/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सदस्य प्रशासन एन0 एच0 आई की अध्यक्षता में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न Prayagraj
सदस्य प्रशासन एन0 एच0 आई की अध्यक्षता में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट के विषय पर किया गया विचार-विमर्श

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विशाल चौहान-सदस्य प्रशासन एन0एच0आई की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में बुधवार को गांधी सभागार में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सदस्य प्रशासन एनएचआई ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चित्रकूट- प्रयागराज-वाराणसी को जोड़े जाने हेतु एक नये 4/6 लेन एवं प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग परियोजना के एलाइनमेंट को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है।यह परिवर्तनकारी पहल क्षेत्रीय सम्पर्क को मजबूत करने और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इस सड़क परियोजना के निर्माण से बुंदेलखण्ड के लोगो का प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी एवं अन्य पूर्वाचल के क्षेत्रो तक पहुंच आसान होगी और इस क्षेत्र के लोगो की यात्रा सुगम व सरल होगी तथा आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह नया राजमार्ग मौजूदा चित्रकूट- प्रयागराज मार्ग के अतिरिक्त होगा और चित्रकूट को प्रयागराज एवं मिर्जापुर से इस नये राजमार्ग से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द से आनलाइन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस नए प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट को किस प्रकार निर्धारित किया जाये जिससे महाकुम्भ के दौरान बुंदेलखण्ड मध्य प्रदेश व मिर्जापुर की तरफ से आने वाले टैफिक का बेहतर मैनेजमेंट हो सके और नैनी ब्रिज पर टैफिक मैनेजमेंट की चुनौतियों को दूर किया जा सके विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।नए मार्ग की आवश्यकता और रणनीतिक योजना के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा भी इस नए राजमार्ग के एलाइनमेंट हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक में सेतु निगम के अधिकारियो के द्वारा भी जनपद में गंगा एवं यमुना जी पर प्रस्तावित सेतुओ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।सदस्य प्रशासन एनएचआई के द्वारा इस नए मार्ग का एलाइनमेंट सेतु निगम के प्रस्तावित सेतुओ एवं अन्य परियोजनाओ से जोड़ते हुए किए जाने के लिए कहा है जिससे सभी परियोजनाओ की अधिक से अधिक उपयोगिता हो सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी एस0के0 आर्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज अपर मेलाधिकारी दयानन्द परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम अनिरूद्ध यादव अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने 12 स्थानो से हटवाया अवैध अतिक्रमण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान में बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में कार्यवाही करते हुए कुल 12 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बभनपट्टीे में खाद गड्ढा की भूमि ग्राम सैमहा में रास्ता की भूमि व ग्राम किहुनी खुर्द व कुरहरा में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम पहसी व चकरा अलीपुर में बंजर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम मनकवार अमरेहा व हर्रो में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम हरदिहा में बंजर खाते की भूमि व ग्राम कुकुरकटवा में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सोरांव के ग्राम गोहरी में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

यूनिटी मार्च:सरदार पटेल एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च“सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया।पदयात्रा का शुभारम्भ दोपहर 1 बजे ललिता देवी मंदिर से हुआ जिसमे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता‘नंदी’ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा ललिता देवी मंदिर से प्रारंभ होकर रमा देवी खत्री पाठशाला टैगोर पब्लिक अतरसुइया चौराहा रानीमंडी कोतवाली गुड मंडी रामभवन चौराहा मुट्ठीगंज होते हुए मसूरिया माई (कीडगंज) पर सम्पन्न हुई।मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने पूरी पदयात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति बनाए रखी।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मेरा युवा भारत की उपनिदेशक जागृति पाण्डेय रहीं। आयोजन में मेरा युवा भारत टीम के लेखाकार अदनान खान विश्वास श्रीवास्तव स्वयंसेवक निर्मल कांत अमरेश दुबे एवं राम अवध कुशवाहा ने सक्रिय सहयोग दिया।इस पदयात्रा का उद्देश्य देश में एकता राष्ट्रीय चेतना सामाजिक सद्भाव एवं युवा सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम का प्रमुख संदेश था-“एक भारत श्रेष्ठ भारत” तथा युवाओ को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा सरदार पटेल के योगदानों को याद करना था।इस अवसर पर 1500 से अधिक युवाओ छात्र-छात्राओ शिक्षको व्यापारियो एवं समाजसेवियो ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियो ने माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया।जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन.सिंह सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विजय यादव प्रवक्ता बी.एस.यादव एवं प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी (GIC)की प्रमुख भूमिका रही।त्रिपाठी ने पदयात्रा के मुख्य अतिथि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पूर्व महापौर का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

क्रॉस्टवेथ इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीमो ने अपनी प्रस्तुतियों से यात्रा में रंग भरे। छात्राएँ तान्या उन्नति अनुष्का एवं एंजल ने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से पदयात्रा का स्वागत किया।शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान–डीएवी इंटर कॉलेज रमादेवी गर्ल्स कॉलेज शिवचरण दास इंटर कॉलेज यादगारे हुसैनी इण्टर कॉलेज केसर विद्यापीठ गौरी पाठशाला इलाहाबाद इंटर कॉलेज के.पी. जायसवाल इंटर कॉलेज एन. काटजू इंटर कॉलेज एवं समिति विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस यात्रा को भव्यता प्रदान की।पूरी पदयात्रा के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के छात्रो ने अपने बैंड के साथ वातावरण में देशभक्ति की गूंज भर दी।जल विभाग चिकित्सा विभाग नगर निगम पुलिस विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागो ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाया।कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल केशरवानी अरुण पटेल संजय पासवान सुमित बैश कबीर जायसवाल गया निषाद परमानंद वर्मा रजत दूबे गिरजेश मिश्रा प्रमोद मोदी विवेक साहू दिव्यांशु राजन शुक्ला गौरव मिश्रा एवं पार्षद नीरज टंडन सहित अनेक गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।यह पदयात्रा प्रयागराज में एकता समरसता और राष्ट्रभक्ति के उत्सव के रूप में यादगार बन गई।

इकलौते चिराग का सड़क हादसे में आकस्मिक मौत से मचा हड़कम्प।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर मेजा विधान सभा क्षेत्र के उरुवा विकास खण्ड के ग्राम सभा कठौली के जनवार मुहल्ले के पार्थ तिवारी पुत्र सिद्धांत तिवारी उम्र लगभग 25 वर्ष बुधवार की सुबह अपने घर से अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर से विद्यालय के लिए लखनपुर ग्राम सभा निकले थे।जहां विद्यालय में छुट्टी होने पर पार्थ वहां से वापस आए लेकिन कब ग्राम सभा धरातल के पास रोड के बगल किसी वाहन का शिकार हो जाने के कारण रोड के बगल स्थित गड्ढे में गिरने से पार्थ तिवारी की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया जिससे पार्थ के पिता सिद्धान्त तिवारी को पुलिस द्वारा सूचना मिली सूचना मिलते ही पार्थ के पिता मौके वारदात पर पहुंचे पिता सिद्धान्त तिवारी द्वारा अपने पुत्र की पहचान की गई।थोड़ी ही देर में भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई।घटना की सुचना पर एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा शव का पंचनामा भर कर शव घर वालो को सौप दिया।शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।पिता के इकलौते पुत्र पार्थ तिवारी की आकस्मिक मृत्यु से समूचे ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी।वही घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।

जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु कृषको को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु कृषको को जागरूक करने के उद्देश्य एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति में तेजी लाने हेतु आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा प्रचार वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो एवं राजस्व ग्रामो मे कृषको को जागरूक कर एवं कृषको के मध्य पम्पलेट का भी वितरण किया जाएगा।

कोटहा विद्यालय की अर्चना गुप्ता को मिला द्वितीय स्थान।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाई की शालिनी शुक्ला को मिला तृतीय स्थान।

उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने दोनो शिक्षको को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट प्रयागराज द्वारा आयोजित दो दिवसीय"षष्टम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट के माध्यम से शिक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता दो चरणो में आयोजित की जाएगी।प्रथम चरण की प्रतियोगिता डायट प्रयागराज में सम्पन्न हुई।वही द्वितीय चरण की प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में सम्पन्न होगी।वसीयमुनानगर मेजा क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा से प्राथमिक विद्यालय स्तर में भाषा विषय से अर्चना गुप्ता व गणित विषय में कवी अनवर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर से विज्ञान विषय में शालिनी शुक्ला व गणित विषय में चित्रा शुक्ला को चयनित करके खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया था।प्रतियोगिता के उपरांत अंतिम दिन विकास खंड उरुवा के प्राथमिक विद्यालय कोटहा की सहायक अध्यापिका अर्चना गुप्ता ने जिला स्तरीय कला एवं क्राप्ट प्रतियोगिता के भाषा विषय में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने ब्लॉक व विद्यालय को गौरवान्वित किया।समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने अर्चना गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वही उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाई उरुवा में कार्यरत शालिनी शुक्ला ने विज्ञान विषय में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्लॉक को गौरवान्वित किया।ब्लॉक के दोनों शिक्षको की इस ऐतिहासिक व शानदार उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद मिश्रा एआरपी अजीत मिश्रा जगदीश मिश्रा व रामानंद शुक्ला पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा प्रीतम दास विनोद शुक्ला माया तिवारी ज्योति मिश्रा अर्चना त्रिपाठी राघवेंद्र प्रताप सिंह राजेश कोलहा प्रतिभा अवस्थी बृजेश शुक्ला डॉ.रामराज तिवारी आरती मिश्रा अजीत सिंह संतोष मिश्रा अशोक यादव अनुज श्रीवास्तव बृजेश भारती कृष्णा कांत सिंह दीपक गुप्ता डॉ.संजय त्रिपाठी गिरीश कुमार सिंह जयशंकर पाण्डेय प्रवीन प्रजापति साकेत तिवारी राकेश कुमार सिंह रामबाबू प्रजापति राजीव लोचन शुक्ला रमाकांत यादव व बीआरसी लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैको के जनरल मैनेजर व जिला कोऑर्डिनेटर के साथ की गई बैठक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैको के जनरल मैनेजर व जिला कोऑर्डिनेटर के साथ दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।बैठक में सभी बैको के जीएम एजीएम व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित हुए।पूरे राष्ट्र में नेशनल लोक अदालत का आयोजन बैको के ऊपर वित्तीय भार को कम करने व ऋण वसूली हेतु भारत सरकार एवं नालसा के निर्देश के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।समस्त बैको के प्रतिनिधियो व जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13 दिसम्बर 2025 में ऋण से सम्बंधित मामलों में ऋणधारकों को छूट प्रदान की जाएगी और उन्हें आधिकारिक लाभ प्रदान किया जाएगा।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त बैको को अधिक नोटिस जारी कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को लाभांवित किए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

मिशन शक्ति 5.0-नारी शक्ति का नया आयाम।

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय ।

नगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमो द्वारा चलाया गया ‘मिशन शक्ति 5.0 अभियान।

महिलाओ एवं बलिकाओ को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो से अवगत कराया गया।

नगर जोन के समस्त थानो पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जागरूकता रैली निकालकर किया गया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओ बालिकाओ के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)के तहत पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.11.2025 को नगर जोन के समस्त थानो पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम व जागरूकता रैली में बालिकाओ को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।महिलाओ एवं बालिकाओ के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत नगर जोन के सभी थानो द्वारा प्रमुख बाजारो कस्बा चौराहो स्कूलो कॉलेजो धार्मिक स्थलो तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर महिला पुलिस कर्मियो द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओ की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलम्बन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागो की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय पोषण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पी०एम० स्वानिधि योजना पी०एम० सम्मान निधि योजना वन स्टाप सेन्टर आयुष्मान योजना सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना महिला शक्ति केन्द्र योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कन्या सुमंगला योजना तथा पुलिस विभाग से सम्बंधित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो वीमेन पावर लाइन 1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 सी०एम०हेल्प लाइन 1076 स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102 एम्बुलेस सेवा-108 महिला हेल्प लाईन-181साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे मे पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारियो ने आठ स्थानो से हटवाया अवैध अतिक्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसीलो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 08 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम चपरो में तालाब की भूमि ग्राम बरनपुर में नवीन परती की भूमि ग्राम माण्डो में रास्ता की भूमि व ग्राम तिखुरी में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम बडगडी में बंजर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील फूलपुुर के ग्राम अरवासी मय बहादुरगढ में बंजर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील करछना के ग्राम पालपुर में नाली व ग्राम मवैया उपरहार में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवाये तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलटी एक महिला की हुई मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यूनिवर्सल कार में एक महिला सहित तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गए। अस्पताल ले जाने पर एक महिला की मौत हो गई।करेली पुलिस ने अवैध कार चालक को हिरासत में ले लिया है।शहर के करेली मुहल्ला के रहने वाले डॉक्टर जुबैर की कार लेकर मंगलवार सुबह चालक शहबाज कहीं जाने के लिए निकला था।रफ्तार अधिक होने के कारण उसकी कार संतुलन बिगड़ गया हो जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई दो महिलाएं दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दोनों घायल महिलाओ को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने एक महिला जो 55 वर्ष की थी उस विमला देवी को मृत घोषित कर दिया।विमला देवी करेली क्षेत्र में ही रहने वाली थी।उनके पति का निधन हो चुका है।वह लोगो के घर पर झाड़ू पोछा करना और खाना बनाने का काम करती थी।मंगलवार सुबह वह अपने घर से पैदल जा रही थी। रिद्धि सिद्धि मंदिर के आगे बढ़ती दुर्घटना पर हुआ।हादसे के बाद अन्य लोगों ने कार ड्राइवर सहबाज को पकड़ लिया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलने पर करेली पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।साझीदारो के सामान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। करेली के आशीष सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई।परिवार का रो रो कर बुरा हाल है विमला मृतक की बेटी पूजा ने रोते हुए बताया कि पहले पिता हमे छोड़ कर चले गए फिर बड़ा भाई आज माँ का भी साया हम लोगों के शिर से उठ गया हम तो बिल्कुल अनाथ हो गए।पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव घर में पहुंचा तो सभी का रोते रोते बुरा हाल हो गया।विमला यही के पास इलाके नयापुरवा में अपनी बेटी पूजा और पोती अंकिता के साथ रहती थी।