भक्ति भाव से बोले ‘भो’, भोलेनाथ दे देते हैं वरदान : डॉ. रागिनी - डॉ. रागिनी मिश्रा ने श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया महादेव की सरलता का संदेश
संजीव सिंह बलिया।नगरा:भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बहोरापुर के ग्रामीण - लकड़ी की लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में कराया गया उत्पन्न पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार की संध्या भक्ति रस में डूबी रही। कथा मंच पर जैसे ही मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती (डॉ. रागिनी मिश्रा) ने कथा प्रवचन का शुभारंभ किया, वैसे ही श्रोता भावविभोर हो उठे। उनके मधुर स्वर, सधी हुई वाणी और शास्त्रीय शैली में किए गए भावपूर्ण व्याख्यान ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया। डॉ. रागिनी ने भगवान शंकर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भोलेनाथ केवल देवों के देव नहीं, बल्कि सभी जीवों के हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव इतने दयालु हैं कि यदि कोई भक्त सच्चे हृदय से ‘भो’ शब्द तक कह दे, तो वे तुरंत कृपा कर देते हैं। उनका स्वभाव सरल, सुलभ और निष्कपट है। वे भक्त के भाव से बंध जाते हैं, न कि उसकी वाणी या वैभव से। कथावाचक ने पुराणों और दार्शनिक ग्रंथों के उदाहरणों द्वारा शिव की उदारता और त्यागमयी वृत्ति को व्याख्यायित किया। उन्होंने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक अंश—माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी—मानव जीवन के कर्तव्य, तप और समर्पण के प्रतीक हैं। भक्ति और ज्ञान का संगम कराते हुए उन्होंने श्रोताओं को संदेश दिया कि शिव केवल पूजन के देव नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं। जो व्यक्ति क्षमाशील, त्यागी और निष्कपट है, उसमें स्वयं शिव का वास होता है। डॉ. रागिनी की सजीव कथा शैली, उनके भावपूर्ण गायन और शास्त्रीय प्रस्तुति ने श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा। प्रातःकाल यज्ञशाला में पूजन हुआ। उसके पश्चात बुढ़वा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यज्ञशाला के मध्य रितेश मिश्रा जी महाराज ने अरणी मंथन का कार्यक्रम कराया। आचार्य विवेक शुक्ल नव्यव्याकरणचार्य एवं उनके सहयोगी ब्राह्मण द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोचार के बीच पूरे गांव के समक्ष लकड़ी से लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में उत्पन्न कराया गया। इस दौरान पूरे गांव के लोगों में भक्ति और उत्साह देखने को मिला।
फूड अड्डा फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, एसबीआई शाखा प्रबंधक दीपक सिंह ने किया शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया!आज  नगर पंचायत नगरा में  स्थानीय स्तर पर फास्ट फूड फैमिली रेस्टोरेंट "फूड अड्डा" का भव्य उद्घाटन एक विशेष समारोह के तहत संपन्न हुआ। इसके  प्रोपराइटर सद्दाम हुसैन  के देखरेख में आज नगरा थाने के ठीक सामने समारोह में एसबीआई शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने उद्घाटन किया, जिनके सान्निध्य में यह आयोजन हुआ।इस शुभ अवसर पर मोहम्मद जाबेर, असलम, अहमद, मोहम्मद शहबान मेमोरियल के चेयरमैन मोहम्मद इमरान, ओसामा इश्तियाक, फैजान रिजवान, पूर्व प्रधान मोहम्मद रिजवान सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नए खाद्य स्थल की सफलता और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।फूड अड्डा रेस्टोरेंट अपनी विविध प्रकार की स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण फास्ट फूड सेवा के लिए जाना जाएगा, जो परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक बेहतर खानपान अनुभव प्रदान करेगा।
जहानाबाद पी०पी०एम स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का परिचय दिया। प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 10 के साक्षी और न्यास ग्रुप ने अर्थक्वेक अलार्म एंड एयर प्यूरिफिकेशन तथा सुमित ग्रुप ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम आयोनिक थ्रस्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के शारदा ग्रुप ने सुसाइड प्रिवेंशन मॉडल और रानी ग्रुप ने वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन को दर्शाया। वहीं कक्षा 8 के आशीष ग्रुप ने लेजर अलार्म प्रोटेक्शन सिस्टम और कक्षा 7 के निशा ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट तथा ईशा ग्रुप ने पॉल्यूशन फ्री सिटी मॉडल प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं और यह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यह उत्कृष्ट प्रस्तुति निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, आकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमित कुमार, विवेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मिता कुमारी, पारो कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।

सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही राहुल गाँधी मानहानि मुकदमें में अब कल 9 दिसंबर को होगी सुनवाई*
सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे केस में अब कल यानि 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में आज वादी मुकदमा और बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है, और आज आंशिक जिरह भी हुई। वहीं जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल ये मामला है करीब 7 वर्ष पहले का। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इस मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर हैं वहीं बीते 26 जुलाई को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। इस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा को अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया है। आज भी इस मामले में गवाह रामचंद्र दूबे भी पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया। कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता ने आंशिक जिरह भी की, एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कल सुनवाई की तिथि नियत की है। कल भी इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
औरंगाबाद की नई डीएम बनीं आईएएस अभिलाषा शर्मा, बेगूसराय भेजे गए श्रीकांत शास्त्री

बिहार सरकार ने शनिवार, 8 दिसंबर को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 2017 बैच की यह तेज-तर्रार और कुशल महिला अधिकारी अब तक अरवल की डीएम के रूप में कार्यरत थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण पहलें सफलतापूर्वक लागू हुईं।

अपनी दक्षता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली अभिलाषा शर्मा की नई तैनाती को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक नियुक्ति माना जा रहा है। अरवल में अपने कार्यकाल के दौरान अभिलाषा शर्मा ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने से लेकर विकास परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने तक कई मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई। स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देना उनकी कार्यशैली की प्रमुख विशेषता रही है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें औरंगाबाद जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहाँ लोग बेहतर प्रशासन और विकास की नई दिशा की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, औरंगाबाद के वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण कर उन्हें बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

उनके कार्यकाल में भी औरंगाबाद में कई विकासात्मक पहलें आगे बढ़ीं और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली। बेगूसराय, जो औद्योगिक और राजनीतिक रूप से बिहार का महत्वपूर्ण जिला है, वहाँ उनकी नियुक्ति को सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है। इन दो प्रमुख जिलों में हुए परिवर्तन को राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और नई उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है। जनता को विश्वास है कि नई तैनाती से विकास कार्यों में और तेजी आएगी तथा प्रशासनिक दक्षता और प्रभावशीलता में और वृद्धि होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

झारखंड विधानसभा: हंगामे के बीच ₹7,721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष ने छात्रवृत्ति, धान खरीद पर की नारेबाजी; सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा ₹2,082 करोड़ की तवज्जो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित रहा, और बाद में शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच चलती रही।

द्वितीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

शोर-शराबे और हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹7,721.25 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा।

पिछला बजट: बता दें कि पिछले मानसून सत्र के दौरान सरकार ने ₹4,296.62 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास कराया था।

बजट पेश किए जाने के दौरान भी विपक्षी विधायक वेल में थे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, खासकर छात्रवृत्ति नहीं मिलने और किसानों से धान खरीद न होने के मुद्दे पर सवाल उठाए जा रहे थे।

बजट में किस विभाग को कितनी तवज्जो

द्वितीय अनुपूरक बजट में ₹7,721.25 करोड़ की राशि विभिन्न विभागों के लिए आवंटित की गई है। इस बजट में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

क्रम विभाग का नाम प्रावधानित राशि (करोड़ रु.)

1. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 2,082.25 करोड़

2. ग्रामीण कार्य विभाग 1,324.82 करोड़

3. स्वास्थ्य विभाग 729.00 करोड़

4. आपदा प्रबंधन प्रभाग 526.00 करोड़

5. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 500.00 करोड़

6. गृह विभाग 443.00 करोड़

सर्वाधिक फोकस: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए प्रावधान की गई ₹2,082.25 करोड़ की राशि में से सबसे ज्यादा ₹2,077 करोड़ की मांग सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद में की गई है।

बाबूलाल मरांडी की विशेष चर्चा की मांग

बजट पेश होने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आसन से जोरदार आग्रह किया।

ज़रूरी मुद्दे: उन्होंने कहा कि शून्यकाल की कार्यवाही से ज्यादा ज़रूरी नौजवानों की छात्रवृत्ति और किसानों की धान खरीद का मसला है।

किसानों की दुर्दशा: मरांडी ने सवाल उठाया कि सरकार के वादे के बावजूद किसानों से ₹3,200 प्रति क्विंटल की दर से धान क्यों नहीं खरीदी जा रही है, जबकि लाचार होकर किसान ₹1500-1600 प्रति क्विंटल की दर से बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

मांग: उन्होंने माँग की कि बाकी कार्य बंद कर इस गंभीर विषय पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।

इसके बाद, शून्यकाल की सूचनाओं पर विभाग की ओर से जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके बावजूद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं।

अगली कार्यवाही

संसदीय कार्यमंत्री ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के फैसले पर सभा की सहमति मांगी, जो ध्वनिमत से पारित हो गई। स्पीकर ने जानकारी दी कि मंगलवार (9 दिसंबर) को अनुपूरक बजट पर तीन घंटा वाद-विवाद के लिए आवंटित रहेगा।

न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

विधानसभा में सरकार की विफलताओं, सूचना आयोग की अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण एवं छात्रवृत्ति मुद्दे पर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए मुखर

सदन के पटल पर उठाए महत्वपूर्ण मुद्दें , झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सूचना आयोग की गंभीर अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण की धीमी प्रगति, कानून-व्यवस्था में गिरावट और छात्रवृत्ति वितरण में सरकार की विफलताओं जैसे महत्वपूर्ण जनसरोकार के मुद्दों को सदन में उठाया। 

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति लंबित रहने के कारण सूचना आयोग लगभग निष्क्रिय अवस्था में पहुँच चुका है, जिससे जनता को सूचना प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आयोग को कब पूर्ण रूप से कार्यशील बनाया जाएगा तथा लंबित नियुक्तियों की प्रक्रिया कितनी शीघ्र पूरी की जाएगी।

सदन में झारखंड पुलिस के आधुनिकीकरण पर बोलते हुए उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि राज्य में अपराध बढ़ने के बावजूद पुलिस बल के हजारों पद रिक्त पड़े हैं, कई थानों में आज तक CCTV नहीं लगे हैं और अनेक थानों में रिसेप्शन कक्ष भी निर्मित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि इन कमियों के कारण कानून-व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है और जनता की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लंबित नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से संपन्न किया जाए।

विधानसभा सत्र से पूर्व विपक्ष द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन, छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब पर सरकार को घेरा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य विधायकों के साथ विधानसभा भवन के बाहर राज्य सरकार की लगातार विफलताओं के विरोध में एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती अव्यवस्थाएँ, विकास कार्यों में ठहराव और आम जनता की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता अत्यंत चिंता का विषय है। विपक्ष का दायित्व है कि वह जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाए और सरकार को उसके दायित्वों की याद दिलाता रहे।

विधानसभा परिसर में छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी के विरोध में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से राज्य के लाखों विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं और यह उनके भविष्य के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति जारी करने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े।

अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित के प्रश्नों पर उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी और वे जनता के अधिकारों एवं अपेक्षाओं की रक्षा के लिए सदैव मुखर रहेंगे।

सड़क हादसे का शिकार हुए एक भाई की मौत दूसरा का ईलाज जारी, रिपोर्ट दर्ज

मासूम बच्चों को छोड़कर दुनिया से रूखसत हो गया शमशेर, परिवार मे मचा है कोहराम

संभल। अरटिगा वाहन से रौंदे गए बाइक सवार दो भाईयों में एक ने उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात अरटिगा वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी अनुसार बताते चलें कि 01 दिसम्बर को बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम मिजार्पुर नसरूल्लापुर निवासी बुन्दू खान के दो पुत्र अफजाल और शमशेर मोटर साईकिल स्प्लैंडर यूपी 22 बीएच 1947 से घर से गए थे। बाइक सवार दोनों भाई बहजोई की ओर से अपने गांव मिजार्पुर नसरूल्लापुर आ रहे थे। बाइक सवार बहर्जाई के डीआर फैक्ट्री इस्लाम नगर रोड पर पहुंचे तभी तेज गति में आ रही सफेद रंग की मारूती अरटिगा ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। अरटिगा चालक ने हद तो उस समय कर दी थी कि टक्कर मारकर दोनों को काफी दूर तक घसीटा और दूर लेजाकर फैंका। जिसमें दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद व स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को चन्दौसी रोड स्थित अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के शमशेर उर्फ बिल्लू की चिंता जनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नाराण अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उपचार के लिए भर्ती कराये गए शमशेर ने जिन्दगी और मौत से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। हंसते खेलते परिवार के युवक की मौत ने परिजनों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। परिजनों की सिसकियां थम नहीं रही है। एक भाई पहले हादसे मे खत्म हो चुका है। मृतक शमशेर उर्फ बिल्लु के पास छोटे दो मासूम बच्चे हैं। हादसे से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। बहजोई पुलिस ने अज्ञात मारूती अरटिगा चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि दूसरे घायल का उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत भी गम्भीर है।

सिकरी ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

केरेडारी: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने 8 दिसंबर को केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के पतरा कलां चौक पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया! इस दौरान चार दोपहिया वाहनों को फाइन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया! वाहन जांच के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट और वाहन की कागजात अपडेट रखने की बात ओपी प्रभारी ने वाहन चालकों से कही! साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक भी किया! इस दौरान ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलता रहेगा! सभी वाहन चालक को संदेश दिया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मोटर यान परिचालन के नियमों का अनुपालन करें!

भक्ति भाव से बोले ‘भो’, भोलेनाथ दे देते हैं वरदान : डॉ. रागिनी - डॉ. रागिनी मिश्रा ने श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया महादेव की सरलता का संदेश
संजीव सिंह बलिया।नगरा:भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बहोरापुर के ग्रामीण - लकड़ी की लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में कराया गया उत्पन्न पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार की संध्या भक्ति रस में डूबी रही। कथा मंच पर जैसे ही मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती (डॉ. रागिनी मिश्रा) ने कथा प्रवचन का शुभारंभ किया, वैसे ही श्रोता भावविभोर हो उठे। उनके मधुर स्वर, सधी हुई वाणी और शास्त्रीय शैली में किए गए भावपूर्ण व्याख्यान ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया। डॉ. रागिनी ने भगवान शंकर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भोलेनाथ केवल देवों के देव नहीं, बल्कि सभी जीवों के हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव इतने दयालु हैं कि यदि कोई भक्त सच्चे हृदय से ‘भो’ शब्द तक कह दे, तो वे तुरंत कृपा कर देते हैं। उनका स्वभाव सरल, सुलभ और निष्कपट है। वे भक्त के भाव से बंध जाते हैं, न कि उसकी वाणी या वैभव से। कथावाचक ने पुराणों और दार्शनिक ग्रंथों के उदाहरणों द्वारा शिव की उदारता और त्यागमयी वृत्ति को व्याख्यायित किया। उन्होंने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक अंश—माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी—मानव जीवन के कर्तव्य, तप और समर्पण के प्रतीक हैं। भक्ति और ज्ञान का संगम कराते हुए उन्होंने श्रोताओं को संदेश दिया कि शिव केवल पूजन के देव नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं। जो व्यक्ति क्षमाशील, त्यागी और निष्कपट है, उसमें स्वयं शिव का वास होता है। डॉ. रागिनी की सजीव कथा शैली, उनके भावपूर्ण गायन और शास्त्रीय प्रस्तुति ने श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा। प्रातःकाल यज्ञशाला में पूजन हुआ। उसके पश्चात बुढ़वा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यज्ञशाला के मध्य रितेश मिश्रा जी महाराज ने अरणी मंथन का कार्यक्रम कराया। आचार्य विवेक शुक्ल नव्यव्याकरणचार्य एवं उनके सहयोगी ब्राह्मण द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोचार के बीच पूरे गांव के समक्ष लकड़ी से लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में उत्पन्न कराया गया। इस दौरान पूरे गांव के लोगों में भक्ति और उत्साह देखने को मिला।
फूड अड्डा फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, एसबीआई शाखा प्रबंधक दीपक सिंह ने किया शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया!आज  नगर पंचायत नगरा में  स्थानीय स्तर पर फास्ट फूड फैमिली रेस्टोरेंट "फूड अड्डा" का भव्य उद्घाटन एक विशेष समारोह के तहत संपन्न हुआ। इसके  प्रोपराइटर सद्दाम हुसैन  के देखरेख में आज नगरा थाने के ठीक सामने समारोह में एसबीआई शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने उद्घाटन किया, जिनके सान्निध्य में यह आयोजन हुआ।इस शुभ अवसर पर मोहम्मद जाबेर, असलम, अहमद, मोहम्मद शहबान मेमोरियल के चेयरमैन मोहम्मद इमरान, ओसामा इश्तियाक, फैजान रिजवान, पूर्व प्रधान मोहम्मद रिजवान सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नए खाद्य स्थल की सफलता और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।फूड अड्डा रेस्टोरेंट अपनी विविध प्रकार की स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण फास्ट फूड सेवा के लिए जाना जाएगा, जो परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक बेहतर खानपान अनुभव प्रदान करेगा।
जहानाबाद पी०पी०एम स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का परिचय दिया। प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 10 के साक्षी और न्यास ग्रुप ने अर्थक्वेक अलार्म एंड एयर प्यूरिफिकेशन तथा सुमित ग्रुप ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम आयोनिक थ्रस्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के शारदा ग्रुप ने सुसाइड प्रिवेंशन मॉडल और रानी ग्रुप ने वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन को दर्शाया। वहीं कक्षा 8 के आशीष ग्रुप ने लेजर अलार्म प्रोटेक्शन सिस्टम और कक्षा 7 के निशा ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट तथा ईशा ग्रुप ने पॉल्यूशन फ्री सिटी मॉडल प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं और यह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यह उत्कृष्ट प्रस्तुति निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, आकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमित कुमार, विवेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मिता कुमारी, पारो कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।

सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही राहुल गाँधी मानहानि मुकदमें में अब कल 9 दिसंबर को होगी सुनवाई*
सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे केस में अब कल यानि 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में आज वादी मुकदमा और बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है, और आज आंशिक जिरह भी हुई। वहीं जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल ये मामला है करीब 7 वर्ष पहले का। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इस मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर हैं वहीं बीते 26 जुलाई को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। इस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा को अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया है। आज भी इस मामले में गवाह रामचंद्र दूबे भी पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया। कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता ने आंशिक जिरह भी की, एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कल सुनवाई की तिथि नियत की है। कल भी इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
औरंगाबाद की नई डीएम बनीं आईएएस अभिलाषा शर्मा, बेगूसराय भेजे गए श्रीकांत शास्त्री

बिहार सरकार ने शनिवार, 8 दिसंबर को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 2017 बैच की यह तेज-तर्रार और कुशल महिला अधिकारी अब तक अरवल की डीएम के रूप में कार्यरत थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण पहलें सफलतापूर्वक लागू हुईं।

अपनी दक्षता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली अभिलाषा शर्मा की नई तैनाती को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक नियुक्ति माना जा रहा है। अरवल में अपने कार्यकाल के दौरान अभिलाषा शर्मा ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने से लेकर विकास परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने तक कई मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई। स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देना उनकी कार्यशैली की प्रमुख विशेषता रही है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें औरंगाबाद जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहाँ लोग बेहतर प्रशासन और विकास की नई दिशा की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, औरंगाबाद के वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण कर उन्हें बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

उनके कार्यकाल में भी औरंगाबाद में कई विकासात्मक पहलें आगे बढ़ीं और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली। बेगूसराय, जो औद्योगिक और राजनीतिक रूप से बिहार का महत्वपूर्ण जिला है, वहाँ उनकी नियुक्ति को सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है। इन दो प्रमुख जिलों में हुए परिवर्तन को राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और नई उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है। जनता को विश्वास है कि नई तैनाती से विकास कार्यों में और तेजी आएगी तथा प्रशासनिक दक्षता और प्रभावशीलता में और वृद्धि होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

झारखंड विधानसभा: हंगामे के बीच ₹7,721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष ने छात्रवृत्ति, धान खरीद पर की नारेबाजी; सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा ₹2,082 करोड़ की तवज्जो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित रहा, और बाद में शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच चलती रही।

द्वितीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

शोर-शराबे और हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹7,721.25 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा।

पिछला बजट: बता दें कि पिछले मानसून सत्र के दौरान सरकार ने ₹4,296.62 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास कराया था।

बजट पेश किए जाने के दौरान भी विपक्षी विधायक वेल में थे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, खासकर छात्रवृत्ति नहीं मिलने और किसानों से धान खरीद न होने के मुद्दे पर सवाल उठाए जा रहे थे।

बजट में किस विभाग को कितनी तवज्जो

द्वितीय अनुपूरक बजट में ₹7,721.25 करोड़ की राशि विभिन्न विभागों के लिए आवंटित की गई है। इस बजट में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

क्रम विभाग का नाम प्रावधानित राशि (करोड़ रु.)

1. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 2,082.25 करोड़

2. ग्रामीण कार्य विभाग 1,324.82 करोड़

3. स्वास्थ्य विभाग 729.00 करोड़

4. आपदा प्रबंधन प्रभाग 526.00 करोड़

5. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 500.00 करोड़

6. गृह विभाग 443.00 करोड़

सर्वाधिक फोकस: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए प्रावधान की गई ₹2,082.25 करोड़ की राशि में से सबसे ज्यादा ₹2,077 करोड़ की मांग सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद में की गई है।

बाबूलाल मरांडी की विशेष चर्चा की मांग

बजट पेश होने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आसन से जोरदार आग्रह किया।

ज़रूरी मुद्दे: उन्होंने कहा कि शून्यकाल की कार्यवाही से ज्यादा ज़रूरी नौजवानों की छात्रवृत्ति और किसानों की धान खरीद का मसला है।

किसानों की दुर्दशा: मरांडी ने सवाल उठाया कि सरकार के वादे के बावजूद किसानों से ₹3,200 प्रति क्विंटल की दर से धान क्यों नहीं खरीदी जा रही है, जबकि लाचार होकर किसान ₹1500-1600 प्रति क्विंटल की दर से बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

मांग: उन्होंने माँग की कि बाकी कार्य बंद कर इस गंभीर विषय पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।

इसके बाद, शून्यकाल की सूचनाओं पर विभाग की ओर से जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके बावजूद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं।

अगली कार्यवाही

संसदीय कार्यमंत्री ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के फैसले पर सभा की सहमति मांगी, जो ध्वनिमत से पारित हो गई। स्पीकर ने जानकारी दी कि मंगलवार (9 दिसंबर) को अनुपूरक बजट पर तीन घंटा वाद-विवाद के लिए आवंटित रहेगा।

न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

विधानसभा में सरकार की विफलताओं, सूचना आयोग की अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण एवं छात्रवृत्ति मुद्दे पर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए मुखर

सदन के पटल पर उठाए महत्वपूर्ण मुद्दें , झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सूचना आयोग की गंभीर अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण की धीमी प्रगति, कानून-व्यवस्था में गिरावट और छात्रवृत्ति वितरण में सरकार की विफलताओं जैसे महत्वपूर्ण जनसरोकार के मुद्दों को सदन में उठाया। 

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति लंबित रहने के कारण सूचना आयोग लगभग निष्क्रिय अवस्था में पहुँच चुका है, जिससे जनता को सूचना प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आयोग को कब पूर्ण रूप से कार्यशील बनाया जाएगा तथा लंबित नियुक्तियों की प्रक्रिया कितनी शीघ्र पूरी की जाएगी।

सदन में झारखंड पुलिस के आधुनिकीकरण पर बोलते हुए उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि राज्य में अपराध बढ़ने के बावजूद पुलिस बल के हजारों पद रिक्त पड़े हैं, कई थानों में आज तक CCTV नहीं लगे हैं और अनेक थानों में रिसेप्शन कक्ष भी निर्मित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि इन कमियों के कारण कानून-व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है और जनता की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लंबित नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से संपन्न किया जाए।

विधानसभा सत्र से पूर्व विपक्ष द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन, छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब पर सरकार को घेरा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य विधायकों के साथ विधानसभा भवन के बाहर राज्य सरकार की लगातार विफलताओं के विरोध में एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती अव्यवस्थाएँ, विकास कार्यों में ठहराव और आम जनता की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता अत्यंत चिंता का विषय है। विपक्ष का दायित्व है कि वह जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाए और सरकार को उसके दायित्वों की याद दिलाता रहे।

विधानसभा परिसर में छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी के विरोध में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से राज्य के लाखों विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं और यह उनके भविष्य के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति जारी करने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े।

अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित के प्रश्नों पर उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी और वे जनता के अधिकारों एवं अपेक्षाओं की रक्षा के लिए सदैव मुखर रहेंगे।

सड़क हादसे का शिकार हुए एक भाई की मौत दूसरा का ईलाज जारी, रिपोर्ट दर्ज

मासूम बच्चों को छोड़कर दुनिया से रूखसत हो गया शमशेर, परिवार मे मचा है कोहराम

संभल। अरटिगा वाहन से रौंदे गए बाइक सवार दो भाईयों में एक ने उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात अरटिगा वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी अनुसार बताते चलें कि 01 दिसम्बर को बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम मिजार्पुर नसरूल्लापुर निवासी बुन्दू खान के दो पुत्र अफजाल और शमशेर मोटर साईकिल स्प्लैंडर यूपी 22 बीएच 1947 से घर से गए थे। बाइक सवार दोनों भाई बहजोई की ओर से अपने गांव मिजार्पुर नसरूल्लापुर आ रहे थे। बाइक सवार बहर्जाई के डीआर फैक्ट्री इस्लाम नगर रोड पर पहुंचे तभी तेज गति में आ रही सफेद रंग की मारूती अरटिगा ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। अरटिगा चालक ने हद तो उस समय कर दी थी कि टक्कर मारकर दोनों को काफी दूर तक घसीटा और दूर लेजाकर फैंका। जिसमें दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद व स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को चन्दौसी रोड स्थित अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के शमशेर उर्फ बिल्लू की चिंता जनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नाराण अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उपचार के लिए भर्ती कराये गए शमशेर ने जिन्दगी और मौत से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। हंसते खेलते परिवार के युवक की मौत ने परिजनों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। परिजनों की सिसकियां थम नहीं रही है। एक भाई पहले हादसे मे खत्म हो चुका है। मृतक शमशेर उर्फ बिल्लु के पास छोटे दो मासूम बच्चे हैं। हादसे से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। बहजोई पुलिस ने अज्ञात मारूती अरटिगा चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि दूसरे घायल का उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत भी गम्भीर है।

सिकरी ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

केरेडारी: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने 8 दिसंबर को केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के पतरा कलां चौक पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया! इस दौरान चार दोपहिया वाहनों को फाइन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया! वाहन जांच के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट और वाहन की कागजात अपडेट रखने की बात ओपी प्रभारी ने वाहन चालकों से कही! साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक भी किया! इस दौरान ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलता रहेगा! सभी वाहन चालक को संदेश दिया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मोटर यान परिचालन के नियमों का अनुपालन करें!