लोकबंधु राज नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें सपा कार्यालय में किया गया याद
फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव अध्यक्षता में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक सुचिता और क्रांति के लिए याद किए जाने वाले लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा राज नारायण जी बहुत ही जिंदादिल इंसान थे और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उन्हें पूरा विश्वास था सत्ता की विराट बहुमत के सामने भी वह राजनीतिक सुचिता के लिए लड़े और आज इतिहास में उन्हें लोकतंत्र में क्रांति के एक शिलालेख के तौर पर याद किया जाता है।
जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि राज नारायण जी जहां भी अन्याय होता देखते थे वहीं न्याय के लिए संघर्ष को तैयार हो जाते थे गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें जाना जाता था इसीलिए उन्हें जनता ने लोकबंधु की उपाधि से नवाजा वह सभी के बंधु थे सभी दीन-हीन, असहाय गरीबों के भाई थे व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने कहा कि राज नारायण जी डॉ0 लोहिया के नेतृत्व में आजाद भारत के पहले राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे और बाद में जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने और उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर तक स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे गांव तक सरकारी चिकित्सा से लोगों का सहायता हो सके इसका प्रयास किया आज हम सब उन्हें एक अच्छे समाजसेवी नेता के तौर पर याद कर रहे हैं।
इस दौरान शिव शंकर शर्मा जिला सचिव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार यादव महासचिव व्यापार सभा, रवि भारद्वाज, गगन सिंह जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, पंकज गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, पद्मेश रंजन श्रीवास्तव, पवन चतुर्वेदी, आयुष सक्सेना, अंशुल पाल, अजय यादव, शैलेंद्र सिंह, शिवम पटेल, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1