RTPS काउंटर पर फर्जी आवेदन का खेल: बुलेट और हवाझुझ नाम से आवेदन, बाइक और विज्ञापन की फोटो लगाई; जांच शुरू
गया: गया जिले के डोभी अंचल कार्यालय में दो संदिग्ध आवेदन मिले हैं। ये आवेदन बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत संचालित RPTS काउंटर पर दाखिल किए गए थे।
पहला आवेदन 15 अगस्त 2025 को दाखिल किया गया। इसमें आवेदक का नाम बुलेट, पिता का नाम फॉर्चुनर और माता का नाम डिफेंडर दर्ज है। आवेदक ने अपना पता कोठवारा गांव, पचरतन पंचायत का दिया है। साक्ष्य के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की फोटो लगाई गई है।
दूसरा आवेदन 19 अगस्त 2025 का है। इसमें आवेदक का नाम हवाझुझ, पिता का नाम किसी क्विज और माता का नाम भाव क्विज लिखा गया है। पता मुसेहना वार्ड नंबर 7, कुरमांवा पंचायत दिया गया है। इस आवेदन में कुशल युवा कार्यक्रम के विज्ञापन की फोटो लगाई गई है। राजस्व कर्मचारियों की जांच में पाया गया कि दोनों आवेदन जानबूझकर गलत मंशा से किए गए हैं। इनका उद्देश्य सरकार और सरकारी कर्मियों की छवि खराब करना है।
इससे सरकारी कामकाज में बाधा पहुंची है। डोभी के अंचल अधिकारी ने आवेदन करने वालों और अन्य शामिल लोगों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Aug 31 2025, 20:45