मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गम्भीरता से ले कार्यकर्ता: महानगर अध्यक्ष।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लखनऊ में संगठन की बैठक।
विधानसभा व सेक्टर स्तर पर आयोजित होगी कार्यशाला।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला बैठक का आयोजन शनिवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में किया गया। भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगने वाले महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं को प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारियों द्वारा गहनता से समझाया गया। कार्यकर्ताओं को इस कार्य को गंभीरता से लेने को कहा गया।बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सूची पुनरीक्षण को लेकर एक एक बिंदु पर काफी गहराई से जानकारी दी।महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही न बरतें। प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत कार्यकर्ताओं को काम करना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा व सेक्टर स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर बीएलए 2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इससे पहले जिला कार्यालय पर एक बैठक की जाएगी जिसमें आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस दौरान पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, कुंज बिहारी, प्रमोद मोदी, विजय पटेल, अरुण पटेल, निर्दोष सिंह गोलू, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश पांडे, राजू राय, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।














Nov 01 2025, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k