मदन भैया की बेटी की शादी में उमड़ा जनसैलाब, बड़ी संख्या में पहुंचे वीआईपी यो ने दिया आशीर्वाद

-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंच पाए, पत्र भेज कर आशीर्वाद दिया
मुजफ्फरनगर।जानसठ ।खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया कि बिटिया की शादी में उमड़ा जनसैलाब, वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे बड़ी संख्या में वीआईपी । शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामिल होने का प्रोग्राम था, एन वक्त पर प्रोग्राम स्थगित हुआ।
मुख्यमंत्री ने वर वधु को पत्र भेज कर आशीर्वाद प्रेषित किया। शाही शादी समारोह के आयोजन में सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता पहुंचे। शाही शादी में 70 से अधिक विधायकगण एवं दर्जनों मंत्रियों ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद। सभी दलों के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों एवं बड़ी संख्या में जिलाध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्षों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी जी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और घंटों तक शाही शादी में शामिल रहे।
ब्रह्म प्रकाश शर्मा,जानसठ।मुजफ्फरनगर।मदन भैया ने दहेज रहित की बिटिया की शादी, कन्यादान केवल 101 रुपया ही सभी से लिया।
-भात में भी 101 रुपया ही लिया, और बारात की विदा एवं सभी रश्मों में भी केवल 101 रुपया ही दिया गया।
जानसठ संवाददाता।अभी पिछले दिनों ऐतिहासिक गांव शोरम में भी सामाजिक कुरीतियां दूर करने एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर सभी समाज के खाप चौधरियों की कई दिनों तक पंचायत चली और बड़ी-बड़ी शादी समारोह में कन्यादान देने वालों की होड़ एवं दहेज के प्रति बहुत बड़े-बड़े दावे किए गए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में पंचायत संपन्न हुई थी
। शोरम पंचायत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। परंतु प्राय देखने में आया है कि सब लोग केवल घोषणाएं करने एवं भाषणों तक ही सीमित रह जाते हैं। परंतु खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में एक अनूठी पहल पेश करते हुए कन्यादान के रूप में केवल 101 रुपया ही लिया। और भात में भी रुपया लिया। और पक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय गजराज बहादुर नागर के पोते से विधायक मदन भैया की बिटिया की शादी संपन्न हुई।
वर पक्ष में भी दहेज रहित शादी करने की पेशकश की थी। विदाई सहित सभी रश्मों में केवल 101 रुपया ही दिया गया। जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।
काफी संख्या में वीआईपी एवं अन्य लोग अधिक से अधिक धनराशि उपहार स्वरूप देना चाह रहे थे, परंतु जो लोग कन्यादान की व्यवस्था देख रहे थे। उन्हें विधायक मदन भैया ने सख्त हिदायत दे रखी थी कि कन्यादान केवल 101 रुपए ही लेना है। जिसके चलते जो भी पहुंच रहा था।
कन्यादान में लिफाफे दे रहे थे, उन सभी से कन्यादान लिखने वाले लोगों ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए केवल 101 रुपया ही लिया है। उक्त फैसले को मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में अमली जामा पहनाने का काम किया। जिसकी वेस्टर्न यूपी के हर गली मोहल्ले कस्बे में सराहना की जा रही है। लोग शाही शादी के इंतजाम को लेकर भी चर्चा करते नजर आए।
विधायक मदन भैया आमजन से लेकर बड़े-बड़े मंत्रियों व विधायकों का बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत करने में लग रहे। लोगों ने उनके स्वागत करने के अंदाज को भी बहुत अच्छा बताया है।
ये वीआईपी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, सांसद चंदन चौहान, सांसद राजकुमार सांगवान, एम एल सी नो बाहर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, विधायक अशरफ अली सहित रालोद के सभी विधायक, एमएलसी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रालोद का पूरा कुनबा मौजूद रहा।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री केपी सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य कई मंत्रीगण, सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित समाजवादी पार्टी के कई विधायकों पूर्व मंत्रियों जिला अध्यक्षों में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, सांसद साक्षी महाराज, सांसद सुरेंदर नागर, गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश चंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, मर्गागा सिंह, अब्दुल राव वारिस, विधायक गुलाम अली, विधायक अतुल प्रधान, सहित प्रदेश के करीब 70 विधायकों एवं पूर्व विधायकों पूर्व मंत्रियों ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वर वधू का आशीर्वाद दिया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित बड़ी संख्या में अन्य यूनियनों एवं किसान संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।


7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.4k