थाना कटरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के 01 आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्यॉँ के नेतृत्व में थाना कटरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-201/25, धारा 109(1),131 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित नामजद आरोपी अभियुक्त इसरत अली उर्फ इसरार पुत्र तजम्मुल हुसैन को राजगढ अमीन गांव के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.09.2025 को वादी श्री अजमत अली पुत्र वली मोहम्मद नि0 नारायनपुर कला जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटरा बाजार में तहरीर दी गयी कि उसके लड़का नौशाद अली 04.09.2025 को नौशाद अपना आटा चक्की का कारखाना बन्द करके घर आ रहा था, कि रास्ते में गांव के ही इशरत अली पुत्र तजम्मुल घात लगाकर जान से मारने की नियत से नौशाद पर चाकू से हमला कर दिया जिससे नौशाद के गले, सिर व शरीर के कई हिस्सों में चाकू लगने से गंभीर चोटें आई ।
वादी की तहरीर पर थाना कटरा बाजार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज 08.09.2025 को विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए गए।
नामजद आरोपी अभियुक्त इसरत अली उर्फ इसरार पुत्र तजम्मुल हुसैन को राजगढ अमीन गांव के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Sep 08 2025, 17:47