दावोस में झारखंड-स्वीडन की 'जुगलबंदी': वोल्वो जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ अप्रैल में होगी राउंडटेबल मीटिंग; अर्बन मोबिलिटी पर बढ़ेगा सहयोग।
![]()
दावोस/रांची: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की मुख्य प्रतिनिधि सेसिलिया ओल्डने से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय शिष्टाचार भेंट में झारखंड और स्वीडन के बीच व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाई देने पर सहमति बनी।
![]()
अप्रैल में होगी 'स्पेशल राउंडटेबल' बैठक
मुख्यमंत्री के पिछले वर्ष के स्वीडन दौरे और वहां वोल्वो (Volvo) जैसी कंपनियों के साथ हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए आगामी अप्रैल माह में एक विशेष राउंडटेबल बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य केंद्र अर्बन मोबिलिटी (Urban Mobility) और शहरी परिवहन की फाइनेंसिंग से जुड़े विषय होंगे। सेसिलिया ओल्डने ने बताया कि भारत में पहले से सक्रिय 50 से अधिक स्वीडिश कंपनियों के लिए झारखंड एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन सकता है।
स्कूली बच्चों के लिए 'ई-साइकिल' का विजन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए एक अभिनव प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार हर साल लाखों विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराती है। अब सरकार इसका स्तर बढ़ाते हुए 'ई-साइकिल' की संभावनाओं पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने काउंसिल से अनुरोध किया कि वे राज्य के विद्यार्थियों के लिए ई-साइकिल की उपयोगिता और पहुंच पर एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार करें।
महिला एवं बाल विकास पर जोर
बैठक में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वीडिश तकनीक और सहयोग का उपयोग महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रों में भी करना चाहती है। स्वीडन की पर्यावरण अनुकूल परिवहन तकनीकों को झारखंड की भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप ढालने पर विस्तृत चर्चा हुई।









प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर

लखनऊ /सहारनपुर।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बे में मंगलवार की सुबह ऐसी खौफनाक तस्वीर सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक किराए के मकान के अंदर संग्रह अमीन समेत उसके पूरे परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक ही घर में मां, पत्नी और दो नाबालिग बेटों की लाशें देख पड़ोसियों की रूह कांप उठी।
लखनऊ /एटा।उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव नगला प्रेमी में रविवार दोपहर एक ऐसा खौफनाक घटनाक्रम सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों—गंगा सिंह शाक्य (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22)—को बेरहमी से मारा गया। हत्यारे ने घर में घुसकर ईंट से सिर और चेहरे पर कई बार वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा।






लखनऊ /महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के लेवा गांव में सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पिता की तेरहवीं के दिन 25 वर्षीय विकास यादव को दबंगों ने चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव के प्रयास में आए 5 अन्य परिजन भी घायल हो गए।
11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1