रांची की सरकारी शराब दुकानों का संचालन अब होमगार्ड करेंगे, प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह 367 जवानों की होगी तैनाती
![]()
रांची, झारखंड: राजधानी रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब तक प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही शराब दुकानों की जिम्मेदारी अब होमगार्ड के जवानों को सौंपी जाएगी. इस संबंध में रांची डीसी ने एक पत्र लिखा है.
166 दुकानों के लिए 367 जवानों की होगी प्रतिनियुक्ति
जानकारी के अनुसार, रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं, जिनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों के सुचारू संचालन के लिए कुल 367 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता होगी:
76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन जवानों के हिसाब से कुल 228 जवान.
41 देशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान एक जवान के हिसाब से कुल 41 जवान.
49 कंपोजिट शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान दो जवानों के हिसाब से कुल 98 जवान.
डीसी ने होमगार्ड समादेष्टा को लिखा पत्र
बताया जा रहा है कि रांची जिले में उत्पाद विभाग से जुड़े दुकानों के संचालन के लिए कुल 367 जवानों की यह नियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में आवश्यक है. इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र लिखा है.
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में अभी दो महीने का समय लग सकता है. मौजूदा प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से दुकानों का संचालन जारी रखना गड़बड़ी की आशंकाओं के कारण सही नहीं प्रतीत हो रहा है. इसलिए, अब होमगार्ड के जवान ही रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे, जिससे पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
39 min ago