जनता दरबार में ताबड़तोड़ कार्रवाई: राँची के सभी अंचलों में सैकड़ों आवेदनों का हुआ मौके पर निष्पादन, Panji-2 और मुआवज़े के मामले निपटे

राँची।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को जिले के सभी अंचलों में एक व्यापक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं और आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जो प्रशासन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

राजस्व से लेकर प्रमाण पत्रों तक की सेवाएं

जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियों को आवश्यक सरकारी सेवाएं त्वरित और सुगम रूप से उपलब्ध कराई गईं। इन सेवाओं में प्रमुख थे:

प्रमाण पत्र निर्गमन (आवासीय, आय, जाति, पारिवारिक सदस्यता)।

राजस्व से संबंधित कार्य और पंजी-2 सुधार।

सामाजिक सुरक्षा और पेंशन के मामले।

भू-अर्जन मुआवज़ा प्रक्रिया को आगे बढ़ाना।

केसीसी (KCC) सहित अन्य आवश्यक कार्य।

अंचल अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।

अंचलवार कार्यों का त्वरित निष्पादन

जनता दरबार में कई लंबित और महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा हुआ:

अंचल प्रमुख निष्पादन कार्य आवेदनों की संख्या

बेड़ो राजस्व, प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा/पेंशन से संबंधित 144 मामले। 144

राहे आय, जाति, स्थानीयता, पारिवारिक सदस्यता एवं राजस्व संबंधी 88 आवेदनों का निपटारा। 88

ईटकी आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार और आपदा प्रबंधन सहित कुल 71 मामलों का समाधान। 71

अनगड़ा लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। चमरु महतो का पंजी-2 में सुधार हुआ। भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया (जीतराम भोगता) आगे बढ़ाई गई। कई लंबित मामले निपटे।

सोनाहातू दिनेश कुमार महतो को आचरण प्रमाण पत्र और मुटुक देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। -

माण्डर कालीचरण महतो को शुद्धि पत्र और बहादुर सिंह को लगान रसीद प्रदान की गई। -

ये सभी कार्य नागरिकों के भूमि संबंधी अधिकारों को सुदृढ़ करने और सरकारी सेवाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुए।

DC ने बताया 'सेवा का अधिकार' को मजबूती देने वाला कदम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार को पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधाओं के लिए भटकने से बचाना और सरकारी सेवाओं को जन-जन तक तत्परता के साथ पहुँचाना है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश को दोहराया।

पारदर्शिता सुनिश्चित: राँची के 10 राशन डीलरों को मिली नवीनतम 4G e-PoS मशीनें, DC ने किया वितरण

राँची जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने राँची शहरी क्षेत्र के 10 राशन डीलरों को नवीनतम 4G e-PoS (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित कीं।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधुनिक तकनीक

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशीनों का वितरण करते हुए कहा कि, "राँची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुँचे।"

उन्होंने बताया कि ये 4G e-PoS मशीनें कई आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जो फर्जीवाड़ा और अनाज की चोरी की संभावना को लगभग शून्य कर देती हैं:

आधार प्रमाणीकरण: प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा है।

रियल-टाइम ट्रांजेक्शन: लेन-देन का डाटा तुरंत पोर्टल पर अपलोड हो जाता है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव है।

ऑफलाइन कार्यक्षमता: ये मशीनें ऑफलाइन मोड में भी कार्य करने में सक्षम हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या होने पर भी वितरण प्रभावित नहीं होगा।

उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीलरों से अपील

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी डीलरों से अपील की कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन सफल, 651 लोगों की हुई जांच

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

मिशन होस्पिटल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन कुल 651 लोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट जैसी सेवाएं दी गईं।

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मेले का लाभ उठाया।

इस अवसर पर संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जारी रखता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन, 03 दिसंबर, को और भी अधिक लोग स्वास्थ्य मेला का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। डॉक्टर श्रीनिवास ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रस्ट सदस्यों तथा सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि दूसरे दिन भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

हजारीबाग से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई टोली रवाना, बुजुर्ग श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, बीरेंद्र कुमार बीरू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, पूर्व वार्ड पार्षद भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा, विशाल, ऋषि सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से पाँव पखारकर और अल्पाहार किट प्रदान कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख पवित्र धाम—अयोध्या, काशी, विंध्याचल और प्रयागराज—के लिए रवाना किया गया।

मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल बुजुर्गों के सम्मान में एक प्रेरणादायी योजना चला रहे हैं, जिसके तहत अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं का तीर्थाटन का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव सांसद मनीष जायसवाल पर बना रहे और वे इसी तरह सेवा कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

ममता की छाँव खोई, संस्कारों की रोशनी छोड़ गईं बड़ी माँ शीला देवी:लव सिंह प्रमुख

मीडिया दर्शन ,औरंगाबाद बड़ेम थाना क्षेत्र एवं औरंगाबाद आज गहरे भावनात्मक माहौल से भर उठा, जब समता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी, तथा नवीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह की बड़ी माँ शीला देवी का निधन हो गया। ग्राम बड़ेम की यह मातृशक्ति अपने पीछे ऐसी अनगिनत स्मृतियाँ और संस्कार छोड़ गई हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा दिशा देते रहेंगे। जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने नम आँखों से बताया कि बड़ी माँ केवल एक परिवार की मुखिया नहीं थीं, बल्कि प्रेम, त्याग और स्नेह की सजीव मूर्ति थीं। उन्होंने कहा, “हम तीनों भाइयों और हमारी बहन को माँ-पिता दोनों का स्नेह देकर बड़ा करने वाली हमारी बड़ी माँ आज हमें छोड़कर चली गईं। त्याग, प्रेम और ममता का आँचल हमारे सिर से उठ गया, पर उनका आशीर्वाद हमारा जीवनभर मार्गदर्शन करेगा।”

वहीं राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम यात्रा आज 03 दिसंबर 2025, बुधवार, सुबह 09:00 बजे ग्राम बड़ेम में लव कुमार सिंह के घर से निकलेगी, जहाँ परिवार और क्षेत्र के लोग इस महान आत्मा को अंतिम विदाई देंगे।

ग्रामवासियों के अनुसार, स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह के निधन (2013) के बाद शीला देवी ने परिवार को संभालने में जो धैर्य, हिम्मत और ममत्व दिखाया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके व्यक्तित्व में सरलता थी, व्यवहार में मिठास और जीवन में संस्कारों की ऐसी सजल धारा थी जो हर किसी के दिल तक पहुँचती थी।

बड़ी माँ का जाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का अपूरणीय नुकसान है।

परंतु उनके द्वारा बोए गए संस्कार, उनके आशीष और उनके जीवन मूल्य आने वाली पीढ़ियों में उजाला करते रहेंगे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को धैर्य दे।

एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत

हलिया, मीरजापुर।सरकार द्वारा 1 दिसंबर से शुरू की गई बिजली एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से हलिया, देवरी के तीता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग के जेई और एसडीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच की गई तथा आवश्यक संशोधन तुरंत कर दिए गए।

पात्र उपभोक्ताओं को सुरचार्ज माफी सहित योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया।शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की इस योजना से उन्हें काफी राहत मिलेगी। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाया बिलों का निपटारा कर रसीद प्राप्त की। विभागीय कर्मचारियों नेउपभोक्ताओं को योजना से जुड़े नियम,भुगतान प्रक्रिया और बिल जमा करने की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की।

इस संबंध में एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत देना और प्रक्रिया को सरल बनाना है। तीन शिविरों में कुल 53 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया। शिविरों में कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। विभाग द्वारा उपस्थित सभी उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।

जनता दरबार में ताबड़तोड़ कार्रवाई: राँची के सभी अंचलों में सैकड़ों आवेदनों का हुआ मौके पर निष्पादन, Panji-2 और मुआवज़े के मामले निपटे

राँची।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को जिले के सभी अंचलों में एक व्यापक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं और आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जो प्रशासन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

राजस्व से लेकर प्रमाण पत्रों तक की सेवाएं

जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियों को आवश्यक सरकारी सेवाएं त्वरित और सुगम रूप से उपलब्ध कराई गईं। इन सेवाओं में प्रमुख थे:

प्रमाण पत्र निर्गमन (आवासीय, आय, जाति, पारिवारिक सदस्यता)।

राजस्व से संबंधित कार्य और पंजी-2 सुधार।

सामाजिक सुरक्षा और पेंशन के मामले।

भू-अर्जन मुआवज़ा प्रक्रिया को आगे बढ़ाना।

केसीसी (KCC) सहित अन्य आवश्यक कार्य।

अंचल अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।

अंचलवार कार्यों का त्वरित निष्पादन

जनता दरबार में कई लंबित और महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा हुआ:

अंचल प्रमुख निष्पादन कार्य आवेदनों की संख्या

बेड़ो राजस्व, प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा/पेंशन से संबंधित 144 मामले। 144

राहे आय, जाति, स्थानीयता, पारिवारिक सदस्यता एवं राजस्व संबंधी 88 आवेदनों का निपटारा। 88

ईटकी आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार और आपदा प्रबंधन सहित कुल 71 मामलों का समाधान। 71

अनगड़ा लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। चमरु महतो का पंजी-2 में सुधार हुआ। भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया (जीतराम भोगता) आगे बढ़ाई गई। कई लंबित मामले निपटे।

सोनाहातू दिनेश कुमार महतो को आचरण प्रमाण पत्र और मुटुक देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। -

माण्डर कालीचरण महतो को शुद्धि पत्र और बहादुर सिंह को लगान रसीद प्रदान की गई। -

ये सभी कार्य नागरिकों के भूमि संबंधी अधिकारों को सुदृढ़ करने और सरकारी सेवाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुए।

DC ने बताया 'सेवा का अधिकार' को मजबूती देने वाला कदम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार को पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधाओं के लिए भटकने से बचाना और सरकारी सेवाओं को जन-जन तक तत्परता के साथ पहुँचाना है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश को दोहराया।

पारदर्शिता सुनिश्चित: राँची के 10 राशन डीलरों को मिली नवीनतम 4G e-PoS मशीनें, DC ने किया वितरण

राँची जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने राँची शहरी क्षेत्र के 10 राशन डीलरों को नवीनतम 4G e-PoS (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित कीं।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधुनिक तकनीक

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशीनों का वितरण करते हुए कहा कि, "राँची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुँचे।"

उन्होंने बताया कि ये 4G e-PoS मशीनें कई आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जो फर्जीवाड़ा और अनाज की चोरी की संभावना को लगभग शून्य कर देती हैं:

आधार प्रमाणीकरण: प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा है।

रियल-टाइम ट्रांजेक्शन: लेन-देन का डाटा तुरंत पोर्टल पर अपलोड हो जाता है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव है।

ऑफलाइन कार्यक्षमता: ये मशीनें ऑफलाइन मोड में भी कार्य करने में सक्षम हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या होने पर भी वितरण प्रभावित नहीं होगा।

उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीलरों से अपील

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी डीलरों से अपील की कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन सफल, 651 लोगों की हुई जांच

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

मिशन होस्पिटल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन कुल 651 लोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट जैसी सेवाएं दी गईं।

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मेले का लाभ उठाया।

इस अवसर पर संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जारी रखता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन, 03 दिसंबर, को और भी अधिक लोग स्वास्थ्य मेला का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। डॉक्टर श्रीनिवास ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रस्ट सदस्यों तथा सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि दूसरे दिन भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

हजारीबाग से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई टोली रवाना, बुजुर्ग श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, बीरेंद्र कुमार बीरू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, पूर्व वार्ड पार्षद भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा, विशाल, ऋषि सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से पाँव पखारकर और अल्पाहार किट प्रदान कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख पवित्र धाम—अयोध्या, काशी, विंध्याचल और प्रयागराज—के लिए रवाना किया गया।

मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल बुजुर्गों के सम्मान में एक प्रेरणादायी योजना चला रहे हैं, जिसके तहत अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं का तीर्थाटन का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव सांसद मनीष जायसवाल पर बना रहे और वे इसी तरह सेवा कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

ममता की छाँव खोई, संस्कारों की रोशनी छोड़ गईं बड़ी माँ शीला देवी:लव सिंह प्रमुख

मीडिया दर्शन ,औरंगाबाद बड़ेम थाना क्षेत्र एवं औरंगाबाद आज गहरे भावनात्मक माहौल से भर उठा, जब समता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी, तथा नवीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह की बड़ी माँ शीला देवी का निधन हो गया। ग्राम बड़ेम की यह मातृशक्ति अपने पीछे ऐसी अनगिनत स्मृतियाँ और संस्कार छोड़ गई हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा दिशा देते रहेंगे। जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने नम आँखों से बताया कि बड़ी माँ केवल एक परिवार की मुखिया नहीं थीं, बल्कि प्रेम, त्याग और स्नेह की सजीव मूर्ति थीं। उन्होंने कहा, “हम तीनों भाइयों और हमारी बहन को माँ-पिता दोनों का स्नेह देकर बड़ा करने वाली हमारी बड़ी माँ आज हमें छोड़कर चली गईं। त्याग, प्रेम और ममता का आँचल हमारे सिर से उठ गया, पर उनका आशीर्वाद हमारा जीवनभर मार्गदर्शन करेगा।”

वहीं राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम यात्रा आज 03 दिसंबर 2025, बुधवार, सुबह 09:00 बजे ग्राम बड़ेम में लव कुमार सिंह के घर से निकलेगी, जहाँ परिवार और क्षेत्र के लोग इस महान आत्मा को अंतिम विदाई देंगे।

ग्रामवासियों के अनुसार, स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह के निधन (2013) के बाद शीला देवी ने परिवार को संभालने में जो धैर्य, हिम्मत और ममत्व दिखाया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके व्यक्तित्व में सरलता थी, व्यवहार में मिठास और जीवन में संस्कारों की ऐसी सजल धारा थी जो हर किसी के दिल तक पहुँचती थी।

बड़ी माँ का जाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का अपूरणीय नुकसान है।

परंतु उनके द्वारा बोए गए संस्कार, उनके आशीष और उनके जीवन मूल्य आने वाली पीढ़ियों में उजाला करते रहेंगे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को धैर्य दे।

एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत

हलिया, मीरजापुर।सरकार द्वारा 1 दिसंबर से शुरू की गई बिजली एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से हलिया, देवरी के तीता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग के जेई और एसडीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच की गई तथा आवश्यक संशोधन तुरंत कर दिए गए।

पात्र उपभोक्ताओं को सुरचार्ज माफी सहित योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया।शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की इस योजना से उन्हें काफी राहत मिलेगी। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाया बिलों का निपटारा कर रसीद प्राप्त की। विभागीय कर्मचारियों नेउपभोक्ताओं को योजना से जुड़े नियम,भुगतान प्रक्रिया और बिल जमा करने की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की।

इस संबंध में एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत देना और प्रक्रिया को सरल बनाना है। तीन शिविरों में कुल 53 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया। शिविरों में कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। विभाग द्वारा उपस्थित सभी उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।