देवघर-श्रावण मेला 2025: कांवड़ियों की सुविधा के लिए चलंत वाहन ATM सेवा का शुभारंभ।
देवघर: श्रावण मेला 2025 के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, देवघर के द्वारा कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सेवा चलंत वाहन ATM की शुरुआत की गई। यह चलत वाहन ATM विशेष रूप से उन क्षेत्रों में भ्रमण करेगा जहाँ श्रावण मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। इस चलंत वाहन ATM का उद्घाटन आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे, साधना भवन परिसर, देवघर में भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा भी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक देवघर के द्वारा शुरू की गई यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को नकद राशि की निकासी में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे निर्बाध रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें। भारतीय स्टेट बैंक, देवघर की यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए समर्पित एक जनहितकारी कदम है, जो बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का प्रतीक है।
राजीव रंजन कुमार बने प्रधानाध्यापक: तोप गांव और दनियावां क्षेत्र में हर्ष की लहर
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में दनियावां के तोप निवासी राजीव रंजन कुमार का चयन पूर्वी चंपारण जिले में हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। राजीव रंजन कुमार इससे पहले उसफा स्थित अनुग्रह नारायण सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी यह सफलता उनके लंबे समय के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

राजीव रंजन कुमार के पिता, श्री योगेंद्र ठाकुर, वरीय लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती कुमारी मीना सिंह आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं। उनके बड़े भाई भारतीय रेलवे में सेवारत हैं।
राजीव रंजन की इस शानदार सफलता पर तोप गांव के ग्रामीण विशेष रूप से उत्साहित हैं।

राजीव रंजन की इस शानदार सफलता पर तोप गांव के ग्रामीण विशेष रूप से उत्साहित हैं। फतुहा से लेकर दनियावां तक के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों ने भी उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। यह चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो उन्हें सरकारी सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

रिपोर्ट - गौरव कुमार
झारखंड स्वच्छता में आगे, झामुमो ने भाजपा को घेरा: "भ्रष्ट निकायों का हिसाब दें"

रांची, 18 जुलाई 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर करारा जवाब दिया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा को "74वें संशोधन पर ज्ञान देने से पहले अपने भ्रष्ट निकायों का हिसाब" देने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड के शहरों को मिले राष्ट्रपति सम्मान ने साबित कर दिया है कि राज्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

"भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना"

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम अब केवल "झूठ फैलाना और जनता को गुमराह करना" रह गया है। उन्होंने कहा कि "हेमंत सरकार के कुशल नेतृत्व में झारखंड ने हाल ही में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं।" उन्होंने जमशेदपुर और बुंडू को राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने को इस बात का प्रमाण बताया कि "झारखंड सही दिशा में है।"

74वें संशोधन पर भाजपा पर पलटवार

74वें संविधान संशोधन को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पांडेय ने कहा, "जिन्होंने अपने शासनकाल में नगर निकायों को अफसरशाही के हवाले कर दिया और चुने हुए बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे में तब्दील हो गए, वे आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि हेमंत सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कराएगी।

झारखंड की स्वच्छता उपलब्धियां: गर्व का क्षण

विनोद पांडेय ने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के बावजूद, झारखंड के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है:

  • जमशेदपुर को 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और उसे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया।
  • बुंडू को "प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर" के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।

उन्होंने याद दिलाया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन 2017 से लगातार सुधार कर हेमंत सरकार ने झारखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनाया है। अब जमशेदपुर को फाइव स्टार रैंकिंग और कई शहरों को ODF++ श्रेणी में रखा गया है।

भाजपा पर "भ्रम फैलाने" का आरोप

पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "जनता जानती है कि किसने झारखंड को सिर्फ लूट का अड्डा बनाया और किसने गरीब, किसानों, महिलाओं और मजदूरों की जिंदगी बदलने का काम किया।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का काम केवल सोशल मीडिया पर शोर मचाना है, जबकि हेमंत सरकार जमीनी हकीकत बदल रही है।

स्वास्थ्य व्यवस्था और बाबूलाल मरांडी पर पलटवार

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों को "तथ्यहीन और ओछी राजनीति" करार दिया। उन्होंने कहा कि "हेमंत सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।" उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार बाइक एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस जैसी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है, ताकि दूरदराज के इलाकों में भी मरीजों तक तेजी से पहुंचा जा सके।

पांडेय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि "जो लोग अपने शासनकाल में स्वास्थ्य के नाम पर कागजी घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सके, वे अब विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जिला अस्पतालों के उन्नयन से लेकर नई स्वास्थ्य योजनाओं तक हर स्तर पर सुधार किए हैं। उन्होंने विपक्ष से झूठ फैलाने के बजाय सकारात्मक राजनीति करने का आग्रह किया।

झामुमो ने अपने संदेश में कहा, "यह समय झूठ और घृणा की राजनीति का नहीं, बल्कि झारखंड के विकास को नई ऊंचाई देने का है। भाजपा को भी राज्य के नागरिकों की मेहनत का सम्मान करना सीखना चाहिए।"

बिहार में 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, मनीष चंद्र चौधरी बने जहानाबाद के नए SDPO

जहानाबाद, बिहार सरकार के गृह विभाग ने  एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की इस सूची में पटना सिटी, आरा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बदले गए हैं।

इसी क्रम में जहानाबाद जिले को भी नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मिला है। मनीष चंद्र चौधरी को जहानाबाद का नया SDPO नियुक्त किया गया है। वे अब तक राज्य के अन्य जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके हैं और उन्हें अनुभवी व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माना जाता है।

इससे पहले जहानाबाद में एसडीपीओ के पद पर राजीव कुमार सिंह कार्यरत थे। उनके कार्यकाल में कई प्रमुख मामलों में कार्रवाई की गई और जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई गई।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह तबादला प्रशासनिक आवश्यकता और कानून व्यवस्था की मजबूती को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

नए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के आने से जिले में पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



*मेडिकल कालेज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अभद्रता,पीड़ित पेशेंट महिला ने लगाए गंभीर आरोप,न्याय के लिए सड़क पर बैठी, हॉस्पिटल कर्मियों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीमार महिला मेडिकल कालजे के सामने अपने बीमार बेटे को लेकर बीच सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। अपने आपको कैंसर पीड़ित बताने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे की किडनी खराब है, लेकिन वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी बेवजह उसे धमकाते रहते थे और आज गंदगी का आरोप लगाकर उसे अस्पताल से भगा दिया। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल उड़ीसा की रहने वाली बबिता कौल प्रदर्शनी में मौत का कुआं में बाइक चलाती थी। उसी में दुर्घटना के चलते वो बुरी तरह घायल हो गई, उसके बाद बीएचयू में उसका इलाज चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी और 80 हजार रुपए ऑपरेशन की मांग की। इतना पैसा न होने पर उसे किसी ने बताया कि सुल्तानपुर में 20 हजार में इलाज हो जाएगा। बबिता अपने बेटे राजा कौल को लेकर सुल्तानपुर आ रही थी कि रस्ते में उसके बेटे को तबियत खराब हो गई। बबिता की माने तो बेटा राजा कौल किडनी पेशेंट है। लिहाजा अपना इलाज छोड़ चार दिनों पहले उसने पेशेंट बेटे राजा कौल को स्वशाशी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। आरोप है कि वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षागार्ड उसे अपने बेटे के पास रहने नहीं दे रहे थे। आज खाना खाने के बाद बबीता कौल ने जूठन डेस्टबिन में डाला तो वहां लगे सुरक्षा कर्मियों से एतराज जताया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। इसके साथ जबरन उसका डिसचार्ज पेपर बना दिया और बाहर कर दिया। इसी के बाद महिला मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बैठ गई और प्रदर्शन करने लगी। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शनकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने उसे शांत करवाया और तुरंत अस्पताल ले गई।दोबारा उसे भर्ती करवाया। फिलहाल इस मामले मेडिकल कॉलेज के आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
इंटर पास छात्रों को कौशल विकास के क्षेत्र में पारंगत करेगा मुविवि- प्रोफेसर सत्यकाम

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के बीच शुक्रवार को शैक्षिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करेगा। मुक्त विश्वविद्यालय इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन तथा कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केन्द्रों के सहयोग से करेगा। जहां यूपी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे वह अपने कैरियर का उन्नयन कर सकेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं तलाशने में उन्हें दिग्भ्रमित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव श्री भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एम ओ यू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक सहभागिता तथा सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ाना है। श्री सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कैरियर में उन्नति तथा प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वह इससे लाभान्वित हो सकें।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल विनय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार,अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर संजय सिंह तथा श्रीमती पूनम मिश्रा, वित्त अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहीं।

प्रयागराज एक्सप्रेस का 41वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारत की प्रमुख और समयपालन में अव्वल ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस ने बुधवार को अपने 41 वर्ष पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया।

प्रयागराज एक्सप्रेस पहली बार 16 जुलाई 1984 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तब से लेकर आज तक यह ट्रेन अपनी समयबद्धता, सुविधाजनक संचालन और विश्वसनीय सेवा के लिए जानी जाती रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करते हुए प्रयागराज जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रेन को विशेष रूप से सजाया गया, कोचों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से अलंकृत किया गया। जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तब यात्रियों का गुलाब के फूल और चॉकलेट से स्वागत किया गया। इससे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में उत्सव की भावना भर गई।

सबसे खास पल तब आया जब प्रयागराज एक्सप्रेस के पहले लोको पायलट और पहले टीटी को आमंत्रित किया गया और उनके हाथों केक काटकर ट्रेन को उसके 41वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। यह दृश्य लोगों के लिए ऐतिहासिक और भावुक क्षण बन गया। यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस आयोजन को सराहा।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि "प्रयागराज एक्सप्रेस का आज 41वां जन्मदिन है। 16 जुलाई 1984 को पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली रवाना हुई थी। यह ट्रेन भारत की सबसे विश्वसनीय और समयबद्ध ट्रेनों में शुमार है।"

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ने पिछले चार दशकों में लाखों यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा के साथ उनके गंतव्य तक पहुँचाया है। यह ट्रेन न केवल प्रयागराज की पहचान बनी है, बल्कि इसके नाम में ही इस शहर की गरिमा और गौरव भी समाहित है।

उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित, सात को नोट

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। 16 जुलाई 2025 को तहसीलवार गठित विशेष टीमों ने जिलेभर के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की।

जांच के दौरान स्टॉक, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन का रिकॉर्ड और मौके पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों को तय दरों पर ही उर्वरक बेचा जाए और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न हो।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स, कोरांव तथा मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार, अमिलिहां, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सात उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मेसर्स आर.आर. एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक विक्रेता) शामिल हैं, जिन पर उर्वरकों के रखरखाव एवं भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार, मेसर्स किशनलाल खाद भण्डार एवं मेसर्स अखिलेश खाद भण्डार पर अभिलेखों के सही रखरखाव में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

अभियान के दौरान कुल 53 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग तथा अभिलेखों में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नैनी गुरुद्वारा संगत की प्रबंध सेवादार कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– नैनी गुरुद्वारा संगत मे प्रबंध सेवादार कमेटी पदाधिकारीयो की घोषणा मुख सेवादार सुरेंद्र सिंह की तरफ से सावन दी (संगरांद) नू समर्पित दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा नैनी संगत में कीर्तन दिवान मे पदाधिकारीयो को संगत से रूबरू कराते हुए उन्हें अंगवस्त्रम- माल्यार्पण कर जिम्मेदारी सेवादारी प्रदान की।प्रबंध सेवादार कमेटी मे सिंधी- पंजाबी को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली।

उपाध्यक्ष कमल गुलाटी,महामंत्री चरनजीत सिंह,सचिव परमिंदर सिंह बंटी,उपसचिव दवेन्दर सिंह कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह,सूचना प्रभारी मनप्रीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गुरनाम सिंह मरवाह,नवीन सिंधी,सुरजीत सिंह,सुनील सेठी,सरनजीत सिंह,उमाशंकर ऐलानी,जगजीत सिंह गोल्डी,कृष्ण कुमार गुलाटी,मलकियत सिंह विरदी सहित समस्त नैनी गुरुद्वारा संगत।

सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि शब्द कीर्तन,गुरु इतिहास,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु दा लंगर अटूट वरता।

प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का खिताब मिलने की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– प्रयागराज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे प्रयागराज का ऐतिहासिक क्षण तीन सम्मानित अवार्ड से नगर निगम के महापौर गणेश चन्द्र केशरवानी को शुभकामनाएं व बधाइयां। मेहनत सफल लाई सफाई कर्मचारी शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिन-रात प्रयत्नशील है पुरे कुम्भ मेला क्षेत्र में भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते रहे सरदार पतविंदर सिंह गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे थे आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेlबताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ मे भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर/भ्रमण कर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें l

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बहुत खुशियां प्राप्त हुई है कि प्रयागराज की गरिमा पुरे विश्व मे स्वच्छता के लिए बेहतर पहचान बनी।

देवघर-श्रावण मेला 2025: कांवड़ियों की सुविधा के लिए चलंत वाहन ATM सेवा का शुभारंभ।
देवघर: श्रावण मेला 2025 के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, देवघर के द्वारा कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सेवा चलंत वाहन ATM की शुरुआत की गई। यह चलत वाहन ATM विशेष रूप से उन क्षेत्रों में भ्रमण करेगा जहाँ श्रावण मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। इस चलंत वाहन ATM का उद्घाटन आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे, साधना भवन परिसर, देवघर में भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा भी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक देवघर के द्वारा शुरू की गई यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को नकद राशि की निकासी में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे निर्बाध रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें। भारतीय स्टेट बैंक, देवघर की यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए समर्पित एक जनहितकारी कदम है, जो बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का प्रतीक है।
राजीव रंजन कुमार बने प्रधानाध्यापक: तोप गांव और दनियावां क्षेत्र में हर्ष की लहर
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में दनियावां के तोप निवासी राजीव रंजन कुमार का चयन पूर्वी चंपारण जिले में हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। राजीव रंजन कुमार इससे पहले उसफा स्थित अनुग्रह नारायण सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी यह सफलता उनके लंबे समय के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

राजीव रंजन कुमार के पिता, श्री योगेंद्र ठाकुर, वरीय लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती कुमारी मीना सिंह आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं। उनके बड़े भाई भारतीय रेलवे में सेवारत हैं।
राजीव रंजन की इस शानदार सफलता पर तोप गांव के ग्रामीण विशेष रूप से उत्साहित हैं।

राजीव रंजन की इस शानदार सफलता पर तोप गांव के ग्रामीण विशेष रूप से उत्साहित हैं। फतुहा से लेकर दनियावां तक के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों ने भी उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। यह चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो उन्हें सरकारी सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

रिपोर्ट - गौरव कुमार
झारखंड स्वच्छता में आगे, झामुमो ने भाजपा को घेरा: "भ्रष्ट निकायों का हिसाब दें"

रांची, 18 जुलाई 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर करारा जवाब दिया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा को "74वें संशोधन पर ज्ञान देने से पहले अपने भ्रष्ट निकायों का हिसाब" देने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड के शहरों को मिले राष्ट्रपति सम्मान ने साबित कर दिया है कि राज्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

"भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना"

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम अब केवल "झूठ फैलाना और जनता को गुमराह करना" रह गया है। उन्होंने कहा कि "हेमंत सरकार के कुशल नेतृत्व में झारखंड ने हाल ही में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं।" उन्होंने जमशेदपुर और बुंडू को राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने को इस बात का प्रमाण बताया कि "झारखंड सही दिशा में है।"

74वें संशोधन पर भाजपा पर पलटवार

74वें संविधान संशोधन को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पांडेय ने कहा, "जिन्होंने अपने शासनकाल में नगर निकायों को अफसरशाही के हवाले कर दिया और चुने हुए बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे में तब्दील हो गए, वे आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि हेमंत सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कराएगी।

झारखंड की स्वच्छता उपलब्धियां: गर्व का क्षण

विनोद पांडेय ने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के बावजूद, झारखंड के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है:

  • जमशेदपुर को 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और उसे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया।
  • बुंडू को "प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर" के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।

उन्होंने याद दिलाया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन 2017 से लगातार सुधार कर हेमंत सरकार ने झारखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनाया है। अब जमशेदपुर को फाइव स्टार रैंकिंग और कई शहरों को ODF++ श्रेणी में रखा गया है।

भाजपा पर "भ्रम फैलाने" का आरोप

पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "जनता जानती है कि किसने झारखंड को सिर्फ लूट का अड्डा बनाया और किसने गरीब, किसानों, महिलाओं और मजदूरों की जिंदगी बदलने का काम किया।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का काम केवल सोशल मीडिया पर शोर मचाना है, जबकि हेमंत सरकार जमीनी हकीकत बदल रही है।

स्वास्थ्य व्यवस्था और बाबूलाल मरांडी पर पलटवार

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों को "तथ्यहीन और ओछी राजनीति" करार दिया। उन्होंने कहा कि "हेमंत सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।" उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार बाइक एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस जैसी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है, ताकि दूरदराज के इलाकों में भी मरीजों तक तेजी से पहुंचा जा सके।

पांडेय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि "जो लोग अपने शासनकाल में स्वास्थ्य के नाम पर कागजी घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सके, वे अब विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जिला अस्पतालों के उन्नयन से लेकर नई स्वास्थ्य योजनाओं तक हर स्तर पर सुधार किए हैं। उन्होंने विपक्ष से झूठ फैलाने के बजाय सकारात्मक राजनीति करने का आग्रह किया।

झामुमो ने अपने संदेश में कहा, "यह समय झूठ और घृणा की राजनीति का नहीं, बल्कि झारखंड के विकास को नई ऊंचाई देने का है। भाजपा को भी राज्य के नागरिकों की मेहनत का सम्मान करना सीखना चाहिए।"

बिहार में 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, मनीष चंद्र चौधरी बने जहानाबाद के नए SDPO

जहानाबाद, बिहार सरकार के गृह विभाग ने  एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की इस सूची में पटना सिटी, आरा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बदले गए हैं।

इसी क्रम में जहानाबाद जिले को भी नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मिला है। मनीष चंद्र चौधरी को जहानाबाद का नया SDPO नियुक्त किया गया है। वे अब तक राज्य के अन्य जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके हैं और उन्हें अनुभवी व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माना जाता है।

इससे पहले जहानाबाद में एसडीपीओ के पद पर राजीव कुमार सिंह कार्यरत थे। उनके कार्यकाल में कई प्रमुख मामलों में कार्रवाई की गई और जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई गई।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह तबादला प्रशासनिक आवश्यकता और कानून व्यवस्था की मजबूती को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

नए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के आने से जिले में पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



*मेडिकल कालेज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अभद्रता,पीड़ित पेशेंट महिला ने लगाए गंभीर आरोप,न्याय के लिए सड़क पर बैठी, हॉस्पिटल कर्मियों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीमार महिला मेडिकल कालजे के सामने अपने बीमार बेटे को लेकर बीच सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। अपने आपको कैंसर पीड़ित बताने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे की किडनी खराब है, लेकिन वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी बेवजह उसे धमकाते रहते थे और आज गंदगी का आरोप लगाकर उसे अस्पताल से भगा दिया। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल उड़ीसा की रहने वाली बबिता कौल प्रदर्शनी में मौत का कुआं में बाइक चलाती थी। उसी में दुर्घटना के चलते वो बुरी तरह घायल हो गई, उसके बाद बीएचयू में उसका इलाज चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी और 80 हजार रुपए ऑपरेशन की मांग की। इतना पैसा न होने पर उसे किसी ने बताया कि सुल्तानपुर में 20 हजार में इलाज हो जाएगा। बबिता अपने बेटे राजा कौल को लेकर सुल्तानपुर आ रही थी कि रस्ते में उसके बेटे को तबियत खराब हो गई। बबिता की माने तो बेटा राजा कौल किडनी पेशेंट है। लिहाजा अपना इलाज छोड़ चार दिनों पहले उसने पेशेंट बेटे राजा कौल को स्वशाशी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। आरोप है कि वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षागार्ड उसे अपने बेटे के पास रहने नहीं दे रहे थे। आज खाना खाने के बाद बबीता कौल ने जूठन डेस्टबिन में डाला तो वहां लगे सुरक्षा कर्मियों से एतराज जताया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। इसके साथ जबरन उसका डिसचार्ज पेपर बना दिया और बाहर कर दिया। इसी के बाद महिला मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बैठ गई और प्रदर्शन करने लगी। वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शनकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने उसे शांत करवाया और तुरंत अस्पताल ले गई।दोबारा उसे भर्ती करवाया। फिलहाल इस मामले मेडिकल कॉलेज के आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
इंटर पास छात्रों को कौशल विकास के क्षेत्र में पारंगत करेगा मुविवि- प्रोफेसर सत्यकाम

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के बीच शुक्रवार को शैक्षिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करेगा। मुक्त विश्वविद्यालय इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन तथा कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केन्द्रों के सहयोग से करेगा। जहां यूपी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे वह अपने कैरियर का उन्नयन कर सकेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं तलाशने में उन्हें दिग्भ्रमित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव श्री भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एम ओ यू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक सहभागिता तथा सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ाना है। श्री सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कैरियर में उन्नति तथा प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वह इससे लाभान्वित हो सकें।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल विनय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार,अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर संजय सिंह तथा श्रीमती पूनम मिश्रा, वित्त अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहीं।

प्रयागराज एक्सप्रेस का 41वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारत की प्रमुख और समयपालन में अव्वल ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस ने बुधवार को अपने 41 वर्ष पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया।

प्रयागराज एक्सप्रेस पहली बार 16 जुलाई 1984 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तब से लेकर आज तक यह ट्रेन अपनी समयबद्धता, सुविधाजनक संचालन और विश्वसनीय सेवा के लिए जानी जाती रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करते हुए प्रयागराज जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रेन को विशेष रूप से सजाया गया, कोचों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से अलंकृत किया गया। जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तब यात्रियों का गुलाब के फूल और चॉकलेट से स्वागत किया गया। इससे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में उत्सव की भावना भर गई।

सबसे खास पल तब आया जब प्रयागराज एक्सप्रेस के पहले लोको पायलट और पहले टीटी को आमंत्रित किया गया और उनके हाथों केक काटकर ट्रेन को उसके 41वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। यह दृश्य लोगों के लिए ऐतिहासिक और भावुक क्षण बन गया। यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस आयोजन को सराहा।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि "प्रयागराज एक्सप्रेस का आज 41वां जन्मदिन है। 16 जुलाई 1984 को पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली रवाना हुई थी। यह ट्रेन भारत की सबसे विश्वसनीय और समयबद्ध ट्रेनों में शुमार है।"

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ने पिछले चार दशकों में लाखों यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा के साथ उनके गंतव्य तक पहुँचाया है। यह ट्रेन न केवल प्रयागराज की पहचान बनी है, बल्कि इसके नाम में ही इस शहर की गरिमा और गौरव भी समाहित है।

उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित, सात को नोट

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। 16 जुलाई 2025 को तहसीलवार गठित विशेष टीमों ने जिलेभर के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की।

जांच के दौरान स्टॉक, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन का रिकॉर्ड और मौके पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों को तय दरों पर ही उर्वरक बेचा जाए और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न हो।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स, कोरांव तथा मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार, अमिलिहां, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सात उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मेसर्स आर.आर. एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक विक्रेता) शामिल हैं, जिन पर उर्वरकों के रखरखाव एवं भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार, मेसर्स किशनलाल खाद भण्डार एवं मेसर्स अखिलेश खाद भण्डार पर अभिलेखों के सही रखरखाव में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

अभियान के दौरान कुल 53 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग तथा अभिलेखों में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नैनी गुरुद्वारा संगत की प्रबंध सेवादार कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– नैनी गुरुद्वारा संगत मे प्रबंध सेवादार कमेटी पदाधिकारीयो की घोषणा मुख सेवादार सुरेंद्र सिंह की तरफ से सावन दी (संगरांद) नू समर्पित दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा नैनी संगत में कीर्तन दिवान मे पदाधिकारीयो को संगत से रूबरू कराते हुए उन्हें अंगवस्त्रम- माल्यार्पण कर जिम्मेदारी सेवादारी प्रदान की।प्रबंध सेवादार कमेटी मे सिंधी- पंजाबी को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली।

उपाध्यक्ष कमल गुलाटी,महामंत्री चरनजीत सिंह,सचिव परमिंदर सिंह बंटी,उपसचिव दवेन्दर सिंह कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह,सूचना प्रभारी मनप्रीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गुरनाम सिंह मरवाह,नवीन सिंधी,सुरजीत सिंह,सुनील सेठी,सरनजीत सिंह,उमाशंकर ऐलानी,जगजीत सिंह गोल्डी,कृष्ण कुमार गुलाटी,मलकियत सिंह विरदी सहित समस्त नैनी गुरुद्वारा संगत।

सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि शब्द कीर्तन,गुरु इतिहास,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु दा लंगर अटूट वरता।

प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का खिताब मिलने की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– प्रयागराज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे प्रयागराज का ऐतिहासिक क्षण तीन सम्मानित अवार्ड से नगर निगम के महापौर गणेश चन्द्र केशरवानी को शुभकामनाएं व बधाइयां। मेहनत सफल लाई सफाई कर्मचारी शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिन-रात प्रयत्नशील है पुरे कुम्भ मेला क्षेत्र में भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते रहे सरदार पतविंदर सिंह गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे थे आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेlबताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ मे भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर/भ्रमण कर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें l

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बहुत खुशियां प्राप्त हुई है कि प्रयागराज की गरिमा पुरे विश्व मे स्वच्छता के लिए बेहतर पहचान बनी।