अभी अपनी किडनी देकर बचाया था पिता का जीवन, आज परिवार से तोड़ा नाता, क्या है लालू परिवार में टूट की वजह?
#rohini #acharya #left #politics #broke #relationship _
बिहार चुनाव परिणाम में महागठबंधन की करारी हार के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। इस हार के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर का कलह तेजी से बाहर आने लगा है। पूर्व सीएम लालू के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के निष्कासन के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। ये लालू की वही बेटी है जिन्होंने कभी अपने पिता को किडनी दान कर उनकी जान बचाई थी।
हार के बाद संजय-रमीज और तेजस्वी का लिया नाम
शनिवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर परिवार छोड़ने का ऐलान किया। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं। साथ ही मैं अपने परिवार से भी नाता तोड़ रही हूं। मुझे संजय यादव और रमीज ने जो कुछ करने के लिए कहा है मैं वही कर रही हूं। मैं सभी दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
जो चाणक्य बनेगा उसी से सवाल होगा- रोहिणी
अपने इस फैसले के बाद रोहिणी ने पत्रकारों से बात करते हुए कोई परिवार नहीं होने की बात दोहराई। साथ ही उन्होंने संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पार्टी की इस हालत पर सवाल करने को कहा। रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। इसके बारे में सभी सवाल संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। उन लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। पूरी दुनिया बोल रही है। जो चाणक्य बनेगा, तो उसी से सवाल होगा। आज के समय में कार्यकर्ता और पूरे लोग सवाल कर रहे हैं कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ?
संजय-रमीज का नाम लीजिए तो... - रोहिणी
रोहणी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि जब संजय और रमीज का नाम लीजिए, तो आपको घर से निकलवा दिया जाएगा, अशब्द बोला जाएगा और बदनाम किया जाएगा। आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा।
परिवार में सुलग रही आग फिर भड़की
दरअसल, बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। राजद का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी राजद मात्र 25 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। ऐसे में पहले से सुलग रही आग और भड़क गई है। लालू परिवार में फूट देखने को मिल रहा है। इससे पहले सितंबर में रोहणी ने लालू, तेजस्वी और पार्टी के हैंडल्स अनफॉलो कर दी थी। जबकि तेज प्रताप ने रोहिणी का समर्थन करते हुए संजय पर ‘सुदर्शन चक्र’ चलाने की बात कही थी।
ये है विवाद की जड़
बता दें कि विवाद की शुरुआत मई 2025 में हुई थी। जब तेज प्रताप यादव ने अपनी नई रिलेशनशिप का खुलासा किया था। उस समय परिवार में भूचाल आ गया था। लालू यादव ने तत्काल तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। वहीं, तेज प्रताप ने संजय यादव को ‘जयचंद’ ठहराते हुए दोषी करार दिया, जो तेजस्वी यादव के सबसे करीबी सलाहकार हैं।









संजीव सिंह बलिया| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित है कि शिवम पांडे जो लगभग डेढ़ वर्ष तक संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत रहे, को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के लिए स्थानांतरित होने के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान पर कार्य करते हुए उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के समस्त प्रवक्ताओं तथा कार्यालय स्टाफ के बीच अपनी सहज एवं सर्वसुलभ छवि के कारण खासी लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी जिसका जीता जागता उदाहरण उनके विदाई के समय साफ नजर आया। सैकड़ो की संख्या में अध्यापक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा के समस्त स्टाफ कथा कई खंड शिक्षा अधिकारी भावुक होते हुए दिखे। संस्थान के प्रवक्ताओं ने भारी मन से उनकी विदाई की। अपने विदाई समारोह में बोलते हुए प्राचार्य ने कहा कि कहीं आना तो आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है। आप लोगों से जुड़ना हमारे कार्य संस्कृति का हिस्सा भले ही रहा हो लेकिन भावनात्मक रूप से उत्पन्न लगाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के किसी भी कर्मचारी में पद को लेकर ऊंच-नीच की भावना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा कि यहां कार्य करके हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि डाइट एक ऐसा स्थान होता है जहां शिक्षा ,शिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों को ही अपने बीच पाते हैं जिनसे हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। आगे उन्होंने कहा किया संस्थान हमेशा फलदार वृक्ष के रूप में होता है जिससे समाज,राष्ट्र तथा दुनिया को हमेशा सुख की प्राप्ति होती है।उनके स्वागत में मुख्य रूप से डाइट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह ,राम यश योगी,रवि रंजन खरे ,राम प्रकाश, हलचल चौधरी,किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,संगीता यादव,जानू राम, भानुप्रताप सिंह, प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय, संजीव सिंह पत्रकार, राजीव नयन पांडेय, पूर्व एकेडमिक,रिसोर्स पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र,संतोष कुमार,शिक्षक चंदन मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, अजय सिंह, रामाशीष यादव,अनिल राय



लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 14 नवंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंपों पर नकली और मिलावटी पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 8 हजार लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन गिरी, निवासी बुलंदशहर, सद्दाम, निवासी बुलंदशहर, चन्द्रविजय, निवासी फिरोजाबाद, सर्वेश कुमार, निवासी बदायूं, कन्हैया लाल, निवासी अलीगढ़ है। इनके कब्जे से 8,000 लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर (UP15CT-3530), मोटा प्लास्टिक पाइप, डीप रॉड, 56,100 नकद बरामद किया है।
4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1