बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

आजमगढ़ ::सपा के दसों विधायकों और सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR में हो रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। SIR से हो रही समस्याओं के संबंध में दसों विधायकों संग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर अवगत कराया है। जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारी भेदभाव कर रहे है तो कई जगहों पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है। यह भाजपा का चुनाव जीतने का हथकंडा है। लेकिन जनता इसका जवाब 2027 में देगी। दो दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का तंज की खेसारी लाल यादव के जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा हस्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र ने निरहुआ को बड़बोला की उपाधि से नवाजते हुए ब्रह्मा को चुनौती देने वाला कह कर जवाब देने से टाल दिया। इस दौरान सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, प्रवक्ता विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

IITF 2025 में झारखंड की धूम: देश के 70% तसर सिल्क का उत्पादन कर बना 'तसर राजधानी', पवेलियन में महिलाएं दे रहीं लाइव डेमो

नई दिल्ली: भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में झारखंड पवेलियन इस वर्ष तसर सिल्क के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान के कारण विशेष रूप से सुर्खियों में है। झारखंड देश के कुल तसर उत्पादन का 70 प्रतिशत योगदान अकेले देता है, जिससे यह 'देश की तसर राजधानी' के रूप में स्थापित हो गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

तसर से तरक्की का सफर

झारखंड का तसर उद्योग आज कच्चे रेशम के उत्पादन को बढ़ाने, संपूर्ण तसर इकोसिस्टम का निर्माण करने और स्थानीय आजीविका को सुदृढ़ करने के विज़न के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्पादन में वृद्धि: 2001 में जहाँ 90 मीट्रिक टन कच्चे रेशम का उत्पादन होता था, वह बढ़कर 2024-25 में 1,363 मीट्रिक टन तक पहुँच गया है।

बुनियादी ढाँचा: राज्य में आज 100 कोकून संरक्षण केंद्र और 40 पूर्ण-सुविधायुक्त परियोजना केंद्र संचालित हो रहे हैं।

महिलाओं के नेतृत्व में सशक्तिकरण

इस अभूतपूर्व सफलता के केंद्र में झारखंड की महिलाएँ हैं, जिनकी तसर उत्पादन के 50-60 प्रतिशत कार्यों में सक्रिय भागीदारी है। कोकून प्रसंस्करण से लेकर यार्न उत्पादन (जो पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा किया जाता है) तक, महिलाएं इस अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

उद्योग विभाग और रेशम निदेशालय, झारक्राफ्ट, और JSLPS के सहयोग से, महिलाओं को प्रशिक्षण, रोजगार और बाजार तक पहुँच उपलब्ध कराई जा रही है। कॉमन फ़ैसिलिटी सेंटर (CFC) में 30-60 महिलाएँ एक साथ उत्पादन और कौशल विकास से जुड़कर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ रही हैं।

पैवेलियन में लाइव डेमो आकर्षण का केंद्र

पवेलियन का मुख्य आकर्षण वह लाइव डेमो है, जहाँ प्रशिक्षित महिला कारीगर तसर कोकून से रेशम धागा निकालने की पारंपरिक प्रक्रिया (कोकून उबालने से लेकर धागा तैयार करने तक) का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर रही हैं। इसके साथ ही, "तम्सुम" उसी धागे से करघे पर कपड़ा बुनने की कला प्रस्तुत करती हैं।

यह अनोखा प्रदर्शन न केवल तसर उद्योग की समृद्ध विरासत, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा स्थापित स्थायी आजीविका के मजबूत आधार को भी उजागर करता है।

फोटो --बैठक करते हुए जिलाधिकारी मीरजापुर

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो से सम्बन्धित बैठक कर की समीक्षा 

एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की भी समीक्षा कर ली जानकारी

55 मदो, योजनाओ मे जनपद को ए श्रेणी प्राप्त, बी, सी व डी0 श्रेणी वाले अधिकारी अगले माह प्रगति मे सुधार लाते हुए ए श्रेणी लाना करें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित, एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान 55 मदो, योजनाओं में जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी बी व सी, डी श्रेणी वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले माह योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट, विकास भवन व सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में हेल्पडेस्क दो दिवसों में स्थापित करते हुए सूचना उपलब्ध कराए। अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा छात्र वृत्ति व निशुल्क प्रतिपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि आवेदन के सापेक्ष अग्रसारित आवेदनों की शत प्रतिशत कराते हुए स्वीकृति हेतु भेजे। सैम व मैम बच्चों की समीक्षा मे जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद को कुपोषण से मुक्त कराना हम सभी का दायित्व है एवं सभी लोग अपनी सहभागिता से जनपद को कुपोषण मुक्त कराने मे अपना योगदान दे। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम व मैम बच्चों केन्द्रवार सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा प्रायः यह देखा की कि अपनी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर चले जाते है जिससे शासन द्वारा मांगी जाने वाली सूचना का प्रेषण समय से नही पाता है अतएव सभी अधिकारी मुख्यालय से पूर्व अनुमति अवश्य ले जिस अधिकारी के द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ेगा उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिन मदो, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त है यथा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, एकीकृत बागवानी विकास मिशन ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी ए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, भवन निर्माण ए, सड़क निर्माण ए, एंबुलेंस 108 ए, एंबुलेंस 102 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, जल जीवन मिशन हर घर जल ए, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेश कायाकल्य ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी की ए, शादी अनुदान योजना ए, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सड़को का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। एक करोड़ से अधिक लगात वाली समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजना मे धनराशि है उन्हें समय से पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही करें तथा जिन परियोजनाओं में बजट का अभाव है उनमे अपने मुख्यालय को पत्राचार कर बजट अवमुक्त कराए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनके निर्माण मे विलम्ब हो रहा है उनमें शासन को पत्राचार करते हुए समय सीमा बढ़वाया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो योजना पूर्ण होने वाली है या पूर्ण चुकी है अभी हैण्डओवर नहीं हुआ है उन सभी योजनाओं में विद्युत कनेक्शन है अथवा नहीं या झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया है कि नहीं की सूचना जिला अर्थ संख्या अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए। तत्पश्चात पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, मटवारी में रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

हजारीबाग : मटवारी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में आज रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उनके साथ डॉ. अमन उरवार, श्री सुधांशु शेखर झा, मंजू कुमारी सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।‌ प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने नए विचारों, वैज्ञानिक नवाचारों और परियोजनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। करीब 100 विद्यार्थियों द्वारा 50 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें एंटी स्लीप अलार्म, ग्रीन हाउस इफेक्ट, जल चक्र, एफिसिएंट ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रॉसिंग, सूर्य ग्रहण, बाढ़-रोधी घर, जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन, वर्षा जल संरक्षण, पवन ऊर्जा, कार्बन से इंक बनाना, एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी, डीएनए मॉडल और स्वतः अग्निशामक यंत्र जैसी रचनात्मक परियोजनाएँ शामिल थीं। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई प्रेरणादायक रंगोलियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, माई ड्रीम टू मेक परफेक्ट अर्थ, डिजिटल अर्थ और जर्नी ऑफ अर्थ प्रमुख थीं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों, अतिथियों और विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे “अद्वितीय पहल” बताया। विद्यालय प्रधान देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा देना है, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो ये बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी को सफल बनाने में विनीत, रिया, जैस्मिन, ऐमन, सुमित, शिवम सहित अनेक छात्रों के साथ शिक्षिकाओं नेहा परवीन, नेहा कुमारी, आरसी परवीन, रिया कुमारी, अजीत कुमार तथा पूर्व छात्र राहुल, अंकित, विकास, दानिश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

खाद भण्डार कम्पिल का लाइसेन्स निलम्बित,दुकान एवं उर्वरक स्टाक सीज

बिकी पर रोक जॉच हेतु नमूने लिए 

फर्रुखाबाद l जनपद में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध कटिया रोड कम्पिल स्थित महादेव खाद भण्डार से स्थानीय कृषकों बलवीर, उदयवीर, पप्पू एवं सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर द्वारा डी०ए०पी० लेकर फसल की बुवाई करायी गयी। कृषकों द्वारा डी०ए०पी० की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी लिखित शिकायत तहसील कायमगंज में की गयी। कृषकों द्वारा की गयी शिकायत के कम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय शिकायतकर्ता कृषकों की उपस्थिति में उर्वरक प्रतिष्ठान की जाँच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति सन्देहास्पद होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकान में उपलब्ध डी०ए०पी० स्टाक 45 बोरी एवं कृषक के पास रखी डी०ए०पी० की बोरी से जॉच हेतु नमूना लिया गया।

उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकी रोक लगा दी गयी है. साथ ही दुकान में मौजूद उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए दुकान को भी सील कर दिया गया है। ग्रहित किये गये नमूनें की गुणवत्ता जॉच होने तक दुकान सील रहेगी एवं दुकान में उपलब्ध उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए रिकू नामक व्यक्ति को सील सुरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। उर्वरक नमूनें का परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर विकेत्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में गत वर्ष की तुलना में डेढ गुना डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया जा चुका है l पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं जनपद में रेलवे रैक एवं रोड मार्ग से लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। किसान विकी केन्द्र पर खतौनी एवं आधार अवश्य लेकर जायें। कृषक मि‌ट्टी की जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद में उर्वरकों की आवश्यकतानुसार समुचित उर्वरक उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है और न ही कमी होने दी जायेगी। माह नबम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया 22672 के सापेक्ष 29181 मै०टन (129 प्रतिशत), डी०ए०पी० 11682 के सापेक्ष 21150 मै०टन (181 प्रतिशत), पोटास 3060 के सापेक्ष 10506 गै०टन (340 प्रतिशत), एवं एन०पी०के० 15791 के सापेक्ष 27330 मै० टन (173 प्रतिशत), तथा सुपर फास्फेट 10509 के सापेक्ष 18716 मै०टन (178 प्रतिशत), उपलब्ध है। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर तेजी से यूरिया की आपूर्ति करायी जा रही है। आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

—शहरी सेवाओं में सुधार पर जोर *सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश* *पेयजल और जलनिकासी व्यवस्था में तेजी लाने के कड़े निर्देश* *जनहित के कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं : एके शर्मा* लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने सर्किट हाउस, वाराणसी में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में चल रहे सफाई कार्यों, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था तथा नगर निगम की विभिन्न शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। मंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वाराणसी एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए यहां की व्यवस्था आदर्श और अनुकरणीय होनी चाहिए। बैठक में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का स्तर उच्चतम मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर कलेक्शन, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण एवं कूड़ाघरों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज सुधार, पाइपलाइन मरम्मत, ओवरहेड टैंकों की सफाई और ट्यूबवेलों की कार्यशीलता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।जलनिकासी व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि सभी नालों की पूरी सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत, जाम लाइनों की पहचान और जलभराव वाले इलाकों में स्थायी समाधान की दिशा में कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या किसी भी स्थिति में न उत्पन्न हो और यदि कहीं शिकायत आए तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए। जनहित से जुड़े कार्यों पर बोलते हुए एके शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर शहरी सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भदोही में यूनिटी मार्च का नेतृत्व किया

* सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से अर्पित लॉन तक निकला विराट एकता मार्च * जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी * सरदार पटेल न होते तो भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और होता: एके शर्मा लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंत्री श्री शर्मा ने स्वयं मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी को एकता एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर योगदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने भारत की स्वतंत्रता में नई ऊर्जा का संचार किया। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का राजनीतिक एकीकरण करना विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है, जो उनके लौह इच्छाशक्ति का परिणाम था।मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “यदि सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का इतिहास और भूगोल निश्चित ही आज अलग होता। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी। उनकी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने और समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह एकता मार्च भदोही जनपद में सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी सामूहिक भावना और एकता के संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और मजबूत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद से गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

भुगतान में लेट-लतीफी और कमीशनखोरी के आरोपों से भड़के ग्राम प्रधान, सचिव पर कार्रवाई की मांग तेज


कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने विकास कार्यों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर गंभीर नाराज़गी जताई है। प्रधानों का कहना है कि समय पर कार्य पूरे कराने के बावजूद भुगतान लंबित है और अधिकारी जानबूझकर फाइलें रोक रहे हैं। ग्राम पंचायत लतीफपुर के प्रधान करतार सिंह ने बताया कि उनके गांव में नाली और टाइल्स का निर्माण समय से करा दिया गया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

इसी तरह नांगली गाजरोली के ग्राम प्रधान अमित कुमार और झड़ाका की प्रधान राजकुमारी पत्नी वीरपाल ने भी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का एक भी भुगतान नहीं मिला है। प्रधानों का कहना है कि भुगतान के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

प्रधानों ने सबसे गंभीर आरोप ग्राम सचिव देवेन्द्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि वह लगातार 20 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक कमीशन नहीं दिया जाएगा, भुगतान फाइनल नहीं होगा। इन आरोपों ने ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रधानों ने बताया कि भुगतान न मिलने से ठेकेदारों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिससे आगे के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।

इस विवाद पर एडीओ पंचायत धीर सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और विभागीय नियमों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार को एक विस्तृत शिकायत पत्र भी सौंपा। बीडीओ अमरीश कुमार ने सभी प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी और कमीशनखोरी जैसे आरोप बेहद गंभीर हैं और इन पर निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।

प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान जारी नहीं किया गया और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

आजमगढ़ ::सपा के दसों विधायकों और सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR में हो रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। SIR से हो रही समस्याओं के संबंध में दसों विधायकों संग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर अवगत कराया है। जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारी भेदभाव कर रहे है तो कई जगहों पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है। यह भाजपा का चुनाव जीतने का हथकंडा है। लेकिन जनता इसका जवाब 2027 में देगी। दो दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का तंज की खेसारी लाल यादव के जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा हस्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र ने निरहुआ को बड़बोला की उपाधि से नवाजते हुए ब्रह्मा को चुनौती देने वाला कह कर जवाब देने से टाल दिया। इस दौरान सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, प्रवक्ता विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

IITF 2025 में झारखंड की धूम: देश के 70% तसर सिल्क का उत्पादन कर बना 'तसर राजधानी', पवेलियन में महिलाएं दे रहीं लाइव डेमो

नई दिल्ली: भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में झारखंड पवेलियन इस वर्ष तसर सिल्क के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान के कारण विशेष रूप से सुर्खियों में है। झारखंड देश के कुल तसर उत्पादन का 70 प्रतिशत योगदान अकेले देता है, जिससे यह 'देश की तसर राजधानी' के रूप में स्थापित हो गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

तसर से तरक्की का सफर

झारखंड का तसर उद्योग आज कच्चे रेशम के उत्पादन को बढ़ाने, संपूर्ण तसर इकोसिस्टम का निर्माण करने और स्थानीय आजीविका को सुदृढ़ करने के विज़न के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्पादन में वृद्धि: 2001 में जहाँ 90 मीट्रिक टन कच्चे रेशम का उत्पादन होता था, वह बढ़कर 2024-25 में 1,363 मीट्रिक टन तक पहुँच गया है।

बुनियादी ढाँचा: राज्य में आज 100 कोकून संरक्षण केंद्र और 40 पूर्ण-सुविधायुक्त परियोजना केंद्र संचालित हो रहे हैं।

महिलाओं के नेतृत्व में सशक्तिकरण

इस अभूतपूर्व सफलता के केंद्र में झारखंड की महिलाएँ हैं, जिनकी तसर उत्पादन के 50-60 प्रतिशत कार्यों में सक्रिय भागीदारी है। कोकून प्रसंस्करण से लेकर यार्न उत्पादन (जो पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा किया जाता है) तक, महिलाएं इस अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

उद्योग विभाग और रेशम निदेशालय, झारक्राफ्ट, और JSLPS के सहयोग से, महिलाओं को प्रशिक्षण, रोजगार और बाजार तक पहुँच उपलब्ध कराई जा रही है। कॉमन फ़ैसिलिटी सेंटर (CFC) में 30-60 महिलाएँ एक साथ उत्पादन और कौशल विकास से जुड़कर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ रही हैं।

पैवेलियन में लाइव डेमो आकर्षण का केंद्र

पवेलियन का मुख्य आकर्षण वह लाइव डेमो है, जहाँ प्रशिक्षित महिला कारीगर तसर कोकून से रेशम धागा निकालने की पारंपरिक प्रक्रिया (कोकून उबालने से लेकर धागा तैयार करने तक) का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर रही हैं। इसके साथ ही, "तम्सुम" उसी धागे से करघे पर कपड़ा बुनने की कला प्रस्तुत करती हैं।

यह अनोखा प्रदर्शन न केवल तसर उद्योग की समृद्ध विरासत, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा स्थापित स्थायी आजीविका के मजबूत आधार को भी उजागर करता है।

फोटो --बैठक करते हुए जिलाधिकारी मीरजापुर

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो से सम्बन्धित बैठक कर की समीक्षा 

एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की भी समीक्षा कर ली जानकारी

55 मदो, योजनाओ मे जनपद को ए श्रेणी प्राप्त, बी, सी व डी0 श्रेणी वाले अधिकारी अगले माह प्रगति मे सुधार लाते हुए ए श्रेणी लाना करें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित, एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान 55 मदो, योजनाओं में जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी बी व सी, डी श्रेणी वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले माह योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट, विकास भवन व सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में हेल्पडेस्क दो दिवसों में स्थापित करते हुए सूचना उपलब्ध कराए। अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा छात्र वृत्ति व निशुल्क प्रतिपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि आवेदन के सापेक्ष अग्रसारित आवेदनों की शत प्रतिशत कराते हुए स्वीकृति हेतु भेजे। सैम व मैम बच्चों की समीक्षा मे जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद को कुपोषण से मुक्त कराना हम सभी का दायित्व है एवं सभी लोग अपनी सहभागिता से जनपद को कुपोषण मुक्त कराने मे अपना योगदान दे। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम व मैम बच्चों केन्द्रवार सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा प्रायः यह देखा की कि अपनी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर चले जाते है जिससे शासन द्वारा मांगी जाने वाली सूचना का प्रेषण समय से नही पाता है अतएव सभी अधिकारी मुख्यालय से पूर्व अनुमति अवश्य ले जिस अधिकारी के द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ेगा उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिन मदो, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त है यथा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, एकीकृत बागवानी विकास मिशन ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी ए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, भवन निर्माण ए, सड़क निर्माण ए, एंबुलेंस 108 ए, एंबुलेंस 102 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, जल जीवन मिशन हर घर जल ए, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेश कायाकल्य ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी की ए, शादी अनुदान योजना ए, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सड़को का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। एक करोड़ से अधिक लगात वाली समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजना मे धनराशि है उन्हें समय से पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही करें तथा जिन परियोजनाओं में बजट का अभाव है उनमे अपने मुख्यालय को पत्राचार कर बजट अवमुक्त कराए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनके निर्माण मे विलम्ब हो रहा है उनमें शासन को पत्राचार करते हुए समय सीमा बढ़वाया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो योजना पूर्ण होने वाली है या पूर्ण चुकी है अभी हैण्डओवर नहीं हुआ है उन सभी योजनाओं में विद्युत कनेक्शन है अथवा नहीं या झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया है कि नहीं की सूचना जिला अर्थ संख्या अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए। तत्पश्चात पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, मटवारी में रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

हजारीबाग : मटवारी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में आज रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उनके साथ डॉ. अमन उरवार, श्री सुधांशु शेखर झा, मंजू कुमारी सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।‌ प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने नए विचारों, वैज्ञानिक नवाचारों और परियोजनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। करीब 100 विद्यार्थियों द्वारा 50 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें एंटी स्लीप अलार्म, ग्रीन हाउस इफेक्ट, जल चक्र, एफिसिएंट ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रॉसिंग, सूर्य ग्रहण, बाढ़-रोधी घर, जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन, वर्षा जल संरक्षण, पवन ऊर्जा, कार्बन से इंक बनाना, एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी, डीएनए मॉडल और स्वतः अग्निशामक यंत्र जैसी रचनात्मक परियोजनाएँ शामिल थीं। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई प्रेरणादायक रंगोलियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, माई ड्रीम टू मेक परफेक्ट अर्थ, डिजिटल अर्थ और जर्नी ऑफ अर्थ प्रमुख थीं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों, अतिथियों और विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे “अद्वितीय पहल” बताया। विद्यालय प्रधान देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा देना है, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो ये बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी को सफल बनाने में विनीत, रिया, जैस्मिन, ऐमन, सुमित, शिवम सहित अनेक छात्रों के साथ शिक्षिकाओं नेहा परवीन, नेहा कुमारी, आरसी परवीन, रिया कुमारी, अजीत कुमार तथा पूर्व छात्र राहुल, अंकित, विकास, दानिश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

खाद भण्डार कम्पिल का लाइसेन्स निलम्बित,दुकान एवं उर्वरक स्टाक सीज

बिकी पर रोक जॉच हेतु नमूने लिए 

फर्रुखाबाद l जनपद में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध कटिया रोड कम्पिल स्थित महादेव खाद भण्डार से स्थानीय कृषकों बलवीर, उदयवीर, पप्पू एवं सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर द्वारा डी०ए०पी० लेकर फसल की बुवाई करायी गयी। कृषकों द्वारा डी०ए०पी० की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी लिखित शिकायत तहसील कायमगंज में की गयी। कृषकों द्वारा की गयी शिकायत के कम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय शिकायतकर्ता कृषकों की उपस्थिति में उर्वरक प्रतिष्ठान की जाँच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति सन्देहास्पद होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकान में उपलब्ध डी०ए०पी० स्टाक 45 बोरी एवं कृषक के पास रखी डी०ए०पी० की बोरी से जॉच हेतु नमूना लिया गया।

उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकी रोक लगा दी गयी है. साथ ही दुकान में मौजूद उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए दुकान को भी सील कर दिया गया है। ग्रहित किये गये नमूनें की गुणवत्ता जॉच होने तक दुकान सील रहेगी एवं दुकान में उपलब्ध उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए रिकू नामक व्यक्ति को सील सुरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। उर्वरक नमूनें का परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर विकेत्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में गत वर्ष की तुलना में डेढ गुना डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया जा चुका है l पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं जनपद में रेलवे रैक एवं रोड मार्ग से लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। किसान विकी केन्द्र पर खतौनी एवं आधार अवश्य लेकर जायें। कृषक मि‌ट्टी की जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद में उर्वरकों की आवश्यकतानुसार समुचित उर्वरक उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है और न ही कमी होने दी जायेगी। माह नबम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया 22672 के सापेक्ष 29181 मै०टन (129 प्रतिशत), डी०ए०पी० 11682 के सापेक्ष 21150 मै०टन (181 प्रतिशत), पोटास 3060 के सापेक्ष 10506 गै०टन (340 प्रतिशत), एवं एन०पी०के० 15791 के सापेक्ष 27330 मै० टन (173 प्रतिशत), तथा सुपर फास्फेट 10509 के सापेक्ष 18716 मै०टन (178 प्रतिशत), उपलब्ध है। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर तेजी से यूरिया की आपूर्ति करायी जा रही है। आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

—शहरी सेवाओं में सुधार पर जोर *सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश* *पेयजल और जलनिकासी व्यवस्था में तेजी लाने के कड़े निर्देश* *जनहित के कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं : एके शर्मा* लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने सर्किट हाउस, वाराणसी में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में चल रहे सफाई कार्यों, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था तथा नगर निगम की विभिन्न शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। मंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वाराणसी एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए यहां की व्यवस्था आदर्श और अनुकरणीय होनी चाहिए। बैठक में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का स्तर उच्चतम मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर कलेक्शन, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण एवं कूड़ाघरों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज सुधार, पाइपलाइन मरम्मत, ओवरहेड टैंकों की सफाई और ट्यूबवेलों की कार्यशीलता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।जलनिकासी व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि सभी नालों की पूरी सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत, जाम लाइनों की पहचान और जलभराव वाले इलाकों में स्थायी समाधान की दिशा में कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या किसी भी स्थिति में न उत्पन्न हो और यदि कहीं शिकायत आए तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए। जनहित से जुड़े कार्यों पर बोलते हुए एके शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर शहरी सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भदोही में यूनिटी मार्च का नेतृत्व किया

* सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से अर्पित लॉन तक निकला विराट एकता मार्च * जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी * सरदार पटेल न होते तो भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और होता: एके शर्मा लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंत्री श्री शर्मा ने स्वयं मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी को एकता एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर योगदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने भारत की स्वतंत्रता में नई ऊर्जा का संचार किया। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का राजनीतिक एकीकरण करना विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है, जो उनके लौह इच्छाशक्ति का परिणाम था।मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “यदि सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का इतिहास और भूगोल निश्चित ही आज अलग होता। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी। उनकी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने और समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह एकता मार्च भदोही जनपद में सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी सामूहिक भावना और एकता के संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और मजबूत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद से गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

भुगतान में लेट-लतीफी और कमीशनखोरी के आरोपों से भड़के ग्राम प्रधान, सचिव पर कार्रवाई की मांग तेज


कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने विकास कार्यों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर गंभीर नाराज़गी जताई है। प्रधानों का कहना है कि समय पर कार्य पूरे कराने के बावजूद भुगतान लंबित है और अधिकारी जानबूझकर फाइलें रोक रहे हैं। ग्राम पंचायत लतीफपुर के प्रधान करतार सिंह ने बताया कि उनके गांव में नाली और टाइल्स का निर्माण समय से करा दिया गया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

इसी तरह नांगली गाजरोली के ग्राम प्रधान अमित कुमार और झड़ाका की प्रधान राजकुमारी पत्नी वीरपाल ने भी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का एक भी भुगतान नहीं मिला है। प्रधानों का कहना है कि भुगतान के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

प्रधानों ने सबसे गंभीर आरोप ग्राम सचिव देवेन्द्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि वह लगातार 20 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक कमीशन नहीं दिया जाएगा, भुगतान फाइनल नहीं होगा। इन आरोपों ने ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रधानों ने बताया कि भुगतान न मिलने से ठेकेदारों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिससे आगे के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।

इस विवाद पर एडीओ पंचायत धीर सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और विभागीय नियमों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार को एक विस्तृत शिकायत पत्र भी सौंपा। बीडीओ अमरीश कुमार ने सभी प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी और कमीशनखोरी जैसे आरोप बेहद गंभीर हैं और इन पर निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।

प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान जारी नहीं किया गया और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।