आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मनाये जाने पर हुई चर्चा, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती जी का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक शुक्रवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन 15 जनवरी को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई। बताया कि बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन डा0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य मण्ल प्रभारी ओम कार शास्त्री ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता भली भांति परख चुकी है। चारों तरफ अब बसपा शासन की चर्चा होने लगी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में की अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। मुख्य मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री बैठक में विजय प्रकाश गौतम , डा0 हंसराज , दयाशंकर ,राम लालजीत गौतम, सुनील कुमार ,डा0 संतलाल ,जगदीश कुमार, डा0 अरबिन्द कुमार , शंकर राम ,अरबिन्द कुमार सहित सेक्टर बूथ अध्यक्ष कार्य कर्ता आदि मौजूद रहे।
शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियो द्वारा निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए—मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओ स्नानार्थियो के साथ सभ्य शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार किया जाए।किसी भी स्तर पर दुर्व्यवहार कदापि न हो।सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अधीनस्थ कर्मियो से समन्वय स्थापित करे तथा ड्यूटी से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छे टर्न-आउट उत्साह एवं सेवाभाव के साथ सतर्कता पूर्वक ड्यूटी संपादित करें तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सीटी का नियमित प्रयोग करे।जिन स्नान घाटो पर कटान अथवा अन्य जोखिम है वहां श्रद्धालुओ को जाने से रोका जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि स्नान केवल निर्धारित स्नान घाटों पर ही हो।स्नान उपरान्त श्रद्धालुओ को घाटों पर रुकने न दिया जाए जिससे अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो और आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सके।सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में तैनात कर्मचारियो को ड्यूटी के सम्बन्ध में विधिवत ब्रीफ करे ताकि किसी प्रकार का भ्रम न रहे।मेला क्षेत्र में पांटून पुलो एवं आवागमन मार्गो पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाए।माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी थाना प्रभारी मुख्य स्नान घाटों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लाउड हेलर सीटी का प्रयोग सुनिश्चित करे।श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों पर ही पार्क करने के लिए प्रेरित किया जाए।मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो एवं लावारिस वस्तुओ पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाए।सभी नौ-संचालको को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए कि नावो में क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठाए जाएं तथा नाव पर सवार प्रत्येक व्यक्ति को लाइफ सेविग जैकेट पहनाई जाए।उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी घाटो के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी पूर्णतःवर्जित है। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीआईजी एवं डीएम ने विन्ध्याचल सहित रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्णिमा पर्व एवं माघ मेला प्रयागराज के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों ने परखी व्यवस्था

मीरजापुर। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों, विन्ध्याचल एवं मिर्जापुर चील्ह आदि के रास्ते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चैराहा सहित गैपुरा के रास्ते जिगना के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित पाली बार्डर तक भ्रमण कर मार्गो व प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल मन्दिर सहित विभिन्न मार्गो का निरीक्षण कर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग, पेयजल, शौचालय, घाटों व गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव व साफ सफाई की व्यवस्था आदि के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विन्ध्याचल से जिगना पाली बार्डर तक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा प्रमुख चौराहो व मार्गो पर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्णिमा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसकी जनुपयोगी व्यवस्था व सुरक्षा के लिए निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
पत्रकार को मातृ शोक, साथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय कोमल चंद्र वर्मा की पत्नी एवं पत्रकार सुजीत वर्मा की माता चिंता देवी का 82 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रही थी, जिनका उनके शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा देवी मोहल्ला स्थित आवास पर ही उपचार चल रहा था। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके बेटे सुजीत कुमार वर्मा उन्हें लेकर जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान सायं 6 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली है।

जिनका देर रात अंतिम दाह संस्कार चौबे घाट स्थित गंगा नदी तट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। जिन्हें मुखाग्नि उनके बेटे सुजीत वर्मा ने दी है। इस दौरान तमाम पत्रकार नगर के गणमान्य जनों सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे हैं।
शिव भारतीया की धुआ धार पारी ने नगर आयुक्त इलेवन को हराया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेलो प्रयागराज के तहत आयोजित महापौर कप क्रिकेट मैच खेल गाँव पब्लिक स्कूल में मैत्रीय क्रिकेट मुकाबले का महापौर क्लब v/s नगर आयुक्त इलेवेन का टास महापौर ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया 10 ओवर के मैच में शिव कुमार भारतीय की धुआधार 80 रन से 124 रन का लक्ष्य नगर आयुक्त इलेवेन को दिया। महापौर गणेश केसरवानी की शानदार गेदबाजी अच्छी फील्डिग की बदौलत नगर आयुक्त इलेवेन मात्र 83 रनो पर सिमट गयी।महापौर ने दो विकेट लिए दूसरा मैच आठ आठ ओवरो का मैच महापौर क्लब v/s संगठन प्रतिनिधी के बीच मुकाबले का टास महापौर ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 8 ओवर में 85 रन पर बनाए संगठन प्रतिनिधी ने मात्र 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाकर जीत दर्ज की।शुधाशू त्रिपाठी ने मात्र 12 गेदो पर अर्थशतक बनाकर टीम को जीत दर्ज कराई।इस दौरान प्रवीण पटेल सांसद महापौर गणेश केसरवानी नगर आयुक्त सीलम तेजा सांई खेल गाँव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन यूके मिश्रा खेलो प्रयागराज के संयोजक आशीष कुमार द्विवेदी एसीए के के बी काला पार्षद शिव सेवक सिंह किरन जैयसवाल सोनिका अग्रवाल कुसुम लता अमित सिंह बबलू रघुवंशी पंकज जयसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी पार्षद मौजूद रहे।

आजमगढ़:-उसी स्थान पर होगा डीह स्थल का निर्माण, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां के प्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्य

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में डीह स्थल के निर्माण की शिकायत पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने रोक दिया था। गांव के दोनों पक्षों से लोगों को थाने पर बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि आपसी सहमति से मामला हल किया जाए। विवादित स्थल के पूरब तरफ हिन्दू और पश्चिम तरफ मुश्लिम आबादी के के कारण दोनों पक्षों को उनकी सुविधा के अनुसार समझौता हो गया है। चमावा में गाटा सख्या 238 मिलजुमला नम्बर में साढ़े सात बिस्वा भूमिधरी, तीन बिस्वा डीह स्थान के नाम व तीन बिस्वा सर्वाजनिक कबिस्तान के नाम भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज है। परन्तु सरकारी अभिलेख में इसके लिए कोई सीमा और न ही कोई दर्ज की गई है। हिन्दू पक्ष द्वारा डीह बाबा की मूर्ति लगाकर निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखकर गांव के आफताब आलम पुत्र जमील ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया कि कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराकर अलग कराया जाय तब डीह स्थान का निर्माण कराया जाय। मुस्लिम पक्ष के लोहों ने 112 पुलिस को फोन कर कब्रिस्तान में डीह स्थान के निर्माण की सूचना दी। कब्रिस्तान पर निर्माण की सूचना पर तहसील पुलिस प्रशासन दल बल के साथ चमावां गांव स्थित निर्माण स्थल पर पहुचकर जानकारी ली। पता चला मुस्लिम कब्रिस्तान नही है सर्वाजनिक कब्रिस्तान है। जिसमें अल्पसख्यक समुदाय की कब्र हैं। मौके पर निस्तारण ना होता देख दोनों पक्षो के पाँच पाँच लोगो को थाना बुलाया गया कि बात चीत से मामला हल किया जाय। तब तक के लिए डीह स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। प्रधान महताब आलम ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर गए थे। थाने पर ही दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया कि मौके पर चलकर आपसी सहमति से मामले का निस्तारण किया जाए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस मौके पर पहुँचे। पूरब तरफ ब्राह्मण समुदाय के लोग हैं। इसलिए निर्णय हुआ कि पूरब तरफ ही डीह स्थल बनना चाहिए। वहीं पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय की आबादी है इसलिए मुश्लिम समुदाय पश्चिम तरफ रहेगा। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, रवि चतुर्ववेदी, अतुल, हरिराम पांडेय, सुरेश उपाध्याय, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जयवंत मिश्रा, आफताब आलम, मोहम्मद आसिफ, वाजिद अली, मोहम्मद इस्लाम, तौहीद आदि रहे।
आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मनाये जाने पर हुई चर्चा, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती जी का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक शुक्रवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन 15 जनवरी को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई। बताया कि बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन डा0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य मण्ल प्रभारी ओम कार शास्त्री ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता भली भांति परख चुकी है। चारों तरफ अब बसपा शासन की चर्चा होने लगी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में की अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। मुख्य मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री बैठक में विजय प्रकाश गौतम , डा0 हंसराज , दयाशंकर ,राम लालजीत गौतम, सुनील कुमार ,डा0 संतलाल ,जगदीश कुमार, डा0 अरबिन्द कुमार , शंकर राम ,अरबिन्द कुमार सहित सेक्टर बूथ अध्यक्ष कार्य कर्ता आदि मौजूद रहे।
शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियो द्वारा निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए—मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओ स्नानार्थियो के साथ सभ्य शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार किया जाए।किसी भी स्तर पर दुर्व्यवहार कदापि न हो।सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अधीनस्थ कर्मियो से समन्वय स्थापित करे तथा ड्यूटी से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छे टर्न-आउट उत्साह एवं सेवाभाव के साथ सतर्कता पूर्वक ड्यूटी संपादित करें तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सीटी का नियमित प्रयोग करे।जिन स्नान घाटो पर कटान अथवा अन्य जोखिम है वहां श्रद्धालुओ को जाने से रोका जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि स्नान केवल निर्धारित स्नान घाटों पर ही हो।स्नान उपरान्त श्रद्धालुओ को घाटों पर रुकने न दिया जाए जिससे अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो और आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सके।सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में तैनात कर्मचारियो को ड्यूटी के सम्बन्ध में विधिवत ब्रीफ करे ताकि किसी प्रकार का भ्रम न रहे।मेला क्षेत्र में पांटून पुलो एवं आवागमन मार्गो पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाए।माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी थाना प्रभारी मुख्य स्नान घाटों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लाउड हेलर सीटी का प्रयोग सुनिश्चित करे।श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों पर ही पार्क करने के लिए प्रेरित किया जाए।मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो एवं लावारिस वस्तुओ पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाए।सभी नौ-संचालको को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए कि नावो में क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठाए जाएं तथा नाव पर सवार प्रत्येक व्यक्ति को लाइफ सेविग जैकेट पहनाई जाए।उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी घाटो के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी पूर्णतःवर्जित है। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीआईजी एवं डीएम ने विन्ध्याचल सहित रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्णिमा पर्व एवं माघ मेला प्रयागराज के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों ने परखी व्यवस्था

मीरजापुर। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों, विन्ध्याचल एवं मिर्जापुर चील्ह आदि के रास्ते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चैराहा सहित गैपुरा के रास्ते जिगना के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित पाली बार्डर तक भ्रमण कर मार्गो व प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल मन्दिर सहित विभिन्न मार्गो का निरीक्षण कर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग, पेयजल, शौचालय, घाटों व गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव व साफ सफाई की व्यवस्था आदि के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विन्ध्याचल से जिगना पाली बार्डर तक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा प्रमुख चौराहो व मार्गो पर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्णिमा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसकी जनुपयोगी व्यवस्था व सुरक्षा के लिए निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
पत्रकार को मातृ शोक, साथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय कोमल चंद्र वर्मा की पत्नी एवं पत्रकार सुजीत वर्मा की माता चिंता देवी का 82 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रही थी, जिनका उनके शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा देवी मोहल्ला स्थित आवास पर ही उपचार चल रहा था। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके बेटे सुजीत कुमार वर्मा उन्हें लेकर जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान सायं 6 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली है।

जिनका देर रात अंतिम दाह संस्कार चौबे घाट स्थित गंगा नदी तट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। जिन्हें मुखाग्नि उनके बेटे सुजीत वर्मा ने दी है। इस दौरान तमाम पत्रकार नगर के गणमान्य जनों सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे हैं।
शिव भारतीया की धुआ धार पारी ने नगर आयुक्त इलेवन को हराया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेलो प्रयागराज के तहत आयोजित महापौर कप क्रिकेट मैच खेल गाँव पब्लिक स्कूल में मैत्रीय क्रिकेट मुकाबले का महापौर क्लब v/s नगर आयुक्त इलेवेन का टास महापौर ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया 10 ओवर के मैच में शिव कुमार भारतीय की धुआधार 80 रन से 124 रन का लक्ष्य नगर आयुक्त इलेवेन को दिया। महापौर गणेश केसरवानी की शानदार गेदबाजी अच्छी फील्डिग की बदौलत नगर आयुक्त इलेवेन मात्र 83 रनो पर सिमट गयी।महापौर ने दो विकेट लिए दूसरा मैच आठ आठ ओवरो का मैच महापौर क्लब v/s संगठन प्रतिनिधी के बीच मुकाबले का टास महापौर ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 8 ओवर में 85 रन पर बनाए संगठन प्रतिनिधी ने मात्र 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाकर जीत दर्ज की।शुधाशू त्रिपाठी ने मात्र 12 गेदो पर अर्थशतक बनाकर टीम को जीत दर्ज कराई।इस दौरान प्रवीण पटेल सांसद महापौर गणेश केसरवानी नगर आयुक्त सीलम तेजा सांई खेल गाँव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन यूके मिश्रा खेलो प्रयागराज के संयोजक आशीष कुमार द्विवेदी एसीए के के बी काला पार्षद शिव सेवक सिंह किरन जैयसवाल सोनिका अग्रवाल कुसुम लता अमित सिंह बबलू रघुवंशी पंकज जयसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी पार्षद मौजूद रहे।

आजमगढ़:-उसी स्थान पर होगा डीह स्थल का निर्माण, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां के प्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्य

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में डीह स्थल के निर्माण की शिकायत पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने रोक दिया था। गांव के दोनों पक्षों से लोगों को थाने पर बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि आपसी सहमति से मामला हल किया जाए। विवादित स्थल के पूरब तरफ हिन्दू और पश्चिम तरफ मुश्लिम आबादी के के कारण दोनों पक्षों को उनकी सुविधा के अनुसार समझौता हो गया है। चमावा में गाटा सख्या 238 मिलजुमला नम्बर में साढ़े सात बिस्वा भूमिधरी, तीन बिस्वा डीह स्थान के नाम व तीन बिस्वा सर्वाजनिक कबिस्तान के नाम भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज है। परन्तु सरकारी अभिलेख में इसके लिए कोई सीमा और न ही कोई दर्ज की गई है। हिन्दू पक्ष द्वारा डीह बाबा की मूर्ति लगाकर निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखकर गांव के आफताब आलम पुत्र जमील ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया कि कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराकर अलग कराया जाय तब डीह स्थान का निर्माण कराया जाय। मुस्लिम पक्ष के लोहों ने 112 पुलिस को फोन कर कब्रिस्तान में डीह स्थान के निर्माण की सूचना दी। कब्रिस्तान पर निर्माण की सूचना पर तहसील पुलिस प्रशासन दल बल के साथ चमावां गांव स्थित निर्माण स्थल पर पहुचकर जानकारी ली। पता चला मुस्लिम कब्रिस्तान नही है सर्वाजनिक कब्रिस्तान है। जिसमें अल्पसख्यक समुदाय की कब्र हैं। मौके पर निस्तारण ना होता देख दोनों पक्षो के पाँच पाँच लोगो को थाना बुलाया गया कि बात चीत से मामला हल किया जाय। तब तक के लिए डीह स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। प्रधान महताब आलम ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर गए थे। थाने पर ही दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया कि मौके पर चलकर आपसी सहमति से मामले का निस्तारण किया जाए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस मौके पर पहुँचे। पूरब तरफ ब्राह्मण समुदाय के लोग हैं। इसलिए निर्णय हुआ कि पूरब तरफ ही डीह स्थल बनना चाहिए। वहीं पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय की आबादी है इसलिए मुश्लिम समुदाय पश्चिम तरफ रहेगा। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, रवि चतुर्ववेदी, अतुल, हरिराम पांडेय, सुरेश उपाध्याय, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जयवंत मिश्रा, आफताब आलम, मोहम्मद आसिफ, वाजिद अली, मोहम्मद इस्लाम, तौहीद आदि रहे।