श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
       एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार

पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
        रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा  व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी  लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव  से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: 'गुलगुलिया गैंग' का पर्दाफाश; 12 बच्चे बरामद, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है और गिरोह के 13 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Image 2Image 3

अंश-अंशिका केस से खुला राज

एसएसपी ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए जुड़वा बच्चों अंश और अंशिका की तलाश के दौरान पुलिस को इस बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। 'गुलगुलिया गैंग' के नाम से चर्चित यह गिरोह पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है। पुलिस की दबिश की वजह से आरोपी अंश और अंशिका का सौदा करने में नाकाम रहे।

भयावह है गिरोह का काम करने का तरीका

तफ्तीश में सामने आया है कि यह गैंग चोरी किए गए बच्चों का इस्तेमाल कई घृणित कार्यों में करता था:

भीख मंगवाना और पॉकेटमारी: बच्चों को जबरन अपराध की दुनिया में धकेला जाता था।

देह व्यापार: चोरी की गई बच्चियों का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए किया जाता था।

मानव अंग व्यापार: पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार मानव अंगों के अवैध व्यापार से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच जारी है।

DNA टेस्ट से होगी परिजनों की पहचान

बरामद किए गए बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना में रखा गया है। चूंकि बच्चे अलग-अलग समय पर चोरी हुए थे, इसलिए उनके असली माता-पिता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति यानी DNA टेस्ट का सहारा लेगी।

गिरोह का नेटवर्क: एक नज़र में (At a Glance)

विवरण जानकारी

गैंग का नाम गुलगुलिया गैंग (अंतरराज्यीय नेटवर्क)

बरामदगी 12 बच्चे (सुरक्षित)

गिरफ्तारी 13 सदस्य (24 हिरासत में)

नेटवर्क का विस्तार झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश

प्रमुख अपराध बच्चा चोरी, भीख मंगवाना, देह व्यापार, अंग तस्करी (संभावित)

*जुलूस ए सफर मदीना का आयोजन,जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग*
सुल्तानपुर,आज रविवार को‌ अमहट इलाके में जुलूस ए शबीह सफर मदीना का आयोजन किया गया। यह जुलूस अमहट से होता हुआ गभडिया स्थित इमामबाड़े पर संपन्न हुआ इस दौरान सैकड़ो लोग शामिल हुए.. मिली जानकारी के अनुसार अमहट में जुलूस के पहले इमामबाड़े में एक मजलिस का आयोजन किया गया यहा मौलाना सैयद असद यावर मुजफ्फरनगर बिहार‌ ने तकरीर की इसके बाद नारे हैदरी के साथ जुलूस ए शबीह सफर मदीना जामा मस्जिद अमहट से‌ उठकर अमहट चौराहे से होते हुए गभड़िया चौकी के सामने मोहम्मद हादी के इमाम बाड़े होकर दरगाह हजरत अब्बास पर जाकर समाप्त हुआ दौराने जुलूस दर्जनों अलम ऊंट व अमारी घोड़े रहें यहाँ मौलाना मोहम्मद जाफर खान मौलाना मुशीर अब्बास खान मौलाना नकी रजा जैदी मौलाना मजाहिरी हुसैन इलाहाबाद मौलाना कल्बे हसनैन मौलाना सैयद अतहर जैदी मुजफ्फरनगर ने तकरीर की दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम गभड़ियां पर‌ अलम उठाया गया। जिसमें अमहट की सभी अंजुमनो ने मिलकर नौहा‌ मातम‌ किया जगह जगह पर जायरीन के लिए सबील‌ लगायी गयी थी यह अमहट का 91वर्ष पुराना एतिहासिक जुलूस उस याद में निकाला जाता है कि 28 रजब सन‌60 हिजरी में यजीद जैसा जालिम व आतंकवादी शासक ने इस्लाम और इन्सानियत को मिटाना चा हां तो मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने मदीने से कर्बला का सफर किया था। इसमें सुलतानपुर व आसपास के जिलों के लोग भी भाग लेते हैं.. बाइट -मौलाना मुशीर अहमद
संघ की कार्यपद्धति के मूल में है सामाजिक समरसता- शक्ति पाठक*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छ: प्रमुख उत्सव में से एक प्रमुख उत्सव है मकर संक्रांति भी है। सामाजिक समरसता के लिए यह उत्सव सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। सभी हिन्दू इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते आये हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर के सह जिला कार्यवाह शक्ति प्रकाश पाठक ने रविवार को यह बातें कहीं। लंभुआ नगर पंचायत के सर्वोदय नगर स्थित खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्रहित में संपूर्ण हिंदू समाज का संगठन करता है। संघ के सभी कार्यक्रम सनातन परंपरा के अनुकूल हैं। कोई आयोजन ऐसा नहीं है जो पुरातन काल से चला न आ रहा हो। उन्होंने कहा कि अपनी 100 वर्ष की यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोई ऐसी परंपरा या आयोजन हिन्दू समाज पर नहीं थोपा है, जिसका सम्बंध पुरातन काल से न रहा हो। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक जाति बिरादरी के आधार पर कार्य नहीं करते। संघ के स्वयंसेवक व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का सूत्र लेकर भारत को विश्व का अग्रणी देश बनाने हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। सामाजिक समरसता की भावना संघ की कार्यपद्धति के मूल में है। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने खिचड़ी, तिलवा एवं खीर का आनंद लिया। कार्यक्रम में खंड संघचालक डॉ0 दिनेश प्रताप, कार्यक्रम अध्यक्ष ओमप्रकाश,खंड कार्यवाह अजय, राधेकृष्ण, रविशंकर शुक्ल, अंशु, गोविंद पाण्डेय, रंजीत, डॉ0 गुलाब, कैलाशचंद दूबे, सुनील, विवेक, कृपाशंकर पाठक, अंकित, विजय त्रिपाठी, रामेंद्र सिंह राणा, राजेश मिश्र, शेर बहादुर सिंह, विनीत, संजीव पाण्डेय सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं महिलाएं उपस्थित रही।
मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।

मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।

इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।

रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।

रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।

श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
       एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार

पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
        रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा  व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी  लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव  से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: 'गुलगुलिया गैंग' का पर्दाफाश; 12 बच्चे बरामद, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है और गिरोह के 13 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Image 2Image 3

अंश-अंशिका केस से खुला राज

एसएसपी ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए जुड़वा बच्चों अंश और अंशिका की तलाश के दौरान पुलिस को इस बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। 'गुलगुलिया गैंग' के नाम से चर्चित यह गिरोह पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है। पुलिस की दबिश की वजह से आरोपी अंश और अंशिका का सौदा करने में नाकाम रहे।

भयावह है गिरोह का काम करने का तरीका

तफ्तीश में सामने आया है कि यह गैंग चोरी किए गए बच्चों का इस्तेमाल कई घृणित कार्यों में करता था:

भीख मंगवाना और पॉकेटमारी: बच्चों को जबरन अपराध की दुनिया में धकेला जाता था।

देह व्यापार: चोरी की गई बच्चियों का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए किया जाता था।

मानव अंग व्यापार: पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार मानव अंगों के अवैध व्यापार से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच जारी है।

DNA टेस्ट से होगी परिजनों की पहचान

बरामद किए गए बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना में रखा गया है। चूंकि बच्चे अलग-अलग समय पर चोरी हुए थे, इसलिए उनके असली माता-पिता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति यानी DNA टेस्ट का सहारा लेगी।

गिरोह का नेटवर्क: एक नज़र में (At a Glance)

विवरण जानकारी

गैंग का नाम गुलगुलिया गैंग (अंतरराज्यीय नेटवर्क)

बरामदगी 12 बच्चे (सुरक्षित)

गिरफ्तारी 13 सदस्य (24 हिरासत में)

नेटवर्क का विस्तार झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश

प्रमुख अपराध बच्चा चोरी, भीख मंगवाना, देह व्यापार, अंग तस्करी (संभावित)

*जुलूस ए सफर मदीना का आयोजन,जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग*
सुल्तानपुर,आज रविवार को‌ अमहट इलाके में जुलूस ए शबीह सफर मदीना का आयोजन किया गया। यह जुलूस अमहट से होता हुआ गभडिया स्थित इमामबाड़े पर संपन्न हुआ इस दौरान सैकड़ो लोग शामिल हुए.. मिली जानकारी के अनुसार अमहट में जुलूस के पहले इमामबाड़े में एक मजलिस का आयोजन किया गया यहा मौलाना सैयद असद यावर मुजफ्फरनगर बिहार‌ ने तकरीर की इसके बाद नारे हैदरी के साथ जुलूस ए शबीह सफर मदीना जामा मस्जिद अमहट से‌ उठकर अमहट चौराहे से होते हुए गभड़िया चौकी के सामने मोहम्मद हादी के इमाम बाड़े होकर दरगाह हजरत अब्बास पर जाकर समाप्त हुआ दौराने जुलूस दर्जनों अलम ऊंट व अमारी घोड़े रहें यहाँ मौलाना मोहम्मद जाफर खान मौलाना मुशीर अब्बास खान मौलाना नकी रजा जैदी मौलाना मजाहिरी हुसैन इलाहाबाद मौलाना कल्बे हसनैन मौलाना सैयद अतहर जैदी मुजफ्फरनगर ने तकरीर की दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम गभड़ियां पर‌ अलम उठाया गया। जिसमें अमहट की सभी अंजुमनो ने मिलकर नौहा‌ मातम‌ किया जगह जगह पर जायरीन के लिए सबील‌ लगायी गयी थी यह अमहट का 91वर्ष पुराना एतिहासिक जुलूस उस याद में निकाला जाता है कि 28 रजब सन‌60 हिजरी में यजीद जैसा जालिम व आतंकवादी शासक ने इस्लाम और इन्सानियत को मिटाना चा हां तो मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने मदीने से कर्बला का सफर किया था। इसमें सुलतानपुर व आसपास के जिलों के लोग भी भाग लेते हैं.. बाइट -मौलाना मुशीर अहमद
संघ की कार्यपद्धति के मूल में है सामाजिक समरसता- शक्ति पाठक*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छ: प्रमुख उत्सव में से एक प्रमुख उत्सव है मकर संक्रांति भी है। सामाजिक समरसता के लिए यह उत्सव सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। सभी हिन्दू इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते आये हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर के सह जिला कार्यवाह शक्ति प्रकाश पाठक ने रविवार को यह बातें कहीं। लंभुआ नगर पंचायत के सर्वोदय नगर स्थित खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्रहित में संपूर्ण हिंदू समाज का संगठन करता है। संघ के सभी कार्यक्रम सनातन परंपरा के अनुकूल हैं। कोई आयोजन ऐसा नहीं है जो पुरातन काल से चला न आ रहा हो। उन्होंने कहा कि अपनी 100 वर्ष की यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोई ऐसी परंपरा या आयोजन हिन्दू समाज पर नहीं थोपा है, जिसका सम्बंध पुरातन काल से न रहा हो। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक जाति बिरादरी के आधार पर कार्य नहीं करते। संघ के स्वयंसेवक व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का सूत्र लेकर भारत को विश्व का अग्रणी देश बनाने हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। सामाजिक समरसता की भावना संघ की कार्यपद्धति के मूल में है। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने खिचड़ी, तिलवा एवं खीर का आनंद लिया। कार्यक्रम में खंड संघचालक डॉ0 दिनेश प्रताप, कार्यक्रम अध्यक्ष ओमप्रकाश,खंड कार्यवाह अजय, राधेकृष्ण, रविशंकर शुक्ल, अंशु, गोविंद पाण्डेय, रंजीत, डॉ0 गुलाब, कैलाशचंद दूबे, सुनील, विवेक, कृपाशंकर पाठक, अंकित, विजय त्रिपाठी, रामेंद्र सिंह राणा, राजेश मिश्र, शेर बहादुर सिंह, विनीत, संजीव पाण्डेय सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं महिलाएं उपस्थित रही।
मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।

मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।

इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।

रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।

रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।