जिलाधिकारी के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने 12 स्थानो से हटवाया अवैध अतिक्रमण
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान में बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में कार्यवाही करते हुए कुल 12 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बभनपट्टीे में खाद गड्ढा की भूमि ग्राम सैमहा में रास्ता की भूमि व ग्राम किहुनी खुर्द व कुरहरा में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम पहसी व चकरा अलीपुर में बंजर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम मनकवार अमरेहा व हर्रो में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम हरदिहा में बंजर खाते की भूमि व ग्राम कुकुरकटवा में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सोरांव के ग्राम गोहरी में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।






Nov 13 2025, 10:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k