पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन
पटना | 24 दिसंबर 2025: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज 'पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव' का अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावी शुभारंभ हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और बास्केटबॉल में गोल दागकर इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।
प्रतिभाओं को निखारने का मंच
इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'सांसद खेल महोत्सव' नई खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों में हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेषकर नन्हीं बच्चियों द्वारा योगा के प्रदर्शन और अभिभावकों के उत्साह की उन्होंने जमकर सराहना की।
केंद्र की खेल नीति से आ रहे हैं मेडल
श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार की खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसी पहलों के कारण आज भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों की बेटियां अब बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
25 दिसंबर को होगा समापन, जुड़ेंगे प्रधानमंत्री
सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1