विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने जताया शोक,रेगनियाँ पहुंच दिवंगत बलिन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के रेगनियाँ गांव में कुछ दिनों पूर्व स्वर्गीय बलिन्द्र सिंह के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई थी। इसी शोक-संवेदना को साझा करने हेतु रफीगंज विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार सिंह शुक्रवार को रेगनियाँ पहुँचे।
विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने स्व. बलिन्द्र सिंह के आवास पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार जिस कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है, उसमें वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं। विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की कि वे स्व. बलिन्द्र सिंह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करें।
ग्रामीणों ने बताया कि अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच विधायक का अचानक पहुँच जाना उनके संवेदनशील स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं।
रेगनियाँ में विधायक की मौजूदगी और शोक-संवेदना ने लोगों के दिलों को छू लिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।















4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k