स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नें काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
लखनऊ। महासंघ ने कहा कि यदि मांगो का 7 नवम्बर तक समाधान नहीं निकला तो 10 नवम्बर से प्रदेश स्तरीय कार्यबन्दी के लिए पूरे प्रदेश के निकाय कर्मचारी तैयार है। नगर विकास विभाग ने दि.16 अक्टूबर 25 को की गई बैठक की कार्यवृत जारी कर दी, लेकिन कार्यवृत में केवल आश्वासन ही है। महासंघ ने प्रमुख सचिव नगर विकास से कहा कि जब तक आदेश नही जारी होते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। महासंघ की लम्बित प्रदेश स्तरीय सेवा सम्बंधी व अन्य मांगो के साथ साथ अकेन्द्रियत सेवानियमावली, दैनिक वेतन, संविदा तथा तदर्थ धारा 108 के कार्यरत कर्मचारियो का विनियमतीकरण,कैशलेस ईलाज व्यवस्था,पुरानी पेंशन बहाली आदि पर नगर विकास नही कर रहा आदेश,इन्ही लम्बित समस्याऔ के समाधान हेतु लखनऊ ईकाई पर प्रदेश स्तरीय आन्दोलन हो रहा। महासंघ के इस क्रमिक अनशन में क्रम वार प्रदेश ईकाइयो की भागेदारी हो रही परन्तु खेद है कि प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा जिससे प्रदेश के निकाय क्रमिको में भारी आक्रोश व्याप्त होने के साथ एक बडे आन्दोलन की ओर अग्रसर है। आज क्रमिक अनशन .30 अक्टूबर को नगर निगम मेरठ व नगर निगम जलकल के साथी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासंघ अनीस अहमद एवं अध्यक्ष नगर निगम कर्मचारी संघ मेरठ के नेतृत्व में सर्वश्री हंसराज सिंह तोमर,सुखबीर सिंह, फय्याज हसन,वैभव वैष्णव बैठे, कल दि.31 अक्टूबर को नगर निगम लखनऊ के महिला कर्मचारी साथी बैठेगी। इस अवसर पर लखनऊ ईकाई के सभी सहयोगी संगठन के साथी उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से शशिकुमारमिश्र प्रदेश अध्यक्ष, आन्नद मिश्र, रामकुमार रावत,सै.कैसर रजा, संतोष श्रीवास्तव, कबीर दास,विजय यादव, शैलेन्द्र तिवारी,जितेन्द्र सि़द्धार्थ, नितिन त्रिवेदी,सुनीता भट्ट ,बिन्दू सिंह, अनिल दुबे,अनिल शुक्ल, राजेन्द्र कुमार,हरिशंकर पाण्डेय, राकेश तिवारी, श्रीधर,सुधाकर मिश्र,संजय श्रीवास्तव, अक्क्षतबंसल, विजेन्द्रश्रीवास्तव ,आकाश गुप्ता,शिवशंकर राय, शुभम शर्मा,कृष्ण मगन सिंह, संजय चन्द्रा आदि उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त किया। यह क्रमिक अनशन महासंघ की लम्बित मांगो के समाधान होने तक अनवरत रुप से .7 नवम्बर तक चलेगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष नगर निगम मेरठ आदि उपस्थित साथियो ने क्रमिक अनशन पर बैठे प्रदेश के कर्मचारियो का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश के निकाय कर्मचारियो की अपनी मांगो के समाधान हेतु अगामी दि.10 नवम्बर से होने वाले बडे संघर्ष के लिए तैयार रहे,यदि प्रदेश सरकार व शासन द्वारा हमारी जायज समस्याऔ का समय रहते समाधान नही करती तो महासंघ पूर्व घोषित कार्य बन्दी करेगा, जिसमें प्रदेश की सभी सेवाएं बन्द होगी।
Oct 30 2025, 18:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k