हमारी जिम्मेदारी है दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना, नृत्य नाटिका में छलका दिव्यांगों का दर्द

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग होना एक संयोग है जो सृष्टि की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की मदद करें, उनके साथ सौहार्द्रपूर्ण, समरसता का व्यवहार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।

इस अवसर पर डॉ. जगमीत कौर के निर्देशन में बी.एससी बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा दिव्यांगता आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमें जीवन के संघर्ष और उनसे निकलने की जिजीविषा का दर्शाया गया। मंच का संचालन विधि पांडेय और निशा निषााद ने किया।

कॉलेज में मना कम्प्यटर साक्षरता दिवस

कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के तत्वावधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवरा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश केशर ने कम्प्यूटर के विकास और वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ने जीवन में गति प्रदान कर दी है।

श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने कम्प्यूटर साक्षरता और तकनीक के बारे बताया। उन्होंने कहा कि हम सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं। हमारी लिट्रेसी अब कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कांग्रेस की 'झूठ का पुलिंदा' और 'विकास विरोधी' मानसिकता हुई बेनकाब: डॉ. के.के. वर्मा

धरसींवा- रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे द्वारा विधायक अनुज शर्मा पर लगाए गए आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. के.के. वर्मा ने कांग्रेस के बयान को “घोर राजनीतिक हताशा और विकास विरोधी मानसिकता” की उपज बताया।

डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिन 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को ‘झूठा’ बता रही है, वे न केवल सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं, बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट दिखाई देते हैं। इनमें सड़कों का उन्नयन, पुल-पुलिया निर्माण, विद्युतीकरण और कई शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पर सवाल उठाना धरसींवा की जनता द्वारा देखे जा रहे विकास को नकारने जैसा है।

कांग्रेस के ‘कलाकार’ वाले तंज पर जवाब

विधायक अनुज शर्मा के ‘कलाकार’ होने को लेकर कांग्रेस के तंज पर भाजपा ने पलटवार किया। डॉ. वर्मा ने कहा कि शर्मा न केवल एक स्थापित कलाकार हैं बल्कि जनता की सेवा को भी समर्पण के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक लगातार क्षेत्र में रहकर काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेता केवल एसी कमरों में बैठकर बयान जारी करने तक सीमित हैं।

उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा ने अपने सांस्कृतिक योगदान से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और यही संघर्षशील व्यक्तित्व उन्हें एक कर्मठ जनप्रतिनिधि बनाता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में कौन-सा उल्लेखनीय काम किया था।

सीएसआर फंड पर उठाए सवालों का जवाब

विधायक द्वारा सीएसआर फंड का श्रेय लेने के कांग्रेस के आरोप पर डॉ. वर्मा ने कहा कि यह आरोप हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सीएसआर राशि का उपयोग तभी संभव होता है जब जनप्रतिनिधि उद्योगों से संवाद कर सही दिशा में कार्य सुनिश्चित करें। कांग्रेस शासन में यह फंड कहाँ उपयोग हुआ, यह भी कांग्रेस को बताना चाहिए। वर्तमान में सीएसआर राशि का उपयोग जनता की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने में किया जा रहा है।

विधायक निधि और विकास कार्यों पर सफाई

विधायक निधि पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि निधि का उपयोग सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट तथा आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। सभी विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

प्रदूषण नियंत्रण और प्रशासनिक कार्रवाई

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले कई उद्योगों पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई से बचती रही।

अंत में डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का बयान धरसींवा की जनता को गुमराह करने का एक प्रयास मात्र है। जनता विकास की राजनीति को अपना चुकी है और विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र लगातार प्रगति कर रहा है। कांग्रेस को बेबुनियाद आरोपों की जगह एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने BLO की मौत पर जताई चिंता, कहा-काम का बोझ कम करें, दिए कई बड़े निर्देश

#supremecourtactionforblosuicidesir

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दौरान के बीएलओ की हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। इन स्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्य सरकारों के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि बीएलओ के काम के घंटे कम करने के लिए राज्य सरकारें अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करे। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने संबंधित मौतों और कथित आत्महत्याओं के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया है।

राज्य सरकारों को कर्मचारी बढ़ाने का निर्देश

सीजेआई सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए पर्याप्त स्टाफ सुनिश्चित करना पूरी तरह राज्य सरकारों जिम्मेदारी है। न्यायालय ने बीएलओ की मौत और आत्महत्याओं को स्वीकार करे हुए कहा कि चुनावी रोल और संबंधित कार्यों के लिए तैनाती एक कानूनी प्रक्रिया है, और राज्यों को मौजूदा कर्मचारियों पर बोझ कम करने के लिए पर्याप्त जनशक्ति प्रदान करनी चाहिए।

बीमार या असमर्थ कर्मचारियों के बदले वैकल्पिक तैनाती का निर्देश

चीफ जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली बेंच ने यह भी आदेश दिया कि जिन लोगों ने चुनाव आयोग की ओर से जारी एसआईआर प्रक्रिया में ड्यूटी से छूट के लिए सही और स्पष्ट वजहें दी हों, उनके अनुरोधों पर राज्य सरकार और सक्षम प्राधिकारी विचार करें और मामलों के आधार पर उन लोगों की जगह दूसरे कर्मियों की तैनाती की जाए। सीजेआई ने कहा, राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि अगर जरूरत है तो वह इस काम के लिए जरूरी कार्यबल मुहैया कराए।

टीवीके ने दायर की है याचिका

बता दें कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रक्रिया को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी- तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर से चुनौती दी गई है। तमिलनाडु के राजनीतिक दल टीवीके की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ के समक्ष दलील दी गई कि अब तक देश के अलग अलग राज्यों में 35–40 बीएलओ की मृत्यु काम के अत्यधिक दबाव के कारण हुई है। इसलिए हमने मुआवज़ा देने की मांग की है।

पुतिन से मुलाकात शेड्यूल न होने पर भड़के राहुल गांधी, बोले- सरकार नहीं चाहती मैं मिलूं

#rahulgandhiallegescentrebarslopfrommeetingforeign_leaders

रूसी राष्ट्रपति पुतिन कुछ घंटे में भारत दौरे पर पहुंचने वाले हैं। 4 दिसंबर की शाम से कल तक पुतिन भारत के खास मेहमान होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी और राष्ट्रपति से होगी। इस बीच राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है।

परंपरा का पालन नहीं करने का आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, अब तक परंपरा रही है कि विदेश से आने वाले नेता विपक्ष के नेता से भी मिलते थे। यह (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय में भी होता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं।

सरकार क्या करती है हर बार ?

राहुल गांधी ने कहा, आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें। उनका कहना था कि सरकार यह हर बार करती है।

राहुल बोले- हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं

राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती है। विपक्ष का नेता भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है और इन बैठकों से विदेशी नेताओं को एक अलग नजरिया मिलता है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मां मंसूरियन मेले में बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना लालापुर कमि0 प्रयागराज में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में चल रहे मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में एक बच्ची मिली जिनकी उम्र करीब 4-5 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में घूमने आयी थी व अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।

मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियों को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बिठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता- पिता का नाम पूछा तो बता नहीं पा रही थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जरिये सोशल मीडिया ग्रुप/पत्रकार ग्रुप में सूचना प्रचारित व प्रसारित कराकर अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुभव सिंह.उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान.उ0नि0 अमित यादव.उ0नि0 कौशल कुमार थाना.महिला उ0नि0 सौम्या देवी. महिला उ0नि0 खुशबू यादव आदि।

मां पाटेश्वरी स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

बलरामपुर 4 दिसंबर तुलसीपुर मां पाटेश्वरी स्कूल द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारत माता की जय एक रहेंगे नेक रहेंगे तथा राष्ट्रीय गीत के बीच आदि शक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल देवीपाटन भवनियापुर की तरफ से 1000रो बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई

जो स्कूल प्रांगण से होते हुए हरैया तिराहा लाल चौराहा पुरानी बाजार नई बाजार चौक से निकलकर बलरामपुर चौराहा होते हुए तहसील रोड के माध्यम से बच्चों द्वारा भारत माता की जय सहित राष्ट्रीय गीत गाते हुए विद्यालय की तरफ बच्चों का रैली वाला काफिला पहुंचा , बीच-बीच में लोगों द्वारा बच्चों को पानी फ्रूटी बिस्कुट आदि दिया गया।

स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए आगे आगे थाना अध्यक्ष तुलसीपुर की गाड़ी चल रही थी बीच-बीच में महिला सिपाही पुरुष सिपाही बच्चों को सुरक्षा दे रहे थे

हत्या के एक सप्ताह बाद भी तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

*सफारी गाड़ी से कुचल कर आरोपियों ने की थी दोस्त की हत्या,20 ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपी एक सप्ताह बाद भी फरार हैं।बताते चलें कि बुधवार 26 नवंबर को देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी।जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दिया था।जिसमें आरोपियों ने अतुल पाण्डेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पाण्डेय ल अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि वैभव दूबे,विवेक पांडेय और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह(जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार है।इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है तथा गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं।जिसके कारण पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो क्योंकि इसमें और भी आरोपी हो सकते हैं उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।

हमारी जिम्मेदारी है दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना, नृत्य नाटिका में छलका दिव्यांगों का दर्द

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग होना एक संयोग है जो सृष्टि की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की मदद करें, उनके साथ सौहार्द्रपूर्ण, समरसता का व्यवहार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।

इस अवसर पर डॉ. जगमीत कौर के निर्देशन में बी.एससी बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा दिव्यांगता आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमें जीवन के संघर्ष और उनसे निकलने की जिजीविषा का दर्शाया गया। मंच का संचालन विधि पांडेय और निशा निषााद ने किया।

कॉलेज में मना कम्प्यटर साक्षरता दिवस

कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के तत्वावधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवरा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश केशर ने कम्प्यूटर के विकास और वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ने जीवन में गति प्रदान कर दी है।

श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने कम्प्यूटर साक्षरता और तकनीक के बारे बताया। उन्होंने कहा कि हम सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं। हमारी लिट्रेसी अब कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कांग्रेस की 'झूठ का पुलिंदा' और 'विकास विरोधी' मानसिकता हुई बेनकाब: डॉ. के.के. वर्मा

धरसींवा- रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे द्वारा विधायक अनुज शर्मा पर लगाए गए आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. के.के. वर्मा ने कांग्रेस के बयान को “घोर राजनीतिक हताशा और विकास विरोधी मानसिकता” की उपज बताया।

डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिन 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को ‘झूठा’ बता रही है, वे न केवल सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं, बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट दिखाई देते हैं। इनमें सड़कों का उन्नयन, पुल-पुलिया निर्माण, विद्युतीकरण और कई शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पर सवाल उठाना धरसींवा की जनता द्वारा देखे जा रहे विकास को नकारने जैसा है।

कांग्रेस के ‘कलाकार’ वाले तंज पर जवाब

विधायक अनुज शर्मा के ‘कलाकार’ होने को लेकर कांग्रेस के तंज पर भाजपा ने पलटवार किया। डॉ. वर्मा ने कहा कि शर्मा न केवल एक स्थापित कलाकार हैं बल्कि जनता की सेवा को भी समर्पण के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक लगातार क्षेत्र में रहकर काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेता केवल एसी कमरों में बैठकर बयान जारी करने तक सीमित हैं।

उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा ने अपने सांस्कृतिक योगदान से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और यही संघर्षशील व्यक्तित्व उन्हें एक कर्मठ जनप्रतिनिधि बनाता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में कौन-सा उल्लेखनीय काम किया था।

सीएसआर फंड पर उठाए सवालों का जवाब

विधायक द्वारा सीएसआर फंड का श्रेय लेने के कांग्रेस के आरोप पर डॉ. वर्मा ने कहा कि यह आरोप हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सीएसआर राशि का उपयोग तभी संभव होता है जब जनप्रतिनिधि उद्योगों से संवाद कर सही दिशा में कार्य सुनिश्चित करें। कांग्रेस शासन में यह फंड कहाँ उपयोग हुआ, यह भी कांग्रेस को बताना चाहिए। वर्तमान में सीएसआर राशि का उपयोग जनता की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने में किया जा रहा है।

विधायक निधि और विकास कार्यों पर सफाई

विधायक निधि पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि निधि का उपयोग सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट तथा आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। सभी विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

प्रदूषण नियंत्रण और प्रशासनिक कार्रवाई

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले कई उद्योगों पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई से बचती रही।

अंत में डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का बयान धरसींवा की जनता को गुमराह करने का एक प्रयास मात्र है। जनता विकास की राजनीति को अपना चुकी है और विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र लगातार प्रगति कर रहा है। कांग्रेस को बेबुनियाद आरोपों की जगह एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने BLO की मौत पर जताई चिंता, कहा-काम का बोझ कम करें, दिए कई बड़े निर्देश

#supremecourtactionforblosuicidesir

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दौरान के बीएलओ की हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। इन स्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्य सरकारों के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि बीएलओ के काम के घंटे कम करने के लिए राज्य सरकारें अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करे। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने संबंधित मौतों और कथित आत्महत्याओं के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया है।

राज्य सरकारों को कर्मचारी बढ़ाने का निर्देश

सीजेआई सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए पर्याप्त स्टाफ सुनिश्चित करना पूरी तरह राज्य सरकारों जिम्मेदारी है। न्यायालय ने बीएलओ की मौत और आत्महत्याओं को स्वीकार करे हुए कहा कि चुनावी रोल और संबंधित कार्यों के लिए तैनाती एक कानूनी प्रक्रिया है, और राज्यों को मौजूदा कर्मचारियों पर बोझ कम करने के लिए पर्याप्त जनशक्ति प्रदान करनी चाहिए।

बीमार या असमर्थ कर्मचारियों के बदले वैकल्पिक तैनाती का निर्देश

चीफ जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली बेंच ने यह भी आदेश दिया कि जिन लोगों ने चुनाव आयोग की ओर से जारी एसआईआर प्रक्रिया में ड्यूटी से छूट के लिए सही और स्पष्ट वजहें दी हों, उनके अनुरोधों पर राज्य सरकार और सक्षम प्राधिकारी विचार करें और मामलों के आधार पर उन लोगों की जगह दूसरे कर्मियों की तैनाती की जाए। सीजेआई ने कहा, राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि अगर जरूरत है तो वह इस काम के लिए जरूरी कार्यबल मुहैया कराए।

टीवीके ने दायर की है याचिका

बता दें कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रक्रिया को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी- तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर से चुनौती दी गई है। तमिलनाडु के राजनीतिक दल टीवीके की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ के समक्ष दलील दी गई कि अब तक देश के अलग अलग राज्यों में 35–40 बीएलओ की मृत्यु काम के अत्यधिक दबाव के कारण हुई है। इसलिए हमने मुआवज़ा देने की मांग की है।

पुतिन से मुलाकात शेड्यूल न होने पर भड़के राहुल गांधी, बोले- सरकार नहीं चाहती मैं मिलूं

#rahulgandhiallegescentrebarslopfrommeetingforeign_leaders

रूसी राष्ट्रपति पुतिन कुछ घंटे में भारत दौरे पर पहुंचने वाले हैं। 4 दिसंबर की शाम से कल तक पुतिन भारत के खास मेहमान होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी और राष्ट्रपति से होगी। इस बीच राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है।

परंपरा का पालन नहीं करने का आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, अब तक परंपरा रही है कि विदेश से आने वाले नेता विपक्ष के नेता से भी मिलते थे। यह (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय में भी होता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं।

सरकार क्या करती है हर बार ?

राहुल गांधी ने कहा, आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें। उनका कहना था कि सरकार यह हर बार करती है।

राहुल बोले- हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं

राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती है। विपक्ष का नेता भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है और इन बैठकों से विदेशी नेताओं को एक अलग नजरिया मिलता है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मां मंसूरियन मेले में बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना लालापुर कमि0 प्रयागराज में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में चल रहे मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में एक बच्ची मिली जिनकी उम्र करीब 4-5 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में घूमने आयी थी व अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।

मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियों को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बिठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता- पिता का नाम पूछा तो बता नहीं पा रही थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जरिये सोशल मीडिया ग्रुप/पत्रकार ग्रुप में सूचना प्रचारित व प्रसारित कराकर अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुभव सिंह.उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान.उ0नि0 अमित यादव.उ0नि0 कौशल कुमार थाना.महिला उ0नि0 सौम्या देवी. महिला उ0नि0 खुशबू यादव आदि।

मां पाटेश्वरी स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

बलरामपुर 4 दिसंबर तुलसीपुर मां पाटेश्वरी स्कूल द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारत माता की जय एक रहेंगे नेक रहेंगे तथा राष्ट्रीय गीत के बीच आदि शक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल देवीपाटन भवनियापुर की तरफ से 1000रो बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई

जो स्कूल प्रांगण से होते हुए हरैया तिराहा लाल चौराहा पुरानी बाजार नई बाजार चौक से निकलकर बलरामपुर चौराहा होते हुए तहसील रोड के माध्यम से बच्चों द्वारा भारत माता की जय सहित राष्ट्रीय गीत गाते हुए विद्यालय की तरफ बच्चों का रैली वाला काफिला पहुंचा , बीच-बीच में लोगों द्वारा बच्चों को पानी फ्रूटी बिस्कुट आदि दिया गया।

स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए आगे आगे थाना अध्यक्ष तुलसीपुर की गाड़ी चल रही थी बीच-बीच में महिला सिपाही पुरुष सिपाही बच्चों को सुरक्षा दे रहे थे

हत्या के एक सप्ताह बाद भी तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

*सफारी गाड़ी से कुचल कर आरोपियों ने की थी दोस्त की हत्या,20 ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपी एक सप्ताह बाद भी फरार हैं।बताते चलें कि बुधवार 26 नवंबर को देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी।जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दिया था।जिसमें आरोपियों ने अतुल पाण्डेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पाण्डेय ल अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि वैभव दूबे,विवेक पांडेय और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह(जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार है।इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है तथा गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं।जिसके कारण पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो क्योंकि इसमें और भी आरोपी हो सकते हैं उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।