/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *"मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता चौपाल आयोजित* Gonda
*"मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता चौपाल आयोजित*

*गोण्डा।विकास खण्ड मुजेहना ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट में "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया, इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा की गई, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की प्रमुख उपस्थिति रही। इनके साथ-साथ जिले के अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायत राज विभाग के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मरक्षा, अधिकारों एवं कानूनी सहायता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन महिलाओं के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस चौपाल में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने "मिशन शक्ति 5.0" की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी महिलाएं शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर हों। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें।

चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला कल्याणकारी योजनाओं जैसे "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना", "वन स्टॉप सेंटर", "महिला हेल्पलाइन 1090", "चाइल्ड हेल्पलाइन 1098" आदि की जानकारी दी और महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा के प्रदर्शन किए गए एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूलों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिलाओं की शक्ति और संघर्ष को दर्शाया गया।

कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा यह संदेश दिया गया कि महिलाएं अब अबला नहीं, बल्कि सबला हैं और समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सकती हैं। "मिशन शक्ति 5.0" जैसे अभियान महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल हैं। इस चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। उप निदेशक कृषि ने किसानों को बीज वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर गोंडा मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना सत्य प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी का उपस्थित रहे।

*बाल विवाह जैसी प्रथा को समाप्त करना आवश्यक*

‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां थीम पर वन स्टॉप सेंटर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

*गोण्डा । जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘बाल विवाह को ना, शिक्षा को हां’ रही। स्वयं अपना बाल विवाह रोकवाने वाली एक साहसी बालिका को सम्मानित कर प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि बाल विवाह न केवल बालिकाओं के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उपस्थित बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1098 आदि की जानकारी दी गई तथा उन्हें किसी भी संकट या समस्या की स्थिति में तत्काल मदद लेने के लिए प्रेरित किया गया। परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने कहा कि समाज में जागरूकता लाकर ही बाल विवाह जैसी प्रथाओं को समाप्त किया जा सकता है।

डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा ही बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाती है, इसलिए हर बालिका को शिक्षित होना चाहिए। सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षा और सहायता का सशक्त माध्यम है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी, वहीं राजकुमार आर्य ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज को सुरक्षित और संवेदनशील बनाया जा सकता है।

इस दौरान अंकित चन्द्र, दीपशिखा शुक्ला, स्वाती पाण्डेय, निधि त्रिपाठी, रिचा तिवारी, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार तिवारी, संजय और मधु शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

*लिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज की अध्यक्षता में आयोजित मिशन शक्ति चौपाल*

गोण्डा। शासन की महत्वाकांक्षी “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत आज थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर बनकट में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एक भव्य मिशन शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में जिलाधिकारी गोण्डा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा, पंचायत राज, विद्युत समेत अनेक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबंध में जन-जागरूकता फैलाना तथा स्थानीय बरूआर जाति समुदाय की समस्याओं को जानकर उनका मौके पर ही समाधान कराना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से बरूआर जाति समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपनी समस्याएं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज तथा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कीं।

इस दौरान उपस्थित अधिकारीगण द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनसमूह को महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं —

जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, एवं हेल्पलाइन सेवाओं सीएम हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सायबर हेल्पलाइन 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस 102(केन्द्रीय)/108(राजकीय) आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने, किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करने, तथा आत्मरक्षा के प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, और प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति डेस्क स्थापित कर महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता रही। महिलाओं ने प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से शासन-प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता व त्वरित कार्यवाही संभव हो पाती है।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस चौपाल के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाया गया। प्रशासन द्वारा यह संकल्प दोहराया गया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जाएगी।

*सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक*

जनपद में यह परीक्षा दो पालियों में होगी संपन्न

गोण्डा। आगामी 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद गोण्डा में इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दोनों को मिलाकर कुल 14976 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर समय से उपस्थित रहकर परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर लें और परीक्षा दिवस पर अनुशासन एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, प्रवेश पत्र जांच प्रक्रिया, पर्यवेक्षकों की तैनाती, वर्जित सामग्री की जांच तथा मेडिकल इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर आवश्यक संसाधन एवं कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, उप जिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी एवं आयोग के प्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*थाना परसपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शातिर चोर बुधराम पुत्र शेर बहादुर निवासी ग्राम सुधाकर नगर दुरौनी टेपरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी का बैटरा व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना परसपुर के उनि दिनेश कुमार सिंह मय हमराह रात्रि गश्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति साइकिल पर चोरी का बैटरा रखकर पसका मोड़ की तरफ से कस्बा परसपुर की ओर बेचने हेतु जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा ग्राम भौरीगंज मोड़ परसपुर से अभियुक्त बुधराम पुत्र शेर बहादुर निवासी ग्राम सुधाकर नगर दुरौनी टेपरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अदद चोरी के बैटरा एवं 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

*गोण्डा में 9 से 18 अक्टूबर तक लगेगा "स्वदेशी मेला", स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच*

दीपावली पर “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा — गांधी पार्क टाउन हाल में होगा स्वदेशी मेला

गोण्डा। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गोण्डा के तत्वावधान में आगामी 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक गांधी पार्क टाउन हाल, गोण्डा में भव्य “स्वदेशी मेला” का आयोजन किया जाएगा। यह मेला दीपावली महोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहा है।

मेले में स्थानीय हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी अपने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। जिला प्रशासन ने ऐसे उद्यमियों के लिए निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उपायुक्त उद्योग कार्यालय के अनुसार, इस मेले का उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” अभियान को गति देना और घरेलू उत्पादों को जनसामान्य तक पहुँचाना है।

*दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल खुला, 27 से 31 अक्टूबर तक भरें आवेदन*

छात्रों के लिए खुशखबरी! दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें पूरी तिथियां

गोण्डा। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के वंचित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुसार, छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in को खोल दिया गया है। शासन ने इस योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक कार्यवाहियों की समयसारिणी भी जारी कर दी है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार —

▪️ शिक्षण संस्थान अपने मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूरी करेंगे।

▪️ छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।

▪️ इसके बाद संस्थान स्तर से पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण 02 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा।

▪️ स्क्रूटनी में पाए गए त्रुटिपूर्ण आवेदनों के सुधार की तिथि 08 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक तय की गई है।

शासन ने सभी संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि वे इस समयसारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न होना पड़े। समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे पोर्टल पर उपलब्ध आधिकारिक समयसारिणी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें तथा समय पर आवेदन करें।

*जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश*

कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थलों का किया जाए निरीक्षण- प्रियंका निरंजन

गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एक्सईएन जल निगम एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की अब तक की प्रगति की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। ऐसे में कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पाइपलाइन, टंकी निर्माण, कनेक्शन और परीक्षण कार्य नियत मानकों के अनुसार किए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थल का बराबर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता भी जरूरी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने भी कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अपेक्षित सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने दोहराया कि सभी योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हों, इसके लिए अधिकारी नियमित अनुश्रवण करें। कार्य में देरी, लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन, डीएम ने बच्चियों के जन्म का किया स्वागत*

कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना : जिलाधिकारी

गोण्डा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला अस्पताल गोण्डा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा नवजात कन्याओं के जन्म की खुशी में केक काटकर उत्सव मनाया गया और सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी माताओं को वेबी किट प्रदान की। इस किट में नवजात की देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, तेल, साबुन, डायपर, तौलिया आदि शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की भावना को सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समानता की भावना को बल मिले।

उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से भी सशक्त बनाना है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद सभी महिलाओं से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, तथा सीएमएस, जिला महिला अस्पताल डॉ. देवेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना।

कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह व जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं की स्वीकृति हो चुकी है, उनके क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराते हुए कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाए, जिससे शासन स्तर से निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए फील्ड निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सही आकलन हो सके।

बैठक में कुछ विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट तलब की तथा सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण ण की जवाबदेही तय की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एडीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता, परियोजना अधिकारी, लेखाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।