काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गया। पूर्व मध्य रेलवे, डीडीयू मंडल के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 26.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹28,260/- बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम—जिसमें उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी शशि शेखर, सउनि अनिल कुमार चौधरी तथा आरक्षी राजू कुमार और सुनील कुमार शामिल थे—गया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान करीब 01:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति को भारी ट्रॉली बैग और पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।

संदेह होने पर टीम ने उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रतीक्षालय के पास रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता नंदू प्रसाद, निवासी बर्तन पट्टी, मेन रोड, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया। स्टेशन पर आने का कारण और उसके पास मौजूद बैगों की जानकारी पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

टीम द्वारा जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से हल्के गुलाबी रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 26.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण मौके पर ही कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना गया लाया गया।

उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 342/25, दिनांक 05.12.2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 30(a), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

निजी अस्पतालों से मरीजों को घर छोड़ने के नाम पर 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूले जा रहे पैसे, मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप


मावाना। क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरकारी 108 एम्बुलेंस, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क अस्पताल तक पहुँचाना है, अब कुछ चालक और हेल्पर द्वारा निजी फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल की जा रही है।

ताज़ा मामला मावाना के एक निजी अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहाँ फलावदा निवासी एक मरीज को घर छोड़ने के नाम पर एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से पैसे वसूल किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज को मावाना के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस UP32 FG 2718 मौके पर पहुँची, जिसे चलाने वाला चालक हरमिंदर बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ हेल्पर के रूप में ओमकार मौजूद था।

आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों को साफ-साफ कहा कि—

“फलावदा तक जाने का किराया देना पड़ेगा, बिना पैसे एम्बुलेंस नहीं जाएगी।”

मजबूरी में परिजनों को चालक द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल लाने–ले जाने के दौरान उनसे पैसे मांगते हैं, जबकि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों का आरोप है कि चालक और हेल्पर निजी अस्पतालों से मिले-जुले तरीके से ऐसे मरीज तलाशते हैं, जिन्हें घर छोड़ा जाता है और फिर उनसे शुल्क लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि—

108 सेवा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

निजी अस्पतालों के बाहर एम्बुलेंस अधिकांश समय खड़ी रहती हैं।

मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 108 एम्बुलेंस सेवा की कड़ी निगरानी की जाए, विशेषकर उन एम्बुलेंसों की जो निजी अस्पतालों के बाहर घंटों खड़ी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि—

“यदि सरकार की आपातकालीन सेवा ही पैसा लेने लगे तो गरीब परिवारों का क्या होगा? प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठ रही है। मावाना से फलावदा तक का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में सरकारी 108 सेवा के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी है।

टिकोला शुगर मिल ने 2025–26 सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान किया, किसानों के खातों में भेजे 33.42 करोड़ रुपये

बहसूमा। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 के लिए खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया गया है। अधिशासी अध्यक्ष हिमांचु कुमार मंगलम ने जानकारी दी कि मिल द्वारा 22 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक खरीदा गया गन्ना का पूरा भुगतान ₹33.42 करोड़ (तैंतीस करोड़ बयालिस लाख रुपये) किसानों के बैंक खातों में सीधे भेज दिया गया है।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें।

साथ ही मिल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे गन्ने की आपूर्ति साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरा अगोला रहित अवस्था में करें, ताकि चीनी मिल में सुचारू रूप से पेराई की जा सके। यदि किसानों को गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे तुरंत चीनी मिल या गन्ना विकास परिषद से संपर्क करें और आवश्यक निर्देश प्राप्त करें।

मिल प्रशासन ने यह भी कहा कि किसान अपने बेसिक कोटा को अवश्य पूरा करें और मिल को गन्ने की आपूर्ति बढ़ाकर इनामी/उपहार योजनाओं का लाभ उठाएँ। मिल प्रबंधन ने आशा जताई कि किसान सहयोग से इस सत्र में गन्ना आपूर्ति और भुगतान प्रक्रिया और अधिक सुचारू रूप से चलेगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम० डी० एम०टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित बिंदुओ का प्रस्तुतीकरण किया।समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त किया जाना निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओ द्वारा अद्यतन प्रगति विद्यालयो में विद्युत संयोजन/विद्युतीकरण कार्य विद्युत विभाग के स्तर से तत्काल पूर्ण कराया जाना विद्यालयों के परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति विद्यालयो में समय- सरिणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियो की डिजिटल उपस्थित बढ़ाया जाना खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से एम०डी०एम० योजनान्तर्गत खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता की जांच सभी विद्यालयों में नियमित एम०डी०एम०वितरण किचन गार्डन विकसित किया जाना जनपद एवं विकास खण्ड अधिकारियो द्वारा निर्धारित संख्या में विद्यालय निरीक्षण व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो में दैनिक सामग्रियों की उपलब्धता व निर्माणाधीन कार्यो का टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण किया जाना सभी बच्चो को डी०बी०टी०का लाभ अन्तरण दिव्यांग बच्चो को शासन द्वारा अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।निर्माण कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं विद्युत विभाग को एक माह के भीतर अपेक्षित कार्य शत्- प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला पूर्ति अधिकारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू०पी०सिडको एवं आर०ई० डी०के अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

ॐ ब्रह्म दरबार साधना केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न।

निकाली गई कलश यात्रा. आश्रम का हुआ शिलान्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भगवती कृपा प्रसाद स्वरूप दिव्य शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांटी के नारायण का डेरा जारी में कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी डा०मदन गोपाल दास महाराज द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता परमेश्वर के द्वारा उत्पन्न ऋषियों के संतान हैं। सनातन परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।उन्होंने कहा कि ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र के संत ॐ जय महराज द्वारा दरबार में आने वाले लोगो को वैदिक हीलिंग क्लीनिक काउंसिलिंग व समाधान केन्द्र दिव्य ऊर्जा द्वारा प्रभुकृपा से उपचार किया जाता है। साथ ही आम जनमानस में चरित्र निर्माण व आदर्श व्यक्तित्व के संवर्धन हेतु वेद उपनिषद अध्ययन योग व स्वास्थ्य अभ्यास संस्कृति संस्कार विचार के माध्यम से प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।भूमि पूजन के पूर्व 251 कलश लेकर महिलाएं शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम के आयोजक रवी यादव व संचालन आनन्द कुमार ने किया।भूमि पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रमनपुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा स्वामी डा०चन्द्रदेव महाराज दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज पूज्य बृजबिहारी महाराज महामण्डलेश्वर मौनी बाबा महामण्डलेश्वर मृत्युंजय पुरी महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वामी अशोकानन्द आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल राजाबाबू पाठक नेत्र नारायण मिश्र आचार्य सिद्धार्थ दीपू पाठक अनन्त तिवारी शिवम दलगंजन पांडेय अभय मिश्रा विनीत द्विवेदी बिट्टू शर्मा आलोक पाठक राजू केसरवानी कृपा सिंधु त्रिपाठी सम्राट पांडेय शिवम पाण्डेय धारण पाण्डेय आशुतोष त्रिपाठी,सत्यम तिवारी ओम शंकर, पवन सिंह शिवम सिंह प्रभात मिश्रा अनुराग चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा अतुल महाकाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम शुदा 02 वर्षीय बालिका को 02 घन्टे के अन्दर तलाश कर परिजनो के सुपुर्द

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।महिला द्वारा थाना नैनी स्थित महिला हेल्प डेस्क पर आकर सूचना दी गयी कि उसके पति शराब के नशे में थे और अपनी पुत्री उम्र करीब 02 वर्ष को खिलाने के लिए गोद में लेकर बाजार चले गये थे।बाजार से सामान खरीदने के बाद शराब के नशे में होने के कारण अपनी पुत्री को बाजार में ही भूल गये और अकेले घर चले आये जब उक्त महिला ने पुत्री के बारे में पूछा तो कोई जवाब नही दे पाये।उक्त सूचना को प्रभारी निरीक्षक नैनी द्वारा गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल 03 टीमो का गठन किया गया।

मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति -5.0’’तथा“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गठित पुलिस टीमो द्वारा आई0सी0सी0सी0 के तहत लगे कैमरो की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के अन्दर गुमशुदा की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।बालिका के मिल जाने पर परिजनो द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया।

छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गया। पूर्व मध्य रेलवे, डीडीयू मंडल के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 26.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹28,260/- बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम—जिसमें उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी शशि शेखर, सउनि अनिल कुमार चौधरी तथा आरक्षी राजू कुमार और सुनील कुमार शामिल थे—गया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान करीब 01:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति को भारी ट्रॉली बैग और पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।

संदेह होने पर टीम ने उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रतीक्षालय के पास रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता नंदू प्रसाद, निवासी बर्तन पट्टी, मेन रोड, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया। स्टेशन पर आने का कारण और उसके पास मौजूद बैगों की जानकारी पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

टीम द्वारा जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से हल्के गुलाबी रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 26.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण मौके पर ही कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना गया लाया गया।

उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 342/25, दिनांक 05.12.2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 30(a), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

निजी अस्पतालों से मरीजों को घर छोड़ने के नाम पर 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूले जा रहे पैसे, मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप


मावाना। क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरकारी 108 एम्बुलेंस, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क अस्पताल तक पहुँचाना है, अब कुछ चालक और हेल्पर द्वारा निजी फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल की जा रही है।

ताज़ा मामला मावाना के एक निजी अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहाँ फलावदा निवासी एक मरीज को घर छोड़ने के नाम पर एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से पैसे वसूल किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज को मावाना के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस UP32 FG 2718 मौके पर पहुँची, जिसे चलाने वाला चालक हरमिंदर बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ हेल्पर के रूप में ओमकार मौजूद था।

आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों को साफ-साफ कहा कि—

“फलावदा तक जाने का किराया देना पड़ेगा, बिना पैसे एम्बुलेंस नहीं जाएगी।”

मजबूरी में परिजनों को चालक द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल लाने–ले जाने के दौरान उनसे पैसे मांगते हैं, जबकि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों का आरोप है कि चालक और हेल्पर निजी अस्पतालों से मिले-जुले तरीके से ऐसे मरीज तलाशते हैं, जिन्हें घर छोड़ा जाता है और फिर उनसे शुल्क लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि—

108 सेवा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

निजी अस्पतालों के बाहर एम्बुलेंस अधिकांश समय खड़ी रहती हैं।

मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 108 एम्बुलेंस सेवा की कड़ी निगरानी की जाए, विशेषकर उन एम्बुलेंसों की जो निजी अस्पतालों के बाहर घंटों खड़ी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि—

“यदि सरकार की आपातकालीन सेवा ही पैसा लेने लगे तो गरीब परिवारों का क्या होगा? प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठ रही है। मावाना से फलावदा तक का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में सरकारी 108 सेवा के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी है।

टिकोला शुगर मिल ने 2025–26 सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान किया, किसानों के खातों में भेजे 33.42 करोड़ रुपये

बहसूमा। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 के लिए खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया गया है। अधिशासी अध्यक्ष हिमांचु कुमार मंगलम ने जानकारी दी कि मिल द्वारा 22 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक खरीदा गया गन्ना का पूरा भुगतान ₹33.42 करोड़ (तैंतीस करोड़ बयालिस लाख रुपये) किसानों के बैंक खातों में सीधे भेज दिया गया है।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें।

साथ ही मिल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे गन्ने की आपूर्ति साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरा अगोला रहित अवस्था में करें, ताकि चीनी मिल में सुचारू रूप से पेराई की जा सके। यदि किसानों को गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे तुरंत चीनी मिल या गन्ना विकास परिषद से संपर्क करें और आवश्यक निर्देश प्राप्त करें।

मिल प्रशासन ने यह भी कहा कि किसान अपने बेसिक कोटा को अवश्य पूरा करें और मिल को गन्ने की आपूर्ति बढ़ाकर इनामी/उपहार योजनाओं का लाभ उठाएँ। मिल प्रबंधन ने आशा जताई कि किसान सहयोग से इस सत्र में गन्ना आपूर्ति और भुगतान प्रक्रिया और अधिक सुचारू रूप से चलेगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम० डी० एम०टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित बिंदुओ का प्रस्तुतीकरण किया।समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त किया जाना निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओ द्वारा अद्यतन प्रगति विद्यालयो में विद्युत संयोजन/विद्युतीकरण कार्य विद्युत विभाग के स्तर से तत्काल पूर्ण कराया जाना विद्यालयों के परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति विद्यालयो में समय- सरिणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियो की डिजिटल उपस्थित बढ़ाया जाना खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से एम०डी०एम० योजनान्तर्गत खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता की जांच सभी विद्यालयों में नियमित एम०डी०एम०वितरण किचन गार्डन विकसित किया जाना जनपद एवं विकास खण्ड अधिकारियो द्वारा निर्धारित संख्या में विद्यालय निरीक्षण व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो में दैनिक सामग्रियों की उपलब्धता व निर्माणाधीन कार्यो का टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण किया जाना सभी बच्चो को डी०बी०टी०का लाभ अन्तरण दिव्यांग बच्चो को शासन द्वारा अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।निर्माण कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं विद्युत विभाग को एक माह के भीतर अपेक्षित कार्य शत्- प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला पूर्ति अधिकारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू०पी०सिडको एवं आर०ई० डी०के अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

ॐ ब्रह्म दरबार साधना केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न।

निकाली गई कलश यात्रा. आश्रम का हुआ शिलान्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भगवती कृपा प्रसाद स्वरूप दिव्य शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांटी के नारायण का डेरा जारी में कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी डा०मदन गोपाल दास महाराज द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता परमेश्वर के द्वारा उत्पन्न ऋषियों के संतान हैं। सनातन परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।उन्होंने कहा कि ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र के संत ॐ जय महराज द्वारा दरबार में आने वाले लोगो को वैदिक हीलिंग क्लीनिक काउंसिलिंग व समाधान केन्द्र दिव्य ऊर्जा द्वारा प्रभुकृपा से उपचार किया जाता है। साथ ही आम जनमानस में चरित्र निर्माण व आदर्श व्यक्तित्व के संवर्धन हेतु वेद उपनिषद अध्ययन योग व स्वास्थ्य अभ्यास संस्कृति संस्कार विचार के माध्यम से प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।भूमि पूजन के पूर्व 251 कलश लेकर महिलाएं शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम के आयोजक रवी यादव व संचालन आनन्द कुमार ने किया।भूमि पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रमनपुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा स्वामी डा०चन्द्रदेव महाराज दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज पूज्य बृजबिहारी महाराज महामण्डलेश्वर मौनी बाबा महामण्डलेश्वर मृत्युंजय पुरी महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वामी अशोकानन्द आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल राजाबाबू पाठक नेत्र नारायण मिश्र आचार्य सिद्धार्थ दीपू पाठक अनन्त तिवारी शिवम दलगंजन पांडेय अभय मिश्रा विनीत द्विवेदी बिट्टू शर्मा आलोक पाठक राजू केसरवानी कृपा सिंधु त्रिपाठी सम्राट पांडेय शिवम पाण्डेय धारण पाण्डेय आशुतोष त्रिपाठी,सत्यम तिवारी ओम शंकर, पवन सिंह शिवम सिंह प्रभात मिश्रा अनुराग चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा अतुल महाकाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम शुदा 02 वर्षीय बालिका को 02 घन्टे के अन्दर तलाश कर परिजनो के सुपुर्द

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।महिला द्वारा थाना नैनी स्थित महिला हेल्प डेस्क पर आकर सूचना दी गयी कि उसके पति शराब के नशे में थे और अपनी पुत्री उम्र करीब 02 वर्ष को खिलाने के लिए गोद में लेकर बाजार चले गये थे।बाजार से सामान खरीदने के बाद शराब के नशे में होने के कारण अपनी पुत्री को बाजार में ही भूल गये और अकेले घर चले आये जब उक्त महिला ने पुत्री के बारे में पूछा तो कोई जवाब नही दे पाये।उक्त सूचना को प्रभारी निरीक्षक नैनी द्वारा गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल 03 टीमो का गठन किया गया।

मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति -5.0’’तथा“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गठित पुलिस टीमो द्वारा आई0सी0सी0सी0 के तहत लगे कैमरो की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के अन्दर गुमशुदा की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।बालिका के मिल जाने पर परिजनो द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया।

छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।