मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत “रन फॉर एंपावरमेंट” का आयोजन, महिला सुरक्षा

गोण्डा। आज 07.10.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत “रन फॉर एंपावरमेंट” का आयोजन किया गया, जिसमें गोण्डा पुलिस की मिशन शक्ति टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने महिला अधिकारियों के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया गया, जो गोण्डा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर कचहरी, अंबेडकर चौराहा, एनसीसी कार्यालय होते हुए यातायात कार्यालय पर संपन्न हुई।
इस दौड़ का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं आमजन को मिशन शक्ति अभियान से जोड़ना रहा। मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 सितंबर 2025 को शारदेय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण का शुभारंभ किया गया था, जिसके अनुपालन में गोण्डा पुलिस द्वारा निरंतर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अभियान के अंतर्गत सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ महिलाओं को सुरक्षा, सहायता एवं परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं। एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय कर सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों व बाजारों में सतत निगरानी रखी जा रही है तथा चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट वितरित कर महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं- 1090, 181, 112, 108 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और गोण्डा पुलिस निरंतर इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने जनसहभागिता पर बल देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण में सहयोग देना चाहिए। आने वाले दिनों में भी गोण्डा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जनसंवाद, साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के उद्देश्यों को पूर्ण रूप से साकार किया जा सके।
गोण्डा पुलिस की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण व प्रेरणादायक कदम है जो समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा, सम्मान और समानता का सशक्त संदेश देती है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।




Oct 07 2025, 17:10