आजमगढ़: लालगंज के रेवसा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
जमगढ़ ।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत रेवसा ग्राम सभा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा गौ पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पशु डॉक्टर पन्नालाल ने बताया कि आप पशुपालक 1962 पर फोन करके अपने पशुओं के बारे में सकते हैं। आपके पशुओं का इलाज आपके यहां हो जाएगा इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है । उन्होंने बताया कि पशुओं के रखरखाव एवं समय से टीकाकरण व कृमि नाशक दवा को समय-समय से देने पर पशु कम बीमार होता है और अच्छी तरह भूख लगती है पशु स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेय, कैलाश यादव, मोहन यादव, उपासना सिंह, निखिल सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई । मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से वांछित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के बांये पैर में गोली लगी है।गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानागंज उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।
आगजनी से बर्बाद हुए परिवारों का सहारा बनी नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में घर जलकर खाक हो गए। उनके परिवार के सदस्य दाने-दाने के मोहताज हो गए। इसकी सूचना जैसे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणी को हुई तो उनके निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि तत्काल गांव में पहुंचकर बेघर हुए परिवारों से मुलाकात कर उनके दुख पीड़ा को बांटा तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि कम्बल ,कपड़े खाने की व्यवस्था भी कराई।

चेयरमैन रिंकूमणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद,राजू निषाद, राजाराम निषाद, नारेन्द्र निषाद और शुकन्तला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी।

चेयरमैन भी व्यथित हो उठी। उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता में प्रयोग आने वाले कपड़ा, बर्तन, कंबल, खाद्य सामग्री और यथा संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। दूरभाष पर हालतका जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवारों का शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रिंकूमणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नीलमणि ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे। चेयरमैन रिंकूमणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग संभव होगी उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।

भैय्या दूज पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को किया तिलक

संभल । भैय्या दूज के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने मुँह बोले मुस्लिम भाई, सामाजिक कार्यकर्ता और मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी को तिलक कर भैय्या दूज का पर्व मनाया।

भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है: मंत्री

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट विश्वास का यह त्योहार न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, विश्वास और सद्भाव का प्रतीक भी है। भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है और इंसानियत के संदेश को फैलाता है।उन्होंने सभी देशवासियों को भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत और प्रेम के संदेश को आगे बढ़ाना ही सच्ची भारतीय संस्कृति है।

सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की

इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा मैं तुमको अपने उसूलों की कसम देता हूँ,मुझे मज़हब के तराजू में ना तोला जाए।मैंने 'इन्सान' रहने की कसम खाई है,मुझको ना हिन्दू, ना मुसलमान समझा जाए।इस पहल ने सम्भल में हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से ; जानें नहाय-खाय से उषा अर्घ्य तक का पूरा डिटेल

नई दिल्ली/पटना: सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा 2025 में 25 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार को उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। यह चार दिनों तक चलने वाला कठिन अनुष्ठान बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पूरी श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन के साथ मनाया जाता है।

चार दिवसीय छठ महापर्व 2025 का कार्यक्रम:

दिन तिथि अनुष्ठान मुख्य क्रिया अनुमानित समय (दिल्ली के लिए)

पहला दिन 25 अक्टूबर, शनिवार नहाय-खाय व्रती सात्विक भोजन (चना दाल, कद्दू की सब्जी, चावल) ग्रहण कर व्रत का संकल्प लेंगे।

सूर्योदय: 06:28 AM

दूसरा दिन 26 अक्टूबर, रविवार खरना (लोहंडा) व्रती दिन भर निर्जला व्रत रखेंगे और शाम को गुड़ की खीर, रोटी और केला का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू करेंगे।

सूर्यास्त: 05:41 PM

तीसरा दिन 27 अक्टूबर, सोमवार संध्या अर्घ्य डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। व्रती घाटों पर जाकर ठेकुआ और फलों का प्रसाद चढ़ाएंगे।

सूर्यास्त: 05:40 PM

चौथा दिन 28 अक्टूबर, मंगलवार उषा अर्घ्य व पारण उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठी मइया से सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। इसके बाद व्रत का पारण होगा। सूर्योदय (उषा अर्घ्य): 06:30 AM

पर्व का महत्व

छठ पूजा को दिवाली के बाद आने वाला यह पर्व सूर्य देव की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि आती है। इस पर्व के माध्यम से न केवल सूर्य की ऊर्जा के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक एकता का भी प्रतीक है।

व्रत के दौरान व्रती 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं, जो इस पर्व को लोक आस्था का सबसे बड़ा और सबसे कठिन त्योहार बनाता है। छठ माता को सूर्य देव की बहन माना जाता है, जिन्हें संतानों की रक्षा और सुख देने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, बस में लगी आग, 20 यात्री जिंदा जले

#hyderabadbangalorebusaccidentmanypeoplefeareddeadafterbuscatches_fire

आंध्र प्रदेश में बड़ा बस हादसा हुआ है। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगने से अब तक 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग बस में आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।

यह हादसा शुक्रवार तड़के तब हुआ, जब तेज रफ्तार बस की हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद हाहाकार मच गया। लोग आनन-फानन में निकलने की कोशिश करने लगे। मगर आग की लपेटें इतनी तेज थीं कि वे अंदर ही फंस गए। बताया जाता है कि 20 लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। यह घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव की है। जिस बस में आग लगी है वह कावेरी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस है।

41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचाया गया

कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने बताया, यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।

राष्ट्रपति ने हादसे के बाद शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया

आंध्र के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई दुखद बस आग दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायलों और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

*लापरवाह पुलिस कर्मियों के एसपी के निर्देश पर एएसपी ने कुतरे पर*
सुल्तानपुर बीते 21 तारीख को उमाशंकर दुबे की हत्या का मामला। उमाशंकर दुबे की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी थी गोली।  उमाशंकर दुबे की हत्या के बाद आज पहुंचे थे भाजपा विधायक मृतक के घर।
भाजपा विधायक राजेश गौतम ने एसपी से की थी थाना प्रभारी की शिकायत और साथ में मौके पर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय भी थे मौजूद। भाजपा विधायक और एसपी की बात करते हुए हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस अधीक्षक ने अखण्डनगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा और बेलवाई चौकी इंचार्ज विनोद पटेल समेत दो सिपाही को किया लाइन हाजिर। मामला अखण्डनगर थानाक्षेत्र से जुड़ा है मामला।
देवघर के नावाडीह छठ पूजा समिति द्वारा अजय नदी में आयोजित छठ पूजा का उद्घाटन करेंगे- डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े करेंगे नावाडीह छठ पूजा समिति का उद्घाटन। पूजा शुरू होने से पहले खुद से जाकर डॉ सुनील खवाड़े ने पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाले सुविधाओं का जायजा भी लिया। और व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट हुए। कुछ खामियों को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष भोला सिंह सहित रंजन जयकर,आशीष रवानी,सूरज गुप्ता, गौरव गुप्ता,सुरेश मोदी,अनिल गुप्ता,केशव सोनी,अभिषेक झा,लखन झा,दासों सिंह,रुद्र नारायण सिंह,मुकुंद सोनी,सिद्धार्थ सिंह,वीर सिंह, कुश सिंह,कुकी,अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह,वीणा सिंह,सूरज सिंह,अनिकेत सिंह,प्रिंस कुमार,मृत्युंजय सिंह,भूषण सोनी,सौरभ झा, जीतो दास,अंकुश सिंह,वीर सिंह ,गौरव झा सहित सभी सभी सदस्य मौजूद थे।
*कूड़ेभार थानेदार निलंबित,हिस्ट्रीशीटर के साथ केक खिलाते हुए दरोगा जी की फोटो हुई थी वायरल*
सुल्तानपुर,हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते हुए फोटो खिंचवाना कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को महंगा पड़ गया। वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उस थानेदार को निलंबित कर दिया गाया है। दरअसल यह पहला मामला नहीं है न जानें ऐसे कई मामले जिले के कई थाने का आया है। कभी हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते तो कभी किसी के साथ डांस करते हुए फोटो वायरल हुई है। जो इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कार्यवाही करते हुए कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है और निलंबन की पुष्टि भी की है। हालांकि उन्होंने एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को उनकी दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बताया है। फिलहाल एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को थानाध्यक्ष कूरेभार रविंद्र सिंह की सोशल मीडिया पर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ वायरल फोटो। *वायरल फोटो में रविंद्र सिंह एक हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते और मुस्कराते खिलाते दिख रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर भी कूरेभार थानाक्षेत्र का है।*
*हिस्ट्रीशीटर को मुस्कुराते हुए केक खिलाकर थानेदार ने मनाया जन्मदिन*
सुलतानपुर,कूड़ेभार थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर संग मनाया जन्मदिन, थानाध्यक्ष का हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जनपद के कूरेभार थाने में कार्यरत थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का है। जिन्होंने पुलिस के सारे नियमों को ताख पर रखकर ड्यूटी पर रहते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी जिले के एक आलीशान होटल में सादे कपड़ों में मनया। जन्मदिन समारोह में कई जाने माने लोग भी शामिल हुए। उनमें से एक व्यक्ति जो थानाध्यक्ष को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दे रहा है और थानाध्यक्ष उस व्यक्ति को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं,वह व्यक्ति कूरेभार थाने का हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति थानाक्षेत्र कूडेभार कस्बे का प्रधानपति है। जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी तो यह भी है कि इन्हीं थानाध्यक्ष के कार्यकाल में सुरेश कसौधन पुत्र छोटेलाल कसौधन को थाने का हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीसीटर शामिल होता है और थानाध्यक्ष महोदय बड़े प्रेम से मुस्कुराते हुए अपने हाथों से एक हिस्ट्रीसीटर अपराधी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह अपराधियों में पुलिस का खौफ न होना भी माना जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह जिले की पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ चलता रहा,तो जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध रोकने में कैसे कामयाब होंगे ? फिलहाल थानाध्यक्ष कृत कार्य पुलिसिया कार्यशैली पर कई गहरे सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल अपराधियों और थानाध्यक्ष के गठजोड़ के मामले में कई बार आलाधिकारियों के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जा सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिले के कप्तान कौन सी कार्यवाही करते हैं या मामला फिर ऐसे ही दबकर या ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
आजमगढ़: लालगंज के रेवसा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
जमगढ़ ।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत रेवसा ग्राम सभा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा गौ पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पशु डॉक्टर पन्नालाल ने बताया कि आप पशुपालक 1962 पर फोन करके अपने पशुओं के बारे में सकते हैं। आपके पशुओं का इलाज आपके यहां हो जाएगा इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है । उन्होंने बताया कि पशुओं के रखरखाव एवं समय से टीकाकरण व कृमि नाशक दवा को समय-समय से देने पर पशु कम बीमार होता है और अच्छी तरह भूख लगती है पशु स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेय, कैलाश यादव, मोहन यादव, उपासना सिंह, निखिल सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई । मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से वांछित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के बांये पैर में गोली लगी है।गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानागंज उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।
आगजनी से बर्बाद हुए परिवारों का सहारा बनी नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में घर जलकर खाक हो गए। उनके परिवार के सदस्य दाने-दाने के मोहताज हो गए। इसकी सूचना जैसे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणी को हुई तो उनके निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि तत्काल गांव में पहुंचकर बेघर हुए परिवारों से मुलाकात कर उनके दुख पीड़ा को बांटा तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि कम्बल ,कपड़े खाने की व्यवस्था भी कराई।

चेयरमैन रिंकूमणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद,राजू निषाद, राजाराम निषाद, नारेन्द्र निषाद और शुकन्तला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी।

चेयरमैन भी व्यथित हो उठी। उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता में प्रयोग आने वाले कपड़ा, बर्तन, कंबल, खाद्य सामग्री और यथा संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। दूरभाष पर हालतका जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवारों का शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रिंकूमणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नीलमणि ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे। चेयरमैन रिंकूमणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग संभव होगी उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।

भैय्या दूज पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को किया तिलक

संभल । भैय्या दूज के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने मुँह बोले मुस्लिम भाई, सामाजिक कार्यकर्ता और मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी को तिलक कर भैय्या दूज का पर्व मनाया।

भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है: मंत्री

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट विश्वास का यह त्योहार न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, विश्वास और सद्भाव का प्रतीक भी है। भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है और इंसानियत के संदेश को फैलाता है।उन्होंने सभी देशवासियों को भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत और प्रेम के संदेश को आगे बढ़ाना ही सच्ची भारतीय संस्कृति है।

सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की

इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा मैं तुमको अपने उसूलों की कसम देता हूँ,मुझे मज़हब के तराजू में ना तोला जाए।मैंने 'इन्सान' रहने की कसम खाई है,मुझको ना हिन्दू, ना मुसलमान समझा जाए।इस पहल ने सम्भल में हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से ; जानें नहाय-खाय से उषा अर्घ्य तक का पूरा डिटेल

नई दिल्ली/पटना: सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा 2025 में 25 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार को उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। यह चार दिनों तक चलने वाला कठिन अनुष्ठान बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पूरी श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन के साथ मनाया जाता है।

चार दिवसीय छठ महापर्व 2025 का कार्यक्रम:

दिन तिथि अनुष्ठान मुख्य क्रिया अनुमानित समय (दिल्ली के लिए)

पहला दिन 25 अक्टूबर, शनिवार नहाय-खाय व्रती सात्विक भोजन (चना दाल, कद्दू की सब्जी, चावल) ग्रहण कर व्रत का संकल्प लेंगे।

सूर्योदय: 06:28 AM

दूसरा दिन 26 अक्टूबर, रविवार खरना (लोहंडा) व्रती दिन भर निर्जला व्रत रखेंगे और शाम को गुड़ की खीर, रोटी और केला का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू करेंगे।

सूर्यास्त: 05:41 PM

तीसरा दिन 27 अक्टूबर, सोमवार संध्या अर्घ्य डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। व्रती घाटों पर जाकर ठेकुआ और फलों का प्रसाद चढ़ाएंगे।

सूर्यास्त: 05:40 PM

चौथा दिन 28 अक्टूबर, मंगलवार उषा अर्घ्य व पारण उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठी मइया से सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। इसके बाद व्रत का पारण होगा। सूर्योदय (उषा अर्घ्य): 06:30 AM

पर्व का महत्व

छठ पूजा को दिवाली के बाद आने वाला यह पर्व सूर्य देव की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि आती है। इस पर्व के माध्यम से न केवल सूर्य की ऊर्जा के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक एकता का भी प्रतीक है।

व्रत के दौरान व्रती 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं, जो इस पर्व को लोक आस्था का सबसे बड़ा और सबसे कठिन त्योहार बनाता है। छठ माता को सूर्य देव की बहन माना जाता है, जिन्हें संतानों की रक्षा और सुख देने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, बस में लगी आग, 20 यात्री जिंदा जले

#hyderabadbangalorebusaccidentmanypeoplefeareddeadafterbuscatches_fire

आंध्र प्रदेश में बड़ा बस हादसा हुआ है। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगने से अब तक 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग बस में आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।

यह हादसा शुक्रवार तड़के तब हुआ, जब तेज रफ्तार बस की हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद हाहाकार मच गया। लोग आनन-फानन में निकलने की कोशिश करने लगे। मगर आग की लपेटें इतनी तेज थीं कि वे अंदर ही फंस गए। बताया जाता है कि 20 लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। यह घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव की है। जिस बस में आग लगी है वह कावेरी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस है।

41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचाया गया

कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने बताया, यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।

राष्ट्रपति ने हादसे के बाद शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया

आंध्र के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई दुखद बस आग दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायलों और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

*लापरवाह पुलिस कर्मियों के एसपी के निर्देश पर एएसपी ने कुतरे पर*
सुल्तानपुर बीते 21 तारीख को उमाशंकर दुबे की हत्या का मामला। उमाशंकर दुबे की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी थी गोली।  उमाशंकर दुबे की हत्या के बाद आज पहुंचे थे भाजपा विधायक मृतक के घर।
भाजपा विधायक राजेश गौतम ने एसपी से की थी थाना प्रभारी की शिकायत और साथ में मौके पर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय भी थे मौजूद। भाजपा विधायक और एसपी की बात करते हुए हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस अधीक्षक ने अखण्डनगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा और बेलवाई चौकी इंचार्ज विनोद पटेल समेत दो सिपाही को किया लाइन हाजिर। मामला अखण्डनगर थानाक्षेत्र से जुड़ा है मामला।
देवघर के नावाडीह छठ पूजा समिति द्वारा अजय नदी में आयोजित छठ पूजा का उद्घाटन करेंगे- डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े करेंगे नावाडीह छठ पूजा समिति का उद्घाटन। पूजा शुरू होने से पहले खुद से जाकर डॉ सुनील खवाड़े ने पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाले सुविधाओं का जायजा भी लिया। और व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट हुए। कुछ खामियों को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष भोला सिंह सहित रंजन जयकर,आशीष रवानी,सूरज गुप्ता, गौरव गुप्ता,सुरेश मोदी,अनिल गुप्ता,केशव सोनी,अभिषेक झा,लखन झा,दासों सिंह,रुद्र नारायण सिंह,मुकुंद सोनी,सिद्धार्थ सिंह,वीर सिंह, कुश सिंह,कुकी,अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह,वीणा सिंह,सूरज सिंह,अनिकेत सिंह,प्रिंस कुमार,मृत्युंजय सिंह,भूषण सोनी,सौरभ झा, जीतो दास,अंकुश सिंह,वीर सिंह ,गौरव झा सहित सभी सभी सदस्य मौजूद थे।
*कूड़ेभार थानेदार निलंबित,हिस्ट्रीशीटर के साथ केक खिलाते हुए दरोगा जी की फोटो हुई थी वायरल*
सुल्तानपुर,हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते हुए फोटो खिंचवाना कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को महंगा पड़ गया। वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उस थानेदार को निलंबित कर दिया गाया है। दरअसल यह पहला मामला नहीं है न जानें ऐसे कई मामले जिले के कई थाने का आया है। कभी हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते तो कभी किसी के साथ डांस करते हुए फोटो वायरल हुई है। जो इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कार्यवाही करते हुए कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है और निलंबन की पुष्टि भी की है। हालांकि उन्होंने एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को उनकी दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बताया है। फिलहाल एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को थानाध्यक्ष कूरेभार रविंद्र सिंह की सोशल मीडिया पर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ वायरल फोटो। *वायरल फोटो में रविंद्र सिंह एक हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते और मुस्कराते खिलाते दिख रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर भी कूरेभार थानाक्षेत्र का है।*
*हिस्ट्रीशीटर को मुस्कुराते हुए केक खिलाकर थानेदार ने मनाया जन्मदिन*
सुलतानपुर,कूड़ेभार थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर संग मनाया जन्मदिन, थानाध्यक्ष का हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जनपद के कूरेभार थाने में कार्यरत थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का है। जिन्होंने पुलिस के सारे नियमों को ताख पर रखकर ड्यूटी पर रहते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी जिले के एक आलीशान होटल में सादे कपड़ों में मनया। जन्मदिन समारोह में कई जाने माने लोग भी शामिल हुए। उनमें से एक व्यक्ति जो थानाध्यक्ष को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दे रहा है और थानाध्यक्ष उस व्यक्ति को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं,वह व्यक्ति कूरेभार थाने का हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति थानाक्षेत्र कूडेभार कस्बे का प्रधानपति है। जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी तो यह भी है कि इन्हीं थानाध्यक्ष के कार्यकाल में सुरेश कसौधन पुत्र छोटेलाल कसौधन को थाने का हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीसीटर शामिल होता है और थानाध्यक्ष महोदय बड़े प्रेम से मुस्कुराते हुए अपने हाथों से एक हिस्ट्रीसीटर अपराधी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह अपराधियों में पुलिस का खौफ न होना भी माना जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह जिले की पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ चलता रहा,तो जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध रोकने में कैसे कामयाब होंगे ? फिलहाल थानाध्यक्ष कृत कार्य पुलिसिया कार्यशैली पर कई गहरे सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल अपराधियों और थानाध्यक्ष के गठजोड़ के मामले में कई बार आलाधिकारियों के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जा सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिले के कप्तान कौन सी कार्यवाही करते हैं या मामला फिर ऐसे ही दबकर या ठंडे बस्ते में चला जायेगा।