जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तेज रफ्तार पिकअप की चपेट आने से युवक की दर्दनाक मौत

मड़िहान/मीरजापुर।लालगंज कलवारी मार्ग पर दर्दनाक मंजर देखकर राहगीरों की आंखें नम कर दीं। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना की खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में हंसता- खेलता घर उजड़ गया और एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सेमरा खुटारी निवासी रामदुलारे का पुत्र पप्पू घर से किसी कम से निकला था, लालगंज कलवारी मार्ग स्थित अंधा मोड पर पहुंचा ही था कि पीछे से पिकअप रौंदते हुए निकल गई।

टक्कर के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सड़क पर खून से लथपथ पड़े पपू को देख हर कोई सन्न रह गया। किसी ने पानी पिलाने की कोशिश की तो किसी ने एंबुलेंस बुलाने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पपू की सांसें थम चुकी थीं और सड़क किनारे पड़ा उसका शरीर दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहा था।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। जैसे ही हादसे की खबर पपू के घर पहुंची, तो कोहराम मच गया। मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, पत्नी बेसुध है और बच्चे अपने पिता को ढूंढते हुए रोकर बेहाल हैं।
मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई
फर्रुखाबाद । सोमवार को एनकार्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान आबकारी अधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद के पास के जिलों में अफीम की खेती की जाती है किंतु फर्रुखाबाद में नहीं
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को नशा मुक्त रहने कभी नशा न करने  व युवा पीढ़ी को नशा ना करने देने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई ।
एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को ही आवास देने के लिए कहा और इसमें कोई भी त्रुटि न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि भविष्य में कोई समस्या ना उत्पन्न हो 27200 व्यक्ति सर्वे में पात्र पाए गए 12200 व्यक्ति स्वयं घोषित पात्र हैं मुख्यमंत्री आवास हेतु 147 पात्रों का चयन किया जा चुका है
यह करने बैठक में बताया कि पोर्टल पर 69 आईडी है परंतु यह सभी आयुष्मान कार्ड बनाने में सक्रिय नहीं है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की आठ गांव पर एक एएनएम नियुक्त होती है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी निर्धारित करें आशा एनएम सीएचओ संगिनी आदि लगभग 500 कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त होने के बावजूद भी अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं बहुत से गरीब लोग गरीबी के कारण अपने मां-बाप को उनकी बीमारी के कारण छोड़ देते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी चूकि समस्या समाप्त नहीं हो रही है इसलिए कल से सीएमओ एसीएमओ अपने संबंधित स्टाफ के साथ जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे और सुधार की प्रतिदिन जानकारी देंगे व समीक्षा करेंगे
आज का दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं हमारी संस्कृति विलक्षण है हमने कभी किसी को नहीं लूटा वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है विवेकानंद ने कहा भारतीयों जागो स्वयं की प्रतिभा को जानो जहां नारी का सम्मान होता है वहां सभ्यता प्रगति करती है उक्त विचार जिलाधिकारी ने व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अधिकारी को विवेकानंद की एक पुस्तक भेंट की
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित रहे
करछना ब्लॉक सभागार में मतदाता सूची सुधार को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार करछना में मतदाता सूची को शुद्ध त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियो एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बूथों पर उपलब्ध मतदान सूचियों का गहन मिलान करने की विधि भी समझाई गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में कई मतदाताओं के नाम भारी संख्या में एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित हो गए है जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है।ऐसे नामों का सत्यापन कर उन्हें पुनः उनके मूल बूथ पर भेजने की कार्रवाई करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बीडीओ अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य गलतियो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताए।नायब तहसीलदार संतोष यादव ने भी बूथ स्तर पर नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।कार्यशाला के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रूप से कार्य करने मतदाताओ की समस्याओं का समाधान करने और मतदाता सूची को दुरुस्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं खण्ड विकासं अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द्र शर्मा द्वारा ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 71 ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक मोहम्मदाबाद में बैठक आयोजित की गई तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई l एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एआरटीओ ने बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 46958 चालान किये गये हैं तथा 212 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 20.53 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4455 चालान किये गये हैं तथा 1066 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 237.72 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 281 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में  19.12.2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21-04-2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31-03-2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर रू0 25000/- के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।

एआरटीओ ने बताया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 2.00 लाख तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में रू0 50 हजार के मुआवजा का प्राविधान है। वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला प्रयागराज रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 ओको सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रवीण कुमार द्वारा संगम एवं परेड जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान थाना संगम, महावीर अक्षयवट कोतवाली परेड एम.जी.मार्ग एवं जल पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियो से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।इस अवसर पर उपस्थित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो चुका है,अतः सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने मेला क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क कराए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए श्रद्धालुओ एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं ने रखीं समस्याएं
*पारिवारिक प्रमाण पत्र न मिलने की पीड़ा पहुंची मंडलायुक्त तक*

*मंडलायुक्त बोले— महिलाओं के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*


*गोण्डा, 12 जनवरी 2026*  -  महिलाओं की समस्याओं के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से आयोजित *मॉं पाटेश्वरी शक्ति संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय, गोण्डा में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 15 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, राजस्व एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं मंडलायुक्त के समक्ष रखीं।

कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त  ने एक-एक कर सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की तत्काल, निष्पक्ष और विधिसम्मत जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा, संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय तथा उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभागीय स्थिति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।


जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक प्रमाण पत्र से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया। एक महिला प्रार्थिनी ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में कोई भाई जीवित नहीं है। वर्तमान में वह और उसकी बहन बीना श्रीवास्तव ही वैध उत्तराधिकारी हैं, जिनके नाम ग्राम नरहरपुर, तहसील मनकापुर में राजस्व अभिलेखों में वरासत के रूप में दर्ज हैं।
प्रार्थिनी ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी, भरतपुरी योजना, गोण्डा स्थित मकान संख्या-264 में नगर पालिका स्तर पर वरासत दर्ज कराने के लिए परिवार जन प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर को आवेदन दिया गया, जिसे जांच हेतु तहसील मनकापुर भेजा गया। वहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगी गई, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा यह कहकर नकल देने से इंकार कर दिया गया कि दोनों बहनें पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में निवास नहीं कर रही हैं। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिससे मकान की वरासत भी लंबित है। मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान के निर्देश दिए।

इसी जनसुनवाई में थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरखा, मौजा रूकमंगदपुर निवासी विद्यावती पत्नी सरदार ने विवादित भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य रोके जाने की मांग को लेकर अपनी पीड़ा रखी। पीड़िता ने बताया कि गाटा संख्या-678 में उनके पति सहखातेदार थे, जिनका हिस्सा उन्होंने विधिवत दानपत्र के माध्यम से प्राप्त किया है। इस भूमि को लेकर विपक्षीगण के साथ विवाद चल रहा है, जिसका मामला सिविल जज न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद विपक्षी दबंगई के बल पर भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो उन्हें अपूरणीय क्षति हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर निर्माण कार्य रुकवाने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

इसके अतिरिक्त तहसील तरबगंज के ग्राम गढ़ी निवासी श्रीमती कबूतरा ने अपनी पट्टा भूमि गाटा संख्या-25 (0.2020 हेक्टेयर) एवं गाटा संख्या-38 (0.1250 हेक्टेयर) पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने और निरंतर हस्तक्षेप की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनकी पट्टा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलौज और जान-माल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से भूमि पर उनका कब्जा सुरक्षित कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

जनसुनवाई के समापन पर मंडलायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को न्याय दिलाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों की नियत समयावधि में जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और प्रत्येक मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तेज रफ्तार पिकअप की चपेट आने से युवक की दर्दनाक मौत

मड़िहान/मीरजापुर।लालगंज कलवारी मार्ग पर दर्दनाक मंजर देखकर राहगीरों की आंखें नम कर दीं। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना की खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में हंसता- खेलता घर उजड़ गया और एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सेमरा खुटारी निवासी रामदुलारे का पुत्र पप्पू घर से किसी कम से निकला था, लालगंज कलवारी मार्ग स्थित अंधा मोड पर पहुंचा ही था कि पीछे से पिकअप रौंदते हुए निकल गई।

टक्कर के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सड़क पर खून से लथपथ पड़े पपू को देख हर कोई सन्न रह गया। किसी ने पानी पिलाने की कोशिश की तो किसी ने एंबुलेंस बुलाने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पपू की सांसें थम चुकी थीं और सड़क किनारे पड़ा उसका शरीर दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहा था।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। जैसे ही हादसे की खबर पपू के घर पहुंची, तो कोहराम मच गया। मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, पत्नी बेसुध है और बच्चे अपने पिता को ढूंढते हुए रोकर बेहाल हैं।
मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई
फर्रुखाबाद । सोमवार को एनकार्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान आबकारी अधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद के पास के जिलों में अफीम की खेती की जाती है किंतु फर्रुखाबाद में नहीं
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को नशा मुक्त रहने कभी नशा न करने  व युवा पीढ़ी को नशा ना करने देने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई ।
एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को ही आवास देने के लिए कहा और इसमें कोई भी त्रुटि न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि भविष्य में कोई समस्या ना उत्पन्न हो 27200 व्यक्ति सर्वे में पात्र पाए गए 12200 व्यक्ति स्वयं घोषित पात्र हैं मुख्यमंत्री आवास हेतु 147 पात्रों का चयन किया जा चुका है
यह करने बैठक में बताया कि पोर्टल पर 69 आईडी है परंतु यह सभी आयुष्मान कार्ड बनाने में सक्रिय नहीं है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की आठ गांव पर एक एएनएम नियुक्त होती है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी निर्धारित करें आशा एनएम सीएचओ संगिनी आदि लगभग 500 कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त होने के बावजूद भी अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं बहुत से गरीब लोग गरीबी के कारण अपने मां-बाप को उनकी बीमारी के कारण छोड़ देते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी चूकि समस्या समाप्त नहीं हो रही है इसलिए कल से सीएमओ एसीएमओ अपने संबंधित स्टाफ के साथ जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे और सुधार की प्रतिदिन जानकारी देंगे व समीक्षा करेंगे
आज का दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं हमारी संस्कृति विलक्षण है हमने कभी किसी को नहीं लूटा वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है विवेकानंद ने कहा भारतीयों जागो स्वयं की प्रतिभा को जानो जहां नारी का सम्मान होता है वहां सभ्यता प्रगति करती है उक्त विचार जिलाधिकारी ने व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अधिकारी को विवेकानंद की एक पुस्तक भेंट की
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित रहे
करछना ब्लॉक सभागार में मतदाता सूची सुधार को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार करछना में मतदाता सूची को शुद्ध त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियो एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बूथों पर उपलब्ध मतदान सूचियों का गहन मिलान करने की विधि भी समझाई गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में कई मतदाताओं के नाम भारी संख्या में एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित हो गए है जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है।ऐसे नामों का सत्यापन कर उन्हें पुनः उनके मूल बूथ पर भेजने की कार्रवाई करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बीडीओ अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य गलतियो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताए।नायब तहसीलदार संतोष यादव ने भी बूथ स्तर पर नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।कार्यशाला के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रूप से कार्य करने मतदाताओ की समस्याओं का समाधान करने और मतदाता सूची को दुरुस्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं खण्ड विकासं अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द्र शर्मा द्वारा ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 71 ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक मोहम्मदाबाद में बैठक आयोजित की गई तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई l एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एआरटीओ ने बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 46958 चालान किये गये हैं तथा 212 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 20.53 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4455 चालान किये गये हैं तथा 1066 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 237.72 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 281 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में  19.12.2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21-04-2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31-03-2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर रू0 25000/- के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।

एआरटीओ ने बताया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 2.00 लाख तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में रू0 50 हजार के मुआवजा का प्राविधान है। वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला प्रयागराज रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 ओको सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रवीण कुमार द्वारा संगम एवं परेड जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान थाना संगम, महावीर अक्षयवट कोतवाली परेड एम.जी.मार्ग एवं जल पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियो से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।इस अवसर पर उपस्थित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो चुका है,अतः सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने मेला क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क कराए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए श्रद्धालुओ एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं ने रखीं समस्याएं
*पारिवारिक प्रमाण पत्र न मिलने की पीड़ा पहुंची मंडलायुक्त तक*

*मंडलायुक्त बोले— महिलाओं के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*


*गोण्डा, 12 जनवरी 2026*  -  महिलाओं की समस्याओं के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से आयोजित *मॉं पाटेश्वरी शक्ति संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय, गोण्डा में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 15 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, राजस्व एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं मंडलायुक्त के समक्ष रखीं।

कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त  ने एक-एक कर सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की तत्काल, निष्पक्ष और विधिसम्मत जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा, संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय तथा उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभागीय स्थिति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।


जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक प्रमाण पत्र से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया। एक महिला प्रार्थिनी ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में कोई भाई जीवित नहीं है। वर्तमान में वह और उसकी बहन बीना श्रीवास्तव ही वैध उत्तराधिकारी हैं, जिनके नाम ग्राम नरहरपुर, तहसील मनकापुर में राजस्व अभिलेखों में वरासत के रूप में दर्ज हैं।
प्रार्थिनी ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी, भरतपुरी योजना, गोण्डा स्थित मकान संख्या-264 में नगर पालिका स्तर पर वरासत दर्ज कराने के लिए परिवार जन प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर को आवेदन दिया गया, जिसे जांच हेतु तहसील मनकापुर भेजा गया। वहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगी गई, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा यह कहकर नकल देने से इंकार कर दिया गया कि दोनों बहनें पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में निवास नहीं कर रही हैं। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिससे मकान की वरासत भी लंबित है। मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान के निर्देश दिए।

इसी जनसुनवाई में थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरखा, मौजा रूकमंगदपुर निवासी विद्यावती पत्नी सरदार ने विवादित भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य रोके जाने की मांग को लेकर अपनी पीड़ा रखी। पीड़िता ने बताया कि गाटा संख्या-678 में उनके पति सहखातेदार थे, जिनका हिस्सा उन्होंने विधिवत दानपत्र के माध्यम से प्राप्त किया है। इस भूमि को लेकर विपक्षीगण के साथ विवाद चल रहा है, जिसका मामला सिविल जज न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद विपक्षी दबंगई के बल पर भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो उन्हें अपूरणीय क्षति हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर निर्माण कार्य रुकवाने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

इसके अतिरिक्त तहसील तरबगंज के ग्राम गढ़ी निवासी श्रीमती कबूतरा ने अपनी पट्टा भूमि गाटा संख्या-25 (0.2020 हेक्टेयर) एवं गाटा संख्या-38 (0.1250 हेक्टेयर) पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने और निरंतर हस्तक्षेप की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनकी पट्टा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलौज और जान-माल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से भूमि पर उनका कब्जा सुरक्षित कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

जनसुनवाई के समापन पर मंडलायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को न्याय दिलाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों की नियत समयावधि में जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और प्रत्येक मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।