एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल में निःशुल्क मेगा ब्रेन, स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन
हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आगामी 21 दिसंबर दिन रविवार को अस्पताल परिसर में निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। इस शिविर में रांची के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह द्वारा मरीजों की विशेषज्ञ जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर के दौरान लगातार या तेज सिरदर्द, चक्कर आना, मिर्गी (दौरे पड़ना), ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, सिर में चोट के बाद उत्पन्न समस्याएं, लकवा (पैरालिसिस), आंख, मुंह अथवा चेहरे के लकवे जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही गर्दन दर्द, गर्दन हिलाने में कठिनाई, कमर एवं पीठ दर्द, रीढ़ से संबंधित रोग, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, हाथ-पैर में झनझनाहट या कमजोरी, नस दबने की समस्या, कंधा, घुटना एवं जोड़ों का दर्द, दो हड्डियों के बीच नस दबने से उत्पन्न परेशानी तथा बच्चों में जन्मजात लकवा एवं मानसिक विकास में कमी जैसी समस्याओं का भी विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क विशेषज्ञ जांच शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि जिले के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि न्यूरो एवं स्पाइन से जुड़ी बीमारियों में प्रारंभिक जांच अत्यंत आवश्यक है। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि आमजन में अब भी ब्रेन और नस संबंधी रोगों को लेकर जागरूकता की कमी है इस शिविर का उद्देश्य लोगों को सही समय पर विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ाना है। अस्पताल प्रबंधन ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क मेगा जांच शिविर का लाभ उठाएं। पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए 7319942219, 7319942220 एवं 7319942210 पर संपर्क किया जा सकता है।
48 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2