राम मंदिर ध्वजारोहणः आज संपूर्ण विश्व राममय है, ध्वज फहराने के बाद बोले पीएम मोदी
#ayodhyarammandirdhwajarohanceremony
![]()
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। ऐतिहासिक ध्वजारोहण से ठीक पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों बाद घाव भर रहा है।
बटन दबाते ही शीर्ष पर विराजमान हुआ ध्वज
अयोध्या राम मंदिर में पीएम मोदी के बटन दबाते ही झंडा धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता हुआ मंदिर के शीर्ष पर विराजमान हो गया। जैसे-जैसे झंडा ऊपर चढ़ता गया पीएम मोदी टकटकी लगाए उसे देखते रहे। पीएम मोदी इन पलों में भावुक नजर आए। ध्वजारोहण के समय सामने की कतार में साधु-संत बैठे हुए थे। वह भी भावुकता में अपने आंसू पोछते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के करीब आठ हजार लोग आमंत्रित किए गए थे।
10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबा ध्वज
10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है। पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट पर ध्वज फहराया।
सदियों की वेदना विराम पा रही है- पीएम मोदी
ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है। हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं। आज सदियों की वेदना विराम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है।
आज 500 साल के यज्ञ की पूर्णाहुति है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राम मंदिर के शिखर पर फहरा रहा ये ध्वज भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का 'ध्वज' है। ये ध्वज सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार स्वरूप है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 साल तक प्रज्वलित रही। आज भगवान राम की ऊर्जा भव्य राम मंदिर के शिखर पर इस धर्म ध्वजा के रूप में स्थापित है।
अपने भीतर राम को जगाने का संकल्प लें- पीए मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें अपने अंदर राम को जगाना होगा। अपने भीतर के राम की प्राण प्रतिष्ठा करनी होगी। इस संकल्प के लिए आज से बड़ा सुअवसर कोई नहीं हो सकता। इसलिए, हम संकल्प लें कि अपने भीतर राम जगाएंगे।







लखनऊ । यातायात माह के तहत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का व्यापक आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और किशोरों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित यात्रा की आदतों को विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय समझाना था। कुल चार स्कूलों में आयोजित कार्यशालाओं में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

बलिया!जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का वृहद अभियान जनपद में संचालित है, पर अब तक इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। अभियान में तेजी लाने एवं आवश्यक सुधार के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बलिया द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 25 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार को जनपद के सभी विद्यालय केवल विद्यालयी कर्मियों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्य में यथा-आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।





झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन – नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह – 2025 का भव्य आयोजन शाम सहकारिता भवन, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया।
जिसमें डॉ. पल्लवी तिवारी सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद को उनके ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म स्वच्छताऔर कैंसर जागरूकता के लिए उत्तर प्रदेश के 62 महिलाओं में चयन कर सम्मान दिया गया। इसमे 25 सरकारी संस्थानों की महिलाएं और बाकी सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाएं शामिल की गई थीं ये सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आदरणीय महिला कल्याण मंत्री उ.प्र. और श्री अरुण सक्सेना पर्यावरण मंत्री द्वारा प्रदान किया गया l
मा .विशेष न्यायाधीश श्रीमती वीना नारायण जी, मा अपर जिला जज श्री अजय श्रीवास्तव भैया जी, मा CJM अयोध्या श्री अनुज सिंहा भैया जी, आदरणीय डीजी सूर्य कुमार सर, श्री गौरव श्रीवास्तव IRS, SSP लोजिटिक्स श्री आलोक कुमार भैया तथा अन्य सम्मानित लोग अतिथि के रूप मे मौजूद थे।
कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक डॉ प्रभा वर्मा जी, जिला कमांडेंट श्रीमती प्रीति शर्मा जी, प्रोफेसर RMLIMS डॉ शैल कुमारी जी, श्रीमती निमिषा सोनकर जी ( PRO - RMLIMS ) तथा अन्य सम्मानित नारी शक्ति जिन्होंने नारी सशक्तिकरण मे अपना विशेष योगदान दिया हैँ उनका सम्मान किया गया lकार्यकम का अयोजन शिवम् श्रीवास्तव एवं चारु सिंह जी द्वार संपादित किया गया l
7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1