Prabhat Sharma: The Visionary Entrepreneur Behind Labwala’s Nationwide Diagnostic Revolution

Every great journey begins with small steps, and the story of Labwala is no different.

Born in a humble middle-class family in Jaipur, Prabhat Sharma was raised in a home where education and values were deeply rooted. His mother and father, both teachers, shaped his early outlook on life with discipline, curiosity, and compassion. These qualities became the foundation of his personality and later the backbone of his entrepreneurial journey.

From childhood, he was never afraid to try experimental things. Whether it was science models, creative projects, or simply finding new ways of doing routine tasks, his inclination towards innovation was evident. Until 8th standard, he consistently achieved top ranks in academics, but as he grew older, his focus began to shift. While his academic performance slowed down a little, his participation in co-curricular activities and practical explorations gained momentum. Looking back, this shift played an important role in preparing him for the real world—where creativity and practical skills matter as much as grades.

After completing higher secondary education, he chose to pursue a Diploma in Medical Lab Technology (DMLT). This decision set the foundation for his professional career in healthcare diagnostics. Unlike many students who wait for formal education to end before working, he decided to start early.

Parallel to his studies, he took up his first job as a lab technician trainee. Handling patient samples, observing diagnostic processes, and learning the discipline of healthcare laboratories gave him strong technical knowledge at a young age. This was the beginning of a career that would span over 16 years in the diagnostic industry.

From being a technician, he gradually moved into management roles. His leadership skills and understanding of both technical and business aspects helped him climb the ladder quickly. Eventually, he became a Sales Manager in a large diagnostic center, managing teams, clients, and operations. Over the years, he worked in senior roles in reputed healthcare companies, gaining expertise in business development, customer relations, and diagnostic operations.

Life changed dramatically in 2020 with the COVID-19 pandemic. Like many professionals, he faced uncertainty when he lost his well-settled corporate job. But instead of looking at it as an end, he saw it as a new beginning.

Along with a few colleagues who were also jobless, he decided to take a bold step. They launched Labwala, with the vision of making diagnostics more accessible, reliable, and patient-friendly.

The company began with a pioneering initiative—the home collection of COVID-19 RT-PCR samples. At that time, this service was first introduced in Rajasthan, filling a crucial gap in healthcare access during the crisis. The idea of bringing diagnostic services to the doorstep resonated strongly with people, and Labwala quickly gained trust.

What started as a small initiative during the pandemic soon transformed into a fast-growing healthcare enterprise.

2021–2023 – Labwala expanded into three states, building a strong presence in diagnostic services.

By 2025 – Labwala had grown into a national brand, operating in 124 cities across 20 states in India.

Today, Labwala provides a wide range of diagnostic services including:

Blood Tests & Preventive Health Packages

Complete Full-Body Checkups with Home Sample Collection

Sonography, X-Ray, MRI, CT, and PET Scans

Specialized and advanced diagnostic tests

The company has built one of the largest phlebotomist fleets in India and established the strongest service partner network of reputed labs. This ensures quality and convenience for patients while maintaining nationwide reach.

Labwala is not just about collecting samples and delivering reports. For the first time in India, the company introduced Report Evalution—a unique value-added feature with full-body checkups. Instead of only sharing raw numbers and medical terms, Labwala goes a step further by including:

Personalized Diet Plans

Yoga & Lifestyle Recommendations

Insights into Possible Symptoms

Doctor Suggestions for further consultation

Reports available in 13 regional languages, making healthcare inclusive for all

This innovation bridges the gap between diagnostic reports and actionable healthcare guidance, empowering patients to understand and manage their health better.

The journey of Labwala is not just about business growth—it is about building a healthcare movement.

Vision: To be the Largest Diagnostic Services Network in India, providing cost-effective, reliable, and accessible diagnostic services to every common man.

Mission: To deliver healthcare with trust, affordability, and innovation, ensuring that people in every corner of India have access to world-class diagnostic services at their doorstep.

From being a young boy in Jaipur curious about experiments, to a top student till middle school, to a healthcare professional and finally an entrepreneur, Prabhat Sharma has walked a path full of challenges, learning, and growth. His 16 years of industry experience, resilience during the pandemic, and vision to serve society shaped Labwala into one of the fastest-growing diagnostic networks in India.

His story is not just about building a company; it is about turning adversity into opportunity, about showing that healthcare can be both affordable and inclusive, and about inspiring others to think beyond jobs and build solutions that truly make a difference.

राजस्थान के चूरू में फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलटों की मौत

#fighterplanecrashedinrajasthan_churu

राजसथान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। चुरू में आज बुधवार को वायुसेना का एक जगुआर प्लेन क्रैश हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा रतनगढ़ के भाणुदा बीदावतान गांव में हुआ।

वायुसेना ने क्या कहा?

हादसे के बाद वायुसेना ने कहा, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के चूरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारतीय वायुसेना को नुकसान पर गहरा दुःख है और वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।

दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले

हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की दी। जानकारी मिलते ही ही पुलिस की एक टीम तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंच गई ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और आगे की जांच में मदद मिल सके। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं । फिलहाल पायलट की पहचान और विमान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पहले भी 2 बार क्रैश हो चुका है जगुआर

बता दें कि इससे पहले भी 2 बार जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो चुके हैं। 3 महीने पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था। अप्रैल में जामनगर एअरफील्ड से उड़ान भरने वाला जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। भारतीय वायुसेना के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ था। वहीं, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला में भी जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।

10वीं पास के लिए खुशखबरी, रोडवेज में कंडक्टर पदों पर निकली भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई

10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान के अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर पदों की भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 27 मार्च से ही शुरू है.

चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रोडवेज कंडक्टर के कुल 500 पदों को भरा जाएगा. कुल पदों में 456 पोस्ट गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं, जबकि 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र कितनी होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

क्या मांगी गई योग्यता?

आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.वहीं कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई

चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.

डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

मांगे गए डाक्यूुमेंट्स को अपलोड करें.

फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

रोडवेज परिचालक पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन 55 नवंबर 2025 के लिए निर्धारित है और नतीजे 23 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए चयन बोर्ड की ओर से आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

रीट आंसर-की जल्द होगी जारी, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं चेक

डेस्क:–REET 2024 Answer Key: रीट 2024 परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को आंसर-की का इंतजार हैं. परीक्षा का आयोजन राजस्थान बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को किया गया था. एग्जाम दो लेवल में हुआ था.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार हैं. आंसर-की राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in जारी की जाएगी, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड और चेक कर सकेंगे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था. एग्जाम 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ था. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था.

रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया गया था. प्राथमिक शिक्षकों के लिए लेवल 1 और माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए लेवल 2. अपनी पात्रता के आधार पर उम्मीदवारों को लेवल 1, 2 या दोनों एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.

*रीट आंसर-की ऐसे कर सकते हैं चेक*

रीट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रीट 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और लाॅगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

चेक करें और डाउनलोड करें.

रीट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 तक चली थी. दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए निर्धारित की गई थी. वहीं लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आवेदन फीस 550 रुपए थी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी पर राजस्थान में “रार”, सदन में रातभर डटे कांग्रेसी, गद्दे-तकिए लगाकर भजन गाए

#rajasthan_assembly_congress_mlas_stage_sit_in_against_suspension

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सदन में राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विपक्षी विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। दूसरी ओर निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए। विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात राजस्थान विधानसभा में बिताई। कंबल, गद्दे, चादर और तकिए के साथ उन्होंने विधानसभा को ही घर बना लिया।

विधानसभा में अपने 6 साथियों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायक रात भर से सदन में धरने पर हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित, विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, संजय जाटव, रामकेश मीणा, अमीन कागजी और हाकम अली खान को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पास होने के साथ ही शुक्रवार शाम 4 बजकर 2 मिनट पर सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसके बाद से कांग्रेस विधायक सदन में ही रहे।

निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन और बढ़ गया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए। शाम को सरकार के साथ चर्चा का दौर चला, पर नतीजा सिफर रहा। कांग्रेस विधायकों ने धरना जारी रखा और सदन के भीतर ही रात में डेरा डाल दिया। कांग्रेस विधायकों के लिए गद्दे, कंबल और तकिए मंगाए गए। उनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था हुई। विधानसभा में ये कांग्रेस विधायक कभी एक जगह भजन-कीर्तन करते नजर आए तो कभी अलग-अलग सोते। आज भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

दरअसल, राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘अनुचित’ शब्द का इस्तेमाल किया। गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। इससे काग्रेस विधायक भड़क गए। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई। कांग्रेस विधायकों पर सदन में कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने का आरोप लगा। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

राजस्थान में होंगी पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रशासन से इसकी मंजूरी मिल गई है. सिपाही भर्ती के लिए जल्द ही राजस्थान पुलिस भर्ती प्रोन्नत बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार ने बजट में 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कि थी. पदों की संख्या बढ़ाने के लिए पीएचक्यू ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने सभी जिलों से कांस्टेबल पदों की जानकारी मांगी है.

कितनी होनी चाहिए आवेदन के लिए उम्र?

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जा सकती है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी के अनुसार सीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कैसे करना होगा आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट

police.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.

यहां कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी होगी और उसी के अनुसार चयन किया जाएगा.

*First-ever CAB U-16 Girl's School tournament gets underway*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: CAB President Snehasish Ganguly and India legend Jhulan Goswami wished all the players good luck as the first ever CAB Under-16 Girl’s School Cricket Tournament featuring eight schools got underway at the Rajasthan Ground on Tuesday.

"It is indeed a moment of great joy that women's cricket in Bengal is scaling higher. From junior to senior level, each and every team has impressed this season. The U-16 Girl's School Cricket Tournament for the first time will boost women's cricket. I wish all the players the best for the tournament. Jhulan is here to inspire all the girls. She is a legend, and all the youngsters look up to her as inspiration," Mr Ganguly said during the inauguration ceremony.

Jhulan said, "I am happy to be here for the tournament. Just like Bengal Women’s cricket is showing huge improvement, this U-16 Girl's School tournament will also help create talent for the future. I wish all the players the best. This season, every Bengal Women’s team has performed well, and now the hope rests on our Under-19 and Under-23 team who have made the knockouts."

Also present for the ocassion were CAB Joint Secretary Debabrata Das; CAB Treasurer Prabir Chakrabarty; Tour, Fixture and Technical Committee Chairman Sanjay Das, Observers Committee Chairman Srimanta Kumar Mallick along with former and senior Women's cricketers.

The opening day will be a double-header clash with South Point High School taking on The Heritage School at the Rajasthan Ground, while Purwanchal Vidyamandir will face Rabindra Path Bhavan Academy at AIS Alampur Ground.

The One-Day League-cum-knockout tournament, featuring eight teams, has been divided into two groups. After the league stage, the top two teams from each group will progress into the semifinals with its winners facing each other in the summit clash.

Pic Courtesy by: CAB

*Dominant Bengal storm into final of Women’s U-15 One-Day meet*

Sports News 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant all-round performance, Bengal outclassed Rajasthan by 31 runs in the semifinal clash on Sunday to storm into the final of the Women’s Under-15 One Day Trophy.

In the summit clash, Bengal will be up against Punjab on Tuesday.

Toriya Singha Roy was awarded the player of the match for her superb 65 off 84 balls.

Nilanjana Barik (4-26), skipper Sandipta Patra (45 off 29), Debjani Das (2-27) and Remondina Khatun (2-27) were the other star performers for Bengal in the last-four clash.

Batting first, Bengal scored a challenging 190/5 in 35 overs. Chasing the target, Rajasthan lost wickets at regular intervals and were bundled out for 159 in 32 overs.

 PIC Courtesy by: CAB

राजस्थान में थप्पड़बाज नरेश मीणा का ट्वीट: "न डरे थे, न डरेंगे...",नरेश मीणा की तलाश में जुटी पुलिस

राजस्थान के टोंक में पोलिंग बूथ पर SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा फिलहाल फरार है. बुधवार को उपचुनाव (Rajasthan By-Election) के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी से हाथापाई कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बवाल ऐसा मचा कि देर रात पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आमने-सामने हो गए. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गुस्साएं लोगों ने जमकर पथराव किया. तभी नरेश मीणा वहां से फरार हो गया. लेकिन अब उसके एक ट्वीट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

देर रात ढाई बजे नरेश मीणा ने ट्वीट किया- मैं ठीक हूं…ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी. नरेश के इस ट्वीट के बाद पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश और तेज कर दी है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में देर रात से इंटरनेट सेवा बाधित कर रखी है. फिलहाल पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो रखा है. रातभर से अभी तक यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.

पुलिस ने बताया- एसडीएम थप्पड़कांड में नरेश मीणा को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो समरावता (अलीगढ़) में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर आगजनी कर दी. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं, कई महिलाओं और पुरुषों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. अब तक 20 जनों को अशांति व उपद्रव फैलाने के आरोप में पकड़ा है. आरोपियों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

घरों और पुलिस वाहनों में लगाई आग

एक पुलिस अधिकारी ने बताया- जब पुलिस रात 9 बजे नरेश मीणा को समरावता गांव पकड़ने पहुंची तो भारी तादाद में भीड़ मौजूद थी. वहां रोष का माहौल था. ऐसे में उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े. ऐसे में मामला बढ़ गया और प्रदर्शनकारियों ने मौके पर खड़े पुलिस वाहनो में आग लगा दी. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

गुस्साए लोगों ने कच्चे मकानों में भी आग लगा दी. ऐसे में घरों में बैठे लोगों ने मकान से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद नरेश मीना को हिरासत में लिया गया. लेकिन, देर रात भीड़ ने पुलिस पर अचानक से हमला कर दिया और नरेश मीणा को छुड़ा लिया. इस हंगामे के बीच नरेश मीना भी घायल हुआ.

कहां और कैसे शुरू हुआ विवाद?

राजस्थान में 14 नवंबर तो 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. दोपहर के समय वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तब अचानक पोलिंग बूथ पहुंचा. वह मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. प्रशासन और पुलिस के जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उनसे उसकी हाथापाई हो गई.

नरेश मीणा आरोप लगा रहा था कि ईवीएम में उसके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है. इसके साथ ही नरेश मीणा का कहना था कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे हैं. बस यही बहस

नरेश मीणा को कांग्रेस ने क्यों निकाला?

नरेश मीणा पहले कांग्रेस पार्टी का नेता था. लेकिन देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया था. कांग्रेस ने देवली-उनियारा सीट से केसी मीणा को आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है, जबकि इसी सीट से नरेश मीणा भी टिकट मांग रहा था. पार्टी ने उसे चेतावनी भी दी थी कि वो अपना नामांकन वापस ले ले. लेकिन नरेश ने उनकी बात नहीं मानी. जिस कारण उसे कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया.

इससे पहले भी नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुका था. 2023 के विधानसभा चुनाव में बगावत करते हुए नरेश ने छाबड़ा सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उसकी पार्टी में वापसी हो गई थी. उसने लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में पार्टी नेताओं ने उसे मना लिया था.

देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर

सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं. 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है. उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा. देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर है.

देवली-उनियारा सीट कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. कांग्रेस ने इस सीट पर केसी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने पहले विधायक रह चुके राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. नरेश मीणा कांग्रेस के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है.

*Bengal U-23 outclass Rajasthan by 10 wickets in Col C K Nayudu Trophy*

Sports News

Khabar kolkata News Desk: Bengal Under-23 team displayed a dominant all-round performance to outclass Rajasthan by 10 wickets in the Col C K Nayudu Trophy in Jaipur on Wednesday.

The win helped Bengal gather 13 points from the match while Rajasthan got 4 points. After two matches, Bengal have 17 points in their bag.

Skipper Prayas Ray Barman (153), Rahul Prasad (101), Harsh Dev Gautam (5-31) and Ravi Kumar (4-57) were the star performers for Bengal.

Earlier, after bowling out Rajasthan for 276, Bengal managed to score 352 to grab a vital first innings lead.

Rajasthan, in their second innings, were bundled out for just 110 on Day 4. Chasing a small target, Bengal went over the line, scoring 38 for no loss.

Pic Courtesy by: CAB

Prabhat Sharma: The Visionary Entrepreneur Behind Labwala’s Nationwide Diagnostic Revolution

Every great journey begins with small steps, and the story of Labwala is no different.

Born in a humble middle-class family in Jaipur, Prabhat Sharma was raised in a home where education and values were deeply rooted. His mother and father, both teachers, shaped his early outlook on life with discipline, curiosity, and compassion. These qualities became the foundation of his personality and later the backbone of his entrepreneurial journey.

From childhood, he was never afraid to try experimental things. Whether it was science models, creative projects, or simply finding new ways of doing routine tasks, his inclination towards innovation was evident. Until 8th standard, he consistently achieved top ranks in academics, but as he grew older, his focus began to shift. While his academic performance slowed down a little, his participation in co-curricular activities and practical explorations gained momentum. Looking back, this shift played an important role in preparing him for the real world—where creativity and practical skills matter as much as grades.

After completing higher secondary education, he chose to pursue a Diploma in Medical Lab Technology (DMLT). This decision set the foundation for his professional career in healthcare diagnostics. Unlike many students who wait for formal education to end before working, he decided to start early.

Parallel to his studies, he took up his first job as a lab technician trainee. Handling patient samples, observing diagnostic processes, and learning the discipline of healthcare laboratories gave him strong technical knowledge at a young age. This was the beginning of a career that would span over 16 years in the diagnostic industry.

From being a technician, he gradually moved into management roles. His leadership skills and understanding of both technical and business aspects helped him climb the ladder quickly. Eventually, he became a Sales Manager in a large diagnostic center, managing teams, clients, and operations. Over the years, he worked in senior roles in reputed healthcare companies, gaining expertise in business development, customer relations, and diagnostic operations.

Life changed dramatically in 2020 with the COVID-19 pandemic. Like many professionals, he faced uncertainty when he lost his well-settled corporate job. But instead of looking at it as an end, he saw it as a new beginning.

Along with a few colleagues who were also jobless, he decided to take a bold step. They launched Labwala, with the vision of making diagnostics more accessible, reliable, and patient-friendly.

The company began with a pioneering initiative—the home collection of COVID-19 RT-PCR samples. At that time, this service was first introduced in Rajasthan, filling a crucial gap in healthcare access during the crisis. The idea of bringing diagnostic services to the doorstep resonated strongly with people, and Labwala quickly gained trust.

What started as a small initiative during the pandemic soon transformed into a fast-growing healthcare enterprise.

2021–2023 – Labwala expanded into three states, building a strong presence in diagnostic services.

By 2025 – Labwala had grown into a national brand, operating in 124 cities across 20 states in India.

Today, Labwala provides a wide range of diagnostic services including:

Blood Tests & Preventive Health Packages

Complete Full-Body Checkups with Home Sample Collection

Sonography, X-Ray, MRI, CT, and PET Scans

Specialized and advanced diagnostic tests

The company has built one of the largest phlebotomist fleets in India and established the strongest service partner network of reputed labs. This ensures quality and convenience for patients while maintaining nationwide reach.

Labwala is not just about collecting samples and delivering reports. For the first time in India, the company introduced Report Evalution—a unique value-added feature with full-body checkups. Instead of only sharing raw numbers and medical terms, Labwala goes a step further by including:

Personalized Diet Plans

Yoga & Lifestyle Recommendations

Insights into Possible Symptoms

Doctor Suggestions for further consultation

Reports available in 13 regional languages, making healthcare inclusive for all

This innovation bridges the gap between diagnostic reports and actionable healthcare guidance, empowering patients to understand and manage their health better.

The journey of Labwala is not just about business growth—it is about building a healthcare movement.

Vision: To be the Largest Diagnostic Services Network in India, providing cost-effective, reliable, and accessible diagnostic services to every common man.

Mission: To deliver healthcare with trust, affordability, and innovation, ensuring that people in every corner of India have access to world-class diagnostic services at their doorstep.

From being a young boy in Jaipur curious about experiments, to a top student till middle school, to a healthcare professional and finally an entrepreneur, Prabhat Sharma has walked a path full of challenges, learning, and growth. His 16 years of industry experience, resilience during the pandemic, and vision to serve society shaped Labwala into one of the fastest-growing diagnostic networks in India.

His story is not just about building a company; it is about turning adversity into opportunity, about showing that healthcare can be both affordable and inclusive, and about inspiring others to think beyond jobs and build solutions that truly make a difference.

राजस्थान के चूरू में फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलटों की मौत

#fighterplanecrashedinrajasthan_churu

राजसथान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। चुरू में आज बुधवार को वायुसेना का एक जगुआर प्लेन क्रैश हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा रतनगढ़ के भाणुदा बीदावतान गांव में हुआ।

वायुसेना ने क्या कहा?

हादसे के बाद वायुसेना ने कहा, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के चूरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारतीय वायुसेना को नुकसान पर गहरा दुःख है और वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।

दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले

हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की दी। जानकारी मिलते ही ही पुलिस की एक टीम तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंच गई ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और आगे की जांच में मदद मिल सके। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं । फिलहाल पायलट की पहचान और विमान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पहले भी 2 बार क्रैश हो चुका है जगुआर

बता दें कि इससे पहले भी 2 बार जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो चुके हैं। 3 महीने पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था। अप्रैल में जामनगर एअरफील्ड से उड़ान भरने वाला जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। भारतीय वायुसेना के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ था। वहीं, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला में भी जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।

10वीं पास के लिए खुशखबरी, रोडवेज में कंडक्टर पदों पर निकली भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई

10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान के अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर पदों की भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 27 मार्च से ही शुरू है.

चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रोडवेज कंडक्टर के कुल 500 पदों को भरा जाएगा. कुल पदों में 456 पोस्ट गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं, जबकि 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र कितनी होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

क्या मांगी गई योग्यता?

आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.वहीं कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई

चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.

डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

मांगे गए डाक्यूुमेंट्स को अपलोड करें.

फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

रोडवेज परिचालक पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन 55 नवंबर 2025 के लिए निर्धारित है और नतीजे 23 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए चयन बोर्ड की ओर से आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

रीट आंसर-की जल्द होगी जारी, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं चेक

डेस्क:–REET 2024 Answer Key: रीट 2024 परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को आंसर-की का इंतजार हैं. परीक्षा का आयोजन राजस्थान बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को किया गया था. एग्जाम दो लेवल में हुआ था.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार हैं. आंसर-की राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in जारी की जाएगी, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड और चेक कर सकेंगे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था. एग्जाम 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ था. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था.

रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया गया था. प्राथमिक शिक्षकों के लिए लेवल 1 और माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए लेवल 2. अपनी पात्रता के आधार पर उम्मीदवारों को लेवल 1, 2 या दोनों एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.

*रीट आंसर-की ऐसे कर सकते हैं चेक*

रीट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रीट 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और लाॅगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

चेक करें और डाउनलोड करें.

रीट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 तक चली थी. दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए निर्धारित की गई थी. वहीं लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आवेदन फीस 550 रुपए थी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी पर राजस्थान में “रार”, सदन में रातभर डटे कांग्रेसी, गद्दे-तकिए लगाकर भजन गाए

#rajasthan_assembly_congress_mlas_stage_sit_in_against_suspension

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सदन में राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विपक्षी विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। दूसरी ओर निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए। विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात राजस्थान विधानसभा में बिताई। कंबल, गद्दे, चादर और तकिए के साथ उन्होंने विधानसभा को ही घर बना लिया।

विधानसभा में अपने 6 साथियों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायक रात भर से सदन में धरने पर हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित, विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, संजय जाटव, रामकेश मीणा, अमीन कागजी और हाकम अली खान को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पास होने के साथ ही शुक्रवार शाम 4 बजकर 2 मिनट पर सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसके बाद से कांग्रेस विधायक सदन में ही रहे।

निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन और बढ़ गया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए। शाम को सरकार के साथ चर्चा का दौर चला, पर नतीजा सिफर रहा। कांग्रेस विधायकों ने धरना जारी रखा और सदन के भीतर ही रात में डेरा डाल दिया। कांग्रेस विधायकों के लिए गद्दे, कंबल और तकिए मंगाए गए। उनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था हुई। विधानसभा में ये कांग्रेस विधायक कभी एक जगह भजन-कीर्तन करते नजर आए तो कभी अलग-अलग सोते। आज भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

दरअसल, राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘अनुचित’ शब्द का इस्तेमाल किया। गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। इससे काग्रेस विधायक भड़क गए। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई। कांग्रेस विधायकों पर सदन में कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने का आरोप लगा। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

राजस्थान में होंगी पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रशासन से इसकी मंजूरी मिल गई है. सिपाही भर्ती के लिए जल्द ही राजस्थान पुलिस भर्ती प्रोन्नत बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार ने बजट में 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कि थी. पदों की संख्या बढ़ाने के लिए पीएचक्यू ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने सभी जिलों से कांस्टेबल पदों की जानकारी मांगी है.

कितनी होनी चाहिए आवेदन के लिए उम्र?

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जा सकती है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी के अनुसार सीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कैसे करना होगा आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट

police.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.

यहां कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी होगी और उसी के अनुसार चयन किया जाएगा.

*First-ever CAB U-16 Girl's School tournament gets underway*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: CAB President Snehasish Ganguly and India legend Jhulan Goswami wished all the players good luck as the first ever CAB Under-16 Girl’s School Cricket Tournament featuring eight schools got underway at the Rajasthan Ground on Tuesday.

"It is indeed a moment of great joy that women's cricket in Bengal is scaling higher. From junior to senior level, each and every team has impressed this season. The U-16 Girl's School Cricket Tournament for the first time will boost women's cricket. I wish all the players the best for the tournament. Jhulan is here to inspire all the girls. She is a legend, and all the youngsters look up to her as inspiration," Mr Ganguly said during the inauguration ceremony.

Jhulan said, "I am happy to be here for the tournament. Just like Bengal Women’s cricket is showing huge improvement, this U-16 Girl's School tournament will also help create talent for the future. I wish all the players the best. This season, every Bengal Women’s team has performed well, and now the hope rests on our Under-19 and Under-23 team who have made the knockouts."

Also present for the ocassion were CAB Joint Secretary Debabrata Das; CAB Treasurer Prabir Chakrabarty; Tour, Fixture and Technical Committee Chairman Sanjay Das, Observers Committee Chairman Srimanta Kumar Mallick along with former and senior Women's cricketers.

The opening day will be a double-header clash with South Point High School taking on The Heritage School at the Rajasthan Ground, while Purwanchal Vidyamandir will face Rabindra Path Bhavan Academy at AIS Alampur Ground.

The One-Day League-cum-knockout tournament, featuring eight teams, has been divided into two groups. After the league stage, the top two teams from each group will progress into the semifinals with its winners facing each other in the summit clash.

Pic Courtesy by: CAB

*Dominant Bengal storm into final of Women’s U-15 One-Day meet*

Sports News 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant all-round performance, Bengal outclassed Rajasthan by 31 runs in the semifinal clash on Sunday to storm into the final of the Women’s Under-15 One Day Trophy.

In the summit clash, Bengal will be up against Punjab on Tuesday.

Toriya Singha Roy was awarded the player of the match for her superb 65 off 84 balls.

Nilanjana Barik (4-26), skipper Sandipta Patra (45 off 29), Debjani Das (2-27) and Remondina Khatun (2-27) were the other star performers for Bengal in the last-four clash.

Batting first, Bengal scored a challenging 190/5 in 35 overs. Chasing the target, Rajasthan lost wickets at regular intervals and were bundled out for 159 in 32 overs.

 PIC Courtesy by: CAB

राजस्थान में थप्पड़बाज नरेश मीणा का ट्वीट: "न डरे थे, न डरेंगे...",नरेश मीणा की तलाश में जुटी पुलिस

राजस्थान के टोंक में पोलिंग बूथ पर SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा फिलहाल फरार है. बुधवार को उपचुनाव (Rajasthan By-Election) के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी से हाथापाई कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बवाल ऐसा मचा कि देर रात पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आमने-सामने हो गए. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गुस्साएं लोगों ने जमकर पथराव किया. तभी नरेश मीणा वहां से फरार हो गया. लेकिन अब उसके एक ट्वीट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

देर रात ढाई बजे नरेश मीणा ने ट्वीट किया- मैं ठीक हूं…ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी. नरेश के इस ट्वीट के बाद पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश और तेज कर दी है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में देर रात से इंटरनेट सेवा बाधित कर रखी है. फिलहाल पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो रखा है. रातभर से अभी तक यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.

पुलिस ने बताया- एसडीएम थप्पड़कांड में नरेश मीणा को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो समरावता (अलीगढ़) में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर आगजनी कर दी. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं, कई महिलाओं और पुरुषों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. अब तक 20 जनों को अशांति व उपद्रव फैलाने के आरोप में पकड़ा है. आरोपियों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

घरों और पुलिस वाहनों में लगाई आग

एक पुलिस अधिकारी ने बताया- जब पुलिस रात 9 बजे नरेश मीणा को समरावता गांव पकड़ने पहुंची तो भारी तादाद में भीड़ मौजूद थी. वहां रोष का माहौल था. ऐसे में उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े. ऐसे में मामला बढ़ गया और प्रदर्शनकारियों ने मौके पर खड़े पुलिस वाहनो में आग लगा दी. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

गुस्साए लोगों ने कच्चे मकानों में भी आग लगा दी. ऐसे में घरों में बैठे लोगों ने मकान से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद नरेश मीना को हिरासत में लिया गया. लेकिन, देर रात भीड़ ने पुलिस पर अचानक से हमला कर दिया और नरेश मीणा को छुड़ा लिया. इस हंगामे के बीच नरेश मीना भी घायल हुआ.

कहां और कैसे शुरू हुआ विवाद?

राजस्थान में 14 नवंबर तो 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. दोपहर के समय वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तब अचानक पोलिंग बूथ पहुंचा. वह मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. प्रशासन और पुलिस के जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उनसे उसकी हाथापाई हो गई.

नरेश मीणा आरोप लगा रहा था कि ईवीएम में उसके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है. इसके साथ ही नरेश मीणा का कहना था कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे हैं. बस यही बहस

नरेश मीणा को कांग्रेस ने क्यों निकाला?

नरेश मीणा पहले कांग्रेस पार्टी का नेता था. लेकिन देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया था. कांग्रेस ने देवली-उनियारा सीट से केसी मीणा को आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है, जबकि इसी सीट से नरेश मीणा भी टिकट मांग रहा था. पार्टी ने उसे चेतावनी भी दी थी कि वो अपना नामांकन वापस ले ले. लेकिन नरेश ने उनकी बात नहीं मानी. जिस कारण उसे कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया.

इससे पहले भी नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुका था. 2023 के विधानसभा चुनाव में बगावत करते हुए नरेश ने छाबड़ा सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उसकी पार्टी में वापसी हो गई थी. उसने लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में पार्टी नेताओं ने उसे मना लिया था.

देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर

सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं. 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है. उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा. देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर है.

देवली-उनियारा सीट कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. कांग्रेस ने इस सीट पर केसी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने पहले विधायक रह चुके राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. नरेश मीणा कांग्रेस के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है.

*Bengal U-23 outclass Rajasthan by 10 wickets in Col C K Nayudu Trophy*

Sports News

Khabar kolkata News Desk: Bengal Under-23 team displayed a dominant all-round performance to outclass Rajasthan by 10 wickets in the Col C K Nayudu Trophy in Jaipur on Wednesday.

The win helped Bengal gather 13 points from the match while Rajasthan got 4 points. After two matches, Bengal have 17 points in their bag.

Skipper Prayas Ray Barman (153), Rahul Prasad (101), Harsh Dev Gautam (5-31) and Ravi Kumar (4-57) were the star performers for Bengal.

Earlier, after bowling out Rajasthan for 276, Bengal managed to score 352 to grab a vital first innings lead.

Rajasthan, in their second innings, were bundled out for just 110 on Day 4. Chasing a small target, Bengal went over the line, scoring 38 for no loss.

Pic Courtesy by: CAB