एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

भूमाफिया अंकुर अग्रवाल सहित दो गिरफ्तार,जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

*निर्माणाधीन दीवार गिराने पर हुआ था विवाद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया अंकुर अग्रवाल व उसके साथी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इन पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोप है।इस घटना में शामिल 12 अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।उक्त घटना बीते 5 दिसंबर को देर शाम बूढ़ादेवर गांव में हुई थी।इटियाथोक निवासी अंकित जायसवाल की जमीन पर अंकुर अग्रवाल द्वारा एक निर्माणाधीन दीवार गिराई जा रही थी।जब अंकित जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो अंकुर अग्रवाल ,अब्दुल हमीद सहित 12 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मारपीट किया और उन पर फायरिंग कर दिया।अंकित जायसवाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर नगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।अंकित जायसवाल की तहरीर पर भूमाफिया अंकुर अग्रवाल, अब्दुल हमीद व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।आज नगर कोतवाली पुलिस ने अंकुर अग्रवाल व अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बूढ़ादेवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल 12 अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।भूमाफिया अंकुर अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली सहित जिले के कई थानों में जमीन घोटाले व फर्जीवाड़े के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं,जिनकी जांच चल रही है।

महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़

प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की जेलों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बंदियों का नहीं, बल्कि महिला बंदियों का भी गहरा संकट है, जिन्हें बुनियादी चिकित्सा सुविधा तक नसीब नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि झारखंड की जेलों में 16,549 से अधिक बंदी रह रहे हैं, लेकिन एक भी नियमित नर्स की तैनाती न होना सरकार की घोर लापरवाही का प्रमाण है। राफिया नाज़ ने कहा कि जब जेलों में बीमार महिला बंदियों को इतनी बुनियादी सुविधा भी न मिले, तो यह सिर्फ गलती नहीं बल्कि प्रशासनिक अपराध है।

राफिया नाज़ ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि बंदियों के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य पदों को तुरंत भरा जाए, लेकिन सरकार महीनों से इस आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर बैठी है। उन्होंने कहा कि हर बार किसी बंदी की मौत के बाद NHRC नोटिस भेजता है, पर सरकार की नींद नहीं टूटती।

राफिया नाज़ ने विशेष तौर पर कहा कि नर्सों की अनुपस्थिति का सबसे अधिक और सबसे संवेदनशील असर महिला कैदियों पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान विशेष देखभाल, दवाइयों और स्वच्छता सामग्री की आवश्यकता होती है, लेकिन समय पर सुविधा न मिलने से उनकी पीड़ा कई गुना बढ़ जाती है। वहीं गर्भवती बंदियों के लिए तो नियमित जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और इमरजेंसी हेल्थ सपोर्ट बेहद ज़रूरी होता है, पर नर्स न होने की वजह से उनकी जान पर लगातार खतरा बना रहता है। इसके अलावा, जिन महिला कैदियों के साथ नवजात शिशु रहते हैं, उन्हें तुरंत और निरंतर चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होती है, लेकिन जेलों में 24×7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से स्थिति और भी भयावह और मानवीय दृष्टि से चिंताजनक हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दर्दनाक हालात में सरकार की चुप्पी महिला कैदियों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करती है।

उन्होंने बताया कि जेल आईजी ने खुद गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नर्सों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, और यह भी स्वीकार किया है कि नर्स की कमी के कारण 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। लेकिन सरकार की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।

राफिया नाज़ ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो सरकार बंदियों खासतौर पर महिला बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा तक नहीं सुनिश्चित कर सकती, वह संवेदनशील शासन का दावा कैसे कर सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करती है, पर जब असल जिम्मेदारी निभाने की बात आती है, तब यह डराने वाली चुप्पी साध लेती है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी जेलों में तुरंत नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए, महिला कैदियों के लिए विशेष मेडिकल सुविधा स्थापित हो और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता बनने को 105 आवेदन साक्षात्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ताओ की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रयागराज में आयोजित टैलेन्ट हंट कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान ने आवेदकों का साक्षात्कार किया।कार्यक्रम के मंडल कोअर्डिनेटर व पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयाग जोन में 105 लोगो ने आवेदन किए है।रविवार को प्रथम चरण में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गई।

इसमें प्रायगराज कौशाम्बी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी वाराणसी चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर जौनपुर भदोही जिले के लोग शामिल हुए थे।इसके माध्यम से जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट की चयन प्रक्रिया शुरू की गई।इसमें पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जोनल टीम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का पैनल आवेदको के साक्षात्कार प्रातः10 बजे से शाम पांच बजे तक लिया गया। आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान सामाजिक राजनीतिक एवं बौद्धिक ज्ञान पर प्रश्न किये गये।

प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की इस पहल से एक आम कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगठन के बड़े मंच पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की साक्षात्कार के आधार पर चयनित आवेदको की शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी। इनका द्वितीय चरण का साक्षात्कार लखनऊ में होगा। इस दौरान:शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी शकील अहमद सुनील पाण्डेय जीतेन्द्र राय सुशील तिवारी मानस शुक्ला प्रतिमा त्रिपाठी भानु कुशवाहा विमल मेहरोत्रा मोहम्मद हसीन दीपचन्द्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

भूमाफिया अंकुर अग्रवाल सहित दो गिरफ्तार,जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

*निर्माणाधीन दीवार गिराने पर हुआ था विवाद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया अंकुर अग्रवाल व उसके साथी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इन पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोप है।इस घटना में शामिल 12 अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।उक्त घटना बीते 5 दिसंबर को देर शाम बूढ़ादेवर गांव में हुई थी।इटियाथोक निवासी अंकित जायसवाल की जमीन पर अंकुर अग्रवाल द्वारा एक निर्माणाधीन दीवार गिराई जा रही थी।जब अंकित जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो अंकुर अग्रवाल ,अब्दुल हमीद सहित 12 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मारपीट किया और उन पर फायरिंग कर दिया।अंकित जायसवाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर नगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।अंकित जायसवाल की तहरीर पर भूमाफिया अंकुर अग्रवाल, अब्दुल हमीद व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।आज नगर कोतवाली पुलिस ने अंकुर अग्रवाल व अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बूढ़ादेवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल 12 अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।भूमाफिया अंकुर अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली सहित जिले के कई थानों में जमीन घोटाले व फर्जीवाड़े के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं,जिनकी जांच चल रही है।

महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़

प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की जेलों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बंदियों का नहीं, बल्कि महिला बंदियों का भी गहरा संकट है, जिन्हें बुनियादी चिकित्सा सुविधा तक नसीब नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि झारखंड की जेलों में 16,549 से अधिक बंदी रह रहे हैं, लेकिन एक भी नियमित नर्स की तैनाती न होना सरकार की घोर लापरवाही का प्रमाण है। राफिया नाज़ ने कहा कि जब जेलों में बीमार महिला बंदियों को इतनी बुनियादी सुविधा भी न मिले, तो यह सिर्फ गलती नहीं बल्कि प्रशासनिक अपराध है।

राफिया नाज़ ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि बंदियों के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य पदों को तुरंत भरा जाए, लेकिन सरकार महीनों से इस आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर बैठी है। उन्होंने कहा कि हर बार किसी बंदी की मौत के बाद NHRC नोटिस भेजता है, पर सरकार की नींद नहीं टूटती।

राफिया नाज़ ने विशेष तौर पर कहा कि नर्सों की अनुपस्थिति का सबसे अधिक और सबसे संवेदनशील असर महिला कैदियों पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान विशेष देखभाल, दवाइयों और स्वच्छता सामग्री की आवश्यकता होती है, लेकिन समय पर सुविधा न मिलने से उनकी पीड़ा कई गुना बढ़ जाती है। वहीं गर्भवती बंदियों के लिए तो नियमित जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और इमरजेंसी हेल्थ सपोर्ट बेहद ज़रूरी होता है, पर नर्स न होने की वजह से उनकी जान पर लगातार खतरा बना रहता है। इसके अलावा, जिन महिला कैदियों के साथ नवजात शिशु रहते हैं, उन्हें तुरंत और निरंतर चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होती है, लेकिन जेलों में 24×7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने से स्थिति और भी भयावह और मानवीय दृष्टि से चिंताजनक हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दर्दनाक हालात में सरकार की चुप्पी महिला कैदियों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करती है।

उन्होंने बताया कि जेल आईजी ने खुद गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नर्सों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, और यह भी स्वीकार किया है कि नर्स की कमी के कारण 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। लेकिन सरकार की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।

राफिया नाज़ ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो सरकार बंदियों खासतौर पर महिला बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा तक नहीं सुनिश्चित कर सकती, वह संवेदनशील शासन का दावा कैसे कर सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करती है, पर जब असल जिम्मेदारी निभाने की बात आती है, तब यह डराने वाली चुप्पी साध लेती है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी जेलों में तुरंत नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए, महिला कैदियों के लिए विशेष मेडिकल सुविधा स्थापित हो और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।