पीएम मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन, ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर की परीक्षा पे चर्चा, 25 छात्र हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक क्रूज शिप पर सवार होकर अपने असम दौरे के दूसरे दिन छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में असम के अलग-अलग स्कूलों के कुल 25 छात्रों ने हिस्सा लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी तीन-डेक वाले ‘एम वी चराइदेव 2’ जहाज पर करीब 45 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री जहाज के ऊपरी डेक पर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, असम जातीय विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत सरकारी, आवासीय और निजी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि पिछले साल प्रधानमंत्री के काजीरंगा दौरे के बाद वहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी और इसी तरह नदी पर्यटन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे पीएम

नरेंद्र मोदी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट (IWT) के गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था और फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जहाज पर गए.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नदी पुलिस, NDRF और SDRF के जवान सुबह से ही नदी में गश्त कर रहे हैं. मोदी के दौरे के चलते शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा एक सालाना इंटरैक्टिव प्रोग्राम है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में शुरू किया था. यह एक खास इवेंट है, जहां PM मोदी सीधे भारत और विदेश के लाखों स्टूडेंट्स (खासकर क्लास 9 से 12), उनके माता-पिता और टीचर्स से बात करते हैं ताकि उन्हें एग्जाम के स्ट्रेस और ज़िंदगी के दबावों से निपटने में मदद मिल सके.

इस दौरान नरेंद्र मोदी छात्रों को स्ट्रेस से दूर रहने, पढ़ाई पर फोकस करने और अन्य कई मुद्दों पर सलाह देते हैं. साथ ही इस दौरान पीएम कई टॉपर्स से भी बात करते हैं, जो अपना अनुभव शेयर करते हैं.

देवदूत बनी आरपीएफ: रांची स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में लावारिस मिला 3 माह का मासूम, महिला कांस्टेबल ने ममता की छांव में बचाया।

आरपीएफ की तत्परता और रेल पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण रांची रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. कड़ाके की ठंड में किसी ने एक तीन माह के नवजात को रांची रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था, लेकिन आरपीएफ ने उस मासूम को बचा लिया.

क्या है पूरा मामला

रांची रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतते हुए आरपीएफ कर्मियों ने एक लावारिस पड़े नवजात शिशु को सुरक्षित बचाकर उसकी जिंदगी बचा ली. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि आरपीएफ रांची द्वारा रेलवे परिसर में लगातार सुरक्षा और निगरानी की मुहिम चलाई जा रही है. शनिवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रूटीन जांच और गश्त में थे.

इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे एक लगभग तीन माह के नवजात बालक को लावारिस हालत में देखकर चौंक गए. ठंड और असुरक्षित माहौल को देखते हुए आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल पहल करते हुए शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. घटना की सूचना तुरंत जीआरपी रांची को दी गई और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने शिशु को जीआरपी पोस्ट लाया. जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसे सुरक्षित रखा गया.

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से शिशु के परिजनों के बारे में काफी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक अज्ञात व्यक्ति शिशु को ले जाते हुए देखा गया, लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शिशु को जीआरपी और आरपीएफ की मौजूदगी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) रांची को सौंप दिया गया, ताकि उसकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सुल्तानपुर का एक लाख का इनामिया बदमाश सिराज अहमद मुठभेड़ में हुआ ढ़ेर*
सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या में वांछित चल रहा मुख्य आरोपी सिराज अहमद आज सहारनपुर में एनकाउंटर में ढेर हो गया। इस बात की जानकारी जब मृतक अधिवक्ता के परिजनों को लगी तो खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। दरअसल नगर कोतवाली के लोहरामऊ के रहने वाले युवा अधिवक्ता आजाद अहमद की 6 अगस्त 2023 को मामूली विवाद में हत्या कर दी गई थी, इस घटना में आजाद का भाई मुनव्वर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से अब तक आजाद के घर पर उनके परिवार की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है। सिराज की अवैध रूप से अर्जित कई संपत्तियां सीज कर दी गई हैं और लंबे अरसे से उसकी तलाश की जा रही थी। आज सुबह जब परिजनों को जानकारी लगी कि आरोपी सिराज अहमद एनकाउंटर में मार दिया है तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान मृतक अधिवक्ता आजाद अहमद के परिजनों ने परिवार में मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त की। आजाद के पिता की माने तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग की थी। कई बार वे पुलिस के अधिकारियों से मिले। जिले के अधिवक्ताओं का भी उन्होंने साथ देने के लिए उनका धन्यवाद दिया। परिवार वालों की माने तो अभी भी कई अपराधी है जो छिपकर बैठे हैं और आए दिन धमकियां दे रहे हैं उन लोगों पर भी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश पुलिस में 537 पदों पर सीधी भर्ती का मौका, 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में गोपनीय, लिपिक और लेखा संवर्ग से जुड़े उपनिरीक्षक स्तर के कुल 537 खाली पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे संबंधित विस्तृत विज्ञापन शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य रखा गया है।

लेखपाल भर्ती में आरक्षण विवाद, प्रस्ताव में होगा संशोधन

राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर प्रस्तावित भर्ती में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर उठे सवालों के बाद राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है। परिषद ने आयोग को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर संशोधित भर्ती प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की तरफ जारी किया गया पत्र

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि लेखपाल पद मंडल स्तरीय संवर्ग के अंतर्गत आता है और इसकी नियुक्ति का अधिकार उप जिलाधिकारी के पास होता है। मंडलायुक्तों द्वारा जिलों से प्राप्त श्रेणीवार कार्यरत एवं रिक्त पदों के विवरण के आधार पर आरक्षण (लंबवत एवं क्षैतिज) सहित रिक्तियों का आकलन कर परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी प्रस्ताव के आधार पर आयोग को भर्ती विवरण उपलब्ध कराया गया।

जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2022 में लागू उप्र लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली से पहले लेखपालों की भर्ती जिला स्तर पर की जाती थी। हाल ही में परिषद को जिलास्तर पर श्रेणीवार पदों से जुड़ी कुछ नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इन्हीं तथ्यों के चलते आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना जताई गई है।राजस्व परिषद ने कहा है कि संशोधित आंकड़ों के साथ नया प्रस्ताव आयोग को शीघ्र भेजा जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे और किसी भी तरह की तकनीकी या कानूनी त्रुटि से बचा जा सके।
एनकाउंटर में मारा गया सुल्तानपुर से फरार एक लाख का ईनामी
लखनऊ । सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी सिराज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।

सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

शनिवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया

घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।मौके से एक मोटरसाइकिल,पिस्टल (.30 बोर),पिस्टल (.32 बोर) तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (.30 व .32 बोर), खोखा कारतूस,चार मोबाइल फोन,दो वाई-फाई डोंगल,छोटा बैग,आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है।

30 से अधिक मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर, एक एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, रासुका, बलवा और रंगदारी समेत 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था

पुलिस के अनुसार, 27 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुके हैं जबकि एक मामला विवेचनाधीन है। वर्ष 2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और जमानत का दुरुपयोग कर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अपराध की दुनिया में लंबा सफर

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद ने वर्ष 2006 में मारपीट और लूट की घटना से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद वह संगठित गिरोह बनाकर लगातार जघन्य अपराध करता रहा। अभियुक्त के पास अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, जमीन, मकान और फैक्ट्री होने की भी जानकारी सामने आई है।

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के हत्याकांड के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
राष्ट्रपति का जमशेदपुर दौरा: पहली बार शहर आएंगी द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार किया 'ब्लू प्रिंट'।

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. विशेषकर सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की सभी एजेंसियां अलर्ट हैं और सड़क किनारे भवनों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

जमशेदपुर और सरायकेला का दौरा करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जमशेदपुर में पहली बार आगमन हो रहा है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति 29 दिसंबर 2025 को झारखंड दौरे पर हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के करनडीह जाहेर स्थान के अलावा सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर NIT में भी जाएंगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही हैं व्यापक तैयारियां

जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पहुंचेंगी. उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सोनारी एयरपोर्ट से करनडीह जाहेर स्थान और करनडीह से आदित्यपुर NIT तक मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन से प्रस्थान तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

भवन, फ्लैट्स और अन्य स्थानों की चल रही स्क्रीनिंग

पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. राज्य पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की गई है. सोनारी से करनडीह तक चप्पे-चप्पे तक फोर्स की तैनाती रहेगी. यातायात में कोई परेशानी न हो इसे लेकर रूट चार्ट बनाया गया है. सोनारी से कार्यक्रम स्थल तक रूट में जितने भी भवन, फ्लैट्स या अन्य व्यवस्था है, सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. सुरक्षा की सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

रक्षा मंत्रालय में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो को किया गिरफ्तार

* दिल्ली और श्रीगंगानगर से भारी नकदी बरामद, निजी रक्षा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप



दिल्ली ब्यूरो


नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को 20 दिसंबर 2025 को हिरासत में लिया। दोनों पर निजी रक्षा कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले नियमित रूप से रिश्वत लेने का आरोप है।

CBI के अनुसार, यह मामला 19 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो रक्षा उत्पादन विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एक्सपोर्ट्स) के पद पर तैनात थे, अपने पद का दुरुपयोग कर निजी रक्षा कंपनियों के पक्ष में फैसले कराने के बदले धनराशि लेते थे।

एजेंसी का कहना है कि इस साजिश में दुबई स्थित एक कंपनी के भारत संचालन से जुड़े राजीव यादव और रवजीत सिंह भी शामिल थे, जो बेंगलुरु से काम कर रहे थे और लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे। इन्हीं के निर्देश पर 18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को सौंपी थी।

मामले की जांच के दौरान CBI ने दिल्ली, श्रीगंगानगर (राजस्थान), बेंगलुरु, जम्मू सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के आवास से 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि के अलावा 2 करोड़ से अधिक रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं श्रीगंगानगर स्थित आवास से 10 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

CBI यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में अन्य कौन-कौन लोग शामिल थे। जांच के दायरे में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली की भूमिका भी बताई जा रही है, जो वर्तमान में श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। CBI अधिकारियों का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क और धन के स्रोतों का पता लगाया जाएगा।

इस कार्रवाई से रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं CBI की इस कार्रवाई को बड़े स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम कदम माना जा रहा है।
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ । जनपद बुलंदशहर में बीती रात बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित बदमाश जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान बदमाश जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश की पहचान जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आज़ाद (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी

पुलिस के मुताबिक, जुबैर कोतवाली देहात क्षेत्र में 02 नवंबर 2025 को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जबकि 07 अक्टूबर 2025 को गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी। इन मामलों में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था

इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मुकदमे मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, अमरोहा, अम्बेडकरनगर और हल्द्वानी सहित कई जनपदों में दर्ज थे।

बरामदगी

01 तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस

01 HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर)

घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है और आगे की जांच जारी है।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बहसूमा।थाना बहसूमा की रामराज चौकी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिकोला मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रामराज चौकी क्षेत्र के राज फार्म हाउस के पास हुई। बताया गया कि गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टिकोला मिल में गन्ना डालकर शनिवार देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राज फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहादुर पुत्र धीर सिंह, रितेश पुत्र मामराज और कृष्ण पुत्र तेजपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश व कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर है।
रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश की सुरक्षा का संदेश
बहसुमा/मेरठ।रामराज क्षेत्र में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल राठी रामराज की टीम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जय श्री राम जय गौ माता हमारी शक्ति गौ सेवा टीम के तत्वावधान में गौवंश की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया गया। यह अभियान करीब एक माह पूर्व शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात्रि के समय वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट शुभम, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। रेडियम बेल्ट लगाने से अंधेरे में भी गौवंश दूर से दिखाई देता है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने में मदद मिलती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

टीम की ओर से अन्य सामाजिक और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं से भी अपील की गई कि वे इस प्रकार के अभियानों को आगे बढ़ाएं और गौवंश की सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल गौवंश की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं।
पीएम मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन, ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर की परीक्षा पे चर्चा, 25 छात्र हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक क्रूज शिप पर सवार होकर अपने असम दौरे के दूसरे दिन छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में असम के अलग-अलग स्कूलों के कुल 25 छात्रों ने हिस्सा लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी तीन-डेक वाले ‘एम वी चराइदेव 2’ जहाज पर करीब 45 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री जहाज के ऊपरी डेक पर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, असम जातीय विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत सरकारी, आवासीय और निजी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि पिछले साल प्रधानमंत्री के काजीरंगा दौरे के बाद वहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी और इसी तरह नदी पर्यटन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे पीएम

नरेंद्र मोदी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट (IWT) के गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था और फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जहाज पर गए.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नदी पुलिस, NDRF और SDRF के जवान सुबह से ही नदी में गश्त कर रहे हैं. मोदी के दौरे के चलते शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा एक सालाना इंटरैक्टिव प्रोग्राम है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में शुरू किया था. यह एक खास इवेंट है, जहां PM मोदी सीधे भारत और विदेश के लाखों स्टूडेंट्स (खासकर क्लास 9 से 12), उनके माता-पिता और टीचर्स से बात करते हैं ताकि उन्हें एग्जाम के स्ट्रेस और ज़िंदगी के दबावों से निपटने में मदद मिल सके.

इस दौरान नरेंद्र मोदी छात्रों को स्ट्रेस से दूर रहने, पढ़ाई पर फोकस करने और अन्य कई मुद्दों पर सलाह देते हैं. साथ ही इस दौरान पीएम कई टॉपर्स से भी बात करते हैं, जो अपना अनुभव शेयर करते हैं.

देवदूत बनी आरपीएफ: रांची स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में लावारिस मिला 3 माह का मासूम, महिला कांस्टेबल ने ममता की छांव में बचाया।

आरपीएफ की तत्परता और रेल पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण रांची रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. कड़ाके की ठंड में किसी ने एक तीन माह के नवजात को रांची रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था, लेकिन आरपीएफ ने उस मासूम को बचा लिया.

क्या है पूरा मामला

रांची रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतते हुए आरपीएफ कर्मियों ने एक लावारिस पड़े नवजात शिशु को सुरक्षित बचाकर उसकी जिंदगी बचा ली. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि आरपीएफ रांची द्वारा रेलवे परिसर में लगातार सुरक्षा और निगरानी की मुहिम चलाई जा रही है. शनिवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रूटीन जांच और गश्त में थे.

इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे एक लगभग तीन माह के नवजात बालक को लावारिस हालत में देखकर चौंक गए. ठंड और असुरक्षित माहौल को देखते हुए आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल पहल करते हुए शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. घटना की सूचना तुरंत जीआरपी रांची को दी गई और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने शिशु को जीआरपी पोस्ट लाया. जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसे सुरक्षित रखा गया.

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से शिशु के परिजनों के बारे में काफी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक अज्ञात व्यक्ति शिशु को ले जाते हुए देखा गया, लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शिशु को जीआरपी और आरपीएफ की मौजूदगी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) रांची को सौंप दिया गया, ताकि उसकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सुल्तानपुर का एक लाख का इनामिया बदमाश सिराज अहमद मुठभेड़ में हुआ ढ़ेर*
सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या में वांछित चल रहा मुख्य आरोपी सिराज अहमद आज सहारनपुर में एनकाउंटर में ढेर हो गया। इस बात की जानकारी जब मृतक अधिवक्ता के परिजनों को लगी तो खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। दरअसल नगर कोतवाली के लोहरामऊ के रहने वाले युवा अधिवक्ता आजाद अहमद की 6 अगस्त 2023 को मामूली विवाद में हत्या कर दी गई थी, इस घटना में आजाद का भाई मुनव्वर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से अब तक आजाद के घर पर उनके परिवार की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है। सिराज की अवैध रूप से अर्जित कई संपत्तियां सीज कर दी गई हैं और लंबे अरसे से उसकी तलाश की जा रही थी। आज सुबह जब परिजनों को जानकारी लगी कि आरोपी सिराज अहमद एनकाउंटर में मार दिया है तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान मृतक अधिवक्ता आजाद अहमद के परिजनों ने परिवार में मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त की। आजाद के पिता की माने तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग की थी। कई बार वे पुलिस के अधिकारियों से मिले। जिले के अधिवक्ताओं का भी उन्होंने साथ देने के लिए उनका धन्यवाद दिया। परिवार वालों की माने तो अभी भी कई अपराधी है जो छिपकर बैठे हैं और आए दिन धमकियां दे रहे हैं उन लोगों पर भी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश पुलिस में 537 पदों पर सीधी भर्ती का मौका, 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में गोपनीय, लिपिक और लेखा संवर्ग से जुड़े उपनिरीक्षक स्तर के कुल 537 खाली पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे संबंधित विस्तृत विज्ञापन शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य रखा गया है।

लेखपाल भर्ती में आरक्षण विवाद, प्रस्ताव में होगा संशोधन

राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर प्रस्तावित भर्ती में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर उठे सवालों के बाद राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है। परिषद ने आयोग को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर संशोधित भर्ती प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की तरफ जारी किया गया पत्र

आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि लेखपाल पद मंडल स्तरीय संवर्ग के अंतर्गत आता है और इसकी नियुक्ति का अधिकार उप जिलाधिकारी के पास होता है। मंडलायुक्तों द्वारा जिलों से प्राप्त श्रेणीवार कार्यरत एवं रिक्त पदों के विवरण के आधार पर आरक्षण (लंबवत एवं क्षैतिज) सहित रिक्तियों का आकलन कर परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी प्रस्ताव के आधार पर आयोग को भर्ती विवरण उपलब्ध कराया गया।

जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2022 में लागू उप्र लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली से पहले लेखपालों की भर्ती जिला स्तर पर की जाती थी। हाल ही में परिषद को जिलास्तर पर श्रेणीवार पदों से जुड़ी कुछ नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इन्हीं तथ्यों के चलते आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव की संभावना जताई गई है।राजस्व परिषद ने कहा है कि संशोधित आंकड़ों के साथ नया प्रस्ताव आयोग को शीघ्र भेजा जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे और किसी भी तरह की तकनीकी या कानूनी त्रुटि से बचा जा सके।
एनकाउंटर में मारा गया सुल्तानपुर से फरार एक लाख का ईनामी
लखनऊ । सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी सिराज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।

सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

शनिवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया

घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।मौके से एक मोटरसाइकिल,पिस्टल (.30 बोर),पिस्टल (.32 बोर) तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (.30 व .32 बोर), खोखा कारतूस,चार मोबाइल फोन,दो वाई-फाई डोंगल,छोटा बैग,आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है।

30 से अधिक मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर, एक एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, रासुका, बलवा और रंगदारी समेत 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था

पुलिस के अनुसार, 27 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुके हैं जबकि एक मामला विवेचनाधीन है। वर्ष 2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और जमानत का दुरुपयोग कर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अपराध की दुनिया में लंबा सफर

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद ने वर्ष 2006 में मारपीट और लूट की घटना से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद वह संगठित गिरोह बनाकर लगातार जघन्य अपराध करता रहा। अभियुक्त के पास अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, जमीन, मकान और फैक्ट्री होने की भी जानकारी सामने आई है।

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के हत्याकांड के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
राष्ट्रपति का जमशेदपुर दौरा: पहली बार शहर आएंगी द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार किया 'ब्लू प्रिंट'।

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. विशेषकर सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की सभी एजेंसियां अलर्ट हैं और सड़क किनारे भवनों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

जमशेदपुर और सरायकेला का दौरा करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जमशेदपुर में पहली बार आगमन हो रहा है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति 29 दिसंबर 2025 को झारखंड दौरे पर हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के करनडीह जाहेर स्थान के अलावा सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर NIT में भी जाएंगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही हैं व्यापक तैयारियां

जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पहुंचेंगी. उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सोनारी एयरपोर्ट से करनडीह जाहेर स्थान और करनडीह से आदित्यपुर NIT तक मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन से प्रस्थान तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

भवन, फ्लैट्स और अन्य स्थानों की चल रही स्क्रीनिंग

पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. राज्य पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की गई है. सोनारी से करनडीह तक चप्पे-चप्पे तक फोर्स की तैनाती रहेगी. यातायात में कोई परेशानी न हो इसे लेकर रूट चार्ट बनाया गया है. सोनारी से कार्यक्रम स्थल तक रूट में जितने भी भवन, फ्लैट्स या अन्य व्यवस्था है, सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. सुरक्षा की सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

रक्षा मंत्रालय में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो को किया गिरफ्तार

* दिल्ली और श्रीगंगानगर से भारी नकदी बरामद, निजी रक्षा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप



दिल्ली ब्यूरो


नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को 20 दिसंबर 2025 को हिरासत में लिया। दोनों पर निजी रक्षा कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले नियमित रूप से रिश्वत लेने का आरोप है।

CBI के अनुसार, यह मामला 19 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो रक्षा उत्पादन विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एक्सपोर्ट्स) के पद पर तैनात थे, अपने पद का दुरुपयोग कर निजी रक्षा कंपनियों के पक्ष में फैसले कराने के बदले धनराशि लेते थे।

एजेंसी का कहना है कि इस साजिश में दुबई स्थित एक कंपनी के भारत संचालन से जुड़े राजीव यादव और रवजीत सिंह भी शामिल थे, जो बेंगलुरु से काम कर रहे थे और लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे। इन्हीं के निर्देश पर 18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को सौंपी थी।

मामले की जांच के दौरान CBI ने दिल्ली, श्रीगंगानगर (राजस्थान), बेंगलुरु, जम्मू सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के आवास से 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि के अलावा 2 करोड़ से अधिक रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं श्रीगंगानगर स्थित आवास से 10 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

CBI यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में अन्य कौन-कौन लोग शामिल थे। जांच के दायरे में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली की भूमिका भी बताई जा रही है, जो वर्तमान में श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। CBI अधिकारियों का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क और धन के स्रोतों का पता लगाया जाएगा।

इस कार्रवाई से रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं CBI की इस कार्रवाई को बड़े स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अहम कदम माना जा रहा है।
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ । जनपद बुलंदशहर में बीती रात बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित बदमाश जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान बदमाश जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश की पहचान जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आज़ाद (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी

पुलिस के मुताबिक, जुबैर कोतवाली देहात क्षेत्र में 02 नवंबर 2025 को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जबकि 07 अक्टूबर 2025 को गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी। इन मामलों में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था

इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मुकदमे मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, अमरोहा, अम्बेडकरनगर और हल्द्वानी सहित कई जनपदों में दर्ज थे।

बरामदगी

01 तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस

01 HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर)

घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है और आगे की जांच जारी है।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बहसूमा।थाना बहसूमा की रामराज चौकी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिकोला मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रामराज चौकी क्षेत्र के राज फार्म हाउस के पास हुई। बताया गया कि गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टिकोला मिल में गन्ना डालकर शनिवार देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राज फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहादुर पुत्र धीर सिंह, रितेश पुत्र मामराज और कृष्ण पुत्र तेजपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश व कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर है।
रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश की सुरक्षा का संदेश
बहसुमा/मेरठ।रामराज क्षेत्र में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल राठी रामराज की टीम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जय श्री राम जय गौ माता हमारी शक्ति गौ सेवा टीम के तत्वावधान में गौवंश की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया गया। यह अभियान करीब एक माह पूर्व शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात्रि के समय वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट शुभम, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। रेडियम बेल्ट लगाने से अंधेरे में भी गौवंश दूर से दिखाई देता है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने में मदद मिलती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

टीम की ओर से अन्य सामाजिक और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं से भी अपील की गई कि वे इस प्रकार के अभियानों को आगे बढ़ाएं और गौवंश की सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल गौवंश की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं।