आजमगढ़:-पल्थी के दंगल में नीबी के पहलवानों का दबदबा
![]()
![]()
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्वांचल केसाथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती जौनपुर और अयोध्या के बीच खेली गयी । जिसमे इगम जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया । पल्थी बाजार में रविवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,अयोध्या ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । जिसमे अधिकांश कुश्ती में आज़मगढ़ के नीबी के पहलवानों ने विजयी हो कर अपना परचम लहराया। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दर्शक ताली बजाते हुए पहलवानों का जोश बढ़ते रहे। केशती प्रतियोगिता के अंतिम जोड़ी जौनपुर और अयोध्या के बीच हुआ जौनपुर के निगम ने फाइनल कुश्ती जीत कर लोहा मनवाया। पल्थी बाजार का दो दिवसीय मेला दंगल प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, राहुल यादव, दिनेश यादव, जे पी यादव प्रधान, अभिषेक यादव, पापु सोनकर, विनोद सोनकर प्रधान, जुड़ावन यादव,सहित हजारो दर्शक उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष नन्दलाल मौर्य, अभिषेक यादव ने इनाम देकर दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का उत्साह वर्धन किया । रेफरी सांवले प्रसाद यादव और तीजू सेठ रहे।![]()
![]()







वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
Oct 20 2025, 14:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.8k