/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश* Gonda
*जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश*

कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थलों का किया जाए निरीक्षण- प्रियंका निरंजन

गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एक्सईएन जल निगम एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की अब तक की प्रगति की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। ऐसे में कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पाइपलाइन, टंकी निर्माण, कनेक्शन और परीक्षण कार्य नियत मानकों के अनुसार किए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर स्थल का बराबर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता भी जरूरी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने भी कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अपेक्षित सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने दोहराया कि सभी योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हों, इसके लिए अधिकारी नियमित अनुश्रवण करें। कार्य में देरी, लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन, डीएम ने बच्चियों के जन्म का किया स्वागत*

कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना : जिलाधिकारी

गोण्डा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला अस्पताल गोण्डा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा नवजात कन्याओं के जन्म की खुशी में केक काटकर उत्सव मनाया गया और सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी माताओं को वेबी किट प्रदान की। इस किट में नवजात की देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, तेल, साबुन, डायपर, तौलिया आदि शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की भावना को सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समानता की भावना को बल मिले।

उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से भी सशक्त बनाना है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद सभी महिलाओं से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, तथा सीएमएस, जिला महिला अस्पताल डॉ. देवेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देना।

कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह व जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं की स्वीकृति हो चुकी है, उनके क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराते हुए कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाए, जिससे शासन स्तर से निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए फील्ड निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सही आकलन हो सके।

बैठक में कुछ विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट तलब की तथा सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण ण की जवाबदेही तय की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एडीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता, परियोजना अधिकारी, लेखाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

गोण्डा । भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को सभी भौतिक रूप से पूर्ण कार्यों को 15 दिवस के भीतर योजना के ई-साक्षी पोर्टल पर पूर्णता अपलोड किये जाने के साथ ही समयान्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराकर प्रथम/द्वितीय किश्त की आनलाइन बिल जनपद की लाॅगिन पर एप्रूवल हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद, गोण्डा प्रतिनिधि राजेश सिंह तथा सांसद, कैसरगंज प्रतिनिधि सूर्य नरायन मिश्र, गोण्डा, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० तथा योजनान्तर्गत कार्यरत् कार्यदायी संस्थाओं में अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता, यू0पी0सिडको, गोण्डा व सम्बन्धित विद्यालयों प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के प्रतिनिधि उपस्थित उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत “रन फॉर एंपावरमेंट” का आयोजन, महिला सुरक्षा

गोण्डा। आज 07.10.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत “रन फॉर एंपावरमेंट” का आयोजन किया गया, जिसमें गोण्डा पुलिस की मिशन शक्ति टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने महिला अधिकारियों के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया गया, जो गोण्डा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर कचहरी, अंबेडकर चौराहा, एनसीसी कार्यालय होते हुए यातायात कार्यालय पर संपन्न हुई।

इस दौड़ का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं आमजन को मिशन शक्ति अभियान से जोड़ना रहा। मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 सितंबर 2025 को शारदेय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण का शुभारंभ किया गया था, जिसके अनुपालन में गोण्डा पुलिस द्वारा निरंतर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अभियान के अंतर्गत सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ महिलाओं को सुरक्षा, सहायता एवं परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं। एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय कर सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों व बाजारों में सतत निगरानी रखी जा रही है तथा चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट वितरित कर महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं- 1090, 181, 112, 108 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और गोण्डा पुलिस निरंतर इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने जनसहभागिता पर बल देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण में सहयोग देना चाहिए। आने वाले दिनों में भी गोण्डा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जनसंवाद, साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के उद्देश्यों को पूर्ण रूप से साकार किया जा सके।

गोण्डा पुलिस की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण व प्रेरणादायक कदम है जो समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा, सम्मान और समानता का सशक्त संदेश देती है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के तहत मंडल मुख्यालय पर विशेष महिला जनसुनवाई आयोजित

गोण्डा।06 अक्टूबर 2025 देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा शुरू की गई नई पहल “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के अंतर्गत सोमवार को मंडल मुख्यालय पर महिलाओं हेतु विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

विशेष महिला जनसुनवाई में करीब 45 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने आयुक्त के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। शिकायतों में भूमि विवाद, चकरोड मार्ग, राशन कार्ड, आवास एवं अन्य विभागीय मामलों से संबंधित विषय प्रमुख रूप से सामने आए। आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण अधिकतम दो सप्ताह के भीतर किया जाए। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतें अति गंभीर प्रवृत्ति की थीं और जिनका तत्काल निस्तारण आवश्यक था, उनके संबंध में आयुक्त ने उसी समय व्हाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल संज्ञान लेने तथा शीघ्र समाधान करने के सख्त निर्देश दिए। इससे शिकायतकर्ताओं को त्वरित राहत भी मिल सकी।

महिला जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई थी। यह डेस्क उन महिलाओं के लिए सहायक साबित हुई जो स्वयं प्रार्थना पत्र लिखने में असमर्थ थीं। हेल्प डेस्क के कर्मचारियों ने उनकी समस्याओं को सुनकर उचित प्रारूप में आवेदन तैयार कराया और अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पहल से महिलाओं को बड़ी राहत मिली और वे आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकीं।

जनसुनवाई में नाजरीन, लक्ष्मी देवी, पूनम, सीमा, चंदा देवी, काजल, विनीता, राजकुमारी, मोनिका और उमा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने अपनी समस्याओं को सीधे आयुक्त के समक्ष रखकर त्वरित निस्तारण की उम्मीद जताई।

आयुक्त ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि सभी मामलों का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। यह पहल महिलाओं को न्याय दिलाने और उन्हें प्रशासनिक तंत्र से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर महिला अधिकारी अपर आयुक्त न्यायिक देवीपाटन मीनू राणा तथा उपायुक्त खाद्य देवीपाटन विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी जनसुनवाई के दौरान कई महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। महिला अधिकारियों की मौजूदगी ने इस जनसुनवाई को और अधिक संवेदनशील एवं भरोसेमंद बनाया।

इस विशेष जनसुनवाई ने महिलाओं में यह भरोसा जगाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए एक सशक्त मंच मिल गया है।

आवास प्लस सर्वेक्षण की समय-सीमा बढ़ी, अब 14 अक्टूबर तक होगा डेटा कैप्चर


गोण्डा। 06 अक्टूबर 2025 भारत सरकार के निर्देश पर आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेश के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण–2024 की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब यह सर्वेक्षण 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में नये लाभार्थियों का डेटा कैप्चर किया जाएगा ताकि पात्र परिवारों को आवासीय सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

जिला ग्राम विकास अभिकरण गोण्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी खण्ड विकास अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से यह कार्य प्रारंभ करें। जिन लाभार्थियों का सर्वेक्षण पहले छूट गया था, उन्हें इस अवधि में चिह्नित कर डेटा कैप्चर किया जाएगा।

परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण गोण्डा ने बताया कि यदि किसी भी कारणवश पात्र लाभार्थी सर्वेक्षण की तिथि पर उपस्थित न हो पाए तो उन्हें पुनः अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि जिन परिवारों को अब तक आवासीय सुविधा प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने को पात्र मानते हों तो संबंधित ग्राम विकास खंड से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण अवश्य कराएं।

सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र परिवार छूट न सके।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत 72 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित व गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कल 05.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित गैर-जमानती वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा कुल 72 गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना-वार गिरफ्तारी का विवरण निम्नानुसार है- थाना को0 नगर पुलिस ने 17, थाना को0 देहात पुलिस ने 04, थाना इटियाथोक पुलिस ने 03, थाना खरगूपुर पुलिस ने 09, थाना धानेपुर पुलिस ने 04, थाना छपिया पुलिस ने 01, थाना खोड़ारे पुलिस ने 02, थाना मोतीगंज पुलिस ने 03, थाना मनकापुर पुलिस ने 06 थाना तरबगंज पुलिस ने 02, थाना नवाबगंज पुलिस ने 03, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 04, थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने 07, थाना परसपुर पुलिस ने 02, थाना कटराबाजार पुलिस ने 03 व थाना कौड़िया पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना को0 देहात पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-453/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त अंजनी कुमार तिवारी पुत्र चन्द्रप्रकाश तिवारी, नि0 ग्राम ढोंगवा, मौजा खरगूपुर, थाना को0 देहात, जनपद गोण्डा को गोड़री पुरवा से काशीपुर रोड, मौजा खरगूपुर से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी रामनिहाल पुत्र त्रिवेणी प्रसाद, ग्राम असरथा, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री का विवाह 24.05.2014 को थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढोंगवा निवासी अन्जनी कुमार तिवारी के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उनकी पुत्री को उसके पति, सास-ससुर एवं अजिया-ससुर द्वारा कम दहेज लाने के कारण मार-पीट एवं प्रताड़ित किया जाता रहा।

29.09.2025 को प्रार्थी को सूचना मिली कि अनीता की मृत्यु हो गई है। शव का निरीक्षण करने पर शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज 06.10.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त अंजनी कुमार तिवारी को गोड़री पुरवा से काशीपुर रोड, मौजा खरगूपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

थाना परसपुर पुलिस ने दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्याँ के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-363/25, धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- श्याम कुमार पुत्र स्व0 बच्चा राम प्रजापति निवासी ग्राम अन्दूपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम अन्दूपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

18.08.2025 को वादी विनोद पुत्र स्वामी प्रसाद नि0 ग्राम वीरपुर थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री की शादी परसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अन्दूपुर निवासी नन्द कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था तथा आज 18.08.2025 दहेज की मांग के चलते प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में नामजद 05 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 06.10.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त-श्याम कुमार को ग्राम अन्दूपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।