स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया।
शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1