/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz विश्व साक्षरता दिवस पर होली चाइल्ड विद्यालय ने बच्चों संग मनाया प्रेरणादायी उत्सव प्रतिष्ठान के प्रयास से वंचित बच्चों संग बंटे कॉपियां, पेन और kk
विश्व साक्षरता दिवस पर होली चाइल्ड विद्यालय ने बच्चों संग मनाया प्रेरणादायी उत्सव प्रतिष्ठान के प्रयास से वंचित बच्चों संग बंटे कॉपियां, पेन और
  शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ शहर के हेमा मेमोरियल शैक्षणिक ट्रस्ट के अधीन संचालित होली चाइल्ड विद्यालय ने विश्व साक्षरता दिवस को अनूठे अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने होली फैमिली द्वारा देखभाल किए जा रहे बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें कॉपियां, पेन और मिठाइयाँ वितरित कीं।बच्चों के चेहरे पर शिक्षा सामग्री और मिठाई पाकर अपार खुशी झलक रही थी। माहौल मानो एक छोटे से उत्सव की तरह बन गया, जिसमें शिक्षा के महत्व और साक्षरता के संदेश को जीवंत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका ओझा ने कहासाक्षरता केवल पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली सबसे बड़ी शक्ति है। समाज का प्रत्येक वर्ग तभी सशक्त होगा जब शिक्षा हर बच्चे तक पहुँचे।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया और वंचित बच्चों के साथ इस दिन को यादगार बनाया।
कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के बैनर तले गुरु शिखर सम्मान समारोह संपन्न

शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मान पाकर उत्साहित नजर आए

कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका मे कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के द्वारा आयोजित "गुरु शिखर सम्मान समारोह शानदार तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोडरमा के विधायक डॉक्टर नीरा यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में गोल इंस्टीट्यूट डायरेक्टर विपिन कुमार सिंह, कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रमोद कुमार, कैपिटल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अजीत कुमार सिंह एवं सहोदया के अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। ततपश्चात् उपस्थित सभी अतिथिओं एवं सभी विद्यालय के निदेशक व अध्यक्ष को पौधा देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। वहीं सहोदया के अध्यक्ष के के सिंह ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों, विद्यालय निदेशकों एवं प्रचार्यो व शिक्षक शिक्षाओं का स्वागत व अभिनंदन किये। कार्यक्रम की शुरुआत मे सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन और स्वागत किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से डीएवी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, मेरिडियन अकैडमी, जीएस पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, कौन्दनिया पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, इकरा पब्लिक स्कूल, आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल, अप्रिशिएबल पब्लिक स्कूल इत्यादि के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षाओं को मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव एवं अन्य अतिथियों के हाथों उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मान पाकर उत्साहित नजर आए। शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की ऊर्जा देखने को मिला। कार्यक्रम संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरा यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों के अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है और वह अपने क्षेत्र में और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे नैतिक व सामाजिक ज्ञान भी दे ताकि बच्चों में संस्कार व कर्तव्यनिष्ठा की कमी ना हो। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सराहते हुए सभी शिक्षक शिक्षाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा में हुए बदलाव के प्रति अपने-अपने सकारात्मक व्यक्तब्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीएवी के प्राचार्य सह सहोदया का अध्यक्ष के के सिंह, सेक्रेटरी सह प्राचार्य सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रमोद कुमार शर्मा, मीडिया इंचार्ज सह विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार, जीएस पब्लिक स्कूल निदेशक सह सहोदया के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, ग्रिज़ली विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सेक्रेड हार्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, मंजुला शर्मा के प्रशासक रामप्रवेश पांडे, कौनदनिया पब्लिक स्कूल सचिव राजीव रंजन सिंह, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्देशक दीपक कुमार, नेशनल पब्लिक स्कूल निदेशक मुस्ताक खान, बिहार इंटरनेशनल निदेशक ओम प्रकाश राय, संस्कार इंटरनेशनल के निदेशक मनोज कुमार सिंह, शिव तारा के अध्यक्ष राम रतन महर्षि, कैलाश राय के अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह, इकरा पब्लिक स्कूल निदेशक मुख्तार अंसारी, आरपी मोदी इंटरनेशनल के निदेशक रामदेव मोदी, अप्रिशिएबल पब्लिक निदेशक मुंशी यादव एवं प्राचार्य राधेश्याम पंडित, उत्तम कुमार लाहा, डॉ अजय पाठक गुरु चरण वर्मा, प्रतिमा कुमारी, संजय सिंह, अंजना कुमारी, शिव कुमार साहू, तापसी प्रमाणिक, राशि कुमारी शर्मा, मनीष कुमार, मकसूद आलम, दीपक कुमार, कामिल काजल सहित लगभग बीस विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन मॉडल पब्लिक स्कूल के शिक्षक अभिजीत कुमार ने किया। #KodermaNews #viralpost #school #news #KodermaNews #school #news #viralpost #gurushikharsamaan
राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा आँख जांच शिविर का आयोजन

आंख जांच शिविर में 240 लोगों का हुआ जांच प्रवर वाणी

कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड अंतर्गत राजाबर पंचायत भवन में आज राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान सतगावां , अभिव्यक्ति फाउंडेशन, सेसा पलामू के तत्वावधान में तथा रेस्पॉन्सिबल माइका इनिशिएटिव और एसलोर फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई , आवश्यकता अनुसार 125 लोगो को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। बैगना,मोचरामो फैटलहिया रेंगनिया,कुसहानिया राजाबर सहित आसपास के गांवों से लगभग 240 लोगों का शिविर में नेत्र परीक्षण किया गया। कई लोगों को मोतियाबिंद की पहचान हुई है। शिविर में चिकित्सक गण को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य मित्र के द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। शिविर का नेतृत्व संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती जोसेफिन एक्का के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भयकुल ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जहाँ जाँच की सुविधा गाँव में ही उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है। शिविर की सफलता में जोसेफिन एक्का, सुरेश राय सुरेश राय नवल कुमार शक्ति राय तथा सेसा पलामू के निदेसक डॉक्टर जसबीर बग्गा, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार, कौशिक मल्लिक, नेत्र जाँच सहायक विष्णु कुमार एवं जितेंद्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा।
कांग्रेस पार्टी के नवनीत ओझा समेत 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए शक्तिप्रदशन किया
कांग्रेस पार्टी के नवनीत ओझा समेत 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए शक्तिप्रदशन किया कोडरमा जिला में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस पार्टी के जहां 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए शक्तिप्रदशन किए। वहीं जिले के सबसे लोकप्रिय युवा नेता और झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत ओझा उर्फ बंटी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ध्वजाधारी से सर्किट हाउस कोडरमा पहुंच अपनी दावेदारी पेश की। इस भीड़ में सभी जाती समुदाय धर्म के लोग शामिल दिखे खास कर युवाओं और महिलाओं का एक तबका इनके कंधा से कंधा मिलाकर चलता दिखा। कहा जा सकता है कि पहली बार कांग्रेस पार्टी का ये हुजूम देखने को मिला जो राहुल गांधी के विचारों के साथ खड़ा दिखा। ज्ञात हो कि राहुल गाँधी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक मानिक राव ठाकरे पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सह सदस्य एआईसीसी, पर्यवेक्षक राजीव रंजन अध्यक्ष गौसेवा अयोग झारखंड प्रदेश सह जिला संगठनात्मक प्रभारी कोडरमा और पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के एक एकथियोडोर किर्रा, कोलेबिरा, सिमडेगा आदि के द्वारा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय ले रहे हैं। तीन सदस्यीय टीम अब तक जिले के सभी प्रखंडों का दौरा भी कर चुकी है। इस दौरान माणिक राव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को गांव गांव तक मजबूती देने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अपनी कवायद तेज कर दी है। इसी संगठन सृजन कार्यक्रम की कड़ी में कोडरमा जिला अध्यक्ष के चयन की भी प्रक्रिया जारी है। जो अंतिम चरण कहा जा सकता है। जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से नवनीत ओझा समेत 14 दावेदार सामने आए है। यही वजह है कि इस बार जिला अध्यक्ष का चयन संगठन के छोटे छोटे कार्यकर्ताओं की राय से की जानी है। इस दौरान राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार से देश में वोट चोरी की जा रही है, ऐसे में बूथ अध्यक्ष को वोट चोरी कैसे रोकें, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। बहरहाल कोडरमा मुख्यालय के आस पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। अब देखना है कांग्रेस जिला अध्यक्ष का ताज किसके सर सजता है।
शिक्षक दिवस पर विवेकानंद कान्वेंट स्कूल मे विविध कार्यक्रम आयोजित की गई
चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल मे भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन व शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के प्रतिमा पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार व प्राचार्य राधेश्याम पंडित के मलायर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उपस्थित शिक्षकों ने भी उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिसके उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों का अभिनन्दन किया। बच्चों के द्वारा कई गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन करवाया। कक्षावर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को गिफ्ट भी भेट किया। विद्यालय निदेशक अनिल कुमार एवं सह निदेशिका खुशबु गुप्ता के द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आकर्षक तोहफ़े देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने कहा कि शिक्षकों का कर्तब्य हैं बच्चों को निरंतर शिक्षा देना। लेकिन आज के बच्चें निरंतर शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं। वे शिक्षा से इतर अन्य गलत गतिविधियों मे लिप्त होकर अपने जीवन का बहुमूल्य समय बर्बाद कर देते हैं। बच्चों को शिक्षा की ओर लौटना पड़ेगा, तब भी एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती हैं। वही निदेशक अनिल कुमार ने शिक्षा और शिक्षकों के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज जँहा बच्चें शिक्षा व समाजिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ शिक्षकों के भी गरिमा गिरती जा रही हैं। ये दोनों मुद्दे विचारणीय व चिंतनीय हैं। बच्चों व शिक्षकों दोनों को समाजिक व नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर अपने अपने कर्तब्य पर निरन्तर चलने कि जरुरत हैं। जिससे एक सभ्य समाज व शशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस मौक़े पर शिक्षक चन्दन कुमार चौधरी, उत्तम कुमार, राहत अली, राजीव रंजन, अनुपम कुमार दास, रविन्द्र कुमार शिक्षिका रिंकी देवी, रानी शर्मा, आरती गुप्ता, माधुरी नंदा, मनीषा प्रजापति, सुमिता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
प्राइड ऑफ कोडरमा  अवॉर्ड से सम्मानित हुए शिक्षक अश्विनी तिवारी
आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जिला के प्रतिष्ठित संस्था के एस एच के द्वारा प्राइड ऑफ कोडरमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।यह अवॉर्ड झुमरी तिलैया स्थित होटल अशोक में आयोजित किया गया जिसमें जिला भर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।श्री तिवारी को यह अवॉर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार एवं बिहार के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राज सोनी के हाथों प्रदान किया गया।उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में सर्वमुखी विकास करने,कुशल नेतृत्व से शिक्षा के प्रसार में लगे शिक्षकों एवं शिक्षप्रेमियों को प्रेरित करने,राष्ट्रीय स्तर की सेवाभावी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन भारत विकास परिषद से जुड़कर समाज सेवा का कार्य करने,एक मास्टर ट्रेनर के रूप में चुनाव कार्यों में जिला प्रशासन के कार्यों को समर्पित भाव से करने ,पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण को प्रोत्साहित करने आदि कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें अवॉर्ड मिलने पर के एस एच के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार,भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे ,महासचिव प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हरिरंजन सिंह, अंचलाधिकारी संजय सिंह,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, समाजसेवी देवनारायण मोदी ,शिक्षक प्रतिनिधि सुदीप सहाय,शिवशंकर मोदी,कालेश्वर ठाकुर ,संजीव मिश्रा,रविकांत रवि,राजकिशोर दास,अजीत आजाद,दिलीप बरनवाल,विनोद गुप्ता,विजय कुमार शाखा अध्यक्ष अरुण ओझा,विमल पचीसिया,छोटेलाल पाण्डेय, जूहिदास गुप्ता,राजेश सिंह,कैलाश राणा आदि ने बधाई दी है। के एस एच अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के पूर्व श्री तिवारी को सम्मानित कर संस्था गर्व की अनुभूति करता है।यह संस्था राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीकृष्ण सिंह के द्वारा शिक्षा एवं समाज के लिए किए गए कार्यों को एवं ऐसे भाव रखनेवाले शिक्षकों को समाज के बीच लाने का कार्य आगे भी करेगा।
द हेरिटेज एकेडमी में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
डोमचांच द हेरिटेज एकेडमी  स्कूल में छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान सबसे पहले देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक उमेश सिंह  ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है। वे दर्शनशास्त्र का भी बहुत ज्ञान रखते थे, उन्होंने भारतीय दर्शनशास्त्र में पश्चिमी सोच की शुरुवात की थी। राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी थे, यही वजह है, उनकी याद में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बीसवीं सदी के विद्वानों में उनका नाम सबसे उपर है। किसी भी समाज ,राज्य देश का उत्थान शिक्षक के बिना असंभव है। शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान  होता है। उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लास नर्सरी से फोर तक के विद्यार्थी  ने  नृत्य प्रस्तुत किए। क्लास फोर के आर्यन ,अमर,सोनम ने बताया कि टीचर्स डे क्यो मानते है स्कूल के प्रिंसिपल रंजन कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताया। विद्यार्थीयो ने शिक्षक  के महत्व को समझा और उनके प्रति सम्मान और आदर की भावना को व्यक्त किया । मौके पर शिक्षक, शिक्षिका , कविता कुमारी,जीनत परवीन,साहिन परवीन आदि लोगो ने सभी बच्चो को जलेबी मिठाई दे कर शिक्षक दिवस मनाया।
डोमचांच प्रखंड के नावाडीह इलाके में गैरमजरूआ जमीन के विवाद का मामला, अंचल मौन
कोडरमा - डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला सामने आया है।जसमे एक पक्ष ने डोमचांच थाने में गाली गलौज और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।एक पक्ष का कहना है उसकी ख़ातियानी जमीन है जिसपे वो घर बना रहा है।

डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला
कोडरमा - डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला सामने आया है।जसमे एक पक्ष ने डोमचांच थाने में गाली गलौज और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।एक पक्ष का कहना है उसकी ख़ातियानी जमीन है जिसपे वो घर बना रहा है।

भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य रामकरण सहल ने सुनाई प्रभु की बाल लीलाएं भक्तगण कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे और भक्ति रस में सराबोर हो गए
श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ के पंचम दिवस पर व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य श्री रामकरण सहल जी महाराज ने भक्तजनों को प्रभु श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का दिव्य प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान अनुप जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम जोशी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। कथा प्रसंग के दौरान आचार्य रामकरण सहल ने बताया कि प्रभु ने पूतना वध कर अधर्म और अपवित्र कर्मों का नाश करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सूर्यवंश में और श्रीकृष्ण चंद्रवंश में अवतरित हुए। सूर्य बुद्धि का कारक है, जबकि चंद्र मन का कारक। जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होती और मन मर्यादित नहीं होता, तब तक प्रभु का प्राकट्य संभव नहीं है। कान्हा के माखन चोरी लीला का उल्लेख करते हुए उन्होंने समझाया कि यह जीवन में अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने का संदेश देती है। गोचारण लीला के संदर्भ में आचार्य रामकरण सहल ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है क्योंकि गौ माता के रोम-रोम में देवताओं का वास है। अंत में गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘गो’ का अर्थ इंद्रियां और ‘वर्धन’ का अर्थ नियंत्रण है। प्रभु ने गोवर्धन लीला कर यह सिखाया कि मन और इंद्रियों को वश में रखना ही सच्चा साधन है। मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव,पूर्व सिमरिया विधायक किशुन दास, अशोक शर्मा, केदार यादव, उपस्थित हुए। भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालु भक्त , लक्ष्मण यादव, द्वारिका राणा, आनन्द मोदी, श्यामसुंदर सिंघानिया,पवन चौधरी, राजेन्द्र यादव,विनय राणा,महेश दारुका, अरविन्द चौधरी,शुशील जोशी,पवन जोशी,महेंद्र जोशी, विजय जोशी,श्रीअंश जोशी, मनोज जोशी,, चन्द्रशेखर जोशी,ईशान जोशी,संजय शर्मा,नरेन्द्र पाल, राकेश शर्मा, अरुण मोदी, संजय बनर्जी,दीनानाथ पाण्डेय, सिद्धी प्रसाद, अजय वर्मा, मनोज चन्द्रवंशी,शशि भूषण प्रसाद, सुनील सिन्हा, राजीव कालरा, कुमार पूजारा,पुष्पा जोशी,संगीता शर्मा,मंजु जोशी, सुनीता जोशी,ललीता शर्मा, सुजाता जोशी, आदि सैकड़ो श्रृद्धालु भक्त शामिल हुए।