कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की दुखद मौत

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से बाइक चालक कक्षा 10 के छात्र की दुखद मौत। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र पृमीत सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकरा गई और छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी विपिन राठौर मीरापुर (मुज़फ्फरनगर

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका उद्देश्य हमारी सदियों पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है-महापौर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यो का शनिवार को प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वी आई पी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयो एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे है। उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है।उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणो के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगणो के अलावा प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।

सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।

एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।

यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।

महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।

छः दिसम्बर हिन्दू समाज के गौरव का दिन-अनामिका चौधरी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में कटघर स्थित समया देवी मंदिर में अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तोड़कर विदेशी आक्रान्ता बाबर ने अपने उसे तोड़कर जिस ढांचे का निर्माण किया था उसे ढांचे को हिन्दू धर्म के मानने वालों ने बिना किसी अस्त्र-शास्त्र के लिए मिट्टी में मिला दिया था जिस से हिन्दू समाज को अपने आराध्य भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का पूर्ण होने की किरण देखने लगी थी।आज विजय उत्सव के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें घंटा घड़ियाल शंख बजाकर जोरदार आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर उसे दिन की याद को ताजा करते हुए जश्न मनाया गया।उक्त अवसर पर अपने ओजस्वी उद्बोधन में भाजपाप्रदेश मंत्री पूर्व उपमहापौर अनामिका चौधरी ने कहा कि छःदिसम्बर हिंदू समाज के लिए सदैव गौरव का दिन रहेगा हर हिन्दू आज के दिन अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रान्ता था उसके नाम पर धार्मिक स्थल बनाना संभव ही नही है यह नया भारत है और इसकी नई सोच है।उन्होने आगे कहा कि भारत माता के मस्तक पर लगा कलंक जो बाबरी के नाम से जाना जाता था उसे हिन्दू तरुणाई ने ढहा दिया था।योगी सत्यम महाराज के आचार्यत्व मैं विधि विधान से भगवान श्री राम का पूजन अर्चन कर भव्य आरती हुई।उक्त अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता अनुराग संत अमित आलोक पाण्डेय सुनील निषाद विनोद सोनकर विष्णु पाण्डेय अजय निषाद रितेश केसरवानी राजू माली तथा मल्टी केसरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

बाबासाहेब की दूरदृष्टी आज भी राष्ट्र निर्माण का पथ आलोकित करती है:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय संविधान के महान शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि समता न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण पर आधारित बाबासाहेब की दूर दृष्टि आज भी राष्ट्र-निर्माण का पथ आलोकित करती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में निर्मित पंचतीर्थ बाबासाहेब के विचारो संघर्षो और आदर्शों को सच्चा सम्मान है।उनके विचार हमें समानता न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल इंजन की सरकार उन प्रेरणाओ से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।इस दौरान प्रभा शंकर पाण्डेय राघवेन्द्र कुशवाहा कुंज बिहारी मिश्रा विवेक अग्रवाल राजन शुक्ला रामलोचन साहू प्रमोद मोदी राजेश गोड रवि केसरवानी राजेश पटेल रामजी शुक्ला शोभिता श्रीवास्तव सचिन जायसवाल अरुण पटेल मयंक दुबे मोहित गुप्ता विजय पटेल प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा दीप द्विवेदी पवन आदि उपस्थित रहे।

दम-दम मस्त कलन्दर”पर जमकर झूमे दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का शिल्प हाट में इन दिनो भारतीय संस्कृति अपने सबसे रंगीन रूप में खिल रही है। राष्ट्रीय शिल्प मेला में देशभर से आए शिल्पकार परम्परा की बुनावट को आधुनिकता की माँग से जोड़ते हुए वोकल फॉर लोकल को नया पंख दे रहे है। लोकनृत्यों की गूँज और लोक कलाओं की चमक के बीच यह मेला एक भारत—श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता दिखाई दे रहा है।शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशीष यादव (भारतीय रक्षा लेखा सेवा प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार(से.नि.)कार्यक्रम प्रभारी(एनसीजेडसीसी)ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत उद्धोबदन कल्पना सहाय कार्यक्रम सलाहकार ने किया।वीकेड होने के कारण मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और आने वाले लोगो ने खरीददारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया।प्रसिद्ध कव्वाल गायिका उजाला परवीनउजाला परवीन ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक नग़मे सुनाकर श्रोताओ से जमकर तालियाँ बटोरी।है सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा जान से प्यारा वतन हमारा उसने ऐसा जख्म दिया है ये दिल हँसना भूल गया इस दिल को बेकरार किया तुमने क्या किया और दम-दम मस्त कलंदर जैसे लोकप्रिय गीतो ने वातावरण को रोमांच से भर दिया।इसके बाद मंजू नारायण ने लोकगीतो की खूबसूरत प्रस्तुतियों से छठी शाम में पारंपरिक सुरों की मिठास घोल दी।उन्होने चाहे मार डारा चाहे काट डारो राजा हम तो यारी करेगे दिलदारी करेगे और जनक दुलारी के जानकी प्यारी के मन में बसे श्रीराम”गीतो से दर्शको के दिल जीत लिए।लोकनृत्यो की कड़ी में सृष्टिधर महतो एवं दल ने शुभ-निशुभ वध पर आधारित प्रभावशाली छऊ नृत्य दिव्या सुधीर भावे एवं दल ने महाराष्ट्र का मोहक लावणी कुमार उदय सिंह एवं साथी कलाकारो ने छमासा झूमर और झिंझिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को आनंदित किया।वही शिवराज विश्वकर्मा ने बिरहा गायन से मंच पर ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की दुखद मौत

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से बाइक चालक कक्षा 10 के छात्र की दुखद मौत। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र पृमीत सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक से टकरा गई और छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी विपिन राठौर मीरापुर (मुज़फ्फरनगर

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका उद्देश्य हमारी सदियों पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है-महापौर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यो का शनिवार को प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वी आई पी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयो एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे है। उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है।उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणो के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगणो के अलावा प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।

सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।

एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।

यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।

महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।

छः दिसम्बर हिन्दू समाज के गौरव का दिन-अनामिका चौधरी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में कटघर स्थित समया देवी मंदिर में अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तोड़कर विदेशी आक्रान्ता बाबर ने अपने उसे तोड़कर जिस ढांचे का निर्माण किया था उसे ढांचे को हिन्दू धर्म के मानने वालों ने बिना किसी अस्त्र-शास्त्र के लिए मिट्टी में मिला दिया था जिस से हिन्दू समाज को अपने आराध्य भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का पूर्ण होने की किरण देखने लगी थी।आज विजय उत्सव के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें घंटा घड़ियाल शंख बजाकर जोरदार आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर उसे दिन की याद को ताजा करते हुए जश्न मनाया गया।उक्त अवसर पर अपने ओजस्वी उद्बोधन में भाजपाप्रदेश मंत्री पूर्व उपमहापौर अनामिका चौधरी ने कहा कि छःदिसम्बर हिंदू समाज के लिए सदैव गौरव का दिन रहेगा हर हिन्दू आज के दिन अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।हिन्दू नेता पवन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रान्ता था उसके नाम पर धार्मिक स्थल बनाना संभव ही नही है यह नया भारत है और इसकी नई सोच है।उन्होने आगे कहा कि भारत माता के मस्तक पर लगा कलंक जो बाबरी के नाम से जाना जाता था उसे हिन्दू तरुणाई ने ढहा दिया था।योगी सत्यम महाराज के आचार्यत्व मैं विधि विधान से भगवान श्री राम का पूजन अर्चन कर भव्य आरती हुई।उक्त अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता अनुराग संत अमित आलोक पाण्डेय सुनील निषाद विनोद सोनकर विष्णु पाण्डेय अजय निषाद रितेश केसरवानी राजू माली तथा मल्टी केसरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

बाबासाहेब की दूरदृष्टी आज भी राष्ट्र निर्माण का पथ आलोकित करती है:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय संविधान के महान शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि समता न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण पर आधारित बाबासाहेब की दूर दृष्टि आज भी राष्ट्र-निर्माण का पथ आलोकित करती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में निर्मित पंचतीर्थ बाबासाहेब के विचारो संघर्षो और आदर्शों को सच्चा सम्मान है।उनके विचार हमें समानता न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल इंजन की सरकार उन प्रेरणाओ से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।इस दौरान प्रभा शंकर पाण्डेय राघवेन्द्र कुशवाहा कुंज बिहारी मिश्रा विवेक अग्रवाल राजन शुक्ला रामलोचन साहू प्रमोद मोदी राजेश गोड रवि केसरवानी राजेश पटेल रामजी शुक्ला शोभिता श्रीवास्तव सचिन जायसवाल अरुण पटेल मयंक दुबे मोहित गुप्ता विजय पटेल प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा दीप द्विवेदी पवन आदि उपस्थित रहे।

दम-दम मस्त कलन्दर”पर जमकर झूमे दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का शिल्प हाट में इन दिनो भारतीय संस्कृति अपने सबसे रंगीन रूप में खिल रही है। राष्ट्रीय शिल्प मेला में देशभर से आए शिल्पकार परम्परा की बुनावट को आधुनिकता की माँग से जोड़ते हुए वोकल फॉर लोकल को नया पंख दे रहे है। लोकनृत्यों की गूँज और लोक कलाओं की चमक के बीच यह मेला एक भारत—श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता दिखाई दे रहा है।शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशीष यादव (भारतीय रक्षा लेखा सेवा प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार(से.नि.)कार्यक्रम प्रभारी(एनसीजेडसीसी)ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत उद्धोबदन कल्पना सहाय कार्यक्रम सलाहकार ने किया।वीकेड होने के कारण मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और आने वाले लोगो ने खरीददारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया।प्रसिद्ध कव्वाल गायिका उजाला परवीनउजाला परवीन ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक नग़मे सुनाकर श्रोताओ से जमकर तालियाँ बटोरी।है सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा जान से प्यारा वतन हमारा उसने ऐसा जख्म दिया है ये दिल हँसना भूल गया इस दिल को बेकरार किया तुमने क्या किया और दम-दम मस्त कलंदर जैसे लोकप्रिय गीतो ने वातावरण को रोमांच से भर दिया।इसके बाद मंजू नारायण ने लोकगीतो की खूबसूरत प्रस्तुतियों से छठी शाम में पारंपरिक सुरों की मिठास घोल दी।उन्होने चाहे मार डारा चाहे काट डारो राजा हम तो यारी करेगे दिलदारी करेगे और जनक दुलारी के जानकी प्यारी के मन में बसे श्रीराम”गीतो से दर्शको के दिल जीत लिए।लोकनृत्यो की कड़ी में सृष्टिधर महतो एवं दल ने शुभ-निशुभ वध पर आधारित प्रभावशाली छऊ नृत्य दिव्या सुधीर भावे एवं दल ने महाराष्ट्र का मोहक लावणी कुमार उदय सिंह एवं साथी कलाकारो ने छमासा झूमर और झिंझिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को आनंदित किया।वही शिवराज विश्वकर्मा ने बिरहा गायन से मंच पर ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।