बोले बृज भूषण शरण सिंह मैं कह रहा हूं राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री*
सुल्तानपुर में बोले बृज भूषण शरण सिंह मैं कह रहा हूं राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मैं बृज भूषण सिंह कह रहा हूं। क्योंकि वो दो नाव की सवारी कर रहे हैं। चुनाव में वो हिंदू बन जाते हैं और चुनाव के बाद हिंदुओ को गाली देते हैं। दो नाव की सवारी करके इस देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है। बृज भूषण शरण सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया, कहा उन्होंने जो कहा सत्य कहा लेकिन भाषा थोड़ी अच्छी नहीं है। माघ मेले में शंकराचार्य पर लगाई गई पाबंदी पर हुए सवाल पर वो ये कहकर ख़ुद को बचा ले गए कि मैं वहां पर था नहीं। अयोध्या काशी के बाद क्या मथुरा की बारी है इस पर उन्होंने कहा ये हमारा सवाल नहीं है ये विश्व हिंदू परिषद बताएगा। मिलावट के एक सवाल पर बृज भूषण ने कहा मैं अपना काम कर रहा हूं सरकार अपना काम कर रही है। फिर तंज कसते हुए उन्होंने कहा हम इतना जरुर जानते हैं कि एक जगह मैंने सूचना दी की फला जगह नकली पनीर बन रही है। दो लाख लिए चले गए पनीर बन रही। वो अपना काम कर रहे हैं हम अपना काम कर रहा हूं। आप खरीदो नहीं उनका बिकना बंद हो जाएगा। 2029 में लोकसभा चुनाव लड़ने की उन्होंने बात कही। ये भी कहा हो सकता है सुल्तानपुर से ही लड़ जाऊ। इस पर लोगों ने तालियां बजाई। बृज भूषण ने कहा मैं सुल्तानपुर से लड़ जाऊ तो मुझको कुछ वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा। मेरे लिए पूरा उत्तर प्रदेश पड़ा है।
पराक्रम दिवस पर गूंजा 'जय हिंद': गोमती कन्या इंटर कॉलेज में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा


ब्रह्म प्रकाश शर्मा


जानसठ मुजफ्फरनगर । देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में 'मेरा युवा भारत'  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जानसठ स्थित गोमती कन्या इंटर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिकाओं के लिए आयोजित 'निबंध प्रतियोगिता' रही। छात्राओं ने अपनी कलम के माध्यम से नेताजी के जीवन संघर्ष, उनके बलिदान और "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे अमर नारों के महत्व को कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वैचारिक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए श्रीमती सुधा, श्रीमती रीमा यादव और श्रीमती कृति पोरवाल श्रीमती सविता श्रीमती गीता सैनी श्रीमती कविता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने लेखन शैली, तथ्यों की शुद्धता और प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजेताओं का चयन किया। जिसमें  नैंसी (पुत्री त्रिलोकचन्द) – अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपासना (पुत्री विकास आर्य) – प्रभावशाली विचारों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। तों वहीं सुरभी (पुत्री योगेंद्र सिंह)ने कड़े मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने में  विजय कुमार  और श्रीमती नवनीत  का विशेष योगदान रहा। उनके कुशल संचालन ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और 'मेरा युवा भारत' अभियान के स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
*कथावाचक युवराज पांडे बोले– क्या कोई टारगेट है मुझे निपटाने का?*

https://news4u36.in/kathavachak-yuvraj-pandey-threat-video-viral/

वेदांता पब्लिक स्कूल में भक्ति और देशभक्ति का संगम ,धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी और नेताजी की जयंती

जानसठ/सिखेड़ा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और राष्ट्रीय चेतना को जगाने के उद्देश्य से, सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में 'बसंत पंचमी' और 'पराक्रम दिवस' (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस दोहरे उत्सव ने विद्यार्थियों में ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता का संचार किया।

उत्सव का आरंभ विद्यालय प्रबंधन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत, विद्यालय प्रांगण में एक सामूहिक हवन का आयोजन हुआ, जिसमें आहुति देकर सभी के उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूरा परिसर वैदिक मंत्रोच्चार और 'जय हिंद' के नारों से गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा-
"बसंत पंचमी केवल एक ऋतु परिवर्तन नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुशासन और संस्कारों के प्रति जागृत होने का पर्व है। शिक्षा का असली उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि उसे जीवन को सार्थक बनाने का माध्यम बनाना है।"

विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुनीता सैनी ने पर्व की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि बसंत का आगमन प्रकृति में नव-जीवन का संचार करता है। यह हमारे भीतर रचनात्मक ऊर्जा भरने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने उनके बलिदान और अदम्य साहस की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का दिन नेताजी के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लेने का है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भक्ति और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में समस्त 'वेदांता परिवार' के सदस्यों और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अनुशासन और उत्साह के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
“ओवरलोड ट्रकों से सड़क हुई बर्बाद, लालगंज में ग्रामीणों ने जताया विरोध”

लालगंज(मीरजापुर):क्षमता से कई गुना अधिक भार लेकर दौड़ रहे मालवाहक ट्रकों ने एव डंम्फर लालगंज–हाटा अंतर्जनपदीय मार्ग की हालत बिगाड़ दी है। बरडिहा गांव के सामने शुक्रवार को इसी नाराजगी ने उग्र रूप ले लिया। जब सड़क टूटने और लगातार हो रही परेशानी से तंग ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों को रोककर विरोध जताया। कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरातफरी और तनाव की स्थिति बन गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क की भार क्षमता दस टन निर्धारित है, जबकि प्रयागराज की ओर से कोरांव–हाटा मार्ग होते हुए साठ से सत्तर टन तक लदे ट्रक बेरोकटोक गुजर रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है और गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से समस्या बने रहने और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों का धैर्य टूट गया। दिनेेश मिश्र,सुभाष मिश्रा, नारायण मिश्रा, अंबुज, इंद्रमणि पांडेय, शारदा यादव, लालजी कोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और ओवरलोड वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क की क्षमता के अनुरूप ही वाहनों का संचालन कराया जाए, अन्यथा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की बात सुनी।
पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अंतर्जनपदीय मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। मार्ग की नियमित निगरानी की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अधिशासी अभियंता पूजा रानी ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण आवागमन को ध्यान में रखकर बनाई गई है और भारी वाहनों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। ओवरलोड ट्रकों को लेकर पुलिस विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार
कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित विद्या बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम श्रद्धा, आस्था एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यारंभ संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
इस पावन अवसर पर जिला प्रचारक श्रीमान बृजेश जी नगर प्रचारक श्रीमान मैहर कुँवर जी विद्यालय के अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मिश्र जी प्रबंधक श्री गजेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि जी के साथ माननीय सह विभाग संघचालक डॉक्टर हृदय राम जी, विनोद जी , आशीष जी, ललित जी ,मयंक जी, नीलेश  जी ,विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमान संतोष जी , जिला उपाध्यक्ष हिंदू वाहिनी संघ राहुल सिंह जी, हेमंत शर्मा जी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद जयसवाल जी एवं कादीपुर विधायक श्री राजेश गौतम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ उनके साथ विद्यालय के भैया-बहनों के अभिभावक, गणमान्य अतिथिगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक उपाध्याय जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की मातृ भारती की बहनों — निशा जी, प्रीति मिश्रा जी, पर्मिला जी, अनामिका जी, श्वेता जी तथा आरती जायसवाल जी सहित अन्य बहिनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में निशा जी ने सहभागिता निभाई।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, संस्कार एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना कर विद्या, बुद्धि और संस्कारों की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
दिव्यागजनों को बांटे सहायक उपकरण
श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट गोंडा व कल्याणम करोति संस्था लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

गोंडा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लीनिक गोंडा तथा कल्याणम करोति संस्था, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम आयोजित कर करीब 250 दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, सामान्य ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल कमलेश चंद्र वाजपेई ने दीप प्राज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल पटेल ने किया। फुलवारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।   अपर आयुक्त प्रशासन श्री वाजपेई  ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन  पर कल्याणम करोति लखनऊ और श्री हरि नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट  गोंडा के द्वारा महिला दिव्यांगों को सिलाई मशीन देना यह बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर मौजूद समाजसेवियों एवं पत्रकारों का उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीपी जायसवाल एवं एआरओ रविंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में कल्याणम करोति संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, राजेश अग्रवाल, डीएन मिश्रा, यूडी पाठक, हरीश मलिक, रामकृपाल शर्मा, संजय शुक्ला, अजय मिश्रा, अनुराग एवं श्री हरि नारायण मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संजय जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अमन, रजत, हर्ष, प्रो. ओकार पाठक, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा, ज्योति शुक्ला का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर एडवोकेट केएल भरद्वाज, शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव, जसपाल सिंह सलूजा, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रो. जितेंद्र सिंह, बबलू पाठक,  नीलम श्रीवास्तव, डॉ. महमूद आलम आदि उपस्थित रहे।
परीक्षा सिर्फ पाठ्य पुस्तक की ही नहीं बल्कि समय-प्रबंधन,धैर्य,मनोबल और आत्मअनुशासन की भी होती है-डॉ संतोष अंश*
एबीवीपी के “मंथन” में 931 परीक्षार्थियों को मिला परीक्षा और कैरियर मार्गदर्शन*

सुल्तानपुर/अमेठी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अमेठी जनपद में यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए “मंथन " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मंच विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी जिज्ञासाओं, मानसिक तनाव और कैरियर विकल्पों पर समाधान प्रदान करने हेतु समर्पित रहा। कार्यक्रम में अमेठी जनपद के 931 परीक्षार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान उप जिलाधिकारी अमेठी पंकज मिश्र, प्रान्त मंत्री शिवम सिंह तथा प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश द्वारा किया गया। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने प्रास्ताविकी रखते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों की आँखों में जो उत्सुकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास झलक रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि भारत का भविष्य जागरूक, कर्मठ और लक्ष्यबद्ध है। “मंथन” नाम स्वयं में सार्थक है। मंथन से अमृत निकलता है, और आज यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा का अमृत खोजने का प्रयास है। परीक्षा का समय हर विद्यार्थी के जीवन में निर्णायक पड़ाव होता है। यह केवल पाठ्यपुस्तकों की परीक्षा नहीं, बल्कि समय-प्रबंधन, धैर्य, मनोबल और आत्मअनुशासन की भी परीक्षा है। कई बार विद्यार्थी तनाव, भ्रम और भय से घिर जाते हैं। ऐसे समय में सही मार्गदर्शन दीपक की भाँति रास्ता दिखाता है। “मंथन” उसी दीपक को प्रज्वलित करने का मंच है। आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, परंतु प्रतिस्पर्धा में वही सफल होता है जो स्वयं से प्रतिस्पर्धा करना सीखता है। अंक महत्त्वपूर्ण हैं, किंतु उससे भी अधिक महत्त्वपूर्ण है दृष्टि, दिशा और दृढ़ संकल्प। यही कारण है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रही है। याद रखिए, परीक्षा जीवन का पड़ाव है, मंज़िल नहीं। असफलता अंत नहीं, अनुभव है। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। अपने भीतर छिपी क्षमता को पहचानिए। लक्ष्य तय कीजिए। विद्यार्थी नियमित अभ्यास को जीवन का संस्कार बनायें और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का भाव सदैव जागृत रखिए।आज का यह आयोजन केवल मार्गदर्शन का मंच नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखने का प्रयास है। क्योंकि जब विद्यार्थी जागरूक होता है, तभी समाज सशक्त होता है और राष्ट्र प्रगति करता है। परीक्षा जीवन का पड़ाव है, पड़ाव को ही मंज़िल न मानें। असफलता भी सफलता की सीढ़ी होती है। आत्म मूल्यांकन कर आगे बढ़े।नियमित अभ्यास सफलता की कुंजी है। सेवा भाव से किया गया अध्ययन ही वास्तविक शिक्षा है। विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानें और समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित बनें। उन्होंने परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने के सूत्र भी बताए। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पंकज मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मअनुशासन, धैर्य और समय-प्रबंधन की परीक्षा भी है। नियमित अध्ययन, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी तनाव से मुक्त होकर अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाएँ। मुख्य वक्ता प्रान्त मंत्री शिवम सिंह ने परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कि आज का विद्यार्थी केवल परीक्षा तक सीमित न रहे, बल्कि अपने कैरियर को लेकर स्पष्ट दृष्टि बनाए। विज्ञान, वाणिज्य, कला के साथ-साथ तकनीकी और स्टार्टअप के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएँ हैं। सही मार्गदर्शन और परिश्रम से विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। प्रश्न –उत्तर सत्र के महत्वपूर्ण प्रश्न में, प्रश्न 1 परीक्षा में तनाव कैसे कम करें? उत्तर- समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करें, पर्याप्त नींद लें और स्वयं पर विश्वास रखें। प्रश्न 2 यदि अपेक्षित अंक न आएँ तो क्या करें? उत्तर- आत्मविश्लेषण करें, हार न मानें, आगे बेहतर प्रयास करें। जीवन में अनेक अवसर उपलब्ध हैं। प्रश्न 3 बोर्ड परीक्षा के बाद कैरियर चयन कैसे करें? उत्तर- अपनी रुचि, क्षमता और उपलब्ध अवसरों का मूल्यांकन कर मार्गदर्शन लेकर निर्णय लें। प्रश्न 4 परीक्षा में समय प्रबंधन कैसे करें? उत्तर- प्रश्न पत्र पढ़कर उत्तर लिखने की प्राथमिकता तय करें और निर्धारित समय में संतुलन बनाए रखें।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा-सफलता के साथ कैरियर-दृष्टि और आत्मविश्वास प्रदान करना रहा। “मंथन” कार्यक्रम वास्तव में जिज्ञासा, समाधान और प्रेरणा का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री कौतुक, प्रान्त सह मंत्री युवराज, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य सुबोध, जिला प्रमुख डॉ. धनंजय सिंह, तेजस्व पाण्डेय, जिला संयोजक आदित्य सिंह, देवांश तिवारी, शिखर पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
किसानों को भेजी गयी बकाया 5.47 करोड़ की धनराशि

बजाज चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का किया सम्पूर्ण भुगतान

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुंदरखी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। शुक्रवार 23 जनवरी को शेष रुपये 5.47 करोड़ की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में प्रेषित की गई, जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के इकाई प्रमुख पी. एन. सिंह ने बताया कि बजाज मिल किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों का एक-एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करना मिल प्रबंधन की प्राथमिकता रही है, ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि पेराई सत्र 2025-26 का भी गन्ना मूल्य भुगतान भी शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा।

इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना बजाज चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। इससे किसानों को न केवल उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि भुगतान भी सुरक्षित और समय पर प्राप्त होगा।आगामी बसंत कालीन गन्ना बुआई को लेकर मिल प्रबंधन ने किसानों को उन्नतिशील प्रजातियों की बुआई करने का सुझाव दिया है। साथ ही किसानों से बुआई हेतु बीज अभी से सुरक्षित करने को कहा गया है।

इकाई प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों को गन्ना बीज की आवश्यकता होगी, उन्हें चीनी मिल की ओर से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। समय से सम्पूर्ण भुगतान किए जाने पर क्षेत्रीय गन्ना किसानों ने बजाज मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी किसानों के हित में इसी तरह सकारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग में अवैध वसूली का गंभीर मामला,लिपिक पर ₹20 हजार घूस मांगने का था आरोप    
                       
                                                   वीडियो वायरल होने के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में,जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर भी नहीं हुई कार्रवाई
                       
                                                 बलरामपुर।जनपद के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है,जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी से एरियर भुगतान के नाम पर अवैध धन-वसूली किए जाने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मी सनी कुमार से संबंधित लिपिक सौरभ दुबे द्वारा ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की अवैध मांग किए जाने का वीडियो सार्वजनिक हुआ था,जिसके बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श बृजेश पाठक द्वारा लिपिक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।

हालांकि,विभागीय जांच पूर्ण किए बिना ही निलंबन आदेश पारित किए जाने के कारण  न्यायालय द्वारा लिपिक को बहाल करते हुए नियमानुसार जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद स्वास्थ्य अपर निदेशक एवं उपनिदेशक,देवीपाटन मंडल (गोण्डा) द्वारा आज तक कोई प्रभावी एवं ठोस जांच नहीं कराई गई,जिससे विभागीय उदासीनता स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।
यह गंभीर मामला  सांसद गोण्डा एवं निगरानी समिति बलरामपुर के अध्यक्ष  कीर्तिवर्धन सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में भी उठाया गया था।

बैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि  न्यायालय द्वारा संबंधित लिपिक को उसी स्थान पर तैनात रखने का कोई आदेश नहीं है,अतः उसका स्थानांतरण किया जाना चाहिए। इसके बावजूद केवल औपचारिक प्रशासनिक स्थानांतरण कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया।प्रकरण यहीं समाप्त नहीं होता। कई महीनों तक संबंधित लिपिक को चार्ज नहीं दिया गया और अत्यधिक पत्राचार के बाद जब चार्ज दिया गया,तब भी जानबूझकर  सनी कुमार एवं  विजय प्रताप सिंह की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) नहीं सौंपी गई। यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है,बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।

इस मामले को लेकर जनपद के  विधायकगण,जिला अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा निदेशक स्वास्थ्य को जांच कराने हेतु कई पत्र भेजे गए,जिनकी प्राप्ति की पुष्टि स्वयं निदेशक स्वास्थ्य द्वारा की जा चुकी है। बावजूद इसके,आज तक कोई ठोस कार्रवाई न होना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इससे संबंधित लिपिक का मनोबल बढ़ा हुआ है और उसकी दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में अवैध धन-वसूली की प्रवृत्ति व्यापक रूप से फैली हुई है,जिसके चलते विभागीय स्तर पर जानबूझकर कठोर कार्रवाई से बचा जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि सेवा पुस्तिका जानबूझकर न दिए जाने के मामले में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए,पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित लिपिक एवं उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने  सांसद एवं निगरानी समिति अध्यक्ष से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
बोले बृज भूषण शरण सिंह मैं कह रहा हूं राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री*
सुल्तानपुर में बोले बृज भूषण शरण सिंह मैं कह रहा हूं राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मैं बृज भूषण सिंह कह रहा हूं। क्योंकि वो दो नाव की सवारी कर रहे हैं। चुनाव में वो हिंदू बन जाते हैं और चुनाव के बाद हिंदुओ को गाली देते हैं। दो नाव की सवारी करके इस देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है। बृज भूषण शरण सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया, कहा उन्होंने जो कहा सत्य कहा लेकिन भाषा थोड़ी अच्छी नहीं है। माघ मेले में शंकराचार्य पर लगाई गई पाबंदी पर हुए सवाल पर वो ये कहकर ख़ुद को बचा ले गए कि मैं वहां पर था नहीं। अयोध्या काशी के बाद क्या मथुरा की बारी है इस पर उन्होंने कहा ये हमारा सवाल नहीं है ये विश्व हिंदू परिषद बताएगा। मिलावट के एक सवाल पर बृज भूषण ने कहा मैं अपना काम कर रहा हूं सरकार अपना काम कर रही है। फिर तंज कसते हुए उन्होंने कहा हम इतना जरुर जानते हैं कि एक जगह मैंने सूचना दी की फला जगह नकली पनीर बन रही है। दो लाख लिए चले गए पनीर बन रही। वो अपना काम कर रहे हैं हम अपना काम कर रहा हूं। आप खरीदो नहीं उनका बिकना बंद हो जाएगा। 2029 में लोकसभा चुनाव लड़ने की उन्होंने बात कही। ये भी कहा हो सकता है सुल्तानपुर से ही लड़ जाऊ। इस पर लोगों ने तालियां बजाई। बृज भूषण ने कहा मैं सुल्तानपुर से लड़ जाऊ तो मुझको कुछ वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा। मेरे लिए पूरा उत्तर प्रदेश पड़ा है।
पराक्रम दिवस पर गूंजा 'जय हिंद': गोमती कन्या इंटर कॉलेज में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा


ब्रह्म प्रकाश शर्मा


जानसठ मुजफ्फरनगर । देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में 'मेरा युवा भारत'  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जानसठ स्थित गोमती कन्या इंटर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिकाओं के लिए आयोजित 'निबंध प्रतियोगिता' रही। छात्राओं ने अपनी कलम के माध्यम से नेताजी के जीवन संघर्ष, उनके बलिदान और "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे अमर नारों के महत्व को कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वैचारिक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए श्रीमती सुधा, श्रीमती रीमा यादव और श्रीमती कृति पोरवाल श्रीमती सविता श्रीमती गीता सैनी श्रीमती कविता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने लेखन शैली, तथ्यों की शुद्धता और प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजेताओं का चयन किया। जिसमें  नैंसी (पुत्री त्रिलोकचन्द) – अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपासना (पुत्री विकास आर्य) – प्रभावशाली विचारों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। तों वहीं सुरभी (पुत्री योगेंद्र सिंह)ने कड़े मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने में  विजय कुमार  और श्रीमती नवनीत  का विशेष योगदान रहा। उनके कुशल संचालन ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और 'मेरा युवा भारत' अभियान के स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
*कथावाचक युवराज पांडे बोले– क्या कोई टारगेट है मुझे निपटाने का?*

https://news4u36.in/kathavachak-yuvraj-pandey-threat-video-viral/

वेदांता पब्लिक स्कूल में भक्ति और देशभक्ति का संगम ,धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी और नेताजी की जयंती

जानसठ/सिखेड़ा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और राष्ट्रीय चेतना को जगाने के उद्देश्य से, सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में 'बसंत पंचमी' और 'पराक्रम दिवस' (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस दोहरे उत्सव ने विद्यार्थियों में ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता का संचार किया।

उत्सव का आरंभ विद्यालय प्रबंधन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत, विद्यालय प्रांगण में एक सामूहिक हवन का आयोजन हुआ, जिसमें आहुति देकर सभी के उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूरा परिसर वैदिक मंत्रोच्चार और 'जय हिंद' के नारों से गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा-
"बसंत पंचमी केवल एक ऋतु परिवर्तन नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुशासन और संस्कारों के प्रति जागृत होने का पर्व है। शिक्षा का असली उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि उसे जीवन को सार्थक बनाने का माध्यम बनाना है।"

विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुनीता सैनी ने पर्व की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि बसंत का आगमन प्रकृति में नव-जीवन का संचार करता है। यह हमारे भीतर रचनात्मक ऊर्जा भरने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने उनके बलिदान और अदम्य साहस की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का दिन नेताजी के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लेने का है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भक्ति और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में समस्त 'वेदांता परिवार' के सदस्यों और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अनुशासन और उत्साह के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
“ओवरलोड ट्रकों से सड़क हुई बर्बाद, लालगंज में ग्रामीणों ने जताया विरोध”

लालगंज(मीरजापुर):क्षमता से कई गुना अधिक भार लेकर दौड़ रहे मालवाहक ट्रकों ने एव डंम्फर लालगंज–हाटा अंतर्जनपदीय मार्ग की हालत बिगाड़ दी है। बरडिहा गांव के सामने शुक्रवार को इसी नाराजगी ने उग्र रूप ले लिया। जब सड़क टूटने और लगातार हो रही परेशानी से तंग ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों को रोककर विरोध जताया। कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरातफरी और तनाव की स्थिति बन गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क की भार क्षमता दस टन निर्धारित है, जबकि प्रयागराज की ओर से कोरांव–हाटा मार्ग होते हुए साठ से सत्तर टन तक लदे ट्रक बेरोकटोक गुजर रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है और गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से समस्या बने रहने और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों का धैर्य टूट गया। दिनेेश मिश्र,सुभाष मिश्रा, नारायण मिश्रा, अंबुज, इंद्रमणि पांडेय, शारदा यादव, लालजी कोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और ओवरलोड वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क की क्षमता के अनुरूप ही वाहनों का संचालन कराया जाए, अन्यथा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की बात सुनी।
पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अंतर्जनपदीय मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। मार्ग की नियमित निगरानी की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अधिशासी अभियंता पूजा रानी ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण आवागमन को ध्यान में रखकर बनाई गई है और भारी वाहनों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। ओवरलोड ट्रकों को लेकर पुलिस विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार
कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित विद्या बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम श्रद्धा, आस्था एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यारंभ संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
इस पावन अवसर पर जिला प्रचारक श्रीमान बृजेश जी नगर प्रचारक श्रीमान मैहर कुँवर जी विद्यालय के अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मिश्र जी प्रबंधक श्री गजेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि जी के साथ माननीय सह विभाग संघचालक डॉक्टर हृदय राम जी, विनोद जी , आशीष जी, ललित जी ,मयंक जी, नीलेश  जी ,विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमान संतोष जी , जिला उपाध्यक्ष हिंदू वाहिनी संघ राहुल सिंह जी, हेमंत शर्मा जी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद जयसवाल जी एवं कादीपुर विधायक श्री राजेश गौतम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ उनके साथ विद्यालय के भैया-बहनों के अभिभावक, गणमान्य अतिथिगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक उपाध्याय जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की मातृ भारती की बहनों — निशा जी, प्रीति मिश्रा जी, पर्मिला जी, अनामिका जी, श्वेता जी तथा आरती जायसवाल जी सहित अन्य बहिनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में निशा जी ने सहभागिता निभाई।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, संस्कार एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना कर विद्या, बुद्धि और संस्कारों की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
दिव्यागजनों को बांटे सहायक उपकरण
श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट गोंडा व कल्याणम करोति संस्था लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

गोंडा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लीनिक गोंडा तथा कल्याणम करोति संस्था, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम आयोजित कर करीब 250 दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, सामान्य ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल कमलेश चंद्र वाजपेई ने दीप प्राज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल पटेल ने किया। फुलवारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।   अपर आयुक्त प्रशासन श्री वाजपेई  ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन  पर कल्याणम करोति लखनऊ और श्री हरि नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट  गोंडा के द्वारा महिला दिव्यांगों को सिलाई मशीन देना यह बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर मौजूद समाजसेवियों एवं पत्रकारों का उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीपी जायसवाल एवं एआरओ रविंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में कल्याणम करोति संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, राजेश अग्रवाल, डीएन मिश्रा, यूडी पाठक, हरीश मलिक, रामकृपाल शर्मा, संजय शुक्ला, अजय मिश्रा, अनुराग एवं श्री हरि नारायण मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संजय जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अमन, रजत, हर्ष, प्रो. ओकार पाठक, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा, ज्योति शुक्ला का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर एडवोकेट केएल भरद्वाज, शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव, जसपाल सिंह सलूजा, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रो. जितेंद्र सिंह, बबलू पाठक,  नीलम श्रीवास्तव, डॉ. महमूद आलम आदि उपस्थित रहे।
परीक्षा सिर्फ पाठ्य पुस्तक की ही नहीं बल्कि समय-प्रबंधन,धैर्य,मनोबल और आत्मअनुशासन की भी होती है-डॉ संतोष अंश*
एबीवीपी के “मंथन” में 931 परीक्षार्थियों को मिला परीक्षा और कैरियर मार्गदर्शन*

सुल्तानपुर/अमेठी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अमेठी जनपद में यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए “मंथन " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मंच विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी जिज्ञासाओं, मानसिक तनाव और कैरियर विकल्पों पर समाधान प्रदान करने हेतु समर्पित रहा। कार्यक्रम में अमेठी जनपद के 931 परीक्षार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान उप जिलाधिकारी अमेठी पंकज मिश्र, प्रान्त मंत्री शिवम सिंह तथा प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश द्वारा किया गया। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने प्रास्ताविकी रखते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों की आँखों में जो उत्सुकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास झलक रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि भारत का भविष्य जागरूक, कर्मठ और लक्ष्यबद्ध है। “मंथन” नाम स्वयं में सार्थक है। मंथन से अमृत निकलता है, और आज यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा का अमृत खोजने का प्रयास है। परीक्षा का समय हर विद्यार्थी के जीवन में निर्णायक पड़ाव होता है। यह केवल पाठ्यपुस्तकों की परीक्षा नहीं, बल्कि समय-प्रबंधन, धैर्य, मनोबल और आत्मअनुशासन की भी परीक्षा है। कई बार विद्यार्थी तनाव, भ्रम और भय से घिर जाते हैं। ऐसे समय में सही मार्गदर्शन दीपक की भाँति रास्ता दिखाता है। “मंथन” उसी दीपक को प्रज्वलित करने का मंच है। आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, परंतु प्रतिस्पर्धा में वही सफल होता है जो स्वयं से प्रतिस्पर्धा करना सीखता है। अंक महत्त्वपूर्ण हैं, किंतु उससे भी अधिक महत्त्वपूर्ण है दृष्टि, दिशा और दृढ़ संकल्प। यही कारण है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रही है। याद रखिए, परीक्षा जीवन का पड़ाव है, मंज़िल नहीं। असफलता अंत नहीं, अनुभव है। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। अपने भीतर छिपी क्षमता को पहचानिए। लक्ष्य तय कीजिए। विद्यार्थी नियमित अभ्यास को जीवन का संस्कार बनायें और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का भाव सदैव जागृत रखिए।आज का यह आयोजन केवल मार्गदर्शन का मंच नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखने का प्रयास है। क्योंकि जब विद्यार्थी जागरूक होता है, तभी समाज सशक्त होता है और राष्ट्र प्रगति करता है। परीक्षा जीवन का पड़ाव है, पड़ाव को ही मंज़िल न मानें। असफलता भी सफलता की सीढ़ी होती है। आत्म मूल्यांकन कर आगे बढ़े।नियमित अभ्यास सफलता की कुंजी है। सेवा भाव से किया गया अध्ययन ही वास्तविक शिक्षा है। विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानें और समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित बनें। उन्होंने परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने के सूत्र भी बताए। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पंकज मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मअनुशासन, धैर्य और समय-प्रबंधन की परीक्षा भी है। नियमित अध्ययन, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी तनाव से मुक्त होकर अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाएँ। मुख्य वक्ता प्रान्त मंत्री शिवम सिंह ने परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कि आज का विद्यार्थी केवल परीक्षा तक सीमित न रहे, बल्कि अपने कैरियर को लेकर स्पष्ट दृष्टि बनाए। विज्ञान, वाणिज्य, कला के साथ-साथ तकनीकी और स्टार्टअप के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएँ हैं। सही मार्गदर्शन और परिश्रम से विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। प्रश्न –उत्तर सत्र के महत्वपूर्ण प्रश्न में, प्रश्न 1 परीक्षा में तनाव कैसे कम करें? उत्तर- समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करें, पर्याप्त नींद लें और स्वयं पर विश्वास रखें। प्रश्न 2 यदि अपेक्षित अंक न आएँ तो क्या करें? उत्तर- आत्मविश्लेषण करें, हार न मानें, आगे बेहतर प्रयास करें। जीवन में अनेक अवसर उपलब्ध हैं। प्रश्न 3 बोर्ड परीक्षा के बाद कैरियर चयन कैसे करें? उत्तर- अपनी रुचि, क्षमता और उपलब्ध अवसरों का मूल्यांकन कर मार्गदर्शन लेकर निर्णय लें। प्रश्न 4 परीक्षा में समय प्रबंधन कैसे करें? उत्तर- प्रश्न पत्र पढ़कर उत्तर लिखने की प्राथमिकता तय करें और निर्धारित समय में संतुलन बनाए रखें।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा-सफलता के साथ कैरियर-दृष्टि और आत्मविश्वास प्रदान करना रहा। “मंथन” कार्यक्रम वास्तव में जिज्ञासा, समाधान और प्रेरणा का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री कौतुक, प्रान्त सह मंत्री युवराज, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य सुबोध, जिला प्रमुख डॉ. धनंजय सिंह, तेजस्व पाण्डेय, जिला संयोजक आदित्य सिंह, देवांश तिवारी, शिखर पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
किसानों को भेजी गयी बकाया 5.47 करोड़ की धनराशि

बजाज चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का किया सम्पूर्ण भुगतान

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुंदरखी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। शुक्रवार 23 जनवरी को शेष रुपये 5.47 करोड़ की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में प्रेषित की गई, जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के इकाई प्रमुख पी. एन. सिंह ने बताया कि बजाज मिल किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों का एक-एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करना मिल प्रबंधन की प्राथमिकता रही है, ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि पेराई सत्र 2025-26 का भी गन्ना मूल्य भुगतान भी शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा।

इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना बजाज चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। इससे किसानों को न केवल उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि भुगतान भी सुरक्षित और समय पर प्राप्त होगा।आगामी बसंत कालीन गन्ना बुआई को लेकर मिल प्रबंधन ने किसानों को उन्नतिशील प्रजातियों की बुआई करने का सुझाव दिया है। साथ ही किसानों से बुआई हेतु बीज अभी से सुरक्षित करने को कहा गया है।

इकाई प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों को गन्ना बीज की आवश्यकता होगी, उन्हें चीनी मिल की ओर से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। समय से सम्पूर्ण भुगतान किए जाने पर क्षेत्रीय गन्ना किसानों ने बजाज मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी किसानों के हित में इसी तरह सकारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग में अवैध वसूली का गंभीर मामला,लिपिक पर ₹20 हजार घूस मांगने का था आरोप    
                       
                                                   वीडियो वायरल होने के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में,जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर भी नहीं हुई कार्रवाई
                       
                                                 बलरामपुर।जनपद के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है,जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी से एरियर भुगतान के नाम पर अवैध धन-वसूली किए जाने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मी सनी कुमार से संबंधित लिपिक सौरभ दुबे द्वारा ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की अवैध मांग किए जाने का वीडियो सार्वजनिक हुआ था,जिसके बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श बृजेश पाठक द्वारा लिपिक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।

हालांकि,विभागीय जांच पूर्ण किए बिना ही निलंबन आदेश पारित किए जाने के कारण  न्यायालय द्वारा लिपिक को बहाल करते हुए नियमानुसार जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद स्वास्थ्य अपर निदेशक एवं उपनिदेशक,देवीपाटन मंडल (गोण्डा) द्वारा आज तक कोई प्रभावी एवं ठोस जांच नहीं कराई गई,जिससे विभागीय उदासीनता स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।
यह गंभीर मामला  सांसद गोण्डा एवं निगरानी समिति बलरामपुर के अध्यक्ष  कीर्तिवर्धन सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में भी उठाया गया था।

बैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि  न्यायालय द्वारा संबंधित लिपिक को उसी स्थान पर तैनात रखने का कोई आदेश नहीं है,अतः उसका स्थानांतरण किया जाना चाहिए। इसके बावजूद केवल औपचारिक प्रशासनिक स्थानांतरण कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया।प्रकरण यहीं समाप्त नहीं होता। कई महीनों तक संबंधित लिपिक को चार्ज नहीं दिया गया और अत्यधिक पत्राचार के बाद जब चार्ज दिया गया,तब भी जानबूझकर  सनी कुमार एवं  विजय प्रताप सिंह की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) नहीं सौंपी गई। यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है,बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।

इस मामले को लेकर जनपद के  विधायकगण,जिला अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा निदेशक स्वास्थ्य को जांच कराने हेतु कई पत्र भेजे गए,जिनकी प्राप्ति की पुष्टि स्वयं निदेशक स्वास्थ्य द्वारा की जा चुकी है। बावजूद इसके,आज तक कोई ठोस कार्रवाई न होना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इससे संबंधित लिपिक का मनोबल बढ़ा हुआ है और उसकी दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में अवैध धन-वसूली की प्रवृत्ति व्यापक रूप से फैली हुई है,जिसके चलते विभागीय स्तर पर जानबूझकर कठोर कार्रवाई से बचा जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि सेवा पुस्तिका जानबूझकर न दिए जाने के मामले में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए,पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित लिपिक एवं उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने  सांसद एवं निगरानी समिति अध्यक्ष से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।