देवघर- दिवंगत समाजसेवी एवं समाजवादी नेता कृष्णानंद झा उर्फ पागोजी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
देवघर: 12 दिसंबर 2025 पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को दिवंगत समाजवादी नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद झा उर्फ (पागोजी) कि 9नौवीं पुण्यतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के द्वारा मनाई गई। ज्ञात हो की कृष्णानंद झा (पागो जी) का तत्कालीन बिहार के समता पार्टी के महासचिव के पद पर रहते हुए बड़े नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा । और बाद में झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पर भी रहे । जब राज्य एकीकृत बिहार था उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रघुनाथ झा एवं रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित विभिन्न बड़े राजनेताओं के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव रहा। और बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे ,राजनीतिक माध्यम से ही उन्होंने राज्य एवं जिला में समाज सेवा का कार्य किया। वे तत्कालीन समय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य भी रहे। इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दास, जनता दल यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कर्मेह , जिला अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह (मुन्ना), प्रमोद गांधी, वरीय नेता सुबोध कुमार ,बैद्यनाथ रजक, पप्पू केसरी नितेश गुप्ता रंजन सिंह निवर्तमान वार्ड पार्षद सुमन पंडित। सहित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खबाड़े एवं संजय मिश्रा । तथा पंडा समाज के गौरांग झा, विनोद तनपुरिये, गिरधारी झा अजय झा, नयन झा , मोहनलाल कर्मेंह सोनाराम मिश्र आशीष पुरोहितवार प्रकाश ललन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।
जनता के आवेदन पर कार्य की समय सीमा तय करने और भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर महापरिवर्तन संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जिले में भ्रष्टाचार उन्मूलन की मांग को लेकर महापरिवर्तन संगठन के जिला शिष्टमण्डल ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय से मुलाकात की और उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

महापरिवर्तन संगठन एक सामाजिक, गैर-राजनीतिक एवं जन-जागरूकता फैलाने वाला संगठन है, जो बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। संगठन के जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक जुड़े हुए हैं, जो हर महीने जिला और प्रखंड प्रशासन से मिलकर जनता की समस्याओं को संज्ञान में दिलाते हैं।

जनता के आवेदन पर समय सीमा निर्धारित करने की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि आम जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लोगों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में लंबी प्रतीक्षा का सामना न करना पड़े। जिले से भ्रष्टाचार समाप्त करने पर जोर ज्ञापन में जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। इस पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया यदि जिले में कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है, तो वह बिना झिझक एडीएम (जाँच) श्री विनय कुमार को इसकी जानकारी दे सकता है। प्रशासन हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा।”प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे सम्मानित सदस्य प्रसार भारती के जहानाबाद जिला प्रतिनिधि आभाष रंजन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार, डिम्पी कुमारी शामिल थे। आदर्श जिला बनाने की दिशा में प्रयास

महापरिवर्तन संगठन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहानाबाद को आदर्श जिला बनाना है। संगठन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि आम नागरिक शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में अपने परिवार और समाज के साथ निश्चिंत होकर जीवन व कार्य कर सकें। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘क्रीड़ा सप्ताह’ का शानदार समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ।आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जानसठ में चल रहे वार्षिक ‘क्रीड़ा सप्ताह’  का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें नीलगिरी दल  और उदयगिरी दल ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया।

क्रीड़ा सप्ताह के मुख्य आकर्षणों में से एक ‘वॉलीबॉल’  प्रतियोगिता रही, जिसमें नीलगिरी दल  के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। वहीं, भारत के पारंपरिक और तेज़ गति वाले खेल ‘खो-खो’  में उदयगिरी दल  ने अपनी फुर्ती और रणनीति के दम पर प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमे  ‘साधारण दौड़’  बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान कनिष्का व तृतीय स्थान आस्था रहीं वही साधारण दौड़  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान पर आहद द्वितीय स्थान ताहिर व तृतीय स्थान आशीष रहा ’ यह दौड़ विद्यार्थियों के बीच तालमेल और समन्वय की परीक्षा थी। जिसमे प्रथम स्थान  सागर व अदनान द्वितीय स्थान कार्तिक व हनी तो तृतीय स्थान पर कैफयान व अश उसके उपरांत ‘सामग्री संग्रहण दौड़’ का आयोजन हुआ यह दौड़ तेज़ी और एकाग्रता का मिश्रण थी, जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ते हुए सामग्री एकत्र करनी थी।

जिसमे  प्रथम स्थान पर अनस द्वितीय स्थान कसब व तृतीय स्थान हर्षित व मौ फैज ने प्राप्त किया उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन ने स्कूल के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू  ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू   टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी  जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।


शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा  कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।

क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।

यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत में योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी

श्रद्धालुओ के लिए नियंत्रित ढंग से निर्धारित मार्गो से मेले में प्रवेश एवं वापसी की रहे व्यवस्था

अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के बारे में लोगो को करें जागरूक

मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित आये एवं सुरक्षित जाये यही हमारा प्रयास होना चाहिए-लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आगामी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की कार्यवाहियो को बेहतर करने के उद्देश्य से एवं दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित सिम्पोजियम कम टेबल टॉप एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में भीड़ प्रबन्धन विभिन्न मार्गो पर बनाये गये पार्किंग स्थलो पर व्यवस्था फायर होल्डिंग एरिया आपातकालीन व्यवस्था जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग रेलवे रोडवेज विद्युत सहित अन्य विभागो के साथ आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि माघ मेला के आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है।

माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओ पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमे कि महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास है।उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो के अलावा सामान्य दिनो में भी सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखना आवश्यक होगा।लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने मेला में आने वाले एक-एक मार्गों पर बनाये गये पार्किग स्थलो के बारे में भी जानकारी ली जिसपर उन्हे बताया गया कि कुल 7 मार्गो से श्रद्धालुओ का आगमन होगा और इन मार्गो पर कुल 42 स्थानो पर पार्किग बनायी जा रही है।उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलो पर मूवमेन्ट फ्री रहे।

आपातकालीन योजना के बारे में डीसीपी यातायात  नीरज पाण्डेय ने बताया कि आपातकालीन योजना के तहत भीड़ प्रबंधन हेतु 8 प्रकार की योजना बनायी गयी है जिनका आवश्कतानुसार उपयोग किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रिवेंशन ही मुख्य कार्य है इसलिए जैसे-जैसे मेले की बसावट हो रही है वैसे-वैसे लोगो को अग्नि सुरक्षा विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा और अग्निसुरक्षा ऑडिट का भी कार्य होता रहे।अलाव को कैम्पो के अन्दर की बजाय शिविरों में निर्धारित स्थान पर ही जलाया जाये।अग्निशमन विभाग एवं विद्युत विभाग इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारम्भ–मेहदी व कलश वितरण ने बढ़ाई शोभा

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।कल्याणी देवी क्षेत्र स्थित चौधरी गार्डन(गेट नं. 2)में 14 से 20 दिसम्बर 2025 तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरम्भ भक्तिमय और उत्सवी वातावरण में हुआ।यह दिव्य आयोजन बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय धार्मिक परम्पराओ भक्ति भावना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।कथा प्रारम्भ से पूर्व आज महिलाओ के लिए विशेष मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मेहदी से सजे हाथो ने पूरे परिसर में पारंपरिक सौन्दर्य और उल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया।इसके साथ ही कलश वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमे वैदिक विधि से पूजित कलश महिलाओ को प्रदान किए गए।इस शुभारम्भ कार्यक्रम ने कथा यज्ञ की पवित्रता और आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक उज्ज्वल बना दिया।

आयोजन को सफल बनाने में दोनो संस्थाओ बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज व अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रवाल युवा मंडल का विशेष योगदान रहा।सभी टीमो द्वारा मंच व्यवस्था सत्कार सजावट और श्रद्धालुओ के स्वागत की तैयारियाँ बेहतरीन रूप से पूरी की गई।आयोजको ने बताया कि आगामी दिनो में प्रतिदिन कथा वाचन भजन-संकीर्तन और आध्यात्मिक प्रवचनो का आयोजन होगा।उन्होने श्रद्धालुओ से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य कथा की अमृत वर्षा का लाभ उठाएं।
कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर,पोल क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश


गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर कोटहना (पंडित पुरवा) में बीते एक महीने पूर्व एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित है।

आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार सुबह पावर हाउस पहुँचा और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन द्वारा क्षतिग्रस्त पोल ठीक कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने व क्षतिग्रस्त पोल को शीघ्र ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की गई है।
देवघर- दिवंगत समाजसेवी एवं समाजवादी नेता कृष्णानंद झा उर्फ पागोजी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
देवघर: 12 दिसंबर 2025 पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को दिवंगत समाजवादी नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद झा उर्फ (पागोजी) कि 9नौवीं पुण्यतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के द्वारा मनाई गई। ज्ञात हो की कृष्णानंद झा (पागो जी) का तत्कालीन बिहार के समता पार्टी के महासचिव के पद पर रहते हुए बड़े नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा । और बाद में झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पर भी रहे । जब राज्य एकीकृत बिहार था उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रघुनाथ झा एवं रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित विभिन्न बड़े राजनेताओं के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव रहा। और बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे ,राजनीतिक माध्यम से ही उन्होंने राज्य एवं जिला में समाज सेवा का कार्य किया। वे तत्कालीन समय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य भी रहे। इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दास, जनता दल यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कर्मेह , जिला अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह (मुन्ना), प्रमोद गांधी, वरीय नेता सुबोध कुमार ,बैद्यनाथ रजक, पप्पू केसरी नितेश गुप्ता रंजन सिंह निवर्तमान वार्ड पार्षद सुमन पंडित। सहित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खबाड़े एवं संजय मिश्रा । तथा पंडा समाज के गौरांग झा, विनोद तनपुरिये, गिरधारी झा अजय झा, नयन झा , मोहनलाल कर्मेंह सोनाराम मिश्र आशीष पुरोहितवार प्रकाश ललन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।
जनता के आवेदन पर कार्य की समय सीमा तय करने और भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर महापरिवर्तन संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जिले में भ्रष्टाचार उन्मूलन की मांग को लेकर महापरिवर्तन संगठन के जिला शिष्टमण्डल ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय से मुलाकात की और उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

महापरिवर्तन संगठन एक सामाजिक, गैर-राजनीतिक एवं जन-जागरूकता फैलाने वाला संगठन है, जो बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। संगठन के जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक जुड़े हुए हैं, जो हर महीने जिला और प्रखंड प्रशासन से मिलकर जनता की समस्याओं को संज्ञान में दिलाते हैं।

जनता के आवेदन पर समय सीमा निर्धारित करने की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि आम जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लोगों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में लंबी प्रतीक्षा का सामना न करना पड़े। जिले से भ्रष्टाचार समाप्त करने पर जोर ज्ञापन में जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। इस पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया यदि जिले में कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है, तो वह बिना झिझक एडीएम (जाँच) श्री विनय कुमार को इसकी जानकारी दे सकता है। प्रशासन हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा।”प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे सम्मानित सदस्य प्रसार भारती के जहानाबाद जिला प्रतिनिधि आभाष रंजन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार, डिम्पी कुमारी शामिल थे। आदर्श जिला बनाने की दिशा में प्रयास

महापरिवर्तन संगठन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहानाबाद को आदर्श जिला बनाना है। संगठन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि आम नागरिक शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में अपने परिवार और समाज के साथ निश्चिंत होकर जीवन व कार्य कर सकें। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘क्रीड़ा सप्ताह’ का शानदार समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ।आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जानसठ में चल रहे वार्षिक ‘क्रीड़ा सप्ताह’  का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें नीलगिरी दल  और उदयगिरी दल ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया।

क्रीड़ा सप्ताह के मुख्य आकर्षणों में से एक ‘वॉलीबॉल’  प्रतियोगिता रही, जिसमें नीलगिरी दल  के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। वहीं, भारत के पारंपरिक और तेज़ गति वाले खेल ‘खो-खो’  में उदयगिरी दल  ने अपनी फुर्ती और रणनीति के दम पर प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमे  ‘साधारण दौड़’  बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान कनिष्का व तृतीय स्थान आस्था रहीं वही साधारण दौड़  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान पर आहद द्वितीय स्थान ताहिर व तृतीय स्थान आशीष रहा ’ यह दौड़ विद्यार्थियों के बीच तालमेल और समन्वय की परीक्षा थी। जिसमे प्रथम स्थान  सागर व अदनान द्वितीय स्थान कार्तिक व हनी तो तृतीय स्थान पर कैफयान व अश उसके उपरांत ‘सामग्री संग्रहण दौड़’ का आयोजन हुआ यह दौड़ तेज़ी और एकाग्रता का मिश्रण थी, जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ते हुए सामग्री एकत्र करनी थी।

जिसमे  प्रथम स्थान पर अनस द्वितीय स्थान कसब व तृतीय स्थान हर्षित व मौ फैज ने प्राप्त किया उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन ने स्कूल के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू  ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू   टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी  जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।


शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा  कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।

क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।

यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत में योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी

श्रद्धालुओ के लिए नियंत्रित ढंग से निर्धारित मार्गो से मेले में प्रवेश एवं वापसी की रहे व्यवस्था

अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के बारे में लोगो को करें जागरूक

मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित आये एवं सुरक्षित जाये यही हमारा प्रयास होना चाहिए-लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आगामी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की कार्यवाहियो को बेहतर करने के उद्देश्य से एवं दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित सिम्पोजियम कम टेबल टॉप एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में भीड़ प्रबन्धन विभिन्न मार्गो पर बनाये गये पार्किंग स्थलो पर व्यवस्था फायर होल्डिंग एरिया आपातकालीन व्यवस्था जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग रेलवे रोडवेज विद्युत सहित अन्य विभागो के साथ आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि माघ मेला के आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है।

माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओ पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमे कि महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास है।उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो के अलावा सामान्य दिनो में भी सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखना आवश्यक होगा।लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने मेला में आने वाले एक-एक मार्गों पर बनाये गये पार्किग स्थलो के बारे में भी जानकारी ली जिसपर उन्हे बताया गया कि कुल 7 मार्गो से श्रद्धालुओ का आगमन होगा और इन मार्गो पर कुल 42 स्थानो पर पार्किग बनायी जा रही है।उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलो पर मूवमेन्ट फ्री रहे।

आपातकालीन योजना के बारे में डीसीपी यातायात  नीरज पाण्डेय ने बताया कि आपातकालीन योजना के तहत भीड़ प्रबंधन हेतु 8 प्रकार की योजना बनायी गयी है जिनका आवश्कतानुसार उपयोग किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रिवेंशन ही मुख्य कार्य है इसलिए जैसे-जैसे मेले की बसावट हो रही है वैसे-वैसे लोगो को अग्नि सुरक्षा विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा और अग्निसुरक्षा ऑडिट का भी कार्य होता रहे।अलाव को कैम्पो के अन्दर की बजाय शिविरों में निर्धारित स्थान पर ही जलाया जाये।अग्निशमन विभाग एवं विद्युत विभाग इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारम्भ–मेहदी व कलश वितरण ने बढ़ाई शोभा

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।कल्याणी देवी क्षेत्र स्थित चौधरी गार्डन(गेट नं. 2)में 14 से 20 दिसम्बर 2025 तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरम्भ भक्तिमय और उत्सवी वातावरण में हुआ।यह दिव्य आयोजन बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय धार्मिक परम्पराओ भक्ति भावना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।कथा प्रारम्भ से पूर्व आज महिलाओ के लिए विशेष मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मेहदी से सजे हाथो ने पूरे परिसर में पारंपरिक सौन्दर्य और उल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया।इसके साथ ही कलश वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमे वैदिक विधि से पूजित कलश महिलाओ को प्रदान किए गए।इस शुभारम्भ कार्यक्रम ने कथा यज्ञ की पवित्रता और आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक उज्ज्वल बना दिया।

आयोजन को सफल बनाने में दोनो संस्थाओ बांके बिहारी परिवार कल्याणी देवी एवं अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज व अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रवाल युवा मंडल का विशेष योगदान रहा।सभी टीमो द्वारा मंच व्यवस्था सत्कार सजावट और श्रद्धालुओ के स्वागत की तैयारियाँ बेहतरीन रूप से पूरी की गई।आयोजको ने बताया कि आगामी दिनो में प्रतिदिन कथा वाचन भजन-संकीर्तन और आध्यात्मिक प्रवचनो का आयोजन होगा।उन्होने श्रद्धालुओ से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य कथा की अमृत वर्षा का लाभ उठाएं।
कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर,पोल क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश


गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर कोटहना (पंडित पुरवा) में बीते एक महीने पूर्व एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित है।

आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार सुबह पावर हाउस पहुँचा और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन द्वारा क्षतिग्रस्त पोल ठीक कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने व क्षतिग्रस्त पोल को शीघ्र ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की गई है।