आजमगढ़:-नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा गौशालाओं में की जा रही हरे चारे की व्यवस्था,10 बिस्वा में की गई है बाजरे की खेती

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। नई उम्मीद सेवा समिति माहुल द्वारा क्षेत्र के गौशालाओं में रखे गए पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 10 बिस्वा खेत में बाजरे की खेती की गई है। शनिवार को इसकी शुरुआत खांजहापुर गौशाला से की गई।

क्षेत्र की गौशालाओ में रखे गए पशुओं को हरा चारा देने के लिए नई उम्मीद सेवा समिति ने वीणा उठाया है।  शनिवार को पशुओं के लिए हरा चारा की व्यवस्था किया गया। इसकी शुभारंभ खांजहापुर स्थित नगर पंचायत माहुल के कान्हा गौशाला से की गयी। गौशाला में एक मैजिक बाजरा
लेकर ईओ माहुल अवधेश मिश्रा के साथ नई सेवा समिति के प्रबंधक और सदस्य गौशाला गए। इस दौरान कान्हा गौशाला खांजहापुर में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई थी। नई उम्मीद सेवा समिति के प्रबंधक सुजीत कुमार जायसवाल आशु का कहना है कि हमारा यह प्रयास है कि पशुओं को हरा चारा मिले और उनकी समय-समय से देख-भाल होती रहे। जिससे कि पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस मौके पर समिति के लालमन यादव, रमेश राजभर, विजय लाल यादव, साजमन बिन्द, महेंद्र विश्वकर्मा, छुट्टन गुप्ता, अशोक यादव, सुभाष मौर्य आदि मौजूद रहे।
टीम इंडिया की तरह काम करें केन्द्र और राज्य, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

#nitiaayoggoverningcouncil10th_meeting



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को हुई। नई दिल्ली के भारत मंडपम में गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक का विषय 'विकसित राज्य के लिए विकसित था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों पर काम करना चाहिए। उन्होंने सभी राज्यों से मिलकर काम करने और एक विकसित भारत के निर्माण का आह्वान किया। बैठक में एक राज्य, एक वैश्विक पर्यटन स्थल के विकास पर भी चर्चा हुई।

हर राज्य में कम से कम एक ऐसी जगह हो जो दुनिया भर में मशहूर हो-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना है। जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है। पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना चाहिए, जहां सभी सुविधाएं और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हों। एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य यह दृष्टिकोण न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि आस-पास के शहरों के विकास का माध्यम भी बनेगा। भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ग्रोथ, इनोवेशन और सस्टेनबिलिटी हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। शहरों को ऐसा बनाना है कि वे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें।

केंद्र-राज्य टीम इंडिया की तरह काम करें

पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है। आम तौर पर, पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है और पिछले साल यह 27 जुलाई को हुई थी।

तीन दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया

इस मीटिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।वहीं, एनडीए शासित पुडुचेरी सहित तीन दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों एन. चंद्रबाबू नायडू, एमके स्टालिन और ए. रेवंत रेड्डी ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में पूर्व व्यस्तताओं में व्यस्त थे। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपनी ओर से अपने कैबिनेट सहयोगी के एन. बालगोपाल को भेजा। इसी तरह पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

बता दें कि यह बैठक केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एक मंच प्रदान करती है, जिससे देश के समक्ष मौजूद विकासात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जा सके और इस बात पर सहमति बन सके कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस प्रकार आधारशिला बन सकते हैं। इसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल विकास और टिकाऊ रोजगार सृजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

आजमगढ़ : माहुल में तिरंगा यात्रा निकाल सेना के शौर्य को किया नमन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमें सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई विध्वंसक कार्यवाही और आपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता का गुणगान किया गया।
यह तिरंगा यात्रा नगर के रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरी बाजार में घूमी और शंकर तिराहे पर जा कर संपन्न हुई।यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।इस मौके पर भाजपा मंडल माहुल अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आन बान शान को कायम रखा और सेना के आतंक विरोधी अभियान को आपरेशन सिंदूर का नाम देकर पाकिस्तान की छाती पर चढ़ कर करारा कबाब दिया।हमें सेना पर गर्व है।
 इस मौके पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, सुभासपा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय,अजय श्रीवास्तव, हरिकेश गुप्ता,प्रमोद राजभर,दिलशाद कुरैशी, धरणीधर पांडेय,अनीता गोस्वामी,महगू प्रजापति,विष्णु कांत पांडेय,सूर्यभान यादव आदि रहे।

पंकज लाल बनें टीएससीटी के नगरा ब्लाक संयोजकराहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक

संजीव सिंह बलिया!नगरा:टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और तकनीकी सहयोग के उद्देश्य से नगरा ब्लाक इकाई का का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने सोमवार को बताया कि नगरा ब्लाक में पंकज लाल को ब्लाक संयोजक, राहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि ब्लाक के पदाधिकारी टीएससीटी की योजनाओं को शिक्षकों व कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, मंडल पासवर्ड रीसेट प्रभारी संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजीव मौर्य, अंजनी मिश्र, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पांडे, राजेश प्रसाद, लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा व चन्द्रमा सिंह चौहान ने बधाई दी है।

आजमगढ़ : एसडीएम ने सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा, कराया पौधारोपण, प्लाटर सरकारी जमीन पर कर रहे थे कब्जा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर शनिवार देर शाम राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के इमामगढ़ गांव पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने सरकारी जमीन की मापी कराने के बाद अवैध कब्जा हटवाते हुए उक्त भूमि में पौधरोपण करा दिया।
गुमकोठी ग्रामसभा के राजस्व ग्राम इमामगढ़ में गाटा संख्या 170 राजस्व अभिलेखों में उसर दर्ज है। यह भूमि माहुल पवई जाने वाली सड़क से सटी हुई है।गांव के ही माता प्रसाद पाण्डेय आदि ने उक्त भूमि के बगल में प्लाटिंग कर रहे लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फूलपुर पहुंच कर जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र दिया था,और प्लाटिंग कर रहे लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम, पंकज कुमार और सुग्रीव तिवारी के साथ पहुंच कर उक्त भूमि की मापी कराई और उसे कब्जा मुक्त कराते हुए जेसीबी मशीन से खोदाई करा कर उसकी मेड बंदी करवाया तथा उक्त भूमि में पाकड़, बरगद, पीपल, शीशम आदि के 100 छायादार वृक्षों का पौधरोपण कराया। पौधरोपण के बाद इन रोपित पौधों को ग्राम प्रधान दिनेश यादव को सौंपते हुए इनको संरक्षित करने का निर्देश दिया
  शिकायतकर्ता ने राजस्व टीम पर समय से सूचना न देने का लगाया आरोप
आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव जब सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए शनिवार देर शाम इमामगढ़ गांव पहुंचे। उस समय शिकायतकर्ता माता प्रसाद पाण्डेय आदि मौजूद नहीं थे और बारात में कही गए थे। रविवार सुबह आने के बाद उन्होंने ने यह कहा कि राजस्व विभाग ने समय से यदि सूचना दिया होता तो ग्रामवासी भी मौजूद रहते।उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण तो कराया गया। पर प्लाटिंग कर रहे लोगों को रास्ते आदि के लिए कुछ जमीन छोड़ दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में पहुंचने के बाद एसडीएम ने उन्हें फोन किया उस समय वे बारात में गए थे। फोन से बात करते समय एसडीएम महोदय की भाषा संयमित नहीं थी।

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 
आजमगढ़ : एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने चक मार्ग से अवरोध हटवाया
  
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
 आज़मगढ़ । जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर फूलपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चक गुलरा गाव में चलमार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत मिली । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन पर नायब तहसीलदार राजाराम ने चक मार्ग पर किये अवरोध को हटवा दिया ।
 चक गुलरा गांव निवासी त्रिलोकी पुत्र हरखाली ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की गाव के चकमार्ग पर  दबंगो द्वारा किनारे पेड़ लगागर रास्ता अवरुद्ध किया गया है । चकरोड से अवरोध हटवाने के लिए  उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन ने नायब तहसील दार राजाराम के नेतृत्व में राजस्व टीम को भेज कर तत्काल चक मार्ग का सीमांकन करावाया । चकरोड पेड़ की डाली कटवाकर अवरोध को हटवाया दिया गया । चकरोड पर स्थिग विद्युत पोल हटवाने के लिए अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है । तत्काल विद्युत को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को आदेश दिया है ।

बलिया।सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के शिक्षक पुत्र तन्मय सिंह ने रचा कीर्तिमान, दसवीं बोर्ड में 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान
संजीव सिंह बलिया| oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">बैरिया :ग्राम विशुनपुरा के होनहार छात्र तन्मय सिंह, शिक्षक पिता अनिल सिंह, ने सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया में अध्ययनरत रहते हुए कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार, परिजन और पूरा क्षेत्र गर्वित है।तन्मय सिंह की यह सफलता उनके कड़े परिश्रम, अनुशासन और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने गणित, विज्ञान व अंग्रेज़ी जैसे विषयों में विशेष रुचि दिखाई और सभी विषयों में शानदार अंक प्राप्त किए।

oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">विद्यालय के प्राचार्य ने तन्मय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “तन्मय जैसे छात्र हमारे विद्यालय की शान हैं। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">तन्मय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर इंजीनियरिंग या प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं ताकि देश और समाज के लिए कुछ विशेष कर सकें।ग्राम विशुनपुरा और बैरिया क्षेत्र में इस सफलता की खबर से उत्साह का माहौल है। लोग तन्मय और उनके परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं।

आजमगढ़:-नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा गौशालाओं में की जा रही हरे चारे की व्यवस्था,10 बिस्वा में की गई है बाजरे की खेती

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। नई उम्मीद सेवा समिति माहुल द्वारा क्षेत्र के गौशालाओं में रखे गए पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 10 बिस्वा खेत में बाजरे की खेती की गई है। शनिवार को इसकी शुरुआत खांजहापुर गौशाला से की गई।

क्षेत्र की गौशालाओ में रखे गए पशुओं को हरा चारा देने के लिए नई उम्मीद सेवा समिति ने वीणा उठाया है।  शनिवार को पशुओं के लिए हरा चारा की व्यवस्था किया गया। इसकी शुभारंभ खांजहापुर स्थित नगर पंचायत माहुल के कान्हा गौशाला से की गयी। गौशाला में एक मैजिक बाजरा
लेकर ईओ माहुल अवधेश मिश्रा के साथ नई सेवा समिति के प्रबंधक और सदस्य गौशाला गए। इस दौरान कान्हा गौशाला खांजहापुर में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई थी। नई उम्मीद सेवा समिति के प्रबंधक सुजीत कुमार जायसवाल आशु का कहना है कि हमारा यह प्रयास है कि पशुओं को हरा चारा मिले और उनकी समय-समय से देख-भाल होती रहे। जिससे कि पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस मौके पर समिति के लालमन यादव, रमेश राजभर, विजय लाल यादव, साजमन बिन्द, महेंद्र विश्वकर्मा, छुट्टन गुप्ता, अशोक यादव, सुभाष मौर्य आदि मौजूद रहे।
टीम इंडिया की तरह काम करें केन्द्र और राज्य, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

#nitiaayoggoverningcouncil10th_meeting



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को हुई। नई दिल्ली के भारत मंडपम में गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक का विषय 'विकसित राज्य के लिए विकसित था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों पर काम करना चाहिए। उन्होंने सभी राज्यों से मिलकर काम करने और एक विकसित भारत के निर्माण का आह्वान किया। बैठक में एक राज्य, एक वैश्विक पर्यटन स्थल के विकास पर भी चर्चा हुई।

हर राज्य में कम से कम एक ऐसी जगह हो जो दुनिया भर में मशहूर हो-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना है। जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है। पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना चाहिए, जहां सभी सुविधाएं और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हों। एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य यह दृष्टिकोण न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि आस-पास के शहरों के विकास का माध्यम भी बनेगा। भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ग्रोथ, इनोवेशन और सस्टेनबिलिटी हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। शहरों को ऐसा बनाना है कि वे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें।

केंद्र-राज्य टीम इंडिया की तरह काम करें

पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है। आम तौर पर, पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है और पिछले साल यह 27 जुलाई को हुई थी।

तीन दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया

इस मीटिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।वहीं, एनडीए शासित पुडुचेरी सहित तीन दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों एन. चंद्रबाबू नायडू, एमके स्टालिन और ए. रेवंत रेड्डी ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में पूर्व व्यस्तताओं में व्यस्त थे। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपनी ओर से अपने कैबिनेट सहयोगी के एन. बालगोपाल को भेजा। इसी तरह पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

बता दें कि यह बैठक केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एक मंच प्रदान करती है, जिससे देश के समक्ष मौजूद विकासात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जा सके और इस बात पर सहमति बन सके कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस प्रकार आधारशिला बन सकते हैं। इसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल विकास और टिकाऊ रोजगार सृजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

आजमगढ़ : माहुल में तिरंगा यात्रा निकाल सेना के शौर्य को किया नमन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमें सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई विध्वंसक कार्यवाही और आपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता का गुणगान किया गया।
यह तिरंगा यात्रा नगर के रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरी बाजार में घूमी और शंकर तिराहे पर जा कर संपन्न हुई।यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।इस मौके पर भाजपा मंडल माहुल अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आन बान शान को कायम रखा और सेना के आतंक विरोधी अभियान को आपरेशन सिंदूर का नाम देकर पाकिस्तान की छाती पर चढ़ कर करारा कबाब दिया।हमें सेना पर गर्व है।
 इस मौके पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, सुभासपा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय,अजय श्रीवास्तव, हरिकेश गुप्ता,प्रमोद राजभर,दिलशाद कुरैशी, धरणीधर पांडेय,अनीता गोस्वामी,महगू प्रजापति,विष्णु कांत पांडेय,सूर्यभान यादव आदि रहे।

पंकज लाल बनें टीएससीटी के नगरा ब्लाक संयोजकराहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक

संजीव सिंह बलिया!नगरा:टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और तकनीकी सहयोग के उद्देश्य से नगरा ब्लाक इकाई का का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने सोमवार को बताया कि नगरा ब्लाक में पंकज लाल को ब्लाक संयोजक, राहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि ब्लाक के पदाधिकारी टीएससीटी की योजनाओं को शिक्षकों व कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, मंडल पासवर्ड रीसेट प्रभारी संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजीव मौर्य, अंजनी मिश्र, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पांडे, राजेश प्रसाद, लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा व चन्द्रमा सिंह चौहान ने बधाई दी है।

आजमगढ़ : एसडीएम ने सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा, कराया पौधारोपण, प्लाटर सरकारी जमीन पर कर रहे थे कब्जा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर शनिवार देर शाम राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के इमामगढ़ गांव पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने सरकारी जमीन की मापी कराने के बाद अवैध कब्जा हटवाते हुए उक्त भूमि में पौधरोपण करा दिया।
गुमकोठी ग्रामसभा के राजस्व ग्राम इमामगढ़ में गाटा संख्या 170 राजस्व अभिलेखों में उसर दर्ज है। यह भूमि माहुल पवई जाने वाली सड़क से सटी हुई है।गांव के ही माता प्रसाद पाण्डेय आदि ने उक्त भूमि के बगल में प्लाटिंग कर रहे लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फूलपुर पहुंच कर जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती पत्र दिया था,और प्लाटिंग कर रहे लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम, पंकज कुमार और सुग्रीव तिवारी के साथ पहुंच कर उक्त भूमि की मापी कराई और उसे कब्जा मुक्त कराते हुए जेसीबी मशीन से खोदाई करा कर उसकी मेड बंदी करवाया तथा उक्त भूमि में पाकड़, बरगद, पीपल, शीशम आदि के 100 छायादार वृक्षों का पौधरोपण कराया। पौधरोपण के बाद इन रोपित पौधों को ग्राम प्रधान दिनेश यादव को सौंपते हुए इनको संरक्षित करने का निर्देश दिया
  शिकायतकर्ता ने राजस्व टीम पर समय से सूचना न देने का लगाया आरोप
आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव जब सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए शनिवार देर शाम इमामगढ़ गांव पहुंचे। उस समय शिकायतकर्ता माता प्रसाद पाण्डेय आदि मौजूद नहीं थे और बारात में कही गए थे। रविवार सुबह आने के बाद उन्होंने ने यह कहा कि राजस्व विभाग ने समय से यदि सूचना दिया होता तो ग्रामवासी भी मौजूद रहते।उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण तो कराया गया। पर प्लाटिंग कर रहे लोगों को रास्ते आदि के लिए कुछ जमीन छोड़ दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में पहुंचने के बाद एसडीएम ने उन्हें फोन किया उस समय वे बारात में गए थे। फोन से बात करते समय एसडीएम महोदय की भाषा संयमित नहीं थी।

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 

आजमगढ़:-एसडीएम इन एक्शन: अनुशासनहीनता पड़ी भारी,कटेगा दो लेखपालों का वेतन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दो लेखपालों के अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर एसडीएम फूलपुर ने सख्त रुख अपना लिया है। लेखपालों की अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों लेखपालों के एक एक दिन के वेतन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए समस्त लेखपालों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी दो लेखपालों ने बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा। जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित दोनों लेखपालों मिथलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी के एक एक दिन के वेतन का बाधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी राजस्व कार्यो की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनके द्वारा किया गया कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है।  जबकि सभी लेखपालों  की उपस्थिति अनिवार्य अनिवार्य थी। इसलिए  लेखपाल मथिलेश मौर्य और आलोक कुमार त्रिपाठी का एक दिन का वेतन रोका गया है। 
आजमगढ़ : एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने चक मार्ग से अवरोध हटवाया
  
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
 आज़मगढ़ । जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर फूलपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चक गुलरा गाव में चलमार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत मिली । उपजिलाधिकारी सन्तरंजन पर नायब तहसीलदार राजाराम ने चक मार्ग पर किये अवरोध को हटवा दिया ।
 चक गुलरा गांव निवासी त्रिलोकी पुत्र हरखाली ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की गाव के चकमार्ग पर  दबंगो द्वारा किनारे पेड़ लगागर रास्ता अवरुद्ध किया गया है । चकरोड से अवरोध हटवाने के लिए  उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन ने नायब तहसील दार राजाराम के नेतृत्व में राजस्व टीम को भेज कर तत्काल चक मार्ग का सीमांकन करावाया । चकरोड पेड़ की डाली कटवाकर अवरोध को हटवाया दिया गया । चकरोड पर स्थिग विद्युत पोल हटवाने के लिए अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है । तत्काल विद्युत को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को आदेश दिया है ।

बलिया।सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के शिक्षक पुत्र तन्मय सिंह ने रचा कीर्तिमान, दसवीं बोर्ड में 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान
संजीव सिंह बलिया| oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">बैरिया :ग्राम विशुनपुरा के होनहार छात्र तन्मय सिंह, शिक्षक पिता अनिल सिंह, ने सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया में अध्ययनरत रहते हुए कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार, परिजन और पूरा क्षेत्र गर्वित है।तन्मय सिंह की यह सफलता उनके कड़े परिश्रम, अनुशासन और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने गणित, विज्ञान व अंग्रेज़ी जैसे विषयों में विशेष रुचि दिखाई और सभी विषयों में शानदार अंक प्राप्त किए।

oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">विद्यालय के प्राचार्य ने तन्मय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “तन्मय जैसे छात्र हमारे विद्यालय की शान हैं। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

oppins,serif; font-size:15px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">तन्मय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर इंजीनियरिंग या प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं ताकि देश और समाज के लिए कुछ विशेष कर सकें।ग्राम विशुनपुरा और बैरिया क्षेत्र में इस सफलता की खबर से उत्साह का माहौल है। लोग तन्मय और उनके परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं।