सीएचसी की व्यवस्थाएँ देख प्रसन्न हुए डीएम, आशा बहुओं के ठीक से काम न करने पर नोटिस जारी करें अधीक्षक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सरे कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, ड्रेसिंग रूम, लेबर रूम, औषधि कक्ष, मातृ सुरक्षा केंद्र, एनएसएल, पीएनसी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों को देखा।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ सफाई होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की कोई भी चिकित्सक प्रतिदिन मुख्यालय न छोड़े। अपने मुख्यालय पर ही निवास करें और अपने कार्यों का भली भाँति निर्वहन करें। फार्मासिस्ट से वार्ता करते हुए दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं औषधि कक्ष पहुंचकर दवाओं की एक्सपायरी को चेक किया। मातृ सुरक्षा केंद्र बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं मातृ सुरक्षा केंद्र में तैनात महिला कर्मचारी को निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप प्रसव सुनिश्चित किया जाए एवं आशा, एएनएम से वार्ता अवश्य करें। ई-कवच पोर्टल को देखा एवं डेटा सही भरे न होने पर नाराजगी बात की। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि ई-कवच पर भरे जाने वाला डाटा शुद्धता के साथ भरा जाए।

जिलाधिकारी ने लेबर रूम रजिस्टर, रेफर रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं संबंधित को निर्देश दिये कि सभी रजिस्टर अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की यदि आशा बहू सही ढंग से कार्य न करें तो उनके खिलाफ नोटिस जारी की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संस्थागत प्रसव हेतु लोगों को जागरूक करें एवं मरीज को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने रेफर किए गए एक मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। बीपीएम से वार्ता करते हुए मरीज को दिए जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि बेडशीट को कलर कोडिंग के अनुसार बिछाया जाए एवं पीएनसी वार्ड में पहुंचकर मरीज से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एलबीएस डिग्री कॉलेज में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

गोंडा । स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार दीक्षित,उपाध्यक्ष पद पर राम भवन सिंह, मन्त्री पद पर श्री राम भरोस गुप्ता, उपमन्त्री पद पर देवेन्द्र नाथ तथा कोषाध्यक्ष पद पर राज कुमार माथुर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० बी.पी. सिंह जी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत श्री रामकुमार, देव प्रकाश, मुक्ता राम, विजय सिंह, अमरजीत वर्मा, देवांश राम त्रिपाठी, सन्तोष कुमार, छेदी राम चौबे, गुरू प्रसाद को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र सिह, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक ने गोपनीयता की शपथ दिलायी । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राम कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भवन सिंह ने की ।

परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मुक्ता राम ने सभी अतिथियों का स्वागत-वन्दन, अभिनन्दन करते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों को अपनी मंगलकामनाओं से अभिसिंचित किया । राम भवन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्यों से संघ की गरिमा एवं एकता हेतु एकजुट रहने की अपील करते हुए उपस्थित सभी

सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सुखदेव प्रसाद, शिव कुमार, बाबू लाल,मोहन, शरद कुमार पाठक,राकेश कुमार मिश्र, रोहित सिंह, राहुल सिंह, आकाशदीप, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज लाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु चौबे, मेंहदी हसन, रमेश कुमार, शंकर दयाल, राम कुमार, मोहित ओझा आदि उपस्थित रहे।

गांवों की समस्याओं का गांवों में होगा समाधान के आधार पर सीडीओ ने लगाया ग्राम चौपाल

गोण्डा ।मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा अंकिता जैन ने आज विकासखण्ड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। ग्रामवासियों द्वारा उठाए गए विषयों पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्वच्छता, आवास योजनाओं, पेंशन, बिजली आपूर्ति तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे उठाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सभी लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

ग्राम चौपाल के उपरांत सीडीओ ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में संबंधित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यप्रणाली और जनसेवा से संबंधित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा केन्द्र वह स्थान है जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न सेवाओं के लिए आते हैं, ऐसे में परिसर की साफ-सफाई, व्यवस्था और व्यवहार में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन एवं जनसेवा केंद्र ठीक प्रकार से संचारित होते हुए पाया गया।

सीडीओ अंकिता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग समय-सीमा में कार्य पूर्ण करे और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें।

ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत बनाने का सकारात्मक प्रयास किया गया। प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि गांव के विकास के लिए आवश्यक सभी कदम शीघ्र उठाए जाएंगे और प्रत्येक समस्या का समाधान प्रथम प्राथमिकता पर होगा।

जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, 8 पर मुकदमा दर्ज

एक घायल लखनऊ रिफर

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं,जिनमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा है।यह विवाद केवलपुर गांव निवासी विशाल वर्मा व सुनील कुमार के गुटों के बीच हुआ।विशाल वर्मा के पक्ष से सावित्री देवी,राम बिहारी व विशाल वर्मा घायल हुए हैं।जिन्हें गोंडा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती गया था जहाँ से विशाल वर्मा के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है।वहीं सुनील कुमार के पक्ष से राजन व संजय को भी चोटें आई हैं,जिनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।दोनों पक्षों की तरफ से दिये गये तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सूत्रों की मानें तो यह विवाद सरकारी आबादी की जमीन पर नादा रखने को लेकर हुआ था।मारपीट का यह वीडियो कल देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस संबंध में देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस ने वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है।इस बीच सोशल मीडिया पर सरदार सेना के सदस्यों ने गोंडा पुलिस को 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे गोंडा पहुंचकर आंदोलन करेंगे।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विजय उर्फ संजय मराठा का कमरे में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रन टोला में एक 42 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मृतक व्यवसायी विजय उर्फ संजय मराठा का शव उनके कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला।बताते चलें कि सुबह 10 बजे तक जब संजय मराठा नहीं उठे तो उनके पुत्र रमित राज्ञे ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मुहल्ले वालों के सामने संजय मराठा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा साथ ही मामले की जांच शुरू कर दिया है।मृतक विजय उर्फ संजय मराठा मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई स्थित पेड़ गांव थाना खानपुर के रहने वाले थे।वह कई सालों से गोंडा के परसपुर में रहकर सर्राफा का व्यवसाय कर रहे थे।अपने बेटे के साथ मिलकर संजय मराठा सोने कज गलाई व पकाई का काम करते थे।बताया जा रहा है कि संजय मराठा लगभग 15 वर्ष पहले गोंडा आए थे।उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2013 में हो गया था,जिसके बाद वह एक स्थानीय महिला के संपर्क में भी था जो कुछ समय पूर्व उनको छोड़कर जा चुकी थी और फिलहाल वह अपने बेटे के साथ रहते थे।शुक्रवार वह एक शादी समारोह में गये थे और देर रात वहाँ से लौटकर सोये थे।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक संजय मराठा के बेटे से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर कोई आरोप लगाकर तहरीर नहीं दिया है।पुलिस इस पूरे मामले की कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, घटना में प्रधान का नाती व दोस्त फंसे

फर्रुखाबाद। हर्ष फायरिंग में युवक के गोली लगने से प्रधान का नाती व उसका दोस्त फंस गया हैं। घटना की रिपोर्ट थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराय नगला निवासी सुधीर पुत्र ब्रजपाल ने देर रात दर्ज कराई। सुधीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे चचेरा भाई अंशू पुत्र केन्द्रपाल गांव में राकेश पुत्र रामऔतार के यहां लड़के के नामकरण कार्यक्रम मे दावत खाने आए थे । तभी वहां वर्तमान प्रधान कश्मीर सिंह का नाती गोलू अपने बाबा कश्मीर सिंह की लाइसेंस दोनाली बंदूक लेकर पहुंचा। चचेरे भाई अंशू को देखते ही गोलू ने विकास पुत्र विनोद से कहा कि अंशू को गोली मार दो।

गोलू ने विकास से दोनाली बंदूक ली और विकास ने अंशू के सीने मे गोली मार दी।

गोली लगने से मौके पर ही अंशू की मृत्यु हो गई बताते हैं कि बीती रात विकास घर से अंशू को डीजे पर डांस करेंगे। वहां सभी लोगों ने खुशी में शराब की दावत उड़ाई। कार्यक्रम के दौरान धारा नगला निवासी प्रधान कश्मीर सिंह लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर नाती गोलू के साथ दावत में पहुंचे। गोलू ने खुशी में बाबा की बंदूक से फायरिंग नशे में होने पर की तो गोली अंशु के सीने में जा लगी । गोली लगने के बाद प्रधान लाइसेंसी बंदूक गोलू के साथ लेकर भाग गए और पीछे से विकास भी भाग गया। दरोगा कल्लू प्रसाद यादव ने अंशु के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश देने के बावजूद पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को अवगत कराया कि युवक की हत्या में प्रधान की दोनाली बंदूक का प्रयोग किया गया है। गांव के विकास यादव द्वारा प्रधान की बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई जिसकी गोली से युवक की मौत हो गई है।

बिना एचएसआरपी ओवरलोड खनन सामग्री ढोते एक ट्रक सीज, एक का चालान,

खनन विभाग पोर्टल पर नहीं था पंजीयन

फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा संजय प्रताप, खनन अधिकारी के साथ राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोने पर 2 ओवर लोड ट्रक पकड़ेे गये l साथ ही इन पर परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और खनन विभाग द्वारा 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था इसलिये इन वाहनों की वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी। साथ ही अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित 2 ट्रकों का खनन विभाग द्वारा चालान के साथ ही साथ इन पर 91160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, वाहनों में अन्डर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी। इस दौरान शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए तथा खनन विभाग द्वारा 2.31 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जानकारी करने गए अपहृत के भाई के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रता कर थाने मे बिठाया

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी ओमवीर पुत्र पेशकार 20 जुलाई 2025 को घर से गायब हो गया था जिसकी रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 31 अगस्त 2025 को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 140 /3 इसके संबंध में अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर 4 दिसंबर को अपहृत की पत्नी धर्मशिला भाई लालू राठौर ने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की दिनांक 6 दिसंबर 2025 को अपहृत का भाई लालू अमृतपुर थाने पहुंचा जहां उसने थाना प्रभारी मोनू शाक्या से अपहृत भाई के बारे में जानकारी चाही इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गई और उन्होंने अपहृत के भाई को ही थाने में बिठाने का आदेश दे दिया इतना सुनते ही उसको थाने में बिठा लिया गया भयभीत लालू ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा को सुबह 10:56 पर फोन से जानकारी दी इसके बाद उसको थाने से बाहर जाने को कह दिया गया यह जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में थाना प्रभारी मोनू शाक्या के प्रति रोश बढ़ रहा है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला महोलिया निवासी सत्य राम का इकलौता बेटा पंकज दीपावली से पहले गायब हो गया था जिसकी गुमशुदी अमृतपुर थाने में तो दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पीडित थाने जाता है तो उसको थाना प्रभारी का क्रोध झेलना पड़ता है

। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा बताया गया कि अपहत ओमवीर के मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक रवी सोलंकी द्वारा की जा रही है महोलिया निवासी गायव पंकज के परिजनों व राम किशोरी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी और पुलिस कुंभकरणी नींद में मस्त है।

शीत गृहों में अभी भी 195 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडार, किसानों को नहीं मिल पा रहा उनके उत्पादन का पैसा बर्बादी की कगार पर पहुंच किसान

फर्रुखाबाद l आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2207 शीतगृहों में लगभग 195 लाख मीट्रिक टन आलू भण्डारण है. इस साल आलू के रेट अत्यधिक कम है. जिससे किसानो की लागत भी नही निकल पा रही है, आल् किसानो के हित में राहत हेतु उचित कदम उठाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि 

आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाये।

आलू को प्राथमिक विद्यालयों में मिड्‌डे मील कार्यक्रम में शामिल किया जाये।

शीतगृहों में भण्डारित आलू को सरकारी राशन की दुकानों से इस आलू का वितरण कराया जाये।

आलू पर मण्डी टैक्स समाप्त किया जाये।

आलू के चिपसोना, हालैण्ड, 37-97/ श्रीनाथ आदि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू बीज पर्याप्त मात्रा में किसानो को उपलब्ध कराने की ठोस नीति बनायी जाये।

आलू भण्डारण शुल्क पर किसानो को अनुदान दिया जाये।

फर्रुखाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज आदि से आलू, नेपाल, श्रीलंका, बांगलादेश, निर्यात करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र फाइटो जिनेट्री लैव (रोग मुक्त) की स्थापना की जाये। आलू आधारित उद्योगों को फर्रुखाबाद, आगरा, सिरसागंज, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरत, मथुरा हाथरस, बुलन्दशहर आदि जनपदों में प्रोत्साहन दिया जाये।

उत्तर प्रदेश शासन में कानपुर के अरौल में प्रस्तावित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस पार्क में पोटैटो की भी स्थापन की जाये।

शीतगृहों को कृषि उपज आलू भण्डारित करने के आधार पर सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करने की बात की जाए l

शीतगृहों से हर वर्ष सैकड़ो ट्राली सड़ा, कटा, हरा, छरी व मलवा बाहर सड़को पर फेंका जाता है

शीतगृह कैम्पस में नेडप कम्पोस्ट यूनिट लगवाने की नीति बनायी जाये, जैविक खाद बनने से आम जनमानस को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कृषि भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा l साथ ही अतिरिक आय भी प्राप्त होगी। प्रायोगिक तौर पर कुछ शीतगृहों में आलू से चिप्स, पाउडर एल्कोहल, स्टार्च आदि के बनाने कारखाने भी उसी कैम्पस में संचालित किया जाये।

उन्होंने कहा कि आलू किसानों के हित में शीघ्र कार्यवाही करें।

विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने मनाया शौर्य दिवस

बलरामपुर 6 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ कार्यालय पर आज 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम संगठन का गीत गाया गया,

कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक रहे संचालन महामंत्री रामकिशन ने किया। 6 दिसंबर को आज कलंक को हटाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्य सेवकों का बलिदान भी शामिल है चौधरी विजय सिंह हिंदुओं को एकजुट रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे इसलिए एक रहना आवश्यक है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया, बैठक को मिथिलेश गिरी राधेश्याम कौशल जीवन लाल गुप्ता जय सिंह जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी प्रेम मिश्रा विक्की गुप्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

सीएचसी की व्यवस्थाएँ देख प्रसन्न हुए डीएम, आशा बहुओं के ठीक से काम न करने पर नोटिस जारी करें अधीक्षक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सरे कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, ड्रेसिंग रूम, लेबर रूम, औषधि कक्ष, मातृ सुरक्षा केंद्र, एनएसएल, पीएनसी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों को देखा।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ सफाई होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की कोई भी चिकित्सक प्रतिदिन मुख्यालय न छोड़े। अपने मुख्यालय पर ही निवास करें और अपने कार्यों का भली भाँति निर्वहन करें। फार्मासिस्ट से वार्ता करते हुए दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं औषधि कक्ष पहुंचकर दवाओं की एक्सपायरी को चेक किया। मातृ सुरक्षा केंद्र बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं मातृ सुरक्षा केंद्र में तैनात महिला कर्मचारी को निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप प्रसव सुनिश्चित किया जाए एवं आशा, एएनएम से वार्ता अवश्य करें। ई-कवच पोर्टल को देखा एवं डेटा सही भरे न होने पर नाराजगी बात की। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि ई-कवच पर भरे जाने वाला डाटा शुद्धता के साथ भरा जाए।

जिलाधिकारी ने लेबर रूम रजिस्टर, रेफर रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं संबंधित को निर्देश दिये कि सभी रजिस्टर अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की यदि आशा बहू सही ढंग से कार्य न करें तो उनके खिलाफ नोटिस जारी की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संस्थागत प्रसव हेतु लोगों को जागरूक करें एवं मरीज को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने रेफर किए गए एक मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। बीपीएम से वार्ता करते हुए मरीज को दिए जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि बेडशीट को कलर कोडिंग के अनुसार बिछाया जाए एवं पीएनसी वार्ड में पहुंचकर मरीज से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एलबीएस डिग्री कॉलेज में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

गोंडा । स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार दीक्षित,उपाध्यक्ष पद पर राम भवन सिंह, मन्त्री पद पर श्री राम भरोस गुप्ता, उपमन्त्री पद पर देवेन्द्र नाथ तथा कोषाध्यक्ष पद पर राज कुमार माथुर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० बी.पी. सिंह जी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत श्री रामकुमार, देव प्रकाश, मुक्ता राम, विजय सिंह, अमरजीत वर्मा, देवांश राम त्रिपाठी, सन्तोष कुमार, छेदी राम चौबे, गुरू प्रसाद को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र सिह, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक ने गोपनीयता की शपथ दिलायी । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राम कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भवन सिंह ने की ।

परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मुक्ता राम ने सभी अतिथियों का स्वागत-वन्दन, अभिनन्दन करते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों को अपनी मंगलकामनाओं से अभिसिंचित किया । राम भवन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्यों से संघ की गरिमा एवं एकता हेतु एकजुट रहने की अपील करते हुए उपस्थित सभी

सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सुखदेव प्रसाद, शिव कुमार, बाबू लाल,मोहन, शरद कुमार पाठक,राकेश कुमार मिश्र, रोहित सिंह, राहुल सिंह, आकाशदीप, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज लाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु चौबे, मेंहदी हसन, रमेश कुमार, शंकर दयाल, राम कुमार, मोहित ओझा आदि उपस्थित रहे।

गांवों की समस्याओं का गांवों में होगा समाधान के आधार पर सीडीओ ने लगाया ग्राम चौपाल

गोण्डा ।मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा अंकिता जैन ने आज विकासखण्ड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। ग्रामवासियों द्वारा उठाए गए विषयों पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्वच्छता, आवास योजनाओं, पेंशन, बिजली आपूर्ति तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे उठाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सभी लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

ग्राम चौपाल के उपरांत सीडीओ ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में संबंधित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यप्रणाली और जनसेवा से संबंधित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा केन्द्र वह स्थान है जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न सेवाओं के लिए आते हैं, ऐसे में परिसर की साफ-सफाई, व्यवस्था और व्यवहार में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन एवं जनसेवा केंद्र ठीक प्रकार से संचारित होते हुए पाया गया।

सीडीओ अंकिता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग समय-सीमा में कार्य पूर्ण करे और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें।

ग्राम पंचायत भुलभुलिया में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत बनाने का सकारात्मक प्रयास किया गया। प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि गांव के विकास के लिए आवश्यक सभी कदम शीघ्र उठाए जाएंगे और प्रत्येक समस्या का समाधान प्रथम प्राथमिकता पर होगा।

जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, 8 पर मुकदमा दर्ज

एक घायल लखनऊ रिफर

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं,जिनमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा है।यह विवाद केवलपुर गांव निवासी विशाल वर्मा व सुनील कुमार के गुटों के बीच हुआ।विशाल वर्मा के पक्ष से सावित्री देवी,राम बिहारी व विशाल वर्मा घायल हुए हैं।जिन्हें गोंडा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती गया था जहाँ से विशाल वर्मा के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है।वहीं सुनील कुमार के पक्ष से राजन व संजय को भी चोटें आई हैं,जिनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।दोनों पक्षों की तरफ से दिये गये तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सूत्रों की मानें तो यह विवाद सरकारी आबादी की जमीन पर नादा रखने को लेकर हुआ था।मारपीट का यह वीडियो कल देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस संबंध में देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस ने वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है।इस बीच सोशल मीडिया पर सरदार सेना के सदस्यों ने गोंडा पुलिस को 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे गोंडा पहुंचकर आंदोलन करेंगे।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विजय उर्फ संजय मराठा का कमरे में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रन टोला में एक 42 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मृतक व्यवसायी विजय उर्फ संजय मराठा का शव उनके कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला।बताते चलें कि सुबह 10 बजे तक जब संजय मराठा नहीं उठे तो उनके पुत्र रमित राज्ञे ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मुहल्ले वालों के सामने संजय मराठा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा साथ ही मामले की जांच शुरू कर दिया है।मृतक विजय उर्फ संजय मराठा मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई स्थित पेड़ गांव थाना खानपुर के रहने वाले थे।वह कई सालों से गोंडा के परसपुर में रहकर सर्राफा का व्यवसाय कर रहे थे।अपने बेटे के साथ मिलकर संजय मराठा सोने कज गलाई व पकाई का काम करते थे।बताया जा रहा है कि संजय मराठा लगभग 15 वर्ष पहले गोंडा आए थे।उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2013 में हो गया था,जिसके बाद वह एक स्थानीय महिला के संपर्क में भी था जो कुछ समय पूर्व उनको छोड़कर जा चुकी थी और फिलहाल वह अपने बेटे के साथ रहते थे।शुक्रवार वह एक शादी समारोह में गये थे और देर रात वहाँ से लौटकर सोये थे।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक संजय मराठा के बेटे से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर कोई आरोप लगाकर तहरीर नहीं दिया है।पुलिस इस पूरे मामले की कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, घटना में प्रधान का नाती व दोस्त फंसे

फर्रुखाबाद। हर्ष फायरिंग में युवक के गोली लगने से प्रधान का नाती व उसका दोस्त फंस गया हैं। घटना की रिपोर्ट थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराय नगला निवासी सुधीर पुत्र ब्रजपाल ने देर रात दर्ज कराई। सुधीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे चचेरा भाई अंशू पुत्र केन्द्रपाल गांव में राकेश पुत्र रामऔतार के यहां लड़के के नामकरण कार्यक्रम मे दावत खाने आए थे । तभी वहां वर्तमान प्रधान कश्मीर सिंह का नाती गोलू अपने बाबा कश्मीर सिंह की लाइसेंस दोनाली बंदूक लेकर पहुंचा। चचेरे भाई अंशू को देखते ही गोलू ने विकास पुत्र विनोद से कहा कि अंशू को गोली मार दो।

गोलू ने विकास से दोनाली बंदूक ली और विकास ने अंशू के सीने मे गोली मार दी।

गोली लगने से मौके पर ही अंशू की मृत्यु हो गई बताते हैं कि बीती रात विकास घर से अंशू को डीजे पर डांस करेंगे। वहां सभी लोगों ने खुशी में शराब की दावत उड़ाई। कार्यक्रम के दौरान धारा नगला निवासी प्रधान कश्मीर सिंह लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर नाती गोलू के साथ दावत में पहुंचे। गोलू ने खुशी में बाबा की बंदूक से फायरिंग नशे में होने पर की तो गोली अंशु के सीने में जा लगी । गोली लगने के बाद प्रधान लाइसेंसी बंदूक गोलू के साथ लेकर भाग गए और पीछे से विकास भी भाग गया। दरोगा कल्लू प्रसाद यादव ने अंशु के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश देने के बावजूद पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को अवगत कराया कि युवक की हत्या में प्रधान की दोनाली बंदूक का प्रयोग किया गया है। गांव के विकास यादव द्वारा प्रधान की बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई जिसकी गोली से युवक की मौत हो गई है।

बिना एचएसआरपी ओवरलोड खनन सामग्री ढोते एक ट्रक सीज, एक का चालान,

खनन विभाग पोर्टल पर नहीं था पंजीयन

फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा संजय प्रताप, खनन अधिकारी के साथ राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोने पर 2 ओवर लोड ट्रक पकड़ेे गये l साथ ही इन पर परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और खनन विभाग द्वारा 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था इसलिये इन वाहनों की वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी। साथ ही अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित 2 ट्रकों का खनन विभाग द्वारा चालान के साथ ही साथ इन पर 91160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, वाहनों में अन्डर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी। इस दौरान शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए तथा खनन विभाग द्वारा 2.31 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जानकारी करने गए अपहृत के भाई के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रता कर थाने मे बिठाया

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी ओमवीर पुत्र पेशकार 20 जुलाई 2025 को घर से गायब हो गया था जिसकी रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 31 अगस्त 2025 को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 140 /3 इसके संबंध में अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर 4 दिसंबर को अपहृत की पत्नी धर्मशिला भाई लालू राठौर ने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की दिनांक 6 दिसंबर 2025 को अपहृत का भाई लालू अमृतपुर थाने पहुंचा जहां उसने थाना प्रभारी मोनू शाक्या से अपहृत भाई के बारे में जानकारी चाही इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गई और उन्होंने अपहृत के भाई को ही थाने में बिठाने का आदेश दे दिया इतना सुनते ही उसको थाने में बिठा लिया गया भयभीत लालू ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा को सुबह 10:56 पर फोन से जानकारी दी इसके बाद उसको थाने से बाहर जाने को कह दिया गया यह जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में थाना प्रभारी मोनू शाक्या के प्रति रोश बढ़ रहा है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला महोलिया निवासी सत्य राम का इकलौता बेटा पंकज दीपावली से पहले गायब हो गया था जिसकी गुमशुदी अमृतपुर थाने में तो दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पीडित थाने जाता है तो उसको थाना प्रभारी का क्रोध झेलना पड़ता है

। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा बताया गया कि अपहत ओमवीर के मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक रवी सोलंकी द्वारा की जा रही है महोलिया निवासी गायव पंकज के परिजनों व राम किशोरी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी और पुलिस कुंभकरणी नींद में मस्त है।

शीत गृहों में अभी भी 195 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडार, किसानों को नहीं मिल पा रहा उनके उत्पादन का पैसा बर्बादी की कगार पर पहुंच किसान

फर्रुखाबाद l आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2207 शीतगृहों में लगभग 195 लाख मीट्रिक टन आलू भण्डारण है. इस साल आलू के रेट अत्यधिक कम है. जिससे किसानो की लागत भी नही निकल पा रही है, आल् किसानो के हित में राहत हेतु उचित कदम उठाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि 

आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाये।

आलू को प्राथमिक विद्यालयों में मिड्‌डे मील कार्यक्रम में शामिल किया जाये।

शीतगृहों में भण्डारित आलू को सरकारी राशन की दुकानों से इस आलू का वितरण कराया जाये।

आलू पर मण्डी टैक्स समाप्त किया जाये।

आलू के चिपसोना, हालैण्ड, 37-97/ श्रीनाथ आदि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू बीज पर्याप्त मात्रा में किसानो को उपलब्ध कराने की ठोस नीति बनायी जाये।

आलू भण्डारण शुल्क पर किसानो को अनुदान दिया जाये।

फर्रुखाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज आदि से आलू, नेपाल, श्रीलंका, बांगलादेश, निर्यात करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र फाइटो जिनेट्री लैव (रोग मुक्त) की स्थापना की जाये। आलू आधारित उद्योगों को फर्रुखाबाद, आगरा, सिरसागंज, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरत, मथुरा हाथरस, बुलन्दशहर आदि जनपदों में प्रोत्साहन दिया जाये।

उत्तर प्रदेश शासन में कानपुर के अरौल में प्रस्तावित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस पार्क में पोटैटो की भी स्थापन की जाये।

शीतगृहों को कृषि उपज आलू भण्डारित करने के आधार पर सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करने की बात की जाए l

शीतगृहों से हर वर्ष सैकड़ो ट्राली सड़ा, कटा, हरा, छरी व मलवा बाहर सड़को पर फेंका जाता है

शीतगृह कैम्पस में नेडप कम्पोस्ट यूनिट लगवाने की नीति बनायी जाये, जैविक खाद बनने से आम जनमानस को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कृषि भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा l साथ ही अतिरिक आय भी प्राप्त होगी। प्रायोगिक तौर पर कुछ शीतगृहों में आलू से चिप्स, पाउडर एल्कोहल, स्टार्च आदि के बनाने कारखाने भी उसी कैम्पस में संचालित किया जाये।

उन्होंने कहा कि आलू किसानों के हित में शीघ्र कार्यवाही करें।

विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने मनाया शौर्य दिवस

बलरामपुर 6 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ कार्यालय पर आज 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम संगठन का गीत गाया गया,

कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक रहे संचालन महामंत्री रामकिशन ने किया। 6 दिसंबर को आज कलंक को हटाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्य सेवकों का बलिदान भी शामिल है चौधरी विजय सिंह हिंदुओं को एकजुट रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे इसलिए एक रहना आवश्यक है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया, बैठक को मिथिलेश गिरी राधेश्याम कौशल जीवन लाल गुप्ता जय सिंह जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी प्रेम मिश्रा विक्की गुप्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया।