गोंडा में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा
![]()
गोंडा। 06 सितम्बर 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
परीक्षा के दौरान देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कमरों में लाइटिंग व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
आयुक्त ने शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्र जीजीआईसी व श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में पहुंचकर चल रही परीक्षा की स्थिति देखी और वहां मौजूद परीक्षार्थियों से बातचीत की। उन्होंने उनसे प्राप्त सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। आयुक्त ने कई कमरों में पर्याप्त लाइट न होने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी कमरों में पर्याप्त लाइट मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद रहे और लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए भी वही सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ मजिस्ट्रेटों और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
परीक्षार्थियों ने भी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिससे अभ्यर्थियों को बिना किसी व्यवधान के परीक्षा देने का अवसर मिला।
कुल मिलाकर गोंडा जिले में आयोजित पीईटी परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रशासन की सख्ती और सतर्कता का अहम योगदान रहा।
Sep 06 2025, 18:32