/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने जानलेवा हमला करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार Gonda
थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने जानलेवा हमला करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्याँ के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-97/25, धारा 191(2),191(3),190,109,324(4),115(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू को मौर्य नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 08.04.2025 को वादी गिरजाशंकर तिवारी पुत्र कृष्ण दत्त तिवारी नि0 ग्रा0 टेंगनहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसका भाई आशुतोष त्रिपाठी तहसील कर्नलगंज से अपनी कार से घर आ रहा था कि वंधिया घाट पुल के पास विपक्षीगणों द्वारा गाड़ी रोककर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डण्डे व फरसें से उसके भाई को मारा-पीटा गया है। जिससे उसके भाई को गम्भीर चोटे आयी है।

जिसे जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है। वादी की तहरीर पर थानाकर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा 03 आरोपी अभियुक्तों को कर्नलगंज पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

आज 09.09.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू को मौर्य नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना को0 देहात पुलिस ने चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, चोरीका माल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-425/25, धारा 305(ए) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. भोलेनाथ उर्फ ओम तिवारी, 02. दीनानाथ को चन्दवतपुर रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद गैस सिलेण्डर (भारत कम्पनी) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी अवधेश कुमार शुक्ला( कम्पोजिट विद्यालय मझौवा चन्दवतपुर के शिक्षा मित्र) पुत्र स्व० युगला शरण शुक्ला, निवासी ग्राम मझौवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा थाना द्वारा को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि 19/20.08.2025 की रात्रि विद्यालय की रसोई का ताला अज्ञात चोरों द्वारा रसोई में रखा गैस सिलिण्डर चोरी कर लिया गया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 09.09.2025 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. भोलेनाथ उर्फ ओम तिवारी, 02. दीनानाथ को चन्दवतपुर रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद गैस सिलेण्डर (भारत कम्पनी) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

थाना खरगूपुर पुलिस ने जबरन जमीन बैनामा करने व पैसो की मांग करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-215/2025 धारा 308(5),127(2),351(3),352 बीएनएस से संबंधित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. फरहान खान, 02. सुनील कुमार को छिटनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी शिवकुमार गोस्वामी निवासी ग्राम पृथ्वीनाथ पचरन थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि 07.09.2025 को समय लगभग 04 बजे विपक्षी लवकुश गोस्वामी व उसके साथी सुनील कुमार व फरहान द्वारा जबरन गाड़ी में बैठाकर उससे पुत्र शिवम् की जमीन का बैनामा कराने व ₹35 लाख की मांग की गयी। मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 09.09.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. फरहान खान, 02. सुनील कुमार को छिटनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

बालगृह में बालिकाओं को दी गयी कानूनी/विधिक जानकाी

गोण्डा।08 सितम्बर,2025

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोर्टरगंज स्थित बालगृह (बालिका) कार्यालय पर छठवें दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था में आवासित बालिकाओं को कानूनी सहायता एवं विधिक अधिकारों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

बालिकाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1090, 181, 1098, 112, 102 व 108 की जानकारी प्रदान करते हुए इनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उन्हें आत्मरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के बिंदुओं से भी अवगत कराया गया। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दी। इसी क्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महिला और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

जिनका लाभ सभी तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान सुधा तिवारी ने बालिकाओं को जागरूक करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, अधीक्षिकाएं अर्चना श्रीवास्तव एवं सपना श्रीवास्तव, प्रशिक्षक सुधा श्रीवास्तव, अध्यापिकाएं दामिनी जोशी व ऋचा सिंह, पराविधिक स्वयंसेवक रंजना देवी, केयरटेकर रूबी पाण्डेय व सरस्वती, बाल कल्याण अधिकारी सोहनलाल, वालंटियर मानसी श्रीवास्तव एवं तान्या श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आयुक्त का औचक निरीक्षण : पुलिस लाइन पोस्टमार्टम हाउस रोड जल्द होगी दुरुस्त

गोण्डा। 08 सितम्बर 2025 शहर के बीचों बीच स्थित पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने वाली सड़क का आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क काफी खराब मिली एवं सड़क पर पानी भरा मिला। इस सड़क से होकर आए दिन आने-जाने वाले सैकड़ों पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत कराकर रोड को सही किया जाये जिससे कि पोस्टमार्टम कराने आने वाले वाहन सुरक्षित तरीके से पोस्टमार्टम हाउस पहुंच सके।

इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक सदर गोण्डा, डीएम, एसपी व सीडीओ ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 08 सितम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में विधायक सदर गोण्डा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सीडीओ ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 137 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 06 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अतुल पाल, अहमद हसन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, खंड विकास अधिकारी झंझरी, रूपईडीह, इटियाथोक, पंडरीकृपाल तथा मुजेहना, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना कटरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के 01 आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्यॉँ के नेतृत्व में थाना कटरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-201/25, धारा 109(1),131 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित नामजद आरोपी अभियुक्त इसरत अली उर्फ इसरार पुत्र तजम्मुल हुसैन को राजगढ अमीन गांव के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 06.09.2025 को वादी श्री अजमत अली पुत्र वली मोहम्मद नि0 नारायनपुर कला जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटरा बाजार में तहरीर दी गयी कि उसके लड़का नौशाद अली 04.09.2025 को नौशाद अपना आटा चक्की का कारखाना बन्द करके घर आ रहा था, कि रास्ते में गांव के ही इशरत अली पुत्र तजम्मुल घात लगाकर जान से मारने की नियत से नौशाद पर चाकू से हमला कर दिया जिससे नौशाद के गले, सिर व शरीर के कई हिस्सों में चाकू लगने से गंभीर चोटें आई ।

वादी की तहरीर पर थाना कटरा बाजार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज 08.09.2025 को विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए गए।

नामजद आरोपी अभियुक्त इसरत अली उर्फ इसरार पुत्र तजम्मुल हुसैन को राजगढ अमीन गांव के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

आयुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा। 07 सितम्बर 2025 शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील व मण्डलीय अकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

जिला अस्पताल स्थित इस सेंटर पर आयुक्त व अध्यक्षा ने वहाँ मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की। उन्होंने निर्देश दिया कि यहाँ पर आवासित होने वाली पीड़ित महिला/बालिकाओं को उचित सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ साथ बाथरूम व अन्य जगहों की नियमित साफ सफाई कराया जाय। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी को निर्देश दिया कि नियमित मोनिटरिंग करते रहे, किसी भी कमी होने पर उसका निस्तारण कराएं।

निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर 10 पीड़ित महिला/बालिका आवासित पाई गई, उन्होंने केंद्र पर आवासित पीड़ित महिला बालिकाओं से भी बातचीत की, तथा केंद्र पर मिल रही सुविधाओ के बारे में जाना। आयुक्त ने निर्देशित किया कि शासन के दिशा निर्देश के क्रम में पीड़िताओं को सुविधाएं प्रदान की जाय, उनकी सुविधाओं में कोई कमी न बरती जाय। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, स्टेनो मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश सहित अन्य मौजूद रहे।

इस दौरान आयुक्त ने जिला अस्पताल के बाहर व्याप्त गंदगी को साफ करने व अवैध होर्डिंग हटाने के बारे में ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये।

राजकीय आईटीआई गोण्डा के परिसर में नव नियुक्त अनुदेशकों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

गोण्डा। 07 सितम्बर, 2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोण्डा के परिसर में एक गरिमामयी कार्यक्रम के अंतर्गत नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, आईटीआई स्टाफ, नव नियुक्त अनुदेशकगण एवं छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए नव नियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह नियुक्ति न केवल आपके व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि युवाओं के तकनीकी कौशल विकास में भी आपकी अहम भूमिका सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास एवं युवा सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और आईटीआई संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

जनपद मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोंडा के परिसर में आयोजित नव नियुक्त अनुदेशक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान 32 नव नियुक्त अनुदेशकों को जिलाधिकारी गोंडा एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा तथा सभी आईटीआई संस्थानों के प्राचार्यगण ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी नव नियुक्त अनुदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी अनुदेशकों से संस्थान के छात्रों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नव नियुक्त अनुदेशकों की नियुक्ति से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में और सुधार आएगा, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा।

कार्यक्रम में सभी नव नियुक्त अनुदेशकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस अवसर के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई संस्थान गोंडा, प्राचार्य आईटीआई संस्थान मनकापुर, प्राचार्य आईटीआई संस्थान तरबगंज तथा प्राचार्य आईटीआई संस्थान करनैलगंज उपस्थित रहे।

प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र पर आधारित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

गोण्डा । शिक्षक दिवस के अवसर पर एलबीएस कॉलेज गोंडा के सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष और शोध केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र के व्यक्तित्व पर आधारित संस्मरणात्मक पुस्तक का विमोचन हुआ। यह पुस्तक डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर बिजेन्द्र सिंह और प्रदेश शिक्षक संगठन के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री प्रो. प्रदीप सिंह, आॅक्टा-अध्यक्ष डॉ. जनमेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य सिंह द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक महाविद्यालयों के सैकड़ों प्राध्यापकों के बीच लोकार्पित की गई।

यह आयोजन डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में किया गया। प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र 34 साल की गरिमामयी सेवा का योगदान देकर 30 जून 2025 को सेवानिवृत हुए हैं। अपने दीर्घकालिक प्राध्यापकीय अवधि में सफल विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उन्होंने तैयार की है, जो देश और समाज के अलग-अलग हिस्से में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने साहित्य और साहित्येतर ज्ञान के प्रकाश को न केवल महाविद्यालय, अपितु समूचे अवध क्षेत्र में फैलाया है।

इस पुस्तक में हिंदी भाषा एवं साहित्य के धुरीण विद्वान आचार्य सूर्य प्रसाद दीक्षित, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल सिंह, चीन में हिंदी अध्यापन कर चुके प्रो. गंगा प्रसाद शर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त विधि अधिकारी श्री अवनींद्रनाथ मिश्र विनोद, पूर्व प्राचार्य डॉ. डी. के. गुप्त, प्रसिद्ध पत्रकार शिष्य अखिलेश मयंक शाहिद दर्जन आॅन मनुष्यों के महत्त्वपूर्ण आलेख संकलित हैं।

किसी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक पर अपने ढंग की यह अनूठी पुस्तक है। लंबे सेवाकाल में प्रोफेसर मिश्र की कर्तव्यनिष्ठा, अध्यवसायिता, अध्यापन-कौशल और विद्यार्थियों के प्रति उदार सहयोग-भाव आदि को इसमें प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। इस पुस्तक का संपादन प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र के शिष्य और वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जयशंकर तिवारी हैं।