राजकीय आईटीआई गोण्डा के परिसर में नव नियुक्त अनुदेशकों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया नियुक्ति पत्र
गोण्डा। 07 सितम्बर, 2025
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोण्डा के परिसर में एक गरिमामयी कार्यक्रम के अंतर्गत नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, आईटीआई स्टाफ, नव नियुक्त अनुदेशकगण एवं छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए नव नियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह नियुक्ति न केवल आपके व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि युवाओं के तकनीकी कौशल विकास में भी आपकी अहम भूमिका सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास एवं युवा सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और आईटीआई संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
जनपद मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोंडा के परिसर में आयोजित नव नियुक्त अनुदेशक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान 32 नव नियुक्त अनुदेशकों को जिलाधिकारी गोंडा एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा तथा सभी आईटीआई संस्थानों के प्राचार्यगण ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी नव नियुक्त अनुदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी अनुदेशकों से संस्थान के छात्रों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
संस्थान के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नव नियुक्त अनुदेशकों की नियुक्ति से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में और सुधार आएगा, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम में सभी नव नियुक्त अनुदेशकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस अवसर के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई संस्थान गोंडा, प्राचार्य आईटीआई संस्थान मनकापुर, प्राचार्य आईटीआई संस्थान तरबगंज तथा प्राचार्य आईटीआई संस्थान करनैलगंज उपस्थित रहे।
Sep 07 2025, 17:58