जिलाधिकारी ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
*यह जागरूकता कार्यक्रम 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में किया जायेगा संचालित-एआरटीओ प्रशासन*
*गोण्डा 01 जनवरी,2026*।
कलेक्ट्रेट परिसर, गोण्डा से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार–प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह जागरूकता अभियान 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता के माध्यम से ही हम सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।
जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों, पोस्टरों, बैनरों तथा ध्वनि प्रचार के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, पैदल यात्रियों को निर्धारित स्थानों से सड़क पार करने तथा अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन न देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में विभिन्न विभागों के समन्वय से विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों तथा प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियां एवं यातायात नियमों की जानकारी देने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
26 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1