एएनटीएफ आगरा की बड़ी कार्रवाई: 4 अंतर्राज्यीय कोडीन सिरप तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की नशीली दवाएं बरामद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट आगरा को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर कोडीन कफ सिरप की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 कार्टून में भरी 5640 बोतल ONEREX कोडीन सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ऐस गोल्ड वाहन, एक एसेन्ट कार, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल और 3,900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में की गई। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा द्वारा यह पूरी कार्रवाई थाना अलीगंज, जनपद एटा क्षेत्र में अंजाम दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—प्रमोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह, निवासी ग्राम नगला उम्मेद, थाना जसरथपुर, जनपद एटा, पंजाब सिंह पुत्र हेतु सिंह, निवासी नगला बनी, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम असदपुर, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम नकटई कला, थाना अलीगंज, जनपद एटा है।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार का भाई ट्रक चालक है, जिसे एक व्यक्ति द्वारा बनारस से कोडीन सिरप लादकर पश्चिम बंगाल भेजा गया था। वहां उसका भाई पकड़ा गया और फिलहाल जेल में बंद है।भाई की पैरवी कराने के नाम पर उसी व्यक्ति ने प्रमोद को 60 पेटी कोडीन सिरप बनारस में दीं, यह कहकर कि इन्हें बेचकर पैसे कमा लो। इनमें से 13 पेटियां पहले ही नशा करने वालों को बेच दी गई थीं, जबकि शेष पेटियों को बेचने की योजना बनाई जा रही थी। इसी दौरान एएनटीएफ टीम ने दबिश देकर सभी को पकड़ लिया।
मुकदमा दर्ज, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
बरामदगी के आधार पर थाना अलीगंज, जनपद एटा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22/29/60 एवं औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(सी)/27 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1