चतुर्थ प्रयाग लोकरंगोत्सव 2026 में गणेश वंदना शिव स्तुति दुर्गा स्तुति नाटक मास्टर पीस की शानदार प्रस्तुति
तारिक खान व रवीन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति विकास की शानदार प्रस्तुति बताया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रतिष्ठित रंगकर्मी स्व0अश्वनी अग्रवाल की स्मृति में इंडियन आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अपने दो दिवसीय प्रयाग लोकरंगोत्सव 2026 का आगाज बड़े ही धूमधाम अंदाज में किया। बेनहर स्कूल एण्ड कालेज, करैलाबाग, प्रयागराज के सभागार में दिनांक 10 एवं 11 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी ताऱिक ख़ान तथा विशिष्ठ अतिथ राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य अंतरराष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ताऱिक ख़ान ने संस्था द्वारा अयोजित प्रयाग लोकरंगोत्सव के कार्यक्रमो की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश के विकास में संस्था द्वारा लोककला के प्रति विशाल समूह को जागरूक करना अपने आप में एक महान कार्य है। उन्होंने संस्था को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति अन्तरा डांस ग्रुप प्रयागराज की गणेश वन्दना, शिव स्तुति तथा दुर्गा स्तुति रही। नृत्य निर्देशिका निकिता गौतम की इस प्रस्तुति ने लोक कला को मंच पर पुनः जीवंत कर दिया।नर्तकी समृद्धि सूरी, गौरा सिंह और सेजल सिंह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।आज की द्वितीय प्रस्तुति संगम, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की नाट्य प्रस्तुति हिंदी रूपांतरण शैलेश श्रीवास्तव की 'मास्टर पीस’ रही। निर्देशक अनूप की इस शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।कलाकार गुरविंदर सिंह, स्वास्तिका,देवेश, सरस्वती, सूर्या तथा अनूप ने अपने अपने पात्रों से खूब न्याय किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष कौशिक भट्टाचार्या ने किया।अंत में संस्था के संरक्षक तेजेन्द्र सिंह ने उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।








भायंदर। कायस्थ समाज जागरूक समाज हैं और हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करती हैं और करती रहेंगी उक्त विचार संजय निरुपम जी पूर्व सांसद, राष्ट्रीय प्रवक्ता (शिवसेना शिंदे जी )ने राज पुरोहित सभागार हाल, भायंदर पूर्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं कायस्थ मिलन समारोह में उपस्थित सैकड़ों चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कायस्थ समाज ने देश को दिशा देने का काम किया है और कायस्थ समाज की महान विभूतियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री पद को सुशोभित करते हुए देश की निस्वार्थ भाव से सेवा किया है और लोग बाला साहब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे है। संजय निरूपम पूर्व सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र मुम्बई में भी कायस्थ समाज का बड़ा योगदान है कायस्थ समाज के लोग लेखन, राजनीत, कला, उद्योग, गीत संगीत फिल्म, नौकरी में भी काफी लोग है । विशिष्ट अतिथि प्रताप सरनाईक परिवहन मंत्री महाराष्ट्र सरकार ने कहा है भगवान चित्रगुप्त सबका लेखा जोखा रखते हैं और पूज्य है भगवान चित्रगुप्त जी मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा किया जाएगा और कहा कि कोई भी संगठन चलाने से समाज जीवन्त रहता है।












फर्रुखाबाद ।मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा क्षेत्र में जर्मनी निवासी हेलमंड तथा फ्रांस निवासी डार्को विलियम आए और संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया विदेशी नागरिक अखाड़े की व्यवस्थाओं से काफी प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सबसे सुंदर व्यवस्था अखाड़े में है मौजूद संतों ने विदेशियों को मेला के इतिहास के बारे में जानकारी दी जर्मनी निवासी हेलमंड ने बताया कि वह पिछले 55 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में जाने का अवसर मिला है पर आज जो यहां पर आकर शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है उसका वर्णन करना संभव शब्दों में नहीं है महाराज सत्यगिरी से मिलकर बहुत अच्छा लगा है इनके बारे में पूर्व में हमारे फ्रेंड्स जो आए थे उन्होंने बताया था कि जब भी भारत जाएगा महाराज जी से जरूर मिलिएगा इसलिए ही आज मेला में आकर महाराज जी से भेंट की है महाराज जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल है और मेरी कोशिश होगी की हर वर्ष मैं भारत आऊ और महाराज जी के क्षेत्र में निवास करूं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने कहा मेरा दूसरी बार भारत दौरा है और दूसरी बार में ही आकर इस अध्यात्म नगरी में महाराज जी से मिलकर जो अनुभूति हुई है वह अद्भुत है अगले वर्ष जरूर आऊंगा और महाराज जी के साथ कई दिन रहकर अध्यात्म को एवं भारतीय संस्कृति को और पास से जानने का प्रयास करूंगा संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी ने विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म और यहां के मेला रामनगरिया के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया और कहा कि सनातन से अच्छा कोई धर्म नहीं है क्योंकि इसी धर्म में सभी धर्म और संप्रदायों के लिए भी उतना ही मान सम्मान बताया गया है जो हिंदू धर्म के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, कोमल पांडे श्यामेंद्र दुबे विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी विनीत चौहान विशाल गंगवार श्यामलपुरी विपिन पुरी झंझट गिरी सुमित गुप्ता सागर गुप्ता सागरपुरी दुष्यंत दीक्षित सहित बहुत संख्या में लोग उपस्थित है l
56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1