प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र पर आधारित पुस्तक का हुआ लोकार्पण
![]()
गोण्डा । शिक्षक दिवस के अवसर पर एलबीएस कॉलेज गोंडा के सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष और शोध केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र के व्यक्तित्व पर आधारित संस्मरणात्मक पुस्तक का विमोचन हुआ। यह पुस्तक डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर बिजेन्द्र सिंह और प्रदेश शिक्षक संगठन के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री प्रो. प्रदीप सिंह, आॅक्टा-अध्यक्ष डॉ. जनमेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य सिंह द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक महाविद्यालयों के सैकड़ों प्राध्यापकों के बीच लोकार्पित की गई।
यह आयोजन डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में किया गया। प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र 34 साल की गरिमामयी सेवा का योगदान देकर 30 जून 2025 को सेवानिवृत हुए हैं। अपने दीर्घकालिक प्राध्यापकीय अवधि में सफल विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उन्होंने तैयार की है, जो देश और समाज के अलग-अलग हिस्से में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने साहित्य और साहित्येतर ज्ञान के प्रकाश को न केवल महाविद्यालय, अपितु समूचे अवध क्षेत्र में फैलाया है।
इस पुस्तक में हिंदी भाषा एवं साहित्य के धुरीण विद्वान आचार्य सूर्य प्रसाद दीक्षित, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल सिंह, चीन में हिंदी अध्यापन कर चुके प्रो. गंगा प्रसाद शर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त विधि अधिकारी श्री अवनींद्रनाथ मिश्र विनोद, पूर्व प्राचार्य डॉ. डी. के. गुप्त, प्रसिद्ध पत्रकार शिष्य अखिलेश मयंक शाहिद दर्जन आॅन मनुष्यों के महत्त्वपूर्ण आलेख संकलित हैं।
किसी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक पर अपने ढंग की यह अनूठी पुस्तक है। लंबे सेवाकाल में प्रोफेसर मिश्र की कर्तव्यनिष्ठा, अध्यवसायिता, अध्यापन-कौशल और विद्यार्थियों के प्रति उदार सहयोग-भाव आदि को इसमें प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। इस पुस्तक का संपादन प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र के शिष्य और वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जयशंकर तिवारी हैं।
Sep 07 2025, 17:57