लखनऊ पुलिस मित्र परिवार एवं इस वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
लखनऊ । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में लखनऊ पुलिस मित्र परिवार एवं ईश वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 130 से अधिक समाज सेवियों एवं युवाओं ने सहभागिता की, जिसमें 70रक्तदाताओं व रक्त वीरांगनाओं ने "एक हाथ तिरंगा एक हाथ रक्तदान" का संकल्प लेते हुए मानवता एवं राष्ट्रहित में बढ़ चढ़कर रक्तदान किया! 27 रक्तदाता स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान करने मे बिफल रहे।
यह शिविर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संरक्षक कविंद्र प्रताप सिंह की संरक्षता एवं शिविर के आयोजक / संस्थापक जितेंद्र सिंह, फाउंडर मेम्बर सरिता सिंह, फाउंडर मेंबर/ सेक्टर वार्डन सिविल डिफेंस- ज्योति खरे , कवि कुलदीप तिवारी (कलश) फाउंडर मेम्बर नूतन वर्मा, फाउंडर मेंबर एवं director,(प्रचार जंक्शन) सत्यम पांडेय, फाउंडर मेंबर प्रशांत बाजपेई फाउंडर मेंबर अश्वनी कुमार, फाउंडर मेंबर आशीष सिंह, प्रशांत तिवारी, पवन सिंह,संजय सिंह, अनुज श्रीवास्तव, एडवोकेट रिचा मिश्रा, बी के सिन्हा सहित बहुत सारे सहयोगियों के अथक प्रयास से सफल बनाया गया!
रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि प्रो प्रो.डॉ. संदीप तिवारी Hod ट्रामा सेंटर KGMU रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “आज आप केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन की आशा दान कर रहे हैं। आपका यह निःस्वार्थ कार्य समाज में मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर देश की सेवा मे योगदान देने वाले सेवानिवृत्ति सैनिकों अज़हर सिद्दीकी, राहुल नयन,उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस , सत्येंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, रंजीत सिंह को पुलिस मित्र परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।”स्वैच्छिक रक्तदान सिविर के प्रथम रक्तदाता पुस्पेंद्र यादव और द्वितीय रक्त वीरांगना शशिबाला पांडेय जी रही।
शिविर में रक्तदाता वी के सिंह,अज़हर सिद्दीकी, पवन सिंह, बी के सिन्हा,प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,मनोज कुमार वर्मा ADC सिविल डिफेंस,शैल वर्मा, अतुल सिंह, मुरली, प्रदीप शर्मा, आशीष सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अविनाश पांडेय, अनिल कुमार, डॉ सुनील कुमार वर्मा, सुजीत पटेल,सुरेंद्र कुमार, रितेश सिंह, रुचि मिश्रा, advocate रिचा मिश्रा, धीरेंद्र यादव नीरज मिश्रा,गौरव शाहू, जितेंद्र यादव, सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया तथा कैंप को सफल बनाने मे मेडिकल कालेज ब्लड बैंक टीम का काफी सहयोग रहा ।इस अवसर पर निर्मल एजुकेशन वे० सो० की उपाध्यक्ष रिचा मिश्रा, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों एवं गणमान्या व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k