*13वें शोरूम उद्घाटन के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब की तारीफ*
सुल्तानपुर जनपद में बस स्टेशन के पास एक शोरूम उद्घाटन समारोह में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां शोरूम उद्घाटन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम के मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी और अन्य जिलों में और शोरूम खोलने की उम्मीद भी की। समारोह के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगभग आठ साढ़े आठ साल से सरकार चल रही है। यहां पर गुंडे माफियाओ और लफंगो के समूल नाश करने का और उनको सम्पूर्ण समाप्त करने का और उनको सम्पूर्ण निस्तानाबूत करने का बीड़ा उठाया गाया है। सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दें रही है। उसका नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री का इन्वेस्टमेंट का और भव्य शोरूम घुलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उत्तर प्रदेश में बड़े घराने और देश के बड़े घराने के लोग अपने शोरूम, इंडस्ट्री और उद्योग में इजाफा कर रहे है। वही उन्होंने अनूप सरार्फ जी को उद्घाटन करवाने और शोरूम खोलने की बधाई दी,उन्होंने कहाकि 1940 से शुरु हुआ ब्रांड Aisshpra ये आज 13वां शोरूम है। उन्होंने शोरूम मालिक अनूप जी को दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करते हुए आगे बड़ने का आशीर्वाद दिया और कहा कि देश और प्रदेश में नाम रोशन करें। देश के प्रत्येक जिले में ऐसे और शोरूम खोले और इसी के साथ अनूप भालोटिया जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वह वहां से रवाना हो गए।
भ्रष्टाचार और असफलता का पर्याय बनी भाजपा कर रही है जनता को गुमराह : झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों को “झूठ, भ्रम और बौखलाहट का पुलिंदा”बताया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को जनता ने सत्ता से बाहर किया, तभी से वह झूठे आरोपों और दुष्प्रचार के सहारे जनभावनाओं को भटकाने में लगी है।

हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में हर वर्ग की जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। चाहे वह स्थानीयता नीति, नियोजन नीति, आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की रक्षा, किसानों के कर्ज माफी या महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने की बात हो। दूसरी ओर भाजपा अपने दिल्ली में बैठे आकाओं की मदद से लोकप्रिय हेमंत सरकार के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए षड़यंत्र रचने से बाज नहीं आ रही है।

झारखंड की जनता ने भाजपा के नेताओं को संसद भेजा है, लेकिन भाजपा का कोई भी सांसद केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ हो रहे पक्षपात के खिलाफ बोलने का दम नहीं रखते। प्रचंड बहुमत देकर जनता ने श्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है, लेकिन उनकी राह में रोड़े अटका कर भाजपा जनादेश का लगातार अपमान करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस जेल वीडियो का हवाला दे रही है, वह न तो सरकार की नीति का हिस्सा है और न ही उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा का यह आरोप कि “जेल में अय्याशी सरकार के संरक्षण में चल रही है, पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास आज कोई जन मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात भाजपा करे, यह अपने आप में हास्यास्पद है, क्योंकि केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग में भाजपा का कोई सानी नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार ने जेल सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं और राज्य की जेलों में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नई मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जा रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को उसकी नीतियों के कारण जनता ने नकार दिया है। जनता ने भाजपा को नकारा है क्योंकि उसने झूठ और घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया। हेमंत सरकार जनता के विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा निराधार आरोपों के सहारे अपनी प्रासंगिकता ढूंढ़ रही है।

मृतक के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा - सूरज सिंह

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने आरपीएफ की कस्टडी में हुई, कस्टोडियल डेथ में युवक संजय सोनकर की मौत पर परिजनों से भेंट की। सूरज सिंह ने गोण्डा विधानसभा के विकास खंड झंझरी के किनकी ग्रामसभा पहुंचकर मृतक के परिजन से भेंट कर कहा कि संजय सोनकर की सुनियोजित हत्या की गई है जबकि संजय कोई पेशेवर अपराधी नहीं था।

 यूपी में सुशासन का इससे बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता कि संजय पर सिर्फ चोरी का आरोप था तो पीटकर उनकी हत्या कर दी गई जबकि हत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा है पर अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है। मृतक संजय की वृद्ध माँ और पत्नी हैँ दो बेटियां मानसी 10 वर्ष और रिया 07 वर्ष हैं, जिनके पालन पोषण पढ़ाई लिखाई के लिए एवं भविष्य में उनकी शादी के लिए सरकार और रेलवे पुलिस विभाग एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का काम करे।

 सूरज सिंह ने कहा कि घटना को घटे लगभग 35 घंटा हो गया है, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस घटना पर परिवार का आंसू पोंछने नहीं आया। सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मात्र दलित और पिछड़ों का उत्थान करने की बात करती है, जबकि गोंडा जनपद में कभी भी किसी दुर्घटना में मदद करने का काम अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया है।

सूरज सिंह ने कहा कि जल्द ही श्री अखिलेश यादव जी से बात कर परिवार की बड़ी आर्थिक मदद करने का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी बिहार चुनाव में बाहर है, उनके आते ही इस परिवार की मदद करूंगा, लेकिन मैं सरकार से मांग करता हूं कि परिवार की मदद एक करोड़ से की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।

कन्नौज जिले मे राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जिले मे ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद कन्नौज में वर्षभर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसकी तैयारिया जिला प्रशासन ने शुरु करते हुए यह जानकारी दी है। जिसके लिए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि ‘वंदे मातरम्’ गीत, जिसे बंकिम चन्द्र चटर्जी ने वर्ष 1875 में रचा था, हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इस गीत ने देशवासियों में देशभक्ति की चेतना जागृत की।

उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमों के तहत यह आयोजन 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण 07 से 14 नवम्बर तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 10:00 बजे ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी। साथ ही रैली, प्रभात फेरी, निबंध, भाषण, काव्यपाठ एवं रंगोली जैसी देशभक्ति प्रतियोगिताएं भी होंगी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर शहीद स्मारकों, पुलिस एवं पी.ए.सी. बैंड द्वारा ‘वंदे मातरम्’ ध्वनि वादन तथा संस्कृति विभाग द्वारा विषय आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रदर्शनी आयोजित की जाएं। सभी विभाग अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करेंl

उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। इसके माध्यम से नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक सशक्त होगी।”

सीएचसी में जलती दवाओं का वीडियो वायरल, अधीक्षक ने लगाया साजिश का आरोप

पिसावां (सीतापुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कूड़े के ढेर पर कैल्शियम, मल्टीविटामिन सहित कई प्रकार की दवाएं जलते हुए मिलने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इन दवाओं की एक्सपायरी डेट 2026 बताई जा रही है, जो अभी वैध हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जलती दवाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। अब यह वीडियो स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बन चुका है, और लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाही से मरीजों का भरोसा डगमगा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कूड़े के ढेर पर दवाये जल रही हैं, जिसमें कैल्शियम मल्टीविटामिन टैबलेट्स प्रमुख हैं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष चौधरी ने घटना को साजिश करार देते हुए कहा, "यह सब प्लानिंग के तहत हमें बदनाम करने की कोशिश है। जलने वाली दवाओं में केवल पांच-छह पत्ते हैं।

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान

गोरखपुर।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत जिले की सभी नौ विधानसभाओं में मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सन् 2003 के बाद यह पहला अवसर है जब निर्वाचन आयोग इस स्तर पर गहन पुनरीक्षण करा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम उसमें शामिल न हो।

मतदाता सूची सत्यापन की प्रक्रिया

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं से विवरण एकत्र करेंगे और गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरवाएंगे। हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 प्रपत्र भरने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी परिवार के सदस्य बाहर नौकरी या पढ़ाई के लिए रहते हैं तो घर पर मौजूद परिजन उनके स्थान पर भी फॉर्म भर सकते हैं। यह जानकारी सही और पूर्ण होनी चाहिए ताकि उन मतदाताओं के नाम अंतिम सूची में सम्मिलित किए जा सकें “जो लोग गणना प्रपत्र भर चुके हैं, उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में स्वतः शामिल किया जाएगा और उनका नाम सूची से नहीं काटा जाएगा,

यदि किसी मतदाता के फॉर्म में त्रुटि रह जाती है या किसी कारणवश उसका नाम सूची में नहीं आता है, तो वह ईआरओ (Electoral Registration Officer) के समक्ष आपत्ति दाखिल कर अपना नाम पुनः जोड़ सकता है।

एक मतदाता – एक ही जगह नाम

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि एक व्यक्ति केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता रह सकता है। यदि किसी का नाम दो स्थानों पर पाया जाता है, तो उसे अपने प्रपत्र में यह उल्लेख करना आवश्यक है ताकि पुराने स्थान से नाम हटाया जा सके। “एक व्यक्ति भारतवर्ष में केवल एक ही स्थान पर मतदाता हो सकता है। यदि नाम दो जगह दर्ज है, तो यह नियमों के विरुद्ध है। फॉर्म में पुराने पते का जिक्र कर दें, जिससे नाम वहां से काटा जा सके।”

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ

गणना कार्य की अवधि 04 नवम्बर – 04 दिसम्बर 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025

दावे एवं आपत्तियों की अवधि 09 दिसम्बर 2025 – 08 जनवरी 2026 सुनवाई व निस्तारण की अवधि 09 दिसम्बर 2025 – 31 जनवरी 2026

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026

गोरखपुर में मतदाताओं की स्थिति

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि वर्ष 2003 में जिले में कुल 26,68,592 मतदाता थे — पुरुष 14,87,545, महिलाएं 11,81,047।

वर्ष 2025 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 36,66,533 हो गई है, जिनमें पुरुष 19,72,109, महिलाएं 16,94,178 और अन्य 246 हैं। “लगभग 10 लाख नए मतदाताओं का जुड़ना लोकतंत्र के प्रति गोरखपुरवासियों की जागरूकता का प्रमाण है।”

जिले की निर्वाचन व्यवस्था

गोरखपुर जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं —

कैम्पियरगंज (320), पिपराइच (321), गोरखपुर शहर (322), गोरखपुर ग्रामीण (323), सहजनवा (324), खजनी (325), चौरीचौरा (326), बांसगांव (327) और चिल्लूपार (328)।

इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs), 45 सहायक अधिकारी (AEROs), 3,679 बीएलओ, 440 सुपरवाइजर, 3,679 मतदेय स्थल और 2,063 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। यदि किसी अपार्टमेंट या कॉलोनी में 1200 से अधिक मतदाता हैं, तो वहां भी नया मतदान केंद्र स्थापित किया जा सकता है।

त्रुटियों के सुधार पर विशेष ध्यान

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि प्रवासन, मृत्यु, विवाह या दोहरे नाम जैसी त्रुटियों को सुधारने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण है। कोई भी जीवित पात्र मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा और कोई मृत या दोहरा नाम सूची में नहीं रहेगा।”

बीएलओ घर-घर जाकर पहचान पत्र जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य सरकारी प्रमाण पत्र देखकर पहचान सत्यापित करेंगे कोई पहचान पत्र नहीं देना है।

राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील

डीएम दीपक मीणा ने सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। “यह केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का कार्य है। हर पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह,

सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर मिश्रा,

सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव सहित सभी तहसीलों के एसडीएम और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम का संदेश ने कि “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह लोकतांत्रिक सहभागिता का आधार है। हर पात्र मतदाता का नाम सूची में जुड़ना उसका अधिकार है और इस अधिकार को सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आई जी लोक शिकायत रवि शंकर छवि ने नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कहा कि नर्स मां का रूप होती है और वह अपने मरीजों का ख्याल व उसकी देखभाल एक मां की तरह ही करती है, उन्होंने बताया कि मैं बिहार के छोटे से गांव सासाराम से निकलकर आज यहां तक पहुंचा हूं, दुनिया में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है बस दृढ़ निश्चय लगन और इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ला मार्टीनियर कॉलेज लखनऊ के प्रिंसिपल गैरी डोमिनिक एवरिट ने कहा कि आज नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरे लिए एक उत्सव जैसा है क्योंकि मेरी अपनी मां भी एक नर्स थी, मेरी सभी बच्चों से अपील है कि अपना काम पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम को रीजेंसी स्कूल एंड कॉलेजेज के फाउंडर चेयरमैन एम एफ जैदी ने भी संबोधित किया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पुरी ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी व शाकेबा खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशरफ बिलाल, सुधाकर मिश्रा, हंस राज, मोहम्मद खालिद, शामिन अब्बास, बीलू शुक्ला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नर्सिंग कोर्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के प्रगति की समीक्षा की

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जीरो पावर्टी(शून्य गरीबी) अभियान के प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत जनपद में चिन्हित 30,679 निर्धनतम परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किए जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।उन्होने विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए असंतृप्त परिवारों को जल्द से जल्द संतृप्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से अभी तक वंचित रहे12,532 परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।उन्होंने आवास योजना के तहत लम्बित 26 आवेदनों का सत्यापन टीम लगाकर यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिन्हित निर्धनतम परिवारों के राशन कार्ड बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए योजना से वंचित 321 परिवारो का राशन कार्ड बनाये जाने की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि 321 परिवारो में से 260 पात्र व्यक्तियो का राशन कार्ड बना दिया गया है परन्तु पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है और मात्र 61का ही अवशेष है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शेष परिवारो के राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभ से वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने चिन्हित निर्धनतम परिवारों को दिव्यांगजन पेंशन विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम/सीएम जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए सत्यापन हेतु लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियो को कैम्प लगाकर ऐसे परिवारों के श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे परिवारो के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते है उनको चिन्हित कर शिक्षण हेतु स्कूल भेजे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारो का गैस कनेक्शन कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने उज्ज्वला योजना हर घर नल से जल योजना बेसिक शिक्षा विभाग (आउट ऑफ स्कूल चिल्डेन्स 6 टू 14 ईयर्स) शौचालय सहायता योजना एसएचजी पंजीकरण और कौशल विकास मिशन के अवशेष सभी सत्यापन कार्यो को 15 दिन में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार का‘‘जीरो पावर्टी अभियान’’ समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता एवं एक गरीबी उन्मूलन पहल है जिसे उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ 02 अक्टूबर 2024 को प्रारम्भ किया गया था।इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के सबसे गरीब परिवारो की पहचान एवं उनपर ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओ में प्राथमिकता देते हुए आवास शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार एवं अन्य योजनाओ के माध्यम से इनकी स्थिति में सुधार करना और आत्मनिर्भर बनाना है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीसी मनरेगा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बृहदारण्यक उपनिषद् कथा में आत्मज्ञान की महिमा का किया वर्णन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।चिन्मय मिशन प्रयागराज के तत्वावधान में गुरुवार, 6 नवम्बर को बृहदारण्यक उपनिषद् की कथा का आयोजन किया गया।पूज्य स्वामी अभेदानंद(आचार्य चिन्मय मिशन दक्षिण अफ्रीका) ने चिन्मय मिशन प्रयाग स्थित सत्संग सभागार में श्रद्धालुओ विद्यार्थियों और साधको को जीवनोपयोगी वेदान्त संदेशों से प्रेरित किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो ने उपनिषदों के गूढ़ रहस्यों को आत्मसात किया।

स्वामी अभेदानंद ने कहा कि शास्त्रों का उद्देश्य जीवन को प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर ले जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे विद्यार्थी अध्ययन इसलिए करते हैं ताकि एक दिन ऐसा ज्ञान प्राप्त हो कि फिर पढ़ने की आवश्यकता न रहे, वैसे ही जीवन की प्रवृत्तियाँ अंततः निवृत्ति की ओर अग्रसर होने के लिए ही हैं।जो व्यक्ति अपने कर्तव्यो को पूर्ण निष्ठा से पूरा करता है,वही मानसिक शांति प्राप्त करता है।

कर्तव्य की सिद्धि ही मन को निश्चिंत कर आत्मचिंतन की दिशा में अग्रसर करती है।उन्होंने कहा कि शास्त्र हमे केवल कर्म के लिए प्रेरित नहीं करते बल्कि कर्म के माध्यम से सभी कर्तव्यों से मुक्ति का मार्ग दिखाते हैं।जप पूजा ध्यान ये सब भी अंततः हमें निर्गुण निराकार ब्रह्म में प्रतिष्ठित करने की साधन मात्र हैं।यही आत्मा है यही ब्रह्म है और यही उपनिषदों का परम उद्देश्य है।स्वामी ने याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी संवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि जो आत्मा को जान लेता है,वही अमरत्व को प्राप्त कर लेता है।उन्होंने कहा कि“आत्मनः तु कामाय सर्वं प्रियम् भवति अर्थात् सभी प्रेम का मूल कारण आत्मा ही है।

जब तक हम बाह्य विषयो में सुख खोजते रहेंगे तब तक असली आनंद से दूर रहेंगे।सच्चा प्रेम वही है जो आत्मा से उत्पन्न होता है,क्योंकि आत्मा ही आनंदस्वरूप है।उन्होंने आगे कहा कि जीवन में बाधक तत्व वासना अहंकार और स्वभावगत दोष ही आत्मानुभूति के मार्ग में अवरोधक हैं।अतःमनुष्य को अपने कर्तव्यो के प्रति सजग रहकर उचित प्रवृत्ति अपनानी चाहिए ताकि निवृत्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके।उपनिषद् ज्ञान प्रवृत्ति से उपराम होकर आत्मा में निष्ठ साधक के लिए ही सार्थक है।

कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओ ने स्वामी के आशीर्वचन ग्रहण कर जीवन में वेदान्तिक आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया।पूरा सभागार"चिन्मय जय जय"के उद्घोष से गूंज उठा।

*उप्र : जिला कारागार ललितपुर में विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल बरामद, तीन अधिकारी निलंबित*

*कारागार प्रशासन ने बरती सख्ती, लापरवाही पर हुई त्वरित कार्रवाई*

लखनऊ। जिला कारागार ललितपुर में नियमित तलाशी अभियान के दौरान विचाराधीन बंदी ज्ञानेन्द्र ढाका पुत्र कृष्णपाल के कपड़ों से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। जेल परिसर के भीतर मोबाइल फोन की बरामदगी को सुरक्षा एवं अनुशासन की दृष्टि से गंभीर मामला माना गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कारागार प्रशासन सक्रिय हुआ और मामले की प्रारंभिक जांच का आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र को सौंपा गया। जांच में यह पाया गया कि संबंधित बंदी के पास मोबाइल फोन पहुंचने की घटना में जेल कर्मियों की सतर्कता में भारी कमी रही। जांच रिपोर्ट के अनुसार, जीवन सिंह (जेलर), प्रिन्स बाबू (उप कारापाल) एवं आकाश कुशवाहा (जेल वार्डर) ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती।जांच निष्कर्षों के आधार पर तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।

कारागार प्रशासन ने कहा है कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और कड़ी निगरानी की जाएगी।
*13वें शोरूम उद्घाटन के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब की तारीफ*
सुल्तानपुर जनपद में बस स्टेशन के पास एक शोरूम उद्घाटन समारोह में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां शोरूम उद्घाटन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम के मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी और अन्य जिलों में और शोरूम खोलने की उम्मीद भी की। समारोह के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगभग आठ साढ़े आठ साल से सरकार चल रही है। यहां पर गुंडे माफियाओ और लफंगो के समूल नाश करने का और उनको सम्पूर्ण समाप्त करने का और उनको सम्पूर्ण निस्तानाबूत करने का बीड़ा उठाया गाया है। सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दें रही है। उसका नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री का इन्वेस्टमेंट का और भव्य शोरूम घुलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उत्तर प्रदेश में बड़े घराने और देश के बड़े घराने के लोग अपने शोरूम, इंडस्ट्री और उद्योग में इजाफा कर रहे है। वही उन्होंने अनूप सरार्फ जी को उद्घाटन करवाने और शोरूम खोलने की बधाई दी,उन्होंने कहाकि 1940 से शुरु हुआ ब्रांड Aisshpra ये आज 13वां शोरूम है। उन्होंने शोरूम मालिक अनूप जी को दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करते हुए आगे बड़ने का आशीर्वाद दिया और कहा कि देश और प्रदेश में नाम रोशन करें। देश के प्रत्येक जिले में ऐसे और शोरूम खोले और इसी के साथ अनूप भालोटिया जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वह वहां से रवाना हो गए।
भ्रष्टाचार और असफलता का पर्याय बनी भाजपा कर रही है जनता को गुमराह : झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों को “झूठ, भ्रम और बौखलाहट का पुलिंदा”बताया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को जनता ने सत्ता से बाहर किया, तभी से वह झूठे आरोपों और दुष्प्रचार के सहारे जनभावनाओं को भटकाने में लगी है।

हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में हर वर्ग की जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। चाहे वह स्थानीयता नीति, नियोजन नीति, आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की रक्षा, किसानों के कर्ज माफी या महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने की बात हो। दूसरी ओर भाजपा अपने दिल्ली में बैठे आकाओं की मदद से लोकप्रिय हेमंत सरकार के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए षड़यंत्र रचने से बाज नहीं आ रही है।

झारखंड की जनता ने भाजपा के नेताओं को संसद भेजा है, लेकिन भाजपा का कोई भी सांसद केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ हो रहे पक्षपात के खिलाफ बोलने का दम नहीं रखते। प्रचंड बहुमत देकर जनता ने श्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है, लेकिन उनकी राह में रोड़े अटका कर भाजपा जनादेश का लगातार अपमान करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस जेल वीडियो का हवाला दे रही है, वह न तो सरकार की नीति का हिस्सा है और न ही उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा का यह आरोप कि “जेल में अय्याशी सरकार के संरक्षण में चल रही है, पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास आज कोई जन मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात भाजपा करे, यह अपने आप में हास्यास्पद है, क्योंकि केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग में भाजपा का कोई सानी नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार ने जेल सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं और राज्य की जेलों में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नई मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जा रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को उसकी नीतियों के कारण जनता ने नकार दिया है। जनता ने भाजपा को नकारा है क्योंकि उसने झूठ और घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया। हेमंत सरकार जनता के विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा निराधार आरोपों के सहारे अपनी प्रासंगिकता ढूंढ़ रही है।

मृतक के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा - सूरज सिंह

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने आरपीएफ की कस्टडी में हुई, कस्टोडियल डेथ में युवक संजय सोनकर की मौत पर परिजनों से भेंट की। सूरज सिंह ने गोण्डा विधानसभा के विकास खंड झंझरी के किनकी ग्रामसभा पहुंचकर मृतक के परिजन से भेंट कर कहा कि संजय सोनकर की सुनियोजित हत्या की गई है जबकि संजय कोई पेशेवर अपराधी नहीं था।

 यूपी में सुशासन का इससे बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता कि संजय पर सिर्फ चोरी का आरोप था तो पीटकर उनकी हत्या कर दी गई जबकि हत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा है पर अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है। मृतक संजय की वृद्ध माँ और पत्नी हैँ दो बेटियां मानसी 10 वर्ष और रिया 07 वर्ष हैं, जिनके पालन पोषण पढ़ाई लिखाई के लिए एवं भविष्य में उनकी शादी के लिए सरकार और रेलवे पुलिस विभाग एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का काम करे।

 सूरज सिंह ने कहा कि घटना को घटे लगभग 35 घंटा हो गया है, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस घटना पर परिवार का आंसू पोंछने नहीं आया। सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मात्र दलित और पिछड़ों का उत्थान करने की बात करती है, जबकि गोंडा जनपद में कभी भी किसी दुर्घटना में मदद करने का काम अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया है।

सूरज सिंह ने कहा कि जल्द ही श्री अखिलेश यादव जी से बात कर परिवार की बड़ी आर्थिक मदद करने का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी बिहार चुनाव में बाहर है, उनके आते ही इस परिवार की मदद करूंगा, लेकिन मैं सरकार से मांग करता हूं कि परिवार की मदद एक करोड़ से की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।

कन्नौज जिले मे राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जिले मे ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद कन्नौज में वर्षभर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसकी तैयारिया जिला प्रशासन ने शुरु करते हुए यह जानकारी दी है। जिसके लिए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि ‘वंदे मातरम्’ गीत, जिसे बंकिम चन्द्र चटर्जी ने वर्ष 1875 में रचा था, हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इस गीत ने देशवासियों में देशभक्ति की चेतना जागृत की।

उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमों के तहत यह आयोजन 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण 07 से 14 नवम्बर तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 10:00 बजे ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी। साथ ही रैली, प्रभात फेरी, निबंध, भाषण, काव्यपाठ एवं रंगोली जैसी देशभक्ति प्रतियोगिताएं भी होंगी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर शहीद स्मारकों, पुलिस एवं पी.ए.सी. बैंड द्वारा ‘वंदे मातरम्’ ध्वनि वादन तथा संस्कृति विभाग द्वारा विषय आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रदर्शनी आयोजित की जाएं। सभी विभाग अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करेंl

उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। इसके माध्यम से नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक सशक्त होगी।”

सीएचसी में जलती दवाओं का वीडियो वायरल, अधीक्षक ने लगाया साजिश का आरोप

पिसावां (सीतापुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कूड़े के ढेर पर कैल्शियम, मल्टीविटामिन सहित कई प्रकार की दवाएं जलते हुए मिलने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इन दवाओं की एक्सपायरी डेट 2026 बताई जा रही है, जो अभी वैध हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जलती दवाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। अब यह वीडियो स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बन चुका है, और लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाही से मरीजों का भरोसा डगमगा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कूड़े के ढेर पर दवाये जल रही हैं, जिसमें कैल्शियम मल्टीविटामिन टैबलेट्स प्रमुख हैं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष चौधरी ने घटना को साजिश करार देते हुए कहा, "यह सब प्लानिंग के तहत हमें बदनाम करने की कोशिश है। जलने वाली दवाओं में केवल पांच-छह पत्ते हैं।

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान

गोरखपुर।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत जिले की सभी नौ विधानसभाओं में मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सन् 2003 के बाद यह पहला अवसर है जब निर्वाचन आयोग इस स्तर पर गहन पुनरीक्षण करा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम उसमें शामिल न हो।

मतदाता सूची सत्यापन की प्रक्रिया

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं से विवरण एकत्र करेंगे और गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरवाएंगे। हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 प्रपत्र भरने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी परिवार के सदस्य बाहर नौकरी या पढ़ाई के लिए रहते हैं तो घर पर मौजूद परिजन उनके स्थान पर भी फॉर्म भर सकते हैं। यह जानकारी सही और पूर्ण होनी चाहिए ताकि उन मतदाताओं के नाम अंतिम सूची में सम्मिलित किए जा सकें “जो लोग गणना प्रपत्र भर चुके हैं, उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में स्वतः शामिल किया जाएगा और उनका नाम सूची से नहीं काटा जाएगा,

यदि किसी मतदाता के फॉर्म में त्रुटि रह जाती है या किसी कारणवश उसका नाम सूची में नहीं आता है, तो वह ईआरओ (Electoral Registration Officer) के समक्ष आपत्ति दाखिल कर अपना नाम पुनः जोड़ सकता है।

एक मतदाता – एक ही जगह नाम

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि एक व्यक्ति केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता रह सकता है। यदि किसी का नाम दो स्थानों पर पाया जाता है, तो उसे अपने प्रपत्र में यह उल्लेख करना आवश्यक है ताकि पुराने स्थान से नाम हटाया जा सके। “एक व्यक्ति भारतवर्ष में केवल एक ही स्थान पर मतदाता हो सकता है। यदि नाम दो जगह दर्ज है, तो यह नियमों के विरुद्ध है। फॉर्म में पुराने पते का जिक्र कर दें, जिससे नाम वहां से काटा जा सके।”

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ

गणना कार्य की अवधि 04 नवम्बर – 04 दिसम्बर 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025

दावे एवं आपत्तियों की अवधि 09 दिसम्बर 2025 – 08 जनवरी 2026 सुनवाई व निस्तारण की अवधि 09 दिसम्बर 2025 – 31 जनवरी 2026

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026

गोरखपुर में मतदाताओं की स्थिति

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि वर्ष 2003 में जिले में कुल 26,68,592 मतदाता थे — पुरुष 14,87,545, महिलाएं 11,81,047।

वर्ष 2025 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 36,66,533 हो गई है, जिनमें पुरुष 19,72,109, महिलाएं 16,94,178 और अन्य 246 हैं। “लगभग 10 लाख नए मतदाताओं का जुड़ना लोकतंत्र के प्रति गोरखपुरवासियों की जागरूकता का प्रमाण है।”

जिले की निर्वाचन व्यवस्था

गोरखपुर जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं —

कैम्पियरगंज (320), पिपराइच (321), गोरखपुर शहर (322), गोरखपुर ग्रामीण (323), सहजनवा (324), खजनी (325), चौरीचौरा (326), बांसगांव (327) और चिल्लूपार (328)।

इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs), 45 सहायक अधिकारी (AEROs), 3,679 बीएलओ, 440 सुपरवाइजर, 3,679 मतदेय स्थल और 2,063 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। यदि किसी अपार्टमेंट या कॉलोनी में 1200 से अधिक मतदाता हैं, तो वहां भी नया मतदान केंद्र स्थापित किया जा सकता है।

त्रुटियों के सुधार पर विशेष ध्यान

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि प्रवासन, मृत्यु, विवाह या दोहरे नाम जैसी त्रुटियों को सुधारने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण है। कोई भी जीवित पात्र मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा और कोई मृत या दोहरा नाम सूची में नहीं रहेगा।”

बीएलओ घर-घर जाकर पहचान पत्र जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य सरकारी प्रमाण पत्र देखकर पहचान सत्यापित करेंगे कोई पहचान पत्र नहीं देना है।

राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील

डीएम दीपक मीणा ने सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। “यह केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का कार्य है। हर पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह,

सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर मिश्रा,

सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव सहित सभी तहसीलों के एसडीएम और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम का संदेश ने कि “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह लोकतांत्रिक सहभागिता का आधार है। हर पात्र मतदाता का नाम सूची में जुड़ना उसका अधिकार है और इस अधिकार को सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आई जी लोक शिकायत रवि शंकर छवि ने नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कहा कि नर्स मां का रूप होती है और वह अपने मरीजों का ख्याल व उसकी देखभाल एक मां की तरह ही करती है, उन्होंने बताया कि मैं बिहार के छोटे से गांव सासाराम से निकलकर आज यहां तक पहुंचा हूं, दुनिया में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है बस दृढ़ निश्चय लगन और इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ला मार्टीनियर कॉलेज लखनऊ के प्रिंसिपल गैरी डोमिनिक एवरिट ने कहा कि आज नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरे लिए एक उत्सव जैसा है क्योंकि मेरी अपनी मां भी एक नर्स थी, मेरी सभी बच्चों से अपील है कि अपना काम पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम को रीजेंसी स्कूल एंड कॉलेजेज के फाउंडर चेयरमैन एम एफ जैदी ने भी संबोधित किया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पुरी ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी व शाकेबा खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशरफ बिलाल, सुधाकर मिश्रा, हंस राज, मोहम्मद खालिद, शामिन अब्बास, बीलू शुक्ला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नर्सिंग कोर्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के प्रगति की समीक्षा की

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जीरो पावर्टी(शून्य गरीबी) अभियान के प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत जनपद में चिन्हित 30,679 निर्धनतम परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किए जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।उन्होने विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए असंतृप्त परिवारों को जल्द से जल्द संतृप्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से अभी तक वंचित रहे12,532 परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।उन्होंने आवास योजना के तहत लम्बित 26 आवेदनों का सत्यापन टीम लगाकर यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिन्हित निर्धनतम परिवारों के राशन कार्ड बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए योजना से वंचित 321 परिवारो का राशन कार्ड बनाये जाने की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि 321 परिवारो में से 260 पात्र व्यक्तियो का राशन कार्ड बना दिया गया है परन्तु पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है और मात्र 61का ही अवशेष है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शेष परिवारो के राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभ से वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने चिन्हित निर्धनतम परिवारों को दिव्यांगजन पेंशन विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम/सीएम जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए सत्यापन हेतु लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियो को कैम्प लगाकर ऐसे परिवारों के श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे परिवारो के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते है उनको चिन्हित कर शिक्षण हेतु स्कूल भेजे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारो का गैस कनेक्शन कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने उज्ज्वला योजना हर घर नल से जल योजना बेसिक शिक्षा विभाग (आउट ऑफ स्कूल चिल्डेन्स 6 टू 14 ईयर्स) शौचालय सहायता योजना एसएचजी पंजीकरण और कौशल विकास मिशन के अवशेष सभी सत्यापन कार्यो को 15 दिन में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार का‘‘जीरो पावर्टी अभियान’’ समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता एवं एक गरीबी उन्मूलन पहल है जिसे उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ 02 अक्टूबर 2024 को प्रारम्भ किया गया था।इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के सबसे गरीब परिवारो की पहचान एवं उनपर ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओ में प्राथमिकता देते हुए आवास शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार एवं अन्य योजनाओ के माध्यम से इनकी स्थिति में सुधार करना और आत्मनिर्भर बनाना है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीसी मनरेगा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बृहदारण्यक उपनिषद् कथा में आत्मज्ञान की महिमा का किया वर्णन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।चिन्मय मिशन प्रयागराज के तत्वावधान में गुरुवार, 6 नवम्बर को बृहदारण्यक उपनिषद् की कथा का आयोजन किया गया।पूज्य स्वामी अभेदानंद(आचार्य चिन्मय मिशन दक्षिण अफ्रीका) ने चिन्मय मिशन प्रयाग स्थित सत्संग सभागार में श्रद्धालुओ विद्यार्थियों और साधको को जीवनोपयोगी वेदान्त संदेशों से प्रेरित किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो ने उपनिषदों के गूढ़ रहस्यों को आत्मसात किया।

स्वामी अभेदानंद ने कहा कि शास्त्रों का उद्देश्य जीवन को प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर ले जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे विद्यार्थी अध्ययन इसलिए करते हैं ताकि एक दिन ऐसा ज्ञान प्राप्त हो कि फिर पढ़ने की आवश्यकता न रहे, वैसे ही जीवन की प्रवृत्तियाँ अंततः निवृत्ति की ओर अग्रसर होने के लिए ही हैं।जो व्यक्ति अपने कर्तव्यो को पूर्ण निष्ठा से पूरा करता है,वही मानसिक शांति प्राप्त करता है।

कर्तव्य की सिद्धि ही मन को निश्चिंत कर आत्मचिंतन की दिशा में अग्रसर करती है।उन्होंने कहा कि शास्त्र हमे केवल कर्म के लिए प्रेरित नहीं करते बल्कि कर्म के माध्यम से सभी कर्तव्यों से मुक्ति का मार्ग दिखाते हैं।जप पूजा ध्यान ये सब भी अंततः हमें निर्गुण निराकार ब्रह्म में प्रतिष्ठित करने की साधन मात्र हैं।यही आत्मा है यही ब्रह्म है और यही उपनिषदों का परम उद्देश्य है।स्वामी ने याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी संवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि जो आत्मा को जान लेता है,वही अमरत्व को प्राप्त कर लेता है।उन्होंने कहा कि“आत्मनः तु कामाय सर्वं प्रियम् भवति अर्थात् सभी प्रेम का मूल कारण आत्मा ही है।

जब तक हम बाह्य विषयो में सुख खोजते रहेंगे तब तक असली आनंद से दूर रहेंगे।सच्चा प्रेम वही है जो आत्मा से उत्पन्न होता है,क्योंकि आत्मा ही आनंदस्वरूप है।उन्होंने आगे कहा कि जीवन में बाधक तत्व वासना अहंकार और स्वभावगत दोष ही आत्मानुभूति के मार्ग में अवरोधक हैं।अतःमनुष्य को अपने कर्तव्यो के प्रति सजग रहकर उचित प्रवृत्ति अपनानी चाहिए ताकि निवृत्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके।उपनिषद् ज्ञान प्रवृत्ति से उपराम होकर आत्मा में निष्ठ साधक के लिए ही सार्थक है।

कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओ ने स्वामी के आशीर्वचन ग्रहण कर जीवन में वेदान्तिक आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया।पूरा सभागार"चिन्मय जय जय"के उद्घोष से गूंज उठा।

*उप्र : जिला कारागार ललितपुर में विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल बरामद, तीन अधिकारी निलंबित*

*कारागार प्रशासन ने बरती सख्ती, लापरवाही पर हुई त्वरित कार्रवाई*

लखनऊ। जिला कारागार ललितपुर में नियमित तलाशी अभियान के दौरान विचाराधीन बंदी ज्ञानेन्द्र ढाका पुत्र कृष्णपाल के कपड़ों से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। जेल परिसर के भीतर मोबाइल फोन की बरामदगी को सुरक्षा एवं अनुशासन की दृष्टि से गंभीर मामला माना गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कारागार प्रशासन सक्रिय हुआ और मामले की प्रारंभिक जांच का आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र को सौंपा गया। जांच में यह पाया गया कि संबंधित बंदी के पास मोबाइल फोन पहुंचने की घटना में जेल कर्मियों की सतर्कता में भारी कमी रही। जांच रिपोर्ट के अनुसार, जीवन सिंह (जेलर), प्रिन्स बाबू (उप कारापाल) एवं आकाश कुशवाहा (जेल वार्डर) ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती।जांच निष्कर्षों के आधार पर तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।

कारागार प्रशासन ने कहा है कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और कड़ी निगरानी की जाएगी।