विवाहिता महिला का घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थिति में लटकता हुआ मिला शव।
![]()
मृतक महिला के मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर लगाया आत्म हत्या का आरोप।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के थाना मेजा अन्तर्गत कोहडार चौकी क्षेत्र के ममोली गांव निवासी रामप्रवेश पटेल की बेटी नन्दनी पटेल की शादी थाना करछना क्षेत्र के जगौती गांव निवासी अभयराज पटेल के बेटे धनंजय कुमार पटेल के साथ पांच वर्ष पहले हुई थी।नन्दनी पटेल और धनंजय पटेल ने अपनी मर्जी से पसंद कर शादी के लिए परिजनो से बात की थी परिवार के लोग ने सहमत होकर शादी कर दिया था।विवाह के कुछ दिन बाद से ही धनंजय पटेल के घर वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे इस बात की जानकारी नन्दनी पटेल ने अपने मां बाप को दिया था कई बार मायके पक्ष के लोगों ने सुलह समझौता करवाया था लगभग डेढ़ साल पहले नन्दनी पटेल को एक बेटा पैदा हुए लेकिन धनंजय पटेल व उसके माता-पिता व भाई उसे दहेज के लिए ताना देकर उसे मारते रहे 30 अक्टूबर को दिन में भी पति धनंजय ने मिलकर अपने परिवार के साथ नन्दनी पटेल से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया था जिसकी शिकायत पुलिस थाना करछना को की गई थी बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में गम्भीरता नही बरती जिसके चलते महिला का शव 31अक्टूबर की देर शाम फांसी पर लटकते हुए पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मायके वालो को दी गई मायके वालों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतका नन्दनी पटेल के पिता की तहरीर पर पति समेत अन्य छः लोगो पर दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया।मामले की विवेचना एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी कर रहे है।












Nov 01 2025, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k