महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
हाऊस के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और कोल माफिया की साझेदारी में हो रही कोयले की लूट.....बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

श्री मरांडी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अवैध कोल व्यापार में मुख्यमंत्री आवास की भूमिका के भी संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि पहले कोयला चोर कोयला की चोरी कर कमीशन पुलिस प्रशासन तक पहुंचाते थे लेकिन अब हालत में बदलाव आया है।अब पुलिस प्रशासन और कोल माफिया साझेदारी में काम करते हैं।

कहा कि धनबाद में तैनात शीर्ष पुलिस अधिकारी कोयला के कारोबार में लिप्त हैं और सीधे सीधे इस धंधे को संचालित कर रहे हैं।

कहा कि धनबाद में निरसा,बाघमारा,झरिया अवैध कोल व्यापार के क्षेत्र हैं जिसमें 20..25 थाना,ओपी पड़ता है।इस क्षेत्र में 30,..40 साइट से अवैध कोयला निकाला जाता है।

कहा कि चर्चा है कि साइट प्राप्त करने केलिए" हाउस" का परमिशन आवश्यक है। हाउस से फोन आने पर ही एसएसपी साइट का अप्रूवल देते हैं।फिर एडवांस के तौर पर एक करोड़ रूपये लिए जाते हैं।

कहा कि इन क्षेत्रों से प्रतिदिन 150..200ट्रक कोयला निकाला जाता है।प्रति टन 8 से 10 हजार का व्यवसाय हाउस के नियंत्रण में होता है।

कहा कि इस अवैध कारोबार में हाउस महाराजा की भूमिका में होता है जबकि एस एस सी प्रधान सेनापति और डीसी महामंत्री की भूमिका निभाते हैं। इसके लिए दोनों प्रॉफिट के हिस्सेदार होते हैं।

कहा कि इस धंधे में थाना प्रभारी,इंस्पेक्टर,डीएसपी,एसडीओ ग्रामीण एसपी ,खनन अधिकारी,अंचलाधिकारी का हिस्सा भी निर्धारित है। बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह,पूर्व में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी रहे हैं। एससीपी दाहिना और इंस्पेक्टर अजीत सिंह बायां हाथ हैं जो मिलकर मालदार थानों की बोली लगाते हैं। एससीपी की मदद केलिए जमशेदपुर से रितेश,विकास सहित अन्य को भी बुलाया गया है।

प्रमुख कोल साइट्स में भौंदा अरविंद, कारण, कुंजामा आकाश,मनीष आर्य, पंचेत अंजनी ,निरसा संजय सिंह, गोपाली और बाघमारा पाण्डेय जी जबकि बरौना,तेतुलमारी,जमुनिया राम कनाली इन तीन साइट्स को बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह खुद चलवाते हैं।

कहा कि इसके अलावा जीना गोंडा,बरारी ,अलगडीहा गणेश यादव के बेटा बीटू काम देखता है। सुदामडीह शेखर सिन्हा,गुलाम केशर आदि देखते हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन आरोपों से सहमत नहीं हैं तो इसकी उच्चस्तरीय जांच कराएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की ली शपथ
जहानाबाद संविधान दिवस के अवसर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली। बच्चों के साथ विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा सहित सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने संविधान के प्रति समर्पण का शपथ लिया। मौके उपस्थित विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में पूरी जानकारी दी। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों को अपने देश के संविधान के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए ताकि एक सफल व्यक्तित्व के साथ साथ एक अच्छे देश का निर्माण हो सके। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को संविधान की रक्षा कर जीवन पथ में आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। यह केवल नियमों और कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सुचारु संचालन की गारंटी देता है। अतः इसकी नियम का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे सम्मिलित थे।
जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

*मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
“The Infinite Game of Success: How Yuvesh Kumar Singh Is Teaching the World to Lead, Prosper, and Evolve Consciously”

Gurgaon, India — November 2025: In an era obsessed with quick wins and viral fame, Yuvesh Kumar Singh is inviting the world to slow down, look inward, and redefine what winning really means.

 A former Senior IT Leader who spent two decades leading technology and transformation across India, the US, and Europe, Yuvesh has evolved into a Global Success Coach, Author, Leadership Mentor, and Speaker—helping professionals, entrepreneurs, and creators build wealth that feels as good as it looks.

From Finite Goals to Infinite Growth

Yuvesh’s journey began conventionally enough: computer science degree, global postings, leadership roles at Wipro, Cognizant, and Lead Venture.

 But success, as defined by title and turnover, eventually lost its shine. The universe intervened through crisis—a major stroke that paralysed the right side of his body and stole his speech.

“That silence became my greatest teacher,” he recalls. “It taught me that success isn’t speed—it’s synchronization.”

What could have been an ending became the ignition point for The Clarity Path, a framework that unites neuroscience, emotional intelligence, and universal principles of energy to turn achievement into awareness.

The Clarity Path — Leadership as Energy in Motion

The Clarity Path reframes leadership as an energetic process rather than a positional one.

 It trains leaders to harmonize three dimensions:

Clarity of Vision — knowing where to go.

Calmness of Mind — staying centred while getting there.

Consistency of Action — turning habits into higher frequency.

“When these three align,” Yuvesh says, “success stops being an event and starts being a vibration.”

His masterclasses blend spiritual science, psychology, and practical strategy—helping clients translate inner alignment into outer achievement.

 Executives who once measured performance in KPIs now measure it in peace, presence, and profitability.

Wealth Beyond Numbers

For Yuvesh, wealth is no longer a race toward accumulation but a rhythm of circulation.

 He teaches that abundance responds to clarity the way sound responds to silence—one cannot exist without the other.

Through coaching and corporate programs, participants learn to:

Shift from scarcity thinking to creative contribution.

Use gratitude and mindfulness to amplify decision-making.

Balance personal wellbeing with professional growth.

Build financial systems that reflect rather than restrict their purpose.

Clients often describe the results as “earning with ease”—a state where prosperity feels like partnership rather than pressure.

Rise Again — The Blueprint of Resilience

Yuvesh’s acclaimed book “Rise Again”, available on Amazon Worldwide, captures this evolution in vivid storytelling.

 From Silicon Valley cubicles to hospital corridors and back to the global stage, it illustrates how setbacks can sculpt strength and why self-mastery outlasts market trends.

लखनऊ के मडियांव में दाल कारोबारी के घर लाखों की चोरी
लखनऊ। काकोरी के चकौली गांव में सोमवार रात शादी समारोह में गए मौरंग-बालू कारोबारी के मकान में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चकौली निवासी अमित कुमार वर्मा मौरंग-बालू के कारोबारी हैं। वह सोमवार को परिवार सहित ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी देर रात मकान के पिछले गेट से फांदकर घुसे चोरों ने अलमारी में रखे 2.20 लाख की नकदी और पांच लाख के जेवरात चुरा लिए। चोरी से पहले चोरों ने पड़ोसियों के मकान में बाहर से कुंडी लगा दी थी, जिससे कोई बाहर न आ सके। मंगलवार सुबह घर पहुंचे छोटे भाई अमरेंद्र को कमरे के दरवाजे के ताले टूटे मिले। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
हाऊस के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और कोल माफिया की साझेदारी में हो रही कोयले की लूट.....बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

श्री मरांडी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अवैध कोल व्यापार में मुख्यमंत्री आवास की भूमिका के भी संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि पहले कोयला चोर कोयला की चोरी कर कमीशन पुलिस प्रशासन तक पहुंचाते थे लेकिन अब हालत में बदलाव आया है।अब पुलिस प्रशासन और कोल माफिया साझेदारी में काम करते हैं।

कहा कि धनबाद में तैनात शीर्ष पुलिस अधिकारी कोयला के कारोबार में लिप्त हैं और सीधे सीधे इस धंधे को संचालित कर रहे हैं।

कहा कि धनबाद में निरसा,बाघमारा,झरिया अवैध कोल व्यापार के क्षेत्र हैं जिसमें 20..25 थाना,ओपी पड़ता है।इस क्षेत्र में 30,..40 साइट से अवैध कोयला निकाला जाता है।

कहा कि चर्चा है कि साइट प्राप्त करने केलिए" हाउस" का परमिशन आवश्यक है। हाउस से फोन आने पर ही एसएसपी साइट का अप्रूवल देते हैं।फिर एडवांस के तौर पर एक करोड़ रूपये लिए जाते हैं।

कहा कि इन क्षेत्रों से प्रतिदिन 150..200ट्रक कोयला निकाला जाता है।प्रति टन 8 से 10 हजार का व्यवसाय हाउस के नियंत्रण में होता है।

कहा कि इस अवैध कारोबार में हाउस महाराजा की भूमिका में होता है जबकि एस एस सी प्रधान सेनापति और डीसी महामंत्री की भूमिका निभाते हैं। इसके लिए दोनों प्रॉफिट के हिस्सेदार होते हैं।

कहा कि इस धंधे में थाना प्रभारी,इंस्पेक्टर,डीएसपी,एसडीओ ग्रामीण एसपी ,खनन अधिकारी,अंचलाधिकारी का हिस्सा भी निर्धारित है। बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह,पूर्व में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी रहे हैं। एससीपी दाहिना और इंस्पेक्टर अजीत सिंह बायां हाथ हैं जो मिलकर मालदार थानों की बोली लगाते हैं। एससीपी की मदद केलिए जमशेदपुर से रितेश,विकास सहित अन्य को भी बुलाया गया है।

प्रमुख कोल साइट्स में भौंदा अरविंद, कारण, कुंजामा आकाश,मनीष आर्य, पंचेत अंजनी ,निरसा संजय सिंह, गोपाली और बाघमारा पाण्डेय जी जबकि बरौना,तेतुलमारी,जमुनिया राम कनाली इन तीन साइट्स को बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह खुद चलवाते हैं।

कहा कि इसके अलावा जीना गोंडा,बरारी ,अलगडीहा गणेश यादव के बेटा बीटू काम देखता है। सुदामडीह शेखर सिन्हा,गुलाम केशर आदि देखते हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन आरोपों से सहमत नहीं हैं तो इसकी उच्चस्तरीय जांच कराएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की ली शपथ
जहानाबाद संविधान दिवस के अवसर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली। बच्चों के साथ विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा सहित सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने संविधान के प्रति समर्पण का शपथ लिया। मौके उपस्थित विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में पूरी जानकारी दी। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों को अपने देश के संविधान के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए ताकि एक सफल व्यक्तित्व के साथ साथ एक अच्छे देश का निर्माण हो सके। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को संविधान की रक्षा कर जीवन पथ में आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। यह केवल नियमों और कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सुचारु संचालन की गारंटी देता है। अतः इसकी नियम का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे सम्मिलित थे।
जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

*मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
“The Infinite Game of Success: How Yuvesh Kumar Singh Is Teaching the World to Lead, Prosper, and Evolve Consciously”

Gurgaon, India — November 2025: In an era obsessed with quick wins and viral fame, Yuvesh Kumar Singh is inviting the world to slow down, look inward, and redefine what winning really means.

 A former Senior IT Leader who spent two decades leading technology and transformation across India, the US, and Europe, Yuvesh has evolved into a Global Success Coach, Author, Leadership Mentor, and Speaker—helping professionals, entrepreneurs, and creators build wealth that feels as good as it looks.

From Finite Goals to Infinite Growth

Yuvesh’s journey began conventionally enough: computer science degree, global postings, leadership roles at Wipro, Cognizant, and Lead Venture.

 But success, as defined by title and turnover, eventually lost its shine. The universe intervened through crisis—a major stroke that paralysed the right side of his body and stole his speech.

“That silence became my greatest teacher,” he recalls. “It taught me that success isn’t speed—it’s synchronization.”

What could have been an ending became the ignition point for The Clarity Path, a framework that unites neuroscience, emotional intelligence, and universal principles of energy to turn achievement into awareness.

The Clarity Path — Leadership as Energy in Motion

The Clarity Path reframes leadership as an energetic process rather than a positional one.

 It trains leaders to harmonize three dimensions:

Clarity of Vision — knowing where to go.

Calmness of Mind — staying centred while getting there.

Consistency of Action — turning habits into higher frequency.

“When these three align,” Yuvesh says, “success stops being an event and starts being a vibration.”

His masterclasses blend spiritual science, psychology, and practical strategy—helping clients translate inner alignment into outer achievement.

 Executives who once measured performance in KPIs now measure it in peace, presence, and profitability.

Wealth Beyond Numbers

For Yuvesh, wealth is no longer a race toward accumulation but a rhythm of circulation.

 He teaches that abundance responds to clarity the way sound responds to silence—one cannot exist without the other.

Through coaching and corporate programs, participants learn to:

Shift from scarcity thinking to creative contribution.

Use gratitude and mindfulness to amplify decision-making.

Balance personal wellbeing with professional growth.

Build financial systems that reflect rather than restrict their purpose.

Clients often describe the results as “earning with ease”—a state where prosperity feels like partnership rather than pressure.

Rise Again — The Blueprint of Resilience

Yuvesh’s acclaimed book “Rise Again”, available on Amazon Worldwide, captures this evolution in vivid storytelling.

 From Silicon Valley cubicles to hospital corridors and back to the global stage, it illustrates how setbacks can sculpt strength and why self-mastery outlasts market trends.

लखनऊ के मडियांव में दाल कारोबारी के घर लाखों की चोरी
लखनऊ। काकोरी के चकौली गांव में सोमवार रात शादी समारोह में गए मौरंग-बालू कारोबारी के मकान में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चकौली निवासी अमित कुमार वर्मा मौरंग-बालू के कारोबारी हैं। वह सोमवार को परिवार सहित ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी देर रात मकान के पिछले गेट से फांदकर घुसे चोरों ने अलमारी में रखे 2.20 लाख की नकदी और पांच लाख के जेवरात चुरा लिए। चोरी से पहले चोरों ने पड़ोसियों के मकान में बाहर से कुंडी लगा दी थी, जिससे कोई बाहर न आ सके। मंगलवार सुबह घर पहुंचे छोटे भाई अमरेंद्र को कमरे के दरवाजे के ताले टूटे मिले। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।