श्रीमद् भागवत कथा में आस्था उमड़ी,अनेक जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु रहे उपस्थित।
बलरामपुर। नगर के स्टेशन रोड,भगवतीगंज स्थित सभासद संजय मिश्रा के आवास पर अन्नय गौरव मिश्र द्वारा आयोजित चल रही श्रीमद् भागवत कथा में जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमय कथा श्रवण कर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तिमय वातावरण में आस्था का सागर उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर कथा स्थल पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों की विशेष उपस्थिति रही। पावन मंच से आशीर्वाद लेते हुए निवर्तमान सांसद कैसरगंज एवं पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुश्ती संघ,बृज भूषण शरण सिंह “नेता जी” ने कहा कि “श्रीमद् भागवत कथा मन,समाज और राष्ट्र को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में कथा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला शाश्वत मार्गदर्शन है। जिस समाज में आध्यात्मिक चेतना जाग्रत रहती है, वह समाज सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।” उन्होंने कथा के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं।
कथा में पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी,विधायक बलरामपुर सदर पल्टू राम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर रवि कुमार मिश्रा,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बिक्की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अजय सिंह पिंकू सहित अनेक सम्मानित नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण,भक्ति संगीत और कथा के दिव्य संदेशों ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।

10 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k