जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान, ककड़िया निवासी राजेंद्र पासवान की ट्रेन से कटकर मौत

जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककड़िया गांव निवासी राजेंद्र पासवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र पासवान गुरुवार की शाम अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे दर्दा नदी पुल के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां शाम के समय गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने शव को कब्जे में लिया और टाउन थाना पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया।

जब देर रात तक राजेंद्र पासवान घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में विभिन्न थानों में पहुंचे। इसी क्रम में उन्हें जीआरपी से जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान राजेंद्र पासवान के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र पासवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

प्रयागराज पुस्तक मेले के दूसरे दिन उमड़ी पाठको की भीड़ धर्म-कर्म और अध्यात्म का विशेष आकर्षण
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में आयोजित 11दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।भले ही माघ मेला आरंभ होने में अभी समय शेष है लेकिन उससे पहले ही यह पुस्तक मेला शहरवासियो और साहित्य प्रेमियो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।मेला“विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित है।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि पुस्तक मेले में पुराने और नए लेखको की पुस्तको का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है। विशेष रूप से धर्म कर्म और अध्यात्म से जुड़ी पुस्तको की ओर पाठको की गहरी रुचि देखी जा रही है।श्रीमद्भागवत गीता तथा विभिन्न देवी-देवताओं से सम्बंधित धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ आकर्षक रंगीन एवं गोल्डन पोस्टर भी स्टॉलो पर उपलब्ध है।हनुमान जी मां दुर्गा भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप गणेश जी मां काली राम-लक्ष्मण-सीता एवं भगवान शंकर सहित अनेक देवी-देवताओ के पोस्टर मेले की शोभा बढ़ा रहे है।मेले में दीक्षा बुक्स एंड स्टेशनरी प्रयागराज द्वारा स्टेशनरी सामग्री की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। सम्यक प्रकाशन के स्टॉल पर भारत का संविधान बुद्ध की प्रतिमाएं अशोक चिन्ह तथा डायरी उपलब्ध है जबकि दिनकर पुस्तकालय भागलपुर के स्टॉल पर पुस्तको के साथ टेबल कैलेंडर भी पाठको को आकर्षित कर रहे है।एक पुस्तक स्टॉल के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रारंभिक दिनो में पाठक अधिकतर पुस्तको को देख-समझ रहे है और जानकारी एकत्र कर रहे है जबकि आने वाले दिनो में खरीदारी में तेजी आने की संभावना है।सह-संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मेले में साहित्य के साथ-साथ जन-जन के आराध्य देवी-देवताओ से संबंधित पुस्तके और पोस्टर उपलब्ध है।बच्चो के लिए कॉमिक्स कहानियां बोलने वाली पुस्तके और स्टेशनरी सामग्री है वही युवाओं और वरिष्ठ नागरिको के लिए साहित्यिक एवं धार्मिक पुस्तको का समृद्ध संग्रह मौजूद है।मेले में पुस्तको के साथ एक सांस्कृतिक मंच भी स्थापित किया गया है जहां प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जबकि शनिवार को जन चेतना मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुस्तक मेले में पहली बार म्युचुअल फंड शेयर बाजार और बचत से सम्बंधित पुस्तकों एवं जानकारी का एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है जो पाठकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति ने मनाया 13वां स्थापना दिवस
जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद द्वारा तेरहवाँ स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी उपस्थित रहे, जबकि उद्घाटनकर्ता के रूप में घोषी विधानसभा के माननीय विधायक श्री ऋतुराज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि, विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि प्रयत्न नारी शक्ति समिति महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। महिलाओं में बचत की आदत विकसित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समितियाँ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

वहीं विधायक श्री ऋतुराज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में उत्तराखंड दौरे के दौरान वहाँ की महिला स्वावलंबी समितियों को देखकर उन्होंने यह सोचा था कि बिहार में भी इस तरह के महिला समूह बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जानकर गर्व होता है कि जहानाबाद में प्रयत्न नारी शक्ति समिति वर्ष 2005 से ही सक्रिय है और निरंतर महिलाओं को संगठित कर सशक्त बना रही है। यह समिति बिहार के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर कर सामने आई है।

कार्यक्रम में महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, नाबार्ड एवं सर्व सेवा समिति संस्था से जुड़े पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ तथा बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्यों ने भविष्य में और अधिक मजबूती के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच होगा बड़ा करार: राज्य कर्मियों को मिलेगा 'गवर्नमेंट सैलरी पैकेज' और बीमा का लाभ

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आगामी 23 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) होने जा रहा है। यह समझौता राज्य के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों के लिए सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाओं का नया अध्याय शुरू करेगा।

मुख्यमंत्री से बैंक अधिकारियों की मुलाकात

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम श्री गुरु प्रसाद गौंड, जीएम श्री दीप शेखर और एजीएम श्री अजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने 23 दिसंबर को होने वाले एमओयू (MoU) की तैयारियों और गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के प्रावधानों की जानकारी साझा की।

राज्य कर्मियों को क्या होगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

दुर्घटना बीमा (Accident Insurance): कर्मियों और उनके परिजनों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए विशेष बीमा कवर।

विशेष बैंकिंग सुविधाएं: सामान्य बैंकिंग के मुकाबले बेहतर और रियायती दरों पर वित्तीय सेवाएं।

व्यापक दायरा: इस योजना का लाभ न केवल नियमित राज्य कर्मियों को, बल्कि अवकाश प्राप्त (Retired) और अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) को भी मिलेगा।

"कर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता" - मुख्यमंत्री

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा:

"हमारी सरकार राज्य कर्मियों के सुरक्षित जीवन के लिए बैंकों के साथ मिलकर सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू कर रही है। इससे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।"

राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन है आर एस एस-स्वांत रंजन
मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर  राष्ट्रीय कार्यशाला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जीवन चरित्र है।उन्होने डॉ हेडगेवार की देशभक्ति स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका पत्रकारिता के माध्यम से जनजागरण तथा 1925 में संघ स्थापना के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होने संघ को व्यक्तिपूजा से ऊपर उठकर राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन बताया तथा महिलाओ की सहभागिता हेतु राष्ट्र सेविका समिति के योगदान को रेखांकित किया।

अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कार्यशाला को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि संघ के विचार वर्तमान सामाजिक चुनौतियो के समाधान में उपयोगी सिद्ध हो सकते है।उन्होने वंदे मातरम को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक प्रयासों की सराहना की।प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश अभय ने भारतीय शिक्षा पद्धति ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा संघ की कार्यप्रणाली पर विचार रखते हुए कहा कि संघ व्यक्ति- निर्माण के माध्यम से दीर्घकालिक राष्ट्रनिर्माण की अवधारणा पर कार्य करता है। उन्होंने संघ की शाखा प्रणाली शारीरिक–बौद्धिक–व्यवस्था वर्ग खेल गीत कहानी एवं अनुशासन आधारित प्रशिक्षण को राष्ट्रभाव जागरण का सशक्त माध्यम बताया।उन्होने बताया कि धर्म संस्कृति और राष्ट्र एक-दूसरे से अभिन्न है।

अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता निदेशक राष्ट्रधर्म मनोज कान्त ने संघ साहित्य एवं सन्दर्भ ग्रन्थो का उल्लेख करते हुए भारतीय नवजागरण एकात्म समाज और एकात्म राष्ट्र की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि संघ सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक विषयो को वर्गीय नही बल्कि राष्ट्रीय दृष्टि से देखता है तथा सेवा कार्यो के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यो को सशक्त करता है।कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सत्यपाल तिवारी ने अतिथियो का स्वागत किया।कार्यशाला का संचालन डॉक्टर सोहनी देवी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.छत्रसाल सिंह ने दिया।

कार्यक्रम संयोजक प्रो.संतोषा कुमार आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी तथा सह-आयोजन सचिव डॉ. त्रिविक्रम तिवारी ने कार्यशाला में मिले मार्गदर्शन एवं सुझावो को आगामी सत्र से प्रारम्भ किए जा रहे कार्यक्रम के लिए लाभदायक बताया।कार्यशाला में समस्त विद्याशाखाओ के निदेशकगण आचार्यगण शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में विशेषज्ञो द्वारा श्रोताओ के प्रश्नो के उत्तर दिए गए।कार्यशाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार व्यवहार एवं पाठ्यक्रम को ऐतिहासिक वैचारिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।

कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिक पृष्ठभूमि संगठनात्मक संरचना ऐतिहासिक विकास तथा समकालीन सामाजिक भूमिका को अकादमिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना था।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।
विजेताओं का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को किया सम्मानित; बोले- 'पूरे राज्य को आप पर गर्व है'

रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड की क्रिकेट टीम ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ईशान किशन ने CM को सौंपी विजेता ट्रॉफी

मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सांकेतिक रूप से विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को हैंडओवर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कप्तान सहित टीम के सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 'खेलों का गढ़ बनेगा झारखंड'

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:

स्पोर्ट्स इकोसिस्टम: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में खेलों का ऐसा वातावरण बने जहां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं हों।

स्कूल-कॉलेज से शुरुआत: उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की बात कही ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाएं निखर सकें।

विदेशी ट्रेनिंग की पहल: मुख्यमंत्री ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए विदेशों में प्रशिक्षण और मैच खेलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

परंपरागत खेलों को बढ़ावा: उन्होंने कहा कि क्रिकेट-हॉकी के साथ-साथ राज्य के परंपरागत खेलों को भी आधुनिक मंच प्रदान किया जा रहा है।

झारखंड के लिए गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। झारखंड के खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार हर उस खिलाड़ी के साथ खड़ी है जो खेल को अपना भविष्य बनाना चाहता है।"

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ

सम्मान समारोह में JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ व सदस्य मौजूद रहे।

अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बने अशोक प्रसाद भारती

गया जी। अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बिहार प्रदेश इकाई में संगठनात्मक विस्तार के तहत अशोक प्रसाद भारती को प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मनोनयन पर परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

अशोक प्रसाद भारती गया जी शहर के अंतर्गत गांव हरियो, पोस्ट एरोड्रामा के निवासी हैं। वे लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं और दुसाध समाज के उत्थान, शिक्षा, जागरूकता एवं अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यक्षमता और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी के रूप में अशोक प्रसाद भारती संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं समाज से जुड़े मुद्दों को मीडिया और आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही वे संगठन और मीडिया के बीच सेतु का कार्य करते हुए समाज की आवाज को मजबूती प्रदान करेंगे।

उनकी नियुक्ति पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व और सक्रियता से संगठन बिहार में और अधिक सशक्त होगा। समाज के बुद्धिजीवियों और युवाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे संगठन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

नियुक्ति के बाद अशोक प्रसाद भारती ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के अधिकारों, सम्मान और विकास के लिए वे निरंतर संघर्षरत रहेंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

सेम्फोर्ड स्कूल में सोमवार को होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

मीरजापुर। सेमफोर्ड स्कूल नटवा में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव “पालनहार” के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ई. विवेक बरनवाल ने बताया कि सेमफोर्ड स्कूल बसही में 21 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से विद्यालय का वार्षिक उत्सव “पालनहार” 2025 भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन श्रीमाली, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

विद्यालय की प्रबंधिका शिप्रा बरनवाल ने वार्षिक उत्सव की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों के लिए लागू की गई विशेष छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले से अध्ययनरत छात्र के दूसरे भाई-बहन के प्रवेश पर प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत छूट सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नटवा शाखा की प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री एवं बसही शाखा के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सैकड़ो ग्रामीणो ने कराई जांच

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के जवनिया गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।यह शिविर वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की।शिविर में मुख्य रूप से मोतियाबिन्द शुगर ब्लड प्रेशर (बीपी) और आंखो की सामान्य जांच की गई।

सुबह से ही शिविर स्थल पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों की लम्बी कतार देखने को मिली।ग्रामीणों का कहना है कि दूर-दराज अस्पताल जाने में समय और पैसा दोनो लगता है ऐसे में गांव में इस तरह का स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ।डॉक्टरो की टीम ने जांच के दौरान कई मरीजों में शुगर और बीपी की समस्या पाई जिन्हे दवाइयों के साथ उचित परामर्श दिया गया।आंखो की जांच में कुछ बुजुर्गों में मोतियाबिन्द के लक्षण पाए गए जिन्हे आगे इलाज के लिए अस्पताल में परामर्श लेने की सलाह दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते जांच और इलाज से गम्भीर बीमारियो से बचा जा सकता है।

शिविर में महिलाओ की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। महिलाओं ने कहा कि घरेलू जिम्मेदारियो के चलते वे अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती है लेकिन इस शिविर के माध्यम से उन्हें अपनी जांच कराने का अवसर मिला।आयोजनकर्ताओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।स्थानीय लोगो ने वेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ और पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉक्टरों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार जताया। ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाए ताकि समय-समय पर जांच हो सके और बीमारियों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सके।इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 85मरीजो का इलाज किया गया।इस अवसर पर डॉ0 जितेन्द्र यादव डॉ0 एस यादव डॉ अभिषेक पाल डॉ0 तनिष्क जैन डॉ0 संजू सिंह डॉ0 रोहित सोनी डॉ0 चन्दन यादव डॉ0 सिद्धान्त यादव उक्त स्वास्थ शिविर में उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन से जवनिया गांव सहित आसपास के क्षेत्रो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और ग्रामीणो में सन्तोष का माहौल देखने को मिला।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, फिर शव को पेड़ से बांध जलाया

#bangladeshviolencehindumanlynchedoverblasphemy_charges

बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच एक खौफनाक मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों के भारत विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसे पेड़ में बांधकर आग लगा दी गई।

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को ईशनिंदा का आरोप लगाकार पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को नग्न कर पेड़ पर लटका दिया गया और उसमें आग लगा दी गई। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक युवा गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के डुबालिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था। मॉब लिंचिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बिना किसी जांच या कानूनी प्रक्रिया के, भीड़ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंसा पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कट्टर इस्लामिक संगठनों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों हिंदुओं के घर तोड़ दिए गये। कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने चुप्पी साध रखी थी। अब जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मोहम्मद यूनुस के लिए इस घटना को झुठलाना मुमकिन नहीं हो रहा है, तो उसने इस घटना की निंदा की है। बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में नागरिकों से सतर्क रहने और हर तरह की हिंसा को खारिज करने की अपील की है।

जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान, ककड़िया निवासी राजेंद्र पासवान की ट्रेन से कटकर मौत

जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककड़िया गांव निवासी राजेंद्र पासवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र पासवान गुरुवार की शाम अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे दर्दा नदी पुल के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां शाम के समय गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने शव को कब्जे में लिया और टाउन थाना पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया।

जब देर रात तक राजेंद्र पासवान घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में विभिन्न थानों में पहुंचे। इसी क्रम में उन्हें जीआरपी से जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान राजेंद्र पासवान के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र पासवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

प्रयागराज पुस्तक मेले के दूसरे दिन उमड़ी पाठको की भीड़ धर्म-कर्म और अध्यात्म का विशेष आकर्षण
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में आयोजित 11दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।भले ही माघ मेला आरंभ होने में अभी समय शेष है लेकिन उससे पहले ही यह पुस्तक मेला शहरवासियो और साहित्य प्रेमियो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।मेला“विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित है।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि पुस्तक मेले में पुराने और नए लेखको की पुस्तको का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है। विशेष रूप से धर्म कर्म और अध्यात्म से जुड़ी पुस्तको की ओर पाठको की गहरी रुचि देखी जा रही है।श्रीमद्भागवत गीता तथा विभिन्न देवी-देवताओं से सम्बंधित धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ आकर्षक रंगीन एवं गोल्डन पोस्टर भी स्टॉलो पर उपलब्ध है।हनुमान जी मां दुर्गा भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप गणेश जी मां काली राम-लक्ष्मण-सीता एवं भगवान शंकर सहित अनेक देवी-देवताओ के पोस्टर मेले की शोभा बढ़ा रहे है।मेले में दीक्षा बुक्स एंड स्टेशनरी प्रयागराज द्वारा स्टेशनरी सामग्री की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। सम्यक प्रकाशन के स्टॉल पर भारत का संविधान बुद्ध की प्रतिमाएं अशोक चिन्ह तथा डायरी उपलब्ध है जबकि दिनकर पुस्तकालय भागलपुर के स्टॉल पर पुस्तको के साथ टेबल कैलेंडर भी पाठको को आकर्षित कर रहे है।एक पुस्तक स्टॉल के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रारंभिक दिनो में पाठक अधिकतर पुस्तको को देख-समझ रहे है और जानकारी एकत्र कर रहे है जबकि आने वाले दिनो में खरीदारी में तेजी आने की संभावना है।सह-संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मेले में साहित्य के साथ-साथ जन-जन के आराध्य देवी-देवताओ से संबंधित पुस्तके और पोस्टर उपलब्ध है।बच्चो के लिए कॉमिक्स कहानियां बोलने वाली पुस्तके और स्टेशनरी सामग्री है वही युवाओं और वरिष्ठ नागरिको के लिए साहित्यिक एवं धार्मिक पुस्तको का समृद्ध संग्रह मौजूद है।मेले में पुस्तको के साथ एक सांस्कृतिक मंच भी स्थापित किया गया है जहां प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जबकि शनिवार को जन चेतना मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुस्तक मेले में पहली बार म्युचुअल फंड शेयर बाजार और बचत से सम्बंधित पुस्तकों एवं जानकारी का एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है जो पाठकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति ने मनाया 13वां स्थापना दिवस
जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद द्वारा तेरहवाँ स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी उपस्थित रहे, जबकि उद्घाटनकर्ता के रूप में घोषी विधानसभा के माननीय विधायक श्री ऋतुराज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि, विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि प्रयत्न नारी शक्ति समिति महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। महिलाओं में बचत की आदत विकसित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समितियाँ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

वहीं विधायक श्री ऋतुराज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में उत्तराखंड दौरे के दौरान वहाँ की महिला स्वावलंबी समितियों को देखकर उन्होंने यह सोचा था कि बिहार में भी इस तरह के महिला समूह बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जानकर गर्व होता है कि जहानाबाद में प्रयत्न नारी शक्ति समिति वर्ष 2005 से ही सक्रिय है और निरंतर महिलाओं को संगठित कर सशक्त बना रही है। यह समिति बिहार के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर कर सामने आई है।

कार्यक्रम में महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, नाबार्ड एवं सर्व सेवा समिति संस्था से जुड़े पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ तथा बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्यों ने भविष्य में और अधिक मजबूती के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच होगा बड़ा करार: राज्य कर्मियों को मिलेगा 'गवर्नमेंट सैलरी पैकेज' और बीमा का लाभ

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आगामी 23 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) होने जा रहा है। यह समझौता राज्य के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों के लिए सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाओं का नया अध्याय शुरू करेगा।

मुख्यमंत्री से बैंक अधिकारियों की मुलाकात

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम श्री गुरु प्रसाद गौंड, जीएम श्री दीप शेखर और एजीएम श्री अजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने 23 दिसंबर को होने वाले एमओयू (MoU) की तैयारियों और गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के प्रावधानों की जानकारी साझा की।

राज्य कर्मियों को क्या होगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

दुर्घटना बीमा (Accident Insurance): कर्मियों और उनके परिजनों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए विशेष बीमा कवर।

विशेष बैंकिंग सुविधाएं: सामान्य बैंकिंग के मुकाबले बेहतर और रियायती दरों पर वित्तीय सेवाएं।

व्यापक दायरा: इस योजना का लाभ न केवल नियमित राज्य कर्मियों को, बल्कि अवकाश प्राप्त (Retired) और अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) को भी मिलेगा।

"कर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता" - मुख्यमंत्री

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा:

"हमारी सरकार राज्य कर्मियों के सुरक्षित जीवन के लिए बैंकों के साथ मिलकर सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू कर रही है। इससे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।"

राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन है आर एस एस-स्वांत रंजन
मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर  राष्ट्रीय कार्यशाला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:विचार एवं व्यवहार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जीवन चरित्र है।उन्होने डॉ हेडगेवार की देशभक्ति स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका पत्रकारिता के माध्यम से जनजागरण तथा 1925 में संघ स्थापना के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होने संघ को व्यक्तिपूजा से ऊपर उठकर राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन बताया तथा महिलाओ की सहभागिता हेतु राष्ट्र सेविका समिति के योगदान को रेखांकित किया।

अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कार्यशाला को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि संघ के विचार वर्तमान सामाजिक चुनौतियो के समाधान में उपयोगी सिद्ध हो सकते है।उन्होने वंदे मातरम को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक प्रयासों की सराहना की।प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश अभय ने भारतीय शिक्षा पद्धति ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा संघ की कार्यप्रणाली पर विचार रखते हुए कहा कि संघ व्यक्ति- निर्माण के माध्यम से दीर्घकालिक राष्ट्रनिर्माण की अवधारणा पर कार्य करता है। उन्होंने संघ की शाखा प्रणाली शारीरिक–बौद्धिक–व्यवस्था वर्ग खेल गीत कहानी एवं अनुशासन आधारित प्रशिक्षण को राष्ट्रभाव जागरण का सशक्त माध्यम बताया।उन्होने बताया कि धर्म संस्कृति और राष्ट्र एक-दूसरे से अभिन्न है।

अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता निदेशक राष्ट्रधर्म मनोज कान्त ने संघ साहित्य एवं सन्दर्भ ग्रन्थो का उल्लेख करते हुए भारतीय नवजागरण एकात्म समाज और एकात्म राष्ट्र की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि संघ सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक विषयो को वर्गीय नही बल्कि राष्ट्रीय दृष्टि से देखता है तथा सेवा कार्यो के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यो को सशक्त करता है।कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सत्यपाल तिवारी ने अतिथियो का स्वागत किया।कार्यशाला का संचालन डॉक्टर सोहनी देवी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.छत्रसाल सिंह ने दिया।

कार्यक्रम संयोजक प्रो.संतोषा कुमार आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी तथा सह-आयोजन सचिव डॉ. त्रिविक्रम तिवारी ने कार्यशाला में मिले मार्गदर्शन एवं सुझावो को आगामी सत्र से प्रारम्भ किए जा रहे कार्यक्रम के लिए लाभदायक बताया।कार्यशाला में समस्त विद्याशाखाओ के निदेशकगण आचार्यगण शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में विशेषज्ञो द्वारा श्रोताओ के प्रश्नो के उत्तर दिए गए।कार्यशाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार व्यवहार एवं पाठ्यक्रम को ऐतिहासिक वैचारिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।

कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिक पृष्ठभूमि संगठनात्मक संरचना ऐतिहासिक विकास तथा समकालीन सामाजिक भूमिका को अकादमिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना था।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।
विजेताओं का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को किया सम्मानित; बोले- 'पूरे राज्य को आप पर गर्व है'

रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड की क्रिकेट टीम ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ईशान किशन ने CM को सौंपी विजेता ट्रॉफी

मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सांकेतिक रूप से विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को हैंडओवर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कप्तान सहित टीम के सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 'खेलों का गढ़ बनेगा झारखंड'

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:

स्पोर्ट्स इकोसिस्टम: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में खेलों का ऐसा वातावरण बने जहां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं हों।

स्कूल-कॉलेज से शुरुआत: उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की बात कही ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाएं निखर सकें।

विदेशी ट्रेनिंग की पहल: मुख्यमंत्री ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए विदेशों में प्रशिक्षण और मैच खेलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

परंपरागत खेलों को बढ़ावा: उन्होंने कहा कि क्रिकेट-हॉकी के साथ-साथ राज्य के परंपरागत खेलों को भी आधुनिक मंच प्रदान किया जा रहा है।

झारखंड के लिए गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। झारखंड के खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार हर उस खिलाड़ी के साथ खड़ी है जो खेल को अपना भविष्य बनाना चाहता है।"

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ

सम्मान समारोह में JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ व सदस्य मौजूद रहे।

अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बने अशोक प्रसाद भारती

गया जी। अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बिहार प्रदेश इकाई में संगठनात्मक विस्तार के तहत अशोक प्रसाद भारती को प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मनोनयन पर परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

अशोक प्रसाद भारती गया जी शहर के अंतर्गत गांव हरियो, पोस्ट एरोड्रामा के निवासी हैं। वे लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं और दुसाध समाज के उत्थान, शिक्षा, जागरूकता एवं अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यक्षमता और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी के रूप में अशोक प्रसाद भारती संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं समाज से जुड़े मुद्दों को मीडिया और आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही वे संगठन और मीडिया के बीच सेतु का कार्य करते हुए समाज की आवाज को मजबूती प्रदान करेंगे।

उनकी नियुक्ति पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व और सक्रियता से संगठन बिहार में और अधिक सशक्त होगा। समाज के बुद्धिजीवियों और युवाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे संगठन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

नियुक्ति के बाद अशोक प्रसाद भारती ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के अधिकारों, सम्मान और विकास के लिए वे निरंतर संघर्षरत रहेंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

सेम्फोर्ड स्कूल में सोमवार को होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

मीरजापुर। सेमफोर्ड स्कूल नटवा में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव “पालनहार” के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ई. विवेक बरनवाल ने बताया कि सेमफोर्ड स्कूल बसही में 21 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से विद्यालय का वार्षिक उत्सव “पालनहार” 2025 भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन श्रीमाली, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

विद्यालय की प्रबंधिका शिप्रा बरनवाल ने वार्षिक उत्सव की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों के लिए लागू की गई विशेष छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले से अध्ययनरत छात्र के दूसरे भाई-बहन के प्रवेश पर प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत छूट सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नटवा शाखा की प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री एवं बसही शाखा के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सैकड़ो ग्रामीणो ने कराई जांच

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के जवनिया गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।यह शिविर वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की।शिविर में मुख्य रूप से मोतियाबिन्द शुगर ब्लड प्रेशर (बीपी) और आंखो की सामान्य जांच की गई।

सुबह से ही शिविर स्थल पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों की लम्बी कतार देखने को मिली।ग्रामीणों का कहना है कि दूर-दराज अस्पताल जाने में समय और पैसा दोनो लगता है ऐसे में गांव में इस तरह का स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ।डॉक्टरो की टीम ने जांच के दौरान कई मरीजों में शुगर और बीपी की समस्या पाई जिन्हे दवाइयों के साथ उचित परामर्श दिया गया।आंखो की जांच में कुछ बुजुर्गों में मोतियाबिन्द के लक्षण पाए गए जिन्हे आगे इलाज के लिए अस्पताल में परामर्श लेने की सलाह दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते जांच और इलाज से गम्भीर बीमारियो से बचा जा सकता है।

शिविर में महिलाओ की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। महिलाओं ने कहा कि घरेलू जिम्मेदारियो के चलते वे अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती है लेकिन इस शिविर के माध्यम से उन्हें अपनी जांच कराने का अवसर मिला।आयोजनकर्ताओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।स्थानीय लोगो ने वेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ और पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉक्टरों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार जताया। ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाए ताकि समय-समय पर जांच हो सके और बीमारियों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सके।इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 85मरीजो का इलाज किया गया।इस अवसर पर डॉ0 जितेन्द्र यादव डॉ0 एस यादव डॉ अभिषेक पाल डॉ0 तनिष्क जैन डॉ0 संजू सिंह डॉ0 रोहित सोनी डॉ0 चन्दन यादव डॉ0 सिद्धान्त यादव उक्त स्वास्थ शिविर में उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन से जवनिया गांव सहित आसपास के क्षेत्रो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और ग्रामीणो में सन्तोष का माहौल देखने को मिला।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, फिर शव को पेड़ से बांध जलाया

#bangladeshviolencehindumanlynchedoverblasphemy_charges

बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच एक खौफनाक मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों के भारत विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसे पेड़ में बांधकर आग लगा दी गई।

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को ईशनिंदा का आरोप लगाकार पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को नग्न कर पेड़ पर लटका दिया गया और उसमें आग लगा दी गई। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक युवा गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के डुबालिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था। मॉब लिंचिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बिना किसी जांच या कानूनी प्रक्रिया के, भीड़ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंसा पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कट्टर इस्लामिक संगठनों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों हिंदुओं के घर तोड़ दिए गये। कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने चुप्पी साध रखी थी। अब जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मोहम्मद यूनुस के लिए इस घटना को झुठलाना मुमकिन नहीं हो रहा है, तो उसने इस घटना की निंदा की है। बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में नागरिकों से सतर्क रहने और हर तरह की हिंसा को खारिज करने की अपील की है।