प्रभाग क्रमांक 18 , पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई होंगे बीजेपी प्रत्याशी : सुरेश सिंह
भायंदर। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। महापालिका के सभी वार्डों के प्रभारी युद्ध स्तर पर अपने काम में जुट गए हैं। प्रभाग क्रमांक 18 भाजपा का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछली चुनाव में उसके सभी चारों प्रत्याशियों ने शानदार जीत प्राप्त की थी। पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को इस वार्ड का प्रभारी बनाकर उन्हें एक बार फिर सभी प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी है। सुरेश सिंह इसके पहले उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रभावशाली  काम कर चुके हैं। सुरेश सिंह के अनुसार विधायक नरेंद्र मेहता तथा जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के मार्गदर्शन में वे इस प्रभाग से भाजपा प्रत्याशियों को पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई बनाने के लिए अपने साथियों के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस वार्ड से पार्टी को अभूतपूर्व जीत हासिल होगी। सुरेश सिंह के साथ  सह प्रभारी अजय  सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, सह प्रभारी कमलेश दुबे, जय शेटे, सरिता हरपले संगीता थकतौड़े, तेजस्विनी सिंह, रोहन दुबे , विवेक उपाध्याय, दीपा गांधी, विष्णु कांबले, प्रीती पाठक विंदू उपाध्याय कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।
बिजनौर से मवाना जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई
बहसूमा/ मेरठ।बिजनौर से मवाना ब्रेड सप्लाई करने जा रही एक  गाड़ी रविवार को नेशनल हाईवे-34 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहसूमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। घायलों की पहचान जगदीप और नवाजिश के रूप में हुई है। दोनों को शरीर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हस्तिनापुर भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति पर नियंत्रण रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पीर रतन नाथ मंदिर में कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ

हरिद्वार, उत्तराखंड। दिल्ली के करोलबाग स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर परिसर में 29 नवंबर को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में श्रद्धालुओं और सेवकों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। सैकड़ों की संख्या में सेवकों ने भीमगोड़ा स्थित पीर रतन मंदिर शाखा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिस भूमि को डीडीए द्वारा अवैध बताकर तोड़ा गया है, वह पूरी तरह वैध और कानूनी है। यह कार्रवाई करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है।
श्रद्धालुओं ने सरकार से मंदिर परिसर की भूमि पुनः मंदिर को लौटाने और भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई न करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
प्रदर्शन में वीर रतन नाथ मंदिर भीमगोड़ा हरिद्वार के पुजारी विपिन शर्मा सहित युवराज, धीरज, हरि गौतम, नंदकिशोर पाठक, बलराम अरोड़ा, गंगेश कुमार, अमित भसीन, जितेंद्र आहूजा, गगनदीप चावला, विष्णु अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा, निशा अरोड़ा, रेखा, आशा साहनी, शालू चावला, संजू अरोड़ा, चंद्रा जोशी, संगीता, शोभा, रूपाली, भावना, ज्योति, ममता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को ठगने का किया काम: हरीश रावत
ब्यूरो
हरिद्वार, उत्तराखंड।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को केवल बरगलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

रुड़की के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक पिछड़ा वर्ग के हित में कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसका सीधा लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा और शिक्षा व नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण देने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के चुनाव में कांग्रेस जिले की 14 में से 10 से 12 सीटें जीतने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक मेलाराम प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओबीसी समाज को पूरा सम्मान मिला था और अब एक बार फिर ओबीसी समाज कांग्रेस के साथ खड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलाराम प्रजापति ने की।

इस अवसर पर बृजपाल प्रजापति, भरत प्रजापति, महावीर, शेर सिंह, रामपाल प्रजापति, ग्रस कश्यप, अमरजीत, रामकिशन धीमान, तेलूराम प्रधान, उमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आईएमए के 107वें रेगुलर कोर्स ने मनाई रजत जयंती, प्रशिक्षण काल की स्मृतियाँ हुईं ताजा
देहरादून, उत्तराखंड।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के 107वें रेगुलर कोर्स ने देहरादून स्थित अपनी मातृ संस्था में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कोर्स के अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ अकादमी पहुंचे और अपने गौरवशाली प्रशिक्षण काल की स्मृतियों को ताज़ा किया।

416 जेंटलमैन कैडेट्स वाला यह कोर्स 24 जून 2000 को भारतीय सेना में कमीशन हुआ था और अब राष्ट्र सेवा के 25 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण कर चुका है। समारोह के दौरान कोर्स के 255 अधिकारी अकादमी के ऐतिहासिक प्रांगण में एकत्र हुए और उस संस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिसने उन्हें अनुशासित सैनिकों और सक्षम सैन्य नेताओं के रूप में तैयार किया।

पिछले ढाई दशकों में 107वें रेगुलर कोर्स के अधिकारियों ने विविध भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण सैन्य अभियानों में उत्कृष्ट नेतृत्व, उच्च पेशेवर दक्षता और संचालन कौशल का परिचय दिया है। इस कोर्स से 47 वीरता पुरस्कार विजेता और 176 विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्राप्त अधिकारी निकले हैं, जो भारतीय सेना में इसके उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है।

कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हुए इस कोर्स ने सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले 10 वीर अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, रजत जयंती समारोह के अंतर्गत उनके निकट परिजनों को सम्मानित किया गया। दो शहीद अधिकारियों के परिजनों की उपस्थिति ने इस अवसर को अत्यंत भावुक और गरिमामय बना दिया।

107वें रेगुलर कोर्स की रजत जयंती न केवल भारतीय सैन्य अकादमी की गौरवशाली परंपराओं, सम्मान, साहस और बलिदान के मूल्यों की स्मृति है, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति इन अधिकारियों की अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक भी है।
उत्तराखंड में जनगणना को लेकर भाजपा की अपील, मूल गांव में नाम दर्ज कराने का आग्रह
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड में आगामी जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्थायी निवासियों से महत्वपूर्ण अपील की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि जनगणना के समय वे अपने मूल गांव या घर में उपस्थित रहें, ताकि जनसंख्या से जुड़े आंकड़े सही और वास्तविक रूप में दर्ज हो सकें।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के बड़ी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा के कारण राज्य से बाहर या विदेशों में निवास कर रहे हैं। यदि जनगणना के दौरान उनका नाम सही स्थान पर दर्ज नहीं होता है, तो इससे राज्य को विकास योजनाओं और संसाधनों के आवंटन में नुकसान हो सकता है।

उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा चलाया जा रहा “मेरी गणना, मेरा गांव” अभियान इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि प्रत्येक स्थायी निवासी की गणना उसके मूल गांव या घर में सुनिश्चित की जा सके। इससे सरकार तक राज्य की सटीक जनसंख्या प्रोफाइल पहुंचेगी और विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सही जनगणना ही राज्य के संतुलित विकास की मजबूत नींव रखेगी।
सीएम के मार्गदर्शन में पशुपालकों को मिला स्थायी बाजार, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
देहरादून, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठा रही है। इसी क्रम में स्थानीय युवाओं, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी में एक नई और प्रभावशाली पहल को अमल में लाया गया है।

पौड़ी जनपद के पशुपालन विभाग ने स्थानीय उत्पादों के लिए संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित बाजार व्यवस्था विकसित की है। इस दिशा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल के उप महानिदेशक के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है।

इस समझौते के तहत अब एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र को भेड़, बकरी, पोल्ट्री (ब्रॉयलर) सहित अन्य मांस उत्पादों की नियमित, ताजा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही जनपदीय मत्स्य प्रभारी द्वारा मछली आपूर्ति के लिए पृथक अनुबंध किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को भी इस व्यवस्था से सीधे जोड़ा गया है।
यह पहल स्थानीय उत्पादकों को केवल बाजार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थायी आय, मूल्य सुरक्षा और रोजगार सृजन का मजबूत आधार तैयार करती है। बिचौलियों की भूमिका सीमित होने से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

स्थानीय स्तर पर उत्पादन और उपभोग की इस व्यवस्था से परिवहन लागत में कमी आएगी, पर्यावरणीय प्रभाव घटेगा और क्षेत्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और वाइब्रेंट विलेज योजना की भावना के अनुरूप एक प्रभावी मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अन्य स्थानीय उत्पादों को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा सके। यह पहल सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ नागरिक तंत्र और स्थानीय उत्पादकों के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यह अभिनव प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को नया आधार देगा, बल्कि जनपद पौड़ी गढ़वाल को स्थानीय उत्पादन आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
82 लाख लेनदेन के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दूबे

*अभियुक्तों द्वारा पीड़ित के खाते से किया गया 82 लाख का लेनदेन*

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी साइबर  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम  जयप्रकाश चौबे* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  20.12.2025 को सरकारी योजनाओ का लाभ बताकर लोगो का बैंक में खाता खुलवाकर उसमें अवैध लेन देन करने के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों नाम पता 1. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर , 02. अभिनव पुत्र अरविन्द कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*घटना का विवरण-* दिनाँक 19.12.2025 को वादी श्री राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीराम जी गुप्ता निवासी बगहियां थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 40 वर्ष द्वारा थाना साइबर क्राइम पर प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के लड़के कृष्णा को विश्वास में लेकर सरकारी योजना का लाभ के रूप में पैसा आने की बात कहकर खाता खुलवाया गया तथा चेकबुक, एटीएम, सिम नम्बर लेकर उक्त खाते में लगभग 82 लाख रूपये का लेने देन की गयी तथा पूछताछ करने पर गाली व जान से मारने की धमकी दिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 318(4), 352, 351(3) BNS व 66D  आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
01. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
02.  अभिनव पुत्र मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग आमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ के रुप में पैसा आने की बात बताकर उनका खाता खुलवाकर उसका चेकबुक, एटीएम आदि ले लेते है तथा साइबर धोखाधड़ी का जो भी पैसा आता है उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर करके निकाल लेते है ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
1. उ0नि0श्री रमेश यादव, हे0का0 हिन्दे आजाद व का0 रामप्रवेश मद्देशिया ।
शीतलहर में राहत की पहल: मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मानवता की मिसाल: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा

ठंड से जूझते असहायों के लिए संजीवनी बनी कंबल वितरण पहल, जरूरतमंदों ने जताया आभार

ठंड से जूझते बेसहारा लोगों को मिला सहारा, आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने बढ़ाया मदद का हाथ


गोण्डा ।कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा के निकट स्थित रैन बसेरा में रूके बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

रैन बसेरा में कंबल वितरण के दौरान अध्यक्षा गरिमा भूषण ने वहां रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी दैनिक समस्याओं, स्वास्थ्य स्थिति और ठंड से जुड़ी परेशानियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे या अस्थायी आश्रयों में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग और सामाजिक संगठनों को आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

इसके पश्चात अध्यक्षा ने बड़गांव पुलिस चौकी के आसपास मौजूद जरूरतमंद, असहाय एवं खुले में रह रहे लोगों को भी कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कई लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड में यह सहायता उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
बेसहारा लोगों ने अध्यक्षा गरिमा भूषण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल उन्हें ठंड से बचाते हैं, बल्कि यह एहसास भी कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है।
थाना परसपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-185/25, धारा 318(4), 318(4),338,336(3),340(2),351(3),329(4),126(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 19.05.2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान, निवासी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी के पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 21.12.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
प्रभाग क्रमांक 18 , पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई होंगे बीजेपी प्रत्याशी : सुरेश सिंह
भायंदर। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। महापालिका के सभी वार्डों के प्रभारी युद्ध स्तर पर अपने काम में जुट गए हैं। प्रभाग क्रमांक 18 भाजपा का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछली चुनाव में उसके सभी चारों प्रत्याशियों ने शानदार जीत प्राप्त की थी। पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को इस वार्ड का प्रभारी बनाकर उन्हें एक बार फिर सभी प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी है। सुरेश सिंह इसके पहले उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रभावशाली  काम कर चुके हैं। सुरेश सिंह के अनुसार विधायक नरेंद्र मेहता तथा जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के मार्गदर्शन में वे इस प्रभाग से भाजपा प्रत्याशियों को पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई बनाने के लिए अपने साथियों के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस वार्ड से पार्टी को अभूतपूर्व जीत हासिल होगी। सुरेश सिंह के साथ  सह प्रभारी अजय  सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, सह प्रभारी कमलेश दुबे, जय शेटे, सरिता हरपले संगीता थकतौड़े, तेजस्विनी सिंह, रोहन दुबे , विवेक उपाध्याय, दीपा गांधी, विष्णु कांबले, प्रीती पाठक विंदू उपाध्याय कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।
बिजनौर से मवाना जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई
बहसूमा/ मेरठ।बिजनौर से मवाना ब्रेड सप्लाई करने जा रही एक  गाड़ी रविवार को नेशनल हाईवे-34 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहसूमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। घायलों की पहचान जगदीप और नवाजिश के रूप में हुई है। दोनों को शरीर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हस्तिनापुर भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति पर नियंत्रण रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पीर रतन नाथ मंदिर में कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ

हरिद्वार, उत्तराखंड। दिल्ली के करोलबाग स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर परिसर में 29 नवंबर को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में श्रद्धालुओं और सेवकों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। सैकड़ों की संख्या में सेवकों ने भीमगोड़ा स्थित पीर रतन मंदिर शाखा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिस भूमि को डीडीए द्वारा अवैध बताकर तोड़ा गया है, वह पूरी तरह वैध और कानूनी है। यह कार्रवाई करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है।
श्रद्धालुओं ने सरकार से मंदिर परिसर की भूमि पुनः मंदिर को लौटाने और भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई न करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
प्रदर्शन में वीर रतन नाथ मंदिर भीमगोड़ा हरिद्वार के पुजारी विपिन शर्मा सहित युवराज, धीरज, हरि गौतम, नंदकिशोर पाठक, बलराम अरोड़ा, गंगेश कुमार, अमित भसीन, जितेंद्र आहूजा, गगनदीप चावला, विष्णु अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा, निशा अरोड़ा, रेखा, आशा साहनी, शालू चावला, संजू अरोड़ा, चंद्रा जोशी, संगीता, शोभा, रूपाली, भावना, ज्योति, ममता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को ठगने का किया काम: हरीश रावत
ब्यूरो
हरिद्वार, उत्तराखंड।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को केवल बरगलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

रुड़की के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक पिछड़ा वर्ग के हित में कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसका सीधा लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा और शिक्षा व नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण देने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के चुनाव में कांग्रेस जिले की 14 में से 10 से 12 सीटें जीतने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक मेलाराम प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओबीसी समाज को पूरा सम्मान मिला था और अब एक बार फिर ओबीसी समाज कांग्रेस के साथ खड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलाराम प्रजापति ने की।

इस अवसर पर बृजपाल प्रजापति, भरत प्रजापति, महावीर, शेर सिंह, रामपाल प्रजापति, ग्रस कश्यप, अमरजीत, रामकिशन धीमान, तेलूराम प्रधान, उमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आईएमए के 107वें रेगुलर कोर्स ने मनाई रजत जयंती, प्रशिक्षण काल की स्मृतियाँ हुईं ताजा
देहरादून, उत्तराखंड।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के 107वें रेगुलर कोर्स ने देहरादून स्थित अपनी मातृ संस्था में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कोर्स के अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ अकादमी पहुंचे और अपने गौरवशाली प्रशिक्षण काल की स्मृतियों को ताज़ा किया।

416 जेंटलमैन कैडेट्स वाला यह कोर्स 24 जून 2000 को भारतीय सेना में कमीशन हुआ था और अब राष्ट्र सेवा के 25 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण कर चुका है। समारोह के दौरान कोर्स के 255 अधिकारी अकादमी के ऐतिहासिक प्रांगण में एकत्र हुए और उस संस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिसने उन्हें अनुशासित सैनिकों और सक्षम सैन्य नेताओं के रूप में तैयार किया।

पिछले ढाई दशकों में 107वें रेगुलर कोर्स के अधिकारियों ने विविध भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण सैन्य अभियानों में उत्कृष्ट नेतृत्व, उच्च पेशेवर दक्षता और संचालन कौशल का परिचय दिया है। इस कोर्स से 47 वीरता पुरस्कार विजेता और 176 विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्राप्त अधिकारी निकले हैं, जो भारतीय सेना में इसके उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है।

कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हुए इस कोर्स ने सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले 10 वीर अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, रजत जयंती समारोह के अंतर्गत उनके निकट परिजनों को सम्मानित किया गया। दो शहीद अधिकारियों के परिजनों की उपस्थिति ने इस अवसर को अत्यंत भावुक और गरिमामय बना दिया।

107वें रेगुलर कोर्स की रजत जयंती न केवल भारतीय सैन्य अकादमी की गौरवशाली परंपराओं, सम्मान, साहस और बलिदान के मूल्यों की स्मृति है, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति इन अधिकारियों की अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक भी है।
उत्तराखंड में जनगणना को लेकर भाजपा की अपील, मूल गांव में नाम दर्ज कराने का आग्रह
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड में आगामी जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्थायी निवासियों से महत्वपूर्ण अपील की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि जनगणना के समय वे अपने मूल गांव या घर में उपस्थित रहें, ताकि जनसंख्या से जुड़े आंकड़े सही और वास्तविक रूप में दर्ज हो सकें।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के बड़ी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा के कारण राज्य से बाहर या विदेशों में निवास कर रहे हैं। यदि जनगणना के दौरान उनका नाम सही स्थान पर दर्ज नहीं होता है, तो इससे राज्य को विकास योजनाओं और संसाधनों के आवंटन में नुकसान हो सकता है।

उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा चलाया जा रहा “मेरी गणना, मेरा गांव” अभियान इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि प्रत्येक स्थायी निवासी की गणना उसके मूल गांव या घर में सुनिश्चित की जा सके। इससे सरकार तक राज्य की सटीक जनसंख्या प्रोफाइल पहुंचेगी और विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सही जनगणना ही राज्य के संतुलित विकास की मजबूत नींव रखेगी।
सीएम के मार्गदर्शन में पशुपालकों को मिला स्थायी बाजार, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
देहरादून, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठा रही है। इसी क्रम में स्थानीय युवाओं, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी में एक नई और प्रभावशाली पहल को अमल में लाया गया है।

पौड़ी जनपद के पशुपालन विभाग ने स्थानीय उत्पादों के लिए संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित बाजार व्यवस्था विकसित की है। इस दिशा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल के उप महानिदेशक के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है।

इस समझौते के तहत अब एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र को भेड़, बकरी, पोल्ट्री (ब्रॉयलर) सहित अन्य मांस उत्पादों की नियमित, ताजा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही जनपदीय मत्स्य प्रभारी द्वारा मछली आपूर्ति के लिए पृथक अनुबंध किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को भी इस व्यवस्था से सीधे जोड़ा गया है।
यह पहल स्थानीय उत्पादकों को केवल बाजार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थायी आय, मूल्य सुरक्षा और रोजगार सृजन का मजबूत आधार तैयार करती है। बिचौलियों की भूमिका सीमित होने से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

स्थानीय स्तर पर उत्पादन और उपभोग की इस व्यवस्था से परिवहन लागत में कमी आएगी, पर्यावरणीय प्रभाव घटेगा और क्षेत्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और वाइब्रेंट विलेज योजना की भावना के अनुरूप एक प्रभावी मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अन्य स्थानीय उत्पादों को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा सके। यह पहल सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ नागरिक तंत्र और स्थानीय उत्पादकों के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यह अभिनव प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को नया आधार देगा, बल्कि जनपद पौड़ी गढ़वाल को स्थानीय उत्पादन आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
82 लाख लेनदेन के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दूबे

*अभियुक्तों द्वारा पीड़ित के खाते से किया गया 82 लाख का लेनदेन*

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी साइबर  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम  जयप्रकाश चौबे* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  20.12.2025 को सरकारी योजनाओ का लाभ बताकर लोगो का बैंक में खाता खुलवाकर उसमें अवैध लेन देन करने के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों नाम पता 1. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर , 02. अभिनव पुत्र अरविन्द कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*घटना का विवरण-* दिनाँक 19.12.2025 को वादी श्री राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीराम जी गुप्ता निवासी बगहियां थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 40 वर्ष द्वारा थाना साइबर क्राइम पर प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के लड़के कृष्णा को विश्वास में लेकर सरकारी योजना का लाभ के रूप में पैसा आने की बात कहकर खाता खुलवाया गया तथा चेकबुक, एटीएम, सिम नम्बर लेकर उक्त खाते में लगभग 82 लाख रूपये का लेने देन की गयी तथा पूछताछ करने पर गाली व जान से मारने की धमकी दिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 318(4), 352, 351(3) BNS व 66D  आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
01. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
02.  अभिनव पुत्र मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग आमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ के रुप में पैसा आने की बात बताकर उनका खाता खुलवाकर उसका चेकबुक, एटीएम आदि ले लेते है तथा साइबर धोखाधड़ी का जो भी पैसा आता है उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर करके निकाल लेते है ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
1. उ0नि0श्री रमेश यादव, हे0का0 हिन्दे आजाद व का0 रामप्रवेश मद्देशिया ।
शीतलहर में राहत की पहल: मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मानवता की मिसाल: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा

ठंड से जूझते असहायों के लिए संजीवनी बनी कंबल वितरण पहल, जरूरतमंदों ने जताया आभार

ठंड से जूझते बेसहारा लोगों को मिला सहारा, आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने बढ़ाया मदद का हाथ


गोण्डा ।कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा के निकट स्थित रैन बसेरा में रूके बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

रैन बसेरा में कंबल वितरण के दौरान अध्यक्षा गरिमा भूषण ने वहां रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी दैनिक समस्याओं, स्वास्थ्य स्थिति और ठंड से जुड़ी परेशानियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे या अस्थायी आश्रयों में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग और सामाजिक संगठनों को आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

इसके पश्चात अध्यक्षा ने बड़गांव पुलिस चौकी के आसपास मौजूद जरूरतमंद, असहाय एवं खुले में रह रहे लोगों को भी कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कई लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड में यह सहायता उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
बेसहारा लोगों ने अध्यक्षा गरिमा भूषण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल उन्हें ठंड से बचाते हैं, बल्कि यह एहसास भी कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है।
थाना परसपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-185/25, धारा 318(4), 318(4),338,336(3),340(2),351(3),329(4),126(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 19.05.2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान, निवासी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी के पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 21.12.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।