Nawada

14 min ago

नारदीगंज के बदलू बीघा गांव में मारपीट के दौरान गोलीबारी में एक घायल, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बदलू बीघा गांव में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद पिता चंदेश्वर प्रसाद यादव ग्राम बदलू बीघा, थाना नारदीगंज, जिला-नवादा घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नवादा बीघा गांव के कुछ लोग उस वक्त उपेंद्र प्रसाद पर हमला किया जब वे गांव से बाहर बधार में मवेशी चरा रहे थे। 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उपेंद्र प्रसाद पर लाठी डंडे से हमला किया। फिर कई राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उपेंद्र के हाथ के आरपार हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से चलते बने।

हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। आधिकारिक पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के द्वारा 5-6 राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली उपेंद्र के हाथ के केहुनी में लगी। अस्पताल प्रशासन ने भी गोली लगने की बात स्वीकार किया है। घटना के पीछे नदी से बालू उठाव का विवाद बताया जा रहा है। 

वैसे, ग्रामीण बताते हैं कि जख्मी व्यक्ति का बालू के अवैध धंधे से कोई वास्ता नहीं था। घटना का पूरा सच पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Bhojpur

26 min ago

अहाना सेल्फ स्टडी सेंटर का हुआ उद्घाटन, विद्य़ार्थियों को मिलेगी यह सुविधाएं

आरा : विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल के सामने अनिका न्यूरो केयर सेंटर महाजन टोली नंबर 1 में सेल्फ स्टडी सेंटर यानी लाइब्रेरी का उद्घाटन डॉक्टर वीर अभिमन्यु पंडित जोकि इसके प्रोपराइटर है द्वारा किया गया।  

डॉक्टर अभिमन्यू पंडित ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए शांत माहौल में वातानुकूलित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है ताकि स्टूडेंट शांत माहौल में आकर यहां स्टडी कर सके। ग्रुप में स्टडी करने से स्टूडेंट में ज्ञान का आदान-प्रदान अधिक होता है। बहुत ही न्यूनतम महीने पर विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा अगर कोई ऐसा भी विद्यार्थी जो की पैसा देने में सक्षम नहीं हो उसके लिए हम अपने तरफ से और भी कम कर देने में करने की कोशिश करेंगे। 90 सीटों का यह स्टडी सेंटर 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान करेगा।  

वाई-फाई और फ्री इंटरनेट की सुविधा से उपलब्ध स्टडी सेंटर शहर में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सौगात है। 

उद्घाटन में शामिल लोगों में सत्य प्रकाश .शशि भूषण, विपिन तिवारी ,संजीव और भी आदि लोग मौजूद थे। 

आरा से अरुण कुमार ओझा

India

30 min ago

कांग्रेस में होता है नारियों का अपमान, तंदूर कांड इनके ही नेता ने किया : CM साय

रायपुर/बगिया- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर के वास्तु शास्त्र पर सवाल उठाए जाने पर सीएम साय ने कहा कि ये राम विरोधी लोग हैं, जो कुछ भी बोलते हैं। इन्होंने तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था, तो इनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। जबकि निमंत्रण किसी का भी हो उसे स्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज ऐसी बातें कर रहे हैं।

लालू यादव द्वारा मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने की मांग पर साय ने कहा कि लालू यादव जैसे लोगों की पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति करने के कारण ही अब विलुप्ति की कगार पर है।

कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा के उनके पार्टी के नेता द्वारा अपमान पर श्री साय ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। जो बोलते हैं ठीक उसके विपरीत ये लोग करते हैं। ये नारी सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस में हमेशा नारियों का अपमान हुआ है। महिला को काट-काट कर तंदूर में जलाने का काम भी कांग्रेसियों ने किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के बावजूद भी राधिका खेड़ा को अपने ही घर कांग्रेस भवन में इतना प्रताड़ित किया गया की उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश दुनिया के सामने कांग्रेस का जो चरित्र है, उसे उजागर किया।

विष्णु देव साय ने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश की 75 विधानसभाओं में 100 से अधिक चुनावी कार्यक्रमों में मैं शामिल हुआ। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी दौरे किए, साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं ने चुनावी सभाओं में शिरकत की। जहां जनता का अटूट विश्वास भारतीय जनता पार्टी के लिए दिखा एवं विशाल जनसैलाब उमड़ा। इसलिए मैं कह सकता हूं कि अभी तृतीय चरण का जो लोकसभा का चुनाव हो रहा है इसकी सातों सीट सहित सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। उन्होंने 4 जून को भाजपा के सीटों की संख्या 400 पार होने की भी बात कही।

sultanpur

30 min ago

*अन्याय और भ्रष्टाचार नहीं करती हूं बर्दाश्त : सांसद मेनका*
सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 33 वें दिन मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।सांसद श्रीमती गांधी कुड़वार वि.ख.के पिकौरा पूरेवादी गांव में भगवान दास पाल के गया जगन्नाथ धाम से लौटने के बाद आयोजित पाल समाज के विशाल ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुई। सांसद श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी हर जाति-धर्म के लिए हैं।गरीब, युवा, महिलाएं और किसान "सबसे बड़ी जातियां" हैं और उनका उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा मैंने बिना जाति कौम पूछे 80 हजार लोगों की मदद की है।उन्होंने कहा अगर आप ताकतवर सांसद और विकास करने वाली पार्टी चाहते हैं तो कमल पर वोट दे।श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभा में कहा जहां आम सांसद सौ करोड़ रुपए संसदीय क्षेत्र में लाते हैं वही मैंने 38 सौ करोड़ रुपए का विकास काम कराया है।उन्होंने बताया एक नाई समाज का व्यक्ति आया बताया।उसने तीन साल बिजली चोरी की उसके बाद कनेक्शन ले लिया।1 साल से उसका बिल 220 रुपये महीना आ रहा है। बिजली विभाग ने उसके ऊपर पेनाल्टी लगाकर 70 हजार रुपए बिल भेज दिया। मैंने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बात कर उसका बिल 10 हजार रूपए करा दिया। इसी तरह आज जब मैं गाड़ी में बैठी एक आदमी आया बताया मेरी दोस्तपुर में इंडेन की गैस एजेंसी है। इंडेन वालों ने मेरे सिलेंडर का दाम 25 रुपए ज्यादा कर दिया है।जिससे मेरा सिलेंडर नहीं बिकता है मैंने इंडियन कंपनी में फोन किया उनकी टीम आज शाम को आएगी और उसका सब ठीक हो जाएगा। मैं इस तरह के बीसों काम करती हूं।और किसी का नाम जाति और कौम नहीं पूछती। बस पूछती हूं आपकी मुसीबत क्या है।और काम हो जाता है।उन्होंने कहा आप मुझे ताकत दें मैं 100 गुना सूद समेत वापस करूंगी।मैं अन्याय और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती हूं।उन्होंने कहा 5 सालों में मैं सभी गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।उन्होंने बताया 33 दिनों में मैं 550 गांवों का दौरा कर चुकी हूं। नुक्कड़ सभाओं को लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा के पुत्र रि. कर्नल पंकज वर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने सांसद मेनका की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए 25 मई को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ तहसील परिसर में लंभुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह के संयोजन में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए 25 मई को कमल पर वोट व समर्थन की अपील की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी मंगलवार को लंभुआ विधानसभा के सैतपुर सराय, रायपुर,पांडेपुर,सेमरी राजापुर,नरेनदापुर,करनपुर,महादेवा,बेदूपारा,दमकढ़ा,तातो मुरैनी, मलाक दोष पट्टी एवं शहर के विवेकनगर चौराहे समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर वि.स. संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, सह संयोजक शिवाकांत मिश्रा,एलके दुबे,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,पाल समाज के जिलाध्यक्ष तेरस पाल,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,नन्दलाल पाल प्रधान,रमेश दूबे प्रधान संघ अध्यक्ष,संजय सरोज, प्रवीन सिंह, गोविंद तिवारी टाडा, कैलाश द्विवेदी प्रधान संघ अध्यक्ष,पूर्व सीओ दिनेश सिंह, संजय सिंह बबलू, निर्भय सिंह, राम उजागिर शुक्ला, संजीव पांडे,सतीश वर्मा,शत्रुघ्न सिंह,आनन्द मिश्रा प्रधान,विजय सिंह पूर्व प्रधान,राम कृपाल वर्मा, धुरिया समाज के अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया,भोला निषाद, नवल किशोर मिश्रा, सुशील सिंह प्रधान,जय शंकर तिवारी, पूर्व प्रमुख प्रमोद सिंह,राज कुमार अग्रहरि,संजय निषाद, सत्यप्रकाश बरनवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष,पवन निषाद,शैलेन्द्र झा, रामेंद्र प्रताप सिंह सौरभ सिंह,महेंद्र सिंह, आकाश सिंह,बहाऊ पाल, शैलेन्द्र पाल,मो. हुसैन ,फूल चन्द्र सरोज, रामजीत पाल, अशोक मिश्रा प्रधान, फूलचंद सरोज,गीता गुप्ता, लीलावती, गौरव सिंह, शब्बीर अली प्रधान, जलील प्रधान ,संजय मिश्रा प्रधान, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, सभापति यादव, महावीर गुप्ता, रोहित मिश्रा प्रधान, राज बहादुर पाल, राजेश पाल,गौरव सिंह काका,पिन्टू सिंह,बन्टी सिंह पूर्व प्रधान,प्रसून पाण्डे प्रधान, अशोक त्रिपाठी (माले) प्रधान, प्रभुनाथ मौर्या,राम दौर मौर्या,रमेश मौर्या, गोविंद धर द्विवेदी, संदीप सिंह,अनुराग सिंह,हशीर खान, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, मो.सईद खां प्रधान, मनोज जायसवाल,पप्पू ख़ान,झुरहू गौतम, तौहीद खान, प्रदोष चौरसिया,नीरव सिंह,अभिनव सिंह, मनोज कसौधन, आकाश जायसवाल, शिवमूर्ति पांडे, इन्द्रदेव मिश्रा, सभासद विजय जायसवाल सभासद आदि मौजूद रहे।

Prayagraj

31 min ago

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी हिरासत में

मीरजापुर। जिगना थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि 22 अप्रैल 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में जिगना पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जिगना क्षेत्र से बाल अपचारी को 3/4 पाक्सो एक्ट में हिरासत में लेते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर किशोर सुधार गृह भेजा गया है।

Lakhimpurkhiri

35 min ago

बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।

पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।

सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

Prayagraj

38 min ago

पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक कर रही प्रयास: प्रभारी निरीक्षक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर?500 से लेकर?10000 तक की मांग की जा रही है तथा कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे ।

यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे?6000 आॅनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।

पुलिस ऐसे साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है। आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है

राकेश भारती प्रभारी निरीक्षक कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

saraikela

41 min ago

सरायकेला : जादूगोड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर 408 बोतल शराब किया जब्त, एक महिला गिरफ्तार

लोक सभा चुनाव को देखते हुए आज जादुगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जादूगोड़ा पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है। 

इसकी मूल्य करीब 1 लाख रुपये बतायी गयी है, इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी । 

इस मामले को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जादुगोड़ा के उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में पवनी उरांव के घर से बड़े खेप में विभिन्न बांडों के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा हे। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। 

 वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापामारी दल में जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे।

bablusah

42 min ago

देवघर उपायुक्त ने आज समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चुनाव की विशेष जानकारी दी।
देवघर: के समाहरणालय के सभागार में आज देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पुरी की जा रही है आज 7 मई से नामांकन की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 मई नामांकन आखिरी तारीख है 15 में को स्कूटी किया जाएगा और 17 मई को नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं इसके बाद कैंडिडेट का लिस्ट बनाया जाएगा और विशेष आज शाम 6:00 बजे एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा जिसमें सभी व्यक्ति अपना सोशल मीडिया साइट से सेल्फी या फोटो यह लिखकर # Main Bhi Election Ambassador डाल सकते हैं । जिससे लोगों में जागरूकता होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा जाकर 1 जुन को मतदान करेंगे।

mirzapur

45 min ago

....फिर छली गई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता, मिर्जापुर, रार्वटसगंज सीट पर भाजपा अपना दल उम्मीदवार की घोषणा होते ही शुरू हुई तीखी प्रतिक्रिया

संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। विकास के कोरे वायदों से छली जाती आई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता को एक बार पुन छला गया है। लंबे समय से यहां की जनता विकास की आस में टकटकी लगाए बैठी रही है।

यहां के लोगों को सिर्फ मतदान के समय याद किया जाता रहा है। मंगलवार को रार्वट्सगंज, सोनभद्र और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही हड़कंप मच गया।

खासकर मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र की जनता को तो अब यह लगने लगा है कि उनके साथ छलावा किया जा रहा है।

बताते चले कि

मिर्जापुर से भाजपा-अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी तो वहीं रार्वटसगंज लोकसभा क्षेत्र से

छानबे विधायक रिंकी कोल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

भले ही कहने को अनुप्रिया पटेल ने यह निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया है, लेकिन इसको लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। इससे पहले पकौड़ी लाल कोल को सांसद प्रत्याशी बनाया जाना था, लेकिन उनकी पतोहु को (रिंकी कोल) को प्रत्याशी बना कर सबको चौंका दिया है। हांलाकि देखना यह है कि आगे चलकर यह निर्णय क्या गुल खिलाता है।

Nawada

14 min ago

नारदीगंज के बदलू बीघा गांव में मारपीट के दौरान गोलीबारी में एक घायल, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बदलू बीघा गांव में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद पिता चंदेश्वर प्रसाद यादव ग्राम बदलू बीघा, थाना नारदीगंज, जिला-नवादा घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नवादा बीघा गांव के कुछ लोग उस वक्त उपेंद्र प्रसाद पर हमला किया जब वे गांव से बाहर बधार में मवेशी चरा रहे थे। 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उपेंद्र प्रसाद पर लाठी डंडे से हमला किया। फिर कई राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उपेंद्र के हाथ के आरपार हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से चलते बने।

हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। आधिकारिक पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के द्वारा 5-6 राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली उपेंद्र के हाथ के केहुनी में लगी। अस्पताल प्रशासन ने भी गोली लगने की बात स्वीकार किया है। घटना के पीछे नदी से बालू उठाव का विवाद बताया जा रहा है। 

वैसे, ग्रामीण बताते हैं कि जख्मी व्यक्ति का बालू के अवैध धंधे से कोई वास्ता नहीं था। घटना का पूरा सच पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Bhojpur

26 min ago

अहाना सेल्फ स्टडी सेंटर का हुआ उद्घाटन, विद्य़ार्थियों को मिलेगी यह सुविधाएं

आरा : विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल के सामने अनिका न्यूरो केयर सेंटर महाजन टोली नंबर 1 में सेल्फ स्टडी सेंटर यानी लाइब्रेरी का उद्घाटन डॉक्टर वीर अभिमन्यु पंडित जोकि इसके प्रोपराइटर है द्वारा किया गया।  

डॉक्टर अभिमन्यू पंडित ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए शांत माहौल में वातानुकूलित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है ताकि स्टूडेंट शांत माहौल में आकर यहां स्टडी कर सके। ग्रुप में स्टडी करने से स्टूडेंट में ज्ञान का आदान-प्रदान अधिक होता है। बहुत ही न्यूनतम महीने पर विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा अगर कोई ऐसा भी विद्यार्थी जो की पैसा देने में सक्षम नहीं हो उसके लिए हम अपने तरफ से और भी कम कर देने में करने की कोशिश करेंगे। 90 सीटों का यह स्टडी सेंटर 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान करेगा।  

वाई-फाई और फ्री इंटरनेट की सुविधा से उपलब्ध स्टडी सेंटर शहर में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सौगात है। 

उद्घाटन में शामिल लोगों में सत्य प्रकाश .शशि भूषण, विपिन तिवारी ,संजीव और भी आदि लोग मौजूद थे। 

आरा से अरुण कुमार ओझा

India

30 min ago

कांग्रेस में होता है नारियों का अपमान, तंदूर कांड इनके ही नेता ने किया : CM साय

रायपुर/बगिया- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर के वास्तु शास्त्र पर सवाल उठाए जाने पर सीएम साय ने कहा कि ये राम विरोधी लोग हैं, जो कुछ भी बोलते हैं। इन्होंने तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था, तो इनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। जबकि निमंत्रण किसी का भी हो उसे स्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज ऐसी बातें कर रहे हैं।

लालू यादव द्वारा मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने की मांग पर साय ने कहा कि लालू यादव जैसे लोगों की पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति करने के कारण ही अब विलुप्ति की कगार पर है।

कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा के उनके पार्टी के नेता द्वारा अपमान पर श्री साय ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। जो बोलते हैं ठीक उसके विपरीत ये लोग करते हैं। ये नारी सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस में हमेशा नारियों का अपमान हुआ है। महिला को काट-काट कर तंदूर में जलाने का काम भी कांग्रेसियों ने किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के बावजूद भी राधिका खेड़ा को अपने ही घर कांग्रेस भवन में इतना प्रताड़ित किया गया की उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश दुनिया के सामने कांग्रेस का जो चरित्र है, उसे उजागर किया।

विष्णु देव साय ने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश की 75 विधानसभाओं में 100 से अधिक चुनावी कार्यक्रमों में मैं शामिल हुआ। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी दौरे किए, साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं ने चुनावी सभाओं में शिरकत की। जहां जनता का अटूट विश्वास भारतीय जनता पार्टी के लिए दिखा एवं विशाल जनसैलाब उमड़ा। इसलिए मैं कह सकता हूं कि अभी तृतीय चरण का जो लोकसभा का चुनाव हो रहा है इसकी सातों सीट सहित सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। उन्होंने 4 जून को भाजपा के सीटों की संख्या 400 पार होने की भी बात कही।

sultanpur

30 min ago

*अन्याय और भ्रष्टाचार नहीं करती हूं बर्दाश्त : सांसद मेनका*
सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 33 वें दिन मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।सांसद श्रीमती गांधी कुड़वार वि.ख.के पिकौरा पूरेवादी गांव में भगवान दास पाल के गया जगन्नाथ धाम से लौटने के बाद आयोजित पाल समाज के विशाल ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुई। सांसद श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी हर जाति-धर्म के लिए हैं।गरीब, युवा, महिलाएं और किसान "सबसे बड़ी जातियां" हैं और उनका उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा मैंने बिना जाति कौम पूछे 80 हजार लोगों की मदद की है।उन्होंने कहा अगर आप ताकतवर सांसद और विकास करने वाली पार्टी चाहते हैं तो कमल पर वोट दे।श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभा में कहा जहां आम सांसद सौ करोड़ रुपए संसदीय क्षेत्र में लाते हैं वही मैंने 38 सौ करोड़ रुपए का विकास काम कराया है।उन्होंने बताया एक नाई समाज का व्यक्ति आया बताया।उसने तीन साल बिजली चोरी की उसके बाद कनेक्शन ले लिया।1 साल से उसका बिल 220 रुपये महीना आ रहा है। बिजली विभाग ने उसके ऊपर पेनाल्टी लगाकर 70 हजार रुपए बिल भेज दिया। मैंने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बात कर उसका बिल 10 हजार रूपए करा दिया। इसी तरह आज जब मैं गाड़ी में बैठी एक आदमी आया बताया मेरी दोस्तपुर में इंडेन की गैस एजेंसी है। इंडेन वालों ने मेरे सिलेंडर का दाम 25 रुपए ज्यादा कर दिया है।जिससे मेरा सिलेंडर नहीं बिकता है मैंने इंडियन कंपनी में फोन किया उनकी टीम आज शाम को आएगी और उसका सब ठीक हो जाएगा। मैं इस तरह के बीसों काम करती हूं।और किसी का नाम जाति और कौम नहीं पूछती। बस पूछती हूं आपकी मुसीबत क्या है।और काम हो जाता है।उन्होंने कहा आप मुझे ताकत दें मैं 100 गुना सूद समेत वापस करूंगी।मैं अन्याय और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती हूं।उन्होंने कहा 5 सालों में मैं सभी गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।उन्होंने बताया 33 दिनों में मैं 550 गांवों का दौरा कर चुकी हूं। नुक्कड़ सभाओं को लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा के पुत्र रि. कर्नल पंकज वर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने सांसद मेनका की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए 25 मई को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ तहसील परिसर में लंभुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह के संयोजन में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए 25 मई को कमल पर वोट व समर्थन की अपील की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी मंगलवार को लंभुआ विधानसभा के सैतपुर सराय, रायपुर,पांडेपुर,सेमरी राजापुर,नरेनदापुर,करनपुर,महादेवा,बेदूपारा,दमकढ़ा,तातो मुरैनी, मलाक दोष पट्टी एवं शहर के विवेकनगर चौराहे समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर वि.स. संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, सह संयोजक शिवाकांत मिश्रा,एलके दुबे,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,पाल समाज के जिलाध्यक्ष तेरस पाल,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,नन्दलाल पाल प्रधान,रमेश दूबे प्रधान संघ अध्यक्ष,संजय सरोज, प्रवीन सिंह, गोविंद तिवारी टाडा, कैलाश द्विवेदी प्रधान संघ अध्यक्ष,पूर्व सीओ दिनेश सिंह, संजय सिंह बबलू, निर्भय सिंह, राम उजागिर शुक्ला, संजीव पांडे,सतीश वर्मा,शत्रुघ्न सिंह,आनन्द मिश्रा प्रधान,विजय सिंह पूर्व प्रधान,राम कृपाल वर्मा, धुरिया समाज के अध्यक्ष बाबूलाल धुरिया,भोला निषाद, नवल किशोर मिश्रा, सुशील सिंह प्रधान,जय शंकर तिवारी, पूर्व प्रमुख प्रमोद सिंह,राज कुमार अग्रहरि,संजय निषाद, सत्यप्रकाश बरनवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष,पवन निषाद,शैलेन्द्र झा, रामेंद्र प्रताप सिंह सौरभ सिंह,महेंद्र सिंह, आकाश सिंह,बहाऊ पाल, शैलेन्द्र पाल,मो. हुसैन ,फूल चन्द्र सरोज, रामजीत पाल, अशोक मिश्रा प्रधान, फूलचंद सरोज,गीता गुप्ता, लीलावती, गौरव सिंह, शब्बीर अली प्रधान, जलील प्रधान ,संजय मिश्रा प्रधान, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, सभापति यादव, महावीर गुप्ता, रोहित मिश्रा प्रधान, राज बहादुर पाल, राजेश पाल,गौरव सिंह काका,पिन्टू सिंह,बन्टी सिंह पूर्व प्रधान,प्रसून पाण्डे प्रधान, अशोक त्रिपाठी (माले) प्रधान, प्रभुनाथ मौर्या,राम दौर मौर्या,रमेश मौर्या, गोविंद धर द्विवेदी, संदीप सिंह,अनुराग सिंह,हशीर खान, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, मो.सईद खां प्रधान, मनोज जायसवाल,पप्पू ख़ान,झुरहू गौतम, तौहीद खान, प्रदोष चौरसिया,नीरव सिंह,अभिनव सिंह, मनोज कसौधन, आकाश जायसवाल, शिवमूर्ति पांडे, इन्द्रदेव मिश्रा, सभासद विजय जायसवाल सभासद आदि मौजूद रहे।

Prayagraj

31 min ago

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी हिरासत में

मीरजापुर। जिगना थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि 22 अप्रैल 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में जिगना पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जिगना क्षेत्र से बाल अपचारी को 3/4 पाक्सो एक्ट में हिरासत में लेते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर किशोर सुधार गृह भेजा गया है।

Lakhimpurkhiri

35 min ago

बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।

पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।

सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

Prayagraj

38 min ago

पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक कर रही प्रयास: प्रभारी निरीक्षक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर?500 से लेकर?10000 तक की मांग की जा रही है तथा कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे ।

यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे?6000 आॅनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।

पुलिस ऐसे साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है। आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है

राकेश भारती प्रभारी निरीक्षक कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

saraikela

41 min ago

सरायकेला : जादूगोड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर 408 बोतल शराब किया जब्त, एक महिला गिरफ्तार

लोक सभा चुनाव को देखते हुए आज जादुगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जादूगोड़ा पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है। 

इसकी मूल्य करीब 1 लाख रुपये बतायी गयी है, इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी । 

इस मामले को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जादुगोड़ा के उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में पवनी उरांव के घर से बड़े खेप में विभिन्न बांडों के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा हे। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। 

 वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापामारी दल में जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे।

bablusah

42 min ago

देवघर उपायुक्त ने आज समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चुनाव की विशेष जानकारी दी।
देवघर: के समाहरणालय के सभागार में आज देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पुरी की जा रही है आज 7 मई से नामांकन की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 मई नामांकन आखिरी तारीख है 15 में को स्कूटी किया जाएगा और 17 मई को नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं इसके बाद कैंडिडेट का लिस्ट बनाया जाएगा और विशेष आज शाम 6:00 बजे एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा जिसमें सभी व्यक्ति अपना सोशल मीडिया साइट से सेल्फी या फोटो यह लिखकर # Main Bhi Election Ambassador डाल सकते हैं । जिससे लोगों में जागरूकता होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा जाकर 1 जुन को मतदान करेंगे।

mirzapur

45 min ago

....फिर छली गई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता, मिर्जापुर, रार्वटसगंज सीट पर भाजपा अपना दल उम्मीदवार की घोषणा होते ही शुरू हुई तीखी प्रतिक्रिया

संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। विकास के कोरे वायदों से छली जाती आई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता को एक बार पुन छला गया है। लंबे समय से यहां की जनता विकास की आस में टकटकी लगाए बैठी रही है।

यहां के लोगों को सिर्फ मतदान के समय याद किया जाता रहा है। मंगलवार को रार्वट्सगंज, सोनभद्र और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही हड़कंप मच गया।

खासकर मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र की जनता को तो अब यह लगने लगा है कि उनके साथ छलावा किया जा रहा है।

बताते चले कि

मिर्जापुर से भाजपा-अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी तो वहीं रार्वटसगंज लोकसभा क्षेत्र से

छानबे विधायक रिंकी कोल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

भले ही कहने को अनुप्रिया पटेल ने यह निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया है, लेकिन इसको लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। इससे पहले पकौड़ी लाल कोल को सांसद प्रत्याशी बनाया जाना था, लेकिन उनकी पतोहु को (रिंकी कोल) को प्रत्याशी बना कर सबको चौंका दिया है। हांलाकि देखना यह है कि आगे चलकर यह निर्णय क्या गुल खिलाता है।