बहसूमा में बंदरों का आतंक बढ़ा, व्यापार मंडल ने नगर पंचायत से की तत्काल कार्यवाही की मांग
बहसूमा (मेरठ)। नगर के कई इलाकों में बंदरों का बढ़ता आतंक अब गंभीर समस्या के रूप में उभर रहा है। स्थानीय व्यापारियों और कस्बे के नागरिकों ने बंदरों द्वारा लोगों पर हमले, घरों को नुकसान पहुंचाने और बाजार की गतिविधियों को प्रभावित करने की शिकायतों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसी मुद्दे को लेकर बहसूमा व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बहसूमा को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिघल ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार, मंगल बाजार, रामलीला ग्राउंड और अन्य चिन्हित स्थानों पर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और रात 9:30 से 10 बजे के बीच बंदरों का झुंड सक्रिय रहता है। इस दौरान सीनियर सिटीजन, महिलाएं, छोटे बच्चे और बाजार में आने वाले उपभोक्ता अक्सर बंदरों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके अलावा बसों से आने-जाने वाले यात्री, विशेषकर महिलाएं और छात्र, बंदरों की वजह से असुरक्षित महसूस करते हैं।
व्यापार मंडल ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर नगर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाए, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके। साथ ही आपात स्थिति में हादसे रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो कर्मचारियों को सुबह और रात के निर्धारित समय में मुख्य बाजार क्षेत्रों में तैनात करने की भी मांग की गई है।
व्यापार मंडल ने कहा कि बंदरों की बढ़ती संख्या न केवल आम जनता के लिए खतरा बन रही है, बल्कि बाजार की गतिविधियाँ और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
अध्यक्ष आशीष सिघल ने अधिशासी अधिकारी से अपेक्षा की है कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे नगरवासियों को राहत मिले और नगर में सुरक्षित वातावरण बहाल किया जा सके।
— निवेदक : आशीष सिघल, अध्यक्ष, बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा (मेरठ)



Jai Dharti Maa Foundation distributed inspirational life-development books free of cost to students of classes 8, 9, and 10 at the Upgraded Middle School, Loadih, Dhanbad. On this occasion, the foundation’s founder Ravi Kumar Nishad said that the objective of the organization is to inspire youth in the right direction and bring positive change in their lives.
काल बर्खास्त करने की मांग भी की है।
संजीव सिंह बलिया !जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को एक परामर्शदाता के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षक बच्चों के स्तर के अनुरूप उनका विकास कर सकें।यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षण के 13 वे बैच के पांचवें दिन समापन के अवसर पर प्रेषित की गई।अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास करना है ताकि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल से रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए इस प्रशिक्षण को रोचक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में समय से सहभागिता, प्रस्तुतीकरण तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत इस बैच के प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्राथमिक विद्यालय भरपूरवा रसड़ा के सुभाष, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रसड़ा की सुमन यादव ,कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर गड़वार की श्वेता सिंह ,कंपोजिट विद्यालय करमपुर बेरूआरबारी की पुनीता पाठक ,कन्या प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो बैरिया की अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नवानगर के ऋषि राजकुमार गोल्डन, कंपोजिट विद्यालय आशापुर के विनय कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय जगदेवा बैरिया के विशंभर कुमार, कंपोजिट विद्यालय खारिका रेवती के अनूप कुमार वर्मा ,प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर रेवती के अमिताभ बच्चन ,कंपोजिट विद्यालय चौकनी बांसडीह के अग्निवेश तिवारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय नागपुर रसड़ा के घनश्याम कुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , भानु प्रताप सिंह,राम यश योगी,डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।







लखनऊ । शामली में वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस की एसओजी और झिंझाना थाना टीम को बड़ी सफलता मिली। बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का कुख्यात अपराधी और ₹1.25 लाख का इनामी मिथुन मारा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस दौरान एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए। झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में भी गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं।
1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k