श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह शोभायात्रा भव्यता श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाला गया।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी सब्जी मंडी शाहगंज स्थित आनन्द बिहारी महाराज राधाकृष्ण मंदिर की ओर से देवोत्थान एकादशी एक नवंबर शनिवार को भगवान श्रीतुलसी- शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया है।इस उपलक्ष्य में दोपहर बाद शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली गई उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पं.दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन मंदिर में पिछले लगभग 100 वर्षो से होता आ रहा है।इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी जिसे ज्यादातर लोग डिठवन या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जानते है पर धूमधाम से यह कार्यक्रम आयोजित होता है।इस उपलक्ष्य में शनिवार को अपरान्ह मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली गई BHU के पूर्व वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी महापौर गणेश केसरवानी पूर्व सांसद रीता जोशी ने भगवान शालिग्राम तुलसी की आरती और पूजा अर्चना की।इसमें वाहन पर भगवान श्रीशालिग्राम जी के साथ श्रीतुलसी माता भी सवार रहेंगी।शोभायात्रा शाहगंज चौराहा इलेक्ट्रानिक्स मार्केट जानसेनगंज चौराहा हिवेट रोड एससी बसु रोड अग्रसेन चौराहा, केपी कक्कड़ रोड होते हुए घंटाघर फलमंडी चौक कोतवाली ठठेरी बाजार सब्जीमंडी होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होती है।शोभायात्रा में रथ डीजे भांगड़ा रोड लाइट ध्वज पताका आदि साथ चल रहे थे कई जगह बारात का स्वागत किया गया सदस्यों को माला पहनना का स्वागत किया गया।त्रिपाठी ने बताया कि रात्रि में शास्त्रोक्त रीति से भगवान श्रीशालिग्राम और तुलसी का विवाह सम्पन्न होगा।अगले दिन यानी 2 नवम्बर को दोपहर में खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी उसके पश्चात शाम को भण्डारा होगा।उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से दोनो दिनों के कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल होने की अपील की है।व्यवस्थापको में पं.आनन्द बिहारी त्रिपाठी पं.बृज बिहारी त्रिपाठी और पं.श्याम बिहारी त्रिपाठी कृष्णानंद त्रिपाठी गौरी शंकर वर्मा विजय चौरसिया भरत कनौजिया अकरम शगुन मुसाब खान सुशांत केसरवानी शेरू पन्नी पार्षद विधायक सांसद व्यापारी समाजसेवी शामिल हुए।कार्यक्रम में गौरीशंकर वर्मा को यात्रा संयोजक की जिम्मेदारी सौपी गई है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी कोतवाली क्षेत्र के एसीपी रवि कुमार गुप्ता कोतवाली इंचार्ज संजय राय समस्त चौकी के पुलिस के जवान बारात को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया मोहम्मद आमिर हमेशा के तरह पुलिस का सहयोग करते नजर आए।











Nov 01 2025, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k