बलिया में उत्साह का दौर: शिवानंद तिवारी बने प्रदेश संगठन मंत्री, जनपदीय कार्यालय में भव्य सम्मान
संजीव सिंह बलिया, 25 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय संगठन में जनपद बलिया के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी जी को संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किए जाने से जिले के शिक्षणेत्तर साथियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।चुनाव समिति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बलिया के शिक्षणेत्तर साथियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा जी, प्रांतीय मंत्री संजय कुमार पुंढीर जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी जी सहित समस्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।जनपदीय कार्यालय श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित समारोह में प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिवानंद तिवारी जी का जनपदीय पदाधिकारियों ने अंगवस्त्राम और माल्यार्पण कर भव्य सम्मान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, जिला मंत्री राजीव रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, संयोजक अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक अमित कुमार सिंह, संगठन मंत्री विजय शंकर तिवारी, शिवजी सिंह, रामबहादुर सिंह, अभिमन्यु जी एवं हरिनारायण सिंह उपस्थित रहे।यह सम्मान संगठन की मजबूती और बलिया के शिक्षणेत्तर कर्मियों की एकजुटता का प्रतीक है।
समाजसेवियों ने की बीजेपी नगरसेविका मानसी रमेश शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका नगरसेवक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित नगरसेविका कुमारी मानसी रमेश शर्मा से रविवार 25 जनवरी 2026 को मुंबई महानगर के समाजसेवियों ने निजी कार्यालय भायंदर में शिष्टाचार मुलाकात किया तत्पश्चात पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करके आशीर्वाद दिया।शिष्टाचार मुलाकात में आगामी जनसेवा एवं समाजसेवा पर भी चर्चाएं हुई।उपस्थित समाजसेवियों में लालमन शर्मा भायंदर,सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी भांडुप,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी खाररोड,प्रेमकुमार शर्मा (ट्रांसपोर्ट प्रबंधक - कांदिवली),शिवम् शर्मा चारकोप,अमन मोहनलाल शर्मा ठाकुर काम्प्लेक्स,कवि लेखक गीतकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप कलवा ठाणे मुख्य रूप से उपस्थित थे।उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार टी.व्ही. 9 रमेश शर्मा के त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए हौसला अफजाई किया जिनके स्नेह का फल उन्हें प्राप्त हुआ।रमेश मूलतः बड़ागांव वाराणसी के रहने वाले हैं जो महानगर मुंबई में विगत कई दसकों से रहते हुए जनसेवा के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।
प्राच्य-साहित्य के महान अध्येता और साहित्य-ऋषि थे पं. राम नारायण शास्त्री : प्रेम कुमार
राम कुमार व राकेश प्रवीर को स्मृति सम्मान, साक्षी कुमारी को ‘ईश्वरी देवी मेधा सम्मान’


पटना,संस्कृत एवं प्राच्य-साहित्य के महान अध्येता तथा ऋषि-तुल्य साहित्य-साधक पंडित राम नारायण शास्त्री न केवल हिन्दी के समर्पित सेवक थे, बल्कि एक उच्चकोटि के चिंतक भी थे। उनका तपस्वी जीवन और उनकी विद्वता आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। यह बातें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने शनिवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित पं. राम नारायण शास्त्री स्मृति-सह-सम्मान समारोह के उद्घाटन अवसर पर कही।
यह समारोह पं. राम नारायण शास्त्री स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं विचारक राम कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर को ‘अक्षर-पुरुष पं. राम नारायण शास्त्री स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वहीं, माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली जे.पी.एन.एस. उच्च विद्यालय, नरहन (समस्तीपुर) की मेधावी छात्रा साक्षी कुमारी को ‘ईश्वरी देवी सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ छात्रा पुरस्कार’ प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें ₹2551 की राशि भी दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शास्त्री जी की विद्वता और विनम्रता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती थी। वे ज्ञान और मानवीय मूल्यों के सजीव प्रतीक थे, जिनके विचारों से समाज निरंतर लाभान्वित होता रहा। मुख्य अतिथि एवं बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ. राम वचन राय ने कहा कि वे वर्ष 1961 से शास्त्री जी को जानते थे, जब वे राष्ट्रभाषा परिषद में कार्यरत थे। वे ओजस्वी वक्ता, कट्टर आर्यसमाजी तथा सनातन और आधुनिक चिंतन के सुंदर संगम थे। झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन ने कहा कि शास्त्री जी ने शास्त्रों का गहन अध्ययन कर उसका सदुपयोग समाज-सेवा में किया। वे ज्ञान के ऐसे दीप-स्तंभ थे, जिनसे आने वाली पीढ़ियाँ सदैव प्रकाश प्राप्त करती रहेंगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि पं. राम नारायण शास्त्री एक प्रणम्य साहित्य-साधु पुरुष थे। प्राच्य-साहित्य की दुर्लभ पोथियों और पांडुलिपियों का अन्वेषण, अनुशीलन एवं सूचीकरण कर उन्होंने हिन्दी साहित्य को अमूल्य धरोहर प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री जी का जन्म और निधन एक ही तिथि—24 जनवरी—को हुआ, जो ईश्वरीय कृपा-प्राप्त महापुरुषों के जीवन में ही संभव होता है। संयोगवश उनकी पत्नी ईश्वरी देवी का तिरोधान भी इसी तिथि को हुआ। न्यास के प्रमुख न्यासी एवं शास्त्री जी के पुत्र अभिजीत कश्यप ने न्यास की गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अतिथियों का स्वागत न्यास अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र सिंहा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत ओझा एवं गौरव सुंदरम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा, सम्मेलन की उपाध्यक्ष डॉ. मधु वर्मा, डॉ. रत्नेश्वर सिंह, कुमार अनुपम, पारिजात सौरभ, डॉ. मेहता नागेंद्र सिंह, प्रो. आर.आर. सहाय, डॉ. नागेश्वर शर्मा, विभारानी श्रीवास्तव, इंदु भूषण सहाय, डॉ. मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने 8 विकेट से जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (आरपीएल)का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट अकेडमिया के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।रोटरी प्रीमियर लीग का सफल संचालन डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डीजीएन (मंडलाध्यक्ष 2027–28) रोटेरियन दिनेश गर्ग द्वारा किया गया।इस प्रतिष्ठित रोटरी प्रीमियर लीग का आयोजन होस्ट क्लब रोटरी ईस्ट द्वारा भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन (MOC)रोटरी साउथ की सदस्य रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल द्वारा किया गया।मैच में रोटरी ईस्ट अकेडमिया की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की टीम 10 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।इस प्रकार रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीतकर रोटरी प्रीमियर लीग 25–26 की ट्रॉफी अपने नाम की।इस रोमांचक फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी ईस्ट अकेडमिया के रोटेरियन इमरान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए रोटरी अकेडमिया के रोटेरियन दुर्गेश को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।उल्लेखनीय है कि रोटरी प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को गवर्नमेन्ट प्रेस ग्राउंड से हुई थी जो लगभग एक माह तक चले रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के बाद 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।इस रोटरी प्रीमियर लीग में प्रयागराज के सभी रोटरी क्लबों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इसमें रोटरी प्लैटिनम रोटरी ईस्ट रोटरी नार्थ रोटरी एलीट रोटरी साउथ रोटरी प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद रोटरी संगम रोटरी अकेडमिया रोटरी रॉयल्स रोटरी ग्रैंड एवं रोटरी मिडटाउन शामिल रहे।सभी क्लबों के अध्यक्ष सचिव बड़ी संख्या में रोटेरियन्स उनके परिवारजन आम नागरिक एवं गणमान्य अतिथियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।फाइनल के दिन रोटरी महिला मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें रोटरी रॉयल्स एवं रोटरी ब्यूटी रोज़ेज़ की टीमें आमने-सामने रही। इस मुकाबले में ब्यूटी रोज़ेज़ की टीम ने 78 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी प्लैटिनम की रोटेरियन रुचिरा को वुमन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस अवसर पर डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने रोटेरियन्स के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना और पारिवारिक सहभागिता को मजबूत किया है।वहीं डीजीएन रोटेरियन दिनेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रोटरी को समाज से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं और सेवा के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन को भी बढ़ावा देते है।कार्यक्रम की मंच संचालक रोटेरियन डॉ.कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने खेल के माध्यम से रोटेरियन परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया है और यह आयोजन अनुशासन टीमवर्क तथा सकारात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण है।आरपीएल चेयरमैन रोटेरियन ए. एन. नियोगी ने आयोजन समिति एवं सभी टीमों की सराहना करते हुए इसे समर्पण और समन्वय का आदर्श आयोजन बताया।मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि रोटरी परिवार का उत्सव है जिसमें खेल सेवा और सामाजिक समरसता का सुंदर संगम देखने को मिला।

Sambhal बाजार सब्जी मंडी में तिरंगा वितरण, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का संदेश
संभल:आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भल शहर की बाजार सब्जी मंडी में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर एक कार्यक्रम के तहत स्थानीय दुकानदारों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया और राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान के साथ मनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान वक्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों को तिरंगा वितरित कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और विशेष रूप से सम्भल शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों, मकानों, कार्यालयों और वाहनों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा लगाएँ।
सपा जिला सचिव सईद अख्तर ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में राष्ट्रीय चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र और संविधान से मिले अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में वक्ता ने सभी देशवासियों और सम्भल शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और मुबारकबाद दीं। इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
Sambhal पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा

संभल।आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सम्भल जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिए अपनी सियासी ताक़त दिखाई। मुरादाबाद मंडल प्रभारी व चीफ जनरल सेक्रेटरी शमीम अहमद ने साफ कहा कि पार्टी जहाँ-जहाँ उम्मीदवार मिलेंगे, वहाँ-वहाँ पंचायत चुनाव लड़ेगी और इसे विधानसभा चुनाव का “सेमीफाइनल” बताया। ‘वोट कटवा’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए शमीम अहमद ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला दिया और कहा कि AIMIM ने कई जगह कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डर है कि असदुद्दीन ओवैसी उनकी “बगिया के अमरूद तोड़ने” आ गए हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस बार AIMIM उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक इबारत लिखेगी।

सम्भल में बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शमीम अहमद ने कहा कि बिना अदालत द्वारा दोषी करार दिए इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इसे एक ही जुर्म की दोहरी सज़ा करार दिया और प्रशासनिक रवैये की निंदा की। महाराष्ट्र को “हरा” करने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हरे रंग से तात्पर्य AIMIM के झंडे से है, न कि किसी और अर्थ से। उनका कहना था कि मजलिस का परचम हर जगह लहराएगा।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला ने बताया कि सम्भल के वार्ड नंबर 7, गांव मवई ढोल में संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम के समर्थन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन मुशीर अली खान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। असद अब्दुल्ला ने कहा कि मजलिस का संदेश ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’, ईमानदारी और दयानतदारी है। उन्होंने दावा किया कि सम्भल के 35 वार्डों में AIMIM अहम भूमिका निभाएगी और चेयरमैन बनाने की दिशा में भी मजलिस मज़बूती से आगे बढ़ेगी। संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम ने वार्ड नंबर 7 में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया और जनता से बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथ मज़बूत करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने भरोसा जताया कि इंशाअल्लाह पंचायत चुनावों में AIMIM बड़ी जमात बनकर उभरेगी और सम्भल की सियासत में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
*पूर्व प्रमुख ने किया इंटीरियर शोरूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर,एक सुंदर आशियाना हर आदमी जी के जीवन का एक बड़ा सपना होता है उस सपने को पूरा करने के लिए आदमी दिन रात जी तोड़ मेहनत कर पूंजी जताता है और फिर अपने सपनों को साकार करता है.उसके अपने भवन निर्माण में कई तरह के स्पेशलिस्ट अपने काम को अंजाम देते हैं.फिर आती है बारी घर को सजाने की और इस काम को 4a ग्लास हाउस शानदार तरीके से अंजाम देता है बताते चले रविवार को इंटीरियर डिजाइनर व एक्सटीरियर के स्पेशलिस्ट फोर ए ग्लास हाउस एंड इंटीरियर हब का शुभारंभ हुआ.बीते 15 वर्षों से जिले में घर मकान दुकान व व्यावसायिक परिसर को सजा कर आधुनिक बनाने के काम को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके फोर ए ग्लास हाउस ने अपने शोरूम का शुभारंभ किया है.शहर के पयागीपुर चौराहे पर वरिष्ठ नेता व दुबे पूर्व ब्लाक के पूर्व प्रमुख पंडित राम शब्द मिश्रा ने दर्जनों लोगों की मौजूदगी में इस शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने फोर ए ग्लास हाउस के कर्मियों के काम की काम व गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित तौर पर उनके काम करने व सेवाएं देने के तरीके से ग्राहकों को संतुष्टि मिलेगी लोगों को सही कीमत पर बढ़िया सेवाओं का लाभ मिलेगा.इनके द्वारा बनाई गई एक्सटीरियर इंटीरियर की बिल्डिंग निश्चित तौर पर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.यहां कंपनी से जुड़े इंजीनियर व 4a ग्लास हाउस के प्रोपराइटर शाद खान ने बताया बीते 14 वर्षों से वह जिले में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान आवासीय व व्यवसायिक मकान व दुकान का इंटीरियर कर चुके हैं किसी प्रकार की कमी होने पर त्वरित सेवा ही उनका प्रथम लक्ष्य है उनके काम से ग्राहकों की संतुष्टि उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है उचित कीमत पर बढ़िया काम उनके फर्म की प्राथमिकता हैहै.
हम जश्न मनाते आजादी का, वो जान लुटाते हैं
–डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा, वरिष्ठ साहित्यकार

वो सीमा के दीपक थे, सरहद की रक्षा खातिर,
मिट गए, फिर भी चेहरे पर शिकन तक ना दिखी।
घर भी था, आँगन भी था, माँ की ममता साथ थी,
फिर भी तिरंगे के आगे हर खुशी बिसरा गए।

कभी बिटिया की हँसी याद, कभी माँ की आँखें,
कभी पत्नी का स्नेहिल स्पर्श साँसों में धुला रहता होगा।
सीने में कितने तूफ़ान, लबों पर चुप्पी रहती,
देश पुकारे जब एक बार, सब भावनाएँ सो जाती।

हम सोते हैं चैन की नींद, वो जागते रहते हैं,
हम दीये जलाते घर में, वो आग में जलते रहते हैं।
हम हँसते हैं त्योहारों में, वो खून बहाते हैं,
हम जश्न मनाते आज़ादी का, वो जान लुटाते हैं।

सर्दी, गर्मी, बारिश, आँधी – सब कुछ सह जाते हैं,
सीमा पर खड़े रहकर वो भारत को बचाते हैं।
ना तन की परवाह उन्हें, ना जीवन की फ़िक्र,
मौत से आँख मिलाकर भी वो मुस्कुरा जाते हैं।

याद तो आती होगी उन्हें भी अपने गाँव की,
पर वर्दी पहनते ही वो कसम निभाते हैं।
दिल रोता होगा अंदर से, पर होंठ नहीं काँपते,
तिरंगे के लिए हर आँसू छुपा जाते हैं।

जब ताबूत में लिपटकर वो घर वापस आते हैं,
तब माँ के आँचल में सारे सावन बरस जाते हैं।
पूरा देश सिर झुकाकर चुपचाप खड़ा होता है,
एक जांबाज  शहीद होता है ,तब भारत और बड़ा होता है।                     
                              
हम सोते हैं चैन की नींद,वो जागते रहते हैं,हम घर में सुरक्षित हैं,वो सरहद पर रहते हैं। हमारी हर सांस में उनका बलिदान बसा है,हर तिरंगे की लहर में उनका सम्मान बसा है।

सलाम तुम्हें ऐ सीमा के दीपकों, ये धरती तुम्हारी है,
हम ज़िंदा हैं तुम्हारे दम पर, ये आज़ादी तुम्हारी है।
30 यूनिट रक्त संग्रह, जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ*
सुल्तानपुर में गरीब सेवा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पहले रक्तदान शिविर आयोजित किया सुल्तानपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया,जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने वाला कार्य बताते हुए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राम आसरे यादव और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव शामिल थे। राष्ट्रीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को 'महादान' बताया। कार्यक्रम में संस्था के सुल्तानपुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ई. पवन यादव, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, जिला संरक्षक राम सुमेर व वीरेंद्र भार्गव, जिला प्रवक्ता दिलीप विश्वकर्मा, शशि कांत और जिला महामंत्री अरविंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सीमा, दीपिका, ज्ञानमति, हरिशंकर कश्यप, विजय भोजवाल, विपुल, विजय नाथ गुप्ता, अवध नारायण, सूरज मौर्य, अजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीपक दुबे, राम प्रकाश और अंकित चौरसिया प्रमुख थे। अंत में, आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने गौशाला के अंदर घुसकर प्रधान और उनके परिजनों पर हमला बोला,प्रधान के भाई और प्रधान घायल*
सुल्तानपुर में शनिवार को पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने गौशाला के अंदर घुसकर प्रधान और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में जहां प्रधान के भाई की उंगली कट गई तो वहीं प्रधान भी चोटिल हो गए। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। फिरखल पुलिस ने ग्रामप्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शेषनपुर गांव का। आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान और उनके परिजनों ने गांव की कई चक रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसी को लेकर मौजूदा ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आलाधिकारियों के शिकायत कर रखी है, जिसका मामला एसडीएम लंभुआ के यहां विचाराधीन है। इसके पहले भी कई बार बाद विवाद हुआ जिसपर संजय सिंह ने लंभुआ पुलिस से शिकायत की थी। शनिवार की सुबह प्रधान संजय सिंह सरकारी गौशाला की देखरेख करने गए हुए थे। इस बात की जानकारी जब विपक्षियों को लगी तो वे सभी लामबंद होकर वहां पहुंच गए। आरोप है कि गौशाला में घुसते ही विपक्षियों ने प्रधान संजय सिंह और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रधान संजय सिंह के भाई धनंजय सिंह की उंगली कट गई तो वहीं प्रधान भी चोटिल हो गए। इस दौरान गौशाला में कार्य कर रहे लोगों ने बीच बचाव किया, जिसपर प्रधान और उनके भाई किसी तरह बच सके। वहीं मारपीट के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पीड़ित प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विपक्षियों प्रदीप, संदीप,सुधांशु, निर्मल,विमला देवी सहित अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित प्रधान की माने तो विपक्षियों के परिवार में एक लेखपाल पद पर पोस्ट हैं, जो कब्जे के बावजूद। आलाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं, पुनः नापजोख में इसकी सच्चाई उजागर हो गई है और कार्यवाही होनी है, इसी को लेकर विपक्षियों में हड़कंप मचा हुआ है और वे इस तरह की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
बलिया में उत्साह का दौर: शिवानंद तिवारी बने प्रदेश संगठन मंत्री, जनपदीय कार्यालय में भव्य सम्मान
संजीव सिंह बलिया, 25 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय संगठन में जनपद बलिया के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी जी को संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किए जाने से जिले के शिक्षणेत्तर साथियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।चुनाव समिति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बलिया के शिक्षणेत्तर साथियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा जी, प्रांतीय मंत्री संजय कुमार पुंढीर जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी जी सहित समस्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।जनपदीय कार्यालय श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित समारोह में प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिवानंद तिवारी जी का जनपदीय पदाधिकारियों ने अंगवस्त्राम और माल्यार्पण कर भव्य सम्मान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, जिला मंत्री राजीव रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, संयोजक अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक अमित कुमार सिंह, संगठन मंत्री विजय शंकर तिवारी, शिवजी सिंह, रामबहादुर सिंह, अभिमन्यु जी एवं हरिनारायण सिंह उपस्थित रहे।यह सम्मान संगठन की मजबूती और बलिया के शिक्षणेत्तर कर्मियों की एकजुटता का प्रतीक है।
समाजसेवियों ने की बीजेपी नगरसेविका मानसी रमेश शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका नगरसेवक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित नगरसेविका कुमारी मानसी रमेश शर्मा से रविवार 25 जनवरी 2026 को मुंबई महानगर के समाजसेवियों ने निजी कार्यालय भायंदर में शिष्टाचार मुलाकात किया तत्पश्चात पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करके आशीर्वाद दिया।शिष्टाचार मुलाकात में आगामी जनसेवा एवं समाजसेवा पर भी चर्चाएं हुई।उपस्थित समाजसेवियों में लालमन शर्मा भायंदर,सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी भांडुप,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी खाररोड,प्रेमकुमार शर्मा (ट्रांसपोर्ट प्रबंधक - कांदिवली),शिवम् शर्मा चारकोप,अमन मोहनलाल शर्मा ठाकुर काम्प्लेक्स,कवि लेखक गीतकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप कलवा ठाणे मुख्य रूप से उपस्थित थे।उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार टी.व्ही. 9 रमेश शर्मा के त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए हौसला अफजाई किया जिनके स्नेह का फल उन्हें प्राप्त हुआ।रमेश मूलतः बड़ागांव वाराणसी के रहने वाले हैं जो महानगर मुंबई में विगत कई दसकों से रहते हुए जनसेवा के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।
प्राच्य-साहित्य के महान अध्येता और साहित्य-ऋषि थे पं. राम नारायण शास्त्री : प्रेम कुमार
राम कुमार व राकेश प्रवीर को स्मृति सम्मान, साक्षी कुमारी को ‘ईश्वरी देवी मेधा सम्मान’


पटना,संस्कृत एवं प्राच्य-साहित्य के महान अध्येता तथा ऋषि-तुल्य साहित्य-साधक पंडित राम नारायण शास्त्री न केवल हिन्दी के समर्पित सेवक थे, बल्कि एक उच्चकोटि के चिंतक भी थे। उनका तपस्वी जीवन और उनकी विद्वता आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। यह बातें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने शनिवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित पं. राम नारायण शास्त्री स्मृति-सह-सम्मान समारोह के उद्घाटन अवसर पर कही।
यह समारोह पं. राम नारायण शास्त्री स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं विचारक राम कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर को ‘अक्षर-पुरुष पं. राम नारायण शास्त्री स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वहीं, माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली जे.पी.एन.एस. उच्च विद्यालय, नरहन (समस्तीपुर) की मेधावी छात्रा साक्षी कुमारी को ‘ईश्वरी देवी सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ छात्रा पुरस्कार’ प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें ₹2551 की राशि भी दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शास्त्री जी की विद्वता और विनम्रता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती थी। वे ज्ञान और मानवीय मूल्यों के सजीव प्रतीक थे, जिनके विचारों से समाज निरंतर लाभान्वित होता रहा। मुख्य अतिथि एवं बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ. राम वचन राय ने कहा कि वे वर्ष 1961 से शास्त्री जी को जानते थे, जब वे राष्ट्रभाषा परिषद में कार्यरत थे। वे ओजस्वी वक्ता, कट्टर आर्यसमाजी तथा सनातन और आधुनिक चिंतन के सुंदर संगम थे। झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन ने कहा कि शास्त्री जी ने शास्त्रों का गहन अध्ययन कर उसका सदुपयोग समाज-सेवा में किया। वे ज्ञान के ऐसे दीप-स्तंभ थे, जिनसे आने वाली पीढ़ियाँ सदैव प्रकाश प्राप्त करती रहेंगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि पं. राम नारायण शास्त्री एक प्रणम्य साहित्य-साधु पुरुष थे। प्राच्य-साहित्य की दुर्लभ पोथियों और पांडुलिपियों का अन्वेषण, अनुशीलन एवं सूचीकरण कर उन्होंने हिन्दी साहित्य को अमूल्य धरोहर प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री जी का जन्म और निधन एक ही तिथि—24 जनवरी—को हुआ, जो ईश्वरीय कृपा-प्राप्त महापुरुषों के जीवन में ही संभव होता है। संयोगवश उनकी पत्नी ईश्वरी देवी का तिरोधान भी इसी तिथि को हुआ। न्यास के प्रमुख न्यासी एवं शास्त्री जी के पुत्र अभिजीत कश्यप ने न्यास की गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अतिथियों का स्वागत न्यास अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र सिंहा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत ओझा एवं गौरव सुंदरम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा, सम्मेलन की उपाध्यक्ष डॉ. मधु वर्मा, डॉ. रत्नेश्वर सिंह, कुमार अनुपम, पारिजात सौरभ, डॉ. मेहता नागेंद्र सिंह, प्रो. आर.आर. सहाय, डॉ. नागेश्वर शर्मा, विभारानी श्रीवास्तव, इंदु भूषण सहाय, डॉ. मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने 8 विकेट से जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (आरपीएल)का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट अकेडमिया के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।रोटरी प्रीमियर लीग का सफल संचालन डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डीजीएन (मंडलाध्यक्ष 2027–28) रोटेरियन दिनेश गर्ग द्वारा किया गया।इस प्रतिष्ठित रोटरी प्रीमियर लीग का आयोजन होस्ट क्लब रोटरी ईस्ट द्वारा भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन (MOC)रोटरी साउथ की सदस्य रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल द्वारा किया गया।मैच में रोटरी ईस्ट अकेडमिया की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की टीम 10 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।इस प्रकार रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीतकर रोटरी प्रीमियर लीग 25–26 की ट्रॉफी अपने नाम की।इस रोमांचक फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी ईस्ट अकेडमिया के रोटेरियन इमरान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए रोटरी अकेडमिया के रोटेरियन दुर्गेश को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।उल्लेखनीय है कि रोटरी प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को गवर्नमेन्ट प्रेस ग्राउंड से हुई थी जो लगभग एक माह तक चले रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के बाद 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।इस रोटरी प्रीमियर लीग में प्रयागराज के सभी रोटरी क्लबों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इसमें रोटरी प्लैटिनम रोटरी ईस्ट रोटरी नार्थ रोटरी एलीट रोटरी साउथ रोटरी प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद रोटरी संगम रोटरी अकेडमिया रोटरी रॉयल्स रोटरी ग्रैंड एवं रोटरी मिडटाउन शामिल रहे।सभी क्लबों के अध्यक्ष सचिव बड़ी संख्या में रोटेरियन्स उनके परिवारजन आम नागरिक एवं गणमान्य अतिथियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।फाइनल के दिन रोटरी महिला मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें रोटरी रॉयल्स एवं रोटरी ब्यूटी रोज़ेज़ की टीमें आमने-सामने रही। इस मुकाबले में ब्यूटी रोज़ेज़ की टीम ने 78 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी प्लैटिनम की रोटेरियन रुचिरा को वुमन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस अवसर पर डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने रोटेरियन्स के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना और पारिवारिक सहभागिता को मजबूत किया है।वहीं डीजीएन रोटेरियन दिनेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रोटरी को समाज से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं और सेवा के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन को भी बढ़ावा देते है।कार्यक्रम की मंच संचालक रोटेरियन डॉ.कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने खेल के माध्यम से रोटेरियन परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया है और यह आयोजन अनुशासन टीमवर्क तथा सकारात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण है।आरपीएल चेयरमैन रोटेरियन ए. एन. नियोगी ने आयोजन समिति एवं सभी टीमों की सराहना करते हुए इसे समर्पण और समन्वय का आदर्श आयोजन बताया।मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि रोटरी परिवार का उत्सव है जिसमें खेल सेवा और सामाजिक समरसता का सुंदर संगम देखने को मिला।

Sambhal बाजार सब्जी मंडी में तिरंगा वितरण, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का संदेश
संभल:आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भल शहर की बाजार सब्जी मंडी में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर एक कार्यक्रम के तहत स्थानीय दुकानदारों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया और राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान के साथ मनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान वक्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों को तिरंगा वितरित कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और विशेष रूप से सम्भल शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों, मकानों, कार्यालयों और वाहनों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा लगाएँ।
सपा जिला सचिव सईद अख्तर ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में राष्ट्रीय चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र और संविधान से मिले अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में वक्ता ने सभी देशवासियों और सम्भल शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और मुबारकबाद दीं। इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
Sambhal पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा

संभल।आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सम्भल जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिए अपनी सियासी ताक़त दिखाई। मुरादाबाद मंडल प्रभारी व चीफ जनरल सेक्रेटरी शमीम अहमद ने साफ कहा कि पार्टी जहाँ-जहाँ उम्मीदवार मिलेंगे, वहाँ-वहाँ पंचायत चुनाव लड़ेगी और इसे विधानसभा चुनाव का “सेमीफाइनल” बताया। ‘वोट कटवा’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए शमीम अहमद ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला दिया और कहा कि AIMIM ने कई जगह कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डर है कि असदुद्दीन ओवैसी उनकी “बगिया के अमरूद तोड़ने” आ गए हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस बार AIMIM उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक इबारत लिखेगी।

सम्भल में बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शमीम अहमद ने कहा कि बिना अदालत द्वारा दोषी करार दिए इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इसे एक ही जुर्म की दोहरी सज़ा करार दिया और प्रशासनिक रवैये की निंदा की। महाराष्ट्र को “हरा” करने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हरे रंग से तात्पर्य AIMIM के झंडे से है, न कि किसी और अर्थ से। उनका कहना था कि मजलिस का परचम हर जगह लहराएगा।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला ने बताया कि सम्भल के वार्ड नंबर 7, गांव मवई ढोल में संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम के समर्थन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन मुशीर अली खान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। असद अब्दुल्ला ने कहा कि मजलिस का संदेश ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’, ईमानदारी और दयानतदारी है। उन्होंने दावा किया कि सम्भल के 35 वार्डों में AIMIM अहम भूमिका निभाएगी और चेयरमैन बनाने की दिशा में भी मजलिस मज़बूती से आगे बढ़ेगी। संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम ने वार्ड नंबर 7 में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया और जनता से बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथ मज़बूत करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने भरोसा जताया कि इंशाअल्लाह पंचायत चुनावों में AIMIM बड़ी जमात बनकर उभरेगी और सम्भल की सियासत में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
*पूर्व प्रमुख ने किया इंटीरियर शोरूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर,एक सुंदर आशियाना हर आदमी जी के जीवन का एक बड़ा सपना होता है उस सपने को पूरा करने के लिए आदमी दिन रात जी तोड़ मेहनत कर पूंजी जताता है और फिर अपने सपनों को साकार करता है.उसके अपने भवन निर्माण में कई तरह के स्पेशलिस्ट अपने काम को अंजाम देते हैं.फिर आती है बारी घर को सजाने की और इस काम को 4a ग्लास हाउस शानदार तरीके से अंजाम देता है बताते चले रविवार को इंटीरियर डिजाइनर व एक्सटीरियर के स्पेशलिस्ट फोर ए ग्लास हाउस एंड इंटीरियर हब का शुभारंभ हुआ.बीते 15 वर्षों से जिले में घर मकान दुकान व व्यावसायिक परिसर को सजा कर आधुनिक बनाने के काम को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके फोर ए ग्लास हाउस ने अपने शोरूम का शुभारंभ किया है.शहर के पयागीपुर चौराहे पर वरिष्ठ नेता व दुबे पूर्व ब्लाक के पूर्व प्रमुख पंडित राम शब्द मिश्रा ने दर्जनों लोगों की मौजूदगी में इस शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने फोर ए ग्लास हाउस के कर्मियों के काम की काम व गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित तौर पर उनके काम करने व सेवाएं देने के तरीके से ग्राहकों को संतुष्टि मिलेगी लोगों को सही कीमत पर बढ़िया सेवाओं का लाभ मिलेगा.इनके द्वारा बनाई गई एक्सटीरियर इंटीरियर की बिल्डिंग निश्चित तौर पर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.यहां कंपनी से जुड़े इंजीनियर व 4a ग्लास हाउस के प्रोपराइटर शाद खान ने बताया बीते 14 वर्षों से वह जिले में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान आवासीय व व्यवसायिक मकान व दुकान का इंटीरियर कर चुके हैं किसी प्रकार की कमी होने पर त्वरित सेवा ही उनका प्रथम लक्ष्य है उनके काम से ग्राहकों की संतुष्टि उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है उचित कीमत पर बढ़िया काम उनके फर्म की प्राथमिकता हैहै.
हम जश्न मनाते आजादी का, वो जान लुटाते हैं
–डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा, वरिष्ठ साहित्यकार

वो सीमा के दीपक थे, सरहद की रक्षा खातिर,
मिट गए, फिर भी चेहरे पर शिकन तक ना दिखी।
घर भी था, आँगन भी था, माँ की ममता साथ थी,
फिर भी तिरंगे के आगे हर खुशी बिसरा गए।

कभी बिटिया की हँसी याद, कभी माँ की आँखें,
कभी पत्नी का स्नेहिल स्पर्श साँसों में धुला रहता होगा।
सीने में कितने तूफ़ान, लबों पर चुप्पी रहती,
देश पुकारे जब एक बार, सब भावनाएँ सो जाती।

हम सोते हैं चैन की नींद, वो जागते रहते हैं,
हम दीये जलाते घर में, वो आग में जलते रहते हैं।
हम हँसते हैं त्योहारों में, वो खून बहाते हैं,
हम जश्न मनाते आज़ादी का, वो जान लुटाते हैं।

सर्दी, गर्मी, बारिश, आँधी – सब कुछ सह जाते हैं,
सीमा पर खड़े रहकर वो भारत को बचाते हैं।
ना तन की परवाह उन्हें, ना जीवन की फ़िक्र,
मौत से आँख मिलाकर भी वो मुस्कुरा जाते हैं।

याद तो आती होगी उन्हें भी अपने गाँव की,
पर वर्दी पहनते ही वो कसम निभाते हैं।
दिल रोता होगा अंदर से, पर होंठ नहीं काँपते,
तिरंगे के लिए हर आँसू छुपा जाते हैं।

जब ताबूत में लिपटकर वो घर वापस आते हैं,
तब माँ के आँचल में सारे सावन बरस जाते हैं।
पूरा देश सिर झुकाकर चुपचाप खड़ा होता है,
एक जांबाज  शहीद होता है ,तब भारत और बड़ा होता है।                     
                              
हम सोते हैं चैन की नींद,वो जागते रहते हैं,हम घर में सुरक्षित हैं,वो सरहद पर रहते हैं। हमारी हर सांस में उनका बलिदान बसा है,हर तिरंगे की लहर में उनका सम्मान बसा है।

सलाम तुम्हें ऐ सीमा के दीपकों, ये धरती तुम्हारी है,
हम ज़िंदा हैं तुम्हारे दम पर, ये आज़ादी तुम्हारी है।
30 यूनिट रक्त संग्रह, जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ*
सुल्तानपुर में गरीब सेवा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पहले रक्तदान शिविर आयोजित किया सुल्तानपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया,जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने वाला कार्य बताते हुए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राम आसरे यादव और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव शामिल थे। राष्ट्रीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को 'महादान' बताया। कार्यक्रम में संस्था के सुल्तानपुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ई. पवन यादव, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, जिला संरक्षक राम सुमेर व वीरेंद्र भार्गव, जिला प्रवक्ता दिलीप विश्वकर्मा, शशि कांत और जिला महामंत्री अरविंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सीमा, दीपिका, ज्ञानमति, हरिशंकर कश्यप, विजय भोजवाल, विपुल, विजय नाथ गुप्ता, अवध नारायण, सूरज मौर्य, अजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीपक दुबे, राम प्रकाश और अंकित चौरसिया प्रमुख थे। अंत में, आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने गौशाला के अंदर घुसकर प्रधान और उनके परिजनों पर हमला बोला,प्रधान के भाई और प्रधान घायल*
सुल्तानपुर में शनिवार को पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने गौशाला के अंदर घुसकर प्रधान और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में जहां प्रधान के भाई की उंगली कट गई तो वहीं प्रधान भी चोटिल हो गए। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। फिरखल पुलिस ने ग्रामप्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शेषनपुर गांव का। आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान और उनके परिजनों ने गांव की कई चक रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसी को लेकर मौजूदा ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आलाधिकारियों के शिकायत कर रखी है, जिसका मामला एसडीएम लंभुआ के यहां विचाराधीन है। इसके पहले भी कई बार बाद विवाद हुआ जिसपर संजय सिंह ने लंभुआ पुलिस से शिकायत की थी। शनिवार की सुबह प्रधान संजय सिंह सरकारी गौशाला की देखरेख करने गए हुए थे। इस बात की जानकारी जब विपक्षियों को लगी तो वे सभी लामबंद होकर वहां पहुंच गए। आरोप है कि गौशाला में घुसते ही विपक्षियों ने प्रधान संजय सिंह और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रधान संजय सिंह के भाई धनंजय सिंह की उंगली कट गई तो वहीं प्रधान भी चोटिल हो गए। इस दौरान गौशाला में कार्य कर रहे लोगों ने बीच बचाव किया, जिसपर प्रधान और उनके भाई किसी तरह बच सके। वहीं मारपीट के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पीड़ित प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विपक्षियों प्रदीप, संदीप,सुधांशु, निर्मल,विमला देवी सहित अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित प्रधान की माने तो विपक्षियों के परिवार में एक लेखपाल पद पर पोस्ट हैं, जो कब्जे के बावजूद। आलाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं, पुनः नापजोख में इसकी सच्चाई उजागर हो गई है और कार्यवाही होनी है, इसी को लेकर विपक्षियों में हड़कंप मचा हुआ है और वे इस तरह की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।