आजमगढ़ : नहर का तटबन्ध टूटने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल हुई जलमग्न , अम्बारी के पास फूलपुर रजवाहा का टूटा तटबंध
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबन्ध अम्बारी के पास टूटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल डूबने के साथ लोगो के घरों में पानी घुस गया । मंगलवार को नहर विभागीय उदासीनता की उदासीनता चलते नहर तटबन्ध न बँधाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा देने की मांग किया । शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा के नहर का तट बन्ध सोमवार देर रात कट गया । जिसके चलते किसानों के गेंहू,आलू ,मटर और चना की फसल डूब गयी ,और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और घरों में पानी घुस गया । जिससे लोगो का काफी नुकसान हो गया । मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद तटबन्ध न बाँधे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मुआयजा दिए जाने की मांग किया है । तट बंध टूटने के चलते सैकड़ों बीघा गेंहू के खेत में पानी लगा हुआ है। प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिन्द कहना है कि मंगलवार दोपहर तक नहर का तटबन्ध अधिकारियों की उदासीनता के चलते नही बाँधा गया है । गरीब किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गया है । किसान तौहीद, जौवाद, शमीम ,तालिब,हमजा ,पंचम ,इमरान ,शगीर , जलीश ने मुआवजे की मांग की है। नहर विभाग के जेई राजू राजभर ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। सुल्तानपुर जनपद के मीरपुर से तकिया रजबाहा में पानी डायवर्ट करा दिया गया है। लेकिन नहर लंबी होने के कारण पानी कम होने में समय लग रहा है। जहां पर नहर की पटरी कट गई थी, उस हिस्से को मजबूत किया जाएगा।
2 hours and 19 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k