*आखिर बेशकीमती जमीनों का है कौन असली हक़दार,प्रशासन क्यों नहीं कर रहा समाधान,क्या कोई बड़े...........का इंतजाऱ*
अब वह जमाना चला गया जब लोग एक दूसरों को जमीन दान कर दिया करते थे अब कलयुग का जमाना है कोई देने की बात ण करें अब तो लोग खुद दूसरों की जमीनों पर अपनी निगाहें गढ़ाये बैठें है। जमीन देखकर बड़े बड़ों की नियत डोल जाती है,यदि जमीन बेशकीमती हो तो, क्या बात?भूमाफिया कुछ भी करने से गुरेज नहीं करते।जमीन हथियाने के चक्कर में ऐसे लोग हर ऐक हथकंडा अपनाने से नहीं चूकते,कुछ ऐसा ही मामला सुल्तानपुर में देखने को मिल रहा है,जहां कुछ फर्जी कागजात के जरिए विपक्षी दबंग भूमाफियों को लेकर जबरन दूसरे के हिस्से को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि स्थगन आदेश के बाद भी पीड़ितों का कागजात नहीं देखा गया और वे परेशान होकर इधर उधर लोग भटकने को मजबूर हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली थानाक्षेत्र घरहां खुर्द का। जहां पर 1961 में गाटा संख्या 387 और 388 पर गोविंद अग्रवाल, माताशरण केसरवानी, विश्वाभर दयाल ने मिलकर गणेश आयरन फाउंड्री नाम से कोल्हू मशीन ढलाई का कारखाना खोला,जमीन कम पड़ी तो अगल बगल के गाटा संख्या 395,396 और 397 की जमीन भी खरीद ली गई। 1974 में घाटे के चलते कारखाना बंद कर दिया गया और इन तीनों पांचों गाटों की जमीन को कोर्ट के जरिए 1984 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया। इसी के बाद आपसी सहमति से इसमें बने मकान का हिस्सा माताशरण को दिया गया। जिस पर अब उन्हीं के वारिस रमेश केसरवानी काबिज दाखिल हैं,जिसका फैसला 1984 में अपर सिविल जज द्वारा कर दिया गया। इसी में अब केसरवानी एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रमेश केसरवानी और उनका परिवार इसमें कारोबार करते चले आ रहे हैं। 1984 में बंटवारे के बाद अब गोविंद प्रसाद अग्रवाल के उत्तराधिकारियों की नियत डोल गई और वे भूमाफियाओं को लेकर जबरन माताशरण के हिस्से पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते रविवार को इसी जमीन पर गोविंद अग्रवाल के उत्तराधिकारी हिमांशु अग्रवाल कुछ दबंगों और भूमाफियाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और उनके गेट पर जबरन अपने नाम लिखवा कर कब्जा कर लिया। यह तो साफ जाहिर हो रहा है जो लिखा हुआ है कि यह दर्शाने और दिखाने के लिए किया गया है यह आप स्वयं देख रहे है,पीड़ित माताशरण के उत्तराधिकारियों की माने तो इसके पहले भी कुछ फर्जी वसीयत के जरिए इसमें दाखिल हुए,न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुनः उन लोगों का नाम कट गया,आरोप है कि पुनः दस्तावेजों के सहारे उन विपक्षियों का नाम जुड़ा, लेकिन फिर कट गया। इसी के विपक्षियों ने एग्रीमेंट के जरिए रमेश केसरवानी की जमीन में दाखिल होने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को साजिश रची भी गयी और रमेश केसरवानी के हिस्से में दाखिल हो गए। कागजात होने के बावजूद रमेश केसरवानी और इनके परिवार वालों की सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा वे अधिकारियों के दरवाजों पर चक्कर लगाने को मजबूर हैं आज और न्याय की आस में भटक रहे हैं। बाइट- रितेश केशरवानी पीड़ित
26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग

दिनांक - 26 दिसम्बर 2025 दिन - शुक्रवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शिशिर मास - पौष पक्ष - शुक्ल तिथि - षष्ठी दोपहर 01:43 तत्पश्चात् सप्तमी नक्षत्र - शतभिषा सुबह 09:00 तत्पश्चात् पूर्व भाद्रपद राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:28 पचंक - जारी है सूर्योदय - 0625 सूर्यास्त - 05:09 दिशा शूल - पश्चिम दिशा में दोष परिहार - जौ खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) व्यवसाय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है। आपसे वाद-विवाद में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं से मतभेद हो सकते है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण में उतार-चढ़ाव आएंगे फिर भी आनंद रहेगा। आकस्मिक लाभ होगा। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज के दिन आप व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। वाणी एवं व्यवहार के बल पर कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता मिल सकेगी। मनोबल भी आज बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आज आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे। संतानों पर ध्यान देंने की आवश्यकता है। स्त्री से सम्बन्ध भावनात्मक रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपको सुख शांति प्रदान करेगा। कुछ दिनों से चल रही मानसिक खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। मित्र रिश्तेदारो से घर में चहल पहल बनेगी कही घूमने की योजना बन सकती है। धन लाभ में विलम्ब होगा परन्तु कार्य रुकेंगे नहीं। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन मिश्रित फल देगा पूर्वार्ध में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिसके कारण आलस्य भी रहेगा। काम बेमन से करने पड़ेंगे व्यवहार में भी रुखापन रहने से संबंधो में खटास रहेगी। धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा कार्य स्थल पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से व्यस्तता बढ़ेगी। अधिकारी वर्ग आज आप पर ज्यादा भरोसा दिखाएँगे। व्यवसायी वर्ग आज चाह कर भी बेहतर सेवा नहीं दे पाएंगे जिस कारण आलोचना हो सकती है। पुराने कार्यो को पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिवार में तनाव रह सकता है। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में सफलता मिलेगी। परन्तु आज कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण कर सकते है इसका फल शुभ ही रहेगा। बाहरी स्थान के कार्यो में सफलता की संभावना ज्यादा रहेगी। नए अनुबंध भी मिल सकते है। पत्नी अथवा किसी अन्य महिला के भाग्य से लाभ होगा। अविवाहितो कि लिए नए रिश्ते आएंगे। मानसिक रूप से संतोषी रहेंगे। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज किसी अनुबंध के आगे रुकने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। सफ़ेद वस्तुओ के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक धन लाभ अथवा नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप महत्त्वपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की यात्रा हो सकती है। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज दिन के आरम्भ में बनते कार्यो में रुकावट आने से अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मध्यान तक थोड़े बहुत कार्य सफल होने से धन की आमद होगी परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद से घर एवं बाहर सहयोगी वातावरण बनने से कार्यो में सरलता रहेगी। समय से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे संध्या के समय तक अधिकांश कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। धार में शांति रहेगी सामाजिक क्षेत्र से प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन आप भावनाओ में बहकर अनुचित कदम उठा सकते है। लोगो के बहकावे में ना आये अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है। प्रेम प्रसंगों से आज दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा। आलसी प्रवृति का लाभ प्रतिस्पर्धी उठा सकते है सावधान रहें। धन लाभ के लिये आज विशेष परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी संतोष जनक लाभ हो जाएगा। घर में भाई बंधू अथवा स्त्री से अनबन हो सकती है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी। जोड़ो सम्बन्धित समस्या रह सकती है। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से किसी से नाराजगी रहेगी। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। सेहत आज अच्छी बनी रहेगी। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति अथवा भगीदारो की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। संध्या के समय धन लाभ हो सकता है। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज गलतफहमियों से दूर रहना अति आवश्यक है व्यर्थ के टकराव होने की संभावना है। परोपकार का शुभ फल भी मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति की सूचना मिलेगी। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आयवश्यक वस्तुओ पर ही खर्च करेंगे। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी परन्तु इसमें व्यवधान भी आएंगे। कार्य क्षेत्र पर अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास हानि का कारण बन सकता है। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह रहेगी। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। पारिवारिक सदस्य अथवा अन्य भी अपने काम से ही बात करेंगे। संध्या के समय किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे।
बीजेपी नेता ठाकुर मंगल सिंह सेंगर ने अपने आवास पर धूमधाम से मनाई अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती

संजीव सिंह रसड़ा, बलिया। परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता, हम सभी के मार्गदर्शक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के आवास एवं कैम्प कार्यालय पर भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परम श्रद्धेय हम सभी के अराध्य महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के राम जी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े भाई अजय कुमार , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह , नगर मंडल अध्यक्ष छोटे भाई संदीप सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंह गोधन , छोटे भाई अंकित सिंह, छोटे भाई छत्रपाल सिंह निशू (पूर्व सभासद), मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा हिमांशु सिंह, बड़े भाई सुशील त्रिपाठी , छोटे भाई पूर्व उपाध्यक्ष अमित सिंह बिट्टू, छोटे भाई अजीत सिंह सोनू, छोटे भाई भानु सिंह, छोटे भाई शंशाक सिंह, छोटे भाई पंकज सिंह टुनटुन, छोटे भाई मनीष तिवारी , छोटे भाई शत्रुघ्न सिंह, भाई राकेश सिंह मंटू , आदरणीय ओम प्रकाश सिंह , चाचा अनिल सिंह , बलजीत सिंह, गोपाल , राजेश सिंह जी, छोटे भाई अनुराग तिवारी , छोटे भाई विजेंद्र चौहान, महेश सिंह, बड़े भाई टंटू सिंह जी, राजू सिंह , भरत गुप्ता , बहादुर सिंह , भुवर गुप्ता, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह , गोपाल सिंह जी, संजय सिंह , पारस यादव जी, छोटे भाई आशुतोष तिवारी , नित्यानंद सिंह टिंकू , चाचा आदरणीय हरिवंश सिंह , छोटे भाई धनंजय सिंह, छोटे भाई आनन्द सिंह, एबीवीपी के भाई मनीष यादव जी सहित सैकड़ों भाजपा जनों ने जयंती मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पश्चिम छोटे भाई अविनाश सिंह ने की तथा संचालन मंडल महामंत्री छोटे भाई धनंजय पाण्डेय जी ने किया। ठाकुर मंगल सिंह सेंगर सेवक रसड़ा बलिया जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया प्रत्याशी, वार्ड नंबर 37, जिला पंचायत क्षेत्र रसड़ा बलिया
स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस पर आर्य समाज की भव्य शोभायात्रा, 5 हजार से अधिक लोग शामिल

स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर दिल्ली में आर्य समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर नया बाज़ार से रामलीला मैदान तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी श्रद्धानंद के समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया गया।

दिल्ली में स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नया बाज़ार स्थित बलिदान भवन से शुरू होकर रामलीला मैदान तक पहुंची।

इस शोभायात्रा में 5,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें आर्य समाज के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और आम नागरिक शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जे. के. खट्टर ने की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन, उनके बलिदान और समाज सुधार के कार्यों को याद किया।

सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महासचिव विनय आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद केवल एक राष्ट्रवादी या शिक्षाविद ही नहीं थे, बल्कि वे अग्रिम पंक्ति के समाज सुधारक थे।

उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए सम्मान, सुरक्षा और आत्मविश्वास के वास्तविक स्थान निर्मित किए, और उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणा है।

स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस पर भव्य शोभायात्रा नया बाज़ार से रामलीला मैदान तक निकली शोभायात्रा

5 हजार से अधिक लोग हुए शामिल स्वामी श्रद्धानंद अग्रिम पंक्ति के समाज सुधारक — विनय आर्य

आर्य समाज का कहना है कि स्वामी श्रद्धानंद के विचारों और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन

फर्रुखाबाद l ब्रह्म द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन  पर जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  ने  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।

जनप्रतिनिधि , जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के चेक, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया
जहानाबाद स्थानीय उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की और तुलसी पूजन के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी माता का विशेष स्थान है। तुलसी को विष्णु प्रिया कहा गया है तथा यह औषधीय गुणों से भरपूर है। तुलसी के दर्शन, स्पर्श और पूजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद में तुलसी को अनेक रोगों की औषधि माना गया है। नियमित तुलसी पूजन से स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तुलसी माता की परिक्रमा की और पूजन की विधि को समझा। इस अवसर पर निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिकाएं श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रभु यीशु जन्मोत्सव पर गूंजे गीत, छाईं खुशियां, काटे गए केक
फर्रुखाबाद l गिरजाघरों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया जो देखते ही बन रहा था l  बुधवार रात को रोशनी से सभी गिरजाघर जगमगा रहे थे। पेड़-पौधों व भवनों पर भी सतरंगी विद्युत झालरें रोशनी बिखेर रही थीं। पूजा-प्रार्थनाओं से वातावरण भक्ति व आस्था से ओतप्रोत था। रात 12 बजे प्रेम, क्षमा, शांति व सेवा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सवधूमधाम से मनाया गया। कैरल गूंजे, पटाखे-फुलझड़ियां जलाए गए, केक काटे गए l गिरजाघर हैप्पी बर्थ डे टू यू यीशु स्वर गूंज उठा, साथ ही श्रद्धालुओं ने एक स्वर में ‘मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा’ गीत गाया।

चर्च परिसर में सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांट रहे थे। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’- ‘हैप्पी क्रिसमस’ कहकर शुभकामनाएं दी। देर रात सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। धर्माध्यक्षों ने आशीष लुटाए और सभी के सुखमय जीवन की मंगलकामना की। आस्था के चलते कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु देर रात घरों से निकलकर गिरजाघर पहुंचे और प्रभु जन्मोत्सव में भाग लिया। गिरजाघरों में पूरी रात जश्न का माहौल था।

सुबह से ही सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किये गये| सुबह सीएनआइ बढ़पुर चर्च,घुमना स्थित सीएनआइ सिटी चर्च व सीएनआइ रखा चर्च फतेहगढ़ में भी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ l  बढ़पुर व रखा चर्च में पादरी मनोज कुमार द्वारा प्रार्थना सभा करायी गई l साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी l मसीह समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  किया गया|
श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरित
जौनपुर । भीषण ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को थानागद्दी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कंबल वितरण अमरदेव पाठक के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना रहा। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ट्रस्ट की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से श्री लाल जी शुक्ला (पूर्व प्रधान, थाना गद्दी), श्री प्रभाकर मिश्रा (पूर्व प्रधानाध्यापक, थाना गद्दी) एवं पत्रकार श्री अमित सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी उपस्थित लोगों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट के प्रयासों को सराहा।
*आखिर बेशकीमती जमीनों का है कौन असली हक़दार,प्रशासन क्यों नहीं कर रहा समाधान,क्या कोई बड़े...........का इंतजाऱ*
अब वह जमाना चला गया जब लोग एक दूसरों को जमीन दान कर दिया करते थे अब कलयुग का जमाना है कोई देने की बात ण करें अब तो लोग खुद दूसरों की जमीनों पर अपनी निगाहें गढ़ाये बैठें है। जमीन देखकर बड़े बड़ों की नियत डोल जाती है,यदि जमीन बेशकीमती हो तो, क्या बात?भूमाफिया कुछ भी करने से गुरेज नहीं करते।जमीन हथियाने के चक्कर में ऐसे लोग हर ऐक हथकंडा अपनाने से नहीं चूकते,कुछ ऐसा ही मामला सुल्तानपुर में देखने को मिल रहा है,जहां कुछ फर्जी कागजात के जरिए विपक्षी दबंग भूमाफियों को लेकर जबरन दूसरे के हिस्से को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि स्थगन आदेश के बाद भी पीड़ितों का कागजात नहीं देखा गया और वे परेशान होकर इधर उधर लोग भटकने को मजबूर हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली थानाक्षेत्र घरहां खुर्द का। जहां पर 1961 में गाटा संख्या 387 और 388 पर गोविंद अग्रवाल, माताशरण केसरवानी, विश्वाभर दयाल ने मिलकर गणेश आयरन फाउंड्री नाम से कोल्हू मशीन ढलाई का कारखाना खोला,जमीन कम पड़ी तो अगल बगल के गाटा संख्या 395,396 और 397 की जमीन भी खरीद ली गई। 1974 में घाटे के चलते कारखाना बंद कर दिया गया और इन तीनों पांचों गाटों की जमीन को कोर्ट के जरिए 1984 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया। इसी के बाद आपसी सहमति से इसमें बने मकान का हिस्सा माताशरण को दिया गया। जिस पर अब उन्हीं के वारिस रमेश केसरवानी काबिज दाखिल हैं,जिसका फैसला 1984 में अपर सिविल जज द्वारा कर दिया गया। इसी में अब केसरवानी एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रमेश केसरवानी और उनका परिवार इसमें कारोबार करते चले आ रहे हैं। 1984 में बंटवारे के बाद अब गोविंद प्रसाद अग्रवाल के उत्तराधिकारियों की नियत डोल गई और वे भूमाफियाओं को लेकर जबरन माताशरण के हिस्से पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते रविवार को इसी जमीन पर गोविंद अग्रवाल के उत्तराधिकारी हिमांशु अग्रवाल कुछ दबंगों और भूमाफियाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और उनके गेट पर जबरन अपने नाम लिखवा कर कब्जा कर लिया। यह तो साफ जाहिर हो रहा है जो लिखा हुआ है कि यह दर्शाने और दिखाने के लिए किया गया है यह आप स्वयं देख रहे है,पीड़ित माताशरण के उत्तराधिकारियों की माने तो इसके पहले भी कुछ फर्जी वसीयत के जरिए इसमें दाखिल हुए,न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुनः उन लोगों का नाम कट गया,आरोप है कि पुनः दस्तावेजों के सहारे उन विपक्षियों का नाम जुड़ा, लेकिन फिर कट गया। इसी के विपक्षियों ने एग्रीमेंट के जरिए रमेश केसरवानी की जमीन में दाखिल होने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को साजिश रची भी गयी और रमेश केसरवानी के हिस्से में दाखिल हो गए। कागजात होने के बावजूद रमेश केसरवानी और इनके परिवार वालों की सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा वे अधिकारियों के दरवाजों पर चक्कर लगाने को मजबूर हैं आज और न्याय की आस में भटक रहे हैं। बाइट- रितेश केशरवानी पीड़ित
26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग

दिनांक - 26 दिसम्बर 2025 दिन - शुक्रवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शिशिर मास - पौष पक्ष - शुक्ल तिथि - षष्ठी दोपहर 01:43 तत्पश्चात् सप्तमी नक्षत्र - शतभिषा सुबह 09:00 तत्पश्चात् पूर्व भाद्रपद राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:28 पचंक - जारी है सूर्योदय - 0625 सूर्यास्त - 05:09 दिशा शूल - पश्चिम दिशा में दोष परिहार - जौ खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) व्यवसाय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है। आपसे वाद-विवाद में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं से मतभेद हो सकते है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण में उतार-चढ़ाव आएंगे फिर भी आनंद रहेगा। आकस्मिक लाभ होगा। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज के दिन आप व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। वाणी एवं व्यवहार के बल पर कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता मिल सकेगी। मनोबल भी आज बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आज आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे। संतानों पर ध्यान देंने की आवश्यकता है। स्त्री से सम्बन्ध भावनात्मक रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपको सुख शांति प्रदान करेगा। कुछ दिनों से चल रही मानसिक खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। मित्र रिश्तेदारो से घर में चहल पहल बनेगी कही घूमने की योजना बन सकती है। धन लाभ में विलम्ब होगा परन्तु कार्य रुकेंगे नहीं। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन मिश्रित फल देगा पूर्वार्ध में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिसके कारण आलस्य भी रहेगा। काम बेमन से करने पड़ेंगे व्यवहार में भी रुखापन रहने से संबंधो में खटास रहेगी। धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा कार्य स्थल पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से व्यस्तता बढ़ेगी। अधिकारी वर्ग आज आप पर ज्यादा भरोसा दिखाएँगे। व्यवसायी वर्ग आज चाह कर भी बेहतर सेवा नहीं दे पाएंगे जिस कारण आलोचना हो सकती है। पुराने कार्यो को पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिवार में तनाव रह सकता है। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में सफलता मिलेगी। परन्तु आज कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण कर सकते है इसका फल शुभ ही रहेगा। बाहरी स्थान के कार्यो में सफलता की संभावना ज्यादा रहेगी। नए अनुबंध भी मिल सकते है। पत्नी अथवा किसी अन्य महिला के भाग्य से लाभ होगा। अविवाहितो कि लिए नए रिश्ते आएंगे। मानसिक रूप से संतोषी रहेंगे। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज किसी अनुबंध के आगे रुकने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। सफ़ेद वस्तुओ के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक धन लाभ अथवा नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप महत्त्वपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की यात्रा हो सकती है। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज दिन के आरम्भ में बनते कार्यो में रुकावट आने से अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मध्यान तक थोड़े बहुत कार्य सफल होने से धन की आमद होगी परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद से घर एवं बाहर सहयोगी वातावरण बनने से कार्यो में सरलता रहेगी। समय से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे संध्या के समय तक अधिकांश कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। धार में शांति रहेगी सामाजिक क्षेत्र से प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन आप भावनाओ में बहकर अनुचित कदम उठा सकते है। लोगो के बहकावे में ना आये अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है। प्रेम प्रसंगों से आज दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा। आलसी प्रवृति का लाभ प्रतिस्पर्धी उठा सकते है सावधान रहें। धन लाभ के लिये आज विशेष परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी संतोष जनक लाभ हो जाएगा। घर में भाई बंधू अथवा स्त्री से अनबन हो सकती है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी। जोड़ो सम्बन्धित समस्या रह सकती है। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से किसी से नाराजगी रहेगी। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। सेहत आज अच्छी बनी रहेगी। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति अथवा भगीदारो की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। संध्या के समय धन लाभ हो सकता है। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज गलतफहमियों से दूर रहना अति आवश्यक है व्यर्थ के टकराव होने की संभावना है। परोपकार का शुभ फल भी मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति की सूचना मिलेगी। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आयवश्यक वस्तुओ पर ही खर्च करेंगे। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी परन्तु इसमें व्यवधान भी आएंगे। कार्य क्षेत्र पर अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास हानि का कारण बन सकता है। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह रहेगी। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। पारिवारिक सदस्य अथवा अन्य भी अपने काम से ही बात करेंगे। संध्या के समय किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे।
बीजेपी नेता ठाकुर मंगल सिंह सेंगर ने अपने आवास पर धूमधाम से मनाई अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती

संजीव सिंह रसड़ा, बलिया। परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता, हम सभी के मार्गदर्शक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के आवास एवं कैम्प कार्यालय पर भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परम श्रद्धेय हम सभी के अराध्य महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के राम जी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े भाई अजय कुमार , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह , नगर मंडल अध्यक्ष छोटे भाई संदीप सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंह गोधन , छोटे भाई अंकित सिंह, छोटे भाई छत्रपाल सिंह निशू (पूर्व सभासद), मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा हिमांशु सिंह, बड़े भाई सुशील त्रिपाठी , छोटे भाई पूर्व उपाध्यक्ष अमित सिंह बिट्टू, छोटे भाई अजीत सिंह सोनू, छोटे भाई भानु सिंह, छोटे भाई शंशाक सिंह, छोटे भाई पंकज सिंह टुनटुन, छोटे भाई मनीष तिवारी , छोटे भाई शत्रुघ्न सिंह, भाई राकेश सिंह मंटू , आदरणीय ओम प्रकाश सिंह , चाचा अनिल सिंह , बलजीत सिंह, गोपाल , राजेश सिंह जी, छोटे भाई अनुराग तिवारी , छोटे भाई विजेंद्र चौहान, महेश सिंह, बड़े भाई टंटू सिंह जी, राजू सिंह , भरत गुप्ता , बहादुर सिंह , भुवर गुप्ता, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह , गोपाल सिंह जी, संजय सिंह , पारस यादव जी, छोटे भाई आशुतोष तिवारी , नित्यानंद सिंह टिंकू , चाचा आदरणीय हरिवंश सिंह , छोटे भाई धनंजय सिंह, छोटे भाई आनन्द सिंह, एबीवीपी के भाई मनीष यादव जी सहित सैकड़ों भाजपा जनों ने जयंती मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पश्चिम छोटे भाई अविनाश सिंह ने की तथा संचालन मंडल महामंत्री छोटे भाई धनंजय पाण्डेय जी ने किया। ठाकुर मंगल सिंह सेंगर सेवक रसड़ा बलिया जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया प्रत्याशी, वार्ड नंबर 37, जिला पंचायत क्षेत्र रसड़ा बलिया
स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस पर आर्य समाज की भव्य शोभायात्रा, 5 हजार से अधिक लोग शामिल

स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर दिल्ली में आर्य समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर नया बाज़ार से रामलीला मैदान तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी श्रद्धानंद के समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया गया।

दिल्ली में स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नया बाज़ार स्थित बलिदान भवन से शुरू होकर रामलीला मैदान तक पहुंची।

इस शोभायात्रा में 5,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें आर्य समाज के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और आम नागरिक शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जे. के. खट्टर ने की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन, उनके बलिदान और समाज सुधार के कार्यों को याद किया।

सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महासचिव विनय आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद केवल एक राष्ट्रवादी या शिक्षाविद ही नहीं थे, बल्कि वे अग्रिम पंक्ति के समाज सुधारक थे।

उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए सम्मान, सुरक्षा और आत्मविश्वास के वास्तविक स्थान निर्मित किए, और उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणा है।

स्वामी श्रद्धानंद के 99वें बलिदान दिवस पर भव्य शोभायात्रा नया बाज़ार से रामलीला मैदान तक निकली शोभायात्रा

5 हजार से अधिक लोग हुए शामिल स्वामी श्रद्धानंद अग्रिम पंक्ति के समाज सुधारक — विनय आर्य

आर्य समाज का कहना है कि स्वामी श्रद्धानंद के विचारों और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन

फर्रुखाबाद l ब्रह्म द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन  पर जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  ने  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।

जनप्रतिनिधि , जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के चेक, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया
जहानाबाद स्थानीय उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की और तुलसी पूजन के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी माता का विशेष स्थान है। तुलसी को विष्णु प्रिया कहा गया है तथा यह औषधीय गुणों से भरपूर है। तुलसी के दर्शन, स्पर्श और पूजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद में तुलसी को अनेक रोगों की औषधि माना गया है। नियमित तुलसी पूजन से स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तुलसी माता की परिक्रमा की और पूजन की विधि को समझा। इस अवसर पर निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिकाएं श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रभु यीशु जन्मोत्सव पर गूंजे गीत, छाईं खुशियां, काटे गए केक
फर्रुखाबाद l गिरजाघरों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया जो देखते ही बन रहा था l  बुधवार रात को रोशनी से सभी गिरजाघर जगमगा रहे थे। पेड़-पौधों व भवनों पर भी सतरंगी विद्युत झालरें रोशनी बिखेर रही थीं। पूजा-प्रार्थनाओं से वातावरण भक्ति व आस्था से ओतप्रोत था। रात 12 बजे प्रेम, क्षमा, शांति व सेवा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सवधूमधाम से मनाया गया। कैरल गूंजे, पटाखे-फुलझड़ियां जलाए गए, केक काटे गए l गिरजाघर हैप्पी बर्थ डे टू यू यीशु स्वर गूंज उठा, साथ ही श्रद्धालुओं ने एक स्वर में ‘मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा’ गीत गाया।

चर्च परिसर में सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांट रहे थे। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’- ‘हैप्पी क्रिसमस’ कहकर शुभकामनाएं दी। देर रात सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। धर्माध्यक्षों ने आशीष लुटाए और सभी के सुखमय जीवन की मंगलकामना की। आस्था के चलते कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु देर रात घरों से निकलकर गिरजाघर पहुंचे और प्रभु जन्मोत्सव में भाग लिया। गिरजाघरों में पूरी रात जश्न का माहौल था।

सुबह से ही सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किये गये| सुबह सीएनआइ बढ़पुर चर्च,घुमना स्थित सीएनआइ सिटी चर्च व सीएनआइ रखा चर्च फतेहगढ़ में भी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ l  बढ़पुर व रखा चर्च में पादरी मनोज कुमार द्वारा प्रार्थना सभा करायी गई l साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी l मसीह समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  किया गया|
श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरित
जौनपुर । भीषण ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को थानागद्दी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कंबल वितरण अमरदेव पाठक के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना रहा। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ट्रस्ट की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से श्री लाल जी शुक्ला (पूर्व प्रधान, थाना गद्दी), श्री प्रभाकर मिश्रा (पूर्व प्रधानाध्यापक, थाना गद्दी) एवं पत्रकार श्री अमित सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी उपस्थित लोगों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट के प्रयासों को सराहा।