/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) के परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण Gonda
जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) के परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गोंडा। 06 सितम्बर,2025

जनपद में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी) 2025 को सुचारु, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन), श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय (एलबीएस), फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), फातिमा इंटर कॉलेज, तथा जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की स्वच्छता, बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत कर परीक्षा संचालन की तैयारियों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित गतिविधि न हो। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को समय-समय पर चेक करने और परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र ने बताया है कि प्रथम पाली में कुल 6192 उपस्थित तथा 1104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में कुल 6180 उपस्थित तथा 1116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए गुरुजन

गोण्डा। विकास खंड झंझरी के मां अम्बिका बाल विद्या मंदिर काजीदेवर में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्रों ने शिक्षक दिवस पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध शिक्षाविद शिवमूर्ति मिश्रा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की योग्यता को शिखर पर पहुंचा कर उन्हें लक्ष्य को प्राप्त करने में सोपान की भूमिका निभाता है। महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे महान विभूति थे जिनके दार्शनिक विचारों से पूरा विश्व प्रभावित हुआ। उनकी जयंती पर शिक्षकों का सम्मान गुरु के प्रति शिष्य द्वारा निष्ठा व्यक्त करना है।

कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से शिक्षक दिवस को आकर्षक बनाया और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईजीआरएस निस्तारण में बाजीगर बना देवीपाटन, पूरे प्रदेश में अव्वल

देवीपाटन, गोण्डा।05 सितम्बर 2025 – जनता की शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान करने में देवीपाटन मण्डल ने प्रदेश के सभी 18 मण्डलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। अगस्त 2025 की मासिक रैंकिंग में मंडलायुक्त कार्यालय को 120 में से 105 अंक प्राप्त हुए और 87 प्रतिशत से अधिक का उत्कृष्ट निस्तारण प्रतिशत दर्ज किया गया।

अपर आयुक्त देवीपाटन कमलेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता वाले आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में देवीपाटन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और टीम वर्क के बल पर ही यह सफलता संभव हुई है।

मंडलायुक्त ने कहा कि “जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समाधान ही हमारी पहली जिम्मेदारी है। पूरी टीम ने जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, उसके सार्थक परिणाम हमें प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान के रूप में मिले हैं।”

जनता से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में यह उपलब्धि न सिर्फ मण्डल प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाती है बल्कि शासन की उस मंशा को भी मजबूत करती है, जिसके तहत शिकायत निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

थारू जनजातीय क्षेत्र में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, आयुक्त ने किया शुभारंभ

गोण्डा।बलरामपुर - 04/05 सितम्बर 2025 - बॉर्डर एरिया में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार को बलरामपुर जिले के विकास खंड पचपेड़वा के थारू संग्रहालय में विशालल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील द्वारा किया गया। आयुक्त द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य कैम्पों का निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का फॉलोअप किया जाए ताकि उनकी बीमारियों का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषण की जानकारी ली। आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ही आयुक्त ने कहीं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित कई छोटे-छोटे सवाल पूछे जिनका सभी बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। आयुक्त ने बच्चों के ज्ञान का स्तर देख उनको शाबाशी दी।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने “स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर थारू जनजाति समुदाय के लोगों से सीधा संवाद भी किया। संवाद करते हुए आयुक्त ने कहा कि “हम सबका प्रयास है कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य सही हो और उन्हें समय पर उचित पोषण मिले। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और सभी पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे। छोटी-छोटी बीमारियों को भी नजरअंदाज न किया जाए क्योंकि यही आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती हैं।

आयुक्त ने कहा कि सीमावर्ती (बार्डर एरिया) क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से डोर-टू-डोर अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी व पंचायती राज विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में इन विभागों का अहम योगदान है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएं और जरूरतमंद मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करने के बाद उनका फॉलोअप अनिवार्य रूप से किया जाए। इस मौके पर आयुक्त ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ कई आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये और साथ ही महिलाओं व बच्चों को अपने हाथों से पोषहार, टाफियां व मिठाई भी वितरित की।

स्वास्थ्य शिविर के बाद आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने थारू जनजाति ग्राम बढ़वा भूकुरवा में ग्राम चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और मूलभूत सुविधाओं व विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत ग्राम को सभी कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाए।

ग्रामीणों द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी की मांग पर आयुक्त व डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं, ग्राम बढ़वा भूकुरवा के रास्ते में पड़ने वाले पहाड़ी नाले पर फ्लड फाइटिंग कार्य और मनरेगा से सॉइल इरोजन वर्क कराने के भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा, ग्राम प्रधान बड़का भुकुरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोंडा आर.ओ.एच. डिपो: रेलवे वैगनों की विश्वसनीयता और सुरक्षा का प्रतीक


लखनऊ।03 सितंबर 2025: मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर /ईएनएचएम, फ्रेट व डीएम श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे का गोंडा आर.ओ.एच. (रूटीन ओवरहालिंग) डिपो रेलवे वैगनों की विश्वसनीयता और परिचालन सुरक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। यह डिपो न केवल वैगनों के अनुरक्षण और मरम्मत का केंद्र है, बल्कि प्रीमियम रेक परीक्षण और आर.ओ.एच. के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का एकमात्र प्रमुख डिपो भी है।

यहाँ उपलब्ध अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाएँ और तकनीकी विशेषज्ञता इसे रेलवे परिचालन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं।वैगनों की जीवनरेखा

रूटीन ओवरहालिंग (आर.ओ.एच.) एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रत्येक पी.ओ.एच. (पीरियॉडिक ओवरहालिंग) या निर्माण के दो वर्ष बाद वैगनों के अनुरक्षण के लिए की जाती है। इसके अंतर्गत वैगनों के अंडर गियर और बॉडी के महत्वपूर्ण हिस्सों जैसे व्हील और एक्सल, सी.टी.आर.बी., एयर ब्रेक सिस्टम और कप्लर की गहन मरम्मत और परीक्षण किया जाता है।

यह प्रक्रिया वैगनों की विश्वसनीयता को बढ़ाने के साथ-साथ परिचालन के दौरान होने वाली विफलताओं को कम करती है, जिससे रेलवे परिचालन की सुरक्षा और दक्षता में वृद्धि होती है। गोंडा आर.ओ.एच. डिपो में बी.सी.एन., बी.आर.एन., और बी.वी.सी.एम. प्रकार के वैगनों का अनुरक्षण किया जाता है।

गौरवशाली उपलब्धियाँ

गोंडा आर.ओ.एच. डिपो ने अपने स्थापना काल से लेकर अब तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं:

1984: पहली बार रेक परीक्षण की शुरुआत।

मई 2006: प्रीमियम रेक परीक्षण की शुरुआत।

फरवरी 2019: 10 वैगनों प्रति माह के लक्ष्य के साथ आर.ओ.एच. डिपो का शुभारंभ।

मार्च 2019: पहले वैगन का आर.ओ.एच. कार्य पूर्ण।

मार्च 2021: 47 वैगनों का आर.ओ.एच. पूरा।

मार्च 2022: 103 वैगनों का आर.ओ.एच. कार्य संपन्न।

मार्च 2025: 154 वैगनों का आर.ओ.एच. पूर्ण।

अगस्त 2025: अब तक का सर्वाधिक 169 वैगनों का आर.ओ.एच., जो डिपो की कार्यक्षमता और समर्पण का प्रतीक है।

प्रीमियम रेक परीक्षण में अग्रणी

गोंडा डिपो पूर्वोत्तर रेलवे का एकमात्र ऐसा डिपो है जो प्रीमियम रेक परीक्षण और आर.ओ.एच. दोनों में विशेषज्ञता रखता है। यहाँ उपलब्ध सभी बुनियादी और मूलभूत सुविधाएँ वैगनों की गुणवत्ता और परिचालन दक्षता को सुनिश्चित करती हैं। डिपो की समर्पित टीम और आधुनिक तकनीक ने इसे रेलवे के अनुरक्षण क्षेत्र में एक मिसाल बनाया है।

भविष्य की योजनाएँ

गोंडा आर.ओ.एच. डिपो न केवल अपनी वर्तमान उपलब्धियों पर गर्व करता है, बल्कि भविष्य में और अधिक वैगनों के अनुरक्षण और प्रीमियम रेक परीक्षण की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह डिपो रेलवे के परिचालन को और अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

थाना उमरी बेगमगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना उमरी बेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-179/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी मदरही मजरे सोनौली मोहम्मदपुर वर्तमान पता उमरी बाजार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बन्धा पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी धर्मपाल निषाद पुत्र साधू निषाद निवासी ग्राम ऐली परसौली घोड़हनपुरवा थाना उमरी बेगमगंज गोण्डा ने थाना उमरी बेगमगंज में लिखित तहरीर दी कि उसके भाई प्रकाश द्वारा मोहित निषाद के घर के जेवर अज्ञात सोनार के यहाँ गिरवी रखे गये थे, इसके लिए मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी उमरी हनुमंत बाजार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा वादी के भाई प्रकाश को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस से क्षुब्ध होकर वादी के भाई प्रकाश ने आत्महत्या कर ली है ।

वादी की तहरीर पर थाना उमरी बेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज 03.09.2025 को थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए वांछित अभियुक्त मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी मदरही मजरे सोनौली मोहम्मदपुर वर्तमान पता उमरी बाजार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बन्धा पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को किया गया जागरूक

गोण्डा। 03 सितम्बर,2025

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, परसपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, पीएम मातृत्व वंदना योजना जैसे सरकारी संसाधनों की जानकारी देना था। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

जागरूकता ही सबसे बड़ा अस्त्र है एवं सशक्तिकरण की शुरुआत जानकारी से होती है। सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल योजनाओं की जानकारी देना नहीं, बल्कि हर महिला को यह समझाना है कि वो इनसे कैसे लाभ उठा सकती है। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं, जरूरत है उन्हें सही माध्यम से पहुंचाने की।

जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटियों को शुरू से ही अपने अधिकारों के प्रति सजग करना ज़रूरी है एवं 1098 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर को विषम परिस्थिति के लिए उपयोग में लाने के लिए अवगत कराया गया ताकि संकट के समय में सही उपयोग किया जा सके।

इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन नीलम सिंह, सुषमा पाल, अंजू वर्मा, प्रिया सिंह, ज्योति कुमार, आरती, नीलम शुक्ला, इन्द्र वर्मा सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में राहत सामग्री का किया गया वितरण

गोण्डा। 03 सितम्बर, 2025

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार तहसील तरबगंज के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में आज बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। हाल ही में सरयू नदी के जलस्तर में कुछ वृद्धि के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

प्रशासन द्वारा समय रहते सक्रियता दिखाते हुए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम बहादुरपुर में विशेष शिविर लगाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां, मच्छरदानी, सैनिटरी किट, जलरोधी तिरपाल व आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गईं।

राहत सामग्री वितरण के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा राहत सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग स्वयं की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँचे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रशासन बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु सरकार प्रयासरत

गोण्डा। 02 सितम्बर,2025

महिला कल्याण विभाग द्वारा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज में दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम आगामी 12 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिको द्वारा उद्घाटन अवसर पर प्रथम दिवस की थीम Special Awareness and Capacity Building Session on All Women & Centric Schemes and Policies के अन्‍तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को केंद्रित करते हुए संचालित योजनाओं, नीतियों और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।

इसमें विशेष रूप से मिशन शक्ति, वन स्टाप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, पीएमएमवीवाई केन्द्र जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं और सेवाओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला सहायता हेतु टोल फ्री नम्बर 1098, 1090, 112 आदि की भी जानकारी प्रतिभागियों को दी गई, ताकि संकट के समय पर इनका सही उपयोग किया जा सके। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु सरकार सतत प्रयासरत है और सभी को मिलकर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना होगा।

वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं की जानकारी देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना ही समाज की प्रगति की कुंजी है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या गिरिजा मिश्रा, प्रवक्ता डॉ. सरिता सिंह, स0अ0 प्रतिमा त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अंकित कुमार पाण्डेय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।

महिला आयोग अध्यक्ष 4 सितम्बर को महिला जनसुनवाई

गोंडा। 2 सितम्बर 2025 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त) डॉ. बबीता सिंह चौहान 4 सितम्बर 2025 को गोण्डा सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक अपराह्न 1:30 बजे से आयोजित होगी, जिसमें महिला से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा तथा जनपदों में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि समीक्षा बैठक में महिला कल्याण योजनाओं और महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी। ये जनसुनवाई महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़िताओं को न्याय दिलाने से सहायक सिद्ध होगी।