जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा
![]()
गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं की स्वीकृति हो चुकी है, उनके क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराते हुए कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाए, जिससे शासन स्तर से निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए फील्ड निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सही आकलन हो सके।
बैठक में कुछ विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट तलब की तथा सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण ण की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एडीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता, परियोजना अधिकारी, लेखाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 08 2025, 18:49