आजमगढ़:-देशी शराब की दुकान के पीछे मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा के रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह का कहना है हत्या की आशंका है ,जांच पड़ताल की जा रही है । मृतक के भाई ने आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया है ।
छोटेलाल मोदनवाल 40 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल निवासी वार्ड नंबर 6 चंद्रशेखर आजाद नगर फूलपुर का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव फूलपुर बस स्टॉप से करीब 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास पड़ा था। सुबह टहलने के लिए निकली महिलाओं ने जब शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटेलाल मोदनवाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह सूरत (गुजरात) में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, वह लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने घर फूलपुर आया था। करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी और तब से अलग रह रही थी। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और कई बिंदुओं पर जांच की। मौके से एक चप्पल बरामद हुआ है। मृतक के माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी दुर्घटना या हमले के कारण हुई हो सकती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस इलाके में तीसरी ऐसी घटना है, जहां देशी शराब की दुकान के आसपास संदिग्ध हालात में लोगों की मौत हो चुकी है। उनका आरोप है कि शराब की दुकान देर रात तक खुली रहती है और वहां नशे में झगड़े की घटनाएं भी आम हैं। सीओ फूलपुर किरन पाल का कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के अनुसार हत्या की आशंका लग रहा है । शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि मृतक के भाई रमेश मोदनवाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका को जताते हुए तहरीर दिया है । तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
Oct 10 2025, 15:10