सर्विलांस सेल ने खोए हुए 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 35 लाख रुपए के बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सुपुर्द किए
फर्रुखाबाद l सर्विलांस टीम ने नागरिकों के खोए हुए 35 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन बरामद किए l बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सर्विलांस टीम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था l इस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल द्वारा परिश्रम एवं मेहनत करने के बाद विभिन्न कम्पनियों के कुल 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए के बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया l साथ ही आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
बरामद किये गये 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं l बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम के उप निरीक्षक सन्तराम
क०आ० अमित कुमार
हे0का0 संदीप राव
हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 सचेन्द्र सिंह. हे0का0 मयंकदीप, का0 राहुल शर्मा मौजूद रहे।



स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक ने शुभकामनाओं के साथ बढ़ाया हौसला।
सुल्तानपुर,
डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित देव इंद्रावती पी.जी.कॉलेज,अम्बेडकर नगर में अंतर महाविद्यालय हॉकी (महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि महिलाएं शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रही हैं।छात्र जीवन में खेल का बड़ा महत्व है क्योंकि यह छात्रों का सर्वांगीण विकास करता है।
शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान छात्रों को निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए जब तक सफलता प्राप्त न हो जाए।महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पाण्डेय 'सनी' ने महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया और कहा कि टीम का फाइनल में पहुंचना आपकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास को दर्शाती है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' ने महिला हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार आप सभी ने फाइनल में जगह बना कर यह साबित कर दिया कि भविष्य में विजेता बनने के सभी गुण आप में है।टीम मैनेजर डॉ रवीन्द्र शुक्ला ने टीम के प्रयासों की सराहना कि और आश्वस्त किया कि अगली बार हम फाइनल में विजेता बनेंगे।इस अवसर पर प्रो.मो.शाहिद,डॉ. विक्रमादित्य,डॉ.अरविंद द्विवेदी आदि शिक्षकों ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।

लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-आई स्थित एक मकान में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। घर के भीतर का नजारा ऐसा था, मानो किसी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया हो। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान महिला की हत्या की गई है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सक्रिय अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने आरोपी से मोबाइल फोन व 1,050 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।






3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k