सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही राहुल गाँधी मानहानि मुकदमें में अब कल 9 दिसंबर को होगी सुनवाई*
सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे केस में अब कल यानि 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में आज वादी मुकदमा और बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है, और आज आंशिक जिरह भी हुई। वहीं जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल ये मामला है करीब 7 वर्ष पहले का। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इस मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर हैं वहीं बीते 26 जुलाई को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। इस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा को अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया है। आज भी इस मामले में गवाह रामचंद्र दूबे भी पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया। कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता ने आंशिक जिरह भी की, एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कल सुनवाई की तिथि नियत की है। कल भी इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

उपायुक्त ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मेडिकल उपकरणों के पूर्ण उपयोग एवं नियमित संचालन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी स्क्रीनिंग डेटा का एक सप्ताह के भीतर करेक्शन कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। छोटी समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर करें। लेप्रोसी के संदेहित मामलों की स्क्रीनिंग आगामी 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। फाइलेरिया एवं मलेरिया से संबंधित मामलों का डेटा कैप्चर कर स्क्रीनिंग कार्य को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही एमटीसी का नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया। डॉक्टरों द्वारा किए गए स्कूल विजिट की एंट्री सुनिश्चित करने तथा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आए मोतियाबिंद मरीजों के डेटा का सहिया के माध्यम से क्रॉस वेरिफिकेशन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवाओं, वैक्सीन प्रबंधन, ओपीडी संचालन, मशीनी उपकरणों और दवाइयों के बेहतर उपयोग व प्रभावी प्रबंधन पर भी जोर दिया गया। सभी एमओआईसी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने विशेष रूप से टीबी मरीजों की निगरानी पर बल देते हुए सिविल सर्जन को इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों, नर्सों, एएनएम तथा सहिया को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने की हिदायत दी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई।

बैठक में उपायुक्त के साथ भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएमयू, यक्ष्मा पदाधिकारी, मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीरजापुर के खिलाड़ियों का दिखा दबदबा

शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर जमाया कब्जा

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 5, 6 एवं 7 दिसंबर को लखनऊ की चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मीरजापुर टीम ने कोच एवं सचिव कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया। जमुई की महाराज सर्वेश कुमार सिंह जी की पत्नी रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। रूबी सिंह महिला के लिए प्रेरणा बनी हुई है। क्योंकि 30 साल की उम्र में भी शादी के बाद भी एक 7 वर्ष की छोटी बेबी होने के बावजूद जो इनमें खेलने का जज्बा है वह हर किसी में नहीं होता है।

रूबी का कहना है कि गृहस्थ कार्य को देखते हुए खेल में अपना दमखम दिखाकर राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। रूबी सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधी सिंह पटेल से प्रेरित होकर इस गेम को चुनी है। पुरुष वर्ग 59kg जूनियर में पुष्कर बिंद ने 105 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 93kg जूनियर भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 140 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिर्जापुर की झोली में डाला। 74 केजी भार वर्ग में देवेश तिवारी ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं 93 केजी भार वर्ग सीनियर में सत्येंद्र तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी एवं पीयूष मिश्रा ने अंतिम समय तक मेडल लेने के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में समर्थ रहे।

टीम मैनेजर श्रवण कुमार सिंह रहे। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावरलिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, विरेन्द्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, सुधा सिंह विपुल दुबे, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।

दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

एमएलसी जास मीर अंसारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह  सोमवार को विद्यालय परिसर में संपन्न।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मोहम्मद जास मीर अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य है कि विगत  शनिवार को विद्यालय के संपन्न हुए वार्षिकोत्सव  में प्रतिभाग  व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी जास मीर अंसारी ने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी नियामत है इसको हासिल करके जहां हम अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं वहीं शिक्षित व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करता है, उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह आने वाले कल में इनसे बेहतर करके, इससे बेहतर सम्मान हासिल कर सकते हैं उन्होंने इस मौके पर 150 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा , प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पंकज शुक्ला,अरुण सिंह आचार्य,शोभित मिश्रा ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्रा आस्था अवस्थी व इरम फातिमा ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कश्यप ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय संरक्षक पुत्तन कपूर, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, डॉ प्रदीप निगम, सईद, पूर्व सभासद नौशाद, मिंटू अंसारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।
लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

कोकिलाबेन अस्पताल ने रचा इतिहास, रोबोटिक तकनीकी से निकाला गया विश्व का सबसे बड़ा सौम्य प्रोस्टेट

मुंबई। भारतीय यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय पांडे ने विश्व का अब तक का सबसे बड़ा सौम्य (बेनाइन) प्रोस्टेट रोबोटिक सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाला है। अत्याधुनिक, उच्च-सटीकता वाली न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से किए गए इस ऑपरेशन में 550 ग्राम से अधिक वजन वाली ग्रंथि को मात्र 2 घंटे 55 मिनट में सुचारू रूप से हटाया गया।

तुलना हेतु, विश्व में अब तक रोबोटिक तकनीक से निकाला गया सबसे बड़ा प्रोस्टेट कैंसर 560 ग्राम (अमेरिका) दर्ज हुआ था, जबकि भारत में सबसे बड़ा बेनाइन प्रोस्टेट 437 ग्राम था। रोगी, जो अत्यधिक बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण गंभीर मूत्र अवरोध और जटिलताओं से जूझ रहे थे, ने Da Vinci Xi रोबोटिक सिस्टम की मदद से रोबोटिक फ्रेयर प्रोस्टेटेक्टोमी करवाई। अत्यधिक आकार और जटिल एनाटॉमी के बावजूद यह सर्जरी अद्भुत सटीकता, अत्यल्प रक्तस्राव और उत्कृष्ट प्रारंभिक रिकवरी के साथ पूरी की गई, जो विशेषज्ञ हाथों में उन्नत रोबोटिक तकनीक की क्षमता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

डॉ. संजय पांडे, (निदेशक यूरोलॉजी ) ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शल्य-मील का पत्थर नहीं है—यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में रोबोटिक यूरोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। हमारा उद्देश्य हमेशा सुरक्षित सर्जरी, तेज रिकवरी और हर जटिल रोगी के लिए बेहतर दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करना है।इस कार्य में ग्रंथि को कैप्सूल से पूर्णतः निकालने, ग्रंथि को रक्तहीन करने के बाद उसे दो भागों में विभाजित कर पेट में पहुंचाने, तथा कैमरा पोर्ट के माध्यम से बिना कोई नई चीरा लगाए दोनों हिस्सों को अलग-अलग बैग में बाहर निकालने जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार शामिल थे। इस प्रकार यह वास्तव में पूरी तरह से न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी सिद्ध हुई।

इतने विशाल स्तर की इस सफल प्रक्रिया ने कोकिलाबेन अस्पताल की प्रतिष्ठा को एक राष्ट्रीय अग्रणी केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया है, विशेषकर जटिल रोबोटिक यूरोलॉजिकल सर्जरी में।

बेनाइन और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी में डॉ. पांडे की विशेषज्ञता तथा बड़े आकार की ग्रंथियों (150–310 ग्राम) को रोबोटिक पद्धति से हटाने का दो दशक का अनुभव इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रहा।

73 वर्षीय पेसमेकर वाले मरीज में अत्यधिक रक्तवाहिनी संरचना वाले संकुचित क्षेत्र में डिसेक्शन कर इतनी बड़ी ग्रंथि को बिना बाहरी चीरा लगाए हटाना अपने-आप में असाधारण कौशल और तकनीकी नवाचार का उदाहरण है। बहुत बड़े प्रोस्टेट को न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक तकनीक से हटाना वास्तव में एक यूरेथ्रा-संरक्षण (urethral sparing) पद्धति है, जिससे संभावित जटिलताएँ न्यूनतम हो जाती हैं।

सभी पुरुषों के लिए प्रोस्टेट अवरोध और उसके प्रभावों की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है—जिसे डॉ. पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट www.savethebladder.com

के माध्यम से स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। रोगी अब अच्छी तरह स्वस्थ हैं, न्यूनतम postoperative असुविधा के साथ सामान्य जीवन में लौट चुके हैं।

प्रोस्टेट उपचार में हुए इन तकनीकी परिवर्तनों ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों को शीघ्र और पूर्ण रिकवरी के साथ उपचार उपलब्ध हो रहा है।

यह ऐतिहासिक सर्जरी, सिद्ध तकनीक के बीच नैतिक और युगांतरकारी संकेत स्थापित करते हुए, विश्वभर में मरीज-देखभाल पर गहरा प्रभाव डालने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उत्तर प्रदेश में मखाना विकास योजना का शुभारम्भ

* किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लखनऊ में मखाना विकास योजना के शुभारम्भ की घोषणा की। भारत सरकार ने वर्ष 2025 में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का गठन किया और प्रथम चरण में 10 राज्यों में योजना लागू की, जिसमें उत्तर प्रदेश शामिल है। योजना का क्रियान्वयन उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी और 158 लाख रुपये जारी किए। इस धनराशि से मखाना खेती हेतु तालाबों का चयन व निर्माण, किसानों के प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (डिमॉन्स्ट्रेशन), बायर-सेलर मीट, मखाना पवेलियन के जरिए प्रचार-प्रसार, निर्यातकों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भागीदारी, जनपद एवं राज्य स्तरीय सेमिनार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मखाना की स्थापना जैसी गतिविधियाँ संचालित होंगी। मखाना एक सुपरफूड है, जिसकी बाजार में उच्च मांग है; उत्तर प्रदेश की जलवायु मखाना उत्पाद के लिए उपयुक्त है। पूर्वांचल के जनपद कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, वाराणसी, बस्ती मखाना की खेती के लिए सर्वोत्तम बताए गए। जहां सिंघाड़े की खेती सफल है, वहां मखाना भी आसानी से उगाया जा सकता है। अगले वित्तीय वर्ष में मखाना उत्पादन क्षेत्र विस्तार, गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री उत्पादन तथा प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा।
क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो-2025 का शानदार आयोजन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो 2025 का आयोजन खानम आर्ट गैलरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद ने महिलाओं के हौसलो को बढ़ाया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है।कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. राज बावेजा प्रो.नासे उस्मानी डॉ.सरोज ढींगरा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजक डॉ.ज़ाहेदा खानम व उनकी खानम आर्ट गैलरी महिलाओ की क्रिएटिविटी को बढ़ाने और समाज को विकसित करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।क्रिएटिव वूमन अवार्ड पाने वाली शख्सियत में डॉ.ज़ाहेदा खानम-आयोजक और निदेशक खानम आर्ट गैलरी सलीहा मदानी-प्रिंसिपल द पाम अकेडमी डॉ.अलवीना फारूकी-प्रो.इंटीग्रल यूनिवर्सिटी डॉ.गजाला इकबाल- गायनेकोलॉजिस्ट न्यू सहारा हॉस्पिटल,डॉ.नफ़ीसा बानो-पूर्व हेड ऑफ उर्दू और एसोसिएट प्रो.वसंत कॉलेज फॉर वुमन्स, राजघाट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. सारा मुख्तार-डायरेक्टर अमान नर्सिंग होम शकुन्तला चन्द्रा-सोशल वर्कर सबा बानो- स्वीट बेकरी मंजूला चतुर्वेदी- प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट एमजीकेवीपी वाराणसी को मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कर-कमलो से सम्मानित किया।गैलरी के मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से 10 क्रिएटिव वूमेंस को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करती है।

सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही राहुल गाँधी मानहानि मुकदमें में अब कल 9 दिसंबर को होगी सुनवाई*
सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे केस में अब कल यानि 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में आज वादी मुकदमा और बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है, और आज आंशिक जिरह भी हुई। वहीं जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल ये मामला है करीब 7 वर्ष पहले का। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इस मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर हैं वहीं बीते 26 जुलाई को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। इस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा को अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया है। आज भी इस मामले में गवाह रामचंद्र दूबे भी पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया। कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता ने आंशिक जिरह भी की, एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कल सुनवाई की तिथि नियत की है। कल भी इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

उपायुक्त ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मेडिकल उपकरणों के पूर्ण उपयोग एवं नियमित संचालन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी स्क्रीनिंग डेटा का एक सप्ताह के भीतर करेक्शन कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। छोटी समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर करें। लेप्रोसी के संदेहित मामलों की स्क्रीनिंग आगामी 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। फाइलेरिया एवं मलेरिया से संबंधित मामलों का डेटा कैप्चर कर स्क्रीनिंग कार्य को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही एमटीसी का नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया। डॉक्टरों द्वारा किए गए स्कूल विजिट की एंट्री सुनिश्चित करने तथा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आए मोतियाबिंद मरीजों के डेटा का सहिया के माध्यम से क्रॉस वेरिफिकेशन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवाओं, वैक्सीन प्रबंधन, ओपीडी संचालन, मशीनी उपकरणों और दवाइयों के बेहतर उपयोग व प्रभावी प्रबंधन पर भी जोर दिया गया। सभी एमओआईसी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने विशेष रूप से टीबी मरीजों की निगरानी पर बल देते हुए सिविल सर्जन को इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों, नर्सों, एएनएम तथा सहिया को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने की हिदायत दी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई।

बैठक में उपायुक्त के साथ भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएमयू, यक्ष्मा पदाधिकारी, मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीरजापुर के खिलाड़ियों का दिखा दबदबा

शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर जमाया कब्जा

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 5, 6 एवं 7 दिसंबर को लखनऊ की चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मीरजापुर टीम ने कोच एवं सचिव कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया। जमुई की महाराज सर्वेश कुमार सिंह जी की पत्नी रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। रूबी सिंह महिला के लिए प्रेरणा बनी हुई है। क्योंकि 30 साल की उम्र में भी शादी के बाद भी एक 7 वर्ष की छोटी बेबी होने के बावजूद जो इनमें खेलने का जज्बा है वह हर किसी में नहीं होता है।

रूबी का कहना है कि गृहस्थ कार्य को देखते हुए खेल में अपना दमखम दिखाकर राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। रूबी सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधी सिंह पटेल से प्रेरित होकर इस गेम को चुनी है। पुरुष वर्ग 59kg जूनियर में पुष्कर बिंद ने 105 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 93kg जूनियर भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 140 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिर्जापुर की झोली में डाला। 74 केजी भार वर्ग में देवेश तिवारी ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं 93 केजी भार वर्ग सीनियर में सत्येंद्र तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी एवं पीयूष मिश्रा ने अंतिम समय तक मेडल लेने के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में समर्थ रहे।

टीम मैनेजर श्रवण कुमार सिंह रहे। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावरलिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, विरेन्द्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, सुधा सिंह विपुल दुबे, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।

दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

एमएलसी जास मीर अंसारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह  सोमवार को विद्यालय परिसर में संपन्न।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मोहम्मद जास मीर अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य है कि विगत  शनिवार को विद्यालय के संपन्न हुए वार्षिकोत्सव  में प्रतिभाग  व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी जास मीर अंसारी ने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी नियामत है इसको हासिल करके जहां हम अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं वहीं शिक्षित व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करता है, उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह आने वाले कल में इनसे बेहतर करके, इससे बेहतर सम्मान हासिल कर सकते हैं उन्होंने इस मौके पर 150 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा , प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पंकज शुक्ला,अरुण सिंह आचार्य,शोभित मिश्रा ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्रा आस्था अवस्थी व इरम फातिमा ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कश्यप ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय संरक्षक पुत्तन कपूर, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, डॉ प्रदीप निगम, सईद, पूर्व सभासद नौशाद, मिंटू अंसारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।
लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

कोकिलाबेन अस्पताल ने रचा इतिहास, रोबोटिक तकनीकी से निकाला गया विश्व का सबसे बड़ा सौम्य प्रोस्टेट

मुंबई। भारतीय यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय पांडे ने विश्व का अब तक का सबसे बड़ा सौम्य (बेनाइन) प्रोस्टेट रोबोटिक सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाला है। अत्याधुनिक, उच्च-सटीकता वाली न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से किए गए इस ऑपरेशन में 550 ग्राम से अधिक वजन वाली ग्रंथि को मात्र 2 घंटे 55 मिनट में सुचारू रूप से हटाया गया।

तुलना हेतु, विश्व में अब तक रोबोटिक तकनीक से निकाला गया सबसे बड़ा प्रोस्टेट कैंसर 560 ग्राम (अमेरिका) दर्ज हुआ था, जबकि भारत में सबसे बड़ा बेनाइन प्रोस्टेट 437 ग्राम था। रोगी, जो अत्यधिक बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण गंभीर मूत्र अवरोध और जटिलताओं से जूझ रहे थे, ने Da Vinci Xi रोबोटिक सिस्टम की मदद से रोबोटिक फ्रेयर प्रोस्टेटेक्टोमी करवाई। अत्यधिक आकार और जटिल एनाटॉमी के बावजूद यह सर्जरी अद्भुत सटीकता, अत्यल्प रक्तस्राव और उत्कृष्ट प्रारंभिक रिकवरी के साथ पूरी की गई, जो विशेषज्ञ हाथों में उन्नत रोबोटिक तकनीक की क्षमता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

डॉ. संजय पांडे, (निदेशक यूरोलॉजी ) ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शल्य-मील का पत्थर नहीं है—यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में रोबोटिक यूरोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। हमारा उद्देश्य हमेशा सुरक्षित सर्जरी, तेज रिकवरी और हर जटिल रोगी के लिए बेहतर दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करना है।इस कार्य में ग्रंथि को कैप्सूल से पूर्णतः निकालने, ग्रंथि को रक्तहीन करने के बाद उसे दो भागों में विभाजित कर पेट में पहुंचाने, तथा कैमरा पोर्ट के माध्यम से बिना कोई नई चीरा लगाए दोनों हिस्सों को अलग-अलग बैग में बाहर निकालने जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार शामिल थे। इस प्रकार यह वास्तव में पूरी तरह से न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी सिद्ध हुई।

इतने विशाल स्तर की इस सफल प्रक्रिया ने कोकिलाबेन अस्पताल की प्रतिष्ठा को एक राष्ट्रीय अग्रणी केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया है, विशेषकर जटिल रोबोटिक यूरोलॉजिकल सर्जरी में।

बेनाइन और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी में डॉ. पांडे की विशेषज्ञता तथा बड़े आकार की ग्रंथियों (150–310 ग्राम) को रोबोटिक पद्धति से हटाने का दो दशक का अनुभव इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रहा।

73 वर्षीय पेसमेकर वाले मरीज में अत्यधिक रक्तवाहिनी संरचना वाले संकुचित क्षेत्र में डिसेक्शन कर इतनी बड़ी ग्रंथि को बिना बाहरी चीरा लगाए हटाना अपने-आप में असाधारण कौशल और तकनीकी नवाचार का उदाहरण है। बहुत बड़े प्रोस्टेट को न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक तकनीक से हटाना वास्तव में एक यूरेथ्रा-संरक्षण (urethral sparing) पद्धति है, जिससे संभावित जटिलताएँ न्यूनतम हो जाती हैं।

सभी पुरुषों के लिए प्रोस्टेट अवरोध और उसके प्रभावों की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है—जिसे डॉ. पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट www.savethebladder.com

के माध्यम से स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। रोगी अब अच्छी तरह स्वस्थ हैं, न्यूनतम postoperative असुविधा के साथ सामान्य जीवन में लौट चुके हैं।

प्रोस्टेट उपचार में हुए इन तकनीकी परिवर्तनों ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों को शीघ्र और पूर्ण रिकवरी के साथ उपचार उपलब्ध हो रहा है।

यह ऐतिहासिक सर्जरी, सिद्ध तकनीक के बीच नैतिक और युगांतरकारी संकेत स्थापित करते हुए, विश्वभर में मरीज-देखभाल पर गहरा प्रभाव डालने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उत्तर प्रदेश में मखाना विकास योजना का शुभारम्भ

* किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लखनऊ में मखाना विकास योजना के शुभारम्भ की घोषणा की। भारत सरकार ने वर्ष 2025 में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का गठन किया और प्रथम चरण में 10 राज्यों में योजना लागू की, जिसमें उत्तर प्रदेश शामिल है। योजना का क्रियान्वयन उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी और 158 लाख रुपये जारी किए। इस धनराशि से मखाना खेती हेतु तालाबों का चयन व निर्माण, किसानों के प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (डिमॉन्स्ट्रेशन), बायर-सेलर मीट, मखाना पवेलियन के जरिए प्रचार-प्रसार, निर्यातकों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भागीदारी, जनपद एवं राज्य स्तरीय सेमिनार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मखाना की स्थापना जैसी गतिविधियाँ संचालित होंगी। मखाना एक सुपरफूड है, जिसकी बाजार में उच्च मांग है; उत्तर प्रदेश की जलवायु मखाना उत्पाद के लिए उपयुक्त है। पूर्वांचल के जनपद कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, वाराणसी, बस्ती मखाना की खेती के लिए सर्वोत्तम बताए गए। जहां सिंघाड़े की खेती सफल है, वहां मखाना भी आसानी से उगाया जा सकता है। अगले वित्तीय वर्ष में मखाना उत्पादन क्षेत्र विस्तार, गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री उत्पादन तथा प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा।
क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो-2025 का शानदार आयोजन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो 2025 का आयोजन खानम आर्ट गैलरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद ने महिलाओं के हौसलो को बढ़ाया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है।कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. राज बावेजा प्रो.नासे उस्मानी डॉ.सरोज ढींगरा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजक डॉ.ज़ाहेदा खानम व उनकी खानम आर्ट गैलरी महिलाओ की क्रिएटिविटी को बढ़ाने और समाज को विकसित करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।क्रिएटिव वूमन अवार्ड पाने वाली शख्सियत में डॉ.ज़ाहेदा खानम-आयोजक और निदेशक खानम आर्ट गैलरी सलीहा मदानी-प्रिंसिपल द पाम अकेडमी डॉ.अलवीना फारूकी-प्रो.इंटीग्रल यूनिवर्सिटी डॉ.गजाला इकबाल- गायनेकोलॉजिस्ट न्यू सहारा हॉस्पिटल,डॉ.नफ़ीसा बानो-पूर्व हेड ऑफ उर्दू और एसोसिएट प्रो.वसंत कॉलेज फॉर वुमन्स, राजघाट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. सारा मुख्तार-डायरेक्टर अमान नर्सिंग होम शकुन्तला चन्द्रा-सोशल वर्कर सबा बानो- स्वीट बेकरी मंजूला चतुर्वेदी- प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट एमजीकेवीपी वाराणसी को मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कर-कमलो से सम्मानित किया।गैलरी के मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से 10 क्रिएटिव वूमेंस को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करती है।