Bihar

10 min ago

इतने दिनों से अधिक कारावास की सजा पाने वाले नहीं लड़ पायेंगे मुखिया और पंचायत का चुनाव, जेल में रहने पर पद भी होगा समाप्त

डेस्क : बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 6 माह से अधिक कारावास की सजा पाने वाला व्यक्ति मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को जहानाबाद के जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है। 

दरअसल जहानाबाद के डीएम ने न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता व्यक्ति के वार्ड सचिव का चुनाव लड़ने के संबंध में पंचायती राज विभाग को 30 दिसंबर 2023 को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा था। जिसे लेकर यह पत्र भेजा गया है। जहानाबाद जिला को भेजा गया यह मार्गदर्शन पूरे राज्य के लिए मानक होगा। 

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि पंचायती राज विभाग की राय है कि 6 माह से अधकि के कारावास से दंडित कोई व्यक्ति चाहे वह पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़ना चाहता हो या ग्राम पंचायत के तहत स्थित किसी वार्ड के वार्ड सचिव का, लोक जीवन में शुद्धता बनाये रखने के उद्देश्य से ऐसे व्यक्ति को ताउम्र इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है। चूंकि वार्ड सचिव निर्वाचित वार्ड सदस्य के साथ और उसके अधीन काम करता है और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का पदेन सचिव होने के नाते राशि की निकासी में वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त हस्ताक्षरी भी होता है, इसलिए सजायाफ्ता व्यक्ति को वार्ड सचिव के रूप में चुनाव लड़ने की योग्यता प्राप्त नहीं है। 

गौरतल है कि राज्य की 8053 पंचायतों में 1 लाख 17 हजार वार्ड हैं। इनमें वार्ड सचिव का चुनाव होता है। प्रत्येक पंचायत में एक मुखिया, एक सरपंच निर्वाचित होते हैं।

6 माह से अधिक जेल में रहेंगे तो निर्वाचित पंचायत सदस्य का पद होगा समाप्त

पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किसी व्यक्ति को न्यायालय द्वारा 6 माह से अधिक की सजा होती है तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी। जेल जाने की स्थिति में मुखिया का काम उप मुखिया और इसी तरह अन्य प्रतिनिधि का काम भी दूसरे प्रतिनिधि करेंगे। कई बार शिकायत मिलती है कि 6 माह से अधिक सजा काट कर आने के बाद फिर अपने पद पर काम करने लगता है। प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सजायाफ्ता लाभ उठाते रहे हैं। अब इस मामले पर भी विभाग सख्त हो गया है।

sultanpur

46 min ago

*राणा प्रताप कॉलेज के बी.एड. विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत नैमिषारण्य, पंतनगर, हल्द्वानी, रामनगर ,नैनीताल, नानकमत्त्ता रुद्रपुर, के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का अध्ययन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के कारण अधिगम में बच्चों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए यह शैक्षिक भ्रमण प्रभावी उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह शैशिक भ्रमण मैडम शांतिलता कुमारी ,डॉ संतोष कुमार सिंह अंश, डॉ अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी विविध प्रकार का अनुभव पाकर घटनाओं एवं वस्तुओं को नई दृष्टि से सोचना सीख जाते है। मैडम शांतिलता कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में छात्रों को वास्तविक परिस्थिति में ले जाकर विषय का व्यावहारिक तथा प्रत्यक्ष ज्ञान दिया जाता है। डॉ संतोष कुमार सिंह (अंश) ने बताया कि शैक्षिक यात्राएँ सीखने की प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। वे कक्षा में सीखने को बढ़ाते हैं, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देते हैं और छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों से परिचित कराते हैं। शैक्षिक यात्राएँ छात्रों को एक अलग सेटिंग में सीखने और नए कौशल और रुचियाँ विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए, शैक्षिक यात्राएँ प्रत्येक छात्र के शैक्षिक अनुभव का एक अभिन्न अंग होनी चाहिए। शैक्षिक भ्रमण में हम परोक्ष नहीं बल्कि प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं, जिससे ज्ञान स्थायी होते हैं। यह मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को नए अनुभवों और चुनौतियों से परिचित कराकर भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करने में मदद कर सकती हैं। वे सीख सकते हैं कि अपरिचित परिस्थितियों के अनुकूल कैसे ढलें,अपनी भावनाओं को प्रबंधित करें और लचीलापन विकसित करें। विद्यार्थियों ने माना कि किताबों की दुनिया से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष अनुभव करना अलग अनुभव रहा। इस टूर में सत्यम त्रिपाठी,अभिनव तिवारी,आलोक कुमार शर्मा ,महेश गौड़, प्रिंसू तिवारी, विशाल मौर्य, सद्दाम,श्वेतम सिंह ,अमित तिवारी, अंशुमान शुक्ला, नौशाद ,विशाल रघुवंशी,सत्येंद्र शुक्ला, नवनीत, सचिन तिवारी,विजय वर्मा,अंकित यादव,आशुतोष सिंह,सूर्य प्रकाश, विशाल सिंह, बृजेश पाण्डेय, राजकुमार वर्मा,आस्था विजय तिवारी ,दिव्या सिंह, निष्ठा त्रिपाठी, अंतरा गुप्ता, अंकित सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव ,सलोनी सिंह,प्रज्ञा सिंह,सुष्मिता तिवारी, प्रिया गुप्ता,प्रज्ञा अग्रहरि,अर्चिता यादव,शिवानी अग्रहरि प्रतिमा यादव, साक्षी, प्रियंका प्रजापति, अर्चना यादव,अनुराधा, शिवानी चौरसिया, दीपिका सिंह ,शिवानी, वैशाली सिंह,कोमल जायसवाल, मंजू मिश्रा,शैलजा सिंह, आस्था तिवारी ,साक्षी सिंह ,गरिमा सिंह, नेहा मौर्य ,रूबी भास्कर ,सलोनी गुप्ता ,रेणुका सिंह,अंजली पाण्डेय, आदि विद्यार्थी शामिल रहे।

sultanpur

1 hour and 5 min ago

*लूट की योजना बना रहे बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़,घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में लूट की योजना बना रहे बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़।अलसुबह पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में फायरिंग हुई जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती। जयसिंहपुर थानांतर्गत हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में 20 हजार का इनामिया गिरफ्तार। दरअसल प्रात: 4.30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त नौशाद पुत्र शोएब खान निवासी धौरहरा थाना जीएनपुर जनपद आजमगढ़ जो जनपद आजमगढ का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का 20000 रु0 का ईनामिया वांछित अभियुक्त है जो कि किसी घटना को अन्जाम देने आ रहा है। सूचना पर थाना जयसिहपुर की पुलिस द्वारा घेरा बन्दी की गयी।अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया।जिसमें अभियुक्त नौशाद को पैर में गोली लगी अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के पास से 01 तमंचा, 03 कारतूस व 8500 रु0 बरामद हुए जिसमे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Patna

1 hour and 7 min ago

तेजस्वी द्वारा पीएम मोदी से 10 सवाल किए जाने पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा, मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा , बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व काराकट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा पीएम मोदी से बार-बार 10 सवाल किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आज पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार में जाने के पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मतदान होने दीजिए। पहले से ही लोगों को मालूम है की एनडीए के पक्ष में बढ़त है। 

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने पर और तेजस्वी यादव के 10 सवाल पूछने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं प्रधानमंत्री को जानता प्यार करती है और हर सेक्टर को लोग उन्हें प्यार करते हैं।  

कहा कि सब लोग चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी जी बने। मोदी जी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। 

पटना से मनीष प्रसाद

saraikela

1 hour and 12 min ago

आइये जानते हैं व्रत कितने प्रकार के होते हैं ,और क्या है उसका अर्थ ?

व्रत के प्रकार

व्रत कई प्रकार के होते हैं जैसे एकभुक्त, नक्त, चान्द्रायण, अयाचित आदि। इन्हें रखने का अपना तरीका और नियम होता है। व्रती को चाहिए कि वो पूरे विधि विधान से व्रत कार्य को पूर्ण करे। इस लेख में हम व्रत के प्रकार को प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह सभी व्रत – मास, पक्ष, तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, समय और देवपूजा से सहयोग रखते हैं। यथा–वैशाख, कार्तिक और माघ के ‘मास’ व्रत। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के ‘पाक्षिक’ व्रत। चतुर्थी, एकादशी और अमावस्या आदि के ‘तिथि’ व्रत। सूर्य, सोम और मंगल आदि के ‘वार’ व्रत। श्रवण, अनुराधा और रोहिणी आदि के ‘नक्षत्र’ व्रत। व्यतीपातादि के ‘योग’ व्रत। भद्रा आदि के ‘करण’ व्रत और गणेश, विष्णु आदि के ‘देव’ व्रत स्वतंत्र हैं।

एकभुक्त

‘एकभुक्त व्रत’ के तीन भेद हैं—स्वतंत्र, अन्यांग और प्रतिनिधि। आधा दिन – होने पर ‘स्वतंत्र’ एकभुक्त होता है, मध्याह्न में ‘अन्यांग’ किया जाता है और प्रतिनिधि आगे-पीछे हो सकता है।

नक्त

‘नक्त व्रत’ रात में किया जाता है। गृहस्थ को चाहिए कि विशेष रूप से रात होने पर इस व्रत को करे। संन्यासी तथा विधवा सूर्य की मौजूदगी में यह व्रत रखें।

अयाचित

‘अयाचित व्रत’ में बिना मांगे अर्थात याचना किए बगैर जो कुछ भी मिले, उसी से निषेधकाल बचाकर दिन या रात में जब भी अवसर (केवल एक बार) मिले, भोजन करें। यहां यह स्मरणीय है कि भितभुक् में प्रतिदिन दस ग्रास भोजन करें। अयाचित और मितभुक्, दोनों ही व्रत परम सिद्धि देने वाले हैं।

चान्द्रायण

चन्द्र की प्रसन्नता, चन्द्रलोक की प्राप्ति या पापों की निवृत्ति के लिए ‘चान्द्रायण’ व्रत किया जाता है। यह व्रत चन्द्रकला के समान बढ़ता-घटता है।

इसे इस प्रकार समझे—शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को एक, द्वितीया को दो, तृतीया को तीन-इस क्रम से रोज एक-एक ग्रास बढ़ाते हुए पूर्णिमा को 15 ग्रास भोजन करें, फिर इस क्रम को अगले पक्ष में एक-एक ग्रास घटाते रहें। अर्थात कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को चौदह, द्वितीया को तेरह, तृतीया को बारह, इसी क्रम में घटाकर चतुर्दशी (चौदस) को एक और अमावस्या को निराहार रहने से एक ‘चान्द्रायण’ होता है। यह ‘यवमध्य चान्द्रायण’ है।

यवमध्य क्या है?

यव का अर्थ है—जौ का दाना। जैसे जौ आदि धान्य अंत में पतला और मध्य में मोटा होता है, उसी प्रकार एक ग्रास से आरम्भ कर मध्य तक पन्द्रह ग्रास कर फिर धीरे-धीरे एक-एक ग्रास घटाकर अगले पन्द्रहवें दिन तक एक ग्रास पर आ जाना, वहीं यह समाप्त होता है। यवमध्य चान्द्रायण किसी मास की शुक्ल प्रतिपदा से ही शुरू किया जाता है।

प्राजापत्य

‘प्राजापत्य’ बारह दिन का होता है। इसमें व्रत के पहले तीन दिनों में प्रतिदिन बाइस ग्रास भोजन करना चाहिए, फिर तीन दिन तक प्रतिदिन छब्बीस ग्रास भोजन करें, फिर तीन दिन तक आपाचित (पूरी तरह पकाया हुआ) अन्न का चौबीस ग्रास भोजन करें, तत्पश्चात् तीन दिन बिल्कुल निराहार रहें। इस प्रकार बारह दिन में एक ‘प्राजापत्य’ होता है। यहां ग्रास से तात्पर्य जितना मुंह में आ सके, उतने से है।

कायिक

शास्त्राघात, मर्माघात और कार्यहानि आदि जनहित हिंसा के त्याग से कायिक व्रत होता है।

वाचिक

सत्य भाषण व प्राणीमात्र में निवैर रहने से वाचिक व्रत होता है।

मानसिक

मन को शांत रखने की दृढ़ता से मानसिक व्रत होता है।

नित्य

पुण्य संचय के एकादशी आदि ‘नित्य’ व्रत जिन्हें लम्बे समय तक किया जाता है।

काम्य

सुख-सौभाग्य के लिए वट-सावित्री आदि काम्य व्रत माने गए हैं।

Patna

1 hour and 26 min ago

पटना के होटल में लगे आग मामले में प्रशासन ने दो होटल मालिकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

पटना : राजधानी पटना स्थित बीते गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद पाल और अमृत होटल के मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। सीओ सदर के आवेदन पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत एफआईआर की। आरोप है कि होटल मालिकों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है। अमृत होटल कारोबारी रमी सिंह का है, जबकि पाल के संचालक नीरज कुमार हैं।

पाल होटल के निचले तल्ले पर रेस्टोरेंट का किचेन है, जबकि पहले तल्ले पर रेस्टोरेंट। रेस्टोरेंट कर्मी रंजन ने बताया कि सिलिंडर में गैस खत्म हो गयी। इसके बाद दूसरा सिलिंडर लाया गया। वह पहले से लीक था। इससे पहले से जल रही गैस से उसमें आग लग गई। पलक झपकते ही आग फैली और दोनों सिलिंडर से धधकने लगी। आग पास की कड़ाही में खौल रहे तेल में लगी। फिर एसी का पाइप जद में आ गया। तेजी से आग फैलते देख रेस्टोरेंट कर्मी शोर मचाते भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पाल होटल के ऊपरी तल्ले व बगल के अमृत होटल तक पहुंच गई। अमृत होटल के निचले तल्ले पर पंजाबी-नवाबी रेस्टोरेंट जबकि बीच वाले फ्लोर में बैट्री दुकान है। राय साहब की धर्मशाला जाने का रास्ता भी चपेट में आ गया।

इस भीषण लागलगी में झुलसने से तीन महिलाओं सहित छह की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। फिलहाल पीएमसीएच में 12 लोग भर्ती है। हादसा गुरुवार की सुबह दस बजकर 40 मिनट पर हुआ।

आग इतनी विकराल थी कि उसकी जद में होटलों के बगल में बलबीर साइकिल दुकान का गोदाम भी आ गया। 51 लोगों को बचाव कार्य के दौरान होटलों से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इधर, होमगार्ड डीजी शोभा अहोटकर, सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। दमकल की 55 गाड़ियों बुलायी गई थीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया गया। फिर दमकलकर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर की मदद से होटलों के भीतर घुसे। पाल होटल की ऊपरी मंजिल और रेंस्टोरेंट से लाशें निकलीं।

पटना से मनीष प्रसाद

mcguptabrh

1 hour and 28 min ago

बहराइच: चार पहिया वाहन से ले जा रहे 1.54 लाख रुपये बरामद, सीज




बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एफएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान 1.54 लाख रूपये बरामद किया। सही जवाब न मिलने पर रुपये जब्त करते हुए सीज कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से एफएसटी टीम का गठन किया है। टीम क्षेत्र में जांच कर रही है।


बहराइच के कोतवाली नगर में एफएसटी टीम झिंगहाघाट के पास शाम को जांच कर रही थी। तभी चार पहिया वाहन से दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी तहजीम अहमद निकले। उनके वाहन की जांच टीम के सदस्यों ने की। जांच के दौरान कार से एक लाख 54 हजार 750 रूपये बरामद हुआ। इसके बारे में टीम ने पूछताछ की।

जिसका सही लेखा जोखा न मिलने पर टीम ने नकदी को जब्त करते हुए सीज कर दिया। टीम में एफएसटी मजिस्ट्रेट सुमन कुमार राव, एसआई भरत सिंह, सिपाही मुकेश यादव, संतोष यादव मौजूद रहे। कोतवाल मनोज कुमार पांडे ने बताया कि टीम ने नकदी जब्त की है। नकदी के बारे में सही जानकारी मिलेगी तो वापस कर दिया जाएगा। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि एफएसटी टीम ने जिले में लोकसभा के दौरान पहली बार नकदी बरामद की है।

Bihar

1 hour and 34 min ago

लोकसभा चुनाव : सुबह के 9 बजे तक सबसे ज्यादा कटिहार में 13.75 % तो सबसे किशनगंज में 7.59 % हुआ मतदान

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

सुबह के 9 बजे तक का वोटिंग %

किशनगंज - 7.59 %

कटिहार - 13.75 %

पूर्णिया - 9.36%

भागलपुर - 9%

बाँका - 9.5 %

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। 

इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

Bihar

1 hour and 35 min ago

आज एकबार फिर चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे पीएम मोदी, इन दो जिलों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान जारी है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य भी अपने पूरे शबाब पर है। सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने दलों और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर रहे है। 

बिहार में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है। इसी कडी में आज शुक्रवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी आज शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार में पीएम का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इसके पहले पीएम तीन दौरे में चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 

अररिया में एनडीए की ओर से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सिंह चुनाव मैदान हैं। वहीं मुंगेर में एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी आज एनडीए के इन दोनो प्रत्याशियों के पक्ष मतदाताओं को गोलवंद करने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की पहली सभा जमुई में हुई थी। इसके बाद नवादा और पूर्णिया और गया में सभा हो चुकी है।

SanatanDharm

1 hour and 57 min ago

आज का रशिफल, 26 अप्रैल 2024: जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपके काम रुक सकते हैं। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में लोग आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं। आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार लेंगे, तो उससे आपके रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देगी। आपको अपने स्वभाव में कुछ बदलाव लाना होगा, तभी लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको टेंशन बनी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार में आपको उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपको कुछ बेवजह के तनाव सताएगा, जिस कारण आपके कामो में रुकावटें आएंगी। आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर यदि अपने भाई बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे। आपको कोई डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपके पिताजी को कोई बात बुरी लग सकती है। परिवार को कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको वाहन आदि के चलाने में सावधान रहने की आवश्यकता है। परिवार में लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे। आपके कामों में आपके विरोधी कुछ व्यवधान डाल सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आप अपने मन में चल रहे किसी विचार को आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। परिवार में किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। यदि किसी बात से जीवनसाथी मे कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें, नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपने धन भविष्य के लिए भी संचय करके रखना होगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। परिवार में संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह दूर होगी और मधुरता आएगी। आप किसी नए काम की पार्टनरशिप में शुरुआत ना करें। व्यवसाय में आपको लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और आप जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता लेंगे। आपको किसी काम के चलते किसी को धन उधार देना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। शारीरिक कष्ट होने के कारण आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी आज कुछ समय निकालेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति की यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि आपका रुका हुआ धन मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। काम की अधिकता रहने के कारण इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। व्यवसाय में आपको कोई हानि होने की संभावना है, इसलिए आप उसमें निगरानी बनाकर रखें। आप किसी को धन देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य करें। वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।

मकर दैनिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपके किसी काम के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी नए मकान, वाहन आदि के खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह कहीं आवेदन कर सकते हैं। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन पुराने वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि कुछ पारिवारिक समस्याएं सिर उठा सकती है, जिसमें आप दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी बनाएं रखें। बिजनेस में अपने विरोधियों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें, क्योंकि वह आपके किसी काम को बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं। संतान को किसी शारीरिक कष्ट के होने से आपका मन परेशान रहेगा और आप भगवान की भक्ति करने में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और उनके पद में भी वृद्धि होगी। कुछ विशेष व्यक्तियों के संपर्क में आने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यवसाय में आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और दोनों एक दूसरे के प्रेम में डूबे नजर आएंगे।

Bihar

10 min ago

इतने दिनों से अधिक कारावास की सजा पाने वाले नहीं लड़ पायेंगे मुखिया और पंचायत का चुनाव, जेल में रहने पर पद भी होगा समाप्त

डेस्क : बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 6 माह से अधिक कारावास की सजा पाने वाला व्यक्ति मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को जहानाबाद के जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है। 

दरअसल जहानाबाद के डीएम ने न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता व्यक्ति के वार्ड सचिव का चुनाव लड़ने के संबंध में पंचायती राज विभाग को 30 दिसंबर 2023 को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा था। जिसे लेकर यह पत्र भेजा गया है। जहानाबाद जिला को भेजा गया यह मार्गदर्शन पूरे राज्य के लिए मानक होगा। 

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि पंचायती राज विभाग की राय है कि 6 माह से अधकि के कारावास से दंडित कोई व्यक्ति चाहे वह पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़ना चाहता हो या ग्राम पंचायत के तहत स्थित किसी वार्ड के वार्ड सचिव का, लोक जीवन में शुद्धता बनाये रखने के उद्देश्य से ऐसे व्यक्ति को ताउम्र इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है। चूंकि वार्ड सचिव निर्वाचित वार्ड सदस्य के साथ और उसके अधीन काम करता है और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का पदेन सचिव होने के नाते राशि की निकासी में वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त हस्ताक्षरी भी होता है, इसलिए सजायाफ्ता व्यक्ति को वार्ड सचिव के रूप में चुनाव लड़ने की योग्यता प्राप्त नहीं है। 

गौरतल है कि राज्य की 8053 पंचायतों में 1 लाख 17 हजार वार्ड हैं। इनमें वार्ड सचिव का चुनाव होता है। प्रत्येक पंचायत में एक मुखिया, एक सरपंच निर्वाचित होते हैं।

6 माह से अधिक जेल में रहेंगे तो निर्वाचित पंचायत सदस्य का पद होगा समाप्त

पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किसी व्यक्ति को न्यायालय द्वारा 6 माह से अधिक की सजा होती है तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी। जेल जाने की स्थिति में मुखिया का काम उप मुखिया और इसी तरह अन्य प्रतिनिधि का काम भी दूसरे प्रतिनिधि करेंगे। कई बार शिकायत मिलती है कि 6 माह से अधिक सजा काट कर आने के बाद फिर अपने पद पर काम करने लगता है। प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सजायाफ्ता लाभ उठाते रहे हैं। अब इस मामले पर भी विभाग सख्त हो गया है।

sultanpur

46 min ago

*राणा प्रताप कॉलेज के बी.एड. विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत नैमिषारण्य, पंतनगर, हल्द्वानी, रामनगर ,नैनीताल, नानकमत्त्ता रुद्रपुर, के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का अध्ययन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के कारण अधिगम में बच्चों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए यह शैक्षिक भ्रमण प्रभावी उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह शैशिक भ्रमण मैडम शांतिलता कुमारी ,डॉ संतोष कुमार सिंह अंश, डॉ अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी विविध प्रकार का अनुभव पाकर घटनाओं एवं वस्तुओं को नई दृष्टि से सोचना सीख जाते है। मैडम शांतिलता कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में छात्रों को वास्तविक परिस्थिति में ले जाकर विषय का व्यावहारिक तथा प्रत्यक्ष ज्ञान दिया जाता है। डॉ संतोष कुमार सिंह (अंश) ने बताया कि शैक्षिक यात्राएँ सीखने की प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। वे कक्षा में सीखने को बढ़ाते हैं, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देते हैं और छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों से परिचित कराते हैं। शैक्षिक यात्राएँ छात्रों को एक अलग सेटिंग में सीखने और नए कौशल और रुचियाँ विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए, शैक्षिक यात्राएँ प्रत्येक छात्र के शैक्षिक अनुभव का एक अभिन्न अंग होनी चाहिए। शैक्षिक भ्रमण में हम परोक्ष नहीं बल्कि प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं, जिससे ज्ञान स्थायी होते हैं। यह मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को नए अनुभवों और चुनौतियों से परिचित कराकर भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करने में मदद कर सकती हैं। वे सीख सकते हैं कि अपरिचित परिस्थितियों के अनुकूल कैसे ढलें,अपनी भावनाओं को प्रबंधित करें और लचीलापन विकसित करें। विद्यार्थियों ने माना कि किताबों की दुनिया से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष अनुभव करना अलग अनुभव रहा। इस टूर में सत्यम त्रिपाठी,अभिनव तिवारी,आलोक कुमार शर्मा ,महेश गौड़, प्रिंसू तिवारी, विशाल मौर्य, सद्दाम,श्वेतम सिंह ,अमित तिवारी, अंशुमान शुक्ला, नौशाद ,विशाल रघुवंशी,सत्येंद्र शुक्ला, नवनीत, सचिन तिवारी,विजय वर्मा,अंकित यादव,आशुतोष सिंह,सूर्य प्रकाश, विशाल सिंह, बृजेश पाण्डेय, राजकुमार वर्मा,आस्था विजय तिवारी ,दिव्या सिंह, निष्ठा त्रिपाठी, अंतरा गुप्ता, अंकित सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव ,सलोनी सिंह,प्रज्ञा सिंह,सुष्मिता तिवारी, प्रिया गुप्ता,प्रज्ञा अग्रहरि,अर्चिता यादव,शिवानी अग्रहरि प्रतिमा यादव, साक्षी, प्रियंका प्रजापति, अर्चना यादव,अनुराधा, शिवानी चौरसिया, दीपिका सिंह ,शिवानी, वैशाली सिंह,कोमल जायसवाल, मंजू मिश्रा,शैलजा सिंह, आस्था तिवारी ,साक्षी सिंह ,गरिमा सिंह, नेहा मौर्य ,रूबी भास्कर ,सलोनी गुप्ता ,रेणुका सिंह,अंजली पाण्डेय, आदि विद्यार्थी शामिल रहे।

sultanpur

1 hour and 5 min ago

*लूट की योजना बना रहे बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़,घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में लूट की योजना बना रहे बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़।अलसुबह पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में फायरिंग हुई जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती। जयसिंहपुर थानांतर्गत हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में 20 हजार का इनामिया गिरफ्तार। दरअसल प्रात: 4.30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त नौशाद पुत्र शोएब खान निवासी धौरहरा थाना जीएनपुर जनपद आजमगढ़ जो जनपद आजमगढ का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का 20000 रु0 का ईनामिया वांछित अभियुक्त है जो कि किसी घटना को अन्जाम देने आ रहा है। सूचना पर थाना जयसिहपुर की पुलिस द्वारा घेरा बन्दी की गयी।अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया।जिसमें अभियुक्त नौशाद को पैर में गोली लगी अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के पास से 01 तमंचा, 03 कारतूस व 8500 रु0 बरामद हुए जिसमे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Patna

1 hour and 7 min ago

तेजस्वी द्वारा पीएम मोदी से 10 सवाल किए जाने पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा, मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा , बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व काराकट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा पीएम मोदी से बार-बार 10 सवाल किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आज पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार में जाने के पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मतदान होने दीजिए। पहले से ही लोगों को मालूम है की एनडीए के पक्ष में बढ़त है। 

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने पर और तेजस्वी यादव के 10 सवाल पूछने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं प्रधानमंत्री को जानता प्यार करती है और हर सेक्टर को लोग उन्हें प्यार करते हैं।  

कहा कि सब लोग चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी जी बने। मोदी जी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। 

पटना से मनीष प्रसाद

saraikela

1 hour and 12 min ago

आइये जानते हैं व्रत कितने प्रकार के होते हैं ,और क्या है उसका अर्थ ?

व्रत के प्रकार

व्रत कई प्रकार के होते हैं जैसे एकभुक्त, नक्त, चान्द्रायण, अयाचित आदि। इन्हें रखने का अपना तरीका और नियम होता है। व्रती को चाहिए कि वो पूरे विधि विधान से व्रत कार्य को पूर्ण करे। इस लेख में हम व्रत के प्रकार को प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह सभी व्रत – मास, पक्ष, तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, समय और देवपूजा से सहयोग रखते हैं। यथा–वैशाख, कार्तिक और माघ के ‘मास’ व्रत। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के ‘पाक्षिक’ व्रत। चतुर्थी, एकादशी और अमावस्या आदि के ‘तिथि’ व्रत। सूर्य, सोम और मंगल आदि के ‘वार’ व्रत। श्रवण, अनुराधा और रोहिणी आदि के ‘नक्षत्र’ व्रत। व्यतीपातादि के ‘योग’ व्रत। भद्रा आदि के ‘करण’ व्रत और गणेश, विष्णु आदि के ‘देव’ व्रत स्वतंत्र हैं।

एकभुक्त

‘एकभुक्त व्रत’ के तीन भेद हैं—स्वतंत्र, अन्यांग और प्रतिनिधि। आधा दिन – होने पर ‘स्वतंत्र’ एकभुक्त होता है, मध्याह्न में ‘अन्यांग’ किया जाता है और प्रतिनिधि आगे-पीछे हो सकता है।

नक्त

‘नक्त व्रत’ रात में किया जाता है। गृहस्थ को चाहिए कि विशेष रूप से रात होने पर इस व्रत को करे। संन्यासी तथा विधवा सूर्य की मौजूदगी में यह व्रत रखें।

अयाचित

‘अयाचित व्रत’ में बिना मांगे अर्थात याचना किए बगैर जो कुछ भी मिले, उसी से निषेधकाल बचाकर दिन या रात में जब भी अवसर (केवल एक बार) मिले, भोजन करें। यहां यह स्मरणीय है कि भितभुक् में प्रतिदिन दस ग्रास भोजन करें। अयाचित और मितभुक्, दोनों ही व्रत परम सिद्धि देने वाले हैं।

चान्द्रायण

चन्द्र की प्रसन्नता, चन्द्रलोक की प्राप्ति या पापों की निवृत्ति के लिए ‘चान्द्रायण’ व्रत किया जाता है। यह व्रत चन्द्रकला के समान बढ़ता-घटता है।

इसे इस प्रकार समझे—शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को एक, द्वितीया को दो, तृतीया को तीन-इस क्रम से रोज एक-एक ग्रास बढ़ाते हुए पूर्णिमा को 15 ग्रास भोजन करें, फिर इस क्रम को अगले पक्ष में एक-एक ग्रास घटाते रहें। अर्थात कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को चौदह, द्वितीया को तेरह, तृतीया को बारह, इसी क्रम में घटाकर चतुर्दशी (चौदस) को एक और अमावस्या को निराहार रहने से एक ‘चान्द्रायण’ होता है। यह ‘यवमध्य चान्द्रायण’ है।

यवमध्य क्या है?

यव का अर्थ है—जौ का दाना। जैसे जौ आदि धान्य अंत में पतला और मध्य में मोटा होता है, उसी प्रकार एक ग्रास से आरम्भ कर मध्य तक पन्द्रह ग्रास कर फिर धीरे-धीरे एक-एक ग्रास घटाकर अगले पन्द्रहवें दिन तक एक ग्रास पर आ जाना, वहीं यह समाप्त होता है। यवमध्य चान्द्रायण किसी मास की शुक्ल प्रतिपदा से ही शुरू किया जाता है।

प्राजापत्य

‘प्राजापत्य’ बारह दिन का होता है। इसमें व्रत के पहले तीन दिनों में प्रतिदिन बाइस ग्रास भोजन करना चाहिए, फिर तीन दिन तक प्रतिदिन छब्बीस ग्रास भोजन करें, फिर तीन दिन तक आपाचित (पूरी तरह पकाया हुआ) अन्न का चौबीस ग्रास भोजन करें, तत्पश्चात् तीन दिन बिल्कुल निराहार रहें। इस प्रकार बारह दिन में एक ‘प्राजापत्य’ होता है। यहां ग्रास से तात्पर्य जितना मुंह में आ सके, उतने से है।

कायिक

शास्त्राघात, मर्माघात और कार्यहानि आदि जनहित हिंसा के त्याग से कायिक व्रत होता है।

वाचिक

सत्य भाषण व प्राणीमात्र में निवैर रहने से वाचिक व्रत होता है।

मानसिक

मन को शांत रखने की दृढ़ता से मानसिक व्रत होता है।

नित्य

पुण्य संचय के एकादशी आदि ‘नित्य’ व्रत जिन्हें लम्बे समय तक किया जाता है।

काम्य

सुख-सौभाग्य के लिए वट-सावित्री आदि काम्य व्रत माने गए हैं।

Patna

1 hour and 26 min ago

पटना के होटल में लगे आग मामले में प्रशासन ने दो होटल मालिकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

पटना : राजधानी पटना स्थित बीते गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद पाल और अमृत होटल के मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। सीओ सदर के आवेदन पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत एफआईआर की। आरोप है कि होटल मालिकों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है। अमृत होटल कारोबारी रमी सिंह का है, जबकि पाल के संचालक नीरज कुमार हैं।

पाल होटल के निचले तल्ले पर रेस्टोरेंट का किचेन है, जबकि पहले तल्ले पर रेस्टोरेंट। रेस्टोरेंट कर्मी रंजन ने बताया कि सिलिंडर में गैस खत्म हो गयी। इसके बाद दूसरा सिलिंडर लाया गया। वह पहले से लीक था। इससे पहले से जल रही गैस से उसमें आग लग गई। पलक झपकते ही आग फैली और दोनों सिलिंडर से धधकने लगी। आग पास की कड़ाही में खौल रहे तेल में लगी। फिर एसी का पाइप जद में आ गया। तेजी से आग फैलते देख रेस्टोरेंट कर्मी शोर मचाते भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पाल होटल के ऊपरी तल्ले व बगल के अमृत होटल तक पहुंच गई। अमृत होटल के निचले तल्ले पर पंजाबी-नवाबी रेस्टोरेंट जबकि बीच वाले फ्लोर में बैट्री दुकान है। राय साहब की धर्मशाला जाने का रास्ता भी चपेट में आ गया।

इस भीषण लागलगी में झुलसने से तीन महिलाओं सहित छह की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। फिलहाल पीएमसीएच में 12 लोग भर्ती है। हादसा गुरुवार की सुबह दस बजकर 40 मिनट पर हुआ।

आग इतनी विकराल थी कि उसकी जद में होटलों के बगल में बलबीर साइकिल दुकान का गोदाम भी आ गया। 51 लोगों को बचाव कार्य के दौरान होटलों से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इधर, होमगार्ड डीजी शोभा अहोटकर, सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। दमकल की 55 गाड़ियों बुलायी गई थीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया गया। फिर दमकलकर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर की मदद से होटलों के भीतर घुसे। पाल होटल की ऊपरी मंजिल और रेंस्टोरेंट से लाशें निकलीं।

पटना से मनीष प्रसाद

mcguptabrh

1 hour and 28 min ago

बहराइच: चार पहिया वाहन से ले जा रहे 1.54 लाख रुपये बरामद, सीज




बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एफएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान 1.54 लाख रूपये बरामद किया। सही जवाब न मिलने पर रुपये जब्त करते हुए सीज कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से एफएसटी टीम का गठन किया है। टीम क्षेत्र में जांच कर रही है।


बहराइच के कोतवाली नगर में एफएसटी टीम झिंगहाघाट के पास शाम को जांच कर रही थी। तभी चार पहिया वाहन से दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी तहजीम अहमद निकले। उनके वाहन की जांच टीम के सदस्यों ने की। जांच के दौरान कार से एक लाख 54 हजार 750 रूपये बरामद हुआ। इसके बारे में टीम ने पूछताछ की।

जिसका सही लेखा जोखा न मिलने पर टीम ने नकदी को जब्त करते हुए सीज कर दिया। टीम में एफएसटी मजिस्ट्रेट सुमन कुमार राव, एसआई भरत सिंह, सिपाही मुकेश यादव, संतोष यादव मौजूद रहे। कोतवाल मनोज कुमार पांडे ने बताया कि टीम ने नकदी जब्त की है। नकदी के बारे में सही जानकारी मिलेगी तो वापस कर दिया जाएगा। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि एफएसटी टीम ने जिले में लोकसभा के दौरान पहली बार नकदी बरामद की है।

Bihar

1 hour and 34 min ago

लोकसभा चुनाव : सुबह के 9 बजे तक सबसे ज्यादा कटिहार में 13.75 % तो सबसे किशनगंज में 7.59 % हुआ मतदान

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

सुबह के 9 बजे तक का वोटिंग %

किशनगंज - 7.59 %

कटिहार - 13.75 %

पूर्णिया - 9.36%

भागलपुर - 9%

बाँका - 9.5 %

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। 

इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

Bihar

1 hour and 35 min ago

आज एकबार फिर चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे पीएम मोदी, इन दो जिलों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान जारी है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य भी अपने पूरे शबाब पर है। सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने दलों और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर रहे है। 

बिहार में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है। इसी कडी में आज शुक्रवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी आज शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार में पीएम का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इसके पहले पीएम तीन दौरे में चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 

अररिया में एनडीए की ओर से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सिंह चुनाव मैदान हैं। वहीं मुंगेर में एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी आज एनडीए के इन दोनो प्रत्याशियों के पक्ष मतदाताओं को गोलवंद करने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की पहली सभा जमुई में हुई थी। इसके बाद नवादा और पूर्णिया और गया में सभा हो चुकी है।

SanatanDharm

1 hour and 57 min ago

आज का रशिफल, 26 अप्रैल 2024: जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपके काम रुक सकते हैं। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में लोग आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं। आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार लेंगे, तो उससे आपके रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देगी। आपको अपने स्वभाव में कुछ बदलाव लाना होगा, तभी लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको टेंशन बनी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार में आपको उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपको कुछ बेवजह के तनाव सताएगा, जिस कारण आपके कामो में रुकावटें आएंगी। आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर यदि अपने भाई बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे। आपको कोई डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपके पिताजी को कोई बात बुरी लग सकती है। परिवार को कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको वाहन आदि के चलाने में सावधान रहने की आवश्यकता है। परिवार में लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे। आपके कामों में आपके विरोधी कुछ व्यवधान डाल सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आप अपने मन में चल रहे किसी विचार को आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। परिवार में किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। यदि किसी बात से जीवनसाथी मे कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें, नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपने धन भविष्य के लिए भी संचय करके रखना होगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। परिवार में संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह दूर होगी और मधुरता आएगी। आप किसी नए काम की पार्टनरशिप में शुरुआत ना करें। व्यवसाय में आपको लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और आप जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता लेंगे। आपको किसी काम के चलते किसी को धन उधार देना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। शारीरिक कष्ट होने के कारण आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी आज कुछ समय निकालेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति की यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि आपका रुका हुआ धन मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। काम की अधिकता रहने के कारण इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। व्यवसाय में आपको कोई हानि होने की संभावना है, इसलिए आप उसमें निगरानी बनाकर रखें। आप किसी को धन देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य करें। वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।

मकर दैनिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपके किसी काम के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी नए मकान, वाहन आदि के खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह कहीं आवेदन कर सकते हैं। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन पुराने वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि कुछ पारिवारिक समस्याएं सिर उठा सकती है, जिसमें आप दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी बनाएं रखें। बिजनेस में अपने विरोधियों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें, क्योंकि वह आपके किसी काम को बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं। संतान को किसी शारीरिक कष्ट के होने से आपका मन परेशान रहेगा और आप भगवान की भक्ति करने में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और उनके पद में भी वृद्धि होगी। कुछ विशेष व्यक्तियों के संपर्क में आने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यवसाय में आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और दोनों एक दूसरे के प्रेम में डूबे नजर आएंगे।