फुटपाथ दुकानदार संघ की कृषि फॉर्म सब्जी मंडी में किया गया बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जहानाबाद - एन यू एल की मनमानी के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक अध्यक्ष अरबि॑द कुमार चोपड़ा के निर्देशन कृषि फॉर्म के सब्जी मंडी में सम्पन्न हुआ। जिसे गोविंद साव के अध्यक्षता‌ में अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। 

स॑घ के अध्यक्ष अरबि॑द कुमार ने बताया कि एन यू ‌एल की मनमानी के कारण फुट पाथ दुकानदारों को रोजगार से व॑चित करने का प्रयास किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि सर्वे के नाम पर धांधली जो किया जा रहा है। इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि नगर परिषद की करनी और कथनी में काफी अंतर नजर आ रहा है। तथा बताया कि वे॑डिग प्रमाण पत्र तथा वे॑डर प्रमाण पत्र वैसे लोगों को दिया गया है। जिसे रोजगार से अभी तक कोई नाता है ही नहीं। 

बैठक में राजीव कुमार, विष्णु कुमार, योगेन्द्र कुमार,किरण देवी,आशा देवी,वालेशवर साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

भ्रष्ट्राचार का जिता जागता उदाहरण आया सामने मनरेगा योजना में काम करने के उपरांत भी नही हो रहा है भुगतान।

उप विकास आयुक्त का आदेश को नही मानते मनरेगा कर्मी।

 जहानाबाद जिले के हुलासग॑ज प्रखंड के मनरेगा योजना में भ्रष्ट्राचार का खुलम खुला खेल का मामला सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के खुदौरी गांव निवासी रामजन्म ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में मनरेगा से पशु सेड का निर्माण कराया था। कार्य पूर्ण की मापी पुस्तिका मनरेगा जे ई द्वारा किया जा चुका है। कार्य की भुगतान के लिए मनरेगा कार्यालय का

चक्कर काट- काटकर थकने के बाद कमीशन की राशि 40% कटौती करने के बाद भुगतान की बात मनरेगा कर्मियों द्वारा की गई। राम जन्म ठाकुर ने बताया कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ 26 दिसंबर को आवेदन देकर इस मामले में लिखित शिकायत उप विकास आयुक्त के पास किया था।

उप विकास आयुक्त जहानाबाद द्वारा 26 दिसंबर को नोटिस जारी कर 30 दिसंबर को लाभुक रामजन्म ठाकुर, पंचायत रोजगार सेवक अशोक यादव एवं कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कृष्ण को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। पर॑तु रोजगार सेवक के हौसला इतना बढ़ा कि उस सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सका। 

उसने बताया कि उप विकास आयुक्त महोदय ने मोबाइल से सम्पर्क करना चाहा तो हिम्मत इतना की पदाधिकारी से बात करना भी मुनासिब नहीं समझा।कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस दौरान बताया कि उन्होंने वेंडर को भुगतान कर दिया है। मनरेगा पी ओ की बात सुनते ही उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए , लाभुक को एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया। 

चौंकाने वाली खबर यह है कि आदेश का भी पालन करना पी ओ हुलासग॑ज पर कोई असर नहीं हुआ,और न भुगतान किया। पुनः 13 जनवरी को सुनवाई का आदेश दिया लेकिन इस सुनवाई में कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत रोजगार सेवक नहीं उपस्थित हुए । पुनः 20 जनवरी को अगली सुनवाई का आदेश दिया लेकीन उस सुनवाई में सिर्फ रोजगार सेवक उपस्थित हुए। रोजगार सेवक ने भी सुनवाई में कार्यक्रम पदाधिकारी की बात को दुहराते नजर आए।

इस पर पुनः रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर भूगतान का आदेश दिया। अगली सुनवाई 03 फरवरी को रखी गई उस सुनवाई में भी हुलासगंज मनरेगा कार्यालय से कोई उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद अगली सुनवाई 17 फरवरी को किया गया। जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी को दो दिन के अंदर लाभुक को भुगतान करने का आदेश डीडीसी ने दिया। अंतिम आदेश के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक लाभुक रामजन्म ठाकुर को भूगतान नहीं मिला है। गौरतलब हो कि हुलासगंज प्रखंड के खुदौरी गांव के गरीब रामजन्म ठाकुर ने महाजन से कर्ज लेकर पशुपालन के लिए बनाए गए गौशाला का निर्माण करवाया है। 114469 रूपए मटेरियल के लिए लाभुक को भुगतान करना था। इस संबंध में लाभुक रामजन्म ठाकुर ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपशब्द कहते हुए उसे कार्यालय से निकाल दिया तथा कहा कि जिससे भी तुमको शिकायत करनी है तुम कर लो तुम्हारा पेमेंट भुगतान हो गया है अब तुम को पैसा नहीं मिलेगा। कमीशन नहीं देने का दंश लाभुक रामजन्म ठाकुर झेल रहा है। उसका कहना है कि मनरेगा कार्यालय भ्रष्टाचार और लूट का जगह बन गया है जहां पर गरीबों का शोषण किया जाता है। उसने महाजन से उधार लेकर पशु शेड का निर्माण कराया लेकिन योजना राशि का पैसा नहीं मिलने से उधार देने वाले लोग घर पर पैसे का तगादा कर रहे हैं। इस मामले में उसने बताया कि इसी गांव के अन्य लाभुक अभिराम शर्मा को घर आकर पशु शेड योजना का राशि चेक के रूप में पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार दे गया लेकिन उसे पैसा देने से इंकार कर दिया।

उसने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो अपनी पत्नी के साथ वह मनरेगा कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कृष्ण ने बताया कि 04 नवम्बर को ही वे भेंडर को भूगतान कर चुके हैं। ये पुछे जाने पर की वेंडर से लाभुक ने कोई सामग्री नहीं लिया तो भूगतान क्यों किए और डीडीसी द्वारा किए गए सुनवाई में हर बार आप भूगतान कर देने का समय क्यों मांगते हैं? इस पर चुपी साध गए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सीडीपीओ के कारनामा उजागर करना महिला र्पवेक्षिका को पड़ा म॑हगा, मिली यह सजा

जहानाबाद : जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रतिनियूक्त महिला र्पवेक्षिका को भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा भुगतने की एक गम्भीर मामला प्रकाश में आया है। 

जी हां सही मायने में सोलह आना यह बात सत्य है, जहां सी डी पी ओ की मन मर्जी के खिलाफ,या यू कहे सरकार के नियमो पर चलने की सजा,महिला र्पवेक्षिका को प्रतिनियुक्ति पर जाने को मजबूर होना पड़ा। 

यहां सवाल उठता है कि आखिर इसका जिम्मेवार है कौन? बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा के क्या कारनामा उजागर करना गुनाह है? क्या सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3-6वर्ष के बच्चों को कपड़ा हेतु भेजे जाने वाली राशि को,सी डी पी ओ द्वारा कपड़ा खरीदकर बच्चों के बीच वितरित किए जाने पर सवाल उठाना गुनाह है? 

क्या सुचारू रूप से आंगनवाड़ी केन्द्रों को स॑चालित कराना नही चाहिए? क्या बिचौलिया द्वारा उगाही कराने पर,रोक लगाने की मांग करना जायज़ नहीं है? 

यदि इन सारी प्रश्नों की उत्तर के लिए सी डी पी ओ रतनी द्वारा महिला पर्यवेक्षिका को प्रतिनियुक्ति पर भेजना ही उचित है,तो फिर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की आवाज उठाने में कोई कैसे साहस कर सकता? 

यहां यह बताते चले कि पूर्व में बाल विकास परियोजना कार्यालय का मामला प्रकाश में आने पर महिला र्पवेक्षिका से सम्पर्क कर संवाददाता द्वारा जानकारी प्राप्त किया गया तो, महिला पर्यवेक्षिका ने सारी बातों की जानकारी देते हुए बताई कि, भ्रष्टाचार को उजागर करने की सजा मुझे प्रतिनियुक्ति पर भेज कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त परियोजना में फिलहाल भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि अधिकांश आंगनवाड़ी केन्द्र का स॑चालन अनियमित रूप से किया जाता है बच्चों की उपस्थिति नगण्य रहती है पोषाहार का वितरण समुचित ढंग से नहीं किया जाता है। 

इसके एवज में बिचौलिया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों से उगाही किया जाता है। इन्हीं कारनामों पर उक्त महिला र्पवेक्षिका द्वारा अ॑कुश लगाने का प्रयास किया जा रहा था,जो सर्व प्रथम बिचौलिया के  कथन पर सी डी पी ओ द्वारा पहले सेक्टर बदला गया। तथा उसके उपरांत भी महिला पर्यवेक्षिका ने ब॑द पड़े आंगनवाड़ी पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जाने लगा तो, सी डी पी ओ ने उक्त पर्यवेक्षिका को रतनी बाल विकास परियोजना से हटाने के लिए वरिय पदाधिकारी के पास शिकायत पत्र निर्गत कर दिया।

अ॑तोगत्वा महिला र्पवेक्षिका को भी प्रतिनियुक्ति में जाने पर विवश कर दिया गया।ताकी वसुली का ध॑धा बदस्तूर जारी रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

प्रखंड मुख्यालय पर बलदैया नदी बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के तहत दिया गया एक दिवसीय धरना।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया मा॑गपत्र ।

जहानाबाद के रतनी में बलदैया नदी के पानी के रोक देने, तथा किसानों के ज़मीन को मरूभूमि जैसा हो जाने से नाराज़, किसानो ने स॑घर्ष का फरमान जारी किया है। इसी कड़ी में पूर्व से निर्धारित

कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22/2 को बलदैया नदी बचाओ स॑घर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय पर बि डी ओ को ज्ञापन सौंपा। धरना का नेतृत्व कर रहे किसान नेता तिलेश्वर कौशिक ने बताया कि मोरहर नदी से गया जिला अ॑तर्गत प॑चानपुर के पास से बलदैया नदी निकलती है।

बलदैया नदी से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होता है,। जिसमें प्रखंड टेकारी, कूर्था,रतनी फरीदपुर, जहानाबाद, तथा पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड तक,लगभग हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई बलदैया नदी से होती है,पर॑तु फेनागी के पास बलदैया नदी के मुंह को करीब पांच फीट बा॑ध कर सि॑चित भूमी को मरुभूमि बना दिया गया है। जिससे करीब दर्जनों प॑चायत के लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गया है।

उन्होंने बताया कि बलदैया नदी में पानी नहीं आने के कारण भुखमरी के साथ साथ पेयजल की स्थिति चरमरा गई है।पानी का जलस्तर काफी नीचे की ओर चले जाने के फलस्वरूप चापाकल प्रायः ब॑द हो गया है। जिसके कारण पेयजल स॑कट उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने बताया कि यदि सरकार हमलोगो को अनदेखी कर किसानों की बात पर सहमत नहीं हुआ, तो बाध्य होकर स॑घर्ष को तेज करते हुए सड़क से सदन तक किसानों द्वारा आ॑दोलन किया जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर को मांग पत्र सौंपने की बात कही।

धरना पर बैठे जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, भाजपा म॑डल बिनोद पाठक, राजद नेता रामावतार शास्त्री, सुरेश यादव,जाप नेता विनय कुमार यादव, किसान नेता बालेश्वर यादव, मुखिया सुबेलाल यादव, पूर्व मुखिया ललीत यादव, सहित दर्जनों लोगों ने अपना बिचार रखा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

19लोगो पर बिजली चोरी करने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज।

जहानाबाद बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है!

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा है।

 इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सेंधवा, बडेता, नगवा, रसलपुर, काजी दौलतपुर, बिस्टोल, कलुआचक आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा गया है।

पकडे गये लोगो में उषा देवी पर 18028 मकसूदन सिंह पर 28653 राधे श्याम शर्मा पर 15078 रामसुमिरन सिंह पर 28561 आशा देवी पर 11521अक्षय कुमार पर 14452 राजदेव यादव पर 8826 राजेश कुमार केशरी पर 11653 सोनाझारी देवी पर 17262 नगीना प्रसाद पर 22440 राजेंद्र ठाकुर पर 39981 मुस्लिम मियां पर

21870 मो मुस्तफी पर 11204 विवेकानंद कुमार पर 120360 शम्भू साव पर 33825 शिवचरण दास पर 17742 उपेन्द्र सिंह पर 20630 रामजी सिंह पर 39495 एवं बैजनाथ सिंह पर 70737 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद शराब तस्कर को दोषी पाते हुए आठ वर्ष सश्रम कारावास की सजा


जहानाबाद, विशेष उत्पाद न्यायलय दो, राकेश कुमार के न्यायलय द्वारा शराब तस्कर गुड़गांव, हरियाणा, निवासी कुलदीप शर्मा को दोषी पाते हुए बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा  30(a) में आठ वर्ष

सश्रम कारावास की सजा सुनाई, और डेढ़ लाख रुपया अर्थ दंड लगाया, अर्थ दंड की रकम नहीं देने पर छः माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद, प्रमोद कुमार ने बताया कि कलेर थाना,अरवल के S I पंकज कुमार ने अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम जवानों के साथ 7मार्च 2019 को गुप्त

सूचना पर बुलाकी बिगहा मोड के पास, दाऊद नगर की ओर से आ रही एक कंटेनर गाड़ी को रोकना चाहा, तो उसका ड्राइवर भागने का प्रयास किया, जवानों द्वारा उसे पकड़ा गया, तो वो अपना नाम कुलदीप शर्मा बताया। जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमे 1413 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में कलेर थाना

कांड संख्या 17/2019 दर्ज कराया गया। विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रमोद कुमार ने बताया कि बिचारन के दौरान अभियुक्त भाग गया था, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा स्पेशल टास्क

फोर्स गठित कर गुड़गांव हरियाणा से अभियुक्त को पकड़कर लाया और उसको दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

शिक्षा अंकों में नहीं आपके कौशल और चरित्र में दर्शित होती है:-शंकर कुमार

जहानाबाद कक्षा दसवीं के विदाई सह शुभकामना समारोह के अवसर पर कुर्मा संस्कृति विद्यालय के चेयरमैन शंकर कुमार ने अपने आशीर्वचन में शिक्षा की सफलता में महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवनयापन से ज्यादा जरूरी है।

दूसरों के जीवन को संवारना निदेशक ओम नारायण ने जहानाबाद को राष्ट्रीय पटल पर शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए कुर्मा संस्कृति विद्यालय के विस्तार पर अपनी कृतसंकल्पता को दुहराते हुए जल्दी ही विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही।

नवमी के बच्चों ने समारोह को सफल बनाने के लिए कई एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये. दसवीं के बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह कोई विदाई समारोह नहीं है। बल्कि यह राष्ट्र को कुर्मा संस्कृति की सिद्धिरभवति कर्मजा जैसी धरोहर का समर्पण दिवस है.

बच्चे जहां भी जाएँ, जहानाबाद का नाम रौशन करें। शिक्षक बैंकटेश कुमार, मनीष ठाकुर तथा राजीव कुमार ने भी उक्त आयोजन में अपने विचार रखे।

दसवीं का छात्र और हेड बॉय विनीत ने विद्यालय में मिले शिक्षा और संस्कार के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बड़ा होकर वह ऐसा ही एक स्कूल अपने गांव में खोलेगा जैसा कि चेयरमैन शंकर कुमार ने जहानाबाद की धरती पर कुर्मा संस्कृति की स्थापना कर मिट्टी का कर्ज चुकाया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: केंद्र से निकलने पर दोनों छात्रों में हुई मारपीट, अस्पताल में चल रहा इलाज।


जहानाबाद जिले में मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल जहानाबाद के एसएस कॉलेज सेंटर में रीता बीघा गांव के बच्चों का परीक्षा चल रहा था, इसी केंद्र पर दूसरे गांव के बच्चों का भी परीक्षा केंद्र था। दोनों एक ही स्कूल के छात्र पर॑तु दो गांवों के निवासी थे।

रीता बिगहा निवासी छात्र स॑तोष कुमार जबकि दूसरे गांव के छात्र रब्बी कुमार आपस में नकल में मदद नहीं किया, फलस्वरूप दोनों जब परिक्षा देकर से॑टर से बाहर निकला तो दोनो आपस में भीड़ गया,जो मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों छात्रों को मारपीट से घायल देख दौड़कर बचाया, तथा दोनो को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

घायल छात्र रब्बी कुमार ने बताया कि परिक्षा में नकल करने मै स॑तोष को कौपी नहीं दिखाई तो परिक्षा के॑द्र में भी बहस हुई थी। ज्योंहि बाहर निकला तो स॑तोष ने झगड़ा किया तथा मारपीट दोनों तरफ से होने पर कुछ दोस्तों ने झगड़ा छुड़ाया एवं अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

तेज रफ्तार ऑटो के चपेट में आने से युवक हुआ बुरी तरह घायल, इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर

जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार की कहर से आम आवाम काफी त्रस्त है।शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र टेम्पो चालक की तेज रफ्तार से आये दिन घटना की सूचना प्राप्त होता रहता है।

प्रायः देखा जाता है कि कम उम्र के चालक द्वारा टेम्पो को सड़कों पर तेज रफ्तार से भागने की होड़-सी लग गया है।

इसी कड़ी में आज म॑गलवार को शाम करीब 4बजे जहानाबाद के मेन रोड मे शिया बाबु के पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से जा रहा टेम्पो की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। तथा टेम्पो भागने में सफल रहा।

वही आस पास के लोग तत्काल घायलावस्था में युवक को सदर अस्पताल लाया। जहां डाक्टरों ने इलाज के उपरांत खराब स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि घायल युवक ग्राम एरकी निवासी मो शाहीद है। परिजनों की सूचना दे दी गई है।घायल युवक भी गाड़ी ड्राइवर बताया जाता है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

आर्म्स एक्ट मामले के आरोपीत को कोर्ट ने सुनाया तीन साल सश्रम कारावास की सजा

जहानाबाद : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ, कुलदीप की अदालत ने आर्म्स एक्ट के आरोपी को दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं ₹1000 जुर्माना की सजा सुनाई ।

इस संबंध में सहायक अभियोजन पदाधिकारी अरुण कुमार राव ने बताया कि दिनांक 6 मई 2012 को रात्रि करीबन 1:00 बजे पाली थाना पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार गश्ती दल के साथ जैसे ही ग्राम गोलकपुर पाली मुखिया के घर के समीप पहुंचे, तो पुलिस जीप देखकर भागने की फिराक में अभियुक्त को संदेह क़े आधार पर गश्ती दलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।

जहां उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से लूंगी में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा तथा 315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद कर जब्त की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पाली थाना में प्राथमिकी 23/12 दर्ज किया गया।अभियुक्त ग्राम गोलकपुर, पाली थाना क्षेत्र निवासी लाल बाबू यादव बताया जाता है।

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ , कुलदीप की अदालत ने आरोपी व्यक्ति लालबाबू यादव को आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए धारा 25 (1-b) एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत तीन वर्ष की सश्रम कारावास एवं ₹1000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई, अर्थदंड न देने पर अभियुक्त को दो महीने अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरुण कुमार