राँची जिला प्रशासन की पहल: हर मंगलवार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में जनता दरबार का नियमित आयोजन

Image 2Image 3

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा प्रशासन को जन-केंद्रित एवं पारदर्शी बनाना है।

जनता दरबार में ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

- भूमि विवाद एवं दाखिल-खारिज संबंधी मामले

- जाति, आय, आवासीय एवं स्थानीय प्रमाण-पत्र निर्गमन एवं सुधार

- पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) से जुड़ी शिकायतें

- मनरेगा, कृषि ऋण माफी, केसीसी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान

- अन्य राजस्व एवं प्रशासनिक मामलों से संबंधित परेशानियाँ

इनमें से अधिकांश मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ। जो मामले जटिल हैं, लंबित हैं या तुरंत समाधान संभव नहीं है, उन पर नियम-संगत कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया जाता है।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में वे स्वयं उपस्थित रहें। इससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा।

विभिन्न अंचलों में निष्पादित आवेदनों का विवरण निम्नलिखित है:

अंचल कार्यालय, राहे

कुल निष्पादित मामले: -58

(1) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र: 01

(2) ऑनलाइन पंजी-II सुधार: 02

(3) जाति प्रमाण पत्र: 10

(4) आय प्रमाण पत्र: 15

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 30

अंचल कार्यालय, अनगड़ा

कुल निष्पादित आवेदन: 106

(1) दाखिल-खारिज: 32

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 20

(3)जाति प्रमाण पत्र: 15

(4) आय प्रमाण पत्र: 25

(5) पंजी-II सुधार: 09

(6) परमिशन: 04

(7) पारिवारिक सदस्यता: 01

अंचल कार्यालय, खलारी

कुल निष्पादित आवेदन: 28

(1) जाति प्रमाण पत्र: 04

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 09

(3) तत्काल आवेदन: 06

(4) आय प्रमाण पत्र: 06

(5) पारिवारिक प्रमाण पत्र: 02

(6) आचरण प्रमाण पत्र: 01

अंचल कार्यालय, सिल्ली

कुल निष्पादित आवेदन: 42

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 05

(2) आचरण प्रमाण पत्र: 04

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 11

(4) जाति प्रमाण पत्र: 07

(5) आय प्रमाण पत्र: 15

अंचल कार्यालय, नगड़ी

कुल निष्पादित आवेदन: 160

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 01

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 24

(3) जाति प्रमाण पत्र: 54

(4)+आय प्रमाण पत्र: 69

(5) पारिवारिक सदस्यता: 03

(6) दाखिल-खारिज: 01

(7) सुधार वशुधा: 08

अंचल कार्यालय, बेड़ो

कुल निष्पादित आवेदन: 80

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 12

(2) पंजी-II सुधार: 01

(3) पारिवारिक सदस्यता: 01

(4) EWS प्रमाण पत्र: 08

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 16

(6) जाति प्रमाण पत्र: 17

(7)आय प्रमाण पत्र: 10

(8):तत्काल आवेदन: 11

(9)परमिशन: 04

अंचल कार्यालय, चान्हो

कुल निष्पादित आवेदन: 136

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 09

(2) पारिवारिक सदस्यता: 08

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 45

(4) जाति प्रमाण पत्र: 30

(5) आय प्रमाण पत्र: 30

(6) तत्काल आवेदन: 14

अंचल, कार्यालय बुढमू*

कुल निष्पादित आवेदन की क्रमवार संख्या- 60

(1) आवासीय प्रमाण पत्र- 10

(2) जाति प्रमाण पत्र- 8

(3) आय प्रमाण पत्र- 21

(4) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण

पत्र – 03

(5) DCLR Module- 4

(6) 46(i) a अनुमति वाद - 1

(7) दाखिल खारिज- 11

(8) पंजी II सुधार - 2

श्री भजन्त्री ने कहा, “जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक बिना वजह परेशान न हो और उसकी शिकायत का समाधान पारदर्शी एवं त्वरित रूप से हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह पहल राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों के अनुरूप है तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निकटतम प्रखंड/अंचल कार्यालय में हर मंगलवार को जनता दरबार में पहुंचें तथा लाभ उठाएं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच में भैसोड़ बलाय पहाड़ ने महेशपुर को 21 रनों से हराया


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में देवता प्रसाद स्कूल के पीछे स्थित मैदान में राम रहीम क्रिकेट क्लब द्वारा 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजक भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी ने आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों संग फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच भैसोड़ बलाय पहाड़ व महेशपुर गांव की टीम के बीच खेला गया।टास जीतकर भैसोड़ बलाय पहाड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।भैसोड़ बलाय की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 120 रन बनाए। वहीं महेशपुर की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। भैसोड़ बलाय पहाड़ के तौसीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर 55 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। वहीं महेशपुर टीम के आसिफ ने सर्वाधिक साठ रन बनाए।अम्पायर की भूमिका पंकज सोनी पिंटू खान ने निभाई।कमेंट्री शिवदास दूबे व रामलाल सरोज ने की।

मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनू सिंह, धीरज मिश्र, मैनेजर मंगलदास जायसवाल, सुशील पटेल, संजय तिवारी,नियाज खान, मुस्तफा अंसारी, राजेश गुप्ता, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी,25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
जिले के दो अधिवक्ता भी चुनावी समर में आजमा रहे हैं किस्मत

गोंडा।जिले में मंगलवार सुबह से ही बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी है।जहाँ 2796 अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।प्रदेश भर में इन 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिले में अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम देखकर और वोट की पर्ची लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं।विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गये काउंटरों पर भी भीड़ देखी जा रही है।मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन 333 प्रत्याशियों में जिले के दो अधिवक्ता क्रमशः अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं।जिले में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,जबकि बाहरी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत कम समर्थन मिलता दिख रहा है।ज्ञातव्य हो कि पिछली बार हुए चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी मैदान में थे।सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि अधिवक्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव करें।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।वहीं सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने भी सभी अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं के परिचय पत्र को देखकर ही मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है।आज और कल दो दिन तक जिले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।किसी भी अधिवक्ता को दिक्कत न हो इसको लेकर के अलग अलग डेस्क भी बनाया गया है।
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, सीसीटीवी, GRP-RPF स्टाफ ने तत्परता से बचाई जान*
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष, आरक्षी भूपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी नीतू वर्मा, क्यूआरटी टीम के आरक्षी कलीम खान और आरपीएफ की महिला आरक्षी प्रीति ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल ट्रेन रुकवाई और महिला को ट्रेन व ट्रैक के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेशों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा था। इस अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम की जाती है, साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की मदद भी की जा रही थी। सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक और माघ मेला के यात्रियों ने जीआरपी सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
सोनभद्र: ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप, बजरंग मेडिकल स्टोर की बिक्री पर रोक

विकास कुमार

सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज और ओबरा नगरीय क्षेत्रों में दवाओं की बिक्री में मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने सोमवार की देर शाम तक विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस अचानक हुई छापेमारी से दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते कई संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले।

निरीक्षण के दौरान ओबरा स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गईं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के समय संचालक स्टोर में मौजूद दवाओं के वैध बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इसके अतिरिक्त, संदेह के आधार पर दो दवाइयों के नमूने (सैंपल) लेकर राजकीय लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत उक्त मेडिकल स्टोर की खरीद और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने स्पष्ट किया कि जो संचालक निरीक्षण के दौरान दुकानें बंद कर भागे हैं, उन्हें चिन्हित कर चेतावनी जारी कर दी गई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और नकली दवाओं की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमानुसार संचालन और पारदर्शी बिलिंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी रीवा हाईवे के ओवरब्रिज पर खजूरी गांव में हुई सड़क हादसे में बीती सोमवार मध्यरात्रि बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के शिवपुर गुनौरा गांव के बाबूलाल पुत्र लक्षनधारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बाइक से मध्य रात्रि से वाराणसी रीवा हाईवे के खजूरी ओवरब्रिज पर मीरजापुर की तरफ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी।इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल मेडिकल स्टूडेंट की मौत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम

तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलट गई थी

गोंडा।जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्र अंकित सोनकर (20) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।हादसा 19 जनवरी को दर शाम विकास खंड कटरा बाज़ार के तिलका मोड़ के पास हुआ,जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।दुर्घटना में कार सवार अंकित सोनकर पुत्र विजय शंकर को गंभीर चोटें आई थीं।हादसे के तत्काल बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान बीती रात अंकित की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।कार में अंकित के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कार काफी तेज रफ्तार में थी,जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।परिजनों ने बताया कि अंकित सोनकर मेडिकल का छात्र था।उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है।
राँची जिला प्रशासन की पहल: हर मंगलवार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में जनता दरबार का नियमित आयोजन

Image 2Image 3

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा प्रशासन को जन-केंद्रित एवं पारदर्शी बनाना है।

जनता दरबार में ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

- भूमि विवाद एवं दाखिल-खारिज संबंधी मामले

- जाति, आय, आवासीय एवं स्थानीय प्रमाण-पत्र निर्गमन एवं सुधार

- पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) से जुड़ी शिकायतें

- मनरेगा, कृषि ऋण माफी, केसीसी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान

- अन्य राजस्व एवं प्रशासनिक मामलों से संबंधित परेशानियाँ

इनमें से अधिकांश मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ। जो मामले जटिल हैं, लंबित हैं या तुरंत समाधान संभव नहीं है, उन पर नियम-संगत कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया जाता है।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में वे स्वयं उपस्थित रहें। इससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा।

विभिन्न अंचलों में निष्पादित आवेदनों का विवरण निम्नलिखित है:

अंचल कार्यालय, राहे

कुल निष्पादित मामले: -58

(1) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र: 01

(2) ऑनलाइन पंजी-II सुधार: 02

(3) जाति प्रमाण पत्र: 10

(4) आय प्रमाण पत्र: 15

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 30

अंचल कार्यालय, अनगड़ा

कुल निष्पादित आवेदन: 106

(1) दाखिल-खारिज: 32

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 20

(3)जाति प्रमाण पत्र: 15

(4) आय प्रमाण पत्र: 25

(5) पंजी-II सुधार: 09

(6) परमिशन: 04

(7) पारिवारिक सदस्यता: 01

अंचल कार्यालय, खलारी

कुल निष्पादित आवेदन: 28

(1) जाति प्रमाण पत्र: 04

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 09

(3) तत्काल आवेदन: 06

(4) आय प्रमाण पत्र: 06

(5) पारिवारिक प्रमाण पत्र: 02

(6) आचरण प्रमाण पत्र: 01

अंचल कार्यालय, सिल्ली

कुल निष्पादित आवेदन: 42

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 05

(2) आचरण प्रमाण पत्र: 04

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 11

(4) जाति प्रमाण पत्र: 07

(5) आय प्रमाण पत्र: 15

अंचल कार्यालय, नगड़ी

कुल निष्पादित आवेदन: 160

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 01

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 24

(3) जाति प्रमाण पत्र: 54

(4)+आय प्रमाण पत्र: 69

(5) पारिवारिक सदस्यता: 03

(6) दाखिल-खारिज: 01

(7) सुधार वशुधा: 08

अंचल कार्यालय, बेड़ो

कुल निष्पादित आवेदन: 80

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 12

(2) पंजी-II सुधार: 01

(3) पारिवारिक सदस्यता: 01

(4) EWS प्रमाण पत्र: 08

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 16

(6) जाति प्रमाण पत्र: 17

(7)आय प्रमाण पत्र: 10

(8):तत्काल आवेदन: 11

(9)परमिशन: 04

अंचल कार्यालय, चान्हो

कुल निष्पादित आवेदन: 136

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 09

(2) पारिवारिक सदस्यता: 08

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 45

(4) जाति प्रमाण पत्र: 30

(5) आय प्रमाण पत्र: 30

(6) तत्काल आवेदन: 14

अंचल, कार्यालय बुढमू*

कुल निष्पादित आवेदन की क्रमवार संख्या- 60

(1) आवासीय प्रमाण पत्र- 10

(2) जाति प्रमाण पत्र- 8

(3) आय प्रमाण पत्र- 21

(4) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण

पत्र – 03

(5) DCLR Module- 4

(6) 46(i) a अनुमति वाद - 1

(7) दाखिल खारिज- 11

(8) पंजी II सुधार - 2

श्री भजन्त्री ने कहा, “जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक बिना वजह परेशान न हो और उसकी शिकायत का समाधान पारदर्शी एवं त्वरित रूप से हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह पहल राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों के अनुरूप है तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निकटतम प्रखंड/अंचल कार्यालय में हर मंगलवार को जनता दरबार में पहुंचें तथा लाभ उठाएं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच में भैसोड़ बलाय पहाड़ ने महेशपुर को 21 रनों से हराया


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में देवता प्रसाद स्कूल के पीछे स्थित मैदान में राम रहीम क्रिकेट क्लब द्वारा 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजक भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी ने आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों संग फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच भैसोड़ बलाय पहाड़ व महेशपुर गांव की टीम के बीच खेला गया।टास जीतकर भैसोड़ बलाय पहाड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।भैसोड़ बलाय की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 120 रन बनाए। वहीं महेशपुर की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। भैसोड़ बलाय पहाड़ के तौसीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर 55 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। वहीं महेशपुर टीम के आसिफ ने सर्वाधिक साठ रन बनाए।अम्पायर की भूमिका पंकज सोनी पिंटू खान ने निभाई।कमेंट्री शिवदास दूबे व रामलाल सरोज ने की।

मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनू सिंह, धीरज मिश्र, मैनेजर मंगलदास जायसवाल, सुशील पटेल, संजय तिवारी,नियाज खान, मुस्तफा अंसारी, राजेश गुप्ता, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी,25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
जिले के दो अधिवक्ता भी चुनावी समर में आजमा रहे हैं किस्मत

गोंडा।जिले में मंगलवार सुबह से ही बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी है।जहाँ 2796 अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।प्रदेश भर में इन 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिले में अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम देखकर और वोट की पर्ची लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं।विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गये काउंटरों पर भी भीड़ देखी जा रही है।मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन 333 प्रत्याशियों में जिले के दो अधिवक्ता क्रमशः अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं।जिले में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,जबकि बाहरी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत कम समर्थन मिलता दिख रहा है।ज्ञातव्य हो कि पिछली बार हुए चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी मैदान में थे।सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि अधिवक्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव करें।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।वहीं सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने भी सभी अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं के परिचय पत्र को देखकर ही मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है।आज और कल दो दिन तक जिले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।किसी भी अधिवक्ता को दिक्कत न हो इसको लेकर के अलग अलग डेस्क भी बनाया गया है।
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, सीसीटीवी, GRP-RPF स्टाफ ने तत्परता से बचाई जान*
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष, आरक्षी भूपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी नीतू वर्मा, क्यूआरटी टीम के आरक्षी कलीम खान और आरपीएफ की महिला आरक्षी प्रीति ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल ट्रेन रुकवाई और महिला को ट्रेन व ट्रैक के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेशों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा था। इस अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम की जाती है, साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की मदद भी की जा रही थी। सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक और माघ मेला के यात्रियों ने जीआरपी सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
सोनभद्र: ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप, बजरंग मेडिकल स्टोर की बिक्री पर रोक

विकास कुमार

सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज और ओबरा नगरीय क्षेत्रों में दवाओं की बिक्री में मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने सोमवार की देर शाम तक विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस अचानक हुई छापेमारी से दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते कई संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले।

निरीक्षण के दौरान ओबरा स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गईं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के समय संचालक स्टोर में मौजूद दवाओं के वैध बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इसके अतिरिक्त, संदेह के आधार पर दो दवाइयों के नमूने (सैंपल) लेकर राजकीय लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत उक्त मेडिकल स्टोर की खरीद और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने स्पष्ट किया कि जो संचालक निरीक्षण के दौरान दुकानें बंद कर भागे हैं, उन्हें चिन्हित कर चेतावनी जारी कर दी गई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और नकली दवाओं की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमानुसार संचालन और पारदर्शी बिलिंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी रीवा हाईवे के ओवरब्रिज पर खजूरी गांव में हुई सड़क हादसे में बीती सोमवार मध्यरात्रि बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के शिवपुर गुनौरा गांव के बाबूलाल पुत्र लक्षनधारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बाइक से मध्य रात्रि से वाराणसी रीवा हाईवे के खजूरी ओवरब्रिज पर मीरजापुर की तरफ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी।इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल मेडिकल स्टूडेंट की मौत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम

तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलट गई थी

गोंडा।जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्र अंकित सोनकर (20) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।हादसा 19 जनवरी को दर शाम विकास खंड कटरा बाज़ार के तिलका मोड़ के पास हुआ,जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।दुर्घटना में कार सवार अंकित सोनकर पुत्र विजय शंकर को गंभीर चोटें आई थीं।हादसे के तत्काल बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान बीती रात अंकित की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।कार में अंकित के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कार काफी तेज रफ्तार में थी,जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।परिजनों ने बताया कि अंकित सोनकर मेडिकल का छात्र था।उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है।