आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी  महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर क्षेत्र की  महिला पत्रकार कहकशा  परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के  प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने  कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
भदोही में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ मूल्य की एमडीएमए तस्करी का खुलासा, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एएनटीएफ की लखनऊ और कानपुर यूनिट्स ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विजय कुमार दूबे को गिरफ्तार किया। अभियुक्त भदोही के ग्राम महजूदा, थाना सुरियाँवा का निवासी है और सक्रिय रूप से एमडीएमए की तस्करी में संलिप्त था। बरामदगी और मूल्य गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.010 किलो एमडीएमए बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा 2 लेबोरेट्री रिएजेंट कांच की बोतलें, 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और 1 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मामले में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुरियाँवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी फर्म “लक्ष्मण नारायण ट्रेडिंग” है। वह उन्नाव स्थित PV KURMA INTERNATIONAL कंपनी से रासायनिक पदार्थ मंगाकर एमडीएमए बनाता था। तैयार एमडीएमए को पैकिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौलकर थोक और फुटकर में विभिन्न ग्राहकों को बेचता था। इस कारोबार से वह लाखों रुपये का लाभ कमाता था। गिरफ्तारी में शामिल टीम इस बड़ी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ और कानपुर यूनिट्स के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। प्रमुख अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव और प्रवीण शेखर के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना सुरियाँवा, भदोही की टीम ने भी सहयोग करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएनटीएफ की सतत कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को नशे की ओर जाने से भी रोका जा सकेगा।
देवघर-झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
देवघर: 13 दिसंबर 2025 को झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सौरभ ने माननीय मुख्य न्यायाधीश को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
हैदराबाद पहुंचे अखिलेश यादव, ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में होंगे शामिल, वोटर लिस्ट SIR को बताया लोकतंत्र के खिलाफ साजिश
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। उनके आगमन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया।
रथ पर सवार होकर निकले अखिलेश, सड़कों पर जोरदार स्वागत
इस दौरान अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर निकले, जहां सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए।  अखिलेश यादव शनिवार को हैदराबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के भविष्य को लेकर तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव और संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है।
विजन इंडिया से बदलेगा देश का भविष्य: अखिलेश
हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि आज भारत ऐसा देश बन गया है, जहां आम लोगों को हर कदम पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी ने ‘विजन इंडिया’ की परिकल्पना की है, जो एक सकारात्मक, यथार्थवादी और प्रगतिशील भविष्य की ओर देश को ले जाने का रास्ता दिखाएगी।

आज हर क्षेत्र में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कृषि, चिकित्सा और अन्य सेक्टरों में तकनीक की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। हैदराबाद ने तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, इसी कारण यहां विजन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश में राजनीतिक विभाजन नहीं, बल्कि विजन की राजनीति होनी चाहिए, जहां राजनीति प्रोग्रेसिव हो, नेगेटिव नहीं।
वोटर लिस्ट SIR को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम वोट बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में करीब तीन करोड़ वोट काटने की तैयारी की जा रही है। जहां-जहां भाजपा चुनाव हारी है, वहां वोट काटने की साजिश रची जा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से SIR की प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह SIR के बहाने NRC लागू करने जैसा है। लोगों से तरह-तरह के कागजात मांगे जा रहे हैं, जबकि आधार कार्ड, जिसमें आंख की रेटिना, फिंगरप्रिंट और पूरी पहचान दर्ज है, उसे मान्य नहीं किया जा रहा। इससे आम जनता बेहद परेशान है।
भाजपा जनता को परेशान करने की राजनीति कर रही: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पहले नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और कोविड काल में जनता को परेशान किया और अब SIR के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब लोगों का वोट ही काट दिया जाएगा, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया, जो अधिकार, आरक्षण, न्याय और रोजगार का आधार है। भाजपा उसी अधिकार को छीनने की साजिश कर रही है।
वंदे मातरम् और तेलंगाना नेतृत्व पर बयान
वंदे मातरम् को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम् नहीं गाया और जिन्हें तिरंगा पसंद नहीं, वे आज वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं।इससे पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर और पूर्व मंत्री केटीआर उनके साथी हैं और वे उनके साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे।
मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी ने किया स्वागत
अखिलेश यादव के हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री  रेवन्त रेड्डी ने उनसे मुलाकात कर स्वागत किया।समाजवादी पार्टी की ओर से यह जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में महिला आरक्षियों के लिए POSH अधिनियम पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


लखनऊ । कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उत्पीड़न-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम-2013 (POSH Act) के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

POSH अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अमित वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यशाला का संचालन  अनुष्का, सहायक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम शुक्रवार शाम 4:00 बजे, रिजर्व पुलिस लाइन, कमिश्नरेट लखनऊ स्थित संगोष्ठी सदन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में सुरम्य (सुरक्ष्य) लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक एवं निदेशक अंशू श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ प्रमुख वक्ता के रूप में POSH अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला के मुख्य बिंदु

प्रशिक्षण का प्रमुख विषय कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित POSH अधिनियम-2013 के कानूनी प्रावधानों, उसके उद्देश्य, दायरे और व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों को यह बताया गया कि किन परिस्थितियों में यौन उत्पीड़न की श्रेणी बनती है, पीड़ित को किन अधिकारों की सुरक्षा प्राप्त है तथा शिकायत की प्रक्रिया क्या है।

दंडात्मक प्रावधानों पर भी विस्तार से हुई चर्चा

कार्यशाला में लगभग 150 महिला रिक्रूट आरक्षियों एवं अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की भूमिका, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, गोपनीयता, समयबद्ध निस्तारण और दंडात्मक प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सुरक्षित कार्यस्थल की दिशा में पहल

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को न केवल उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी कार्य वातावरण उपलब्ध कराना भी है।

यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस बल के भीतर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस विभाग में एक सुरक्षित, संवेदनशील और उत्पीड़न-मुक्त कार्यसंस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 13 साल पुराने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को उम्रकैद, काकोरी पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिला फैसला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत थाना काकोरी पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता मिली है। एडीजे-12 न्यायालय, लखनऊ ने वर्ष 2012 के एक सनसनीखेज हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास और 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

प्रभावी पैरवी सजा दिलाने में हुई मददगार

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण और न्यायालयों में अधिकाधिक सजा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से की गई। पूरे प्रकरण की सघन मॉनिटरिंग पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं  विश्वजीत श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) द्वारा की गई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी)  धनन्जय सिंह कुशवाहा तथा सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निर्देशन में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की गई।

2012 का है मामला

यह मामला मु0अ0सं0 388/2012, वाद संख्या 346/2013, धारा 302/201 भादवि, थाना काकोरी लखनऊ से संबंधित है। वादी श्री सफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी दिगुइया, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा 7 नवंबर 2012 को तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अभियुक्तों ने वादी के भाई नफीस उर्फ पप्पू की पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में बकरा काटने वाले चापड़ से निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव को गायब कर दिया।तत्कालीन विवेचक धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। विवेचना पूर्ण होने के बाद 18 दिसंबर 2012 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया, जिसके बाद मामला विचाराधीन रहा।

न्यायालय ने सुनाया फैसला

साक्ष्यों, गवाहों, घटना स्थल निरीक्षण, आलाकत्ल की बरामदगी, विवेचक एवं अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों सरीफ पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली,सलीम पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली, समीम जहाँ पत्नी स्व. नफीस, (सभी निवासी प्यारेपुर मौंदा, थाना काकोरी, लखनऊ)को दोषसिद्ध करार देते हुए धारा 302 भादवि में प्रत्येक को सश्रम आजीवन कठोर कारावास एवं 30,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में तीनों अभियुक्तों को 10 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।

इनकी रही अहम भूमिका

इस मामले में सजा दिलाने में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, थाना काकोरी पैरोकार कांस्टेबल प्रवीण कुमार, थाना काकोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके अथक प्रयास और प्रभावी पैरवी से वर्षों पुराने मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत ऐसे मामलों में आगे भी सघन पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।
हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
लखनऊ। फायर कंट्रोल रूम हजरतगंज को सुबह 9:59 बजे सूचना प्राप्त हुई कि अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएस हजरतगंज से दो फायर टेंडर अग्नि समन अधिकारी राम कुमार रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि भवन के तृतीय तल पर आग लगी हुई है और अंदर अत्यधिक धुआं भरा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने BA सेट का प्रयोग करते हुए स्मोक एग्जॉस्टर के माध्यम से धुएं की निकासी की। कड़ी मशक्कत और सतत प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आलमबाग में तैनात आरक्षी ने फांसी लगाकर दी जान, शादी से ढाई माह पहले उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ ।राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बरहा, भीम नगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां किराये के मकान में रह रहे एक आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को करीब शाम 6 बजे थाना आलमबाग को सूचना मिली कि  राकेश कुमार सिंह के आवास में एक आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान बाल किशन (27 वर्ष) पुत्र कालीचरन सिंह, निवासी ग्राम पिसावा, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। बाल किशन वर्ष 2019 बैच के आरक्षी थे और वर्तमान में थाना आलमबाग, जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनका पीएनओ-192462730 बताया गया है।


एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि बाल किशन दिसंबर 2023 से आलमबाग थाने में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने साथी सिपाही विनोद कुमार के साथ पिछले तीन महीनों से भीम नगर छोटा बरहा में राकेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे।परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, आरक्षी की फरवरी माह में शादी तय थी, जिससे पहले इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक, एक्यूआई 400 पार

दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखा जा रहा है। धुंध के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ सीजन का पहला घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।

सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा

दिल्ली के 18 सेंटरों में एक्यूआई में 400 केपार दिखाई दिया। चांदनी चौक, वजीरपुर, आनंद विहार से लेकर पंजाबी बाग तक एक्यूआई लेवल 410 से 443 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 419, ITO के आसपास 417, आनंद विहार इलाके में 434, दिल्ली एम्स के आसपास के इलाकों में 376 है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी प्रोसीजर लागू

घने कोहरे के असर से दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है। लगातार गिरती विजबिलिटी की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह से ही लो विजबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिए गया है। साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को छोड़कर एयरसाइट पर सभी एक्टिविटीज को विजबिलिटी नार्मल होने तक रिस्ट्रिक्‍ट कर दिया गया है। वहीं, जहां तक कैंसलेशंस की बात है तो आईजीआई एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दो फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं। दोनों ही फ्लाइट एयर इंडिया की हैं। इसमें एक दिल्‍ली से बेंगलुरु (AI-3361) और दूसरी दिल्‍ली से लखनऊ (AI-3313) के लिए शेड्यूल्‍ड थी।

अभी और खराब हो सकती है स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से बाहर कम निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मानने को कहा है, क्योंकि दिल्ली एक और चुनौतीपूर्ण सर्दियों के स्मॉग के लिए तैयार है।

गांव स्वस्थ होगा तो जिला. प्रदेश और देश भी स्वस्थ व खुशहाल होगा-गुरु प्रसाद मौर्य।

मिलेट्स को जीवनशैली में शामिल करने की अपील विधायक ने की।

प्रयागराज में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारम्भ फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में हुआ।मुख्य अतिथि विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक सहित पूर्व कृषि निदेशक का स्वागत किया।कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल उप कृषि निदेशक प्रसार निदेशक शुआट्स डी.डी.एम.नाबार्ड कृषि वैज्ञानिक कृषि अधिकारी कृषि सखी तथा बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।संचालन प्रीति त्रिपाठी ने किया।उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने किसानो से श्री अन्न(मिलेट्स)को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।उन्होने सोलर पम्प पीएम किसान फार्मर रजिस्ट्री मिनीकिट वितरण एवं बीज गोदाम पर पंजीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि किसान स्वस्थ होंगे तो राष्ट्र स्वस्थ होगा।पूर्व कृषि निदेशक डॉ.एस.आर. कौशल ने किसानो को जैविक खेती और PGS पंजीकरण से बेहतर मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।श्री अन्न के पोषण लाभ औषधीय महत्व एवं वर्तमान योजनाओ पर भी प्रकाश डाला।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने बताया कि विधान मण्डल सत्र में प्रतिदिन मिलेट्स व्यंजन परोसे जाते है।उन्होने कहा कि हर किसान अपने परिवार के लिए कम से कम एक फसल चक्र में मिलेट्स अवश्य उगाएं।विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किसानों से आग्रह किया कि वे 10 बिस्वा में मिलेट्स की खेती कर अपने परिवार के लिए स्वास्थ्यप्रद अन्न उत्पादन सुनिश्चित करे।इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे निःशुल्क मिलेट्स बीज का वितरण भी किया।उन्होने कहा-गांव स्वस्थ होगा तो जिला प्रदेश और देश भी स्वस्थ व खुशहाल होगा।साथ ही किसानो को मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की सलाह दी।डॉ.मदनसेन सिंह ने कम लागत कम पानी और कम उर्वरक में मिलेट्स उत्पादन की तकनीक बताई।डॉ.मनीष केसरवानी ने श्री अन्न के स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा करते हुए इसे दैनिक भोजन में शामिल करने का आह्वान किया।डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि मिलेट्स के महत्व को देखते हुए वर्ष 2018 को राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष और 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया।डॉ.शिशिर कुमार ने बदलती जलवायु में मिलेट्स को सबसे लाभकारी बताया।डॉ.प्रवीण चरन प्रसार निदेशक शुआट्स ने समन्वित खेती मछली मुर्गी मधुमक्खी पालन व बागवानी के माध्यम से आय बढ़ाने के सुझाव दिए।डी.डी. एम.नाबार्ड ने किसानो को बैंक से जुड़कर कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एग्रीक्लीनिक एग्रीबिजनेस सेंटर पीएम–SME सहित कई योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने विधायक अधिकारियो मीडिया तथा किसानो को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की।

आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी  महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर क्षेत्र की  महिला पत्रकार कहकशा  परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के  प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने  कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
भदोही में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ मूल्य की एमडीएमए तस्करी का खुलासा, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एएनटीएफ की लखनऊ और कानपुर यूनिट्स ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विजय कुमार दूबे को गिरफ्तार किया। अभियुक्त भदोही के ग्राम महजूदा, थाना सुरियाँवा का निवासी है और सक्रिय रूप से एमडीएमए की तस्करी में संलिप्त था। बरामदगी और मूल्य गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.010 किलो एमडीएमए बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा 2 लेबोरेट्री रिएजेंट कांच की बोतलें, 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और 1 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मामले में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुरियाँवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी फर्म “लक्ष्मण नारायण ट्रेडिंग” है। वह उन्नाव स्थित PV KURMA INTERNATIONAL कंपनी से रासायनिक पदार्थ मंगाकर एमडीएमए बनाता था। तैयार एमडीएमए को पैकिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौलकर थोक और फुटकर में विभिन्न ग्राहकों को बेचता था। इस कारोबार से वह लाखों रुपये का लाभ कमाता था। गिरफ्तारी में शामिल टीम इस बड़ी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ और कानपुर यूनिट्स के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। प्रमुख अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव और प्रवीण शेखर के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना सुरियाँवा, भदोही की टीम ने भी सहयोग करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएनटीएफ की सतत कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को नशे की ओर जाने से भी रोका जा सकेगा।
देवघर-झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
देवघर: 13 दिसंबर 2025 को झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सौरभ ने माननीय मुख्य न्यायाधीश को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
हैदराबाद पहुंचे अखिलेश यादव, ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में होंगे शामिल, वोटर लिस्ट SIR को बताया लोकतंत्र के खिलाफ साजिश
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। उनके आगमन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया।
रथ पर सवार होकर निकले अखिलेश, सड़कों पर जोरदार स्वागत
इस दौरान अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर निकले, जहां सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए।  अखिलेश यादव शनिवार को हैदराबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के भविष्य को लेकर तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव और संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है।
विजन इंडिया से बदलेगा देश का भविष्य: अखिलेश
हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि आज भारत ऐसा देश बन गया है, जहां आम लोगों को हर कदम पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी ने ‘विजन इंडिया’ की परिकल्पना की है, जो एक सकारात्मक, यथार्थवादी और प्रगतिशील भविष्य की ओर देश को ले जाने का रास्ता दिखाएगी।

आज हर क्षेत्र में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कृषि, चिकित्सा और अन्य सेक्टरों में तकनीक की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। हैदराबाद ने तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, इसी कारण यहां विजन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश में राजनीतिक विभाजन नहीं, बल्कि विजन की राजनीति होनी चाहिए, जहां राजनीति प्रोग्रेसिव हो, नेगेटिव नहीं।
वोटर लिस्ट SIR को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम वोट बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में करीब तीन करोड़ वोट काटने की तैयारी की जा रही है। जहां-जहां भाजपा चुनाव हारी है, वहां वोट काटने की साजिश रची जा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से SIR की प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह SIR के बहाने NRC लागू करने जैसा है। लोगों से तरह-तरह के कागजात मांगे जा रहे हैं, जबकि आधार कार्ड, जिसमें आंख की रेटिना, फिंगरप्रिंट और पूरी पहचान दर्ज है, उसे मान्य नहीं किया जा रहा। इससे आम जनता बेहद परेशान है।
भाजपा जनता को परेशान करने की राजनीति कर रही: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पहले नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और कोविड काल में जनता को परेशान किया और अब SIR के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब लोगों का वोट ही काट दिया जाएगा, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया, जो अधिकार, आरक्षण, न्याय और रोजगार का आधार है। भाजपा उसी अधिकार को छीनने की साजिश कर रही है।
वंदे मातरम् और तेलंगाना नेतृत्व पर बयान
वंदे मातरम् को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम् नहीं गाया और जिन्हें तिरंगा पसंद नहीं, वे आज वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं।इससे पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर और पूर्व मंत्री केटीआर उनके साथी हैं और वे उनके साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे।
मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी ने किया स्वागत
अखिलेश यादव के हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री  रेवन्त रेड्डी ने उनसे मुलाकात कर स्वागत किया।समाजवादी पार्टी की ओर से यह जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में महिला आरक्षियों के लिए POSH अधिनियम पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


लखनऊ । कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उत्पीड़न-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम-2013 (POSH Act) के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

POSH अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अमित वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यशाला का संचालन  अनुष्का, सहायक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम शुक्रवार शाम 4:00 बजे, रिजर्व पुलिस लाइन, कमिश्नरेट लखनऊ स्थित संगोष्ठी सदन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में सुरम्य (सुरक्ष्य) लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक एवं निदेशक अंशू श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ प्रमुख वक्ता के रूप में POSH अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला के मुख्य बिंदु

प्रशिक्षण का प्रमुख विषय कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित POSH अधिनियम-2013 के कानूनी प्रावधानों, उसके उद्देश्य, दायरे और व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों को यह बताया गया कि किन परिस्थितियों में यौन उत्पीड़न की श्रेणी बनती है, पीड़ित को किन अधिकारों की सुरक्षा प्राप्त है तथा शिकायत की प्रक्रिया क्या है।

दंडात्मक प्रावधानों पर भी विस्तार से हुई चर्चा

कार्यशाला में लगभग 150 महिला रिक्रूट आरक्षियों एवं अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की भूमिका, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, गोपनीयता, समयबद्ध निस्तारण और दंडात्मक प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सुरक्षित कार्यस्थल की दिशा में पहल

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को न केवल उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी कार्य वातावरण उपलब्ध कराना भी है।

यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस बल के भीतर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस विभाग में एक सुरक्षित, संवेदनशील और उत्पीड़न-मुक्त कार्यसंस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 13 साल पुराने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को उम्रकैद, काकोरी पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिला फैसला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत थाना काकोरी पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता मिली है। एडीजे-12 न्यायालय, लखनऊ ने वर्ष 2012 के एक सनसनीखेज हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास और 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

प्रभावी पैरवी सजा दिलाने में हुई मददगार

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण और न्यायालयों में अधिकाधिक सजा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से की गई। पूरे प्रकरण की सघन मॉनिटरिंग पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं  विश्वजीत श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) द्वारा की गई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी)  धनन्जय सिंह कुशवाहा तथा सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निर्देशन में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की गई।

2012 का है मामला

यह मामला मु0अ0सं0 388/2012, वाद संख्या 346/2013, धारा 302/201 भादवि, थाना काकोरी लखनऊ से संबंधित है। वादी श्री सफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी दिगुइया, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा 7 नवंबर 2012 को तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अभियुक्तों ने वादी के भाई नफीस उर्फ पप्पू की पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में बकरा काटने वाले चापड़ से निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव को गायब कर दिया।तत्कालीन विवेचक धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। विवेचना पूर्ण होने के बाद 18 दिसंबर 2012 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया, जिसके बाद मामला विचाराधीन रहा।

न्यायालय ने सुनाया फैसला

साक्ष्यों, गवाहों, घटना स्थल निरीक्षण, आलाकत्ल की बरामदगी, विवेचक एवं अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों सरीफ पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली,सलीम पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली, समीम जहाँ पत्नी स्व. नफीस, (सभी निवासी प्यारेपुर मौंदा, थाना काकोरी, लखनऊ)को दोषसिद्ध करार देते हुए धारा 302 भादवि में प्रत्येक को सश्रम आजीवन कठोर कारावास एवं 30,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में तीनों अभियुक्तों को 10 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।

इनकी रही अहम भूमिका

इस मामले में सजा दिलाने में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, थाना काकोरी पैरोकार कांस्टेबल प्रवीण कुमार, थाना काकोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके अथक प्रयास और प्रभावी पैरवी से वर्षों पुराने मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत ऐसे मामलों में आगे भी सघन पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।
हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
लखनऊ। फायर कंट्रोल रूम हजरतगंज को सुबह 9:59 बजे सूचना प्राप्त हुई कि अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएस हजरतगंज से दो फायर टेंडर अग्नि समन अधिकारी राम कुमार रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि भवन के तृतीय तल पर आग लगी हुई है और अंदर अत्यधिक धुआं भरा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने BA सेट का प्रयोग करते हुए स्मोक एग्जॉस्टर के माध्यम से धुएं की निकासी की। कड़ी मशक्कत और सतत प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आलमबाग में तैनात आरक्षी ने फांसी लगाकर दी जान, शादी से ढाई माह पहले उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ ।राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बरहा, भीम नगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां किराये के मकान में रह रहे एक आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को करीब शाम 6 बजे थाना आलमबाग को सूचना मिली कि  राकेश कुमार सिंह के आवास में एक आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान बाल किशन (27 वर्ष) पुत्र कालीचरन सिंह, निवासी ग्राम पिसावा, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। बाल किशन वर्ष 2019 बैच के आरक्षी थे और वर्तमान में थाना आलमबाग, जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनका पीएनओ-192462730 बताया गया है।


एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि बाल किशन दिसंबर 2023 से आलमबाग थाने में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने साथी सिपाही विनोद कुमार के साथ पिछले तीन महीनों से भीम नगर छोटा बरहा में राकेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे।परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, आरक्षी की फरवरी माह में शादी तय थी, जिससे पहले इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक, एक्यूआई 400 पार

दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखा जा रहा है। धुंध के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ सीजन का पहला घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।

सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा

दिल्ली के 18 सेंटरों में एक्यूआई में 400 केपार दिखाई दिया। चांदनी चौक, वजीरपुर, आनंद विहार से लेकर पंजाबी बाग तक एक्यूआई लेवल 410 से 443 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 419, ITO के आसपास 417, आनंद विहार इलाके में 434, दिल्ली एम्स के आसपास के इलाकों में 376 है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी प्रोसीजर लागू

घने कोहरे के असर से दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है। लगातार गिरती विजबिलिटी की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह से ही लो विजबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिए गया है। साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को छोड़कर एयरसाइट पर सभी एक्टिविटीज को विजबिलिटी नार्मल होने तक रिस्ट्रिक्‍ट कर दिया गया है। वहीं, जहां तक कैंसलेशंस की बात है तो आईजीआई एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दो फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं। दोनों ही फ्लाइट एयर इंडिया की हैं। इसमें एक दिल्‍ली से बेंगलुरु (AI-3361) और दूसरी दिल्‍ली से लखनऊ (AI-3313) के लिए शेड्यूल्‍ड थी।

अभी और खराब हो सकती है स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से बाहर कम निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मानने को कहा है, क्योंकि दिल्ली एक और चुनौतीपूर्ण सर्दियों के स्मॉग के लिए तैयार है।

गांव स्वस्थ होगा तो जिला. प्रदेश और देश भी स्वस्थ व खुशहाल होगा-गुरु प्रसाद मौर्य।

मिलेट्स को जीवनशैली में शामिल करने की अपील विधायक ने की।

प्रयागराज में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारम्भ फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में हुआ।मुख्य अतिथि विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक सहित पूर्व कृषि निदेशक का स्वागत किया।कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल उप कृषि निदेशक प्रसार निदेशक शुआट्स डी.डी.एम.नाबार्ड कृषि वैज्ञानिक कृषि अधिकारी कृषि सखी तथा बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।संचालन प्रीति त्रिपाठी ने किया।उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने किसानो से श्री अन्न(मिलेट्स)को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।उन्होने सोलर पम्प पीएम किसान फार्मर रजिस्ट्री मिनीकिट वितरण एवं बीज गोदाम पर पंजीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि किसान स्वस्थ होंगे तो राष्ट्र स्वस्थ होगा।पूर्व कृषि निदेशक डॉ.एस.आर. कौशल ने किसानो को जैविक खेती और PGS पंजीकरण से बेहतर मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।श्री अन्न के पोषण लाभ औषधीय महत्व एवं वर्तमान योजनाओ पर भी प्रकाश डाला।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने बताया कि विधान मण्डल सत्र में प्रतिदिन मिलेट्स व्यंजन परोसे जाते है।उन्होने कहा कि हर किसान अपने परिवार के लिए कम से कम एक फसल चक्र में मिलेट्स अवश्य उगाएं।विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किसानों से आग्रह किया कि वे 10 बिस्वा में मिलेट्स की खेती कर अपने परिवार के लिए स्वास्थ्यप्रद अन्न उत्पादन सुनिश्चित करे।इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे निःशुल्क मिलेट्स बीज का वितरण भी किया।उन्होने कहा-गांव स्वस्थ होगा तो जिला प्रदेश और देश भी स्वस्थ व खुशहाल होगा।साथ ही किसानो को मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की सलाह दी।डॉ.मदनसेन सिंह ने कम लागत कम पानी और कम उर्वरक में मिलेट्स उत्पादन की तकनीक बताई।डॉ.मनीष केसरवानी ने श्री अन्न के स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा करते हुए इसे दैनिक भोजन में शामिल करने का आह्वान किया।डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि मिलेट्स के महत्व को देखते हुए वर्ष 2018 को राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष और 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया।डॉ.शिशिर कुमार ने बदलती जलवायु में मिलेट्स को सबसे लाभकारी बताया।डॉ.प्रवीण चरन प्रसार निदेशक शुआट्स ने समन्वित खेती मछली मुर्गी मधुमक्खी पालन व बागवानी के माध्यम से आय बढ़ाने के सुझाव दिए।डी.डी. एम.नाबार्ड ने किसानो को बैंक से जुड़कर कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एग्रीक्लीनिक एग्रीबिजनेस सेंटर पीएम–SME सहित कई योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक प्रयागराज ने विधायक अधिकारियो मीडिया तथा किसानो को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की।