गृहकर एवं जलकर करे जमा 30 सितम्बर 2025 तक 10 प्रतिशत की विशेष छूट
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सीमान्तर्गत निवासित समस्त भवन स्वामी/अध्यासियों/गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि प्रयागराज नगर निगम द्वारा प्रेषित किये जा रहे गृहकर एवं जलकर बिलों के सापेक्ष नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट-www.allahabdmc.gov.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त करे एवं अपने आवासीय भवनों/व्यासायिक प्रतिष्ठानों।
सरकारी भवनों/अर्ध सरकारी भवनों के गृहकर एवं जलकर का भुगतान नकद/चेक/ऑनलाइन/आर टी जी एस(RTGS),पोस मशीन QR कोड अथवा प्रयागराज नगर निगम के जोनल कार्यालयों एवं नगर निगम मुख्यालय अथवा नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों वसूलीं स्टाफ के माध्यम से जमा कर वर्त्तमान गृहकर/जलकर पर उपरोक्त अनुमन्य 10 प्रतिशत की छूट का लाभ दिनांक- 30 सितम्बर 2025 तक प्राप्त कर सकते हैं।
Sep 01 2025, 16:44