पारदर्शिता सुनिश्चित: राँची के 10 राशन डीलरों को मिली नवीनतम 4G e-PoS मशीनें, DC ने किया वितरण
राँची जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार (02 दिसंबर 2025) को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने राँची शहरी क्षेत्र के 10 राशन डीलरों को नवीनतम 4G e-PoS (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित कीं।
![]()
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधुनिक तकनीक
उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मशीनों का वितरण करते हुए कहा कि, "राँची जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के लाभुक तक शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से अनाज पहुँचे।"
उन्होंने बताया कि ये 4G e-PoS मशीनें कई आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जो फर्जीवाड़ा और अनाज की चोरी की संभावना को लगभग शून्य कर देती हैं:
आधार प्रमाणीकरण: प्रत्येक मशीन में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) प्रमाणीकरण की सुविधा है।
रियल-टाइम ट्रांजेक्शन: लेन-देन का डाटा तुरंत पोर्टल पर अपलोड हो जाता है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी संभव है।
ऑफलाइन कार्यक्षमता: ये मशीनें ऑफलाइन मोड में भी कार्य करने में सक्षम हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या होने पर भी वितरण प्रभावित नहीं होगा।
उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शेष सभी डीलरों को भी ये आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
डीलरों से अपील
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी डीलरों से अपील की कि वे इन मशीनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में समय पर गुणवत्तायुक्त अनाज उपलब्ध कराएं। साथ ही, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तुरंत जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम गोपाल पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राँची एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।
हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।


5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k