संत कबीर नगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 4 दिन में तीसरी मुठभेड़ से मचा हड़कंप
रमेश दूबे संत कबीर नगर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत संत कबीर नगर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के वांछित और ₹25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बीते चार दिनों में यह तीसरी पुलिस मुठभेड़ है, जिससे जिले में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस और एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की। घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इनामी बदमाश पुलिस को सूचना मिली थी कि गौकशी के एक मामले में वांछित और फरार चल रहा अपराधी अनीश पुत्र मोहम्मद नईम, निवासी करमाखान, इस्लामाबाद से करमाखान जाने वाली सड़क पर नहर के किनारे मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी टीम ने तड़के करीब 2:20 बजे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को कई बार आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। तमंचा, कारतूस बरामद, जिला अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। उसकी तलाशी में .315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस कार्रवाई के आधार पर थाना दुधारा में मु0अ0सं0 12/2026, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। लंबा आपराधिक इतिहास, गौकशी से गैंगस्टर एक्ट तक केस दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त अनीश कोई साधारण अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ दुधारा थाने में गौवध निवारण अधिनियम, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की रडार पर था और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक एसओजी अजय कुमार सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे। अपराधियों को सख्त संदेश लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि संत कबीर नगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ किसी भी सूरत में ढील देने के मूड में नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ गौकशी गिरोह को झटका दिया है, बल्कि जिले के अन्य अपराधियों को भी कड़ा संदेश दिया है कि कानून से भागना अब आसान नहीं होगा।
हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर ? भड़की भाजपी का कांग्रेस पर हमला

#congressleadermanishankaraiyarcontroversial_statement

हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को एक सार्वजनिक चर्चा के दौरान हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी करते हुए इसे ‘उन्माद की स्थिति में पहुंचा हुआ हिंदू धर्म’ करार दिया। इस बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा- अय्यर

कोलकाता डिबेटिंग सर्कल में 'हिंदुत्व से हिंदू धर्म को बचाना चाहिए' विषय पर बहस हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अय्यर ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच स्पष्ट अंतर बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक आध्यात्मिक और दार्शनिक परंपरा है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में सामने आया है।

हिंदू धर्म को संरक्षण की आवश्यकता नहीं

अय्यर ने दावा किया कि हिंदुत्व 1023 में अस्तित्व में आया। जबकि हिंदुत्व से पहले हजारों वर्षों तक हिंदू धर्म ने तमान संघर्षों और कठिनाइयों का सामना किया। फिर भी यह फलता-फूलता रहा। उसे हिंदुत्व के संरक्षण की आवश्यकता नहीं थी।

हिंदुत्व बहुसंख्यक हिंदुओं को डराता है-अय्यर

इस दौरान अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व बहुसंख्यक हिंदुओं के भीतर डर का माहौल पैदा करता है। कि बीजेपी का कोई नेता एक अंधे, भूखे आदिवासी लड़की को इसलिए थप्पड़ मारे क्योंकि वह चर्च में क्रिसमस लंच में शामिल हुई थी। अय्यर ने यह भी कहा कि हिंदुत्व 80% हिंदुओं को 14% मुसलमानों से डरने को कहता है।

खिजरसराय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन, लगभग 300 मरीजों ने निशुल्क शिविर में कराया इलाज

गया: कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को कार्यालय परिसर, नगर पंचायत, खिजरसराय में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में खिजरसराय एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 300 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को सामान्य रोग, रक्तचाप (बी.पी.), ब्लड शुगर, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं। सुबह से ही शिविर स्थल पर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता को दर्शाता है। शिविर में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. जे. पी. सिंह (लेज़र, लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक सर्जन), डॉ. राजनी कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. लालदेव (जनरल फिजिशियन), डॉ. रवि रंजन सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. निशा कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर शिविर के संयोजक डॉ. जे. पी. सिंह ने कहा “इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों का फॉलो-अप इलाज प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में भी पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही जिन जरूरतमंद मरीजों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, उनका आवश्यक ऑपरेशन भी अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न हो।” उन्होंने आगे कहा कि कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के माध्यम से समाज के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का यह एक सतत प्रयास है, जिसे भविष्य में और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। इस शिविर के सफल आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार पुष्प एवं डॉ. ऋषिमुनि का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने शिविर की व्यवस्था, जनसंपर्क एवं मरीजों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई.

ईरान में खामेनेई विरोधी आंदोलन के बीच भारतीय गिरफ्तार? जानें पूरा मामला

#indiahasdismissedreportsclaimingindianarrestedduringprotest

ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गए हैं। प्रदर्शनों में हिंसा और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी का कहना है कि ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 538 हो गई है। मारे गए लोगों में 490 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के सदस्य हैं। देशभर में अभी तक 10,670 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छह भारतीयों को गिरफ्तारी का दावा

इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि ईरान की पुलिस ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

ईरान ने दावों को किया खारिज

हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत में ईरानी राजदूत ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही ईरानी राजदूत ने लोगों से जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करने की अपील की है। एक्‍स पोस्‍ट में ईरानी राजदूत मोहम्मद फथली ने कहा, 'कुछ विदेशी X खातों पर ईरान के घटनाक्रमों के बारे में जारी खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। मैं सभी इच्छुक लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे विश्वसनीय स्रोतों से ही खबरें हासिल करें।

ईरानी सरकार ने नहीं बताई हताहतों की कुल संख्या

पूरे ईरान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शन के मद्देनजर इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट बंद होने और फोन लाइनें कटी होने के कारण प्रदर्शनों के जमीन पर असर और हिंसा में नुकसान अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। ईरानी सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की कुल संख्या नहीं बताई है। ऐसे में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।

“श्रद्धा और सामाजिक एकता का संगम: राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का किया भव्य आयोजन”
जहानाबाद राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की ओर से  जहानाबाद जिले के होटल राजगृह में घोसी विधायक के दादा स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों की सहभागिता ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सौहार्द और सामाजिक एकता से ओत-प्रोत रहा। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा के सामाजिक योगदान, सादगीपूर्ण जीवन और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पारंपरिक दही-चूड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया।
कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार ने समारोह में पधारे अतिथियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि ब्रह्मर्षि समाज संगठित होकर सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव शर्मा एवं नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. हरे राम राय, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा क्रांतिकारी, जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अभिनव कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव जयशंकर जी सहित कई राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी रंजीत शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और सामाजिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया गया।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
हॉकी के रंग में रंगा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया 'हीरो हॉकी इंडिया लीग' का भव्य उद्घाटन।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी रोमांच का गवाह बनी। रविवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 के मेंस वर्ग के मैचों का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का रांची में आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार झारखंड में हॉकी और अन्य खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हम ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।"

खेल संस्कृति को मजबूती विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियमों के आधुनिकीकरण और नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आया। झारखंड के लोगों का हॉकी के प्रति लगाव देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री ने भी स्टैंड्स में बैठकर मैच के रोमांचक क्षणों का भरपूर लुत्फ उठाया और बेहतरीन गोल पर खिलाड़ियों की सराहना की।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।

दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"

गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

संत कबीर नगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 4 दिन में तीसरी मुठभेड़ से मचा हड़कंप
रमेश दूबे संत कबीर नगर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत संत कबीर नगर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के वांछित और ₹25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बीते चार दिनों में यह तीसरी पुलिस मुठभेड़ है, जिससे जिले में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस और एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की। घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इनामी बदमाश पुलिस को सूचना मिली थी कि गौकशी के एक मामले में वांछित और फरार चल रहा अपराधी अनीश पुत्र मोहम्मद नईम, निवासी करमाखान, इस्लामाबाद से करमाखान जाने वाली सड़क पर नहर के किनारे मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी टीम ने तड़के करीब 2:20 बजे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को कई बार आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। तमंचा, कारतूस बरामद, जिला अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। उसकी तलाशी में .315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस कार्रवाई के आधार पर थाना दुधारा में मु0अ0सं0 12/2026, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। लंबा आपराधिक इतिहास, गौकशी से गैंगस्टर एक्ट तक केस दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त अनीश कोई साधारण अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ दुधारा थाने में गौवध निवारण अधिनियम, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की रडार पर था और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक एसओजी अजय कुमार सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे। अपराधियों को सख्त संदेश लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि संत कबीर नगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ किसी भी सूरत में ढील देने के मूड में नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ गौकशी गिरोह को झटका दिया है, बल्कि जिले के अन्य अपराधियों को भी कड़ा संदेश दिया है कि कानून से भागना अब आसान नहीं होगा।
हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर ? भड़की भाजपी का कांग्रेस पर हमला

#congressleadermanishankaraiyarcontroversial_statement

हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को एक सार्वजनिक चर्चा के दौरान हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी करते हुए इसे ‘उन्माद की स्थिति में पहुंचा हुआ हिंदू धर्म’ करार दिया। इस बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा- अय्यर

कोलकाता डिबेटिंग सर्कल में 'हिंदुत्व से हिंदू धर्म को बचाना चाहिए' विषय पर बहस हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अय्यर ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच स्पष्ट अंतर बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक आध्यात्मिक और दार्शनिक परंपरा है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में सामने आया है।

हिंदू धर्म को संरक्षण की आवश्यकता नहीं

अय्यर ने दावा किया कि हिंदुत्व 1023 में अस्तित्व में आया। जबकि हिंदुत्व से पहले हजारों वर्षों तक हिंदू धर्म ने तमान संघर्षों और कठिनाइयों का सामना किया। फिर भी यह फलता-फूलता रहा। उसे हिंदुत्व के संरक्षण की आवश्यकता नहीं थी।

हिंदुत्व बहुसंख्यक हिंदुओं को डराता है-अय्यर

इस दौरान अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व बहुसंख्यक हिंदुओं के भीतर डर का माहौल पैदा करता है। कि बीजेपी का कोई नेता एक अंधे, भूखे आदिवासी लड़की को इसलिए थप्पड़ मारे क्योंकि वह चर्च में क्रिसमस लंच में शामिल हुई थी। अय्यर ने यह भी कहा कि हिंदुत्व 80% हिंदुओं को 14% मुसलमानों से डरने को कहता है।

खिजरसराय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन, लगभग 300 मरीजों ने निशुल्क शिविर में कराया इलाज

गया: कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को कार्यालय परिसर, नगर पंचायत, खिजरसराय में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में खिजरसराय एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 300 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को सामान्य रोग, रक्तचाप (बी.पी.), ब्लड शुगर, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं। सुबह से ही शिविर स्थल पर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता को दर्शाता है। शिविर में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. जे. पी. सिंह (लेज़र, लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक सर्जन), डॉ. राजनी कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. लालदेव (जनरल फिजिशियन), डॉ. रवि रंजन सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. निशा कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर शिविर के संयोजक डॉ. जे. पी. सिंह ने कहा “इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों का फॉलो-अप इलाज प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में भी पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही जिन जरूरतमंद मरीजों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, उनका आवश्यक ऑपरेशन भी अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न हो।” उन्होंने आगे कहा कि कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के माध्यम से समाज के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का यह एक सतत प्रयास है, जिसे भविष्य में और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। इस शिविर के सफल आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार पुष्प एवं डॉ. ऋषिमुनि का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने शिविर की व्यवस्था, जनसंपर्क एवं मरीजों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई.

ईरान में खामेनेई विरोधी आंदोलन के बीच भारतीय गिरफ्तार? जानें पूरा मामला

#indiahasdismissedreportsclaimingindianarrestedduringprotest

ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गए हैं। प्रदर्शनों में हिंसा और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी का कहना है कि ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 538 हो गई है। मारे गए लोगों में 490 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के सदस्य हैं। देशभर में अभी तक 10,670 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छह भारतीयों को गिरफ्तारी का दावा

इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि ईरान की पुलिस ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

ईरान ने दावों को किया खारिज

हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत में ईरानी राजदूत ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही ईरानी राजदूत ने लोगों से जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करने की अपील की है। एक्‍स पोस्‍ट में ईरानी राजदूत मोहम्मद फथली ने कहा, 'कुछ विदेशी X खातों पर ईरान के घटनाक्रमों के बारे में जारी खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। मैं सभी इच्छुक लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे विश्वसनीय स्रोतों से ही खबरें हासिल करें।

ईरानी सरकार ने नहीं बताई हताहतों की कुल संख्या

पूरे ईरान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शन के मद्देनजर इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट बंद होने और फोन लाइनें कटी होने के कारण प्रदर्शनों के जमीन पर असर और हिंसा में नुकसान अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। ईरानी सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की कुल संख्या नहीं बताई है। ऐसे में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।

“श्रद्धा और सामाजिक एकता का संगम: राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का किया भव्य आयोजन”
जहानाबाद राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की ओर से  जहानाबाद जिले के होटल राजगृह में घोसी विधायक के दादा स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों की सहभागिता ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सौहार्द और सामाजिक एकता से ओत-प्रोत रहा। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा के सामाजिक योगदान, सादगीपूर्ण जीवन और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पारंपरिक दही-चूड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया।
कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार ने समारोह में पधारे अतिथियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि ब्रह्मर्षि समाज संगठित होकर सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव शर्मा एवं नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. हरे राम राय, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा क्रांतिकारी, जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अभिनव कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव जयशंकर जी सहित कई राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी रंजीत शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और सामाजिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया गया।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
वाहन चालक कल्याण समिति, सम्पूर्ण भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन कल
अहरौला । अहरौला से सुमित उपाध्याय। वाहन चालक कल्याण समिति, संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद यादव और राष्ट्रीय प्रबंधक अरविंद यादव के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, ड्राइवर के हितों एवं जनसेवा से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी और समान्नित भी किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर भाईयो के हितों की बात करना समाज में उनके सम्मान की बात होगी ताकि ड्राइवर का भी हित हो सके । समारोह में मुख्य रूप से सुरेशचंद यादव , राधेरमन सिंह, अरविंद यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होगे ।
हॉकी के रंग में रंगा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया 'हीरो हॉकी इंडिया लीग' का भव्य उद्घाटन।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी रोमांच का गवाह बनी। रविवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 के मेंस वर्ग के मैचों का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का रांची में आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार झारखंड में हॉकी और अन्य खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हम ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।"

खेल संस्कृति को मजबूती विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियमों के आधुनिकीकरण और नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आया। झारखंड के लोगों का हॉकी के प्रति लगाव देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री ने भी स्टैंड्स में बैठकर मैच के रोमांचक क्षणों का भरपूर लुत्फ उठाया और बेहतरीन गोल पर खिलाड़ियों की सराहना की।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।

दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"

गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।