/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रथम दिवस, कथा व्यास सनातन गौरव रत्न से सम्मानित Balrampur
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रथम दिवस, कथा व्यास सनातन गौरव रत्न से सम्मानित

जय सिंह, बलरामपुर।हनुमानगढ़ी प्रांगण में हो रहे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन विष्णु देव कसौधन द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सनातन गौरव रथ से सम्मानित वृंदावन धाम के कथा वाचक आचार्य चतुर नारायण पाराशर के मधुर मुखारविंद से भारी भीड़ के बीच 5:00 बजे से प्रारंभ हुआ, प्रथम दिवस में आचार्य श्री ने भागवत कथा के महात्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन हमें मिला है भगवान के भजन के लिए अपना कल्याण लोक और परलोक के लिए हम भागवत कथा सुनकर सुधार सकते हैं,

भ' शब्द से भक्ति श्री बांके बिहारी के चरणों में अटूट प्रेम हो जाए,

ज्ञ' शब्द का अर्थ ज्ञान किसी विषय वस्तु को जानना नहीं होता मनुष्य अपने आप को पहचान सके श्रेष्ठ ज्ञान वह है जो हम ज्ञान के माध्यम से अपने आप को पहचान सकें और भगवान की भक्ति कर सकें,व' शब्द वैराग्य धन दौलत और सब सुविधा होते हुए भी वैराग्य आ जाए, जैसे मीराबाई के जीवन में हुआ कथा के माध्यम से त' शब्द का अर्थ होता है त्याग अपने जीवन से काम क्रोध लोग मोह मधसत्ता का त्याग कर दें जो ठाकुर जी को अपना नहीं समझते उनका संग कभी ना करें अपने अंदर से गंदे विचारों को त्याग दें,

भागवत महात्म की कथा प्रथम दिन भागवत कथा महात्म के माध्यम से भागवत कथा है जो हमें भगवान से मिला दे, ज्ञान भक्ति वैराग्य के बारे में पूज्य महाराज जी ने बताया कोई कितना बड़ा पापी दुराचारी हो एक बार भागवत कथा सुन ले तो उसके जीवन का कल्याण हो जाता है।

*ग्राम पंचायत चौहत्तर कलां की गौशाला में बिना दाना पानी के रहती है गाय, प्रधान और पंचायत सचिव निष्क्रिय ।

बलरामपुर 25 अक्टूबर तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चौहत्तर कला के गौशाला में ना भूसा है ना चारा है ना दाना है ना पानी है और ना कहीं चारा काटने वाली मशीन है और ना कहीं पर चारा बोया गया है कि जानवरों को उसे खिलाया जा सके यह बात कह रहा है ग्राम पंचायत चौहत्तर कलां के गौशालय केयरटेकर द्वारा यह बात बताई जा रही है ।

और बताया जाता है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मिल बाटकर गौशाला का रकम खा रहे हैं और गाय को बाहर चरवाए जाने के लिए प्रेरित किया जाता है प्रधान द्वारा।

बलरामपुर ज़िले में बिना अनुमति मेडिकल स्टोर्स की भरमार।

बलरामपुर । ज़िले में इन दिनों बिना लाइसेंस और बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर्स धड़ल्ले से खोले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कई दवा दुकानों पर बिना योग्य फार्मासिस्ट के दवाइयाँ बेची जा रही हैं, जिससे मरीजों की सेहत पर गंभीर ख़तरा मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह कारोबार तेजी से फैल रहा है। कई दुकानों में एक्सपायर या बिना बिल की दवाइयाँ भी बेची जा रही हैं।

जनता ने माँग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और ग़ैरक़ानूनी मेडिकल स्टोर्स पर शिकंजा कसे, ताकि आम लोगों की जान से खिलवाड़ न हो सके।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 24 अक्टूबर से प्रारंभ।

बलरामपुर 24 अक्टूबर उ० प्र० में स्थित देवी पाटन धाम के तुलसीपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम मुख्य यजमान विष्णु देव गुप्ता जिला मंत्री भाजपा बलरामपुर के द्वारा कथा व्यास पंडित डा० चतुर नारायण पाराशर ( वृंदावन धाम) के मुखारविंद से आज दिनांक 24 अक्टूबर से 5:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके प्रथम कड़ी में गायत्री मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर सवार मुख्य कथा वाचक की गरिमामय में उपस्थिति रही।

इसी क्रम में शोभा यात्रा के आगे पुलिस बैंड हाथों में लहराते सैकड़ो को झंडे कलश सर पर लिए सैकड़ो मातृशक्ति व बहनें तथा सभी एक रंग के पगड़ी पहने सैकड़ो की संख्या में बच्चे व पुरुष शोभायात्रा में श्याम गीत पर थिरकते नाचते ताली बजाते और जयकारा लगाते हुए गायत्री मंदिर से चलकर चौक नई बाजार से हनुमानगढ़ मंदिर परिसर पहुंचे जहां कथा स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस शोभा यात्रा में नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग स्थानीय विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विश्व हिंदू महासंघ की टीम युवा कसौधन समाज के अध्यक्ष सहित व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, जहां कथा पंडाल में भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा शाम को 5:00 बजे सभी को कथा स्थल पर आने का न्योता दिया गया कथा का आज प्रथम दिन होगा।

भाइयों को श्राप देकर मांगी गई लंबी उम्र की दुआ,धूमधाम से मनाया गया भैया दूज

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर जिले में भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ ही दीपावली का पंच पर्व भी संपन्न हो गया इस दिन बहनें अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाएं अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं इस दिन किसी एक जगह इकट्ठी होकर महिलाएं गोबर से लीप पोत कर गोबर से ही गोवर्धन की मूर्ति बनाती हैं इसके साथ ही घरेलू उपयोग की सामग्री,ओखल,मूसल,जांता चक्की,सील,लोढ़ा,सांप बिच्छू की प्रतिकृतियां भी गोबर से ही बनाती हैं उसके बाद हाथों में विभिन्न प्रकार के कांटो और घास फूस को लेकर भाइयों को श्राप देते हुए गोवर्धन कूटती हैं और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना भी करती हैं भाइयों को समर्पित यह त्योहार बहनें बिना अन्न जल ग्रहण किए ही करती हैं गोवर्धन कूटने के पश्चात कुश में गांठ जोड़कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के बाद ही बहाने अन्न जल ग्रहण करती है।

इस व्रत की संपन्नता के साथ ही पांच दिन का दीपावली पर्व समाप्त हो जाता है जिसमें गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,राधा गुप्ता,कंचन गुप्ता,पूजा गुप्ता,ज्योति गुप्ता किरन गुप्ता,पप्पी गुप्ता,रवीना गुप्ता,विनीता गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,सोनिया गुप्ता,बेबी गुप्ता, निधि गुप्ता,रेनू गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी आदि काफी काफी संख्या में बहने अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।

बलरामपुर वीर विनय चौराहे पर स्थापित हनुमान गढ़ी मन्दिर मे पांच दिवसीय हनुमान जयंती उत्सव में श्रध्दालुओं ने अन्न कूट भंडारे में प्रसाद ग्रहण किय

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी के शाखा हनुमानगढ़ी मंदिर पर आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौक बलरामपुर में चल रहे श्री हनुमंत जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्नकूट भंडारे मे अतिथियों ने भगवान राम माता जानकी तथा हनुमान जी की आरती करने के उपरांत भोग लगाया गया जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एव छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास,व उनके श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी कमल नयन दास शास्त्री की निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास की देखरेख में भंडारा संपन्न हुआ।

भंडारे के प्रसाद में पहुंचे,देवी पाटन मंदिर के महंत पूज्य मिथलेश नाथ योगी महाराज, बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम,दद्दन मिश्रा पूर्व सांसद,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिह,विधानसभा गोंडा सदर के भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य महेश नारायण तिवारी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी,ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी,उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,रवि वर्मा चैयरमैन,रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह,भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह पिंकू, राधेश्याम वर्मा,संजय शर्मा,डी पी सिंह,डब्बू मिश्रा,महेश मिश्रा, विष्णु देव गुप्ता,हैप्पी मिश्रा, संदीप शुक्ला प्रधान,व भाजपा महिला मोर्चा में झूमा सिंह, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,अर्चना सिंह,सुधा त्रिपाठी, डाली गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ग्राम सभा हरहटा के अनिल गुप्ता के घर लगी भीषण आग आग से भारी नुकसान,

बलरामपुर21/10/2025 विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम सभा हरहटा में मंगलवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ग्रामवासी अनिल गुप्ता के घर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लगभग 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 10 बजे के आसपास लगी, जब परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था। आग में घर का फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जरूरी दस्तावेज तथा अनाज कपड़े आदि और अन्य कीमती सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए।

गांव के लोगों ने शासन/प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। अनिल गुप्ता का परिवार इस हादसे से बेहद सदमे में है और प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है।

श्री हनुमत जयंती महोत्सव पर विशाल भंडारा कल

श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ चल रहा है 6 दिवसीय आयोजन

मंदिर व्यवस्थापक महेंद्र दास के निर्देशन में कार्यक्रम जारी

बलरामपुर।श्री हनुमानगढ़ी मंदिर,बलरामपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमत जयंती महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2025 तक बड़े ही धूमधाम,श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर कल,22 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

मंदिर के व्यवस्थापक महेंद्र दास के निर्देशन में यह पावन आयोजन निरंतर चल रहा है। उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर सपरिवार पधारें,श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

भक्तजनों में महोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन संपन्न हो रहे हैं।

दीपावली पर नगरवासियों को अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' की शुभकामनाएं।

कहा,"सावधानी के साथ मनाएं त्योहार,किसी को न हो असुविधा"

बलरामपुर: दीपों के पर्व दीपावली के साथ-साथ भैया दूज और अन्य त्योहारों के शुभ अवसर पर बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ.सिंह ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों और प्रकाश श्री अंधकार को मिटाने का प्रतीक है। यह पर्व सभी को एकजुट होकर प्रेम,भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीयों और पटाखों को सावधानीपूर्वक जलाएं,ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और न ही किसी को कोई असुविधा हो।

उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि आतिशबाज़ी करते समय यह ध्यान रखें कि आस-पड़ोस के वृद्धजनों,बीमार व्यक्तियों,बच्चों और पशु-पक्षियों को कोई कष्ट न पहुंचे। सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे प्राकृतिक एवं प्रदूषण रहित तरीके से त्योहार मनाएं,जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और खुशियों का माहौल भी बना रहे।

अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने यह भी आशा व्यक्त की कि यह दीपावली सभी के जीवन में सुख,समृद्धि,स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए।

"सजाएं घर,जलाएं दीप,मगर सुरक्षा और सद्भावना को रखें सबसे ऊपर" इसी संदेश के साथ उन्होंने सभी नगरवासियों को एक सुरक्षित,पर्यावरण-संवेदनशील और आनंदमयी दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित