संगम में पांच दिवसीय रैली में शामिल होकर उमा भारती ने गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान शुरू किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनो यात्रा पर है।मंगलवार को कार्तिक चतुर्दशी पर उन्होंने संगम तट से गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान शुरू किया।इसके माध्यम से गंगा की स्वच्छता अभियान से आम जन को जोड़ने का भी प्रयास किया गया।महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार से भागीदारी की।तट पर एकजुट होकर तटरक्षकों से जुड़े गंगा सेवको को साथ लेकर संगम में पांच शामिल हुए।कुम्भ के पहले आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए।दूसरी बार महाकुम्भ में साधु संतो का आगमन उनकी वंदन के लिए हुआ।तीसरी सम्मिलित कुम्भ में असंबद्ध निवासियो द्वारा धैर्य और सामंजस्य की सैर पर चौथी उपाधि विश्व भर से आई शिष्यो के प्रति भण्डार के लिए रही।
प्रत्येक खोज में एक सन्देश सम्मिलित रहता है।
पांचवीं मां गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के संकल्प के लिए।सभी को गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर हर स्तर पर जागरूकता का संकल्प लेने का प्रयास करना चाहिए।कहा सभी लोग जब अपने घर लौटें तो वहां आसपास के लोगो को नदी की निर्मलता के लिए प्रेरित करे।वे अपने कार्य व्यवहार में आवश्यक बदलाव भी चाहते है।यदि किसी स्थान की व्यवस्था दोषपूर्ण है तो उसके लिए आवाज उठाएं।














Nov 04 2025, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k