मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान गोरखपुर में विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल होने की भी संभावना है।
कन्नौज में 5 नवयुवक लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद, एसपी ने किया मामले का खुलासा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। पुलिस ने लूट और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर नवयुवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिरों को उस समय गिरफ्तार किया है जब यह लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने की भूमिका बना रहे थे, पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देखिए यह थाना ठठिया अन्तर्गत 30 दिसम्बर को एक मनोज कुमार है जो ठठिया मंडी से अपने घर की तरफ आ रहे थे इनके साथ एक लूट की घटना कारित की गई थी, जिसमें इनके पैसे और एक मोबाइल छीन लिया गया था तीन बाइक सवारों ने जिसमें हमारी एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी और थाना प्रभारी ठठिया व उनकी टीम ने इसका अनावरण करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह डकैती की योजना बना रहे थे और इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद हुए है और उनके साथ कारतूस बरामद हुए है और इनमें से जो तीन है एक कमल है जो नसरापुर का रहने वाला है और दूसरा तालिब है जो जलालपुर सरवन का रहने वाला है और एक अमन है जो जलालपुर सरवन कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। यह तीन लोगों ने उस दिन इस घटना को अंजाम दिया था।

इनमें से दो लोगों के कब्जे से कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं जो अनुज का लूटा गया मोबाइल है वह बरामद हुआ है। जो घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल है स्पलेंडर वह बरामद हुई है। साथ ही यह जो दो और इसके साथी हैं यह डकैती की योजना बना रहे थे, जिसमे हमारी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया है। तो यह एक बड़ी सफलता है जो एक सप्ताह के अंदर लूट का खुलासा किया है तो उनको पुरस्कृत किया जा रहा है।

*नई उम्र के शातिर लोग देते थे, घटना का अंजाम*

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आपने देखा है कि यह सब नई उम्र के है। जो 18, 19, 20 साल के अभी तक इनका अपराधिक इतिहास चार लोगों का नही मिला है एक मनीष है, जो चौबेपुर का रहने वाला हे। इसका एक 2024 का कल्याणपुर थाने में एक लूट से सम्बन्धित मुकदमा लिखा हुआ है और बांकी इनके बारे में जानकारी की जा रही है। यह इसमें और पता चला है कि काफी शातिर लोग और इसमें शामिल है। जो इस तरह की छोटी मोटी मोबाइल और लूट की घटनाएं करते है जिनसे और पूछताछ की जा रही है और जो सहयोगी है जिनके साथ में काम करते है उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
संडे बाजार लगवाने की मांग, नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, 500 गरीब विकलांग लगाते हैं दुकान, बाजार न लगने से भुखमरी की क


फर्रुखाबाद। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें संडे बाजार लगवाने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू रोड और चौक तक 500 गरीब और विकलांग बेरोजगार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए फुटपाथ पर बाजार लगाते हैं और उसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बाजार नहीं लगेगा तो इन गरीब और विकलांग परिवारों के बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। इसलिए संडे बाजार लगना बहुत ही जरूरी है । उन्होंने कहा कि इस बाजार में गरीब परिवारों के ज्यादा तार लोग ही बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं और अगर बाजार बंद हो गया तो उनके सामने कपड़े पहनने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

इनसेट
नहीं लगने देंगे बाजार
संडे बाजार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी को से कहा कि संडे बाजार किसी भी हालत में नहीं लगने दिया जाएगा क्योंकि इससे रोड पर जाम लगता है छोटे बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी दशा में बाजार नहीं लगने दिया जाएगा जबकि व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट से मिन्नतें करते रहे मगर उन्होंने किसी भी व्यापारी की बात नहीं सुनी l
कर्नलगंज सीएचसी पर निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित,
* 140 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद मरीज आपरेशन के लिए अयोध्या रेफर

गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर 7 जनवरी (बुधवार) को एक निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र संबंधी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच की गई, साथ ही चश्मे की जांच एवं अन्य नेत्र रोगों का इलाज भी किया गया।

जांच के दौरान मोतियाबिंद से ग्रसित ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या भेजा गया। मरीजों को चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए निजी वाहन की व्यवस्था भी की गई।

ऑपरेशन हेतु भेजे गए मरीजों में रामसूरत, नक्छेद, रामरूप, अवध राम, रामकुमार, राजकुमारी, करीमा, निर्मला, काशीराम, दुलारे, सीता देवी, सीतापति, लसाई, सरस्वती, पराग, विलास सहित अन्य शामिल हैं। शिविर में कुल 140 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ. ए.के. गोस्वामी ने बताया कि अगला निशुल्क नेत्र शिविर 21 जनवरी (बुधवार) को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके।
थाना तरबगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबंज  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 07/2026 धारा 85/80 (2) बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 01 आरोपी अभियुक्त- दौलतराम पुत्र बुच्चा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम उदवतनगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को डिडिसिया फार्म समयमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी छविलाल पुत्र भगवानदीन नि0 खाले जमथरा थाना कौडिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री का विवाह लगभग 06 माह पूर्व विपक्षी रमेश पुत्र दौलत नि0 उदवत नगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज में सोने की जंजीर व 2 लाख रूपए नकद की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, और दिनांक 04.01.2026 को दिन में विपक्षी दौलतराम व अन्य ससुरालीजन द्वारा उनकी पुत्री को मार दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.01.2026 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त दौलतराम पुत्र बुच्चा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम उदवतनगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को डिडिसिया फार्म समयमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी
*लंबित विवेचनाओं/जांच प्रार्थना पत्रों, विभागीय कार्यवाहियों एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश–*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय गोण्डा में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी/पश्चिमी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई, जिसमें जनपद में कानून-व्यवस्था, विवेचनाओं एवं विभिन्न प्रशासनिक/विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रारम्भिक जांचों एवं नियम 14(1) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासन, डीजी कार्यालय, लोक शिकायत, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, जोन/रेंज एवं विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित जांच प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा इन सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित Zero Fatality District (ZFD) अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु संख्या को शून्य किए जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही, एडीजी जोन स्तर से चिन्हित टॉप-05 अपराधों की स्थिति तथा जमानतदारों के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई।
आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, अपराधियों की निगरानी, निरोधात्मक कार्यवाही, शांति समिति की बैठकों के आयोजन तथा चुनाव के समय लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्या, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान उपस्थित रहे।
चिनहट: होटल कर्मी ने की खुदकुशी, पुलिस पड़ताल में जुटी ,विकल्प खंड दो में हुई घटना का मामला

लखनऊ। हरदोई से होटल में काम करने आए 27 वर्षीय शिवम सिंह ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका बुधवार सुबह होटल के बाथरूम में बेडशीट के सहारे लटकता मिला। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या किए जाने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक घरवालों को इसकी खबर दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

हरदोई जिले के चमन भरवा क्षेत्र स्थित दुलार नगर निवासी करूणेश सिंह का 27 वर्षीय बेटा शिवम सिंह चिनहट थाना क्षेत्र के विकल्प खंड दो में स्थित बरदहिया रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक साथ में काम करने वाले सीतापुर निवासी अर्जुन यादव व बीकेटी निवासी अभिनव यादव ने बताया रोज की तरह मंगलवार रात खाना खाने के बाद सो रहे थे।
बुधवार सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा बंद था।

बताया जा रहा है कि इस काफी आवाज देने के बाद भीतर से कोई आहट न मिलने पर सहपाठियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो दंग रह गए। देखा कि शिवम सिंह का शव बाथरूम में बेडशीट के सहारे उसका शव लटक रहा था।यह माजरा देख सहपाठियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि इसकी सूचना घरवालों को दे दी गई है। शिवम सिंह ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है।
उत्तर प्रदेश में 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार काे 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन तबादलाें में आईपीएस किरण एस काे पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ बनाया गया है। अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के आधार पर आईपीएस रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस जालौन ज्योति नारायन को प्रयागराज जोन, अपर पुलिस महानिदेशक डा. संजीव गुप्ता को प्रयागराज जाेन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया गया है।

तरुण गाबा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, आशुतोष कुमार को पुलिस कमिश्ररेट कानपुर नगर से अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, मोदक राजेश डी को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे से पुलिस महानिरीक्षक स्थापना, आरके भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण से पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है।

इनके अलावा आनंद सुरेशराव कुलकर्णी को तकनीकि सेवायें से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, अमित वर्मा को पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू उप्र, अखिलेश कुमार निगम को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी, एन कोलान्ची को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक यूपी एसआईएफएस लखनऊ, रोहन पी कनय पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच, मो. ईमरान को पुलिस उपमहानिरीक्षक भवन एवं कल्याण, संतोष कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस जालौन और विजय ढुल को यूपी 112 लखनऊ से हटाकर पुलिस कमिश्ररेट प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त बनाया है।
लखनऊ से कानपुर का वांछित अपराधी सुरजीत कुमार गिरफ्तार
लखनऊ। एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के सेमरा, चिनहट क्षेत्र से कानपुर कमिश्नरेट में वांछित और 50,000 रुपये का इनाम घोषित अपराधी सुरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।सुरजीत कुमार पर कानपुर के थाना किदवई नगर में धोखाधड़ी, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के साथ मिलकर लोगों को फ्लैट या प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करता था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानपुर पुलिस के पास भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
*वेनेज़ुएला पर अमेरिका के सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ़्तारी सही या गलत : एक वैश्विक विवाद - डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीति

इंदौर, 04 जनवरी 2026: वैश्विक राजनीति में एक नया, बेहद विवादास्पद तथा इतिहास बनाने वाला अध्याय जुड़ गया है। 3 जनवरी 2026 की रात अमेरिका ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमला किया और मात्र आधे घंटे के भीतर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ़्तार कर लिया। इस ऑपरेशन ने दुनिया भर में तीखी, गहन तथा बहुआयामी बहस छेड़ दी है। एक तरफ इसे तानाशाही के खिलाफ न्याय की जीत, दमनकारी शासन के अंत तथा लोकतंत्र बहाली की दिशा में निर्णायक कदम बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन, संप्रभुता पर हमला तथा साम्राज्यवादी हस्तक्षेप माना जा रहा है। प्रख्यात राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम का कहना है कि “वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक जटिल, बहुआयामी, ऐतिहासिक तथा वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करने वाली घटना है। यह कार्रवाई न केवल वेनेज़ुएला के भविष्य को प्रभावित करेगी, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन, अंतरराष्ट्रीय कानून की विश्वसनीयता, क्षेत्रीय स्थिरता, विकासशील देशों की संप्रभुता तथा बड़े देशों की एकतरफा कार्रवाइयों पर भी गहरा, दीर्घकालिक तथा अप्रत्याशित असर डालेगी। भारत जैसे देशों को इस घटना से सतर्कता बरतने, कूटनीतिक सबक लेने तथा अपनी रक्षा, सुरक्षा तथा विदेश नीति की रणनीति को और अधिक मजबूत करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”


घटना का पूरा ब्यौरा बेहद चौंकाने वाला तथा फिल्मी पटकथा जैसा है। 3 जनवरी 2026 की रात कराकास में कई जोरदार धमाकों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। अमेरिकी लड़ाकू विमान तथा हेलीकॉप्टरों ने कराकास के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। ऑपरेशन इतना तेज तथा सुनियोजित था कि वेनेज़ुएला की रक्षा प्रणाली जवाब नहीं दे सकी। अमेरिकी विशेष बलों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर मादुरो तथा उनकी पत्नी को गिरफ़्तार किया। मादुरो दंपती को अमेरिका ले जाकर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां उन पर नारको-टेररिज्म, मादक पदार्थ तस्करी तथा हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा चलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को “सफल कार्रवाई” बताया और दावा किया कि मादुरो ड्रग तस्करी तथा नारको-टेररिज्म में शामिल थे।


इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि कई वर्षों की है। मादुरो पर 2020 से ही अमेरिकी अदालत में आरोप थे और उनकी गिरफ़्तारी के लिए इनाम घोषित था। ट्रंप ने इसे अमेरिकी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। लेकिन इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं।

अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई नारको-टेररिज्म के खिलाफ थी। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि मादुरो तथा उनकी सरकार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला में स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा। इस दृष्टिकोण के समर्थकों का मानना है कि मादुरो का शासन दमनकारी था। वेनेज़ुएला में आर्थिक संकट, भुखमरी तथा मानवाधिकार उल्लंघनों की खबरें थीं। लाखों लोग देश छोड़कर भाग गए। समर्थकों का कहना है कि मादुरो की गिरफ़्तारी लोकतंत्र बहाली का कदम हो सकती है।

विरोधी पक्ष इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन मानता है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, किसी संप्रभु देश पर हमला तभी वैध है जब वह आत्मरक्षा में हो या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी हो। विरोधी कहते हैं कि यह हमला तेल संसाधनों पर कब्जे की साजिश थी। वेनेज़ुएला के पास दुनिया के बड़े तेल भंडार हैं। इतिहास में अमेरिका के हस्तक्षेप अस्थिरता लाए हैं।

भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और संयम व संवाद की अपील की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत संप्रभुता का सम्मान करता है।

यह कार्रवाई नैतिक रूप से जटिल है। मादुरो का शासन दमनकारी था, लेकिन अमेरिका का तरीका अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन लगता है। कानूनी मानदंड से देखें तो यह गलत प्रतीत होता है। लेकिन सुरक्षा के नजरिए से कुछ के लिए जरूरी था।

वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक ऐतिहासिक घटना है। यह वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करेगी। डॉ. मलिकराम कहते हैं कि “यह घटना सतर्कता का संदेश है। भारत को अपनी रणनीति मजबूत करनी होगी।”
मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान गोरखपुर में विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल होने की भी संभावना है।
कन्नौज में 5 नवयुवक लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद, एसपी ने किया मामले का खुलासा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। पुलिस ने लूट और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर नवयुवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिरों को उस समय गिरफ्तार किया है जब यह लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने की भूमिका बना रहे थे, पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देखिए यह थाना ठठिया अन्तर्गत 30 दिसम्बर को एक मनोज कुमार है जो ठठिया मंडी से अपने घर की तरफ आ रहे थे इनके साथ एक लूट की घटना कारित की गई थी, जिसमें इनके पैसे और एक मोबाइल छीन लिया गया था तीन बाइक सवारों ने जिसमें हमारी एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी और थाना प्रभारी ठठिया व उनकी टीम ने इसका अनावरण करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह डकैती की योजना बना रहे थे और इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद हुए है और उनके साथ कारतूस बरामद हुए है और इनमें से जो तीन है एक कमल है जो नसरापुर का रहने वाला है और दूसरा तालिब है जो जलालपुर सरवन का रहने वाला है और एक अमन है जो जलालपुर सरवन कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। यह तीन लोगों ने उस दिन इस घटना को अंजाम दिया था।

इनमें से दो लोगों के कब्जे से कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं जो अनुज का लूटा गया मोबाइल है वह बरामद हुआ है। जो घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल है स्पलेंडर वह बरामद हुई है। साथ ही यह जो दो और इसके साथी हैं यह डकैती की योजना बना रहे थे, जिसमे हमारी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया है। तो यह एक बड़ी सफलता है जो एक सप्ताह के अंदर लूट का खुलासा किया है तो उनको पुरस्कृत किया जा रहा है।

*नई उम्र के शातिर लोग देते थे, घटना का अंजाम*

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आपने देखा है कि यह सब नई उम्र के है। जो 18, 19, 20 साल के अभी तक इनका अपराधिक इतिहास चार लोगों का नही मिला है एक मनीष है, जो चौबेपुर का रहने वाला हे। इसका एक 2024 का कल्याणपुर थाने में एक लूट से सम्बन्धित मुकदमा लिखा हुआ है और बांकी इनके बारे में जानकारी की जा रही है। यह इसमें और पता चला है कि काफी शातिर लोग और इसमें शामिल है। जो इस तरह की छोटी मोटी मोबाइल और लूट की घटनाएं करते है जिनसे और पूछताछ की जा रही है और जो सहयोगी है जिनके साथ में काम करते है उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
संडे बाजार लगवाने की मांग, नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, 500 गरीब विकलांग लगाते हैं दुकान, बाजार न लगने से भुखमरी की क


फर्रुखाबाद। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें संडे बाजार लगवाने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू रोड और चौक तक 500 गरीब और विकलांग बेरोजगार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए फुटपाथ पर बाजार लगाते हैं और उसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बाजार नहीं लगेगा तो इन गरीब और विकलांग परिवारों के बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। इसलिए संडे बाजार लगना बहुत ही जरूरी है । उन्होंने कहा कि इस बाजार में गरीब परिवारों के ज्यादा तार लोग ही बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं और अगर बाजार बंद हो गया तो उनके सामने कपड़े पहनने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

इनसेट
नहीं लगने देंगे बाजार
संडे बाजार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी को से कहा कि संडे बाजार किसी भी हालत में नहीं लगने दिया जाएगा क्योंकि इससे रोड पर जाम लगता है छोटे बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी दशा में बाजार नहीं लगने दिया जाएगा जबकि व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट से मिन्नतें करते रहे मगर उन्होंने किसी भी व्यापारी की बात नहीं सुनी l
कर्नलगंज सीएचसी पर निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित,
* 140 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद मरीज आपरेशन के लिए अयोध्या रेफर

गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर 7 जनवरी (बुधवार) को एक निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र संबंधी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच की गई, साथ ही चश्मे की जांच एवं अन्य नेत्र रोगों का इलाज भी किया गया।

जांच के दौरान मोतियाबिंद से ग्रसित ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या भेजा गया। मरीजों को चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए निजी वाहन की व्यवस्था भी की गई।

ऑपरेशन हेतु भेजे गए मरीजों में रामसूरत, नक्छेद, रामरूप, अवध राम, रामकुमार, राजकुमारी, करीमा, निर्मला, काशीराम, दुलारे, सीता देवी, सीतापति, लसाई, सरस्वती, पराग, विलास सहित अन्य शामिल हैं। शिविर में कुल 140 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ. ए.के. गोस्वामी ने बताया कि अगला निशुल्क नेत्र शिविर 21 जनवरी (बुधवार) को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके।
थाना तरबगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबंज  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 07/2026 धारा 85/80 (2) बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 01 आरोपी अभियुक्त- दौलतराम पुत्र बुच्चा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम उदवतनगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को डिडिसिया फार्म समयमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी छविलाल पुत्र भगवानदीन नि0 खाले जमथरा थाना कौडिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री का विवाह लगभग 06 माह पूर्व विपक्षी रमेश पुत्र दौलत नि0 उदवत नगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज में सोने की जंजीर व 2 लाख रूपए नकद की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, और दिनांक 04.01.2026 को दिन में विपक्षी दौलतराम व अन्य ससुरालीजन द्वारा उनकी पुत्री को मार दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.01.2026 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त दौलतराम पुत्र बुच्चा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम उदवतनगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को डिडिसिया फार्म समयमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी
*लंबित विवेचनाओं/जांच प्रार्थना पत्रों, विभागीय कार्यवाहियों एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश–*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय गोण्डा में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी/पश्चिमी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई, जिसमें जनपद में कानून-व्यवस्था, विवेचनाओं एवं विभिन्न प्रशासनिक/विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रारम्भिक जांचों एवं नियम 14(1) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासन, डीजी कार्यालय, लोक शिकायत, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, जोन/रेंज एवं विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित जांच प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा इन सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित Zero Fatality District (ZFD) अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु संख्या को शून्य किए जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही, एडीजी जोन स्तर से चिन्हित टॉप-05 अपराधों की स्थिति तथा जमानतदारों के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई।
आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, अपराधियों की निगरानी, निरोधात्मक कार्यवाही, शांति समिति की बैठकों के आयोजन तथा चुनाव के समय लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्या, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान उपस्थित रहे।
चिनहट: होटल कर्मी ने की खुदकुशी, पुलिस पड़ताल में जुटी ,विकल्प खंड दो में हुई घटना का मामला

लखनऊ। हरदोई से होटल में काम करने आए 27 वर्षीय शिवम सिंह ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका बुधवार सुबह होटल के बाथरूम में बेडशीट के सहारे लटकता मिला। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या किए जाने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक घरवालों को इसकी खबर दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

हरदोई जिले के चमन भरवा क्षेत्र स्थित दुलार नगर निवासी करूणेश सिंह का 27 वर्षीय बेटा शिवम सिंह चिनहट थाना क्षेत्र के विकल्प खंड दो में स्थित बरदहिया रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक साथ में काम करने वाले सीतापुर निवासी अर्जुन यादव व बीकेटी निवासी अभिनव यादव ने बताया रोज की तरह मंगलवार रात खाना खाने के बाद सो रहे थे।
बुधवार सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा बंद था।

बताया जा रहा है कि इस काफी आवाज देने के बाद भीतर से कोई आहट न मिलने पर सहपाठियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो दंग रह गए। देखा कि शिवम सिंह का शव बाथरूम में बेडशीट के सहारे उसका शव लटक रहा था।यह माजरा देख सहपाठियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि इसकी सूचना घरवालों को दे दी गई है। शिवम सिंह ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है।
उत्तर प्रदेश में 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार काे 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन तबादलाें में आईपीएस किरण एस काे पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ बनाया गया है। अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के आधार पर आईपीएस रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस जालौन ज्योति नारायन को प्रयागराज जोन, अपर पुलिस महानिदेशक डा. संजीव गुप्ता को प्रयागराज जाेन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया गया है।

तरुण गाबा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, आशुतोष कुमार को पुलिस कमिश्ररेट कानपुर नगर से अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, मोदक राजेश डी को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे से पुलिस महानिरीक्षक स्थापना, आरके भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण से पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है।

इनके अलावा आनंद सुरेशराव कुलकर्णी को तकनीकि सेवायें से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, अमित वर्मा को पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू उप्र, अखिलेश कुमार निगम को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी, एन कोलान्ची को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक यूपी एसआईएफएस लखनऊ, रोहन पी कनय पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच, मो. ईमरान को पुलिस उपमहानिरीक्षक भवन एवं कल्याण, संतोष कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस जालौन और विजय ढुल को यूपी 112 लखनऊ से हटाकर पुलिस कमिश्ररेट प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त बनाया है।
लखनऊ से कानपुर का वांछित अपराधी सुरजीत कुमार गिरफ्तार
लखनऊ। एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के सेमरा, चिनहट क्षेत्र से कानपुर कमिश्नरेट में वांछित और 50,000 रुपये का इनाम घोषित अपराधी सुरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।सुरजीत कुमार पर कानपुर के थाना किदवई नगर में धोखाधड़ी, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के साथ मिलकर लोगों को फ्लैट या प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करता था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानपुर पुलिस के पास भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
*वेनेज़ुएला पर अमेरिका के सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ़्तारी सही या गलत : एक वैश्विक विवाद - डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीति

इंदौर, 04 जनवरी 2026: वैश्विक राजनीति में एक नया, बेहद विवादास्पद तथा इतिहास बनाने वाला अध्याय जुड़ गया है। 3 जनवरी 2026 की रात अमेरिका ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमला किया और मात्र आधे घंटे के भीतर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ़्तार कर लिया। इस ऑपरेशन ने दुनिया भर में तीखी, गहन तथा बहुआयामी बहस छेड़ दी है। एक तरफ इसे तानाशाही के खिलाफ न्याय की जीत, दमनकारी शासन के अंत तथा लोकतंत्र बहाली की दिशा में निर्णायक कदम बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन, संप्रभुता पर हमला तथा साम्राज्यवादी हस्तक्षेप माना जा रहा है। प्रख्यात राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम का कहना है कि “वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक जटिल, बहुआयामी, ऐतिहासिक तथा वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करने वाली घटना है। यह कार्रवाई न केवल वेनेज़ुएला के भविष्य को प्रभावित करेगी, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन, अंतरराष्ट्रीय कानून की विश्वसनीयता, क्षेत्रीय स्थिरता, विकासशील देशों की संप्रभुता तथा बड़े देशों की एकतरफा कार्रवाइयों पर भी गहरा, दीर्घकालिक तथा अप्रत्याशित असर डालेगी। भारत जैसे देशों को इस घटना से सतर्कता बरतने, कूटनीतिक सबक लेने तथा अपनी रक्षा, सुरक्षा तथा विदेश नीति की रणनीति को और अधिक मजबूत करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”


घटना का पूरा ब्यौरा बेहद चौंकाने वाला तथा फिल्मी पटकथा जैसा है। 3 जनवरी 2026 की रात कराकास में कई जोरदार धमाकों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। अमेरिकी लड़ाकू विमान तथा हेलीकॉप्टरों ने कराकास के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। ऑपरेशन इतना तेज तथा सुनियोजित था कि वेनेज़ुएला की रक्षा प्रणाली जवाब नहीं दे सकी। अमेरिकी विशेष बलों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर मादुरो तथा उनकी पत्नी को गिरफ़्तार किया। मादुरो दंपती को अमेरिका ले जाकर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां उन पर नारको-टेररिज्म, मादक पदार्थ तस्करी तथा हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा चलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को “सफल कार्रवाई” बताया और दावा किया कि मादुरो ड्रग तस्करी तथा नारको-टेररिज्म में शामिल थे।


इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि कई वर्षों की है। मादुरो पर 2020 से ही अमेरिकी अदालत में आरोप थे और उनकी गिरफ़्तारी के लिए इनाम घोषित था। ट्रंप ने इसे अमेरिकी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। लेकिन इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं।

अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई नारको-टेररिज्म के खिलाफ थी। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि मादुरो तथा उनकी सरकार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला में स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा। इस दृष्टिकोण के समर्थकों का मानना है कि मादुरो का शासन दमनकारी था। वेनेज़ुएला में आर्थिक संकट, भुखमरी तथा मानवाधिकार उल्लंघनों की खबरें थीं। लाखों लोग देश छोड़कर भाग गए। समर्थकों का कहना है कि मादुरो की गिरफ़्तारी लोकतंत्र बहाली का कदम हो सकती है।

विरोधी पक्ष इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन मानता है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, किसी संप्रभु देश पर हमला तभी वैध है जब वह आत्मरक्षा में हो या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी हो। विरोधी कहते हैं कि यह हमला तेल संसाधनों पर कब्जे की साजिश थी। वेनेज़ुएला के पास दुनिया के बड़े तेल भंडार हैं। इतिहास में अमेरिका के हस्तक्षेप अस्थिरता लाए हैं।

भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और संयम व संवाद की अपील की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत संप्रभुता का सम्मान करता है।

यह कार्रवाई नैतिक रूप से जटिल है। मादुरो का शासन दमनकारी था, लेकिन अमेरिका का तरीका अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन लगता है। कानूनी मानदंड से देखें तो यह गलत प्रतीत होता है। लेकिन सुरक्षा के नजरिए से कुछ के लिए जरूरी था।

वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक ऐतिहासिक घटना है। यह वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करेगी। डॉ. मलिकराम कहते हैं कि “यह घटना सतर्कता का संदेश है। भारत को अपनी रणनीति मजबूत करनी होगी।”