माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया दम

हजारीबाग - पूर्णहाडीह, सलगांवा स्थित माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में स्कूल के जूनियर क्लास के नन्हें-मुन्नों से लेकर सीनियर विंग के विद्यार्थियों तक ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिस्पर्धा की। इनमें फ्रॉग रेस, स्पून रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, बोतल पास जैसे रोमांचक खेलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर विंग से निरंजन कुमार, राधा कुमारी, और स्वीटी कुमारी ने पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं जूनियर विंग में वेदांत कुमार, मयंक कुमार, और नंदनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती।

उक्त वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद शमनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो नेता आशेष कुमार सिन्हा और हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल शामिल हुए।अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजू सिन्हा, डायरेक्टर आशीष सिन्हा और प्राचार्य सुप्रिया सहाय ने स्कूल शिक्षिका साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, एकता भारद्वाज, और सोनी कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों से उनके ही अंदाज़ में सहजता से संवाद किया। उन्होंने कई प्रेरणादायक लघु उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेल और पढ़ाई के महत्व को बारीकी से समझाया। रंजन चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम्य क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना एक बेहद पुनीत कार्य है। अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर समाज को सिर्फ शिक्षा का अलख जगाकर ही लाया जा सकता है और इस दिशा में माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल का प्रयास भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों की खूब सराहना की। स्कूल प्रबंधन ने अंत में सभी अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और अगले वर्ष और भी बड़े आयोजन का संकल्प लिया।

टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया! एक गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

उत्पाद विभाग को टाटीझरिया थाना अंतर्गत ग्राम डहरभंगा में अवैध शराब के बड़े जखीरे की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 8 बजे, उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।200 कार्टन 'इम्पीरियल ब्लू' जब्त

छापामारी दल ने ग्राम डहरभंगा निवासी श्यामलाल साव के एक पुराने घर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर से भारी मात्रा में करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब Imperial Blue Whisky ब्रांड की है, जिस पर स्पष्ट रूप से "For sale in MP only" (केवल मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु) अंकित है।

बरामद की गई अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 1800 लीटर है।

अभियुक्त पर मामला दर्ज

इस अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सुनील साव के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत अभियोग (केस) दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने शराब के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति ने अन्य उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से किया। उत्पाद टीम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

हजारीबाग में राष्ट्रीय विजेता कराटे खिलाड़ियों का सम्मान, बेल्ट टेस्ट का भी हुआ आयोजन

हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बेल्ट टेस्ट में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं ऑल इंडिया इंटरजोनल कराटे चैंपियनशिप में कोबरा कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें शिवा यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष राज, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि मंदाकीनी यादव, शिवा कुमारी और प्रांजल कुमार ने कांस्य पदक जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी करण जायसवाल रहे। वहीं अतिथि सह परीक्षक के रूप में एसकेएफआई के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी नरेंद्र सिन्हा, सिहान शशि पांडे, संरक्षक डॉ रबिन्द्र कुमार मिश्रा और सेन्सेई संजय सोनकर उपस्थित रहे।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अकादमी के संस्थापक सेम्पाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं को-फाउंडर सेम्पाई अभिषेक हरि शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मन्दाकिनी यादव का रहा, वहीं अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी सिन्हा, अर्णव कुमार, मनीष राज, प्रांजल कुमार, संतोष दास, शिवा कुमारी, दीवीका गुप्ता, संध्या कुमारी |

कारण जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की वे खेल प्रति शुरू से हज़ारीबाग़ और राज्य में जागरूक है और योगदान देते आ रहे है साथ ही उन्होंने कराटे में खिलाड़ियों की प्रतिभाग कों देख करके सदैव उनका सहयोग करने और यहाँ से खिलाडी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पदक जीते उसके लिए सहयोग बनाये रखने का वचन दिया |

मौके पर प्रमोद यादव, संजय कुमार, छाया कुमारी, रीना यादव, संतोष गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रिया राज, सुबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

हजारीबाग के विभिन्न होटलों में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन

हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा होटलों में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई तथा आग लगने की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित निकासी, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, अलार्म सिस्टम एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की व्यवहारिक जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के माध्यम से होटल कर्मियों एवं प्रबंधन को आपात स्थिति में समन्वय के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।

फायर ऑडिट के क्रम में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखें तथा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही गई, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

समाजसेवा का कार्य मानवता की सच्ची सेवा : डॉ. आरके पटेल

जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के भोड़ा इंटर कॉलेज मैदान में सीठूपुर गांव निवासी समाजसेवी आशुतोष सिंह चिंटू द्वारा शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछलीशहर के पूर्व सांसद बीपी सरोज एवं विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल व मछलीशहर के भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आशुतोष सिंह चिंटू ने मंच पर मौजूद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का गदा, स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

मडियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि समाजसेवा का यह कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल है। पूर्व सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग को राहत देते हैं। जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह ने कहा कि समाजसेवी द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देता है। सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। आशुतोष सिंह की यह पहल प्रशंसनीय है। मंच पर रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल, विनय सिंह उर्फ पिंकू, लल्लन सिंह, मिन्टू सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र श्रीवास्तव, रामउग्रह सिंह, पंकज सिंह, कमलेश सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से एक हजार जरूरतमंद महिला व पुरुषों को कंबल वितरित किया। कंबल प्राप्त होने पर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव के भारी संख्या में संभ्रांत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अंत में आशुतोष सिंह चिंटू ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत तथा व्यापारियों के बीच बैठक हुई

बलरामपुर 13 दिसंबर तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण को लेकर की गई जिसमें जिलाधिकारी के आदेश के बारे में बताया गया।

शासन के मनसानुसार लोगों से अपील किया गया की नाली के ऊपर से छज्जा तथा टीन साजन हटाने की बात की गई जिसमें अधिशासीय अधिकारी ने कहा कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा इस बैठक में व्यापार प्रतिनिधिमंडल तथा अन्य व्यापार मंडल तमाम व्यापारी सभासद गण, पुलिस तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

स्थगन आदेश के बावजूद शिक्षक नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू,डीएम को भेजी गई फाइल

भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो शुरू हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई शुरू हो गई है।पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी है।यह कार्रवाई तब हो रही है जब अनूप सिंह को एक पुराने मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है।अनूप सिंह के विरुद्ध 16 अप्रैल को अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 में निर्धारित है,इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रस्तावित किया है।शिक्षक नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी है।शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गोंडा कलेक्ट्रेट के प्रशानिक अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है तथा इस पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भी दिया है,जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन अनूप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है।सुनील सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस उनके घर से सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी थी जिसमें सारे साक्ष्य मौजूद थे।कई बार हम लोगों द्वारा मांग किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हम लोगों को उसे नहीं दिया गया और बिना जांच किये अब गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।गोंडा शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर ही अनूप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है जो कि पूरी तरह से गलत है।अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम लोगों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि इस तरह से कोई गलत कार्रवाई नहीं कर सकता है।

आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी  महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर क्षेत्र की  महिला पत्रकार कहकशा  परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के  प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने  कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी आज, पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

#24thanniversarytributetomartyrsofparliamentterrorattack

संसद भवन पर हमले की आज 24वीं बरसी है। 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था, जिसमें कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों को मंसूबों को नाकामयाब कर दिया।

संसद हमले की 24वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य सांसदों और इस हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दीं और उनके बलिदान को याद किया।

13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले की याद में आज संविधान सदन (पुरानी संसद भवन) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने 'सम्मान गार्ड' दिया, जिसके बाद कुछ मिनट का मौन भी रखा गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में सभी नेताओं ने फूल चढ़ाकर और श्रद्धांजलि देकर शहीद सुरक्षा कर्मियों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित किया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी जवानों की तस्वीरों के पास पुष्प अर्पित किए।

पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन हमारा देश 2001 में संसद पर हुए भयानक हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करता है। इस संकटपूर्ण समय में उनके साहस, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय थी। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा।

अमित शाह ने वीरों के साहस को किया स्मरण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, आज का दिन आतंकवाद के खिलाफ हमारे सुरक्षाबलों के उस अदम्य शौर्य व साहस को फिर से स्मरण करने का दिन है, जब वर्ष 2001 में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर, हमारे संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले को उन्होंने अपने जज्बे से नाकाम किया। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं। यह राष्ट्र वीर सेनानियों के त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

राहुल गांधी ने शहीद के बलिदान को किया याद

वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, संसद भवन पर 2001 में हुए दुस्साहसी आतंकवादी हमले के दौरान देश के सम्मान की रक्षा करने वाले शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत आपका यह बलिदान हमेशा याद रखेगा और इससे देशप्रेम की प्रेरणा लेता रहेगा।

भदोही में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ मूल्य की एमडीएमए तस्करी का खुलासा, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एएनटीएफ की लखनऊ और कानपुर यूनिट्स ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विजय कुमार दूबे को गिरफ्तार किया। अभियुक्त भदोही के ग्राम महजूदा, थाना सुरियाँवा का निवासी है और सक्रिय रूप से एमडीएमए की तस्करी में संलिप्त था। बरामदगी और मूल्य गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.010 किलो एमडीएमए बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा 2 लेबोरेट्री रिएजेंट कांच की बोतलें, 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और 1 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मामले में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुरियाँवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी फर्म “लक्ष्मण नारायण ट्रेडिंग” है। वह उन्नाव स्थित PV KURMA INTERNATIONAL कंपनी से रासायनिक पदार्थ मंगाकर एमडीएमए बनाता था। तैयार एमडीएमए को पैकिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौलकर थोक और फुटकर में विभिन्न ग्राहकों को बेचता था। इस कारोबार से वह लाखों रुपये का लाभ कमाता था। गिरफ्तारी में शामिल टीम इस बड़ी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ और कानपुर यूनिट्स के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। प्रमुख अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव और प्रवीण शेखर के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना सुरियाँवा, भदोही की टीम ने भी सहयोग करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएनटीएफ की सतत कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को नशे की ओर जाने से भी रोका जा सकेगा।
माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया दम

हजारीबाग - पूर्णहाडीह, सलगांवा स्थित माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में स्कूल के जूनियर क्लास के नन्हें-मुन्नों से लेकर सीनियर विंग के विद्यार्थियों तक ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिस्पर्धा की। इनमें फ्रॉग रेस, स्पून रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, बोतल पास जैसे रोमांचक खेलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर विंग से निरंजन कुमार, राधा कुमारी, और स्वीटी कुमारी ने पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं जूनियर विंग में वेदांत कुमार, मयंक कुमार, और नंदनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती।

उक्त वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद शमनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो नेता आशेष कुमार सिन्हा और हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल शामिल हुए।अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजू सिन्हा, डायरेक्टर आशीष सिन्हा और प्राचार्य सुप्रिया सहाय ने स्कूल शिक्षिका साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, एकता भारद्वाज, और सोनी कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों से उनके ही अंदाज़ में सहजता से संवाद किया। उन्होंने कई प्रेरणादायक लघु उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेल और पढ़ाई के महत्व को बारीकी से समझाया। रंजन चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम्य क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना एक बेहद पुनीत कार्य है। अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर समाज को सिर्फ शिक्षा का अलख जगाकर ही लाया जा सकता है और इस दिशा में माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल का प्रयास भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों की खूब सराहना की। स्कूल प्रबंधन ने अंत में सभी अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और अगले वर्ष और भी बड़े आयोजन का संकल्प लिया।

टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया! एक गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

उत्पाद विभाग को टाटीझरिया थाना अंतर्गत ग्राम डहरभंगा में अवैध शराब के बड़े जखीरे की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 8 बजे, उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।200 कार्टन 'इम्पीरियल ब्लू' जब्त

छापामारी दल ने ग्राम डहरभंगा निवासी श्यामलाल साव के एक पुराने घर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर से भारी मात्रा में करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब Imperial Blue Whisky ब्रांड की है, जिस पर स्पष्ट रूप से "For sale in MP only" (केवल मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु) अंकित है।

बरामद की गई अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 1800 लीटर है।

अभियुक्त पर मामला दर्ज

इस अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सुनील साव के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत अभियोग (केस) दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने शराब के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति ने अन्य उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से किया। उत्पाद टीम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

हजारीबाग में राष्ट्रीय विजेता कराटे खिलाड़ियों का सम्मान, बेल्ट टेस्ट का भी हुआ आयोजन

हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बेल्ट टेस्ट में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं ऑल इंडिया इंटरजोनल कराटे चैंपियनशिप में कोबरा कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें शिवा यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष राज, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि मंदाकीनी यादव, शिवा कुमारी और प्रांजल कुमार ने कांस्य पदक जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी करण जायसवाल रहे। वहीं अतिथि सह परीक्षक के रूप में एसकेएफआई के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी नरेंद्र सिन्हा, सिहान शशि पांडे, संरक्षक डॉ रबिन्द्र कुमार मिश्रा और सेन्सेई संजय सोनकर उपस्थित रहे।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अकादमी के संस्थापक सेम्पाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं को-फाउंडर सेम्पाई अभिषेक हरि शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मन्दाकिनी यादव का रहा, वहीं अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी सिन्हा, अर्णव कुमार, मनीष राज, प्रांजल कुमार, संतोष दास, शिवा कुमारी, दीवीका गुप्ता, संध्या कुमारी |

कारण जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की वे खेल प्रति शुरू से हज़ारीबाग़ और राज्य में जागरूक है और योगदान देते आ रहे है साथ ही उन्होंने कराटे में खिलाड़ियों की प्रतिभाग कों देख करके सदैव उनका सहयोग करने और यहाँ से खिलाडी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पदक जीते उसके लिए सहयोग बनाये रखने का वचन दिया |

मौके पर प्रमोद यादव, संजय कुमार, छाया कुमारी, रीना यादव, संतोष गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रिया राज, सुबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

हजारीबाग के विभिन्न होटलों में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन

हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा होटलों में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई तथा आग लगने की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित निकासी, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, अलार्म सिस्टम एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की व्यवहारिक जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के माध्यम से होटल कर्मियों एवं प्रबंधन को आपात स्थिति में समन्वय के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।

फायर ऑडिट के क्रम में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखें तथा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही गई, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

समाजसेवा का कार्य मानवता की सच्ची सेवा : डॉ. आरके पटेल

जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के भोड़ा इंटर कॉलेज मैदान में सीठूपुर गांव निवासी समाजसेवी आशुतोष सिंह चिंटू द्वारा शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछलीशहर के पूर्व सांसद बीपी सरोज एवं विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल व मछलीशहर के भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आशुतोष सिंह चिंटू ने मंच पर मौजूद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का गदा, स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

मडियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि समाजसेवा का यह कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल है। पूर्व सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग को राहत देते हैं। जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह ने कहा कि समाजसेवी द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देता है। सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। आशुतोष सिंह की यह पहल प्रशंसनीय है। मंच पर रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल, विनय सिंह उर्फ पिंकू, लल्लन सिंह, मिन्टू सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र श्रीवास्तव, रामउग्रह सिंह, पंकज सिंह, कमलेश सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से एक हजार जरूरतमंद महिला व पुरुषों को कंबल वितरित किया। कंबल प्राप्त होने पर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव के भारी संख्या में संभ्रांत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अंत में आशुतोष सिंह चिंटू ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत तथा व्यापारियों के बीच बैठक हुई

बलरामपुर 13 दिसंबर तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण को लेकर की गई जिसमें जिलाधिकारी के आदेश के बारे में बताया गया।

शासन के मनसानुसार लोगों से अपील किया गया की नाली के ऊपर से छज्जा तथा टीन साजन हटाने की बात की गई जिसमें अधिशासीय अधिकारी ने कहा कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा इस बैठक में व्यापार प्रतिनिधिमंडल तथा अन्य व्यापार मंडल तमाम व्यापारी सभासद गण, पुलिस तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

स्थगन आदेश के बावजूद शिक्षक नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू,डीएम को भेजी गई फाइल

भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो शुरू हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई शुरू हो गई है।पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी है।यह कार्रवाई तब हो रही है जब अनूप सिंह को एक पुराने मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है।अनूप सिंह के विरुद्ध 16 अप्रैल को अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 में निर्धारित है,इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रस्तावित किया है।शिक्षक नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी है।शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गोंडा कलेक्ट्रेट के प्रशानिक अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है तथा इस पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भी दिया है,जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन अनूप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है।सुनील सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस उनके घर से सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी थी जिसमें सारे साक्ष्य मौजूद थे।कई बार हम लोगों द्वारा मांग किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हम लोगों को उसे नहीं दिया गया और बिना जांच किये अब गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।गोंडा शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर ही अनूप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है जो कि पूरी तरह से गलत है।अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम लोगों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि इस तरह से कोई गलत कार्रवाई नहीं कर सकता है।

आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी  महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर क्षेत्र की  महिला पत्रकार कहकशा  परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के  प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने  कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी आज, पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

#24thanniversarytributetomartyrsofparliamentterrorattack

संसद भवन पर हमले की आज 24वीं बरसी है। 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था, जिसमें कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों को मंसूबों को नाकामयाब कर दिया।

संसद हमले की 24वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य सांसदों और इस हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दीं और उनके बलिदान को याद किया।

13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले की याद में आज संविधान सदन (पुरानी संसद भवन) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने 'सम्मान गार्ड' दिया, जिसके बाद कुछ मिनट का मौन भी रखा गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में सभी नेताओं ने फूल चढ़ाकर और श्रद्धांजलि देकर शहीद सुरक्षा कर्मियों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित किया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी जवानों की तस्वीरों के पास पुष्प अर्पित किए।

पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन हमारा देश 2001 में संसद पर हुए भयानक हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करता है। इस संकटपूर्ण समय में उनके साहस, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय थी। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा।

अमित शाह ने वीरों के साहस को किया स्मरण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, आज का दिन आतंकवाद के खिलाफ हमारे सुरक्षाबलों के उस अदम्य शौर्य व साहस को फिर से स्मरण करने का दिन है, जब वर्ष 2001 में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर, हमारे संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले को उन्होंने अपने जज्बे से नाकाम किया। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं। यह राष्ट्र वीर सेनानियों के त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

राहुल गांधी ने शहीद के बलिदान को किया याद

वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, संसद भवन पर 2001 में हुए दुस्साहसी आतंकवादी हमले के दौरान देश के सम्मान की रक्षा करने वाले शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत आपका यह बलिदान हमेशा याद रखेगा और इससे देशप्रेम की प्रेरणा लेता रहेगा।

भदोही में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ मूल्य की एमडीएमए तस्करी का खुलासा, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एएनटीएफ की लखनऊ और कानपुर यूनिट्स ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विजय कुमार दूबे को गिरफ्तार किया। अभियुक्त भदोही के ग्राम महजूदा, थाना सुरियाँवा का निवासी है और सक्रिय रूप से एमडीएमए की तस्करी में संलिप्त था। बरामदगी और मूल्य गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.010 किलो एमडीएमए बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा 2 लेबोरेट्री रिएजेंट कांच की बोतलें, 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और 1 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मामले में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुरियाँवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी फर्म “लक्ष्मण नारायण ट्रेडिंग” है। वह उन्नाव स्थित PV KURMA INTERNATIONAL कंपनी से रासायनिक पदार्थ मंगाकर एमडीएमए बनाता था। तैयार एमडीएमए को पैकिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौलकर थोक और फुटकर में विभिन्न ग्राहकों को बेचता था। इस कारोबार से वह लाखों रुपये का लाभ कमाता था। गिरफ्तारी में शामिल टीम इस बड़ी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ और कानपुर यूनिट्स के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। प्रमुख अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव और प्रवीण शेखर के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना सुरियाँवा, भदोही की टीम ने भी सहयोग करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएनटीएफ की सतत कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को नशे की ओर जाने से भी रोका जा सकेगा।