जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मेजा में सुनी जन समस्याएं।
![]()
डीएम ने सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को जन शिकायत को लेकर त्वरित निस्तारण हेतु दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मेजा तहसील पहुंचे।उन्होने तहसील परिसर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का निरीक्षण कर फरियादियो से उनकी समस्याएं सुनी।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद आवास विद्युत आपूर्ति राशन कार्ड सड़क मरम्मत और राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुईं।जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।राजस्व कर्मचारियो को ईमानदारी से काम करने और फरियादियों की शिकायतो का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बच्चो के विकास और पोषण पर ध्यान देते हुए गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान आशाओ ने मानदेय को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पुजा मिश्रा.यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चन्द्र यादव.जिला परियोजना अधिकारी.जिला विकास अधिकारी.जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी. उपजिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव.सहायक पुलिस आयुक्त संत प्रसाद उपाध्याय तहसीलदार गया प्रसाद.खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह.खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह.बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी रजनी.सीरत नसीम ई.प्रधानाध्यापक.आशीष चौधरी सहायक अध्यापक. अर्चना कुमारी सहायक अध्यापक समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारी संख्या मे पुलिस फोर्स मौजूद रहे।















Nov 03 2025, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k