हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न

हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच की ओर से आयोजित मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह कोर्रा स्थित मिराकल कोचिंग सेंटर में भव्य, गरिमामय और साहित्यिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले एवं राज्य के 40 से अधिक रचनाकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान सभी रचनाकारों को लेखक के प्रतीक स्वरूप ‘कलम’ एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आशु कवि प्रमोद रंजन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद सुरेंद्र सिंह एवं कवि अजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शंकर गुप्ता ने वर्षांत के इस मासिक कवि सम्मेलन में सभी रचनाकारों का स्वागत किया।

काव्य पाठ की शुरुआत कवयित्री एवं प्राध्यापिका प्रमिला गुप्ता की सशक्त और भावपूर्ण रचनाओं से हुई, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। इसके पश्चात शिक्षक कवि संजय हजारीबागी, ग़ज़लकार रुबीना वफ़ा, छात्रा कवयित्री राजश्री, लेखक कवि अमरेज़ अंसारी सहित कई रचनाकारों ने सामाजिक, संवेदनशील और समसामयिक विषयों पर प्रभावी काव्य पाठ किया।

खोरठा, हिंदी एवं उर्दू भाषाओं में प्रस्तुत रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि अनंत ज्ञान, राजू विश्वकर्मा, टी.पी. पोद्दार, अरविंद झा, सुप्रिया रश्मि, संजीत, डॉक्टर रमेश शर्मा, विजय कुमार राणा सहित अनेक रचनाकारों की प्रस्तुतियों को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। संगीत और कविता के सुंदर संगम के तहत प्रांशु प्रांजल ने गिटार के साथ फिल्मी गीत प्रस्तुत कर विशेष आकर्षण बटोरा।

अध्यक्षीय संबोधन में आशु कवि प्रमोद रंजन ने विविध, रंग-बिरंगी और विचारोत्तेजक रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि लेखन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और रचनाकारों को निरंतर लेखन करते रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं संघ के समर्पित नेता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में भव्य वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन, चैलेंजर्स हाउस बना विजेता

हजारीबाग - शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए पहचाने जाने वाले शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। सोमवार को प्रातः लगभग 9:00 बजे विद्यालय परिसर एक विशाल खेल उत्सव में परिवर्तित हो गया, जहां छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के चारों हाउस चैम्पियंस, चैलेंजर्स, एक्सप्लोरर्स एवं सुपीरियर्स द्वारा आकर्षक एवं अनुशासनबद्ध मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की एकरूप चाल, समन्वय और आत्मविश्वास ने खेलों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का जीवंत प्रदर्शन किया।

मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रसन्न मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय बोर्ड के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स डे का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल एवं प्रिंसिपल पायल बंसल की उपस्थिति रही, जिनके कुशल मार्गदर्शन में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। खेल प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के कप्तान एवं विभिन्न खेलों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। यह क्षण खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा, एकता और खेल भावना का प्रतीक बना। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को रंगारंग बना दिया। नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद ड्रिल प्रदर्शन तथा विद्यार्थियों की कराटे की अनुशासित एवं सशक्त प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। बच्चों की फुर्ती, संतुलन और आत्मरक्षा कौशल ने विद्यालय में दी जा रही समग्र शिक्षा एवं अनुशासन को स्पष्ट रूप से दर्शाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, रिले रेस, हर्डल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, लेग रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिज रेस, टनल बॉल, ऑब्स्टेकल रेस तथा टग ऑफ वॉर जैसी रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाएं शामिल रहीं। इस वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के चारों हाउस के लगभग 56 खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ भाग लिया। पूरे दिन चले खेल आयोजनों में अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रत्येक गतिविधि में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते नजर आए। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कई दिनों से निरंतर तैयारी की जा रही थी, जिसका सकारात्मक परिणाम आयोजन के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के रूप में सामने आया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। परिणामों की घोषणा में चैलेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एक्सप्लोरर्स हाउस द्वितीय, सुपीरियर्स हाउस तृतीय एवं चैम्पियंस हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। वहीं प्रिंसिपल पायल बंसल ने कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग, संयम और खेल भावना का महत्व समझाना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार एवं बेहतर नागरिक बन सकें। मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक सोच से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। खेल हमें धैर्य, संघर्ष और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि खेल हार-जीत के साथ अनुशासन और संतुलन सिखाते हैं तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। समग्र रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर का यह वार्षिक स्पोर्ट्स डे उत्साह, अनुशासन, टीम भावना और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया। विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के उत्कृष्ट समन्वय एवं सहयोग से संपन्न यह वार्षिक खेल दिवस 2025 विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, आनंददायक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।

अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक श्रीमती मां देव प्रिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित ऐसे लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिनका निष्पादन अन्य विभागों के समन्वय के अभाव में लंबित है।

बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। आपसी संवाद एवं पत्राचार को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से कार्य करें, ताकि जनसामान्य से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपायुक्त के जनता दरबार से प्राप्त मामलों एवं पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। झारसेवा के अंतर्गत लंबित जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्रों के त्वरित निर्गत करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों पर निष्पादन कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया।

भू-अर्जन से संबंधित अभिश्रव सत्यापन एवं अन्य लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पेयजल एवं भवन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा गया।

उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पथ निर्माण, जल जीवन मिशन, लघु सिंचाई विभाग सहित सभी विभागों को संचालित योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने एवं प्रत्येक बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अधिकारियों से पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई, ताकि जिले के विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में नगर आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न ,अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं इसके विरुद्ध संचालित अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने नवंबर माह में जिला स्तर पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें सतत, सक्रिय एवं प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि नवंबर माह में अवैध खनन के विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई है। इस क्रम में दो वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 12 स्टोन चिप्स लदे वाहनों को जब्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त 27 कोयला लदे वाहनों एवं बालू-पत्थर लदे 12 वाहनों की जांच की गई। अवैध खनन सामग्री के परिवहन में संलिप्त वाहन संचालकों से कुल 4.39 लाख रुपये की राशि वसूली गई है।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा परिवहन नियमों के उल्लंघन के मामलों में दो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 67 हजार रुपये की वसूली की गई है। चार वाहनों पर तिरपाल नहीं रहने के कारण 6,39,500 रुपये तथा चार ओवरलोडेड वाहनों से कुल 1,97,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन के विरुद्ध नियमित छापेमारी अभियान चलाया जाए एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिलेभर में जांच अभियान को और तेज करने का भी निर्देश दिया।

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की अलीगंज बाजार की नई कार्यकारिणी की घोषणा*
सुलतानपुर,एकता में बल होता है, इस शब्द को चरित्रार्थ करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय अपने व्यापारियों को एक सूत्र में फिरोने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं, ताकि व्यापारी एकता के साथ व्यापार में आने वाले अवरोधों का सामना कर सकें। इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू अपने पद के अनुरूप संगठन को विस्तृत रूप प्रदान करने के लिए अलीगंज बाजार में नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अलीगंज बाजार में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित किए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी प्रविन्द्र भालोटिया के द्वारा की गई, बैठक में सम्मलित होने वाले सभी व्यापरीयों की समस्यायों को सुना गया एवं शासन प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर उक्त समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वासत किया। बैठक के उपरांत 2026 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अलीगंज बाजार प्रभारी के रूप में विषम्भर सोनी, बाजार अध्यक्ष दीनानाथ सोनू, बाजार महामंत्री बजरंग प्रसाद विस्वकर्मा, मनोज आग्रहरी संगठन महामंत्री, प्रदीप आग्रहरी कोषाध्यक्ष, अनुराग सोनी संगठन मंत्री,एंव धर्मेंद्र सोनी को मंत्री पद हेतु जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की संतुति पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह को अलीगंज बाजार का क्षेत्र प्रभारी का दायित्व देते हुए जिला संगठन महामंत्री के साथ मिल कर जल्द से जल्द उक्त क्षेत्र की छोटी छोटी बाज़ारों में संगठन को खड़ा करने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी, जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करवाते हुए रशीद उपलब्ध करवाई। इस मौक़े पर अनुराग सोनी, सतीश अग्रहरी, आशीष सिंह, बबलू सोनी, प्रवीण कुमार आदि कई सम्मानित व्यापारीगण मौजूद रहे।
आजमगढ़:-पुरुष वर्ग में नितेश और महिला वर्ग में अंशिका ने जीती 100 मीटर विधायक खेल स्पर्धा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा फूलपुर की दो दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को कृषक इंटर कालेज बागबहार में शुरू हुई। इस दौरान पुरुष वर्ग में नितेश एवं महिला वर्ग में आंशिक ने 100 मीटर दौड़ जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव एवं स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र यादव , प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालन विवेक रंजन यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया।सब जूनियर पुरुष वर्ग की 100 मीटर में रविकांत प्रथम, शौर्य द्वितीय, नीतीश विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में पंचरुखवा प्रथम, बागबहार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर महिला वर्ग की 100 मीटर में आंचल प्रथम रहीं। वहीं 800 मीटर में श्रद्धा कमल एवं द्वितीय, लाली रहीं। कबड्डी में मैगना प्रथम, बागबहार द्वितीय रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम, कृषक इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग पुरुष की 100 मीटर में नितेश यादव प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, नीतीश यादव तृतीय रहे। वहीं 200 मीटर में तालिब हुसैन प्रथम, नितेश द्वितीय, अर्पित यादव तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम , कृषक इंटर कालेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग महिला में की 100 मीटर में अंशिका प्रथम, रुही द्वितीय, खुशी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग पुरुष में 100 मीटर दौड़ में रविकांत प्रथम, नीरज द्वितीय ,आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में बागबहार प्रथम , खेमीपुर को द्वितीय स्थान मिला। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लालधारी यादव , इंटरमीडिएट कॉलेज पीटीआई नीरज मौर्य , संजय यादव , वीरेंद्र कुमार यादव संजीव कुमार यादव, अखिलेश कुमार , संदीप पांडेय एवं PRD जवानों आदि का विशेष सहयोग रहा । विधायक खेल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंगलवार को कृषक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर फुटबॉल,बैडमिंटन , जूडो एवं कुश्ती खेल विधा की प्रतियोगिता तीनों वर्गों में (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन किया जाएगा ।
एएनटीएफ आगरा की बड़ी कार्रवाई: 4 अंतर्राज्यीय कोडीन सिरप तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की नशीली दवाएं बरामद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट आगरा को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर कोडीन कफ सिरप की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 कार्टून में भरी 5640 बोतल ONEREX कोडीन सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ऐस गोल्ड वाहन, एक एसेन्ट कार, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल और 3,900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में की गई। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा द्वारा यह पूरी कार्रवाई थाना अलीगंज, जनपद एटा क्षेत्र में अंजाम दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—प्रमोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह, निवासी ग्राम नगला उम्मेद, थाना जसरथपुर, जनपद एटा, पंजाब सिंह पुत्र हेतु सिंह, निवासी नगला बनी, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम असदपुर, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम नकटई कला, थाना अलीगंज, जनपद एटा है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार का भाई ट्रक चालक है, जिसे एक व्यक्ति द्वारा बनारस से कोडीन सिरप लादकर पश्चिम बंगाल भेजा गया था। वहां उसका भाई पकड़ा गया और फिलहाल जेल में बंद है।भाई की पैरवी कराने के नाम पर उसी व्यक्ति ने प्रमोद को 60 पेटी कोडीन सिरप बनारस में दीं, यह कहकर कि इन्हें बेचकर पैसे कमा लो। इनमें से 13 पेटियां पहले ही नशा करने वालों को बेच दी गई थीं, जबकि शेष पेटियों को बेचने की योजना बनाई जा रही थी। इसी दौरान एएनटीएफ टीम ने दबिश देकर सभी को पकड़ लिया।

मुकदमा दर्ज, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

बरामदगी के आधार पर थाना अलीगंज, जनपद एटा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22/29/60 एवं औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(सी)/27 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं, विपक्ष गुमराह कर रहा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विपक्ष सदन और जनता को गुमराह कर रहा है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच की तह तक जाने पर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आएगी।

विपक्ष गुमराह कर रहा : मुख्यमंत्री

सोमवार को शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री, जो सदन के नेता भी हैं, ने कहा कि सदस्य प्रश्न कुछ और पूछ रहे हैं और सदन में बात कुछ और कही जा रही है। मुद्दा नकली दवाओं से मौत का बताया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि कोडीन कफ सिरप से यूपी में किसी की मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियमों को पढ़कर आना चाहिए।

2016 में सपा सरकार ने जारी किया था लाइसेंस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसटीएफ ने जिस होलसेलर को पकड़ा है, उसे वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लाइसेंस जारी किया गया था। यह मामला अवैध डायवर्जन से जुड़ा है, जिसमें कोडीन कफ सिरप को उन देशों तक पहुंचाया गया, जहां इस पर प्रतिबंध है।

अवैध डायवर्जन और गलत इस्तेमाल का मामला

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि कोडीन कफ सिरप दवा है, जिस पर साफ लिखा होता है कि इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से किया जाए। लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल किया और इसे अवैध रूप से सप्लाई किया। सरकार इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में

78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

प्रदेशभर में 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है

225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है

सपा नेताओं से जुड़े ट्रांजैक्शन की जांच

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जांच में सामने आया है कि लेन-देन समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की परतें खोली जाएंगी तो सपा का ही कोई न कोई व्यक्ति सामने आएगा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोर्ट में मजबूती से खड़ी है और इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे चलेंगे। आरोपियों के साथ सपा नेताओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। जो भी व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

“बुलडोजर कार्रवाई के लिए तैयार”

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि बुलडोजर कहीं गया नहीं है, वह कार्रवाई के लिए तैयार खड़ा है। बुलडोजर चलने पर कोई परेशान न हो, लेकिन अपराधियों को जरूर डरना चाहिए।

सदन में हंगामा, सपा का विरोध प्रदर्शन

इससे पहले सोमवार सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कोडीन कफ सिरप का मामला उठाया। सपा सदस्य अतुल प्रधान ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। इसके बाद सपा सदस्यों ने वेल में पहुंचकर जोरदार विरोध किया।

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया

सदन की कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और कोडीन कफ सिरप समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।सरकार और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तीखी राजनीतिक जंग के संकेत साफ नजर आए, वहीं मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई

जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर बिहार जा रही भूसा से लदे एक ट्रक का एक्सल टूट गया था। इसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक आर्टिका कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कार में सवार अन्य छह लोगों का चल रहा इलाज

इस घटना में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर पुत्र हरिवंश और अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर हरिवंश को भी मृत घोषित कर दिया गया। सिकंदर और हरिवंश दोनों पिता-पुत्र थे। कार में सवार अन्य छह लोगों का इलाज दोस्तपुर अस्पताल में चल रहा हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंबेडकर नगर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।-
बिजनौर में डंपर से टकराई कार, मौलाना समेत चार की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र में नांगल हरिद्वार रोड पर देर रात में कार और डम्पर की टक्कर में माैलाना सहित चार लाेगाें की मौत हो गई। कार सवार लाेग एक दीनी जलसे में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना के कारणाें की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहतपुर खुर्द गांव में एक जलसा था जिसमें माैलाना कारी इकबाल प्रवचन करने आए थे। जलसे के बाद देर रात कुछ लाेग कारी इकबाल को छोड़ने राहतपुर से गांव सरायपुर छाेड़ने जा रहे थे। गांव जालपुर के निकट उनकी तेज रफ्तार कार आगे जा रहे डम्पर से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार

कार के एयरबैग्स नहीं खुलने से कार सवार माैलाना सहित चाराें लाेगाें की मौत हाे गई।हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर कार से शवाें को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान सरायपुर निवासी माैलाना कारी इकबाल पुत्र कबीर अहमद और अशफाक पुत्र मुशब्बीर, अहशताम पुत्र अहसान और सलाहुद्दीन पुत्र मुमताज के रूप में हुई है। यह तीनाें गांव राहतपुर निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार हाे गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न

हजारीबाग में झारखंड जन संस्कृति मंच की ओर से आयोजित मासिक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह कोर्रा स्थित मिराकल कोचिंग सेंटर में भव्य, गरिमामय और साहित्यिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले एवं राज्य के 40 से अधिक रचनाकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान सभी रचनाकारों को लेखक के प्रतीक स्वरूप ‘कलम’ एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आशु कवि प्रमोद रंजन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद सुरेंद्र सिंह एवं कवि अजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शंकर गुप्ता ने वर्षांत के इस मासिक कवि सम्मेलन में सभी रचनाकारों का स्वागत किया।

काव्य पाठ की शुरुआत कवयित्री एवं प्राध्यापिका प्रमिला गुप्ता की सशक्त और भावपूर्ण रचनाओं से हुई, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। इसके पश्चात शिक्षक कवि संजय हजारीबागी, ग़ज़लकार रुबीना वफ़ा, छात्रा कवयित्री राजश्री, लेखक कवि अमरेज़ अंसारी सहित कई रचनाकारों ने सामाजिक, संवेदनशील और समसामयिक विषयों पर प्रभावी काव्य पाठ किया।

खोरठा, हिंदी एवं उर्दू भाषाओं में प्रस्तुत रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि अनंत ज्ञान, राजू विश्वकर्मा, टी.पी. पोद्दार, अरविंद झा, सुप्रिया रश्मि, संजीत, डॉक्टर रमेश शर्मा, विजय कुमार राणा सहित अनेक रचनाकारों की प्रस्तुतियों को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। संगीत और कविता के सुंदर संगम के तहत प्रांशु प्रांजल ने गिटार के साथ फिल्मी गीत प्रस्तुत कर विशेष आकर्षण बटोरा।

अध्यक्षीय संबोधन में आशु कवि प्रमोद रंजन ने विविध, रंग-बिरंगी और विचारोत्तेजक रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि लेखन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और रचनाकारों को निरंतर लेखन करते रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं संघ के समर्पित नेता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में भव्य वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन, चैलेंजर्स हाउस बना विजेता

हजारीबाग - शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए पहचाने जाने वाले शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का आयोजन अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। सोमवार को प्रातः लगभग 9:00 बजे विद्यालय परिसर एक विशाल खेल उत्सव में परिवर्तित हो गया, जहां छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के चारों हाउस चैम्पियंस, चैलेंजर्स, एक्सप्लोरर्स एवं सुपीरियर्स द्वारा आकर्षक एवं अनुशासनबद्ध मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की एकरूप चाल, समन्वय और आत्मविश्वास ने खेलों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का जीवंत प्रदर्शन किया।

मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रसन्न मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय बोर्ड के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स डे का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल एवं प्रिंसिपल पायल बंसल की उपस्थिति रही, जिनके कुशल मार्गदर्शन में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। खेल प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के कप्तान एवं विभिन्न खेलों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। यह क्षण खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा, एकता और खेल भावना का प्रतीक बना। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को रंगारंग बना दिया। नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद ड्रिल प्रदर्शन तथा विद्यार्थियों की कराटे की अनुशासित एवं सशक्त प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। बच्चों की फुर्ती, संतुलन और आत्मरक्षा कौशल ने विद्यालय में दी जा रही समग्र शिक्षा एवं अनुशासन को स्पष्ट रूप से दर्शाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, रिले रेस, हर्डल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, लेग रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिज रेस, टनल बॉल, ऑब्स्टेकल रेस तथा टग ऑफ वॉर जैसी रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाएं शामिल रहीं। इस वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के चारों हाउस के लगभग 56 खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ भाग लिया। पूरे दिन चले खेल आयोजनों में अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रत्येक गतिविधि में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते नजर आए। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कई दिनों से निरंतर तैयारी की जा रही थी, जिसका सकारात्मक परिणाम आयोजन के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के रूप में सामने आया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। परिणामों की घोषणा में चैलेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एक्सप्लोरर्स हाउस द्वितीय, सुपीरियर्स हाउस तृतीय एवं चैम्पियंस हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। वहीं प्रिंसिपल पायल बंसल ने कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग, संयम और खेल भावना का महत्व समझाना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार एवं बेहतर नागरिक बन सकें। मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक सोच से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। खेल हमें धैर्य, संघर्ष और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि खेल हार-जीत के साथ अनुशासन और संतुलन सिखाते हैं तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। समग्र रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल, शंकरपुर का यह वार्षिक स्पोर्ट्स डे उत्साह, अनुशासन, टीम भावना और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया। विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के उत्कृष्ट समन्वय एवं सहयोग से संपन्न यह वार्षिक खेल दिवस 2025 विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, आनंददायक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।

अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक श्रीमती मां देव प्रिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित ऐसे लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिनका निष्पादन अन्य विभागों के समन्वय के अभाव में लंबित है।

बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। आपसी संवाद एवं पत्राचार को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से कार्य करें, ताकि जनसामान्य से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपायुक्त के जनता दरबार से प्राप्त मामलों एवं पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। झारसेवा के अंतर्गत लंबित जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्रों के त्वरित निर्गत करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों पर निष्पादन कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया।

भू-अर्जन से संबंधित अभिश्रव सत्यापन एवं अन्य लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पेयजल एवं भवन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा गया।

उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पथ निर्माण, जल जीवन मिशन, लघु सिंचाई विभाग सहित सभी विभागों को संचालित योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने एवं प्रत्येक बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अधिकारियों से पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई, ताकि जिले के विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में नगर आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न ,अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं इसके विरुद्ध संचालित अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने नवंबर माह में जिला स्तर पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें सतत, सक्रिय एवं प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि नवंबर माह में अवैध खनन के विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई है। इस क्रम में दो वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 12 स्टोन चिप्स लदे वाहनों को जब्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त 27 कोयला लदे वाहनों एवं बालू-पत्थर लदे 12 वाहनों की जांच की गई। अवैध खनन सामग्री के परिवहन में संलिप्त वाहन संचालकों से कुल 4.39 लाख रुपये की राशि वसूली गई है।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा परिवहन नियमों के उल्लंघन के मामलों में दो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 67 हजार रुपये की वसूली की गई है। चार वाहनों पर तिरपाल नहीं रहने के कारण 6,39,500 रुपये तथा चार ओवरलोडेड वाहनों से कुल 1,97,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन के विरुद्ध नियमित छापेमारी अभियान चलाया जाए एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिलेभर में जांच अभियान को और तेज करने का भी निर्देश दिया।

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की अलीगंज बाजार की नई कार्यकारिणी की घोषणा*
सुलतानपुर,एकता में बल होता है, इस शब्द को चरित्रार्थ करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय अपने व्यापारियों को एक सूत्र में फिरोने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं, ताकि व्यापारी एकता के साथ व्यापार में आने वाले अवरोधों का सामना कर सकें। इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू अपने पद के अनुरूप संगठन को विस्तृत रूप प्रदान करने के लिए अलीगंज बाजार में नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अलीगंज बाजार में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित किए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी प्रविन्द्र भालोटिया के द्वारा की गई, बैठक में सम्मलित होने वाले सभी व्यापरीयों की समस्यायों को सुना गया एवं शासन प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर उक्त समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वासत किया। बैठक के उपरांत 2026 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अलीगंज बाजार प्रभारी के रूप में विषम्भर सोनी, बाजार अध्यक्ष दीनानाथ सोनू, बाजार महामंत्री बजरंग प्रसाद विस्वकर्मा, मनोज आग्रहरी संगठन महामंत्री, प्रदीप आग्रहरी कोषाध्यक्ष, अनुराग सोनी संगठन मंत्री,एंव धर्मेंद्र सोनी को मंत्री पद हेतु जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की संतुति पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह को अलीगंज बाजार का क्षेत्र प्रभारी का दायित्व देते हुए जिला संगठन महामंत्री के साथ मिल कर जल्द से जल्द उक्त क्षेत्र की छोटी छोटी बाज़ारों में संगठन को खड़ा करने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी, जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करवाते हुए रशीद उपलब्ध करवाई। इस मौक़े पर अनुराग सोनी, सतीश अग्रहरी, आशीष सिंह, बबलू सोनी, प्रवीण कुमार आदि कई सम्मानित व्यापारीगण मौजूद रहे।
आजमगढ़:-पुरुष वर्ग में नितेश और महिला वर्ग में अंशिका ने जीती 100 मीटर विधायक खेल स्पर्धा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा फूलपुर की दो दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को कृषक इंटर कालेज बागबहार में शुरू हुई। इस दौरान पुरुष वर्ग में नितेश एवं महिला वर्ग में आंशिक ने 100 मीटर दौड़ जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि फूलपुर पवई विजय बहादुर यादव एवं स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र यादव , प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालन विवेक रंजन यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया।सब जूनियर पुरुष वर्ग की 100 मीटर में रविकांत प्रथम, शौर्य द्वितीय, नीतीश विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में पंचरुखवा प्रथम, बागबहार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर महिला वर्ग की 100 मीटर में आंचल प्रथम रहीं। वहीं 800 मीटर में श्रद्धा कमल एवं द्वितीय, लाली रहीं। कबड्डी में मैगना प्रथम, बागबहार द्वितीय रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम, कृषक इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग पुरुष की 100 मीटर में नितेश यादव प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, नीतीश यादव तृतीय रहे। वहीं 200 मीटर में तालिब हुसैन प्रथम, नितेश द्वितीय, अर्पित यादव तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में मैगना प्रथम , कृषक इंटर कालेज को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग महिला में की 100 मीटर में अंशिका प्रथम, रुही द्वितीय, खुशी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग पुरुष में 100 मीटर दौड़ में रविकांत प्रथम, नीरज द्वितीय ,आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में बागबहार प्रथम , खेमीपुर को द्वितीय स्थान मिला। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लालधारी यादव , इंटरमीडिएट कॉलेज पीटीआई नीरज मौर्य , संजय यादव , वीरेंद्र कुमार यादव संजीव कुमार यादव, अखिलेश कुमार , संदीप पांडेय एवं PRD जवानों आदि का विशेष सहयोग रहा । विधायक खेल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंगलवार को कृषक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर फुटबॉल,बैडमिंटन , जूडो एवं कुश्ती खेल विधा की प्रतियोगिता तीनों वर्गों में (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन किया जाएगा ।
एएनटीएफ आगरा की बड़ी कार्रवाई: 4 अंतर्राज्यीय कोडीन सिरप तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की नशीली दवाएं बरामद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट आगरा को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर कोडीन कफ सिरप की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 कार्टून में भरी 5640 बोतल ONEREX कोडीन सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ऐस गोल्ड वाहन, एक एसेन्ट कार, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल और 3,900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में की गई। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा द्वारा यह पूरी कार्रवाई थाना अलीगंज, जनपद एटा क्षेत्र में अंजाम दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—प्रमोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह, निवासी ग्राम नगला उम्मेद, थाना जसरथपुर, जनपद एटा, पंजाब सिंह पुत्र हेतु सिंह, निवासी नगला बनी, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम असदपुर, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम नकटई कला, थाना अलीगंज, जनपद एटा है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार का भाई ट्रक चालक है, जिसे एक व्यक्ति द्वारा बनारस से कोडीन सिरप लादकर पश्चिम बंगाल भेजा गया था। वहां उसका भाई पकड़ा गया और फिलहाल जेल में बंद है।भाई की पैरवी कराने के नाम पर उसी व्यक्ति ने प्रमोद को 60 पेटी कोडीन सिरप बनारस में दीं, यह कहकर कि इन्हें बेचकर पैसे कमा लो। इनमें से 13 पेटियां पहले ही नशा करने वालों को बेच दी गई थीं, जबकि शेष पेटियों को बेचने की योजना बनाई जा रही थी। इसी दौरान एएनटीएफ टीम ने दबिश देकर सभी को पकड़ लिया।

मुकदमा दर्ज, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

बरामदगी के आधार पर थाना अलीगंज, जनपद एटा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22/29/60 एवं औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(सी)/27 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं, विपक्ष गुमराह कर रहा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विपक्ष सदन और जनता को गुमराह कर रहा है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच की तह तक जाने पर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आएगी।

विपक्ष गुमराह कर रहा : मुख्यमंत्री

सोमवार को शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री, जो सदन के नेता भी हैं, ने कहा कि सदस्य प्रश्न कुछ और पूछ रहे हैं और सदन में बात कुछ और कही जा रही है। मुद्दा नकली दवाओं से मौत का बताया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि कोडीन कफ सिरप से यूपी में किसी की मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियमों को पढ़कर आना चाहिए।

2016 में सपा सरकार ने जारी किया था लाइसेंस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसटीएफ ने जिस होलसेलर को पकड़ा है, उसे वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लाइसेंस जारी किया गया था। यह मामला अवैध डायवर्जन से जुड़ा है, जिसमें कोडीन कफ सिरप को उन देशों तक पहुंचाया गया, जहां इस पर प्रतिबंध है।

अवैध डायवर्जन और गलत इस्तेमाल का मामला

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि कोडीन कफ सिरप दवा है, जिस पर साफ लिखा होता है कि इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से किया जाए। लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल किया और इसे अवैध रूप से सप्लाई किया। सरकार इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में

78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

प्रदेशभर में 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है

225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है

सपा नेताओं से जुड़े ट्रांजैक्शन की जांच

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जांच में सामने आया है कि लेन-देन समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की परतें खोली जाएंगी तो सपा का ही कोई न कोई व्यक्ति सामने आएगा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोर्ट में मजबूती से खड़ी है और इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे चलेंगे। आरोपियों के साथ सपा नेताओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। जो भी व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

“बुलडोजर कार्रवाई के लिए तैयार”

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि बुलडोजर कहीं गया नहीं है, वह कार्रवाई के लिए तैयार खड़ा है। बुलडोजर चलने पर कोई परेशान न हो, लेकिन अपराधियों को जरूर डरना चाहिए।

सदन में हंगामा, सपा का विरोध प्रदर्शन

इससे पहले सोमवार सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कोडीन कफ सिरप का मामला उठाया। सपा सदस्य अतुल प्रधान ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। इसके बाद सपा सदस्यों ने वेल में पहुंचकर जोरदार विरोध किया।

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया

सदन की कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और कोडीन कफ सिरप समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।सरकार और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तीखी राजनीतिक जंग के संकेत साफ नजर आए, वहीं मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई

जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर बिहार जा रही भूसा से लदे एक ट्रक का एक्सल टूट गया था। इसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक आर्टिका कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कार में सवार अन्य छह लोगों का चल रहा इलाज

इस घटना में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर पुत्र हरिवंश और अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर हरिवंश को भी मृत घोषित कर दिया गया। सिकंदर और हरिवंश दोनों पिता-पुत्र थे। कार में सवार अन्य छह लोगों का इलाज दोस्तपुर अस्पताल में चल रहा हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंबेडकर नगर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।-
बिजनौर में डंपर से टकराई कार, मौलाना समेत चार की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र में नांगल हरिद्वार रोड पर देर रात में कार और डम्पर की टक्कर में माैलाना सहित चार लाेगाें की मौत हो गई। कार सवार लाेग एक दीनी जलसे में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना के कारणाें की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहतपुर खुर्द गांव में एक जलसा था जिसमें माैलाना कारी इकबाल प्रवचन करने आए थे। जलसे के बाद देर रात कुछ लाेग कारी इकबाल को छोड़ने राहतपुर से गांव सरायपुर छाेड़ने जा रहे थे। गांव जालपुर के निकट उनकी तेज रफ्तार कार आगे जा रहे डम्पर से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार

कार के एयरबैग्स नहीं खुलने से कार सवार माैलाना सहित चाराें लाेगाें की मौत हाे गई।हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर कार से शवाें को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान सरायपुर निवासी माैलाना कारी इकबाल पुत्र कबीर अहमद और अशफाक पुत्र मुशब्बीर, अहशताम पुत्र अहसान और सलाहुद्दीन पुत्र मुमताज के रूप में हुई है। यह तीनाें गांव राहतपुर निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार हाे गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।