/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सिकरीगंज क्षेत्र के यात्रियों के लिए नई बस सेवा शुरू Gorakhpur
सिकरीगंज क्षेत्र के यात्रियों के लिए नई बस सेवा शुरू

सिकरीगंज/गोरखपुर।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिकरीगंज, हरनही, खजनी तथा गोरखपुर से सिकरीगंज क्षेत्र के लिए लगातार बसें संचालित की जा रही हैं। खजनी विधायक श्रीराम चौहान के अथक प्रयास से अब सिकरीगंज से बेलघाट क्षेत्र के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

परिवहन विभाग गोरखपुर के आरएम द्वारा इस नई बस सेवा को स्वीकृति प्रदान की गई है। बृहस्पतिवार को 11 बजे सिकरीगंज तिराहे पर खजनी विधायक श्रीराम चौहान हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना करेंगे। इसी अवसर पर विधायक सिकरीगंज में बस स्टैंड के लिए जमीन का निरीक्षण (मोवायना) भी करेंगे ताकि यहां यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड का निर्माण हो सके।

*मॉडलिंग का झांसा देकर युवती से की ठगी, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर*

सिकरीगंज /गोरखपुर सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भटपुरवा की निवासी इति भट्ट ने सिकरीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है l पीड़ित इति ने बताया की सिकरीगंज चौराहे पर स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन पर उसकी मुलाक़ात जीतेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम थालापार पोस्ट बारहुआ जनपद बस्ती से हुई, वहा पर खुद को उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों को ब्राइड शूटिंग के लिए बड़ी बड़ी ऐड एजेंसी काम दिलवाने का काम करता है l उसने बताया की उसकी एजेंसी में आने के लिए 3500/- रुपये देने पड़ेगे l इति ने बताया की उसने जीतेन्द्र के कहने पर उसके स्कैनर पर पैसा भेज दिया l पीड़ित युवती ने बताया की पैसा मिलने के बाद जितेंदर ने कई दिनों तक फ़ोन करने पर टाला फिर उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया है l पीड़ित ने आरोप लगाया है की जलसाज जीतेन्द्र ने मॉडलिंग के नाम पर बहुत सारी लड़कियों से पैसा लिया हुआ है l इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है की तहरीर मिली है जांच करा के आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

*विधायक एसडीएम ने सिकरीगंज दर्दनाक हादसे में मृत पिता-पुत्र के आश्रितों को 8 लाख की मदद सौंपी*

खजनी गोरखपुर।।बीते 10 सितंबर को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत की घटना को मानवीय संवेदना के साथ गंभीरता से लेते हुए। उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह के द्वारा शासन को इसकी सूचना दी गई थी। आज मृतक के गांव पहुंच कर खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने मृतक के आश्रितों को "कृषक दुर्घटना बीमा योजना" की आपदा निधि के तहत आश्रित मां के बैंक खाते में भेजी गई 4-4 लाख रूपए की धनराशि के कुल 8 लाख रूपए का डेमो चेक सौंपा।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के इन्नाडीह गांव के निवासी रविंद्र मौर्या 46 वर्ष अपने बेटे अभिषेक मौर्या 21 वर्ष के साथ अपनी काले रंग की प्लेटिना बाइक यूपी 53 सीएन 9692 से बुद्धवार को महदेवा बाजार से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कास्त देउर गांव के पास सिकरीगंज खजनी रोड पर सिकरीगंज की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप यूपी 57 एटी 6381 ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक अभिषेक मौर्या की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, गंभीर रूप से घायल सड़क पर तड़पते रविन्द्र मौर्या को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अगले ही दिन मृतक की बेटी अंशिका मौर्या की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने पिकअप व उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी खजनी के द्वारा मौके पर टीम भेजकर आश्रित परिवार को हर संभव शासकीय मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। मृत्यु के 16 दिन बाद 26 सितंबर को होने वाले ब्रह्मभोज से पहले ही निर्धन परिवार को सहायता राशि सौंप दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र के साथ पहुंचे अधिकारियों द्वारा आश्रित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें शासकीय मदद पहुंचाई गई।

*69 वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 इंटरकॉलेजों के खिलाड़ी शामिल हुए*

हरदीचक की टीम विजेता और गंगदेई उप विजेता रहीं

खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक के हरदीचक गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक में 69 वीं माध्यमिक विद्यालयीय तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के कुल 17 इंटर कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक की टीम विजेता और मां गंगदेई इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग 19 वर्ष की टीम में इंटर काॅलेज बढ़यापार, इंटर कॉलेज बहुरीपार, आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक, माल्हनपार इंटर कॉलेज और भटौली इंटर कॉलेज सहित कुल 10 टीमें शामिल हुईं।

17 वर्ष आयु वर्ग में इंटर कॉलेज हरदीचक, कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, इंटरकाॅलेज भाटपार, माल्हनपार इंटर कॉलेज, भटौली और बहुरीपार इंटर कॉलेज आदि 9 टीमें शामिल हुईं तथा 14 वर्ष आयु वर्ग में कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, नारायण इंटर काॅलेज रामपुर पांडेय तथा आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक की टीम शामिल हुई। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक और कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीम शामिल हुई जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक, गंगदेई इंटर कॉलेज शंकरपुर, एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक, कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीमें शामिल हुईं जिसमें एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक की टीम विजेता और हरदीचक की टीम उप विजेता रही।

जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय पहलवान अरविंद राय बिट्टू ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि नारायण इंटरकाॅलेज के प्राचार्य वाचस्पति शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत का महत्व नहीं बल्कि खेलना महत्वपूर्ण होता है। मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह,

तेजवीर सिंह, शिव प्रताप सिंह,सुधीर कुमार सिंह, दिवाकर सिंह,

शैलजा, फूलकुमारी सिंह, पुजारी बौद्ध, सुनील कुमार, चंद्रदेव तिवारी, अनुराग शुक्ला,विजय कुमार यादव, अजीत त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

*मतदाता सूची के सत्यापन में लापरवाही पर होगी सख्त विभागीय कार्रवाई-एसडीएम*

खजनी गोरखपुर।।जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने आज विधानसभा खजनी -325 के सभी बूथों के लिए सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें क्रमश: बिंदु वार सत्यापन और समीक्षा का काम पूरा करने के निर्देश दिए।

325 विधानसभा खजनी सुरक्षित के सभी 407 बूथों के बीएलओ और सुपरवाइजरों की खजनी तहसील सभागार में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के सत्यापन और पुनरिक्षण कार्य में लापरवाही न बरतें लापरवाही की दशा में विभागीय कार्रवाई तय है। अपने कार्यों को सही सुचारू रूप से करें तथा फार्म संख्या 6, 7, 8, 6बी, 6 ए के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने मतदाता सूची को पूरी तरह से अपडेट करने, बीएलओ ऐप, ऑनलाइन करने की जानकारी दी, कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर अपना परिचय दें उसके बाद मतदाता सूची अद्यतन का कार्य करें।

निर्वाचन बाबू अविनाश कुमार दीक्षित ने बताया कि तीन दिवसीय

प्रशिक्षण में कुल 50 सुपरवाइजर,391 बीएलओ मौजूद रहे। तीसरे दिन के समापन प्रशिक्षण में भी शीला, अशोक कुमार, ज्योति, आरती, उमेश, गायत्री, धर्मेंद्र, विजयलक्ष्मी, रम्भा, सुनीता, अजय कुमार, विजय, सोनी, उर्मिला, लक्ष्मी, पुष्पा, सुनील कुमार, सरिता देवी, अनिल कुमार सहित सभी सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।

गड्ढे में डूबकर मरी दो बच्चियों को परिजनों ने नम आँखो से राप्ती नदी में किया प्रवाहित

सिकरीगंज/ गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिड़री गांव में सोमवार को दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए मिट्टी लेने गए तीन बच्चे पानी भरे गड्ढे में डूब गए थे।जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई थी और तीसरे बच्चे का इलाज गोरखपुर चल रहा है।मंगलवार को मृत दोनों बच्चियों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गोरखपुर राप्ती नदी में प्रवाहित कर दिया।

सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जितेंद्र तिवारी 8 वर्षीय बच्चा आर्यन तिवारी, 6 वर्षीय बच्ची दिया तिवारी और गांव के ही विजय गौड़ की 8 वर्षीय बच्ची अनुष्का गौड़ दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए गांव के किनारे पुराने खनन वाले गड्ढे से मिट्टी लेने गए थे।इसी दौरान दिया तिवारी का पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में डूबने लगी।उसे बचाने के चक्कर में आर्यन और अनुष्का भी गहरे पानी में चले गए।सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा ले गए।वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।यहां चिकित्सकों ने दिया और अनुष्का को मृत घोषित कर दिया।आर्यन का इलाज चल रहा है जिसकी स्थिति में सुधार है।

गांव में है मातम का माहौल -

दो परिवारों में हुए इस हृदय विदारक घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है।परिवार में अब तक चूल्हा नहीं जला है।जितेंद्र तिवारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गोरखपुर में ही रहते हैं।वे सब्जी के व्यवसायी हैं।गांव में कभी-कभी आते हैं।तीन दिन पूर्व शनिवार को जितेंद्र परिवार के साथ पितृ विसर्जन करने के लिए गांव आए थे।घटना के बाद घर पर ताला लगा है।सभी लोग गोरखपुर में ही हैं।वहीं विजय गौड़ दिल्ली में मजदूरी करते हैं और इनका परिवार गांव में ही रहता है।परिवार के लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं।दिया तिवारी दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी।अनुष्का दो बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी।

खजनी तहसीलदार और सीओ सोमवार की रात करीब 11 बजे पिड़री गांव पहुंचे।और घटना की जानकारी लेने के बाद विजय के परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये दिए।कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।साथ ही कोटेदार से विजय के परिवार को एक माह का राशन देने का निर्देश दिए।

खेलने के मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी लेने गए तीन बच्चे गड्डे में गिरे, दो की मौत, एक गंभीर

सिकरीगंज /गोरखपुर । सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिड़री गांव में सोमवार को उस समय मातम छा गया जब खेलने के लिए दुर्गा मूर्ति के लिए मिट्टी लाने गए तीन मासूम बच्चे हादसे का शिकार हो गए। मिट्टी खनन से बने गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से तीनों बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरूवां ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दिया (6 वर्ष) पुत्री जितेन्द्र तिवारी और अनुष्का (8 वर्ष) पुत्री विजय गौड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आर्यन तिवारी (8 वर्ष) का इलाज चल रहा है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव के किनारे बने गहरे गड्ढों के पास बच्चे खेलने के लिए मिट्टी निकालने गये थे। इसी दौरान मिट्टी निकालते समय एक बच्ची फिसलकर पानी में गिर पड़ी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोनों बच्चे भी गहरे पानी में चले गए।

कुछ देर तक बच्चों के न दिखने पर लोगों ने तलाश शुरू की और गड्ढे में पड़े देख हड़कंप मच गया।मृतका दिया के पिता जितेन्द्र तिवारी गोरखपुर में सब्जी का कारोबार करते हैं, जबकि अनुष्का के पिता विजय गौड़ बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दोनों परिवारों के घर मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दिया दो बहन और एक भाई जब कि अनुष्का दो बहन एक भाई थे। बच्चों के मौत की खबर मिलते पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।

22 सितंबर 2025 को बराबर होंगे दिन और रात...

क्या होता है संपात बिंदु या Equinox : जब दिन-रात होते हैं बराबर, जानिए इसके पीछे का संपूर्ण खगोलीय रहस्य एवं मान्यताएँ ।

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि Equinox (संपात बिंदु) वह खगोलीय घटना होती हैं जब सूर्य आकाशीय भूमध्य रेखा को पार करता है; अर्थात सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर पड़ती हैं। इसी का नतीजा होता कि पृथ्वी पर दिन और रात की अवधि लगभग समान हो जाती है। और यह खगोलीय घटना साल में दो बार घटित होती है: वसंत संपात (लगभग 21 मार्च) और शरद संपात (लगभग 22-23 सितंबर)। इस वर्ष शरद संपात 22 सितंबर को घटित होगा।

वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला (तारामण्डल) गोरखपुर के खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि 22 सितंबर 2025 को दिन और रात बराबर होंगे और इस दिन के बाद धीरे धीरे भारत समेत पूरे उत्तरी गोलार्ध में पड़ने वाले तमाम देशों में भी दिन छोटे और रातें बड़ी होनी शुरू जायेंगी।

क्या होते हैं संपात बिंदु ( Equinox ) ?

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि _ “Equinox” का अर्थ “समान रात” होता है (Latin: aequus = समान, nox = रात)।

इस दिन पृथ्वी पर दिन और रात लगभग बराबर हो जाते हैं, शरद संप्राप्त उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु की शुरुआत का संकेत देता है और दक्षिणी गोलार्ध में यह वसंत की शुरुआत को दर्शाता है। या कुछ यूं कहें कि Equinox (संपात बिंदु ) वह खगोलीय घटना है जब सूर्य, पृथ्वी की भूमध्य रेखा (Equator) के ठीक ऊपर दिखाई देता है। इस दिन पूरी दुनिया में दिन और रात की लंबाई लगभग बराबर होती है।

भारत में कब और कैसे घटित होगी यह खगोलीय घटना ?

इस बाबत खगोलविद अमर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 में शरद संपात 22 सितंबर को घटित होगा। भारत में इस दिन सूर्य बिल्कुल पूर्व दिशा से उगता हुआ और बिल्कुल ठीक पश्चिम दिशा में अस्त होता हुआ दिखाई देगा।

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि यह भी विशेष ध्यान रहे कि सूर्य को कभी भी साधारण आँखों से नहीं देखना चाहिए हैं ,नहीं तो सूर्य से आने वाली अल्ट्रा वॉयलेट, इंफ्रा रेड एवं अन्य प्रकार की घातक किरणों से आंखों को गहरा नुकसान हो सकता है। सूर्य को देखने के लिए किसी प्रमाणित विशेष सूर्य चश्मे या सोलर गॉगल या पिन होल कैमरा अथवा विशेष सूर्य दर्शी सोलर फ़िल्टर युक्त दूरबीनों से ही किन्हीं विशेषज्ञों की मदद से ही देखना चाहिए।

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को सूर्य का उदय और अस्त की दिशा ठीक 90° और 270° पर होगी है। एवं 22 सितंबर 2025 को रात 11:49 बजे (IST) यानि उस समय दिन और रात लगभग बराबर होंगे। एवं इस दिन के बाद से ही उत्तरी गोलार्ध (भारत सहित) में रातें लंबी और दिन छोटे होने शुरू हो जाएंगे।

क्या है इसके पीछे का खगोलीय कारण ?

खगोलविद ने बताया कि इसके पीछे का खगोल विज्ञान कुछ इस प्रकार होता है। जैसा कि सर्वविदित है कि पृथ्वी अपनी काल्पनिक धुरी या अक्ष पर 23.5° झुकी हुई है यह झुकाव ही ऋतु परिवर्तन का कारण होता है, और अपने इसी झुकाव के साथ ही अपने अक्ष पर एक घूर्णन पूरा करने को एक पूर्ण दिवस कहा जाता है उसके साथ साथ ही आगे बढ़ते हुए सूर्य की परिक्रमा भी करती रहती है जब एक परिक्रमण पूरा होता है तो इसी को एक वर्ष कहा जाता है और जब मार्च और सितंबर के दौरान सूर्य की किरणें सीधे भूमध्य रेखा पर पड़ती हैं इसलिए उस दिन पूरी दुनिया में दिन और रात लगभग बराबर हो जाते हैं। और अब अगर हम बात करें मार्च संपात की तो पाते हैं कि मार्च संपात के बाद उत्तरी गोलार्ध में गर्मी बढ़ने लगती है। और सितंबर संपात के बाद उत्तरी गोलार्ध में ठंडक (शरद ऋतु) शुरू हो जाती है।

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इसको लेकर पूरी दुनिया में मानव सभ्यता की अपने अपने हिसाब से अनेकों प्राचीन मान्यताएँ भी रही हैं । जैसे कि मिस्र की सभ्यता में कुछ पिरामिड और मंदिर/ विशेष स्थान एवं खगोलीय यंत्र ऐसे बनाए गए थे कि संपात Equinox के दिन सूर्य की किरणें विशेष कोण पर पड़ें। और माया सभ्यता में चिचेन इत्ज़ा (Chichen Itza) के पिरामिड पर इस दिन सूर्य की छाया सांप के आकार की प्रतीत होती थी, जिसे देवता कुकुलकन का आगमन माना जाता था। एवं यूनान और रोम में इस दिन को फसल कटाई और ऋतु परिवर्तन का त्योहार माना जाता था। प्राचीन कालीन भारतीय वैज्ञानिक इतिहास में भारतीय प्राचीन पंचांग और प्राचीन खगोल विज्ञान और गणित ज्योतिष में संपात बिंदुओं को ऋतु परिवर्तन का संकेत माना गया है तथा यहाँ इसे कृषि चक्र और पर्व-त्योहारों आदि से भी जोड़ा गया है।

(Equinox ) संपात का असर क्या होता है:

खगोलविद अमर पाल सिंह ने इसके बारे में कुछ संक्षित बिंदुओं में इस प्रकार बताया कि

1_इस दौरान दिन और रात लगभग बराबर होंगे

2_सूर्य ठीक पूरब से निकलकर ठीक पश्चिम में अस्त होगा।

3_ दिनभर छाया की दिशा दक्षिण की ओर मुख्य रूप से रहती है (उत्तरी गोलार्ध में)

शरद संप्राप्त का खगोलीय महत्व

4_ सूर्य का स्थान: सूर्य सीधे पृथ्वी के विषुवत रेखा के ऊपर होता है।

5_दिन-रात का संतुलन: धरती पर सभी स्थानों पर दिन और रात की लंबाई लगभग बराबर होती है।

6_ ऋतु परिवर्तन: उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु की शुरुआत, दक्षिणी गोलार्ध में वसंत की शुरुआत।

खगोलविद अमर पाल सिंह ने निष्कर्ष के तौर पर बताया कि खगोलीय संपात बिंदु (Equinox) केवल एक खगोलीय घटना नहीं है,बल्कि यह मौसम बदलने का वैश्विक संकेत भी होता है। इसीलिए भारत सहित पूरी दुनिया में यह दिन यह बताता है कि पृथ्वी का झुकाव और गति हमारे जीवन, ऋतुओं और फसलों पर कितना गहरा असर डालता है। साथ ही, यह प्राचीन कालीन मान्यताओं और आधुनिक खगोल विज्ञान को जोड़ने वाली एक अद्भुत कड़ी भी है।

वीर बहादुर सिंह पी.जी. काॅलेज हरनहीं में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी.कॉलेज हरनहीं महुरांव में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। प्राचार्य डाॅ.के.पी. चौरसिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है, भाषा के माध्यम से ही हम अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करते हैं। हमें अपने बोलचाल में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। प्रवक्ता डॉ.इन्द्रजीत सिंह, श्रीनारायण त्रिपाठी आदि ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।

बी.ए. की छात्रा शिवांगी त्रिपाठी ने कव्यपाठ किया, छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत के विविधता में एकता है भारत की सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली भाषा हिंदी है, यह विश्व की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है इसलिए राष्ट्र के सम्मान में हिंदी का प्रयोग सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.अरुण कुमार नायक, शैलेंद्र कुमार, अभिमन्यु, राजन, नसीम बानो, एकता सिंह, सौम्या मौर्य, बबीता मौर्य, प्रतिभा दूबे आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

गृह कलह से परेशान 32 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर जान दी

खजनी गोरखपुर।खजनी थाने की महुआडाबर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी युवक सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू 32 वर्ष ने अंतर्जातीय विवाह और अधिक कर्ज होने के कारण गृह कलह से परेशान हो कर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

सबेरे घर में लटकता शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने फारेंसिक टीम के साथ प्राथमिक जांच और पंचायतनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने अंतर्जातीय विवाह किया था तथा 6 वर्ष और 3 वर्ष के दो बच्चों का पिता था, बेरोजगार होने के कारण पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने कई लोगों से कर्ज भी लिया था। कर्जदार युवक से लोग अपने पैसे वापस मांगते थे जिससे वह बेहद परेशान रहता था।

पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल वसंतपुर गोरखपुर में रहता था, शनिवार को देर शाम वह अपने गांव रामपुर मलौली आया था और अपने कमरे में सोने चला गया था। सबेरे जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों को कमरे के भीतर कुंडी से लटकता शव मिला, जिसकी सूचना 9.30 बजे खजनी थाने में पुलिस को दी गई। बताया गया कि युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी है।