डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
![]()
गोण्डा। 16 सितम्बर,2025
कलेक्ट्रेट सभागार, गोण्डा में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में खेलों के विकास, खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा जनपद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कोच, खेल संघों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि खेलों का हमारे समाज में महत्वपूर्ण स्थान है, न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि युवाओं के समग्र विकास के लिए भी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित प्रशिक्षण व मंच उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से कराया जाएगा। इसके अलावा, खेल सुविधाओं जैसे मैदान, स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र आदि के रख-रखाव एवं विकास हेतु आवश्यक बजट का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए तथा मेधावी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रोत्साहन योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया। यह बैठक जनपद गोण्डा में खेलों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम के रूप में देखी जा रही है।
Sep 16 2025, 17:51