*हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ 11 अक्टूबर से*
गोण्डा(नवाबगंज)। पौराणिक सिद्ध पीठ कटरा कुटी धाम संत सुंदर दासपुरम में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ 11 अक्टूबर 2025 को शुरू होगा ! यह जानकारी कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद महराज ने बताया कि 19 वां हनुमान जयंती महोत्सव 11 अक्टूबर2025 को विशाल कलश यात्रा प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शिवदयालगंज बाजार से होते हुए अयोध्या नया घाट सरयू तट पर पहुंचेगी, जहां पावन सरयू जल भर करके श्रद्धालु वापस कुटी परिसर में पहुंचकर महायज्ञशाला में अपना कलश स्थापित करेंगे ! उपरांत भंडारे का आयोजन है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है !
12 अक्टूबर2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कथावाचक मिथिला शरण पांडे महराज के द्वारा श्रीराम कथा की अमृत वर्षा होगी ! 19 अक्टूबर 2025 को महायज्ञ पूर्णाहुति विशाल भंडारा हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा ! 20 अक्टूबर 2025 को दीपोत्सव होगा 22 अक्टूबर 2025 को छप्पन भोग महाप्रसाद का भंडारा एवं विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है !
30 अक्टूबर 2025 को गोपाष्टमी गौपूजन भंडारा होगा! 31 अक्टूबर 2025 को अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन, विचार गोष्ठी एवं भंडारा तथा 5 नवंबर 2025 कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर विचार गोष्ठी विशाल भंडारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कुटी परिसर के सभा कक्ष में आयोजन समिति की बैठक महंत स्वामी चिन्मयानंद दास महाराज के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ! कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह ने लोगों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। आयोजन की तैयारी जोरों पर है !
Oct 06 2025, 12:37