उप्र : ऊर्जा मंत्री ने लगातार छठवें वर्ष विद्युत दरों में बढ़ोतरी न होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

*सभी कंज्यूमर कैटेगरी का टैरिफ यथावत, किसी भी वर्ग पर अतिरिक्त भार नहीं* *गरीब किसान मजदूर व्यापारी और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत* *जनता का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता एके शर्मा* लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए बिजली दरों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी न किए जाने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार की जन–केन्द्रित नीतियों और उपभोक्ता हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जो जनता की आर्थिक क्षमता को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कई वर्षों में सरकार ने विद्युत क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश ने एक उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार छठे वर्ष भी बिजली दरों में कोई वृद्धि न करने की परंपरा कायम रखी है। यह उपलब्धि प्रदेश को देश का पहला ऐसा राज्य बनाती है, जिसने इतनी लंबी अवधि तक अपने उपभोक्ताओं को स्थिर और किफायती बिजली दरों का लाभ प्रदान किया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बिजली दरों को स्थिर रखने के पीछे सरकार का उद्देश्य जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाना है, ताकि आम नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त भार न पड़े। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने घोषणा की है कि घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, कृषि एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं सहित सभी श्रेणियों (कंज्यूमर कैटेगरी) के लिए बिजली के टैरिफ लगातार छठवें वर्ष भी यथावत रखे गए हैं। इसका अर्थ है कि किसी भी वर्ग के बिजली उपभोक्ता पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।इस निर्णय से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापारियों, उद्योगों और किसानों को भी लाभ होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और रोजगार को भी मजबूती मिलेगी। बिजली दरों में स्थिरता उद्योगों को अपनी लागत नियंत्रित करने में मदद करती है, जिससे प्रदेश में निवेश का माहौल भी बेहतर होता है। वर्तमान समय में जब देश के कई राज्यों में बिजली दरें बढ़ाई जा रही हैं, ऐसे समय में उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बिजली बिल में बढ़ोतरी न होने से गरीब परिवारों का घरेलू बजट सुरक्षित रहेगा, किसानों के लिए सिंचाई लागत नहीं बढ़ेगी और मजदूरों तथा रोजमर्रा कमाई करने वाले परिवारों को भी आर्थिक स्थिरता मिलेगी। छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह निर्णय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। बढ़ती जीवन-यापन लागत के बीच बिजली दरों को स्थिर रखना प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दरों में स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ सरकार निरंतर विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए दिन–रात कार्य कर रही है। प्रदेश भर में विद्युत अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) को आधुनिक बनाने, पुराने तारों व ट्रांसफॉर्मरों को बदलने, भूमिगत केबलिंग जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक उपभोक्ताओं को निर्बाध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई नई परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति में निरंतर सुधार हो रहा है और शहरी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जनता के हित में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय से स्पष्ट है कि सरकार उपभोक्ता सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की पूरी टीम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्षों में भी सरकार ऐसे निर्णय लेती रहेगी जो आम जनता के हित में हों। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली आपूर्ति और सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाएं, ताकि प्रदेश की जनता को विश्वस्तरीय सेवाओं का अनुभव मिल सके।
जमशेदपुर में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम, प्रतिबंधित सफेद मूंगा के साथ चार तस्करों को दबोचा

झारखंड में इन दिनों प्रतिबंधित चीजों की कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर शहर से भी सामने आया है, जहां वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) के साथ चार तस्करों को पकड़ा है. इस मूंगा की कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. वहीं इनका वजन करीब 3 किलो है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्करों में से तीन लोग रांची के रहने वाले हैं, जबकि एक पश्चिम सिंहभूम का है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

दीपक कुमार महतो, प्रमोद कैवता और अभय कुमार रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा तस्कर हरिचरण गोप पश्चिम सिंहभूम के गम्हरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के एक होटल में प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) की डील होनी थी. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों की एक टीम होटल में खरीददार बनकर पहुंची.

सफेद मूंगा के साथ चार तस्कर अरेस्ट

टीम को देखते ही तस्करों ने एक बैग से निकला मूंगा उनके सामने रख दिया. इसके बाद वन विभाग ने मूंगा को जब्त करते चारों तस्करों को दबोच लिया. जानकारों की मानें तो व्यापार और कारोबार में उन्नति के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि और गुड लक के लिए समुद्री कोरल को लोग अपने घरों में रखते हैं. इसके अलावा, सफेद समुद्री कोरल का उपयोग महंगे आभूषण बनाने में भी किया जाता है. समुद्री कोरल से खूबसूरत गहने जैसे हार, अंगूठी, कंगन आदि बनाए जाते हैं.

वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

इसी के चलते सफेद समुद्री कोरल की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. सरकार ने इसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मोटा पैसा कमाने के लिए तस्कर इसका व्यापार करते हैं. जमशेदपुर के होटल से पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गयाजी में आकाश इंस्टीट्यूट का सम्मान समारोह: IOQM में 63% का प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट, ANTHE 2025 में 21 विद्यार्थियों ने हासिल की 100% स्कॉल

गयाजी: परीक्षा-तैयारी सेवाएँ प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गयाजी में आयोजित एक विशेष समारोह में इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह गयाजी सेंटर की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों को दर्शाता है, जहाँ छात्रों ने देश की दो सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल की है।

IOQM में गयाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गयाजी सेंटर ने IOQM 2025 में प्रभावशाली परिणाम दर्ज किए हैं:

योग्यता दर: कुल 49 प्रतिभागियों में से 31 विद्यार्थियों ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) के लिए पात्रता प्राप्त की, जो 63.27 प्रतिशत की प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट है।

कक्षा-वार सफलता: कक्षा 10 सर्वाधिक सफल रही, जहाँ से 14 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया। वहीं कक्षा 11 ने सर्वाधिक क्वालिफिकेशन प्रतिशत (72.73%) दर्ज किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम: जेईई मेन एवं एडवांस्ड के लिए संचालित 'टीवाई फेज-1 फर्स्ट स्टेप इंटीग्रेटेड क्लासरूम कोर्स' सबसे सफल कार्यक्रम रहा, जिससे कुल 5 विद्यार्थियों ने RMO के लिए क्वालिफाई किया।

ANTHE में 100% स्कॉलरशिप

ANTHE सेगमेंट में भी गयाजी के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं:

रिकॉर्ड स्कॉलरशिप: सभी 21 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के लिए पात्रता हासिल की।

परफेक्ट स्कोर: इनमें से एक विद्यार्थी ने परीक्षा में दुर्लभ 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर प्राप्त कर विशेष उपलब्धि दर्ज की।

राष्ट्रीय रैंक: विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 21 रही।

आकाश के मार्गदर्शन पर छात्रों का विश्वास

इस अवसर पर एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का भी सच्चा प्रतिबिंब है।"

समारोह में शीर्ष स्कोर करने वाले विद्यार्थियों ने साझा किया कि आकाश के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन, त्वरित शंका समाधान और परीक्षा-केंद्रित वातावरण ने उनकी तैयारी में आत्मविश्वास जगाया। ANTHE छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और 2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के चलते जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ। राजधानी में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने जनेश्वर मिश्र पार्क और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कार्यक्रम सुबह से शुरू होगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है। इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद यातायात पुलिस के अनुसार, दयाल पैराडाइज़ चौराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-2 की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा से आने वाला सामान्य यातायात सीएमएस विशालखंड तिराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा या ग्वारी चौराहा के जरिए आगे बढ़ सकेगा।इसी प्रकार, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-4 से गेट नंबर-5/6 की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इस मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्ता नीरज चौक चौराहा और अंबेडकर उद्यान चौराहा को बनाया गया है। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-6/5 की ओर जाने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। वहां से वाहन जी-20 तिराहा, शहीद पथ या दिलकुशा की ओर होकर उसी दिशा में जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त, ताज अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दिशा से आने वाले वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहा, सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा, 1090 चौराहा या समतामूलक चौराहा का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। केवल इन वाहनों को रहेगी छूट ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आम जनता की किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता या आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर भी जाने की अनुमति दी जाएगी। आवश्यक होने पर इन वाहनों को मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अथवा स्थानीय पुलिस की सहायता से मार्ग दिया जाएगा।लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सुचारु संचालन और जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
Visitor Registration for India’s biggest packaging & technology expo 2026 Is Now Open

19–21 February 2026 | PIECC, Moshi, Pune

Pune, India — PackVision Expo 2026, one of India’s biggest exhibitions & conference for packaging technology and machinery, has officially opened visitor registrations. The exhibition will take place from 19–21 February 2026 at Pune International Exhibition & Convention Centre (PIECC), Moshi.

This year’s expo comes at a time when India’s packaging industry is growing very fast. With more companies focusing on automation, sustainability, and improved product safety, PackVision Expo 2026 gives businesses a perfect place to see new ideas and solutions. The expo strongly supports the Make in India mission by showcasing high-quality packaging machines and technologies made in India for the world.

Trusted by Leading Brands

Well-known brands such as Chitale, Burger King, Parag Milk, Tasty Bites, Flipkart, Polycab, Mahindra, Ultratech, Mother Dairy, Zepto, Big Basket, Blinkit, Swiggy, and many others visit PackVision Expo every year to explore the latest technology and connect with reliable suppliers. Their participation shows the trust and importance of this exhibition in the packaging industry.

Main Highlights of PackVision Expo 2026

225+ exhibitors from across India and overseas

450+ represented brands displaying their innovations

12,000+ visitors expected from multiple industries

1,200+ live machines and solutions running on the show floor

100+ expert speakers sharing insights and future trends

Exclusive CEO Roundtable with industry and policy leaders

India Food & Packaging Conference covering new rules, safety, and innovation

Packaging Innovation Awards recognizing excellence

Important industry association meetings during the show

The expo is co-located with FoodVision, CorrVision, and All India Cold Chain Seminar & Expo, giving visitors an even wider experience across related industries.

Anuj Mathur, Managing Director of Future Market Events, shared the importance of the expo:

“The packaging sector is growing worldwide, and for every brand, this is one of the most important expos to attend and explore. For startups especially, PackVision Expo is the best place to begin because we have everything you need to solve your packaging challenges. From machines to materials, automation to expert learning sessions it’s like having your entire packaging team and sales support in one place. You can discover 1,000+ solutions here that will help you grow faster, reduce costs, and compete strongly in the market.”

Showcase of India’s Packaging Strength

Visitors will get to see a large variety of packaging solutions made in India. This includes modern VFFS and FFS machines, complete bottle filling, capping and labelling lines, and advanced coding, marking, and track-and-trace systems. The expo will also feature the newest shrink, stretch, vacuum, and eco-friendly packaging technologies. Those interested in automation can explore robotic systems, conveyors, and smart handling equipment, along with the latest inspection, testing, and quality control tools used by leading manufacturers. There will also be innovations in packaging design software, digital workflow tools, solar-powered machines, and green technology solutions. In addition, a wide range of consumables such as tapes, foils, films, tags, crates, and more will be available for visitors to explore.

A Platform for Growth and Opportunities

PackVision Expo 2026 is not just an exhibition it is a place where businesses learn, network, collaborate, and find partners. It helps companies discover new machines, improve their processes, reduce costs, and meet industry standards. The event brings together manufacturers, FMCG companies, e-commerce brands, startups, and packaging professionals under one roof.

If you'd like to attend the show, register using the link below to get your entry pass for both the trade show and the conference on WhatsApp: : https://fmeregistrations.com/pve26/Visitor-Registration

For any assistance, contact: Yashashwi Singh

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव,पैतृक गांव सहित स्कूलों में भी मनायी गयी पुण्यतिथि

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सहित विद्यालयों में भी मनायी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। आयोजित विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शनिवार को आंधीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर रामनरेश यादव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके छोटे भाई डॉ सुरेश यादव एवं सावित्री देवी ने रामनरेश यादव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके अलावा जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्रों में कलम का वितरण किया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव के नेतृत्व में, आरोग्य निकेतन अंबारी में डॉ सुभाष यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 को मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। स्व यादव सांसद, विधायक के साथ ही 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 8 सितंबर 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। स्व रामनरेश यादव ने अपने कार्यकाल में मण्डल कमीशन के पहले ही पिछड़ो के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश में लागू किया था। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण इनके द्वारा लागू किया गया था। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। गरीब किसानों के लिए अंत्योदय योजना इन्हीं के कार्यकाल में लागू हुई थी। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। उन्होंने 1100 पैरा टीचरों को विनियमित करने का कार्य भी किया था। हिंडाल्को की बिजली काटकर किसानों को देने का कार्य किया गया था।इसके अलावा स्व यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए भगवती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, राजकीय आईटीआई फूलपुर की स्थापना भी कराई। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही जनपद में 22 पुलों का निर्माण कराये थे। इन्ही के द्वारा किसानों और क्षेत्र की जनता के लिए नहरों पर पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। राज्यसभा सदस्त रहने के दौरान यूरिया के दाम में बढोत्तरी को रोकने के लिए तत्तकालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव से कहे कि यदि यूरिया का दाम नहीं घटाया गया तो मैं राज्यसभा से इस्तीसफा दे दूंगा। बढ़े हुए दाम को सरकार ने वापस लिया था। मानव संसाधन समिति के पहले चेयरमैन बने थे। जनपद मुख्यालय के कोलाघाट बंधे का निर्माण इन्हीं के द्वारा कराया गया था। जिसके बाद कोलाघाट बसा था। बुढ़नपुर से बरदह तक जाने वाली सड़क को पिच कराने का कार्य किया गया था। नोयडा औधोगिक क्षेत्र का शिलान्यास उन्हीं के द्वारा किया गया था। इस मौके पर हरिबंश यादव, बांकेलाल यादव, परशुराम यादव, रामसकल, शेषनाथ, वीरेंद्र, देवेंद्र, अंगद सिंह, मो कासिफ, देवेश कुमार, रफीउद्दीन, अमरनाथ बिंद, रामचन्दर राव,रविन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव,अरुण पांडेय, राकेश यादव आदि रहे।
मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स नेशनल के लिए क्वालीफ़ाई

मुक़ीम सिद्दीक़ी भी अपना आठवाँ नेशनल खेलने दिल्ली जाएँगे

गोरखपुर। विगत दिनों उत्तराखंड गुजरात और मध्य प्रदेश में हुए प्री नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रामजानकी नगर स्थित मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स अभिनव कुमार अक्षित यादव निधि झाझरिया अनुष्का टेकरीवाल अगले माह दिसम्बर में दिल्ली में आयोजित होने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए हैं। 

इन बच्चों के गुरु मुक़ीम सिद्दीक़ी स्वयं भी अपने आठवाँ नेशनल खेलने के लिये क्वालीफाई हुए हैं। मुक़ीम सिद्दीक़ी 25 मीटर .22 स्टैण्डर्ड पिस्टल और 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल दोनों प्रतिस्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

उप्र : ऊर्जा मंत्री ने लगातार छठवें वर्ष विद्युत दरों में बढ़ोतरी न होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

*सभी कंज्यूमर कैटेगरी का टैरिफ यथावत, किसी भी वर्ग पर अतिरिक्त भार नहीं* *गरीब किसान मजदूर व्यापारी और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत* *जनता का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता एके शर्मा* लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए बिजली दरों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी न किए जाने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार की जन–केन्द्रित नीतियों और उपभोक्ता हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जो जनता की आर्थिक क्षमता को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कई वर्षों में सरकार ने विद्युत क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश ने एक उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार छठे वर्ष भी बिजली दरों में कोई वृद्धि न करने की परंपरा कायम रखी है। यह उपलब्धि प्रदेश को देश का पहला ऐसा राज्य बनाती है, जिसने इतनी लंबी अवधि तक अपने उपभोक्ताओं को स्थिर और किफायती बिजली दरों का लाभ प्रदान किया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बिजली दरों को स्थिर रखने के पीछे सरकार का उद्देश्य जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाना है, ताकि आम नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त भार न पड़े। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने घोषणा की है कि घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, कृषि एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं सहित सभी श्रेणियों (कंज्यूमर कैटेगरी) के लिए बिजली के टैरिफ लगातार छठवें वर्ष भी यथावत रखे गए हैं। इसका अर्थ है कि किसी भी वर्ग के बिजली उपभोक्ता पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।इस निर्णय से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापारियों, उद्योगों और किसानों को भी लाभ होगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और रोजगार को भी मजबूती मिलेगी। बिजली दरों में स्थिरता उद्योगों को अपनी लागत नियंत्रित करने में मदद करती है, जिससे प्रदेश में निवेश का माहौल भी बेहतर होता है। वर्तमान समय में जब देश के कई राज्यों में बिजली दरें बढ़ाई जा रही हैं, ऐसे समय में उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बिजली बिल में बढ़ोतरी न होने से गरीब परिवारों का घरेलू बजट सुरक्षित रहेगा, किसानों के लिए सिंचाई लागत नहीं बढ़ेगी और मजदूरों तथा रोजमर्रा कमाई करने वाले परिवारों को भी आर्थिक स्थिरता मिलेगी। छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह निर्णय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। बढ़ती जीवन-यापन लागत के बीच बिजली दरों को स्थिर रखना प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दरों में स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ सरकार निरंतर विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए दिन–रात कार्य कर रही है। प्रदेश भर में विद्युत अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) को आधुनिक बनाने, पुराने तारों व ट्रांसफॉर्मरों को बदलने, भूमिगत केबलिंग जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक उपभोक्ताओं को निर्बाध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई नई परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति में निरंतर सुधार हो रहा है और शहरी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जनता के हित में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय से स्पष्ट है कि सरकार उपभोक्ता सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की पूरी टीम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्षों में भी सरकार ऐसे निर्णय लेती रहेगी जो आम जनता के हित में हों। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली आपूर्ति और सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाएं, ताकि प्रदेश की जनता को विश्वस्तरीय सेवाओं का अनुभव मिल सके।
जमशेदपुर में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम, प्रतिबंधित सफेद मूंगा के साथ चार तस्करों को दबोचा

झारखंड में इन दिनों प्रतिबंधित चीजों की कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर शहर से भी सामने आया है, जहां वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) के साथ चार तस्करों को पकड़ा है. इस मूंगा की कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. वहीं इनका वजन करीब 3 किलो है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्करों में से तीन लोग रांची के रहने वाले हैं, जबकि एक पश्चिम सिंहभूम का है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

दीपक कुमार महतो, प्रमोद कैवता और अभय कुमार रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा तस्कर हरिचरण गोप पश्चिम सिंहभूम के गम्हरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के एक होटल में प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) की डील होनी थी. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों की एक टीम होटल में खरीददार बनकर पहुंची.

सफेद मूंगा के साथ चार तस्कर अरेस्ट

टीम को देखते ही तस्करों ने एक बैग से निकला मूंगा उनके सामने रख दिया. इसके बाद वन विभाग ने मूंगा को जब्त करते चारों तस्करों को दबोच लिया. जानकारों की मानें तो व्यापार और कारोबार में उन्नति के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि और गुड लक के लिए समुद्री कोरल को लोग अपने घरों में रखते हैं. इसके अलावा, सफेद समुद्री कोरल का उपयोग महंगे आभूषण बनाने में भी किया जाता है. समुद्री कोरल से खूबसूरत गहने जैसे हार, अंगूठी, कंगन आदि बनाए जाते हैं.

वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

इसी के चलते सफेद समुद्री कोरल की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. सरकार ने इसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मोटा पैसा कमाने के लिए तस्कर इसका व्यापार करते हैं. जमशेदपुर के होटल से पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गयाजी में आकाश इंस्टीट्यूट का सम्मान समारोह: IOQM में 63% का प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट, ANTHE 2025 में 21 विद्यार्थियों ने हासिल की 100% स्कॉल

गयाजी: परीक्षा-तैयारी सेवाएँ प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गयाजी में आयोजित एक विशेष समारोह में इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह गयाजी सेंटर की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों को दर्शाता है, जहाँ छात्रों ने देश की दो सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल की है।

IOQM में गयाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गयाजी सेंटर ने IOQM 2025 में प्रभावशाली परिणाम दर्ज किए हैं:

योग्यता दर: कुल 49 प्रतिभागियों में से 31 विद्यार्थियों ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) के लिए पात्रता प्राप्त की, जो 63.27 प्रतिशत की प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट है।

कक्षा-वार सफलता: कक्षा 10 सर्वाधिक सफल रही, जहाँ से 14 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया। वहीं कक्षा 11 ने सर्वाधिक क्वालिफिकेशन प्रतिशत (72.73%) दर्ज किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम: जेईई मेन एवं एडवांस्ड के लिए संचालित 'टीवाई फेज-1 फर्स्ट स्टेप इंटीग्रेटेड क्लासरूम कोर्स' सबसे सफल कार्यक्रम रहा, जिससे कुल 5 विद्यार्थियों ने RMO के लिए क्वालिफाई किया।

ANTHE में 100% स्कॉलरशिप

ANTHE सेगमेंट में भी गयाजी के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं:

रिकॉर्ड स्कॉलरशिप: सभी 21 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के लिए पात्रता हासिल की।

परफेक्ट स्कोर: इनमें से एक विद्यार्थी ने परीक्षा में दुर्लभ 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर प्राप्त कर विशेष उपलब्धि दर्ज की।

राष्ट्रीय रैंक: विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 21 रही।

आकाश के मार्गदर्शन पर छात्रों का विश्वास

इस अवसर पर एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का भी सच्चा प्रतिबिंब है।"

समारोह में शीर्ष स्कोर करने वाले विद्यार्थियों ने साझा किया कि आकाश के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन, त्वरित शंका समाधान और परीक्षा-केंद्रित वातावरण ने उनकी तैयारी में आत्मविश्वास जगाया। ANTHE छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और 2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के चलते जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ। राजधानी में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने जनेश्वर मिश्र पार्क और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कार्यक्रम सुबह से शुरू होगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है। इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद यातायात पुलिस के अनुसार, दयाल पैराडाइज़ चौराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-2 की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा से आने वाला सामान्य यातायात सीएमएस विशालखंड तिराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा या ग्वारी चौराहा के जरिए आगे बढ़ सकेगा।इसी प्रकार, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-4 से गेट नंबर-5/6 की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इस मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्ता नीरज चौक चौराहा और अंबेडकर उद्यान चौराहा को बनाया गया है। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-6/5 की ओर जाने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। वहां से वाहन जी-20 तिराहा, शहीद पथ या दिलकुशा की ओर होकर उसी दिशा में जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त, ताज अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दिशा से आने वाले वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहा, सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा, 1090 चौराहा या समतामूलक चौराहा का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। केवल इन वाहनों को रहेगी छूट ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आम जनता की किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता या आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर भी जाने की अनुमति दी जाएगी। आवश्यक होने पर इन वाहनों को मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अथवा स्थानीय पुलिस की सहायता से मार्ग दिया जाएगा।लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सुचारु संचालन और जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
Visitor Registration for India’s biggest packaging & technology expo 2026 Is Now Open

19–21 February 2026 | PIECC, Moshi, Pune

Pune, India — PackVision Expo 2026, one of India’s biggest exhibitions & conference for packaging technology and machinery, has officially opened visitor registrations. The exhibition will take place from 19–21 February 2026 at Pune International Exhibition & Convention Centre (PIECC), Moshi.

This year’s expo comes at a time when India’s packaging industry is growing very fast. With more companies focusing on automation, sustainability, and improved product safety, PackVision Expo 2026 gives businesses a perfect place to see new ideas and solutions. The expo strongly supports the Make in India mission by showcasing high-quality packaging machines and technologies made in India for the world.

Trusted by Leading Brands

Well-known brands such as Chitale, Burger King, Parag Milk, Tasty Bites, Flipkart, Polycab, Mahindra, Ultratech, Mother Dairy, Zepto, Big Basket, Blinkit, Swiggy, and many others visit PackVision Expo every year to explore the latest technology and connect with reliable suppliers. Their participation shows the trust and importance of this exhibition in the packaging industry.

Main Highlights of PackVision Expo 2026

225+ exhibitors from across India and overseas

450+ represented brands displaying their innovations

12,000+ visitors expected from multiple industries

1,200+ live machines and solutions running on the show floor

100+ expert speakers sharing insights and future trends

Exclusive CEO Roundtable with industry and policy leaders

India Food & Packaging Conference covering new rules, safety, and innovation

Packaging Innovation Awards recognizing excellence

Important industry association meetings during the show

The expo is co-located with FoodVision, CorrVision, and All India Cold Chain Seminar & Expo, giving visitors an even wider experience across related industries.

Anuj Mathur, Managing Director of Future Market Events, shared the importance of the expo:

“The packaging sector is growing worldwide, and for every brand, this is one of the most important expos to attend and explore. For startups especially, PackVision Expo is the best place to begin because we have everything you need to solve your packaging challenges. From machines to materials, automation to expert learning sessions it’s like having your entire packaging team and sales support in one place. You can discover 1,000+ solutions here that will help you grow faster, reduce costs, and compete strongly in the market.”

Showcase of India’s Packaging Strength

Visitors will get to see a large variety of packaging solutions made in India. This includes modern VFFS and FFS machines, complete bottle filling, capping and labelling lines, and advanced coding, marking, and track-and-trace systems. The expo will also feature the newest shrink, stretch, vacuum, and eco-friendly packaging technologies. Those interested in automation can explore robotic systems, conveyors, and smart handling equipment, along with the latest inspection, testing, and quality control tools used by leading manufacturers. There will also be innovations in packaging design software, digital workflow tools, solar-powered machines, and green technology solutions. In addition, a wide range of consumables such as tapes, foils, films, tags, crates, and more will be available for visitors to explore.

A Platform for Growth and Opportunities

PackVision Expo 2026 is not just an exhibition it is a place where businesses learn, network, collaborate, and find partners. It helps companies discover new machines, improve their processes, reduce costs, and meet industry standards. The event brings together manufacturers, FMCG companies, e-commerce brands, startups, and packaging professionals under one roof.

If you'd like to attend the show, register using the link below to get your entry pass for both the trade show and the conference on WhatsApp: : https://fmeregistrations.com/pve26/Visitor-Registration

For any assistance, contact: Yashashwi Singh

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव,पैतृक गांव सहित स्कूलों में भी मनायी गयी पुण्यतिथि

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सहित विद्यालयों में भी मनायी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। आयोजित विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शनिवार को आंधीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर रामनरेश यादव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके छोटे भाई डॉ सुरेश यादव एवं सावित्री देवी ने रामनरेश यादव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके अलावा जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्रों में कलम का वितरण किया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव के नेतृत्व में, आरोग्य निकेतन अंबारी में डॉ सुभाष यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 को मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। स्व यादव सांसद, विधायक के साथ ही 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 8 सितंबर 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। स्व रामनरेश यादव ने अपने कार्यकाल में मण्डल कमीशन के पहले ही पिछड़ो के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश में लागू किया था। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण इनके द्वारा लागू किया गया था। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। गरीब किसानों के लिए अंत्योदय योजना इन्हीं के कार्यकाल में लागू हुई थी। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। उन्होंने 1100 पैरा टीचरों को विनियमित करने का कार्य भी किया था। हिंडाल्को की बिजली काटकर किसानों को देने का कार्य किया गया था।इसके अलावा स्व यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए भगवती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, राजकीय आईटीआई फूलपुर की स्थापना भी कराई। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही जनपद में 22 पुलों का निर्माण कराये थे। इन्ही के द्वारा किसानों और क्षेत्र की जनता के लिए नहरों पर पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। राज्यसभा सदस्त रहने के दौरान यूरिया के दाम में बढोत्तरी को रोकने के लिए तत्तकालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव से कहे कि यदि यूरिया का दाम नहीं घटाया गया तो मैं राज्यसभा से इस्तीसफा दे दूंगा। बढ़े हुए दाम को सरकार ने वापस लिया था। मानव संसाधन समिति के पहले चेयरमैन बने थे। जनपद मुख्यालय के कोलाघाट बंधे का निर्माण इन्हीं के द्वारा कराया गया था। जिसके बाद कोलाघाट बसा था। बुढ़नपुर से बरदह तक जाने वाली सड़क को पिच कराने का कार्य किया गया था। नोयडा औधोगिक क्षेत्र का शिलान्यास उन्हीं के द्वारा किया गया था। इस मौके पर हरिबंश यादव, बांकेलाल यादव, परशुराम यादव, रामसकल, शेषनाथ, वीरेंद्र, देवेंद्र, अंगद सिंह, मो कासिफ, देवेश कुमार, रफीउद्दीन, अमरनाथ बिंद, रामचन्दर राव,रविन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव,अरुण पांडेय, राकेश यादव आदि रहे।
मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स नेशनल के लिए क्वालीफ़ाई

मुक़ीम सिद्दीक़ी भी अपना आठवाँ नेशनल खेलने दिल्ली जाएँगे

गोरखपुर। विगत दिनों उत्तराखंड गुजरात और मध्य प्रदेश में हुए प्री नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रामजानकी नगर स्थित मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स अभिनव कुमार अक्षित यादव निधि झाझरिया अनुष्का टेकरीवाल अगले माह दिसम्बर में दिल्ली में आयोजित होने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए हैं। 

इन बच्चों के गुरु मुक़ीम सिद्दीक़ी स्वयं भी अपने आठवाँ नेशनल खेलने के लिये क्वालीफाई हुए हैं। मुक़ीम सिद्दीक़ी 25 मीटर .22 स्टैण्डर्ड पिस्टल और 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल दोनों प्रतिस्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।