20 साल से नीतीश सरकार चला रहे, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए क्या किया...मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की हुंकार
#rahulgandhirallyinsakara_muzaffarpur
महागठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है।
![]()
बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं-राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। मैं देश में जहां भी जाता हूं कि वहां बिहार के युवा मिलते हैं। आपने दिल्ली बनाई। बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों को बनाने में मदद की। विदेशों के विकास में भी आपने मदद की। लेकिन, आप बताओं जब आप देश विदेश के विकास में मदद कर सकते हो तो बिहार के लिए क्यों नहीं?
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हे कहा, 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को यहां ही अपना भविष्य दिखाई दे। आपको पलायन नहीं करना पड़े। हमलोग बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।
देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का। पीएम मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन यह नहीं बताया कि डाटा की कंपनी किसको दी। पैसा तो जियो का मालिक अंबानी बना रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं। आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। मुंबई में लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, वह जमीन आपने अदाणी को दे दी। बिहार में एक रुपये में आपने अदानी को जमीन दे दी। बिहार के किसानों से जमीनें छीन लीं।
बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आप ये मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं। उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए, एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की लिस्ट देखें, बीजेपी सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है।




Oct 30 2025, 10:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k