Natural Relief for Mood Disorders at the Leading Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find gentle, effective, and long-term solutions for mood disorders at the leading homeopathy clinic in Hyderabad. Restore peace and emotional balance naturally.

Understanding Mood Disorders and Their Effects

Mood disorders are emotional health conditions that affect a person’s ability to manage feelings and behaviors. Conditions like depression, bipolar disorder, and dysthymia can cause prolonged sadness, irritability, or emotional highs and lows. These emotional imbalances impact relationships, productivity, and overall happiness.

In today’s world of constant stress and pressure, mood disorders are becoming increasingly common. They not only affect mental health but also influence physical well-being. Seeking care from a trusted homeopathy clinic in Hyderabad can help bring lasting emotional stability through natural, side-effect-free healing.

Symptoms and Causes of Mood Disorders

People suffering from mood disorders may notice:

  • Persistent sadness or emptiness
  • Loss of energy or motivation
  • Anxiety, restlessness, or agitation
  • Changes in sleep and appetite
  • Trouble focusing or making decisions
  • Feelings of guilt or hopelessness

Mood disorders may arise from various causes, including genetics, hormonal changes, prolonged stress, or traumatic life experiences. Environmental factors and unhealthy routines can also play a role. Consulting an experienced homeopathy clinic in Hyderabad ensures a detailed understanding of both emotional and physical aspects of the condition.

Homeopathy Treatment for Mood Disorders

Homeopathy treats mood disorders by addressing the individual’s unique emotional and mental patterns. It focuses on the root cause rather than masking symptoms. At a professional homeopathy clinic in Hyderabad, doctors study each patient’s stress triggers, personality, and emotional responses to provide a customized healing plan.

This holistic treatment helps balance mood swings, enhances emotional strength, and promotes mental peace. Homeopathy works gently with the body’s natural healing system, ensuring no dependency or side effects. With regular care, patients experience stable emotions, improved focus, and better sleep quality.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of the best homeopathy clinics in Hyderabad, known for its expertise in treating mood disorders and promoting emotional well-being. The team of experienced doctors combines compassionate care with in-depth analysis to offer personalized treatment plans for each individual.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy has become a trusted name for holistic mental health care. The clinic’s approach helps patients regain confidence, emotional stability, and long-term happiness through safe and natural healing.

Begin Your Path to Emotional Wellness

If you’re facing emotional distress, anxiety, or mood swings, you don’t have to go through it alone. Choose the most reliable homeopathy clinic in Hyderabad for gentle, natural, and effective treatment.

Call 9030176176 to connect with Spiritual Homeopathy and start your journey toward emotional balance, peace of mind, and lasting wellness.

भगत यादव ने शेरघाटी विधानसभा में किया जनसभा का आयोजन, लोगों से किए कई वादे गायकों ने दी अपनी प्रस्तुति,भगत यादव के समर्थन करने में की अपील।
भगत यादव ने शेरघाटी विधानसभा में किया जनसभा का आयोजन, लोगों से किए कई वादे

गायकों ने दी अपनी प्रस्तुति,भगत यादव के समर्थन करने में की अपील।

गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के डोभी जयराम हाई स्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भगत यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों से वोट मांगे।इस सभा में लोगों का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर गायक ओमप्रकाश कुमार अकेला उर्फ बिल्डरबा के पापा, सोनम यादव, सिंटू यादव, अरुण छैला, पीटर बालमुआ ने भी भगत यादव के पक्ष में प्रस्तुति की। जनसभा को संबोधित करते हुए भगत यादव ने कहा कि शेरघाटी विधानसभा में जनता को हमेशा ठगने का काम किया गया है, जिससे लोग दूसरे जगह जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना विधायक रहते डोभी में कई एजेंसियां खोलवाई हैं, जिससे सैकड़ों लोग काम कर अपने जीवन यापन निर्वाहन कर रहे हैं। भगत यादव ने लोगों से वादा किया कि इस बार उनकी चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च छाप पर वोट देकर हाथों को मजबूत करिए, विधायक बनते ही इस वर्ष के अंदर शेरघाटी को जिला बनाने का काम किया जाएगा साथ ही शेरघाटी विधानसभा में उद्योग लगाए जाएंगे और शेरघाटी विधानसभा के लोगों को शेरघाटी विधानसभा में ही रोजगार देने का काम करना पहला प्राथमिकता होगी। साथ बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने का काम किया जाएगा।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
डीएम ने देर रात किया सीएचसी का निरीक्षण, अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का रोक वेतन

सीके सिंह(रूपम)

‎सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दो चिकित्सक के अनुपस्थित होने पर कारण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से जानकारी लेते हुए नियमानुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम को देखा एवं लेबर रूम के ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन भी किया। साथ ही निर्देश दिए कि बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पटना पुलिस ने अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि पटना एसएसपी की टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंचकर अनंत सिंह को हिरासत में लिया है. अब उन्हें बाढ़ से पटना लेकर जाया जा रहा है.

हालांकि पहले बताया जा रहा था कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. इसी सूचना के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी.

अनंत सिंह पर पहले कार्रवाई करते तो बेहतर होता

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने एएनआई से टेलीफोन पर बातचीत में कहा, यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो बेहतर होता. अनंत सिंह शनिवार को 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए. जब ​​उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है. यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है.

अनंत सिंह समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा, 30 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के गुटों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान दुलारचंद यादव (75) के तौर पर की गई, जो उसी गांव के निवासी थे, जहां यह झड़प हुई थी. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ऐसा लगता है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और यह एक गंभीर मामला है.

साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि यह सब प्रत्याशी अनंत सिंह की मौजूदगी में हुआ, जो इस मामले में मुख्य आरोपी भी हैं. अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उचित जांच की जाएगी.

एसएसपी ने कहा, हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी. सीआईडी ​​ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों समूहों के लोगों को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के तीनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया है. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

*अमहट मंडी में पांच दुकानों की हुई खुली नीलामी,1 करोड़ 21 लाख से अधिक की बोली पर हुआ आवंटन*

सुल्तानपुर,कृषि उत्पादन मंडी समिति सुल्तानपुर के नवीन मंडी स्थल अमहट परिसर में फल एवं सब्जी की छह दुकानों की हुई खुली नीलामी आवंटन समिति की देखरेख में कराई गई। देर शाम तक चली प्रक्रिया में पांच दुकानों का आवंटन किया गया। जिनसे मंडी समिति को कुल 1 करोड़ 21 लाख 17 हजार रुपये का राजस्व धनराशि प्राप्त हुआ। नीलामी की अध्यक्षता उपनिदेशक (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने की। समिति में पीसीएस उप जिलाधिकारी/सभापति विपिन कुमार द्विवेदी,उपनिदेशक (निर्माण) राम सिंह,संभागीय लेखाधिकारी अयोध्या, मंडी सचिव सुल्तानपुर और पूर्व मंडी पर्यवेक्षक हीरालाल यादव उपस्थित रहे।नीलामी प्रक्रिया के दौरान श्रेणी–‘एस’ की पांच दुकानों की बोली सबसे ऊंची लगाने वाले प्रतिभागियों को दुकानों का आवंटन किया गया। नीलामी में सफल बोलीदाताओं के नाम इस प्रकार हैं,विवेक कुमार पुत्र बृज कुमार, निवासी शिहौली, जनपद सुल्तानपुर (अनुसूचित जाति) ने दुकान संख्या 1 (एस श्रेणी) को ₹20 लाख 5 हजार में प्राप्त किया।सरताज एंड ब्रदर्स (मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद शरीफ) निवासी दरियापुर राईन नगर, सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) को दुकान संख्या 3 ₹24 लाख 71 हजार में मिली। जुगनू फूड कंपनी (अब्दुल हकीम पुत्र मोहम्मद जाकिर) निवासी सैदपुर (अनारक्षित वर्ग) ने दुकान संख्या 6 ₹28 लाख 90 हजार में जीती। मोहम्मद आफताब एंड कंपनी (मोहम्मद आफताब पुत्र अब्दुल मन्नान) निवासी दरियापुर,सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) ने दुकान संख्या 7 ₹22 लाख 51 हजार में प्राप्त की। मोहम्मद रईस एंड कंपनी ने दुकान संख्या 9 (अन्य पिछड़ा वर्ग) को ₹25 लाख की बोली पर हासिल किया। मंडी सचिव ने बताया कि पूरी नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ मंडी परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की गई। आवंटन के बाद सफल प्रतिभागियों को जल्द ही दुकानों के आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे ताकि वे व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ कर सकें।
*रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यह शिविर देश के सुप्रसिद्ध आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय,वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। शिविर के अंतर्गत मरीजों का पंजीकरण नगर के बारात घर में किया जाएगा। जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी आंखों की जांच करेंगे। जांच के बाद चयनित मरीजों को उसी दिन वाराणसी ले जाया जाएगा,जहाँ अगले दिन उनका ऑपरेशन किया जाएगा। तीसरे दिन जांच के उपरांत मरीजों को वापस सुल्तानपुर लाया जाएगा।ऑपरेशन के दौरान आने और जाने के साथ साथ भोजन एवं आवास की सभी सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी। एक माह बाद वाराणसी की मेडिकल टीम पुनः सुल्तानपुर आएगी और ऑपरेशन कराए मरीजों की फॉलोअप जांच करेगी।रोटरी क्लब के सचिव डॉ अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस सेवा कार्य में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए मीडिया सहयोग आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकें। शिविर संयोजक टीम:अखिल अग्रवाल (अध्यक्ष) डॉ. अभिषेक पांडेय (सचिव) नीरव पांडेय संजय केसरवानी,पत्रकार सागर तिवारी,डॉ बी.के. झा आदि शामिल है।

रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए इन नंबरों 9415085399, 6387127575,9506415946
पर संपर्क करें।
*धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
सुल्तानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा — “सोनू जी सनातन के सच्चे रक्षक”* सुलतानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के अंतर्गत जज़ौर गांव में आयोजित वार्षिक मेला इस वर्ष भी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मेले की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव ने की जबकि संचालन का दायित्व वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक रामसुंदर यादव ने निभाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ रही। जिनमें विजेता खिलाड़ियों को पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सोनू के आगमन से मेले में जोश और उत्साह का वातावरण छा गया। मेले में जगह-जगह खाने-पीने,खिलौनों और पारंपरिक वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल लगे रहे। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर न सिर्फ खरीदारी की बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा — > “पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह ‘सोनू’ जी युवाओं के दिल की धड़कन हैं। वे समाज के हर वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। अपने सौम्य स्वभाव, सेवा भाव और सनातन धर्म के प्रति निष्ठा के कारण वे जनमानस में विशेष स्थान रखते हैं। समाज को ऐसे ही कर्मयोगी और सनातन धर्म के रक्षक जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है।” सर्वेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि — > “सोनू के नेतृत्व में क्षेत्र ने विकास और एकता का जो संदेश पाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हम सबकी ओर से मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव, रामसुंदर यादव, आदर्श यादव, प्रदीप यादव, जयदीप यादव, मनोज यादव, रामनेवल यादव, बबलू सिंह सहित अनेक सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित रहे। मेले में शालीनता, उत्साह और सनातन परंपरा की झलक हर ओर देखने को मिली। पूरा कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता रहा।
छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

रायपुर-  1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई। जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी, पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।

दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

*NHAI अधिकारियों को है मौत का इतज़ार,अयोध्या-प्रयागराज हाइवे सड़क पर बना बड़ा कुआँ,अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है कोई बड़ा हादसा*
सुलतानपुर,अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदीपुर कॉलेज के सामने एक बड़ा गड्ढा किसी की जान का इतज़ार कर रहा है। जो राहगीरों के लिए मौत का एक कुआँ बन चुका है। लोगों की माने तो यह बीते छह महीनों से गड्ढा सड़क पर बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को यह दिखाई नही देता है। क्योंकि अधिकारियों ने तो अपने आँखों पर जो काली पट्टी बांध रखी है,जिससे अभी तक न गड्ढा ही पटा है न ही गड्ढा मुक्त किया गया है। हां एक बात जरूर है कि अधिकारियों कि फाइलों में यह कार्यक्रम हो गया हो पूर्ण। लेकिन जब शोशल मीडिया पर यह ख़बरें वायरल होने लगेगी, या फिर कोई बड़ा हादसा हो जायेगा तो जागेगा प्रशासन और कार्यदाई संस्था।
*पुरानी IPC धाराओं पर हुई विस्तृत चर्चा,पारा चौकी प्रभारी ने नए BNS कानूनों के संदर्भ में दी जानकारी*
सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र स्थित पारा चौराहा पर 1 नवंबर 2025 को पुरानी आपराधिक धाराओं (IPC) पर एक विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर ने नए आपराधिक कानूनों (BNS) के कार्यान्वयन के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रमुख धाराओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1860 से भारतीय न्याय व्यवस्था की रीढ़ रही IPC की कई धाराएं अब BNS के आने से अपडेट हो चुकी हैं। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी सोनकर ने IPC की धारा 302 (हत्या), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 376 (बलात्कार) और धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र) जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये धाराएं ब्रिटिश काल से चली आ रही हैं और इनकी समझ नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक होगी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जागरूकता की कमी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें इंद्रेश यादव, विशाल यादव, आमिर फिरदौस और पंकज कुमार शामिल थे। इंद्रेश यादव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विशाल यादव ने धाराओं के व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए। आमिर फिरदौस ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया और पंकज कुमार ने आगे की ट्रेनिंग के लिए सुझाव तैयार किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता को पुरानी और नई धाराओं के बीच अंतर समझाना था। पारा चौकी के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय द्वारा सराहना की जा रही है। चौकी प्रभारी सोनकर ने कहा, "पुरानी धाराओं की जानकारी ही हमें मजबूत न्याय व्यवस्था की नींव देती है।" यह आयोजन BNS लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की चल रही निरंतर प्रशिक्षण पहल का एक हिस्सा है।
Natural Relief for Mood Disorders at the Leading Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find gentle, effective, and long-term solutions for mood disorders at the leading homeopathy clinic in Hyderabad. Restore peace and emotional balance naturally.

Understanding Mood Disorders and Their Effects

Mood disorders are emotional health conditions that affect a person’s ability to manage feelings and behaviors. Conditions like depression, bipolar disorder, and dysthymia can cause prolonged sadness, irritability, or emotional highs and lows. These emotional imbalances impact relationships, productivity, and overall happiness.

In today’s world of constant stress and pressure, mood disorders are becoming increasingly common. They not only affect mental health but also influence physical well-being. Seeking care from a trusted homeopathy clinic in Hyderabad can help bring lasting emotional stability through natural, side-effect-free healing.

Symptoms and Causes of Mood Disorders

People suffering from mood disorders may notice:

  • Persistent sadness or emptiness
  • Loss of energy or motivation
  • Anxiety, restlessness, or agitation
  • Changes in sleep and appetite
  • Trouble focusing or making decisions
  • Feelings of guilt or hopelessness

Mood disorders may arise from various causes, including genetics, hormonal changes, prolonged stress, or traumatic life experiences. Environmental factors and unhealthy routines can also play a role. Consulting an experienced homeopathy clinic in Hyderabad ensures a detailed understanding of both emotional and physical aspects of the condition.

Homeopathy Treatment for Mood Disorders

Homeopathy treats mood disorders by addressing the individual’s unique emotional and mental patterns. It focuses on the root cause rather than masking symptoms. At a professional homeopathy clinic in Hyderabad, doctors study each patient’s stress triggers, personality, and emotional responses to provide a customized healing plan.

This holistic treatment helps balance mood swings, enhances emotional strength, and promotes mental peace. Homeopathy works gently with the body’s natural healing system, ensuring no dependency or side effects. With regular care, patients experience stable emotions, improved focus, and better sleep quality.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of the best homeopathy clinics in Hyderabad, known for its expertise in treating mood disorders and promoting emotional well-being. The team of experienced doctors combines compassionate care with in-depth analysis to offer personalized treatment plans for each individual.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy has become a trusted name for holistic mental health care. The clinic’s approach helps patients regain confidence, emotional stability, and long-term happiness through safe and natural healing.

Begin Your Path to Emotional Wellness

If you’re facing emotional distress, anxiety, or mood swings, you don’t have to go through it alone. Choose the most reliable homeopathy clinic in Hyderabad for gentle, natural, and effective treatment.

Call 9030176176 to connect with Spiritual Homeopathy and start your journey toward emotional balance, peace of mind, and lasting wellness.

भगत यादव ने शेरघाटी विधानसभा में किया जनसभा का आयोजन, लोगों से किए कई वादे गायकों ने दी अपनी प्रस्तुति,भगत यादव के समर्थन करने में की अपील।
भगत यादव ने शेरघाटी विधानसभा में किया जनसभा का आयोजन, लोगों से किए कई वादे

गायकों ने दी अपनी प्रस्तुति,भगत यादव के समर्थन करने में की अपील।

गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के डोभी जयराम हाई स्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भगत यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों से वोट मांगे।इस सभा में लोगों का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर गायक ओमप्रकाश कुमार अकेला उर्फ बिल्डरबा के पापा, सोनम यादव, सिंटू यादव, अरुण छैला, पीटर बालमुआ ने भी भगत यादव के पक्ष में प्रस्तुति की। जनसभा को संबोधित करते हुए भगत यादव ने कहा कि शेरघाटी विधानसभा में जनता को हमेशा ठगने का काम किया गया है, जिससे लोग दूसरे जगह जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना विधायक रहते डोभी में कई एजेंसियां खोलवाई हैं, जिससे सैकड़ों लोग काम कर अपने जीवन यापन निर्वाहन कर रहे हैं। भगत यादव ने लोगों से वादा किया कि इस बार उनकी चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च छाप पर वोट देकर हाथों को मजबूत करिए, विधायक बनते ही इस वर्ष के अंदर शेरघाटी को जिला बनाने का काम किया जाएगा साथ ही शेरघाटी विधानसभा में उद्योग लगाए जाएंगे और शेरघाटी विधानसभा के लोगों को शेरघाटी विधानसभा में ही रोजगार देने का काम करना पहला प्राथमिकता होगी। साथ बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने का काम किया जाएगा।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
डीएम ने देर रात किया सीएचसी का निरीक्षण, अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का रोक वेतन

सीके सिंह(रूपम)

‎सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दो चिकित्सक के अनुपस्थित होने पर कारण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से जानकारी लेते हुए नियमानुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम को देखा एवं लेबर रूम के ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन भी किया। साथ ही निर्देश दिए कि बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पटना पुलिस ने अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि पटना एसएसपी की टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंचकर अनंत सिंह को हिरासत में लिया है. अब उन्हें बाढ़ से पटना लेकर जाया जा रहा है.

हालांकि पहले बताया जा रहा था कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. इसी सूचना के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी.

अनंत सिंह पर पहले कार्रवाई करते तो बेहतर होता

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने एएनआई से टेलीफोन पर बातचीत में कहा, यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो बेहतर होता. अनंत सिंह शनिवार को 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए. जब ​​उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है. यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है.

अनंत सिंह समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा, 30 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के गुटों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान दुलारचंद यादव (75) के तौर पर की गई, जो उसी गांव के निवासी थे, जहां यह झड़प हुई थी. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ऐसा लगता है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और यह एक गंभीर मामला है.

साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि यह सब प्रत्याशी अनंत सिंह की मौजूदगी में हुआ, जो इस मामले में मुख्य आरोपी भी हैं. अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उचित जांच की जाएगी.

एसएसपी ने कहा, हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी. सीआईडी ​​ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों समूहों के लोगों को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के तीनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया है. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

*अमहट मंडी में पांच दुकानों की हुई खुली नीलामी,1 करोड़ 21 लाख से अधिक की बोली पर हुआ आवंटन*

सुल्तानपुर,कृषि उत्पादन मंडी समिति सुल्तानपुर के नवीन मंडी स्थल अमहट परिसर में फल एवं सब्जी की छह दुकानों की हुई खुली नीलामी आवंटन समिति की देखरेख में कराई गई। देर शाम तक चली प्रक्रिया में पांच दुकानों का आवंटन किया गया। जिनसे मंडी समिति को कुल 1 करोड़ 21 लाख 17 हजार रुपये का राजस्व धनराशि प्राप्त हुआ। नीलामी की अध्यक्षता उपनिदेशक (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने की। समिति में पीसीएस उप जिलाधिकारी/सभापति विपिन कुमार द्विवेदी,उपनिदेशक (निर्माण) राम सिंह,संभागीय लेखाधिकारी अयोध्या, मंडी सचिव सुल्तानपुर और पूर्व मंडी पर्यवेक्षक हीरालाल यादव उपस्थित रहे।नीलामी प्रक्रिया के दौरान श्रेणी–‘एस’ की पांच दुकानों की बोली सबसे ऊंची लगाने वाले प्रतिभागियों को दुकानों का आवंटन किया गया। नीलामी में सफल बोलीदाताओं के नाम इस प्रकार हैं,विवेक कुमार पुत्र बृज कुमार, निवासी शिहौली, जनपद सुल्तानपुर (अनुसूचित जाति) ने दुकान संख्या 1 (एस श्रेणी) को ₹20 लाख 5 हजार में प्राप्त किया।सरताज एंड ब्रदर्स (मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद शरीफ) निवासी दरियापुर राईन नगर, सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) को दुकान संख्या 3 ₹24 लाख 71 हजार में मिली। जुगनू फूड कंपनी (अब्दुल हकीम पुत्र मोहम्मद जाकिर) निवासी सैदपुर (अनारक्षित वर्ग) ने दुकान संख्या 6 ₹28 लाख 90 हजार में जीती। मोहम्मद आफताब एंड कंपनी (मोहम्मद आफताब पुत्र अब्दुल मन्नान) निवासी दरियापुर,सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) ने दुकान संख्या 7 ₹22 लाख 51 हजार में प्राप्त की। मोहम्मद रईस एंड कंपनी ने दुकान संख्या 9 (अन्य पिछड़ा वर्ग) को ₹25 लाख की बोली पर हासिल किया। मंडी सचिव ने बताया कि पूरी नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ मंडी परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की गई। आवंटन के बाद सफल प्रतिभागियों को जल्द ही दुकानों के आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे ताकि वे व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ कर सकें।
*रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यह शिविर देश के सुप्रसिद्ध आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय,वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। शिविर के अंतर्गत मरीजों का पंजीकरण नगर के बारात घर में किया जाएगा। जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी आंखों की जांच करेंगे। जांच के बाद चयनित मरीजों को उसी दिन वाराणसी ले जाया जाएगा,जहाँ अगले दिन उनका ऑपरेशन किया जाएगा। तीसरे दिन जांच के उपरांत मरीजों को वापस सुल्तानपुर लाया जाएगा।ऑपरेशन के दौरान आने और जाने के साथ साथ भोजन एवं आवास की सभी सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी। एक माह बाद वाराणसी की मेडिकल टीम पुनः सुल्तानपुर आएगी और ऑपरेशन कराए मरीजों की फॉलोअप जांच करेगी।रोटरी क्लब के सचिव डॉ अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस सेवा कार्य में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए मीडिया सहयोग आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकें। शिविर संयोजक टीम:अखिल अग्रवाल (अध्यक्ष) डॉ. अभिषेक पांडेय (सचिव) नीरव पांडेय संजय केसरवानी,पत्रकार सागर तिवारी,डॉ बी.के. झा आदि शामिल है।

रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए इन नंबरों 9415085399, 6387127575,9506415946
पर संपर्क करें।
*धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
सुल्तानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा — “सोनू जी सनातन के सच्चे रक्षक”* सुलतानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के अंतर्गत जज़ौर गांव में आयोजित वार्षिक मेला इस वर्ष भी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मेले की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव ने की जबकि संचालन का दायित्व वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक रामसुंदर यादव ने निभाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ रही। जिनमें विजेता खिलाड़ियों को पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सोनू के आगमन से मेले में जोश और उत्साह का वातावरण छा गया। मेले में जगह-जगह खाने-पीने,खिलौनों और पारंपरिक वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल लगे रहे। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर न सिर्फ खरीदारी की बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा — > “पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह ‘सोनू’ जी युवाओं के दिल की धड़कन हैं। वे समाज के हर वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। अपने सौम्य स्वभाव, सेवा भाव और सनातन धर्म के प्रति निष्ठा के कारण वे जनमानस में विशेष स्थान रखते हैं। समाज को ऐसे ही कर्मयोगी और सनातन धर्म के रक्षक जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है।” सर्वेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि — > “सोनू के नेतृत्व में क्षेत्र ने विकास और एकता का जो संदेश पाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हम सबकी ओर से मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव, रामसुंदर यादव, आदर्श यादव, प्रदीप यादव, जयदीप यादव, मनोज यादव, रामनेवल यादव, बबलू सिंह सहित अनेक सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित रहे। मेले में शालीनता, उत्साह और सनातन परंपरा की झलक हर ओर देखने को मिली। पूरा कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता रहा।
छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

रायपुर-  1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई। जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी, पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।

दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

*NHAI अधिकारियों को है मौत का इतज़ार,अयोध्या-प्रयागराज हाइवे सड़क पर बना बड़ा कुआँ,अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है कोई बड़ा हादसा*
सुलतानपुर,अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदीपुर कॉलेज के सामने एक बड़ा गड्ढा किसी की जान का इतज़ार कर रहा है। जो राहगीरों के लिए मौत का एक कुआँ बन चुका है। लोगों की माने तो यह बीते छह महीनों से गड्ढा सड़क पर बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को यह दिखाई नही देता है। क्योंकि अधिकारियों ने तो अपने आँखों पर जो काली पट्टी बांध रखी है,जिससे अभी तक न गड्ढा ही पटा है न ही गड्ढा मुक्त किया गया है। हां एक बात जरूर है कि अधिकारियों कि फाइलों में यह कार्यक्रम हो गया हो पूर्ण। लेकिन जब शोशल मीडिया पर यह ख़बरें वायरल होने लगेगी, या फिर कोई बड़ा हादसा हो जायेगा तो जागेगा प्रशासन और कार्यदाई संस्था।
*पुरानी IPC धाराओं पर हुई विस्तृत चर्चा,पारा चौकी प्रभारी ने नए BNS कानूनों के संदर्भ में दी जानकारी*
सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र स्थित पारा चौराहा पर 1 नवंबर 2025 को पुरानी आपराधिक धाराओं (IPC) पर एक विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर ने नए आपराधिक कानूनों (BNS) के कार्यान्वयन के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रमुख धाराओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1860 से भारतीय न्याय व्यवस्था की रीढ़ रही IPC की कई धाराएं अब BNS के आने से अपडेट हो चुकी हैं। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी सोनकर ने IPC की धारा 302 (हत्या), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 376 (बलात्कार) और धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र) जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये धाराएं ब्रिटिश काल से चली आ रही हैं और इनकी समझ नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक होगी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जागरूकता की कमी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें इंद्रेश यादव, विशाल यादव, आमिर फिरदौस और पंकज कुमार शामिल थे। इंद्रेश यादव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विशाल यादव ने धाराओं के व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए। आमिर फिरदौस ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया और पंकज कुमार ने आगे की ट्रेनिंग के लिए सुझाव तैयार किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता को पुरानी और नई धाराओं के बीच अंतर समझाना था। पारा चौकी के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय द्वारा सराहना की जा रही है। चौकी प्रभारी सोनकर ने कहा, "पुरानी धाराओं की जानकारी ही हमें मजबूत न्याय व्यवस्था की नींव देती है।" यह आयोजन BNS लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की चल रही निरंतर प्रशिक्षण पहल का एक हिस्सा है।