Sitapur

May 18 2024, 19:30

*बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित। सम्मान समारोह में कक्षा 10 की विद्यालय टापर श्रृष्टि वर्मा (95% ) , दूसरे स्थान पर रही आयुषी मनार ( 93%), तीसरे स्थान पर मो. आतिर (88.2%) , शिवा भार्गव (88%),प्रांशी पुरी (88%), आयशा अंसारी, मो.रियाजुल्लाह , शिरोमणि पांडे को विद्यालय प्रबंधक डाक्टर हर्ष पुरी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कमल शर्मा के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधक डॉ हर्ष पुरी ने मोहम्मद आदिल को "बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2023" का अवार्ड प्रदान किया और सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती कमल शर्मा ने NEP,2020 और विद्यार्थियों के लिए skill सब्जेक्ट्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्किल सब्जेक्ट्स के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि ये सब्जेक्ट्स बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर डॉ हर्ष पुरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि और प्रयास कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर कोऑर्डिनेटर उपेंद्र सिंह , शिक्षिका सुष्मिता, आकांक्षा ,तृप्ति, नीलम वर्मा, शिक्षक लइक अहमद, शुभम तिवारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Chhattisgarh

May 18 2024, 19:17

रायपुर जिला प्रशासन ने शुरू किया निःशुल्क समर कैम्प, 19 विधाओं में अनुभवी शिक्षक दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण…

रायपुर- जिले के छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप की शुरुआत शनिवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने की. कैंप के लिए अब तक 600 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा लिया है.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प 18 से 31 मई चलेगा, जिसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को 19 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस समर कैंप को लेकर बच्चों में भारी उत्साह है, काफ़ी बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे है. जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कालीबाड़ी में पंजीयन सुबह 7 से 10 बजे के मध्य करा सकते हैं.

कैंप में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, सांइस मॉडल, हैंडीक्राफ्ट, योगा एवं ध्यान, बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ताईक्वाण्डो जैसे अनेक विधाओं को शामिल किया गया है.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस समर कैम्प के दौरान बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं का जून में चिल्ड्रेन मार्केट के माध्यम से विक्रय भी किया जाएगा जिससे इंटर्नशिप की भावना और संवाद करने की विधा में बच्चों में निपुर्णता आएगी.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल की गर्मी छुट्टी में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चों को रचनात्मकता की ओर ले जाने के लिए बेहतर प्रयास किया गया है और समर कैम्प की शुरुआत की गई जिस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित भारी संख्या में पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे.

Chhattisgarh

May 17 2024, 12:20

18 मई से ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन, बच्चों को 19 विधाओं का दिया जाएगा प्रशिक्षण

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में एवं बहुमुखी कौशल का विकास करने ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कालीबाड़ी व माधवराव सप्रे उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में 18 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इनमें छात्र-छात्राओं को 19 विधाओं का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षक देंगे.

समर कैंप में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, साइंस मॉडल, हैंडीइक्राप्ट, योगा एवं ध्यान, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य, गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बालीबॉल, फुटबॉल, ताईक्वाण्डो शामिल है. 18 मई को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह समर कैम्प का शुभारंभ करेंगे.

Chhattisgarh

May 05 2024, 13:45

रोलबोल कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक, सड़कों पर उतर कर की वोट करने की अपील

रायपुर- रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने शनिवार की सुबह रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों, बाजार में जा कर शहरवासियों से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मतदान सिर्फ अधिकार नहीं हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ये बताते हुए घंटों शहर का भ्रमण करते रहे.

रोलबोल कम्युनिटी की जागरूकता अभियान राम मंदिर से शुरू हो कर मरीन ड्राइव, शंकर नगर, कचहरी चौक, घड़ी चौक, ऑक्सी जोन, जय स्तंभ चौक और शास्त्री मार्केट होते हुए संपन्न हुई. इसमें सदस्यों के परिवार वालों ने भी शिरकत की. बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि रायपुर वासियों ने भी हमें आश्वस्त किया है कि शहर वासी मतदान करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को और प्रोत्साहित करेंगे की राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें.

Gorakhpur

Apr 29 2024, 11:45

सूरज यादव का रहा दबदबा अंडर 17 व 19 डबल में विजेता

गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत सूरज यादव अंडर 17 अंडर 19 डबल में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का किताब प्राप्त किया सूरज यादव ने अपने उम्दा

खेलों का प्रतिभा दिखाते हुए खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए विजेता रहा जिसके बदौलत रेफरी टीम ने बेहतर खिलाड़ी घोषित किया।

लेविस एकेडमी धर्मपुर में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खेले जा रहे जिला स्तरी बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-11 से मेन्स कैटिगरी तक में खेले गए मैच में 272 बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया आज फाइनल मुकाबले में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। आज खेले गए मैच में अंडर 11 बालक वर्ग में सौम्य त्रिपाठी ने आयुष को हराया अंडर 13 बालक सिंगल शुभ श्रीवास्तव ने आकाश पांडे को हराया अंडर 13 बालक वर्ग डबल आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने यशराज गुप्ता सौरभ शुक्ला को हराया अंडर 15 बालक शुभ श्रीवास्तव ने यशराज गुप्ता को हराया अंडर 15 डबल्स आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने शुभम पांडे एवं अनुराग यादव को हराया।

अंडर 17 सिंगल्स हुसैन अंसारी ने अली खान को हराया अंडर 17 डबल सूरज यादव व अभिषेक ने शाश्वत पांडे व मुदस्सिर को हराया अंडर-19 सिंगल्स अविरल यादव ने अभिषेक को हराया अंडर-19 डबल्स सूरज यादव व अभिषेक की जोड़ी ने हर्षित श्रीवास्तव सूर्यांश को हराया मेंस सिंगल्स अविरल यादव ने अयान खान को हराया मेंस डबल में अविरल यादव व शिवम श्रीवास्तव ने अयान खान व मोहम्मद वसीर को हराया। अंडर 11 बालिका वर्ग में अर्ना मानसी श्रीवास्तव ने अतीक्षा को हराया अंडर 13 सिंगल रिद्धिमा यादव ने करिश्मा को हराया अंडर 15 सिंगल अनुष्का सिंह ने रिद्धिमा यादव को हराया अंडर 17 सिंगल्स आदित्य ने वजीफा को हराया ।

अंडर-19 डबल्स आदित्य वजीफा ने ट्विंकल चौहान और अंजलि को हराया विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्मानित किया। सूरज यादव को अंडर 17 अंडर 19 डबल्स में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का सम्मान मिला। जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया लेविस एकेडमी प्रोपराइटर रिमी चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Rahul_pandey

Apr 24 2024, 20:01

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने दिव्यांगों के लिए बनाया आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के अंतिम वर्ष के चार छात्रों रितेश, प्रियांशु मालवीय, तेज प्रकाश सिंह, तनवीर अंसारी और तृतीय वर्ष के एक छात्र शिवानंद मोदी ने मिलकर दिव्यांगों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल बनाया है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हैं और विभाग के प्राध्यापक आदित्य कुमार की देखरेख में इसे पूरा किया है। एल्युमुनाई सेल द्वारा लगाए गए इनोवेशन एक्सपो में इस प्रोजेक्ट को 30 टीमों में बेस्ट फाइनल ईयर प्रोजेक्ट अवार्ड 2024 का खिताब मिला। इस प्रोजेक्ट में संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय सहित उद्योग विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव का सुझाव भी दिया। इसकी जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि ट्राइसाइकिल नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें लगे 24 वोल्ट की बैट्री को एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बैट्री को चार्ज करने के लिए लगे सोलर और डायनेमो के इस्तेमाल से चलायमान स्थिति में भी चार्ज होती रहेगी। इसकी चोरी से बचने के लिए इसमें पासवर्ड स्टार्ट डिवाइस लगाया गया है और मोबाइल चार्जर की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ एम जी तियारी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण साहू का भी इस प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग मिला।

Nawada

Apr 12 2024, 18:05

नवादा की बेटी परी सिंह ने मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर विजेता, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

नवादा :- जिले के हिसुआ कि परी सिंह ने उतराखंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन 02 टीवी रियलिटी शो में सेकेंड रनर अप विजेता बनी है। 

बता दें कि 05 अप्रैल को देश क़े उतराखंड क़े रुड़की में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन -02 टीवी रियलिटी शो हुआ जिसमें पूरे भारत से मॉडल ने पार्टिसिपेट किया। जिले क़े हिसुआ निवासी संतोष कुमार एवं प्रियंका कुमारी की 09 वर्षीय पुत्री परी सिंह ने सेकेंड रनरअप विजेता बनी। 

जब वह उतराखंड से मोमेंटो ,प्रशस्तिपत्र और मेडल पाकर उपविजेता बनकर लौटी तो उनके समर्थकों और परिवारजनों ने हिसुआ राजगीर रोड में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल बाजे क़े साथ नगर भ्रमण कराया। परी सिंह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावविभोर हो गयी। उन्होंने अपने कला और हुनर से जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। 

उप विजेता बनने पर परी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है फिल्मों में एक्टर बनना और मिस इंडिया और यूनिवर्स का खिताब जितना जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूँ। हमारे इस उपलब्धि पर हमारे गुरु रजनीश राज और माता -पिता का हाथ है। जिन्होंने हमें पूर्ण समर्थन दिया। इनके क़ोच रजनीश राज ने कहा परी में प्रतिभा कूट - कूटकर भरा है। मॉडलिंग क़े क्षेत्र में इन्होंने मिस कोलकाता ,मिस झारखंड,मिस बिहार मिस चेन्नई ,मिस उतरप्रदेश समेत दर्जनों राज्यस्तरीय सम्मान हासिल किया है।

उन्होंने कहा इस रियलिटी शो का प्रसारण बहुत जल्द 9XM टीवी चैनल पर होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

India

Apr 07 2024, 20:09

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की धोनी से की तुलना, बताया भारतीय राजनीति का बेस्ट ‘फिनिशर’

डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए हुए कहा कि धोनी की तरह वह भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं। वे भारतीय राजनीति के बेस्ट फिनिशर हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ ‘‘अटूट’’ रिश्ता है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं। क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? (लोगों के जवाब देने के बाद) धोनी। अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी हैं। यही कारण है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है।’’ 

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे से जुड़े हैं-राजनाथ

इससे पहले की एक रैली में सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कसम खाई है कि जब तक वह कांग्रेस को ‘खत्म’ नहीं कर देंगे, तब तक वह नहीं रुकेंगे। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार परस्पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं तथा अधिकांश कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा। 

एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत-राजनाथ

रक्षामंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘तू चल मैं आई’ से वर्णित किया जा सकता है। सिंह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की भी वकालत की और दावा किया कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कथन के विपरीत, एक साथ चुनाव होने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल में बस दो बार होने चाहिए- एक बार स्थानीय निकायों के लिए, उसके बाद विधानसभाओं और लोकसभा के लिए। 

भारत 2045 तक बनेगा महाशक्ति-राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ बड़ी वित्तीय कंपनियां भविष्यवाणी कर रही हैं कि भारत 2027 की शुरुआत तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष पांच में ला दिया है जो 10 साल पहले 11 वें स्थान पर थी। सिंह ने कहा कि भारत 2045 तक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कई वादे किए और अगर उनमें से कुछ वादे भी पूरे हुए होते तो भारत बहुत पहले ही एक शक्तिशाली देश बन गया होता। सिंह ने कहा कि दूसरी ओर, भाजपा ने दस वर्षों में अपने सभी वादे पूरे किए। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सभी घोषणापत्र देखें और हमने जो कहा वह किया। हम 1984 से कह रहे हैं कि हम (अयोध्या में) राम मंदिर का निर्माण करेंगे। विपक्ष तारीख मांग रहा था। अब प्राण प्रतिष्ठा (रामलाल की मूर्ति की) हो चुका है।’’ इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और तीन तलाक पर रोक लगाई। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी बहनों और माताओं के साथ खड़े हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। अगर बहनों और माताओं की गरिमा और अस्तित्व खतरे में है तो भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी, चाहे हमारी सरकार रहे या न रहे।’’

India

Mar 23 2024, 13:45

वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी

#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।

सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया

सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट

सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। 

मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।

bablusah

Mar 22 2024, 17:37

देवघर मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइस वितरण एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
देवघर : आज मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइज वितरण एवम होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मंजूसा झा, डॉ प्रदीप झा और डॉ सतीश ठाकुर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चें को योग्यता अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर मुख्य अतिथि और विद्यालय के डेरक्टर रूपा श्री की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया. इसमें श्रेया, शुक्ला हर्षिता, नीहित मालवीय, सजल दास, अगरया, प्रीशा, नयन, सचीत, प्रीती, सिद्धी, शानू डे, आराध्याश्री, संध्या श्रव्या, रेचोस राधव, अरनव, तेजस राज वर्मा को सम्मानित किया गया. मौके पर मदर्स टच स्कूल की निर्देशिका रुपाश्री ने बताया कि बच्चे पूरा एक वर्ष मेहनत करते है तभी उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल ओर मोमेन्टो मिलता है. वहीं मुख्य अतिथि ने कहा मासूम बच्चो को खेलने और उनके स्वस्थ विकास में प्ले स्कूल की मुख्य भूमिका है ।जिसे स्कूल संस्थापक को विवेश ध्यान देनी चाहिये। Deboshree Chandra ko बेस्ट को परेंट अवार्ड मिला। शोभा ड्रोलिया ने बच्चो को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए कहा कि

Sitapur

May 18 2024, 19:30

*बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को किया गया सम्मानित। सम्मान समारोह में कक्षा 10 की विद्यालय टापर श्रृष्टि वर्मा (95% ) , दूसरे स्थान पर रही आयुषी मनार ( 93%), तीसरे स्थान पर मो. आतिर (88.2%) , शिवा भार्गव (88%),प्रांशी पुरी (88%), आयशा अंसारी, मो.रियाजुल्लाह , शिरोमणि पांडे को विद्यालय प्रबंधक डाक्टर हर्ष पुरी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कमल शर्मा के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधक डॉ हर्ष पुरी ने मोहम्मद आदिल को "बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2023" का अवार्ड प्रदान किया और सभी मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती कमल शर्मा ने NEP,2020 और विद्यार्थियों के लिए skill सब्जेक्ट्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्किल सब्जेक्ट्स के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि ये सब्जेक्ट्स बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर डॉ हर्ष पुरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि और प्रयास कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर कोऑर्डिनेटर उपेंद्र सिंह , शिक्षिका सुष्मिता, आकांक्षा ,तृप्ति, नीलम वर्मा, शिक्षक लइक अहमद, शुभम तिवारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Chhattisgarh

May 18 2024, 19:17

रायपुर जिला प्रशासन ने शुरू किया निःशुल्क समर कैम्प, 19 विधाओं में अनुभवी शिक्षक दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण…

रायपुर- जिले के छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप की शुरुआत शनिवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने की. कैंप के लिए अब तक 600 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा लिया है.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प 18 से 31 मई चलेगा, जिसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को 19 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस समर कैंप को लेकर बच्चों में भारी उत्साह है, काफ़ी बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे है. जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कालीबाड़ी में पंजीयन सुबह 7 से 10 बजे के मध्य करा सकते हैं.

कैंप में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, सांइस मॉडल, हैंडीक्राफ्ट, योगा एवं ध्यान, बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ताईक्वाण्डो जैसे अनेक विधाओं को शामिल किया गया है.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस समर कैम्प के दौरान बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं का जून में चिल्ड्रेन मार्केट के माध्यम से विक्रय भी किया जाएगा जिससे इंटर्नशिप की भावना और संवाद करने की विधा में बच्चों में निपुर्णता आएगी.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल की गर्मी छुट्टी में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चों को रचनात्मकता की ओर ले जाने के लिए बेहतर प्रयास किया गया है और समर कैम्प की शुरुआत की गई जिस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित भारी संख्या में पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे.

Chhattisgarh

May 17 2024, 12:20

18 मई से ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन, बच्चों को 19 विधाओं का दिया जाएगा प्रशिक्षण

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में एवं बहुमुखी कौशल का विकास करने ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कालीबाड़ी व माधवराव सप्रे उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में 18 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इनमें छात्र-छात्राओं को 19 विधाओं का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षक देंगे.

समर कैंप में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, साइंस मॉडल, हैंडीइक्राप्ट, योगा एवं ध्यान, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य, गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बालीबॉल, फुटबॉल, ताईक्वाण्डो शामिल है. 18 मई को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह समर कैम्प का शुभारंभ करेंगे.

Chhattisgarh

May 05 2024, 13:45

रोलबोल कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक, सड़कों पर उतर कर की वोट करने की अपील

रायपुर- रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने शनिवार की सुबह रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों, बाजार में जा कर शहरवासियों से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मतदान सिर्फ अधिकार नहीं हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ये बताते हुए घंटों शहर का भ्रमण करते रहे.

रोलबोल कम्युनिटी की जागरूकता अभियान राम मंदिर से शुरू हो कर मरीन ड्राइव, शंकर नगर, कचहरी चौक, घड़ी चौक, ऑक्सी जोन, जय स्तंभ चौक और शास्त्री मार्केट होते हुए संपन्न हुई. इसमें सदस्यों के परिवार वालों ने भी शिरकत की. बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि रायपुर वासियों ने भी हमें आश्वस्त किया है कि शहर वासी मतदान करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को और प्रोत्साहित करेंगे की राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें.

Gorakhpur

Apr 29 2024, 11:45

सूरज यादव का रहा दबदबा अंडर 17 व 19 डबल में विजेता

गोरखपुर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत सूरज यादव अंडर 17 अंडर 19 डबल में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का किताब प्राप्त किया सूरज यादव ने अपने उम्दा

खेलों का प्रतिभा दिखाते हुए खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए विजेता रहा जिसके बदौलत रेफरी टीम ने बेहतर खिलाड़ी घोषित किया।

लेविस एकेडमी धर्मपुर में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खेले जा रहे जिला स्तरी बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-11 से मेन्स कैटिगरी तक में खेले गए मैच में 272 बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया आज फाइनल मुकाबले में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। आज खेले गए मैच में अंडर 11 बालक वर्ग में सौम्य त्रिपाठी ने आयुष को हराया अंडर 13 बालक सिंगल शुभ श्रीवास्तव ने आकाश पांडे को हराया अंडर 13 बालक वर्ग डबल आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने यशराज गुप्ता सौरभ शुक्ला को हराया अंडर 15 बालक शुभ श्रीवास्तव ने यशराज गुप्ता को हराया अंडर 15 डबल्स आकाश पांडे व शुभ श्रीवास्तव की जोड़ी ने शुभम पांडे एवं अनुराग यादव को हराया।

अंडर 17 सिंगल्स हुसैन अंसारी ने अली खान को हराया अंडर 17 डबल सूरज यादव व अभिषेक ने शाश्वत पांडे व मुदस्सिर को हराया अंडर-19 सिंगल्स अविरल यादव ने अभिषेक को हराया अंडर-19 डबल्स सूरज यादव व अभिषेक की जोड़ी ने हर्षित श्रीवास्तव सूर्यांश को हराया मेंस सिंगल्स अविरल यादव ने अयान खान को हराया मेंस डबल में अविरल यादव व शिवम श्रीवास्तव ने अयान खान व मोहम्मद वसीर को हराया। अंडर 11 बालिका वर्ग में अर्ना मानसी श्रीवास्तव ने अतीक्षा को हराया अंडर 13 सिंगल रिद्धिमा यादव ने करिश्मा को हराया अंडर 15 सिंगल अनुष्का सिंह ने रिद्धिमा यादव को हराया अंडर 17 सिंगल्स आदित्य ने वजीफा को हराया ।

अंडर-19 डबल्स आदित्य वजीफा ने ट्विंकल चौहान और अंजलि को हराया विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्मानित किया। सूरज यादव को अंडर 17 अंडर 19 डबल्स में विजेता के साथ बेस्ट प्लेयर का सम्मान मिला। जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया लेविस एकेडमी प्रोपराइटर रिमी चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Rahul_pandey

Apr 24 2024, 20:01

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने दिव्यांगों के लिए बनाया आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के अंतिम वर्ष के चार छात्रों रितेश, प्रियांशु मालवीय, तेज प्रकाश सिंह, तनवीर अंसारी और तृतीय वर्ष के एक छात्र शिवानंद मोदी ने मिलकर दिव्यांगों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल बनाया है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हैं और विभाग के प्राध्यापक आदित्य कुमार की देखरेख में इसे पूरा किया है। एल्युमुनाई सेल द्वारा लगाए गए इनोवेशन एक्सपो में इस प्रोजेक्ट को 30 टीमों में बेस्ट फाइनल ईयर प्रोजेक्ट अवार्ड 2024 का खिताब मिला। इस प्रोजेक्ट में संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय सहित उद्योग विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव का सुझाव भी दिया। इसकी जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि ट्राइसाइकिल नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें लगे 24 वोल्ट की बैट्री को एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बैट्री को चार्ज करने के लिए लगे सोलर और डायनेमो के इस्तेमाल से चलायमान स्थिति में भी चार्ज होती रहेगी। इसकी चोरी से बचने के लिए इसमें पासवर्ड स्टार्ट डिवाइस लगाया गया है और मोबाइल चार्जर की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ एम जी तियारी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण साहू का भी इस प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग मिला।

Nawada

Apr 12 2024, 18:05

नवादा की बेटी परी सिंह ने मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर विजेता, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

नवादा :- जिले के हिसुआ कि परी सिंह ने उतराखंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन 02 टीवी रियलिटी शो में सेकेंड रनर अप विजेता बनी है। 

बता दें कि 05 अप्रैल को देश क़े उतराखंड क़े रुड़की में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन -02 टीवी रियलिटी शो हुआ जिसमें पूरे भारत से मॉडल ने पार्टिसिपेट किया। जिले क़े हिसुआ निवासी संतोष कुमार एवं प्रियंका कुमारी की 09 वर्षीय पुत्री परी सिंह ने सेकेंड रनरअप विजेता बनी। 

जब वह उतराखंड से मोमेंटो ,प्रशस्तिपत्र और मेडल पाकर उपविजेता बनकर लौटी तो उनके समर्थकों और परिवारजनों ने हिसुआ राजगीर रोड में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल बाजे क़े साथ नगर भ्रमण कराया। परी सिंह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावविभोर हो गयी। उन्होंने अपने कला और हुनर से जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। 

उप विजेता बनने पर परी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है फिल्मों में एक्टर बनना और मिस इंडिया और यूनिवर्स का खिताब जितना जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूँ। हमारे इस उपलब्धि पर हमारे गुरु रजनीश राज और माता -पिता का हाथ है। जिन्होंने हमें पूर्ण समर्थन दिया। इनके क़ोच रजनीश राज ने कहा परी में प्रतिभा कूट - कूटकर भरा है। मॉडलिंग क़े क्षेत्र में इन्होंने मिस कोलकाता ,मिस झारखंड,मिस बिहार मिस चेन्नई ,मिस उतरप्रदेश समेत दर्जनों राज्यस्तरीय सम्मान हासिल किया है।

उन्होंने कहा इस रियलिटी शो का प्रसारण बहुत जल्द 9XM टीवी चैनल पर होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

India

Apr 07 2024, 20:09

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की धोनी से की तुलना, बताया भारतीय राजनीति का बेस्ट ‘फिनिशर’

डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए हुए कहा कि धोनी की तरह वह भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं। वे भारतीय राजनीति के बेस्ट फिनिशर हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ ‘‘अटूट’’ रिश्ता है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं। क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? (लोगों के जवाब देने के बाद) धोनी। अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी हैं। यही कारण है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है।’’ 

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे से जुड़े हैं-राजनाथ

इससे पहले की एक रैली में सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कसम खाई है कि जब तक वह कांग्रेस को ‘खत्म’ नहीं कर देंगे, तब तक वह नहीं रुकेंगे। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार परस्पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं तथा अधिकांश कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा। 

एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत-राजनाथ

रक्षामंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘तू चल मैं आई’ से वर्णित किया जा सकता है। सिंह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की भी वकालत की और दावा किया कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कथन के विपरीत, एक साथ चुनाव होने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल में बस दो बार होने चाहिए- एक बार स्थानीय निकायों के लिए, उसके बाद विधानसभाओं और लोकसभा के लिए। 

भारत 2045 तक बनेगा महाशक्ति-राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ बड़ी वित्तीय कंपनियां भविष्यवाणी कर रही हैं कि भारत 2027 की शुरुआत तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष पांच में ला दिया है जो 10 साल पहले 11 वें स्थान पर थी। सिंह ने कहा कि भारत 2045 तक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कई वादे किए और अगर उनमें से कुछ वादे भी पूरे हुए होते तो भारत बहुत पहले ही एक शक्तिशाली देश बन गया होता। सिंह ने कहा कि दूसरी ओर, भाजपा ने दस वर्षों में अपने सभी वादे पूरे किए। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सभी घोषणापत्र देखें और हमने जो कहा वह किया। हम 1984 से कह रहे हैं कि हम (अयोध्या में) राम मंदिर का निर्माण करेंगे। विपक्ष तारीख मांग रहा था। अब प्राण प्रतिष्ठा (रामलाल की मूर्ति की) हो चुका है।’’ इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और तीन तलाक पर रोक लगाई। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी बहनों और माताओं के साथ खड़े हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। अगर बहनों और माताओं की गरिमा और अस्तित्व खतरे में है तो भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी, चाहे हमारी सरकार रहे या न रहे।’’

India

Mar 23 2024, 13:45

वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी

#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।

सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया

सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट

सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। 

मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।

bablusah

Mar 22 2024, 17:37

देवघर मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइस वितरण एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
देवघर : आज मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइज वितरण एवम होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मंजूसा झा, डॉ प्रदीप झा और डॉ सतीश ठाकुर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चें को योग्यता अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर मुख्य अतिथि और विद्यालय के डेरक्टर रूपा श्री की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया. इसमें श्रेया, शुक्ला हर्षिता, नीहित मालवीय, सजल दास, अगरया, प्रीशा, नयन, सचीत, प्रीती, सिद्धी, शानू डे, आराध्याश्री, संध्या श्रव्या, रेचोस राधव, अरनव, तेजस राज वर्मा को सम्मानित किया गया. मौके पर मदर्स टच स्कूल की निर्देशिका रुपाश्री ने बताया कि बच्चे पूरा एक वर्ष मेहनत करते है तभी उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल ओर मोमेन्टो मिलता है. वहीं मुख्य अतिथि ने कहा मासूम बच्चो को खेलने और उनके स्वस्थ विकास में प्ले स्कूल की मुख्य भूमिका है ।जिसे स्कूल संस्थापक को विवेश ध्यान देनी चाहिये। Deboshree Chandra ko बेस्ट को परेंट अवार्ड मिला। शोभा ड्रोलिया ने बच्चो को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए कहा कि