कटकमसांडी छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे लगने वाले मेला को लेकर बैठक संपन्न
कटकमसांडी प्रखंड के प्रसिद्ध छड़वा काली मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पे छड़वा मंदिर के प्रांगण में आगामी 18 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा।आज इसी को लेकर काली मंदिर के अध्यक्ष पन्नू महतो के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई थी ।जिसमें इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एवं विशिष्ठ अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल हुए ।इस बैठक में मंदिर के समिति और प्रखंड के लगभग 25 गांव से आए सभी प्रबुद्ध व्यक्तिय मौजूद थे। इस बार लगने वाले भव्य मेला को लेकर आए प्रबुद्ध लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल से चर्चा परिचर्चा किया। माघी पूर्णिमा के अवसर में आयोजित होने वाले कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा काली मंदिर में माघ मेला-2026 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने लिया।इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनीष जायसवाल ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रखंड़। क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना मंदिर समिति के साथ साथ हम सभी का प्राथमिकता है.उन्होंने ओर कहा कि दस दिवसीय माघी पूर्णिमा मेला कटकमसांडी प्रखंड में पहली बार लगाया जा रहा है जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है,उन्होंने और भी कहा कि
माघ पूर्णिमा' हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र मानी गई है। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,मांडू सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाह, जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता,सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा के वरिष्ट नेता कैलाश पति ओझा,पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू, पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता,कटकमसांडी प्रखंड के प्रमुख संगीता देवी,मुखिया नारायण साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर,महामंत्री राकेश सिंह,भाजपा के वरिष्ट नेता महावीर सिंह,देवनारायण कुशवाहा,रघुनाथ प्रसाद,अजय राणा,जितेंद्र प्रजापति,दीपक मेहता,विकाश मेहता,मुकेश कुशवाह,मिथलेश सिंह, बिजुल देवी, नरेश पासवान,शंकर यादव,बासुदेव ठाकुर,जागेश्वर महतो, सोनू यादव,लेखराज यादव,सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
17 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k