रांची में ED अधिकारियों पर मारपीट का आरोप, पुलिस कर रही जांच

रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर एक क्लर्क के साथ मारपीट का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले की जांच और सबूत जुटाने के लिए एयरपोर्ट थाना की पुलिस भारी संख्या में ED कार्यालय पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

क्लर्क ने लगाए गंभीर आरोप

पेयजल विभाग में कार्यरत क्लर्क संतोष कुमार ने ED अधिकारियों पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है। संतोष का कहना है कि पूछताछ के नाम पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसका सिर फोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार, 12 जनवरी को संतोष कुमार को फोन कर पूछताछ के लिए ED कार्यालय बुलाया गया था। तय समय पर वह ED कार्यालय पहुंचा, जहां पूछताछ के दौरान उस पर जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया।

जुर्म कबूल न करने पर पिटाई का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि जब संतोष ने किसी भी तरह का अपराध स्वीकार करने से इनकार किया, तो ED अधिकारियों प्रतीक और शुभम ने डंडे से उसकी पिटाई की। मारपीट में उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने और अपराध कबूल नहीं करने पर उसके परिवार के सदस्यों को जेल भेजने की धमकी दी गई। मारपीट के बाद संतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में छह टांके लगाए। प्राथमिकी में कहा गया है कि इलाज के बाद, बार-बार मना करने के बावजूद उसे फिर से ED कार्यालय ले जाया गया।

थाना प्रभारी करेंगे जांच

यह भी आरोप है कि ED कार्यालय में उसे मारपीट की घटना के बारे में किसी को न बताने की हिदायत दी गई और रात करीब 10 बजे के बाद उसे छोड़ा गया। पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच थानेदार स्वयं करेंगे। सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लठमार होली का ऐलान, तीन दिन रंग और भक्ति में डूबेगा ब्रज

बरसाना और नंदगांव में इस बार की होली का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। उत्सव की शुरुआत श्रीजी मंदिर में लड्डू होली से होगी। भक्तों का उत्साह इस पर्व में और भी बढ़ जाएगा क्योंकि फाग गीतों और प्रसाद के साथ पूरा धाम रंग में रंग जाएगा। 25 फरवरी को बरसाना में लठमार होली होगी। गलियों में हुरियारिन घूंघट ओढ़कर लाठियों के साथ उतरेंगी, और नंदगांव के हुरियारे ढाल सजाकर राधा के आंगन में प्रवेश करेंगे। जय राधे के उद्घोष के साथ यह लीला मनमोहक रूप लेगी। 26 फरवरी को नंदगांव में इसी प्रेम रस की लीला होगी। बरसाने की गोपियां फाग गीतों और ढोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकेंगी। प्रशासन और मंदिर सेवायत ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं। बरसाना की होली केवल तीन दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि चालीस दिवसीय भक्ति परंपरा का हिस्सा है। वसंत पंचमी से समाज गायन शुरू होता है और महाशिवरात्रि को लठमार होली की प्रथम चौपाई के साथ मुख्य उत्सव प्रारंभ होता है। यह परंपरा विक्रम संवत 1569 से जारी है और आज भी उसी उल्लास और मर्यादा के साथ निभाई जाती है।
मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी:सीतामढ़ी सहित विभिन्न घाटों पर किया दान-पुण्य


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मकर संक्रांति पर्व पर जिले के सीतामढ़ी, रामपुर और भोगांव गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डू्बकी लगाई। सुबह से ही गंगा घाट पर भक्तों की भीड उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। यह माघ पर्व का पहला स्नान था, जिसके चलते सुबह से ही लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया, जिसके बाद ही उन्होंने अपने अन्य कार्य शुरू किए।
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है। इसी कारण श्रद्बालु गंगा स्नान को अत्यधिक महत्व देते हैं। एक ओर जहां लोग गंगा स्नान और दान करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर बच्चे पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। लोगों ने अपनी बहन - बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने का भी कार्य किया। गंगा स्नान के बाद मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी खाने का एक विशेष महत्व है,जो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
वाहनों के फिटनेस के लिए लगाना होगा 70 से 90 किमी का चक्कर
*वाहनों की फिटनेस पांच जनवरी से बंद है,अब मिर्जापुर वाराणसी में होगा फिटनेस*



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। जिले में वाहनों का फिटनेस कराने के लिए वाहन चालकों को अब 70 से 90 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। वाहनों का फिटनेस करने वाली संस्था एटीएस का सेंटर इस समय मिर्जापुर के लालगंज और वाराणसी में है। जिले के वाहन स्वामियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खासकर ऑटो चालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्हें 15 किलोमीटर का ही परमिट मिलता है। ऐसे में फिटनेस के लिए अगर वे 70 किमी दूर जाते हैं तो चालान कट जाएगा।


एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि आठ से नौ हजार चार पहिया वाहन हैं। 6 से 7 हजार ऑटो, तीन हजार के आसपास ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इन वाहनों को समय-समय पर फिटनेस चेक कराना होता है। इससे वाहन सड़क पर चलने लायक हैं कि नहीं, इसका पता लगाया है।
वाहनों की फिटनेस जांच करने वाली संस्था एटीएस प्रदेश के 96 सेंटरों पर काम करती थी, लेकिन बीते पांच जनवरी से यह केवल 17 सेंटरों पर ही काम कर रही है। इससे फिटनेस के लिए वाहन चालकों को अब लालगंज मिर्जापुर या फिर वाराणसी के एटीएस सेंटर पर जाना होगा।
तीन पूर्व शाखा प्रबंधक सहित एक पूर्व कैशियर निलंबित
*205 खातों की होगी जांच

गोंडा।जिले के यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में हुए बड़े पैमाने पर ऋण घोटाले के मामले में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है।बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल,पूर्व शाखा प्रबंधक अजय कुमार और सुशील कुमार गौतम तथा तत्कालीन सहायक कैशियर पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस मामले में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।प्रारंभिक विभागीय जांच में इन चारों की घोटाले में अहम भूमिका सामने आई है।जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस जांच शुरू होने से पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया है।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने निलंबित कर्मचारियों को पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं।नगर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस विभाग 205 खाताधारकों के खातों की भी गहनता से पड़ताल करवा रहा है।आरोप है कि इन लोगों ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर 21.47 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।यह घोटाला दिसंबर 2021से शुरु हुआ था,जहाँ गोंडा की इस शाखा में ऋण वितरण को कमाई का जरिया बना लिया गया था।आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी किया।नियमों के अनुसार ऋण देने से पहले पात्रता,आय प्रमाण पत्र,जमानत और फील्ड वेरीफिकेशन अनिवार्य होता है।हालांकि अधिकांश मामलों में इन नियमों का उल्लंघन किया गया और फाइलें केवल कागजों पर तैयार की गई।वहीं यूपी कोआपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने बताया कि गोंडा में जिस तरीके से फ्राड और घोटाला किया गया है यह कतई बर्दाश्त नहीं है।उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा जीरो टालरेंस नीति के तहत इस फ्राड और भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
70वें जन्मदिन पर मायावती का ऐलान—बीएसपी अकेले लड़ेगी सभी चुनाव, मैं न झुकूंगी न डरूंगी
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

मायावती ने केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं के नाम और स्वरूप में थोड़ा बदलाव कर उन्हें लागू किया जा रहा है, लेकिन योजनाओं का वास्तविक लाभ हर पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान संतों और महापुरुषों के नाम पर अनेक स्मारक व स्थल बनाए गए, जिनकी आज विरोधी पार्टियां नकल कर रही हैं। मायावती ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति “मुंह में राम, बगल में छुरी” जैसी है।

बसपा सुप्रीमो ने दो टूक कहा, “मैं झुकने और डरने वाली नहीं हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दलों द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों का लेखा-जोखा वे अपने संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट के संदर्भ में सामने रखेंगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क और सचेत रहने की अपील की।

कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि ये दोनों दल बीएसपी को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं, इसलिए बीएसपी का सत्ता में आना बेहद जरूरी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सहित भविष्य के सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले ही लड़ेगी और किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बीएसपी प्रमुख मायावती का 70वां जन्मदिवस देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।

* ब्राह्मणों की उपेक्षा पर मायावती बोलीं—बीएसपी सरकार ही दे सकती है सुरक्षा
लखनऊ में ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बैठक में ब्राह्मण समाज की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।

मायावती ने कहा कि बीएसपी ने हमेशा ब्राह्मण समाज को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और न ही किसी के “बाटी-चोखा” के लालच में पड़ना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो, इसके लिए प्रदेश में बीएसपी की सरकार का होना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि बीएसपी की नीतियां सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाली हैं और ब्राह्मण समाज की सुरक्षा व सम्मान पार्टी की प्राथमिकता रही है। मायावती के इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों और ब्राह्मण मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

* मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से मची अफरातफरी
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्रेसवार्ता समाप्त होने के ठीक पहले शॉर्ट सर्किट हो गया। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में धुआं भर गया, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर मौजूद अग्नि सुरक्षा उपकरणों का तत्काल उपयोग किया गया, जिससे किसी भी बड़ी घटना को टाल दिया गया।

धुएं के फैलते ही सुरक्षा घेरे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ ही देर में हालात पूरी तरह सामान्य हो गए।प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली और कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से समाप्त किया गया।
Indian Army Day: पीएम मोदी ने जवानों को किया नमन बोले- भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की मिसाल
भारतीय सेना दिवस के अवसर पर देशभर में वीर जवानों के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की सजीव प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ देश की सुरक्षा करते हैं और उनके साहस से हर भारतीय को भरोसा मिलता है।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान कर्तव्य के प्रति समर्पण और त्याग की मिसाल हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उन वीरों को हमेशा सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना आपदा प्रबंधन, मानवीय सहायता और संकट के समय भी अहम भूमिका निभाती है। सैनिकों का “राष्ट्र प्रथम” का भाव पूरे देश को प्रेरित करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुशासन, पेशेवर दक्षता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार सेना के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने कहा कि सेना के शौर्य की गूंज इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो हर पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देती है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेना के योगदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सैनिकों के साहस और बलिदान का ऋणी रहेगा। सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियाप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की स्मृति में मनाया जाता है।
झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

ईरान ने दी ट्रंप की हत्या की धमकी, सरकारी चैनल ने कहा- 'इस बार गोली नहीं चूकेगी'

#iranianstatetvbroadcastsallegedthreateningmessagetodonald_trump

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा है। अब ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा गया कि ‘इस बार गोली चूकेगी नहीं।’

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली का दिखाया इमेज

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने एक मैसेज के जरिए ट्रंप को धमकी दी है। इसके लिए टीवी चैनल ने जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई ट्रंप की चुनावी रैली की इमेज दिखाया, जहां ट्रंप पर गोलीबारी का प्रयास हुआ था।

अमेरिका विरोधी नारे और बैनर

यह वीडियो तेहरान में एक सरकारी आयोजन के दौरान दिखाया गया, जहां हालिया प्रदर्शनों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। वहां अमेरिका विरोधी नारे और बैनर भी लगाए गए थे। ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है। यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे।

अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां

डोनाल्ड ट्रंप को ऐसे वक्त धमकी दी गई है, जब अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं की दोबारा तैनाती शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षेत्र में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डों में से एक से सैनिकों की आवाजाही देखी गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगर अमेरिका हमला करता है तो ईरान जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

बवाल को लेकर ट्रंप और ईरान आमने-सामने

ईरान में महंगाई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध दबाने के लिए सरकार ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। वहीं ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान सख्त एक्शन लेता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान में अत्याचार को हम चुपचाप नहीं देख सकेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए वाशिंगटन से लेकर तेल अवीव तक कई दौर की हाईलेवल मीटिंग हुई है। जून 2025 में भी परमाणु हथियार बनाने के मसले पर अमेरिका और इजराइल ने मिलकर ईरान पर हमला किया था।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
रांची में ED अधिकारियों पर मारपीट का आरोप, पुलिस कर रही जांच

रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर एक क्लर्क के साथ मारपीट का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले की जांच और सबूत जुटाने के लिए एयरपोर्ट थाना की पुलिस भारी संख्या में ED कार्यालय पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

क्लर्क ने लगाए गंभीर आरोप

पेयजल विभाग में कार्यरत क्लर्क संतोष कुमार ने ED अधिकारियों पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है। संतोष का कहना है कि पूछताछ के नाम पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसका सिर फोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार, 12 जनवरी को संतोष कुमार को फोन कर पूछताछ के लिए ED कार्यालय बुलाया गया था। तय समय पर वह ED कार्यालय पहुंचा, जहां पूछताछ के दौरान उस पर जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया।

जुर्म कबूल न करने पर पिटाई का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि जब संतोष ने किसी भी तरह का अपराध स्वीकार करने से इनकार किया, तो ED अधिकारियों प्रतीक और शुभम ने डंडे से उसकी पिटाई की। मारपीट में उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने और अपराध कबूल नहीं करने पर उसके परिवार के सदस्यों को जेल भेजने की धमकी दी गई। मारपीट के बाद संतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में छह टांके लगाए। प्राथमिकी में कहा गया है कि इलाज के बाद, बार-बार मना करने के बावजूद उसे फिर से ED कार्यालय ले जाया गया।

थाना प्रभारी करेंगे जांच

यह भी आरोप है कि ED कार्यालय में उसे मारपीट की घटना के बारे में किसी को न बताने की हिदायत दी गई और रात करीब 10 बजे के बाद उसे छोड़ा गया। पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच थानेदार स्वयं करेंगे। सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लठमार होली का ऐलान, तीन दिन रंग और भक्ति में डूबेगा ब्रज

बरसाना और नंदगांव में इस बार की होली का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। उत्सव की शुरुआत श्रीजी मंदिर में लड्डू होली से होगी। भक्तों का उत्साह इस पर्व में और भी बढ़ जाएगा क्योंकि फाग गीतों और प्रसाद के साथ पूरा धाम रंग में रंग जाएगा। 25 फरवरी को बरसाना में लठमार होली होगी। गलियों में हुरियारिन घूंघट ओढ़कर लाठियों के साथ उतरेंगी, और नंदगांव के हुरियारे ढाल सजाकर राधा के आंगन में प्रवेश करेंगे। जय राधे के उद्घोष के साथ यह लीला मनमोहक रूप लेगी। 26 फरवरी को नंदगांव में इसी प्रेम रस की लीला होगी। बरसाने की गोपियां फाग गीतों और ढोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकेंगी। प्रशासन और मंदिर सेवायत ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं। बरसाना की होली केवल तीन दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि चालीस दिवसीय भक्ति परंपरा का हिस्सा है। वसंत पंचमी से समाज गायन शुरू होता है और महाशिवरात्रि को लठमार होली की प्रथम चौपाई के साथ मुख्य उत्सव प्रारंभ होता है। यह परंपरा विक्रम संवत 1569 से जारी है और आज भी उसी उल्लास और मर्यादा के साथ निभाई जाती है।
मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी:सीतामढ़ी सहित विभिन्न घाटों पर किया दान-पुण्य


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मकर संक्रांति पर्व पर जिले के सीतामढ़ी, रामपुर और भोगांव गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डू्बकी लगाई। सुबह से ही गंगा घाट पर भक्तों की भीड उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। यह माघ पर्व का पहला स्नान था, जिसके चलते सुबह से ही लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया, जिसके बाद ही उन्होंने अपने अन्य कार्य शुरू किए।
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है। इसी कारण श्रद्बालु गंगा स्नान को अत्यधिक महत्व देते हैं। एक ओर जहां लोग गंगा स्नान और दान करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर बच्चे पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। लोगों ने अपनी बहन - बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने का भी कार्य किया। गंगा स्नान के बाद मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी खाने का एक विशेष महत्व है,जो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
वाहनों के फिटनेस के लिए लगाना होगा 70 से 90 किमी का चक्कर
*वाहनों की फिटनेस पांच जनवरी से बंद है,अब मिर्जापुर वाराणसी में होगा फिटनेस*



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। जिले में वाहनों का फिटनेस कराने के लिए वाहन चालकों को अब 70 से 90 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। वाहनों का फिटनेस करने वाली संस्था एटीएस का सेंटर इस समय मिर्जापुर के लालगंज और वाराणसी में है। जिले के वाहन स्वामियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खासकर ऑटो चालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्हें 15 किलोमीटर का ही परमिट मिलता है। ऐसे में फिटनेस के लिए अगर वे 70 किमी दूर जाते हैं तो चालान कट जाएगा।


एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि आठ से नौ हजार चार पहिया वाहन हैं। 6 से 7 हजार ऑटो, तीन हजार के आसपास ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इन वाहनों को समय-समय पर फिटनेस चेक कराना होता है। इससे वाहन सड़क पर चलने लायक हैं कि नहीं, इसका पता लगाया है।
वाहनों की फिटनेस जांच करने वाली संस्था एटीएस प्रदेश के 96 सेंटरों पर काम करती थी, लेकिन बीते पांच जनवरी से यह केवल 17 सेंटरों पर ही काम कर रही है। इससे फिटनेस के लिए वाहन चालकों को अब लालगंज मिर्जापुर या फिर वाराणसी के एटीएस सेंटर पर जाना होगा।
तीन पूर्व शाखा प्रबंधक सहित एक पूर्व कैशियर निलंबित
*205 खातों की होगी जांच

गोंडा।जिले के यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में हुए बड़े पैमाने पर ऋण घोटाले के मामले में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है।बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल,पूर्व शाखा प्रबंधक अजय कुमार और सुशील कुमार गौतम तथा तत्कालीन सहायक कैशियर पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस मामले में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।प्रारंभिक विभागीय जांच में इन चारों की घोटाले में अहम भूमिका सामने आई है।जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस जांच शुरू होने से पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया है।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने निलंबित कर्मचारियों को पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं।नगर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस विभाग 205 खाताधारकों के खातों की भी गहनता से पड़ताल करवा रहा है।आरोप है कि इन लोगों ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर 21.47 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।यह घोटाला दिसंबर 2021से शुरु हुआ था,जहाँ गोंडा की इस शाखा में ऋण वितरण को कमाई का जरिया बना लिया गया था।आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी किया।नियमों के अनुसार ऋण देने से पहले पात्रता,आय प्रमाण पत्र,जमानत और फील्ड वेरीफिकेशन अनिवार्य होता है।हालांकि अधिकांश मामलों में इन नियमों का उल्लंघन किया गया और फाइलें केवल कागजों पर तैयार की गई।वहीं यूपी कोआपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने बताया कि गोंडा में जिस तरीके से फ्राड और घोटाला किया गया है यह कतई बर्दाश्त नहीं है।उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा जीरो टालरेंस नीति के तहत इस फ्राड और भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
70वें जन्मदिन पर मायावती का ऐलान—बीएसपी अकेले लड़ेगी सभी चुनाव, मैं न झुकूंगी न डरूंगी
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

मायावती ने केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं के नाम और स्वरूप में थोड़ा बदलाव कर उन्हें लागू किया जा रहा है, लेकिन योजनाओं का वास्तविक लाभ हर पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान संतों और महापुरुषों के नाम पर अनेक स्मारक व स्थल बनाए गए, जिनकी आज विरोधी पार्टियां नकल कर रही हैं। मायावती ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति “मुंह में राम, बगल में छुरी” जैसी है।

बसपा सुप्रीमो ने दो टूक कहा, “मैं झुकने और डरने वाली नहीं हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दलों द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों का लेखा-जोखा वे अपने संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट के संदर्भ में सामने रखेंगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क और सचेत रहने की अपील की।

कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि ये दोनों दल बीएसपी को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं, इसलिए बीएसपी का सत्ता में आना बेहद जरूरी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सहित भविष्य के सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले ही लड़ेगी और किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बीएसपी प्रमुख मायावती का 70वां जन्मदिवस देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।

* ब्राह्मणों की उपेक्षा पर मायावती बोलीं—बीएसपी सरकार ही दे सकती है सुरक्षा
लखनऊ में ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बैठक में ब्राह्मण समाज की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।

मायावती ने कहा कि बीएसपी ने हमेशा ब्राह्मण समाज को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और न ही किसी के “बाटी-चोखा” के लालच में पड़ना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो, इसके लिए प्रदेश में बीएसपी की सरकार का होना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि बीएसपी की नीतियां सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाली हैं और ब्राह्मण समाज की सुरक्षा व सम्मान पार्टी की प्राथमिकता रही है। मायावती के इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों और ब्राह्मण मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

* मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से मची अफरातफरी
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्रेसवार्ता समाप्त होने के ठीक पहले शॉर्ट सर्किट हो गया। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में धुआं भर गया, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर मौजूद अग्नि सुरक्षा उपकरणों का तत्काल उपयोग किया गया, जिससे किसी भी बड़ी घटना को टाल दिया गया।

धुएं के फैलते ही सुरक्षा घेरे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ ही देर में हालात पूरी तरह सामान्य हो गए।प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली और कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से समाप्त किया गया।
Indian Army Day: पीएम मोदी ने जवानों को किया नमन बोले- भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की मिसाल
भारतीय सेना दिवस के अवसर पर देशभर में वीर जवानों के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की सजीव प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ देश की सुरक्षा करते हैं और उनके साहस से हर भारतीय को भरोसा मिलता है।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान कर्तव्य के प्रति समर्पण और त्याग की मिसाल हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उन वीरों को हमेशा सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना आपदा प्रबंधन, मानवीय सहायता और संकट के समय भी अहम भूमिका निभाती है। सैनिकों का “राष्ट्र प्रथम” का भाव पूरे देश को प्रेरित करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुशासन, पेशेवर दक्षता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार सेना के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने कहा कि सेना के शौर्य की गूंज इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो हर पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देती है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेना के योगदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सैनिकों के साहस और बलिदान का ऋणी रहेगा। सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियाप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की स्मृति में मनाया जाता है।
झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

ईरान ने दी ट्रंप की हत्या की धमकी, सरकारी चैनल ने कहा- 'इस बार गोली नहीं चूकेगी'

#iranianstatetvbroadcastsallegedthreateningmessagetodonald_trump

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा है। अब ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा गया कि ‘इस बार गोली चूकेगी नहीं।’

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली का दिखाया इमेज

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने एक मैसेज के जरिए ट्रंप को धमकी दी है। इसके लिए टीवी चैनल ने जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई ट्रंप की चुनावी रैली की इमेज दिखाया, जहां ट्रंप पर गोलीबारी का प्रयास हुआ था।

अमेरिका विरोधी नारे और बैनर

यह वीडियो तेहरान में एक सरकारी आयोजन के दौरान दिखाया गया, जहां हालिया प्रदर्शनों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। वहां अमेरिका विरोधी नारे और बैनर भी लगाए गए थे। ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है। यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे।

अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां

डोनाल्ड ट्रंप को ऐसे वक्त धमकी दी गई है, जब अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं की दोबारा तैनाती शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षेत्र में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डों में से एक से सैनिकों की आवाजाही देखी गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगर अमेरिका हमला करता है तो ईरान जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

बवाल को लेकर ट्रंप और ईरान आमने-सामने

ईरान में महंगाई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध दबाने के लिए सरकार ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। वहीं ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान सख्त एक्शन लेता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान में अत्याचार को हम चुपचाप नहीं देख सकेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए वाशिंगटन से लेकर तेल अवीव तक कई दौर की हाईलेवल मीटिंग हुई है। जून 2025 में भी परमाणु हथियार बनाने के मसले पर अमेरिका और इजराइल ने मिलकर ईरान पर हमला किया था।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।