यूपी में भीषण ठंड और कोहरे का कहर
*50 जिलों में रेड अलर्ट, 40 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को लगभग पूरा प्रदेश घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत करीब 40 जिलों में अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी दी गई है, जहां दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार से प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके प्रभाव से दिन के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही कोहरे के घनत्व में भी कुछ हद तक कमी आ सकती है, जिससे लोगों को आंशिक राहत मिल सकती है।
शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहित दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द पछुआ हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कोहरे की वजह से आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। वहीं बहराइच में दृश्यता 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में मात्र 30 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा।
*इन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट*
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
*इन जिलों में शीतदिवस और दिन के तापमान में बड़ी गिरावट के आसार*
प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में दिन के पारे में बड़ी गिरावट के साथ शीतदिवस जैसी स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय घने कोहरे को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
1 hour and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k