वाणिज्य संघ गढ़वा के व्यापारियों ने तुलसीपुर व्यापार मंडल से मुलाकात की
बलरामपुर 25 जनवरी तुलसीपुर- जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ कोयलाबास बॉर्डर के रास्ते व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु उद्योग वाणिज्य संघ गढ़वा(दांग) के अध्यक्ष ओम प्रकाश बैसल के नेतृत्व में आए व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि व पदाधिकारियों के साथ जे के पैलेस में बैठक कर व्यापारिक दृष्टि से मृत हो चुके कोयलाबास को व्यापारिक गेटवे बनाए जाने पर व्यापक विचार विमर्श किया।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कस्टम विभाग द्वारा तय सीमा 25000 रुपए से बढ़ाकर 25 लाख किए जाने,नेपाली व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने व नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को रोड परमिट के नाम पर नेपाली पुलिस द्धारा तंग न किए जाने व उनकी पूर्ण सुरक्षा की समस्या पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा अपने देश की सरकारों से इसके समाधान किए जाने की मांग पर सहमति बनी।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि व्यापार बढ़ने से रोजगार बढ़ता है एवं सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता है।कोयलाबास जैसे छोटे बार्डर के रास्ते व्यापार में सहूलियतें देने से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रो में समृद्धि व खुशहाली आएगी जो कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा एवं सीमावर्ती क्षत्रों के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। अजय कुमार,युवराज खनाल,बसंत शर्मा,राजन खनाल,पूरन विष्ट,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,राम गोपाल गुप्ता,विक्की गुप्ता,जय सिंह मौजूद रहे।
18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1