ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

भूमाफिया अंकुर अग्रवाल सहित दो गिरफ्तार,जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

*निर्माणाधीन दीवार गिराने पर हुआ था विवाद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया अंकुर अग्रवाल व उसके साथी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इन पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोप है।इस घटना में शामिल 12 अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।उक्त घटना बीते 5 दिसंबर को देर शाम बूढ़ादेवर गांव में हुई थी।इटियाथोक निवासी अंकित जायसवाल की जमीन पर अंकुर अग्रवाल द्वारा एक निर्माणाधीन दीवार गिराई जा रही थी।जब अंकित जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो अंकुर अग्रवाल ,अब्दुल हमीद सहित 12 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मारपीट किया और उन पर फायरिंग कर दिया।अंकित जायसवाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर नगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।अंकित जायसवाल की तहरीर पर भूमाफिया अंकुर अग्रवाल, अब्दुल हमीद व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।आज नगर कोतवाली पुलिस ने अंकुर अग्रवाल व अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बूढ़ादेवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल 12 अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।भूमाफिया अंकुर अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली सहित जिले के कई थानों में जमीन घोटाले व फर्जीवाड़े के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं,जिनकी जांच चल रही है।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।

उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़

प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की जेलों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बंदियों का नहीं, बल्कि महिला बंदियों का भी गहरा संकट है, जिन्हें बुनियादी चिकित्सा सुविधा तक नसीब नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि झारखंड की जेलों में 16,549 से अधिक बंदी रह रहे हैं, लेकिन एक भी नियमित नर्स की तैनाती न होना सरकार की घोर लापरवाही का प्रमाण है। राफिया नाज़ ने कहा कि जब जेलों में बीमार महिला बंदियों को इतनी बुनियादी सुविधा भी न मिले, तो यह सिर्फ गलती नहीं बल्कि प्रशासनिक अपराध है।

राफिया नाज़ ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि बंदियों के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य पदों को तुरंत भरा जाए, लेकिन सरकार महीनों से इस आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर बैठी है। उन्होंने कहा कि हर बार किसी बंदी की मौत के बाद NHRC नोटिस भेजता है, पर सरकार की नींद नहीं टूटती।

राफिया नाज़ ने विशेष तौर पर कहा कि नर्सों की अनुपस्थिति का सबसे अधिक और सबसे संवेदनशील असर महिला कैदियों पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान विशेष देखभाल, दवाइयों और स्वच्छता सामग्री की आवश्यकता होती है, लेकिन समय पर सुविधा न मिलने से उनकी पीड़ा कई गुना बढ़ जाती है। वहीं गर्भवती बंदियों के लिए तो नियमित जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और इमरजेंसी हेल्थ सपोर्ट बेहद ज़रूरी होता है, पर नर्स न होने की वजह से उनकी जान पर लगातार खतरा बना रहता है। इसके अलावा, जिन महिला कैदियों के साथ नवजात शिशु रहते हैं, उन्हें तुरंत और निरंतर चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होती है, लेकिन जेलों में 24×7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से स्थिति और भी भयावह और मानवीय दृष्टि से चिंताजनक हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दर्दनाक हालात में सरकार की चुप्पी महिला कैदियों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करती है।

उन्होंने बताया कि जेल आईजी ने खुद गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नर्सों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, और यह भी स्वीकार किया है कि नर्स की कमी के कारण 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। लेकिन सरकार की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।

राफिया नाज़ ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो सरकार बंदियों खासतौर पर महिला बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा तक नहीं सुनिश्चित कर सकती, वह संवेदनशील शासन का दावा कैसे कर सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करती है, पर जब असल जिम्मेदारी निभाने की बात आती है, तब यह डराने वाली चुप्पी साध लेती है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी जेलों में तुरंत नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए, महिला कैदियों के लिए विशेष मेडिकल सुविधा स्थापित हो और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

केरेडारी में पांच पुआल की मचान में लगी आग बड़ा नुकसान

केरेडारी: केरेडारी थान क्षेत्र के केरेडारी बड़की पोखर छठ तालाब के समीप आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।भुक्तभोगी केरेडारी गांव निवासी जोधि राणा, प्रभु राणा,शिबन राणा और सूरज साव,नरेश राणा शामिल है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि बिजली की शार्ट शर्किट से आग लगी है, मचान में रखे सभी के पूआल व कुटिया,आलू,लहसुन के अलावे आम एवं अमरूद का पेड़ भी जल गया, हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए पर आग की लपेटे इतनी तेज थी की ग्रामीण नही बुझा सके अंततः ग्रामीणों ने केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो को दी तब सीबी कोल माईनस एवं केडी कोल माइंस एवं बड़कागांव से कुल तीन फायर बिग्रेड आया तब आग पर काबू पाया गया।

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

भूमाफिया अंकुर अग्रवाल सहित दो गिरफ्तार,जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

*निर्माणाधीन दीवार गिराने पर हुआ था विवाद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया अंकुर अग्रवाल व उसके साथी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इन पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोप है।इस घटना में शामिल 12 अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।उक्त घटना बीते 5 दिसंबर को देर शाम बूढ़ादेवर गांव में हुई थी।इटियाथोक निवासी अंकित जायसवाल की जमीन पर अंकुर अग्रवाल द्वारा एक निर्माणाधीन दीवार गिराई जा रही थी।जब अंकित जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो अंकुर अग्रवाल ,अब्दुल हमीद सहित 12 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मारपीट किया और उन पर फायरिंग कर दिया।अंकित जायसवाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर नगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।अंकित जायसवाल की तहरीर पर भूमाफिया अंकुर अग्रवाल, अब्दुल हमीद व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।आज नगर कोतवाली पुलिस ने अंकुर अग्रवाल व अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बूढ़ादेवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल 12 अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।भूमाफिया अंकुर अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली सहित जिले के कई थानों में जमीन घोटाले व फर्जीवाड़े के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं,जिनकी जांच चल रही है।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।

उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़

प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की जेलों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बंदियों का नहीं, बल्कि महिला बंदियों का भी गहरा संकट है, जिन्हें बुनियादी चिकित्सा सुविधा तक नसीब नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि झारखंड की जेलों में 16,549 से अधिक बंदी रह रहे हैं, लेकिन एक भी नियमित नर्स की तैनाती न होना सरकार की घोर लापरवाही का प्रमाण है। राफिया नाज़ ने कहा कि जब जेलों में बीमार महिला बंदियों को इतनी बुनियादी सुविधा भी न मिले, तो यह सिर्फ गलती नहीं बल्कि प्रशासनिक अपराध है।

राफिया नाज़ ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि बंदियों के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य पदों को तुरंत भरा जाए, लेकिन सरकार महीनों से इस आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर बैठी है। उन्होंने कहा कि हर बार किसी बंदी की मौत के बाद NHRC नोटिस भेजता है, पर सरकार की नींद नहीं टूटती।

राफिया नाज़ ने विशेष तौर पर कहा कि नर्सों की अनुपस्थिति का सबसे अधिक और सबसे संवेदनशील असर महिला कैदियों पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान विशेष देखभाल, दवाइयों और स्वच्छता सामग्री की आवश्यकता होती है, लेकिन समय पर सुविधा न मिलने से उनकी पीड़ा कई गुना बढ़ जाती है। वहीं गर्भवती बंदियों के लिए तो नियमित जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और इमरजेंसी हेल्थ सपोर्ट बेहद ज़रूरी होता है, पर नर्स न होने की वजह से उनकी जान पर लगातार खतरा बना रहता है। इसके अलावा, जिन महिला कैदियों के साथ नवजात शिशु रहते हैं, उन्हें तुरंत और निरंतर चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होती है, लेकिन जेलों में 24×7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से स्थिति और भी भयावह और मानवीय दृष्टि से चिंताजनक हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दर्दनाक हालात में सरकार की चुप्पी महिला कैदियों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करती है।

उन्होंने बताया कि जेल आईजी ने खुद गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नर्सों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, और यह भी स्वीकार किया है कि नर्स की कमी के कारण 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। लेकिन सरकार की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।

राफिया नाज़ ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो सरकार बंदियों खासतौर पर महिला बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा तक नहीं सुनिश्चित कर सकती, वह संवेदनशील शासन का दावा कैसे कर सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करती है, पर जब असल जिम्मेदारी निभाने की बात आती है, तब यह डराने वाली चुप्पी साध लेती है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी जेलों में तुरंत नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए, महिला कैदियों के लिए विशेष मेडिकल सुविधा स्थापित हो और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

केरेडारी में पांच पुआल की मचान में लगी आग बड़ा नुकसान

केरेडारी: केरेडारी थान क्षेत्र के केरेडारी बड़की पोखर छठ तालाब के समीप आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।भुक्तभोगी केरेडारी गांव निवासी जोधि राणा, प्रभु राणा,शिबन राणा और सूरज साव,नरेश राणा शामिल है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि बिजली की शार्ट शर्किट से आग लगी है, मचान में रखे सभी के पूआल व कुटिया,आलू,लहसुन के अलावे आम एवं अमरूद का पेड़ भी जल गया, हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए पर आग की लपेटे इतनी तेज थी की ग्रामीण नही बुझा सके अंततः ग्रामीणों ने केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो को दी तब सीबी कोल माईनस एवं केडी कोल माइंस एवं बड़कागांव से कुल तीन फायर बिग्रेड आया तब आग पर काबू पाया गया।