औरंगाबाद में पीएम मोदी की हुंकार: बिहार को ‘कट्टा सरकार’ नहीं, सुशासन चाहिए राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार ,बोले, जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे

ब्यूरो रिपोर्ट धीरेन्द्र पाण्डेय
औरंगाबाद, संवाददाता।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब ‘कट्टा सरकार’ नहीं, बल्कि सुशासन चाहिए। सभा स्थल पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद सुशील सिंह, तथा औरंगाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों — त्रिविक्रम नारायण सिंह (औरंगाबाद), प्रमोद सिंह (रफीगंज), प्रकाश चन्द्रा (ओबरा), रणविजय सिंह (गोह), चेतन आनंद (नबीनगर) और ललन भुइँया (कुटुंबा) — ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में भगवान भास्कर की नगरी और औरंगाबाद की ऐतिहासिक धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि “देव भास्कर की धरती को प्रणाम करते हुए, मैं औरंगाबाद की जनता का अभिनंदन करता हूं।
पहले चरण का मतदान एनडीए की वापसी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो बिहार में एनडीए सरकार की वापसी का संकेत है।
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहते। राजद ने झूठे वादों का भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने सच्चाई पहचान ली है।
राम मंदिर से वन रैंक वन पेंशन तक गिनाईं उपलब्धियां
मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “हमने जो कहा, वह करके दिखाया। राम मंदिर बना, अनुच्छेद 370 हटाया गया और वन रैंक वन पेंशन लागू की गई। हमारे सैनिक परिवारों को अब तक एक लाख करोड़ रुपये का लाभ मिला है।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राजद वालों को तो यह भी नहीं पता कि एक लाख करोड़ में कितने शून्य लगते हैं।”
जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं
राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये वही लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन लिखवाते थे। अदालत ने भी इसे माना है। आज जंगलराज वाले खुद जमानत पर हैं।”
उन्होंने कहा कि एक समय औरंगाबाद नक्सलवाद से जूझ रहा था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद नरसंहार और माओवादी हिंसा समाप्त हुई। “डबल इंजन की सरकार ने बिहार को माओवादी आतंक से मुक्त कराया है।
कट्टा संस्कृति नहीं, चाहिए सुशासन
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल आज भी कट्टा संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। “वे अपने बच्चों को रंगदार बना रहे हैं। बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए — बिहार को सुशासन चाहिए।”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायत, सरकारी नौकरियों, विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण देकर सशक्त बनाया है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बोले, “जो संविधान दिखाते हैं, उन्होंने सामान्य वर्ग के गरीबों को भुला दिया, लेकिन मोदी ने उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया
छठ महापर्व का अपमान करने वालों को जनता देगी जवाब
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के पर्व-त्योहारों का अपमान किया। “छठ महापर्व को नौटंकी कहने वालों को बिहार की माताएं-बहनें 11 नवंबर को वोट से जवाब देंगी।”
14 नवंबर को मनाएं विजय उत्सव
सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले चरण का मतदान एनडीए की सबसे बड़ी विजय का संकेत है। अब 14 नवंबर को बिहार विजय उत्सव की तैयारी कीजिए — वोट दीजिए एनडीए को, वोट दीजिए सुशासन को।”
1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k