टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया! एक गिरफ्तार
हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग को टाटीझरिया थाना अंतर्गत ग्राम डहरभंगा में अवैध शराब के बड़े जखीरे की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कल रात्रि लगभग 8 बजे, उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।200 कार्टन 'इम्पीरियल ब्लू' जब्त
छापामारी दल ने ग्राम डहरभंगा निवासी श्यामलाल साव के एक पुराने घर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर से भारी मात्रा में करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब Imperial Blue Whisky ब्रांड की है, जिस पर स्पष्ट रूप से "For sale in MP only" (केवल मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु) अंकित है।
बरामद की गई अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 1800 लीटर है।
अभियुक्त पर मामला दर्ज
इस अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सुनील साव के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत अभियोग (केस) दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने शराब के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।
छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति ने अन्य उत्पाद कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से किया। उत्पाद टीम ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हजारीबाग। उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री, और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी मेंकरीब 1800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।
हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।
हजारीबाग जिले में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के सिंदूर क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्ट्रो बार एंड रेस्टोरेंट, मनोकामना होटल, वृंदावन होटल एंड मैरेज हॉल तथा अतिथि होटल में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।





हजारीबाग - पूर्णहाडीह, सलगांवा स्थित माया मातृ छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में स्कूल के जूनियर क्लास के नन्हें-मुन्नों से लेकर सीनियर विंग के विद्यार्थियों तक ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k