झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से; 11 दिसंबर तक चलेगा 5 कार्यदिवस का सत्र, नवनिर्वाचित सोमेश सोरेन लेंगे शपथ
![]()
रांची: झारखंड विधानसभा का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत आहूत कर दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर को शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा।
राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद, विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। पाँच कार्यदिवस वाले इस सत्र में चार दिन प्रश्नकाल होंगे। आज, 19 नवंबर से माननीय सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में डाल सकेंगे।
सत्र के मुख्य कार्यक्रम
दिनांक मुख्य गतिविधि
5 दिसंबर (पहला दिन) शोक प्रकाश, घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी।
6-7 दिसंबर अवकाश (शनिवार और रविवार)
8 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।
9 दिसंबर अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक पारित करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
10 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधायक और अन्य सरकारी कामकाज।
11 दिसंबर (अंतिम दिन) प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी संकल्प का निपटारा होगा।
सोमेश चंद्र सोरेन लेंगे शपथ
सत्र के पहले दिन, घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराकर नवनिर्वाचित हुए विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई सीट पर जीत दर्ज की है।







लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

लखनऊ । राजधानी गुडंबा क्षेत्र के 23 नंबर चौराहे पर देर रात दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास-पड़ोस के लोग भयभीत हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया।
लखनऊ । एंथ्रोलॉजी विभाग, शिया पी.जी. कॉलेज लखनऊ एवं ह्यूमेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 नवम्बर 2025 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां 60 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 35 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
सुलतानपुर। साहू चौपाल की टीम जिले मे पदाधिकारियों का विस्तार करेगा। एक अभियान के तहत ब्लाक और तहसील स्तर पर भी संगठन का विस्तार होगा। साहू चौपाल लोगो की हर सम्भव मदद करता रहेगा। जिलाध्यक्ष लाल चंद्र गुप्ता ने यह बात कही। साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति के बैनर तले जिला पदाधिकारियों की नगर के एक विद्यालय मे जिलाध्यक्ष लाल चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता मे बैठक हुई। उन्होंने बताया कि साहू चौपाल का विस्तार जिला मुख्यालय से लेकर तहसील ब्लाक स्तर पर होगा। समाज के लोगों के साथ मिलकर संगठन का विस्तार किया जाएगा । संगठन के सचिव अमरचंद साहू ने कहा कि समाज सेवा के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा । जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा । किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा । श्री साहू ने बताया कि साहू चौपाल कई प्रदेशों कार्य कर रहा है । संगठन प्रमुख रूप से समाज के प्रतिभाओं का सम्मान करना । गरीबों की हर संभव मदद करना। पीड़ितों की मदद करना, शादी विवाह मे लोगो की मदद करना आदि शामिल है। बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार साहू, राज कुमार साहू, सजन लाल साहू, रिकू साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी दया शंकर गुप्ता आदि रहे।
46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k