गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर
![]()
गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।
प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।




लखनऊ। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। चार प्रभारी निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन तबादला नहीं, बल्कि कई थाना क्षेत्रों के प्रदर्शन, शिकायतों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया बदलाव है।



औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात



2 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k