ज्यूरिख में सीएम हेमंत सोरेन से मिले राजदूत मृदुल कुमार: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड की ऐतिहासिक भागीदारी पर हुई विस्तृत चर्चा।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में भारत के राजदूत मृदुल कुमार से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक में राजदूत ने मुख्यमंत्री को दावोस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 की तैयारियों और आगामी सत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
![]()
25 वर्षों में पहली बार ऐतिहासिक भागीदारी:
झारखंड राज्य के निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह पहला अवसर है, जब राज्य का एक उच्चस्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित विश्व के इस सबसे बड़े आर्थिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसे राज्य की आर्थिक स्वायत्तता और वैश्विक पहचान की दिशा में एक बड़ी छलांग माना जा रहा है।
मूल मंत्र: 'प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास'
दावोस में झारखंड की भागीदारी का मुख्य विषय "प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास" रखा गया है। यह विषय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के उस वैश्विक उद्देश्य से पूरी तरह मेल खाता है, जो सतत विकास, आपसी विश्वास और दीर्घकालिक आर्थिक परिवर्तन (Long-term Economic Transformation) पर केंद्रित है।
वैश्विक निवेशकों का आकर्षण:
राजदूत मृदुल कुमार के साथ हुई इस चर्चा में इस बात पर भी जोर दिया गया कि कैसे झारखंड अपनी खनिज संपदा और पर्यावरण के संतुलन को वैश्विक निवेशकों के सामने एक 'प्रीमियम निवेश डेस्टिनेशन' के रूप में पेश कर सकता है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि झारखंड का विकास समावेशी होगा, जिसमें राज्य की प्रकृति और यहाँ के मूलवासियों के हितों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी।















फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन/ परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतू चेकिंग अभियान के दौरान थाना शमसाबाद क्षेत्र के अंतर्गत 2 ट्रेवटर मय पिली बालू /बालू एवं थाना कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रेवटर मय बालू के अवैध परिवहन मे खनन अधिकारी द्वारा वाहनों को सम्बधित थाना की अभिरक्षा मे दिया गया है। इस कार्यवाही से विभाग को लगभग 78000 रुपए जुर्माने के रूप मे प्राप्त हुआ l

फर्रुखाबाद l विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तत्वाधान में और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिला विज्ञान क्लब फ़र्रुख़ाबाद द्वारा आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज में आज विज्ञान लोकप्रियकरण एवं विज्ञान जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य आर.पी.डिग्री कॉलेज कमाल गंज डॉ. सूरजभान सागर द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना के अंतर्गत बताया कि विज्ञान लोकप्रिय करण एवं विज्ञान जन जागरूकता हेतु ब्लॉक कमाल गंज के 4 विद्यालय आर.पी.इंटर कॉलेज कमालगंज श्री फ़िरोज़ गांधी जनता इंटर कॉलेज ,आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानूखेड़ा डी.पी.एस.इंटर कॉलेज मूसाखिरिया के छात्र छात्राओं ने स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन विषय पर व्याख्यान मॉडल पोस्टर तथा निबंध लेखन आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया।आरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया ।जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि पवित्र पावनी गंगा तट को स्वच्छ रखना है तथा प्लास्टिक थैले के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने का संकल्प करना है।विशेषज्ञ के रूप में जीव विज्ञान प्रवक्ता हरेंद्र प्रताप सिंह ने संतुलित आहार और योग द्वारा जीवन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।प्रधानाचार्य कैप्टन बलविंदर सिंह ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।व्याख्यान गतिविधि में नैन्सी श्री फ़िरोज़ गांधी जनता इंटर कॉलेज,मॉडल में जावित्री तथा निबंध में नंदनी आरपी इंटर कॉलेज,पोस्टर में जैनब डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।तथा सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश वर्मा आशुतोष पांडे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया कार्यक्रम की व्यवस्था में रामबीर सिंह अमिताभ सिंह राजेश कुमार पाण्डेय राधा यादव रणजीत सिंह सुनील कुमार दिव्या शर्मा राजेश कुमार शिवराम बर्मा पी डी अमित कुमार राजकुमार यादव देवेश कुमार सनी बाथम ने सहयोग किया।
फर्रुखाबाद। गायत्री प्रज्ञा पीठ मेरापुर में हो रही नौ दिवसीय श्री रामकथा के अष्टम दिवस की कथा में आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने सीता हरण का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि रामायण में माता सीता का हरण केवल एक अपहरण की घटना नहीं थी, बल्कि इसी प्रसंग से धर्म और अधर्म के बीच होने वाले महासंग्राम की नींव पड़ी। आमतौर पर माना जाता है कि रावण ने यह कृत्य अपनी बहन शूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए किया था लेकिन वास्तविकता इससे कहीं अधिक गूढ़ और रहस्यमयी है। रावण केवल एक शक्तिशाली राजा ही नहीं, बल्कि महान विद्वान और भविष्य को भांपने वाला तपस्वी भी था। उसके निर्णयों के पीछे क्रोध के साथ-साथ मोक्ष की लालसा और अहंकार की छाया भी मौजूद थी। कथाओं के अनुसार, रावण ने कठोर तप कर भगवान शिव को प्रसन्न किया और उनसे वरदान में देवी पार्वती को मांग लिया। उसके मन में यह भाव था कि जब वह जगत पिता शिव का प्रिय बन सकता है, तो जगत माता की सेवा कर वह उनका भी कृपापात्र बन जाएगा। रावण का उद्देश्य देवी पार्वती को लंका ले जाकर वहां प्रतिष्ठित करना था।
पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' की पूर्व संध्या पर स्टार्टअप की अवधारणा की प्रगति, भविष्य में इसके दायरे और भारत में स्टार्टअप के 10 वर्षों के सफर पर गहन चर्चा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन भार्गव हाउस, रोड नंबर 6, राजेंद्रनगर, पटना 800016 (समाज कल्याण समिति के सामने) में दोपहर 3 बजे से हुआ। पीएमए के सचिव इंजीनियर एम. के. दास ने अतिथियों का स्वागत किया और पीएमए के अध्यक्ष अधिवक्ता बसंत कुमार सिन्हा ने विषय का परिचय दिया। 'लेडी फेयर' के श्री ऋषिरंजन कुमार ने बताया कि कैसे उनके स्टार्टअप ने बिहार भर की ब्यूटीशियनों को नेटवर्क से जोड़कर उनके लिए आजीविका के अवसर खोले हैं। श्री हर्ष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन में अपने स्टार्टअप की सफलता की कहानी सुनाई। आई-ज्ञान एआई के निदेशक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उनका स्टार्टअप 'स्कूल शिक्षण' में एआई का उपयोग कर रहा है। पीएमए के प्रख्यात सदस्यों और अतिथियों, श्री राजीव भार्गव, डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. नीलेश नारायण, श्री शांतनु प्रसाद, डेयरी विशेषज्ञ श्री महेश्वर प्रसाद और डॉ. अनिल कुमार प्रसाद ने भारत में स्टार्टअप्स के 10 वर्षों के सफर और आगे की राह के बारे में सभा को संबोधित किया।
1 hour and 46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k