मौसीबाड़ी 11' वें दिन भी अंश-अंशिका का सुराग नहीं, धैर्य की सीमा बर्दाश्त से बाहर जनाक्रोश बेकाबू
मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल में अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ! अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक सह राजद नेता कैलाश यादव ने किया !
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने कल के सफल व ऐतिहासिक एचईसी/धुर्वा बंद के लिए नगर परिसर/दुकानदार/बाजार हाट/ सामाजिक संगठन एवं समिति के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया !
बैठक के दौरान समिति ने 11 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया ! यह कमिटी मुख्य संयोजक कैलाश यादव के अनुपस्थिति में आवश्यक विषयों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए स्वतंत्र होगी !
बैठक के दौरान आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर मकर संक्रांति पर्व 15 तक अंश-अंशिका की सकुशल वापसी नहीं हुई तब समिति फिर एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगी ! इस बीच शहर के सभी क्षेत्रों से छोटे-बड़े सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर मानवीय समर्थन का अपील किया जाएगा !
यादव ने कहा कि अंश-अंशिका की सकुशल वापसी के लिए कार्य कर रही उच्च स्तरीय प्रशासन एवं निचले स्तर के पदाधिकारियों तथा जांच टीम में शामिल तम्मा लोगों को भरोसा के साथ हर संभव सहयोग करने का काम किया जाएगा लेकिन प्रशासन को यह भी ध्यान देना होगा कि किसी भी व्यक्ति को लोकतंत्र में सवाल पूछने एवं जनहित या जनकल्याण के कार्य करने पर रोक नहीं सकते हैं !
विदित हो विगत 2 जनवरी से मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल निवासी सुनील यादव के 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका 11 दिनों से लापता है, इस स्थिति में स्थानीय क्षेत्र की जनता एवं समाजसेवियों को परिजनों के प्रति मानवीय संवेदना तथा सहयोग करने से कैसे रोक सकते हैं ! इसलिए ऐसे संवेदनशील मामले में लोगों को आवाज उठाने की आजादी पर बाधा उत्पन्न करने प्रयास अनुचित कार्य है !
यादव ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि अंश-अंशिका की सकुशल वापसी के लिए कार्य कर रही प्रशासन की उच्च स्तरीय टीम पदाधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन परिजन और स्थानीय लोगों के जनाक्रोश को रोकने के लिए हमें आवाज उठाने ही होंगे !
यादव ने प्रशाशन को स्पष्ट संदेश दिया है कि आप अपना काम बखूबी करे और हमें परिजन के मानसिक मनोबल बढ़ाने के लिए मानव कर्तव्य निभाने दीजिए और अपनी काम करने दे बेवजह का व्यवधान डालने का प्रयास नहीं किया जाय ! प्रशासन के द्वारा अंश-अंशिका की सकुशल वापसी होने पर समिति की ओर से जांच में शामिल पदाधिकारियों सहित सभी टीमों को सम्मानित करने का काम करेंगे !
बैठक में रंजन यादव मिंटू पासवान परमेश्वर सिंह दीपक राय बबन यादव बीरेंद्र सिंह गोपाल प्रसाद अंजू राय बजरंग महली गौरीशंकर यादव उषा देवी पिंकी देवी सीमा सिंह रविन्द्र राय अर्जुन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे !
यादव ने कहा कि समिति अंश-अंशिका के परिजन के साथ एक मजबूत सहयोगी एवं पीलड़ के तौर पर खड़ा है अंश-अंशिका की सकुशल वापसी तक हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है !
50 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k