पचास हजार का इनामी मोहम्मद रुकसार गिरफ्तार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद

प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में वांछित और 50,000 के इनामी अभियुक्त मोहम्मद रुक्सार को एसटीएफ टीम ने जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रुक्सार के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है रुक्सार

अभियुक्त रुक्सार पुत्र मोईन खान, निवासी ग्राम पूरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह थाना पट्टी में दर्ज मुकदमे में वांछित था। घटना 17 जून की है, जब रुक्सार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इखलाक और अन्य के साथ मारपीट और गालीगलौज की थी, जिसकी एफआईआर अल्ताफ अहमद ने दर्ज कराई थी।एसटीएफ को इनामी अपराधियों की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में उ.नि. अतुल चतुर्वेदी सहित एक टीम गठित कर जानकारी जुटाई जा रही थी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने सोमवार की शाम करीब 17:15 बजे, सर्विस लेन, निदुरा अंडरपास, थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के पास से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रुक्सार ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ अब थाना जयसिंहपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रांची की सरकारी शराब दुकानों का संचालन अब होमगार्ड करेंगे, प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह 367 जवानों की होगी तैनाती

रांची, झारखंड: राजधानी रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब तक प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही शराब दुकानों की जिम्मेदारी अब होमगार्ड के जवानों को सौंपी जाएगी. इस संबंध में रांची डीसी ने एक पत्र लिखा है.

166 दुकानों के लिए 367 जवानों की होगी प्रतिनियुक्ति

जानकारी के अनुसार, रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं, जिनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों के सुचारू संचालन के लिए कुल 367 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता होगी:

76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन जवानों के हिसाब से कुल 228 जवान.

41 देशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान एक जवान के हिसाब से कुल 41 जवान.

49 कंपोजिट शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान दो जवानों के हिसाब से कुल 98 जवान.

डीसी ने होमगार्ड समादेष्टा को लिखा पत्र

बताया जा रहा है कि रांची जिले में उत्पाद विभाग से जुड़े दुकानों के संचालन के लिए कुल 367 जवानों की यह नियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में आवश्यक है. इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र लिखा है.

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में अभी दो महीने का समय लग सकता है. मौजूदा प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से दुकानों का संचालन जारी रखना गड़बड़ी की आशंकाओं के कारण सही नहीं प्रतीत हो रहा है. इसलिए, अब होमगार्ड के जवान ही रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे, जिससे पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

यूपी पुलिस की खेल प्रतिभा ने रचा इतिहास, अमेरिका से 95 मेडल के साथ लौटे खिलाड़ी

यूपी पुलिस का देश में ही नहीं विदेश में भी डंका बज रहा है। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा चुने गए उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों में से 43 ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 पदक अपने नाम किए। इनमें 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।

यूपी पुलिस के पचास खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग

बता दें कि  27जून  से 6 जुलाई तक अलबामा अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स -2025 में अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया था, जिनमें से 43 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ के अधिकारियों एवं प्रशिक्षक के कुशल निर्देशन में कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता का परिचय देते हुये अपना उत्कृष्ट स्तर का प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये गये है व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम गौर्वान्वित किया गया है।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने खिलाड़ियों को दी बधाई

इस अवसर पर राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, आर.के. स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी एवं डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन/सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गयी है एवं उज्जवल भविष्य में खिलाड़ियों के खेल कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु सुझाव देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है। प्राप्त पदकों का विवरण इस प्रकार हैः-
कुल पदकः-95
स्वर्णः-45
रजतः-34
कांस्यः-16

भारत को कुल 560  पदक मिले

बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 63 देशों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा भारत को कुल 560 पदक प्राप्त हुये। पदक तालिका में भारत तृतीय स्थान पर रहा। भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सबसे अधिक पदक प्राप्त किये गये। यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश पुलिस के इतने बड़े दल को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त हुआ है।

यह उपलब्धि यूपी पुलिस के लिए किसी गौरव से कम नहीं

यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश पुलिस की खेल प्रतिभाओं, उनकी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य की खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार की सहभागिता अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को और अधिक सशक्त बनाएगी।

डीजीपी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय सीएम योगी को दिया

हमारे खिलाड़ी सिर्फ मैदान के विजेता नहीं, बल्कि खाकी की गरिमा, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ को जाता है, जिसने प्रतिभाओं को नई उड़ान दी और पुलिस में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।”
नगरा में मोहर्रम का मातमी जुलूस ! इमाम हुसैन की शहादत पर निकला जंजीरी मातम, गूंजे नौहे, उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) । नगर पंचायत नगरा में मोहर्रम के मौके पर कर्बला की याद में मातमी माहौल छाया रहा। इमाम हुसैन और उनके परिजनों की शहादत की याद में अकीदतमंदों ने मातम मनाया। सुबह से ही लोगों ने हाथों में अलम और दिलों में ग़म लेकर मातमी जुलूस की शुरुआत की। नगर के गांव से होते हुए जुलूस सायं 6:30 बजे तक कुजड़ मुहल्ले में पहुंचा, जहां ताजियों का मिलन हुआ। करीब 7 बजे ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया। मातमी धुन पर गूंजते नौहे सुनकर हर आंख नम हो गई। जंजीरों और ब्लेड से खुद को लहूलुहान करते नौजवानों ने जब 'हुसैन-हुसैन' के नारे लगाए तो पूरा इलाका मातमी रंग में रंग गया। जुलूस में शामिल नासिर हुसैन, जावेद, पुलकेमार राईन, शादिक, इम्तियाज सिद्दीकी समेत अन्य अकीदतमंदों ने गमगीन स्वर में नौहे पढ़े। लोगों ने 'हाय हुसैन' की सदाएं बुलंद करते हुए करबला की यादें ताजा कर दीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। जंजीरों से मातम करने वाले युवाओं के जज्बे को देखकर हर कोई उनकी अकीदत को सलाम करता नजर आया। कार्यक्रम में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन कैमरे और एक-एक केस (सीसीटीवी मोबाइल टीम) का भी इस्तेमाल किया गया। शान्ति व सुरक्षा हेतु धानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पीएसी बटालियन मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता शफीक अहमद, सटीक अहमद एडवोकेट, प्रहलाद सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, काशी नाथ जायसवाल, याहिया भाई, रिजवान भाई, यूनिवर्सिटी जी. इश्तियाक अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे। मोहल्लों में लगे इमाम चौक पर भी सजावट की गई थी। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, सभी सिर झुकाकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे। नगर में अमन-चैन और सौहार्द का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। मोहर्रम का यह जुलूस जहां एक ओर ग़म की मिसाल बना, वहीं दूसरी ओर भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता रहा। नगर पंचायत नगरा में इस बार का मोहर्रम कार्यक्रम पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
अशोक कुमार सहगल ने PVUNL के नए CEO के रूप में कार्यभार संभाला, ऊर्जा क्षेत्र में 35 वर्षों का अनुभव

पतरातू, झारखंड | 6 जुलाई 2025: श्री अशोक कुमार सहगल ने आज पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके पास एनटीपीसी में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव है, जो PVUNL की निर्माणाधीन परियोजनाओं को नई गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगा.

PVUNL: झारखंड के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने का लक्ष्य

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) एनटीपीसी और JBVNL का एक संयुक्त उपक्रम है. इसकी स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता का आधुनिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी. इसकी पहली चरण की परियोजना 2400 MW (3X800) मेगावाट की है, जिसमें से पहली इकाई का कार्य तेजी से चल रहा है. श्री सहगल के नेतृत्व में उम्मीद है कि यह परियोजना अपने निर्धारित लक्ष्यों को और भी तेजी से प्राप्त करेगी.

अनुभवी नेतृत्व और बहुआयामी पृष्ठभूमि

श्री सहगल ने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में कमीशनिंग एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट से अपनी सेवा शुरू की थी. तब से, उन्होंने संचालन, अनुरक्षण, टरबाइन तकनीक, परियोजना प्रबंधन, प्लांट ओवरऑल ऑपरेशन, तथा कॉर्पोरेट मॉनिटरिंग जैसे विविध तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने तालचर कनिहा में परियोजना प्रमुख (BUH) के तौर पर भी कार्य किया, जिस दौरान इस प्रोजेक्ट ने कई महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किए और एनटीपीसी में अग्रणी परियोजना बना.

शैक्षणिक रूप से, श्री सहगल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) की उपाधि प्राप्त की है. इसके अलावा, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पावर इंजीनियरिंग में एम.टेक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु से उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण, और इग्नू से फाइनेंस में पी.जी. डिप्लोमा भी किया है. उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एडवांस मैनेजमेंट प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को और सुदृढ़ता मिली है. उनका यह बहुआयामी शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव निश्चित रूप से PVUNL को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेगा.

श्री सहगल अपने सौम्य व्यवहार, सशक्त नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कुशलता और व्यावसायिक निर्णय शक्ति के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में PVUNL अपनी निर्माणाधीन 3x800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के कार्यान्वयन में और भी गति प्रदान करेगा, जिससे झारखंड राज्य के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकेगी.

झंडा एवं गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला
रामेश्वर प्रजापति नगरा बलिया। कर्बला के शहीदों एवम हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला पर्व मुहर्रम नगरा में सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ सम्पन्न हो गया।जहां मुहर्रम की दशवीं तिथि पर अकिलियत से जुड़े लोगों ने दिन में बैनर, झंडा एवं गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला।या अली या हुसैन के सदाओं की गूंज मचा दी।इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने ब्लेड मातम, जंजीर मातम और आग मातम के साथ लाठियों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा के दौरान दिनभर बिजली भी गुल रही। सायंकाल पश्चिम मोहल्ला में मिलन के बाद ताजिया कर्बला में दफन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या मे ग्रामीण लोग जुटे रहे। एहतियात के तौर पर नगरा के अलावा भीमपुरा, खेजुरी सहित कई थाने की पुलिस मौजूद रही।
9 जुलाई को बिहार बंद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का ऐलान, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल*
*
पटना, बिहार: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आज पटना में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को बिहार में ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत चक्का जाम और विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित बिहार बंद को 'इंडिया' गठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. इस दौरान, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, 'दिग्भ्रमित' बताया राजेश राम ने 1, पोलो रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष और 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति के चेयरमैन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ उठाए गए सवालों का समर्थन किया और स्वयं भी आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "चुनाव आयोग बिहार में पूरी तरीके से दिग्भ्रमित है." उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) को दिए गए एकल निर्णय लेने के अधिकार को गलत बताया. उनका तर्क था कि ERO सरकारी व्यक्ति होंगे, इसलिए वे सरकार के दबाव में काम करेंगे और उसके अनुसार फैसले लेने को विवश होंगे. राजेश राम ने सवाल उठाया, "बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 25 जनवरी 2025 को जब मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है तो फिर विशेष गहन पुनरीक्षण की क्या जरूरत थी? आखिर यह किसके इशारे पर किया जा रहा है?" राहुल गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि 9 जुलाई को यह विरोध प्रदर्शन इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए शहीद स्मारक तक जाएगा, जिसके बाद चुनाव आयोग तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राहुल गांधी की उपस्थिति इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कराएगी. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ भी उपस्थित रहे. यह बिहार बंद राज्य में चुनावी तैयारियों और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव का संकेत है.
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के एक्स हैंडल से परीक्षा की नोटिस डिलीट

प्रयागराज । यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा टीजीटी-पीजीटी परीक्षा आयोजित कराने की नोटिस एक्स हैंडल से डिलीट कर दिया गया युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आयोग केवल नौजवानों के भविष्य के साथ मजाक कर रहा है उत्तर प्रदेश के नौजवान यह चाहते थे कि आयोग परीक्षा की तिथियों को स्पष्ट कर यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा समय पर होगी अब तक तीन बार परीक्षा तिथि में बदलाव से छात्रों में काफी आक्रोश है जो युवा मंच के बैनर तले ३०जून को हुए आन्दोलन से अनुमान लगाया जा सकता है ।श्री सिंह का कहना है कि योगी सरकार द्वारा सही अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने का नतीजा सामने है कि एक्स से पोस्ट की डिलीट करना पड़ रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है भारी भरकम आयोग का अस्तित्व खतरे में है समय रहते सरकार को गम्भीरता से विचार कर आयोगों में ईमानदार,कर्मठ, जुझारू अध्यक्ष,सचिव,परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करनी चाहिए सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है छात्रों में चर्चा है कि जो भी अध्यक्ष,सचिव, परीक्षा नियंत्रक,सदस्य चुने गए हैं सबसे मोटी रकम लेकर नियुक्ति की गई है तो पनौती तो होगी ही अब इस आयोग से उम्मीद न के बराबर है।

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू… वोटबंदी या गेमचेंजर? अब सड़क पर आएगी राजनीतिक लड़ाई!

बिहार में वोटर रिव्यू का काम शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए. ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां विपक्ष ने कोर्ट से इस पर रोक लगाने की अपील की. मग, सुप्रीम कोर्ट ने रोक से इनकार करते हुए 10 जुलाई को सुनवाई की तारीख दी है. इस बीच विपक्ष इस मुद्दे पर लामबंद हो रहा है. 9 जुलाई को आरजेडी ने बिहार में चक्का जाम की घोषणा की है. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. विपक्ष कह रहा है कि इस प्रक्रिया से वोटबंदी कराने की कोशिश की जा रही है. ये फैसला राजनीति से प्रेरित एनआरसी को लागू करने की कोशिश है. तेजस्वी यादव का सवाल है कि जिनके पास आधार कार्ड वो क्या वोट नहीं देगा?

आयोग बिहार में चुनाव कराना चाहता है या दंगा?

वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी का सवाल है कि चुनाव आयोग बिहार में चुनाव कराना चाहता है या दंगा? ओवैसी का दावा है कि किसी का नाम कटा तो ये नागरिकता का मामला. विपक्ष बार-बार ये मुद्दा उठा रहा है कि कौन-कौन से दस्तावेज वैलिड हैं. आधार कार्ड को लेकर बहुत बड़ी चिंता है. विपक्ष का कहना है कि ये 4 करोड़ लोगों के वोट काटे जाने का मामला है. जो M-Y यानी PDA के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है.

सब कुछ स्मूथ और पारदर्शी तरीके से चल रहा

चुनाव आयोग कह रहा है कि सब कुछ स्मूथ और पारदर्शी तरीके से चल रहा है. जबकि बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन का कहना है कि चुनाव से पहले वोटर वेरीफिकेशन तो होता ही है. ये एक प्रक्रिया है. मनोज झा या महुआ मोहित्रा सुप्रीम कोर्ट गए हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है. अगर वोटर वेरीफिकेशन होगा तो यह अच्छी बात है जो वैलिड वोटर है वह सब रहेंगे और बिहार के जो वोटर हैं उनके अंदर कोई भ्रम नहीं है. राजद और कांग्रेस के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं. खासकर मुसलमान को डरा रहे हैं.इन सब बातों के बीच आइए जानते हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में क्या-क्या जरूरी है.

वोटर लिस्ट में नाम के लिए कोई 1 दस्तावेज जरूरी

सरकार से जारी पहचान पत्र

पेंशन भुगतान आदेश

1 जुलाई 1987 से पहले जारी सर्टिफिकेट

जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट

बोर्ड का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र

फैमिली रजिस्टर

जमीन या घर का सरकारी प्रमाण पत्र

दिवाकर बोले— वृक्ष करते हैं पर्यावरण को शुद्ध, बजरंग दल निभाएगा देखभाल की जिम्मेदारी

मिर्जापुर।बजरंग दल द्वारा देशभर में 1 से 7 जुलाई तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के नगर व सिटी प्रखंडों के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीम, पीपल, बरगद और आंवला जैसे उपयोगी व औषधीय पौधे रोपे गए। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ सेवा बस्तियों में सेवा कार्य और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर जी ने कहा कि, “बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत पूरे देश में निष्ठा व समर्पण से कार्य कर रहे हैं। पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प है। वृक्ष न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं। बजरंग दल इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएगा।”

इस कार्यक्रम के अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्या, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन, भग्गू जी, शोभित पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता तथा समाज सेवा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना रहा। आयोजकों ने लोगों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर वातावरण को सुरक्षित रखें।

पचास हजार का इनामी मोहम्मद रुकसार गिरफ्तार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद

प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में वांछित और 50,000 के इनामी अभियुक्त मोहम्मद रुक्सार को एसटीएफ टीम ने जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रुक्सार के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है रुक्सार

अभियुक्त रुक्सार पुत्र मोईन खान, निवासी ग्राम पूरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह थाना पट्टी में दर्ज मुकदमे में वांछित था। घटना 17 जून की है, जब रुक्सार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इखलाक और अन्य के साथ मारपीट और गालीगलौज की थी, जिसकी एफआईआर अल्ताफ अहमद ने दर्ज कराई थी।एसटीएफ को इनामी अपराधियों की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में उ.नि. अतुल चतुर्वेदी सहित एक टीम गठित कर जानकारी जुटाई जा रही थी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने सोमवार की शाम करीब 17:15 बजे, सर्विस लेन, निदुरा अंडरपास, थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के पास से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रुक्सार ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ अब थाना जयसिंहपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रांची की सरकारी शराब दुकानों का संचालन अब होमगार्ड करेंगे, प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह 367 जवानों की होगी तैनाती

रांची, झारखंड: राजधानी रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब तक प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही शराब दुकानों की जिम्मेदारी अब होमगार्ड के जवानों को सौंपी जाएगी. इस संबंध में रांची डीसी ने एक पत्र लिखा है.

166 दुकानों के लिए 367 जवानों की होगी प्रतिनियुक्ति

जानकारी के अनुसार, रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं, जिनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों के सुचारू संचालन के लिए कुल 367 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता होगी:

76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन जवानों के हिसाब से कुल 228 जवान.

41 देशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान एक जवान के हिसाब से कुल 41 जवान.

49 कंपोजिट शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान दो जवानों के हिसाब से कुल 98 जवान.

डीसी ने होमगार्ड समादेष्टा को लिखा पत्र

बताया जा रहा है कि रांची जिले में उत्पाद विभाग से जुड़े दुकानों के संचालन के लिए कुल 367 जवानों की यह नियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में आवश्यक है. इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र लिखा है.

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में अभी दो महीने का समय लग सकता है. मौजूदा प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से दुकानों का संचालन जारी रखना गड़बड़ी की आशंकाओं के कारण सही नहीं प्रतीत हो रहा है. इसलिए, अब होमगार्ड के जवान ही रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे, जिससे पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

यूपी पुलिस की खेल प्रतिभा ने रचा इतिहास, अमेरिका से 95 मेडल के साथ लौटे खिलाड़ी

यूपी पुलिस का देश में ही नहीं विदेश में भी डंका बज रहा है। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा चुने गए उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों में से 43 ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 पदक अपने नाम किए। इनमें 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।

यूपी पुलिस के पचास खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग

बता दें कि  27जून  से 6 जुलाई तक अलबामा अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स -2025 में अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया था, जिनमें से 43 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ के अधिकारियों एवं प्रशिक्षक के कुशल निर्देशन में कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता का परिचय देते हुये अपना उत्कृष्ट स्तर का प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये गये है व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम गौर्वान्वित किया गया है।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने खिलाड़ियों को दी बधाई

इस अवसर पर राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, आर.के. स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी एवं डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन/सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गयी है एवं उज्जवल भविष्य में खिलाड़ियों के खेल कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु सुझाव देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है। प्राप्त पदकों का विवरण इस प्रकार हैः-
कुल पदकः-95
स्वर्णः-45
रजतः-34
कांस्यः-16

भारत को कुल 560  पदक मिले

बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 63 देशों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा भारत को कुल 560 पदक प्राप्त हुये। पदक तालिका में भारत तृतीय स्थान पर रहा। भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सबसे अधिक पदक प्राप्त किये गये। यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश पुलिस के इतने बड़े दल को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त हुआ है।

यह उपलब्धि यूपी पुलिस के लिए किसी गौरव से कम नहीं

यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश पुलिस की खेल प्रतिभाओं, उनकी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य की खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार की सहभागिता अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को और अधिक सशक्त बनाएगी।

डीजीपी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय सीएम योगी को दिया

हमारे खिलाड़ी सिर्फ मैदान के विजेता नहीं, बल्कि खाकी की गरिमा, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ को जाता है, जिसने प्रतिभाओं को नई उड़ान दी और पुलिस में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।”
नगरा में मोहर्रम का मातमी जुलूस ! इमाम हुसैन की शहादत पर निकला जंजीरी मातम, गूंजे नौहे, उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) । नगर पंचायत नगरा में मोहर्रम के मौके पर कर्बला की याद में मातमी माहौल छाया रहा। इमाम हुसैन और उनके परिजनों की शहादत की याद में अकीदतमंदों ने मातम मनाया। सुबह से ही लोगों ने हाथों में अलम और दिलों में ग़म लेकर मातमी जुलूस की शुरुआत की। नगर के गांव से होते हुए जुलूस सायं 6:30 बजे तक कुजड़ मुहल्ले में पहुंचा, जहां ताजियों का मिलन हुआ। करीब 7 बजे ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया। मातमी धुन पर गूंजते नौहे सुनकर हर आंख नम हो गई। जंजीरों और ब्लेड से खुद को लहूलुहान करते नौजवानों ने जब 'हुसैन-हुसैन' के नारे लगाए तो पूरा इलाका मातमी रंग में रंग गया। जुलूस में शामिल नासिर हुसैन, जावेद, पुलकेमार राईन, शादिक, इम्तियाज सिद्दीकी समेत अन्य अकीदतमंदों ने गमगीन स्वर में नौहे पढ़े। लोगों ने 'हाय हुसैन' की सदाएं बुलंद करते हुए करबला की यादें ताजा कर दीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। जंजीरों से मातम करने वाले युवाओं के जज्बे को देखकर हर कोई उनकी अकीदत को सलाम करता नजर आया। कार्यक्रम में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन कैमरे और एक-एक केस (सीसीटीवी मोबाइल टीम) का भी इस्तेमाल किया गया। शान्ति व सुरक्षा हेतु धानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पीएसी बटालियन मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता शफीक अहमद, सटीक अहमद एडवोकेट, प्रहलाद सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, काशी नाथ जायसवाल, याहिया भाई, रिजवान भाई, यूनिवर्सिटी जी. इश्तियाक अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे। मोहल्लों में लगे इमाम चौक पर भी सजावट की गई थी। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, सभी सिर झुकाकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे। नगर में अमन-चैन और सौहार्द का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। मोहर्रम का यह जुलूस जहां एक ओर ग़म की मिसाल बना, वहीं दूसरी ओर भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता रहा। नगर पंचायत नगरा में इस बार का मोहर्रम कार्यक्रम पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
अशोक कुमार सहगल ने PVUNL के नए CEO के रूप में कार्यभार संभाला, ऊर्जा क्षेत्र में 35 वर्षों का अनुभव

पतरातू, झारखंड | 6 जुलाई 2025: श्री अशोक कुमार सहगल ने आज पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके पास एनटीपीसी में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव है, जो PVUNL की निर्माणाधीन परियोजनाओं को नई गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगा.

PVUNL: झारखंड के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने का लक्ष्य

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) एनटीपीसी और JBVNL का एक संयुक्त उपक्रम है. इसकी स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता का आधुनिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी. इसकी पहली चरण की परियोजना 2400 MW (3X800) मेगावाट की है, जिसमें से पहली इकाई का कार्य तेजी से चल रहा है. श्री सहगल के नेतृत्व में उम्मीद है कि यह परियोजना अपने निर्धारित लक्ष्यों को और भी तेजी से प्राप्त करेगी.

अनुभवी नेतृत्व और बहुआयामी पृष्ठभूमि

श्री सहगल ने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में कमीशनिंग एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट से अपनी सेवा शुरू की थी. तब से, उन्होंने संचालन, अनुरक्षण, टरबाइन तकनीक, परियोजना प्रबंधन, प्लांट ओवरऑल ऑपरेशन, तथा कॉर्पोरेट मॉनिटरिंग जैसे विविध तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने तालचर कनिहा में परियोजना प्रमुख (BUH) के तौर पर भी कार्य किया, जिस दौरान इस प्रोजेक्ट ने कई महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किए और एनटीपीसी में अग्रणी परियोजना बना.

शैक्षणिक रूप से, श्री सहगल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) की उपाधि प्राप्त की है. इसके अलावा, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पावर इंजीनियरिंग में एम.टेक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु से उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण, और इग्नू से फाइनेंस में पी.जी. डिप्लोमा भी किया है. उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एडवांस मैनेजमेंट प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को और सुदृढ़ता मिली है. उनका यह बहुआयामी शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव निश्चित रूप से PVUNL को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेगा.

श्री सहगल अपने सौम्य व्यवहार, सशक्त नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कुशलता और व्यावसायिक निर्णय शक्ति के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में PVUNL अपनी निर्माणाधीन 3x800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के कार्यान्वयन में और भी गति प्रदान करेगा, जिससे झारखंड राज्य के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकेगी.

झंडा एवं गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला
रामेश्वर प्रजापति नगरा बलिया। कर्बला के शहीदों एवम हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला पर्व मुहर्रम नगरा में सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ सम्पन्न हो गया।जहां मुहर्रम की दशवीं तिथि पर अकिलियत से जुड़े लोगों ने दिन में बैनर, झंडा एवं गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला।या अली या हुसैन के सदाओं की गूंज मचा दी।इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने ब्लेड मातम, जंजीर मातम और आग मातम के साथ लाठियों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा के दौरान दिनभर बिजली भी गुल रही। सायंकाल पश्चिम मोहल्ला में मिलन के बाद ताजिया कर्बला में दफन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या मे ग्रामीण लोग जुटे रहे। एहतियात के तौर पर नगरा के अलावा भीमपुरा, खेजुरी सहित कई थाने की पुलिस मौजूद रही।
9 जुलाई को बिहार बंद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का ऐलान, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल*
*
पटना, बिहार: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आज पटना में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को बिहार में ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत चक्का जाम और विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित बिहार बंद को 'इंडिया' गठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. इस दौरान, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, 'दिग्भ्रमित' बताया राजेश राम ने 1, पोलो रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष और 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति के चेयरमैन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ उठाए गए सवालों का समर्थन किया और स्वयं भी आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "चुनाव आयोग बिहार में पूरी तरीके से दिग्भ्रमित है." उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) को दिए गए एकल निर्णय लेने के अधिकार को गलत बताया. उनका तर्क था कि ERO सरकारी व्यक्ति होंगे, इसलिए वे सरकार के दबाव में काम करेंगे और उसके अनुसार फैसले लेने को विवश होंगे. राजेश राम ने सवाल उठाया, "बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 25 जनवरी 2025 को जब मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है तो फिर विशेष गहन पुनरीक्षण की क्या जरूरत थी? आखिर यह किसके इशारे पर किया जा रहा है?" राहुल गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि 9 जुलाई को यह विरोध प्रदर्शन इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए शहीद स्मारक तक जाएगा, जिसके बाद चुनाव आयोग तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राहुल गांधी की उपस्थिति इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कराएगी. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ भी उपस्थित रहे. यह बिहार बंद राज्य में चुनावी तैयारियों और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव का संकेत है.
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के एक्स हैंडल से परीक्षा की नोटिस डिलीट

प्रयागराज । यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा टीजीटी-पीजीटी परीक्षा आयोजित कराने की नोटिस एक्स हैंडल से डिलीट कर दिया गया युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आयोग केवल नौजवानों के भविष्य के साथ मजाक कर रहा है उत्तर प्रदेश के नौजवान यह चाहते थे कि आयोग परीक्षा की तिथियों को स्पष्ट कर यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा समय पर होगी अब तक तीन बार परीक्षा तिथि में बदलाव से छात्रों में काफी आक्रोश है जो युवा मंच के बैनर तले ३०जून को हुए आन्दोलन से अनुमान लगाया जा सकता है ।श्री सिंह का कहना है कि योगी सरकार द्वारा सही अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने का नतीजा सामने है कि एक्स से पोस्ट की डिलीट करना पड़ रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है भारी भरकम आयोग का अस्तित्व खतरे में है समय रहते सरकार को गम्भीरता से विचार कर आयोगों में ईमानदार,कर्मठ, जुझारू अध्यक्ष,सचिव,परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करनी चाहिए सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है छात्रों में चर्चा है कि जो भी अध्यक्ष,सचिव, परीक्षा नियंत्रक,सदस्य चुने गए हैं सबसे मोटी रकम लेकर नियुक्ति की गई है तो पनौती तो होगी ही अब इस आयोग से उम्मीद न के बराबर है।

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू… वोटबंदी या गेमचेंजर? अब सड़क पर आएगी राजनीतिक लड़ाई!

बिहार में वोटर रिव्यू का काम शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए. ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां विपक्ष ने कोर्ट से इस पर रोक लगाने की अपील की. मग, सुप्रीम कोर्ट ने रोक से इनकार करते हुए 10 जुलाई को सुनवाई की तारीख दी है. इस बीच विपक्ष इस मुद्दे पर लामबंद हो रहा है. 9 जुलाई को आरजेडी ने बिहार में चक्का जाम की घोषणा की है. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. विपक्ष कह रहा है कि इस प्रक्रिया से वोटबंदी कराने की कोशिश की जा रही है. ये फैसला राजनीति से प्रेरित एनआरसी को लागू करने की कोशिश है. तेजस्वी यादव का सवाल है कि जिनके पास आधार कार्ड वो क्या वोट नहीं देगा?

आयोग बिहार में चुनाव कराना चाहता है या दंगा?

वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी का सवाल है कि चुनाव आयोग बिहार में चुनाव कराना चाहता है या दंगा? ओवैसी का दावा है कि किसी का नाम कटा तो ये नागरिकता का मामला. विपक्ष बार-बार ये मुद्दा उठा रहा है कि कौन-कौन से दस्तावेज वैलिड हैं. आधार कार्ड को लेकर बहुत बड़ी चिंता है. विपक्ष का कहना है कि ये 4 करोड़ लोगों के वोट काटे जाने का मामला है. जो M-Y यानी PDA के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है.

सब कुछ स्मूथ और पारदर्शी तरीके से चल रहा

चुनाव आयोग कह रहा है कि सब कुछ स्मूथ और पारदर्शी तरीके से चल रहा है. जबकि बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन का कहना है कि चुनाव से पहले वोटर वेरीफिकेशन तो होता ही है. ये एक प्रक्रिया है. मनोज झा या महुआ मोहित्रा सुप्रीम कोर्ट गए हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है. अगर वोटर वेरीफिकेशन होगा तो यह अच्छी बात है जो वैलिड वोटर है वह सब रहेंगे और बिहार के जो वोटर हैं उनके अंदर कोई भ्रम नहीं है. राजद और कांग्रेस के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं. खासकर मुसलमान को डरा रहे हैं.इन सब बातों के बीच आइए जानते हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में क्या-क्या जरूरी है.

वोटर लिस्ट में नाम के लिए कोई 1 दस्तावेज जरूरी

सरकार से जारी पहचान पत्र

पेंशन भुगतान आदेश

1 जुलाई 1987 से पहले जारी सर्टिफिकेट

जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट

बोर्ड का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र

फैमिली रजिस्टर

जमीन या घर का सरकारी प्रमाण पत्र

दिवाकर बोले— वृक्ष करते हैं पर्यावरण को शुद्ध, बजरंग दल निभाएगा देखभाल की जिम्मेदारी

मिर्जापुर।बजरंग दल द्वारा देशभर में 1 से 7 जुलाई तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के नगर व सिटी प्रखंडों के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीम, पीपल, बरगद और आंवला जैसे उपयोगी व औषधीय पौधे रोपे गए। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ सेवा बस्तियों में सेवा कार्य और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर जी ने कहा कि, “बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत पूरे देश में निष्ठा व समर्पण से कार्य कर रहे हैं। पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प है। वृक्ष न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं। बजरंग दल इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएगा।”

इस कार्यक्रम के अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्या, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन, भग्गू जी, शोभित पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता तथा समाज सेवा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना रहा। आयोजकों ने लोगों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर वातावरण को सुरक्षित रखें।