*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप: गुमला में 3°C तापमान, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट

उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट; अगले 48 घंटों में और गिर सकता है पारा

रांची, 7 दिसंबर 2025।

झारखंड के कई हिस्सों में कड़ाके की शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्थिति को देखते हुए, रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और लोगों को ठंड से बचने की अपील की है।

मौसम केंद्र का अलर्ट

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार (7 दिसंबर) तक निम्नलिखित 11 जिलों में शीत लहर के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है:

गढ़वा

पलामू

चतरा

लातेहार

लोहरदगा

गुमला

सिमडेगा

रांची

रामगढ़

बोकारो

खूंटी

तापमान में गिरावट का कारण

रांची मौसम केंद्र के उप-निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि तापमान में यह भारी गिरावट उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण हो रही है, जो झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर सक्रिय है।

अगले 48 घंटे: उन्होंने चेतावनी दी कि अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है।

उसके बाद: इसके बाद, न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (शनिवार, IMD बुलेटिन)

आईएमडी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, झारखंड के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

शहर न्यूनतम तापमान

गुमला 3.0°C (राज्य में सबसे ठंडा)

खूंटी 5.4°C

डालटनगंज 6.1°C

बोकारो 8.2°C

लोहरदगा 8.5°C

पश्चिमी सिंहभूम 8.5°C

लातेहार 9.0°C

जमशेदपुर 9.4°C

कोडरमा 9.5°C

देवघर 9.6°C

रांची 10.1°C

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगले दो दिन ठंड ज्यादा परेशान करने वाली है, इसलिए वे विशेष सावधानी बरतें और खुद को ठंड से बचाकर रखें।

दिमाग से नहीं दिल से निकलता है अमन अंसारी के लिए लोगो का प्यार और सम्मान

रामराज/ मुजफ्फरनगर।।हमेशा जनहित के कार्यो में ख़ुद को समर्पित रखने वाले समाजसेवी अमन अंसारी जी के लिए लोगो का प्यार और सम्मान है दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से निकलता है। वह ना तो सकऋ्रिय राजनीति में हैं और न कोई जन प्रतिनिधि या मंत्री लेकिन उनकी सोच और कार्यशैली एक तरीक़े से इन लोगों से भी काफ़ी ऊपर है अब तक सैकड़ों और ऐसे जनहित के कार्य कर चुके हैं जो जो इन्हें आजमानस मैं एक लोकप्रिय नायक हैं नायक के तौर पर परिभाषित करते हैं निर्धन लोगों की ग़रीब कन्याओं की शादी से लेकर असहाय और पीड़ित लोगों के साथ वे सदा खड़े रहते हैं इतनी छोटी उम्र में देश विदेश में बड़े बड़े बिज़नेस मैन लोगों के साथ पार्टनरशिप रखते हैं ऐसे युवा को हमारा सलाम है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में गूंजा पत्रकारिता का मंथन, संगठन ने घोषित की नई कार्यकारिणी और पराड़कर सम्मान 2025

रायपुर- स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा 6 दिसंबर 2025, शनिवार को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी पत्रकारिता के बदलते परिवेश और चुनौतियों पर केंद्रित रही। विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पत्रकारों और प्रतिनिधियों ने इस मंच को संवाद, समीक्षा और सुझाव का महत्वपूर्ण अवसर बताया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने वर्तमान मीडिया जगत की परिस्थितियों पर बात रखते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के बीच पत्रकारिता का मूल मूल्य, सत्य, निष्पक्षता और जनपक्ष कभी भी कमजोर नहीं होना चाहिए। उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग में बढ़ती जोखिम, संसाधनों की कमी और व्यावसायिक दबावों को पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौती बताया। विशेष अतिथि बलविंदर सिंह जम्मू, राष्ट्रीय महासचिव(इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन) ने कहा कि पत्रकार यदि संगठित रहेंगे, तभी उनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने दोहराया कि डेटा प्रोटेक्शन एक्ट और श्रम कानूनों में आए बदलावों के मद्देनज़र पत्रकारों को जागरूक होने और संगठन के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। वही इस अवसर पर यूनियन ने प्रतिष्ठित बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान-2025 की घोषणा भी की। यह सम्मान इस वर्ष बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम में कार्यरत जमीनी पत्रकार मो. इरशाद ख़ान को दिया जाएगा। संगठन ने उनके निडर और जनपक्षीय पत्रकारिता को सराहा।

तृतीय राज्य सम्मेलन में संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार साहू (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), पी.सी. रथ (प्रदेश अध्यक्ष), सुधीर आजाद तंबोली (महासचिव), रेणु नंदी, कृष्णा गोस्वामी, अजीत शर्मा (उपाध्यक्ष), शुभम वर्मा (कोषाध्यक्ष), सैयद सलमा (उप कोषाध्यक्ष), रूमा सेन गुप्ता और संतोष राजपूत (संयुक्त सचिव), राकेश दत्ता (प्रदेश संगठन सचिव), तथा जयदास मानिकपुरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी) शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम गुप्ता, मो. शाह, संजय चंदेल के साथ जितेंद्र साहू, शिवशंकर पांडेय व हरिमोहन तिवारी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी मिली। राज्य सम्मेलन में संगठन के रायपुर जिला पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। संगोष्ठी का समापन पत्रकारिता की मजबूती, संगठनात्मक एकता और भविष्य की कार्ययोजना को नए संकल्प के साथ किया गया।

देवघर-जनता दरबार के माध्यम से अपर समाहर्ता ने किया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़ : अंतरजनपदीय टप्पेबाज गैंग के 4 शातिर ठग गिरफ्तार, 4 लाख के गहने-ढाई लाख नकद बरामद फूलपुर पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग विशेष रूप से महिलाओं को झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोने-चांदी के गहने और नकदी ठग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 90 हजार रुपये नगद, एक अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस, तीन लग्जरी कारें और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी रुकसाना, मोहम्मद कलीम और असगर अली के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार और मोहल्ले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, हरदोई, लखनऊ सहित कई जिलों में दर्जनों ठगी की वारदातें कर चुके हैं। मुख्य आरोपी सलीम उर्फ बब्लू और असगर अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और रिसीविंग स्टोलन प्रॉपर्टी के 10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मुताबिक बीते 20 नवंबर को फूलपुर कस्बा निवासी आशा देवी को ठगों ने झांसे में लेकर उनका मंगलसूत्र, सोने की चेन, झुमका आदि गहने और 15 से 20 हजार रुपये ठग लिए थे। इसी केस की पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला और आज सुबह में खानजहांपुर पुलिस बूथ के पास बिलारमऊ-चिरैया मोड़ पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने बताया कि ठगी में महिलाओं को फंसाने में दिक्कत होने पर रुकसाना आगे आकर विश्वास जीतती थी और बाकी सदस्य मौका पाकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग हर वारदात के लिए गाड़ियां बदलते थे ताकि पुलिस को शक न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरी पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी के अलावा फूलपुर पुलिस बल और स्वाट टीम के लोग मिलकर सफलता अर्जित किया है ।
आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ :जिला जज ने ग्रामीण न्यायालय का किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान सन्तुष्ट दिखे जिला जज
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
   आजमगढ़  । जिला जज आजमगढ़ जय प्रकाश पाण्डेय ने फूलपुर में स्थित ग्रामीण न्यायालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला जज जय प्रकाश पाण्डेय ने अधिवक्ताओं से मुलाकात किया । ग्रामीण न्यायालय के अंदर पहुँचकर वादकारियों के बैठने स्थान को देखा । ग्रामीण न्यायालय फूलपुर  के जज हर्ष आनंद से  न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जिला जज ने जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा।
 जिला जज  आजमगढ़ जयप्रकाश पांडेय ने शनिवार को  ग्राम न्यायालय फूलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सब कुछ ठीक मिला। इस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने वादकारियों और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात किया। जिला जज जयप्रकाश पांडेय तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने न्यायालय की कार्य प्रणाली, न्यायालय में वाद फाइलों का रखरखाव आदि को देखा। उन्होंने ग्राम न्यायालय के आसपास विशेष सफाई  रखने के लिए कहा। उन्होंने  न्यायाधिकारी हर्ष आनंद से न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा। वे लगभग आधा  घंटा  परिसर में रहे। इस मौके पर न्यायाधिकारी   हर्ष आनंद, पेशकर सुधाकर, लिपिक राजेश यादव, अधिवक्ता आशीष यादव, आफताब, बार संघ अध्यक्ष विनोद यादव, मंत्री संजय यादव जितेंद्रयादव ,महेन्द्र  ,राजकुमार आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर और कार्यालय:- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में  100 प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रही है। जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर ओटीएस करा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहद भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत  उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, कैश काउंटर  खुले रहेंगे। मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कही किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर ओर कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप: गुमला में 3°C तापमान, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट

उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट; अगले 48 घंटों में और गिर सकता है पारा

रांची, 7 दिसंबर 2025।

झारखंड के कई हिस्सों में कड़ाके की शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्थिति को देखते हुए, रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और लोगों को ठंड से बचने की अपील की है।

मौसम केंद्र का अलर्ट

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार (7 दिसंबर) तक निम्नलिखित 11 जिलों में शीत लहर के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है:

गढ़वा

पलामू

चतरा

लातेहार

लोहरदगा

गुमला

सिमडेगा

रांची

रामगढ़

बोकारो

खूंटी

तापमान में गिरावट का कारण

रांची मौसम केंद्र के उप-निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि तापमान में यह भारी गिरावट उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण हो रही है, जो झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर सक्रिय है।

अगले 48 घंटे: उन्होंने चेतावनी दी कि अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है।

उसके बाद: इसके बाद, न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (शनिवार, IMD बुलेटिन)

आईएमडी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, झारखंड के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

शहर न्यूनतम तापमान

गुमला 3.0°C (राज्य में सबसे ठंडा)

खूंटी 5.4°C

डालटनगंज 6.1°C

बोकारो 8.2°C

लोहरदगा 8.5°C

पश्चिमी सिंहभूम 8.5°C

लातेहार 9.0°C

जमशेदपुर 9.4°C

कोडरमा 9.5°C

देवघर 9.6°C

रांची 10.1°C

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगले दो दिन ठंड ज्यादा परेशान करने वाली है, इसलिए वे विशेष सावधानी बरतें और खुद को ठंड से बचाकर रखें।

दिमाग से नहीं दिल से निकलता है अमन अंसारी के लिए लोगो का प्यार और सम्मान

रामराज/ मुजफ्फरनगर।।हमेशा जनहित के कार्यो में ख़ुद को समर्पित रखने वाले समाजसेवी अमन अंसारी जी के लिए लोगो का प्यार और सम्मान है दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से निकलता है। वह ना तो सकऋ्रिय राजनीति में हैं और न कोई जन प्रतिनिधि या मंत्री लेकिन उनकी सोच और कार्यशैली एक तरीक़े से इन लोगों से भी काफ़ी ऊपर है अब तक सैकड़ों और ऐसे जनहित के कार्य कर चुके हैं जो जो इन्हें आजमानस मैं एक लोकप्रिय नायक हैं नायक के तौर पर परिभाषित करते हैं निर्धन लोगों की ग़रीब कन्याओं की शादी से लेकर असहाय और पीड़ित लोगों के साथ वे सदा खड़े रहते हैं इतनी छोटी उम्र में देश विदेश में बड़े बड़े बिज़नेस मैन लोगों के साथ पार्टनरशिप रखते हैं ऐसे युवा को हमारा सलाम है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में गूंजा पत्रकारिता का मंथन, संगठन ने घोषित की नई कार्यकारिणी और पराड़कर सम्मान 2025

रायपुर- स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा 6 दिसंबर 2025, शनिवार को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी पत्रकारिता के बदलते परिवेश और चुनौतियों पर केंद्रित रही। विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पत्रकारों और प्रतिनिधियों ने इस मंच को संवाद, समीक्षा और सुझाव का महत्वपूर्ण अवसर बताया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने वर्तमान मीडिया जगत की परिस्थितियों पर बात रखते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के बीच पत्रकारिता का मूल मूल्य, सत्य, निष्पक्षता और जनपक्ष कभी भी कमजोर नहीं होना चाहिए। उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग में बढ़ती जोखिम, संसाधनों की कमी और व्यावसायिक दबावों को पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौती बताया। विशेष अतिथि बलविंदर सिंह जम्मू, राष्ट्रीय महासचिव(इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन) ने कहा कि पत्रकार यदि संगठित रहेंगे, तभी उनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने दोहराया कि डेटा प्रोटेक्शन एक्ट और श्रम कानूनों में आए बदलावों के मद्देनज़र पत्रकारों को जागरूक होने और संगठन के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। वही इस अवसर पर यूनियन ने प्रतिष्ठित बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान-2025 की घोषणा भी की। यह सम्मान इस वर्ष बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम में कार्यरत जमीनी पत्रकार मो. इरशाद ख़ान को दिया जाएगा। संगठन ने उनके निडर और जनपक्षीय पत्रकारिता को सराहा।

तृतीय राज्य सम्मेलन में संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार साहू (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), पी.सी. रथ (प्रदेश अध्यक्ष), सुधीर आजाद तंबोली (महासचिव), रेणु नंदी, कृष्णा गोस्वामी, अजीत शर्मा (उपाध्यक्ष), शुभम वर्मा (कोषाध्यक्ष), सैयद सलमा (उप कोषाध्यक्ष), रूमा सेन गुप्ता और संतोष राजपूत (संयुक्त सचिव), राकेश दत्ता (प्रदेश संगठन सचिव), तथा जयदास मानिकपुरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी) शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम गुप्ता, मो. शाह, संजय चंदेल के साथ जितेंद्र साहू, शिवशंकर पांडेय व हरिमोहन तिवारी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी मिली। राज्य सम्मेलन में संगठन के रायपुर जिला पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। संगोष्ठी का समापन पत्रकारिता की मजबूती, संगठनात्मक एकता और भविष्य की कार्ययोजना को नए संकल्प के साथ किया गया।

देवघर-जनता दरबार के माध्यम से अपर समाहर्ता ने किया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़ : अंतरजनपदीय टप्पेबाज गैंग के 4 शातिर ठग गिरफ्तार, 4 लाख के गहने-ढाई लाख नकद बरामद फूलपुर पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग विशेष रूप से महिलाओं को झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोने-चांदी के गहने और नकदी ठग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 90 हजार रुपये नगद, एक अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस, तीन लग्जरी कारें और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी रुकसाना, मोहम्मद कलीम और असगर अली के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार और मोहल्ले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, हरदोई, लखनऊ सहित कई जिलों में दर्जनों ठगी की वारदातें कर चुके हैं। मुख्य आरोपी सलीम उर्फ बब्लू और असगर अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और रिसीविंग स्टोलन प्रॉपर्टी के 10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मुताबिक बीते 20 नवंबर को फूलपुर कस्बा निवासी आशा देवी को ठगों ने झांसे में लेकर उनका मंगलसूत्र, सोने की चेन, झुमका आदि गहने और 15 से 20 हजार रुपये ठग लिए थे। इसी केस की पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला और आज सुबह में खानजहांपुर पुलिस बूथ के पास बिलारमऊ-चिरैया मोड़ पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने बताया कि ठगी में महिलाओं को फंसाने में दिक्कत होने पर रुकसाना आगे आकर विश्वास जीतती थी और बाकी सदस्य मौका पाकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग हर वारदात के लिए गाड़ियां बदलते थे ताकि पुलिस को शक न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरी पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी के अलावा फूलपुर पुलिस बल और स्वाट टीम के लोग मिलकर सफलता अर्जित किया है ।
आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ :जिला जज ने ग्रामीण न्यायालय का किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान सन्तुष्ट दिखे जिला जज
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
   आजमगढ़  । जिला जज आजमगढ़ जय प्रकाश पाण्डेय ने फूलपुर में स्थित ग्रामीण न्यायालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला जज जय प्रकाश पाण्डेय ने अधिवक्ताओं से मुलाकात किया । ग्रामीण न्यायालय के अंदर पहुँचकर वादकारियों के बैठने स्थान को देखा । ग्रामीण न्यायालय फूलपुर  के जज हर्ष आनंद से  न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जिला जज ने जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा।
 जिला जज  आजमगढ़ जयप्रकाश पांडेय ने शनिवार को  ग्राम न्यायालय फूलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सब कुछ ठीक मिला। इस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने वादकारियों और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात किया। जिला जज जयप्रकाश पांडेय तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने न्यायालय की कार्य प्रणाली, न्यायालय में वाद फाइलों का रखरखाव आदि को देखा। उन्होंने ग्राम न्यायालय के आसपास विशेष सफाई  रखने के लिए कहा। उन्होंने  न्यायाधिकारी हर्ष आनंद से न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा। वे लगभग आधा  घंटा  परिसर में रहे। इस मौके पर न्यायाधिकारी   हर्ष आनंद, पेशकर सुधाकर, लिपिक राजेश यादव, अधिवक्ता आशीष यादव, आफताब, बार संघ अध्यक्ष विनोद यादव, मंत्री संजय यादव जितेंद्रयादव ,महेन्द्र  ,राजकुमार आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर और कार्यालय:- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में  100 प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रही है। जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर ओटीएस करा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहद भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत  उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, कैश काउंटर  खुले रहेंगे। मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कही किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर ओर कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।