खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते है।नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते है।वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विपिन कुमार कुशवाहा और बालिका वर्ग में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार और 200 मीटर में सुष्मा ने बाजी मारी जबकि गोला फेंक स्पर्धा में मालती पाल प्रथम रही। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज की छात्राओ की टीम विजेता रही।कबड्डी के जूनियर और सब-जूनियर दोनो वर्गो में भी इसी कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।कार्यक्रम में त्रिवेणी पाण्डेय मदन मोहन शंखधर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय सीडी सिंह बीडीओ अमित मिश्र एडीओ दिनेश पाठक बीओ संतोष सिंह कार्तिकेय कुशवाहा रिंकू सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया।
















2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k