आजमगढ़:-उसी स्थान पर होगा डीह स्थल का निर्माण, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां के प्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्य
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में डीह स्थल के निर्माण की शिकायत पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने रोक दिया था। गांव के दोनों पक्षों से लोगों को थाने पर बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि आपसी सहमति से मामला हल किया जाए। विवादित स्थल के पूरब तरफ हिन्दू और पश्चिम तरफ मुश्लिम आबादी के के कारण दोनों पक्षों को उनकी सुविधा के अनुसार समझौता हो गया है। चमावा में गाटा सख्या 238 मिलजुमला नम्बर में साढ़े सात बिस्वा भूमिधरी, तीन बिस्वा डीह स्थान के नाम व तीन बिस्वा सर्वाजनिक कबिस्तान के नाम भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज है। परन्तु सरकारी अभिलेख में इसके लिए कोई सीमा और न ही कोई दर्ज की गई है। हिन्दू पक्ष द्वारा डीह बाबा की मूर्ति लगाकर निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखकर गांव के आफताब आलम पुत्र जमील ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया कि कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराकर अलग कराया जाय तब डीह स्थान का निर्माण कराया जाय। मुस्लिम पक्ष के लोहों ने 112 पुलिस को फोन कर कब्रिस्तान में डीह स्थान के निर्माण की सूचना दी। कब्रिस्तान पर निर्माण की सूचना पर तहसील पुलिस प्रशासन दल बल के साथ चमावां गांव स्थित निर्माण स्थल पर पहुचकर जानकारी ली। पता चला मुस्लिम कब्रिस्तान नही है सर्वाजनिक कब्रिस्तान है। जिसमें अल्पसख्यक समुदाय की कब्र हैं। मौके पर निस्तारण ना होता देख दोनों पक्षो के पाँच पाँच लोगो को थाना बुलाया गया कि बात चीत से मामला हल किया जाय। तब तक के लिए डीह स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। प्रधान महताब आलम ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर गए थे। थाने पर ही दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया कि मौके पर चलकर आपसी सहमति से मामले का निस्तारण किया जाए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस मौके पर पहुँचे। पूरब तरफ ब्राह्मण समुदाय के लोग हैं। इसलिए निर्णय हुआ कि पूरब तरफ ही डीह स्थल बनना चाहिए। वहीं पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय की आबादी है इसलिए मुश्लिम समुदाय पश्चिम तरफ रहेगा। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, रवि चतुर्ववेदी, अतुल, हरिराम पांडेय, सुरेश उपाध्याय, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जयवंत मिश्रा, आफताब आलम, मोहम्मद आसिफ, वाजिद अली, मोहम्मद इस्लाम, तौहीद आदि रहे।
1 hour and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k