खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग,मचा हड़कंप
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक चलती बस में आग लग गई। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए

घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरी बस धू-धू कर जल गई। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है। हादसे के समय बस में बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस के आगे के हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार लोगों को घुटन सी होने लगी और चीख पुकार मच गई। तत्काल ड्राइवर को बस रोकने को कहा। बस रुकते ही सभी सवारियां नीचे उतर गईं।

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। मामले को लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।
आज स्विगी, जोमैटो पर नहीं होगी डिलिवरी, गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर

#foodandgrocerydeliveriesmaybedisruptedonnewyearseve

आज साल के आखिरी दिन है। आज यानी 31 दिसंबर को लोग पुराने साल को विदा देने और नए साल के स्वागत में जोरदार जश्न मनाते हैं। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन खाना मंगाने या ग्रोसरी ऑर्डर करने वालों को परेशानी हो सकती है। देशभर के गिग वर्कर्स यानी, डिलीवरी पर्सन्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें करीब 1 लाख वर्कर शामिल हो सकते हैं।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे गिग वर्कर्स

इंडियन फेडरेशन ऑफ एप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर (IFAT) के राष्ट्रीय महासचिव शेख सलाउद्दीन ने कहा कि आज देशभर में गिग वर्कर्स सभी एप आधारित प्लेटफार्म को ऑफ रखेंगे और प्रमुख जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।

सरकार को हस्ताक्षेप की मांग

शेख सलाउद्दीन ने बताया कि 25 दिसंबर को ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियों को हड़ताल करके चेतावनी दी गई थी, लेकिन गिग वर्कर्स से कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई सुरक्षा और काम करने के घंटे निर्धारित किए गए हैं। इसीलिए आज 31 दिसंबर को फिर से हड़ताल जरूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियां इन सब मांगों पर ख़ामोश हैं। गिग वर्कर्स की मांग को लेकर सरकार को तुरंत हस्ताक्षेप करना चाहिए।

देश की इकोनॉमी ग्रोथ पर पड़ सकता है असर

यूनियन का आरोप है कि जोमैटो-स्विगी जैसी कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं और उन्हें बेसिक कानूनी अधिकार नहीं मिल रहे। गिग एंड प्लेटफॉर्म सर्विसेज वर्कर्स यूनियन ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर तुरंत दखल देने की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इसका असर देश की इकोनॉमी की ग्रोथ पर भी पड़ेगा।

अटल पथ पर रेस के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत|

Patna | 08-09-2024 : पटना के अटल पथ पर फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. आपस में रेस कर रहे बाइकर्स में एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें पीछे बैठे 23 वर्षीय युवक मोहित कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना अटल पथ के रोड नंबर आठ के पास दीघा की ओर जाने वाले लेन की है. हादसा इतना भीषण था कि डॉमिनॉर (400 सीसी) बाइक के आगे का एलॉय व्हील टूट गया.



भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह ने लिया लल्लन तिवारी का आशीर्वाद
भायंदर। मीरा  भायंदर महानगरपालिका की स्थापना काल से लगातार चार बार नगरसेवक रह चुके प्रभाग क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी मदन उदित नारायण सिंह ने आज नामांकन के बाद सबसे पहले देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। मदन सिंह जनता के प्रति समर्पित कार्यों और पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे। वार्ड में उनके द्वारा किए गए  विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। मदन सिंह ने भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता का विशेष आभार मानते हुए कहा कि वे खुद को जनता का सेवक और पार्टी का कार्यकर्ता मानते हैं।
खुशखबरी आज इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानें वजह |

Ranchi | 07-09-2024 : सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, और यह आपके लिए छुट्टियों की भरपूर सौगात लेकर आया है. यदि आप इस महीने कहीं घूमने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सितंबर के पहले हफ्ते में दो दिन की छुट्टियां पड़ रही है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. चलिए जानते हैं कि ये छुट्टियां कब और क्यों हैं. दफ्तर और स्कूल जाने वालों को छुट्टियां हमेशा पसंद आती हैं.



लोहरदगा में गजराज का आतंक, 1 युवक को कुचल कर मार डाला|

Ranchi | 06-09-2024 : लोहरदगा जिले में हाथियों के झुंड ने एक युवक को सूंड से उठाकर पटका और फिर कुचलकर मार डाला. युवक की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तीन दिन पहले उतर प्रदेश के शामली से ससुराल आया था. शनिवार (7 सितंबर) को पत्नी और बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाला था.

युवक की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. युवक की मौत के बाद से ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है. कुड़ू प्रखंड में 4 माह में यह दूसरा मामला है, जब हाथियों के झुंड ने इंसान को मार डाला.

11 को झारखंड बंद का निर्णय लिया गया|

Ranchi | 05-09-2024 : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लोहरदगा जिला की बैठक लोहरदगा अंचल परिसर में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु. देने की मांग को लेकर 11 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 6 तक झारखंड बंद व 10 सितंबर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामनंदन साहू 



4 सितंबर को बिहार बंद: बैंक-स्कूल से ट्रैफिक तक, जानिए क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद|

Ranchi | 04-09-2024: बिहार की राजनीति में 4 सितंबर 2025 का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद करने जा रहा है. यह बंद खासतौर पर BJP महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित होगा, जिसे NDA ने ‘मातृशक्ति का आक्रोश’ करार दिया है.



जीएम सांसदों के साथ आज करेंगे बैठक,राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा |

Ranchi | 03-09-2024: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर मंगलवार को लोकसभा सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा और सियालदह मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसमें दोनों मंडल के अधिकार क्षेत्र में पड़नेवाले क्षेत्रों ने सांसदों को पूर्व रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है.

बैठक में लोकसभा सांसद रहेंगे मौजूद

बैठक में लोकसभा सांसदों में जगन्नाथ सरकार, मिताली बाग, नलिन सोरेन, असित कुमार पाल, शताब्दी राय, डॉ शर्मिला सरकार, रचना बनर्जी, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, बापी हाल्दार, खलीलुर रहमान, सौगत राय, अबू ताहिर खान, यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, सौमित्र खां और पार्थ भौमिक के साथ राज्यसभा सांसदों में नागेंद्र रे, शमिक भट्टाचार्य, मो नदीमुल हक, समीरुल इस्लाम, डोला सेन, सुष्मिता देव और जवाहर सरकार उपस्थित रह सकते हैं.

खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग,मचा हड़कंप
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक चलती बस में आग लग गई। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए

घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरी बस धू-धू कर जल गई। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है। हादसे के समय बस में बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस के आगे के हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार लोगों को घुटन सी होने लगी और चीख पुकार मच गई। तत्काल ड्राइवर को बस रोकने को कहा। बस रुकते ही सभी सवारियां नीचे उतर गईं।

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। मामले को लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।
आज स्विगी, जोमैटो पर नहीं होगी डिलिवरी, गिग वर्कर्स की हड़ताल से 10 मिनट डिलीवरी पर असर

#foodandgrocerydeliveriesmaybedisruptedonnewyearseve

आज साल के आखिरी दिन है। आज यानी 31 दिसंबर को लोग पुराने साल को विदा देने और नए साल के स्वागत में जोरदार जश्न मनाते हैं। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन खाना मंगाने या ग्रोसरी ऑर्डर करने वालों को परेशानी हो सकती है। देशभर के गिग वर्कर्स यानी, डिलीवरी पर्सन्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें करीब 1 लाख वर्कर शामिल हो सकते हैं।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे गिग वर्कर्स

इंडियन फेडरेशन ऑफ एप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर (IFAT) के राष्ट्रीय महासचिव शेख सलाउद्दीन ने कहा कि आज देशभर में गिग वर्कर्स सभी एप आधारित प्लेटफार्म को ऑफ रखेंगे और प्रमुख जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।

सरकार को हस्ताक्षेप की मांग

शेख सलाउद्दीन ने बताया कि 25 दिसंबर को ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियों को हड़ताल करके चेतावनी दी गई थी, लेकिन गिग वर्कर्स से कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई सुरक्षा और काम करने के घंटे निर्धारित किए गए हैं। इसीलिए आज 31 दिसंबर को फिर से हड़ताल जरूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफार्म कंपनियां इन सब मांगों पर ख़ामोश हैं। गिग वर्कर्स की मांग को लेकर सरकार को तुरंत हस्ताक्षेप करना चाहिए।

देश की इकोनॉमी ग्रोथ पर पड़ सकता है असर

यूनियन का आरोप है कि जोमैटो-स्विगी जैसी कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं और उन्हें बेसिक कानूनी अधिकार नहीं मिल रहे। गिग एंड प्लेटफॉर्म सर्विसेज वर्कर्स यूनियन ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर तुरंत दखल देने की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इसका असर देश की इकोनॉमी की ग्रोथ पर भी पड़ेगा।

अटल पथ पर रेस के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत|

Patna | 08-09-2024 : पटना के अटल पथ पर फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. आपस में रेस कर रहे बाइकर्स में एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें पीछे बैठे 23 वर्षीय युवक मोहित कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना अटल पथ के रोड नंबर आठ के पास दीघा की ओर जाने वाले लेन की है. हादसा इतना भीषण था कि डॉमिनॉर (400 सीसी) बाइक के आगे का एलॉय व्हील टूट गया.



भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह ने लिया लल्लन तिवारी का आशीर्वाद
भायंदर। मीरा  भायंदर महानगरपालिका की स्थापना काल से लगातार चार बार नगरसेवक रह चुके प्रभाग क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी मदन उदित नारायण सिंह ने आज नामांकन के बाद सबसे पहले देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। मदन सिंह जनता के प्रति समर्पित कार्यों और पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे। वार्ड में उनके द्वारा किए गए  विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। मदन सिंह ने भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता का विशेष आभार मानते हुए कहा कि वे खुद को जनता का सेवक और पार्टी का कार्यकर्ता मानते हैं।
खुशखबरी आज इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानें वजह |

Ranchi | 07-09-2024 : सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, और यह आपके लिए छुट्टियों की भरपूर सौगात लेकर आया है. यदि आप इस महीने कहीं घूमने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सितंबर के पहले हफ्ते में दो दिन की छुट्टियां पड़ रही है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. चलिए जानते हैं कि ये छुट्टियां कब और क्यों हैं. दफ्तर और स्कूल जाने वालों को छुट्टियां हमेशा पसंद आती हैं.



लोहरदगा में गजराज का आतंक, 1 युवक को कुचल कर मार डाला|

Ranchi | 06-09-2024 : लोहरदगा जिले में हाथियों के झुंड ने एक युवक को सूंड से उठाकर पटका और फिर कुचलकर मार डाला. युवक की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तीन दिन पहले उतर प्रदेश के शामली से ससुराल आया था. शनिवार (7 सितंबर) को पत्नी और बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाला था.

युवक की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. युवक की मौत के बाद से ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है. कुड़ू प्रखंड में 4 माह में यह दूसरा मामला है, जब हाथियों के झुंड ने इंसान को मार डाला.

11 को झारखंड बंद का निर्णय लिया गया|

Ranchi | 05-09-2024 : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लोहरदगा जिला की बैठक लोहरदगा अंचल परिसर में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु. देने की मांग को लेकर 11 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 6 तक झारखंड बंद व 10 सितंबर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामनंदन साहू 



4 सितंबर को बिहार बंद: बैंक-स्कूल से ट्रैफिक तक, जानिए क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद|

Ranchi | 04-09-2024: बिहार की राजनीति में 4 सितंबर 2025 का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद करने जा रहा है. यह बंद खासतौर पर BJP महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित होगा, जिसे NDA ने ‘मातृशक्ति का आक्रोश’ करार दिया है.



जीएम सांसदों के साथ आज करेंगे बैठक,राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा |

Ranchi | 03-09-2024: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर मंगलवार को लोकसभा सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा और सियालदह मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसमें दोनों मंडल के अधिकार क्षेत्र में पड़नेवाले क्षेत्रों ने सांसदों को पूर्व रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है.

बैठक में लोकसभा सांसद रहेंगे मौजूद

बैठक में लोकसभा सांसदों में जगन्नाथ सरकार, मिताली बाग, नलिन सोरेन, असित कुमार पाल, शताब्दी राय, डॉ शर्मिला सरकार, रचना बनर्जी, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, बापी हाल्दार, खलीलुर रहमान, सौगत राय, अबू ताहिर खान, यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, सौमित्र खां और पार्थ भौमिक के साथ राज्यसभा सांसदों में नागेंद्र रे, शमिक भट्टाचार्य, मो नदीमुल हक, समीरुल इस्लाम, डोला सेन, सुष्मिता देव और जवाहर सरकार उपस्थित रह सकते हैं.