Varun P. Nair Leads AyAm Group of Companies into a New Era of Integrated Growth and Purpose-Driven Hospitality

Kochi, Kerala — Varun P. Nair, Founder of the AyAm Group of Companies and Managing Director of AyAm Retreats Private Limited, continues to redefine the contours of modern entrepreneurship by blending strategic investment, hospitality innovation, and community-centric development. With over 17 years of diversified, hands-on experience across investment management, hospitality, trading, and strategic consulting, Varun has emerged as a respected business leader from Kerala with a national and global outlook.

Headquartered in Kochi, AyAm Group of Companies represents a multi-vertical ecosystem that integrates finance, technology, lifestyle ventures, and sustainable tourism. Under Varun P. Nair’s stewardship, the Group has steadily expanded its footprint, guided by a clear philosophy of transparency, performance, and long-term value creation.

One of the Group’s flagship ventures, AyAm Retreats Private Limited, stands out as a pioneering initiative in India’s hospitality and wellness landscape. Spearheaded by Varun, AyAm Retreats is Kerala’s first membership-driven retreat project, thoughtfully designed to combine pilgrim tourism, wellness living, cultural immersion, and community-based investment. The concept has resonated strongly with investors and patrons alike, offering a differentiated model that goes beyond conventional hospitality.

Today, AyAm Retreats has evolved into a growing network of curated retreat clusters across Kerala. Each cluster reflects a balance of spiritual ethos, premium experiences, and sustainable development practices. By aligning tourism with wellness and cultural heritage, the venture not only enhances guest experiences but also supports local economies and responsible tourism frameworks.

As founder and visionary leader of AyAm Group, Varun P. Nair plays a central role in shaping the organization’s long-term strategy. His core responsibilities span visionary leadership, strategic investments, brand architecture, and investor relations. He actively oversees expansion strategies across hospitality, finance, and digital innovation, ensuring that every venture under the AyAm umbrella adheres to high standards of governance and quality.

Varun is also known for developing transparent, performance-based investment models that emphasize trust and measurable returns. His approach to investor relations, both domestic and international, is rooted in compliance, clarity, and sustainable growth, making AyAm a trusted brand among a diverse investor community.

Beyond operations and finance, Varun has been instrumental in positioning AyAm as a brand synonymous with innovation, integrity, and experiential value. His emphasis on brand architecture ensures consistency across all ventures, reinforcing AyAm’s identity as a forward-looking yet value-driven enterprise.

Among his notable achievements, Varun founded AyAm Group and successfully scaled it into a diversified business house encompassing retreats, productions, trading, and consulting. He has also been recognized as a thought leader and motivational speaker, having addressed audiences at more than 20 educational institutions, where he shares insights on entrepreneurship, leadership, and strategic growth.

Academically, Varun holds a Bachelor of Technology in Computer Science Engineering and an MBA in Human Resource & Management, a combination that underpins his analytical mindset and people-centric leadership style.

In addition to his corporate roles, Varun P. Nair serves as the Chief Patron of Kailasam Global Trust, reflecting his commitment to community development and social impact. His personal outlook is defined by a rare blend of traditional values and modern business acumen. As a strategic thinker and community builder, he envisions AyAm Retreats as a platform for collective wealth creation, sustainable hospitality, and spiritually aligned growth.

While the current agenda remains firmly focused on strengthening the AyAm Group of Companies, Varun P. Nair’s role as the promoter and public face of the organization continues to gain prominence. His professional journey and insights are shared through platforms such as LinkedIn, Facebook, and Instagram, where he engages with entrepreneurs, investors, and the wider business community.

With a clear vision and disciplined execution, Varun P. Nair is steering AyAm Group toward a future where business success is measured not only by growth, but by purpose, sustainability, and shared prosperity.

To know more, visit https://www.instagram.com/varunpnair/

*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
जमशेदपुर में सजेगा ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का मंच: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" एवं "जाहेरथान कमेटी" के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को संथाली भाषा और लिपि के गौरवशाली आयोजनों में आमंत्रित करना था।

मुख्य आकर्षण: 22वां 'पारसी माहा' और शताब्दी समारोह

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर के दिशोम जाहेर (करनडीह) में आयोजित होने वाले निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यक्रमों के लिए सादर आमंत्रित किया है:

22वां संथाली "पारसी माहा" (भाषा दिवस): संथाली भाषा की मान्यता और सम्मान का उत्सव।

ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का समापन: ओल चिकी लिपि के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणमान्य

भेंट के दौरान "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" और "जाहेरथान कमेटी" के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

श्री रविंद्र नाथ मुर्मू (महासचिव, ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन)

श्री मानसिंह मांझी (सहायक महासचिव)

श्री सागेन हंसदा (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

श्री शंकर हेंब्रम (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

मार्टीनगंज के बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में जरूरतमन्दो को वितरित किया गया निःशुल्क दवाएं एवं कम्बल
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के  बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं  हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को क्षेत्र के गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाईयां एवं कंबल वितरण किया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार एवं अध्यक्ष नगरपंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित कसौधन ने मरीजों को ठंड से बचने के उपाय बताया और कहाकि ठंड में तिल का सेवन करें, गुनगुना पानी का सेवन करें, जुखाम हो गले में खराश हो तो नमक और गर्म पानी का गालरा करें, ऊनी वस्त्रो का प्रयोग करें और नियमित व्यायाम करें। हृदय एवं शुगर के मरीज नियमित दवाइयां लें और ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचाव करें। इस अवसर पर कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया । क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगो को संस्थान के डायरेक्टर संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार, सौरभ सिंह बिनू, सचिन सिंह, मुकेश सिंह, अतुल सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज डॉ पवन कुमार, डॉ सूरज कुमार, डॉ रमेश राय, रविन्द्र सिंह द्वारा कुल 400 लोगों को दवाएं एवं कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहाकि बाबा विश्वनाथआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर प्रतिवर्ष लगभग पांच सौ से लेकर एक हजार जरूरतमन्दो को निःशुल्क जाँचकर उन्हे आवश्यक दवाएं एवं कम्बल का वितरण किया जाता है।
झुंझुनूं गंज गैंग की आहट से पुलिस महकमे में खलबली
करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के बाद सीमावर्ती जिलों में दौड़ती रहीं स्पेशल टीमें, खाली हाथ लौटी पुलिस

शहजाद अहमद खान, मलिहाबाद । मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरी ने पुलिस तंत्र की नींद उड़ा दी है। फजल ज्वेलर्स में सेंध लगाकर अंजाम दी गई इस हाई-प्रोफाइल वारदात के बाद पुलिस की तमाम दावों वाली सुरक्षा व्यवस्था बेनकाब हो गई है। बदमाश वारदात कर फरार हो गए और पुलिस अब तक सिर्फ कयासों के सहारे जांच आगे बढ़ा रही है।

वारदात के तरीके ने पुलिस के माथे पर बल डाल दिए हैं। जिस पेशेवर अंदाज, सटीक टाइमिंग और तकनीकी समझ के साथ बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाया है, उससे पुलिस महकमे में एक बार फिर राजस्थान के कुख्यात झुंझुनूं गैंग की मौजूदगी की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अधिकारी अब भी आधिकारिक पुष्टि से बचते नजर आ रहे हैं।

करोड़ों की चोरी, पुलिस की गश्त पर बड़ा सवाल

21 दिसंबर की रात करीब एक बजे, मिर्जागंज कस्बे में बदमाशों ने बेखौफ होकर फजल ज्वेलर्स का शटर तोड़ा और भीतर दाखिल हो गए। चंद घंटों में बदमाशों ने 30 किलो चांदी और 150 ग्राम सोना, कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी, समेट ली और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी वारदात के दौरान न तो किसी गश्ती दल को भनक लगी और न ही किसी चौकी को कोई अलर्ट मिला।इस चोरी ने पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग,बीट सिस्टम और खुफिया तंत्र-तीनों की पोल खोल दी है।

दिन रात लगातार पुलिस की छापेमारी

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव में पुलिस ने पांच स्पेशल टीमें गठित कीं हरदोई,सीतापुर,उन्नाव,बाराबंकी और रायबरेली में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है सूत्रों के मुताबिक,जांच की दिशा बार-बार बदली जा रही है-कभी सीसीटीवी,कभी कॉल डिटेल,तो कभी पुराने केसों की फाइलें तलाश रही है

पुराने पैटर्न से मेल, झुंझुनूं गैंग की आशंका गहराई

पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह वारदात राजस्थान के झुंझुनूं  गैंग के पुराने पैटर्न से हूबहू मेल खाती है।2018 दिसम्बर माह से फरवरी माह में यही गैंग कड़ाके की ठंड में मलिहाबाद सहित काकोरी व सीमावर्ती जिलों में लूट,डकैती और हत्या जैसी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है।बंद बाजार,देर रात का समय और निडर होकर  और सीधी सेंधमारी यही इस गैंग की पहचान रही है।

जेल से छूटे अपराधी रडार पर

फिलहाल पुलिस ने लूट, चोरी और डकैती के मामलों में जेल से हाल ही में रिहा हुए अपराधियों को रडार पर ले लिया है। कुछ को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जा रही है। उनके मोबाइल नेटवर्क, पुराने साथियों और मूवमेंट की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। करोड़ों की चोरी के चौबीस गहनता बीत चुके हैं,लेकिन न बरामदगी हुई,न गिरफ्तारी। पुलिस के लिए यह वारदात अब क्राइम कंट्रोल की नहीं, साख बचाने की लड़ाई बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या झुंझुनूं गंज गैंग वाकई लौट आया है, या फिर पुलिस किसी और साये के पीछे भाग रही है?

मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार काम कर रही है जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
बी आर सी मेजा में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मेजा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्ग दर्शन में सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।सन्दर्भदाता अजीत मिश्र व वीरेन्द्र कुमार पाल के द्वारा प्रशिक्षण में समावेशी कक्षाओ में विविधताएं समतापूर्ण और समांवेशी शिक्षा को समझना दिव्यांग बच्चो से सम्बंधित अधिनियम/नीतियां एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा/परिचर्चा किया गया।उक्त प्रशिक्षण कुल 74 सहायक अध्यापकों का 50 और 24 के दो बैच में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में हनुमान रवि प्रकाश बैकुण्ठ गिरी संदीप गुप्ता मांडवी द्विवेदी दीपिका कौशल डॉली सिंह सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
पुस्तक मेले का पांचवां दिन‘मालगुड़ी’और‘रस्किन बॉन्ड’की श्रृंखला पर पाठक फिदा,अन्य जिलो से भी उमड़ रहे पुस्तक प्रेमी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले के पांचवें दिन पाठको की उत्साहजनक उपस्थिति देखने को मिली। प्रयागराज जनपद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं।मेले में विभिन्न विधाओ की पुस्तकों के प्रति पाठकों की विशेष रुचि देखी जा रही है। मध्यकालीन संत माधव हाड़ा की पुस्तक‘बुल्ले शाह’सहित अनेक पुस्तकों की खरीदारी करने पहुंचे पुस्तक प्रेमी सोहन ने बताया कि वे बीएचयू के शोध छात्र हैं और मूल रूप से गुजरात के निवासी है।उन्होंने बताया कि दोस्तों के माध्यम से प्रयागराज पुस्तक मेले की जानकारी मिली जिसके बाद वे यहां पहुंचे।सोहन ने कहा कि इस प्रकार का पुस्तक मेला उन्होंने पहली बार देखा है और यह उन्हें अत्यंत सराहनीय लगा।डिजिटल युग में भी पुस्तको के प्रति पाठको का यह प्रेम आयोजको को उत्साहित कर रहा है।आयोजन समिति से जुड़े मनोज सिंह चन्देल और मनीष गर्ग ने कहा कि आज भी एक बड़ा वर्ग पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र मानता है, यही भावना उन्हे भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनो को निरंतर करने की प्रेरणा देती है।मेले में लगे राजपाल एंड संस, दिल्ली के स्टॉल पर अज्ञेय की ‘चुनी हुई कविताएं’ विष्णु प्रभाकर की ‘आवारा मसीहा’ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की ‘आपका भविष्य आपके हाथ’ हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’तथा भगवतीशरण मिश्र की‘पवनपुत्र’पाठको को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।इसके अतिरिक्त साहित्य अकादमी से सम्मानित लेखक आर.के.नारायण की ‘मालगुड़ी की कहानिया मालगुड़ी का प्रिंटर सहित मालगुड़ी श्रृंखला की कुल 14 पुस्तकें पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।वही अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड की हिंदी अनूदित पुस्तकों का लगभग 15 पुस्तकों का संग्रह युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है।इसी क्रम में सेतु प्रकाशन समूह के स्टॉल पर राज गोपाल सिंह वर्मा की ताकि सनद रहे आपातकाल में लोक सभा अनिल माहेश्वरी एवं शंभूनाथ शुक्ल द्वारा अनूदित ‘प्लेटे:द रिपब्लिक’कमल नयन चौबे की‘मार्क्सवादी चिंतन शब्दकोश’राम पुनियानी की ‘आरएसएस और हिन्दुत्व की राजनीति’किशन पटनायक की ‘भारत शूद्रो का होगा’तथा ‘अंबेडकर:दलित और स्त्री प्रश्न’ की अच्छी मांग रही। स्टॉल प्रतिनिधि राहुल श्रीवास्तव के अनुसार चंद्रभूषण की ‘भारत से कैसे गया बुद्ध का धर्म’, इश्तियाक अहमद की ‘जिन्ना’और प्रकाश कश्यप की ‘पेरियार ई.वी.रामासामी’भी पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर जुनून-ए- मौसीकी संगीत संस्था द्वारा सुरमई शाम का आयोजन किया गया।कल्पना केसरवानी ने गंगा गीत मेला गीत और लोकगीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूली भव्या ने कबीर और मीरा बाई के भजनों के साथ राम भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जबकि समशुद्दीन की ग़ज़लों ने शाम को और भी खुशनुमा बना दिया।इसी दिन प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ.संगीता (विभागाध्यक्ष योग,आंजनय विश्वविद्यालय रायपुर)की पुस्तक“आत्मा की अनुभूति का आस्थापर्व”का भव्य विमोचन भी संपन्न हुआ। यह पुस्तक मृत्यु को भय या शोक के रूप में नही बल्कि आस्था के उत्सव और आत्मिक अनुभूति के पर्व के रूप में प्रस्तुत करती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र गौतम रहे।दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मंच संचालन करते हुए राकेश कुमार ने पुस्तक की जन्मकथा पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह एक दुर्लभ ग्रंथ है,जो मृत्यु जैसे विषय को आस्था और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारो शिक्षाविदो चिकित्सको एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने पुस्तक को अत्यंत प्रासंगिक बताया।विमोचन उपरांत अतिथियों को पुस्तक की प्रतियां स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
डायल 112- आपात स्थिति में त्वरित सहायता का भरोसा
गोण्डा। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित, प्रभावी एवं भरोसेमंद आपातकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा  विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं नोडल अधिकारी यू0पी0-112 श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में यू0पी0-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह जन-जागरूकता अभियान दो दिवसीय है, जो दिनांक 22.12.2025 से 23.12.2025 तक संचालित किया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत आम जन-मानस को आपातकालीन सेवा यू0पी0-112 की कार्यप्रणाली, उपयोगिता, त्वरित रिस्पॉन्स प्रणाली तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त विभिन्न जनहितकारी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिक निर्भीक होकर समय रहते सहायता प्राप्त कर सकें। अभियान के प्रथम दिन आज दिनांक 22.12.2025 को जनपद के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले एवं सार्वजनिक स्थलों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन गोण्डा, गुरूनानक चौक तथा थाना को0 कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कर्नलगंज (रामलीला मैदान के पास) पर जन-जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया। इस अभियान में यू0पी0-112 मुख्यालय के 03 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रचार-प्रसार दल के कुल 11 सदस्य शामिल रहे, जिनमें उद्घोषक दल, नुक्कड़ नाटक दल एवं एलईडी वैन दल सम्मिलित थे। प्रचार-प्रसार दल द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से दृश्य-श्रव्य संदेशों का प्रसारण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को यह बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति-जैसे अपराध, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, स्वास्थ्य आपातकाल, आगजनी अथवा अन्य संकट की स्थिति में यू0पी0-112 पर कॉल कर किस प्रकार त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को यू0पी0-112 की कॉलिंग प्रक्रिया, रिस्पॉन्स टाइम, कॉल करने पर प्राप्त होने वाली सहायता, कॉलर की गोपनीयता तथा पुलिस की तत्परता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नागरिकों को पम्पलेट वितरित कर यू0पी0-112 की सेवाओं, आपात स्थिति में सही सूचना देने के तरीके तथा अफवाहों से बचने के प्रति भी जागरूक किया गया। जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों, दुकानदारों, राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा यू0पी0-112 से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है।
उक्त अभियान का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक तक यू0पी0-112 की जानकारी पहुँचाना, पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करना तथा आपात स्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता को सुनिश्चित करना है। अभियान के द्वितीय दिन भी जनपद के थाना नवाबगंज, वजीरगंज व मनकापुर पर इसी प्रकार जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 को0 नगर, प्र0नि0 को0 कर्नलगंज, प्रभारी यू0पी0 112 सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Varun P. Nair Leads AyAm Group of Companies into a New Era of Integrated Growth and Purpose-Driven Hospitality

Kochi, Kerala — Varun P. Nair, Founder of the AyAm Group of Companies and Managing Director of AyAm Retreats Private Limited, continues to redefine the contours of modern entrepreneurship by blending strategic investment, hospitality innovation, and community-centric development. With over 17 years of diversified, hands-on experience across investment management, hospitality, trading, and strategic consulting, Varun has emerged as a respected business leader from Kerala with a national and global outlook.

Headquartered in Kochi, AyAm Group of Companies represents a multi-vertical ecosystem that integrates finance, technology, lifestyle ventures, and sustainable tourism. Under Varun P. Nair’s stewardship, the Group has steadily expanded its footprint, guided by a clear philosophy of transparency, performance, and long-term value creation.

One of the Group’s flagship ventures, AyAm Retreats Private Limited, stands out as a pioneering initiative in India’s hospitality and wellness landscape. Spearheaded by Varun, AyAm Retreats is Kerala’s first membership-driven retreat project, thoughtfully designed to combine pilgrim tourism, wellness living, cultural immersion, and community-based investment. The concept has resonated strongly with investors and patrons alike, offering a differentiated model that goes beyond conventional hospitality.

Today, AyAm Retreats has evolved into a growing network of curated retreat clusters across Kerala. Each cluster reflects a balance of spiritual ethos, premium experiences, and sustainable development practices. By aligning tourism with wellness and cultural heritage, the venture not only enhances guest experiences but also supports local economies and responsible tourism frameworks.

As founder and visionary leader of AyAm Group, Varun P. Nair plays a central role in shaping the organization’s long-term strategy. His core responsibilities span visionary leadership, strategic investments, brand architecture, and investor relations. He actively oversees expansion strategies across hospitality, finance, and digital innovation, ensuring that every venture under the AyAm umbrella adheres to high standards of governance and quality.

Varun is also known for developing transparent, performance-based investment models that emphasize trust and measurable returns. His approach to investor relations, both domestic and international, is rooted in compliance, clarity, and sustainable growth, making AyAm a trusted brand among a diverse investor community.

Beyond operations and finance, Varun has been instrumental in positioning AyAm as a brand synonymous with innovation, integrity, and experiential value. His emphasis on brand architecture ensures consistency across all ventures, reinforcing AyAm’s identity as a forward-looking yet value-driven enterprise.

Among his notable achievements, Varun founded AyAm Group and successfully scaled it into a diversified business house encompassing retreats, productions, trading, and consulting. He has also been recognized as a thought leader and motivational speaker, having addressed audiences at more than 20 educational institutions, where he shares insights on entrepreneurship, leadership, and strategic growth.

Academically, Varun holds a Bachelor of Technology in Computer Science Engineering and an MBA in Human Resource & Management, a combination that underpins his analytical mindset and people-centric leadership style.

In addition to his corporate roles, Varun P. Nair serves as the Chief Patron of Kailasam Global Trust, reflecting his commitment to community development and social impact. His personal outlook is defined by a rare blend of traditional values and modern business acumen. As a strategic thinker and community builder, he envisions AyAm Retreats as a platform for collective wealth creation, sustainable hospitality, and spiritually aligned growth.

While the current agenda remains firmly focused on strengthening the AyAm Group of Companies, Varun P. Nair’s role as the promoter and public face of the organization continues to gain prominence. His professional journey and insights are shared through platforms such as LinkedIn, Facebook, and Instagram, where he engages with entrepreneurs, investors, and the wider business community.

With a clear vision and disciplined execution, Varun P. Nair is steering AyAm Group toward a future where business success is measured not only by growth, but by purpose, sustainability, and shared prosperity.

To know more, visit https://www.instagram.com/varunpnair/

*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
जमशेदपुर में सजेगा ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का मंच: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" एवं "जाहेरथान कमेटी" के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को संथाली भाषा और लिपि के गौरवशाली आयोजनों में आमंत्रित करना था।

मुख्य आकर्षण: 22वां 'पारसी माहा' और शताब्दी समारोह

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर के दिशोम जाहेर (करनडीह) में आयोजित होने वाले निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यक्रमों के लिए सादर आमंत्रित किया है:

22वां संथाली "पारसी माहा" (भाषा दिवस): संथाली भाषा की मान्यता और सम्मान का उत्सव।

ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का समापन: ओल चिकी लिपि के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणमान्य

भेंट के दौरान "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" और "जाहेरथान कमेटी" के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

श्री रविंद्र नाथ मुर्मू (महासचिव, ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन)

श्री मानसिंह मांझी (सहायक महासचिव)

श्री सागेन हंसदा (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

श्री शंकर हेंब्रम (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

मार्टीनगंज के बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में जरूरतमन्दो को वितरित किया गया निःशुल्क दवाएं एवं कम्बल
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के  बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं  हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को क्षेत्र के गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाईयां एवं कंबल वितरण किया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार एवं अध्यक्ष नगरपंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित कसौधन ने मरीजों को ठंड से बचने के उपाय बताया और कहाकि ठंड में तिल का सेवन करें, गुनगुना पानी का सेवन करें, जुखाम हो गले में खराश हो तो नमक और गर्म पानी का गालरा करें, ऊनी वस्त्रो का प्रयोग करें और नियमित व्यायाम करें। हृदय एवं शुगर के मरीज नियमित दवाइयां लें और ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचाव करें। इस अवसर पर कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया । क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगो को संस्थान के डायरेक्टर संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार, सौरभ सिंह बिनू, सचिन सिंह, मुकेश सिंह, अतुल सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज डॉ पवन कुमार, डॉ सूरज कुमार, डॉ रमेश राय, रविन्द्र सिंह द्वारा कुल 400 लोगों को दवाएं एवं कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहाकि बाबा विश्वनाथआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर प्रतिवर्ष लगभग पांच सौ से लेकर एक हजार जरूरतमन्दो को निःशुल्क जाँचकर उन्हे आवश्यक दवाएं एवं कम्बल का वितरण किया जाता है।
झुंझुनूं गंज गैंग की आहट से पुलिस महकमे में खलबली
करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के बाद सीमावर्ती जिलों में दौड़ती रहीं स्पेशल टीमें, खाली हाथ लौटी पुलिस

शहजाद अहमद खान, मलिहाबाद । मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरी ने पुलिस तंत्र की नींद उड़ा दी है। फजल ज्वेलर्स में सेंध लगाकर अंजाम दी गई इस हाई-प्रोफाइल वारदात के बाद पुलिस की तमाम दावों वाली सुरक्षा व्यवस्था बेनकाब हो गई है। बदमाश वारदात कर फरार हो गए और पुलिस अब तक सिर्फ कयासों के सहारे जांच आगे बढ़ा रही है।

वारदात के तरीके ने पुलिस के माथे पर बल डाल दिए हैं। जिस पेशेवर अंदाज, सटीक टाइमिंग और तकनीकी समझ के साथ बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाया है, उससे पुलिस महकमे में एक बार फिर राजस्थान के कुख्यात झुंझुनूं गैंग की मौजूदगी की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अधिकारी अब भी आधिकारिक पुष्टि से बचते नजर आ रहे हैं।

करोड़ों की चोरी, पुलिस की गश्त पर बड़ा सवाल

21 दिसंबर की रात करीब एक बजे, मिर्जागंज कस्बे में बदमाशों ने बेखौफ होकर फजल ज्वेलर्स का शटर तोड़ा और भीतर दाखिल हो गए। चंद घंटों में बदमाशों ने 30 किलो चांदी और 150 ग्राम सोना, कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी, समेट ली और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी वारदात के दौरान न तो किसी गश्ती दल को भनक लगी और न ही किसी चौकी को कोई अलर्ट मिला।इस चोरी ने पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग,बीट सिस्टम और खुफिया तंत्र-तीनों की पोल खोल दी है।

दिन रात लगातार पुलिस की छापेमारी

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव में पुलिस ने पांच स्पेशल टीमें गठित कीं हरदोई,सीतापुर,उन्नाव,बाराबंकी और रायबरेली में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है सूत्रों के मुताबिक,जांच की दिशा बार-बार बदली जा रही है-कभी सीसीटीवी,कभी कॉल डिटेल,तो कभी पुराने केसों की फाइलें तलाश रही है

पुराने पैटर्न से मेल, झुंझुनूं गैंग की आशंका गहराई

पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह वारदात राजस्थान के झुंझुनूं  गैंग के पुराने पैटर्न से हूबहू मेल खाती है।2018 दिसम्बर माह से फरवरी माह में यही गैंग कड़ाके की ठंड में मलिहाबाद सहित काकोरी व सीमावर्ती जिलों में लूट,डकैती और हत्या जैसी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है।बंद बाजार,देर रात का समय और निडर होकर  और सीधी सेंधमारी यही इस गैंग की पहचान रही है।

जेल से छूटे अपराधी रडार पर

फिलहाल पुलिस ने लूट, चोरी और डकैती के मामलों में जेल से हाल ही में रिहा हुए अपराधियों को रडार पर ले लिया है। कुछ को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जा रही है। उनके मोबाइल नेटवर्क, पुराने साथियों और मूवमेंट की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। करोड़ों की चोरी के चौबीस गहनता बीत चुके हैं,लेकिन न बरामदगी हुई,न गिरफ्तारी। पुलिस के लिए यह वारदात अब क्राइम कंट्रोल की नहीं, साख बचाने की लड़ाई बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या झुंझुनूं गंज गैंग वाकई लौट आया है, या फिर पुलिस किसी और साये के पीछे भाग रही है?

मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार काम कर रही है जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
बी आर सी मेजा में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मेजा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्ग दर्शन में सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।सन्दर्भदाता अजीत मिश्र व वीरेन्द्र कुमार पाल के द्वारा प्रशिक्षण में समावेशी कक्षाओ में विविधताएं समतापूर्ण और समांवेशी शिक्षा को समझना दिव्यांग बच्चो से सम्बंधित अधिनियम/नीतियां एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा/परिचर्चा किया गया।उक्त प्रशिक्षण कुल 74 सहायक अध्यापकों का 50 और 24 के दो बैच में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में हनुमान रवि प्रकाश बैकुण्ठ गिरी संदीप गुप्ता मांडवी द्विवेदी दीपिका कौशल डॉली सिंह सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
पुस्तक मेले का पांचवां दिन‘मालगुड़ी’और‘रस्किन बॉन्ड’की श्रृंखला पर पाठक फिदा,अन्य जिलो से भी उमड़ रहे पुस्तक प्रेमी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले के पांचवें दिन पाठको की उत्साहजनक उपस्थिति देखने को मिली। प्रयागराज जनपद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं।मेले में विभिन्न विधाओ की पुस्तकों के प्रति पाठकों की विशेष रुचि देखी जा रही है। मध्यकालीन संत माधव हाड़ा की पुस्तक‘बुल्ले शाह’सहित अनेक पुस्तकों की खरीदारी करने पहुंचे पुस्तक प्रेमी सोहन ने बताया कि वे बीएचयू के शोध छात्र हैं और मूल रूप से गुजरात के निवासी है।उन्होंने बताया कि दोस्तों के माध्यम से प्रयागराज पुस्तक मेले की जानकारी मिली जिसके बाद वे यहां पहुंचे।सोहन ने कहा कि इस प्रकार का पुस्तक मेला उन्होंने पहली बार देखा है और यह उन्हें अत्यंत सराहनीय लगा।डिजिटल युग में भी पुस्तको के प्रति पाठको का यह प्रेम आयोजको को उत्साहित कर रहा है।आयोजन समिति से जुड़े मनोज सिंह चन्देल और मनीष गर्ग ने कहा कि आज भी एक बड़ा वर्ग पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र मानता है, यही भावना उन्हे भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनो को निरंतर करने की प्रेरणा देती है।मेले में लगे राजपाल एंड संस, दिल्ली के स्टॉल पर अज्ञेय की ‘चुनी हुई कविताएं’ विष्णु प्रभाकर की ‘आवारा मसीहा’ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की ‘आपका भविष्य आपके हाथ’ हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’तथा भगवतीशरण मिश्र की‘पवनपुत्र’पाठको को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।इसके अतिरिक्त साहित्य अकादमी से सम्मानित लेखक आर.के.नारायण की ‘मालगुड़ी की कहानिया मालगुड़ी का प्रिंटर सहित मालगुड़ी श्रृंखला की कुल 14 पुस्तकें पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।वही अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड की हिंदी अनूदित पुस्तकों का लगभग 15 पुस्तकों का संग्रह युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है।इसी क्रम में सेतु प्रकाशन समूह के स्टॉल पर राज गोपाल सिंह वर्मा की ताकि सनद रहे आपातकाल में लोक सभा अनिल माहेश्वरी एवं शंभूनाथ शुक्ल द्वारा अनूदित ‘प्लेटे:द रिपब्लिक’कमल नयन चौबे की‘मार्क्सवादी चिंतन शब्दकोश’राम पुनियानी की ‘आरएसएस और हिन्दुत्व की राजनीति’किशन पटनायक की ‘भारत शूद्रो का होगा’तथा ‘अंबेडकर:दलित और स्त्री प्रश्न’ की अच्छी मांग रही। स्टॉल प्रतिनिधि राहुल श्रीवास्तव के अनुसार चंद्रभूषण की ‘भारत से कैसे गया बुद्ध का धर्म’, इश्तियाक अहमद की ‘जिन्ना’और प्रकाश कश्यप की ‘पेरियार ई.वी.रामासामी’भी पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर जुनून-ए- मौसीकी संगीत संस्था द्वारा सुरमई शाम का आयोजन किया गया।कल्पना केसरवानी ने गंगा गीत मेला गीत और लोकगीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूली भव्या ने कबीर और मीरा बाई के भजनों के साथ राम भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जबकि समशुद्दीन की ग़ज़लों ने शाम को और भी खुशनुमा बना दिया।इसी दिन प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ.संगीता (विभागाध्यक्ष योग,आंजनय विश्वविद्यालय रायपुर)की पुस्तक“आत्मा की अनुभूति का आस्थापर्व”का भव्य विमोचन भी संपन्न हुआ। यह पुस्तक मृत्यु को भय या शोक के रूप में नही बल्कि आस्था के उत्सव और आत्मिक अनुभूति के पर्व के रूप में प्रस्तुत करती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र गौतम रहे।दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मंच संचालन करते हुए राकेश कुमार ने पुस्तक की जन्मकथा पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह एक दुर्लभ ग्रंथ है,जो मृत्यु जैसे विषय को आस्था और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारो शिक्षाविदो चिकित्सको एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने पुस्तक को अत्यंत प्रासंगिक बताया।विमोचन उपरांत अतिथियों को पुस्तक की प्रतियां स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
डायल 112- आपात स्थिति में त्वरित सहायता का भरोसा
गोण्डा। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित, प्रभावी एवं भरोसेमंद आपातकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा  विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं नोडल अधिकारी यू0पी0-112 श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में यू0पी0-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह जन-जागरूकता अभियान दो दिवसीय है, जो दिनांक 22.12.2025 से 23.12.2025 तक संचालित किया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत आम जन-मानस को आपातकालीन सेवा यू0पी0-112 की कार्यप्रणाली, उपयोगिता, त्वरित रिस्पॉन्स प्रणाली तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त विभिन्न जनहितकारी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिक निर्भीक होकर समय रहते सहायता प्राप्त कर सकें। अभियान के प्रथम दिन आज दिनांक 22.12.2025 को जनपद के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले एवं सार्वजनिक स्थलों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन गोण्डा, गुरूनानक चौक तथा थाना को0 कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कर्नलगंज (रामलीला मैदान के पास) पर जन-जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया। इस अभियान में यू0पी0-112 मुख्यालय के 03 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रचार-प्रसार दल के कुल 11 सदस्य शामिल रहे, जिनमें उद्घोषक दल, नुक्कड़ नाटक दल एवं एलईडी वैन दल सम्मिलित थे। प्रचार-प्रसार दल द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से दृश्य-श्रव्य संदेशों का प्रसारण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को यह बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति-जैसे अपराध, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, स्वास्थ्य आपातकाल, आगजनी अथवा अन्य संकट की स्थिति में यू0पी0-112 पर कॉल कर किस प्रकार त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को यू0पी0-112 की कॉलिंग प्रक्रिया, रिस्पॉन्स टाइम, कॉल करने पर प्राप्त होने वाली सहायता, कॉलर की गोपनीयता तथा पुलिस की तत्परता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नागरिकों को पम्पलेट वितरित कर यू0पी0-112 की सेवाओं, आपात स्थिति में सही सूचना देने के तरीके तथा अफवाहों से बचने के प्रति भी जागरूक किया गया। जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों, दुकानदारों, राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा यू0पी0-112 से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है।
उक्त अभियान का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक तक यू0पी0-112 की जानकारी पहुँचाना, पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करना तथा आपात स्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता को सुनिश्चित करना है। अभियान के द्वितीय दिन भी जनपद के थाना नवाबगंज, वजीरगंज व मनकापुर पर इसी प्रकार जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 को0 नगर, प्र0नि0 को0 कर्नलगंज, प्रभारी यू0पी0 112 सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।