थाना कौड़िया पुलिस ने चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दवाच्या के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो-01. हर्षित मिश्र पुत्र शिवनाथ मिश्र, 02. उमादत्त पाण्डेय उर्फ टीटू पाण्डेय पुत्र रामअक्षयवर पाण्डेय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद सोलर बैट्री, 01 अदद मोबाइल फोन व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल एच0एफ0 डिलक्स बरामद कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-217/25 धारा 331(4),305(ए),317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम पकड़ी (नदावा) में 16/17.09.2025 की रात्रि लगभग 1ः30 बजे ग्रामीणों ने तत्परता से चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए 02 शातिर चोर पकड़े है।
ग्रामवासी रामआशीष पुत्र रामलक्ष्मण मिश्र अपने घर में सो रहे थे, तभी उन्हें कुछ लोगों के घर में घुसने की आहट सुनाई दी। जागने पर उन्होंने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर से सोलर बैट्री और मोबाइल फोन चोरी करके भाग रहे हैं। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से दोनों चोरों को पकड़ लिया। भागने के दौरान अभियुक्त खेत में लगे तार से टकराकर गिर पड़े, जिससे वे और प्रार्थी रामआशीष भी हल्के रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुची पुलिस टीम ने दोनो चोरो को अपने कब्जे में लेकर चोरी का माल बरामद किया गया। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
Sep 17 2025, 18:35