झारखंड को मिलेगी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी: मुख्यमंत्री ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' को जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

रांची: झारखंड की चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कमर कस ली है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली 'झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' की स्थापना और संचालन की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रांची के बॉम्बे में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए मील का पत्थर

मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023" के तहत बनने वाली यह यूनिवर्सिटी राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार राज्यवासियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

नियमों का पालन: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के गाइडलाइंस के अनुरूप ही सारी प्रक्रियाएं और मापदंड पूरे किए जाएं।

नियुक्ति और नियमावली: यूनिवर्सिटी की नियमावली का गठन और फैकल्टी मेंबर्स (शिक्षकों) की नियुक्ति प्रक्रिया को युद्धस्तर पर शुरू करने का आदेश दिया गया है।

अनुसंधान और शोध: इस संस्थान को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर मेडिकल शोध (Research) और उन्नत मानव संसाधन विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव टालने के लिए यूनुस ने कराई उस्मान हादी की हत्या' छात्र नेता के भाई का गंभीर आरोप

#osmanhadimurderbrotherallegationonyunushandforelectioncancel

बांग्लादेश में इंकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल जारी है। इस बीच बांग्लादेश की कमाल संभाल रहे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस सवालों के घेरे में हैं। अब उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाया है। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस को हत्या का आरोपी बताते हुए कहा है कि सरकार ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए हत्या की साजिश रची।

चुनावी माहौल को अस्थिर करने के लिए हत्या का आरोप

बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब उनके परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है। हादी के उमर हादी ने खुलकर कहा है कि उनके भाई की हत्या आगामी चुनाव रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों के एक गुट ने जानबूझकर इस हत्या को अंजाम दिया, ताकि चुनावी माहौल को अस्थिर किया जा सके और राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

साजिश रचकर हत्या को अंजाम देने का आरोप

ढाका के शाहबाग इलाके में राष्ट्रीय संग्रहालय के सामने आयोजित शहीदी शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए उमर हादी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के अनुसार, उन्होंने कहा यह आप ही हैं जिन्होंने उस्मान हादी को मरवाया और अब उसी मुद्दे को लेकर चुनाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भीतर मौजूद एक खास गुट ने साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया।

न्याय नहीं दे सकते तो सत्ता छोड़ दीजिए- उमर हादी

उमर हादी ने बेहद तीखे शब्दों में कहा, ‘अगर आप न्याय नहीं दे सकते, तो सत्ता छोड़ दीजिए। आपने उस्मान हादी को मार डाला और अब उसी की लाश दिखाकर चुनाव टालना चाहते हैं।’ उन्होंने साफ कहा कि अगर उनके भाई को न्याय नहीं मिला, तो मौजूदा सत्ता को भी देश छोड़ना पड़ेगा. यह बयान भीड़ में मौजूद लोगों के गुस्से और अविश्वास की भावना को साफ दिखाता है।

आम चुनाव में उम्मीदवार थे उस्मान हादी

बता दें कि उस्मान हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार थे। उमर हादी का यह भी आरोप है कि उनके भाई की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने किसी भी एजेंसी या विदेशी आकाओं के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, UP-112 से जुड़ी एंड्रॉइड ELS तकनीक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड इमरजेंसी कम्युनिकेशन एंड कमांड सेंटर सिस्टम (UP-112/ITECCS) ने एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) को सफलतापूर्वक परिचालन में ला दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने इस अत्याधुनिक आपातकालीन लोकेशन तकनीक को अपनी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में पूरी तरह लागू किया है।

उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया को मिली नई ऊँचाई

यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीक-आधारित सुशासन की सोच के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा नागरिकों को विश्वस्तरीय, त्वरित और भरोसेमंद आपात सेवाएँ उपलब्ध कराना है। UP-112 की यह उपलब्धि नागरिक-केंद्रित, तकनीक-सक्षम और भरोसेमंद आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्रौद्योगिकी से सशक्त होती आपातकालीन प्रतिक्रिया

निर्भया कांड के बाद देश में केंद्रीकृत और राज्य-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की आवश्यकता को गंभीरता से महसूस किया गया। इसी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश में UP-112 की स्थापना की गई, जिसने पुलिस, एम्बुलेंस और फायर जैसी आपात सेवाओं को एकीकृत कर राज्यभर में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है।

रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई

अब एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) के लागू होने से UP-112 की क्षमताओं में और अधिक इजाफा हुआ है। इससे आपातकालीन कॉल करने वाले व्यक्ति की सटीक लोकेशन कुछ ही सेकंड में स्वतः उपलब्ध हो जाती है, जिससे रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई है।

क्या है एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS)?

Google द्वारा विकसित एंड्रॉइड ELS तकनीक आपात कॉल या SMS के दौरान GPS, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क और डिवाइस सेंसर की मदद से अत्यंत सटीक लोकेशन निर्धारित करती है। यह जानकारी केवल सत्यापित आपात स्थितियों में ही सुरक्षित रूप से आपात सेवाओं तक पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर मजबूत प्रावधान भी सुनिश्चित किए गए हैं।

UP-112 की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में ELS को पूरी तरह एकीकृत कर दिया गया है, जिससे कॉल-टेकर्स और डिस्पैच टीमें अब कॉलर की सटीक और स्वचालित लोकेशन तुरंत देख सकती हैं और नजदीकी संसाधनों को बिना देरी के रवाना कर सकती हैं।

यूपी-112 के दूसरे चरण की बड़ी उपलब्धि

UP-112 के दूसरे चरण के अंतर्गत ELS को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में शामिल किया गया है। इस परियोजना को सिस्टम इंटीग्रेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Pert Telecom Solutions Pvt. Ltd. और Google के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है। कई चरणों में परीक्षण और तकनीकी सत्यापन के बाद इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ 100 प्रतिशत एंड्रॉइड डिवाइस ELS तकनीक से लैस होकर UP-112 से जुड़ चुके हैं। पहले चरण में सामने आई लोकेशन संबंधी चुनौतियों का समाधान करते हुए ELS अब अत्यंत सटीक लोकेशन प्रदान कर रही है, जिससे UP-112 कम समय में आपात सहायता पहुँचाने में सक्षम हो गया है।

नागरिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर

विशेषज्ञों का मानना है कि एंड्रॉइड ELS की शुरुआत उत्तर प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह तकनीक न केवल पुलिस और अन्य आपात एजेंसियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि संकट की घड़ी में आम नागरिकों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला का खोया पर्स लौटाया
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
मीरापुर थाना एंटी रोमियो पुलिस प्रभारी ममता अत्री ने बताया कि फरमाना पत्नी आशु, निवासी रसूलपुर गढ़ी, मीरापुर कस्बे के मंगल बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो पुलिस टीम को अपने पर्स खोने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी ममता अत्री ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसके बाद मात्र तीस मिनट के भीतर महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढ लिया गया।
अपना खोया पर्स वापस पाकर महिला फरमाना ने मीरापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की प्रशंसा की।
माघ मेला के दौरान सुगम परिवहन सुनिश्चित करने हेतु रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैम्प का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरो पर श्रद्धालुओ को बाइक सेवा प्रदान कर सकेगे।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो को मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओ के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनो के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते है।पहले दिन इस कैम्प के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कम्पनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की आवागमन आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालको के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में श्रद्धालुओ को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ- साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साई तेजा ने भी प्रतिभाग किया।सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानको की जानकारी साझा की।
डिपो कार्यशाला में आर० जी० मोबिलिटी की 06 इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत आज लीडर रोड डिपो कार्याशाला प्रयागराज में आर० जी०मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसो का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी अयोध्या कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त)शिव कुमार गुप्ता सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो- डी०के०तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रयाग डिपो-प्रशान्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो जयकरण प्रसाद उपस्थित रहे।बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन राकेश गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सचिन गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण विनोद पाण्डे एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी अयोध्या कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन यात्रियों की सुरक्षित आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा।इलेक्ट्रिक्क बसे शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित है जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।इलेक्ट्रिक बसो के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा।यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यो के अनुरूप है तथा प्रयागराज अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयो के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आईजीआरएस एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही

जनहित के कार्य सर्वाेपरि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी- जिलाधिकारी

कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पेशकारो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय

रैन बसेरो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में आई जी आर एस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें राजस्व विभाग के सभी अधिकारी जिलास्तरीय अधिकारी तथा पेशकार सम्मिलित रहे।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल राजस्व विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने पर भविष्य में कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यसर्वाेपरि है इसलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी।बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के लम्बित वादो की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित उपजिलाधिकारियो को धारा- 34 धारा-67 धारा-116 के मामले जो अधिक समय से लम्बित है उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा-80 के मामलो की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए जो भी मामले लम्बित है उन्हे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा 24 के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने धारा-34 धारा-80 धारा-116 से सम्बंधित प्रकरणो को जिनमें सम्बंधित तहसीलो की रैंकिग प्रदेश स्तर पर अच्छी नही है उनमें अभियान चलाकर प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने तहसील में राजस्व से सम्बंधित ऐसे सभी प्रकरणों जिनमें खराब प्रगति है कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि यदि मामले विचाराधीन कटेगरी में रखे जाने योग्य हो तथा आपत्ति उचित हो अथवा साक्ष्य उपलब्ध हो तभी उन्हे विचाराधीन कटेगरी में डाला जाये अन्यथा अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये।उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को 5 वर्ष से अधिक सभी प्रकरणो एवं वादों पर प्राथमिकता से तिथि निर्धारित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने एवं विधिसंगत निर्णय लेने के निर्देश दिए है।उन्होने जिन तहसीलों में राजस्व वादो की संख्या में ज्यादा वृद्धि हुई है उन्हे वादो को दर्ज करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा निस्तारित करने के निर्देश दिए है।उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जो भी आदेश जारी किए जाये सभी आदेश बारकोड युक्त जारी किए जाये।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियो से सी व डी रैन्क को ए श्रेणी में लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के सभी पेशकारों को फाईलो के रख-रखाव की अच्छी व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावलियो की देखरेख की जिम्मेदारी आप सभी की है इसलिए कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे।सभी लम्बित फाइलें आपके कस्टडी में रहे तथा सभी पुरानी लम्बित फाईलें पीठासीन अधिकारी के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करे। उन्होने सभी पेशकारो को चेतावनी दी कि यदि कार्यो में लापरवाही बरती गयी तो आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र की खाद की दुकानो का औचक निरीक्षण करे और नकली खाद की बिक्री व खाद की ओवर रेटिग न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करे।उन्होंने कहा कि सभी तथा यदि कही ओवर रेटिग व नकली खाद की बिक्री पकड़ी जाये तो सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए लाइसेन्स को निरस्त करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उपजिलाधिकारियो से समय- समय पर धान के क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण कर धान क्रय व सही तौल कराया जाना एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।उन्होने ठण्ड के दृष्टिगत अलाव जलाये जाने एवं रैन बसेरों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने के निर्देश दिए है।कहा कि यदि आवश्यक हो तो दिन में भी अलाव जलाये जाने की व्यवस्था कराये।उन्होंने जरूरतमंदो को चिन्हित कर जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कम्बल का वितरण भी कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनसेवा केन्द्रो एवं उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची का भी सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने आई जी आर एस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा करने एवं उन्हे गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से स्वयं निस्तारित कराने केे निर्देश दिए है।उन्होने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में तहसील करछना की अच्छी प्वाइंट रैकिंग होने पर ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना की प्रशंसा की और सभी उपजिलाधिकारियो एवं सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस रैंकिंग सुधारने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को जानने और अपनी-अपनी रैकिंग प्वाइंट बढ़ाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बात करके फीडबैक अवश्य लिए जाने के लिए कहा है।उन्होने कहा है कि आवेदकों से वार्ता किये जाने के पश्चात ही आख्या अपलोड की जाये एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से फीडिंग के कार्य की मानीटरिंग करने तथा स्थलीय सत्यापन व फील्ड विजिट के कॉलम को कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा अवश्य फीड कराये जाने एवं फीडिंग में स्पेशल क्लॉज के निर्धारित श्रेणी में ही फीड करने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियो से समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का न्यायोचित गुणवत्तापूर्वक समाधान करने के लिए कहा है। उन्होंने जांच से सम्बंधित मामलो में सम्बंधित अधिकारी के एक स्तर ऊपर के अधिकारी द्वारा जांच कर आख्या अपलोड करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फीडिन्ग के कार्य में ढिलाई नही बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार जिला स्तरीय अधिकारी एवं पेशकार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भारत की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, इसरो ने रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक स्थापित

#isrohistoricalmissionlvm3rocketsuccessfullylaunch

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत और भरोसे का एहसास करा दिया है। कम बजट, सटीक तकनीक और बड़ी जिम्मेदारी के साथ इसरो ने अपनी ताकत दिखाई है। इसरो ने बुधवार सुबह 8:54 बजे अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (एलवीएम3-एम6) से अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल के नेक्स्ट-जेनरेशन कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में लॉन्च किया। यह मिशन न सिर्फ तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक विश्वसनीय वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करता है।

यह लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 8:55 बजे हुई। इसरो के मुताबिक, करीब 15 मिनट की उड़ान के बाद कम्युनिकेशन सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर लगभग 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया।

इसरो ने बताया कि रॉकेट के उड़ान के रास्ते में मलबा होने या अन्य उपग्रहों से टकराने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरता गया है. लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम6 की उड़ान को 90 सेकंड के लिए स्थगित किया गया है यानी कि पहले इसे श्रीहरिकोटा से सुबह 8:54 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसका नया समय सुबह 8 बजकर 55 मिनट और 30 सेकंड है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

इसरो का यह मिशन भारत के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होने वाला है। पीएम मोदी ने इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भारत ने अंतरिक्ष में एक बड़ी छलांग लगाई है। LVM3-M6 मिशन की सफलता के साथ, भारत ने अपने धरती से अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट अमेरिका का BlueBird Block-2 है, जिसे उसकी सही कक्षा में स्थापित किया गया है। यह भारत के लिए एक गर्व का पल है।'

'बाहुबली' रॉकेट से लॉन्च

यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका की AST स्पेसमोबाइल (AST and Science, LLC) के बीच हुए कॉमर्शियल समझौते का हिस्सा है। इसरो ने इसकी लॉन्चिंग के लिए अपने एलवीएम3 रॉकेट का इस्तेमाल किया, जो कि इस लॉन्च व्हीकल की छठवीं उड़ान रही और वाणिज्यिक मिशन के लिए तीसरी। भारत के इस लॉन्च व्हीकल को पहले ही इसकी क्षमताओं के लिए 'बाहुबली' नाम दिया जा चुका है।

मोबाइल टावर के बिना 4G-5G कनेक्टिविटी

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना मोबाइल टावर या एकस्ट्रा एंटीना के सीधे स्मार्टफोन पर 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। यह तकनीक हिमालय, रेगिस्तान, समुद्र और हवाई जहाज जैसी जगहों पर भी बिना रुके कनेक्टिविटी देने में सक्षम है।

आपदा के समय बनेगा कम्युनिकेशन की रीढ़

बाढ़, भूकंप या तूफान जैसी आपदाओं में जब जमीनी नेटवर्क पूरी तरह ठप हो जाता है, तब यह सैटेलाइट कम्युनिकेशन को जिंदा रखेगा। आपातकालीन हालात में यह नेटवर्क जीवनरेखा साबित हो सकता है।

रांची पुलिस का बड़ा एक्शन: कफ सिरप माफिया के ठिकानों पर SIT की छापेमारी, हथियार और 'मनी ट्रेल' के दस्तावेज बरामद

रांची: राजधानी में अवैध कफ सिरप के काले कारोबार के खिलाफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी (SIT) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में पुलिस ने दो हथियार, भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज और ब्लैंक चेक जब्त किए हैं।

तीन ठिकानों पर एक साथ छापा

पुलिस की विशेष टीम ने सैली ट्रेडर्स की दुकान, उसके गोदाम और संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के किराए के कमरों पर एक साथ धावा बोला। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोदाम को अपने कब्जे में लेकर घंटों तक दस्तावेजों की पड़ताल की।

अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

जांच में यह बात सामने आई है कि यह कारोबार केवल रांची तक सीमित नहीं है:

मनी ट्रेल: जब्त दस्तावेजों से बंगाल और उत्तर प्रदेश से जुड़े इंटरस्टेट सप्लाई चेन के सबूत मिले हैं।

विदेशी कनेक्शन: पूर्व में इस संस्थान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छापेमारी की थी, जिसमें बांग्लादेश और नेपाल तक इस अवैध नेटवर्क के तार जुड़े होने की बात सामने आई थी।

हथियारों की बरामदगी: मौके से दो हथियार बरामद होना इस बात का संकेत है कि यह गिरोह आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहा है।

एसआईटी की आगे की रणनीति

सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि जब्त किए गए दस्तावेजों और ब्लैंक चेक की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन दस्तावेजों के जरिए कफ सिरप सप्लाई करने वाले मुख्य सरगनाओं और अवैध निवेश (Money Trail) के पूरे रास्ते का पता चल सकेगा।

झारखंड को मिलेगी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी: मुख्यमंत्री ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' को जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

रांची: झारखंड की चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कमर कस ली है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली 'झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' की स्थापना और संचालन की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रांची के बॉम्बे में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए मील का पत्थर

मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023" के तहत बनने वाली यह यूनिवर्सिटी राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार राज्यवासियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

नियमों का पालन: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के गाइडलाइंस के अनुरूप ही सारी प्रक्रियाएं और मापदंड पूरे किए जाएं।

नियुक्ति और नियमावली: यूनिवर्सिटी की नियमावली का गठन और फैकल्टी मेंबर्स (शिक्षकों) की नियुक्ति प्रक्रिया को युद्धस्तर पर शुरू करने का आदेश दिया गया है।

अनुसंधान और शोध: इस संस्थान को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर मेडिकल शोध (Research) और उन्नत मानव संसाधन विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव टालने के लिए यूनुस ने कराई उस्मान हादी की हत्या' छात्र नेता के भाई का गंभीर आरोप

#osmanhadimurderbrotherallegationonyunushandforelectioncancel

बांग्लादेश में इंकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल जारी है। इस बीच बांग्लादेश की कमाल संभाल रहे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस सवालों के घेरे में हैं। अब उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाया है। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस को हत्या का आरोपी बताते हुए कहा है कि सरकार ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए हत्या की साजिश रची।

चुनावी माहौल को अस्थिर करने के लिए हत्या का आरोप

बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब उनके परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है। हादी के उमर हादी ने खुलकर कहा है कि उनके भाई की हत्या आगामी चुनाव रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों के एक गुट ने जानबूझकर इस हत्या को अंजाम दिया, ताकि चुनावी माहौल को अस्थिर किया जा सके और राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

साजिश रचकर हत्या को अंजाम देने का आरोप

ढाका के शाहबाग इलाके में राष्ट्रीय संग्रहालय के सामने आयोजित शहीदी शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए उमर हादी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के अनुसार, उन्होंने कहा यह आप ही हैं जिन्होंने उस्मान हादी को मरवाया और अब उसी मुद्दे को लेकर चुनाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भीतर मौजूद एक खास गुट ने साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया।

न्याय नहीं दे सकते तो सत्ता छोड़ दीजिए- उमर हादी

उमर हादी ने बेहद तीखे शब्दों में कहा, ‘अगर आप न्याय नहीं दे सकते, तो सत्ता छोड़ दीजिए। आपने उस्मान हादी को मार डाला और अब उसी की लाश दिखाकर चुनाव टालना चाहते हैं।’ उन्होंने साफ कहा कि अगर उनके भाई को न्याय नहीं मिला, तो मौजूदा सत्ता को भी देश छोड़ना पड़ेगा. यह बयान भीड़ में मौजूद लोगों के गुस्से और अविश्वास की भावना को साफ दिखाता है।

आम चुनाव में उम्मीदवार थे उस्मान हादी

बता दें कि उस्मान हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार थे। उमर हादी का यह भी आरोप है कि उनके भाई की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने किसी भी एजेंसी या विदेशी आकाओं के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, UP-112 से जुड़ी एंड्रॉइड ELS तकनीक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड इमरजेंसी कम्युनिकेशन एंड कमांड सेंटर सिस्टम (UP-112/ITECCS) ने एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) को सफलतापूर्वक परिचालन में ला दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने इस अत्याधुनिक आपातकालीन लोकेशन तकनीक को अपनी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में पूरी तरह लागू किया है।

उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया को मिली नई ऊँचाई

यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीक-आधारित सुशासन की सोच के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा नागरिकों को विश्वस्तरीय, त्वरित और भरोसेमंद आपात सेवाएँ उपलब्ध कराना है। UP-112 की यह उपलब्धि नागरिक-केंद्रित, तकनीक-सक्षम और भरोसेमंद आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्रौद्योगिकी से सशक्त होती आपातकालीन प्रतिक्रिया

निर्भया कांड के बाद देश में केंद्रीकृत और राज्य-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की आवश्यकता को गंभीरता से महसूस किया गया। इसी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश में UP-112 की स्थापना की गई, जिसने पुलिस, एम्बुलेंस और फायर जैसी आपात सेवाओं को एकीकृत कर राज्यभर में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है।

रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई

अब एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) के लागू होने से UP-112 की क्षमताओं में और अधिक इजाफा हुआ है। इससे आपातकालीन कॉल करने वाले व्यक्ति की सटीक लोकेशन कुछ ही सेकंड में स्वतः उपलब्ध हो जाती है, जिससे रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई है।

क्या है एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS)?

Google द्वारा विकसित एंड्रॉइड ELS तकनीक आपात कॉल या SMS के दौरान GPS, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क और डिवाइस सेंसर की मदद से अत्यंत सटीक लोकेशन निर्धारित करती है। यह जानकारी केवल सत्यापित आपात स्थितियों में ही सुरक्षित रूप से आपात सेवाओं तक पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर मजबूत प्रावधान भी सुनिश्चित किए गए हैं।

UP-112 की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में ELS को पूरी तरह एकीकृत कर दिया गया है, जिससे कॉल-टेकर्स और डिस्पैच टीमें अब कॉलर की सटीक और स्वचालित लोकेशन तुरंत देख सकती हैं और नजदीकी संसाधनों को बिना देरी के रवाना कर सकती हैं।

यूपी-112 के दूसरे चरण की बड़ी उपलब्धि

UP-112 के दूसरे चरण के अंतर्गत ELS को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में शामिल किया गया है। इस परियोजना को सिस्टम इंटीग्रेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Pert Telecom Solutions Pvt. Ltd. और Google के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है। कई चरणों में परीक्षण और तकनीकी सत्यापन के बाद इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ 100 प्रतिशत एंड्रॉइड डिवाइस ELS तकनीक से लैस होकर UP-112 से जुड़ चुके हैं। पहले चरण में सामने आई लोकेशन संबंधी चुनौतियों का समाधान करते हुए ELS अब अत्यंत सटीक लोकेशन प्रदान कर रही है, जिससे UP-112 कम समय में आपात सहायता पहुँचाने में सक्षम हो गया है।

नागरिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर

विशेषज्ञों का मानना है कि एंड्रॉइड ELS की शुरुआत उत्तर प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह तकनीक न केवल पुलिस और अन्य आपात एजेंसियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि संकट की घड़ी में आम नागरिकों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला का खोया पर्स लौटाया
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
मीरापुर थाना एंटी रोमियो पुलिस प्रभारी ममता अत्री ने बताया कि फरमाना पत्नी आशु, निवासी रसूलपुर गढ़ी, मीरापुर कस्बे के मंगल बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो पुलिस टीम को अपने पर्स खोने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी ममता अत्री ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसके बाद मात्र तीस मिनट के भीतर महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढ लिया गया।
अपना खोया पर्स वापस पाकर महिला फरमाना ने मीरापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की प्रशंसा की।
माघ मेला के दौरान सुगम परिवहन सुनिश्चित करने हेतु रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैम्प का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरो पर श्रद्धालुओ को बाइक सेवा प्रदान कर सकेगे।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो को मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओ के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनो के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते है।पहले दिन इस कैम्प के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कम्पनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की आवागमन आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालको के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में श्रद्धालुओ को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ- साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साई तेजा ने भी प्रतिभाग किया।सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानको की जानकारी साझा की।
डिपो कार्यशाला में आर० जी० मोबिलिटी की 06 इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत आज लीडर रोड डिपो कार्याशाला प्रयागराज में आर० जी०मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसो का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी अयोध्या कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त)शिव कुमार गुप्ता सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो- डी०के०तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रयाग डिपो-प्रशान्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो जयकरण प्रसाद उपस्थित रहे।बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन राकेश गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सचिन गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण विनोद पाण्डे एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी अयोध्या कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन यात्रियों की सुरक्षित आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा।इलेक्ट्रिक्क बसे शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित है जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।इलेक्ट्रिक बसो के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा।यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यो के अनुरूप है तथा प्रयागराज अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयो के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आईजीआरएस एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही

जनहित के कार्य सर्वाेपरि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी- जिलाधिकारी

कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पेशकारो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय

रैन बसेरो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में आई जी आर एस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें राजस्व विभाग के सभी अधिकारी जिलास्तरीय अधिकारी तथा पेशकार सम्मिलित रहे।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल राजस्व विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने पर भविष्य में कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यसर्वाेपरि है इसलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी।बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के लम्बित वादो की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित उपजिलाधिकारियो को धारा- 34 धारा-67 धारा-116 के मामले जो अधिक समय से लम्बित है उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा-80 के मामलो की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए जो भी मामले लम्बित है उन्हे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा 24 के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने धारा-34 धारा-80 धारा-116 से सम्बंधित प्रकरणो को जिनमें सम्बंधित तहसीलो की रैंकिग प्रदेश स्तर पर अच्छी नही है उनमें अभियान चलाकर प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने तहसील में राजस्व से सम्बंधित ऐसे सभी प्रकरणों जिनमें खराब प्रगति है कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि यदि मामले विचाराधीन कटेगरी में रखे जाने योग्य हो तथा आपत्ति उचित हो अथवा साक्ष्य उपलब्ध हो तभी उन्हे विचाराधीन कटेगरी में डाला जाये अन्यथा अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये।उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को 5 वर्ष से अधिक सभी प्रकरणो एवं वादों पर प्राथमिकता से तिथि निर्धारित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने एवं विधिसंगत निर्णय लेने के निर्देश दिए है।उन्होने जिन तहसीलों में राजस्व वादो की संख्या में ज्यादा वृद्धि हुई है उन्हे वादो को दर्ज करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा निस्तारित करने के निर्देश दिए है।उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जो भी आदेश जारी किए जाये सभी आदेश बारकोड युक्त जारी किए जाये।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियो से सी व डी रैन्क को ए श्रेणी में लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के सभी पेशकारों को फाईलो के रख-रखाव की अच्छी व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावलियो की देखरेख की जिम्मेदारी आप सभी की है इसलिए कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे।सभी लम्बित फाइलें आपके कस्टडी में रहे तथा सभी पुरानी लम्बित फाईलें पीठासीन अधिकारी के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करे। उन्होने सभी पेशकारो को चेतावनी दी कि यदि कार्यो में लापरवाही बरती गयी तो आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र की खाद की दुकानो का औचक निरीक्षण करे और नकली खाद की बिक्री व खाद की ओवर रेटिग न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करे।उन्होंने कहा कि सभी तथा यदि कही ओवर रेटिग व नकली खाद की बिक्री पकड़ी जाये तो सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए लाइसेन्स को निरस्त करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उपजिलाधिकारियो से समय- समय पर धान के क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण कर धान क्रय व सही तौल कराया जाना एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।उन्होने ठण्ड के दृष्टिगत अलाव जलाये जाने एवं रैन बसेरों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने के निर्देश दिए है।कहा कि यदि आवश्यक हो तो दिन में भी अलाव जलाये जाने की व्यवस्था कराये।उन्होंने जरूरतमंदो को चिन्हित कर जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कम्बल का वितरण भी कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनसेवा केन्द्रो एवं उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची का भी सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने आई जी आर एस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा करने एवं उन्हे गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से स्वयं निस्तारित कराने केे निर्देश दिए है।उन्होने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में तहसील करछना की अच्छी प्वाइंट रैकिंग होने पर ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना की प्रशंसा की और सभी उपजिलाधिकारियो एवं सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस रैंकिंग सुधारने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को जानने और अपनी-अपनी रैकिंग प्वाइंट बढ़ाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बात करके फीडबैक अवश्य लिए जाने के लिए कहा है।उन्होने कहा है कि आवेदकों से वार्ता किये जाने के पश्चात ही आख्या अपलोड की जाये एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से फीडिंग के कार्य की मानीटरिंग करने तथा स्थलीय सत्यापन व फील्ड विजिट के कॉलम को कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा अवश्य फीड कराये जाने एवं फीडिंग में स्पेशल क्लॉज के निर्धारित श्रेणी में ही फीड करने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियो से समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का न्यायोचित गुणवत्तापूर्वक समाधान करने के लिए कहा है। उन्होंने जांच से सम्बंधित मामलो में सम्बंधित अधिकारी के एक स्तर ऊपर के अधिकारी द्वारा जांच कर आख्या अपलोड करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फीडिन्ग के कार्य में ढिलाई नही बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार जिला स्तरीय अधिकारी एवं पेशकार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भारत की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, इसरो ने रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक स्थापित

#isrohistoricalmissionlvm3rocketsuccessfullylaunch

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत और भरोसे का एहसास करा दिया है। कम बजट, सटीक तकनीक और बड़ी जिम्मेदारी के साथ इसरो ने अपनी ताकत दिखाई है। इसरो ने बुधवार सुबह 8:54 बजे अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (एलवीएम3-एम6) से अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल के नेक्स्ट-जेनरेशन कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में लॉन्च किया। यह मिशन न सिर्फ तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक विश्वसनीय वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करता है।

यह लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 8:55 बजे हुई। इसरो के मुताबिक, करीब 15 मिनट की उड़ान के बाद कम्युनिकेशन सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर लगभग 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया।

इसरो ने बताया कि रॉकेट के उड़ान के रास्ते में मलबा होने या अन्य उपग्रहों से टकराने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरता गया है. लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम6 की उड़ान को 90 सेकंड के लिए स्थगित किया गया है यानी कि पहले इसे श्रीहरिकोटा से सुबह 8:54 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसका नया समय सुबह 8 बजकर 55 मिनट और 30 सेकंड है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

इसरो का यह मिशन भारत के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होने वाला है। पीएम मोदी ने इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भारत ने अंतरिक्ष में एक बड़ी छलांग लगाई है। LVM3-M6 मिशन की सफलता के साथ, भारत ने अपने धरती से अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट अमेरिका का BlueBird Block-2 है, जिसे उसकी सही कक्षा में स्थापित किया गया है। यह भारत के लिए एक गर्व का पल है।'

'बाहुबली' रॉकेट से लॉन्च

यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका की AST स्पेसमोबाइल (AST and Science, LLC) के बीच हुए कॉमर्शियल समझौते का हिस्सा है। इसरो ने इसकी लॉन्चिंग के लिए अपने एलवीएम3 रॉकेट का इस्तेमाल किया, जो कि इस लॉन्च व्हीकल की छठवीं उड़ान रही और वाणिज्यिक मिशन के लिए तीसरी। भारत के इस लॉन्च व्हीकल को पहले ही इसकी क्षमताओं के लिए 'बाहुबली' नाम दिया जा चुका है।

मोबाइल टावर के बिना 4G-5G कनेक्टिविटी

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना मोबाइल टावर या एकस्ट्रा एंटीना के सीधे स्मार्टफोन पर 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। यह तकनीक हिमालय, रेगिस्तान, समुद्र और हवाई जहाज जैसी जगहों पर भी बिना रुके कनेक्टिविटी देने में सक्षम है।

आपदा के समय बनेगा कम्युनिकेशन की रीढ़

बाढ़, भूकंप या तूफान जैसी आपदाओं में जब जमीनी नेटवर्क पूरी तरह ठप हो जाता है, तब यह सैटेलाइट कम्युनिकेशन को जिंदा रखेगा। आपातकालीन हालात में यह नेटवर्क जीवनरेखा साबित हो सकता है।

रांची पुलिस का बड़ा एक्शन: कफ सिरप माफिया के ठिकानों पर SIT की छापेमारी, हथियार और 'मनी ट्रेल' के दस्तावेज बरामद

रांची: राजधानी में अवैध कफ सिरप के काले कारोबार के खिलाफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी (SIT) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में पुलिस ने दो हथियार, भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज और ब्लैंक चेक जब्त किए हैं।

तीन ठिकानों पर एक साथ छापा

पुलिस की विशेष टीम ने सैली ट्रेडर्स की दुकान, उसके गोदाम और संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के किराए के कमरों पर एक साथ धावा बोला। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोदाम को अपने कब्जे में लेकर घंटों तक दस्तावेजों की पड़ताल की।

अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

जांच में यह बात सामने आई है कि यह कारोबार केवल रांची तक सीमित नहीं है:

मनी ट्रेल: जब्त दस्तावेजों से बंगाल और उत्तर प्रदेश से जुड़े इंटरस्टेट सप्लाई चेन के सबूत मिले हैं।

विदेशी कनेक्शन: पूर्व में इस संस्थान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छापेमारी की थी, जिसमें बांग्लादेश और नेपाल तक इस अवैध नेटवर्क के तार जुड़े होने की बात सामने आई थी।

हथियारों की बरामदगी: मौके से दो हथियार बरामद होना इस बात का संकेत है कि यह गिरोह आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहा है।

एसआईटी की आगे की रणनीति

सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि जब्त किए गए दस्तावेजों और ब्लैंक चेक की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन दस्तावेजों के जरिए कफ सिरप सप्लाई करने वाले मुख्य सरगनाओं और अवैध निवेश (Money Trail) के पूरे रास्ते का पता चल सकेगा।