आजमगढ़: समाज में हिन्दू एकता को मजबूत करने एवं सनातन संस्कृति को संरक्षण के लिए हुआ हिन्दू सम्मेलन
आ
जमगढ़। समाज में हिंदू एकता को मजबूत करने और सनातन संस्कृति के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहबरपुर ब्लाक के बैरमपुर में स्थित एक मैरिज हाल के परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह रामविलास जी रहे। मुख्य वक्ता ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है की सनातन संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हिंदू समाज जागरूक संगठित और सक्रिय रहेगा। जब जब हिंदू समाज बटा है तब तब विभाजनकारी शक्तियों ने अवसर का लाभ उठाकर भारतीय संस्कृति को चोट पहुंचयी है। मुगलों, अंग्रेजों के पश्चात आजाद भारत में भी किस प्रकार सुनियोजित योजना के तहत भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति को चोट पहुंचाई गई उसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने धारा 370, राम मंदिर वक्फ बोर्ड जैसे तमाम उदाहरण प्रस्तुत कर हिंदू जनमानस को संगठित रहने एवं सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता महोदय ने समाज परिवर्तन के तहत समाज में समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवनयापन, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कुटुंब प्रबोधन, जीवन के हर पक्ष में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामदरश यादव ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख सतीश, सह जिला कार्यवाह बृजेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश सोनकर, प्रधान शशिकांत राय, प्रधान पूजा यादव, प्रधान अजय, बृजेश शर्मा, सतीश, पंकज राय, कमलाकान्त, प्रभात सोनी, आशुतोष,रजनीश, शुभम, शिव गौड़ आदि उपस्थित रहे।
2 hours and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.9k