मनमानी टिकट देने के विरोध में समशेर यादव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
मुंबई। महापालिका चुनाव का शंखनाद हो चुका है। टिकट न पाने वाले लोगों के इस्तीफे का दौर शुरू है। उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष समशेर यादव ने पार्टी पर मनमाना टिकट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सचिव तथा मुंबई प्रभारी यूबी वेंकटेश और मुंबई अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वार्ड क्रमांक 31 उत्तर भारतीय यादव बाहुल्य क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं।  परिणाम स्वरुप पिछले कई दशकों से कांग्रेस के साथ-साथ अन्य पार्टियों भी यादव समाज के ही किसी व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाती रही हैं। यहां के नगरसेवक हमेशा यादव समाज से ही बनते रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि इस बार एक दिन पहले दूसरे दल से आए गैर उत्तर भारतीय व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी हालत में पार्टी में बने रहना अपमानजनक है और वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कांग्रेस की मनमानी से ही तंग आकर चारकोप महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व तालुका अध्यक्ष तथा एमआरसीसी सदस्य अनिता लक्ष्मण मधाले ने भी कांग्रेस हाई कमान को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है। दोनों लोगों की जनता के बीच अच्छी लोकप्रियता थी, जिसका पूरा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा था।
चार मोबाइल चोरी के साथ जीआरपी ने दो पेशेवर चोरों को धर दबोचा
लखनऊ। जीआरपी चारबाग पुलिस ने शुक्रवार को दो पेशेवर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग ₹40,000/- बताई गई है।पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के निर्देश और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

दोनों अभियुक्त पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे

अभियान का मकसद ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थ की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम करना और इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आनंद, 29 वर्षीय, पुत्र राज, निवासी 554 ग़/120 दामोदर नगर, कृष्णानगर,धर्मेश, 27 वर्षीय, पुत्र हरि नाम, निवासी फतेहगंज थाना है। दोनों अभियुक्त पहले भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं और पेशेवर चोर माने जाते हैं।

अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तारी जीआरपी चारबाग के प्रभारी निरीक्षक और टीम के निरीक्षकों सौरव, संतोष कुमार, राजेश कुमार, आज्ञाराम, राहुल कुमार और दलजीत के नेतृत्व में की गई। अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे ट्रैकों और स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने, ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने, और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
“छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने आई युवती को चलती ट्रेन से फेंकने का सनसनीखेज प्रयास, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की साजिश की FIR”

लखनऊ। यूपी की राजधानी के काकोरी के रहमानखेड़ा रेलवे लाइन के पास एक युवती को चलती ट्रेन से धक्का देकर मारने की सनसनीखेज कोशिश की गई। घटना की आड़ में आरोप है कि यह हमला उसी प्रधान सहायक ने कराया, जिसके खिलाफ युवती ने पहले छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लोकेशन रहमानखेड़ा फॉर्म के पास रेलवे पटरी के किनारे मिली

जानकारी के अनुसार, हरदोई की ठाकुरगंज निवासी युवती, जो बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर हैं, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे पिता के साथ आलमनगर स्टेशन से बरेली एक्सप्रेस में बैठकर घर लौट रही थीं। कुछ ही देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। आखिरी लोकेशन रहमानखेड़ा फॉर्म के पास रेलवे पटरी के किनारे मिली।

ट्रैक के पास युवती को घायल अवस्था में देखा

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन युवती का पता नहीं चला। शाम को रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दी कि चरवाहों ने ट्रैक के पास युवती को घायल अवस्था में देखा है। युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।युवती के भाई का आरोप है कि 19 दिसंबर को युवती ने प्रधान सहायक कमल कुमार के खिलाफ हरदोई कोतवाली में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

युवती का बैग और सामान गायब

इसके बाद कमल का तबादला देहात कर दिया गया। लेकिन 1 जनवरी को युवती जब घर से दस्तावेज और अन्य सामान लेकर ट्रेन में निकली, आरोप है कि कमल और उसके परिचितों ने हत्या की नियत से उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।परिजन यह भी बताते हैं कि युवती का बैग और सामान गायब हो गया है।

रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि युवती होश में आने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएगी। आलमनगर स्टेशन और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी कमल कुमार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।यह मामला केवल छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा बन गया है, जिसने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी पैदा कर दी है।
श्रद्धालुओं और आमजन की भारी भीड़ के बावजूद लखनऊ में यातायात नियंत्रण में : पुलिस आयुक्त
लखनऊ । पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर  द्वारा नववर्ष 2026 के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात और नागरिक पुलिस की विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात दबाव और आने वाले कार्यक्रमों के लिए रणनीति का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

श्रद्धालुओं और आमजन का बड़ा संख्यात्मक दबाव

नववर्ष के पहले दिन लखनऊ शहर में न केवल होटल, मॉल और पर्यटन स्थलों पर बल्कि चार प्रमुख मंदिरों – हनुमान सेतु, खाटूश्याम मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और हनुमंत धाम मंदिर – पर दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आंकड़ों के अनुसार, लगभग 05 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन किए और लगभग 01 लाख वाहनों का आवागमन देखा गया।

इस वर्ष विशेष रूप से यह देखा गया कि आमजन ने नववर्ष के दिन पर्यटन स्थलों की बजाय अपने आराध्य देवों के दर्शन को प्राथमिकता दी। इसके अलावा, दो बड़े मेले – कतकी मेला और उत्तरायणी मेला – में विभिन्न धर्मावलंबियों ने भाग लिया, जिससे हनुमंत धाम (परिवर्तन चौक) और नदवा बंधा मोड़ (हनुमान सेतु, खाटूश्याम और मनकामेश्वर मंदिर) पर यातायात दबाव बढ़ गया।

यातायात प्रबंधन की रणनीति और प्रभाव

यह क्षेत्र घनी आबादी वाला होने के साथ-साथ संकरी सड़कों का क्षेत्र है, इसलिए सामान्य दिनों में भी यातायात दबाव रहता है। लगभग 01 लाख से अधिक श्रद्धालुओं और आमजन के आने के बावजूद यातायात सुचारु रूप से चलता रहा।नववर्ष के अवसर पर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूर्व से ही योजना बनाई थी। पूरे थाना क्षेत्र, यातायात पुलिस, कार्यालय और मद में नियुक्त पुलिस बल को सक्रिय रूप से तैनात किया गया।

विशेष रूप से, चिड़ियाघर में अत्यधिक भीड़ के कारण काउंटर बंद करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद 1090 चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, समतामूलक चौराहा, आईजीपी चौराहा, भिटौली तिराहा, शहीदपथ, लखनऊ-अयोध्या रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, किसानपथ और अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात सामान्य रहा।

गोष्ठी में दिए गए प्रमुख निर्देश

समन्वय और कार्ययोजना: ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए पुलिस बल और संबंधित विभागों (एलडीए, पीडब्ल्यूडी) के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जाए।
डायवर्जन प्लान और अतिरिक्त बल: शहर में यातायात दबाव कम करने के लिए डायवर्जन मैप और अतिरिक्त पुलिस बल (10 रेसर मोबाइल और 42 उ0नि0) तैनात किए जाएं।
पार्किंग प्रबंधन: पार्किंग स्थल से अलग-अलग मार्गों के माध्यम से प्रवेश और निकास व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नो पार्किंग जोन का सख्ती से पालन किया जाए और क्रेन/टोइंग की व्यवस्था बढ़ाई जाए।
सड़क सुधार: नगर निगम और संबंधित विभागों के साथ रोड इंजीनियरिंग की त्रुटियों का समाधान किया जाए।
व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहयोग: होटल, मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।
आयोजन नियंत्रण: किसी भी कार्यक्रम की अनुमति देने से पूर्व मार्ग और पार्किंग पर पर्याप्त ट्रैफिक मार्शल की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
क्रेन और वाहन टोइंग: शहर में विभिन्न मार्गों पर पार्क किए गए वाहनों के लिए अतिरिक्त क्रेन व्यवस्था की जाए ताकि यातायात बाधित न हो।
ग्रीन कॉरिडोर रोड समीक्षा: जल्द ही तैयार होने वाले ग्रीन कॉरिडोर मार्ग का पूर्व निरीक्षण कर संभावित चुनौतियों और समाधान की योजना बनाई जाए।
सार्वजनिक जागरूकता: सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से 3-4 दिन पहले नागरिकों को पार्किंग, डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जाए।

भविष्य की तैयारी और चुनौती प्रबंधन

आयुक्त ने विशेष बल दिया कि राजधानी होने के कारण महत्वपूर्ण व्यक्तियों और आमजन के आवागमन के साथ कई आयोजन भी होते रहते हैं। इन आयोजनों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना आवश्यक है, ताकि यातायात सुचारु रहे। आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए अतिरिक्त जनशक्ति की मांग की गई है।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
मनमानी टिकट देने के विरोध में समशेर यादव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
मुंबई। महापालिका चुनाव का शंखनाद हो चुका है। टिकट न पाने वाले लोगों के इस्तीफे का दौर शुरू है। उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष समशेर यादव ने पार्टी पर मनमाना टिकट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सचिव तथा मुंबई प्रभारी यूबी वेंकटेश और मुंबई अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वार्ड क्रमांक 31 उत्तर भारतीय यादव बाहुल्य क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं।  परिणाम स्वरुप पिछले कई दशकों से कांग्रेस के साथ-साथ अन्य पार्टियों भी यादव समाज के ही किसी व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाती रही हैं। यहां के नगरसेवक हमेशा यादव समाज से ही बनते रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि इस बार एक दिन पहले दूसरे दल से आए गैर उत्तर भारतीय व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी हालत में पार्टी में बने रहना अपमानजनक है और वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कांग्रेस की मनमानी से ही तंग आकर चारकोप महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व तालुका अध्यक्ष तथा एमआरसीसी सदस्य अनिता लक्ष्मण मधाले ने भी कांग्रेस हाई कमान को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है। दोनों लोगों की जनता के बीच अच्छी लोकप्रियता थी, जिसका पूरा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा था।
चार मोबाइल चोरी के साथ जीआरपी ने दो पेशेवर चोरों को धर दबोचा
लखनऊ। जीआरपी चारबाग पुलिस ने शुक्रवार को दो पेशेवर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग ₹40,000/- बताई गई है।पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के निर्देश और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

दोनों अभियुक्त पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे

अभियान का मकसद ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थ की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम करना और इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आनंद, 29 वर्षीय, पुत्र राज, निवासी 554 ग़/120 दामोदर नगर, कृष्णानगर,धर्मेश, 27 वर्षीय, पुत्र हरि नाम, निवासी फतेहगंज थाना है। दोनों अभियुक्त पहले भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं और पेशेवर चोर माने जाते हैं।

अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तारी जीआरपी चारबाग के प्रभारी निरीक्षक और टीम के निरीक्षकों सौरव, संतोष कुमार, राजेश कुमार, आज्ञाराम, राहुल कुमार और दलजीत के नेतृत्व में की गई। अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे ट्रैकों और स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने, ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने, और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
“छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने आई युवती को चलती ट्रेन से फेंकने का सनसनीखेज प्रयास, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की साजिश की FIR”

लखनऊ। यूपी की राजधानी के काकोरी के रहमानखेड़ा रेलवे लाइन के पास एक युवती को चलती ट्रेन से धक्का देकर मारने की सनसनीखेज कोशिश की गई। घटना की आड़ में आरोप है कि यह हमला उसी प्रधान सहायक ने कराया, जिसके खिलाफ युवती ने पहले छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लोकेशन रहमानखेड़ा फॉर्म के पास रेलवे पटरी के किनारे मिली

जानकारी के अनुसार, हरदोई की ठाकुरगंज निवासी युवती, जो बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर हैं, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे पिता के साथ आलमनगर स्टेशन से बरेली एक्सप्रेस में बैठकर घर लौट रही थीं। कुछ ही देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। आखिरी लोकेशन रहमानखेड़ा फॉर्म के पास रेलवे पटरी के किनारे मिली।

ट्रैक के पास युवती को घायल अवस्था में देखा

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन युवती का पता नहीं चला। शाम को रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दी कि चरवाहों ने ट्रैक के पास युवती को घायल अवस्था में देखा है। युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।युवती के भाई का आरोप है कि 19 दिसंबर को युवती ने प्रधान सहायक कमल कुमार के खिलाफ हरदोई कोतवाली में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

युवती का बैग और सामान गायब

इसके बाद कमल का तबादला देहात कर दिया गया। लेकिन 1 जनवरी को युवती जब घर से दस्तावेज और अन्य सामान लेकर ट्रेन में निकली, आरोप है कि कमल और उसके परिचितों ने हत्या की नियत से उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।परिजन यह भी बताते हैं कि युवती का बैग और सामान गायब हो गया है।

रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि युवती होश में आने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएगी। आलमनगर स्टेशन और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी कमल कुमार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।यह मामला केवल छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा बन गया है, जिसने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी पैदा कर दी है।
श्रद्धालुओं और आमजन की भारी भीड़ के बावजूद लखनऊ में यातायात नियंत्रण में : पुलिस आयुक्त
लखनऊ । पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर  द्वारा नववर्ष 2026 के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात और नागरिक पुलिस की विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात दबाव और आने वाले कार्यक्रमों के लिए रणनीति का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

श्रद्धालुओं और आमजन का बड़ा संख्यात्मक दबाव

नववर्ष के पहले दिन लखनऊ शहर में न केवल होटल, मॉल और पर्यटन स्थलों पर बल्कि चार प्रमुख मंदिरों – हनुमान सेतु, खाटूश्याम मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और हनुमंत धाम मंदिर – पर दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आंकड़ों के अनुसार, लगभग 05 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन किए और लगभग 01 लाख वाहनों का आवागमन देखा गया।

इस वर्ष विशेष रूप से यह देखा गया कि आमजन ने नववर्ष के दिन पर्यटन स्थलों की बजाय अपने आराध्य देवों के दर्शन को प्राथमिकता दी। इसके अलावा, दो बड़े मेले – कतकी मेला और उत्तरायणी मेला – में विभिन्न धर्मावलंबियों ने भाग लिया, जिससे हनुमंत धाम (परिवर्तन चौक) और नदवा बंधा मोड़ (हनुमान सेतु, खाटूश्याम और मनकामेश्वर मंदिर) पर यातायात दबाव बढ़ गया।

यातायात प्रबंधन की रणनीति और प्रभाव

यह क्षेत्र घनी आबादी वाला होने के साथ-साथ संकरी सड़कों का क्षेत्र है, इसलिए सामान्य दिनों में भी यातायात दबाव रहता है। लगभग 01 लाख से अधिक श्रद्धालुओं और आमजन के आने के बावजूद यातायात सुचारु रूप से चलता रहा।नववर्ष के अवसर पर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूर्व से ही योजना बनाई थी। पूरे थाना क्षेत्र, यातायात पुलिस, कार्यालय और मद में नियुक्त पुलिस बल को सक्रिय रूप से तैनात किया गया।

विशेष रूप से, चिड़ियाघर में अत्यधिक भीड़ के कारण काउंटर बंद करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद 1090 चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, समतामूलक चौराहा, आईजीपी चौराहा, भिटौली तिराहा, शहीदपथ, लखनऊ-अयोध्या रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, किसानपथ और अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात सामान्य रहा।

गोष्ठी में दिए गए प्रमुख निर्देश

समन्वय और कार्ययोजना: ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए पुलिस बल और संबंधित विभागों (एलडीए, पीडब्ल्यूडी) के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जाए।
डायवर्जन प्लान और अतिरिक्त बल: शहर में यातायात दबाव कम करने के लिए डायवर्जन मैप और अतिरिक्त पुलिस बल (10 रेसर मोबाइल और 42 उ0नि0) तैनात किए जाएं।
पार्किंग प्रबंधन: पार्किंग स्थल से अलग-अलग मार्गों के माध्यम से प्रवेश और निकास व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नो पार्किंग जोन का सख्ती से पालन किया जाए और क्रेन/टोइंग की व्यवस्था बढ़ाई जाए।
सड़क सुधार: नगर निगम और संबंधित विभागों के साथ रोड इंजीनियरिंग की त्रुटियों का समाधान किया जाए।
व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहयोग: होटल, मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।
आयोजन नियंत्रण: किसी भी कार्यक्रम की अनुमति देने से पूर्व मार्ग और पार्किंग पर पर्याप्त ट्रैफिक मार्शल की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
क्रेन और वाहन टोइंग: शहर में विभिन्न मार्गों पर पार्क किए गए वाहनों के लिए अतिरिक्त क्रेन व्यवस्था की जाए ताकि यातायात बाधित न हो।
ग्रीन कॉरिडोर रोड समीक्षा: जल्द ही तैयार होने वाले ग्रीन कॉरिडोर मार्ग का पूर्व निरीक्षण कर संभावित चुनौतियों और समाधान की योजना बनाई जाए।
सार्वजनिक जागरूकता: सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से 3-4 दिन पहले नागरिकों को पार्किंग, डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जाए।

भविष्य की तैयारी और चुनौती प्रबंधन

आयुक्त ने विशेष बल दिया कि राजधानी होने के कारण महत्वपूर्ण व्यक्तियों और आमजन के आवागमन के साथ कई आयोजन भी होते रहते हैं। इन आयोजनों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना आवश्यक है, ताकि यातायात सुचारु रहे। आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए अतिरिक्त जनशक्ति की मांग की गई है।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।