौत की जानकारी मिली तो उसकी बेटी को लेकर आई हूँ।वहीं नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से ही विक्रम लगातार परेशान चल रहा था इसीलिए उसने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

साई कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर- एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

लहरपुर (सीतापुर)। स्काउट गाइड के लखनऊ जंबूरी कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर।सोमवार को स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के जंबूरी कैंप लखनऊ मैं प्रतिभाग करने वाले 11 स्काउट, 10 गाइड स्काउट मास्टर अवधेश कुमार अवस्थी व गाइड कैप्टन नीता सिंह को विद्यालय परिसर में माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और जंबूरी कैंप में उनके सफल प्रदर्शन को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्काउट शिक्षा जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है जो कि हमें, राष्ट्र प्रेम, अनुशासन और दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित करती है।

इस मौके पर राधा, ज्योति, अंकिता, लक्ष्मीमिश्रा, शिवानी गोस्वामी, अनन्या अवस्थी, सोनम, नंदिनी, अंश मिश्रा, आदित्य पटेल, सुधीर कुमार, अभिजीत शर्मा, वैभव कश्यप, अतुल कुमार सहित स्काउट व गाइड उपस्थित थे।

खिलाड़ियाें को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बलरामपुर नगर। के भगवतीगंज के ग्राम सभा विशुनीपुर मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय मिश्रा समाजसेवी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अतुल गौरव व प्रबंधक मीरा कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी व पलक ने जीत हासिल की ड्राइंग प्रतियोगिता में अंबिका ने प्रथम हासिल किया कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोविंद को पहला स्थान मिला सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने ने प्रथम हासिल किया लूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राधिका वर्मा ने पहला स्थान पाया इसी तरह साइकिल रेस,दौड़ व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिचित कराना है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह, प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत ओझा,प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,जेएसपी मिश्रा तिरुपति नाथ ओझा,प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता,धनीराम मौर्य,ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा,बाबू मिश्रा,आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डिजिटल अरेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को बड़ा आदेश, कहा-देशभर में तुरंत जांच शुरू करे

#supremecourtorderdigitalarrestcaseprobe_cbi

डिजिटल अरेस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने पूरे देश के डिजिटल अरेस्ट मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। शीर्ष अदालत ने देश की संघीय जांच एजेंसी से कहा कि वह पहले अखिल भारतीय स्तर पर सामने आ चुके डिजिटल अरेस्ट घोटाले के मामलों की जांच करे।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस ठगी पर सख्ती दिखाई है, जिसमें लोगों को फोन करके ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर करोड़ों रुपए लुटे जा रहे थे। कोर्ट ने साफ कहा कि अब ये मामला सिर्फ राज्यों का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इसलिए इस पूरे गिरोह की जांच सीबीआई करेगी और वो भी देशभर में फैलकर।

सभी राज्यों को सीबीआई को अनुमति देने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी राजनीतिक दलों के शासन वाले राज्यों से भी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से भी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने को कहा।

इंटरपोल की सहायता लेने का भी निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े मध्यस्थों को भी निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के मामलों से संबंधित घटनाओं की जांच में सीबीआई को पूरा विवरण मुहैया कराएं और सहयोग भी प्रदान करें। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि जांच एजेंसी टैक्स के पनाहगाह विदेशी ठिकानों और देशों से संचालित साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए इंटरपोल की सहायता ले।

आरबीआई को भी नोटिस जारी

साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट के इस अतिसंवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भी नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने पूछा कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए एआई या मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

क्रय केंद्र पर हर अन्नदाता का धान खरीदा जाए: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान अवश्य खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि खरीद की गति तेज हो तथा किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सामान्य धान का एमएसपी ₹2369 और ग्रेड-A धान का ₹2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 69 रुपये अधिक है। वर्तमान में 4,227 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाए, ताकि किसानों को गांव-कस्बों के पास ही खरीद सुविधा मिल सके।

अधिकारियों ने बताया कि 30 नवंबर तक 1,51,030 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और ₹1,984 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज दी गई है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा। एफआरके की उपलब्धता बढ़ाने हेतु वेंडरों की संख्या बढ़ाने और तकनीकी बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब तक 2,130 मीट्रिक टन एफआरके गुणवत्ता जांच में उत्तीर्ण पाया गया है।

मुख्यमंत्री ने क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने, धान उठान, मिल-मैपिंग और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही कहा कि खाद और बीज की किसी भी जिले में कमी नहीं होनी चाहिए। संबंधित विभागों को स्टॉक और सप्लाई की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया।
तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस

बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

बहसुमा थाना क्षेत्र के रामराज में मीडिया ‌कार्यालय काहुआ उद्घाटन

बहसुमा/मेरठ।संयुक्त पत्रकार महासभा के विस्तार और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को रामराज में मीडिया कार्यालयके एक पदाधिकारी द्वारा नए कार्यालय की स्थापना की गई है इस नए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों, पदाधिकारियों और संगठन के सक्रिय

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर समस्त टीम को संदेश जारी करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है। रामराज में कार्यालय की स्थापना संयुक्त मीडिया पत्रकार महासभा की मजबूती का प्रतीक है। मैं सभी साथियों से अपील करता हूँ कि वे उद्घाटन कार्यक्रम में समय से पहुँचकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें

कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पत्रकार परविंदर उर्फ‌‌जैन साहब और कई सम्मानित पत्रकार संपादक रोहित दिलावर उप संपादक मोनू कुमार कंवरपाल सिंह राम अवतार राणा मनोज कुमार रामराज ग्राम प्रधान शिवदयाल सत्येंद्र कुमार रविंद्र कुमार रिंकू सिंह सुभाष कैप्टन इंतजार प्रधान किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी चौधरी थाना बहसुमा प्रभारी प्रतिभा सिंह उप निरीक्षक अभिषेक चौकी इंचार्ज रामराजजगतपाल रामराज थाना प्रभारी रवेदर सिंहआदि मौजूद रहे।

नीलगाय से बचने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर

गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।

प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण
*सफाई व्यवस्था में खामियों पर जिम्मेदार अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना नगर में साफ-सफाई व्यवस्था की जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निगम लखनऊ के जोन 8 के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई श्रीमती मीरा राव सहित सभी संबंधित के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के भी निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड में पहुंचे, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष जाहिर किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद मंत्री जी ने खरिका द्वितीय वार्ड का दौरा किया, जहाँ उन्होंने काशीराम कॉलोनी में जलनिकासी और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सफाई अभियान तेज करने और नालियों का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या न बढ़े, इसके लिए समय पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसके बाद जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड पहुंचे जहां स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। यहां सफाई व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति देखकर मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कड़े निर्देश दिए कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा कतई न की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दायित्व प्रत्येक मोहल्ले और गांव में समान रूप से सेवा उपलब्ध कराना है। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार, अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को कई समस्याएं दिखाई दीं। यहां स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला उफनता पाया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नाला तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने से जुड़ी समस्या भी मंत्री के संज्ञान में रखी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले के पानी की निकासी को सुचारू करने के लिए जल्द ही उचित समाधान लागू किया जाएगा।

जोन 8 के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। यहां स्थानीय लोग व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। माननीय मंत्री जी ने संतोष जताते हुए कहा कि अन्य वार्डों में भी इसी स्तर की कार्यकुशलता दिखनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता प्रोत्साहन समिति को तत्काल बहाल किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शीला श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्नी वियोग में पति ने दिया जान,घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मी ने पत्नी वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी विक्रम उर्फ कुन्ने ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताते चलें कि परिवार के सदस्यों ने सुबह जब कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो विक्रम उर्फ कुन्ने फांसी पर लटका मिला।बताया जा रहा है कि विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी था और उसकी शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा निवासिनी पिंकी से हुई थी।दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे जिसके कारण पिंकी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी।पत्नी पिंकी के जाने के बाद से विक्रम लगातार परेशान चल रहा था।विक्रम के दो बेटे और दो बेटियां हैं।पत्नी के चले जाने के बाद विक्रम ही बच्चों की देखभाल कर रहा था।

परिजनों की मानें तो बच्चों की परवरिश के कारण ही वह तनाव में रहता था,जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया।वहीं मृतक की मां शोभा ने बताया कि मेरा बेटा यहीं कांशीराम कालोनी में रहता है और नगर पालिका गोंडा में सफाईकर्मी का काम करता है।मैं और उसकी बड़ी वाली बेटी मेरे साथ मनकापुर में रहती है।मेरे बेटे की शादी रानी पुरवा में हुई थी और दोनों में बनती नहीं थी आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसके कारण वह मेरे बेटे को छोड़कर चली गयी थी।मेरा बेटा दिन भर लेटर ही लिखता रहता था और प्रतिदिन शराब पीता था यह तो मुझे मालूम है।

मैं आईटीआई कालोनी मनकापुर में रहती हूँ और रक्षाबंधन से पहले मैं अपने बेटे से मिलने यहां आई थी उसके बाद नहीं आई हूँ।मेरा बेटा पिछले तीन चार दिन से फोन नहीं कर रहा था।आज सुबह हमें उसके मौत की जानकारी मिली तो उसकी बेटी को लेकर आई हूँ।वहीं नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से ही विक्रम लगातार परेशान चल रहा था इसीलिए उसने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

साई कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर- एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

लहरपुर (सीतापुर)। स्काउट गाइड के लखनऊ जंबूरी कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर।सोमवार को स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के जंबूरी कैंप लखनऊ मैं प्रतिभाग करने वाले 11 स्काउट, 10 गाइड स्काउट मास्टर अवधेश कुमार अवस्थी व गाइड कैप्टन नीता सिंह को विद्यालय परिसर में माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और जंबूरी कैंप में उनके सफल प्रदर्शन को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्काउट शिक्षा जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है जो कि हमें, राष्ट्र प्रेम, अनुशासन और दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित करती है।

इस मौके पर राधा, ज्योति, अंकिता, लक्ष्मीमिश्रा, शिवानी गोस्वामी, अनन्या अवस्थी, सोनम, नंदिनी, अंश मिश्रा, आदित्य पटेल, सुधीर कुमार, अभिजीत शर्मा, वैभव कश्यप, अतुल कुमार सहित स्काउट व गाइड उपस्थित थे।

खिलाड़ियाें को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बलरामपुर नगर। के भगवतीगंज के ग्राम सभा विशुनीपुर मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय मिश्रा समाजसेवी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अतुल गौरव व प्रबंधक मीरा कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी व पलक ने जीत हासिल की ड्राइंग प्रतियोगिता में अंबिका ने प्रथम हासिल किया कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोविंद को पहला स्थान मिला सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने ने प्रथम हासिल किया लूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राधिका वर्मा ने पहला स्थान पाया इसी तरह साइकिल रेस,दौड़ व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिचित कराना है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह, प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत ओझा,प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,जेएसपी मिश्रा तिरुपति नाथ ओझा,प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता,धनीराम मौर्य,ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा,बाबू मिश्रा,आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डिजिटल अरेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को बड़ा आदेश, कहा-देशभर में तुरंत जांच शुरू करे

#supremecourtorderdigitalarrestcaseprobe_cbi

डिजिटल अरेस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने पूरे देश के डिजिटल अरेस्ट मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। शीर्ष अदालत ने देश की संघीय जांच एजेंसी से कहा कि वह पहले अखिल भारतीय स्तर पर सामने आ चुके डिजिटल अरेस्ट घोटाले के मामलों की जांच करे।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस ठगी पर सख्ती दिखाई है, जिसमें लोगों को फोन करके ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर करोड़ों रुपए लुटे जा रहे थे। कोर्ट ने साफ कहा कि अब ये मामला सिर्फ राज्यों का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इसलिए इस पूरे गिरोह की जांच सीबीआई करेगी और वो भी देशभर में फैलकर।

सभी राज्यों को सीबीआई को अनुमति देने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी राजनीतिक दलों के शासन वाले राज्यों से भी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से भी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने को कहा।

इंटरपोल की सहायता लेने का भी निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े मध्यस्थों को भी निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के मामलों से संबंधित घटनाओं की जांच में सीबीआई को पूरा विवरण मुहैया कराएं और सहयोग भी प्रदान करें। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि जांच एजेंसी टैक्स के पनाहगाह विदेशी ठिकानों और देशों से संचालित साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए इंटरपोल की सहायता ले।

आरबीआई को भी नोटिस जारी

साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट के इस अतिसंवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भी नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने पूछा कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए एआई या मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

क्रय केंद्र पर हर अन्नदाता का धान खरीदा जाए: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान अवश्य खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि खरीद की गति तेज हो तथा किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सामान्य धान का एमएसपी ₹2369 और ग्रेड-A धान का ₹2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 69 रुपये अधिक है। वर्तमान में 4,227 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाए, ताकि किसानों को गांव-कस्बों के पास ही खरीद सुविधा मिल सके।

अधिकारियों ने बताया कि 30 नवंबर तक 1,51,030 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और ₹1,984 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज दी गई है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा। एफआरके की उपलब्धता बढ़ाने हेतु वेंडरों की संख्या बढ़ाने और तकनीकी बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब तक 2,130 मीट्रिक टन एफआरके गुणवत्ता जांच में उत्तीर्ण पाया गया है।

मुख्यमंत्री ने क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने, धान उठान, मिल-मैपिंग और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही कहा कि खाद और बीज की किसी भी जिले में कमी नहीं होनी चाहिए। संबंधित विभागों को स्टॉक और सप्लाई की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया।
तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस

बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

बहसुमा थाना क्षेत्र के रामराज में मीडिया ‌कार्यालय काहुआ उद्घाटन

बहसुमा/मेरठ।संयुक्त पत्रकार महासभा के विस्तार और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को रामराज में मीडिया कार्यालयके एक पदाधिकारी द्वारा नए कार्यालय की स्थापना की गई है इस नए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों, पदाधिकारियों और संगठन के सक्रिय

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर समस्त टीम को संदेश जारी करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है। रामराज में कार्यालय की स्थापना संयुक्त मीडिया पत्रकार महासभा की मजबूती का प्रतीक है। मैं सभी साथियों से अपील करता हूँ कि वे उद्घाटन कार्यक्रम में समय से पहुँचकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें

कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पत्रकार परविंदर उर्फ‌‌जैन साहब और कई सम्मानित पत्रकार संपादक रोहित दिलावर उप संपादक मोनू कुमार कंवरपाल सिंह राम अवतार राणा मनोज कुमार रामराज ग्राम प्रधान शिवदयाल सत्येंद्र कुमार रविंद्र कुमार रिंकू सिंह सुभाष कैप्टन इंतजार प्रधान किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी चौधरी थाना बहसुमा प्रभारी प्रतिभा सिंह उप निरीक्षक अभिषेक चौकी इंचार्ज रामराजजगतपाल रामराज थाना प्रभारी रवेदर सिंहआदि मौजूद रहे।