75 वर्षीय महिला की रहस्यमयी मौत, घर का सामान अस्त-व्यस्त, लूट के बाद हत्या की आशंका
लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-आई स्थित एक मकान में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। घर के भीतर का नजारा ऐसा था, मानो किसी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया हो। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान महिला की हत्या की गई है।

नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं

जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 129 में रहने वाली नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। सुबह जब पड़ोसियों ने काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर झांककर देखा तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। फर्श से लेकर अलमारी और बेड तक हर जगह सामान बिखरा पड़ा था और नीलिमा बेदम हालत में पड़ी थीं।

किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से कुछ ऐसे निशान मिले हैं जो संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं।एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी के अनुसार, महिला घर में अकेली रहती थीं और सुबह मृत मिलीं। घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ है, इसलिए प्राथमिक दृष्टया मामला हत्या और लूट का प्रतीत होता है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि घटना रात में हुई या तड़के सुबह।

घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई

पड़ोसियों का कहना है कि महिला शांत स्वभाव की थीं और अक्सर पड़ोस में किसी से बातचीत कम ही करती थीं। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।फिलहाल पूरी वारदात रहस्य बनी हुई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
एएनटीएफ मेरठ ने अफीम तस्कर दबोचा, 2.810 किलो अफीम के साथ सहारनपुर में हुई पकड़ ,अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सक्रिय अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने आरोपी से मोबाइल फोन व 1,050 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली

पुलिस महानिदेशक यूपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी क्राइम के निर्देशन तथा आईजी एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बृजपाल पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी — ललुआ नगला, थाना कादरचौक, जनपद बदायूं (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।एएनटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर शाम आरोपी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, थाना कुतुबशेर (सहारनपुर) के निकट सड़क पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली।

अफीम रेलवे स्टेशन पर किसी ग्राहक को सौंपने वाला था

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि किसी अज्ञात सप्लायर से वह यह अफीम लेकर रेलवे स्टेशन सहारनपुर क्षेत्र में किसी ग्राहक को सौंपने वाला था। तभी एएनटीएफ ने उसे धर दबोचा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कुतुबशेर पर मुकदमा संख्या 518/2025, धारा 8/18C/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई में शामिल टीम

एएनटीएफ मेरठ — उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार, धीरी सिंह, विनीत कुमार एवं मनीष कुमार।सहयोग — थाना कुतुबशेर पुलिस टीम: उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सनी राणा तथा कॉन्स्टेबल आशीष कुमार। एएनटीएफ अब सप्लायर व नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
ट्रक बाइक की टक्कर में पति की मौत पत्नी घायल,ट्रक चालक फरार

बाजार से राशन लेकर लौट रहे थे दंपत्ति

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक गोविंद पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गयी।यह घटना पंड़री कृपाल गांव के पास स्थित सरयू नहर पुल पर हुई।हादसे में मृतक गोविंद की 25 वर्षीय पत्नी मामूली रूप से घायल हो गयी।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,बलरामपुर की तरफ से खाद्य सामग्री लेकर आ रहे एक ट्रक और गोंडा से अपने घर जा रहे गोविंद पासवान की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसे के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गोविंद पासवान (30) के रूप में हुई है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि घायल पत्नी का प्राथमिक उपचार कराया गया है।देहात कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो किया पोस्ट, बीजेपी ने लगाई क्लास

#congresscirculatesaivideoofpmmodisellingtea

कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पीएम को चायवाला दिखाया गया है। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है। वीडियो में मोदी‌ को जोर-जोर से 'चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए' बोलते दिखाया गया गया है। कांग्रेस ने ये वीडियो साझा कर बड़े विवाद को जन्म दे दिया है।

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने साझा किया वीडियो

कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई वीडियो साझा किया है। छह सेकंड के वीडियो में PM मोदी को वैश्विक मंच पर चायवाले के तौर पर दर्शाया गया है। उनके एक हाथ में चाय की केतली है और दूसरे हाथ में ग्लास हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है। रागिनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अब ई कौन किया बे।"

भाजपा ने जताया कड़ा विरोध

यह वीडियो भले ही व्यंग्यात्मक शैली में बनाया गया हो, लेकिन भाजपा के लिए यह एक गंभीर राजनीतिक हमला माना जा रहा है। भाजपा ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

पीएम का उनकी मां के साथ AI वीडियो किया गया था पोस्ट

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर कोई विवादास्पद वीडियो साझा किया। इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक एआई वीडियो साझा किया था। वीडियो में दिखाया गया कि प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कहती हैं- अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।

पीएचसी में मिली खामियां, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की होगी सेवा समाप्त, अधीक्षक सहित कई पर डीएम ने की कार्यवाही

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बेहटा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का गहतनापूर्वक अवलोकन किया। साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने, सीएचओ द्वारा कार्यों में रूचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये एवं कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी के निर्देश दिये।

लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व फोकस लैम्प न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीपीएम, बीसीपीएम व बैम को कार्यों में रूचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बतरने पर एक माह का वेतन काटनें के निर्देश दिये। एमओआईसी को एक दिन का वेतन एवं स्टाफ नर्स को भी कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मैदा लगा ट्रक पलटा,ड्राइवर फंसा,कटर से स्टेयरिंग काट कर निकाला गया

*गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात लगभग एक बजे बड़ा हादसा हो गया।कटी तिराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया।ट्रक पलटने से चालक रवि का पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आयी।घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग को काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चालक की जान बचाई जा सकी और देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोंडा अयोध्या मार्ग से ट्रक व मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।हादसे में लाखों रुपए मैदे का नुकसान हुआ है क्योंकि मैदे की बोरियों के फटने के कारण मैदा सड़क पर बिखर गया।ट्रक चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ)ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी।इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की और इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा रही।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज करवाया गया है और सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ करवा दिया गया है तथा ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे से जल्द लौटेंगे रांची, नये समीकरण और कयासों का बाजार गर्म!

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चार दिवसीय दिल्ली दौरा आज बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है। बिना किसी सरकारी एजेंडे के उनके इतने लंबे प्रवास ने राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

  • लंबा प्रवास: मुख्यमंत्री सोरेन पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
  • आज वापसी: सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज दिल्ली से रांची लौटने वाले हैं।
  • सियासी कयास: चर्चाएँ गर्म हैं कि दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी भाजपा आलाकमान से मुलाकात हुई है। राजनीतिक विश्लेषक राज्य में एक नया सियासी समीकरण बनने की संभावना जता रहे हैं।
  • झामुमो की चुप्पी: इन कयासों पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है।
  • आगे का घटनाक्रम: माना जा रहा है कि राजनीतिक खिचड़ी की पूरी रूपरेखा खरमास खत्म होते ही सामने आ सकती है।

मुख्यमंत्री की वापसी के साथ ही अब सभी की निगाहें राज्य के अगले राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हैं।

जनता दरबार में ताबड़तोड़ कार्रवाई: राँची के सभी अंचलों में सैकड़ों आवेदनों का हुआ मौके पर निष्पादन, Panji-2 और मुआवज़े के मामले निपटे

राँची।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को जिले के सभी अंचलों में एक व्यापक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं और आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जो प्रशासन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

राजस्व से लेकर प्रमाण पत्रों तक की सेवाएं

जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियों को आवश्यक सरकारी सेवाएं त्वरित और सुगम रूप से उपलब्ध कराई गईं। इन सेवाओं में प्रमुख थे:

प्रमाण पत्र निर्गमन (आवासीय, आय, जाति, पारिवारिक सदस्यता)।

राजस्व से संबंधित कार्य और पंजी-2 सुधार।

सामाजिक सुरक्षा और पेंशन के मामले।

भू-अर्जन मुआवज़ा प्रक्रिया को आगे बढ़ाना।

केसीसी (KCC) सहित अन्य आवश्यक कार्य।

अंचल अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।

अंचलवार कार्यों का त्वरित निष्पादन

जनता दरबार में कई लंबित और महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा हुआ:

अंचल प्रमुख निष्पादन कार्य आवेदनों की संख्या

बेड़ो राजस्व, प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा/पेंशन से संबंधित 144 मामले। 144

राहे आय, जाति, स्थानीयता, पारिवारिक सदस्यता एवं राजस्व संबंधी 88 आवेदनों का निपटारा। 88

ईटकी आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार और आपदा प्रबंधन सहित कुल 71 मामलों का समाधान। 71

अनगड़ा लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। चमरु महतो का पंजी-2 में सुधार हुआ। भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया (जीतराम भोगता) आगे बढ़ाई गई। कई लंबित मामले निपटे।

सोनाहातू दिनेश कुमार महतो को आचरण प्रमाण पत्र और मुटुक देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। -

माण्डर कालीचरण महतो को शुद्धि पत्र और बहादुर सिंह को लगान रसीद प्रदान की गई। -

ये सभी कार्य नागरिकों के भूमि संबंधी अधिकारों को सुदृढ़ करने और सरकारी सेवाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुए।

DC ने बताया 'सेवा का अधिकार' को मजबूती देने वाला कदम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार को पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधाओं के लिए भटकने से बचाना और सरकारी सेवाओं को जन-जन तक तत्परता के साथ पहुँचाना है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश को दोहराया।

पारदर्शिता सुनिश्चित: राँची के 10 राशन डीलरों को मिली नवीनतम 4G e-PoS मशीनें, DC ने किया वितरण

राँची जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने राँची शहरी क्षेत्र के 10 राशन डीलरों को नवीनतम 4G e-PoS (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित कीं।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधुनिक तकनीक

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशीनों का वितरण करते हुए कहा कि, "राँची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुँचे।"

उन्होंने बताया कि ये 4G e-PoS मशीनें कई आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जो फर्जीवाड़ा और अनाज की चोरी की संभावना को लगभग शून्य कर देती हैं:

आधार प्रमाणीकरण: प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा है।

रियल-टाइम ट्रांजेक्शन: लेन-देन का डाटा तुरंत पोर्टल पर अपलोड हो जाता है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव है।

ऑफलाइन कार्यक्षमता: ये मशीनें ऑफलाइन मोड में भी कार्य करने में सक्षम हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या होने पर भी वितरण प्रभावित नहीं होगा।

उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीलरों से अपील

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी डीलरों से अपील की कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

75 वर्षीय महिला की रहस्यमयी मौत, घर का सामान अस्त-व्यस्त, लूट के बाद हत्या की आशंका
लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-आई स्थित एक मकान में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। घर के भीतर का नजारा ऐसा था, मानो किसी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया हो। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान महिला की हत्या की गई है।

नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं

जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 129 में रहने वाली नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। सुबह जब पड़ोसियों ने काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर झांककर देखा तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। फर्श से लेकर अलमारी और बेड तक हर जगह सामान बिखरा पड़ा था और नीलिमा बेदम हालत में पड़ी थीं।

किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से कुछ ऐसे निशान मिले हैं जो संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं।एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी के अनुसार, महिला घर में अकेली रहती थीं और सुबह मृत मिलीं। घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ है, इसलिए प्राथमिक दृष्टया मामला हत्या और लूट का प्रतीत होता है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि घटना रात में हुई या तड़के सुबह।

घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई

पड़ोसियों का कहना है कि महिला शांत स्वभाव की थीं और अक्सर पड़ोस में किसी से बातचीत कम ही करती थीं। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।फिलहाल पूरी वारदात रहस्य बनी हुई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
एएनटीएफ मेरठ ने अफीम तस्कर दबोचा, 2.810 किलो अफीम के साथ सहारनपुर में हुई पकड़ ,अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सक्रिय अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने आरोपी से मोबाइल फोन व 1,050 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली

पुलिस महानिदेशक यूपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी क्राइम के निर्देशन तथा आईजी एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बृजपाल पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी — ललुआ नगला, थाना कादरचौक, जनपद बदायूं (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।एएनटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर शाम आरोपी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, थाना कुतुबशेर (सहारनपुर) के निकट सड़क पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली।

अफीम रेलवे स्टेशन पर किसी ग्राहक को सौंपने वाला था

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि किसी अज्ञात सप्लायर से वह यह अफीम लेकर रेलवे स्टेशन सहारनपुर क्षेत्र में किसी ग्राहक को सौंपने वाला था। तभी एएनटीएफ ने उसे धर दबोचा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कुतुबशेर पर मुकदमा संख्या 518/2025, धारा 8/18C/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई में शामिल टीम

एएनटीएफ मेरठ — उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार, धीरी सिंह, विनीत कुमार एवं मनीष कुमार।सहयोग — थाना कुतुबशेर पुलिस टीम: उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सनी राणा तथा कॉन्स्टेबल आशीष कुमार। एएनटीएफ अब सप्लायर व नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
ट्रक बाइक की टक्कर में पति की मौत पत्नी घायल,ट्रक चालक फरार

बाजार से राशन लेकर लौट रहे थे दंपत्ति

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक गोविंद पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गयी।यह घटना पंड़री कृपाल गांव के पास स्थित सरयू नहर पुल पर हुई।हादसे में मृतक गोविंद की 25 वर्षीय पत्नी मामूली रूप से घायल हो गयी।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,बलरामपुर की तरफ से खाद्य सामग्री लेकर आ रहे एक ट्रक और गोंडा से अपने घर जा रहे गोविंद पासवान की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसे के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गोविंद पासवान (30) के रूप में हुई है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि घायल पत्नी का प्राथमिक उपचार कराया गया है।देहात कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो किया पोस्ट, बीजेपी ने लगाई क्लास

#congresscirculatesaivideoofpmmodisellingtea

कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पीएम को चायवाला दिखाया गया है। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है। वीडियो में मोदी‌ को जोर-जोर से 'चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए' बोलते दिखाया गया गया है। कांग्रेस ने ये वीडियो साझा कर बड़े विवाद को जन्म दे दिया है।

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने साझा किया वीडियो

कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई वीडियो साझा किया है। छह सेकंड के वीडियो में PM मोदी को वैश्विक मंच पर चायवाले के तौर पर दर्शाया गया है। उनके एक हाथ में चाय की केतली है और दूसरे हाथ में ग्लास हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है। रागिनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अब ई कौन किया बे।"

भाजपा ने जताया कड़ा विरोध

यह वीडियो भले ही व्यंग्यात्मक शैली में बनाया गया हो, लेकिन भाजपा के लिए यह एक गंभीर राजनीतिक हमला माना जा रहा है। भाजपा ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

पीएम का उनकी मां के साथ AI वीडियो किया गया था पोस्ट

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर कोई विवादास्पद वीडियो साझा किया। इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक एआई वीडियो साझा किया था। वीडियो में दिखाया गया कि प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कहती हैं- अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।

पीएचसी में मिली खामियां, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की होगी सेवा समाप्त, अधीक्षक सहित कई पर डीएम ने की कार्यवाही

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बेहटा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का गहतनापूर्वक अवलोकन किया। साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने, सीएचओ द्वारा कार्यों में रूचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये एवं कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी के निर्देश दिये।

लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व फोकस लैम्प न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीपीएम, बीसीपीएम व बैम को कार्यों में रूचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बतरने पर एक माह का वेतन काटनें के निर्देश दिये। एमओआईसी को एक दिन का वेतन एवं स्टाफ नर्स को भी कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मैदा लगा ट्रक पलटा,ड्राइवर फंसा,कटर से स्टेयरिंग काट कर निकाला गया

*गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात लगभग एक बजे बड़ा हादसा हो गया।कटी तिराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया।ट्रक पलटने से चालक रवि का पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आयी।घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग को काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चालक की जान बचाई जा सकी और देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोंडा अयोध्या मार्ग से ट्रक व मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।हादसे में लाखों रुपए मैदे का नुकसान हुआ है क्योंकि मैदे की बोरियों के फटने के कारण मैदा सड़क पर बिखर गया।ट्रक चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ)ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी।इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की और इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा रही।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज करवाया गया है और सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ करवा दिया गया है तथा ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे से जल्द लौटेंगे रांची, नये समीकरण और कयासों का बाजार गर्म!

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चार दिवसीय दिल्ली दौरा आज बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है। बिना किसी सरकारी एजेंडे के उनके इतने लंबे प्रवास ने राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

  • लंबा प्रवास: मुख्यमंत्री सोरेन पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
  • आज वापसी: सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज दिल्ली से रांची लौटने वाले हैं।
  • सियासी कयास: चर्चाएँ गर्म हैं कि दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी भाजपा आलाकमान से मुलाकात हुई है। राजनीतिक विश्लेषक राज्य में एक नया सियासी समीकरण बनने की संभावना जता रहे हैं।
  • झामुमो की चुप्पी: इन कयासों पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है।
  • आगे का घटनाक्रम: माना जा रहा है कि राजनीतिक खिचड़ी की पूरी रूपरेखा खरमास खत्म होते ही सामने आ सकती है।

मुख्यमंत्री की वापसी के साथ ही अब सभी की निगाहें राज्य के अगले राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हैं।

जनता दरबार में ताबड़तोड़ कार्रवाई: राँची के सभी अंचलों में सैकड़ों आवेदनों का हुआ मौके पर निष्पादन, Panji-2 और मुआवज़े के मामले निपटे

राँची।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को जिले के सभी अंचलों में एक व्यापक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं और आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जो प्रशासन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

राजस्व से लेकर प्रमाण पत्रों तक की सेवाएं

जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियों को आवश्यक सरकारी सेवाएं त्वरित और सुगम रूप से उपलब्ध कराई गईं। इन सेवाओं में प्रमुख थे:

प्रमाण पत्र निर्गमन (आवासीय, आय, जाति, पारिवारिक सदस्यता)।

राजस्व से संबंधित कार्य और पंजी-2 सुधार।

सामाजिक सुरक्षा और पेंशन के मामले।

भू-अर्जन मुआवज़ा प्रक्रिया को आगे बढ़ाना।

केसीसी (KCC) सहित अन्य आवश्यक कार्य।

अंचल अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।

अंचलवार कार्यों का त्वरित निष्पादन

जनता दरबार में कई लंबित और महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा हुआ:

अंचल प्रमुख निष्पादन कार्य आवेदनों की संख्या

बेड़ो राजस्व, प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा/पेंशन से संबंधित 144 मामले। 144

राहे आय, जाति, स्थानीयता, पारिवारिक सदस्यता एवं राजस्व संबंधी 88 आवेदनों का निपटारा। 88

ईटकी आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार और आपदा प्रबंधन सहित कुल 71 मामलों का समाधान। 71

अनगड़ा लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। चमरु महतो का पंजी-2 में सुधार हुआ। भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया (जीतराम भोगता) आगे बढ़ाई गई। कई लंबित मामले निपटे।

सोनाहातू दिनेश कुमार महतो को आचरण प्रमाण पत्र और मुटुक देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। -

माण्डर कालीचरण महतो को शुद्धि पत्र और बहादुर सिंह को लगान रसीद प्रदान की गई। -

ये सभी कार्य नागरिकों के भूमि संबंधी अधिकारों को सुदृढ़ करने और सरकारी सेवाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुए।

DC ने बताया 'सेवा का अधिकार' को मजबूती देने वाला कदम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार को पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधाओं के लिए भटकने से बचाना और सरकारी सेवाओं को जन-जन तक तत्परता के साथ पहुँचाना है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश को दोहराया।

पारदर्शिता सुनिश्चित: राँची के 10 राशन डीलरों को मिली नवीनतम 4G e-PoS मशीनें, DC ने किया वितरण

राँची जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने राँची शहरी क्षेत्र के 10 राशन डीलरों को नवीनतम 4G e-PoS (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित कीं।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधुनिक तकनीक

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशीनों का वितरण करते हुए कहा कि, "राँची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुँचे।"

उन्होंने बताया कि ये 4G e-PoS मशीनें कई आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जो फर्जीवाड़ा और अनाज की चोरी की संभावना को लगभग शून्य कर देती हैं:

आधार प्रमाणीकरण: प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा है।

रियल-टाइम ट्रांजेक्शन: लेन-देन का डाटा तुरंत पोर्टल पर अपलोड हो जाता है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव है।

ऑफलाइन कार्यक्षमता: ये मशीनें ऑफलाइन मोड में भी कार्य करने में सक्षम हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या होने पर भी वितरण प्रभावित नहीं होगा।

उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीलरों से अपील

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी डीलरों से अपील की कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।