आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित
संजीव सिंह बलिया। नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक किया गया नमन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत उपस्थित बालिकाओं को महिला आरक्षियों के द्वारा सुरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सीतापुर जिले के जिला संगठन मंत्री हर्षित ने छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप स प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, तहसील संयोजक विकास मौर्य, अजय वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित थीं।
*सुबह 10 से पहले रात 10 बजे के बाद हो रही ओवर रेट पर शराब कि बिक्री,अधिकारी मौन क्यों:*

मेरठ। शहर में कानून व्यवस्था और प्रशासन के दावों को धत्ता बताते हुए शराब माफियाओं का बोलबाला एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। शहर के कई इलाकों में सुबह 10 से पहले और रात 10 बजे के बाद भी खुलेआम शराब बेची जा रही है, और वह भी ओवर रेट पर। सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी गतिविधि के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस मौन क्यों है?

पहले फूलबाग कॉलोनी फिर केंटोमेंट हॉस्पिटल के सामने और अब कुटी पर सुबह हीं बिकती मिली शराब!

कुटी स्थित पेट्रोल पंप के बराबर मे देशी शराब का ठेका सुबह जल्दी व देर रात के समय नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। जानकारी के अनुसार, यहाँ रात 10 बजे के बाद भी शराब बिक्री जारी रहती है, और ₹ 75 की बोतल ₹90 में बेची जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार वीडियो साक्ष्यों सहित आबकारी विभाग में शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। वीडियो सबूतों के बावजूद न तो ओवररेट का चालान हुआ और न ही किसी कर्मचारी पर कार्रवाई। सूत्रों के अनुसार,

ओवर रेट पर चालान की राशि ₹75,000 तय है,

जबकि ओवर टाइम बिक्री पर मात्र ₹5,000 का चालान होता है। ऐसे में अधिकारी ओवररेट को ओवर टाइम बताकर मामूली चालान कर अपनी जिम्मेदारी से बच निकलते हैं। जिसका जीता जागता सबूत केंटमेंट के सामने ठेके कि विडिओ वायरल के बाद हुआ! और यही कारण है कि अवैध बिक्री का खेल अब भी जारी है।

गढ़ अड्डे और कुटी पर खुलेआम शराबखोरी:

फूलबाग ही नहीं, बल्कि गढ़ अड्डा, और शहर के कुछ मुख्य चौराहे भी देर रात शराबियों के अड्डे बन चुके हैं। गढ़ अड्डे के सामने तो खुलेआम सड़क किनारे शराब पी जाती है।

कुछ समय पहले इस मामले में शहर के कप्तान ने सख्ती दिखाते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वही हालात दोबारा लौट आए — जो दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित है।

बाबू डॉन’ और होटल-ढाबों की आड़ में अवैध कारोबार

बस अड्डे के बराबर में चलने वाला ‘बाबू डॉन जूस ठेला’ और गढ़ अड्डे के सामने हिमालय गेस्ट हाउस भी इन दिनों चर्चा में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ठेला रात में जूस नहीं, बल्कि शराब परोसने का अड्डा बन जाता है।और होटल गेस्ट हाउस भी अय्याशी के लिए मशहूर है!

इसी तरह हारमोनी होटल के पास और कुटी पेट्रोल पंप के नजदीक भी देर रात शराब की बिक्री होती है। इन स्थानों पर आए दिन लोगों की भीड़ और झगड़े की घटनाएँ होती रहती हैं,

फिर भी प्रशासनिक अमला मानो आँखें मूँदे बैठा है।

प्रशासनिक मिलीभगत या लापरवाही?

शहर के जानकारों का कहना है कि जब इतने वीडियो और शिकायतें प्रशासन के पास पहुँच चुकी हैं, तो कार्रवाई न होने का मतलब है कि कहीं न कहीं अंदरूनी मिलीभगत है।

आबकारी विभाग अधिकारियों की निष्क्रियता ने न केवल कानून व्यवस्था को कमजोर किया है,

बल्कि ईमानदार पुलिसकर्मियों की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जनता की माँग – सख्त कार्रवाई हो

स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने आबकारी आयुक्त से तत्काल जांच की माँग की है।

लोगों का कहना है कि—

ओवर रेट और ओवर टाइम में संलिप्त ठेकेदारों पर भारी जुर्माना लगे। संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच कर निलंबन और विभागीय कार्यवाही की जाए।

रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए।

मेरठ शहर में शराब का कारोबार अब खुलेआम चुनौती बनता जा रहा है। जहाँ एक ओर जनता सुरक्षा और शांति की उम्मीद करती है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी भ्रष्टाचार की चादर ओढ़कर कानून की धज्जियाँ उड़ाने वालों को संरक्षण देते दिख रहे हैं।

> अगर अब भी प्रशासन नहीं जागा, तो मेरठ जल्द ही ‘ओवर रेट और ओवर टाइम के शहर’ के नाम से जाना जाएगा।*

यातायात माह के अन्तर्गत गोण्डा पुलिस द्वारा स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह-नम्बर 2025 के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज

19.11.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में एक विशेष यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीएसआई राकेश सिंह द्वारा कॉलेज के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें केवल सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है।

यातायात माह के दौरान गोण्डा पुलिस द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों को जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दे।

आजमगढ़:- फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पहुँची अपने पैतृक गांव मेजवा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, माला फूल पहनाकर उतारी गई आरती
वी कुमार यदुवंशी 
आजमगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद मुंबई से चलकर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवा पहुँच गयी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार अपनी बिटिया को फूल मालाओं से लादकर आरती उतारी। 

शबाना आजमी बुधवार शाम लगभग 4:15 बजे अपने पैतृक आवास फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा स्थित फतेह मंजिल पहुँची। जहां पहले चिकनकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी सयोगिता प्रजापति के नेतृत्व में महिलाओं ने शबाना आजमी, बाबा आजमी, नम्रता गोयल सहित अन्य मेहमानों का माला फूल पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी, वहीं ग्रामीणों के स्वागत से प्रफुल्लित शबाना आजमी ने संयोगिता को गले लगाकर कुशल क्षेम पूछ लिया। जानकारी के अनुसार शबाना आजमी  का मेजवा में 5 दिवसीय कार्यक्रम है। स्वागत समारोह के बाद मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के बोर्ड की बैठक शुरू हो गयी। शबाना आजमी के साथ नम्रता गोयल, बाबा आजमी, काकुल, विकास, गुरजीत, मनोज, पंकज आदि  रहे। स्वागत करने वालो में सयोगिता प्रजापति, सुनीता, गोपाल, एकलाख अहमद, सीताराम, सुबास, कोमल, कलंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित
संजीव सिंह बलिया। नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक किया गया नमन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत उपस्थित बालिकाओं को महिला आरक्षियों के द्वारा सुरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सीतापुर जिले के जिला संगठन मंत्री हर्षित ने छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप स प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, तहसील संयोजक विकास मौर्य, अजय वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित थीं।
*सुबह 10 से पहले रात 10 बजे के बाद हो रही ओवर रेट पर शराब कि बिक्री,अधिकारी मौन क्यों:*

मेरठ। शहर में कानून व्यवस्था और प्रशासन के दावों को धत्ता बताते हुए शराब माफियाओं का बोलबाला एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। शहर के कई इलाकों में सुबह 10 से पहले और रात 10 बजे के बाद भी खुलेआम शराब बेची जा रही है, और वह भी ओवर रेट पर। सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी गतिविधि के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस मौन क्यों है?

पहले फूलबाग कॉलोनी फिर केंटोमेंट हॉस्पिटल के सामने और अब कुटी पर सुबह हीं बिकती मिली शराब!

कुटी स्थित पेट्रोल पंप के बराबर मे देशी शराब का ठेका सुबह जल्दी व देर रात के समय नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। जानकारी के अनुसार, यहाँ रात 10 बजे के बाद भी शराब बिक्री जारी रहती है, और ₹ 75 की बोतल ₹90 में बेची जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार वीडियो साक्ष्यों सहित आबकारी विभाग में शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। वीडियो सबूतों के बावजूद न तो ओवररेट का चालान हुआ और न ही किसी कर्मचारी पर कार्रवाई। सूत्रों के अनुसार,

ओवर रेट पर चालान की राशि ₹75,000 तय है,

जबकि ओवर टाइम बिक्री पर मात्र ₹5,000 का चालान होता है। ऐसे में अधिकारी ओवररेट को ओवर टाइम बताकर मामूली चालान कर अपनी जिम्मेदारी से बच निकलते हैं। जिसका जीता जागता सबूत केंटमेंट के सामने ठेके कि विडिओ वायरल के बाद हुआ! और यही कारण है कि अवैध बिक्री का खेल अब भी जारी है।

गढ़ अड्डे और कुटी पर खुलेआम शराबखोरी:

फूलबाग ही नहीं, बल्कि गढ़ अड्डा, और शहर के कुछ मुख्य चौराहे भी देर रात शराबियों के अड्डे बन चुके हैं। गढ़ अड्डे के सामने तो खुलेआम सड़क किनारे शराब पी जाती है।

कुछ समय पहले इस मामले में शहर के कप्तान ने सख्ती दिखाते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वही हालात दोबारा लौट आए — जो दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित है।

बाबू डॉन’ और होटल-ढाबों की आड़ में अवैध कारोबार

बस अड्डे के बराबर में चलने वाला ‘बाबू डॉन जूस ठेला’ और गढ़ अड्डे के सामने हिमालय गेस्ट हाउस भी इन दिनों चर्चा में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ठेला रात में जूस नहीं, बल्कि शराब परोसने का अड्डा बन जाता है।और होटल गेस्ट हाउस भी अय्याशी के लिए मशहूर है!

इसी तरह हारमोनी होटल के पास और कुटी पेट्रोल पंप के नजदीक भी देर रात शराब की बिक्री होती है। इन स्थानों पर आए दिन लोगों की भीड़ और झगड़े की घटनाएँ होती रहती हैं,

फिर भी प्रशासनिक अमला मानो आँखें मूँदे बैठा है।

प्रशासनिक मिलीभगत या लापरवाही?

शहर के जानकारों का कहना है कि जब इतने वीडियो और शिकायतें प्रशासन के पास पहुँच चुकी हैं, तो कार्रवाई न होने का मतलब है कि कहीं न कहीं अंदरूनी मिलीभगत है।

आबकारी विभाग अधिकारियों की निष्क्रियता ने न केवल कानून व्यवस्था को कमजोर किया है,

बल्कि ईमानदार पुलिसकर्मियों की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जनता की माँग – सख्त कार्रवाई हो

स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने आबकारी आयुक्त से तत्काल जांच की माँग की है।

लोगों का कहना है कि—

ओवर रेट और ओवर टाइम में संलिप्त ठेकेदारों पर भारी जुर्माना लगे। संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच कर निलंबन और विभागीय कार्यवाही की जाए।

रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए।

मेरठ शहर में शराब का कारोबार अब खुलेआम चुनौती बनता जा रहा है। जहाँ एक ओर जनता सुरक्षा और शांति की उम्मीद करती है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी भ्रष्टाचार की चादर ओढ़कर कानून की धज्जियाँ उड़ाने वालों को संरक्षण देते दिख रहे हैं।

> अगर अब भी प्रशासन नहीं जागा, तो मेरठ जल्द ही ‘ओवर रेट और ओवर टाइम के शहर’ के नाम से जाना जाएगा।*

यातायात माह के अन्तर्गत गोण्डा पुलिस द्वारा स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह-नम्बर 2025 के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज

19.11.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में एक विशेष यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीएसआई राकेश सिंह द्वारा कॉलेज के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें केवल सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है।

यातायात माह के दौरान गोण्डा पुलिस द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों को जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दे।

आजमगढ़:- फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पहुँची अपने पैतृक गांव मेजवा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, माला फूल पहनाकर उतारी गई आरती
वी कुमार यदुवंशी 
आजमगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद मुंबई से चलकर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवा पहुँच गयी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार अपनी बिटिया को फूल मालाओं से लादकर आरती उतारी। 

शबाना आजमी बुधवार शाम लगभग 4:15 बजे अपने पैतृक आवास फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा स्थित फतेह मंजिल पहुँची। जहां पहले चिकनकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी सयोगिता प्रजापति के नेतृत्व में महिलाओं ने शबाना आजमी, बाबा आजमी, नम्रता गोयल सहित अन्य मेहमानों का माला फूल पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी, वहीं ग्रामीणों के स्वागत से प्रफुल्लित शबाना आजमी ने संयोगिता को गले लगाकर कुशल क्षेम पूछ लिया। जानकारी के अनुसार शबाना आजमी  का मेजवा में 5 दिवसीय कार्यक्रम है। स्वागत समारोह के बाद मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के बोर्ड की बैठक शुरू हो गयी। शबाना आजमी के साथ नम्रता गोयल, बाबा आजमी, काकुल, विकास, गुरजीत, मनोज, पंकज आदि  रहे। स्वागत करने वालो में सयोगिता प्रजापति, सुनीता, गोपाल, एकलाख अहमद, सीताराम, सुबास, कोमल, कलंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।