गया शहर में पालतू डॉगी लापता, मालिक ने घोषित किया 5 हजार रुपये का इनाम
गया शहर के समीर तकिया स्थित पंजाबी धर्मशाला इलाके में रहने वाले उमेश प्रसाद का पालतू डॉगी बीते 10 दिसंबर से लापता है। डॉगी के अचानक गायब हो जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने डॉगी को अपने परिवार के सदस्य की तरह पाला था और उसके लापता होने के बाद से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है।
उमेश प्रसाद के अनुसार, स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि 10 दिसंबर को एक व्यक्ति डॉगी को टोटो या ऑटो में बैठाकर जिला स्कूल की ओर ले जाता हुआ देखा गया था। इस सूचना के बाद उमेश प्रसाद स्वयं जिला स्कूल पहुंचे और आसपास काफी खोजबीन की। वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक ऑटो चालक डॉगी को अपने साथ लेकर वहां से चला गया था। हालांकि, उस ऑटो चालक के बारे में कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।
डॉगी के लापता होने के बाद से उमेश प्रसाद और उनके परिवार ने शहर के कई इलाकों में खोजबीन की, लेकिन अब तक डॉगी का कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने गुमशुदगी को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर भी लगवाए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जान सकें और यदि किसी को डॉगी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत संपर्क कर सके।
डॉगी की सुरक्षित वापसी के लिए उमेश प्रसाद ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को भी डॉगी दिखाई दे या उसके बारे में कोई भी सूचना मिले, तो वे तुरंत उन्हें जानकारी दें। उमेश प्रसाद ने कहा कि डॉगी के गायब होने के बाद से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।
उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से डॉगी को पाल रहे थे। “वह सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था, बल्कि हमारे परिवार का एक सदस्य था। उसके लापता होने के बाद से हम लोग ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे हैं,” उमेश प्रसाद ने कहा। फिलहाल परिवार डॉगी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए है और लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है।





बहसूमा/ मेरठ।डी मोनफोर अकादमी में रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सभी दादा-दादियों का पुष्प भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
दहाणू। मल्लिनाथ जैन तीर्थ आश्रम, कोशबाड,दहाणू में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) विशेष आवासीय शिविर का कल विधिवत उद्घाटन किया गया। यह शिविर श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड, मुंबई द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार, उपप्राचार्य श्री एस. राणा, पर्यवेक्षिका श्रीमती ज़रीन तथा प्रवीण सिरगांवकर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। शिविर में एनएसएस वेस्ट ज़ोन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति लाकुम की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर का संचालन एनएसएस अधिकारी श्रीमती उपाध्याय नीलम अम्बरीष दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएँ स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक चेतना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करेंगी। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सेवा-भाव, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना का विकास करना है।
मुंबई। डॉ. दिनेश कुमार रचित खंडकाव्य संविधान के शिल्पकार का लोकार्पण 'हिंद सेवा परिषद'द्वारा संचालित" पब्लिक हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज"सांताक्रूज़( प.) मुंबई एवं साहित्य संगम संस्था मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में पब्लिक हाई स्कूल, कॉलेज सांताक्रुज मुंबई के सभागार में मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, रक्षा विशेषज्ञ डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में 100 से अधिक गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में 'हिंद सेवा परिषद एवं पब्लिक स्कूल' के संस्थापक यज्ञ नारायण दुबे मंच पर उपस्थित रहे। आर.के. कॉलेज मलाड के संचालक आर. के.सर और 'नीलम पब्लिकेशन' के प्रकाशक,साहित्यनामा के प्रधान संपादक दिनेश आर .वर्मा बतौर सम्मानित अतिथि मंच पर विराजमान रहे।मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन गपाट एवं 'संझा लोकस्वामी' के कार्यकारी संपादक राकेश मणि तिवारी ने "संविधान के शिल्पकार”खंडकाव्य पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। पब्लिक हाई स्कूल,जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ.राकेश दुबे ने प्रस्ताविकी से सभी का ध्यान आकर्षित किया।सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्राध्यापक धर्मराज लांजेवर ने कवि परिचय प्रस्तुत किया एवं कवि डॉ. दिनेश कुमार ने मनोगत द्वारा उपस्थित अतिथियों का सत्कार किया।सभी मंचस्थ अतिथियों का स्वागत शाल एवं पुष्पगुच्छ से हुआ।वरिष्ठ कवि रामप्यारे (रघुवंशी), दिनेश बैसवारी, रामस्वरूप साहू, अमरनाथ द्विवेदी, रवि यादव,कल्पेश यादव, जे.पी.सिंह, प्रेम जौनपुरी, विवेक सिंह, दयाराम, जाकिर हुसैन रहबरआदि लगभग 20 कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्य संगम संस्था के संस्थापक वरिष्ठ कवि साहित्यकार राम सिंह ने किया । पब्लिक विधि महाविद्यालय के निदेशक-राजेश दुबे जी ने, सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

26 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0