एस डी एम बुढ़नपुर के नेतृत्व में जनता दर्शन का हुआ आयोजन, समस्याओं के लिए किया गया संबंधित विभाग को निर्देशित


आजमगढ जिले के बुढ़नपुर तहसील में आज एस डी एम नन्दिनी शाह के नेतृत्व में जनता दर्शन का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया।जिसमें आये हुए शिकायती पत्र को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।इसी क्रम में नगर पंचायत के शेरवा गांव के एक बुजुर्ग व आँख से अंधे व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पास दो बेटे है।जिनके द्वारा मुझे खाना कपड़ा नही दिया जा रहा है।न तो दवा कराई जा रही है।मैं दोनो आंखों से अंधा हूँ।अब मेरा कोई सहारा नहीं है।विषय को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम ने तत्काल भरण पोषण विभाग को बुलाकर जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया।राजस्व के मामले में एस डी एम ने राजस्व टीम व पुलिस को मिलकर समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया।साथ ही संबंधित थानों पर विवादित पैमाइश में फोर्स भेजने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी विभाग के लोगों को निर्देशित किया कि जितने भी शिकायती पत्र आ रहे हैं।उनका समय से निस्तारण करने का काम करें।यदि मामले के निस्तारण में देर होगी तो जनता को समय से न्याय नहीं मिल पायेगा।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज,नायब तहसीलदार वंदना वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजाराम, राजस्व निरीक्षक जयराम, राजस्व निरीक्षक कल्पनाथ मौर्य, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे
संवेदीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न: खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारी हुए शामिल

रायपुर- भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा संवेदीकरण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने की। कार्यशाला में विभाग से जुड़े खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा नापतौल विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता दर्ज की।

भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता ने सचिव महोदया को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं स्वरूप की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात रायपुर शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक फालेन्द्र कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया।

प्रस्तुतीकरण में विशेष रूप से मानक निर्धारण की प्रक्रिया, समितियों की संरचना, ड्राफ्ट मानकों पर सुझाव और टिप्पणियों का आमंत्रण, तथा सार्वजनिक भागीदारी हेतु वाइड सर्कुलेशन ड्राफ्ट की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में आईएसआई मार्क योजना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए सीआरएस योजना जैसे विभिन्न प्रमाणन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आईएसआई मार्क एवं सीआरएस मार्क वाले उत्पादों के लिए अनिवार्य प्रमाणन आदेशों तथा उनकी पहचान की विधियों पर प्रकाश डाला गया।

"Know Your Standards" फीचर के माध्यम से बीआईएस वेबसाइट पर मानक खोजने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में टेंडर तैयार करते समय क्यूसीओ (Quality Control Order) के अनुपालन एवं प्रमाणन निरीक्षण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

कार्यशाला में यह भी बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया हेतु उत्पाद परीक्षण के लिए राज्य में किन-किन प्रमाणित प्रयोगशालाओं की सुविधा उपलब्ध है।

सोने एवं चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क एवं एचयूआईडी (HUID) संख्या की सत्यता जांचने की प्रक्रिया, अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश, हॉलमार्किंग केंद्रों की उपलब्धता, हॉलमार्किंग की प्रक्रिया तथा उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन जांच सुविधा की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यशाला में मानकों के संग्रह का प्रदर्शन किया गया और "Standards Watch" की उपयोगिता से अवगत कराया गया। साथ ही शैक्षिक क्षेत्र में स्टैंडर्ड्स क्लब एवं एमओयू पार्टनरशिप मॉडल के माध्यम से बीआईएस की शैक्षणिक सहभागिता पर भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का समाधान कर संतोषजनक उत्तर प्रदान किए गए।

बाल साहित्य सम्मान पुरस्कार के लिए करें आवेदन

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत वर्ष-2024 के लिए दिये जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों-सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक, बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डाॅ0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक, फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाॅ आमंत्रित है। प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हजार होगीं।

बाल साहित्य सम्मानों हेतु संस्तुतियाॅ ‘बाल साहित्य सम्मान सम्बन्धी’ शीर्षक से निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ-226001 को भेजी जायेगी, जिसकी अन्तिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित है।

आजमगढ़: मंझारी बाजार में गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी , छानबीन में जुटी पुलिस
निजामाबाद। तहबरपुर थाने के मंझारी बाजार में चोर गुमटी की ताला तोड़कर नगदी समेत टायर ट्यूब और मोबिल उठा ले गए। तहबरपुर थाने के आता पुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव मंझारी बाजार में वाहनों की धुलाई व पंचर बनाने का काम करता है। वहीं गुमटी में सामान रखता है। गुमटी के पीछे मकान है। गुरुवार की रात्रि भोजन करके गुमटी के पीछे बने आवास पर सोने चला गया। शुक्रवार को सुबह गुमटी का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया। उसने 112 नम्बर पुलिस को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 के आलावा सेमरी चौकी पुलिस प्रभारी उमाकांत शुक्ल पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने पर दी है।
हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए, हमें कोई नुकसान नहीं हुआ’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले डोभाल

#indiadidnotsufferanylossduetooperationsindoorsaysnsaajit_doval

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अजित डोभाल ने कहा कि भारत का ऑपरेशन बेहद ही सफल रहा। हमने पाकिस्तान में नौ ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें से एक भी नहीं चूका। उन्होंने ये भी कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी।

हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी-डोभाल

आईआईटी मद्रास में आयोजित 62वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई विदेशी समाचार एजेंसियों ने भारत को लेकर भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रकाशित की है। एनएसए डोभाल ने कहा कि विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने यह किया, वो किया... आप मुझे एक भी फोटो या सबूत दिखाइए जिसमें भारत में किसी इमारत को नुकसान हुआ हो, एक कांच तक टूटा हो... उन्होंने बातें लिख दीं और छाप दीं। हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी। जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी।

ऑपरेशन पूरा करने में लगे 23 मिनट

अजीत डोभाल ने आगे कहा, हर लक्ष्य पर सटीक प्रहार हुआ। हमला कहीं और नहीं हुआ। सिर्फ वहीं हुआ, जहां हमें पता था कि वहां कौन मौजूद है। पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में केवल 23 मिनट लगे।

श्रावण माह की कांवड़ यात्रा शुरू, हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

हरिद्वार, उत्तराखंड। श्रावण मास के आगमन के साथ ही हरिद्वार में श्रद्धा और भक्ति की गूंज सुनाई देने लगी है। शुक्रवार से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से लेकर चतुर्दशी तक चलने वाली इस यात्रा में लाखों शिवभक्त हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।

श्रावण मास में शिवभक्तों की तीन महायात्राएं प्रमुख रूप से होती हैं—कांवड़ यात्रा, अमरनाथ यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा। ये तीनों यात्राएं भक्तों के लिए कठिन साधना जैसी होती हैं, लेकिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद यही यात्राएं भक्तों के लिए अत्यंत आनंददायक अनुभव बन जाती हैं। हरिद्वार धार्मिक रूप से इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव कनखल के राजा दक्ष को दिया गया वचन निभाने के लिए हर वर्ष यहां पधारते हैं। इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज रही है।

वर्ष में दो बार कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है- फागुन मास में महाशिवरात्रि के अवसर पर और श्रावण मास में शिव चौदस के दिन। इस बार 23 जुलाई को शिव चौदस मनाई जाएगी। धार्मिक पंचांग के अनुसार, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी की तिथियां एक साथ पड़ने से त्रयोदशी का क्षय हो रहा है, जिसके कारण शिव चौदस इसी दिन मनाई जाएगी। प्रशासन ने लाखों कांवड़ियों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करें।

मानसून से थमी चारधाम यात्रा, केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा पर व्यापक असर पड़ा है। खासकर केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भूस्खलन और मलबा आने के कारण बाधित हो गए हैं, जिससे यात्रा की रफ्तार थम गई है।

पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जुलाई के शुरुआती नौ दिनों में केवल 27,280 श्रद्धालु ही धाम पहुंच सके हैं, जबकि मानसून पूर्व जून में यह आंकड़ा 6.18 लाख और मई में करीब 6.97 लाख था। बुधवार को तो सिर्फ 1,165 श्रद्धालु ही बाबा केदार के दर्शन कर सके, जो इस यात्रा सीजन की सबसे कम संख्या रही। श्रद्धालुओं की संख्या घटने से स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केदारनाथ में कैंटीन संचालित करने वाले राकेश नेगी कहते हैं, यात्रा में गिरावट के कारण कारोबार लगभग ठप हो गया है। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने कहा कि हर दिन कई बुकिंग रद्द हो रही हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युदवीर पुष्पवाण के अनुसार, जून के तीसरे सप्ताह से ही यात्रा में गिरावट शुरू हो गई थी। वर्तमान में प्रतिदिन केवल 1,500 से 2,000 श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रशासन और संबंधित एजेंसियां मार्गों को सुचारू करने में जुटी हैं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता और भारी बारिश के कारण कार्य में बाधाएं आ रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं।

श्रावण मास में मांस बिक्री पर रोक: नगर पंचायत नगरा ने जारी किया सख्त आदेश
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर संवाददाता, नगरा (बलिया दिनांक – 11 जुलाई 2025 को नगर पंचायत नगरा, जनपद बलिया द्वारा श्रावण मास के पवित्र अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर क्षेत्र में मांस, मछली इत्यादि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। यह प्रतिबंध 11 जुलाई 2025 से लेकर 09 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। जारी आदेश में नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रावण मास को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है तथा इसे पवित्र मास माना जाता है। इस दौरान श्रद्धालु शिव आराधना एवं व्रत-उपवास में लीन रहते हैं। ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं की रक्षा और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्रों से कुछ व्यापारियों द्वारा नगर क्षेत्र में मांस-मछली की अवैध बिक्री का प्रयास किया जाता रहा है। अब यदि श्रावण मास के दौरान किसी भी व्यक्ति या दुकान द्वारा मांस, मछली आदि की बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 198 के अंतर्गत जन भावनाओं एवं धार्मिक आस्थाओं के सम्मान में लिया गया है। साथ ही जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिबंध की प्रमुख बातें –
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने पीछे से मारीं 3 गोलियां, होनहार बेटी के लिए इतना क्रूर कैसे हुआ पिता?

#gurugramtennisplayerradhikayadav_murder

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई। राधिका यादव की गुरुवार की दोपहर को उन्‍हीं के घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। उनकी हत्‍या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं। होनहार बेटी राधिका यादव ने जिस पिता का कई बार अपने खेल से नाम रोशन किया। कई बार उन्‍हें खुशी का मौका दिया, वो पिता आखिर इतना क्रूर कैसे हो गया?

पिता ने कबूल किया गुनाह

पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने गुरुवार सुबह अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पांच गोलियां मारीं, जिनमें से तीन उसकी पीठ में लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक यादव को समाज में यह कहे जाने पर आपत्ति थी कि वह अपनी बेटी की कमाई पर आश्रित हैं।

बेटी की कमाई खाने की बात पर थी नाराजगी

आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ में बतलाया कि, मेरी लड़की राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी। काफी ट्राफी जीत कर लाई। कुछ दिन से मेरी लड़की के कंधों में इंजरी होने के कारण वो खेल नहीं रही थी। उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी, जो बच्चो को कोचिंग देती थी। जब मैं गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो। जिससे मैं काफी परेशान था। जो लोग मेरी लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे। मैनें अपनी लड़की से कहा कि आपने टेनिस की एकेडमी खोल रखी है, इसको बंद कर दो। लेकिन मेरी लड़की ने बंद करने से मना कर दिया।

पिता-बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर था झगड़ा

बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कंधे में चोट के बाद छोड़ दिया था खेल

बता दें कि राधिका यादव भारत की एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियाँ हासिल की थीं। राधिका ने टेनिस खेल में कई पदक भी जीते हैं। कुछ माह पहले कंधे में चोट लगने के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी, लेकिन राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।

देवघर में सावन के पहले दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंजी

देवघर, झारखंड: आज, 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो गया है, और इसके पहले दिन ही देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरी बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंज उठी है, जिससे वातावरण में एक अद्भुत भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो रहा है। सुबह 4 बजे से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए लंबी कतारों में खड़े देखे गए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सुगम जलार्पण

प्रशासन ने सावन की शुरुआत को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण कर रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की भगदड़ या अव्यवस्था से बचा जा सके। पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्वक अपनी पूजा-अर्चना कर सकें।

सावन का महत्व और चार सोमवार का संयोग

इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे माह में भगवान शिव पृथ्वी पर ही निवास करते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है, और इस बार सावन में चार सोमवार का शुभ संयोग बन रहा है।

पहला सोमवार: 14 जुलाई

अंतिम सोमवार: 4 अगस्त

इन सोमवारों को देशभर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का विराट जनसैलाब उमड़ता है। कांवड़ यात्रा के माध्यम से भी लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर बाबा धाम की ओर प्रस्थान करते हैं, जिससे पूरा मार्ग 'बोल बम' के उद्घोष से गुंजायमान रहता है।

देवघर की तैयारी और श्रद्धालुओं का उत्साह

देवघर प्रशासन ने सावन के मद्देनजर कई स्तरों पर तैयारियां की हैं। भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएँ, और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। पहले दिन की भीड़ को देखकर यह स्पष्ट है कि इस साल सावन में बाबा धाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के चेहरे पर बाबा के दर्शन और जलार्पण की खुशी साफ झलक रही है, जो इस पावन माह के महत्व को और बढ़ा रही है। यह महीना शिव भक्तों के लिए तपस्या, भक्ति और शिव कृपा प्राप्त करने का एक अनुपम अवसर होता है।

एस डी एम बुढ़नपुर के नेतृत्व में जनता दर्शन का हुआ आयोजन, समस्याओं के लिए किया गया संबंधित विभाग को निर्देशित


आजमगढ जिले के बुढ़नपुर तहसील में आज एस डी एम नन्दिनी शाह के नेतृत्व में जनता दर्शन का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया।जिसमें आये हुए शिकायती पत्र को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।इसी क्रम में नगर पंचायत के शेरवा गांव के एक बुजुर्ग व आँख से अंधे व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पास दो बेटे है।जिनके द्वारा मुझे खाना कपड़ा नही दिया जा रहा है।न तो दवा कराई जा रही है।मैं दोनो आंखों से अंधा हूँ।अब मेरा कोई सहारा नहीं है।विषय को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम ने तत्काल भरण पोषण विभाग को बुलाकर जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया।राजस्व के मामले में एस डी एम ने राजस्व टीम व पुलिस को मिलकर समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया।साथ ही संबंधित थानों पर विवादित पैमाइश में फोर्स भेजने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी विभाग के लोगों को निर्देशित किया कि जितने भी शिकायती पत्र आ रहे हैं।उनका समय से निस्तारण करने का काम करें।यदि मामले के निस्तारण में देर होगी तो जनता को समय से न्याय नहीं मिल पायेगा।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज,नायब तहसीलदार वंदना वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजाराम, राजस्व निरीक्षक जयराम, राजस्व निरीक्षक कल्पनाथ मौर्य, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे
संवेदीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न: खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारी हुए शामिल

रायपुर- भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा संवेदीकरण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने की। कार्यशाला में विभाग से जुड़े खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा नापतौल विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता दर्ज की।

भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता ने सचिव महोदया को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं स्वरूप की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात रायपुर शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक फालेन्द्र कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया।

प्रस्तुतीकरण में विशेष रूप से मानक निर्धारण की प्रक्रिया, समितियों की संरचना, ड्राफ्ट मानकों पर सुझाव और टिप्पणियों का आमंत्रण, तथा सार्वजनिक भागीदारी हेतु वाइड सर्कुलेशन ड्राफ्ट की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में आईएसआई मार्क योजना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए सीआरएस योजना जैसे विभिन्न प्रमाणन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आईएसआई मार्क एवं सीआरएस मार्क वाले उत्पादों के लिए अनिवार्य प्रमाणन आदेशों तथा उनकी पहचान की विधियों पर प्रकाश डाला गया।

"Know Your Standards" फीचर के माध्यम से बीआईएस वेबसाइट पर मानक खोजने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में टेंडर तैयार करते समय क्यूसीओ (Quality Control Order) के अनुपालन एवं प्रमाणन निरीक्षण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

कार्यशाला में यह भी बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया हेतु उत्पाद परीक्षण के लिए राज्य में किन-किन प्रमाणित प्रयोगशालाओं की सुविधा उपलब्ध है।

सोने एवं चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क एवं एचयूआईडी (HUID) संख्या की सत्यता जांचने की प्रक्रिया, अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश, हॉलमार्किंग केंद्रों की उपलब्धता, हॉलमार्किंग की प्रक्रिया तथा उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन जांच सुविधा की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यशाला में मानकों के संग्रह का प्रदर्शन किया गया और "Standards Watch" की उपयोगिता से अवगत कराया गया। साथ ही शैक्षिक क्षेत्र में स्टैंडर्ड्स क्लब एवं एमओयू पार्टनरशिप मॉडल के माध्यम से बीआईएस की शैक्षणिक सहभागिता पर भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का समाधान कर संतोषजनक उत्तर प्रदान किए गए।

बाल साहित्य सम्मान पुरस्कार के लिए करें आवेदन

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत वर्ष-2024 के लिए दिये जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों-सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक, बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डाॅ0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक, फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाॅ आमंत्रित है। प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हजार होगीं।

बाल साहित्य सम्मानों हेतु संस्तुतियाॅ ‘बाल साहित्य सम्मान सम्बन्धी’ शीर्षक से निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ-226001 को भेजी जायेगी, जिसकी अन्तिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित है।

आजमगढ़: मंझारी बाजार में गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी , छानबीन में जुटी पुलिस
निजामाबाद। तहबरपुर थाने के मंझारी बाजार में चोर गुमटी की ताला तोड़कर नगदी समेत टायर ट्यूब और मोबिल उठा ले गए। तहबरपुर थाने के आता पुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव मंझारी बाजार में वाहनों की धुलाई व पंचर बनाने का काम करता है। वहीं गुमटी में सामान रखता है। गुमटी के पीछे मकान है। गुरुवार की रात्रि भोजन करके गुमटी के पीछे बने आवास पर सोने चला गया। शुक्रवार को सुबह गुमटी का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया। उसने 112 नम्बर पुलिस को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 के आलावा सेमरी चौकी पुलिस प्रभारी उमाकांत शुक्ल पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने पर दी है।
हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए, हमें कोई नुकसान नहीं हुआ’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले डोभाल

#indiadidnotsufferanylossduetooperationsindoorsaysnsaajit_doval

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अजित डोभाल ने कहा कि भारत का ऑपरेशन बेहद ही सफल रहा। हमने पाकिस्तान में नौ ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें से एक भी नहीं चूका। उन्होंने ये भी कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी।

हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी-डोभाल

आईआईटी मद्रास में आयोजित 62वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई विदेशी समाचार एजेंसियों ने भारत को लेकर भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रकाशित की है। एनएसए डोभाल ने कहा कि विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने यह किया, वो किया... आप मुझे एक भी फोटो या सबूत दिखाइए जिसमें भारत में किसी इमारत को नुकसान हुआ हो, एक कांच तक टूटा हो... उन्होंने बातें लिख दीं और छाप दीं। हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी। जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी।

ऑपरेशन पूरा करने में लगे 23 मिनट

अजीत डोभाल ने आगे कहा, हर लक्ष्य पर सटीक प्रहार हुआ। हमला कहीं और नहीं हुआ। सिर्फ वहीं हुआ, जहां हमें पता था कि वहां कौन मौजूद है। पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में केवल 23 मिनट लगे।

श्रावण माह की कांवड़ यात्रा शुरू, हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

हरिद्वार, उत्तराखंड। श्रावण मास के आगमन के साथ ही हरिद्वार में श्रद्धा और भक्ति की गूंज सुनाई देने लगी है। शुक्रवार से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से लेकर चतुर्दशी तक चलने वाली इस यात्रा में लाखों शिवभक्त हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।

श्रावण मास में शिवभक्तों की तीन महायात्राएं प्रमुख रूप से होती हैं—कांवड़ यात्रा, अमरनाथ यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा। ये तीनों यात्राएं भक्तों के लिए कठिन साधना जैसी होती हैं, लेकिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद यही यात्राएं भक्तों के लिए अत्यंत आनंददायक अनुभव बन जाती हैं। हरिद्वार धार्मिक रूप से इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव कनखल के राजा दक्ष को दिया गया वचन निभाने के लिए हर वर्ष यहां पधारते हैं। इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज रही है।

वर्ष में दो बार कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है- फागुन मास में महाशिवरात्रि के अवसर पर और श्रावण मास में शिव चौदस के दिन। इस बार 23 जुलाई को शिव चौदस मनाई जाएगी। धार्मिक पंचांग के अनुसार, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी की तिथियां एक साथ पड़ने से त्रयोदशी का क्षय हो रहा है, जिसके कारण शिव चौदस इसी दिन मनाई जाएगी। प्रशासन ने लाखों कांवड़ियों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करें।

मानसून से थमी चारधाम यात्रा, केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा पर व्यापक असर पड़ा है। खासकर केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भूस्खलन और मलबा आने के कारण बाधित हो गए हैं, जिससे यात्रा की रफ्तार थम गई है।

पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जुलाई के शुरुआती नौ दिनों में केवल 27,280 श्रद्धालु ही धाम पहुंच सके हैं, जबकि मानसून पूर्व जून में यह आंकड़ा 6.18 लाख और मई में करीब 6.97 लाख था। बुधवार को तो सिर्फ 1,165 श्रद्धालु ही बाबा केदार के दर्शन कर सके, जो इस यात्रा सीजन की सबसे कम संख्या रही। श्रद्धालुओं की संख्या घटने से स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केदारनाथ में कैंटीन संचालित करने वाले राकेश नेगी कहते हैं, यात्रा में गिरावट के कारण कारोबार लगभग ठप हो गया है। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने कहा कि हर दिन कई बुकिंग रद्द हो रही हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युदवीर पुष्पवाण के अनुसार, जून के तीसरे सप्ताह से ही यात्रा में गिरावट शुरू हो गई थी। वर्तमान में प्रतिदिन केवल 1,500 से 2,000 श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रशासन और संबंधित एजेंसियां मार्गों को सुचारू करने में जुटी हैं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता और भारी बारिश के कारण कार्य में बाधाएं आ रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं।

श्रावण मास में मांस बिक्री पर रोक: नगर पंचायत नगरा ने जारी किया सख्त आदेश
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर संवाददाता, नगरा (बलिया दिनांक – 11 जुलाई 2025 को नगर पंचायत नगरा, जनपद बलिया द्वारा श्रावण मास के पवित्र अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर क्षेत्र में मांस, मछली इत्यादि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। यह प्रतिबंध 11 जुलाई 2025 से लेकर 09 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। जारी आदेश में नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रावण मास को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है तथा इसे पवित्र मास माना जाता है। इस दौरान श्रद्धालु शिव आराधना एवं व्रत-उपवास में लीन रहते हैं। ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं की रक्षा और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्रों से कुछ व्यापारियों द्वारा नगर क्षेत्र में मांस-मछली की अवैध बिक्री का प्रयास किया जाता रहा है। अब यदि श्रावण मास के दौरान किसी भी व्यक्ति या दुकान द्वारा मांस, मछली आदि की बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 198 के अंतर्गत जन भावनाओं एवं धार्मिक आस्थाओं के सम्मान में लिया गया है। साथ ही जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिबंध की प्रमुख बातें –
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने पीछे से मारीं 3 गोलियां, होनहार बेटी के लिए इतना क्रूर कैसे हुआ पिता?

#gurugramtennisplayerradhikayadav_murder

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई। राधिका यादव की गुरुवार की दोपहर को उन्‍हीं के घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। उनकी हत्‍या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं। होनहार बेटी राधिका यादव ने जिस पिता का कई बार अपने खेल से नाम रोशन किया। कई बार उन्‍हें खुशी का मौका दिया, वो पिता आखिर इतना क्रूर कैसे हो गया?

पिता ने कबूल किया गुनाह

पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने गुरुवार सुबह अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पांच गोलियां मारीं, जिनमें से तीन उसकी पीठ में लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक यादव को समाज में यह कहे जाने पर आपत्ति थी कि वह अपनी बेटी की कमाई पर आश्रित हैं।

बेटी की कमाई खाने की बात पर थी नाराजगी

आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ में बतलाया कि, मेरी लड़की राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी। काफी ट्राफी जीत कर लाई। कुछ दिन से मेरी लड़की के कंधों में इंजरी होने के कारण वो खेल नहीं रही थी। उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी, जो बच्चो को कोचिंग देती थी। जब मैं गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो। जिससे मैं काफी परेशान था। जो लोग मेरी लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे। मैनें अपनी लड़की से कहा कि आपने टेनिस की एकेडमी खोल रखी है, इसको बंद कर दो। लेकिन मेरी लड़की ने बंद करने से मना कर दिया।

पिता-बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर था झगड़ा

बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कंधे में चोट के बाद छोड़ दिया था खेल

बता दें कि राधिका यादव भारत की एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियाँ हासिल की थीं। राधिका ने टेनिस खेल में कई पदक भी जीते हैं। कुछ माह पहले कंधे में चोट लगने के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी, लेकिन राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।

देवघर में सावन के पहले दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंजी

देवघर, झारखंड: आज, 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो गया है, और इसके पहले दिन ही देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरी बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंज उठी है, जिससे वातावरण में एक अद्भुत भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो रहा है। सुबह 4 बजे से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए लंबी कतारों में खड़े देखे गए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सुगम जलार्पण

प्रशासन ने सावन की शुरुआत को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण कर रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की भगदड़ या अव्यवस्था से बचा जा सके। पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्वक अपनी पूजा-अर्चना कर सकें।

सावन का महत्व और चार सोमवार का संयोग

इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे माह में भगवान शिव पृथ्वी पर ही निवास करते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है, और इस बार सावन में चार सोमवार का शुभ संयोग बन रहा है।

पहला सोमवार: 14 जुलाई

अंतिम सोमवार: 4 अगस्त

इन सोमवारों को देशभर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का विराट जनसैलाब उमड़ता है। कांवड़ यात्रा के माध्यम से भी लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर बाबा धाम की ओर प्रस्थान करते हैं, जिससे पूरा मार्ग 'बोल बम' के उद्घोष से गुंजायमान रहता है।

देवघर की तैयारी और श्रद्धालुओं का उत्साह

देवघर प्रशासन ने सावन के मद्देनजर कई स्तरों पर तैयारियां की हैं। भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएँ, और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। पहले दिन की भीड़ को देखकर यह स्पष्ट है कि इस साल सावन में बाबा धाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के चेहरे पर बाबा के दर्शन और जलार्पण की खुशी साफ झलक रही है, जो इस पावन माह के महत्व को और बढ़ा रही है। यह महीना शिव भक्तों के लिए तपस्या, भक्ति और शिव कृपा प्राप्त करने का एक अनुपम अवसर होता है।