भाजपा का प्रियंका गांधी पर तीखा कटाक्ष: 'अवसरवादी, बेपरवाह, और अविश्वसनीय'

#bjp_claims_priyanka_gandhi_is_an_opportunist

Priyanka Gandhi while a rally in Waynad

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस की वायनाड उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा को 'अवसरवादी', बेपरवाह राजनीतिक पर्यटक और 'वंशवादी' कहा। यह तीखा हमला उस दिन हुआ जब कांग्रेस नेता केरल निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रही थीं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को गांधी परिवार ने धोखा दिया है। वह जून में राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "वायनाड के मतदाताओं को राहुल गांधी के विश्वासघात का बहुत कड़वा अनुभव हुआ है। वे जानते हैं कि अपने भाई की तरह प्रियंका गांधी वाड्रा भी एक अवसरवादी हैं, जो अविश्वसनीय हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा एक बेपरवाह राजनीतिक पर्यटक हैं और नेहरू-गांधी वंश कृपालुता और अहंकार के साथ वायनाड को सामंती राजनीतिक खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।" राहुल गांधी ने वायनाड के साथ-साथ रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। उन्होंने कहा, "वायनाड के लोग बहुत स्पष्ट रूप से जानते हैं कि गांधी परिवार को वायनाड के मतदाताओं के लिए कोई वास्तविक परवाह, स्नेह या प्यार नहीं है।" 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए वायनाड पहुंचीं। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले, जब मैं यूडीएफ उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल करने आई थी, तो मैंने अपनी कार रोकी और एक व्यक्ति से बात की, जिसने मुझे बताया कि उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी, लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं उस व्यक्ति के घर गई और उसकी मां से मिली। उसने मुझे ऐसे गले लगाया जैसे मैं उसका बच्चा हूं, और मुझे अपनी मां की तरह गले लगाया। इस तरह वायनाड मुझे ऐसा महसूस कराता है जैसे मेरी पहले से ही एक मां है।" उन्होंने कहा, "जब मैं भूस्खलन के बाद अपने भाई के साथ यहां आई थी, तो मुझे समझ में आया कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद करने के लिए एक साथ आता है। मैंने आप सभी को एक-दूसरे की मदद करते देखा। यहां तक ​​कि अपने परिवारों को खोने वाले सबसे छोटे बच्चों में भी गरिमा थी। आप साहसी हैं और आप सभी धर्मों की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं। मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर सबसे गौरवान्वित व्यक्ति कैसे न हो सकती हूं।" 

वायनाड उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और गाँधी परिवार की जीत से यह वापस कांग्रेस का गढ़ बन जाएगा। 

विधायक रायमुनि के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भड़का इसाई समाज, सीएम कैंप जा रही भीड़ को पुलिस ने रोका, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

जशपुर-  इसाई समाज ने BJP विधायक रायमुनि भगत पर भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज ने न्याय पदयात्रा निकाली. हजारों लोग 130 किलाेमीटर तय कर आस्ता से बगीया पहुंचे, जहां सीएम कैंप में ज्ञापन सौंपने वाले थे. सीएम कैंप पहुंचने से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पदयात्रियों को रोका. इस दौरान इसाई समाज के लोगों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई.

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने NH- 43 लोरो घाट के समीप सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे.

इससे पहले इसाई समाज ने नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनि के बयान का विरोध किया था और कार्रवाई की मांग की थी. आक्रोशित लोगों ने बताया, विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायतें दी गईं. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे समाज के लोगों में आक्रोश है.

दिल्ली सरकार का प्रदूषण नियंत्रण अभियान: सरकार ने शुरू किया 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान, ड्रोन से होगी निगरानी

दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. खासकर सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है. प्रदूषण को रोकने के लिए इस साल दिल्ली सरकार ने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. इसके अंतर्गत, इस बार प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी.

विशेषकर उन 13 हॉट स्पॉट्स पर, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर से अधिक खराब रहती है. इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट वजीरपुर हॉट स्पॉट में शुरू किया गया, जिसमें खुद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पहुंचकर ड्रोन ट्रायल की शुरुआत की

पायलट प्रोजेक्ट के लॉन्च के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के प्रयास में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 ऐसे हॉट स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य से ज्यादा खराब रहती है. इस बार ड्रोन के जरिए इन हॉट स्पॉट इलाकों की निगरानी का निर्णय लिया गया है.

क्या है खासियत ?

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस आधुनिक तकनीक के जरिये आसमान से प्रदूषण के स्रोतों को पहचाना जाएगा और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे. वजीरपुर क्षेत्र में ड्रोन लगभग 200 मीटर की रेंज में प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों की तस्वीरें ले रहा है. इन तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरता है ताकि आस-पास की इमारतों से टकराव का खतरा न रहे.

उन्होंने कहा यह पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल होता है, तो दिल्ली के अन्य हॉट स्पॉट्स में भी इसका विस्तार किया जाएगा. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई ड्रोन जैसी तकनीकों के माध्यम से और भी मजबूत होगी

बीजेपी नौटंकी बंद करे

हाल ही में दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में डुबकी लगाई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने सुझाव दिया कि वीरेंद्र सचदेवा को एम्स में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनका जल्द इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस तरह की नौटंकी बंद करें. भाजपा के पास दिल्ली के आस-पास के चार राज्यों में सरकार है, फिर भी वे यमुना के प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं देते. उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगातार यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए पीने के पानी तक की समस्या उत्पन्न हो रही है.

गोपाल राय ने भाजपा से अनुरोध किया कि वह दिल्ली और उसके आसपास प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर नौटंकी से प्रदूषण कम होता है, तो भाजपा को अपनी नौटंकी को जारी रखनी चाहिए. और दिल्ली सरकार अपना काम करती रहेगी.

CJI के बयान पर राय की टिप्पणी

मुख्य न्यायाधीश द्वारा खराब AQI के कारण मॉर्निंग वॉक पर न जाने की बात कहे जाने पर राय ने टिप्पणी की कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन सभी को करना चाहिए और प्रदूषण कम करने में सहयोग करना चाहिए. हाल ही में AQI में सुधार पर राय ने कहा कि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे आया है. उन्होंने कहा कि अगर हवा की गति अच्छी बनी रहती है तो स्थिति और भी बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर से पहले AQI 50-100 था, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि हुई. ऐसा नहीं है कि अचानक सब कुछ दिल्ली में बिगड़ गया है, बल्कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं भाजपा के कारण यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार यमुना में प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठा रही है

कांग्रेस ने किया खड़गे का अपमान! प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कहां से पार्टी प्रमुख, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

#mallikarjunkhargeoutsideduringpriyankagandhinominationbjpattack

प्रियंका गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। बुधवार को उनके नॉमिनेशन के लिए भव्य तैयारियां की गईं। कांग्रेस के सभी दिग्गज और राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेता शामिल हुए। हालांकि, नामांकन के दौरान का एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है और कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है।मल्लिकार्जुन खरगे नॉमिनेशन के दौरान गेट के बाहर से झांकते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी गई। बीजेपी अब इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा रही है। उन्होंने कहा कि खरगे को नामांकन प्रक्रिया से बाहर इसलिए रखा गया क्योंकि वह दलित हैं।

भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक वीडियो जारी की है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कमरे के बाहर इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में भाजपा ने लिखा कि 'आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खरगे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खरगे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है।'

कांग्रेस पर दलितों के प्रति नफरत रखने का आरोप

वीडियो में खड़गे को उस कमरे के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही थीं, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अनादर करने का आरोप लगाया है। वीडियो को कई भाजपा नेताओं के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी साझा किया और कांग्रेस पर दलितों के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया।

हिमंत बिस्व सरमा बोले- बेहद निराशाजनक

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'वायनाड में आज तथाकथित होली ट्रिनिटी के मल्लिकार्जुन खरगे जैसे अनुभवी सांसद और दलित नेता के प्रति दिखाए गए अनादर को देखना बेहद निराशाजनक है। चाहे वह एआईसीसी का अध्यक्ष हो या पीसीसी, क्या परिवार उन लोगों को अपमानित करने में गर्व महसूस करता है जिन्हें वे केवल रबर स्टैंप मानते हैं?'

कांग्रेस का पलटवार

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता प्रणव झा ने कहा कि 'ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो लोग बीते 10 वर्षों से सत्ता में हैं, वो सरकार और उसके मंत्री अभी भी झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। वायनाड में जिलाधिकारी ने कहा था कि नियमों के तहत पांच से ज्यादा लोग कमरे में नहीं रह सकते। उस दौरान लोग कमरे से बाहर गए और उनमें कांग्रेस अध्यक्ष भी थे। उन्होंने पूरे धैर्य से बाहर इंतजार किया, जैसा आप वीडियो में देख सकते हैं। कुछ समय बाद मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल दोनों कमरे में आ गए थे, लेकिन भाजपा ने कांग्रेस को बदनाम करने और लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठ की साजिश रची।'

प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे से दिया करोड़ों की संपत्ति का ब्योरा, फिर बीजेपी क्यों उठा रही सवाल?

#bjpattackonpriyankagandhinominationforwayanadelection

केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे में अपनी इनकम और प्रॉपर्टी का खुलासा किया है।बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति को लेकर कई सवाल उठाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुरुवार को इस हलफनामे के आधार पर भ्रष्टाचार के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर भी सवाल किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। हलफनामा में उन्होंने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां है। इसके अलावा उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें से चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपए और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपए की हैं।

म्यूचुअल फंड में कर रखा है करोड़ों का निवेश

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी ने म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है। उन्होंने 2 करोड़ 24 लाख और 93 हजार रुपये का म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है। कांग्रेस नेता के पास तीन बैंक अकाउंट हैं। इसके अलावा, 30 सितंबर तक उनके पास 52 हजार रुपये कैश थे। उनके PPF अकाउंट में 17 लाख 38 हजार 265 रुपये हैं।

59 किलो चांदी और चार किलो सोना भी मौजूद

प्रियंका गांधी के पास 4.41 किलो की ज्वैलरी है। उनके पास 2.5 किलोग्राम का सोना है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपये है। वहीं, वहीं उनके पास 59.83 किलोग्राम के चांदी से बनी चीजें हैं, जिसकी कीमत 29,55,581 रुपये है।

बाजेपी ने हलफनामे को भ्रष्टाचार का कबूलनामा बताया

प्रियंका के हलफनामे पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है।बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रियंका के हलफनामे को भ्रष्टाचार का कबूलनामा बताया। भाटिया ने कहा कि हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की घोषित संपत्ति पर सवाल उठाए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रॉबर्ड वाड्रा की घोषित संपत्ति कम जबकि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से टैक्स डिमांड की रकम अधिक है। भाटिया ने 2010-11 से 2020-21 के बीच की रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स विभाग की टैक्स डिमांड का जिक्र किया।

आय कम, तो इनकम टैक्स ज्यादा कैसे?

गौरव भाटिया ने कहा- प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामा में पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की जानकारी गलत बताई गई है। रॉबर्ट वाड्रा की आय कम है, लेकिन इनकम टैक्स विभाग ज्यादा डिमांड कर रहा हैं। ऐसा कैसे हो सकता हैं। उन्होंने शिमला में घर खरीदा, लेकिन केवल उसके 10वें हिस्से की कीमत बताई। यानी दिखाने के दांत अलग और खाने के दांत अलग है। भाटिया ने कहा कि प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी की तरफ से इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने उस कंपनी में निवेश किया जिसके खिलाफ राहुल गांधी आरोप लगाते हैं। बीजेपी ने कहा कि शिमला में बड़े घर की कीमत का एक-दसवां हिस्सा दिखाया है। उस घर की कीमत सही नहीं बताई गई है।

पहली बार चुनाव लड़ रहीं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उतारा है। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। राहुल ने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी। अब वायनाड से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी वाड्रा की 12 करोड़ की संपत्ति,भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आय पर उठाया सवाल

डेस्क :–कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर दिया है, तो भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आय पर सवाल उठाया है। BJP ने पूछा कि वाड्रा ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने के लिए उनकी आय का स्रोत क्या था।

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “…सवाल है कि प्रियंका वाड्रा की कमाई का स्त्रोत क्या है? प्रियंका वाड्रा की पार्टी भारतीय शेयर मार्केट का शोषण करती है। यह वही वाड्रा परिवार है, जिसने बड़े कारोबारी घरानों के स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया था।‘ क्यों वाड्रा और वाड्रा परिवार में यह पाखंड है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत की जनता वाड्रा से पूछ रही है कि हलफनामे के अनुसार, 2013 में उन्होंने जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत पांच गुना बढ़ गई है. उस जमीन खरीदने के लिए उनके पास आमदनी का जरिया क्या था? क्या अपने पति की तरह ही वाड्रा जी जमीन के संदिग्ध सौदों में शामिल हैं? जब श्री वाड्राजी एनसीआर के संदिग्ध सौदों में शामिल थे, तो क्या वे अपने पति के साथ काम कर रहे थे?

“भारत की जनता भ्रष्ट वाड्रा-गांधी परिवार से यह जानना चाहती है कि क्या था प्रियंका गांधी वाड्रा की कमाई का स्त्रोत और ऐसा कैसे हो सकता है कि डिमांड नोटिस, डिमांड नोटिस की वेल्यू घोषित संपत्ति से ज्यादा है, इसका मतलब है कि वाड्रा गांधी परिवार अपने भ्रष्ट काम छिपा रहा है।”

अपने नामांकन पत्र में प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2023–2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय घोषित की है, जिसमें बैंकों , निवेशों से ब्याज और किराये की आय शामिल हैं।

प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी चल संपत्ति और देनदारियों का विवरण देते हुए बताया कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4400 ग्राम (सकल) सोना, उनके पति रॉबर्ट वाद्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम,जिसमें म्यूचुअल फंड और PPF में निवेश।

उनकी अचल संपत्ति 7.74 करोड़ रुपये से अधिक की है, जिसमें नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की वर्तमान कीमत वाले एक फार्महाउस भवन का आधा हिस्सा शामिल हैं।

साथ ही, उनके हलफनामे के अनुसार, उनके पास 5.63 करोड़ रुपये से अधिक की वर्तमान कीमत वाली हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है।

प्रियंका ने अपने हलफनामे में अपने पति रॉबर्ट वाद्रा की चल-अचल संपत्ति का भी ब्योरा दिया है, जो 37.9 करोड़ रुपये से अधिक और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रियंका के पास 15.75 लाख रुपये की देनदारी है, जिसमें ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा में बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स की डिग्री है।

उनके हलफनामे में कहा गया है कि वे कर निर्धारण वर्ष 2012–13 के लिए आयकर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही का सामना कर रहे हैं, जिसके अनुसार उन्हें कर के रूप में 15 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सांसद बृजमोहन ने कहा – 35 सालों से कांग्रेस को सबक सिखा रही रायपुर दक्षिण की जनता, इस बार भी सिखाएगी…

रायपुर-  रायपुर दक्षिण उपचुनाव का अब रंग चढ़ने लगा है. आज शुभ मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन जाम किया. इस दौरान सांसद बृजमोहन ने कहा, रायपुर दक्षिण की जनता कांग्रेस को 35 सालों से सबक सिखाती रही है, इस बार भी सबक सिखाएगी.

बृजमोहन ने कहा, सुनील सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मुहूर्त का नामांकन दाखिल किया है. इस नामांकन में मृत्युंजय दुबे और खेमराज बैध प्रस्तावक बने. 25 तारीख को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ दोबारा सुनील सोनी नामांकन भरेंगे. मुझे लगता है कि कांग्रेस को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए एक ऐसे युवा को प्रत्याशी बनाया, जिसे रायपुर शहर के एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है ना ही पहचानती है. उनका दक्षिण विधानसभा के विकास में कोई योगदान भी नहीं है.

मुहूर्त का नामांकन जमा करने को लेकर रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा, हम लोगों ने आज मुहूर्त का नामांकन जमा किया है. 25 तारीख को सभी नेताओं के साथ फिर हम नामांकन जमा करेंगे.

इस बार टूटेगा रिकॉर्ड : मंत्री श्यामबिहारी

BJP के प्रभारी और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, विपक्ष के प्रत्याशी कोई भी हो, हम किसी को कमज़ोर नहीं समझते. कांग्रेस का तो टिकट बेचने का फ़िदरत है. कांग्रेस की सोच है, जहां दाम है वहां हम हैं. डबल इंजन की सरकार है. मोदी और साय दोनों इस चुनाव के चेहरे हैं. रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा.

उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज,प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अब भी प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी है।

शीर्ष नेतृत्व इस सीट पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है, क्योंकि सपा का इस क्षेत्र में प्रभावी वर्चस्व माना जा रहा है।

फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए BJP में 40 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष स्तर पर तीन प्रमुख नामों पर चर्चा हो रही है- पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे और पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व MLC निर्मला पासवान, और भाजपा के पुराने नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल।

सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी सिंह पटेल भी टिकट की दौड़ में हैं, क्योंकि उनके पति प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। हालांकि,यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो पार्टी को परिवारवाद के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व MLC निर्मला पासवान के पक्ष में हैं और उनकी पैरवी कर रहे हैं। निर्मला पासवान पासी बिरादरी से आती हैं,और पार्टी इस वर्ग को साधने के लिए उन्हें टिकट दे सकती है l

सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक रह चुके हैं,जबकि बसपा ने अपने पहले से घोषित प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें भाजपा के प्रवीण पटेल मामूली वोटों से ही जीत पाए थे। ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर भी सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

BJP के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा है कि टिकट के लिए 40-50 लोगों ने दावेदारी की है और पार्टी एक या दो दिनों में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं,और बूथ स्तर पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

बहराइच हिंसा में आये नए खुलासे पर भड़के संजय सिंह कहा भाजपा रोजगार नही बम्ब और बर्बादी दे सकती है, भाजपाई ही दंगाई हैं : संजय सिंह
लखनऊ। बहराइच हिंसा में नए मोड़ आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो चुका है। आम आदमी पार्टी सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सांसद संजय सिंह एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा आपके बच्चों के हाथों में रोज़गार नही सिर्फ़ बंब और बर्बादी दे सकती है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैसे सुनियोजित साज़िश के तहत भाजपा ने बहराइच दंगा कराया। जिन पुलिस वालों ने दंगा रोकने की कोशिश की। उनको सस्पेंड कर दिया गया। उनको ग़द्दार कहा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बहराइच के भाजपा विधायक ही कह रहे हैं की “भाजपाई ही दंगाई हैं” अपने ही गाँव शहर और देश को जलाने में जुटी है भाजपा। इनसे सावधान हो जाइए ये आपके बच्चों को शिक्षा नहीं दे सकते। फ़्री बिजली पानी इलाज नहीं दे सकते। BJP ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। ये तिरंगा नही सिर्फ़ दंगा दे सकते हैं।

बता दे कि बहराइच के महाराजगंज हिंसा मामले में हर रोज नई-नई परतें खुल रही हैं। मंगलवार को महसी क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने इसे पूर्व नियोजित की संज्ञा दे दी। वही दूसरी तरफ एक मीडिया संस्थान के स्टिंग में दो युवा दंगे में 2 घंटे की छूट की बात करके इस मामले को और तूल दे दिया है।
राहुल गांधी को राजनीति का ABCD मालूम नहीं, उनको जो लिखकर देते है वह पढ़ देते हैं : डॉ. रमन सिंह

रायपुर-     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में कई मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने एक बयान दिया कि ‘आदिवासी देश के पहले मालिक थे, BJP इन्हें वनवासी कहती है’. उनके इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ को अबूझमाड़ किसने बनाया? कांग्रेस ने 50 सालों तक छत्तीसगढ़ को उपेक्षित रखा. अबूझमाड़ को सभ्यता के दौड़ से अलग करने का काम कांग्रेस ने किया है. टोडरमल के बाद सर्वे नहीं हुआ, आज सर्वे हो रहा है. राहुल गांधी को राजनीति का ABCD मालूम नहीं है. उनको जो लिखकर देते हैं वह पढ़ देते हैं. इसके साथ ही रमन सिंह ने अन्य मुद्दों पर बयान दिया है.

रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट मिलने पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुनील सोनी ने रिकॉर्ड मतों से सांसद का चुनाव जीता था और अब वह रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीतने वाला विधायक बनेंगे. कांग्रेस कोई भी प्रत्याशी को टिकट दे फर्क नहीं पड़ता. जनता सुनील सोनी को प्रचंड मतों से जीतने जा रही है.

नारायणपुर आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बन रहा है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, जिसमें एक ही दिन में 38 नक्सलियों को मार गिराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निश्चय इस बात का संकेत है कि आने वाले एक साल में नक्सलवाद का समाप्त होना निश्चित है

भाजपा का प्रियंका गांधी पर तीखा कटाक्ष: 'अवसरवादी, बेपरवाह, और अविश्वसनीय'

#bjp_claims_priyanka_gandhi_is_an_opportunist

Priyanka Gandhi while a rally in Waynad

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस की वायनाड उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा को 'अवसरवादी', बेपरवाह राजनीतिक पर्यटक और 'वंशवादी' कहा। यह तीखा हमला उस दिन हुआ जब कांग्रेस नेता केरल निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रही थीं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को गांधी परिवार ने धोखा दिया है। वह जून में राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "वायनाड के मतदाताओं को राहुल गांधी के विश्वासघात का बहुत कड़वा अनुभव हुआ है। वे जानते हैं कि अपने भाई की तरह प्रियंका गांधी वाड्रा भी एक अवसरवादी हैं, जो अविश्वसनीय हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा एक बेपरवाह राजनीतिक पर्यटक हैं और नेहरू-गांधी वंश कृपालुता और अहंकार के साथ वायनाड को सामंती राजनीतिक खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।" राहुल गांधी ने वायनाड के साथ-साथ रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। उन्होंने कहा, "वायनाड के लोग बहुत स्पष्ट रूप से जानते हैं कि गांधी परिवार को वायनाड के मतदाताओं के लिए कोई वास्तविक परवाह, स्नेह या प्यार नहीं है।" 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए वायनाड पहुंचीं। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले, जब मैं यूडीएफ उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल करने आई थी, तो मैंने अपनी कार रोकी और एक व्यक्ति से बात की, जिसने मुझे बताया कि उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी, लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं उस व्यक्ति के घर गई और उसकी मां से मिली। उसने मुझे ऐसे गले लगाया जैसे मैं उसका बच्चा हूं, और मुझे अपनी मां की तरह गले लगाया। इस तरह वायनाड मुझे ऐसा महसूस कराता है जैसे मेरी पहले से ही एक मां है।" उन्होंने कहा, "जब मैं भूस्खलन के बाद अपने भाई के साथ यहां आई थी, तो मुझे समझ में आया कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद करने के लिए एक साथ आता है। मैंने आप सभी को एक-दूसरे की मदद करते देखा। यहां तक ​​कि अपने परिवारों को खोने वाले सबसे छोटे बच्चों में भी गरिमा थी। आप साहसी हैं और आप सभी धर्मों की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं। मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर सबसे गौरवान्वित व्यक्ति कैसे न हो सकती हूं।" 

वायनाड उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और गाँधी परिवार की जीत से यह वापस कांग्रेस का गढ़ बन जाएगा। 

विधायक रायमुनि के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भड़का इसाई समाज, सीएम कैंप जा रही भीड़ को पुलिस ने रोका, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

जशपुर-  इसाई समाज ने BJP विधायक रायमुनि भगत पर भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज ने न्याय पदयात्रा निकाली. हजारों लोग 130 किलाेमीटर तय कर आस्ता से बगीया पहुंचे, जहां सीएम कैंप में ज्ञापन सौंपने वाले थे. सीएम कैंप पहुंचने से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पदयात्रियों को रोका. इस दौरान इसाई समाज के लोगों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई.

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने NH- 43 लोरो घाट के समीप सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे.

इससे पहले इसाई समाज ने नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनि के बयान का विरोध किया था और कार्रवाई की मांग की थी. आक्रोशित लोगों ने बताया, विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायतें दी गईं. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे समाज के लोगों में आक्रोश है.

दिल्ली सरकार का प्रदूषण नियंत्रण अभियान: सरकार ने शुरू किया 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान, ड्रोन से होगी निगरानी

दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. खासकर सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है. प्रदूषण को रोकने के लिए इस साल दिल्ली सरकार ने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. इसके अंतर्गत, इस बार प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी.

विशेषकर उन 13 हॉट स्पॉट्स पर, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर से अधिक खराब रहती है. इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट वजीरपुर हॉट स्पॉट में शुरू किया गया, जिसमें खुद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पहुंचकर ड्रोन ट्रायल की शुरुआत की

पायलट प्रोजेक्ट के लॉन्च के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के प्रयास में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 ऐसे हॉट स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य से ज्यादा खराब रहती है. इस बार ड्रोन के जरिए इन हॉट स्पॉट इलाकों की निगरानी का निर्णय लिया गया है.

क्या है खासियत ?

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस आधुनिक तकनीक के जरिये आसमान से प्रदूषण के स्रोतों को पहचाना जाएगा और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे. वजीरपुर क्षेत्र में ड्रोन लगभग 200 मीटर की रेंज में प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों की तस्वीरें ले रहा है. इन तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरता है ताकि आस-पास की इमारतों से टकराव का खतरा न रहे.

उन्होंने कहा यह पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल होता है, तो दिल्ली के अन्य हॉट स्पॉट्स में भी इसका विस्तार किया जाएगा. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई ड्रोन जैसी तकनीकों के माध्यम से और भी मजबूत होगी

बीजेपी नौटंकी बंद करे

हाल ही में दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में डुबकी लगाई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने सुझाव दिया कि वीरेंद्र सचदेवा को एम्स में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनका जल्द इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस तरह की नौटंकी बंद करें. भाजपा के पास दिल्ली के आस-पास के चार राज्यों में सरकार है, फिर भी वे यमुना के प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं देते. उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगातार यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए पीने के पानी तक की समस्या उत्पन्न हो रही है.

गोपाल राय ने भाजपा से अनुरोध किया कि वह दिल्ली और उसके आसपास प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर नौटंकी से प्रदूषण कम होता है, तो भाजपा को अपनी नौटंकी को जारी रखनी चाहिए. और दिल्ली सरकार अपना काम करती रहेगी.

CJI के बयान पर राय की टिप्पणी

मुख्य न्यायाधीश द्वारा खराब AQI के कारण मॉर्निंग वॉक पर न जाने की बात कहे जाने पर राय ने टिप्पणी की कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन सभी को करना चाहिए और प्रदूषण कम करने में सहयोग करना चाहिए. हाल ही में AQI में सुधार पर राय ने कहा कि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे आया है. उन्होंने कहा कि अगर हवा की गति अच्छी बनी रहती है तो स्थिति और भी बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर से पहले AQI 50-100 था, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि हुई. ऐसा नहीं है कि अचानक सब कुछ दिल्ली में बिगड़ गया है, बल्कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं भाजपा के कारण यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार यमुना में प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठा रही है

कांग्रेस ने किया खड़गे का अपमान! प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कहां से पार्टी प्रमुख, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

#mallikarjunkhargeoutsideduringpriyankagandhinominationbjpattack

प्रियंका गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। बुधवार को उनके नॉमिनेशन के लिए भव्य तैयारियां की गईं। कांग्रेस के सभी दिग्गज और राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेता शामिल हुए। हालांकि, नामांकन के दौरान का एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है और कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है।मल्लिकार्जुन खरगे नॉमिनेशन के दौरान गेट के बाहर से झांकते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी गई। बीजेपी अब इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा रही है। उन्होंने कहा कि खरगे को नामांकन प्रक्रिया से बाहर इसलिए रखा गया क्योंकि वह दलित हैं।

भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक वीडियो जारी की है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कमरे के बाहर इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में भाजपा ने लिखा कि 'आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खरगे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खरगे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है।'

कांग्रेस पर दलितों के प्रति नफरत रखने का आरोप

वीडियो में खड़गे को उस कमरे के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही थीं, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अनादर करने का आरोप लगाया है। वीडियो को कई भाजपा नेताओं के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी साझा किया और कांग्रेस पर दलितों के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया।

हिमंत बिस्व सरमा बोले- बेहद निराशाजनक

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'वायनाड में आज तथाकथित होली ट्रिनिटी के मल्लिकार्जुन खरगे जैसे अनुभवी सांसद और दलित नेता के प्रति दिखाए गए अनादर को देखना बेहद निराशाजनक है। चाहे वह एआईसीसी का अध्यक्ष हो या पीसीसी, क्या परिवार उन लोगों को अपमानित करने में गर्व महसूस करता है जिन्हें वे केवल रबर स्टैंप मानते हैं?'

कांग्रेस का पलटवार

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता प्रणव झा ने कहा कि 'ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो लोग बीते 10 वर्षों से सत्ता में हैं, वो सरकार और उसके मंत्री अभी भी झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। वायनाड में जिलाधिकारी ने कहा था कि नियमों के तहत पांच से ज्यादा लोग कमरे में नहीं रह सकते। उस दौरान लोग कमरे से बाहर गए और उनमें कांग्रेस अध्यक्ष भी थे। उन्होंने पूरे धैर्य से बाहर इंतजार किया, जैसा आप वीडियो में देख सकते हैं। कुछ समय बाद मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल दोनों कमरे में आ गए थे, लेकिन भाजपा ने कांग्रेस को बदनाम करने और लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठ की साजिश रची।'

प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे से दिया करोड़ों की संपत्ति का ब्योरा, फिर बीजेपी क्यों उठा रही सवाल?

#bjpattackonpriyankagandhinominationforwayanadelection

केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे में अपनी इनकम और प्रॉपर्टी का खुलासा किया है।बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति को लेकर कई सवाल उठाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुरुवार को इस हलफनामे के आधार पर भ्रष्टाचार के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर भी सवाल किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। हलफनामा में उन्होंने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां है। इसके अलावा उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें से चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपए और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपए की हैं।

म्यूचुअल फंड में कर रखा है करोड़ों का निवेश

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी ने म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है। उन्होंने 2 करोड़ 24 लाख और 93 हजार रुपये का म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है। कांग्रेस नेता के पास तीन बैंक अकाउंट हैं। इसके अलावा, 30 सितंबर तक उनके पास 52 हजार रुपये कैश थे। उनके PPF अकाउंट में 17 लाख 38 हजार 265 रुपये हैं।

59 किलो चांदी और चार किलो सोना भी मौजूद

प्रियंका गांधी के पास 4.41 किलो की ज्वैलरी है। उनके पास 2.5 किलोग्राम का सोना है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपये है। वहीं, वहीं उनके पास 59.83 किलोग्राम के चांदी से बनी चीजें हैं, जिसकी कीमत 29,55,581 रुपये है।

बाजेपी ने हलफनामे को भ्रष्टाचार का कबूलनामा बताया

प्रियंका के हलफनामे पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है।बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रियंका के हलफनामे को भ्रष्टाचार का कबूलनामा बताया। भाटिया ने कहा कि हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की घोषित संपत्ति पर सवाल उठाए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रॉबर्ड वाड्रा की घोषित संपत्ति कम जबकि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से टैक्स डिमांड की रकम अधिक है। भाटिया ने 2010-11 से 2020-21 के बीच की रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स विभाग की टैक्स डिमांड का जिक्र किया।

आय कम, तो इनकम टैक्स ज्यादा कैसे?

गौरव भाटिया ने कहा- प्रियंका गांधी वाड्रा के हलफनामा में पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की जानकारी गलत बताई गई है। रॉबर्ट वाड्रा की आय कम है, लेकिन इनकम टैक्स विभाग ज्यादा डिमांड कर रहा हैं। ऐसा कैसे हो सकता हैं। उन्होंने शिमला में घर खरीदा, लेकिन केवल उसके 10वें हिस्से की कीमत बताई। यानी दिखाने के दांत अलग और खाने के दांत अलग है। भाटिया ने कहा कि प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी की तरफ से इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने उस कंपनी में निवेश किया जिसके खिलाफ राहुल गांधी आरोप लगाते हैं। बीजेपी ने कहा कि शिमला में बड़े घर की कीमत का एक-दसवां हिस्सा दिखाया है। उस घर की कीमत सही नहीं बताई गई है।

पहली बार चुनाव लड़ रहीं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उतारा है। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। राहुल ने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी। अब वायनाड से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी वाड्रा की 12 करोड़ की संपत्ति,भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आय पर उठाया सवाल

डेस्क :–कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर दिया है, तो भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आय पर सवाल उठाया है। BJP ने पूछा कि वाड्रा ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने के लिए उनकी आय का स्रोत क्या था।

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “…सवाल है कि प्रियंका वाड्रा की कमाई का स्त्रोत क्या है? प्रियंका वाड्रा की पार्टी भारतीय शेयर मार्केट का शोषण करती है। यह वही वाड्रा परिवार है, जिसने बड़े कारोबारी घरानों के स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया था।‘ क्यों वाड्रा और वाड्रा परिवार में यह पाखंड है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत की जनता वाड्रा से पूछ रही है कि हलफनामे के अनुसार, 2013 में उन्होंने जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत पांच गुना बढ़ गई है. उस जमीन खरीदने के लिए उनके पास आमदनी का जरिया क्या था? क्या अपने पति की तरह ही वाड्रा जी जमीन के संदिग्ध सौदों में शामिल हैं? जब श्री वाड्राजी एनसीआर के संदिग्ध सौदों में शामिल थे, तो क्या वे अपने पति के साथ काम कर रहे थे?

“भारत की जनता भ्रष्ट वाड्रा-गांधी परिवार से यह जानना चाहती है कि क्या था प्रियंका गांधी वाड्रा की कमाई का स्त्रोत और ऐसा कैसे हो सकता है कि डिमांड नोटिस, डिमांड नोटिस की वेल्यू घोषित संपत्ति से ज्यादा है, इसका मतलब है कि वाड्रा गांधी परिवार अपने भ्रष्ट काम छिपा रहा है।”

अपने नामांकन पत्र में प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2023–2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय घोषित की है, जिसमें बैंकों , निवेशों से ब्याज और किराये की आय शामिल हैं।

प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी चल संपत्ति और देनदारियों का विवरण देते हुए बताया कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4400 ग्राम (सकल) सोना, उनके पति रॉबर्ट वाद्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम,जिसमें म्यूचुअल फंड और PPF में निवेश।

उनकी अचल संपत्ति 7.74 करोड़ रुपये से अधिक की है, जिसमें नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की वर्तमान कीमत वाले एक फार्महाउस भवन का आधा हिस्सा शामिल हैं।

साथ ही, उनके हलफनामे के अनुसार, उनके पास 5.63 करोड़ रुपये से अधिक की वर्तमान कीमत वाली हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है।

प्रियंका ने अपने हलफनामे में अपने पति रॉबर्ट वाद्रा की चल-अचल संपत्ति का भी ब्योरा दिया है, जो 37.9 करोड़ रुपये से अधिक और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रियंका के पास 15.75 लाख रुपये की देनदारी है, जिसमें ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा में बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स की डिग्री है।

उनके हलफनामे में कहा गया है कि वे कर निर्धारण वर्ष 2012–13 के लिए आयकर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही का सामना कर रहे हैं, जिसके अनुसार उन्हें कर के रूप में 15 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सांसद बृजमोहन ने कहा – 35 सालों से कांग्रेस को सबक सिखा रही रायपुर दक्षिण की जनता, इस बार भी सिखाएगी…

रायपुर-  रायपुर दक्षिण उपचुनाव का अब रंग चढ़ने लगा है. आज शुभ मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन जाम किया. इस दौरान सांसद बृजमोहन ने कहा, रायपुर दक्षिण की जनता कांग्रेस को 35 सालों से सबक सिखाती रही है, इस बार भी सबक सिखाएगी.

बृजमोहन ने कहा, सुनील सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मुहूर्त का नामांकन दाखिल किया है. इस नामांकन में मृत्युंजय दुबे और खेमराज बैध प्रस्तावक बने. 25 तारीख को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ दोबारा सुनील सोनी नामांकन भरेंगे. मुझे लगता है कि कांग्रेस को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए एक ऐसे युवा को प्रत्याशी बनाया, जिसे रायपुर शहर के एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है ना ही पहचानती है. उनका दक्षिण विधानसभा के विकास में कोई योगदान भी नहीं है.

मुहूर्त का नामांकन जमा करने को लेकर रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा, हम लोगों ने आज मुहूर्त का नामांकन जमा किया है. 25 तारीख को सभी नेताओं के साथ फिर हम नामांकन जमा करेंगे.

इस बार टूटेगा रिकॉर्ड : मंत्री श्यामबिहारी

BJP के प्रभारी और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, विपक्ष के प्रत्याशी कोई भी हो, हम किसी को कमज़ोर नहीं समझते. कांग्रेस का तो टिकट बेचने का फ़िदरत है. कांग्रेस की सोच है, जहां दाम है वहां हम हैं. डबल इंजन की सरकार है. मोदी और साय दोनों इस चुनाव के चेहरे हैं. रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा.

उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज,प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अब भी प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी है।

शीर्ष नेतृत्व इस सीट पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है, क्योंकि सपा का इस क्षेत्र में प्रभावी वर्चस्व माना जा रहा है।

फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए BJP में 40 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष स्तर पर तीन प्रमुख नामों पर चर्चा हो रही है- पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे और पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व MLC निर्मला पासवान, और भाजपा के पुराने नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल।

सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी सिंह पटेल भी टिकट की दौड़ में हैं, क्योंकि उनके पति प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। हालांकि,यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो पार्टी को परिवारवाद के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व MLC निर्मला पासवान के पक्ष में हैं और उनकी पैरवी कर रहे हैं। निर्मला पासवान पासी बिरादरी से आती हैं,और पार्टी इस वर्ग को साधने के लिए उन्हें टिकट दे सकती है l

सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक रह चुके हैं,जबकि बसपा ने अपने पहले से घोषित प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें भाजपा के प्रवीण पटेल मामूली वोटों से ही जीत पाए थे। ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर भी सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

BJP के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा है कि टिकट के लिए 40-50 लोगों ने दावेदारी की है और पार्टी एक या दो दिनों में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं,और बूथ स्तर पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

बहराइच हिंसा में आये नए खुलासे पर भड़के संजय सिंह कहा भाजपा रोजगार नही बम्ब और बर्बादी दे सकती है, भाजपाई ही दंगाई हैं : संजय सिंह
लखनऊ। बहराइच हिंसा में नए मोड़ आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो चुका है। आम आदमी पार्टी सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सांसद संजय सिंह एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा आपके बच्चों के हाथों में रोज़गार नही सिर्फ़ बंब और बर्बादी दे सकती है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैसे सुनियोजित साज़िश के तहत भाजपा ने बहराइच दंगा कराया। जिन पुलिस वालों ने दंगा रोकने की कोशिश की। उनको सस्पेंड कर दिया गया। उनको ग़द्दार कहा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बहराइच के भाजपा विधायक ही कह रहे हैं की “भाजपाई ही दंगाई हैं” अपने ही गाँव शहर और देश को जलाने में जुटी है भाजपा। इनसे सावधान हो जाइए ये आपके बच्चों को शिक्षा नहीं दे सकते। फ़्री बिजली पानी इलाज नहीं दे सकते। BJP ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। ये तिरंगा नही सिर्फ़ दंगा दे सकते हैं।

बता दे कि बहराइच के महाराजगंज हिंसा मामले में हर रोज नई-नई परतें खुल रही हैं। मंगलवार को महसी क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने इसे पूर्व नियोजित की संज्ञा दे दी। वही दूसरी तरफ एक मीडिया संस्थान के स्टिंग में दो युवा दंगे में 2 घंटे की छूट की बात करके इस मामले को और तूल दे दिया है।
राहुल गांधी को राजनीति का ABCD मालूम नहीं, उनको जो लिखकर देते है वह पढ़ देते हैं : डॉ. रमन सिंह

रायपुर-     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में कई मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने एक बयान दिया कि ‘आदिवासी देश के पहले मालिक थे, BJP इन्हें वनवासी कहती है’. उनके इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ को अबूझमाड़ किसने बनाया? कांग्रेस ने 50 सालों तक छत्तीसगढ़ को उपेक्षित रखा. अबूझमाड़ को सभ्यता के दौड़ से अलग करने का काम कांग्रेस ने किया है. टोडरमल के बाद सर्वे नहीं हुआ, आज सर्वे हो रहा है. राहुल गांधी को राजनीति का ABCD मालूम नहीं है. उनको जो लिखकर देते हैं वह पढ़ देते हैं. इसके साथ ही रमन सिंह ने अन्य मुद्दों पर बयान दिया है.

रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट मिलने पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुनील सोनी ने रिकॉर्ड मतों से सांसद का चुनाव जीता था और अब वह रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीतने वाला विधायक बनेंगे. कांग्रेस कोई भी प्रत्याशी को टिकट दे फर्क नहीं पड़ता. जनता सुनील सोनी को प्रचंड मतों से जीतने जा रही है.

नारायणपुर आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बन रहा है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, जिसमें एक ही दिन में 38 नक्सलियों को मार गिराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निश्चय इस बात का संकेत है कि आने वाले एक साल में नक्सलवाद का समाप्त होना निश्चित है