नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के सत्र 2026—27 कायॅकारिणी नयी कायॅकारिणी घोषित

नौ सदस्यी एडवाइजरी कमेटी गठित

पवन संरक्षक कुन्दन अध्यक्ष अखिलेश महामंत्री चित्रांशी संगठन मंत्री

प्रयागराज । नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई दूारा 1नवम्बर से 15दिसम्बर तक चले सदस्यता अभियान मे जिले के अधिसंख्यक पत्रकारो ने सदस्यता ली इसके साथ ही जिले सबसे अधिक सदस्यो वाली पत्रकारो का संगठन हो गया है।

31 दिसम्बर 2025 के पुरानी कायॅकारिणी का कायॅकाल समाप्त हो गया आज वतॅमान संरक्षक पवन दिवेदी के देखरेख मे नयी कायॅकारिणी 2026—27 घोषित कर दिया गया है यह कायॅकारिणी का कायॅकाल दो वषॅ का होगा । इस बार नौ सदस्यी वरिष्ठ पत्रकारो का सलाहकार समीति(एडवजाइरी कमेटी) घोषित किया गया यह कमेटी बिषम परिस्थितयो मे सलाह और सुझाव देगी । आज घोषित कायॅकारिणी मे

पवन दिवेदी जिला संरक्षक

कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

मुलायम सिंह विशेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष

धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष

(प्रभार सोशल मिडिया)

सुशांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मधुर दरबारी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

वी के यादव उपाध्यक्ष

मो0 रिजवान उपाध्यक्ष

मो0 शाहिद उपाध्यक्ष

(कायॅक्रम प्रभारी)

मो0 असद कुरैशी उपाध्यक्ष

रजीत निषाद उपाध्यक्ष

अशफी खान उपाध्यक्ष

राम बाबू उपाध्यक्ष

संतोष सिंह उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अखिलेश शुक्ला महामंत्री

चित्रांशी यादव संगठन मंत्री

मनोज कुमार कोषाध्यक्ष

मनीष दिवेदी प्रवक्ता

पवन देव सह प्रवक्ता

शनी केसरी वरिष्ठ मिडिया प्रभारी

शुभम मालवीय सह मिडिया प्रभारी

मृत्युजंय सिंह सह मिडिया प्रभारी

दुगेॅश सिंह सह मिडिया प्रभारी

शिव पान्डेय मंत्री

देवेद्रं शुक्ला मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अनिरूद त्रिपाठी मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मो0 नसीम मंत्री

देवाशीष श्रीवास्तव मंत्री

मूलचद्रं भारती मंत्री

अमित श्रीवास्तव मंत्री(प्रचार प्रसार प्रोटोकाल)

सैय्यद सुहैल हनीफ मंत्री

शीतला तिवारी मंत्री

चद्रंशेखर सिह मंत्री

जितेद्रं सिह मंत्री

भालचद्रं पान्डेय मंत्री

===================

प्रभारी जमुना पार (नैनी क्षेत्र)

===================

इशरत अली प्रभारी

मनीष पटेल सह प्रभारी

====================

प्रभारी जमुना पार (मेजा क्षेत्र)

===================

राम कैलाश कन्नौजिया प्रभारी

राकेश पाल सह प्रभारी

रतन कुमार सह प्रभारी

===================

प्रभारी गंगा पार

===================

रतन शुक्ला प्रभारी

आदशॅ दूबे सह प्रभारी

===================

सलाहकार समीति(एडवजाइरी बोड्रॅ)

====================

उमेश श्रीवास्तव गिरीश पान्डेय

अश्वनी श्रीवास्तव जिया सिदीकी

जे एन यादव नदीम सिदीकी

ओ पी राजपाल आनन्द श्रीवास्तव

बिरेद्रं कुमार श्रीवास्तव

====================

कायॅकारिणी सदस्य

===================

राजीव कुमार सिह मंगला प्रसाद तिवारी नफीस अहमद

संजय कुमार निषा

सौरभ कुमार आदशॅ

शिव जी मालवीय

शहनवाज अहमद

बिहारी प्रसाद यादव

मो0शकील खान

बिनोद कुमार कुलदीप

सरिता देवी (सह कायॅक्रम प्रभारी)

दिब्या सिंह (सह कायॅक्रम प्रभारी)

रजनी पान्डेय (सह कायॅक्रम प्रभारी) संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि यह नयी कायॅकारिणी 1जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है पत्रकार हित मे सदैव सबसे आगे तथा पत्रकारो का हर समस्या पर गहन मंथन करता है और समाधान मे हर सम्भव प्रयासरत रहता है। श्री दिवेदी सभी सलाहकार (एडवजाइरी बोडॅ ) सभी सम्मानित सदस्यो समेत सभी पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि जल्द ही सभी सदस्यो की सूची जारी कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत घाटो व पार्किग स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आई सी सी सी कन्ट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबन्धन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहा पर बनाये गये पार्किग स्थलो एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबन्धन के हेतु टैफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

माघ मेला 2026 में करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए डिजिटल पहल

मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को प्रशासन से जोड़ने की अभिनव पहल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यू०आर०कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को सीधे प्रशासन से जोड़ने की एक अभिनव पहल है।मेला क्षेत्र में लगाए गए 15500 विद्युत पोलो पर लगे क्यू०आर० कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओ के मोबाइल पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नम्बर और सुरक्षा कोड भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। खास बात यह है कि मेला अवधि में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण फोन पर शिकायत करना कठिन हो जाता है ऐसे में क्यू०आर० कोड के माध्यम से 24x7 संचालित कन्ट्रोल रूम तक डिजिटल रूप से शिकायत पहुंचाई जा सकती है जिससे त्वरित निस्तारण संभव हो सकेगा।क्यू०आर० कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु अपनी सही लोकेशन प्रशासन के साथ साझा करते हुए तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेगे। प्रत्येक विद्युत पोल पर सम्बंधित सड़क का नाम सेक्टर का नाम और गूगल कोड(जी- कोड)अंकित किया गया है जिससे श्रद्धालुओ को हर समय अपनी स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।हर 25 मीटर के अन्तराल पर लगे विद्युत पोलो पर उपलब्ध क्यू०आर० कोड के माध्यम से अस्पताल पुलिस चौकी घाट पार्किग और जन-आश्रय स्थलो की सटीक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।क्यू०आर० कोड स्कैन करते ही मेला क्षेत्र का विस्तृत नक्शा भी उपलब्ध होगा।साथ ही यदि कोई परिचित या सम्बन्धी खो जाता है,तो उसके नजदीकी विद्युत पोल पर लिखे गूगल कोड के माध्यम से गूगल मैप पर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।पार्किग के समय नजदीकी पोल का जी-कोड नोट कर लेने से लौटते समय उसी स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।सभी पोलो की यूनिक नम्बरिंग होने से केवल पोल नम्बर बताने से सही लोकेशन तुरन्त मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 को भी और वृहद रूप में फिर से संचालित किया गया है जिसके माध्यम से लोग कन्ट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

घाट पर साफ-सफाई चेजिंग रूम साइनेज विद्युत पोलो पर नम्बरिंग पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियो को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो के साथ माघ मेला-2026 में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने चेंजिंग रूम साइनेज तथा आने व जाने का मार्गो पर दिशा सूचक चिन्ह लगाये जाने विद्युत पोलो पर नम्बरिंग करने तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नही बनायी गई है वहां पर बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटो पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के महन्त बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

भदोही एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित: दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिसंबर 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परेड में पुलिस लाइन के कर्मी, विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त कर्मी और रिक्रूट पुलिसकर्मी शामिल हुए। शारीरिक व मानसिक फिटनेस के लिए दौड़ लगवाई गई। परेड के दौरान अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के लिए आए नवचयनित आरक्षियों की पीटी/परेड का निरीक्षण कर उन्हें अनुशासन और नियमों के बारे में जानकारी दी गई। परेड के बाद ट्रेनिंग उस्तादों को निर्देश दिए गए कि वे प्रशिक्षणार्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और निर्देशों से भलीभांति अवगत कराएं। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने परेड के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में दिसंबर 2025 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इनमें थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मी, साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम पर नियुक्त पुलिसकर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा स्वाट एवं सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाई घायल, जिला अस्पताल रेफर
राहुल कुमार पाण्डेय

लालगंज(आजमगढ़)आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अनिल शर्मा 42 वर्ष व सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी सराय मनराज थाना सिधारी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सिधारी थाना क्षेत्र के सरायमनराजपुर गांव निवासी अनिल शर्मा 42 वर्ष, सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा दोनों भाई बृहस्पतिवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो मे अपने रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में आए थे जौनपुर में दाह संस्कार के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे रात्रि लगभग 8:30 बजे वह जैसे ही मोहम्मदपुर पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यौन शोषण व धर्मांतरण मामला: केजीएमयू का रेजीडेंट डॉक्टर फरार, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

लखनऊ।केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला न्यायालय ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके बावजूद रमीज मलिक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, गुरुवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि की। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट में गैर-जमानती वारंट के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उत्तराखंड के खटीमा, बरेली समेत कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। रमीज मलिक का मोबाइल फोन लगातार बंद मिल रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही। पुलिस अब उसके करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल नंबरों की तकनीकी निगरानी कर रही है।
चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि यदि गैर-जमानती वारंट के बावजूद आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता, जो स्वयं केजीएमयू की रेजीडेंट डॉक्टर है, ने रमीज मलिक पर दोस्ती का भरोसा तोड़कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, अगस्त माह में आरोपी उसके किराये के कमरे पर पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।सितंबर में पीड़िता को गर्भवती होने की जानकारी हुई। आरोप है कि इस बारे में बात करने पर रमीज ने दवा देकर जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता को यह भी पता चला कि रमीज पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था।

शादी और धोखे को लेकर सवाल उठाए

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी और धोखे को लेकर सवाल उठाए, तो आरोपी ने उस पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल किया। मानसिक प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने 17 दिसंबर की सुबह दवाओं की अधिक मात्रा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद मामला सामने आया।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
शाहरुख खान एक बार फिर विवाद में, IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर विरोध

#shah_rukh_khan_kkr_in_controvers

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्मों के साथ अपनी आईपीएल टीम से मोटी कमाई करते हैं। शाहरुख की टीम कोलकारा नाइट राइडर्स (केकेआर) हर जगह छाई रहती है। आईपीएल 2026 का हाल ही में ऑक्शन हुआ था, जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख विवाद का हिस्सा बन गए हैं।

आईपीएल 2026 को लेकर 16 दिसंबर को आईपीएल की ऑक्शन हुई थी। जिसमें शाहरुख ने एक ऐसा प्लेयर खरीद लिया है जिसे लेकर भयानक विवाद हो रहा है। शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। कई लोग उन्हें बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा जा रहा है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने के बाद विवादों में फंसे

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है। मिनी ऑक्शन में शाहरुख ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा है। बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने के बादे विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद तब ज्यादा बढ़ गया है जब बांग्लादेश में चार हिंदुओं की लिंचिंग के मामले सामने आ गए हैं।

रामभद्राचार्य ने कहा- शाहरुख का कोई चरित्र नहीं

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के बीच इस फैसले को लेकर राजनीतिक नेता, धर्मगुरु और अन्य लोग शाहरुख को निशाने पर ले रहे हैं। कुछ ने उन्हें देशद्रोही तक करार दिया है, जबकि कुछ उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। रामभद्राचार्य ने कहा, 'शाहरुख खान हीरो नहीं है। उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं।

हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप

आध्यात्मिक गुरु, देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर और शाहरुख खान पर बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं की बेरहमी से हत्या की जा रही है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है। ऐसी क्रूर हत्याओं को देखने के बाद कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि उसी देश के किसी क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर ले?

*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
बलोच नेता ने भारत को लिखा खुला पत्र, चीन-पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर जताई चिंता

#pakistan_balochistan_leader_mir_yar_baloch_open_letter_to_india_s_jaishankar

बलूचिस्तान को आजाद देश बनाने की लड़ाई लड़ रहे बलूच नेता मीर यार बलूच ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर को खुला पत्र लिखा है। मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया एक्स पर इस लेटर को जारी करते हुए पाकिस्तान से बलूचिस्तान को आजाद कराने में भारत की मदद और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते पाक से आतंकियों के खात्मे की बात कही है। साथ ही चीन-पाकिस्तान गठजोड़ को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।

मीर यार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। मीर यार बलोच ने पत्र में कहा कि वह रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान के 6 करोड़ देशभक्त नागरिकों की ओर से भारत के 140 करोड़ लोगों, संसद के दोनों सदनों, मीडिया, सिविल सोसाइटी और सभी सम्मानित नागरिकों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई देते हैं।

भारत-बलूचिस्तान संबंधों का जिक्र

पत्र में भारत और बलूचिस्तान के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, कूटनीतिक और रक्षा संबंधों का उल्लेख किया गया। मीर यार ने खुद को रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान का प्रतिनिधि बताया है। नए साल की बधाई देते हुए मीर यार ने लिखा, यह शुभ अवसर हमें उन गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वाणिज्यिक, आर्थिक, राजनयिक, रक्षा और बहुआयामी संबंधों पर जश्न मनाने का मौका देता है।भारत और बलूचिस्तान के स्थायी संबंधों का उदाहरण हिंगलाज माता मंदिर जैसे पवित्र स्थल हैं, जो हमारी साझा विरासत और आध्यात्मिक संबंधों के शाश्वत प्रतीक हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

बलोच नेता ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और मोदी सरकार की साहसिक और दृढ़ कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने लिखा, बलूचिस्तान के लोग बीते 69 वर्षों से पाकिस्तान का दमन झेल रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस गंभीर समस्या को जड़ से उखाड़ फेंका जाए और हमारे देश की संप्रभुता सुनिश्चित की जाए।

चीन-पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर चिंता

चिट्ठी में चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर चिंता जताई गई है और कहा गया है कि अगर बलूचिस्तान की स्वतंत्र सेनाओं को जल्द ही मजबूत नहीं किया गया तो हो सकता है कि चीन यहां अपने सैनिक तैनात कर दे। बलूचिस्तान में चीनी सैनिकों की उपस्थिति भविष्य में भारत और बलूचिस्तान दोनों के लिए खतरा और चुनौती होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजिंग ने इस्लामाबाद के सहयोग से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को अपने अंतिम चरणों में पहुंचा दिया है।

नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के सत्र 2026—27 कायॅकारिणी नयी कायॅकारिणी घोषित

नौ सदस्यी एडवाइजरी कमेटी गठित

पवन संरक्षक कुन्दन अध्यक्ष अखिलेश महामंत्री चित्रांशी संगठन मंत्री

प्रयागराज । नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई दूारा 1नवम्बर से 15दिसम्बर तक चले सदस्यता अभियान मे जिले के अधिसंख्यक पत्रकारो ने सदस्यता ली इसके साथ ही जिले सबसे अधिक सदस्यो वाली पत्रकारो का संगठन हो गया है।

31 दिसम्बर 2025 के पुरानी कायॅकारिणी का कायॅकाल समाप्त हो गया आज वतॅमान संरक्षक पवन दिवेदी के देखरेख मे नयी कायॅकारिणी 2026—27 घोषित कर दिया गया है यह कायॅकारिणी का कायॅकाल दो वषॅ का होगा । इस बार नौ सदस्यी वरिष्ठ पत्रकारो का सलाहकार समीति(एडवजाइरी कमेटी) घोषित किया गया यह कमेटी बिषम परिस्थितयो मे सलाह और सुझाव देगी । आज घोषित कायॅकारिणी मे

पवन दिवेदी जिला संरक्षक

कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

मुलायम सिंह विशेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष

धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष

(प्रभार सोशल मिडिया)

सुशांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मधुर दरबारी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

वी के यादव उपाध्यक्ष

मो0 रिजवान उपाध्यक्ष

मो0 शाहिद उपाध्यक्ष

(कायॅक्रम प्रभारी)

मो0 असद कुरैशी उपाध्यक्ष

रजीत निषाद उपाध्यक्ष

अशफी खान उपाध्यक्ष

राम बाबू उपाध्यक्ष

संतोष सिंह उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अखिलेश शुक्ला महामंत्री

चित्रांशी यादव संगठन मंत्री

मनोज कुमार कोषाध्यक्ष

मनीष दिवेदी प्रवक्ता

पवन देव सह प्रवक्ता

शनी केसरी वरिष्ठ मिडिया प्रभारी

शुभम मालवीय सह मिडिया प्रभारी

मृत्युजंय सिंह सह मिडिया प्रभारी

दुगेॅश सिंह सह मिडिया प्रभारी

शिव पान्डेय मंत्री

देवेद्रं शुक्ला मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अनिरूद त्रिपाठी मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मो0 नसीम मंत्री

देवाशीष श्रीवास्तव मंत्री

मूलचद्रं भारती मंत्री

अमित श्रीवास्तव मंत्री(प्रचार प्रसार प्रोटोकाल)

सैय्यद सुहैल हनीफ मंत्री

शीतला तिवारी मंत्री

चद्रंशेखर सिह मंत्री

जितेद्रं सिह मंत्री

भालचद्रं पान्डेय मंत्री

===================

प्रभारी जमुना पार (नैनी क्षेत्र)

===================

इशरत अली प्रभारी

मनीष पटेल सह प्रभारी

====================

प्रभारी जमुना पार (मेजा क्षेत्र)

===================

राम कैलाश कन्नौजिया प्रभारी

राकेश पाल सह प्रभारी

रतन कुमार सह प्रभारी

===================

प्रभारी गंगा पार

===================

रतन शुक्ला प्रभारी

आदशॅ दूबे सह प्रभारी

===================

सलाहकार समीति(एडवजाइरी बोड्रॅ)

====================

उमेश श्रीवास्तव गिरीश पान्डेय

अश्वनी श्रीवास्तव जिया सिदीकी

जे एन यादव नदीम सिदीकी

ओ पी राजपाल आनन्द श्रीवास्तव

बिरेद्रं कुमार श्रीवास्तव

====================

कायॅकारिणी सदस्य

===================

राजीव कुमार सिह मंगला प्रसाद तिवारी नफीस अहमद

संजय कुमार निषा

सौरभ कुमार आदशॅ

शिव जी मालवीय

शहनवाज अहमद

बिहारी प्रसाद यादव

मो0शकील खान

बिनोद कुमार कुलदीप

सरिता देवी (सह कायॅक्रम प्रभारी)

दिब्या सिंह (सह कायॅक्रम प्रभारी)

रजनी पान्डेय (सह कायॅक्रम प्रभारी) संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि यह नयी कायॅकारिणी 1जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है पत्रकार हित मे सदैव सबसे आगे तथा पत्रकारो का हर समस्या पर गहन मंथन करता है और समाधान मे हर सम्भव प्रयासरत रहता है। श्री दिवेदी सभी सलाहकार (एडवजाइरी बोडॅ ) सभी सम्मानित सदस्यो समेत सभी पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि जल्द ही सभी सदस्यो की सूची जारी कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत घाटो व पार्किग स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आई सी सी सी कन्ट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबन्धन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहा पर बनाये गये पार्किग स्थलो एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबन्धन के हेतु टैफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

माघ मेला 2026 में करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए डिजिटल पहल

मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को प्रशासन से जोड़ने की अभिनव पहल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यू०आर०कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को सीधे प्रशासन से जोड़ने की एक अभिनव पहल है।मेला क्षेत्र में लगाए गए 15500 विद्युत पोलो पर लगे क्यू०आर० कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओ के मोबाइल पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नम्बर और सुरक्षा कोड भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। खास बात यह है कि मेला अवधि में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण फोन पर शिकायत करना कठिन हो जाता है ऐसे में क्यू०आर० कोड के माध्यम से 24x7 संचालित कन्ट्रोल रूम तक डिजिटल रूप से शिकायत पहुंचाई जा सकती है जिससे त्वरित निस्तारण संभव हो सकेगा।क्यू०आर० कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु अपनी सही लोकेशन प्रशासन के साथ साझा करते हुए तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेगे। प्रत्येक विद्युत पोल पर सम्बंधित सड़क का नाम सेक्टर का नाम और गूगल कोड(जी- कोड)अंकित किया गया है जिससे श्रद्धालुओ को हर समय अपनी स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।हर 25 मीटर के अन्तराल पर लगे विद्युत पोलो पर उपलब्ध क्यू०आर० कोड के माध्यम से अस्पताल पुलिस चौकी घाट पार्किग और जन-आश्रय स्थलो की सटीक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।क्यू०आर० कोड स्कैन करते ही मेला क्षेत्र का विस्तृत नक्शा भी उपलब्ध होगा।साथ ही यदि कोई परिचित या सम्बन्धी खो जाता है,तो उसके नजदीकी विद्युत पोल पर लिखे गूगल कोड के माध्यम से गूगल मैप पर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।पार्किग के समय नजदीकी पोल का जी-कोड नोट कर लेने से लौटते समय उसी स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।सभी पोलो की यूनिक नम्बरिंग होने से केवल पोल नम्बर बताने से सही लोकेशन तुरन्त मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 को भी और वृहद रूप में फिर से संचालित किया गया है जिसके माध्यम से लोग कन्ट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

घाट पर साफ-सफाई चेजिंग रूम साइनेज विद्युत पोलो पर नम्बरिंग पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियो को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो के साथ माघ मेला-2026 में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने चेंजिंग रूम साइनेज तथा आने व जाने का मार्गो पर दिशा सूचक चिन्ह लगाये जाने विद्युत पोलो पर नम्बरिंग करने तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नही बनायी गई है वहां पर बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटो पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के महन्त बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

भदोही एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित: दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिसंबर 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परेड में पुलिस लाइन के कर्मी, विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त कर्मी और रिक्रूट पुलिसकर्मी शामिल हुए। शारीरिक व मानसिक फिटनेस के लिए दौड़ लगवाई गई। परेड के दौरान अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के लिए आए नवचयनित आरक्षियों की पीटी/परेड का निरीक्षण कर उन्हें अनुशासन और नियमों के बारे में जानकारी दी गई। परेड के बाद ट्रेनिंग उस्तादों को निर्देश दिए गए कि वे प्रशिक्षणार्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और निर्देशों से भलीभांति अवगत कराएं। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने परेड के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में दिसंबर 2025 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इनमें थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मी, साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम पर नियुक्त पुलिसकर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा स्वाट एवं सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाई घायल, जिला अस्पताल रेफर
राहुल कुमार पाण्डेय

लालगंज(आजमगढ़)आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अनिल शर्मा 42 वर्ष व सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी सराय मनराज थाना सिधारी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सिधारी थाना क्षेत्र के सरायमनराजपुर गांव निवासी अनिल शर्मा 42 वर्ष, सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा दोनों भाई बृहस्पतिवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो मे अपने रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में आए थे जौनपुर में दाह संस्कार के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे रात्रि लगभग 8:30 बजे वह जैसे ही मोहम्मदपुर पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यौन शोषण व धर्मांतरण मामला: केजीएमयू का रेजीडेंट डॉक्टर फरार, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

लखनऊ।केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला न्यायालय ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके बावजूद रमीज मलिक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, गुरुवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि की। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट में गैर-जमानती वारंट के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उत्तराखंड के खटीमा, बरेली समेत कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। रमीज मलिक का मोबाइल फोन लगातार बंद मिल रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही। पुलिस अब उसके करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल नंबरों की तकनीकी निगरानी कर रही है।
चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि यदि गैर-जमानती वारंट के बावजूद आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता, जो स्वयं केजीएमयू की रेजीडेंट डॉक्टर है, ने रमीज मलिक पर दोस्ती का भरोसा तोड़कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, अगस्त माह में आरोपी उसके किराये के कमरे पर पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।सितंबर में पीड़िता को गर्भवती होने की जानकारी हुई। आरोप है कि इस बारे में बात करने पर रमीज ने दवा देकर जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता को यह भी पता चला कि रमीज पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था।

शादी और धोखे को लेकर सवाल उठाए

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी और धोखे को लेकर सवाल उठाए, तो आरोपी ने उस पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल किया। मानसिक प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने 17 दिसंबर की सुबह दवाओं की अधिक मात्रा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद मामला सामने आया।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
शाहरुख खान एक बार फिर विवाद में, IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर विरोध

#shah_rukh_khan_kkr_in_controvers

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्मों के साथ अपनी आईपीएल टीम से मोटी कमाई करते हैं। शाहरुख की टीम कोलकारा नाइट राइडर्स (केकेआर) हर जगह छाई रहती है। आईपीएल 2026 का हाल ही में ऑक्शन हुआ था, जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख विवाद का हिस्सा बन गए हैं।

आईपीएल 2026 को लेकर 16 दिसंबर को आईपीएल की ऑक्शन हुई थी। जिसमें शाहरुख ने एक ऐसा प्लेयर खरीद लिया है जिसे लेकर भयानक विवाद हो रहा है। शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। कई लोग उन्हें बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा जा रहा है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने के बाद विवादों में फंसे

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है। मिनी ऑक्शन में शाहरुख ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा है। बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने के बादे विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद तब ज्यादा बढ़ गया है जब बांग्लादेश में चार हिंदुओं की लिंचिंग के मामले सामने आ गए हैं।

रामभद्राचार्य ने कहा- शाहरुख का कोई चरित्र नहीं

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के बीच इस फैसले को लेकर राजनीतिक नेता, धर्मगुरु और अन्य लोग शाहरुख को निशाने पर ले रहे हैं। कुछ ने उन्हें देशद्रोही तक करार दिया है, जबकि कुछ उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। रामभद्राचार्य ने कहा, 'शाहरुख खान हीरो नहीं है। उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं।

हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप

आध्यात्मिक गुरु, देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर और शाहरुख खान पर बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं की बेरहमी से हत्या की जा रही है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है। ऐसी क्रूर हत्याओं को देखने के बाद कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि उसी देश के किसी क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर ले?

*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
बलोच नेता ने भारत को लिखा खुला पत्र, चीन-पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर जताई चिंता

#pakistan_balochistan_leader_mir_yar_baloch_open_letter_to_india_s_jaishankar

बलूचिस्तान को आजाद देश बनाने की लड़ाई लड़ रहे बलूच नेता मीर यार बलूच ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर को खुला पत्र लिखा है। मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया एक्स पर इस लेटर को जारी करते हुए पाकिस्तान से बलूचिस्तान को आजाद कराने में भारत की मदद और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते पाक से आतंकियों के खात्मे की बात कही है। साथ ही चीन-पाकिस्तान गठजोड़ को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।

मीर यार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। मीर यार बलोच ने पत्र में कहा कि वह रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान के 6 करोड़ देशभक्त नागरिकों की ओर से भारत के 140 करोड़ लोगों, संसद के दोनों सदनों, मीडिया, सिविल सोसाइटी और सभी सम्मानित नागरिकों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई देते हैं।

भारत-बलूचिस्तान संबंधों का जिक्र

पत्र में भारत और बलूचिस्तान के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, कूटनीतिक और रक्षा संबंधों का उल्लेख किया गया। मीर यार ने खुद को रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान का प्रतिनिधि बताया है। नए साल की बधाई देते हुए मीर यार ने लिखा, यह शुभ अवसर हमें उन गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वाणिज्यिक, आर्थिक, राजनयिक, रक्षा और बहुआयामी संबंधों पर जश्न मनाने का मौका देता है।भारत और बलूचिस्तान के स्थायी संबंधों का उदाहरण हिंगलाज माता मंदिर जैसे पवित्र स्थल हैं, जो हमारी साझा विरासत और आध्यात्मिक संबंधों के शाश्वत प्रतीक हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

बलोच नेता ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और मोदी सरकार की साहसिक और दृढ़ कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने लिखा, बलूचिस्तान के लोग बीते 69 वर्षों से पाकिस्तान का दमन झेल रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस गंभीर समस्या को जड़ से उखाड़ फेंका जाए और हमारे देश की संप्रभुता सुनिश्चित की जाए।

चीन-पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर चिंता

चिट्ठी में चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ पर चिंता जताई गई है और कहा गया है कि अगर बलूचिस्तान की स्वतंत्र सेनाओं को जल्द ही मजबूत नहीं किया गया तो हो सकता है कि चीन यहां अपने सैनिक तैनात कर दे। बलूचिस्तान में चीनी सैनिकों की उपस्थिति भविष्य में भारत और बलूचिस्तान दोनों के लिए खतरा और चुनौती होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजिंग ने इस्लामाबाद के सहयोग से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को अपने अंतिम चरणों में पहुंचा दिया है।