सहायक विकास अधिकारी राम अवध का किया गया सेवानिवृत्ति सम्मान
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक सभागार में एक भावुक और गरिमामयी समारोह के बीच निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को भावभीनी विदाई दी गई।
उनके सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित इस विदाई समारोह में ब्लॉक के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए उनके कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में बोलते हुए उत्तरप्रदेश ग्रामपंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध का कार्यकाल सिर्फ सरकारी फाइलों का निस्तारण नहीं, बल्कि विकास की नई इबारत लिखने जैसा रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में जो निष्ठा और कर्मठता दिखाई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। बिछड़न का यह पल, स्मृतियों में सदा महकेगा । इस भाव को व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा, "यह विदाई नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने कहा कि ब्लॉक के सभी कर्मचारियों और जन-प्रतिनिधियों ने मुझे जो सहयोग दिया, मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊँगा । यहाँ बिताया गया हर दिन मेरे जीवन की अमूल्य निधि है।" यह कहते हुए वह भावुक हो गए। समारोह को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह तथा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख ओंकारनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ , ग्रामपंचायत अधिकारी संघ,ग्राम विकास अधिकारी संघ तथा सफाई कर्मचारी संघ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंटकर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों ने नम आँखों से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी आनन्द मिश्रा ने तथा आगन्तुको के प्रति आभार सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव दुर्गेश तिवारी, सचिव विनय यादव, सचिव पूजा सोनी, सचिव अजय रजक, सचिव रूही धूरिया, सचिव अनूप सिंह, सचिव रणजीत सिंह, प्रधान महदा रवि मौर्या, सचिव श्रीपति मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ज्ञानानंद सरोज ,संदीप तिवारी, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे
17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k