भदोही के नवनियुक्त बीएसए बने शिवम पांडेय: बलिया में खुशी की लहर
संजीव सिंह बलिया | पकवाइनार:शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है कि डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक पकवइनार, बलिया के शिवम पांडेय जी को भदोही जिले का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर बीएसए बलिया मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, माधवेंद्र पांडेय, अविनाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, आलोक सिंह, संजीव सिंह, प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह अंशु सहित कई शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय ने कहा कि “शिवम पांडेय जी ने सदैव शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। भदोही में उनका अनुभव निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।”खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कहा, “शिवम सर अपने कर्मठ और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उनका यह मनोनयन शिक्षा परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।”पत्रकार एवं शिक्षक संजीव सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भदोही को एक योग्य, ईमानदार और नवाचारप्रिय अधिकारी मिला है। उनकी कार्यशैली नई प्रेरणा स्थापित करेगी।”बलिया के बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा, “शिवम पांडेय जी एक प्रतिबद्ध, रचनात्मक और संवेदनशील शिक्षाधिकारी हैं। उनके मार्गदर्शन में भदोही की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। बलिया उनके नेतृत्व पर गर्व महसूस करता है।”सभी शिक्षाविदों ने यह आशा व्यक्त की कि शिवम पांडेय जी अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा सुधार के प्रति समर्पण से भदोही में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया अध्याय लिखेंगे।
टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद
  संजीव सिंह बलिया। नगरा व सीयर ब्लाक में लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे दिवंगत निर्भय नारायण सिंह के परिवार की सहायता के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) आगे आई है। प्रदेश में किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को संस्था की ओर से यह पहली बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मऊ जनपद के पारा-कोपागंज निवासी निर्भय नारायण सिंह का निधन इसी वर्ष जनवरी माह में कैंसर से पीड़ित होने के कारण हो गया था। निधन के समय वे देवरिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि संस्था शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत है। इस माह संस्था राज्यभर के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सामूहिक आर्थिक मदद प्रदान करने जा रही है। इनमें स्व. निर्भय नारायण सिंह का परिवार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में प्रदेश के लगभग तीन से साढ़े तीन लाख टीएससीटी सदस्य 15 रुपये 50 पैसे प्रति सदस्य की दर से सहयोग राशि भेजेंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक खाता विवरण जारी करेंगे। खाते में 25 नवंबर तक सहयोग राशि भेजी जा सकेगी।मेहता ने बताया कि टीएससीटी अब तक प्रदेश के 436 दिवंगत सदस्यों के परिजनों की आर्थिक सहायता कर चुकी है। हालांकि, यह पहला अवसर है जब किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को टीम की ओर से सहयोग मिल रहा है।
पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने कसी कमर
संजीव सिंह बलिया अटेवा डेस्क, बलिया नवानगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पेंशन संवाद कार्यक्रम सह गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक हितों से जुड़ी मांगों को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।मुख्य अतिथि अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य से किया गया था, जो आज एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली “पेंशन महारैली” में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।जिला महामंत्री राकेश मौर्य ने कहा कि अटेवा शिक्षकों के हितों और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यदि हम सबका निरंतर सहयोग मिलता रहा, तो यह आंदोलन निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुँचेगा।अटेवा बलिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों का विस्तार से उल्लेख करते हुए उपस्थित शिक्षकों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुँचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं, बल्कि शिक्षक स्वाभिमान का आंदोलन है।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ (1160) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राय, अटेवा जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, ब्लॉक संयोजक पंदह मुकेश गुप्ता, ब्लॉक महामंत्री मदन यादव, कोषाध्यक्ष राकेश मौर्य, विबीटीसी नवानगर के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, एआरपी अरुण त्रिपाठी, सुनील सरगम, उदित नारायण, दिव्येंदु शर्मा, चंदन गुप्ता, रणधीर वर्मा, अश्विनी कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह बिट्टू, वेद प्रकाश आर्य, मोहम्मद इस्लाम, नीरज गुप्ता, अनुप कुमार सिंह, अजय राय, फैयाज अंसारी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री क्रांति देव सिंह ने की तथा संचालन अटेवा ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक मिश्र ने किया। अंत में आभार ज्ञापन जिला संरक्षक अभिषेक कुमार राय ने प्रस्तुत किया।
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर नगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न पटाखे छोड़े, मिष्ठान वितरण कर व्यक्त की खुशी
संजीव सिंह बलिया । नगरा:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से हुई जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार की सायंकाल भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र में विजय उत्सव मनाया।कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक और दुर्गा चौक पर पटाखे छोड़कर मिठाई बांटी और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा बाजार गुंजा दिया। कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालते हुए लोगों को एनडीए की जीत की बधाई दी।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि देश की जनता का भरोसा भाजपा के नेतृत्व पर लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास और विकास की राजनीति की विजय है।कार्यक्रम में डीएन प्रजापति देवा भाई, पंचम गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, दिनेश राजभर, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, फतेह सिंह, अभिषेक सिंह, प्रमोद पाठक, विपिन मिश्रा, सुरेश मुन्ना सोनी, कृष्ण कुशवाहा, गुड्डू पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला पंचायतों के विकास मॉडल को मिली गति: राज्य स्तरीय कार्यशाला में PAI 2.0 का त्रैमासिक मूल्यांकन


लखनऊ।  ग्राम पंचायतों में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाने और विकास योजनाओं को डेटा आधारित बनाने के उद्देश्य से पंचायती राज निदेशालय, अलीगंज लखनऊ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक पंचायती राज श्री अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपनिदेशक (पं.) श्री मनीष कुमार, यूनिसेफ की प्रतिनिधि श्रीमती पियूष एंटोनी तथा चयनित महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रहीं।

कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) 2.0 के अंतर्गत महिला हितैषी थीम पर आधारित 35 प्रमुख इंडिकेटर और 64 यूनिक डेटा पॉइंट के आधार पर ग्राम पंचायतों की प्रगति का विस्तृत त्रैमासिक मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया। राज्य की 75 चयनित महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन बेसलाइन डेटा पोर्टल पर फ्रीज कर दिया गया है, जिसके आधार पर प्रगति की समीक्षा की गई।

सभी 75 जनपदों से आए महिला हितैषी ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिवों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। यह सभी पंचायतें भारत सरकार के पोर्टल पर अधतन हैं तथा द्वितीय त्रैमासिक डेटा 20 नवंबर 2025 तक अपडेट किया जाएगा।

निदेशक श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से सुदृढ़ ग्राम पंचायतें ही महिलाओं की भागीदारी को वास्तविक रूप से बढ़ा सकती हैं। उन्होंने महिला सभाओं को पंचायतों में अनिवार्य रूप से आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे जागरूकता बढ़ेगी और महिलाओं की विचारधारा पंचायत योजनाओं में प्रभावी रूप से शामिल हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला बेहतर बेंचमार्क तय करने, गुणवत्ता सुधार और पंचायत स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। निदेशक ने सभी प्रधानों और सचिवों की सक्रिय भागीदारी की सराहना भी की।
विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु निदौरी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर-लक्ष्मी नृसिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।गुरुवार को उन्होने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था।कथा वाचक महाराज ने कहा कि कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।कथा पण्डाल में बृंदावन से आई संगीतमय मडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत:भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला मेजा ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र उनकी पत्नी फूल कली मिश्रा एवं शीला देवी मिश्र के साथ उन्होने आरती भी की।आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रही।कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला उमेश शुक्ला सुनील तिवारी मकसूदन शुक्ला आनंद मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्र विजय शंकर मिश्र गायत्री प्रसाद पाण्डेय गया राम मिश्र दिवाकर मिश्र ब्रजेश त्रिपाठी जनार्दन पाण्डेय श्यामधर दुबे विद्यारतन मिश्र रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह—युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने सैकड़ों समर्थकों सं
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पूरे प्रदेश सहित पड़ोसी जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे।मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की विकास व सुशासन की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस जीत से नया जोश आया है और संगठन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ जनता के बीच कार्य करेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्कर मिश्र और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है तथा सरकार आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने युवा मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की। मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दोहराया।
दुमका : राज्य स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 367 मरीजों की हुई चिकित्सीय जांच

दुमका : झारखंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार के सहयोग से ट्राई संस्था द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल के सौजन्य से मुड़भंगा पंचायत के सिदपहाड़ी गाँव में शुक्रवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने स्त्री रोग, दंत रोग, बाल रोग, सामान्य रोग तथा नेत्र रोग सहित विभिन्न विभागों में जांच एवं परामर्श प्रदान किया। हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम ने गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई। शिविर में कुल 367 ग्रामीणों ने लाभ उठाया और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह व दवाइयाँ मुफ्त में वितरित की गईं। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाई जा सके। मौके पर संस्था के हेल्थ डायरेक्टर एन निहाल, फाइनेंस डायरेक्टर गौरव सिंह, सीसीओ राधा सिंह, डॉ अजय, डॉ कुणाल, डॉ अरफा, डॉ आदिश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
योगी सरकार ने स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंज़ूरी

* मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय

लखनऊ । लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर के रूप में एक नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिनमें यह निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973, जो कि उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-29 सन् 1974 द्वारा पुनः अधिनियमित तथा संशोधित है, उसी के अंतर्गत संशोधन करते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती द्वारा ट्रस्ट की समस्त चल-अचल परिसम्पत्तियों को निःशुल्क राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना का आधार मजबूत हुआ है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाना है, और यह विश्वविद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना से शाहजहांपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे तथा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। प्रदेश के युवाओं को अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधाओं, अनुसंधान संसाधनों एवं नवाचार आधारित शिक्षण वातावरण का लाभ मिलेगा।

इस कार्य हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-4, धारा-50 एवं धारा-52 तथा संबंधित अनुसूची में संशोधन प्रस्तावित है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का निर्णय लिया गया है।
बिहार में बंपर जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, गमछा लहाराकर जताया आभार

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. पीएम मोदी जैसे ही गाड़ी से उतरे उन्होंने गमछा लहराकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का आभार जताया. बिहार चुनाव में प्रचार के समय में पीएम मोदी ने गमछा लहराया था

पीएम मोदी ने अपना संबोधन जय छठी मईया के साथ किया. पीएम ने कहा कि यह प्रचंड जीत और अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है. हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं. इसलिए पूरा ये बिहार ने आज बता दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार.

पीएम बोले- कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी

बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी वाले कभी विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था. मैं आज फिर कहना चाहता हूं कि कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था. बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना है. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से एनडीए और सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

बिहार की जीत केवल एनडीए नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज सिर्फ एनडीए की विजय नहीं है, ये लोकतंत्र की भी जीत है. इस चुनाव में भारत के चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है. बीते कुछ सालों से भारी मतदान होना ये चुनाव आयोग की बहुत बड़ी सिद्धि है. ये वही बिहार है जो पहले माओवादी आतंक हावी था. जहां पर नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी. इस बार के चुनाव में बिहार में बिना किसी डर के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ एक उत्सव की तरह वोट किया.

पीएम ने फिर याद दिलाया जंगलराज का समय

पीएम ने कहा कि बिहार में जब जंगलराज था तब क्या-क्या होता था ये भी आप जानते हैं. सरेआम मतदान केंद्रों पर हिंसा होती थी. मतपेटियां लूटी जाती थीं. आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है. शांतिपूर्ण मतदान कर रहा है. हर किसी का मत दर्ज हुआ, हर किसी ने अपनी पसंद से मत दिया है. री-पोलिंग के आंकड़े भी इस बदलाव के गवाही देते हैं. 2005 से पहले सैकड़ों जगह पर री-पोलिंग हुई थी. 1995 में हजार पर पोलिंग स्टेशन पर री-पोलिंग करानी पड़ी. इस बाद दो चरण के चुनाव में कही पर भी री-पोलिंग की नौबत नहीं आई.

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. राज्य की 243 सीटों की बात करें तो एनडीए 201 सीट पर बढ़त बनाए हुआ है. इसमें बीजेपी पहले नंबर पर है, यानी इस बार वो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी 90 तो जेडीयू 83 सीट पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या फिर रुझानों में आगे चल रही है.

भदोही के नवनियुक्त बीएसए बने शिवम पांडेय: बलिया में खुशी की लहर
संजीव सिंह बलिया | पकवाइनार:शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है कि डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक पकवइनार, बलिया के शिवम पांडेय जी को भदोही जिले का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर बीएसए बलिया मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, माधवेंद्र पांडेय, अविनाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, आलोक सिंह, संजीव सिंह, प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह अंशु सहित कई शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय ने कहा कि “शिवम पांडेय जी ने सदैव शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। भदोही में उनका अनुभव निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।”खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कहा, “शिवम सर अपने कर्मठ और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उनका यह मनोनयन शिक्षा परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।”पत्रकार एवं शिक्षक संजीव सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भदोही को एक योग्य, ईमानदार और नवाचारप्रिय अधिकारी मिला है। उनकी कार्यशैली नई प्रेरणा स्थापित करेगी।”बलिया के बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा, “शिवम पांडेय जी एक प्रतिबद्ध, रचनात्मक और संवेदनशील शिक्षाधिकारी हैं। उनके मार्गदर्शन में भदोही की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। बलिया उनके नेतृत्व पर गर्व महसूस करता है।”सभी शिक्षाविदों ने यह आशा व्यक्त की कि शिवम पांडेय जी अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा सुधार के प्रति समर्पण से भदोही में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया अध्याय लिखेंगे।
टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद
  संजीव सिंह बलिया। नगरा व सीयर ब्लाक में लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे दिवंगत निर्भय नारायण सिंह के परिवार की सहायता के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) आगे आई है। प्रदेश में किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को संस्था की ओर से यह पहली बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मऊ जनपद के पारा-कोपागंज निवासी निर्भय नारायण सिंह का निधन इसी वर्ष जनवरी माह में कैंसर से पीड़ित होने के कारण हो गया था। निधन के समय वे देवरिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि संस्था शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत है। इस माह संस्था राज्यभर के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सामूहिक आर्थिक मदद प्रदान करने जा रही है। इनमें स्व. निर्भय नारायण सिंह का परिवार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में प्रदेश के लगभग तीन से साढ़े तीन लाख टीएससीटी सदस्य 15 रुपये 50 पैसे प्रति सदस्य की दर से सहयोग राशि भेजेंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक खाता विवरण जारी करेंगे। खाते में 25 नवंबर तक सहयोग राशि भेजी जा सकेगी।मेहता ने बताया कि टीएससीटी अब तक प्रदेश के 436 दिवंगत सदस्यों के परिजनों की आर्थिक सहायता कर चुकी है। हालांकि, यह पहला अवसर है जब किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को टीम की ओर से सहयोग मिल रहा है।
पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने कसी कमर
संजीव सिंह बलिया अटेवा डेस्क, बलिया नवानगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पेंशन संवाद कार्यक्रम सह गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक हितों से जुड़ी मांगों को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।मुख्य अतिथि अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य से किया गया था, जो आज एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली “पेंशन महारैली” में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।जिला महामंत्री राकेश मौर्य ने कहा कि अटेवा शिक्षकों के हितों और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यदि हम सबका निरंतर सहयोग मिलता रहा, तो यह आंदोलन निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुँचेगा।अटेवा बलिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों का विस्तार से उल्लेख करते हुए उपस्थित शिक्षकों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुँचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं, बल्कि शिक्षक स्वाभिमान का आंदोलन है।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ (1160) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राय, अटेवा जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, ब्लॉक संयोजक पंदह मुकेश गुप्ता, ब्लॉक महामंत्री मदन यादव, कोषाध्यक्ष राकेश मौर्य, विबीटीसी नवानगर के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, एआरपी अरुण त्रिपाठी, सुनील सरगम, उदित नारायण, दिव्येंदु शर्मा, चंदन गुप्ता, रणधीर वर्मा, अश्विनी कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह बिट्टू, वेद प्रकाश आर्य, मोहम्मद इस्लाम, नीरज गुप्ता, अनुप कुमार सिंह, अजय राय, फैयाज अंसारी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री क्रांति देव सिंह ने की तथा संचालन अटेवा ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक मिश्र ने किया। अंत में आभार ज्ञापन जिला संरक्षक अभिषेक कुमार राय ने प्रस्तुत किया।
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर नगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न पटाखे छोड़े, मिष्ठान वितरण कर व्यक्त की खुशी
संजीव सिंह बलिया । नगरा:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से हुई जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार की सायंकाल भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र में विजय उत्सव मनाया।कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक और दुर्गा चौक पर पटाखे छोड़कर मिठाई बांटी और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा बाजार गुंजा दिया। कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालते हुए लोगों को एनडीए की जीत की बधाई दी।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि देश की जनता का भरोसा भाजपा के नेतृत्व पर लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास और विकास की राजनीति की विजय है।कार्यक्रम में डीएन प्रजापति देवा भाई, पंचम गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, दिनेश राजभर, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, फतेह सिंह, अभिषेक सिंह, प्रमोद पाठक, विपिन मिश्रा, सुरेश मुन्ना सोनी, कृष्ण कुशवाहा, गुड्डू पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला पंचायतों के विकास मॉडल को मिली गति: राज्य स्तरीय कार्यशाला में PAI 2.0 का त्रैमासिक मूल्यांकन


लखनऊ।  ग्राम पंचायतों में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाने और विकास योजनाओं को डेटा आधारित बनाने के उद्देश्य से पंचायती राज निदेशालय, अलीगंज लखनऊ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक पंचायती राज श्री अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपनिदेशक (पं.) श्री मनीष कुमार, यूनिसेफ की प्रतिनिधि श्रीमती पियूष एंटोनी तथा चयनित महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रहीं।

कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) 2.0 के अंतर्गत महिला हितैषी थीम पर आधारित 35 प्रमुख इंडिकेटर और 64 यूनिक डेटा पॉइंट के आधार पर ग्राम पंचायतों की प्रगति का विस्तृत त्रैमासिक मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया। राज्य की 75 चयनित महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन बेसलाइन डेटा पोर्टल पर फ्रीज कर दिया गया है, जिसके आधार पर प्रगति की समीक्षा की गई।

सभी 75 जनपदों से आए महिला हितैषी ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिवों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। यह सभी पंचायतें भारत सरकार के पोर्टल पर अधतन हैं तथा द्वितीय त्रैमासिक डेटा 20 नवंबर 2025 तक अपडेट किया जाएगा।

निदेशक श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से सुदृढ़ ग्राम पंचायतें ही महिलाओं की भागीदारी को वास्तविक रूप से बढ़ा सकती हैं। उन्होंने महिला सभाओं को पंचायतों में अनिवार्य रूप से आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे जागरूकता बढ़ेगी और महिलाओं की विचारधारा पंचायत योजनाओं में प्रभावी रूप से शामिल हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला बेहतर बेंचमार्क तय करने, गुणवत्ता सुधार और पंचायत स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। निदेशक ने सभी प्रधानों और सचिवों की सक्रिय भागीदारी की सराहना भी की।
विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु निदौरी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर-लक्ष्मी नृसिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।गुरुवार को उन्होने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था।कथा वाचक महाराज ने कहा कि कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।कथा पण्डाल में बृंदावन से आई संगीतमय मडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत:भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला मेजा ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र उनकी पत्नी फूल कली मिश्रा एवं शीला देवी मिश्र के साथ उन्होने आरती भी की।आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रही।कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला उमेश शुक्ला सुनील तिवारी मकसूदन शुक्ला आनंद मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्र विजय शंकर मिश्र गायत्री प्रसाद पाण्डेय गया राम मिश्र दिवाकर मिश्र ब्रजेश त्रिपाठी जनार्दन पाण्डेय श्यामधर दुबे विद्यारतन मिश्र रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह—युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने सैकड़ों समर्थकों सं
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पूरे प्रदेश सहित पड़ोसी जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे।मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की विकास व सुशासन की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस जीत से नया जोश आया है और संगठन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ जनता के बीच कार्य करेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्कर मिश्र और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है तथा सरकार आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने युवा मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की। मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दोहराया।
दुमका : राज्य स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 367 मरीजों की हुई चिकित्सीय जांच

दुमका : झारखंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार के सहयोग से ट्राई संस्था द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल के सौजन्य से मुड़भंगा पंचायत के सिदपहाड़ी गाँव में शुक्रवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने स्त्री रोग, दंत रोग, बाल रोग, सामान्य रोग तथा नेत्र रोग सहित विभिन्न विभागों में जांच एवं परामर्श प्रदान किया। हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम ने गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई। शिविर में कुल 367 ग्रामीणों ने लाभ उठाया और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह व दवाइयाँ मुफ्त में वितरित की गईं। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाई जा सके। मौके पर संस्था के हेल्थ डायरेक्टर एन निहाल, फाइनेंस डायरेक्टर गौरव सिंह, सीसीओ राधा सिंह, डॉ अजय, डॉ कुणाल, डॉ अरफा, डॉ आदिश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
योगी सरकार ने स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंज़ूरी

* मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय

लखनऊ । लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर के रूप में एक नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिनमें यह निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973, जो कि उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-29 सन् 1974 द्वारा पुनः अधिनियमित तथा संशोधित है, उसी के अंतर्गत संशोधन करते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती द्वारा ट्रस्ट की समस्त चल-अचल परिसम्पत्तियों को निःशुल्क राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना का आधार मजबूत हुआ है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाना है, और यह विश्वविद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना से शाहजहांपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे तथा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। प्रदेश के युवाओं को अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधाओं, अनुसंधान संसाधनों एवं नवाचार आधारित शिक्षण वातावरण का लाभ मिलेगा।

इस कार्य हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-4, धारा-50 एवं धारा-52 तथा संबंधित अनुसूची में संशोधन प्रस्तावित है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का निर्णय लिया गया है।
बिहार में बंपर जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, गमछा लहाराकर जताया आभार

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. पीएम मोदी जैसे ही गाड़ी से उतरे उन्होंने गमछा लहराकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का आभार जताया. बिहार चुनाव में प्रचार के समय में पीएम मोदी ने गमछा लहराया था

पीएम मोदी ने अपना संबोधन जय छठी मईया के साथ किया. पीएम ने कहा कि यह प्रचंड जीत और अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है. हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं. इसलिए पूरा ये बिहार ने आज बता दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार.

पीएम बोले- कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी

बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी वाले कभी विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था. मैं आज फिर कहना चाहता हूं कि कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था. बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना है. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से एनडीए और सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

बिहार की जीत केवल एनडीए नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज सिर्फ एनडीए की विजय नहीं है, ये लोकतंत्र की भी जीत है. इस चुनाव में भारत के चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है. बीते कुछ सालों से भारी मतदान होना ये चुनाव आयोग की बहुत बड़ी सिद्धि है. ये वही बिहार है जो पहले माओवादी आतंक हावी था. जहां पर नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी. इस बार के चुनाव में बिहार में बिना किसी डर के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ एक उत्सव की तरह वोट किया.

पीएम ने फिर याद दिलाया जंगलराज का समय

पीएम ने कहा कि बिहार में जब जंगलराज था तब क्या-क्या होता था ये भी आप जानते हैं. सरेआम मतदान केंद्रों पर हिंसा होती थी. मतपेटियां लूटी जाती थीं. आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है. शांतिपूर्ण मतदान कर रहा है. हर किसी का मत दर्ज हुआ, हर किसी ने अपनी पसंद से मत दिया है. री-पोलिंग के आंकड़े भी इस बदलाव के गवाही देते हैं. 2005 से पहले सैकड़ों जगह पर री-पोलिंग हुई थी. 1995 में हजार पर पोलिंग स्टेशन पर री-पोलिंग करानी पड़ी. इस बाद दो चरण के चुनाव में कही पर भी री-पोलिंग की नौबत नहीं आई.

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. राज्य की 243 सीटों की बात करें तो एनडीए 201 सीट पर बढ़त बनाए हुआ है. इसमें बीजेपी पहले नंबर पर है, यानी इस बार वो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी 90 तो जेडीयू 83 सीट पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या फिर रुझानों में आगे चल रही है.