बिहार में बंपर जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, गमछा लहाराकर जताया आभार
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. पीएम मोदी जैसे ही गाड़ी से उतरे उन्होंने गमछा लहराकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का आभार जताया. बिहार चुनाव में प्रचार के समय में पीएम मोदी ने गमछा लहराया था
पीएम मोदी ने अपना संबोधन जय छठी मईया के साथ किया. पीएम ने कहा कि यह प्रचंड जीत और अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है. हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं. इसलिए पूरा ये बिहार ने आज बता दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार.
पीएम बोले- कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी
बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी वाले कभी विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था. मैं आज फिर कहना चाहता हूं कि कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था. बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना है. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से एनडीए और सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
बिहार की जीत केवल एनडीए नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज सिर्फ एनडीए की विजय नहीं है, ये लोकतंत्र की भी जीत है. इस चुनाव में भारत के चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है. बीते कुछ सालों से भारी मतदान होना ये चुनाव आयोग की बहुत बड़ी सिद्धि है. ये वही बिहार है जो पहले माओवादी आतंक हावी था. जहां पर नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी. इस बार के चुनाव में बिहार में बिना किसी डर के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ एक उत्सव की तरह वोट किया.
पीएम ने फिर याद दिलाया जंगलराज का समय
पीएम ने कहा कि बिहार में जब जंगलराज था तब क्या-क्या होता था ये भी आप जानते हैं. सरेआम मतदान केंद्रों पर हिंसा होती थी. मतपेटियां लूटी जाती थीं. आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है. शांतिपूर्ण मतदान कर रहा है. हर किसी का मत दर्ज हुआ, हर किसी ने अपनी पसंद से मत दिया है. री-पोलिंग के आंकड़े भी इस बदलाव के गवाही देते हैं. 2005 से पहले सैकड़ों जगह पर री-पोलिंग हुई थी. 1995 में हजार पर पोलिंग स्टेशन पर री-पोलिंग करानी पड़ी. इस बाद दो चरण के चुनाव में कही पर भी री-पोलिंग की नौबत नहीं आई.
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. राज्य की 243 सीटों की बात करें तो एनडीए 201 सीट पर बढ़त बनाए हुआ है. इसमें बीजेपी पहले नंबर पर है, यानी इस बार वो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी 90 तो जेडीयू 83 सीट पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या फिर रुझानों में आगे चल रही है.
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.9k