विद्यालयों में शिक्षक और बच्चे मिड डे मील का भोजन एक साथ बैठकर करेंगे : डीएम
![]()
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी पिसावां में किया गया। संगोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से विद्यालय में अपनी उपस्थित समय से दर्ज करायें। विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 52 विद्यालयों में मिड-डे-मिल शेड बनाये जायेंगे, जहां पर बच्चे बैठकर भोजन कर सकेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जारी चेकलिस्ट के आधार पर विद्यालय का निरीक्षण सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मिल में दिये जाने वाले भोजन को शिक्षक बच्चों के साथ ही भोजन करेंगे। शिक्षक-शिक्षिकाएं संदर्शिका से योजना बनाकर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों का सतत आंकलन कर बच्चों को निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति करायी जाये तथा निपुण तालिका का प्रदर्शन भी किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस एवं स्वेटर में निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी को पिसावां को निपुण ब्लॉक पिसावां बनाने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।







5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.9k