Muzaffarpur

May 18 2024, 11:17

इंडी गठबंधन देश बेचना चाहती है, ब्रह्मर्षियो को वोट की ताकत से देश को बचाना होगा - सुरेश कुमार शर्मा*

आज खबरा गांव में लगभग 200 से अधिक खचा खच भरे प्रांगण में पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर राज भूषण निषाद के सुमधुर,ओजस्वी,संकल्पित भाषण के साथ खबरा के मुखिया पति श्री पंकज ओझा,पूर्व मुखिया श्री सुधीर ओझा, श्री अमित कुमार, श्री अमर बाबू, श्री सुनील जी,श्री अरूण ओझा,,वार्ड प्रमुख के अलावा श्री सुनील कुमार,महासचिव ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर, श्री अमित

कुमार,श्री हरे राम मिश्र,श्री महेश प्र सिंह,श्री अमर बाबू श्री रघुनाथ ओझा, श्री परमानंद ओझा, श्री बबलू जी, श्री अरुण कुमार ओझा, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री नंद कुमार सिंह, श्री अजय सिंह लोजपा आदि के वक्ताओं के साथ डॉक्टर राजभूषण निषाद को फूल छाप पर मुहर लगा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।एक स्वर से खबरा में लिए गए संकल्प को गांव गांव तक पहुंचाने का वचन दिया।

संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने,विदेशी प्रभाव को रोकने, गरीबों के उत्थान,मुफ्त अन्न योजना, गैस सिलेंडर,मुफ्त चिकित्सा(आयुष्मान भारत योजना),रोजगार के लिए विश्व कर्मा योजना,व्यवसाई ऋण योजना, पीएमईजीपी योजना,का लाभ लेते रहने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने,400 से अधिक सीट लाने के लिए अधिक संख्या में बूथ पर जाकर वोट दे और राजभूषण निषाद को विजयी बनावे। स्थानीय समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

डॉक्टर राजभूषण निषाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दो मोर्चो पर विरोधियों से एक साथ लड़ रहे है।लेकिन धारा 370,तीन तलाक, सी ए ए,श्री रामजन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना करना ऐतिहासिक उपलब्धि रही है।दूसरी तरफ विदेशों से आर्थिक सहायता कर उग्रवाद,अपराधियों,आतंकियों को बढ़ाना ,और श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीतने से रोकने की शाजिस से भी लड़ना पर रहा है। देश में भ्रष्टाचार,घूसखोरी से संपति अर्जित करने वालों को जेल भेजने की भी चुनौती है। मुजफ्फरपुर के विकास के लिए विश्व योजना के साथ आया हूं।

जनता यदि भरोसा करेगी तो एक एक समस्या का संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।ऐसा मैं वचन देता हूं और भरोसा दिलाता हूं। सुनील कुमार ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रताचारियो का गठबंधन है जो ई डब्लू एस में मिली सुविधाओ को खत्म करना चाहती है।विरासत टैक्स लगाकर संपति हड़प कर रोहिंगिया मुसलमानों को देना चाहती है। मुजफ्फरपुर में खबरा,शेरपुर, रोहुआ से जो आवाज उठती है वो बहुत दमदार होता है।

Muzaffarpur

May 17 2024, 16:08

एवरी वोट मैटर्स, इसलिए घर से निकले और वोट करें : डी.एन गौतम

मुजफ्फरपुर : " एवरी वोट मैटर्स " इसलिए घर से निकलें और वोट करें ये बात बिहार के पूर्व डीजीपी डी।एन गौतम ने कही है। 

दरअसल आज बुद्धिजीवी विचार मंच (मुजफ्फरपुर एवम वैशाली) के संयुक्त तत्वावधान में समाज संरचना के विभिन्न जमात के प्रबुद्ध नागरिकों की "लोकमत जागरण सह संकल्प सभा" विषय पर एक गोष्टी का आयोजन सदातपुर,मुजफ्फरपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में हुई।

आज प्रजातंत्र के सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिसमे हम पांच वर्षों के लिए अपना शासक चुनते हैं उसका आयोजन हो रहा है। पूरा देश और उसके संसाधन इसे सुंदर सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने में लगा है। परंतु ऐसे महती समय में भी हम जिम्मेदार जैसा नही लग रहे। बहुत लोग मतदान नही कर रहे। केवल 60% के आस पास मत डाले जा रहे हैं। ऐसे में प्रबुद्ध समाज को आगे बढ़ ,जाती पाती ऊंच नीच ,धार्मिक उन्माद को समाप्त कर एक स्वक्ष प्रगतिशील,एवम राष्ट्रनिष्ट सरकार को चुनने हेतु मतदाता जागरण के उपक्रम किए जा रहे हैं ये हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। और यह संभव है जब मतदान को अपने परम राष्ट्रीय कर्तब्य के रूप में ले शत प्रतिशत मतदान करें।

     

सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत प्रसाद (प्रज्ञा प्रवाह) के विषय उपस्थापना से प्रारंभ यह कार्यक्रम, डी एन गौतम (पूर्व डी जी पी बिहार) डा।सहजानंद सिंह पूर्व अध्यक्ष आई एम ए)प्रॉफ अरुण कुमार( से।निवृत प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) , डा। सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु (पूर्व डी आई जी एवम सामाजिक आध्यात्मिक चिंतक )डा।भगवानलाल सहनी (पूर्व अध्यक्ष,अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग) , डा। प्रो।महाचंद्र सिंह (पूर्व विधान पार्षद) , डा। प्रो।तारण रॉय (पूर्व सीसीडीसी,BRAU) डा। प्रो।ओ पी राय (प्राचार्य एल एस कॉलेज) श्रीमान डा संजय पंकज (कवि एवम साहित्यकार) एवम श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह ( समाज सेवी ), प्रो ।जय कांत सिंह जय ,श्री मदन प्र।सिंह (पतंजलि) विमल कु। उप्पल (सीनियर सिटीजन कल्याण एवम आर्य समाज) ई।बलराम सिंह (पूर्व मुख्य अभियंता विद्युत ,बिहार सरकार) ,युवा रक्तदानी कुंदन भारद्वाज जी ने मतदान के महत्व की चर्चा की।

    

पूर्व डी जी पी श्री गौतम ने कहा " एवरी वोट मैटर्स ",प्रो अरुण कुमार, प्रोफ।तारण राय, डा संजय पंकज ने बिना लाग लपेट आज के भारत के बढ़ते पुरुषार्थ और वैश्विक प्रभाव की प्रशंशा की , डा महाचंद्र सिंह श्री उदयशंकर प्र।सिंह और प्रो। ओ पी राय जी ने वोट से बदलता भारत की महत्ता बताई एवम डा।जय कांत सिंह जी ने शत प्रतिशत मतदान से बदलेगा हिंदुस्तान का नारा दिया , डा प्रज्ञाचक्षु ने कहा अब बौद्धिक विमर्श नही बौद्धिक कर्तव्य का पालन होना चाहिए और मतदान के लिए निकालना चाहिए।कार्यक्रम का समापन श्री रंगिश ठाकुर जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम संयोजन एवम मंच संचालन विजय शाही (प्रज्ञा प्रवाह) ने की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Chhattisgarh

May 14 2024, 22:16

सड़क दुर्घटना में राहगीरों के जान बचाने वालों का सम्मान, एसएसपी ने किया सम्मान

रायपुर- सड़क दुर्घटना में राहगीरों की जान को बचाने वालों को सम्मान देकर पुलिस विभाग के द्वारा एक अनूठा कार्य किया जा रहा है और समाज में एक जागरूकता चलाई जा रही है। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा ऐसे व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन कार्य हेतु स्मृति चिन्ह और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मान किया जाता है।

इसी कड़ी में अधिवक्ता भगवानू नायक एवम समाज सेवी प्रदीप साहू विगत 29 अप्रैल को राजधानी रायपुर के राजभवन गेट नंबर 1 के समीप ई रिक्शा के पलट जाने से लहूलुहान दुर्घटनाग्रस्त बुजुर्ग महिला जानकी यादव एवं रिक्शा चालक विदुर महानंद को त्वरित मदद किया तत्काल घटना की ना सिर्फ सूचना दी बल्कि एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करने में भूमिका निभाई।

अधिवक्ता भगवानों इस कार्य के लिए आज रायपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा अधिवक्ता भगवानू नायक और समाज सेवी प्रदीप साहू को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

एसएसपी सिंह ने सराहना देते हुए आप लोग समाज के प्रेरणास्रोत है जिनसे प्रेरणा लेकर लोगों में सड़क दुर्घटना के मामले में मदद करने के लिए जागरूकता आएगी और एक मदद से ऐसे किसी भी पीड़ितों की जान बचाई जा सकेगी। अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा घटना दुर्घटना किसी के साथ भी घट सकती है, एक जिम्मेदार नागरिक के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम ऐसे पीड़ित व्यक्ति को मरने के लिए छोड़ें बल्कि आगे हाथ बढ़ाकर उसे मदद करना है और जान बचाना है। समाज सेवी प्रदीप साहू ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है, घटना कभी कहकर नहीं आता, यह कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है।

ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग दुर्घटनाओं का वीडियो बनाते है जबकि इसके बजाय हमें आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए और उनके जीवन को सुरक्षित करने में योगदान देना है। इस अवसर पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, यातायात पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, एडिशनल एसपी यातायात सुशांतो बनर्जी, सड़क सुरक्षा सेल के प्र आ कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा आदि उपस्थित थे।

Ayodhya

May 11 2024, 19:42

*प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नुक्कड़ सभा में लोगो से की बीजेपी को वोट देने की अपील*

अयोध्या- अपनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिलखावां में आयोजित नुक्कड़ सभा में 54-लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या ) क्षेत्र से सांसद एवं प्रत्याशी लल्लू सिंह को ग्राम वासियों से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्य तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को उत्साहित है । इस अवसर पर डा.अमित सिंह चौहान एम.बी.बी.एस विधायक बीकापुर सदस्य पंचायती राज समिति उ.प्र. ने छेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है और दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा द्वारा और घर घर जाकर लोगो से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया।

sultanpur

May 04 2024, 12:37

*आज जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का होगा आगमन*
सुल्तानपुर,आज शनिवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जनपद में होगा आगमन। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव उ.प्र प्रभारी अविनाश पांडे,राष्ट्रीय सचिव/प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय राय सुबह तकरीबन 1 बजे शहर के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में पार्टी के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ता,नेता व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद तथा अन्य सहयोगी घटक दलों के साथ समन्वय बैठक करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रदेश महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के अन्य नेता, इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी राम भुआल निषाद, एवं अन्य सहयोगी दल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

India

Apr 23 2024, 20:07

गांधी परिवार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं दे पाएगा वोट, जानें क्या है वजह

#gandhi_family_will_not_be_to_vote_for_their_party 

गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं कर सकेंगे।दरअसल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा जैसे बड़े कांग्रेस नेता नई दिल्ली की जिस लोकसभा सीट के मतदाता है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है।इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी और आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में गांधी परिवार को कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा।

आजादी के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव होगा, जब गांधी परिवार का वोट कांग्रेस को नहीं मिल सकेगा।आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब कांग्रेस पार्टी का कोई उम्‍मीदवार यहां मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर है। कांग्रेस के भी कई नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी आज तक नई दिल्ली लोकसभा सीट नहीं जीती है, जबकि कांग्रेस 7 बार नई दिल्‍ली लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। बावजूद इसके कांग्रेस को यह सीट छोड़नी पड़ी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए सीट समझौते के कारण कांग्रेस यहां मुकाबले में नहीं है। यह वही सीट हैं जहां के मतदाताओं में कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्र‍ियंका वाड्रा शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उनके सामने बीजेपी से बांसुरी स्वराज मैदान में है। इस बार भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की है। उन्होंने लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर्स की है। 'आप' के सोमनाथ भारती की बात की जाए तो वह भी पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ भी यही हालात है। केजरीवाल का परिवार चांदनी चौक लोकसभा सीट के वोटर हैं। चांदनी चौक संसदीय सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है। सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है, जिसके चलते भले ही वो खुद वोट नहीं डाल सके, लेकिन उनका परिवार मतदान करेगा।केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके दोनो बच्चे रहते हैं। इस तरह केजरीवाल परिवार को इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर अन्य किसी को वोट देना होगा। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल चुनाव मैदान में है तो बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

Baliya

Apr 19 2024, 15:09

न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।

आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।

रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।

Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

narsingh481

Apr 17 2024, 17:20

आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. रेरा ने दिया प्रोमोटर्स को अंतिम अवसर
लखनऊ। लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर: उ.प्र. रेरा पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर मा. रेरा के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के दो प्रोमोटर्स- मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. को कठोरतम कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीठ ने रेरा अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत दोनों प्रोमोटर्स के प्रतिनिधियों को भौतिक रूप से पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति और अनुपालन में हो रहे विलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है। पीठ 1 के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा उक्त आदेश मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में शिकायत की सुनवाई करते हुए पारित किया गया है।

उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में धारा-31 के अन्तर्गत पारित दिनांक 31.01.2023 के आदेश का अनुपालन कराने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 11.04.2023 को आवेदन किया गया था। लगभग 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है एवं अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इसी प्रकार हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में दिनांक 19.06.2023 को पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक 16.08.2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन लगभग 07 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है और न ही अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड की गई है। पीठासीन अधिकारी द्वारा इस बात का भी संज्ञान लिया कि दोनों प्रकरणों में प्रश्नगत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो यूनिटस का कब्जा दिया जा रहा है और न ही सम्पर्क करने पर संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है।

इस कारण रेरा अधिनियम की धारा-35 व 36 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पीठ 1 द्वारा प्रोमोटर के प्रतिनिधि को सुनवाई में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट करने एवं विलम्ब का कारण बताने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रोमोटर्स को आदेश का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन उनका यह कृत्य जानबूझकर शियकायतकर्तागण को परेशान करने वाला तथा प्राधिकरण का समय व्यर्थ करने जैसा है, जो पूर्णतः गलत है। प्रोमोटर्स को अग्रिम सुनवाई की तिथि के पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यदि प्रोमोटर्स द्वारा धारा-31 के अन्तर्गत पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है, तो पीठ द्वारा प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु धारा-63 के अन्तर्गत प्रकरणों को प्राधिकरण के समक्ष संदर्भित कर दिया जाएगा जिसमें प्रोमोटर्स पर परियोजना की अनुमानित लागत के 5 प्रतिशत तक की शास्ति आरोपित की जा सकती है।

Muzaffarpur

Apr 15 2024, 17:26

मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।

Muzaffarpur

May 18 2024, 11:17

इंडी गठबंधन देश बेचना चाहती है, ब्रह्मर्षियो को वोट की ताकत से देश को बचाना होगा - सुरेश कुमार शर्मा*

आज खबरा गांव में लगभग 200 से अधिक खचा खच भरे प्रांगण में पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर राज भूषण निषाद के सुमधुर,ओजस्वी,संकल्पित भाषण के साथ खबरा के मुखिया पति श्री पंकज ओझा,पूर्व मुखिया श्री सुधीर ओझा, श्री अमित कुमार, श्री अमर बाबू, श्री सुनील जी,श्री अरूण ओझा,,वार्ड प्रमुख के अलावा श्री सुनील कुमार,महासचिव ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर, श्री अमित

कुमार,श्री हरे राम मिश्र,श्री महेश प्र सिंह,श्री अमर बाबू श्री रघुनाथ ओझा, श्री परमानंद ओझा, श्री बबलू जी, श्री अरुण कुमार ओझा, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री नंद कुमार सिंह, श्री अजय सिंह लोजपा आदि के वक्ताओं के साथ डॉक्टर राजभूषण निषाद को फूल छाप पर मुहर लगा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।एक स्वर से खबरा में लिए गए संकल्प को गांव गांव तक पहुंचाने का वचन दिया।

संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने,विदेशी प्रभाव को रोकने, गरीबों के उत्थान,मुफ्त अन्न योजना, गैस सिलेंडर,मुफ्त चिकित्सा(आयुष्मान भारत योजना),रोजगार के लिए विश्व कर्मा योजना,व्यवसाई ऋण योजना, पीएमईजीपी योजना,का लाभ लेते रहने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने,400 से अधिक सीट लाने के लिए अधिक संख्या में बूथ पर जाकर वोट दे और राजभूषण निषाद को विजयी बनावे। स्थानीय समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

डॉक्टर राजभूषण निषाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दो मोर्चो पर विरोधियों से एक साथ लड़ रहे है।लेकिन धारा 370,तीन तलाक, सी ए ए,श्री रामजन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना करना ऐतिहासिक उपलब्धि रही है।दूसरी तरफ विदेशों से आर्थिक सहायता कर उग्रवाद,अपराधियों,आतंकियों को बढ़ाना ,और श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीतने से रोकने की शाजिस से भी लड़ना पर रहा है। देश में भ्रष्टाचार,घूसखोरी से संपति अर्जित करने वालों को जेल भेजने की भी चुनौती है। मुजफ्फरपुर के विकास के लिए विश्व योजना के साथ आया हूं।

जनता यदि भरोसा करेगी तो एक एक समस्या का संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।ऐसा मैं वचन देता हूं और भरोसा दिलाता हूं। सुनील कुमार ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रताचारियो का गठबंधन है जो ई डब्लू एस में मिली सुविधाओ को खत्म करना चाहती है।विरासत टैक्स लगाकर संपति हड़प कर रोहिंगिया मुसलमानों को देना चाहती है। मुजफ्फरपुर में खबरा,शेरपुर, रोहुआ से जो आवाज उठती है वो बहुत दमदार होता है।

Muzaffarpur

May 17 2024, 16:08

एवरी वोट मैटर्स, इसलिए घर से निकले और वोट करें : डी.एन गौतम

मुजफ्फरपुर : " एवरी वोट मैटर्स " इसलिए घर से निकलें और वोट करें ये बात बिहार के पूर्व डीजीपी डी।एन गौतम ने कही है। 

दरअसल आज बुद्धिजीवी विचार मंच (मुजफ्फरपुर एवम वैशाली) के संयुक्त तत्वावधान में समाज संरचना के विभिन्न जमात के प्रबुद्ध नागरिकों की "लोकमत जागरण सह संकल्प सभा" विषय पर एक गोष्टी का आयोजन सदातपुर,मुजफ्फरपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में हुई।

आज प्रजातंत्र के सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिसमे हम पांच वर्षों के लिए अपना शासक चुनते हैं उसका आयोजन हो रहा है। पूरा देश और उसके संसाधन इसे सुंदर सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने में लगा है। परंतु ऐसे महती समय में भी हम जिम्मेदार जैसा नही लग रहे। बहुत लोग मतदान नही कर रहे। केवल 60% के आस पास मत डाले जा रहे हैं। ऐसे में प्रबुद्ध समाज को आगे बढ़ ,जाती पाती ऊंच नीच ,धार्मिक उन्माद को समाप्त कर एक स्वक्ष प्रगतिशील,एवम राष्ट्रनिष्ट सरकार को चुनने हेतु मतदाता जागरण के उपक्रम किए जा रहे हैं ये हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। और यह संभव है जब मतदान को अपने परम राष्ट्रीय कर्तब्य के रूप में ले शत प्रतिशत मतदान करें।

     

सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत प्रसाद (प्रज्ञा प्रवाह) के विषय उपस्थापना से प्रारंभ यह कार्यक्रम, डी एन गौतम (पूर्व डी जी पी बिहार) डा।सहजानंद सिंह पूर्व अध्यक्ष आई एम ए)प्रॉफ अरुण कुमार( से।निवृत प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) , डा। सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु (पूर्व डी आई जी एवम सामाजिक आध्यात्मिक चिंतक )डा।भगवानलाल सहनी (पूर्व अध्यक्ष,अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग) , डा। प्रो।महाचंद्र सिंह (पूर्व विधान पार्षद) , डा। प्रो।तारण रॉय (पूर्व सीसीडीसी,BRAU) डा। प्रो।ओ पी राय (प्राचार्य एल एस कॉलेज) श्रीमान डा संजय पंकज (कवि एवम साहित्यकार) एवम श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह ( समाज सेवी ), प्रो ।जय कांत सिंह जय ,श्री मदन प्र।सिंह (पतंजलि) विमल कु। उप्पल (सीनियर सिटीजन कल्याण एवम आर्य समाज) ई।बलराम सिंह (पूर्व मुख्य अभियंता विद्युत ,बिहार सरकार) ,युवा रक्तदानी कुंदन भारद्वाज जी ने मतदान के महत्व की चर्चा की।

    

पूर्व डी जी पी श्री गौतम ने कहा " एवरी वोट मैटर्स ",प्रो अरुण कुमार, प्रोफ।तारण राय, डा संजय पंकज ने बिना लाग लपेट आज के भारत के बढ़ते पुरुषार्थ और वैश्विक प्रभाव की प्रशंशा की , डा महाचंद्र सिंह श्री उदयशंकर प्र।सिंह और प्रो। ओ पी राय जी ने वोट से बदलता भारत की महत्ता बताई एवम डा।जय कांत सिंह जी ने शत प्रतिशत मतदान से बदलेगा हिंदुस्तान का नारा दिया , डा प्रज्ञाचक्षु ने कहा अब बौद्धिक विमर्श नही बौद्धिक कर्तव्य का पालन होना चाहिए और मतदान के लिए निकालना चाहिए।कार्यक्रम का समापन श्री रंगिश ठाकुर जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम संयोजन एवम मंच संचालन विजय शाही (प्रज्ञा प्रवाह) ने की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Chhattisgarh

May 14 2024, 22:16

सड़क दुर्घटना में राहगीरों के जान बचाने वालों का सम्मान, एसएसपी ने किया सम्मान

रायपुर- सड़क दुर्घटना में राहगीरों की जान को बचाने वालों को सम्मान देकर पुलिस विभाग के द्वारा एक अनूठा कार्य किया जा रहा है और समाज में एक जागरूकता चलाई जा रही है। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा ऐसे व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन कार्य हेतु स्मृति चिन्ह और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मान किया जाता है।

इसी कड़ी में अधिवक्ता भगवानू नायक एवम समाज सेवी प्रदीप साहू विगत 29 अप्रैल को राजधानी रायपुर के राजभवन गेट नंबर 1 के समीप ई रिक्शा के पलट जाने से लहूलुहान दुर्घटनाग्रस्त बुजुर्ग महिला जानकी यादव एवं रिक्शा चालक विदुर महानंद को त्वरित मदद किया तत्काल घटना की ना सिर्फ सूचना दी बल्कि एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करने में भूमिका निभाई।

अधिवक्ता भगवानों इस कार्य के लिए आज रायपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा अधिवक्ता भगवानू नायक और समाज सेवी प्रदीप साहू को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

एसएसपी सिंह ने सराहना देते हुए आप लोग समाज के प्रेरणास्रोत है जिनसे प्रेरणा लेकर लोगों में सड़क दुर्घटना के मामले में मदद करने के लिए जागरूकता आएगी और एक मदद से ऐसे किसी भी पीड़ितों की जान बचाई जा सकेगी। अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा घटना दुर्घटना किसी के साथ भी घट सकती है, एक जिम्मेदार नागरिक के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम ऐसे पीड़ित व्यक्ति को मरने के लिए छोड़ें बल्कि आगे हाथ बढ़ाकर उसे मदद करना है और जान बचाना है। समाज सेवी प्रदीप साहू ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है, घटना कभी कहकर नहीं आता, यह कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है।

ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग दुर्घटनाओं का वीडियो बनाते है जबकि इसके बजाय हमें आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए और उनके जीवन को सुरक्षित करने में योगदान देना है। इस अवसर पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, यातायात पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, एडिशनल एसपी यातायात सुशांतो बनर्जी, सड़क सुरक्षा सेल के प्र आ कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा आदि उपस्थित थे।

Ayodhya

May 11 2024, 19:42

*प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नुक्कड़ सभा में लोगो से की बीजेपी को वोट देने की अपील*

अयोध्या- अपनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिलखावां में आयोजित नुक्कड़ सभा में 54-लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या ) क्षेत्र से सांसद एवं प्रत्याशी लल्लू सिंह को ग्राम वासियों से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्य तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को उत्साहित है । इस अवसर पर डा.अमित सिंह चौहान एम.बी.बी.एस विधायक बीकापुर सदस्य पंचायती राज समिति उ.प्र. ने छेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है और दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा द्वारा और घर घर जाकर लोगो से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया।

sultanpur

May 04 2024, 12:37

*आज जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का होगा आगमन*
सुल्तानपुर,आज शनिवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जनपद में होगा आगमन। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव उ.प्र प्रभारी अविनाश पांडे,राष्ट्रीय सचिव/प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय राय सुबह तकरीबन 1 बजे शहर के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में पार्टी के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ता,नेता व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद तथा अन्य सहयोगी घटक दलों के साथ समन्वय बैठक करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रदेश महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के अन्य नेता, इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी राम भुआल निषाद, एवं अन्य सहयोगी दल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

India

Apr 23 2024, 20:07

गांधी परिवार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं दे पाएगा वोट, जानें क्या है वजह

#gandhi_family_will_not_be_to_vote_for_their_party 

गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं कर सकेंगे।दरअसल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा जैसे बड़े कांग्रेस नेता नई दिल्ली की जिस लोकसभा सीट के मतदाता है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है।इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी और आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में गांधी परिवार को कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा।

आजादी के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव होगा, जब गांधी परिवार का वोट कांग्रेस को नहीं मिल सकेगा।आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब कांग्रेस पार्टी का कोई उम्‍मीदवार यहां मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर है। कांग्रेस के भी कई नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी आज तक नई दिल्ली लोकसभा सीट नहीं जीती है, जबकि कांग्रेस 7 बार नई दिल्‍ली लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। बावजूद इसके कांग्रेस को यह सीट छोड़नी पड़ी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए सीट समझौते के कारण कांग्रेस यहां मुकाबले में नहीं है। यह वही सीट हैं जहां के मतदाताओं में कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्र‍ियंका वाड्रा शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उनके सामने बीजेपी से बांसुरी स्वराज मैदान में है। इस बार भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की है। उन्होंने लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर्स की है। 'आप' के सोमनाथ भारती की बात की जाए तो वह भी पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ भी यही हालात है। केजरीवाल का परिवार चांदनी चौक लोकसभा सीट के वोटर हैं। चांदनी चौक संसदीय सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है। सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है, जिसके चलते भले ही वो खुद वोट नहीं डाल सके, लेकिन उनका परिवार मतदान करेगा।केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके दोनो बच्चे रहते हैं। इस तरह केजरीवाल परिवार को इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर अन्य किसी को वोट देना होगा। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल चुनाव मैदान में है तो बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

Baliya

Apr 19 2024, 15:09

न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।

आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।

रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।

Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

narsingh481

Apr 17 2024, 17:20

आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. रेरा ने दिया प्रोमोटर्स को अंतिम अवसर
लखनऊ। लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर: उ.प्र. रेरा पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर मा. रेरा के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के दो प्रोमोटर्स- मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. को कठोरतम कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीठ ने रेरा अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत दोनों प्रोमोटर्स के प्रतिनिधियों को भौतिक रूप से पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति और अनुपालन में हो रहे विलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है। पीठ 1 के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा उक्त आदेश मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में शिकायत की सुनवाई करते हुए पारित किया गया है।

उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में धारा-31 के अन्तर्गत पारित दिनांक 31.01.2023 के आदेश का अनुपालन कराने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 11.04.2023 को आवेदन किया गया था। लगभग 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है एवं अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इसी प्रकार हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में दिनांक 19.06.2023 को पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक 16.08.2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन लगभग 07 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है और न ही अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड की गई है। पीठासीन अधिकारी द्वारा इस बात का भी संज्ञान लिया कि दोनों प्रकरणों में प्रश्नगत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो यूनिटस का कब्जा दिया जा रहा है और न ही सम्पर्क करने पर संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है।

इस कारण रेरा अधिनियम की धारा-35 व 36 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पीठ 1 द्वारा प्रोमोटर के प्रतिनिधि को सुनवाई में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट करने एवं विलम्ब का कारण बताने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रोमोटर्स को आदेश का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन उनका यह कृत्य जानबूझकर शियकायतकर्तागण को परेशान करने वाला तथा प्राधिकरण का समय व्यर्थ करने जैसा है, जो पूर्णतः गलत है। प्रोमोटर्स को अग्रिम सुनवाई की तिथि के पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यदि प्रोमोटर्स द्वारा धारा-31 के अन्तर्गत पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है, तो पीठ द्वारा प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु धारा-63 के अन्तर्गत प्रकरणों को प्राधिकरण के समक्ष संदर्भित कर दिया जाएगा जिसमें प्रोमोटर्स पर परियोजना की अनुमानित लागत के 5 प्रतिशत तक की शास्ति आरोपित की जा सकती है।

Muzaffarpur

Apr 15 2024, 17:26

मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।