सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार
राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम
मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।
उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।





संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।




जहानाबाद संविधान दिवस के अवसर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली। बच्चों के साथ विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा सहित सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने संविधान के प्रति समर्पण का शपथ लिया। मौके उपस्थित विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में पूरी जानकारी दी। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों को अपने देश के संविधान के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए ताकि एक सफल व्यक्तित्व के साथ साथ एक अच्छे देश का निर्माण हो सके। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को संविधान की रक्षा कर जीवन पथ में आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। यह केवल नियमों और कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सुचारु संचालन की गारंटी देता है। अतः इसकी नियम का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे सम्मिलित थे।
जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


लखनऊ। काकोरी के चकौली गांव में सोमवार रात शादी समारोह में गए मौरंग-बालू कारोबारी के मकान में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k