केटीयू एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) के विद्यार्थियों ने किया वी. वाय. हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत वी. वाय. हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को अस्पताल प्रबंधन के व्यावहारिक स्वरूप से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक संरचना एवं प्रबंधन व्यवस्था का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। छात्रों को ओपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल फार्मेसी सहित विभिन्न विभागों के संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग, फाइनेंस एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के फैकल्टी डॉ. देवेन्द्र कुमार कश्यप ने बताया कि एक सफल हॉस्पिटल मैनेजर बनने के लिए वित्त एवं सूचना प्रणाली की समझ, उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, संचार एवं संगठन क्षमता, मिलनसार व्यक्तित्व और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता आवश्यक होती है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं।
प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी ने कहा कि उद्योग केंद्रित यह पाठ्यक्रम स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के प्रबंधन को दक्षता के साथ एकीकृत करता है। इससे विद्यार्थी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, कॉर्पोरेट एवं सरकारी अस्पतालों तथा परामर्श परियोजनाओं का प्रभावी प्रबंधन सीखते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।
वी. वाय. हॉस्पिटल के कोर्डिनेटर सतीश शर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि केटीयू के विद्यार्थियों का इंडस्ट्री विजिट में शामिल होना सराहनीय पहल है। शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव का यह संतुलन भविष्य के स्वास्थ्य प्रशासकों को और अधिक दक्ष बनाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर वी. वाय. हॉस्पिटल के ऑपरेशन हेड डॉ. विजय सेन, हॉस्पिटल कोर्डिनेटर सतीश शर्मा, विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. देव सिंह पाटिल एवं एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


































Nov 13 2025, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k