जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) के परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
![]()
गोंडा। 06 सितम्बर,2025
जनपद में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) 2025 को सुचारु, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन), श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय (एलबीएस), फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), फातिमा इंटर कॉलेज, तथा जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की स्वच्छता, बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत कर परीक्षा संचालन की तैयारियों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित गतिविधि न हो। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को समय-समय पर चेक करने और परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र ने बताया है कि प्रथम पाली में कुल 6192 उपस्थित तथा 1104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली में कुल 6180 उपस्थित तथा 1116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Sep 06 2025, 18:31