दावोस में गूंजेगा 'जोहार': झारखंड के पर्यटन में निवेश के लिए दुनिया को आमंत्रण, प्रकृति और आध्यात्म का वैश्विक हब बनेगा राज्य।

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अब वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान बनाने की ओर अग्रसर है। विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच से झारखंड दुनिया को एक ऐसी यात्रा का निमंत्रण देगा, जो प्रकृति, संस्कृति, आध्यात्म और रोमांच का अद्भुत संगम है। राज्य सरकार का लक्ष्य निवेश के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और विकास के नए अवसरों को सृजित करना है।

Image 2Image 3

विविध भौगोलिक पहचान और आकर्षण

छोटा नागपुर पठार की गोद में बसे झारखंड की भौगोलिक बनावट इसे एक बेजोड़ पर्यटन स्थल बनाती है।

झरनों का शहर: हुंडरू, दशम, जोन्हा और लोध जैसे भव्य जलप्रपात पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करते हैं।

पहाड़ों की रानी: नेतरहाट की पहाड़ियाँ और सनसेट व्यू वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे हैं।

विशिष्ट धरोहर: 'मैक्लुस्कीगंज' जैसे गांव अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशिष्टता के लिए जाने जाते हैं।

आदिवासी विरासत और कला का जीवंत अनुभव

झारखंड का पर्यटन इसकी आदिवासी संस्कृति में रचा-बसा है। सरहुल, करम और सोहराय जैसे त्योहारों के साथ-साथ डोकरा आर्ट, पैतकर पेंटिंग और छऊ नृत्य जैसे कला रूप पर्यटकों को एक गहरा अनुभव प्रदान करते हैं। इसके साथ ही देवघर का बैद्यनाथ धाम और मलूटी के मंदिर समूह राज्य के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हैं।

एडवेंचर और वाइल्डलाइफ टूरिज्म में संभावनाएं

साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए झारखंड अब पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और वॉटरफॉल रैपलिंग जैसे अवसर प्रदान कर रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व और दलमा हाथी अभयारण्य जैसे वन्यजीव केंद्र इसे वन्यजीव प्रेमियों की पहली पसंद बना रहे हैं।

दावोस में 'जोहार' का संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्व आर्थिक मंच में बताएंगे कि कैसे झारखंड का पर्यटन मॉडल "सहअस्तित्व और निरंतरता" पर आधारित है। राज्य सरकार निजी निवेशकों को ईको-टूरिज्म, वेलनेस सेंटर और एडवेंचर पार्क विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि स्थानीय समुदायों की आजीविका को भी मजबूती मिले।

रेलवे कार्यक्रम में बेइज्जती से आगबबूला सपा सांसद, बोले– अफसर काम नहीं करेंगे तो जूते पड़ेंगे, केस से नहीं डरता

बलिया।बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय रेलवे के एक कार्यक्रम में खुद को दरकिनार किए जाने से इस कदर भड़क गए कि उन्होंने खुले मंच से अफसरों को चेतावनी दे डाली। फेफना क्षेत्र में हुए रेलवे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने पर सांसद ने तीखा हमला बोलते हुए कहा— “अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे तो जूते नहीं खाएंगे क्या? मुझ पर जितने मुकदमे करने हों कर लो, झेलने के लिए तैयार हूं।”
दरअसल, फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री और बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर दयालु को मुख्य अतिथि बनाया गया था। हालांकि वह अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर बैठाया गया।
यहीं से सियासी तूफान खड़ा हो गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सनातन पांडेय को न बुलाए जाने से सपा सांसद बुरी तरह नाराज हो गए। अगले ही दिन फेफना क्षेत्र के बघेजी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सरकार, अफसरशाही और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर जमकर हमला बोला।
सनातन पांडेय ने कहा कि देश में यह परंपरा रही है कि केंद्र सरकार की किसी भी परियोजना का मुख्य अतिथि वहां का सांसद होता है, चाहे वह सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने जानबूझकर सांसद की अनदेखी कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया।
भावुक और आक्रोशित अंदाज में सांसद ने कहा—
“मैं बूढ़ा जरूर हो गया हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान की उम्र आज भी जवान है। मन करता था कि उस कार्यक्रम में जाकर कुर्सी उठाकर फेंक दूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब लोग उन्हें झगड़ालू प्रवृत्ति का कहने लगे हैं, लेकिन वह इसे जनता के सम्मान की लड़ाई मानते हैं। सांसद के इस बयान के बाद बलिया की राजनीति में भूचाल आ गया है।
रेलवे कार्यक्रम को लेकर उठे इस विवाद ने न सिर्फ प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव को भी और तेज कर दिया है।
अब सवाल यही है—क्या सांसद की अनदेखी सियासी भूल थी या जानबूझकर किया गया अपमान?
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में मरीज के बगल बेड पर लेटे दिखे कुत्ते

*साफ सफाई का काम देखने वाली कंपनी को नोटिस जारी

गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज एक बार फिर सुर्खियों में है जहाँ आर्थो वार्ड 2 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन कुत्ते एक बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।जिसे वार्ड में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने बनाया है।इससे पहले इसी वार्ड में चूहों का वीडियो भी सामने आया था।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई गंभीर मरीज घायल अवस्था में वार्ड में भर्ती हैं।इन्हीं मरीजों के बगल में पड़े खाली बेड पर एक नहीं बल्कि तीन कुत्ते आराम फरमा रहे हैं।

इस घटना ने मेडिकल कालेज प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।इस पूरे मामले में गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका गोंडा को कई बार पत्र लिखा गया है परन्तु उनकी तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि साफ सफाई का काम देखने वाली कंपनी को भी इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नाबालिग को बंधक बनाकर छेड़खानी के आरोप में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मुकदमा दर्ज
अश्लील फोटो खींचने का किया प्रयास

गोंडा।जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव के ही राजेन्द्र पांडेय (65) ने बालिका को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र पांडेय ने उसे अपने कमरे में बंधक बनाया और उसके अश्लील फोटो खींचने का प्रयास किया तो किसी तरह बालिका वहाँ से चिल्लाते हुए भागी और अपने घर पहुंच कर परिजनों को सारी घटना बताई।परिजनों ने जब राजेन्द्र पांडेय के घर जाकर शिकायत किया तो उन्हें गाली गलौज देते हुए भगा दिया गया।इसके बाद नाबालिग की मां ने तरबगंज थाने में तहरीर दिया।पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कल देर शाम 7 बजे दावत खाने जा रही थी कि तभी राजेन्द्र पांडेय बहला फुसला कर अपने घर ले गया और घर के अंदर हाथ बांधकर छेड़खानी किया तथा उसके कपड़े उतारकर अश्लील फोटो खींचने का प्रयास किया।हालांकि बालिका वहाँ से किसी तरह चिल्लाते हुए भाग निकली और घर पहुंचकर अपनी माँ को पूरी बात बताई।पीड़िता की शिकायत पर तरबगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 वर्षीय नाबालिग बालिका का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे जिला मुख्यालय स्थित वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है।पुलिस बालिका का 164 का बयान दर्ज कराने में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
*विपक्ष के कारनामे गलत,इसीलिए जनता सिखा रही सबक - विजय रघुवंशी*
जनता ने विकसित भारत के पक्ष में किया मतदान - सुशील त्रिपाठी*

एशिया की सबसे अमीर नगर निगम में बैठेगा भाजपा का मेयर - सुशील त्रिपाठी* 

महाराष्ट्र नगर निगम में मिली शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न* सुलतानपुर,महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा गठबंधन के सुशासन एवं विकसित भारत के एजेंडे के पक्ष में मतदान किया है।महाराष्ट्र में मुंबई नगर महापालिका के साथ महाराष्ट्र की अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव में 29 में से 25 निगमों में हुई जीत पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।भाजपा जिंदाबाद और जीत गए, हम जीत गए, मुम्बई महापालिका जीत गए के नारे लगाए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने महाराष्ट्र की शानदार जीत पर जनता का आभार जताया।कहा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के ऐतिहासिक चुनाव नतीजों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत कर दी है।अब एशिया के सबसे अमीर नगर निगम में तीन दशकों के इंतजार के बाद भाजपा का मेयर बैठेगा।अब महाराष्ट्र के 29 में से 25 नगर निगमों में भाजपा का मेयर होगा। उन्होंने कहा जनता ने विकसित भारत के पक्ष में मतदान किया है।नकरात्मक राजनीती करने वालों की हार हुई है।महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा देश सही दिशा में जा रहा है।विपक्ष के कारनामे गलत है इसीलिए जनता उनको हर चुनाव में सबक सिखा रही हैं।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश,आशीष सिंह रानू, काली सहाय पाठक,वीरेंद्र भार्गव, सोहनलाल निषाद, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह, सुनील विश्वकर्मा,अतुल सिंह, सतीश सिंह,विनय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान दया राम यादव,शिव पूजन निषाद, शिवप्रताप कोरी, पवन मिश्रा,अशोक वर्मा, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
देवघर- संदीपनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकुद उत्सव मनाया गया।
Image 2Image 3
देवघर: झौंसागड़ी, दुःखी साह रोड स्थित,संदीपनी पब्लिक स्कूल में  17 जनवरी को प्राइमरी विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद उत्सव – अत्यंत उत्साह, उमंग एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के तीनों हाउस के कप्तानों ने प्रज्वलित मशाल लेकर कर विद्यालय मैदान की परिक्रमा करते हुए प्राचार्य को हस्तगत किया। विद्यालय के सचिव विजय कुमार गुप्ता तथा प्राचार्य के. मूर्ति ने संयुक्त रूप से खेल ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का आगाज किया। प्राचार्य के साथ शिक्षिकाओं के समूह ने आकाश में गुब्बारे गुच्छ उड़ाए ,जो ऊंची उड़ान भरता हुआ गगन को चूमता प्रतीत हुआ. बच्चों ने करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इसके पश्चात खेलकूद उत्सव के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राइमरी विंग (कक्षा 3 एवं 4) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज़ सामूहिक ड्रिल डांस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके उपरांत सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिससे खेल भावना, ईमानदारी एवं अनुशासन का संदेश दिया गया। प्रथम खेल में जूनियर विंग की शिक्षिकाओं का बैलून रेस करवाया गया, जिसे देखकर बच्चों में गुदगुदी के साथ-साथ अपार उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में लंबी दौड़, तेज दौड़, धीमी दौड़, तीन टांग दौड़, सैक रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, हर्डल रेस, बैक रेस, बैलून बैलेंसिंग, जिराफ रेस, कलेक्ट द बॉल, हर्डल रेस, डूयेट रेस सहित अनेको रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रथम उपविजेता (Runner-Up) : येलो हाउस द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) : ग्रीनहाउस रही। मध्यांतर (ब्रेक) के पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं की फास्ट वॉकिंग रेस तथा पुरुष शिक्षकों की फास्ट वॉकिंग रेस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विंग की छात्राओं एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा रंग-बिरंगे कपड़ों का सुंदर पैटर्न बनाकर पुष्प-पंखुड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति दी जो अत्यंत मनमोहक एवं रचनात्मक थी। यह नवप्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। अंत में सभी शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए चीयर अप किया अपने संक्षिप्त एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या के. मूर्ति ने कहा कि “वार्षिक खेलकूद उत्सव बच्चों में नई ऊर्जा और नवसंचार भरता है। इससे उनमें अनुशासन, धैर्य, खेल भावना, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आती हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि जो बच्चे अकादमिक क्षेत्र में पीछे रहते हैं, वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भर उठते हैं और ऐसा आज हुआ भी हमने अपनी आंखों से देखा। खेल बच्चों को एक मजबूत, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।” कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न, अधिक वोट बनवाने पर दिया जोर

जानसठ मुजफ्फरनगर। शक्ति केंद्र ग्राम तालड़ा में प्रवीण पाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गणना प्रपत्र  और नई वोट बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों की नई वोट बनवाने में सहयोग करें। इस दौरान गणना प्रपत्र को त्रुटिहीन भरने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रवासी रामनिवास प्रजापति, सह-प्रवासी नीतू गुप्ता, सभासद (नगर पंचायत जानसठ) विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक प्रवीण पाल, बलिस्टर, दिनेश, अमित, मुकेश, सुधीर, बूथ अध्यक्ष रामनिवास सैनी और अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी हुई चर्चा ।।
इसी क्रम में दूसरी ओर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य रूप नेत्रपाल कृशयप, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, विकास गुप्ता, आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते


फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।

आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी  द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से  विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।

मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।
दावोस में गूंजेगा 'जोहार': झारखंड के पर्यटन में निवेश के लिए दुनिया को आमंत्रण, प्रकृति और आध्यात्म का वैश्विक हब बनेगा राज्य।

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अब वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान बनाने की ओर अग्रसर है। विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच से झारखंड दुनिया को एक ऐसी यात्रा का निमंत्रण देगा, जो प्रकृति, संस्कृति, आध्यात्म और रोमांच का अद्भुत संगम है। राज्य सरकार का लक्ष्य निवेश के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और विकास के नए अवसरों को सृजित करना है।

Image 2Image 3

विविध भौगोलिक पहचान और आकर्षण

छोटा नागपुर पठार की गोद में बसे झारखंड की भौगोलिक बनावट इसे एक बेजोड़ पर्यटन स्थल बनाती है।

झरनों का शहर: हुंडरू, दशम, जोन्हा और लोध जैसे भव्य जलप्रपात पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करते हैं।

पहाड़ों की रानी: नेतरहाट की पहाड़ियाँ और सनसेट व्यू वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे हैं।

विशिष्ट धरोहर: 'मैक्लुस्कीगंज' जैसे गांव अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशिष्टता के लिए जाने जाते हैं।

आदिवासी विरासत और कला का जीवंत अनुभव

झारखंड का पर्यटन इसकी आदिवासी संस्कृति में रचा-बसा है। सरहुल, करम और सोहराय जैसे त्योहारों के साथ-साथ डोकरा आर्ट, पैतकर पेंटिंग और छऊ नृत्य जैसे कला रूप पर्यटकों को एक गहरा अनुभव प्रदान करते हैं। इसके साथ ही देवघर का बैद्यनाथ धाम और मलूटी के मंदिर समूह राज्य के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हैं।

एडवेंचर और वाइल्डलाइफ टूरिज्म में संभावनाएं

साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए झारखंड अब पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और वॉटरफॉल रैपलिंग जैसे अवसर प्रदान कर रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व और दलमा हाथी अभयारण्य जैसे वन्यजीव केंद्र इसे वन्यजीव प्रेमियों की पहली पसंद बना रहे हैं।

दावोस में 'जोहार' का संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्व आर्थिक मंच में बताएंगे कि कैसे झारखंड का पर्यटन मॉडल "सहअस्तित्व और निरंतरता" पर आधारित है। राज्य सरकार निजी निवेशकों को ईको-टूरिज्म, वेलनेस सेंटर और एडवेंचर पार्क विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि स्थानीय समुदायों की आजीविका को भी मजबूती मिले।

रेलवे कार्यक्रम में बेइज्जती से आगबबूला सपा सांसद, बोले– अफसर काम नहीं करेंगे तो जूते पड़ेंगे, केस से नहीं डरता

बलिया।बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय रेलवे के एक कार्यक्रम में खुद को दरकिनार किए जाने से इस कदर भड़क गए कि उन्होंने खुले मंच से अफसरों को चेतावनी दे डाली। फेफना क्षेत्र में हुए रेलवे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने पर सांसद ने तीखा हमला बोलते हुए कहा— “अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे तो जूते नहीं खाएंगे क्या? मुझ पर जितने मुकदमे करने हों कर लो, झेलने के लिए तैयार हूं।”
दरअसल, फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री और बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर दयालु को मुख्य अतिथि बनाया गया था। हालांकि वह अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर बैठाया गया।
यहीं से सियासी तूफान खड़ा हो गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सनातन पांडेय को न बुलाए जाने से सपा सांसद बुरी तरह नाराज हो गए। अगले ही दिन फेफना क्षेत्र के बघेजी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सरकार, अफसरशाही और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर जमकर हमला बोला।
सनातन पांडेय ने कहा कि देश में यह परंपरा रही है कि केंद्र सरकार की किसी भी परियोजना का मुख्य अतिथि वहां का सांसद होता है, चाहे वह सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने जानबूझकर सांसद की अनदेखी कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया।
भावुक और आक्रोशित अंदाज में सांसद ने कहा—
“मैं बूढ़ा जरूर हो गया हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान की उम्र आज भी जवान है। मन करता था कि उस कार्यक्रम में जाकर कुर्सी उठाकर फेंक दूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब लोग उन्हें झगड़ालू प्रवृत्ति का कहने लगे हैं, लेकिन वह इसे जनता के सम्मान की लड़ाई मानते हैं। सांसद के इस बयान के बाद बलिया की राजनीति में भूचाल आ गया है।
रेलवे कार्यक्रम को लेकर उठे इस विवाद ने न सिर्फ प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव को भी और तेज कर दिया है।
अब सवाल यही है—क्या सांसद की अनदेखी सियासी भूल थी या जानबूझकर किया गया अपमान?
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में मरीज के बगल बेड पर लेटे दिखे कुत्ते

*साफ सफाई का काम देखने वाली कंपनी को नोटिस जारी

गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज एक बार फिर सुर्खियों में है जहाँ आर्थो वार्ड 2 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन कुत्ते एक बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।जिसे वार्ड में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने बनाया है।इससे पहले इसी वार्ड में चूहों का वीडियो भी सामने आया था।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई गंभीर मरीज घायल अवस्था में वार्ड में भर्ती हैं।इन्हीं मरीजों के बगल में पड़े खाली बेड पर एक नहीं बल्कि तीन कुत्ते आराम फरमा रहे हैं।

इस घटना ने मेडिकल कालेज प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।इस पूरे मामले में गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका गोंडा को कई बार पत्र लिखा गया है परन्तु उनकी तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि साफ सफाई का काम देखने वाली कंपनी को भी इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नाबालिग को बंधक बनाकर छेड़खानी के आरोप में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मुकदमा दर्ज
अश्लील फोटो खींचने का किया प्रयास

गोंडा।जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव के ही राजेन्द्र पांडेय (65) ने बालिका को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र पांडेय ने उसे अपने कमरे में बंधक बनाया और उसके अश्लील फोटो खींचने का प्रयास किया तो किसी तरह बालिका वहाँ से चिल्लाते हुए भागी और अपने घर पहुंच कर परिजनों को सारी घटना बताई।परिजनों ने जब राजेन्द्र पांडेय के घर जाकर शिकायत किया तो उन्हें गाली गलौज देते हुए भगा दिया गया।इसके बाद नाबालिग की मां ने तरबगंज थाने में तहरीर दिया।पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कल देर शाम 7 बजे दावत खाने जा रही थी कि तभी राजेन्द्र पांडेय बहला फुसला कर अपने घर ले गया और घर के अंदर हाथ बांधकर छेड़खानी किया तथा उसके कपड़े उतारकर अश्लील फोटो खींचने का प्रयास किया।हालांकि बालिका वहाँ से किसी तरह चिल्लाते हुए भाग निकली और घर पहुंचकर अपनी माँ को पूरी बात बताई।पीड़िता की शिकायत पर तरबगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 वर्षीय नाबालिग बालिका का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे जिला मुख्यालय स्थित वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है।पुलिस बालिका का 164 का बयान दर्ज कराने में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
*विपक्ष के कारनामे गलत,इसीलिए जनता सिखा रही सबक - विजय रघुवंशी*
जनता ने विकसित भारत के पक्ष में किया मतदान - सुशील त्रिपाठी*

एशिया की सबसे अमीर नगर निगम में बैठेगा भाजपा का मेयर - सुशील त्रिपाठी* 

महाराष्ट्र नगर निगम में मिली शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न* सुलतानपुर,महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा गठबंधन के सुशासन एवं विकसित भारत के एजेंडे के पक्ष में मतदान किया है।महाराष्ट्र में मुंबई नगर महापालिका के साथ महाराष्ट्र की अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव में 29 में से 25 निगमों में हुई जीत पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।भाजपा जिंदाबाद और जीत गए, हम जीत गए, मुम्बई महापालिका जीत गए के नारे लगाए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने महाराष्ट्र की शानदार जीत पर जनता का आभार जताया।कहा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के ऐतिहासिक चुनाव नतीजों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत कर दी है।अब एशिया के सबसे अमीर नगर निगम में तीन दशकों के इंतजार के बाद भाजपा का मेयर बैठेगा।अब महाराष्ट्र के 29 में से 25 नगर निगमों में भाजपा का मेयर होगा। उन्होंने कहा जनता ने विकसित भारत के पक्ष में मतदान किया है।नकरात्मक राजनीती करने वालों की हार हुई है।महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा देश सही दिशा में जा रहा है।विपक्ष के कारनामे गलत है इसीलिए जनता उनको हर चुनाव में सबक सिखा रही हैं।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश,आशीष सिंह रानू, काली सहाय पाठक,वीरेंद्र भार्गव, सोहनलाल निषाद, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह, सुनील विश्वकर्मा,अतुल सिंह, सतीश सिंह,विनय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान दया राम यादव,शिव पूजन निषाद, शिवप्रताप कोरी, पवन मिश्रा,अशोक वर्मा, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
देवघर- संदीपनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकुद उत्सव मनाया गया।
Image 2Image 3
देवघर: झौंसागड़ी, दुःखी साह रोड स्थित,संदीपनी पब्लिक स्कूल में  17 जनवरी को प्राइमरी विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद उत्सव – अत्यंत उत्साह, उमंग एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के तीनों हाउस के कप्तानों ने प्रज्वलित मशाल लेकर कर विद्यालय मैदान की परिक्रमा करते हुए प्राचार्य को हस्तगत किया। विद्यालय के सचिव विजय कुमार गुप्ता तथा प्राचार्य के. मूर्ति ने संयुक्त रूप से खेल ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का आगाज किया। प्राचार्य के साथ शिक्षिकाओं के समूह ने आकाश में गुब्बारे गुच्छ उड़ाए ,जो ऊंची उड़ान भरता हुआ गगन को चूमता प्रतीत हुआ. बच्चों ने करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इसके पश्चात खेलकूद उत्सव के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राइमरी विंग (कक्षा 3 एवं 4) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज़ सामूहिक ड्रिल डांस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके उपरांत सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिससे खेल भावना, ईमानदारी एवं अनुशासन का संदेश दिया गया। प्रथम खेल में जूनियर विंग की शिक्षिकाओं का बैलून रेस करवाया गया, जिसे देखकर बच्चों में गुदगुदी के साथ-साथ अपार उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में लंबी दौड़, तेज दौड़, धीमी दौड़, तीन टांग दौड़, सैक रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, हर्डल रेस, बैक रेस, बैलून बैलेंसिंग, जिराफ रेस, कलेक्ट द बॉल, हर्डल रेस, डूयेट रेस सहित अनेको रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रथम उपविजेता (Runner-Up) : येलो हाउस द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) : ग्रीनहाउस रही। मध्यांतर (ब्रेक) के पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं की फास्ट वॉकिंग रेस तथा पुरुष शिक्षकों की फास्ट वॉकिंग रेस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विंग की छात्राओं एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा रंग-बिरंगे कपड़ों का सुंदर पैटर्न बनाकर पुष्प-पंखुड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति दी जो अत्यंत मनमोहक एवं रचनात्मक थी। यह नवप्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। अंत में सभी शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए चीयर अप किया अपने संक्षिप्त एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या के. मूर्ति ने कहा कि “वार्षिक खेलकूद उत्सव बच्चों में नई ऊर्जा और नवसंचार भरता है। इससे उनमें अनुशासन, धैर्य, खेल भावना, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आती हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि जो बच्चे अकादमिक क्षेत्र में पीछे रहते हैं, वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भर उठते हैं और ऐसा आज हुआ भी हमने अपनी आंखों से देखा। खेल बच्चों को एक मजबूत, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।” कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न, अधिक वोट बनवाने पर दिया जोर

जानसठ मुजफ्फरनगर। शक्ति केंद्र ग्राम तालड़ा में प्रवीण पाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गणना प्रपत्र  और नई वोट बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों की नई वोट बनवाने में सहयोग करें। इस दौरान गणना प्रपत्र को त्रुटिहीन भरने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रवासी रामनिवास प्रजापति, सह-प्रवासी नीतू गुप्ता, सभासद (नगर पंचायत जानसठ) विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक प्रवीण पाल, बलिस्टर, दिनेश, अमित, मुकेश, सुधीर, बूथ अध्यक्ष रामनिवास सैनी और अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी हुई चर्चा ।।
इसी क्रम में दूसरी ओर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य रूप नेत्रपाल कृशयप, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, विकास गुप्ता, आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते


फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।

आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी  द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से  विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।

मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।