मकर संक्रांति पर नवनिर्माण संस्थान की मानवीय पहल वृद्धाश्रम में कंबल व चूड़ा-तिलकुट वितरण, बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
जहानाबाद खुशी और उल्लास का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व उन बुजुर्गों के लिए अक्सर सूना हो जाता है, जो परिवार से दूर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन इस बार जहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति का पर्व एक अलग ही भावनात्मक रंग में नजर आया, जब नवनिर्माण संस्थान ने बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल के साथ चूड़ा-तिलकुट का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
इस सेवा कार्यक्रम में नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा, अरविंद कुमार अजांस, अजय विश्वकर्मा सहित संस्था के कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सदस्यों ने स्नेह और सम्मान के साथ बुजुर्गों को सामग्री भेंट की, जिससे वृद्धों के चेहरों पर संतोष और आत्मीय खुशी साफ झलकती दिखाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इन बुजुर्गों की स्थिति मन को व्यथित कर देती है। उन्होंने कहा, “जब इन्हें अकेले देखते हैं तो दिल भर आता है। हमारी संस्था का प्रयास है कि अपनी क्षमता के अनुसार इनके जीवन में थोड़ी-सी खुशी जरूर ला सकें।”वहीं अरविंद कुमार अजांस एवं अजय विश्वकर्मा ने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर ऐसे बुजुर्गों की सहायता करने की अपील की, ताकि वे भी पर्व-त्योहारों की खुशियों से वंचित न रहें। नवनिर्माण संस्थान के कार्यकर्ता संजय कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में हर पर्व और विशेष अवसर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “भले ही इनके अपने बच्चों ने इन्हें यहां छोड़ दिया हो, लेकिन अब हम सभी इनके बच्चे हैं। माता-पिता की सेवा समझकर इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।” कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया और इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर नवनिर्माण संस्थान की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई।
कड़ाके की ठंड में करौता गांव में मानवता की मिसाल, 200 कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण
जहानाबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहानाबाद सदर प्रखंड की गोनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम करौता में मानवता और सेवा भाव की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। इस मानवीय पहल की अगुवाई करौता गांव के निवासी एवं समाजसेवी बिनोद प्रसाद सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अहिल्या देवी के सहयोग से की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके पुत्र डॉ. अमित कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो वर्तमान में अमेरिका में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सकी। गौरतलब है कि बिनोद प्रसाद सिंह मगध इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मगध डिग्री कॉलेज, शकुराबाद के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी हैं। वे लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में सोम्या सिंह, हिमानी शर्मा, विदु शर्मा, उमेश यादव, द्वारिका शर्मा एवं चंदेश्वर राम (मास्टरजी) का भी सराहनीय सहयोग रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कंबल व खाद्य सामग्री प्राप्त कर राहत महसूस की।
इस अवसर पर बिनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना हम सभी का मानवीय दायित्व है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। वहीं कंबल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
देवघर- बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में खुशियां मनाएं मिठाई बांटे।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में भारतीय जनता पार्टी ने खुशी मनाया और लोगों को मिठाई बाटकर खुशी को मनाया और प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाई और शुभकामना दिया, बधाई और शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया प्रदीप वर्मा पप्पू यादव प्रदीप गुप्ता बम शंकर दुबे शुभेंदु सुमन अजय झा प्रकाश पांडे संजय पंडित गणेश पंडित अजीत कुमार शुभम राज आदि लोगों ने बधाई दिया।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कन्नौज में संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन, कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य कला एक किया प्रदर्श
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में संस्कृति उत्सव का आयोजन के.के जीवी. इंटर कॉलेज, ग्वाल मैदान, कन्नौज में आज बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए युवा एवं नवोदित कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।संस्कृति उत्सव में चयनित कलाकारों को दिनांक 17 से 19 जनवरी 2026 के मध्य मंडल स्तर पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।

मंडल स्तर पर चयनित कलाकार आगे चलकर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं चयनित कलाकारों को उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी  के अवसर पर पुरस्कार, सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। आयोजन का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं प्रदेश स्तर पर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पप्पू सरोल ,कार्यक्रम के संयोजक जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल रहे।  इसके साथ ही पर्यटन फेलो  नमन दुआ, जिला समन्वय कार्यक्रम  अजय,  अनुज, विद्यालय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा निर्णायक मंडल के रूप में विद्या विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य चहनियाँ प्रत्यासी ने सैकड़ो गरीबों को बांटा कंबल
चहनिया चंदौली l क्षेत्र के रईया ग्राम सभा के मौजा खेतरपाला दलित बस्ती में डॉ  भीम राव अम्बेडकर चौक व निषाद बस्ती रईया में  मकर संक्रांति पर्व पर गांव के गरीब लोगो सैकड़ो लोगो को ठंड से बचाव हेतु    कंबल व मिष्ठान का वितरण किया गया l

कार्यक्रम के आयोजक श्रीं ओमप्रकाश यादव जी पूर्व प्रधानाध्यापक व जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर तीन प्रत्यासी चहनिया ने इस अवसर पर कहा कि मै सर्व प्रथम बाबा साहब अम्बेडकर  जी के चरणों में नमन करते हुए यहां उपस्थित सभी माताओ बहनो एवं बड़े बुजुर्गो को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ औऱ ईश्वर से आपलोगो को स्वस्थ रहने की कमानाये करता हूँ lयहां आज मेरे द्वारा खेतरपाला व रईया के निषाद बस्ती में कंबल वितरण करने का उद्देश्य हैं कि भयंकर ठण्ड से राहत दिलाने के लिए जरूरत मंद लोगो का सहयोग होता रहे मै अपने एक माह की पेंशन से कंबल व मिठाई बाटने का संकल्प लिया था  जो आज के दिन वादा पूरा हुआ हैं l  मै आप लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता हूँ आने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने जा रहा हूँ क्षेत्र के सभी लोगो का आशीर्वाद चाहिए जिससे समाज सेवा का अवसर मिल सके l

इस अवसर पर रामलाल मौर्या,शांतनु यादव, एकराम, कामता राम, लालता राम, नंदलाल, श्रीराम, रामकरण, संतोष राम, तेतरा देवी, जियुता, लालमनी, आशा, प्रेमशीला देवी, चिता देवी, ऊषा, फूलवासी देवी, बिंदु आदि उपस्थित रहे l
माघ मेला क्षेत्र में खोया पर्स पुलिस द्वारा लौटाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र स्थित संगम तट पर अपने परिवार के साथ स्नान हेतु आए साई दास पुत्र बी.एम.दास निवासी कटक उड़ीसा का पर्स दिनांक 13.01.2026 को स्नान के दौरान संगम घाट के आसपास कहीं गिर गया।उक्त पर्स में ₹30,100/- नगद धनराशि एवं आवश्यक कागजात थे।काफी खोजबीन के उपरान्त पर्स न मिलने पर साई दास द्वारा थाना संगम में सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर थाना संगम प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो एवं मेला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पर्स मिलने की स्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील संगम पुलिस टीम को घाट क्षेत्र में एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ।पर्स मिलने की सूचना तत्काल थाना संगम को दी गई।थाना प्रभारी द्वारा पर्स में उपलब्ध पहचान पत्र के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उन्हे सूचित किया गया कि उनका पर्स थाना संगम माघ मेला कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।तत्पश्चात साईं दास एवं उनकी पत्नी थाना संगम माघ मेला कार्यालय पहुंचे जहाँ विधिवत पहचान के उपरान्त ₹30,100/-नगद धनराशि एवं कागजात सहित पर्स उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ पर्स एवं धनराशि वापस पाकर साई दास एवं उनकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा इस कार्य को ड्यूटी के प्रति सजगता एवं ईमानदार प्रयास का उदाहरण बताते हुए थाना संगम प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई।

आजमगढ़:- मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रान्ति दौड़ पहुंचाने हेतु अग्रसर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 30 वे वर्ष भी अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 प्रान्तों के साथ विभिन्न जिलों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,राम अशीष, राजेश मोदनवाल, भानु प्रताप चौहान ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 510, प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड , मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 30,30 ,30 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 90 प्रतिभागियो को फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम पुरस्कार बाइक पर कब्जा जमाया।द्वितीय पुरस्कार, प्रिन्स राज रोहतास हरियाणा,तृतीय पुरस्कार, हेमराज राजस्थान, ने प्राप्त किया।सभी 90 प्रतिभागियो को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल, सिलाई मशीन, आदि सहित 90 फाइनल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 6 प्रान्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के प्रतिभागियों ने 37 जिलों के प्रतिभागी अपनी जोर लगाई। वाराणसी 22, प्रतापगढ़ 10, फिरोजाबाद 5, अयोध्या 5 लखनऊ 5, कौशाम्बी 4, बलिया 3, सहित बाकी जिलों के 1,,2 ने फाइनल में अपनी पकड़ बनाए रखी, सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को नीले रंग का टी शर्ट पहनाकर भारत माता की जय के साथ नगर भ्रमण कराया गया। फाइनल राउंड से पूर्व राष्ट्रगान के बाद गुब्बारा उड़ाकर 1,2,3, गिनती से शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति , शैलेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति,अखिलेश,रितेश,बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही,तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।
मकर संक्रांति पर नवनिर्माण संस्थान की मानवीय पहल वृद्धाश्रम में कंबल व चूड़ा-तिलकुट वितरण, बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
जहानाबाद खुशी और उल्लास का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व उन बुजुर्गों के लिए अक्सर सूना हो जाता है, जो परिवार से दूर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन इस बार जहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति का पर्व एक अलग ही भावनात्मक रंग में नजर आया, जब नवनिर्माण संस्थान ने बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल के साथ चूड़ा-तिलकुट का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
इस सेवा कार्यक्रम में नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा, अरविंद कुमार अजांस, अजय विश्वकर्मा सहित संस्था के कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सदस्यों ने स्नेह और सम्मान के साथ बुजुर्गों को सामग्री भेंट की, जिससे वृद्धों के चेहरों पर संतोष और आत्मीय खुशी साफ झलकती दिखाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इन बुजुर्गों की स्थिति मन को व्यथित कर देती है। उन्होंने कहा, “जब इन्हें अकेले देखते हैं तो दिल भर आता है। हमारी संस्था का प्रयास है कि अपनी क्षमता के अनुसार इनके जीवन में थोड़ी-सी खुशी जरूर ला सकें।”वहीं अरविंद कुमार अजांस एवं अजय विश्वकर्मा ने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर ऐसे बुजुर्गों की सहायता करने की अपील की, ताकि वे भी पर्व-त्योहारों की खुशियों से वंचित न रहें। नवनिर्माण संस्थान के कार्यकर्ता संजय कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में हर पर्व और विशेष अवसर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “भले ही इनके अपने बच्चों ने इन्हें यहां छोड़ दिया हो, लेकिन अब हम सभी इनके बच्चे हैं। माता-पिता की सेवा समझकर इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।” कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया और इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर नवनिर्माण संस्थान की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई।
कड़ाके की ठंड में करौता गांव में मानवता की मिसाल, 200 कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण
जहानाबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहानाबाद सदर प्रखंड की गोनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम करौता में मानवता और सेवा भाव की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। इस मानवीय पहल की अगुवाई करौता गांव के निवासी एवं समाजसेवी बिनोद प्रसाद सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अहिल्या देवी के सहयोग से की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके पुत्र डॉ. अमित कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो वर्तमान में अमेरिका में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सकी। गौरतलब है कि बिनोद प्रसाद सिंह मगध इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मगध डिग्री कॉलेज, शकुराबाद के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी हैं। वे लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में सोम्या सिंह, हिमानी शर्मा, विदु शर्मा, उमेश यादव, द्वारिका शर्मा एवं चंदेश्वर राम (मास्टरजी) का भी सराहनीय सहयोग रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कंबल व खाद्य सामग्री प्राप्त कर राहत महसूस की।
इस अवसर पर बिनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना हम सभी का मानवीय दायित्व है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। वहीं कंबल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
देवघर- बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में खुशियां मनाएं मिठाई बांटे।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में भारतीय जनता पार्टी ने खुशी मनाया और लोगों को मिठाई बाटकर खुशी को मनाया और प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाई और शुभकामना दिया, बधाई और शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया प्रदीप वर्मा पप्पू यादव प्रदीप गुप्ता बम शंकर दुबे शुभेंदु सुमन अजय झा प्रकाश पांडे संजय पंडित गणेश पंडित अजीत कुमार शुभम राज आदि लोगों ने बधाई दिया।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कन्नौज में संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन, कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य कला एक किया प्रदर्श
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में संस्कृति उत्सव का आयोजन के.के जीवी. इंटर कॉलेज, ग्वाल मैदान, कन्नौज में आज बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए युवा एवं नवोदित कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।संस्कृति उत्सव में चयनित कलाकारों को दिनांक 17 से 19 जनवरी 2026 के मध्य मंडल स्तर पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।

मंडल स्तर पर चयनित कलाकार आगे चलकर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं चयनित कलाकारों को उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी  के अवसर पर पुरस्कार, सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। आयोजन का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं प्रदेश स्तर पर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पप्पू सरोल ,कार्यक्रम के संयोजक जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल रहे।  इसके साथ ही पर्यटन फेलो  नमन दुआ, जिला समन्वय कार्यक्रम  अजय,  अनुज, विद्यालय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा निर्णायक मंडल के रूप में विद्या विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य चहनियाँ प्रत्यासी ने सैकड़ो गरीबों को बांटा कंबल
चहनिया चंदौली l क्षेत्र के रईया ग्राम सभा के मौजा खेतरपाला दलित बस्ती में डॉ  भीम राव अम्बेडकर चौक व निषाद बस्ती रईया में  मकर संक्रांति पर्व पर गांव के गरीब लोगो सैकड़ो लोगो को ठंड से बचाव हेतु    कंबल व मिष्ठान का वितरण किया गया l

कार्यक्रम के आयोजक श्रीं ओमप्रकाश यादव जी पूर्व प्रधानाध्यापक व जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर तीन प्रत्यासी चहनिया ने इस अवसर पर कहा कि मै सर्व प्रथम बाबा साहब अम्बेडकर  जी के चरणों में नमन करते हुए यहां उपस्थित सभी माताओ बहनो एवं बड़े बुजुर्गो को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ औऱ ईश्वर से आपलोगो को स्वस्थ रहने की कमानाये करता हूँ lयहां आज मेरे द्वारा खेतरपाला व रईया के निषाद बस्ती में कंबल वितरण करने का उद्देश्य हैं कि भयंकर ठण्ड से राहत दिलाने के लिए जरूरत मंद लोगो का सहयोग होता रहे मै अपने एक माह की पेंशन से कंबल व मिठाई बाटने का संकल्प लिया था  जो आज के दिन वादा पूरा हुआ हैं l  मै आप लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता हूँ आने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने जा रहा हूँ क्षेत्र के सभी लोगो का आशीर्वाद चाहिए जिससे समाज सेवा का अवसर मिल सके l

इस अवसर पर रामलाल मौर्या,शांतनु यादव, एकराम, कामता राम, लालता राम, नंदलाल, श्रीराम, रामकरण, संतोष राम, तेतरा देवी, जियुता, लालमनी, आशा, प्रेमशीला देवी, चिता देवी, ऊषा, फूलवासी देवी, बिंदु आदि उपस्थित रहे l
माघ मेला क्षेत्र में खोया पर्स पुलिस द्वारा लौटाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र स्थित संगम तट पर अपने परिवार के साथ स्नान हेतु आए साई दास पुत्र बी.एम.दास निवासी कटक उड़ीसा का पर्स दिनांक 13.01.2026 को स्नान के दौरान संगम घाट के आसपास कहीं गिर गया।उक्त पर्स में ₹30,100/- नगद धनराशि एवं आवश्यक कागजात थे।काफी खोजबीन के उपरान्त पर्स न मिलने पर साई दास द्वारा थाना संगम में सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर थाना संगम प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो एवं मेला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पर्स मिलने की स्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील संगम पुलिस टीम को घाट क्षेत्र में एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ।पर्स मिलने की सूचना तत्काल थाना संगम को दी गई।थाना प्रभारी द्वारा पर्स में उपलब्ध पहचान पत्र के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उन्हे सूचित किया गया कि उनका पर्स थाना संगम माघ मेला कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।तत्पश्चात साईं दास एवं उनकी पत्नी थाना संगम माघ मेला कार्यालय पहुंचे जहाँ विधिवत पहचान के उपरान्त ₹30,100/-नगद धनराशि एवं कागजात सहित पर्स उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ पर्स एवं धनराशि वापस पाकर साई दास एवं उनकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा इस कार्य को ड्यूटी के प्रति सजगता एवं ईमानदार प्रयास का उदाहरण बताते हुए थाना संगम प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई।

आजमगढ़:- मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रान्ति दौड़ पहुंचाने हेतु अग्रसर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 30 वे वर्ष भी अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 प्रान्तों के साथ विभिन्न जिलों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,राम अशीष, राजेश मोदनवाल, भानु प्रताप चौहान ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 510, प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड , मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 30,30 ,30 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 90 प्रतिभागियो को फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम पुरस्कार बाइक पर कब्जा जमाया।द्वितीय पुरस्कार, प्रिन्स राज रोहतास हरियाणा,तृतीय पुरस्कार, हेमराज राजस्थान, ने प्राप्त किया।सभी 90 प्रतिभागियो को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल, सिलाई मशीन, आदि सहित 90 फाइनल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 6 प्रान्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के प्रतिभागियों ने 37 जिलों के प्रतिभागी अपनी जोर लगाई। वाराणसी 22, प्रतापगढ़ 10, फिरोजाबाद 5, अयोध्या 5 लखनऊ 5, कौशाम्बी 4, बलिया 3, सहित बाकी जिलों के 1,,2 ने फाइनल में अपनी पकड़ बनाए रखी, सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को नीले रंग का टी शर्ट पहनाकर भारत माता की जय के साथ नगर भ्रमण कराया गया। फाइनल राउंड से पूर्व राष्ट्रगान के बाद गुब्बारा उड़ाकर 1,2,3, गिनती से शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति , शैलेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति,अखिलेश,रितेश,बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही,तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।