वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
हॉकी के रंग में रंगा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया 'हीरो हॉकी इंडिया लीग' का भव्य उद्घाटन।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी रोमांच का गवाह बनी। रविवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 के मेंस वर्ग के मैचों का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का रांची में आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार झारखंड में हॉकी और अन्य खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हम ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।"

खेल संस्कृति को मजबूती विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियमों के आधुनिकीकरण और नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आया। झारखंड के लोगों का हॉकी के प्रति लगाव देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री ने भी स्टैंड्स में बैठकर मैच के रोमांचक क्षणों का भरपूर लुत्फ उठाया और बेहतरीन गोल पर खिलाड़ियों की सराहना की।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।

दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"

गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

देवघर वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन बैनर तले सम्मान समारोह।
देवघर: WORC (वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन) के बैनर तले आयोजित 'जनसंख्या नियंत्रण अभियान' के तहत सहभागिता सुनिश्चित करने वाली महिलाओं/सहयोगियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, NHRM के विशेष सचिव शशि प्रकाश, तक्षशिला विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोका नन्द झा, सुभाष राय,कृष्णधन खवाड़े, रमेश बाजला, डॉ राजेश प्रसाद, प्रो रामनन्दन सिंह, रीता चौरसिया, डॉ राजेश प्रसाद, जे सी राज, बिनोद सुल्तानिया दौरान संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वागत उद्बोधन के दौरान डॉ एन डी मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात् कहा कि WORC(वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन) यानी विश्व दाइत्यवान संगठन के नाम से ही प्रतीत होता है कि इसका निर्माण राष्ट्र के निर्माण में सहयोग के लिए किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने WORC के पिछले कार्यकालपों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मगडीहा गांव को पूर्णतः जनसंख्या नियंत्रित करने के बाद भोड़ा जमुआ, महापुर, मगडीहाऔर बिंझा पंचायत के 10 गांव को शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण को लक्ष्य कर गोद लिया गया एवं नए सत्र में उन गांव के 56 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया है, आज उन्ही महिलाओं और उनके प्रेरक को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारे समस्याओं की जड़ अनियंत्रित जनसंख्या है। कृष्णधन खवाड़े ने कहा कि जनसंख्या देश की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है। पुराने समय में अशिक्षा और जागरूकता के आभाव के कारण जनसंख्या बढ़ोतरी एक विकारल रूप ले चूका है। लेकिन डॉ एन डी मिश्रा की मुहीम स्वागत योग्य है क्यूंकि इन्होंने पहले जागरूकता फिर बंध्याकरण का रास्ता अपनाया है। अशोकानंद झा ने कहा कि जनसंख्या का मुद्दा देश और दुनिया को प्रभावित करने वाला मुद्दा है। ऐसे में डॉ एन डी मिश्रा का यह अभियान स्वागत योग्य है कि इन्होने समाज की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए इसमें सुधार का बीड़ा उठाया है। शशि प्रकाश ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सरकारें भी अपने अपने स्तर से चलाती है लेकिन संस्थाएं अगर आगे आती है तो अभियान अपने मुकाम पर जरूर पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत में जनसंख्या नियंत्रित रहेगा तो रोजगार और अन्य दबाबों पर राहत रहेगी। उन्होंने इसके लिए समाज को भी आगे आने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि डॉ एन डी मिश्रा ने WORC के बैनर तले जो जनसंख्या नियंत्रण का जो बीड़ा उठाया गया है सही मायने में यही राष्ट्र निर्माण है। इन्होने जिस गांव के निर्माण का जिम्मा उठाया है उससे बहुत दूर तक असर हो रहा है। उम्मीद है यह आग पुरे देश की परिदृश्य बदल देगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावा डॉ नीलचंद्र सिद्धांत, गोपाल कृष्ण शर्मा, संजय मिश्र, सुबोध झा, एस डी मिश्रा, उमाकांत सिंह, रूपाश्री, डॉ पल्लवी, गुड्डु बंका, मणिकांत पाठक, जवाहर सिंह, डॉ नीतू, कुमार कौशिक, राजेंद्र गुप्ता, राजीव रंजन, सोनम चौधरी, रविशंकर साह, डॉ हर्ष, मो जमरुद्दीन इत्यादि उपस्थित थे। मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन और राकेश राय ने किया।
आजमगढ़ : पल्थी में धूमधाम से मनाई गई डाक्टर काउंट सीजर मैटी की जयंती

पृथ्वीराज सिंह 

दीदारगंज  (आजमगढ़ )। दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में डॉ. काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी व उपस्थित लोगों ने डॉ. काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ. काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मैटी का जन्म इटली के बोलोग्ना शहर में एक जमींदार परिवार में  11जनवरी 1809 ई0 में हुआ था उन्होंने वनस्पतियों के द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने भी काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. एस एन राय, डॉ. वीर आभिमन्यु, डॉ. राय,  डॉ पृथ्वी राज सिंह, डॉ. राम हरख चौहान, डॉ.विद्या सागर आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस का हल्ला बोल: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और अंकिता भंडारी केस को लेकर चुटिया में जोरदार प्रदर्शन।

रांची: महानगर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष अरुण चावला और चुटिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव के नेतृत्व में रविवार को रांची के चुटिया क्षेत्र में एक विशाल विरोध रैली सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह रैली इंदिरा गांधी चौक से शुरू होकर मोहल्ले के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए चुटिया थाना के पास संपन्न हुई।

प्रमुख मुद्दे और मांगें: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तीन मुख्य विषयों पर केंद्र और संबंधित सरकारों को कटघरे में खड़ा किया:

बांग्लादेश में हिंसा: वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों की हत्याओं व अत्याचारों पर केंद्र सरकार की 'रहस्यमय चुप्पी' पर सवाल उठाए।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के हत्यारों को अविलंब फांसी देने की मांग दोहराई गई।

पत्रकार से दुर्व्यवहार: मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा एक प्रतिष्ठित पत्रकार के साथ की गई बदतमीजी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई।

रैली के स्वरूप में बदलाव उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी में मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में आयोजित उपवास कार्यक्रम के कारण इस रैली के समय में आंशिक बदलाव किया गया था और मार्ग को संक्षिप्त रखा गया था, ताकि कार्यकर्ता दोनों कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।

ट्रक की चपेट में आने से कपड़ा व्यवसायी की मौत

* 500 मीटर दूर तक बाइक को घसीटते हुए मक्का लदा ट्रक डिवाइडर में टकराया 

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।  क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में मक्का लादकर जा रहा ट्रक बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचलते हुए सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया।
 प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंभा गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय संजय सिंह कुशवाहा बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना में कपड़ा पहुंचाने गए थे। कपड़ा पहुंचाने के बाद दोपहर में घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के आगे पहुंचे तो पीछे से मक्का लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक बाइक चालक को टक्कर मार दिया। बाइक चालक को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रक बाइक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक ले गई। 
ट्रक चालक तेज रफ्तार में होने के चलते जैसे ही बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचा तो आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव,राम विशाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच करते हुए मृत कपड़ा व्यवसायी के स्वजनों को सूचना दी। सूचना पाकर रोते-बिलखते हुए पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि छोटा भाई साथ में कपड़े का कारोबार करता था।
 मध्यप्रदेश के हनुमना में लोवर टी-शर्ट पहुंचाने गया था कि घर वापस लौटते समय ट्रक के कुचलने से मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक को तीन पुत्री और एक पुत्र है। पत्नी आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज जिला निवासी कपड़ा व्यवसायी की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
घर से 4 किमी दूर कुएं में उतराया मिला गायब अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।  क्षेत्र के सेमरा कलां गांव के सीवान में स्थित पुराने कुएं में रविवार को चार दिन से गायब हुए अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लल्लू उर्फ सिंघाड़ा निवासी अमदह के रूप में की। 
क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में रविवार सुबह खेत की ओर शौच करने गए ग्रामीणों ने कुएं के पास मेड़ पर साइकिल गिरी देखा पास गए तो साइकिल में झोला टंगा हुआ था। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को लेकर कुएं में झांककर देखा तो अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया हुआ था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन, एसआई टीपी सिंह ने घटना की जांच करते हुए कुएं से शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अमदह गांव निवासी लल्लू उर्फ सिंघाड़ा के रूप में की। मृतक के एक पैर का चप्पल कुएं से पचास मीटर दूर खेत में मिला वहीं दूसरे पैर का चप्पल कुएं में उतराया मिला। मृतक का मोबाइल फोन नही मिला।
पिता का शव कुएं में मिलने पर रोते-बिलखते हुए पहुंची पुत्री सोनी ने बताया कि बीते 8 जनवरी को दोपहर में साठ वर्षीय पिता लल्लू गैस चूल्हा लेने के लिए घर से साइकिल से निकले थे लेकिन उसके बाद घर वापस नही लौटे। गायब पिता की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नही चलने पर शनिवार को ड्रमंडगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करता था। मृतक का इकलौता पुत्र नगीना महाराष्ट्र में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। अधेड़ व्यक्ति का कुएं में शव मिलने पर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त रही। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सेमरा कलां गांव के कुएं के तक कैसे पहुंचा घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
हॉकी के रंग में रंगा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया 'हीरो हॉकी इंडिया लीग' का भव्य उद्घाटन।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी रोमांच का गवाह बनी। रविवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 के मेंस वर्ग के मैचों का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का रांची में आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार झारखंड में हॉकी और अन्य खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हम ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।"

खेल संस्कृति को मजबूती विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियमों के आधुनिकीकरण और नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आया। झारखंड के लोगों का हॉकी के प्रति लगाव देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री ने भी स्टैंड्स में बैठकर मैच के रोमांचक क्षणों का भरपूर लुत्फ उठाया और बेहतरीन गोल पर खिलाड़ियों की सराहना की।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।

दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"

गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

देवघर वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन बैनर तले सम्मान समारोह।
देवघर: WORC (वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन) के बैनर तले आयोजित 'जनसंख्या नियंत्रण अभियान' के तहत सहभागिता सुनिश्चित करने वाली महिलाओं/सहयोगियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, NHRM के विशेष सचिव शशि प्रकाश, तक्षशिला विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोका नन्द झा, सुभाष राय,कृष्णधन खवाड़े, रमेश बाजला, डॉ राजेश प्रसाद, प्रो रामनन्दन सिंह, रीता चौरसिया, डॉ राजेश प्रसाद, जे सी राज, बिनोद सुल्तानिया दौरान संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वागत उद्बोधन के दौरान डॉ एन डी मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात् कहा कि WORC(वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन) यानी विश्व दाइत्यवान संगठन के नाम से ही प्रतीत होता है कि इसका निर्माण राष्ट्र के निर्माण में सहयोग के लिए किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने WORC के पिछले कार्यकालपों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मगडीहा गांव को पूर्णतः जनसंख्या नियंत्रित करने के बाद भोड़ा जमुआ, महापुर, मगडीहाऔर बिंझा पंचायत के 10 गांव को शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण को लक्ष्य कर गोद लिया गया एवं नए सत्र में उन गांव के 56 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया है, आज उन्ही महिलाओं और उनके प्रेरक को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारे समस्याओं की जड़ अनियंत्रित जनसंख्या है। कृष्णधन खवाड़े ने कहा कि जनसंख्या देश की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है। पुराने समय में अशिक्षा और जागरूकता के आभाव के कारण जनसंख्या बढ़ोतरी एक विकारल रूप ले चूका है। लेकिन डॉ एन डी मिश्रा की मुहीम स्वागत योग्य है क्यूंकि इन्होंने पहले जागरूकता फिर बंध्याकरण का रास्ता अपनाया है। अशोकानंद झा ने कहा कि जनसंख्या का मुद्दा देश और दुनिया को प्रभावित करने वाला मुद्दा है। ऐसे में डॉ एन डी मिश्रा का यह अभियान स्वागत योग्य है कि इन्होने समाज की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए इसमें सुधार का बीड़ा उठाया है। शशि प्रकाश ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सरकारें भी अपने अपने स्तर से चलाती है लेकिन संस्थाएं अगर आगे आती है तो अभियान अपने मुकाम पर जरूर पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत में जनसंख्या नियंत्रित रहेगा तो रोजगार और अन्य दबाबों पर राहत रहेगी। उन्होंने इसके लिए समाज को भी आगे आने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि डॉ एन डी मिश्रा ने WORC के बैनर तले जो जनसंख्या नियंत्रण का जो बीड़ा उठाया गया है सही मायने में यही राष्ट्र निर्माण है। इन्होने जिस गांव के निर्माण का जिम्मा उठाया है उससे बहुत दूर तक असर हो रहा है। उम्मीद है यह आग पुरे देश की परिदृश्य बदल देगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावा डॉ नीलचंद्र सिद्धांत, गोपाल कृष्ण शर्मा, संजय मिश्र, सुबोध झा, एस डी मिश्रा, उमाकांत सिंह, रूपाश्री, डॉ पल्लवी, गुड्डु बंका, मणिकांत पाठक, जवाहर सिंह, डॉ नीतू, कुमार कौशिक, राजेंद्र गुप्ता, राजीव रंजन, सोनम चौधरी, रविशंकर साह, डॉ हर्ष, मो जमरुद्दीन इत्यादि उपस्थित थे। मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन और राकेश राय ने किया।
आजमगढ़ : पल्थी में धूमधाम से मनाई गई डाक्टर काउंट सीजर मैटी की जयंती

पृथ्वीराज सिंह 

दीदारगंज  (आजमगढ़ )। दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में डॉ. काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी व उपस्थित लोगों ने डॉ. काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ. काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मैटी का जन्म इटली के बोलोग्ना शहर में एक जमींदार परिवार में  11जनवरी 1809 ई0 में हुआ था उन्होंने वनस्पतियों के द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने भी काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. एस एन राय, डॉ. वीर आभिमन्यु, डॉ. राय,  डॉ पृथ्वी राज सिंह, डॉ. राम हरख चौहान, डॉ.विद्या सागर आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस का हल्ला बोल: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और अंकिता भंडारी केस को लेकर चुटिया में जोरदार प्रदर्शन।

रांची: महानगर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष अरुण चावला और चुटिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव के नेतृत्व में रविवार को रांची के चुटिया क्षेत्र में एक विशाल विरोध रैली सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह रैली इंदिरा गांधी चौक से शुरू होकर मोहल्ले के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए चुटिया थाना के पास संपन्न हुई।

प्रमुख मुद्दे और मांगें: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तीन मुख्य विषयों पर केंद्र और संबंधित सरकारों को कटघरे में खड़ा किया:

बांग्लादेश में हिंसा: वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों की हत्याओं व अत्याचारों पर केंद्र सरकार की 'रहस्यमय चुप्पी' पर सवाल उठाए।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के हत्यारों को अविलंब फांसी देने की मांग दोहराई गई।

पत्रकार से दुर्व्यवहार: मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा एक प्रतिष्ठित पत्रकार के साथ की गई बदतमीजी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई।

रैली के स्वरूप में बदलाव उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी में मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में आयोजित उपवास कार्यक्रम के कारण इस रैली के समय में आंशिक बदलाव किया गया था और मार्ग को संक्षिप्त रखा गया था, ताकि कार्यकर्ता दोनों कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।

ट्रक की चपेट में आने से कपड़ा व्यवसायी की मौत

* 500 मीटर दूर तक बाइक को घसीटते हुए मक्का लदा ट्रक डिवाइडर में टकराया 

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।  क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में मक्का लादकर जा रहा ट्रक बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचलते हुए सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया।
 प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंभा गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय संजय सिंह कुशवाहा बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना में कपड़ा पहुंचाने गए थे। कपड़ा पहुंचाने के बाद दोपहर में घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के आगे पहुंचे तो पीछे से मक्का लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक बाइक चालक को टक्कर मार दिया। बाइक चालक को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रक बाइक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक ले गई। 
ट्रक चालक तेज रफ्तार में होने के चलते जैसे ही बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचा तो आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव,राम विशाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच करते हुए मृत कपड़ा व्यवसायी के स्वजनों को सूचना दी। सूचना पाकर रोते-बिलखते हुए पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि छोटा भाई साथ में कपड़े का कारोबार करता था।
 मध्यप्रदेश के हनुमना में लोवर टी-शर्ट पहुंचाने गया था कि घर वापस लौटते समय ट्रक के कुचलने से मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक को तीन पुत्री और एक पुत्र है। पत्नी आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज जिला निवासी कपड़ा व्यवसायी की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
घर से 4 किमी दूर कुएं में उतराया मिला गायब अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।  क्षेत्र के सेमरा कलां गांव के सीवान में स्थित पुराने कुएं में रविवार को चार दिन से गायब हुए अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लल्लू उर्फ सिंघाड़ा निवासी अमदह के रूप में की। 
क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में रविवार सुबह खेत की ओर शौच करने गए ग्रामीणों ने कुएं के पास मेड़ पर साइकिल गिरी देखा पास गए तो साइकिल में झोला टंगा हुआ था। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को लेकर कुएं में झांककर देखा तो अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया हुआ था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन, एसआई टीपी सिंह ने घटना की जांच करते हुए कुएं से शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अमदह गांव निवासी लल्लू उर्फ सिंघाड़ा के रूप में की। मृतक के एक पैर का चप्पल कुएं से पचास मीटर दूर खेत में मिला वहीं दूसरे पैर का चप्पल कुएं में उतराया मिला। मृतक का मोबाइल फोन नही मिला।
पिता का शव कुएं में मिलने पर रोते-बिलखते हुए पहुंची पुत्री सोनी ने बताया कि बीते 8 जनवरी को दोपहर में साठ वर्षीय पिता लल्लू गैस चूल्हा लेने के लिए घर से साइकिल से निकले थे लेकिन उसके बाद घर वापस नही लौटे। गायब पिता की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नही चलने पर शनिवार को ड्रमंडगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करता था। मृतक का इकलौता पुत्र नगीना महाराष्ट्र में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। अधेड़ व्यक्ति का कुएं में शव मिलने पर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त रही। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सेमरा कलां गांव के कुएं के तक कैसे पहुंचा घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।