एनसीसी कैंप 327 का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण कैडेटों को अग्निवीर योजना
मीरजापुर। एनसीसी ग्रुप 'बी' के ग्रुप कमांडर ग्रुप कैप्टन विकास पांज्यार ने आज 101 एनसीसी यूपी बटालियन, मिर्जापुर के एनसीसी कैम्प 327 का निरीक्षण किया। यह वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण शिविर जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, परसिया में आयोजित किया जा रहा है। इसमें दो आर्मी अधिकारी, पाँच जेसीओ, छः एएनओ, तेरह एनसीओ, दो जीसीआई और 531 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना, ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष, शारीरिक रूप से सुदृढ़ और मानसिक रूप से सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया।
ग्रुप कमांडर ने शिविर में कैडेटों के फायरिंग अभ्यास, टेंट पिचिंग गतिविधि और प्रशासनिक एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की उत्कृष्ट योजना, अनुशासन और प्रशिक्षण मानकों की सराहना की।
इस अवसर पर उन्होंने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार दूबे से भी संवाद किया। प्राचार्य के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने शिविर के चिकित्सक डॉ. सुमित गुप्ता और संबद्ध एनसीसी अधिकारियों से भी भेंट कर चिकित्सा एवं कैडेट कल्याण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कड़ाके की ठंड के बावजूद शिविर की व्यवस्थाएँ प्रभावी रहीं। सभी कैडेट पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण गतिविधियों और खेल आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यह शिविर कैडेटों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। शिविर के कमांडेंट कर्नल राकेश उपाध्याय और डिप्टी कमांडेंट कर्नल मौलिक चंदर ने ग्रुप कमांडर को प्रशिक्षण, अनुशासन, प्रशासनिक व्यवस्था और कैडेट कल्याण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में उपस्थित सभी कैडेटों में अनुकरणीय अनुशासन, अद्भुत जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला, जो उनकी देश के भविष्य के लिए तैयारी को दर्शाता है।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1