प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
बलरामपुर।17 सितम्बर 2025 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर समर्पित "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत आज बलरामपुर जनपद में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा,समर्पण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।
तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम
दिन की शुरुआत जनपद बलरामपुर स्थित तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई,जहाँ पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश जनमानस को दिया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कर न केवल हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया गया,बल्कि भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ,सुंदर व टिकाऊ पर्यावरण सौंपने का संदेश भी दिया गया।
अटल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन,बलरामपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मानव सेवा हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर ज़रूरतमंदों के जीवन रक्षण हेतु एक अनुकरणीय पहल के रूप में देखा गया।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी की पूर्व सांसद एवं भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत उपस्थित रहीं। साथ ही सदर विधायक पलटू राम,भाजपा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू',जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, शेरावाली शुक्ल,जयंत सिंह धर्मू भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा,युवा नेता भानु तिवारी,मयूर सूर्यवंशी,संदीप उपाध्याय,शैलेंद्र सिंह,गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत्योदय के संकल्प की दिशा में सशक्त कदम
यह सेवा कार्यक्रम अंत्योदय — अर्थात समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान — की भावना को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया। यह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में जनभागीदारी को बढ़ावा देने वाला आयोजन रहा,जिसने भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण के मूल सिद्धांतों को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।
4 min ago