कृषक शिक्षा निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों विभिन्न मॉडलों के माध्यम से मन मोह लिया
विपिन राठौर
मीरापुर, मुज़फ्फरनगर। कासमपुर खोला स्थित कृषक शिक्षा निकेतन में छात्र-छात्राओं के अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उन्नत सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गए नवाचारी व उपयोगी मॉडलों व प्रोजेक्ट्स ने मन मोह लिया।
कृषक शिक्षा निकेतन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार, प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज, नूनीखेड़ा, विद्यालय निदेशक राजपाल सैनी, प्रबंधक मदनपाल सिंह, समाजसेवी विनोद मौतला, संतोष कुमार व सोहनलाल चांदना ने सयुंक्तरूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में छात्र सम्राट व आदित्य ने ग्रेफाइट की सुचालकता का विचार, अमन व प्रियांशु ने ऑटोमैटिक ट्रैक्टर, नव्या ने सर्किट एड तथा अमनदीप व वंश द्वारा आदर्श गाँव, छवि द्वारा जल शोधन, कशिश ने भूकंप अलार्म, सूर्यांश ने कार्बन नियंत्रण तथा वर्षा जल संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित मॉडल तैयार किये।छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार मॉडल ने सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल मीरापुर के प्रधानाचार्य दीपक धीमान,शिक्षक शिवकुमार सिंह, जयवीर सिंह, उमेश कुमार, रौनक सिंह व सत्यजीत सिंह शामिल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर साहब सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारों के साथ-साथ मूल्यपरक एवं व्यावहारिक शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान समाजसेवी पुष्पेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए बहुत छोटी छोटी चीजों को बहुत ध्यान से निरीक्षण करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में विद्यालय निदेशक राजपाल सैनी, प्रबंधक मदनपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित कुमार ने अतिथियों, अभिभावकों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहिल, बालेंद्र, राजकुमार, अमित राय,आवेश, रजत, उदित, प्रीति, पवित्रा, अनीता, रीतू, खुशी, आंचल, अंशुल आदि का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान भूलेराम मास्टर जी, विनोद चेयरमैन, भंवर सिंह, ओमेंद्र प्रधान,डॉ.मयूर नागर, ओमवीर सिंह , दिनेश कुमार, सोनू कसाना, राहुल राय, सोनू, रणपाल सिंह, संदीप कुमार, संतलाल जगपाल, चरण सिंह, अजब सिंह, महेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, सुधीर कुमार, रविन्द्र, नबाब, नरेश आदि मौजूद रहे।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1