मोक्ष नगरी गया जी में शहर की सड़कें जाम से बेहाल, जाम की समस्या नासूर बनी, जाम की समस्या से शहरवासी हर दिन परेशान
![]()
गया: मोक्ष नगरी गया जी में जाम की समस्या नासूर बनी हुई है। जाम की समस्या से शहरवासी हर दिन परेशान हैं। रोजाना सड़कों पर लगने वाले जाम आम राहगीरों के साथ तीर्थ यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी है।
सोमवार को शहर की सड़कें जाम से बेहाल रहीं। सुबह से लेकर देर शाम तक केदारनाथ मोड़, गोल पत्थर, कोर्ट रोड, चौक टावर और रमना रोड पर गाड़ियों की रफ्तार रेंगती रही। ऑफिस टाइम हो या स्कूल ड्यूटी, हर जगह वाहनों की लंबी कतारों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कई जगह तो हालात ऐसे बने कि लोग वाहन छोड़ पैदल निकलना बेहतर समझने लगे।
केदारनाथ मोड़ पर अचानक बढ़े वाहनों के दबाव और सड़क किनारे अवैध पार्किंग ने जाम को और विकराल कर दिया। गोल पत्थर से कोर्ट रोड तक दोपहिया चारपहिया वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। चौक टावर क्षेत्र में दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों ने स्थिति बिगाड़ दी। रमना रोड पर तो घंटों तक ट्रैफिक पुलिस जूझती रही, फिर भी जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। भीषण जाम के कारण स्कूल बसें और एंबुलेंस भी फंसती जिससे अभिभावक और मरीज परिजन परेशान दिखे। तेज धूप में खड़े राहगीर हलकान हो गए। कई दुकानदारों ने बताया कि जाम की वजह से ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हुआ,
जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ा। लोगों का कहना है कि अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सड़कों की कम चौड़ाई के कारण शहर रोजाना जाम की चपेट में रहता है। हालांकि पुलिस ने कई जगहों पर मोर्चा संभाला, लेकिन वाहनों का दबाव इतना ज्यादा था कि स्थिति सामान्य करने में देर लगी। व्यवसायियों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि शहर का ट्रैफिक सिस्टम ठप न हो जाए।



आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए। कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सोमनाथ, वीरेंद्र भारती, सरवन कुमार , ज्ञानेश्वर, रामाश्रय ,अनौरा, मास्टर, पलकधारी, साहब अंबारी सुभाष महंत बस्ती पलटन दास ब्रिगेड रामलवट, राम निहोर , बाबा सौदागर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी शिवनारायण जी महाराज जाति पांति ढोंग पाखंड के प्रबल विरोधी व समता मूलक समाज के समर्थक थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।अंत में आयोजक संतलाल त्यागी ने सबका आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।




हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले के समाहरणालय सभागार में आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस टीम ने डुमर सरौनी खुर्द जंगल के पास संदिग्ध दो कारों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
जहानाबाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जिला नियोजनालय, जहानाबाद में जॉब कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। बैंक ने कुल
50 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसके लिए उम्मीदवार 20 नवंबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।
13 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k