विवाहिता के पिता ने पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम को पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी खुर्द गांव निवासी मृतका उर्मिला के पिता रामदत्त पाल ने पति सहित पांच लोगों पर दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

दी गई तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी उर्मिला देवी की चार वर्ष पूर्व शादी किया था।पति जोगेंदर पाल, ससुर राजा पाल,सास ननकी देवी,देवर अजय पाल, जेठानी उर्मिला दहेज की मांग को लेकर बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे।आरोप लगाया कि बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया।इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धर्मांन्तरण के आरोप में महिला-पुरुष सहित दस गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने धर्मांन्तरण कराए जाने के मामले महिलाओं सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से धार्मिक पुस्तक इत्यादि बरामद किया है। बताते चलें कि 14 दिसंबर 2025 को वादी आनन्द दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे निवासी कुरकुठिया थाना कोतवाली देहात द्वारा नामजद लोगों के विरूद्ध धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

जिस पर जांच कर कार्यवाही करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरहरा चर्च के पास से सभी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 धार्मिक पुस्तक बाइबिल, 10 कॉपी किताब, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन व 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में भोला पटेल पुत्र जयशंकर निवासी तिलवां थाना रेवतीपुर थाना गाजीपुर (हालपता पादरी ग्राम खरहरा चर्च), कृष्णकान्त तिवारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम तिवारी निवासी बढ़ौली थाना कोतवाली, अगनू प्रसाद पुत्र विश्राम निवासी लेढू,  माया पटेल (पादरी की पत्नी) पत्नी भोलानाथ पटेल निवासिनी खरहरा, फूलपत्ती पत्नी गौतम निवासिनी जसोवर पहाड़ी खरहरा, सुशीला देवी पत्नी संतोष निवासिनी किरतारतारा, हीरावती देवी पत्नी भगवान निवासिनी खरहरा, रेनू पत्नी प्रदीप तिवारी निवासिनी बढ़ौली, लक्ष्मी पत्नी बब्बू निवासिनी किरतारतारा एवं साधना पत्नी राजेन्द्र निवासिनी विश्वनाथपुर शामिल रहे हैं‌।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए-डॉ राम लखन चौरसिया वागीश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।हाई कोर्ट इलाहाबाद अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित हाईकोर्ट अधिवक्ताओ की संस्था अखिल भारतीय सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व अखण्ड भारत विषयक सेमिनार के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है यह सबके लिए सामान व बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए उक्त अवसर पर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ. वागीश ने कहा कि शासन द्वारा इस विंदु पर पहल नही किया गया तो हम 14 अप्रैल 2026 से राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करेंगे ।

कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था का चुनाव संपन्न हुआ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम लखन चौरसिया वागीश को डॉभीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह रहे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रपति खरे ने किया संयोजक  गौ करण सिंह व संचालन रण विजय सिंह ने किया तथा जाने माने साहित्यकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ योगेन्द्र मिश्र विश्वबधु डॉ रामसुख यादव व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने साहित्यकार वागीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा वागीश के नेतृत्व में शिक्षा जगत में सुधार और प्रगति और गति पकड़ेगा।

अंत में पी सी सिंह ने आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
व्यापारियो ने किया अभिनन्दन खुशबू निषाद स्वर्ण पदक चैंपियन का


संजय द्विवेदीप्रयागराज।उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एशिया चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के निवास स्थान करेला बाग मे व्यापारियो ने शाल एवं बुके सम्मान पत्र  देखकर किया अभिनंदन स्वागत विजय गुप्ता ने कहा की प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद नन्दा ने लेबनान की धरती पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है।

महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा की हम सभी व्यापारी इस बेटी के साहस पर उसे शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास करते है कि यह बेटी सदैव प्रगति पर बढ़ती रहे।इस अवसर पर सर्व बृजेश निषाद मनीष गुप्ता प्रमोद गुप्ता जीतू सोनकर अभिलाष केसरवानी दीपक जायसवाल  राहुल अग्रवाल इमरान अली ने आदि लोगों ने किया।
बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्य स्तरीय हड़ताल के तहत बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा आयोजित की गई। राज्य स्तरीय हड़ताल के आह्वान आशा वर्कर यूनियन ने किया। जो 15,16,17,18 तक चलेगा ।आज पहले दिन बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं आशा संगिनियों द्वारा काम रोको हड़ताल सफलतापूर्वक की गई। हड़ताल के दौरान आशा कर्मियों की ज्वलंत मांगों को लेकर एक सभा का आयोजन भी किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि आशा आज कि हड़ताल से डरी प्रदेश कि योगी सरकार डर कर प्रदेश भर में हड़ताल पर 6 माह के लिए प्रतिबन्ध  लगाकर मेहनतकश और महिलाओं विरोधी चरित्र को उजागर करता है उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार उनसे स्थायी कर्मचारी जैसा काम लेकर मानदेय के नाम पर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को मानदेय नहीं बल्कि नियमित कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार दमन के द्वारा आशा कर्मियों के आंदोलन को दबाने की कोशिश करती है तो भाकपा-माले आशा वर्कर के साथ खड़ी है।

सभा की अध्यक्षता कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अध्यक्ष आशा गुप्ता मालती देवी निरज मिश्रा सबनम योशोधरा तिपाणी  ने की। सभा को संबोधित करते हुए बांसगांव की आशा नेता पुष्पा राय निशा शुक्ल अंजु अनुराधा गीता राय संध्या भारती प्रेम शीला रेनू मिश्रा रिता  ने कहा कि वर्षों से आशा कर्मी अल्प मानदेय, लंबित भुगतान और असुरक्षित कार्य परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं। सरकार को उनकी सभी मांगों पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए। हड़ताल और सभा के माध्यम से मांग की गई कि आशा एवं आशा संगिनियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, लंबित भुगतान तत्काल किया जाए तथा सभी श्रम और सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हड़ताल में विनीता सरोज पांडे मंजू शर्मा तारासिंह पुष्पा सोना देवी उषा देवी धनराशि वंदना वंदना दुबे अनीता पुष्पा गौड पुष्पा पांडे सुनीता गीता देवी संध्या सिंह आज आशा बहू शामिल थी।
दिन दहाड़े कैश लेकर जा रहे पिकअप कर्मी के गोली मारकर लाखों की लूट, पुलिस पड़ताल में जुटी


फर्रुखाबाद  दिनदहाड़े लाखों रुपए की पिकअप कर्मी के गोली मारकर बदमाश लूट कर ले गए l बदमाशों नें गोली मारकर लाखों रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है l मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई निवासी राजेश कुमार पुत्र कप्तान लाल ने बताया की वह कैश पिकअप का कार्य करता था  वह गुंजन बिहार कॉलोनी स्थित आलोक यादव की ऑन लाइन एजेंसी से नकदी लेकर बाइक से सेन्ट्रल बैंक फर्रुखाबाद जमा करने जा रहा था l इस दौरान गुंजन बिहार की गली में पहले से खड़े दो बाइक सबार बदमाशों नें राजेश का नकदी से भरा थैला लूटने का प्रयास किया l

असफल होने पर बदमाशों ने राजेश के कमर में गोली मार दी l गोली लगने पर वह गिर गया और मौका पाकर नकदी से भरा झोला लेकर बदमाश फरार हो गये l  दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खडे हो रहे हैं | मौके पर पंहुची डायल 112 ने घायल को लोहिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया l घायल राजेश नें बताया की लगभग 7 लाख कैश उसके झोले में था | आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने मौके पर पंहुच कर पड़ताल की तो मौके पर एक कारतूस का खोखा मिला है | साथ ही एक बदमाश का मोबाइल भी मौके पर मिला है | चौकी प्रभारी नें बताया की वह मौके पर नहीं बल्कि कोर्ट में थे |
Sambhal सपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संभल।नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव सईद अख्तर के नेतृत्व में नई तहसील पहुंचकर तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद वर्ग की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीबों और बेसहारा लोगों को लिहाफ व कंबल वितरण की मांग की गई। सपा नेताओं ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सड़कों, फुटपाथों और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने चाहिए। इसके साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने की भी मांग उठाई गई, ताकि रात के समय लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इसके अलावा ज्ञापन में रैन बसेरों के समुचित प्रबंधन की मांग की गई।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि कई रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे जरूरतमंद लोग उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सपा ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। ज्ञापन में नगर और ग्रामीण इलाकों में कुत्तों व बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने की मांग भी शामिल रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। इसके साथ ही मच्छरों और अन्य कीटों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की गई। इस अवसर पर तहसीलदार ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अकेलेपन से परेशान युवती ने लगाई फांसी,तीन दिन पहले भी किया था प्रयास
घर के दूसरी मंजिल पर लगाई फांसी

गोंडा।जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती की पहचान ग्राम प्रधान फूलचंद की भतीजी राधा मिश्रा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा मिश्रा ने तीन दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।उस समय वह घर की छत से कूद गयी थी और उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था,जहाँ उसका उपचार चल रहा था।इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हो रहा था,परन्तु मानसिक तनाव के कारण वह एक बार पुनः अकेलेपन का शिकार हो गई।

मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी तभी उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दिया।घटना की सूचना पाकर कटरा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ग्राम प्रधान फूलचंद ने बताया कि उनकी भतीजी दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी और उसका इलाज चल रहा था।थानाध्यक्ष कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि युवती ने अकेलेपन व मानसिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भक्ति और ज्ञान का दिव्य प्रवाह

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भी श्रद्धा भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।बाके बिहारी परिवार एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन आयोजित हो रही इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत का रसपान कर रहे है।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की अनुयायी एवं आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास–साध्वी पद्महस्ता भारती के श्रीमुख से हो रही कथा में आज दूसरे दिन जीवन को दिशा देने वाले गूढ़ आध्यात्मिक विषयो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कथा व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि भक्ति की कोई निश्चित आयु नहीं होती।भक्ति न बाल्यकाल देखती है न यौवन और न ही वृद्धावस्था—जिस क्षण मनुष्य का हृदय प्रभु की ओर झुक जाए वही भक्ति का शुभ प्रारम्भ होता है।उन्होंने बताया कि आज के समय में आवश्यकता है कि हम अपने परिवार और समाज में प्रेम संस्कार सद्भाव और सेवा भाव को बाँटे जिससे सामाजिक समरसता सुदृढ़ हो सके।

कथा के दौरान ध्रुव संकल्प यात्रा का प्रसंग सुनाते हुए साध्वी जी ने बताया कि अटल संकल्प धैर्य और गुरु कृपा से बालक ध्रुव ने अल्प आयु में ही ईश्वर की कृपा प्राप्त की।यह प्रसंग प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा देता है।साथ ही महर्षि दधीचि की महान गाथा के माध्यम से त्याग बलिदान और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व अर्पण करने का संदेश दिया गया।उन्होने कहा कि दधीचि का जीवन आज भी मानवता समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।

कथा से पूर्व प्रातःकाल नियमित पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया जिसमें अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं बांके बिहारी परिवार के पदाधिकारीगण नियमित रूप से सहभागिता कर रहे है।आज के पूजन में अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल युवा मंडल से तुषार गुप्ता बांके बिहारी परिवार से विवेक अग्रवाल राजन टंडन मनोज अग्रवाल नेहा टंडन मोहिनी अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु सपत्नी उपस्थित रहे।संध्या काल में आयोजित विशेष संध्या आरती में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बृज बिहारी अग्रवाल अग्रसेन अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य ने सहभागिता की।उनके द्वारा आरती सम्पन्न कराई गई।इस अवसर पर उन्होने श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजनो को समाज के नैतिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए अत्यंत आवश्यक बताया तथा आयोजको के प्रयासो की सराहना की।प्रतिदिन कथा के उपरान्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी दिनों में भी भक्तिमय एवं अनुशासित वातावरण में जारी रहेगा।
कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवायें वितरीत, साई कॉलेज ने ग्राम कुल्हाड़ी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन के तत्वावधान में ग्राम कुल्हाड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें १०० से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा नि:शुल्क दवायें वितरीत की गयी। 

यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एल.पी. गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में पीएससी फुंडुरडिहारी के डॉ. आयुषी साहू, अमलेंद्र सिन्हा, तारा सिंह, निलिमा प्रधान, राजेद्र जायसवाल मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की।  

 ग्रामीणों का रक्तचाप, मधुमेह, आंख, कान, नाक, गला आदि की जांच की गयी। इस दौरान सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, अनुज, पुर्वेश, राहुल देव, रूपाली,जया, पुजा अनुषा, अभिलाषा आदि ने सहयोग किया।

विवाहिता के पिता ने पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम को पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी खुर्द गांव निवासी मृतका उर्मिला के पिता रामदत्त पाल ने पति सहित पांच लोगों पर दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

दी गई तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी उर्मिला देवी की चार वर्ष पूर्व शादी किया था।पति जोगेंदर पाल, ससुर राजा पाल,सास ननकी देवी,देवर अजय पाल, जेठानी उर्मिला दहेज की मांग को लेकर बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे।आरोप लगाया कि बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया।इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धर्मांन्तरण के आरोप में महिला-पुरुष सहित दस गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने धर्मांन्तरण कराए जाने के मामले महिलाओं सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से धार्मिक पुस्तक इत्यादि बरामद किया है। बताते चलें कि 14 दिसंबर 2025 को वादी आनन्द दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे निवासी कुरकुठिया थाना कोतवाली देहात द्वारा नामजद लोगों के विरूद्ध धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

जिस पर जांच कर कार्यवाही करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरहरा चर्च के पास से सभी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 धार्मिक पुस्तक बाइबिल, 10 कॉपी किताब, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन व 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में भोला पटेल पुत्र जयशंकर निवासी तिलवां थाना रेवतीपुर थाना गाजीपुर (हालपता पादरी ग्राम खरहरा चर्च), कृष्णकान्त तिवारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम तिवारी निवासी बढ़ौली थाना कोतवाली, अगनू प्रसाद पुत्र विश्राम निवासी लेढू,  माया पटेल (पादरी की पत्नी) पत्नी भोलानाथ पटेल निवासिनी खरहरा, फूलपत्ती पत्नी गौतम निवासिनी जसोवर पहाड़ी खरहरा, सुशीला देवी पत्नी संतोष निवासिनी किरतारतारा, हीरावती देवी पत्नी भगवान निवासिनी खरहरा, रेनू पत्नी प्रदीप तिवारी निवासिनी बढ़ौली, लक्ष्मी पत्नी बब्बू निवासिनी किरतारतारा एवं साधना पत्नी राजेन्द्र निवासिनी विश्वनाथपुर शामिल रहे हैं‌।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए-डॉ राम लखन चौरसिया वागीश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।हाई कोर्ट इलाहाबाद अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित हाईकोर्ट अधिवक्ताओ की संस्था अखिल भारतीय सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व अखण्ड भारत विषयक सेमिनार के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है यह सबके लिए सामान व बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए उक्त अवसर पर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ. वागीश ने कहा कि शासन द्वारा इस विंदु पर पहल नही किया गया तो हम 14 अप्रैल 2026 से राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करेंगे ।

कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था का चुनाव संपन्न हुआ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम लखन चौरसिया वागीश को डॉभीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह रहे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रपति खरे ने किया संयोजक  गौ करण सिंह व संचालन रण विजय सिंह ने किया तथा जाने माने साहित्यकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ योगेन्द्र मिश्र विश्वबधु डॉ रामसुख यादव व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने साहित्यकार वागीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा वागीश के नेतृत्व में शिक्षा जगत में सुधार और प्रगति और गति पकड़ेगा।

अंत में पी सी सिंह ने आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
व्यापारियो ने किया अभिनन्दन खुशबू निषाद स्वर्ण पदक चैंपियन का


संजय द्विवेदीप्रयागराज।उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एशिया चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के निवास स्थान करेला बाग मे व्यापारियो ने शाल एवं बुके सम्मान पत्र  देखकर किया अभिनंदन स्वागत विजय गुप्ता ने कहा की प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद नन्दा ने लेबनान की धरती पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है।

महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा की हम सभी व्यापारी इस बेटी के साहस पर उसे शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास करते है कि यह बेटी सदैव प्रगति पर बढ़ती रहे।इस अवसर पर सर्व बृजेश निषाद मनीष गुप्ता प्रमोद गुप्ता जीतू सोनकर अभिलाष केसरवानी दीपक जायसवाल  राहुल अग्रवाल इमरान अली ने आदि लोगों ने किया।
बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्य स्तरीय हड़ताल के तहत बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा आयोजित की गई। राज्य स्तरीय हड़ताल के आह्वान आशा वर्कर यूनियन ने किया। जो 15,16,17,18 तक चलेगा ।आज पहले दिन बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं आशा संगिनियों द्वारा काम रोको हड़ताल सफलतापूर्वक की गई। हड़ताल के दौरान आशा कर्मियों की ज्वलंत मांगों को लेकर एक सभा का आयोजन भी किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि आशा आज कि हड़ताल से डरी प्रदेश कि योगी सरकार डर कर प्रदेश भर में हड़ताल पर 6 माह के लिए प्रतिबन्ध  लगाकर मेहनतकश और महिलाओं विरोधी चरित्र को उजागर करता है उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार उनसे स्थायी कर्मचारी जैसा काम लेकर मानदेय के नाम पर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को मानदेय नहीं बल्कि नियमित कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार दमन के द्वारा आशा कर्मियों के आंदोलन को दबाने की कोशिश करती है तो भाकपा-माले आशा वर्कर के साथ खड़ी है।

सभा की अध्यक्षता कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अध्यक्ष आशा गुप्ता मालती देवी निरज मिश्रा सबनम योशोधरा तिपाणी  ने की। सभा को संबोधित करते हुए बांसगांव की आशा नेता पुष्पा राय निशा शुक्ल अंजु अनुराधा गीता राय संध्या भारती प्रेम शीला रेनू मिश्रा रिता  ने कहा कि वर्षों से आशा कर्मी अल्प मानदेय, लंबित भुगतान और असुरक्षित कार्य परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं। सरकार को उनकी सभी मांगों पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए। हड़ताल और सभा के माध्यम से मांग की गई कि आशा एवं आशा संगिनियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, लंबित भुगतान तत्काल किया जाए तथा सभी श्रम और सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हड़ताल में विनीता सरोज पांडे मंजू शर्मा तारासिंह पुष्पा सोना देवी उषा देवी धनराशि वंदना वंदना दुबे अनीता पुष्पा गौड पुष्पा पांडे सुनीता गीता देवी संध्या सिंह आज आशा बहू शामिल थी।
दिन दहाड़े कैश लेकर जा रहे पिकअप कर्मी के गोली मारकर लाखों की लूट, पुलिस पड़ताल में जुटी


फर्रुखाबाद  दिनदहाड़े लाखों रुपए की पिकअप कर्मी के गोली मारकर बदमाश लूट कर ले गए l बदमाशों नें गोली मारकर लाखों रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है l मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई निवासी राजेश कुमार पुत्र कप्तान लाल ने बताया की वह कैश पिकअप का कार्य करता था  वह गुंजन बिहार कॉलोनी स्थित आलोक यादव की ऑन लाइन एजेंसी से नकदी लेकर बाइक से सेन्ट्रल बैंक फर्रुखाबाद जमा करने जा रहा था l इस दौरान गुंजन बिहार की गली में पहले से खड़े दो बाइक सबार बदमाशों नें राजेश का नकदी से भरा थैला लूटने का प्रयास किया l

असफल होने पर बदमाशों ने राजेश के कमर में गोली मार दी l गोली लगने पर वह गिर गया और मौका पाकर नकदी से भरा झोला लेकर बदमाश फरार हो गये l  दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खडे हो रहे हैं | मौके पर पंहुची डायल 112 ने घायल को लोहिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया l घायल राजेश नें बताया की लगभग 7 लाख कैश उसके झोले में था | आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने मौके पर पंहुच कर पड़ताल की तो मौके पर एक कारतूस का खोखा मिला है | साथ ही एक बदमाश का मोबाइल भी मौके पर मिला है | चौकी प्रभारी नें बताया की वह मौके पर नहीं बल्कि कोर्ट में थे |
Sambhal सपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संभल।नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव सईद अख्तर के नेतृत्व में नई तहसील पहुंचकर तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद वर्ग की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीबों और बेसहारा लोगों को लिहाफ व कंबल वितरण की मांग की गई। सपा नेताओं ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सड़कों, फुटपाथों और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने चाहिए। इसके साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने की भी मांग उठाई गई, ताकि रात के समय लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इसके अलावा ज्ञापन में रैन बसेरों के समुचित प्रबंधन की मांग की गई।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि कई रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे जरूरतमंद लोग उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सपा ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। ज्ञापन में नगर और ग्रामीण इलाकों में कुत्तों व बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने की मांग भी शामिल रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। इसके साथ ही मच्छरों और अन्य कीटों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की गई। इस अवसर पर तहसीलदार ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अकेलेपन से परेशान युवती ने लगाई फांसी,तीन दिन पहले भी किया था प्रयास
घर के दूसरी मंजिल पर लगाई फांसी

गोंडा।जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती की पहचान ग्राम प्रधान फूलचंद की भतीजी राधा मिश्रा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा मिश्रा ने तीन दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।उस समय वह घर की छत से कूद गयी थी और उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था,जहाँ उसका उपचार चल रहा था।इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हो रहा था,परन्तु मानसिक तनाव के कारण वह एक बार पुनः अकेलेपन का शिकार हो गई।

मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी तभी उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दिया।घटना की सूचना पाकर कटरा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ग्राम प्रधान फूलचंद ने बताया कि उनकी भतीजी दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी और उसका इलाज चल रहा था।थानाध्यक्ष कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि युवती ने अकेलेपन व मानसिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भक्ति और ज्ञान का दिव्य प्रवाह

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भी श्रद्धा भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।बाके बिहारी परिवार एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन आयोजित हो रही इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत का रसपान कर रहे है।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की अनुयायी एवं आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास–साध्वी पद्महस्ता भारती के श्रीमुख से हो रही कथा में आज दूसरे दिन जीवन को दिशा देने वाले गूढ़ आध्यात्मिक विषयो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कथा व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि भक्ति की कोई निश्चित आयु नहीं होती।भक्ति न बाल्यकाल देखती है न यौवन और न ही वृद्धावस्था—जिस क्षण मनुष्य का हृदय प्रभु की ओर झुक जाए वही भक्ति का शुभ प्रारम्भ होता है।उन्होंने बताया कि आज के समय में आवश्यकता है कि हम अपने परिवार और समाज में प्रेम संस्कार सद्भाव और सेवा भाव को बाँटे जिससे सामाजिक समरसता सुदृढ़ हो सके।

कथा के दौरान ध्रुव संकल्प यात्रा का प्रसंग सुनाते हुए साध्वी जी ने बताया कि अटल संकल्प धैर्य और गुरु कृपा से बालक ध्रुव ने अल्प आयु में ही ईश्वर की कृपा प्राप्त की।यह प्रसंग प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा देता है।साथ ही महर्षि दधीचि की महान गाथा के माध्यम से त्याग बलिदान और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व अर्पण करने का संदेश दिया गया।उन्होने कहा कि दधीचि का जीवन आज भी मानवता समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।

कथा से पूर्व प्रातःकाल नियमित पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया जिसमें अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं बांके बिहारी परिवार के पदाधिकारीगण नियमित रूप से सहभागिता कर रहे है।आज के पूजन में अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल युवा मंडल से तुषार गुप्ता बांके बिहारी परिवार से विवेक अग्रवाल राजन टंडन मनोज अग्रवाल नेहा टंडन मोहिनी अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु सपत्नी उपस्थित रहे।संध्या काल में आयोजित विशेष संध्या आरती में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बृज बिहारी अग्रवाल अग्रसेन अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य ने सहभागिता की।उनके द्वारा आरती सम्पन्न कराई गई।इस अवसर पर उन्होने श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजनो को समाज के नैतिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए अत्यंत आवश्यक बताया तथा आयोजको के प्रयासो की सराहना की।प्रतिदिन कथा के उपरान्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी दिनों में भी भक्तिमय एवं अनुशासित वातावरण में जारी रहेगा।
कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवायें वितरीत, साई कॉलेज ने ग्राम कुल्हाड़ी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन के तत्वावधान में ग्राम कुल्हाड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें १०० से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा नि:शुल्क दवायें वितरीत की गयी। 

यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एल.पी. गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में पीएससी फुंडुरडिहारी के डॉ. आयुषी साहू, अमलेंद्र सिन्हा, तारा सिंह, निलिमा प्रधान, राजेद्र जायसवाल मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की।  

 ग्रामीणों का रक्तचाप, मधुमेह, आंख, कान, नाक, गला आदि की जांच की गयी। इस दौरान सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, अनुज, पुर्वेश, राहुल देव, रूपाली,जया, पुजा अनुषा, अभिलाषा आदि ने सहयोग किया।