वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1137/2025 धारा 105/115(2)/352/351(3)/3(5) भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त नाम पता 01. प्रियांशु सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह निवासी कसैला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. श्रेयाँश पाण्डेय पुत्र अष्टभुजा पाण्डेय निवासी कोलूहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 07.12.2025 को उतरौलीया गाव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनाँक 06.12.2025 को वादी श्री पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 सोहरत अली निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके भतीजे जान मोहम्मद पुत्र स्व0 सैदा हुसैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कसैला गाँव के पास मारपीट की गयी थी जिसके उपरान्त मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनके भतीजे की मृत्यु हो गयी थी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 07.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव, का0 रंजन राजभर, का0 अंजेश गुप्ता, का0 बलराम यादव ।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ जल्द करेगी समाज को आईना

हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।

फिल्म का भव्य अनावरण 22 दिसंबर को हजारीबाग के ऐतिहासिक लक्ष्मी चित्र मंदिर में होने वाला है।

रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने बताया कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण समाज तक जागरूकता का मजबूत संदेश पहुंचाना है।

उन्होंने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, समाज के लिए चेतावनी है।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ समाज को संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है, और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है।

फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में की गई है, ताकि स्थानीय परिवेश और यथार्थ को सजीव रूप में दिखाया जा सके। कैमरा संभाला है प्रेमेश्वर पंडित ने। जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनिता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली रचना बनाती है।

यह फिल्म समाज को आईना दिखाने और सोच बदलने की कोशिश करती है।

कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी

गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।

अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।

गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।

कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की दुखद मौत

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से बाइक चालक कक्षा 10 के छात्र की दुखद मौत। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र पृमीत सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकरा गई और छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी विपिन राठौर मीरापुर (मुज़फ्फरनगर

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1137/2025 धारा 105/115(2)/352/351(3)/3(5) भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त नाम पता 01. प्रियांशु सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह निवासी कसैला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. श्रेयाँश पाण्डेय पुत्र अष्टभुजा पाण्डेय निवासी कोलूहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 07.12.2025 को उतरौलीया गाव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनाँक 06.12.2025 को वादी श्री पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 सोहरत अली निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके भतीजे जान मोहम्मद पुत्र स्व0 सैदा हुसैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कसैला गाँव के पास मारपीट की गयी थी जिसके उपरान्त मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनके भतीजे की मृत्यु हो गयी थी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 07.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव, का0 रंजन राजभर, का0 अंजेश गुप्ता, का0 बलराम यादव ।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ जल्द करेगी समाज को आईना

हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।

फिल्म का भव्य अनावरण 22 दिसंबर को हजारीबाग के ऐतिहासिक लक्ष्मी चित्र मंदिर में होने वाला है।

रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने बताया कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण समाज तक जागरूकता का मजबूत संदेश पहुंचाना है।

उन्होंने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, समाज के लिए चेतावनी है।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ समाज को संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है, और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है।

फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में की गई है, ताकि स्थानीय परिवेश और यथार्थ को सजीव रूप में दिखाया जा सके। कैमरा संभाला है प्रेमेश्वर पंडित ने। जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनिता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली रचना बनाती है।

यह फिल्म समाज को आईना दिखाने और सोच बदलने की कोशिश करती है।

कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी

गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।

अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।

गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।

कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की दुखद मौत

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से बाइक चालक कक्षा 10 के छात्र की दुखद मौत। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र पृमीत सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकरा गई और छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी विपिन राठौर मीरापुर (मुज़फ्फरनगर

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।