बलिया में उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कई हजारों की संख्या में शिक्षकों का दबदबा, जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया विशाल धरना

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
मुख्य सचिव ने रोजगार मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा की
युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित राज्य संचालन समिति की बैठक आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन तथा सचिव राज्य संचालन समिति एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मिशन का गठन किया है। पिछले वर्ष मिशन के माध्यम से 5978 निर्माण श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया, जिससे प्रदेश को लगभग 1400 करोड़ रुपये का रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इस वर्ष 25,000 युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने, देश के निजी क्षेत्र में 3,00,000 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा 4,00,000 अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने रोजगार मिशन के मुख्य उद्देश्यों और वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम और प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की पहचान करने हेतु फिक्की, एसोचैम और सीआईआई जैसे उद्योग संघों के साथ बैठक की जाये और उद्योगों में आगामी वर्षों में उत्पन्न होने वाले रोजगार की जानकारी के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाये। विदेशों में रोजगार मांग के सर्वेक्षण के लिए एम्बेसी के सहयोग से रोड शो, इंडस्ट्रीज के साथ कोलेबोरेशन तथा डेलीगेशन विजिट पर सहमति दी गयी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों को विदेश भेजने से पूर्व भाषा प्रशिक्षण, प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्किल गैप की पूर्ति, विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जॉबीनार एवं वेबीनार का आयोजन, प्लेसमेंट इवेंट एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके साथ ही पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट के अंतर्गत एम्बेसी की मदद से स्थानीय संरक्षक (लोकल गार्जियन) की व्यवस्था तथा 24×7 इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर संचालित किया जायेगा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार

हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।

तीन ओवरलोड ट्रक सीज, सयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री का परिवहन करने वाले 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया l खनन विभाग द्वारा 108000 रुपए परिवहन विभाग द्वारा 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त ओवरसाइज ट्रक को पकड़ कर सीज किया गया l साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा 31000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया समस्त जुर्माना वसूल लिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

राज स्तरीय एथलीट खिलाड़ियों का जनपद में हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद ।राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का जनपद में सम्मान किया गया l 14 ,15 व16 सितंबर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में संपन्न कराई गई उत्तर प्रदेश राज्य एथलीट प्रतियोगिता में जनपद के पांच खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये ।

पदक विजेता खिलाड़ियों का आज स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में वार्ड संख्या 13 के सभासद मदुर कटियार ने स्वागत सम्मान किया साथ ही जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सुशांत गुप्ता ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने नगद धनराशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह , जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव कटियार एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला , उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा।

जिला खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना गौतम, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव आशीष कटियार, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप,विपिन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार

1-मांडवी 100 मी0 गोल्ड 200

मीटर सिल्वर मेडल।

2-विशन देवी हैमर थ्रो कांस्य

पदक।

3-शिवांगी, लंबी कूद कांस्य

पदक।

4-रवि राठौर, वॉक रेस रजत

पदक

5-विशाल बाथम, वाक रेस

कांस्य पदक प्राप्त किया है l

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का हुआ शुभारंभ, दो अक्टूबर तक सीएचसी पर आयोजित होंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर


सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये तथा परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।

        इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा खैराबाद में स्थित ट्रामा सेन्टर में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला मौजूद रहे।

राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।सीएमओ डा0 सुरेश कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि जनपद सीतापुर में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के पूरे पखवाड़े में कुल 6715 विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जिनमें जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में व प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 988 कैम्प लगाये जायेंगे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 5277 कैम्प, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर 104, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 26 स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे।

इन कैम्पों में उक्त रक्तचाप तथा मधुमेह की जाँच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, टी0बी0 की स्क्रीनिंग, गर्भवती माताओं का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, हेपेटाईटिस की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी वेलनेस सेशन का आयोजन, स्वयं सहायता समूह, निःक्षय मित्र नामांकन कराना, नेत्र विकार की स्क्रीनिंग, मुख्य विकार की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आनलाईन पंजीकरण उपरोक्त के अतिरिक्त स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, फिजिशियन, जनरल सर्जरी त्वचा तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, सम्बन्धित जांच एवं उपचार, जिला चिकित्सालय की समस्त प्रकार की सेवायें, स्त्री एवं प्रसूति, नवजात सम्बन्धी समस्त प्रकार की सेवायें आदि सेवायें दी जायेंगी।

 

    बुधवार को आयोजित ट्रामा सेन्टर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का लाईव उद्बोधन आम जनता व लाभार्थियों को दिखाया गया। ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में कुल 419 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं परामर्श दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली एवं कसमण्डा में आयोजित आज विशेष कैम्प का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विधायक मनीष रावत, एवं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा किया गया। कैम्प में स्वैच्छिक आधार पर 18 लोगों ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 राजशेखर, डा0 दिनेश त्रिपाठी, डा0 एमएल गंगवार, डा0 इमरान अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत वर्मा डीपीएम द्वारा किया गया।

कब किस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तावित हैं विशेष स्वास्थ्य शिविर

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में 19 सितंबर को विधायक ज्ञान तिवारी, गोंदलामऊ में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी, परसेंडी में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगी। 20 सितंबर को मछरेहटा में विधायक रामकृष्ण भार्गव विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। 22 सितंबर को खैराबाद में राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु), लहरपुर व तंबौर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा विशेष शिविर का शुभारंभ करेंगे। 23 सितंबर को हरगांव में राज्यमंत्री सुरेश राही विशेष शिविर का उद्घाटन करेंगे। 24 सितंबर को रेउसा में विधायक ज्ञान तिवारी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। 25 सितंबर को महोली, 26 सितंबर को ऐलिया व 27 सितंबर को पिसावां में विधायक महोली शशांक त्रिवेदी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे।

26 सितंबर को मिश्रिख में विधायक रामकृष्ण भार्गव व सांसद अशोक रावत, बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा, महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रस्तावित है। सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों ने आयोजित होने वाले इन विशेष स्वास्थ्य शिविरों में आम जनता से अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

आजमगढ़ :महाराजा सुहेलदेव राजभर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा जनों ने फूंका पुतला , जमकर किया नारेबाजी
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिला के दीदारगंज चौक पर भाजपा के लोगो के द्वारा ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका गया । बता दे कि महाराजा सुहेलदेव के ऊपर अभद्र टिप्पणी शौकत अली के द्वारा किया गया था ।
भाजपा सरकार के मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर कि प्रदेश के हर जनपद में सभी थानों पर पार्टी कार्यकर्ता हर जगह शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज करावें इसी को मद्देनजर को लेकर विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के दीदारगंज चौक पर बुधवार को दिन में लगभग एक बजे भाजपाजनों ने एआई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका और एआई एम आई एम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता एवं जिला मंत्री राम स्वारथ राजभर ने कहा कि एमआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहराइच जिले में एमआईएम आई एम की जनसभा में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के उपर अमर्यादित , अपमानजनक अपशब्द कह कर सोशल मीडिया तथा टीवी चैनलों पर प्रचारित किया एवं कराया जिससे हमें और हमारे हिंदू समाज को अपमानित किया गया है। इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भाजपा नेता जिला मंत्री लालगंज रामस्वरथ राजभर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सौपकर एआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर अरूणाकर सिंह हैपी, भानुप्रताप सिंह, दिनेश सिंह,उमेश सिंह, मनीष सिंह,सुरेश राजभर,राजेश राजभर,सुक्खू धरिकार, सुशील गुप्ता,सुभाष चौहान ,ज्ञानेंद्र यादव, राकेश गौतम, श्याम सुंदर तिवारी,अमित राजभर ,विजय राजभर आदि रहे ।
बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान – सोशलिस्ट पार्टी इंडिया
जहानाबाद बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि मौजूदा राजनीति ऐसे दौर में पहुँच गई है, जहाँ जनता को ठगने वाले और सत्ता के लिए सौदेबाज़ी करने वाले नेताओं का बोलबाला है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भाजपा और मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता को केवल “जुमले और झूठे वादे” दिए हैं। “महँगाई आसमान छू रही है, रोजगार ख़त्म हो चुके हैं, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और युवा हताश होकर पलायन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ़ निराशा दी है।” जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को मज़ाक बना दिया गया है। “कभी भाजपा के साथ, कभी भाजपा के खिलाफ – यह सिर्फ़ कुर्सी बचाने की राजनीति है। नीतीश कुमार ने बिहार को ठहराव और नाकामी के सिवा कुछ नहीं दिया।” सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखे प्रहार किए। नेताओं ने कहा कि इन दलों ने वर्षों तक सत्ता भोगी लेकिन जात-पात और भ्रष्टाचार की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकले। “जनता इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।” पार्टी ने साफ़ किया कि वह किसी भी भ्रष्ट और अवसरवादी दल से समझौता नहीं करेगी। “हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और समाजवादी क्रांति के लिए है,” जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा। जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि पार्टी किसानों, मज़दूरों, युवाओं और गरीबों की आवाज़ बनकर सामने आएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “इन झूठे और दलाल दलों से नाता तोड़कर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का साथ दें। यही पार्टी आपके अधिकार, रोजगार और बच्चों के भविष्य की गारंटी दे सकती है।” पार्टी ने जल्द ही जिले और राज्य स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा भी की है, ताकि जनता तक अपनी विचारधारा और संघर्ष का संदेश पहुँचाया जा सके।
*पीएम भारत की राजनीति के चमकते सितारे - सुरेश पासी*
*पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर - सुशील त्रिपाठी*
...........................................
*पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग निकले गरीबी से बाहर*
...........................................
*भाजपा ने पीएम का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया*
............................................ सुलतानपुर‌,भाजपा ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री मोदी का 75 वां जन्मदिन जनपद के 1900 से अधिक बूथों पर स्वच्छता अभियान‌ और युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कर मनाया गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ब्लड बैंक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह व जिला महामंत्री संदीप सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय,डॉ आरए वर्मा,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव व डॉ आरके मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी अरिमर्दन सिंह, सचिन पाण्डेय, गौरव मौर्या, सुधांशु सिंह,शौर्यबर्धन सिंह, दीपक सिंह,आकाश शर्मा,दीपू शुक्ला समेत 51 युवाओं ने रक्तदान कर पीएम के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश पासी ने कहा कहा रक्तदान महादान होता है।यह मानवता की अमूल्य सेवा है। कहा पीएम मोदी भारत की राजनीति के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने हर भारतीय में विश्वास जगाया है।कहा बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर व 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।इसके पूर्व सभी ने दूबेपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए शहर स्थित महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान, जिला पंचायत गेट स्थित शहीद स्मारक,डॉ अम्बेडकर व रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा व परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। शास्त्रीनगर में शिव मंदिर परिसर सहित शहर के 96 बूथों पर महापुरुषों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पीएम मोदी को सशक्त भारत का शिल्पकार बताया।कहा पीएम मोदी केवल भारत के नही दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने देश के गरीबों को रोटी,कपड़ा,मकान, स्वास्थ्य, बिजली,पानी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया है।बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं।25 करोड़ लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाला है। बुनियादी बदलावों से मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की जाएगी। भाजपाइयों ने बुधवार को जिले के 1900 बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, बबिता तिवारी,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,संजय सोमवंशी, अनुज प्रताप सिंह,हनुमान त्रिपाठी,सभासद रेनू सिंह,दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा,विनोद पांडेय, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
*विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना की गई*
सुल्तानपुर रेलवे सिग्नल विभाग में बहुत भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोहार के पद पर कार्य रमेश कुमार के द्वारा पूजा प्रारंभ किया गया सिग्नल ऑफिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर भगवान विष्णु से यह प्रार्थना किया कि हमारी भारतीय रेल सुचारू रूप से आगे बढ़ती रहे भगवान विश्वकर्मा का सदैव आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में शाखा मंत्री पंकज दुबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदन कुमार, तस्वीर अहमद, राम विलास, मीरा यादव ,रामकिशोर प्रेम कुमार, सत्यनारायण, राय साहब, प्रवीण दुबे, चंचल कुमार, संतराम , आशुतोष , सुनील कुमार राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बलिया में उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कई हजारों की संख्या में शिक्षकों का दबदबा, जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया विशाल धरना

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
मुख्य सचिव ने रोजगार मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा की
युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित राज्य संचालन समिति की बैठक आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन तथा सचिव राज्य संचालन समिति एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मिशन का गठन किया है। पिछले वर्ष मिशन के माध्यम से 5978 निर्माण श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया, जिससे प्रदेश को लगभग 1400 करोड़ रुपये का रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इस वर्ष 25,000 युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने, देश के निजी क्षेत्र में 3,00,000 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा 4,00,000 अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने रोजगार मिशन के मुख्य उद्देश्यों और वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम और प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की पहचान करने हेतु फिक्की, एसोचैम और सीआईआई जैसे उद्योग संघों के साथ बैठक की जाये और उद्योगों में आगामी वर्षों में उत्पन्न होने वाले रोजगार की जानकारी के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाये। विदेशों में रोजगार मांग के सर्वेक्षण के लिए एम्बेसी के सहयोग से रोड शो, इंडस्ट्रीज के साथ कोलेबोरेशन तथा डेलीगेशन विजिट पर सहमति दी गयी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों को विदेश भेजने से पूर्व भाषा प्रशिक्षण, प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्किल गैप की पूर्ति, विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जॉबीनार एवं वेबीनार का आयोजन, प्लेसमेंट इवेंट एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके साथ ही पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट के अंतर्गत एम्बेसी की मदद से स्थानीय संरक्षक (लोकल गार्जियन) की व्यवस्था तथा 24×7 इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर संचालित किया जायेगा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार

हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।

तीन ओवरलोड ट्रक सीज, सयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री का परिवहन करने वाले 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया l खनन विभाग द्वारा 108000 रुपए परिवहन विभाग द्वारा 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त ओवरसाइज ट्रक को पकड़ कर सीज किया गया l साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा 31000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया समस्त जुर्माना वसूल लिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

राज स्तरीय एथलीट खिलाड़ियों का जनपद में हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद ।राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का जनपद में सम्मान किया गया l 14 ,15 व16 सितंबर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में संपन्न कराई गई उत्तर प्रदेश राज्य एथलीट प्रतियोगिता में जनपद के पांच खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये ।

पदक विजेता खिलाड़ियों का आज स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में वार्ड संख्या 13 के सभासद मदुर कटियार ने स्वागत सम्मान किया साथ ही जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सुशांत गुप्ता ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने नगद धनराशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह , जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव कटियार एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला , उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा।

जिला खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना गौतम, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव आशीष कटियार, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप,विपिन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार

1-मांडवी 100 मी0 गोल्ड 200

मीटर सिल्वर मेडल।

2-विशन देवी हैमर थ्रो कांस्य

पदक।

3-शिवांगी, लंबी कूद कांस्य

पदक।

4-रवि राठौर, वॉक रेस रजत

पदक

5-विशाल बाथम, वाक रेस

कांस्य पदक प्राप्त किया है l

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का हुआ शुभारंभ, दो अक्टूबर तक सीएचसी पर आयोजित होंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर


सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये तथा परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।

        इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा खैराबाद में स्थित ट्रामा सेन्टर में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला मौजूद रहे।

राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।सीएमओ डा0 सुरेश कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि जनपद सीतापुर में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के पूरे पखवाड़े में कुल 6715 विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जिनमें जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में व प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 988 कैम्प लगाये जायेंगे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 5277 कैम्प, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर 104, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 26 स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे।

इन कैम्पों में उक्त रक्तचाप तथा मधुमेह की जाँच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, टी0बी0 की स्क्रीनिंग, गर्भवती माताओं का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, हेपेटाईटिस की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी वेलनेस सेशन का आयोजन, स्वयं सहायता समूह, निःक्षय मित्र नामांकन कराना, नेत्र विकार की स्क्रीनिंग, मुख्य विकार की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आनलाईन पंजीकरण उपरोक्त के अतिरिक्त स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, फिजिशियन, जनरल सर्जरी त्वचा तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, सम्बन्धित जांच एवं उपचार, जिला चिकित्सालय की समस्त प्रकार की सेवायें, स्त्री एवं प्रसूति, नवजात सम्बन्धी समस्त प्रकार की सेवायें आदि सेवायें दी जायेंगी।

 

    बुधवार को आयोजित ट्रामा सेन्टर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का लाईव उद्बोधन आम जनता व लाभार्थियों को दिखाया गया। ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में कुल 419 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं परामर्श दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली एवं कसमण्डा में आयोजित आज विशेष कैम्प का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विधायक मनीष रावत, एवं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा किया गया। कैम्प में स्वैच्छिक आधार पर 18 लोगों ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 राजशेखर, डा0 दिनेश त्रिपाठी, डा0 एमएल गंगवार, डा0 इमरान अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत वर्मा डीपीएम द्वारा किया गया।

कब किस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तावित हैं विशेष स्वास्थ्य शिविर

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में 19 सितंबर को विधायक ज्ञान तिवारी, गोंदलामऊ में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी, परसेंडी में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगी। 20 सितंबर को मछरेहटा में विधायक रामकृष्ण भार्गव विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। 22 सितंबर को खैराबाद में राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु), लहरपुर व तंबौर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा विशेष शिविर का शुभारंभ करेंगे। 23 सितंबर को हरगांव में राज्यमंत्री सुरेश राही विशेष शिविर का उद्घाटन करेंगे। 24 सितंबर को रेउसा में विधायक ज्ञान तिवारी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। 25 सितंबर को महोली, 26 सितंबर को ऐलिया व 27 सितंबर को पिसावां में विधायक महोली शशांक त्रिवेदी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे।

26 सितंबर को मिश्रिख में विधायक रामकृष्ण भार्गव व सांसद अशोक रावत, बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा, महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रस्तावित है। सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों ने आयोजित होने वाले इन विशेष स्वास्थ्य शिविरों में आम जनता से अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

आजमगढ़ :महाराजा सुहेलदेव राजभर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा जनों ने फूंका पुतला , जमकर किया नारेबाजी
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिला के दीदारगंज चौक पर भाजपा के लोगो के द्वारा ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका गया । बता दे कि महाराजा सुहेलदेव के ऊपर अभद्र टिप्पणी शौकत अली के द्वारा किया गया था ।
भाजपा सरकार के मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर कि प्रदेश के हर जनपद में सभी थानों पर पार्टी कार्यकर्ता हर जगह शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज करावें इसी को मद्देनजर को लेकर विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के दीदारगंज चौक पर बुधवार को दिन में लगभग एक बजे भाजपाजनों ने एआई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका और एआई एम आई एम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता एवं जिला मंत्री राम स्वारथ राजभर ने कहा कि एमआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहराइच जिले में एमआईएम आई एम की जनसभा में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के उपर अमर्यादित , अपमानजनक अपशब्द कह कर सोशल मीडिया तथा टीवी चैनलों पर प्रचारित किया एवं कराया जिससे हमें और हमारे हिंदू समाज को अपमानित किया गया है। इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भाजपा नेता जिला मंत्री लालगंज रामस्वरथ राजभर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सौपकर एआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर अरूणाकर सिंह हैपी, भानुप्रताप सिंह, दिनेश सिंह,उमेश सिंह, मनीष सिंह,सुरेश राजभर,राजेश राजभर,सुक्खू धरिकार, सुशील गुप्ता,सुभाष चौहान ,ज्ञानेंद्र यादव, राकेश गौतम, श्याम सुंदर तिवारी,अमित राजभर ,विजय राजभर आदि रहे ।
बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान – सोशलिस्ट पार्टी इंडिया
जहानाबाद बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि मौजूदा राजनीति ऐसे दौर में पहुँच गई है, जहाँ जनता को ठगने वाले और सत्ता के लिए सौदेबाज़ी करने वाले नेताओं का बोलबाला है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भाजपा और मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता को केवल “जुमले और झूठे वादे” दिए हैं। “महँगाई आसमान छू रही है, रोजगार ख़त्म हो चुके हैं, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और युवा हताश होकर पलायन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ़ निराशा दी है।” जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को मज़ाक बना दिया गया है। “कभी भाजपा के साथ, कभी भाजपा के खिलाफ – यह सिर्फ़ कुर्सी बचाने की राजनीति है। नीतीश कुमार ने बिहार को ठहराव और नाकामी के सिवा कुछ नहीं दिया।” सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखे प्रहार किए। नेताओं ने कहा कि इन दलों ने वर्षों तक सत्ता भोगी लेकिन जात-पात और भ्रष्टाचार की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकले। “जनता इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।” पार्टी ने साफ़ किया कि वह किसी भी भ्रष्ट और अवसरवादी दल से समझौता नहीं करेगी। “हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और समाजवादी क्रांति के लिए है,” जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा। जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि पार्टी किसानों, मज़दूरों, युवाओं और गरीबों की आवाज़ बनकर सामने आएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “इन झूठे और दलाल दलों से नाता तोड़कर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का साथ दें। यही पार्टी आपके अधिकार, रोजगार और बच्चों के भविष्य की गारंटी दे सकती है।” पार्टी ने जल्द ही जिले और राज्य स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा भी की है, ताकि जनता तक अपनी विचारधारा और संघर्ष का संदेश पहुँचाया जा सके।
*पीएम भारत की राजनीति के चमकते सितारे - सुरेश पासी*
*पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर - सुशील त्रिपाठी*
...........................................
*पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग निकले गरीबी से बाहर*
...........................................
*भाजपा ने पीएम का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया*
............................................ सुलतानपुर‌,भाजपा ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री मोदी का 75 वां जन्मदिन जनपद के 1900 से अधिक बूथों पर स्वच्छता अभियान‌ और युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कर मनाया गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ब्लड बैंक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह व जिला महामंत्री संदीप सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय,डॉ आरए वर्मा,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव व डॉ आरके मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी अरिमर्दन सिंह, सचिन पाण्डेय, गौरव मौर्या, सुधांशु सिंह,शौर्यबर्धन सिंह, दीपक सिंह,आकाश शर्मा,दीपू शुक्ला समेत 51 युवाओं ने रक्तदान कर पीएम के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश पासी ने कहा कहा रक्तदान महादान होता है।यह मानवता की अमूल्य सेवा है। कहा पीएम मोदी भारत की राजनीति के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने हर भारतीय में विश्वास जगाया है।कहा बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर व 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।इसके पूर्व सभी ने दूबेपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए शहर स्थित महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान, जिला पंचायत गेट स्थित शहीद स्मारक,डॉ अम्बेडकर व रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा व परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। शास्त्रीनगर में शिव मंदिर परिसर सहित शहर के 96 बूथों पर महापुरुषों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पीएम मोदी को सशक्त भारत का शिल्पकार बताया।कहा पीएम मोदी केवल भारत के नही दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने देश के गरीबों को रोटी,कपड़ा,मकान, स्वास्थ्य, बिजली,पानी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया है।बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं।25 करोड़ लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाला है। बुनियादी बदलावों से मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की जाएगी। भाजपाइयों ने बुधवार को जिले के 1900 बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, बबिता तिवारी,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,संजय सोमवंशी, अनुज प्रताप सिंह,हनुमान त्रिपाठी,सभासद रेनू सिंह,दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा,विनोद पांडेय, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
*विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना की गई*
सुल्तानपुर रेलवे सिग्नल विभाग में बहुत भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोहार के पद पर कार्य रमेश कुमार के द्वारा पूजा प्रारंभ किया गया सिग्नल ऑफिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर भगवान विष्णु से यह प्रार्थना किया कि हमारी भारतीय रेल सुचारू रूप से आगे बढ़ती रहे भगवान विश्वकर्मा का सदैव आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में शाखा मंत्री पंकज दुबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदन कुमार, तस्वीर अहमद, राम विलास, मीरा यादव ,रामकिशोर प्रेम कुमार, सत्यनारायण, राय साहब, प्रवीण दुबे, चंचल कुमार, संतराम , आशुतोष , सुनील कुमार राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।