उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 7 दिसम्बर 2025 (रविवार)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।” संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
*संघ शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष मे स्वयंसेवको द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे *हिन्दू सम्मेलन* का आयोजन*
सुल्तानपुर,संघ शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष मे स्वयंसेवको द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सुलतानपुर नगर की संत रविदास बस्ती (बिनोवापुरी) के एस०के०एम० पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री नर्मदा प्रसाद जी(अधिकारी दूरसंचार) ने भेदभाव को दूर कर सभी को भाई-भाई के भाव से रहकर देश के सामाजिक संरचना को मजबूत करने का आह्वान किया,वेदांती आश्रम गोलाघाट के महंत पूज्य देवेन्द्राचार्य जी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर धर्म की रक्षा-धर्मो रक्षति रक्षति: को ध्यान मे रखकर करना चाहिए। वरिष्ठ समाज सेवक श्री शत्रुघ्न निषाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति व संस्कार के पालक व पोषक रहे हैं | मातृ शक्ति प्रतिनिधि श्री मति सरोज देवी ने महिलाओं को लव जिहाद जैसे षडयंत्रों से सावधान रहने की सीख प्रदान की। मुख्य वक्ता आदरणीय विभाग प्रचारक सुलतानपुर विभाग श्रीमान श्रीप्रकाश जी ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन का संकल्प हम सभी के घरो मे दिखना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का भाव व नागरिक कर्तव्य पर ध्यान व पालन राष्ट्र को पुन: परम वैभव अवश्य प्रदान करेगा। हिन्दू समाज के सभी घटक देश व धर्म के महत्वपूर्ण तथा अभिन्न अंग है, सभी हिन्दू चाहे वह किसी भी जाति,मत, पंथ, सम्प्रदाय के हो भारत माता के पुत्र होने के नाते सहोदर भाई है, कोई भी हिन्दू पतित नहीं है, पूज्यनीय बाला साहब देवरस जी का उदाहरण देकर कहा है कि यदि छूआछूत पाप नहीं है तो कुछ भी पाप नहीं है। हिन्दू संस्कृति विश्व का मंगल व कल्याण चाहती है। कार्यक्रम का संचालन श्री सदाशिव जी, कुलसचिव द्वारा किया गया। हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ, उपाध्याय श्री मदन सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश, महामंत्री श्री चंद्रभूषण व मंत्री श्री रामचरित जी के साथ श्री गनपत दयाल (जी०डी०), सभासद श्री अरूण तिवारी, डॉक्टर अभिषेक के साथ साथ बस्ती के 175 सज्जन वृंद ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, हनुमान चालीसा व भारत माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण कर सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई*
सुल्तानपुर,महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई,पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह सुल्तानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला थाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक,हंसमती,मय टीम के प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई। यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदों को भुलाकर दंपति आपस में एक साथ रहने के लिए दोनों राज़ी हो गए। दोनो परिवारों ने धन्यवाद देते हुए महिला थाना का आभार व्यक्त किया।

पुलिस मीडिया सेल,जनपद सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया बैग स्वामी के सुपूर्द*
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*अपहरण कर हत्या मामले में फरार बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,पुलिस ने घायल को किया गिरफ्तार,तो वही दूसरा चकमा देकर फरार*
सुल्तानपुर,बीते शनिवार को थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम व्यक्ति को मारपीट कर उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी,जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए मयंक और शिवम् दो अभियक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आज बीती रात अलसुबह में सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त 2 अपराधी भागने के प्रयास में है। तभी पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर घेराबन्दी करने लगी,तभी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई तो एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसका इलाज चल रही है और जिसकी पहचान दीपक यादव उर्फ राका के रूप में हुई है और अन्य फरार अभियुक्तो की तलाश अभी जारी है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दी है।
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 7 दिसम्बर 2025 (रविवार)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।” संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
*संघ शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष मे स्वयंसेवको द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे *हिन्दू सम्मेलन* का आयोजन*
सुल्तानपुर,संघ शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष मे स्वयंसेवको द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सुलतानपुर नगर की संत रविदास बस्ती (बिनोवापुरी) के एस०के०एम० पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री नर्मदा प्रसाद जी(अधिकारी दूरसंचार) ने भेदभाव को दूर कर सभी को भाई-भाई के भाव से रहकर देश के सामाजिक संरचना को मजबूत करने का आह्वान किया,वेदांती आश्रम गोलाघाट के महंत पूज्य देवेन्द्राचार्य जी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर धर्म की रक्षा-धर्मो रक्षति रक्षति: को ध्यान मे रखकर करना चाहिए। वरिष्ठ समाज सेवक श्री शत्रुघ्न निषाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति व संस्कार के पालक व पोषक रहे हैं | मातृ शक्ति प्रतिनिधि श्री मति सरोज देवी ने महिलाओं को लव जिहाद जैसे षडयंत्रों से सावधान रहने की सीख प्रदान की। मुख्य वक्ता आदरणीय विभाग प्रचारक सुलतानपुर विभाग श्रीमान श्रीप्रकाश जी ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन का संकल्प हम सभी के घरो मे दिखना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का भाव व नागरिक कर्तव्य पर ध्यान व पालन राष्ट्र को पुन: परम वैभव अवश्य प्रदान करेगा। हिन्दू समाज के सभी घटक देश व धर्म के महत्वपूर्ण तथा अभिन्न अंग है, सभी हिन्दू चाहे वह किसी भी जाति,मत, पंथ, सम्प्रदाय के हो भारत माता के पुत्र होने के नाते सहोदर भाई है, कोई भी हिन्दू पतित नहीं है, पूज्यनीय बाला साहब देवरस जी का उदाहरण देकर कहा है कि यदि छूआछूत पाप नहीं है तो कुछ भी पाप नहीं है। हिन्दू संस्कृति विश्व का मंगल व कल्याण चाहती है। कार्यक्रम का संचालन श्री सदाशिव जी, कुलसचिव द्वारा किया गया। हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ, उपाध्याय श्री मदन सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश, महामंत्री श्री चंद्रभूषण व मंत्री श्री रामचरित जी के साथ श्री गनपत दयाल (जी०डी०), सभासद श्री अरूण तिवारी, डॉक्टर अभिषेक के साथ साथ बस्ती के 175 सज्जन वृंद ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, हनुमान चालीसा व भारत माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण कर सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई*
सुल्तानपुर,महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई,पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह सुल्तानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला थाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक,हंसमती,मय टीम के प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई। यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदों को भुलाकर दंपति आपस में एक साथ रहने के लिए दोनों राज़ी हो गए। दोनो परिवारों ने धन्यवाद देते हुए महिला थाना का आभार व्यक्त किया।

पुलिस मीडिया सेल,जनपद सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया बैग स्वामी के सुपूर्द*
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*अपहरण कर हत्या मामले में फरार बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,पुलिस ने घायल को किया गिरफ्तार,तो वही दूसरा चकमा देकर फरार*
सुल्तानपुर,बीते शनिवार को थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम व्यक्ति को मारपीट कर उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी,जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए मयंक और शिवम् दो अभियक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आज बीती रात अलसुबह में सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त 2 अपराधी भागने के प्रयास में है। तभी पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर घेराबन्दी करने लगी,तभी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई तो एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसका इलाज चल रही है और जिसकी पहचान दीपक यादव उर्फ राका के रूप में हुई है और अन्य फरार अभियुक्तो की तलाश अभी जारी है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दी है।
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।