रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का 50वां अधिवेशन, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
रायपुर- छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 50वां वार्षिक अधिवेशन 18 जनवरी 2026 को बूढ़ा तालाब स्थित सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस स्वर्ण जयंती अधिवेशन में प्रदेश के लगभग 22 जिलों से करीब 5,000 समाजजन शामिल होंगे।
समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि करीब 400 वर्ष पहले, वर्ष 1627 में मुगल शासक शाहजहां के अत्याचारों से त्रस्त होकर अग्रवाल समाज के पूर्वज छत्तीसगढ़ आए और यहां की संस्कृति, परंपराओं व त्योहारों को अपनाकर स्वयं को छत्तीसगढ़िया बनाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ से जो कुछ भी पाया, उसे प्रदेश के विकास में समर्पित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों के निर्माण के माध्यम से अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़ के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन्हीं सेवाओं के कारण छत्तीसगढ़ की जनता ने समाज को स्नेहपूर्वक “दाऊ” की उपाधि दी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने से पहले ही अग्रवाल समाज ने संगठित होकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना शुरू कर दिया था। समाज का उद्देश्य सदैव सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता को मजबूत करना और छत्तीसगढ़ के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष अधिवेशन के अवसर पर सामाजिक समरसता को समर्पित एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
इस कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में निवासरत आदिवासी, तेली, कुर्मी, यादव, सोनकर, निषाद सहित सभी छत्तीसगढ़ी समाजों तथा अन्य राज्यों से आकर छत्तीसगढ़ को कर्मभूमि बनाने वाले समाजजनों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, वानप्रस्थ (वृद्धाश्रम) निर्माण, यातायात एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, रायपुर महापौर सहित शहर के विधायकगण भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित इस 50वें स्वर्ण समागम के अवसर पर एक भव्य साहित्यिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में डॉ. शशिकांत यादव, वीर रस के प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार (मेरठ), हास्य कवि शंभु शिखर (बिहार), पैरोडीकार पार्थ नवीन (प्रतापगढ़), गीतकार रमेश विश्वहास, कवयित्री योगिता चौहान (आगरा) और छत्तीसगढ़ के कवि भरत द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह साहित्यिक संध्या 18 जनवरी 2026, रविवार को शाम 6:30 बजे से सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब, रायपुर में आयोजित होगी।
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने सभी साहित्य प्रेमियों और नागरिकों को इस ऐतिहासिक व यादगार आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।



















































Jan 15 2026, 21:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k