मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का व्यापक विशेष अभियान।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओ के सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया।इस सम्पूर्ण अभियान की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार द्वारा प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार त्वरित निर्देश जारी किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे के तीनो जोनो द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को मेला स्पेशल ट्रेनो का रिकॉर्ड स्तर पर संचालन किया गया।प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से देर शाम तक निरन्तर ट्रेनो का संचालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं आवागमन सुनिश्चित किया गया।प्रमुख जोनो का परिचालन विवरण
1.उत्तर मध्य रेलवेNCR-
आज शाम 20:00 बजे तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 32 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं कुल 22 ट्रेनें रवाना की गई जिनमें 04 एक्सटेंशन सेवाएं
06 अनारक्षित रिंग रेल सेवाएं
11 नॉन-टीटीएस सेवाएं (DDU-03, AY-02,VGLJ- 04,STA-01.CNB-01) डीडीयू के लिए 01टाइम- टेबल्ड सेवा शामिल है।इनवर्ड सेवाएं प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओ को लेकर 08 विशेष ट्रेनें पहुँची जबकि 02 मेला स्पेशल ट्रेने अतिरिक्त रूप से प्लेस पर रखी गई।
2.पूर्वोत्तर रेलवेNER-
बनारस एवं वाराणसी रूट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनो के माध्यम से परिचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं17 मेला स्पेशल ट्रेने इनवर्ड सेवाएं09 मेला स्पेशल ट्रेने
3.उत्तर रेलवे NR-
प्रयाग जंक्शन (PRG)से लखनऊ एवं अयोध्या रूट की ओर विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
20:00 बजे तक 13 आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेने रवाना की गई।03 इनवर्ड विशेष ट्रेनो के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे।भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था यात्रियो की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ऑन-डिमांड मेला स्पेशल सेवाएं भी संचालित की जा रही है।प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग प्रयाग जंक्शन एवं छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रभावी भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।श्रद्धालुओ की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने हेतु अगले 24 घन्टो तक विशेष ट्रेनों का संचालन निरन्तर जारी रहेगा।









मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री नारायणी सेवा संस्थान और श्री नारायणी नारी चेतना केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से लोनावाला के धनगर बस्ती, इंदिरा नगर, वालवन हाईवे,नारायणी धाम समेत दर्जनों गांव में आदिवासियों तथा जरूरतमंद लोगों को संस्था के ट्रस्टी तथा प्रख्यात समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका के सुपुत्र डॉ अनील काशी मुरारका के हाथों मुफ्त कंबल का वितरण किया गया।
समाजसेवा से रहा है पुराना नाताआशीष पटेल 'डिंपल' क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे पिछले कई वर्षों से फतुहा और आसपास के इलाकों में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। स्थानीय लोगों के बीच उनकी छवि एक जुझारू और मिलनसार व्यक्तित्व की रही है।
जेडीयू से है पुराना लगावराजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो आशीष पटेल का जनता दल यूनाइटेड (JDU) से पुराना और गहरा लगाव रहा है। पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वे लंबे समय से वैचारिक रूप से दल से जुड़े हुए हैं। निशांत कुमार से हुई इस ताजा मुलाकात को उनकी आगामी राजनीतिक पारी की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
कार्यकर्ताओं में उत्साहमुलाकात के दौरान आशीष पटेल ने कहा कि वे जनता की सेवा को एक बड़े मंच पर ले जाना चाहते हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि यदि वे सक्रिय राजनीति में आते हैं, तो क्षेत्र के युवाओं को एक नया और ऊर्जावान नेतृत्व मिलेगा।
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिला क्रिकेट संघ के द्वारा
3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1