लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजन और गीतो से दर्शक झूम उठे
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक आयोजन शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत लोकगीत एवं भजन गायिका प्रियंका चौहान का गायन हुआ।उनके द्वारा धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व से जुड़े विविध लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सबसे पहले गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी..... लोकगीत से गायन की शुरुआत की। तत्पश्चात जय हो महालक्ष्मी मां नैया मेरी पार करो.....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए है...और अंत में छठ गीत पहले-पहल हम कइली छठी मैया बरत तोहार एवं जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घटवा पे तिवई चढ़ावेली हो....आदि सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसे सुन दर्शक झूम उठे।साथी कलाकारों में गायन में अंशिता शुक्ला और मोनाल ठाकुर ने सुंदर साथ दिया। वादक कलाकारों में ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी ढोलक सागर भट्ट और पैड पर आकाश रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं संस्कार भारती प्रयागराज के सभी पदाधिकारीयों ने प्रियंका चौहान के गाये भजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।









Oct 23 2025, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k