आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
आजमगढ़: यूजीसी के विरोध में रणबीर सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
आजमगढ़। यू जी सी लागूं होने से सवर्ण समाज आक्रोषित है। उसका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर सेना यू जी सी के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस बिल को वापस किए जाने की मांग किया। बुधवार को रणबीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक के नेतृत्व में सामान्य वर्ग के लोगों ने यू जी सी के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और यू जी सी को काला कानून बताया। और इसे वापस लेने की मांग किया। रणबीर सेना के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद चौवे ने कहा कि यू जी सी सामान्य वर्ग के हित में नहीं है।इसे काला कानून बताया कहा की इससे सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का कैरियर खराब होगा। चेतावनी दिया की अगर काला कानून वापस नहीं होता है तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर कृष्ण माधव, अभिषेक अमन, सत्यम, सौरभ संतोष ,विशाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अवैध शस्त्रों सहित 3 गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी की टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहल्ला कलाखेल निवासी तारीक खान पुत्र जुम्मा खान, मुख्तयार खान पुत्र जुम्मा खान एवं असद पुत्र अच्छे मियां को गिरफ्तार किया है l पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा मारकर तारीक खान, मुख्तयार खान एवं असद को अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। इस मौके पर कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।
योगी सरकार के प्रयास से मीरजापुर में वज्रपात मौतों में आई 50 प्रतिशत की कमी
*- सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम*

*- भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला है मीरजापुर*

*-आई०एम०डी लखनऊ के प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और आई०आई०टी रुड़की से पढ़े हुए लोगों के शोध के फलस्वरूप जनहानियों को किया गया कम*
                                                                                                                                             *- लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगे ई०एस०ई लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए*

*लखनऊ, 28 जनवरी:* योगी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में लगातार ठोस और वैज्ञानिक कदम उठा रही है। इसी के तहत मीरजापुर में “लाइटनिंग रेज़िलिएंसी” यानी आकाशीय बिजली से सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। योगी सरकार के इस कदम से मीरजापुर में आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे न्यूनतम और शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है। योगी सरकार का लाइटनिंग रेज़िलिएंसी माॅडल देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है। बता दें कि मीरजापुर देश के सबसे अधिक बिजली प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

*यू०पी०एस०डी०एम०ए एवं राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान से किया गया मजबूत*
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर (डीoडीoएमoए) के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों को हर हाल में रोकने और न्यूनतम करने के निर्देश दिये थे। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के साथ मजबूत किया गया। मीरजापुर में लाइटनिंग मिटिगेशन प्रोजेक्ट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से मौतों की संख्या घटकर 14 रह गई, जबकि वर्ष 2019 में 30, वर्ष 2020 में 28, वर्ष 2021 में 23 और वर्ष 2022 में 30 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी।

*वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चिन्हित हुए ‘लाइटनिंग हॉटस्पॉट’*
मीरजापुर भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला रहा है। ऐसे में बीते कुछ वर्षों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गयी। योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इस पर डीoडीoएमoए मीरजापुर द्वारा पिछले चार से पांच वर्षों के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के परियोजना आंकलन, आईआईटीएम पुणे के वज्रपात गिरने के स्थलीय डाटा, आईoआईoटी रुड़की के पढ़े लोगों द्वारा किए गए शोध और सीoआरoओoपीoसी के द्वारा वज्रपात के परिप्रेक्ष में जनपद का किया गया संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में आंकलन के अनुसार  पता लगाया गया कि अधिकांश मौतें खुले मैदान, पेड़ के नीचे, जल स्रोतों के पास और कच्चे मकानों में होती हैं। अध्ययन के बाद मीरजापुर में लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप तैयार किया गया, जिसके आधार पर सुरक्षा उपाय तय किए गए।

*लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगाए गए अर्ली स्ट्रीमर एमिशन के लाइटनिंग अरेस्टर*
लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर पहले चरण में मीरजापुर के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 80 स्थानों पर अर्ली स्ट्रीमर एमिशन (ईoएसoई) आधारित लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए। बता दें कि ये उपकरण बिजली को सुरक्षित रूप से धरती में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में जान-माल की हानि नहीं होती। कई अरेस्टर में लगे इंडिकेटर यह दर्शाते हैं कि उन्होंने कई बार बिजली को सफलतापूर्वक अवशोषित किया है।

*पूरे जिले में चलाया गया वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम*
योगी सरकार की रणनीति केवल तकनीक तक सीमित नहीं रही बल्कि ब्लॉक, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों को बिजली गिरने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप के माध्यम से समय से चेतावनी प्राप्त करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इतना ही नहीं मीरजापुर की सभी 809 ग्राम पंचायतों में माइकिंग, जागरूकता रथ, पोस्टर, वीडियो और पंचायत स्तरीय कार्यशालाओं के जरिए संदेश पहुंचाया गया। सिनेमा हॉलों में भी बिजली से बचाव पर आधारित वीडियो दिखाए गए। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईएमडी द्वारा जारी चेतावनियों को तेजी से आमजन तक पहुंचाया गया। योगी सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि मीरजापुर में वर्तमान में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक की मौत

फर्रुखाबाद l अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।  बस अड्डे पर ट्रैक्टर  बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था जिस पर मोरम लदी हुई थी। उधर सामने से कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड पूरी तरीके से जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति में सीएटल में तिरंगा फहरा, गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव”

वाणिज्य दूतावास में नए कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन

कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से फहराया तिंरगा

अत्यधिक सर्दी का मौसम होने के बाद भी अद्भुत उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना: साध्वी भगवती सरस्वती


ऋषिकेश। अमेरिका के सीएटल शहर में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक नेता साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊँचाई दी। उनका संदेश भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और वैश्विक मानवता के मूल्यों का प्रतीक बना। समारोह की शुरुआत फेडरल रिज़र्व भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। अत्यधिक ठंड के बावजूद, 300 से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से भारतीय तिरंगा फहराया गया, जो पैसिफिक ओशन से भी दिखाई देता है। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, “भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना है।

भारतीय संविधान केवल कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि उन ऋषियों की दृष्टि का आधुनिक स्वरूप है जिन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को विश्व के सामने रखा।” उन्होंने तिरंगे को त्याग, शांति और साहस का प्रतीक बताते हुए भारतीय संस्कृति और मूल्यों का वैश्विक महत्व रेखांकित किया। सीएटल की मेयर  केटी विल्सन, भारतीय काउंसल जनरल  प्रकाश गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मेयर विल्सन ने भारत और सीएटल के बीच दीर्घकालिक संबंधों और सहयोग को रेखांकित किया। इस अवसर पर इंडिया कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। यह सेंटर अब वाणिज्य दूतावास के साथ सह-स्थित है और क्षेत्र में बढ़ते भारतीय समुदाय को सुलभ, बेहतर और सशक्त कांसुलर सेवाएँ प्रदान करेगा। गणतंत्र दिवस के सम्मान में वॉशिंगटन स्टेट सीनेट ने विशेष सत्र आयोजित किया और प्रस्ताव संख्या 8674 पारित कर भारत की लोकतांत्रिक विरासत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को औपचारिक रूप से सम्मानित किया।

यह प्रस्ताव भारतीय-अमेरिकी स्टेट सीनेटर मंका ढींगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि भारतीय मूल की स्टेट सीनेटर वंदना स्लेटर ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव में भारतीय समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक भूमिका को विशेष रूप से स्वीकार किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र, विविधता, आपसी सम्मान और साझी मानवता के मूल्यों का उत्सव मनाया। साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना से युक्त वैश्विक संवाद में बदल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की आत्मा उसके संविधान, लोकतंत्र और आध्यात्मिक मूल्यों में निहित है, जो आज संपूर्ण विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन केवल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव नहीं था, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और मूल्यों का गौरवपूर्ण प्रस्तुतीकरण भी साबित हुआ।
9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
आकाशीय बिजली गिरने से रामराज पेट्रोल पंप सहित कई घरों में भारी नुकसान

समरसेबल, सीसीटीवी, एलईडी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके, लोगों में दहशत

मेरठ। बहसूमा। रामराज क्षेत्र में बुधवार देर रात मौसम के अचानक बदले मिजाज के साथ तेज गर्जना और चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर कई घरों के समरसेबल, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। इतना ही नहीं, रामराज स्थित पेट्रोल पंप की मशीनों में भी फॉल्ट आ गया, जिससे संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोल्डी पुत्र फतेहचंद निवासी रामराज के पेट्रोल पंप पर आकाशीय बिजली गिरने का सीधा असर पड़ा। बिजली के झटके से पेट्रोल पंप की मशीनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं पास में स्थित अस्पताल के एक कमरे में भी विद्युत फॉल्ट की सूचना मिली है, जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था बनी रही।

रामराज निवासी रोहिल माहेश्वरी ने बताया कि देर रात उनके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की दीवार में लगा सीमेंट टूटकर नीचे गिर गया। इसके साथ ही घर में लगी एलईडी लाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हो गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में भय और दहशत का माहौल बन गया।

वहीं रोहन चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली के झटके से उनके घर में लगा समरसेबल फुंक गया, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। समरसेबल खराब होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और मरम्मत अथवा नया समरसेबल लगवाने में भारी खर्च आने की आशंका है।

इसके अलावा ब्रह्मपाल निवासी रामराज ने बताया कि बिजली गिरने के बाद उनके घर के कई बल्ब, पंखे और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गए, जिससे घर की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
आजमगढ़: यूजीसी के विरोध में रणबीर सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
आजमगढ़। यू जी सी लागूं होने से सवर्ण समाज आक्रोषित है। उसका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर सेना यू जी सी के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस बिल को वापस किए जाने की मांग किया। बुधवार को रणबीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक के नेतृत्व में सामान्य वर्ग के लोगों ने यू जी सी के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और यू जी सी को काला कानून बताया। और इसे वापस लेने की मांग किया। रणबीर सेना के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद चौवे ने कहा कि यू जी सी सामान्य वर्ग के हित में नहीं है।इसे काला कानून बताया कहा की इससे सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का कैरियर खराब होगा। चेतावनी दिया की अगर काला कानून वापस नहीं होता है तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर कृष्ण माधव, अभिषेक अमन, सत्यम, सौरभ संतोष ,विशाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अवैध शस्त्रों सहित 3 गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी की टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहल्ला कलाखेल निवासी तारीक खान पुत्र जुम्मा खान, मुख्तयार खान पुत्र जुम्मा खान एवं असद पुत्र अच्छे मियां को गिरफ्तार किया है l पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा मारकर तारीक खान, मुख्तयार खान एवं असद को अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। इस मौके पर कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।
योगी सरकार के प्रयास से मीरजापुर में वज्रपात मौतों में आई 50 प्रतिशत की कमी
*- सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम*

*- भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला है मीरजापुर*

*-आई०एम०डी लखनऊ के प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और आई०आई०टी रुड़की से पढ़े हुए लोगों के शोध के फलस्वरूप जनहानियों को किया गया कम*
                                                                                                                                             *- लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगे ई०एस०ई लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए*

*लखनऊ, 28 जनवरी:* योगी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में लगातार ठोस और वैज्ञानिक कदम उठा रही है। इसी के तहत मीरजापुर में “लाइटनिंग रेज़िलिएंसी” यानी आकाशीय बिजली से सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। योगी सरकार के इस कदम से मीरजापुर में आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे न्यूनतम और शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है। योगी सरकार का लाइटनिंग रेज़िलिएंसी माॅडल देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है। बता दें कि मीरजापुर देश के सबसे अधिक बिजली प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

*यू०पी०एस०डी०एम०ए एवं राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान से किया गया मजबूत*
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर (डीoडीoएमoए) के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों को हर हाल में रोकने और न्यूनतम करने के निर्देश दिये थे। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के साथ मजबूत किया गया। मीरजापुर में लाइटनिंग मिटिगेशन प्रोजेक्ट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से मौतों की संख्या घटकर 14 रह गई, जबकि वर्ष 2019 में 30, वर्ष 2020 में 28, वर्ष 2021 में 23 और वर्ष 2022 में 30 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी।

*वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चिन्हित हुए ‘लाइटनिंग हॉटस्पॉट’*
मीरजापुर भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला रहा है। ऐसे में बीते कुछ वर्षों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गयी। योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इस पर डीoडीoएमoए मीरजापुर द्वारा पिछले चार से पांच वर्षों के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के परियोजना आंकलन, आईआईटीएम पुणे के वज्रपात गिरने के स्थलीय डाटा, आईoआईoटी रुड़की के पढ़े लोगों द्वारा किए गए शोध और सीoआरoओoपीoसी के द्वारा वज्रपात के परिप्रेक्ष में जनपद का किया गया संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में आंकलन के अनुसार  पता लगाया गया कि अधिकांश मौतें खुले मैदान, पेड़ के नीचे, जल स्रोतों के पास और कच्चे मकानों में होती हैं। अध्ययन के बाद मीरजापुर में लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप तैयार किया गया, जिसके आधार पर सुरक्षा उपाय तय किए गए।

*लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगाए गए अर्ली स्ट्रीमर एमिशन के लाइटनिंग अरेस्टर*
लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर पहले चरण में मीरजापुर के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 80 स्थानों पर अर्ली स्ट्रीमर एमिशन (ईoएसoई) आधारित लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए। बता दें कि ये उपकरण बिजली को सुरक्षित रूप से धरती में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में जान-माल की हानि नहीं होती। कई अरेस्टर में लगे इंडिकेटर यह दर्शाते हैं कि उन्होंने कई बार बिजली को सफलतापूर्वक अवशोषित किया है।

*पूरे जिले में चलाया गया वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम*
योगी सरकार की रणनीति केवल तकनीक तक सीमित नहीं रही बल्कि ब्लॉक, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों को बिजली गिरने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप के माध्यम से समय से चेतावनी प्राप्त करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इतना ही नहीं मीरजापुर की सभी 809 ग्राम पंचायतों में माइकिंग, जागरूकता रथ, पोस्टर, वीडियो और पंचायत स्तरीय कार्यशालाओं के जरिए संदेश पहुंचाया गया। सिनेमा हॉलों में भी बिजली से बचाव पर आधारित वीडियो दिखाए गए। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईएमडी द्वारा जारी चेतावनियों को तेजी से आमजन तक पहुंचाया गया। योगी सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि मीरजापुर में वर्तमान में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक की मौत

फर्रुखाबाद l अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।  बस अड्डे पर ट्रैक्टर  बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था जिस पर मोरम लदी हुई थी। उधर सामने से कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड पूरी तरीके से जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति में सीएटल में तिरंगा फहरा, गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव”

वाणिज्य दूतावास में नए कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन

कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से फहराया तिंरगा

अत्यधिक सर्दी का मौसम होने के बाद भी अद्भुत उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना: साध्वी भगवती सरस्वती


ऋषिकेश। अमेरिका के सीएटल शहर में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक नेता साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊँचाई दी। उनका संदेश भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और वैश्विक मानवता के मूल्यों का प्रतीक बना। समारोह की शुरुआत फेडरल रिज़र्व भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। अत्यधिक ठंड के बावजूद, 300 से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से भारतीय तिरंगा फहराया गया, जो पैसिफिक ओशन से भी दिखाई देता है। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, “भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना है।

भारतीय संविधान केवल कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि उन ऋषियों की दृष्टि का आधुनिक स्वरूप है जिन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को विश्व के सामने रखा।” उन्होंने तिरंगे को त्याग, शांति और साहस का प्रतीक बताते हुए भारतीय संस्कृति और मूल्यों का वैश्विक महत्व रेखांकित किया। सीएटल की मेयर  केटी विल्सन, भारतीय काउंसल जनरल  प्रकाश गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मेयर विल्सन ने भारत और सीएटल के बीच दीर्घकालिक संबंधों और सहयोग को रेखांकित किया। इस अवसर पर इंडिया कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। यह सेंटर अब वाणिज्य दूतावास के साथ सह-स्थित है और क्षेत्र में बढ़ते भारतीय समुदाय को सुलभ, बेहतर और सशक्त कांसुलर सेवाएँ प्रदान करेगा। गणतंत्र दिवस के सम्मान में वॉशिंगटन स्टेट सीनेट ने विशेष सत्र आयोजित किया और प्रस्ताव संख्या 8674 पारित कर भारत की लोकतांत्रिक विरासत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को औपचारिक रूप से सम्मानित किया।

यह प्रस्ताव भारतीय-अमेरिकी स्टेट सीनेटर मंका ढींगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि भारतीय मूल की स्टेट सीनेटर वंदना स्लेटर ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव में भारतीय समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक भूमिका को विशेष रूप से स्वीकार किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र, विविधता, आपसी सम्मान और साझी मानवता के मूल्यों का उत्सव मनाया। साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना से युक्त वैश्विक संवाद में बदल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की आत्मा उसके संविधान, लोकतंत्र और आध्यात्मिक मूल्यों में निहित है, जो आज संपूर्ण विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन केवल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव नहीं था, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और मूल्यों का गौरवपूर्ण प्रस्तुतीकरण भी साबित हुआ।
9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
आकाशीय बिजली गिरने से रामराज पेट्रोल पंप सहित कई घरों में भारी नुकसान

समरसेबल, सीसीटीवी, एलईडी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके, लोगों में दहशत

मेरठ। बहसूमा। रामराज क्षेत्र में बुधवार देर रात मौसम के अचानक बदले मिजाज के साथ तेज गर्जना और चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर कई घरों के समरसेबल, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। इतना ही नहीं, रामराज स्थित पेट्रोल पंप की मशीनों में भी फॉल्ट आ गया, जिससे संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोल्डी पुत्र फतेहचंद निवासी रामराज के पेट्रोल पंप पर आकाशीय बिजली गिरने का सीधा असर पड़ा। बिजली के झटके से पेट्रोल पंप की मशीनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं पास में स्थित अस्पताल के एक कमरे में भी विद्युत फॉल्ट की सूचना मिली है, जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था बनी रही।

रामराज निवासी रोहिल माहेश्वरी ने बताया कि देर रात उनके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की दीवार में लगा सीमेंट टूटकर नीचे गिर गया। इसके साथ ही घर में लगी एलईडी लाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हो गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में भय और दहशत का माहौल बन गया।

वहीं रोहन चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली के झटके से उनके घर में लगा समरसेबल फुंक गया, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। समरसेबल खराब होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और मरम्मत अथवा नया समरसेबल लगवाने में भारी खर्च आने की आशंका है।

इसके अलावा ब्रह्मपाल निवासी रामराज ने बताया कि बिजली गिरने के बाद उनके घर के कई बल्ब, पंखे और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गए, जिससे घर की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।