श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
       एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार

पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
        रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा  व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी  लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव  से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
शंकराचार्य व सन्तो के साथ जो दुर व्यवहार हुआ निन्दनीय- उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के साथ प्रयागराज माघमेला में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जिस तरह रोका गया और उनके साथ दुरव्यवहार किया गया तथा उनके सन्तो और सहयोगियो के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया गया यह गंगा जमुना की पावन भूमि संगम पर लगने वाले सदियो से माघमेला व कुम्भ में पहली बार ऐसा अपमान हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से सांसद उज्जवल रमण सिंह बहुत दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि जिस प्रदेश का मुखिया खुद मठ के महंत हो उनके राज में संयासियो के केश खीच कर घसीटा गया हो बहुत ही निन्दनीय है उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सन्तो के साथ दुरव्यवहार करने वालों के खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।

आजमगढ़:-संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं को माहुल में कराया गया निःशुल्क जलपान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  प्रयागराज संगम में माघ मेला पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रविव को फूलपुर तहसील अंतर्गत माहुल नगर में निःशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई। माहुल नगर के बैजनाथ पोखरा के पास श्रद्धालु भक्तों को जलपान कराया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर माहुल नगरवासियों ने सेवा भाव के साथ सुबह से ही जलपान की व्यवस्था की। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी, बिस्कुट, नमकीन, चाय एवं पानी वितरित किया गया। आयोजन में नगर के प्रमुख व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ‘आशु’ ने आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना पुण्य का कार्य है। बताया कि लगभग 10 वर्षों से अधिक नगर वा क्षेत्र के सहयोग से भंडारा होता है जो की सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलता रहता है। इस मौके पर अजय अग्रहरि, सूरज सोनी, ईश्वर चंद्र अग्रहरि, जितेंद्र मद्धेशिया, बसंत साहू, संजय मोदनवाल, राज अग्रहरी, सतीश मौर्य, आदित्य गौड, रामकरन अग्रहरि, शिव सागर मौर्य, रामबली प्रजापति, गोविंद बिंद आदि रहे।
रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: 'गुलगुलिया गैंग' का पर्दाफाश; 12 बच्चे बरामद, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है और गिरोह के 13 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Image 2Image 3

अंश-अंशिका केस से खुला राज

एसएसपी ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए जुड़वा बच्चों अंश और अंशिका की तलाश के दौरान पुलिस को इस बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। 'गुलगुलिया गैंग' के नाम से चर्चित यह गिरोह पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है। पुलिस की दबिश की वजह से आरोपी अंश और अंशिका का सौदा करने में नाकाम रहे।

भयावह है गिरोह का काम करने का तरीका

तफ्तीश में सामने आया है कि यह गैंग चोरी किए गए बच्चों का इस्तेमाल कई घृणित कार्यों में करता था:

भीख मंगवाना और पॉकेटमारी: बच्चों को जबरन अपराध की दुनिया में धकेला जाता था।

देह व्यापार: चोरी की गई बच्चियों का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए किया जाता था।

मानव अंग व्यापार: पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार मानव अंगों के अवैध व्यापार से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच जारी है।

DNA टेस्ट से होगी परिजनों की पहचान

बरामद किए गए बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना में रखा गया है। चूंकि बच्चे अलग-अलग समय पर चोरी हुए थे, इसलिए उनके असली माता-पिता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति यानी DNA टेस्ट का सहारा लेगी।

गिरोह का नेटवर्क: एक नज़र में (At a Glance)

विवरण जानकारी

गैंग का नाम गुलगुलिया गैंग (अंतरराज्यीय नेटवर्क)

बरामदगी 12 बच्चे (सुरक्षित)

गिरफ्तारी 13 सदस्य (24 हिरासत में)

नेटवर्क का विस्तार झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश

प्रमुख अपराध बच्चा चोरी, भीख मंगवाना, देह व्यापार, अंग तस्करी (संभावित)

श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
       एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार

पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
        रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा  व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी  लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव  से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
शंकराचार्य व सन्तो के साथ जो दुर व्यवहार हुआ निन्दनीय- उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के साथ प्रयागराज माघमेला में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जिस तरह रोका गया और उनके साथ दुरव्यवहार किया गया तथा उनके सन्तो और सहयोगियो के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया गया यह गंगा जमुना की पावन भूमि संगम पर लगने वाले सदियो से माघमेला व कुम्भ में पहली बार ऐसा अपमान हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से सांसद उज्जवल रमण सिंह बहुत दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि जिस प्रदेश का मुखिया खुद मठ के महंत हो उनके राज में संयासियो के केश खीच कर घसीटा गया हो बहुत ही निन्दनीय है उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सन्तो के साथ दुरव्यवहार करने वालों के खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।

आजमगढ़:-संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं को माहुल में कराया गया निःशुल्क जलपान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  प्रयागराज संगम में माघ मेला पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रविव को फूलपुर तहसील अंतर्गत माहुल नगर में निःशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई। माहुल नगर के बैजनाथ पोखरा के पास श्रद्धालु भक्तों को जलपान कराया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर माहुल नगरवासियों ने सेवा भाव के साथ सुबह से ही जलपान की व्यवस्था की। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी, बिस्कुट, नमकीन, चाय एवं पानी वितरित किया गया। आयोजन में नगर के प्रमुख व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ‘आशु’ ने आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना पुण्य का कार्य है। बताया कि लगभग 10 वर्षों से अधिक नगर वा क्षेत्र के सहयोग से भंडारा होता है जो की सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलता रहता है। इस मौके पर अजय अग्रहरि, सूरज सोनी, ईश्वर चंद्र अग्रहरि, जितेंद्र मद्धेशिया, बसंत साहू, संजय मोदनवाल, राज अग्रहरी, सतीश मौर्य, आदित्य गौड, रामकरन अग्रहरि, शिव सागर मौर्य, रामबली प्रजापति, गोविंद बिंद आदि रहे।
रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: 'गुलगुलिया गैंग' का पर्दाफाश; 12 बच्चे बरामद, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है और गिरोह के 13 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Image 2Image 3

अंश-अंशिका केस से खुला राज

एसएसपी ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए जुड़वा बच्चों अंश और अंशिका की तलाश के दौरान पुलिस को इस बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। 'गुलगुलिया गैंग' के नाम से चर्चित यह गिरोह पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है। पुलिस की दबिश की वजह से आरोपी अंश और अंशिका का सौदा करने में नाकाम रहे।

भयावह है गिरोह का काम करने का तरीका

तफ्तीश में सामने आया है कि यह गैंग चोरी किए गए बच्चों का इस्तेमाल कई घृणित कार्यों में करता था:

भीख मंगवाना और पॉकेटमारी: बच्चों को जबरन अपराध की दुनिया में धकेला जाता था।

देह व्यापार: चोरी की गई बच्चियों का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए किया जाता था।

मानव अंग व्यापार: पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार मानव अंगों के अवैध व्यापार से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच जारी है।

DNA टेस्ट से होगी परिजनों की पहचान

बरामद किए गए बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना में रखा गया है। चूंकि बच्चे अलग-अलग समय पर चोरी हुए थे, इसलिए उनके असली माता-पिता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति यानी DNA टेस्ट का सहारा लेगी।

गिरोह का नेटवर्क: एक नज़र में (At a Glance)

विवरण जानकारी

गैंग का नाम गुलगुलिया गैंग (अंतरराज्यीय नेटवर्क)

बरामदगी 12 बच्चे (सुरक्षित)

गिरफ्तारी 13 सदस्य (24 हिरासत में)

नेटवर्क का विस्तार झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश

प्रमुख अपराध बच्चा चोरी, भीख मंगवाना, देह व्यापार, अंग तस्करी (संभावित)