भारतीय किसान यूनियन तोमर की  रामराज में हुई सभा
बहसूमा रामराज में पंडित नैन सिंह शर्मा के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा हुई जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ली सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पंडित विधि चन्द शर्मा ने की मुख्य अतिथि यूनियन के जिला अध्यक्ष इंतजार देसवाल रहे संचालन मोनू बटला ने किया सभा को संबोधित जिला अध्यक्ष इंतजार देसवाल ने करते हुए किसानों के हित की बात कही ओर पंडित विधि चन्द शर्मा ने भी अपने विचार रखे सभा में उपस्थित जिला सचिव कलीम प्रधान अकबरपुर मण्डल उपाध्यक्ष सरदार अमरपाल सिंह एवं कृष्ण कुमार उर्फ गोल्डी, दीपक गुप्ता, हर्ष शर्मा उर्फ चैंपू पंडित, अजय कुमार शर्मा, पुनीत शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, वैष्णो दयाल शर्मा, सत्येंद्र शर्मा कल्लू पंडित प्रशांत शर्मा, गंगे पंडित, मुमताज चौधरी सुलेमान एवं गौ सेवा टीम रामराज के पदाधिकारी उपस्थित रहे और कुंवरपाल पत्रकार राम अवतार राणा पत्रकार आदि क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
अटल बिहारी ने भारत को वैश्विक परिदृश्य में नई पहचान दिलाई-प्रो.तेज प्रताप सिंह
मुक्त विश्वविद्यालय में अटल जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 101वें जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को अटल की वैश्विक दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो.तेज प्रताप सिंह आचार्य राजनीति शास्त्र विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी ने अपने उद्बोधन में अटल के व्यक्तित्व कृतित्व और वैश्विक दृष्टि पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि अटल एक पॉलिटीशियन से ज्यादा एक स्टेट्समैन थे।उन्होने बताया कि अटल जी ने अपने 65 वर्ष के राजनीतिक जीवन में से लगभग 57 वर्ष विपक्ष में एक सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया जो उनके शांत एवं धैर्यशील व्यक्तित्व का परिचायक है।उन्होने कहा कि अटल ने विश्व में गुटनिरपेक्ष नीति का पुनः प्रतिनिधित्व किया।प्रो.सिंह ने बताया कि अटल एक सहृदय प्रधानमंत्री थे परन्तु राष्ट्रहित में आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कड़े निर्णय भी लिए।उनके द्वारा लिए गए निर्णयो ने भारत को वैश्विक परिदृश्य में एक नई पहचान दिलाई जो आज मुखर रूप से प्रदर्शित होती है।संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि किसी भी राष्ट्र या संस्था का निर्माण व्यक्ति आश्रित होता है।भारत राष्ट्र के निर्माण में भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी अपने नाम के ही अनुरूप अटल आश्रय की भूमिका का निर्वहन किया।उन्होने कहा कि यह अटल की विश्व दृष्टि थी जिसने भारत को स्थिर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।उन्होने अटल की काव्य लेखन को राष्ट्र प्रेम से प्रेरित बताते उनकी कविताओ की तुलना राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओ से की।इसी क्रम में उन्होने अटल को क्षमा धैर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति बताते हुए राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।इससे पूर्व कार्यक्रम अटल पर एक डाक्यूमेन्ट्री वृत्तचित्र को देखकर उनके व्यक्तित्व एवं कृत्तित्व को याद किया गया।कार्यक्रम का संचालन समाज विज्ञान विद्याशाखा के सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य  डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार ने किया।संगोष्ठी के संयोजक अटल सुशासन पीठ के सह निदेशक प्रो.आनन्दानन्द त्रिपाठी ने अतिथियो का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया।संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के समस्त विद्याशाखाओ के निदेशक आचार्य सहआचार्य सहायक आचार्य शोधार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।25 दिसम्बर को पूर्वाह्न 8:45 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डल कार्यालय पर सरकारी कामकाज में हो रही राजभाषा हिन्दी की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रयागराज मंडल पर आयोजित राजभाषा पखवाड़ा-2025 और विविध प्रतियोगिताओ यथा हिन्दी निबन्ध टिप्पण एवं प्रारूप लेखन वाक् प्रतियोगिता के 18 विजेता कर्मचारियो सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हिन्दी का उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार करने वाले प्रयागराज मण्डल 15 कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए।इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश;पर मंडल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन मुबश्शिर वारिस सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी मौजूद थे।बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबन्धक ने मंडल पर हो रही राजभाषा प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है जिसे हम नैसर्गिक रूप में प्रकट कर सकते है।हिन्दी भाषा को बोलने लिखने पढ़ने में हमें किसी प्रकार का संकोच नही होना चाहिए।राजभाषा हिन्दी का सरकारी कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए पहले इसे हमे अपने दैनिक जीवन और व्यवहार में लाना होगा तभी राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाया जा सकता है।कार्यालय में पत्रो सारपृष्ठो फाइलो पर प्रयोग किए जाने किए जाने वाले लघु आदेशात्मक वाक्यो तथा पदनाम आदि को अधिक से अधिक हिन्दी में बनाया जाए । हिन्दी को हमे स्वयं के कर्तव्य के रूप में प्रयोग करना चाहिए न कि किसी दबाव अथवा सुझाव के रूप में।मंडल रेल प्रबन्धक ने सभी शाखा प्रबंधको को निदेश दिया कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान हिन्दी प्रगति का भी जायजा लें और पाई गई कमियों को दूर कराने हेतु ठोस कदम उठाएं।मण्डल रेल प्रबन्धक ने पुरस्कृत कर्मचारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश ने प्रयागराज मंडल पर हो रही राजभाषा हिन्दी की प्रगति से सभी शाखाधिकारियो को अवगत कराया।बैठक का संचालन सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक और राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार ने किया।
वीर बाल दिवस पर साहिबजादो को नमन कोरांव में निकली प्रभात फेरी
भाजपा यमुनापार ने वीरता त्याग और धर्म रक्षा का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से राष्ट्रीय दिवस बना वीर बाल दिवस

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देशानुसार बुधवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर कोरांव में विजय चौक से गुरुद्वारा परिसर तक साहिबजादों को नमन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी के दौरान बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए प्रेरणादायी नारे लगाए गए।कार्यक्रम के संयोजक राकेश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस प्रभात फेरी में सुरजीत सिंह खनूजा केसर सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद तिवारी अशोक पाण्डेय अजीत प्रताप सिंह चेयरमैन ओम प्रकाश केसरी पूर्व चेयरमैन नरसिंह केसरी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सतीश विश्वकर्मा अनिल मिश्रा हरिकृष्ण द्विवेदी रामराज पटेल सूर्य प्रताप सिंह राजू द्विवेदी करुणेन्द्र श्रीवास्तव पंकज केसरी आरती कोल पिंटू चौबे राम अवध कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को“वीर बाल दिवस”के रूप में राष्ट्रीय दिवस घोषित कर साहिबजादो के अद्वितीय बलिदान को अमर कर दिया है।यह घोषणा 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर की गई थी ताकि आने वाली पीढ़ियो को साहस त्याग और धर्म रक्षा की प्रेरणा मिल सके।इस दौरान यातायात सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल उपस्थित रहे।

सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी  ने धरने का किया समापन 
विपिन राठौर

मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से  मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
  मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम व सीडीओ ने की समीक्षा बैठक*
*पीएम सूर्य घर योजना में खराब रैंकिंग वाले नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम*


*छात्रवृत्ति कार्य समय से पूर्ण न करने वाले सरकारी कॉलेजों का वेतन रोकने तथा प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 24 दिसम्बर, 2025*।
बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत खरगूपुर, तरबगंज, मनकापुर तथा नगर पालिका नवाबगंज की खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना डाटा फॉरवर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसम्बर तक सभी कॉलेज शतप्रतिशत डाटा फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिन सरकारी कॉलेजों द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनके छात्रवृत्ति डाटा फॉरवर्ड नोडल का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी, तथा प्राइवेट कॉलेजों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायतगण, नेडा विभाग उपस्थित रहे।
*निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*
*एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण--जिला निर्वाचन अधिकारी*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण में संशोधन जैसे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या या बाधा की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में यह भी कहा गया कि एसआईआर कार्य के दौरान आम जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार करा सकें। इसके लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन


पटना | 24 दिसंबर 2025: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज 'पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव' का अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावी शुभारंभ हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और बास्केटबॉल में गोल दागकर इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

प्रतिभाओं को निखारने का मंच

इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'सांसद खेल महोत्सव' नई खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों में हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेषकर नन्हीं बच्चियों द्वारा योगा के प्रदर्शन और अभिभावकों के उत्साह की उन्होंने जमकर सराहना की।

केंद्र की खेल नीति से आ रहे हैं मेडल

श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार की खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसी पहलों के कारण आज भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों की बेटियां अब बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

25 दिसंबर को होगा समापन, जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का सीडीओ ने किया उद्घाटन*
*ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जनपद के विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। माह अप्रैल, 2025 में ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना की मांग रखी गई थी। बच्चों की इस सार्थक एवं रचनात्मक मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय परिसर में आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी झंझरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य तथा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 24 दिसंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराए जाने की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं लम्बे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरुस्कार से सम्मानित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई–पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा“पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम”श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।

ई- न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘मुकुल’के लिए प्रदान किया गया जो संगठन की गतिविधियो पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।वही कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलो के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमो के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यो के लिए प्रदान किया गया।इन प्रतिष्ठित पुरस्कारो को समारोह के दौरान प्रकृति मिश्रा कार्यपालक(नैगम संचार)ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया।यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
भारतीय किसान यूनियन तोमर की  रामराज में हुई सभा
बहसूमा रामराज में पंडित नैन सिंह शर्मा के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा हुई जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ली सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पंडित विधि चन्द शर्मा ने की मुख्य अतिथि यूनियन के जिला अध्यक्ष इंतजार देसवाल रहे संचालन मोनू बटला ने किया सभा को संबोधित जिला अध्यक्ष इंतजार देसवाल ने करते हुए किसानों के हित की बात कही ओर पंडित विधि चन्द शर्मा ने भी अपने विचार रखे सभा में उपस्थित जिला सचिव कलीम प्रधान अकबरपुर मण्डल उपाध्यक्ष सरदार अमरपाल सिंह एवं कृष्ण कुमार उर्फ गोल्डी, दीपक गुप्ता, हर्ष शर्मा उर्फ चैंपू पंडित, अजय कुमार शर्मा, पुनीत शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, वैष्णो दयाल शर्मा, सत्येंद्र शर्मा कल्लू पंडित प्रशांत शर्मा, गंगे पंडित, मुमताज चौधरी सुलेमान एवं गौ सेवा टीम रामराज के पदाधिकारी उपस्थित रहे और कुंवरपाल पत्रकार राम अवतार राणा पत्रकार आदि क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
अटल बिहारी ने भारत को वैश्विक परिदृश्य में नई पहचान दिलाई-प्रो.तेज प्रताप सिंह
मुक्त विश्वविद्यालय में अटल जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 101वें जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को अटल की वैश्विक दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो.तेज प्रताप सिंह आचार्य राजनीति शास्त्र विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी ने अपने उद्बोधन में अटल के व्यक्तित्व कृतित्व और वैश्विक दृष्टि पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि अटल एक पॉलिटीशियन से ज्यादा एक स्टेट्समैन थे।उन्होने बताया कि अटल जी ने अपने 65 वर्ष के राजनीतिक जीवन में से लगभग 57 वर्ष विपक्ष में एक सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया जो उनके शांत एवं धैर्यशील व्यक्तित्व का परिचायक है।उन्होने कहा कि अटल ने विश्व में गुटनिरपेक्ष नीति का पुनः प्रतिनिधित्व किया।प्रो.सिंह ने बताया कि अटल एक सहृदय प्रधानमंत्री थे परन्तु राष्ट्रहित में आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कड़े निर्णय भी लिए।उनके द्वारा लिए गए निर्णयो ने भारत को वैश्विक परिदृश्य में एक नई पहचान दिलाई जो आज मुखर रूप से प्रदर्शित होती है।संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि किसी भी राष्ट्र या संस्था का निर्माण व्यक्ति आश्रित होता है।भारत राष्ट्र के निर्माण में भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी अपने नाम के ही अनुरूप अटल आश्रय की भूमिका का निर्वहन किया।उन्होने कहा कि यह अटल की विश्व दृष्टि थी जिसने भारत को स्थिर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।उन्होने अटल की काव्य लेखन को राष्ट्र प्रेम से प्रेरित बताते उनकी कविताओ की तुलना राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओ से की।इसी क्रम में उन्होने अटल को क्षमा धैर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति बताते हुए राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।इससे पूर्व कार्यक्रम अटल पर एक डाक्यूमेन्ट्री वृत्तचित्र को देखकर उनके व्यक्तित्व एवं कृत्तित्व को याद किया गया।कार्यक्रम का संचालन समाज विज्ञान विद्याशाखा के सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य  डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार ने किया।संगोष्ठी के संयोजक अटल सुशासन पीठ के सह निदेशक प्रो.आनन्दानन्द त्रिपाठी ने अतिथियो का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया।संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के समस्त विद्याशाखाओ के निदेशक आचार्य सहआचार्य सहायक आचार्य शोधार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।25 दिसम्बर को पूर्वाह्न 8:45 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डल कार्यालय पर सरकारी कामकाज में हो रही राजभाषा हिन्दी की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रयागराज मंडल पर आयोजित राजभाषा पखवाड़ा-2025 और विविध प्रतियोगिताओ यथा हिन्दी निबन्ध टिप्पण एवं प्रारूप लेखन वाक् प्रतियोगिता के 18 विजेता कर्मचारियो सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हिन्दी का उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार करने वाले प्रयागराज मण्डल 15 कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए।इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश;पर मंडल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन मुबश्शिर वारिस सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी मौजूद थे।बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबन्धक ने मंडल पर हो रही राजभाषा प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है जिसे हम नैसर्गिक रूप में प्रकट कर सकते है।हिन्दी भाषा को बोलने लिखने पढ़ने में हमें किसी प्रकार का संकोच नही होना चाहिए।राजभाषा हिन्दी का सरकारी कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए पहले इसे हमे अपने दैनिक जीवन और व्यवहार में लाना होगा तभी राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाया जा सकता है।कार्यालय में पत्रो सारपृष्ठो फाइलो पर प्रयोग किए जाने किए जाने वाले लघु आदेशात्मक वाक्यो तथा पदनाम आदि को अधिक से अधिक हिन्दी में बनाया जाए । हिन्दी को हमे स्वयं के कर्तव्य के रूप में प्रयोग करना चाहिए न कि किसी दबाव अथवा सुझाव के रूप में।मंडल रेल प्रबन्धक ने सभी शाखा प्रबंधको को निदेश दिया कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान हिन्दी प्रगति का भी जायजा लें और पाई गई कमियों को दूर कराने हेतु ठोस कदम उठाएं।मण्डल रेल प्रबन्धक ने पुरस्कृत कर्मचारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश ने प्रयागराज मंडल पर हो रही राजभाषा हिन्दी की प्रगति से सभी शाखाधिकारियो को अवगत कराया।बैठक का संचालन सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक और राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार ने किया।
वीर बाल दिवस पर साहिबजादो को नमन कोरांव में निकली प्रभात फेरी
भाजपा यमुनापार ने वीरता त्याग और धर्म रक्षा का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से राष्ट्रीय दिवस बना वीर बाल दिवस

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देशानुसार बुधवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर कोरांव में विजय चौक से गुरुद्वारा परिसर तक साहिबजादों को नमन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी के दौरान बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए प्रेरणादायी नारे लगाए गए।कार्यक्रम के संयोजक राकेश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस प्रभात फेरी में सुरजीत सिंह खनूजा केसर सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद तिवारी अशोक पाण्डेय अजीत प्रताप सिंह चेयरमैन ओम प्रकाश केसरी पूर्व चेयरमैन नरसिंह केसरी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सतीश विश्वकर्मा अनिल मिश्रा हरिकृष्ण द्विवेदी रामराज पटेल सूर्य प्रताप सिंह राजू द्विवेदी करुणेन्द्र श्रीवास्तव पंकज केसरी आरती कोल पिंटू चौबे राम अवध कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को“वीर बाल दिवस”के रूप में राष्ट्रीय दिवस घोषित कर साहिबजादो के अद्वितीय बलिदान को अमर कर दिया है।यह घोषणा 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर की गई थी ताकि आने वाली पीढ़ियो को साहस त्याग और धर्म रक्षा की प्रेरणा मिल सके।इस दौरान यातायात सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल उपस्थित रहे।

सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी  ने धरने का किया समापन 
विपिन राठौर

मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से  मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
  मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम व सीडीओ ने की समीक्षा बैठक*
*पीएम सूर्य घर योजना में खराब रैंकिंग वाले नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम*


*छात्रवृत्ति कार्य समय से पूर्ण न करने वाले सरकारी कॉलेजों का वेतन रोकने तथा प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 24 दिसम्बर, 2025*।
बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत खरगूपुर, तरबगंज, मनकापुर तथा नगर पालिका नवाबगंज की खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना डाटा फॉरवर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसम्बर तक सभी कॉलेज शतप्रतिशत डाटा फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिन सरकारी कॉलेजों द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनके छात्रवृत्ति डाटा फॉरवर्ड नोडल का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी, तथा प्राइवेट कॉलेजों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायतगण, नेडा विभाग उपस्थित रहे।
*निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*
*एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण--जिला निर्वाचन अधिकारी*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण में संशोधन जैसे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या या बाधा की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में यह भी कहा गया कि एसआईआर कार्य के दौरान आम जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार करा सकें। इसके लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन


पटना | 24 दिसंबर 2025: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज 'पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव' का अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावी शुभारंभ हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और बास्केटबॉल में गोल दागकर इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

प्रतिभाओं को निखारने का मंच

इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'सांसद खेल महोत्सव' नई खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों में हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेषकर नन्हीं बच्चियों द्वारा योगा के प्रदर्शन और अभिभावकों के उत्साह की उन्होंने जमकर सराहना की।

केंद्र की खेल नीति से आ रहे हैं मेडल

श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार की खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसी पहलों के कारण आज भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों की बेटियां अब बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

25 दिसंबर को होगा समापन, जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का सीडीओ ने किया उद्घाटन*
*ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जनपद के विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। माह अप्रैल, 2025 में ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना की मांग रखी गई थी। बच्चों की इस सार्थक एवं रचनात्मक मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय परिसर में आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी झंझरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य तथा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 24 दिसंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराए जाने की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं लम्बे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरुस्कार से सम्मानित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई–पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा“पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम”श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।

ई- न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘मुकुल’के लिए प्रदान किया गया जो संगठन की गतिविधियो पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।वही कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलो के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमो के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यो के लिए प्रदान किया गया।इन प्रतिष्ठित पुरस्कारो को समारोह के दौरान प्रकृति मिश्रा कार्यपालक(नैगम संचार)ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया।यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।