बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आजमगढ़ : 28 दिसम्बर को वृन्दा बाजार में होगा नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के वृन्दा बाजार में अम्बिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नेशनल दौड़ प्रतियोगिता 28 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बृंदा बाजार के रामलीला मैदान से शुरू होगा । पुरूष वर्ग के लिए 5 किमी ,महिला वर्ग के लिए 2 किमी और बालक वर्ग के लिए 1 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी । दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का प्रवेश निःशुल्क होगा ।
विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं नीलम शर्मा

मुंबई । सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की शसक्त समाजसेविका नीलम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद देकर उत्तर भारतीयों का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली नीलम शर्मा का जन्म संगम नगर वडाला में हुआ यही से शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवी कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगी।

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम शर्मा को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी। उक्त जिम्मेदारी रुपी सम्मान मिलने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई फिर स्थानीय जनता ने नीलम शर्मा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी झोपड़पट्टी मोर्चा सायन कोलीवाड़ा मुंबई मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, गोपाल शर्मा,कदम कदम पर के उप संपादक अनिल शर्मा, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,भारतीय जनता पार्टी ठाणे महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा संतोष शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ प्रहलाद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा,कर्पूरी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,आर एल वर्मा, गंगेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि ने नीलम शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का हुआ भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधान सभा के अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रेरा में सन्त जय मिश्रा द्वारा ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महामंडलेश्वर एवं सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्तकर किया।

एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया इस अवसर पर यमुनानगर के लोगो से मुलाकात भी किया और यमुनानगर की स्थिति पर चर्चा भी की गई।

लोरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

लोरी गायन भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन कला-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।हमारे बचपन में माँ की गायी हुई न जाने कितनी लोरियां आज भी याद है पर आज के बच्चो ने क्या दादी नानी, माँ से कोई लोरी सुनी ? बहुधा शायद नही।इसलिए इसका पुनर्जागरण जरूरी है। इसी क्रम में सांस्कृतिक संस्था अभिनव प्रयागराज ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के बच्चो के लिए"द्वितीय लोरी प्रतियोगिता 2025"आयोजित किया।लोरी प्रतियोगिता के दोनों वर्गो के नाम सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय महिला गायिकाओं पर रखा गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 6,7,8,व 9 केे बच्चे थे जिसमें प्रथम पुरस्कार लता मंगेशकर ग्रुप से इशिका कुशवाहा परिधि सिंह साक्षी गुप्ता विदुषी चौधरी व गरिमा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार सुनिधि चौहान ग्रुप से अदिति तिवारी आस्था शुक्ला व सुरभि झा को तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्युषा सिंह युशिता शर्मा नंदिनी पाल रिद्धि सिंह व रितिका जायसवाल को मिला। दूसरे वर्ग मेें 11वीं तथा 12वी के छात्र थे जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया घोषाल ग्रुप से आस्था पांडेय,आभा श्रीवास्तव गरिमा मिश्रा सौम्या नैलवाल व सोनी बिष्ट को तथा द्वितीय पुरस्कार शुभ्रा पाल सलोनी एरन दिशा कुमारी आकाशी गुप्ता व सृष्टि कैथवास को तथा तृतीय पुरस्कार गीता दत्ता ग्रुप से दीपशिखा वैष्णवी मानवी सोनकर को मिला।प्रतियोगिता में निर्णायक जाने माने राष्ट्रीय गायक मनोज गुुप्ता तथा वरिष्ठ सांस्कृतिज्ञ शैलेश श्रीवास्तव रहे।

संस्था के मीडिया अधिकारी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा लोरी गायन भारत की सबसे प्राचीन गायन परंपरा है जो विलुप्त होने के कगार पर है इसको विलुप्त नहीं होना चाहिए इसका आयोजन सर्वत्र होना चाहिए।मुख्य अतिथि बाके बिहारी पांडेय ने कहा कि पुनर्जागरण में लोरियों का प्रथम स्थान है।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में रितिक श्रीवास्तव शादमा खातून सर्वेश प्रजापति, अमरेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदित्य सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव का अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान रहा।अंत में मुख्य अतिथि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बाँके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। ‌बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।

बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आजमगढ़ : 28 दिसम्बर को वृन्दा बाजार में होगा नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के वृन्दा बाजार में अम्बिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नेशनल दौड़ प्रतियोगिता 28 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बृंदा बाजार के रामलीला मैदान से शुरू होगा । पुरूष वर्ग के लिए 5 किमी ,महिला वर्ग के लिए 2 किमी और बालक वर्ग के लिए 1 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी । दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का प्रवेश निःशुल्क होगा ।
विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं नीलम शर्मा

मुंबई । सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की शसक्त समाजसेविका नीलम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद देकर उत्तर भारतीयों का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली नीलम शर्मा का जन्म संगम नगर वडाला में हुआ यही से शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवी कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगी।

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम शर्मा को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी। उक्त जिम्मेदारी रुपी सम्मान मिलने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई फिर स्थानीय जनता ने नीलम शर्मा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी झोपड़पट्टी मोर्चा सायन कोलीवाड़ा मुंबई मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, गोपाल शर्मा,कदम कदम पर के उप संपादक अनिल शर्मा, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,भारतीय जनता पार्टी ठाणे महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा संतोष शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ प्रहलाद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा,कर्पूरी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,आर एल वर्मा, गंगेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि ने नीलम शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का हुआ भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधान सभा के अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रेरा में सन्त जय मिश्रा द्वारा ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महामंडलेश्वर एवं सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्तकर किया।

एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया इस अवसर पर यमुनानगर के लोगो से मुलाकात भी किया और यमुनानगर की स्थिति पर चर्चा भी की गई।

लोरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

लोरी गायन भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन कला-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।हमारे बचपन में माँ की गायी हुई न जाने कितनी लोरियां आज भी याद है पर आज के बच्चो ने क्या दादी नानी, माँ से कोई लोरी सुनी ? बहुधा शायद नही।इसलिए इसका पुनर्जागरण जरूरी है। इसी क्रम में सांस्कृतिक संस्था अभिनव प्रयागराज ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के बच्चो के लिए"द्वितीय लोरी प्रतियोगिता 2025"आयोजित किया।लोरी प्रतियोगिता के दोनों वर्गो के नाम सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय महिला गायिकाओं पर रखा गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 6,7,8,व 9 केे बच्चे थे जिसमें प्रथम पुरस्कार लता मंगेशकर ग्रुप से इशिका कुशवाहा परिधि सिंह साक्षी गुप्ता विदुषी चौधरी व गरिमा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार सुनिधि चौहान ग्रुप से अदिति तिवारी आस्था शुक्ला व सुरभि झा को तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्युषा सिंह युशिता शर्मा नंदिनी पाल रिद्धि सिंह व रितिका जायसवाल को मिला। दूसरे वर्ग मेें 11वीं तथा 12वी के छात्र थे जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया घोषाल ग्रुप से आस्था पांडेय,आभा श्रीवास्तव गरिमा मिश्रा सौम्या नैलवाल व सोनी बिष्ट को तथा द्वितीय पुरस्कार शुभ्रा पाल सलोनी एरन दिशा कुमारी आकाशी गुप्ता व सृष्टि कैथवास को तथा तृतीय पुरस्कार गीता दत्ता ग्रुप से दीपशिखा वैष्णवी मानवी सोनकर को मिला।प्रतियोगिता में निर्णायक जाने माने राष्ट्रीय गायक मनोज गुुप्ता तथा वरिष्ठ सांस्कृतिज्ञ शैलेश श्रीवास्तव रहे।

संस्था के मीडिया अधिकारी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा लोरी गायन भारत की सबसे प्राचीन गायन परंपरा है जो विलुप्त होने के कगार पर है इसको विलुप्त नहीं होना चाहिए इसका आयोजन सर्वत्र होना चाहिए।मुख्य अतिथि बाके बिहारी पांडेय ने कहा कि पुनर्जागरण में लोरियों का प्रथम स्थान है।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में रितिक श्रीवास्तव शादमा खातून सर्वेश प्रजापति, अमरेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदित्य सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव का अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान रहा।अंत में मुख्य अतिथि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बाँके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। ‌बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।