नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।
![]()
नगर मजिस्ट्रेट ने सभी विभागो के अधिकारियों को अपने विभागो से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने सभी विभागों के अधिकारियो को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियो को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि खिलाड़ियो को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गो की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सको दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात से ट्रैफिक की व्यवस्था कराने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियो की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा मैराथन के लिए 4 नवम्बर से ऑनलाइन एवं आफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरूष एवं महिला खिलाड़ी कार्यालय अवधि में अपनी प्रविष्टि कराकर प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि 40वी इंदिरा मैराथन में प्रथम विजेता को 2 लाख द्वितीय को एक लाख एवं तृतीय विजेता को 75000 की धनराशि के साथ 11 लोगो को 10-10 हजार सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इंदिरा मैराथन को लेकर सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएगी।इस अवसर पर राज कुमार मीना ए०सी०पी० विमल कुमार मिश्रा ए०सी०पी० झूसी डा० संजय बरनवाल मेडिकल हेल्थ रामीत चतुर्वेदी ए०आर०टी०ओ० अनिल कुमार चीफ वार्डेन शैलेश कुमार सिंह सहायक कमाडेन्ट डा० वी०एन० सिंह यूनाइटेड ग्रुप राहुल मौर्या युवा कल्याण विभाग जगदीश प्रसाद अधीक्षक राजकीय उद्यान अजय कुमार गिरि सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवव्रत सिंह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी देवी प्रसाद उप क्रीड़ा अधिकारी मनीष गुप्ता उप क्रीड़ा अधिकारी आर0एस0बेदी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुदस्सर चौधरी एवं स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक स्टाफ एवं अन्यसमाजसेवी उपस्थिति थे।














Nov 01 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k