Mirzapur: बस की टक्कर से झाड़ी में पलटी ऑटो, चालक समेत आठ यात्री घायल
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के सामने मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोज़मर्रा की तरह मेहनत-मजदूरी और इलाज की आस में घर से निकले लोग जब सड़क पर गिरे तो राहगीर सहम गए।
मड़िहान कस्बा निवासी दीपक यादव रोज़ की तरह अपने ऑटो में सवारियां लेकर राजगढ़ से मड़िहान की ओर आ रहे थे। जैसे ही ऑटो सोनभद्र मार्ग स्थित लालपुर गांव के सामने पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा पलटा।
हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। ऑटो से उठती चीख-पुकार ने राहगीरों को रोक लिया। कोई घायल को संभाल रहा था, तो कोई बच्चों को सीने से लगाए रोते-बिलखते परिजनों को ढाढ़स बंधा रहा था। सड़क पर खून, ऑटो में घायल कराहते रहे।
हादसे में ऑटो चालक दीपक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। परिजन घबराए हुए थे। जब की महिला तथा बच्चों समेत सात घायल यात्रियों को इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया गया। घायल यात्रियों में अरुण प्रभात पुत्र विजय कुमार26 वर्ष, पत्नी वंदना 24 वर्ष, पुत्र प्रचंड बहादुर4 वर्ष, आदित्य डेढ़ वर्ष, संतोष कुमार60 वर्ष, रोशन10 वर्ष, राजकुमार कोल50 वर्ष व चंपा पत्नी सालिक60 वर्ष थे।
मासूम बच्चों के खून से सने चेहरे और मांओं की चीखें देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।
Jan 15 2026, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k