पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कांग्रेस पार्टी का 140वा स्थापना दिवस

हजारीबाग- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कटकमदाग प्रखंड के कुशुन्भा पंचायत के जमुआरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा कि 140 वर्षों की यह गौरवशाली यात्रा केवल एक राजनीतिक दल की कहानी नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए अनगिनत बलिदानों की अमर गाथा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने, कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का कार्य किया है। मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि आज जब लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान पर गंभीर चुनौतियाँ हैं, ऐसे समय में कांग्रेस का ध्वज हमें सत्य, साहस और संघर्ष के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। झारखंड में कांग्रेस की पहल से पेसा कानून की प्रभावी लागू करने जैसी उपलब्धियाँ ग्रामीण स्वशासन को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर विकास को नई दिशा देने में सहायक रही हैं।उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए जनता की आवाज़ बनकर न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील ओझा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, महेश धान, सुनीता भुईयां, भीम राम, बिरसा बारला , प्रकाश तिर्की ,मानवेल मुण्डु, कमलेश्वर भुईयां, दिनेश यादव विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

धर्मांतरण प्रकरण के संबंध में केजीएमयू में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक
लखनऊ।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद के कक्ष में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक विधिक एवं तथ्यात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केजीएमयू से संबंधित एक गंभीर धर्मांतरण प्रकरण की स्थिति की समीक्षा एवं विधि-सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करना था।
बैठक में आयोग की अध्यक्ष ने अवगत कराया कि उक्त प्रकरण में विशाखा कमेटी के प्रावधानों के अंतर्गत जांच प्रक्रियाधीन है तथा संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) पंजीकृत की जा चुकी है, जिस पर सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य प्रासंगिक विधियों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डॉ. बबिता सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता प्रमाणित होती है, तो उसके विरुद्ध विधि के अनुसार कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर प्रभाव, पद अथवा संरक्षण के आधार पर छूट प्रदान नहीं की जाएगी।

आयोग की अध्यक्ष द्वारा केजीएमयू प्रशासन को निर्देशित किया गया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों, इकाइयों एवं संबद्ध संस्थानों में यदि इस प्रकार के अन्य प्रकरण लंबित, अप्रतिवेदित अथवा संदेहास्पद हों, तो उनके संबंध में तत्काल आंतरिक जांच समिति का गठन किया जाए। उक्त समिति द्वारा निश्चित समय-सीमा के भीतर विस्तृत तथ्यात्मक एवं अनुशंसात्मक रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारण एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की नीति धर्मांतरण, छल, दबाव अथवा प्रलोभन के माध्यम से किए गए कृत्यों के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) पर आधारित है। राज्य सरकार एवं राज्य महिला आयोग महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों, गरिमा एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

आयोग द्वारा पुनः स्पष्ट किया गया कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध, शोषण अथवा गैर-कानूनी गतिविधि के मामलों में आयोग विधि द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा, तथा भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों की सतत निगरानी की जाती रहेगी।
नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया भव्य उद्घाटन

दिल्ली के कलाकार अशोक तिवारीइ प्रयागराज से रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद कानपुर से सुमित ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी में नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार अशोक तिवारी राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा कानपुर के मशहूर कलाकार सुमित ठाकुर प्रयागराज के एमिनेन्ट आर्टिस्ट तलत महमूद को खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने पुष्पगुच्छ सम्मापत्र मेडल एवं गमला प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी की सफलता के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सराहना करते हुए कहां कि गैलरी प्रयागराज में देश भर के बड़े कलाकारो का सम्मान करते हुए नवोदित कलाकारो को भी एक ऐसा अद्भुत मंच प्रदान किया है जिससे उनकी प्रतिभा निखारने तथा उनके अद्भुत कला कौशल को कला जगत में पहचान दिलाया है जिसके लिए खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने अथक परिश्रम किया है।

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गैलरी द्वारा नि:शुल्क कराई गई अनेक कला प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया।इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में देशभर के 25 मानिंद कलाकारो की 50 कलाकृतियां प्रदर्शित है। प्रदर्शनी के कैटलाग का लोकार्पण समापन समारोह में एक जनवरी 2026 को होगा।

फास्ट फूड से बचें, स्वदेशी और संस्कारों को अपनाएं: ज्ञानेश्वर सेवादल ब्रह्म प्रकाश शर्मा
,मुजफ्फरनगर।जानसठ । नगर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'बाल संस्कारशाला' का भव्य समापन हुआ। सनातन धर्म शिशु मंदिर (बृजलाल धर्मशाला) में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया गया। रविवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के संरक्षक, निवर्तमान चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने भारत माता एवं भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार ही मनुष्य के जीवन की असली पूंजी है। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता (एडवोकेट) ने बच्चों को आधुनिक खान-पान के खतरों के प्रति सचेत किया। उन्होंने आह्वान किया कि "फास्ट फूड से दूर रहें और स्वदेशी अपनाएं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जंक फूड शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है और यह कई गंभीर बीमारियों की जड़ है। स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने पारंपरिक और सात्विक भोजन की ओर लौटना होगा। संस्था द्वारा यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहिबजादों—अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की पावन स्मृति में किया गया। बच्चों को साहिबजादों के अद्वितीय त्याग और साहस की गाथा सुनाई गई। उन्हें बताया गया कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए कैसे नन्हे साहिबजादों ने अपना बलिदान दे दिया। बच्चों को ईमानदार बनने, कुरीतियों से दूर रहने और गलत आदतों को न अपनाने की शिक्षा दी गई। संस्कारशाला के अंतिम दिन एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी 287 बच्चों को संस्था की ओर से कॉपी, पेंसिल और प्रसाद वितरित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव राजू भैया, राजेश सैनी, प्रदीप गर्ग (एडवोकेट), आलोक वर्मा, विमल पोसवाल (एडवोकेट), कार्तिक गुप्ता, दीपक सैनी, अंकुर उपाध्याय, संदीप प्रजापति (एडवोकेट), भारत गोयल, राम अवतार दीक्षित, अमन सिंह वालिया (एडवोकेट) और डॉ. प्रमोद तेजियान का विशेष सहयोग रहा।
धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त व बाल अपचारी गिरफ्तार
रमेश दूबे ,संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अभय नाथ मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी दिनांक 28.12.2025 को प्रजापति गांव से की गई। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए। मामले की पृष्ठभूमि के अनुसार, दिनांक 30.11.2025 को हैसर बाजार बारात में अभियुक्तों ने वादी अंकुर चौहान पर चाकू से हमला कर मारपीट की थी। पुलिस ने घटना के सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी: उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विनय सिंह।
दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए शशि थरूर, आरएसएस वाले बयान पर दो गुटों में बंटी कांग्रेस

#digvijayasinghremarksonrssdividecongress

कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें नरेन्द्र मोदी जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ। साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत वाला बयान दिया। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बवाल मच गया है।

दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेताओं की राय बटी

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस और भाजपा की तारीफ किए जाने के मामले ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि वह संघ की विचारधारा के घोर विरोधी हैं। हालांकि, उनके इस बयान पर कांग्रेस में ही कई नेताओं की राय बंटी हुई नजर आ रही है।

पवन खेड़ा का दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रहार

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि संघ से सीखने को कुछ नहीं है। संघ पर तीखा प्रहार करते हुए खेड़ा ने आरएसएस की तुलना महात्मा गांधी की हत्या करने वाले हिंदुत्ववादी विचारक नाथूराम गोडसे से की। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस से सीखने को कुछ नहीं है। गोडसे के लिए कुख्यात संगठन गांधी द्वारा स्थापित संगठन को क्या सिखा सकता है?

दिग्विजय के समर्थन में शशि थरूर

वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो। हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए। दिग्विजय सिंह खुद इस बारे में बोल सकते हैं। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा, 'हमारी पार्टी का 140 साल का इतिहास है। हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम खुद से भी बहुत सी चीजें सीख सकते हैं। अनुशासन बहुत जरूरी चीज है।

समूह की महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर चर्चा/संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


*कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

*गोण्डा 28 दिसम्बर,2025*।
उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा जे.एन. राव ने बताया है कि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विकासखंड झंझरी एवं पण्डरीकृपाल की विभिन्न महिला कैडर से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम, रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार, गोण्डा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका के अवसरों को विस्तारित करने तथा तकनीकी एवं डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रोफेसर पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में डिजिटल साक्षरता एवं ब्रांड अरगा, एनआरएलएम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने ड्रोन तकनीक, बैंकिंग सेवाओं, कृषि आधारित उद्यमिता, विद्युत सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महिला कैडर की भूमिका को विस्तार से समझाया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, समूह के माध्यम से कार्य करने तथा अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को खुलकर साझा किया। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भविष्य में प्रशिक्षण, रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ब्रांड अरगा, एनआरएलएम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में वनभूमि से बेदखली का संकट गहराया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आंदोलन अंतिम विकल्प
रामनगर। उत्तराखंड में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने लाखों लोगों के सामने बेदखली का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि अब जनता के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

इसी क्रम में संयुक्त संघर्ष समिति ने आगामी 4 जनवरी को रामनगर में प्रस्तावित जन सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से ग्राम सुंदरखाल में एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में वक्ताओं ने बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने, सभी वन ग्रामों और गोठ खत्तों को राजस्व ग्राम घोषित करने, बेदखल किए गए ग्रामीणों के पुनर्वास और हाईकोर्ट के स्टे आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 7 दिसंबर को पूछड़ी गांव में हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद बुलडोजर कार्रवाई की गई। इसके लिए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पूछड़ी गांव से विस्थापित 90 परिवारों का अब तक पुनर्वास नहीं किया गया है।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सांसद अनिल बलूनी पर वन ग्रामों को बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाएं देने के वादे को दोहराकर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि सांसद वास्तव में वन ग्रामवासियों के पक्ष में हैं, तो पहले पूछड़ी से उजाड़े गए परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित करें।
वक्ताओं ने बताया कि उत्तराखंड का कुल क्षेत्रफल लगभग 53 हजार वर्ग किलोमीटर है, जिसमें से करीब 71 प्रतिशत भूमि वन क्षेत्र है। इसके बावजूद केवल 104 वर्ग किलोमीटर वन भूमि पर ही लोग निवास करते हैं, जो कुल वनभूमि का मात्र 0.28 प्रतिशत है। वक्ताओं का कहना था कि इन लोगों ने जंगलों को नष्ट नहीं किया, बल्कि उन्हें बचाया और संवारा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वनवासियों को बेदखल करने की साजिश कर रही है। मांग की गई कि राज्य में जहां भी लोग वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें वहीं पर मालिकाना हक दिया जाए और किसी भी व्यक्ति को हटाने से पहले उसका उचित पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए।

*4 जनवरी को रामनगर में होगा बड़ा जन सम्मेलन*

संयुक्त संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि 4 जनवरी को रामनगर में आयोजित जन सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र गड़िया, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, उपपा नेता पीसी तिवारी, किसान नेता अवतार सिंह समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता भाग लेंगे।
जनसभा को खीमराम, प्रेम राम, पूरन चंद्र, प्रभात ध्यानी, कौशल्या, रोहित रुहेला, आशा, तुलसी छिंबाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कमलेश कुमार, मुनीष कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन शेखर ने किया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस का कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला ब्लॉक में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और कथित वीआईपी की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की। पार्टी का कहना है कि मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए।

बीते दिन यूथ कांग्रेस ने लैंसडाउन चौक के पास स्थित भाजपा महानगर कार्यालय की ओर कूच किया। पुलिस ने कनक चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने किया। इससे पहले कार्यकर्ता राजीव भवन में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े।

विवाद तब और गहराया जब भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने अंकिता भंडारी केस में एक बड़े भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कथित वीवीआईपी का नाम लिया। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए, जबकि भाजपा नेताओं ने भी आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या है अंकिता भंडारी हत्याकांड
पौड़ी गढ़वाल जनपद के डोभ श्रीकोट की रहने वाली 22 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसोर्ट में कार्यरत थीं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, और वे वर्तमान में जेल में हैं।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर सहारनपुर ले गया युवक, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 19 वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर बातचीत के जरिए बहला-फुसलाया और घर से भगा ले गया। आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से लड़की को देहरादून आईएसबीटी से बस में बैठाकर सहारनपुर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का पिता इलाके में वैध (डॉक्टर) का काम करता है और आरोपी उसके साथ दुकान पर बैठता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात नाबालिग से हुई और दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हो गई। जब लड़की की मां को इसकी भनक लगी तो उन्होंने बेटी को डांटा, जिसके बाद आरोपी ने लड़की को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया।
पीड़िता के चाचा ने बताया कि आरोपी और उसके दोस्त ने लड़की को घर के पास से लिया और आईएसबीटी पहुंचाया। वहां से बस पकड़कर सहारनपुर चले गए। लड़की ने वापस आकर परिजनों को बताया कि आरोपी उसे जबरन सहारनपुर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी और नाबालिग को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाबालिग को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कांग्रेस पार्टी का 140वा स्थापना दिवस

हजारीबाग- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कटकमदाग प्रखंड के कुशुन्भा पंचायत के जमुआरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहरा कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा कि 140 वर्षों की यह गौरवशाली यात्रा केवल एक राजनीतिक दल की कहानी नहीं, बल्कि भारत की आज़ादी, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए अनगिनत बलिदानों की अमर गाथा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने, कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का कार्य किया है। मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि आज जब लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान पर गंभीर चुनौतियाँ हैं, ऐसे समय में कांग्रेस का ध्वज हमें सत्य, साहस और संघर्ष के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। झारखंड में कांग्रेस की पहल से पेसा कानून की प्रभावी लागू करने जैसी उपलब्धियाँ ग्रामीण स्वशासन को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर विकास को नई दिशा देने में सहायक रही हैं।उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए जनता की आवाज़ बनकर न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील ओझा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, महेश धान, सुनीता भुईयां, भीम राम, बिरसा बारला , प्रकाश तिर्की ,मानवेल मुण्डु, कमलेश्वर भुईयां, दिनेश यादव विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

धर्मांतरण प्रकरण के संबंध में केजीएमयू में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक
लखनऊ।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद के कक्ष में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक विधिक एवं तथ्यात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केजीएमयू से संबंधित एक गंभीर धर्मांतरण प्रकरण की स्थिति की समीक्षा एवं विधि-सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करना था।
बैठक में आयोग की अध्यक्ष ने अवगत कराया कि उक्त प्रकरण में विशाखा कमेटी के प्रावधानों के अंतर्गत जांच प्रक्रियाधीन है तथा संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) पंजीकृत की जा चुकी है, जिस पर सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य प्रासंगिक विधियों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डॉ. बबिता सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता प्रमाणित होती है, तो उसके विरुद्ध विधि के अनुसार कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर प्रभाव, पद अथवा संरक्षण के आधार पर छूट प्रदान नहीं की जाएगी।

आयोग की अध्यक्ष द्वारा केजीएमयू प्रशासन को निर्देशित किया गया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों, इकाइयों एवं संबद्ध संस्थानों में यदि इस प्रकार के अन्य प्रकरण लंबित, अप्रतिवेदित अथवा संदेहास्पद हों, तो उनके संबंध में तत्काल आंतरिक जांच समिति का गठन किया जाए। उक्त समिति द्वारा निश्चित समय-सीमा के भीतर विस्तृत तथ्यात्मक एवं अनुशंसात्मक रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारण एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की नीति धर्मांतरण, छल, दबाव अथवा प्रलोभन के माध्यम से किए गए कृत्यों के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) पर आधारित है। राज्य सरकार एवं राज्य महिला आयोग महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों, गरिमा एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

आयोग द्वारा पुनः स्पष्ट किया गया कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध, शोषण अथवा गैर-कानूनी गतिविधि के मामलों में आयोग विधि द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा, तथा भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों की सतत निगरानी की जाती रहेगी।
नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया भव्य उद्घाटन

दिल्ली के कलाकार अशोक तिवारीइ प्रयागराज से रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद कानपुर से सुमित ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी में नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार अशोक तिवारी राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा कानपुर के मशहूर कलाकार सुमित ठाकुर प्रयागराज के एमिनेन्ट आर्टिस्ट तलत महमूद को खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने पुष्पगुच्छ सम्मापत्र मेडल एवं गमला प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी की सफलता के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सराहना करते हुए कहां कि गैलरी प्रयागराज में देश भर के बड़े कलाकारो का सम्मान करते हुए नवोदित कलाकारो को भी एक ऐसा अद्भुत मंच प्रदान किया है जिससे उनकी प्रतिभा निखारने तथा उनके अद्भुत कला कौशल को कला जगत में पहचान दिलाया है जिसके लिए खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने अथक परिश्रम किया है।

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गैलरी द्वारा नि:शुल्क कराई गई अनेक कला प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया।इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में देशभर के 25 मानिंद कलाकारो की 50 कलाकृतियां प्रदर्शित है। प्रदर्शनी के कैटलाग का लोकार्पण समापन समारोह में एक जनवरी 2026 को होगा।

फास्ट फूड से बचें, स्वदेशी और संस्कारों को अपनाएं: ज्ञानेश्वर सेवादल ब्रह्म प्रकाश शर्मा
,मुजफ्फरनगर।जानसठ । नगर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'बाल संस्कारशाला' का भव्य समापन हुआ। सनातन धर्म शिशु मंदिर (बृजलाल धर्मशाला) में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया गया। रविवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के संरक्षक, निवर्तमान चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने भारत माता एवं भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार ही मनुष्य के जीवन की असली पूंजी है। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता (एडवोकेट) ने बच्चों को आधुनिक खान-पान के खतरों के प्रति सचेत किया। उन्होंने आह्वान किया कि "फास्ट फूड से दूर रहें और स्वदेशी अपनाएं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जंक फूड शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है और यह कई गंभीर बीमारियों की जड़ है। स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने पारंपरिक और सात्विक भोजन की ओर लौटना होगा। संस्था द्वारा यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहिबजादों—अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की पावन स्मृति में किया गया। बच्चों को साहिबजादों के अद्वितीय त्याग और साहस की गाथा सुनाई गई। उन्हें बताया गया कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए कैसे नन्हे साहिबजादों ने अपना बलिदान दे दिया। बच्चों को ईमानदार बनने, कुरीतियों से दूर रहने और गलत आदतों को न अपनाने की शिक्षा दी गई। संस्कारशाला के अंतिम दिन एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी 287 बच्चों को संस्था की ओर से कॉपी, पेंसिल और प्रसाद वितरित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव राजू भैया, राजेश सैनी, प्रदीप गर्ग (एडवोकेट), आलोक वर्मा, विमल पोसवाल (एडवोकेट), कार्तिक गुप्ता, दीपक सैनी, अंकुर उपाध्याय, संदीप प्रजापति (एडवोकेट), भारत गोयल, राम अवतार दीक्षित, अमन सिंह वालिया (एडवोकेट) और डॉ. प्रमोद तेजियान का विशेष सहयोग रहा।
धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त व बाल अपचारी गिरफ्तार
रमेश दूबे ,संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अभय नाथ मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी दिनांक 28.12.2025 को प्रजापति गांव से की गई। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए। मामले की पृष्ठभूमि के अनुसार, दिनांक 30.11.2025 को हैसर बाजार बारात में अभियुक्तों ने वादी अंकुर चौहान पर चाकू से हमला कर मारपीट की थी। पुलिस ने घटना के सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी: उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, का0 आशुतोष पांडेय, का0 विनय सिंह।
दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए शशि थरूर, आरएसएस वाले बयान पर दो गुटों में बंटी कांग्रेस

#digvijayasinghremarksonrssdividecongress

कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें नरेन्द्र मोदी जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ। साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत वाला बयान दिया। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बवाल मच गया है।

दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेताओं की राय बटी

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस और भाजपा की तारीफ किए जाने के मामले ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि वह संघ की विचारधारा के घोर विरोधी हैं। हालांकि, उनके इस बयान पर कांग्रेस में ही कई नेताओं की राय बंटी हुई नजर आ रही है।

पवन खेड़ा का दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रहार

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि संघ से सीखने को कुछ नहीं है। संघ पर तीखा प्रहार करते हुए खेड़ा ने आरएसएस की तुलना महात्मा गांधी की हत्या करने वाले हिंदुत्ववादी विचारक नाथूराम गोडसे से की। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस से सीखने को कुछ नहीं है। गोडसे के लिए कुख्यात संगठन गांधी द्वारा स्थापित संगठन को क्या सिखा सकता है?

दिग्विजय के समर्थन में शशि थरूर

वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो। हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए। दिग्विजय सिंह खुद इस बारे में बोल सकते हैं। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा, 'हमारी पार्टी का 140 साल का इतिहास है। हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम खुद से भी बहुत सी चीजें सीख सकते हैं। अनुशासन बहुत जरूरी चीज है।

समूह की महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर चर्चा/संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


*कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

*गोण्डा 28 दिसम्बर,2025*।
उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा जे.एन. राव ने बताया है कि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विकासखंड झंझरी एवं पण्डरीकृपाल की विभिन्न महिला कैडर से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम, रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार, गोण्डा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका के अवसरों को विस्तारित करने तथा तकनीकी एवं डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रोफेसर पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में डिजिटल साक्षरता एवं ब्रांड अरगा, एनआरएलएम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने ड्रोन तकनीक, बैंकिंग सेवाओं, कृषि आधारित उद्यमिता, विद्युत सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महिला कैडर की भूमिका को विस्तार से समझाया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, समूह के माध्यम से कार्य करने तथा अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को खुलकर साझा किया। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भविष्य में प्रशिक्षण, रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ब्रांड अरगा, एनआरएलएम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में वनभूमि से बेदखली का संकट गहराया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आंदोलन अंतिम विकल्प
रामनगर। उत्तराखंड में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने लाखों लोगों के सामने बेदखली का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि अब जनता के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

इसी क्रम में संयुक्त संघर्ष समिति ने आगामी 4 जनवरी को रामनगर में प्रस्तावित जन सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से ग्राम सुंदरखाल में एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में वक्ताओं ने बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने, सभी वन ग्रामों और गोठ खत्तों को राजस्व ग्राम घोषित करने, बेदखल किए गए ग्रामीणों के पुनर्वास और हाईकोर्ट के स्टे आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 7 दिसंबर को पूछड़ी गांव में हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद बुलडोजर कार्रवाई की गई। इसके लिए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पूछड़ी गांव से विस्थापित 90 परिवारों का अब तक पुनर्वास नहीं किया गया है।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सांसद अनिल बलूनी पर वन ग्रामों को बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाएं देने के वादे को दोहराकर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि सांसद वास्तव में वन ग्रामवासियों के पक्ष में हैं, तो पहले पूछड़ी से उजाड़े गए परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित करें।
वक्ताओं ने बताया कि उत्तराखंड का कुल क्षेत्रफल लगभग 53 हजार वर्ग किलोमीटर है, जिसमें से करीब 71 प्रतिशत भूमि वन क्षेत्र है। इसके बावजूद केवल 104 वर्ग किलोमीटर वन भूमि पर ही लोग निवास करते हैं, जो कुल वनभूमि का मात्र 0.28 प्रतिशत है। वक्ताओं का कहना था कि इन लोगों ने जंगलों को नष्ट नहीं किया, बल्कि उन्हें बचाया और संवारा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वनवासियों को बेदखल करने की साजिश कर रही है। मांग की गई कि राज्य में जहां भी लोग वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें वहीं पर मालिकाना हक दिया जाए और किसी भी व्यक्ति को हटाने से पहले उसका उचित पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए।

*4 जनवरी को रामनगर में होगा बड़ा जन सम्मेलन*

संयुक्त संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि 4 जनवरी को रामनगर में आयोजित जन सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र गड़िया, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, उपपा नेता पीसी तिवारी, किसान नेता अवतार सिंह समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता भाग लेंगे।
जनसभा को खीमराम, प्रेम राम, पूरन चंद्र, प्रभात ध्यानी, कौशल्या, रोहित रुहेला, आशा, तुलसी छिंबाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कमलेश कुमार, मुनीष कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन शेखर ने किया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस का कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला ब्लॉक में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और कथित वीआईपी की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की। पार्टी का कहना है कि मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए।

बीते दिन यूथ कांग्रेस ने लैंसडाउन चौक के पास स्थित भाजपा महानगर कार्यालय की ओर कूच किया। पुलिस ने कनक चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने किया। इससे पहले कार्यकर्ता राजीव भवन में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े।

विवाद तब और गहराया जब भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने अंकिता भंडारी केस में एक बड़े भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कथित वीवीआईपी का नाम लिया। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए, जबकि भाजपा नेताओं ने भी आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या है अंकिता भंडारी हत्याकांड
पौड़ी गढ़वाल जनपद के डोभ श्रीकोट की रहने वाली 22 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसोर्ट में कार्यरत थीं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, और वे वर्तमान में जेल में हैं।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर सहारनपुर ले गया युवक, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 19 वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर बातचीत के जरिए बहला-फुसलाया और घर से भगा ले गया। आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से लड़की को देहरादून आईएसबीटी से बस में बैठाकर सहारनपुर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का पिता इलाके में वैध (डॉक्टर) का काम करता है और आरोपी उसके साथ दुकान पर बैठता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात नाबालिग से हुई और दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हो गई। जब लड़की की मां को इसकी भनक लगी तो उन्होंने बेटी को डांटा, जिसके बाद आरोपी ने लड़की को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया।
पीड़िता के चाचा ने बताया कि आरोपी और उसके दोस्त ने लड़की को घर के पास से लिया और आईएसबीटी पहुंचाया। वहां से बस पकड़कर सहारनपुर चले गए। लड़की ने वापस आकर परिजनों को बताया कि आरोपी उसे जबरन सहारनपुर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी और नाबालिग को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाबालिग को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।