पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी स्थित हरिकृष्ण ओझा इण्टर कॉलेज, गोण्डरी, जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।![]()
![]()
![]()

गोण्डा। आज शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*। जनपद गोण्डा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात दूबे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत 79 किशोरों की रहन-सहन, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए किशोरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
गोण्डा ।विकास खण्ड बभनजोत एवं छपिया में ओबर रेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को बभनजोत एवं छपिया क्षेत्र के दुकानदारो कीं जांच कर दोषी विक्रेता पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके कम में उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ प्रा० सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था
सुल्तानपुर,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम के मनाया जा रहा है। आज बीती रात 12 बजे गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म होते ही खुशी के साथ सभी ने प्रार्थना की। सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च में एक साथ रात में कार्यक्रम हुआ। कैंडल जलाकर और केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गईं।
बीते बुधवार को देर शाम दोनों सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। नगरक्षेत्र के दोनों चर्चों में क्रिसमस दिवस पर आधी रात चरनी में प्रभु यीशु के जन्म लेते ही उनके गीत गाए जाने लगे और यीशु के जीवन से जुड़ी मनमोहक कई झांकियां भी सजाई गईं है।
ईसाई समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वे लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया व केक खिलाया। चर्च के फादर डेमियन गोम्स ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी कई संस्करण को साझा किया।
बताया कि क्रिसमस का त्योहार शांति का प्रतीक होता है। हजारों साल पहले आए प्रभु यीशु ने इस धरती पर शांति का पैगाम दिया।
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर पलिया गांव की माधुरी यादव ने हॉफ मैराथन दौड़ में जीत का परचम लहराया है। अभिनव भारत न्यास एवं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर 2025 को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के अटल स्टेडियम में 21 किमी की हॉफ मैराथन व 20 दिसंबर 2025 को गोंडा के जानकी नगर में पांच किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें वह हिस्सा था लिया।
विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कृषि विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में माधुरी यादव ने द्वितीय व गोंडा में प्रथम स्थान हासिल किया था। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एमपीएड की छात्रा हैं। जनपद की बेटी को सफलता हासिल होने पर पिता अयोध्या प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि भारत भूषण सिंह, लाल दूबे,भोले सिंह,दिलीप प्रजापति,राकेश शर्मा आदि ने खुशी जताई है।
सुल्तानपुर,हिंदू युवा वाहिनी को मिला सुल्तानपुर जनपद का नया जिलाध्यक्ष देवेश सिंह बनाए गए***********************

आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सर्व प्रथम नवम और दशम वर्ग के साक्षी सिंह,नीतू कुमारी, आस्था, मुस्कान, शिवानी और दिव्या कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिये। तत्पश्चात सामान्य उपहार देकर आज की सभा कीव अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के सचिव संदीप कुमार गोस्वामी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय के नवम और दशम के छात्र छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सवको भाव विभोर कर दिए। मुख्य अतिथि देवघर सेन्ट्रल सकुल के प्राचार्य सुवोध कुमार झा ने कहा कि शिक्षक, छात्र छात्राएं व अभिभावक शिक्षा के अभिन्न अंग है।
इनके ये सामंजस्य शिक्षा को उंचाई प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि मैत्रेई किड्स सकुल के निदेशक डॉ एस डी मिश्रा ने कहा शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुसार ऊंचाई हासिल करने के लिए एक से एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हंस ध्वनि कला केंद्र के निदेशक विश्वनाथ बनर्जी ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल व लोकप्रिय शिक्षक शिक्षिका बनने के लिए बहुमुखी प्रतिभावों में निपुण होना बहुत ही आवश्यक है।
अधिवक्ता गणेश कुमार उमर ने प्रशिक्षणाथियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आपलौग आदर्श शिक्षक शिक्षिका बनें। प्रोफेसर रामनदंन सिंह ने कहा कोई भी विद्यालय का शिक्षक शिक्षिका बनने पर विद्यालय में स्वच्छ शान्त शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने का कोशिश करना चाहिए, जिससे हर विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी आदर्शवादी बने। विद्यालय के सचिव ने प्रशिक्षणाथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिषय का अध्ययन करने के वाद वर्ग में अध्यापन कार्य करे तो अच्छा होगा। प्रसून वसु शत्रुघ्न प्रसाद और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक सुनील कुमार सूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार चन्द्र ने किया।
के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह भ्रमण हेतु ले जाया गया, जहाँ उन्होंने क्रिसमस उत्सव को नज़दीक से देखने और अनुभव करने का अवसर प्राप्त किया।
सिस्टर aneela ने केक काटकर इशू मसीह के जन्म का जश्न मनाने का मेरी क्रिसमस की कहानी बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में निर्देशक डॉ रूपा श्री ने पूरे सैंट फ्रांसिस स्कूल के परिवार को एवं मदर टच के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी सादर, मदर टच स्कूल
8 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0