प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी करेंगे संबोधित
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे हरदोई मार्ग पर बनाया गया है। 65 एकड़ में फैले प्रेरणा स्थल में सभी तीनों विभूतियों की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। सभी प्रतिमाएं 65 फुट ऊंची हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इन महान विभूतियों के जीवन पर आधारित म्यूजियम का भी लोकार्पण किया। कमल के आकार के बने इस म्यूजियम का प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत उप्र सरकार के अन्य मंत्री व नेता मौजूद रहे।
अटल जी की जयंती पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन व कंबल वितरण, विधायक प्रदीप प्रसाद ने जरूरतमंदों को किया सहयोग

हजारीबाग: स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के बैनर तले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं तुलसी पूजन के पावन अवसर पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों का प्रतीक रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण जैसी पहल मानवता और सामाजिक दायित्व को मजबूत करती है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ जुड़े सेवा कार्यों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बताते हुए समिति की पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चन्द्रवंशी, हरिश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर चन्द्र पाठक, भैया अभिमन्यु, शैफाली गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, सरदार सतपाल सिंह, दुर्गा राम चन्द्रवंशी, राम सिंह सहित समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव शैलेश चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष मेहुल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र जैन, हितेश रंजन, ललन ओझा, हर्ष सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाजहित में निरंतर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

परायापन अब सिर्फ बेटियों की पीड़ा नहीं, रोज़गार की दौड़ में बेटे भी बन रहे पराये
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर। भारतीय समाज में वर्षों से यह धारणा रही है कि विवाह के बाद बेटियाँ ही परायी हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें मायके से दूर ससुराल में रहना पड़ता है। लेकिन बदलते समय और परिस्थितियों ने इस सोच को चुनौती दी है। आज परायापन सिर्फ बेटियों की कहानी नहीं रहा, बल्कि रोज़गार, शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर गए बेटे भी उसी दर्द को चुपचाप जी रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से शहरों की ओर बढ़ते पलायन ने परिवारों की संरचना और रिश्तों की गर्माहट को गहराई से प्रभावित किया है। पढ़ाई के लिए गांव से निकलने वाला बच्चा कब नौकरीपेशा युवा बनकर किसी अनजान शहर में बस जाता है, इसका एहसास तब होता है जब गांव के आंगन सूने और त्योहार फीके लगने लगते हैं। मां की थाली, पिता की छांव और बचपन की गलियों की रौनक शहर की भागदौड़ में कहीं पीछे छूट जाती है। समाज बेटे से उम्मीद करता है कि वह मजबूत बने, जिम्मेदारियां उठाए और कभी अपने दर्द को जाहिर न करे। परिवार का भविष्य उसके कंधों पर होता है, इसलिए वह अकेलेपन, मानसिक दबाव और भावनात्मक खालीपन को मुस्कान के पीछे छिपा लेता है। वह यह नहीं कह पाता कि उसे भी घर की याद आती है, उसे भी अपनों के साथ बैठकर सुकून चाहिए। विडंबना यह है कि जब बेटियां दूर होती हैं तो समाज इसे भावनात्मक विषय मानकर सहानुभूति जताता है, लेकिन जब बेटे घर से दूर रहते हैं तो इसे उनका कर्तव्य और मजबूरी कहकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। सच्चाई यह है कि भावनाएं लिंग नहीं देखतीं। बेटे भी टूटते हैं, अकेले पड़ते हैं और परायापन महसूस करते हैं। साल में एक बार गांव जाने की उम्मीद, रोज़ फोन पर “कब आ रहे हो” की बातचीत और फिर कुछ दिनों में पूरे साल का हिसाब समेटने की मजबूरी—यह आज के लाखों युवाओं की कहानी है। गांव पहुंचते ही “कब तक रहोगे” का सवाल और लौटते समय मां के हाथ का बना खाना व पिता की नम आंखें दिल को भारी कर देती हैं। बदलते दौर में यह स्वीकार करना जरूरी है कि परिवार से दूरी केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होती है। बेटों के संघर्ष, त्याग और उनकी खामोश पीड़ा को समझना और स्वीकार करना आज की सामाजिक जरूरत बन चुका है। वाकई, परायापन अब सिर्फ बेटियों की कहानी नहीं रहा—बेटों को भी पराया होना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री आज यहां अटल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं लगाई गयी हैं। 65 एकड़ में फैले इस स्थल को भव्य एवं सुंदर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्म-जयंती के पावन अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और मानवीय संवेदनाओं को समर्पित रहा। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, विचारों की दृढ़ता, राजनीतिक शुचिता और वाणी की मर्यादा भारतीय लोकतंत्र के लिए सदैव मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, संवेदनशील कवि और सर्वसमावेशी विचारधारा के प्रतीक थे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार, उनकी नीतियाँ और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन, संवाद और सहमति की राजनीति वर्तमान समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर जनसेवा, राष्ट्रनिर्माण और लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर में उपस्थित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं: योगी आदित्यनाथ
लोक भवन में 101वीं जयंती पर अटलजी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने किया नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की 101वीं जयंती पर लोक भवन स्थित अटल प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलजी की आज पावन जयंती है। अटलजी का विराट व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत है। राष्ट्र के विकास में उन्होंने अपन जीवन समर्पित किया। प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। अटलजी ने उत्तर प्रदेश से संसद में कई बार प्रतिनिधित्व किया है। लखनऊ से ही प्रतिनिधित्व करते हुए अटलजी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास को नये विजन के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था। यह वर्ष विशेष है। अटलजी की जन्मशती महोत्सव का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ, उनकी कविताओं के काव्य पाठ के साथ, उनके लेखन, पत्रकारिता, संसद और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषण पर आधारित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि यह उप्र के लिए गौरव की बात है कि अटलजी की पैतृक भूमि आगरा जनपद के बटेश्वर में है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा भी कानपुर जनपद से पूरी की। सार्वजनिक जीवन को भी बलरामपुर जिले से प्रारम्भ किया। देश की संसद में सर्वाधिक समय तक उप्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका विराट व्यक्तित्व देशवासियों को नयी प्रेरणा प्रदान करता है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अटलजी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए विशाल प्रवाह को निरंतरता देने के लिए लखनऊ में एक राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से राष्ट्र को समर्पित होना है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई  'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 14,311 लीटर अवैध शराब पर चला बुलडोजर
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद में अपराधियों और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेटीय समिति की निगरानी में भारी मात्रा में जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया।

न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 19 नवंबर 2024 को जारी आदेश के अनुपालन में यह विनष्टीकरण प्रक्रिया अपनाई गई। बुधवार (24 दिसंबर) को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीबी मशीन से गहरा गड्ढा खोदकर कुल 14,311 लीटर अवैध शराब को जमींदोज किया गया।

इन मुकदमों से जुड़ी थी खेप नष्ट की गई शराब रॉबर्ट्सगंज थाने में दर्ज दो बड़े मामलों से संबंधित थी। मु0अ0सं0 171/2024: इस मामले में वाहन (HR 55 S 1638) से 5,400 लीटर (600 पेटी) शराब बरामद की गई थी। मु0अ0सं0 536/2023: इस पुराने मामले में ट्रक (HR 45 B 0051) से 8,911 लीटर (21,936 शीशी) अवैध शराब पकड़ी गई थी।

समिति की निगरानी में पारदर्शिता
पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया था। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, अभियोजन अधिकारी श्रीकांत सिंह और प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह मौके पर मौजूद रहे।
संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

ओबरा में अवैध खनन की कवरेज करने गए पत्रकारों को जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज क्या है पूरा मामला
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद के ओबरा खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित पत्रकारों ने ओबरा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ओबरा के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में स्थित बजरंग स्टोन पत्थर खदान में बुधवार को विभागीय जांच टीम के आने की सूचना मिली थी। समाचार संकलन के लिए जब पत्रकार अरविंद कुशवाहा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां तैनात खनन संचालक के गुर्गों ने उन्हें रोक लिया।

पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि धीरज राय के साथी ने उनके साथ अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। पत्रकारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि वे वहां से नहीं गए या फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्हें "खदान में धकेल दिया जाएगा, जिससे उनका नामोनिशान मिट जाएगा।"

डेंजर जोन में तब्दील हो चुकी हैं खदानें
गौरतलब है कि यह क्षेत्र पिछले दिनों कृष्ण माइंस में सात मजदूरों की मौत के बाद से ही चर्चा में है। ओबरा के इस खनन क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमानी की जा रही है।
* बंद खदानें: नियमों के उल्लंघन के कारण प्रशासन अब तक 37 खदानों को बंद कर चुका है।
* अवैध बैरिकेडिंग: अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए खदान मालिकों ने चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति या मीडियाकर्मी वीडियो न बना सके।
* डीजीएमएस के मानक: सुरक्षा मानकों (DGMS) की अनदेखी के कारण कई खदानें 'डेंजर जोन' घोषित हो चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

जांच से बौखलाए खदान मालिक
लगातार हो रहे खबरों के प्रकाशन और शासन-प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में बौखलाहट है। खदान मालिक अपनी अवैध गतिविधियों के उजागर होने के लिए सीधे तौर पर पत्रकारों को जिम्मेदार मान रहे हैं। इसी रंजिश के चलते पत्रकारों को डराने-धमकाने और कवरेज से रोकने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

फिलहाल, ओबरा पुलिस ने पत्रकारों की शिकायत ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्रकारों ने मांग की है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले और अवैध खनन में लिप्त दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
निलंबित बीएसए को भ्रष्टाचार के मामले में मिली अग्रिम जमानत,एंटी करप्शन कोर्ट ने 2 लाख के मुचलके पर दी जमानत
जांच में सहयोग के शर्त मिली राहत

गोंडा।जिले के निलंबित बीएसए  अतुल कुमार तिवारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है।कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विपिन कुमार तृतीय ने उन्हें 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दिया है।यह मामला जिले में 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क बेंच की आपूर्ति से जुड़ा है।आरोप है कि चयनित फर्म से 2.25 करोड़ रुपए का कमीशन मांगा गया था,जिसके संबंध में नगर कोतवाली गोंडा में मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी मुकदमे को लेकर अतुल कुमार तिवारी ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था।कोर्ट ने अतुल कुमार तिवारी को निर्देश दिया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वे स्वयं उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे।उन्हें किसी भी व्यक्ति को धमकी देने या साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने से भी रोका गया है।न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर विवेचक द्वारा बुलाए जाने पर अतुल कुमार तिवारी को जांच में सहयोग करना होगा।यदि वे फरार होते हैं अथवा साक्ष्यों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं तो विवेचक द्वारा उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।बीते दिनों अतुल कुमार तिवारी द्वारा अपने निलंबन को बहाल किये जाने को लेकर के लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया गया था लेकिन हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक निर्देश दे कर के इनकी याचिका को खारिज कर दिया था जिसके कारण लखनऊ हाईकोर्ट से इनको कोई राहत नहीं मिली थी।वहीं अब एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से इन्हें राहत मिली है।इसके बाद अब इनके दोनों मोबाइल नंबर खुल गए हैं।इसी रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर मनोज कुमार पाण्डेय ने निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी,जिला समन्वयक जैम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा और जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय द्वारा की जा रही है।नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल कुमार तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया था और उनके मामले को लेकर विभागीय जांच भी चल रही है।पुलिस द्वारा की जा रही इस पूरे रिश्वतखोरी के मामले को लेकर के जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।अब ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जांच में सहयोग किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी करेंगे संबोधित
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे हरदोई मार्ग पर बनाया गया है। 65 एकड़ में फैले प्रेरणा स्थल में सभी तीनों विभूतियों की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। सभी प्रतिमाएं 65 फुट ऊंची हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इन महान विभूतियों के जीवन पर आधारित म्यूजियम का भी लोकार्पण किया। कमल के आकार के बने इस म्यूजियम का प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत उप्र सरकार के अन्य मंत्री व नेता मौजूद रहे।
अटल जी की जयंती पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन व कंबल वितरण, विधायक प्रदीप प्रसाद ने जरूरतमंदों को किया सहयोग

हजारीबाग: स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के बैनर तले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं तुलसी पूजन के पावन अवसर पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों का प्रतीक रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण जैसी पहल मानवता और सामाजिक दायित्व को मजबूत करती है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ जुड़े सेवा कार्यों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बताते हुए समिति की पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चन्द्रवंशी, हरिश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर चन्द्र पाठक, भैया अभिमन्यु, शैफाली गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, सरदार सतपाल सिंह, दुर्गा राम चन्द्रवंशी, राम सिंह सहित समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव शैलेश चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष मेहुल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र जैन, हितेश रंजन, ललन ओझा, हर्ष सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाजहित में निरंतर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

परायापन अब सिर्फ बेटियों की पीड़ा नहीं, रोज़गार की दौड़ में बेटे भी बन रहे पराये
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर। भारतीय समाज में वर्षों से यह धारणा रही है कि विवाह के बाद बेटियाँ ही परायी हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें मायके से दूर ससुराल में रहना पड़ता है। लेकिन बदलते समय और परिस्थितियों ने इस सोच को चुनौती दी है। आज परायापन सिर्फ बेटियों की कहानी नहीं रहा, बल्कि रोज़गार, शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर गए बेटे भी उसी दर्द को चुपचाप जी रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से शहरों की ओर बढ़ते पलायन ने परिवारों की संरचना और रिश्तों की गर्माहट को गहराई से प्रभावित किया है। पढ़ाई के लिए गांव से निकलने वाला बच्चा कब नौकरीपेशा युवा बनकर किसी अनजान शहर में बस जाता है, इसका एहसास तब होता है जब गांव के आंगन सूने और त्योहार फीके लगने लगते हैं। मां की थाली, पिता की छांव और बचपन की गलियों की रौनक शहर की भागदौड़ में कहीं पीछे छूट जाती है। समाज बेटे से उम्मीद करता है कि वह मजबूत बने, जिम्मेदारियां उठाए और कभी अपने दर्द को जाहिर न करे। परिवार का भविष्य उसके कंधों पर होता है, इसलिए वह अकेलेपन, मानसिक दबाव और भावनात्मक खालीपन को मुस्कान के पीछे छिपा लेता है। वह यह नहीं कह पाता कि उसे भी घर की याद आती है, उसे भी अपनों के साथ बैठकर सुकून चाहिए। विडंबना यह है कि जब बेटियां दूर होती हैं तो समाज इसे भावनात्मक विषय मानकर सहानुभूति जताता है, लेकिन जब बेटे घर से दूर रहते हैं तो इसे उनका कर्तव्य और मजबूरी कहकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। सच्चाई यह है कि भावनाएं लिंग नहीं देखतीं। बेटे भी टूटते हैं, अकेले पड़ते हैं और परायापन महसूस करते हैं। साल में एक बार गांव जाने की उम्मीद, रोज़ फोन पर “कब आ रहे हो” की बातचीत और फिर कुछ दिनों में पूरे साल का हिसाब समेटने की मजबूरी—यह आज के लाखों युवाओं की कहानी है। गांव पहुंचते ही “कब तक रहोगे” का सवाल और लौटते समय मां के हाथ का बना खाना व पिता की नम आंखें दिल को भारी कर देती हैं। बदलते दौर में यह स्वीकार करना जरूरी है कि परिवार से दूरी केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होती है। बेटों के संघर्ष, त्याग और उनकी खामोश पीड़ा को समझना और स्वीकार करना आज की सामाजिक जरूरत बन चुका है। वाकई, परायापन अब सिर्फ बेटियों की कहानी नहीं रहा—बेटों को भी पराया होना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री आज यहां अटल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं लगाई गयी हैं। 65 एकड़ में फैले इस स्थल को भव्य एवं सुंदर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्म-जयंती के पावन अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और मानवीय संवेदनाओं को समर्पित रहा। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, विचारों की दृढ़ता, राजनीतिक शुचिता और वाणी की मर्यादा भारतीय लोकतंत्र के लिए सदैव मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, संवेदनशील कवि और सर्वसमावेशी विचारधारा के प्रतीक थे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार, उनकी नीतियाँ और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन, संवाद और सहमति की राजनीति वर्तमान समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर जनसेवा, राष्ट्रनिर्माण और लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर में उपस्थित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं: योगी आदित्यनाथ
लोक भवन में 101वीं जयंती पर अटलजी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने किया नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की 101वीं जयंती पर लोक भवन स्थित अटल प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलजी की आज पावन जयंती है। अटलजी का विराट व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत है। राष्ट्र के विकास में उन्होंने अपन जीवन समर्पित किया। प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। अटलजी ने उत्तर प्रदेश से संसद में कई बार प्रतिनिधित्व किया है। लखनऊ से ही प्रतिनिधित्व करते हुए अटलजी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास को नये विजन के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था। यह वर्ष विशेष है। अटलजी की जन्मशती महोत्सव का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ, उनकी कविताओं के काव्य पाठ के साथ, उनके लेखन, पत्रकारिता, संसद और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषण पर आधारित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि यह उप्र के लिए गौरव की बात है कि अटलजी की पैतृक भूमि आगरा जनपद के बटेश्वर में है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा भी कानपुर जनपद से पूरी की। सार्वजनिक जीवन को भी बलरामपुर जिले से प्रारम्भ किया। देश की संसद में सर्वाधिक समय तक उप्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका विराट व्यक्तित्व देशवासियों को नयी प्रेरणा प्रदान करता है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अटलजी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए विशाल प्रवाह को निरंतरता देने के लिए लखनऊ में एक राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से राष्ट्र को समर्पित होना है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई  'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 14,311 लीटर अवैध शराब पर चला बुलडोजर
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद में अपराधियों और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेटीय समिति की निगरानी में भारी मात्रा में जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया।

न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 19 नवंबर 2024 को जारी आदेश के अनुपालन में यह विनष्टीकरण प्रक्रिया अपनाई गई। बुधवार (24 दिसंबर) को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीबी मशीन से गहरा गड्ढा खोदकर कुल 14,311 लीटर अवैध शराब को जमींदोज किया गया।

इन मुकदमों से जुड़ी थी खेप नष्ट की गई शराब रॉबर्ट्सगंज थाने में दर्ज दो बड़े मामलों से संबंधित थी। मु0अ0सं0 171/2024: इस मामले में वाहन (HR 55 S 1638) से 5,400 लीटर (600 पेटी) शराब बरामद की गई थी। मु0अ0सं0 536/2023: इस पुराने मामले में ट्रक (HR 45 B 0051) से 8,911 लीटर (21,936 शीशी) अवैध शराब पकड़ी गई थी।

समिति की निगरानी में पारदर्शिता
पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया था। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, अभियोजन अधिकारी श्रीकांत सिंह और प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह मौके पर मौजूद रहे।
संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

ओबरा में अवैध खनन की कवरेज करने गए पत्रकारों को जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज क्या है पूरा मामला
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद के ओबरा खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित पत्रकारों ने ओबरा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ओबरा के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में स्थित बजरंग स्टोन पत्थर खदान में बुधवार को विभागीय जांच टीम के आने की सूचना मिली थी। समाचार संकलन के लिए जब पत्रकार अरविंद कुशवाहा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां तैनात खनन संचालक के गुर्गों ने उन्हें रोक लिया।

पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि धीरज राय के साथी ने उनके साथ अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। पत्रकारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि वे वहां से नहीं गए या फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्हें "खदान में धकेल दिया जाएगा, जिससे उनका नामोनिशान मिट जाएगा।"

डेंजर जोन में तब्दील हो चुकी हैं खदानें
गौरतलब है कि यह क्षेत्र पिछले दिनों कृष्ण माइंस में सात मजदूरों की मौत के बाद से ही चर्चा में है। ओबरा के इस खनन क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमानी की जा रही है।
* बंद खदानें: नियमों के उल्लंघन के कारण प्रशासन अब तक 37 खदानों को बंद कर चुका है।
* अवैध बैरिकेडिंग: अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए खदान मालिकों ने चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति या मीडियाकर्मी वीडियो न बना सके।
* डीजीएमएस के मानक: सुरक्षा मानकों (DGMS) की अनदेखी के कारण कई खदानें 'डेंजर जोन' घोषित हो चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

जांच से बौखलाए खदान मालिक
लगातार हो रहे खबरों के प्रकाशन और शासन-प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में बौखलाहट है। खदान मालिक अपनी अवैध गतिविधियों के उजागर होने के लिए सीधे तौर पर पत्रकारों को जिम्मेदार मान रहे हैं। इसी रंजिश के चलते पत्रकारों को डराने-धमकाने और कवरेज से रोकने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

फिलहाल, ओबरा पुलिस ने पत्रकारों की शिकायत ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्रकारों ने मांग की है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले और अवैध खनन में लिप्त दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
निलंबित बीएसए को भ्रष्टाचार के मामले में मिली अग्रिम जमानत,एंटी करप्शन कोर्ट ने 2 लाख के मुचलके पर दी जमानत
जांच में सहयोग के शर्त मिली राहत

गोंडा।जिले के निलंबित बीएसए  अतुल कुमार तिवारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है।कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विपिन कुमार तृतीय ने उन्हें 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दिया है।यह मामला जिले में 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क बेंच की आपूर्ति से जुड़ा है।आरोप है कि चयनित फर्म से 2.25 करोड़ रुपए का कमीशन मांगा गया था,जिसके संबंध में नगर कोतवाली गोंडा में मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी मुकदमे को लेकर अतुल कुमार तिवारी ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था।कोर्ट ने अतुल कुमार तिवारी को निर्देश दिया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वे स्वयं उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे।उन्हें किसी भी व्यक्ति को धमकी देने या साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने से भी रोका गया है।न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर विवेचक द्वारा बुलाए जाने पर अतुल कुमार तिवारी को जांच में सहयोग करना होगा।यदि वे फरार होते हैं अथवा साक्ष्यों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं तो विवेचक द्वारा उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।बीते दिनों अतुल कुमार तिवारी द्वारा अपने निलंबन को बहाल किये जाने को लेकर के लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया गया था लेकिन हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक निर्देश दे कर के इनकी याचिका को खारिज कर दिया था जिसके कारण लखनऊ हाईकोर्ट से इनको कोई राहत नहीं मिली थी।वहीं अब एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से इन्हें राहत मिली है।इसके बाद अब इनके दोनों मोबाइल नंबर खुल गए हैं।इसी रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर मनोज कुमार पाण्डेय ने निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी,जिला समन्वयक जैम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा और जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय द्वारा की जा रही है।नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल कुमार तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया था और उनके मामले को लेकर विभागीय जांच भी चल रही है।पुलिस द्वारा की जा रही इस पूरे रिश्वतखोरी के मामले को लेकर के जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।अब ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जांच में सहयोग किया जायेगा।