अटल जी की जयंती पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन व कंबल वितरण, विधायक प्रदीप प्रसाद ने जरूरतमंदों को किया सहयोग
हजारीबाग: स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के बैनर तले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं तुलसी पूजन के पावन अवसर पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों का प्रतीक रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण जैसी पहल मानवता और सामाजिक दायित्व को मजबूत करती है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ जुड़े सेवा कार्यों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बताते हुए समिति की पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चन्द्रवंशी, हरिश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर चन्द्र पाठक, भैया अभिमन्यु, शैफाली गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, सरदार सतपाल सिंह, दुर्गा राम चन्द्रवंशी, राम सिंह सहित समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव शैलेश चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष मेहुल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र जैन, हितेश रंजन, ललन ओझा, हर्ष सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाजहित में निरंतर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

हजारीबाग: स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के बैनर तले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं तुलसी पूजन के पावन अवसर पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री आज यहां अटल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं लगाई गयी हैं। 65 एकड़ में फैले इस स्थल को भव्य एवं सुंदर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्म-जयंती के पावन अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोक भवन में 101वीं जयंती पर अटलजी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद में अपराधियों और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेटीय समिति की निगरानी में भारी मात्रा में जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया।
हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद के ओबरा खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित पत्रकारों ने ओबरा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जांच में सहयोग के शर्त मिली राहत
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
29 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1